#हिमगिरी
Explore tagged Tumblr posts
Text
शिव अमृतवाणी लिरिक्स | Shiv Amritvani Lyrics
शिव अमृतवाणी लिरिक्स
॥ भाग १ ॥ कल्पतरु पुन्यातामा, प्रेम सुधा शिव नाम हितकारक संजीवनी, शिव चिंतन अविराम पतिक पावन जैसे मधुर, शिव रसन के घोलक भक्ति के हंसा ही चुगे, मोती ये अनमोल जैसे तनिक सुहागा, सोने को चमकाए शिव सुमिरन से आत्मा, अद्भुत निखरी जाये जैसे चन्दन वृक्ष को, डसते नहीं है नाग शिव भक्तो के चोले को, कभी लगे न दागॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ! दयानिधि भूतेश्वर, शिव है चतुर सुजान कण कण भीतर है बसे, नील कंठ भगवान चंद्रचूड के त्रिनेत्र, उमा पति विश्वास शरणागत के ये सदा, काटे सकल क्लेश शिव द्वारे प्रपंच का, चल नहीं सकता खेल आग और पानी का, जैसे होता नहीं है मेल भय भंजन नटराज है, डमरू वाले नाथ शिव का वंधन जो करे, शिव है उनके साथ ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ! लाखो अश्वमेध हो, सौ गंगा स्नान इनसे उत्तम है ��ही, शिव चरणों का ध्यान अलख निरंजन नाद से, उपजे आत्मज्ञान भटके को रास्ता मिले, मुश्किल हो आसान अमर गुणों की खान है, चित शुद्धि शिव जाप सत्संगति में बैठ कर, करलो पश्चाताप लिंगेश्वर के मनन से, सिद्ध हो जाते काज नमः शिवाय रटता जा, शिव रखेंगे लाज ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ! शिव चरणों को छूने से, तन मन पावन होये शिव के रूप अनूप की, समता करे न कोई महाबलि महादेव है, महाप्रभु महाकाल असुराणखण्डन भक्त की, पीड़ा हरे तत्काल सर्व व्यापी शिव भोला, धर्म रूप सुख काज अमर अनंता भगवंता, जग के पालन हार शिव करता संसार के, शिव सृष्टि के मूल रोम रोम शिव रमने दो, शिव न जईओ भूल ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ! ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ! ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ! ॥ भाग २ - ३ ॥ शिव अमृत की पावन धारा, धो देती हर कष्ट हमारा शिव का काज सदा सुखदायी, शिव के बिन है कौन सहायी शिव की निसदिन कीजो भक्ति, देंगे शिव हर भय से मुक्ति माथे धरो शिव नाम की धुली, टूट जायेगी यम कि सूली शिव का साधक दुःख ना माने, शिव को हरपल सम्मुख जाने सौंप दी जिसने शिव को डोर, लूटे ना उसको पांचो चोर शिव सागर में जो जन डूबे, संकट से वो हंस के जूझे शिव है जिनके संगी साथी, उन्हें ना विपदा कभी सताती शिव भक्तन का पकडे हाथ, शिव संतन के सदा ही साथ शिव ने है बृह्माण्ड रचाया, तीनो लोक है शिव कि माया जिन पे शिव की करुणा होती, वो कंकड़ बन जाते मोती शिव संग तान प्रेम की जोड़ो, शिव के चरण कभी ना छोडो शिव में मनवा मन को रंग ले, शिव मस्तक की रेखा बदले शिव हर जन की नस-नस जाने, बुरा भला वो सब पहचाने अजर अमर है शिव अविनाशी, शिव पूजन से कटे चौरासी यहाँ-वहाँ शिव सर्व व्यापक, शिव की दया के बनिये याचक शिव को दीजो सच्ची निष्ठा, होने न देना शिव को रुष्टा शिव है श्रद्धा के ही भूखे, भोग लगे चाहे रूखे-सूखे भावना शिव को बस में करती, प्रीत से ही तो प्रीत है बढ़ती शिव कहते है मन से जागो, प्रेम करो अभिमान त्यागो ॥ दोहा ॥ दुनिया का मोह त्याग के शिव में रहिये लीन । सुख-दुःख हानि-लाभ तो शिव के ही है अधीन ॥ भस्म रमैया पार्वती वल्ल्भ, शिव फलदायक शिव है दुर्लभ महा कौतुकी है शिव शंकर, त्रिशूलधारी शिव अभयंकर शिव की रचना धरती अम्बर, देवो के स्वामी शिव है दिगंबर काल दहन शिव रूण्डन पोषित, होने न देते धर्म को दूषित दुर्गापति शिव गिरिजानाथ, देते है सुखों की प्रभात सृष्टिकर्ता त्रिपुरधारी, शिव की महिमा कही ना जाती दिव्य तेज के रवि है शंकर, पूजे हम सब तभी है शंकर शिव सम और कोई और न दानी, शिव की भक्ति है कल्याणी कहते मुनिवर गुणी स्थानी, शिव की बातें शिव ही जाने भक्तों का है शिव प्रिय हलाहल, नेकी का रस बाटँते हर पल सबके मनोरथ सिद्ध कर देते, सबकी चिंता शिव हर लेते बम भोला अवधूत सवरूपा, शिव दर्शन है अति अनुपा अनुकम्पा का शिव है झरना, हरने वाले सबकी तृष्णा भूतो के अधिपति है शंकर, निर्मल मन शुभ मति है शंकर काम के शत्रु विष के नाशक, शिव महायोगी भय विनाशक रूद्र रूप शिव महा तेजस्वी, शिव के जैसा कौन तपस्वी हिमगिरी पर्वत शिव का डेरा, शिव सम्मुख न टिके अंधेरा लाखों सूरज की शिव ज्योति, शस्त्रों में शिव उपमान होती शिव है जग के सृजन हारे, बंधु सखा शिव इष्ट हमारे गौ ब्राह्मण के वे हितकारी, कोई न शिव सा पर उपकारी ॥ दोहा ॥ शिव करुणा के स्रोत है शिव से करियो प्रीत । शिव ही परम पुनीत है शिव साचे मन मीत ॥ शिव सर्पो के भूषणधारी, पाप के भक्षण शिव त्रिपुरारी जटाजूट शिव चंद्रशेखर, विश्व के रक्षक कला कलेश्वर शिव की वंदना करने वाला, धन वैभव पा जाये निराला कष्ट निवारक शिव की पूजा, शिव सा दयालु और ना दूजा पंचमुखी जब रूप दिखावे, दानव दल में भय छा जावे डम-डम डमरू जब भी बोले, चोर निशाचर का मन डोले घोट घाट जब भंग चढ़ावे, क्या है लीला समझ ना आवे शिव है योगी शिव सन्यासी, शिव ही है कैलास के वासी शिव का दास सदा निर्भीक, शिव के धाम बड़े रमणीक शिव भृकुटि से भैरव जन्मे, शिव की मूरत राखो मन में शिव का अर्चन मंगलकारी, मुक्ति साधन भव भयहारी भक्त वत्सल दीन दयाला, ज्ञान सुधा है शिव कृपाला शिव नाम की नौका है न्यारी, जिसने सबकी चिंता टारी जीवन सिंधु सहज जो तरना, शिव का हरपल नाम सुमिरना तारकासुर को मारने वाले, शिव है भक्तो के रखवाले शिव की लीला के गुण गाना, शिव को भूल के ना बिसराना अन्धकासुर से देव बचाये, शिव ने अद्भुत खेल दिखाये शिव चरणो से लिपटे रहिये, मुख से शिव शिव जय शिव कहिये भाष्मासुर को वर दे डाला, शिव है कैसा भोला भाला शिव तीर्थो का दर्शन कीजो, मन चाहे वर शिव से लीजो ॥ दोहा ॥ शिव शंकर के जाप से मिट जाते सब रोग । शिव का अनुग���रह होते ही पीड़ा ना देते शोक ॥ ब्र्हमा विष्णु शिव अनुगामी, शिव है दीन हीन के स्वामी निर्बल के बलरूप है शम्भु, प्यासे को जलरूप है शम्भु रावण शिव का भक्त निराला, शिव को दी दस शीश कि माला गर्व से जब कैलाश उठाया, शिव ने अंगूठे से था ��बाया दुःख निवारण नाम है शिव का, रत्न है वो बिन दाम शिव का शिव है सबके भाग्यविधाता, शिव का सुमिरन है फलदाता शिव दधीचि के भगवंता, शिव की तरी अमर अनंता शिव का सेवादार सुदर्शन, सांसे कर दी शिव को अर्पण महादेव शिव औघड़दानी, बायें अंग में सजे भवानी शिव शक्ति का मेल निराला, शिव का हर एक खेल निराला शम्भर नामी भक्त को तारा, चन्द्रसेन का शोक निवारा पिंगला ने जब शिव को ध्याया, देह छूटी और मोक्ष पाया गोकर्ण की चन चूका अनारी, भव सागर से पार उतारी अनसुइया ने किया आराधन, टूटे चिन्ता के सब बंधन बेल पत्तो से पूजा करे चण्डाली, शिव की अनुकम्पा हुई निराली मार्कण्डेय की भक्ति है शिव, दुर्वासा की शक्ति है शिव राम प्रभु ने शिव आराधा, सेतु की हर टल गई बाधा धनुषबाण था पाया शिव से, बल का सागर तब आया शिव से श्री कृष्ण ने जब था ध्याया, दस पुत्रों का वर था पाया हम सेवक तो स्वामी शिव है, अनहद अन्तर्यामी शिव है ॥ दोहा ॥ दीन दयालु शिव मेरे, शिव के रहियो दास । घट घट की शिव जानते, शिव पर रख विश्वास ॥ परशुराम ने शिव गुण गाया, कीन्हा तप और फरसा पाया निर्गुण भी शिव शिव निराकार, शिव है सृष्टि के आधार शिव ही होते मूर्तिमान, शिव ही करते जग कल्याण शिव में व्यापक दुनिया सारी, शिव की सिद्धि है भयहारी शिव है बाहर शिव ही अन्दर, शिव ही रचना सात समुन्द्र शिव है हर इक मन के भीतर, शिव है हर एक कण कण के भीतर तन में बैठा शिव ही बोले, दिल की धड़कन में शिव डोले हम कठपुतली शिव ही नचाता, नयनों को पर नजर ना आता माटी के रंगदार खिलौने, साँवल सुन्दर और सलोने शिव ही जोड़े शिव ही तोड़े, शिव तो किसी को खुला ना छोड़े आत्मा शिव परमात्मा शिव है, दयाभाव धर्मात्मा शिव है शिव ही दीपक शिव ही बाती, शिव जो नहीं तो सब कुछ माटी सब देवो में ज्येष्ठ शिव है, सकल गुणो में श्रेष्ठ शिव है जब ये ताण्डव करने लगता, बृह्माण्ड सारा डरने लगता तीसरा चक्षु जब जब खोले, त्राहि-त्राहि यह जग बोले शिव को तुम प्रसन्न ही रखना, आस्था लग्न बनाये रखना विष्णु ने की शिव की पूजा, कमल चढाऊँ मन में सूझा एक कमल जो कम था पाया, अपना सुंदर नयन चढ़ाया साक्षात तब शिव थे आये, कमल नयन विष्णु कहलाये ��न्द्रधनुष के रंगो में शिव, संतो के सत्संगों में शिव ॥ दोहा ॥ महाकाल के भक्त को, मार ना सकता काल । द्वार खड़े यमराज को, शिव है देते टाल ॥ यज्ञ सूदन महा रौद्र शिव है, आनन्द मूरत नटवर शिव है शिव ही है श्मशान के वासी, शिव काटें मृत्युलोक की फांसी व्याघ्र चरम कमर में सोहे, शिव भक्तों के मन को मोहे नन्दी गण पर करे सवारी, आदिनाथ शिव गंगाधारी काल के भी तो काल है शंकर, विषधारी जगपाल है शंकर महासती के पति है शंकर, दीन सखा शुभ मति है शंकर लाखो शशि के सम मुख वाले, भंग धतूरे के मतवाले काल भैरव भूतो के स्वामी, शिव से कांपे सब फलगामी शिव है कपाली शिव भष्मांगी, शिव की दया हर जीव ने मांगी मंगलकर्ता मंगलहारी, देव शिरोमणि महासुखकारी जल तथा विल्व करे जो अर्पण, श्रद्धा भाव से करे समर्पण शिव सदा उनकी करते रक्षा, सत्यकर्म की देते शिक्षा लिंग पर चंदन लेप जो करते, उनके शिव भंडार हैं भरते ६४ योगनी शिव के बस में, शिव है नहाते भक्ति रस में वासुकि नाग कण्ठ की शोभा, आशुतोष है शिव महादेवा विश्वमूर्ति करुणानिधान, महा मृत्युंजय शिव भगवान शिव धारे रुद्राक्ष की माला, नीलेश्वर शिव डमरू वाला पाप का शोधक मुक्ति साधन, शिव करते निर्दयी का मर्दन ॥ दोहा ॥ शिव सुमरिन के नीर से, धूल जाते है पाप । पवन चले शिव नाम की, उड़ते दुख संताप ॥ पंचाक्षर का मंत्र शिव है, साक्षात सर्वेश्वर शिव है शिव को नमन करे जग सारा, शिव का है ये सकल पसारा क्षीर सागर को मथने वाले, ऋद्धि-सिद्धि सुख देने वाले अहंकार के शिव है विनाशक, धर्म-दीप ज्योति प्रकाशक शिव बिछुवन के कुण्डलधारी, शिव की माया सृष्टि सारी महानन्दा ने किया शिव चिन्तन, रुद्राक्ष माला किन्ही धारण भवसिन्धु से शिव ने तारा, शिव अनुकम्पा अपरम्पारा त्रि-जगत के यश है शिवजी, दिव्य तेज गौरीश है शिवजी महाभार को सहने वाले, वैर रहित दया करने वाले गुण स्वरूप है शिव अनूपा, अम्बानाथ है शिव तपरूपा शिव चण्डीश परम सुख ज्योति, शिव करुणा के उज्ज्वल मोती पुण्यात्मा शिव योगेश्वर, महादयालु शिव शरणेश्वर शिव चरणन पे मस्तक धरिये, श्रद्धा भाव से अर्चन करिये मन को शिवाला रूप बना लो, रोम-रोम में शिव को रमा लो माथे जो भक्त धूल धरेंगे, धन और धन से कोष भरेंगे शिव का बाक भी बनना जावे, शिव का दास परम पद पावे दशों दिशाओं मे शिव दृष्टि, सब पर शिव की कृपा दृष्टि शिव को सदा ही सम्मुख जानो, कण-कण बीच बसे ही मानो शिव को सौंपो जीवन नैया, शिव है संकट टाल खिवैया अंजलि ��ाँध करे जो वंदन, भय जंजाल के टूटे बन्धन ॥ दोहा ॥ जिनकी रक्षा शिव करे, मारे न उसको कोय । आग की नदिया से बचे, बाल ना बांका होय ॥ शिव दाता भोला भण्डारी, शिव कैलाशी कला बिहारी सगुण ब्रह्म कल्याण कर्ता, विघ्न विनाशक बाधा हर्ता शिव स्वरूपिणी सृष्टि सारी, शिव से पृथ्वी है उजियारी गगन दीप भी माया शिव की, कामधेनु है छाया शिव की गंगा में शिव, शिव मे गंगा, शिव के तारे तुरत कुसंगा शिव के कर में सजे त्रिशूला, शिव के बिना ये जग निर्मूला स्वर्णमयी शिव जटा निराळी, शिव शम्भू की छटा निराली जो जन शिव की महिमा गाये, शिव से फल मनवांछित पाये शिव पग पँकज सवर्ग समाना, शिव पाये जो तजे अभिमाना शिव का भक्त ना दुःख मे डोलें, शिव का जादू सिर चढ बोले परमानन्द अनन्त स्वरूपा, शिव की शरण पड़े सब कूपा शिव की जपियो हर पल माळा, शिव की नजर मे तीनो क़ाला अन्तर घट मे इसे बसा लो, दिव्य जोत से जोत मिला लो नम: शिवाय जपे जो स्वासा, पूरीं हो हर मन की आसा ॥ दोहा ॥ परमपिता परमात्मा, पूरण सच्चिदानन्द । शिव के दर्शन से मिले, सुखदायक आनन्द ॥ शिव से बेमुख कभी ना होना, शिव सुमिरन के मोती पिरोना जिसने भजन है शिव के सीखे, उसको शिव हर जगह ही दिखे प्रीत में शिव है शिव में प्रीती, शिव सम्मुख न चले अनीति शिव नाम की मधुर सुगन्धी, जिसने मस्त कियो रे नन्दी शिव निर्मल निर्दोष निराले, शिव ही अपना विरद संभाले परम पुरुष शिव ज्ञान पुनीता, भक्तो ने शिव प्रेम से जीता ॥ दोहा ॥ आंठो पहर आराधिए, ज्योतिर्लिंग शिव रूप । नयनं बीच बसाइये, शिव का रूप अनूप ॥ लिंग मय सारा जगत हैं, लिंग धरती आकाश लिंग चिंतन से होत है, सब पापो का नाश लिंग पवन का वेग है, लिंग अग्नि की ज्योत लिंग से पाताल है, लिंग वरुण का स्त्रोत लिंग से हैं वनस्पति, लिंग ही हैं फल फूल लिंग ही रत्न स्वरूप हैं, लिंग माटी निर्धूप ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ! लिंग ही जीवन रूप हैं, लिंग मृत्युलिंगकार लिंग मेघा घनघोर हैं, लिंग ही हैं उपचार ज्योतिर्लिंग की साधना, करते हैं तीनो लोग लिंग ही मंत्र जाप हैं, लिंग का रूम श्लोक लिंग से बने पुराण हैं, लिंग वेदो का सार रिधिया सिद्धिया लिंग हैं, लिंग करता करतार प्रातकाल लिंग पूजिये, पूर्ण हो सब काज लिंग पे करो विश्वास तो, लिंग रखेंगे लाज ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ! सकल मनोरथ से होत हैं, दुखो का अंत ज्योतिर्लिंग के नाम से, सुमिरत जो भगवंत मानव दानव ऋषिमुनि, ज्योतिर्लिंग के दास सर्व व्यापक लिंग हैं, पूरी करे हर आस शिव रुपी इस लिंग को, पूजे सब अवतार ज्योतिर्लिंगों की दया, सपने करे साकार लिंग पे चढ़ने व���द्य का, जो जन ले परसाद उनके ह्रदय में बजे, शिव करूणा का नाद ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ! महिमा ज्योतिर्लिं��� की, जाएंगे जो लोग भय से मुक्ति पाएंगे, रोग रहे न शोब शिव के चरण सरोज तू, ज्योतिर्लिंग में देख सर्व व्यापी शिव बदले, भाग्य तीरे डारीं ज्योतिर्लिंग पे, गंगा जल की धार करेंगे गंगाधर तुझे, भव सिंधु से पार चित सिद्धि हो जाए रे, लिंगो का कर ध्यान लिंग ही अमृत कलश हैं, लिंग ही दया निधान ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ! Read the full article
0 notes
Text
#UP-बिजनौर में हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिये में लगी आग,यात्रियों में मची अफरातफरी
#HimgiriExpress #IndiaCoreNews
#Fire #AshwiniVaishnaw #railways #ministryofrailways
0 notes
Text
‘बोल की लब आजाब है तेरे‘
डॉ. ऋतेश चौधरी
मार्टिन लूथर किंग ने एक बार कहा था, ‘हमारा जीवन उस दिन से समाप्त होना शुरू हो जाता है, जिस दिन हम उन मुद्दों को लेकर चुप्पी साध लेते हैं जो मायनें रखते हों‘ लेकिन आज के दौर में कुछ कहना खतरे से कम नहीं है। आज अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बाधित होती नजर आती है। पूरे हिन्दुस्तान में सुरक्षा के माहौल को लेकर पिछले दिनो जो कुछ भी हुआ उससे आप और हम अनभिज्ञ नही है। लेखक कुल्बर्गी की हत्या के बाद साहित्यकारों और फिल्मकारो के पुरष्कार लौटाने की बात को लेकर जिस तरह की बयानबाजी हो रही है और उससे तो यही लगता है की जब आपके लिखने-बोलने का अधिकार मात्र संविधान के अनुच्छेदों तक ही सिमट जाए तो यह जरुरी हो जाता है कि अपने लेखकीय सम्मान को वापिस कर दिया जाए।
फैज अहमद फैज ने कहा था, ‘बोल कि लब आजाद हैं तेरे, बोल जबाँ अब तक तेरी है। तेरा सुतवाँ जिस्म है तेरा, बोल कि जाँ अब तक तेरी है। देख के आहंगर की दुकाँ में, तुंद हैं शोले, सुर्ख है आहन। खुलने लगे कुफ्फलों के दहाने, फैला हर एक जन्जीर का दामन। बोल ये थोड़ा वक्त बहोत है, जिस्म-ओ-जबाँ की मौत से पहले। बोल कि सच जिंदा है अब तक, बोल जो कुछ कहने है कह ले। लेकिन हम कहें कैसे, आज बोलने से डर लगता है। जिनके पास सत्ता है, जो पद के मद में चूर है वे भूल गये है की वक्त हमेसा एक सा नही रहता। आज किसी सूबे के पुलिस अधिकारी को प्रदेश सरकार के मुखिया की तरफ से धमकाया जाता है तो अगले ही दिन उस अधिकारी को जुर्म के खिलाफ आवाज उठाने के जुर्म में मुकदमो का भार झेलना पडता है और हाथ लगती है उसके बर्खास्तगी। आज अगर किरण राव अपने पति आमिर खान से कहती है की उसको लगता है की भारत में असुरक्षा का माहौल है तो पूरे हिन्दुस्तान में उनके चेहरे पर कालिख पोतने के साथ ही साथ बात के साथ-साथ उन्हें विदेश चले जाने की सलाह दी जाती है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बाधित करने का सिलसिला आजादी के बाद से ही रुक-रुक कर जारी है। मुक्तिबोध ने 1960 में ‘अँधेरे से‘ की रचना की और उस वक्त की तात्कालीन कांग्रेस सरकार ने उस पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। मुक्तिबोध का कहना था की, ‘उठाने होंगे अभिव्यक्ति के खतरे।‘ मुक्ति बोध और फैज जैसे कवियों ने जब ‘अभिव्यक्ति के खतरे उठाने’ और ‘बोल कि लब आजाद हैं तेरे’ का आह्वान किया था, वे सत्ता के चरित्र और उसके द्वारा समय-समय पर लगायी गयी पाबंदियों से भली भांति परिचित थे। अभिव्यक्ति के खतरे महज हिन्दुस्तान की सर जमीन पर नही वरन पूरी कायनात में देखने को मिलते है। पेरिस में हुए हमले में शार्लि अब्दो पत्रिका के 10 कार्टूनिस्टों की हत्या महज इस लिए कर दी जाती है क्यूंकि उन्होंने एक ऐसे कार्टून को प्रकाशन कर दिया था जो किसी एक धर्म समुदाय विषेश को स्वीकृत नही था। ऐसा ही एक मामला वर्ष 2006 में डेनमार्क में प्रकाशित एक कार्टून का है। मोहम्मद पैगम्बर पर बने इस कार्टून के विरोध में उस दौर के उत्तर प्रदेश के तात्कालिक हज मंत्री हाजी याकूब कुरैसी ने असंवेधानिक बयान दिया था की, ‘जो कार्टूनिस्ट का सर कलम करके लाएगा उसे सोने से तौल दिया जाएगा।‘ हलाकि ये बयान उन्होंने विवाद बढने पर वापस ले लिया मगर अपनी बात कहने के अधिकार को टक्कर जरूर दे दी।
भारत के संविधान का अनुच्छेद 19 (1) (क) भारतीय नागरिकों को भारत में वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार देता है। यह अधिकार जनतांत्रिक शासन व्यवस्था की नींव है। सरकार के लिए इस स्वतंत्रता को महत्व देना अत्यंत आवश्यक है। जनता को प्राप्त यही स्वतंत्रता शासन को आईना दिखाती है। लेकिन आज अपनी बात को कहने वाला आम नागरिक हो या पत्रकार उनकी हत्या कर दी जाती है। कल तक मै मानता था की मै लिखता इसलिए हूँ की मै चीख भी लेता हूँ और आवाज भी ��ही होती लेकिन आज मुझे लगता है की मै लिखूं इससे कहीं कहीं ज्यादा अच्छा है की अपने घर के ��रवाजे बंद करके चीख लूं और ऐसा इसलिए भी ताकि मै जिन्दा रह सकूँ। लेकिन क्या मै घुटन भरी उस जिन्दगी को जी सकूँगा जो मुझे अपनी बात को न कह पाने के बाद होगी। तो तय कर लिया मैंने की लैब आजाद हो या ना हो लेकिन मै बोलूँगा, किसी को अच्छा लगे या ना लगे लेकिन मै बोलूँगा, मै अभिव्यक्ति के खतरे उठाऊंगा। आंधियां आएंगी तो मै संवर जाऊंगा, मै तो दरिया हूँ समंदर में उतर जाऊंगा। मुझे कत्ल करने की जरूरत क्या है, मेरे हाथ से कलम छीन लो मै तो ऐसे ही मर जाऊंगा।
लेखक, उत्तराखण्ड के हिमगिरी ज़ी विश्वविद्यालय में मीडिया प्राध्यापक हैं
9936825689
1 note
·
View note
Text
ओडिशा के जंगलों में दिखाई दिया ब्लैक पेंथर, देखकर आ जाएगी 'बघीरा' की याद
ओडिशा के जंगलों में दिखाई दिया ब्लैक पेंथर, देखकर आ जाएगी ‘बघीरा’ की याद
[ad_1]
भुवनेश्वर : ओडिशा के जंगलों में दुलर्भ काला चीता यानी ब्लैक पेंथर देखा गया है. वनविभाग के कर्मचारियों ने सुंदरगढ़ जिले में हिमगिरी रेंज के गर्जनपहाड़ रिजर्व फोरेस्ट में इस काले चीते के होने की पुष्टि की है. काले चीते को अपनी मां के साथ कैमरे में भी कैद किया गया है. वन विभाग ने दावा किया कि यहां करीब 26 साल पहले काला चीता था, लेकिन उस समय काले चीते होने के कोई सबूत नहीं हैं.
ओडिशा वन…
View On WordPress
#Bhuvneshwar#Black Panther#Garjanpahad#Hemgir Forest Range#Odisha#Sundargarh#ओडिशा#काला चीता#गर्जनपर्वत#भुवनेश्वर#सुंदरगढ़#हिमगिरी
0 notes
Text
मनुष्य तू बडा महान है
धरती की शान तू भारत की सन्तान
तेरी मुठ्ठियों में बन्द तूफ़ान है रे
मनुष्य तू बडा महान है भूल मत
मनुष्य तू बडा महान् है ॥धृ॥
तू जो चाहे पर्वत पहाडों को फोड दे
तू जो चाहे नदीयों के मुख को भी मोड दे
तू जो चाहे माटी से अमृत निचोड दे
तू जो चाहे धरती को अम्बर से जोड दे
अमर तेरे प्राण ---२ मिला तुझको वरदान
तेरी आत्मा में स्वयम् भगवान है रे॥१॥
---मनुष्य तू बडा महान है
नयनो से ज्वाल तेरी गती में भूचाल
तेरी छाती में छुपा महाकाल है
पृथ्वी के लाल तेरा हिमगिरी सा भाल
तेरी भृकुटी में तान्डव का ताल है
निज को तू जान ---२ जरा शक्ती पहचान
तेरी वाणी में युग का आव्हान है रे ॥२॥
----मनुष्य तू बडा महान् है
धरती सा धीर तू है अग्नी सा वीर
तू जो चाहे तो काल को भी थाम ले
पापोंका प्रलय रुके पशुता का शीश झुके
तू जो अगर हिम्मत से काम ले
गुरु सा मतिमान् ---२ पवन सा तू गतिमान
तेरी नभ से भी उंची उडान है रे ॥३॥
---मनुष्य तू बडा महान है
0 notes
Text
भारी बरसात से मढ़ी नाला पर बना पुल धराशायी, चकोली-हिमगिरी मार्ग बंद #news4
8 पंचायतों का सलूणी से कटा संपर्क भड़ेला : चकोली-हिमगिरी मुख्य मार्ग पर मढ़ी नाला में पुल पानी के तेज बहाव में धराशायी हो गया है। मंगलवार देर रात हुई भारी बारिश के चलते नाले का जलस्तर बढऩे से पुल का नामोनिशान मिट गया है। इससे हिमगिरी क्षेत्र की 6 पंचायतों आयल, भलोड़ी, बनंतर, चीह, पंझेई व हिमगिरी सहित सलूणी की भड़ेला व खडज़ोता पंचायतों का उपमंडल मुख्यालय सलूणी से संपर्क कट गया है। लडेर-हिमगिरी…
View On WordPress
0 notes
Text
Madupur-Railway : मधुपुर में रेल पटरी पर शव मिलने से ट्रेनों परिचालन घंटो बाधित, हिमगिरी व दानापुर-टाटा एक्सप्रेस घंटों मधुपुर स्टेशन पर खड़ी रही
Madupur-Railway : मधुपुर में रेल पटरी पर शव मिलने से ट्रेनों परिचालन घंटो बाधित, हिमगिरी व दानापुर-टाटा एक्सप्रेस घंटों मधुपुर स्टेशन पर खड़ी रही
मधुपुर : मुख्य रेलखंड के मधुपुर-जोड़ामोड़ हाल्ट के बीच 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव रेल पटरी में पड़े होने की सूचना पर रेल प्रशासन ने तत्काल डाउन लाइन की ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। इस बीच अपने निर्धारित समय से चलकर दानापुर-टाटा एक्सप्रेस 11:20 बजे , करीब 7 घंटे बिलम्ब से चलकर दोपहर 12 बजे हिमगिरी एक्सप्रेस मघुपुर स्टेशन पर घंटो खड़ी रही। जबकि देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस को मघुपुर होम सिंगल…
View On WordPress
0 notes
Text
विधानसभा उपाध्यक्ष ने केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला हिमगिरी के भवन की रखी आधारशिला
हिमगिरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या का जल्द होगा समाधान
चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला हिमगिरी के नए भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला के भवन की लंबे समय से चल रही मांग को आज पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होगी, भवन के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।…
View On WordPress
#Breaking News#himachal news#Himachal News Daily#himachal pradesh#latest news#state news#विधानसभा उपाध्यक्ष
0 notes
Text
डीआईटी विवि के डॉ अनुराग एरोन टीचर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित
डीआईटी विवि के डॉ अनुराग एरोन टीचर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित
देहरादून: डीआईटी विश्वविद्यालय, देहरादून में स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनुराग एरोन को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिष्ठित टीचर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड समारोह हर साल उत्तराखंड की प्रमुख समाचार पत्रिका दिव्य हिमगिरी…
View On WordPress
0 notes
Text
हिमाचल: शराबी पति ने छीन ली 5 बच्चों की मां की जिंदगी, सबसे छोटी बच्ची अभी डेढ़ साल की है
हिमाचल: शराबी पति ने छीन ली 5 बच्चों की मां की जिंदगी, सबसे छोटी बच्ची अभी डेढ़ साल की है
चंबा। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ वक्त से महिलाओं के खिलाफ होने वाली आपराधिक गतिविधियों में इजाफा देखने को मिला है। इसी कड़ी में ताजा अपडेट सूबे के चंबा जिले स्थित उपमंडल चुराह के तहत आते हिमगिरी पंचायत से सामने आई है। जहां एक कलयुगी पति ने ��पने 5 बच्चों के भविष्य का ख्याल ना करते हुए अपनी पत्नी का क़त्ल कर डाला। मृतक महिला की पहचान 42 वर्षीय कांछी देवी पत्नी जय सिंह पुत्र लोचु गांव दयोटनार तहसील…
View On WordPress
0 notes
Text
गंगा-गोमती और अर्चना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन 24 से बहाल, यात्रियों को मिलेगी राहत Divya Sandesh
#Divyasandesh
गंगा-गोमती और अर्चना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन 24 से बहाल, यात्रियों को मिलेगी राहत
लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ के उतरेटिया से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच दोहरीकरण के लिए नॉन- इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा कर लिया है। लखनऊ होकर चलने वाली गंगा-गोमती और अर्चना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन अब 24 फरवरी से बहाल हो जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ के उतरेटिया से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच दोहरीकरण के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसलिए लखनऊ होकर चलने वाली गंगा-गोमती, जनता और अर्चना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन 24 से बहाल हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़े: GF से मिलने आए प्रेमी की रातभर घरवालों ने की जमकर पिटाई, सवेरा होते ही बना लिया दामाद, जानिए पूरा मामला
लखनऊ-प्रयाग माघ मेला एक्सप्रेस,पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस और जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस 24 फरवरी से चलेंगी। जबकि जम्मूतवी जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन हिमगिरी एक्सप्रेस 23 को हावड़ा से रवाना होकर 24 फरवरी को शाम में लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 25 फरवरी को जम्मूतवी से चलेगी।
इसी तरह से प्रयाग-बरेली और बरेली-प्रयाग माघ मेला स्पेशल ट्रेन 24 से, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस 26 फरवरी से, वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस और राजेंद्र नगर नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी से चलेंगी।
इसके अलावा 19 फरवरी से निरस्त चल रही चंडीगढ़-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी को लखनऊ आएगी। एलटीटी-प्रतापगढ़ उद्योगनगरी एक्सप्रेस का संचालन 23 फरवरी से शुरू होगा। यह ट्रेन 24 फरवरी को लखनऊ आएगी। प्रतापगढ़-एलटीटी उद्योगनगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 फरवरी से प्रतापगढ़ से चलेगी। रेलवे ने नॉन-इंटरलॉकिंग की वजह से गत 12 फरवरी से 23 फरवरी तक निरस्त इन ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। इन ट्रेनों का संचालन 24 फरवरी से बहाल होने पर यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
Text
हिमाचल: पहाड़ी दरकने से साढ़े सात घंटे बंद रहा चंबा-तीसा मार्ग #news4
चांजू नाले में निर्माणाधीन पुल के पास सोमवार सुबह आठ बजे हुए भारी भूस्खलन से चंबा-तीसा मार्ग साढ़े सात घंटे तक बंद रहा। सड़क बंद होने से देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सिविल अस्पताल तीसा से रेफर मरीजों सहित अन्य छोटी गाड़ियां और बसों को वाया हिमगिरी, बरोटी और सलूणी 50 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय कर चंबा पहुंचना पड़ा। वहीं, गाड़ियों में सफर कर रहे लोगों को काफी…
View On WordPress
0 notes
Text
सम्मान :- मुख्यमंत्री ने किया अल्मोड़ा की मशरूम गर्ल को सम्मानित
सम्मान :- मुख्यमंत्री ने किया अल्मोड़ा की मशरूम गर्ल को सम्मानित
दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर प���ुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिले को कई सौगातें दी, इसके साथ ही उन्होंने तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता अल्मोड़ा की मशरूम गर्ल प्रीति भंडारी को भी सम्मानित किया। जनपद स्तर पर मिला प्रथम पुरस्कार :- दरअसल उन्हें यह पुरस्कार उनके अपने उत्पाद हिमगिरी मशरूम के लघु उद्योग की श्रेणी में उत्कृष्ट उत्पाद हेतु प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संघर्ष भरा रहा सफर…
View On WordPress
0 notes
Text
उदयपुरका ५५ पत्रकारको कोरोना बीमा
९ वैशाख, काठमाडौं । कोरोना प्रभावित जिल्ला उदयपुरका ५५ जना पत्रकारहरुको कोरोना बीमा गरिएको छ । दैनिक समाचार संकलनका लागि फिल्डमा खटिने पत्रकारहरुको युवा व्यवसायी प्रयास कार्कीले प्रति व्यत्तिः एक लाख रुपैयाँको कोरोना बीमा गराइदिएका हुन् ।
उदयपुरमा एक पत्रकारसहित ३४ जनामा कोरोना संक्रमण पुष्टि भइसकेको छ । फ्रन्ट लाइनमा खटिएर जोखिम मोल्दै रिपोर्टिङ गर्ने पत्रकारहरुको आर्थिक सुरक्षाका लागि बीमा गरिदिएको व्यवसायी कार्कीले जानकारी दिए ।
नेपालको पहिलो कोरोना इपिसेन्टर उदयपुरमा खटिएका पत्रकारहरुको उच्च जोखिमलाई मध्यनजर गर्दै कार्कीले सञ्चालक रहेको हिमगिरी सप्लायर्स एण्ड टे«डर्सले विमित रकम तिरी दिएको प्रेस संगठन उदयपुरका अध्यक्ष गणेश उप्रेतीले जानकारी दिए ।
बीमा शुल्क प्रति व्यक्ति ६ सय रुपैयाँका दरले बुझाइएको छ । बीमा गरिएका कुनै व्यक्तिमा पीसीआर पोजिटिभ देखिए एक लाख रुपैयाँ दाबी भुक्तानी पाउनेछन् ।
हिमगिरी सप्लायर्स एण्ड टे«डर्स कटारीले आर्थिक वर्ष २०७३र७४ र २०७४÷७५ मा उदयपुर जिल्लामै सबैभन्दा बढी कर दालिखा गरेवापत सम्मानित भएका व्यवसायी हुन् ।
हिमगिरी सप्लायर्स एण्ड टे«डर्स उदयपुर जिल्लामै सबैभन्दा बढी कर दालिखा गरेवापत सम्मानित हुने फर्म हुन ।
0 notes
Text
जन कल्याणकारी योजनाओं का कलाकारों ने किया का बखान
जन कल्याणकारी योजनाओं का कलाकारों ने किया का बखान
चंबा: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में आज विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत सिल्लाघ्राट व जडेरा ,विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत भंजराड़ू व तीसा ,विधानसभा क्षेत्र भटियात की ग्राम पंचायत नैनीखड़ व ककीरा और विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की ग्राम पंचायत हिमगिरी व डियूर में कार्यक्रम आयोजित हुए। विभाग के साथ संबद्ध सांस्कृतिक दल प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा…
View On WordPress
0 notes
Text
लायंस क्लब हिमगिरी द्वारा मधु जैन को आउटस्टैंडिंग सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड प्रदान
लायंस क्लब हिमगिरी द्वारा मधु जैन को आउटस्टैंडिंग सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड प्रदान
जिन्होंने कोरोना वैश्विक माहमारी के भयंकर प्रकोप के समय अपनी जिंदगी की परवाह न करते हुए महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की। लायंस क्लब हिमगिरी देहरादून आपके द्वारा किये गए सभी सराहनीय एवम उत्कृष्ट कार्यों को ओर आपको सलूट करता है और जिस तरह आपने एक महिला होकर समाज हित में दिन रात कार्य कर र��ी हैं इसके लिए सभी मातृ शक्तियों को आपसे एक नई प्रेरणा और बल मिलेगा आप…
View On WordPress
0 notes