Tumgik
#हरियाणा व यूपी से शराब
abhay121996-blog · 3 years
Text
कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के बहाने हरियाणा से कर रहे थे शराब तस्करी, 5 गिरफ्तार Divya Sandesh
#Divyasandesh
कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के बहाने हरियाणा से कर रहे थे शराब तस्करी, 5 गिरफ्तार
हापुड़ कोरोना संक्रमण के कारण हालात संवेदनशील बने हुए हैं। देश के कोने-कोने तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए सरकार ने कई तरह की छूट दी है। पुलिस भी ऐसे वाहनों नहीं रोकती। लेकिन, कुछ असामाजिक तत्व इसी ढिलाई का फायदा उठा रहे हैं। हापुड़ देहात थाना पुलिस और एसओजी ने एक गैंग को पकड़ा है जो कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के बहाने ये शराब की तस्करी करता था।
जिस गाड़ी से अवैध शराब ढो रहे थे, उस पर भारत सरकार जन औषधि लिखा था। गाड़ी में पीएम जन औषधि का पत्र, आयुष मंत्रालय का पास भी मिला। कुल 5 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इस शराब की सप्लाई पंचायत चुनाव में होनी थी।
बोनट पर लाल पेंट से लिखा था भारत सरकार एसपी नीरज जादौन ने बताया कि ततारपुर बाईपास पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप और महिंद्रा की एसयूवी को रोका गया। सामान्यतौर पर देखने में पिकअप गाड़ी सरकारी कार्य हेतु लग रही थी। लेकिन, सूचना के आधार पर उसकी चेकिंग कराई गई। गाड़ी में 130 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, फर्जी आरसी, पीएम जन औषधि परियोजना का फर्जी पत्र मिला। गाड़ी पर चारों तरफ कोविड 19 स्पेशल ड्यूटी लिखा था। बोनट पर लाल पेंट से भारत सरकार लिखा था।
पुलिस ने रोका तो तस्करों ने आयुष मंत्रालय का फर्जी पास दिखाकर झांसा देने की कोशिश की। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान संभल निवासी चालक आलम, फहीम व हरियाणा के हिसार निवासी सुमित, जगमीत और बाबूगढ़ निवासी राजीव को गिरफ्तार किया गया। बाबूगढ़ के कन्हैया कल्याणपुर निवासी अजय फरार अभी फरार है। आरोपितों के पास से 7 मोबाइल भी बरामद हुए हैं।
बिहार तक पहुंचा चुके हैं शराबतस्करों ने पुलिस को बताया कि लंबे समय से वे शराब तस्करी कर रहे हैं। हरियाणा से यूपी ही नहीं बिहार तक शराब पहुंचा चुके हैं। गाड़ी पर भारत सरकार, पीएम जन औषधि और कोविड 19 वैक्सीन लिखा होने की वजह से पुलिस नहीं पकड़ी थी। कहीं ज्यादा चेकिंग होती थी तो महिंद्रा की एसयूवी आगे चलती थी। जब चेकिंग करने वाली पुलिस रोड से हट जाती थी, तब पीकअप गाड़ी को आगे बढ़ने के लिए कहते थे।
चुनाव लड़ना चाहता है शराब खरीदारपुलिस गिरफ्त में आए आरोपितों ने बताया कि शराब को पंचायत चुनाव में खपाने की तैयारी थी। महिंद्रा एसयूवी और शराब पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे एक बाबूगढ़ के कन्हैया कल्याणपुर निवासी अजय की है। अजय शराब उतारने की जगह देखने के लिए कार से निकल गया था। उसका मोबाइल कार में ही छूट गया था। इसी दौरान पुलिस ने इन लोगों को पकड़ लिया।
0 notes
bansgaonbhim · 4 years
Video
youtube
Gorakhpur Express : गोरखपुर की बड़ी खबर। Nonstop Gorakhpur: Breaking Gorakhpur Gorakhpur Express : गोरखपुर की बड़ी खबर। Nonstop Gorakhpur: Breaking Gorakhpur बॉसगाँव । बॉसगाँव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम चौकी इंचार्ज के तबादले से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर व्याप्त है। इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लाक अध्यक्ष राजेश सिंह,विकास सिंह जिला पंचायत सदस्य मनोज सिंह जितेंद्र सिंह सहित अन्य लोगो ने बताया कि इनके कार्यो के आम जनता त्रस्त थी । विकासखंड बड़हलगंज क्षेत्र अंतर्गत झूमिला बाजार में कोरोना युद्धवीर यूपी बड़ौदा बैंक के समस्त कर्मचारियों को पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने पुष्प वर्षा व आरती करने कब साथ ही उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। बड़हलगंज: संस्था के अध्यक्ष सार्जन सोनकर ने मुख्यमंत्री व उनके प्रधान निजी सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि शराब की दुकानों पर खोले जाने कब छूट मिलने के बाद से ही सामाजिक दूरी के नियमो का उल्लंघन हो रहा है। बेलीपार थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह द्वारा अपने हमराहियों के साथ मास्क व हेलमेट धारण कर क्षेत्र में मोटरसाइकिल से जागरूकता रैली निकालकर अभियान चलाया गया बॉसगाँव।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाँसगाँव द्वारा गठित रैपिड रिस्पॉन्स टीमों द्वारा आज बाँसगाँव ब्लाक के 13 गाँवो के स्कूलों में बनाये गए क्वारंटीन सेंटर पे जाकर हरियाणा,पंजाब,दिल्ली, गुजरात, सोनीपत, नागपुर, फरीदाबाद, सहारनपुर, बंगलौर, बम्बई एवं मध्यप्रदेश से आये हुए 55 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया बड़हलगंज। क्षेत्रीय विधायक विनय शंकर तिवारी ने बाढ़ खण्ड का निरीक्षण किया । उस मौके पर अधिकारियों के साथ क्षेत्र के नरहरपुर,खड़ेसरी, डेरवा सहित अन्य बंधो पर चल रहे मरम्मत कार्यो का निरीक्षण किया। जहां पर बाढ़ के आने से पहले तैयारियां जोरों पर चल रही है। साथ ही अधिकारियों को सही से कार्य करने का दिशा निर्देश दिया। तहसीलदार सहजनवा लालजी विश्वकर्मा ने बताया कि कस्बा में प्रदीप किराना स्टोर को सील किया गया है साथ ही आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर चेतावनी दी गई है। बड़हलगंज । जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा, कुपवाड़ा व बड़गाम में हुए आतंकी हमले में शहीद सेना के कर्नल, मेज़र व जवानों को सामाजिक संगठन नगर विकास मंच के सदस्यों ने सामाजिक दुरी की मार्यदा का पालन करते हुए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी । गोला । पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पत्रकार मिनहाज अली सिद्दिक़ी को सम्मानित किया गया।जिन्हें विभिन्न अन्य संस्थाओं ने भी कोरोना वारियर्स का अवार्ड दिया है जिसमे समाज साथी सेवा संस्थान, राइजिंग वेलफेयर सोसाइटी, हाजी वजीर वेलफेयर फाउंडेशन आदि संस्थाओं द्वारा प्राप्त अवार्ड्स हैं। जिससे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है करवल मझगांवा निवासी साधू भूज किसी तरह कर्ज लेकर टिकरी में अपनी झोपड़ी व टिन शेड डालकर अपने जीवकोपार्जन के लिए आटा चक्की चलाकर जीवन यापन कर रहे थे। *1. थाना गोरखनाथ द्वारा आई0टी0 एक्ट में अभियुक्त* जुल्फीकार हैदर पुत्र स्व0 मो0 नजीमुद्दीन निवासी म0 नं0- 1381 अंसारी रोड हुमायूँपुर उत्तरी थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । थाना रामगढ़ताल द्वारा धोखाधड़ी व दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त* अभिषेक पुत्र सतीश चन्द्र मिश्रा निवासी 33 कसया रोड गोमती सीटी स्कैन बेतियाहाता थाना कैंण्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । पिपराईच क्षेत्र के करमैनी गांव में मीट कारोबारी ने मुफ्त में मीट नहीं दी तो वीडियो वायरल कर पुलिस को सूचना देने की बात पर गांव के दो पक्ष आमने सामने हो गये। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट और लाठी डंडा ईट पत्थर चलने लगा ।घटना में बीचबचाव करने पहुंचा मीट कारोबारी इकरार का भाई सूरज उर्फ अल्ताफ के पेट में किसी ने कट्टे से फायर कर घायल कर दिया। पिपराइच थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा निवासी मनोज लंगड़ी गुलरिहा में स्थित एफसीआई सेंटर पर पल्लेदार का कार्य करता है। 3 बजे नशे में धुत होकर गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर बरगदही के पास बीच सड़क में बाइक लेकर गिर गया। इसके साथ ही वह राहगीरों पर फब्तियां कसने लगा। थाना पिपराइच द्वारा आत्म हत्या के दुष्प्रेरण के आरोप में अभियुक्त अजय पुत्र हिरा निवासी उनवला अव्वल थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । * सूरत गुजरात से 1255 मजदूरों को लेकर गोरखपुर स्टेशन पहुंची यहां पहले से मौजूद एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल के नेतृत्व में आए हुए बांसगांव सन्देश एक दैनिक अखबार व् (वेबसाइट) है एक बेहद व्यापक सूचना तंत्र पोर्टल है जोकि हिन्दी में है। यह आपके विभिन्न तरह के जानकारियों में वृद्धि करता है इसके विषय वस्तु में अच्छी जीवनशैली और मनोरंजन का समावेश होता है। वेबसाईट के विषय वस्तु में इस पोर्टल का खुद का योगदान होता है l नीचे दिए गए प्लेटफार्मों से जुड़कर लगातार पढ़ें खबरें… https://ift.tt/35qs2fw ——————————————————— Bansgaon Sandesh – Apps on Google Play https://ift.tt/3bL25tw https://www.youtube.com/watch?v=SGyRaqh6U0U, https://www.youtube.com/watch?v=1C9-9Ivxbq0, https://www.youtube.com/watch?v=1nlw77Su8R8, https://www.youtube.com/watch?v=5R-yhwveRQI, https://www.youtube.com/watch?v=GCjUK7rqE7Y, GORAKHPUR, gorakhpur news live, gorakhpur news today, Gorakhpur live, Gorakhpur express, gorakhpur news aaj tak, gorakhpur news channel, gorakhpur news today live, gorakhpur news aaj ka, gorakhpur news swami om, gorakhpur news 2020, gorakhpur news aaj, gorakhpur news aaj tak live, #gorakhpurlive, #gorakhpurexpress, #gorakhpurnews, #bansgaonsandesh
0 notes
topnews123 · 7 years
Text
मथुरा में हरियाणा शराब सहित तीन दबोचे
मथुरा में हरियाणा शराब सहित तीन दबोचे
मथुरा रिपोर्ट आर पी सिंह:- मथुरा रेलवे पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देशन में चैकिंग के दौरान थानाध्यक्ष विजय सिंह मय टीम के साथ रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के प्लेट नंबर 4/5 से तीन अभियुक्त गण को मय दो दो बोतल देशी शराब हरियाणा की व तीन पौवा देशी शराब यूपी के सहित गिरफ्तार कर जेल दिया गया
राजू पुत्र रामभरोसे निवासी बदरपुर नई दिल्ली, जितेंद्र आर्य पुत्र शंकरलाल निवासी नई दिल्ली, धर्मेंद पुत्र…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
पंचायत चुनाव और होली पर सप्लाई करने के मकसद से हरियाणा से यूपी लाई जा रही शराब पकड़ी, तीन गिरफ्तार Divya Sandesh
#Divyasandesh
पंचायत चुनाव और होली पर सप्लाई करने के मकसद से हरियाणा से यूपी लाई जा रही शराब पकड़ी, तीन गिरफ्तार
गाजियाबाद। पंचायत चुनाव और होली पर्व पर इस्तेमाल करने के लिए हरियाणा से लाई जा रही लाखों की शराब आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर पकड़ी है। साथ ही पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जो हरियाणा से यूपी में शराब ला रहा था। इससे पहले शुक्रवार को भी पुलिस ने और आपकारी विभाग ने 5 लाख ज्यादा की शराब पकड़ी थी और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह बताया इन दिनों आबकारी विभाग व पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के दौरान उन संभावित जगहों पर दोनों विभागों की टीमें सतर्कता बरत रही है जहां से तस्करी की शराब लाई जाती है। 
यह खबर भी पढ़ें: रंगों का त्यौहार होली: यहां पर पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं खेलती है Holi, जानिए वजह
इसी क्रम में शनिवार को तड़के चलाए गए अभियान में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3सीलम मिश्रा के नेतृत्व में आबकारी स्टाफ तथा थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रोड चेकिंग के दौरान मेरठ कट पेरिफेरल से एक सेंट्रो कार फर्जी डीएल 3 एनपी /0489 से अवैध शराब ले जा रहे सतीश को गिरफ़्तार किया है। जो गोरड़ थाना खरखौदा जिला सोनीपत का रहने वाला है । उन्होंने बताया वाहन से 25 पेटियों में 1250 पौवे संतरा ब्रांड अवैध देशी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य बरामद हुई। वाहन एवं शराब को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व आईपीसी के अंतर्गत कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
पंचायत चुनाव और होली पर सप्लाई करने के मकसद से हरियाणा से यूपी लाई जा रही शराब पकड़ी, तीन गिरफ्तार Divya Sandesh
#Divyasandesh
पंचायत चुनाव और होली पर सप्लाई करने के मकसद से हरियाणा से यूपी लाई जा रही शराब पकड़ी, तीन गिरफ्तार
गाजियाबाद। पंचायत चुनाव और होली पर्व पर इस्तेमाल करने के लिए हरियाणा से लाई जा रही लाखों की शराब आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर पकड़ी है। साथ ही पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जो हरियाणा से यूपी में शराब ला रहा था। इससे पहले शुक्रवार को भी पुलिस ने और आपकारी विभाग ने 5 लाख ज्यादा की शराब पकड़ी थी और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह बताया इन दिनों आबकारी विभाग व पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के दौरान उन संभावित जगहों पर दोनों विभागों की टीमें सतर्कता बरत रही है जहां से तस्करी की शराब लाई जाती है। 
यह खबर भी पढ़ें: रंगों का त्यौहार होली: यहां पर पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं खेलती है Holi, जानिए वजह
इसी क्रम में शनिवार को तड़के चलाए गए अभियान में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3सीलम मिश्रा के नेतृत्व में आबकारी स्टाफ तथा थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रोड चेकिंग के दौरान मेरठ कट पेरिफेरल से एक सेंट्रो कार फर्जी डीएल 3 एनपी /0489 से अवैध शराब ले जा रहे सतीश को गिरफ़्तार किया है। जो गोरड़ थाना खरखौदा जिला सोनीपत का रहने वाला है । उन्होंने बताया वाहन से 25 पेटियों में 1250 पौवे संतरा ब्रांड अवैध देशी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य बरामद हुई। वाहन एवं शराब को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व आईपीसी के अंतर्गत कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
यूपी पंचायत चुनाव: नोएडा में परिसीमन के बाद तस्वीर तय...376 बूथों पर मतदान Divya Sandesh
#Divyasandesh
यूपी पंचायत चुनाव: नोएडा में परिसीमन के बाद तस्वीर तय...376 बूथों पर मतदान
नोएडा नोएडा जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में होने जा रहे पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने वोटर लिस्ट और पोलिंग स्टेशन तैयार कर लिए हैं। इस बार पंचायत चुनाव में दो लाख 6 हजार 545 लोग वोट डालेंगे। जिले में 88 ग्राम पंचायत में चुनाव होगा। 88 प्रधान और 119 बीडीसी सदस्य चुने जाएंगे और पांच जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।
119 बीडीसी सदस्य जिले के तीन ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख का चुनेंगे, जबकि जिला पंचायत के पांच सदस्य जिला पंचायत चेयरमैन चुनेंगे। जिला प्रशासन से म��ली जानकारी के अनुसार बिसरख ब्लॉक में 65 हजार 832 वोटर है, जबकि दादरी ब्लॉक में 81 हजार 683 और जेवर ब्लॉक में सबसे कम 59 हजार 657 वोटर हैं। वोट डालने के लिए इस बार 88 ग्राम पंचायतों में 376 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
तय हुआ परिसीमन जिले के तीन ब्लॉक के 88 गांवों में पांच वॉर्ड में जिला पंचायत का चुनाव कराने के लिए परिसीमन हो गया है। तीन ब्लॉक बिसरख, दादरी और जेवर एरिया के पांच वॉर्ड में चुनाव होगा। उनमें भी जेवर ब्लॉक में मात्र एक वॉर्ड ही बना है। ग्रेटर नोएडा में शामिल 20 गांवों में इस बार जिला पंचायत का चुनाव होगा। जिला पंचायत राज अधिकारी कुवर सिंह यादव का कहना है कि जिला पंचायत वार्ड का परिसीमन का काम पूरा हो गया है। जेवर ब्लॉक में एक दादरी व बिसरख में दो-दो वॉर्ड बनाए गए है।
वॉर्ड में शामिल गांव
वॉर्ड एक में शामिल गांवों में उचा अमीरपुर, खगौडा, ततारपुर, शादीपुर चौना, सीदीपुर, रसूलपुर डासना, पटाडी, रानौली लतीफपुर, बिसाहडा, प्यावली, जैतवारपुर, जारचा, आकलपुर जागीर, कलौदा
वॉर्ड 2 में यूपी की पूर्व सीएम मायावती गांव बादलपुर, कचैडा, दुजाना, गिरधरपुर, बिशनुली, बढपुरा, दुरियाई, बंबावड, महावड, कूडीखेडा, शादीपुर छिडोली, कल्दा
वॉर्ड 3 में शामिल गांव कटेहरा, चिटेहरा, आननंदपुर, फूलपुर, दतावली, खटाना, शाहपुर खुर्द, गुलावठी, मुठियानी, धनुवास, उपरालसी, नूरपुर, बैरंगपुर उर्फ नई बस्ती, सलारपुर कला, खटाना, बील अकबरपुर, छायसा शामिल है।
वॉर्ड 4 में रामगढ चमरावली, खडेरा, भोगपुर, कैमराला, नगला नैनसुख, सैंथली, दौलारजपुरा, सालेपुर, मडपा,शाहपुर खुर्द, बाजरपुर, दलेलपुर, चीती, राजपुर कला, जमालपुर, चूहडपुर बांगर, मकनपुर, समाघीपुर, लुहारली, कोट शामिल है।
वॉर्ड 5 में जेवर ब्लॉक एरिया के जहागीरपुर, लौदाना, मोहबली, अली अहमपुर, चांचली, भवोकरा, मंगरौली, ढुढेरा, मेवला गोपाल गढ, झुप्पा, भगवंतपुर छातंगा, शमशम नगर, जेवर खादर, कानीगढी, गोविंदंगढ, सिरसा,रामपुर बांगर, महेंदीपुर खादर व बल्ल्भनगर करौली बांगर शामिल किए गए है।
शराब तस्करों पर निगरानी पंचायत चुनाव कि चर्चा तेज होने पर शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। एक साल के दौरान जेल से छूटे शराब तस्करों पर निगरानी रखने के लिए ग्रेटर नोएडा पुलिस लिस्ट तैयार कर रही है। दिल्ली व हरियाणा बॉर्डर ओर आसपास के जिलों से सटी सीमाओं पर पुलिस को लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। नोएडा-ग्रेनो में 3 साल में पुलिस व आबकारी विभाग ने 20 हजार से लीटर से अधिक शराब पकड़ी है लेकिन बड़े माफिया को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। माफियाओं के जाल पॉश सेक्टर से लेकर गांव की परचून की दुकान तक फैला हुआ है।
चुनाव के दावेदारों पर भी नजरपंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य का लड़ने के लिए दावेदारी पेश करने वाले लोगों पर भी पुलिस को नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। यह लोग अभी से चुनाव के दौरान शराब बांटने के लिए स्टॉक कर सकते हैं। पुलिस गांव में पहुंचकर ऐसे दावेदारों की पहचान करें और उन पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
New Post has been published on Divya Sandesh
#Divyasandesh
पश्चिमी यूपी के शराब तस्करों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा शहर इन दिनों पश्चिमी यूपी में सप्लाई होने वाली शराब का सुरक्षित ठिकाना बन गया है। हरियाणा और दिल्ली नजदीक होने के कारण तस्कर यहां किराये पर मकान लेकर शराब का गोदाम बनाते हैं और पुलिस से छुपकर फैक्टरी भी लगा लेते हैं। यहां तक कि जिले कि शराब की दुकानों पर भी इन्हीं तस्करों के बनाई गई मिलावटी शराब जा रही है। पुलिस छापेमारी तब तक कुछ नहीं करती जब तक दूसरे जिले के पुलिस आकर तस्करों की सूचना ना दे।
लोगों का आरोप है कि कमिश्नरेट सिस्टम होने के बाद भी हालात सुधर नहीं रहे हैं। हर रोज तस्कर पकड़े जा रहे हैं, लेकिन बड़े माफिया हाथ नहीं लग रहे हैं। यहां तक कि कासना इंडस्ट्रीज एरिया स्थित फैक्ट्री में जहरीली शराब और सिग्मा वन सेक्टर में पकड़ी गई शराब फैक्ट्री के मुख्य आरोपित आज तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। शराब के ठेके पर भी इनके लिंक निकल रहे हैं। शुक्रवार को दनकौर में एक शराब पर छापेमारी भी हुई। जिसमें पाया गया कि ठेके पर सेक्टर में बनने वाली अवैध शराब बेची जा रही थी।
वेरिफिकेशन न होने से नहीं आते पकड़ में दिल्ली और हरियाणा की सीमा से सटा हुआ ग्रेटर नोएडा से ईस्टर्न पेरिफेरल, जीटी रोड, नोएडा से डीएनडी रोड समेत तमाम रोड ग्रेटर नोएडा से जुड़े हुए हैं। ऐसे में शराब तस्कर का बीच सेंटर ग्रेटर नोएडा बन गया है। यहां बड़ी संख्या में खाली मकान किराये पर मिलना आसान है। जिसके चलते यहां जहरीली शराब की फैक्ट्री व अवैध शराब के गोदाम बनाए जाते हैं। पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होने के कारण पकड़ से दूर रहते हैं।
10 से अधिक माफिया सक्रिय हैं जिले में जिले में शराब माफिया के 10 से अधिक गैंग सक्रिय हैं। दादरी, जेवर, बादलपुर समेत कई कस्बों में कारोबार चलाते हैं। यह माफिया लग्जरी गाड़ी में चलते हैं। जीटी रोड स्थित तमाम होटल से लेकर गांव की परचून की दुकान तक जाल फैला है।
पुलिस को जाती है मंथली सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि कस्बे में होटलों पर बेची जाने वाली शराब की जानकारी पुलिस चौकी थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों को होती है। एक तस्कर ने बताया कि वह हर महीने पुलिस को मंथली देते हैं, जिसके चलते पुलिस कार्रवाई नहीं करती।
0 notes