#सीआईएससीई सिलेबस
Explore tagged Tumblr posts
Photo
Syllabus Reduced by CISCE: 10वीं-12वीं के सिलेबस में 25 फीसदी कटौती Edited By M Salahuddin | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 06 Jul 2020, 05:13:00 PM IST सांकेतिक तस्वीर
#cisce news today#cisce reduced syllabus#syllabus reduced#syllabus reduced by cisce#syllabus reduction by cbse#syllabus reduction cbse#सिलेबस में कटौती#सीआईएससीई सिलेबस#सीबीएसई सिलेबस
0 notes
Text
ICSE Board ने 10वीं की परीक्षा पर बदला फैसला, 11वीं एडमिशन की भी सूचना Divya Sandesh
#Divyasandesh
ICSE Board ने 10वीं की परीक्षा पर बदला फैसला, 11वीं एडमिशन की भी सूचना
Exam Latest Update: काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन () ने सत्र 2020-21 के लिए 10वीं (ICSE) बोर्ड परीक्षा पर अपना फैसला बदल दिया है। कुछ दिन पहले जारी नोटिस में बोर्ड ने कहा था कि क्लास 10 बोर्ड एग्जाम्स रद्द किए जा रहे हैं। लेकिन जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें 12वीं के साथ परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा।
अब बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 2021 के संबंध में नया नोटिस जारी किया है। ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी इस नोटिस में सत्र 2021-22 के लिए क्लास 11 एडमिशन की भी जानकारी दी गई है। अब (ICSE Board) 10वीं की परीक्षा पूरी तरह रद्दने का फैसला लिया है।
नये नोटिस में सीआईएससीई ने कहा है कि ‘देश में कोविड-19 के बदतर होते हालात के मद्देनजर बोर्ड 10वीं की परीक्षा (ICSE Exam 2021) पूरी तरह रद्द कर रहा है। यानी अब 10वीं के किसी भी स्टूडेंट के पास इस साल परीक्षा देने का विकल्प नहीं होगा। बिना परीक्षा रिजल्ट बनाने के लिए आईसीएसई बोर्ड एक निष्पक्ष व उचित मानदंड तैयार करेगा। रिजल्ट की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।’
ये भी पढ़ें :
11वीं एडमिशन की जानकारी () आईएससी (ISC) तक की पढ़ाई कराने वाले सभी आईसीएसई बोर्ड स्कूल्स (ICSE Board Schools) को सलाह दी गई है कि वे शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए क्लास 11 एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दें। साथ ही स्कूल्स को जल्द से जल्द 11वीं के ऑनलाइन क्लासेज़ का शेड्यूल तैयार करने के लिए भी कहा गया है। इसमें आईएससी 2023 का सिलेबस (ICSE Board ISC syllabus) फॉलो करने का निर्देश दिया गया है।
0 notes
Text
ICSE Class 10 Exam 2017 Results: आज आ सकते हैं नतीजे, इन साइट पर उपलब्ध होगा परिणाम
ICSE Class 10 Exam 2017 Results: आज आ सकते हैं नतीजे, इन साइट पर उपलब्ध होगा परिणाम
सीआईएससीई हर वर्ष आईसीएसई और आईएससी एग्जामिनेशन आयोजित करवाती है.
नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 15 मई को आईसीएसई (कक्षा 10वीं) का परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है. आईसीएसई सिलेबस वाले दो स्कूलों के अधिकारियों ने NDTV.com को बताया है कि रिजल्ट 15 मई को घोषित हो सकता है. रिजल्ट सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी होगा. छात्र-छात्राएं अपने…
View On WordPress
0 notes
Text
Board Exams 2021: आखिरी 45 दिन में ऐसे करें तैयारी, आएंगे ज्यादा नंबर Divya Sandesh
#Divyasandesh
Board Exams 2021: आखिरी 45 दिन में ऐसे करें तैयारी, आएंगे ज्यादा नंबर
How to prepare for Board Exam: शैक्षणिक सत्र 2021 के लिए (), सीआईएससीई (CISCE) समेत अन्य बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स अपना बेस्ट देने की तैयारी में जुटे हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले का यह वक्त बेहद अहम है। इस दौरान सही रणनीति से की गई तैयारी आपका स्कोर बढ़ाएगी।
आखिरी के करीब 45 दिन में बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी करने की कुछ स्ट्रैटजी बताई जा रही है। इन्हें फॉलो करके आप बोर्ड के पेपर्स में ज्यादा अंक पा सकते हैं।
1. टाइम टेबल बोर्ड पेपर्स के लिए तैयारी के दौरान अपना समय अच्छी तरह से ऑर्गनाइज करें। पढ़ने से लेकर आराम करने, खाने-पीने और सोने तक का समय एक टाइम-टेबल में न सिर्फ तय करें, बल्कि उसे फॉलो भी करें। इससे अच्छी तैयारी के साथ स्ट्रेस भी कम रहेगा। हर सब्जेक्ट को समय देना जरूरी है। अपने टाइम टेबल में पुराने क्वेश्चन पेपर्स और सैंपल पेपर्स को सॉल्व करना न भूलें।
2. परफॉर्मेंस एनालिसिस सैंपल पेपर्स या पिछले सालों के पेपर्स सॉल्व करते समय अपनी परफॉर्मेंस का ख्याल रखें। ध्यान दें कि आपको किस सब्जेक्ट में कितना कम या ज्यादा समय लग रहा है। इससे आपको पता चलेगा कि किस सब्जेक्ट को कितना समय देने की जरूरत है। सब्जेक्ट्स की एनालिसिस के साथ ही उनके चैप्टर्स का भी ध्यान रखें। कुछ चैप्टर्स बेहद आसान होंगे, जिनकी तैयारी जल्दी हो जाएगी। जबकि कुछ में आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी। जैसे ही आपको सही टारगेट का पता चल जाएगा, फिर आप आसानी से उसे पूरा भी कर लेंगे।
3. पूरी नींद और ब्रेक लें बोर्ड पेपर्स की तैयारी करते समय बच्चे आम तौर पर सबसे बड़ी जो गलती करते हैं वो है पूरी नींद न लेना। नींद की कमी से न केवल आप शारीरिक रूप से बीमार पड़ सकते हैं बल्कि आपका दिमाग भी पहले की तरह अच्छे से काम नहीं करेगा। इससे आपकी एकाग्रता बिगड़ेगी। इसलिए 7-8 घंटे की अच्छी और पूरी नींद लें।
4. रिवीजन सभी बच्चों ने अपने स्कूल, ट्यूशन या कोचिंग में अपना सिलेबस तो पूरा कर ही लिया होगा। अब सबसे जरूरी काम है सही तरीके से उसे दो-तीन बार फिर से पढ़ने और कॉन्सेप्ट्स को पूरा समझ लेने का। इस बार MCQ का अहम रोल होगा। इसलिए अपनी NCERT की किताबों को अच्छे से जरूर पढ़ लें। क्योंकि किसी भी छोटे से छोटे प्वॉइंट्स को लेकर सवाल बनाए जा सकते हैं। याद रखें कि हर सब्जेक्ट, हर चैप्टर और उसका हर प्वॉइंट आपको नंबर लाने में मदद करेगा।
5. सब्जेक्ट के हिसाब से तैयारी बोर्ड पेपर्स की तैयारी करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि हर सब्जेक्ट को पढ़ने की अलग स्ट्रैटजी होती है। जैसे- मैथमेटिक्स (Maths): आपको फॉर्मूले, डेरीवेशन और लॉजिक जितने अच्छे से आते होंगे, आप पेपर को उतनी ही आसानी से और जल्दी सॉल्व कर पाएंगे। टेबल, फॉर्मूले, शॉर्ट ट्रिक्स के नोट्स अलग बनाकर रख लें। ये लास्ट मिनट में आपकी बहुत मदद करेंगे।
साइंस (Science): फीजिक्स, केमिस्ट्री हो या बायोलॉजी, हर सब्जेक्ट बराबर वैल्यू रखता है। इसके हर सेक्शन के हिसाब से फॉर्मूले, फंक्शन, टेबल, टर्म, डायग्राम के नोट्स अलग से बनाकर रखें। खुद नोट्स बनाएंगे तो जल्दी और ज्यादा समय तक चीजें याद रहेंगी।
लैंग्वेज : लैंग्वेज की ग्रामर उसकी आत्मा होती है। चाहे हिंदी हो, संस्कृत या अंग्रेजी। ग्रामर को अलग पढ़ें, समझें। इसके अलावा लिटरेचर पर अलग से पकड़ बनाना जरूरी होगा। पैसेज हल करने की प्रैक्टिस जरूर कर लें।
सोशल साइंस (Social Science): हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और जियोग्राफी की अलग-अलग स्ट्रैटजी से तैयारी करें। हिस्ट्री को जहां कहानी की तरह बार-बार पढ़ें, वहीं तारीखें याद करने के लिए फ्लो चार्ट, टेबल या कोई अलग ट्रिक अपनाएं। मैप पर जियोग्राफी की प्रैक्टिस जरूर कर लें।
कुछ खास टिप्सः 1. अपने नोट्स खुद बनाएं। 2.टाइम टेबल फॉलो जरूर करें। 3. तैयारी करते समय खुद को बेहतर बनाने पर फोकस करें। दूसरों से कॉम्��टीशन न करें। 4. हेल्दी ग्रुप स्टडी भी फायदेमंद हो सकती है। बशर्ते की इसमें समय बर्बाद न किया जाए।
0 notes