#स्टाफ नर्स जीएनएम
Explore tagged Tumblr posts
bestinbareilly · 2 years ago
Text
GNM Nursing course details in Hindi
GNM Nursing Course Details in Hindi
जीएनएम नर्सिंग कोर्स, जिसको व्यावसायिक रूप से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी कोर्स (General Nursing and Midwifery Course, GNM) के नाम से भी जाना जाता है। यह नर्सिंग में एक डिप्लोमा कोर्स है जो भारतीय नर्सिंग परिषद (Indian Nursing Council) कबद्वारा मान्यता प्राप्त तीन वर्षीय ग्रेजुएट कोर्स है। यह कोर्स छात्रों को नर्सिंग और मिडवाइफरी फील्ड में उच्च पेशेवर ज्ञान प्रदान करता है।
इस कोर्स में छात्रों को रोग परिचर्चा, रोग निदान, रोग प्रबंधन, चिकित्सा देखभाल, सामाजिक विज्ञान, स्वास्थ्य शिक्षा, स्वास्थ्य संगठन और प्रबंधन, नर्सिंग तकनीक और मिडवाइफरी के क्षेत्र से संबंधित और भी अन्य विषयों का अध्ययन कराया जाता है। इसके अलावा इस कोर्स में छात्रों को संचार कौशल, टीम के साथ मिलकर काम करना, चिकित्सा रिकॉर्ड का रखरखाव करना, रोग का निदान और उपचार करने के लिए तकनीकी ज्ञान और कौशल प्रदान करता है। जिससे कि छात्र कोर्स करने के बाद आसानी से Nursing के फील्ड में कैरियर बना सकें।
GNM Course kaise karen
जीएनएम कोर्स करने के लिए छात्र को 12th किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 से 60% अंकों से पास होना चाहिए। हालांकि कुछ निम्न स्तर के निजी Nursing College इससे कम मार्क्स के स्टूडेंट्स को एडमिशन दे देते हैं। इस कोर्स को करने के लिए छात्र ने 12th फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ पास किया हो। इसके बाद GNM Nursing Course किया जा सकता है।
GNM Course ki Fees
इस कोर्स की फीस का स्ट्रक्चर हर कॉलेज में अलग- अलग होता है। हर Nursing College अपने द्वारा नर्सिंग कोर्स की फीस निर्धारित करता है। हालांकि इस कोर्स की औसत फीस 60 हजार से लेकर 1.5 लाख सालना तक होती है। ��े डिपेंड करता है कि आप किस तरह के कॉलेज से Nursing Course कर रहे हैं। अगर आप किसी अच्छे निजी Nursing College से कोर्स GNM करते हैं तो वंहा पर फीस एक से डेढ़ लाख हो सकती है, वंही औसत दर्जे के निजी कॉलेज में फीस 60 हजार से 80 हजार सालना होती है।
अगर आप गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज से GNM करते हैं तो वंहा पर फीस बहुत ही कम होती है। लेकिन इनमे एडमिशन आप डायरेक्ट नही ले सकते हैं। इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा। अगर आप परीक्षा पास करके मेरिट में आ जाते हैं तो आप गवर्नमेंट Nursing College में एडमिशन पा जाएंगे। चलिये अब आपको GNM Course ke liye महत्वपूर्ण एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताते हैं।
GNM Course Entrance Exam
जीएनएम (जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी) कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं भारत के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर आयोजित की जाती हैं। ये परीक्षा राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय व यूनिवर्सिटी स्तर की हो सकती है, जो राज्य शैक्षिक निदेशालय या राष्ट्रीय शैक्षिक निदेशालय द्वारा आयोजित की जाती है। (GNM Nursing Course Details in Hindi).
ये भी पढ़ें: डॉक्टर बनने का पूरा प्रोसेस
जीएनएम कोर्स की प्रवेश परीक्षा में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जा सकते हैं। परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस और पात्रता मानदंड राज्य या संबंधित प्रशिक्षण संस्थान द्वारा निर्धारित किया जाता। इसके सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, आप उस संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट या न्यूज़पेपर से प्राप्त कर सकते हैं। आप निम्न प्रवेश परीक्षाएं दे सकते हैं-
NEET UP GNM Entrance Exams Bihar GNM Haryana GNM Assam GNM Arunachal Pradesh GNM West Bengal GNM Andhra Pradesh GNM Gujarat GNM Manipur GNM Chhattisgarh GNM Tamil Nadu GNM Himachal Pradesh GNM Karnataka GNM Jharkhand GNM Odisha GNM Kerala GNM Maharashtra GNM Madhya Pradesh GNM
GNM Nursing Me Career Scope
जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) एक पॉपुलर नर्सिंग कोर्स है जोकी नर्सिंग और मिडवाइफरी के क्षेत्र में कैंडिडेट को व्यापक शिक्षा प्रदान करता है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स अस्पतालों, ट्रामा सेंटर, मैटरनिटी सेंटर, नर्सिंग होम, क्लीनिक, एनजीओ व स्वास्थ्य संगठनो में जॉब कर सकते हैं।
चूंकि ये हेल्थकेयर इंडस्ट्री से संबंधित कोर्स हैं, इसलिए इसमे रोजगार की भी काफी अच्छी संभावनाएं हैं। खास बात ये है कि GNM Nursing Course करने के बाद आप प्राइवेट सेक्टर के अलावा गवर्नमेंट सेक्टर में भी जॉब कर सकते हैं। इसके लिए हर साल CHO, एएनएम, नर्स, स्टाफ नर्स के पदों पर वैकेंसी आती हैं, जिनमे आप आवेदन करके ��रकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा विभिन्न सरकारी मंत्रालयों में भी नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की जाती हैं, भारतीय सेना, रेलवे व अन्य कई मंत्रालयों में आप Sarkari Naurse के तौर पर जॉब कर सकते हैं। फिलहाल GNM एक ऐसा Nurse Course हैं, जिसमे कैरियर की ऑपर्चुनिटी की कमी नही है। बस आपको इस प्रोफेशन से संबंधित काम आना चाहिए।
आजकल तो बड़े- बड़े निजी स्कूल भी नर्सिंग स्टाफ को स्वास्थ्य संबंधित देखभाल के लिए हायर करने लगे हैं, ये भी आपके कैरियर के लिए अच्छी ऑपर्चुनिटी साबित हो सकती है। इस कोर्स की खास बात ये है कि इसको करने के बाद आप बेरोजगार नही रहते हैं। आपको आसानी से जॉब हासिल हो जाती हैं। अन्य सेक्टर की तरह Nursing Course करने के बाद आपको Job के लिए भटकना नही पड़ता है।
GNM Course ke baad Salary
इस कोर्स को करने के बाद शुरुआत में आपको सैलरी कम ही मिलती है, लेकिन जैसे- जैसे आपको इस फील्ड में अनुभव बढ़ता जाता है, आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। स्टार्टिंग में GNM Course करने के बाद 10 से 15 हजार के बीच सैलरी मिल।जाती है, जोकीं अच्छा अनुभव प्राप्त करने के बाद 40 से 50 हजार तक हो जाता है।
ये भी पढ़ें : जर्नलिज्म कोर्स से मीडिया और फ़िल्म इंडस्ट्री में कैरियर बनाएं
GNM Nursing ke liye Best College
एम्स दिल्ली किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ
स्कूल ऑफ नर्सिंग जीबी पंत अस्पताल, डीएचएस पोर्ट ब्लेयर अंडमान और निकोबार अरुणाचल स्टेट हॉस्पिटल स्कूल ऑफ नर्सिंग श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालयम स्कूल ऑफ नर्सिंग आंध्र प्रदेश इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, स्कूल ऑफ नर्सिंग बिहार गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग रोशनाबाद हरिद्वार पन्ना दाई स्कूल ऑफ नर्सिंग दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल हरि नगर नई दिल्ली एफएचडब्ल्यू/एएनएम ट्रेनिंग स्कूल नियर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल कैंपस मणिपुर स्कूल ऑफ नर्सिंग, थेरेसा हाउस ट्रेनिंग सेंटर, गणेश दास हॉस्पिटल मेघालय राजमाता विजयाराजे सिंधिया नर्सिंग स्कूल स्वामी दयानंद अस्पताल नई दिल्ली गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग कोलासिब मिजोरम नर्सिंग स्कूल सलेम वेंग मिजोरम स्कूल ऑफ नर्सिंग मेडिकल निदेशालय मणिपुर हिल्स स्कूल ऑफ नर्सिंग मेघालय सैनिक असपताल मिलिट्री हॉस्पिटल स्कूल ऑफ नर्सिंग रंगा रेड्डी नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र एसटीएनएम अस्पताल परिसर सिक्किम बी��ी पांडे हॉस्पिटल स्कूल ऑफ नर्सिंग उत्तराखंड उत्तर प्रदेश ग्रामीण चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान उत्तर प्रदेश, आदि
0 notes
crazynewsindia · 2 years ago
Text
हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का खुला पिटारा....
Tumblr media
  सेवाएं संघ आउटसोर्सिंग एजेंसी (एचपीयूएसएसए) मुख्य कार्यालय शिमला ने विज्ञापन संख्या 97355//-DF-//957 के तहत विभिन्न श्रेणियों के (687) पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदो के लिए आवेदन संघ के व्हाट्सएप पर नंबर पर ऑनलाइन ही लिए जाएंगे.   प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा फोन नंबर, पदनाम सहित, साधारण एप्लीकेशन लिखकर ,अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड , पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय कार्ड, पीडीएफ फाइल/ स्कैनड बनाकर संघ के व्हाट्सएप नंबर 89881-14000 पर अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं.   आवेदन की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है. संघ के निदेशक विनीत शर्मा ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में क्लर्क ऑफिस एग्जीक्यूटिव, एचआर कोऑर्डिनेटर, बैंक सेल्स ऑफिसर , बैंक डिलीवरी एसोसिएट्स , फोन बैंकिंग ऑफीसर, सिक्योरिटी गार्ड, आईटीआई ऑल ट्रेड पासआउट, कंपनी भर्ती अधिकारी , एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर.   बस कंडक्टर, कार्यालय सहायक, अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव , ऑफिस कोऑर्डिनेटर, बैंक कैश हैंडलिंग एग्जीक्यूटिव, ब्रांच सेल्स ऑफिसर, स्टोरकीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर ,बिजनेस प्रमोशन एग्जीक्यूटिव , एक्स सर्विसमैन जेसीओ, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, जनरल वर्कर हेल्पर, ड्राइवर, लैब असिस्टेंट , आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट , स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम.   एमआई रिकवरी मैनेजर, फ्लाइंग ऑफिसर, एक्स सर्विसमैन गनमैन पीएसओ, जेसीबी ऑपरेटर, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर , प��पर सैटर , फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव, पीएन कम चौकीदार के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.   जबकि अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है. उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता वांछनीय योग्यता संबंधी जानकारी के लिए संघ की आधिकारिक/ ऑफिशल वेबसाइट www.hpussa.in से जानकारी ले सकते हैं. संघ द्वारा उम्मीदवारों का चयन छटनी/ लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू द्वारा ही चयन किया जाएगा.   लिखित परीक्षा (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक का होगा. लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस ,भूगोल, गणित, इतिहास, जनरल हिंदी, इंग्लिश, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट से बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. संघ द्वारा लिखित परीक्षा 19 फरवरी 2023 को ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी.   उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. लिखित परीक्षा का परिणाम 17 मार्च 2023 को संघ की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, 12वीं , ग्रेजुएट, बीएससी बीएड, एमकॉम, बीकॉम, डीसीए, पीजीडीसीए, डिप्लोमा/ डिग्री होल्डर होनी चाहिए.   संघ द्वारा नियुक्त किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 10750/- ग्रेड पे- से लेकर 40870/- सीटीसी ग्रेड पे- तक दिया जाएगा. इसके अलावा जनरल प्रोविडेंट फंड, पीएफ, ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस , प्रमोशन , बोनस ओवरटाइम की सुविधा भी मिलेगी. यह सभी पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में पॉलिसी एक्ट के तहत रेगुलर किया जाएगा.   नियुक्त किए गए उम्मीदवार प्रदेश की एमएनसी कंपनियों, सिपला, गोदरेज, कैडबरी , चेकमेट , डाबर, मारुति ,हीरो होंडा, विभिन्न बैंकिंग, मेडिकल कॉलेज , हिमाचल स्टेट रूरल कॉरपोरेशन, स्टेट पावर कॉरपोरेशन, पीएचसी हॉस्पिटल, हिमाचल स्टेट पावर प्रोजेक्ट, फाइनेंस सेक्टर, एलआईसी, स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी, मॉल, एनजीओ, सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देंगे.   नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश ,मोहाली ,चंडीगढ़, जीरकपुर , दिल्ली, नोएडा, जालंधर क्षेत्रों में कहीं भी तैनाती दी जा सकती है. यह तमाम भर्ती प्रक्रिया मार्च माह के अंत में पूरी कर ली जाएगी. चुने गए उम्मीदवारों की सूची अधिकारिक वेबसाइट में भी प्रेषित कर दी जाएगी.   उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 94181-39918 94184-17434, 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं. Read the full article
0 notes
himachalnewsdaily · 3 years ago
Text
विभिन्न पदों को ऑनलाइन साक्षात्कार का परिणाम घोषित
विभिन्न पदों को ऑनलाइन साक्षात्कार का परिणाम घोषित
मंडी, 03 अगस्‍त । हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन (एचपीयूएसएसए) संगठन एनजीओ ने हाल ही में विभिन्न पदों को भरने के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया था. एनजीओ के प्रबंध निदेशक गौरव पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया ,कि इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर, क्लर्क जओए , स्टोरकीपर ,टीम मैनेजर , ब्रांच मैनेजर, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सुरक्षा गार्ड, ड्राइवर, स्टाफ नर्स एएनएम , स्टाफ नर्स जीएनएम…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
apnahimachalapnishaan · 3 years ago
Text
129 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा की पास
129 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा की पास
मंडी, 29 जून । हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड संगठन/ एनजीओ ने हाल ही में 698 विभिन्न पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा / छटनी परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें क्लर्क (जेओए), कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टाफ नर्स, एएनएम,जीएनएम , जनरल हेल्पर, सुरक्षा गार्ड, एक्स- सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर, ड्राइवर (एचएमबी), (एलएमबी), ब्रांच मैनेजर, पियन कम चौकीदार, आईटीआई ट्रेड, प्लेसमेंट ऑफिसर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
telnews-in · 2 years ago
Text
NHM MP Staff Nurse Recruitment 2022- Apply For 1222 Pharmacist Posts
NHM MP Staff Nurse Recruitment 2022- Apply For 1222 Pharmacist Posts
एनएचएम एमपी स्टाफ नर्स भर्ती 2022 – ऑनलाइन 1222 फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स जॉब्स / मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स रिक्तियों / एनएचएम एमपी स्टाफ नर्स जीएनएम भारती को https://nhm.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने स्टाफ नर्स, एएनएम और फार्मासिस्ट के प���ों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के लिए कुल 1222 पद हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
juramaurkanoon · 3 years ago
Text
नर्स ने फंदा लगा दी जान, मां का आरोप-बर्थडे पर नहीं मिली थी छुट्टी
नर्स ने फंदा लगा दी जान, मां का आरोप-बर्थडे पर नहीं मिली थी छुट्टी
जालंधर (तजिंदर कुमार,रशेम लाल) जालंधर के स्थानीय कपूरथला चौक के पास स्थित निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान प्रिया (22) पुत्री सुरिंदर पाल वासी गांव अंबियां तोफा करतारपुर के रूप में हुई है। मृतका की मां ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी मनीषा और प्रिया ने डेढ़ महीने पहले ही अस्पताल में स्टाफ नर्स की नौकरी शुरू की थी। मनीषा के जीएनएम के पेपर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
imsaki07 · 3 years ago
Text
खुशखबरी: हिमाचल में स्टाफ नर्स के 89 पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं बस 4 दिन, जल्दी करें #news4
ऊना : हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नर्स की बड़ी बहाली निकलने जा रही है. सभी पद बैच आधार पर भरे जाएंगे. बहाली प्रक्रिया की सभी जानकारियां सिलसिलेवार ढंग से जानते हैं. पद नाम: स्टाफ नर्स कुल पद: 89 शैक्षणिक योग्यता: 12वीं के साथ जीएनएम या नर्सिंग में डिप्लोमा उत्तीर्ण आवेदन की अंतिम तारीख: 31 अगस्त 2021 आवेदन का पता: अभ्यार्थी के जिले की जिला रोजगार कार्यालय अधिक जानकारी के लिए कार्यालय…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
its-axplore · 4 years ago
Link
Tumblr media
राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में एक नवजात बच्चे की मौत हो गई थी। परिजनों के अनुसार चिकित्सक की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद नवजात के पिता इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है।
लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मृतक के पिता गिरियक निवासी संजीव कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। राजगीर थाना में शिकायत दर्ज नहीं की गयी थी। इस के बाद पीड़ित ने नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार और डीएम योगेंद्र सिंह को घटना की लिखित जानकारी दी। सिविल सर्जन डाक्टर राम सिंह ने राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और कार्रवाई की बात कही थी। अभी तक कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित के पिता ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। इन्हें स्थानीय लोगों का सहयोग भी मिल रहा है।
पीड़ित के पिता संजीव कुमार ने बताया कि कही से इंसाफ नहीं मिल रहा है। थक हारकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। अस्पताल की व्यवस्था सुधारने को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। आम लोगों और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा।
नर्स करवाती हैं प्रसव
बताते चलें कि राजगीर अनुमंडल अस्पताल में नर्स ही प्रसव करवाती है। जिसके कारण इस तरह की घटना हो रही है। मृतक के पिता ने बताया है कि 9 नवंबर की रात लगभग 8:15 बजे अपनी 28 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी को प्रसव पीड़ा के बाद राजगीर अनुमंडल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर मौजूद नहीं थी। एक नर्स थी। नर्स बोली यहां गलब्स नहीं है। बाहर से लाना पड़ेगा। जांच के बाद नर्स ने बताया कि प्रसव रात में होने की संभावना है। रात में आराम से आइये। रात्रि करीब 10:15 बजे पुन: पत्नी को लेकर अस्पताल गये तो उस समय भी डॉक्टर मौजूद नहीं थी। नर्स ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है। डिलीवरी हम लोग ही कराते हैं। रात्रि 12:50 पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। सुबह तक कोई डॉक्टर बच्चे की जांच करने नहीं पहुंचे।
सुबह 9:00 बजे नर्स ने ही प्रिस्क्रिप्सन और डिस्चार्ज पत्र थमा दिया। जिसमें जच्चा बच्चा को गुड कंडीशन में होने की बात लिख कर दी गई थी। घर जाने से पहले बच्चे को टीका लगाने वाली कक्ष में नर्स के पास गये तो नर्स बोली कि लगता है बच्चे को जॉन्डिस है। डॉक्टर से दिखा लीजिए। बगल वाले कक्ष में एक डॉक्टर से दिखाया तो उन्होंने कहा कि बच्चे को जॉन्डिस है। यहां जांच और इलाज की व्यवस्था नहीं है। डॉक्टर ने इलाज नहीं कर रेफर कर दिया। इसके बाद बच्चे की हालत गंभीर हो गयी। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
डाॅक्टरों के नौ पद खाली दैनिक भास्कर ने जब अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था की गहन जांच की यहां डॉक्टर और स्टाफ की घोर कमी पायी गयी। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यहां कुल 11 डॉक्टर हैं। जिसमें मात्र एक महिला डॉक्टर हैं। जबकि 9 डॉक्टर का पद खाली है। अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, आंख का डॉक्टर, हड्डी का डॉक्टर एवं एक भी सर्जन नही है। इतना ही नहीं माली का पद खाली है। रात्रि प्रहरी का 2 पद भी खाली है। रेडियोलॉजिस्ट का 1 पद खाली है। फार्मासिस्ट का 2 पद है। जिसमें 1 खाली है। आदेशपाल का 2 पद है। वह सभी खाली है। सफाई कर्मियों का 2 पद खाली है।
लैब टेक्नीशियन का दो पद है। जिसमें एक पद खाली है और दूसरा टेक्नीशियन डिप्यूटेशन पर हिलसा में कार्यरत है। कलर्क का 3 पद है। जिसमें 2 खाली है। ड्राइवर का 1 पद खाली है। यहां जीएनएम का 50 पद है। जिसमें 25 खाली है। 25 जीएनएम ही अस्पताल में कार्यरत है। फोर्थ ग्रेड कर्मी में 4 महिला में 2 पद खाली है। पुलिस में 4 पद है। जिसमें 1 खाली है। इतना ही नहीं यंहा 6 महीने से लैब टेक्नीशियन नहीं रहने के कारण जांच पूर्ण रूप से बंद है।
बोले पदाधिकारी प्रभारी डा. उमेश चंद्र ने बताया कि डाक्टरों एवं स्टाफ की कमी को लेकर कई बार विभाग को अवगत कराया गया है। अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई है। स्टाफ और डॉक्टर की कमी का असर काम पर पड़ता है। बदल सकते हैं प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि मृतक नवजात के पिता की शिकायत पर उन्होंने जांच की है। इलाज में लापरवाही का आरोप गलत है। जॉन्डिस की पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकती है। हालांकि अस्पताल में व्यवस्थागत खामियां है। ऐसे प्रभारी का विकल्प तलाशा जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
राजगीर में हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर करती महिला।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Hpu3Rs
0 notes
freejobalertguru · 5 years ago
Text
कोरोना काल में निकली भर्ती, सिर्फ इंटरव्यू से मिल रही सरकारी नौकरी, यहां करें आवेदन
Tumblr media
सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए यह सुनहरा अवसर है। क्योंकि सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर नौकरी दी जा रही है। जी हां, महाराष्ट्र के भिवंडी में स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत डायरेक्ट इंटरव्यू द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। यह भर्ती भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका (BNCMC) द्वारा कोरोना से लड़ाई को और मजबूती से लड़ने के लिए किया जा रहा है। भिवंडी निजामपुर सिटी नगर पालिका निगम भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल से 24 अप्रैल 2020 तक चलने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं और हाथों-हाथों नौकरी पा सकते हैं। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार को सुबह 11:30 बजे नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर सभी दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा। इस भर्ती के तहत स्टाफ नर्स के 37 पदों को और वार्ड ब्वाय के 12 पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों में स्टाफ नर्स को 12000 रुपये प्रति माह और वार्ड बॉय को 8000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। स्टाफ नर्स के आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास जीएनएम/नर्सिंग में बीएससी की डिग्री का होना अनिवार्य है। वहीं, वार्ड बॉय के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 
{ "@context": "https://schema.org/", "@type": "JobPosting", "title": "BNCMC Recruitment 2020 | Latest Free Job Alert, Sarkari Naukri, Rojgar Samachar, Employment News, Govt Jobs Vacancy, freejobalert.com", "description": "सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए यह सुनहरा अवसर है। क्योंकि सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर नौकरी दी जा रही है। स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय के पदों पर भर्ती निकाली है।, BNCMC, BNCMC jobs, BNCMC recruitment, BNCMC jobs 2020, BNCMC recruitment 2020, staff nurse, medical jobs, sarkari naukri in lockdown, corona medical bharti, free job alert, free job alert 2020, freejobalert 2020, sarkari job alert, free job alert ssc, free govt job alert, www free job alert, free job alert cg, free alert job 2020, freejobalert 2020 latest notification, freejobalert latest notifications, fresh job alert, rrb free job alert, drdo free job alert, latest free job alert, free job alert 2020 12th pass, free job alert railway, sarkari naukri, sarkari job, sarkari naukri result, sarkari naukri 2020, sarkari job for 12th pass, sarkari vacancy, sarkari naukri daily, sarkari naukri railway, sarkari bharti, ek parivar ek naukri, sarkari naukri result 2020, sarkari naukri railway 12th pass, sarkari naukri ssc, my sarkari naukri, the sarkari naukri, aaj ki naukari, sarkari naukri search, sarkari naukri online, latest sarkari naukri, rojgar samachar, rojgar samachar 2020, rojgarlive, rojgar news, rojgar patrika, rojgar samachar pdf, rojgar express, rojgar samachar in hindi, rojgar samachar hindi news paper, rojgar samachar gujarati, rojgar samachar hindi, rojgar paper, rojgar samachar patra, cg rojgar samachar 2020, latest rojgar samachar, e rojgar samachar, rojgar samachar today, rojgar samachar app, rojgar samachar epaper, rojgar samachar march 2020, employment news, new job alert, employment news today, sarkari job news, employment news paper, employment news this week, employment news in tamil, employment news 2020, gulf job paper, latest employment news, newspaper jobs, eenadu pratibha jobs, gulf news jobs, e employment news, government employment news, employment news in hindi, employment news epaper, rojgar job, job news kannada, employment news in tamil 2020, government jobs, latest govt jobs, govt jobs 2020, railway jobs, govt job alert, sarkari job 2020, 10th pass govt job, central government jobs, government job vacancies, latest govt jobs 2020, indgovtjobs, tamilan jobs, govt jobs today, railway jobs 2020, latest govt jobs notifications, latest job notification, new govt jobs, upcoming govt jobs, all govt jobs, 12th pass govt job, latest govt jobs in railway, 10th pass govt job 2020, central government jobs 2020, jobs, majhi naukri, job alert, job hunting, jobs near me, work from home jobs, fast job, part time jobs near me, online jobs, part time jobs, sbi careers, free job, job vacancy, railway recruitment 2020", "hiringOrganization" : { "@type": "Organization", "name": "Bhiwandi-Nizampur Municipal Corporation", "sameAs": "https://www.freejobalert-sarkariresult.com" }, "industry": "free job alert", "employmentType": ["FULL_TIME","PART_TIME","CONTRACTOR","TEMPORARY","INTERN","VOLUNTEER","PER_DIEM","OTHER"], "workHours": "8am-5pm", "datePosted": "2020-04-23T08:31:30", "validThrough": "2021-04-24T17:59:59", "jobLocation": { "@type": "Place", "address": { "@type": "PostalAddress", "streetAddress": "Rajiv Gandhi Flyover", "addressLocality": "Bhiwandi", "addressRegion":"Maharashtra", "postalCode": "421302", "addressCountry": "IN" } }, "baseSalary": { "@type": "MonetaryAmount", "currency": "INR", "value": { "@type": "QuantitativeValue", "minValue": 50000, "maxValue": 100000, "unitText": "MONTH" } }, "responsibilities": "Recruitment, Junior engineer, Apprentice, Apprentices, Assistant, Specialist, Typist, Board, Clerk, Engineer, Engineer electrical, Executive director, General manager, Managing director, Master, Officer, Accountant, Accounts assistant, Assistant manager, Consultant, Director, Doctor, Exam, Facilitator, Hospitality, Manager, Medical officer, Office, Office assistant, Safety officer, Salesman, Senior, Senior resident, Services, Specialists, Staff nurse, Station, Supervisor, Teacher, Telemarketing executive, Tutors, Works, Logistics, Utilities, Education, Finance, Construction, Computer Services, Manufacturing, Mining, Engineering Services, Professional, Scientific and Technical Services, Consulting, Health Care, Utilities, Education, Recruitment, Director, General manager, Editor, Manager, Attendant, Consultant, Entry operate or Executive, Surgeon, Technical assistant, Accountant, Apprentice, Assistant professor, Associate, Driver, Engineer, Housekeeping supervisor, Project assistant, Scientist, Software engineer, Supervisor, Assistant, Assistant director, Assistant manager, Catering, Clerk, Coordinator, Corporation, Data manager, Employees Engineer electrical, Engineers, Faculty, Guide, Hire, Instructor, Interpreters, Junior engineer, Master, Medical, Medical officer, Member, Obstetrics, Officer, Operator, Orthopaedic surgeon, Pilot, Postdoctoral, Project associate", "skills": "Free Job Alert", "qualifications": "10th, 12th, Any Graduate, B Tech (Civil), B. Tech (IT), B.Sc, B.Tech (CSE), B.tech (Electrical), B.Tech (Mech), BCA, BE\/ B. Tech, Diploma, PGDCA Recruitment, Junior engineer, Apprentice, Apprentices, Assistant, Specialist, Typist, Board, Clerk, Engineer, Engineer electrical, Executive director, General manager, Managing director, Master, Officer", "educationRequirements": "Any Graduate, B Tech (Civil), B. Tech (IT), B.Sc, B.Tech (CSE), B.tech (Electrical), B.Tech (Mech), BCA, BE\/ B. Tech, Diploma, PGDCA Recruitment, Junior engineer, Apprentice, Apprentices, Assistant, Specialist, Typist, Board, Clerk, Engineer, Engineer electrical, Executive director, General manager, Managing director,Master, Officer", "experienceRequirements": ["Fresher","Experience"] }
source https://www.freejobalert-sarkariresult.com/2020/04/sarkari-nauri-in-medical-staff.html
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years ago
Text
इस राज्य में स्टाफ नर्स के 8159 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 35 हजार से भी ज्यादा
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ने हाल ही में स्टाफ नर्स ग्रेड-2 के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। यहां 8159 उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द इस पोस्ट के लिए अप्लाई करें। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार है- पद का नाम- स्टाफ नर्स पद का नाम और संख्या- जीएनएम- 3856 पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग- 3858 पोस्ट पोस्ट बी.एससी नर्सिंग- 445 पोस्ट शैक्षणिक योग्यता- इच्छुक उम्मीदवार के पास B.Sc (नर्सिंग) या पोस्ट B.Sc (नर्सिंग), दोनों में से किसी एक कोर्स की नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल या भारतीय नर्सिंग परिषद मान���यता प्राप्त कॉलेज की डिग्री होनी आवश्यक है। उम्र सीमा- 18 से 39 साल सैलरी- 7100 - 37600 रुपए आवेदन शुल्क- जनरल/ ओबोसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 210 रुपए हैं। एसटी/एससी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन करने की तारीख- 19 जुलाई 2019 आवेदन की अंतिम तारीख- 28 जुलाई 2019 कैसे करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbhrb.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ये भी पढ़े...  10वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, भारतीय डाक विभाग में निकली भर्तियां सरकारी नौकरी के लिए लॉ की डिग्री वाले लोग आज ही करें इन पदों पर आवेदन, सैलरी 40 हजार से भी ज्यादा अब भीख मांगकर नहीं बल्कि खुद कमाकर गुजारा करेंगे भिखारी, लखनऊ निगम दे रहा नौकरी Read the full article
0 notes
himachalnewsdaily · 3 years ago
Text
खुशखबरी: हिमाचल में स्टाफ नर्स के 89 पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं बस 4 दिन, जल्दी करें
खुशखबरी: हिमाचल में स्टाफ नर्स के 89 पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं बस 4 दिन, जल्दी करें
  ऊना: हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नर्स की बड़ी बहाली निकलने जा रही है. सभी पद बैच आधार पर भरे जाएंगे. बहाली प्रक्रिया की सभी जानकारियां सिलसिलेवार ढंग से जानते हैं. पद नाम: स्टाफ नर्स कुल पद: 89 शैक्षणिक योग्यता: 12वीं के साथ जीएनएम या नर्सिंग में डिप्लोमा उत्तीर्ण आवेदन की अंतिम तारीख: 31 अगस्त 2021 आवेदन का पता: अभ्यार्थी के जिले की जिला रोजगार कार्यालय अधिक जानकारी के लिए कार्यालय…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
apnahimachalapnishaan · 3 years ago
Text
HPUSSA ने विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए इंटरव्यू का फाइनल परिणाम किया घोषित, 277 हुए सफल
HPUSSA रिक्रूटमेंट एजेंसी शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए इंटरव्यू का फाइनल परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है. जिसमें से (277) उम्मीदवारों ने इंटरव्यू प्रक्रिया सफल की है . एजेंसी के उपनिदेशक अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, कि इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, टेलीकॉलर फीमेल, स्टाफ नर्स एएनएम, जीएनएम, कार्यालय सहायक, बैंक ऑफिस एसोसिएट, रिकवरी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
getdreamjobonline · 3 years ago
Text
NHM Recruitment 2022: मेडिकल फील्ड में बंपर भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
Tumblr media
Chhattisgarh Staff Nurse Recruitment 2022: मेडिकल फील्ड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। छत्तीसगढ़ नेशनल हेल्थ मिशन ने स्टाफ नर्स और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के जरिए 829 खाली पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है तो Chhattisgarh NHM की आधिकारिक वेबसाइट cghealth.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल तय की गई है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी आवेदन करें।
829 पदों पर होगी भर्ती छत्तीसगढ़ नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए 829 पद भरे जाएंगे। इसमें स्टाफ नर्स के पद के लिए 805 और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के लिए 24 पद शामिल हैं।
  योग्यता स्टाफ नर्स : उम्मीदवारों के पास जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) में 3 साल के अनुभाव होना चाहिए। साथ ही डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बी.एससी में 2 साल का अनुभव हो। सेक्रेटेरियल असिस्टेंट : उम्मीदवार ग्रेजुएट होने चाहिए। उसके पास कंप्यूटर एप्लीकेशन या बी.ई. (कंप्यूटर साइंस) या बी.एससी. (कंप्यूटर साइंस) या बीसीए में एक डिप्लोमा हो।
यह भी पढ़ें- PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में 145 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
 आयु सीमा उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा ज्यादा 64 साल होना चाहिए। हालांकि आरक्षण के तहत उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन शिक्षा योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा। यह भी पढ़ें- PSPCL Recruitment 2022: 1690 सहायक लाइनमैन की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
वेतनमान स्टाफ नर्स पद के लिए : 16 हजार रुपए प्रति माह सेक्रेटेरियल असिस्टेंट पद के लिए : 13,650 रुपए प्रति माह
आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए : 300 रुपए ओबीसी के लिए : 200 रुपए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए : 100 रुपए महिला उम्मीदवारों के लिए : 100 रुपए PWD उम्मीदवारों के लिए : 100 रुपए नोट :— आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/nhm-recruitment-2022-posts-staff-nurse-secretarial-assistant-7487344/
0 notes
apnahimachalapnishaan · 3 years ago
Text
कंप्यूटर ऑपरेटर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, सुरक्षागार्ड सहित 961 पदों का परिणाम घोषित
एचपीयू एसएससए आउटसोर्सिंग एजेंसी लिमिटेड शिमला ने (961) विभिन्न पदों को भरने के 3 दिसंबर 2021 को लिखित परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम द्वारा किया था। एजेंसी के उपनिदेशक अश्वनी धीमान ने बताया , कि इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, सुरक्षागार्ड, सुपरवाइजर ,टीम मैनेजर ,ब्रांच मैनेजर ,एरिया सुपरवाइजर, स्टाफ नर्स ,एएनएम, जीएनएम, ड्राइवर ,आईटीआई ट्रेड, बैंक ऑफिस एसोसिएट, रिकवरी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
himachalnewsdaily · 3 years ago
Text
हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड संगठन ने ऑनलाइन परीक्षा रिजल्ट किया घोषित
हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड संगठन ने ऑनलाइन परीक्षा रिजल्ट किया घोषित
मंडी, 29 जून । हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड संगठन/ एनजीओ ने हाल ही में 698 विभिन्न पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा / छटनी परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें क्लर्क (जेओए), कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टाफ नर्स, एएनएम,जीएनएम , जनरल हेल्पर, सुरक्षा गार्ड, एक्स- सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर, ड्राइवर (एचएमबी), (एलएमबी), ब्रांच मैनेजर, पियन कम चौकीदार, आईटीआई ट्रेड, प्लेसमेंट ऑफिसर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
getdreamjobonline · 3 years ago
Text
CMOH Bankura Recruitment 2021: लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स और अन्य 99 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
Tumblr media
CMOH Bankura Recruitment 2021: चीफ मेडिकेड ऑफिसर फॉर हेल्थ (CMOH) बांकुरा ने COVID-19 कार्यों के लिए स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन और अन्य 99 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जो उम्मीदवार इन पदों को पाने के इच्छुक हैं वे CMOH की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती चिकित्सा अधिकारी, लैब तकनीशियन, स्टाफ नर्स सहित अन्य 99 पदों के लिए की जानी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 03 जून 2021 को निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं
CMOH बांकुरा भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां से आवेदन करने की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, आयु सीमा और योग्यता, रिक्तियों की संख्या, वेतनमान और महत्वपूर्ण लिंक सहित पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।
CMOH बांकुरा भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए अधिसूचना विवरण: नंबर 1918
दिनांक: 28 मई 2021
महत्वपूर्ण ��िथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 03 जून 2021
रिक्ति विवरण:
Lab Technician 6 CC Technician 6 Staff Nurse 52 Medical Officer GDMO 14 Medical Officer CCU 05 Specialist Medical Officer 06 Specialist Medical Officer Respiratory Medicine 06 Specialist Medical Officer Anaesthesia 04
योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
स्टाफ नर्स यूपीएचसी - भारतीय नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम। उम्मीदवार स्थानीय भाषा में प्रवीण होनी चाहिए।
एमओ- मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस एक वर्ष अनिवार्य इंटर्नशिप के साथ। केवल एमसीआई के साथ पंजीकृत।
लैब टेक्निशियन- मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट (B.Sc) या मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर-एमबीबीएस, एमडी (फिजिशियन)
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर रेस्पिरेटरी मेडिसिन-एमबीबीएस, एमसी (चेस्ट)
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर एनेस्थीसिया-एमबीबीएस, डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/cmoh-bankura-recruitment-2021for-staff-nurse-lab-technician-post-6867565/
0 notes