#सान्यामल्होत्रा
Explore tagged Tumblr posts
moviespopcorn · 16 days ago
Text
बधाई हो फिल्म रिव्यु
Tumblr media Tumblr media
बधाई दो फिल्म में मुख्य स्टार कास्ट प्लॉट: इस फिल्म की कहानी एक ऐसी अधेड़ उम्र की महिला पर है जो दोबारा से मां बन जाती है इससे पहले उसके दो जवान बेटे है| इस उम्र में माँ बनना और इस तरह के ट्रॉमा को सहना क्या उसके लिए आसान होगा? क्या वह परिवार और समाज के दबाव में आकर एबॉर्शन करवा लेगी? पड़ोस के लोग, बिरादरी और रिश्तेदार क्या बोलेंगे? दो जवान बेटे और सास क्या बोलेंगे? बड़े बेटे की गर्लफ्रेंड क्या सोचेगी? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी| टोन और थीम: इस फिल्म की टोन कॉमेडी ड्रामा है और थीम प्यार और भावना पर है इसको बनाने का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ यह शिक्षा देना भी है कि हमें बड़ी उम्र में सेक्स को लेकर जागरूक रहना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए| बहुत ही शर्मिंदगी वाला पल होता है जब इस तरह की गलती हो जाती है और समाज और पड़ोस में पूरे परिवार का मज़ाक बन कर रह जाता है| यह फिल्म उस महिला के भावनात्मक जुड़ाव को उस बच्चे के साथ दिखाती है जो अभी इस दुनिया में आया भी नहीं है| एक्टिंग और कैरक्टर्स: बबली के रोल में नीना गुप्ता फिल्म की असली हीरो और जान है उन्होंने बहुत ही कठिन रोल को बहुत ही सरलता से निभाया, इस तरह के रोल को निभाना इतना आसान नहीं होता जो चेहरे पर हाव -भाव चाहिए थे वह सब उन्होंने अभिनय के माध्यम से पर्दे पर जीवंत कर दिया| उनकी डायलॉग डिलीवरी, इमोशनल दृश्य और ट्रॉमा, सब को वह पूरी संपूर्णता से निभा गई| सासू मां के रोल में सुरेखा सीकरी ने भी बहुत ही बढ़िया अभिनय किया, वह देश की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिनी जाती है उनके अभिनय के साथ दर्शक अपने आप को जुड़ा हुआ पाता है और उसको महसूस होता है कि वह अपनी ही दादी और सासु को देख रहे है| उनके अभिनय में जरा सी भी गलती नज़र नहीं आती| दोबारा दादी बनने के किरदार को जिस तरह से उन्होंने पर्दे पर दिखाया वह काबिलेतारीफ है जीतू के किरदार में गजराज राव ने भी अपने रोल के साथ पूरा इंसाफ किया है उनके अभिनय में भी नयापन था जिस तरह से उन्होंने पर्दे पर इमोशंस के साथ कॉमेडी का मिश्रण दिखाया वह देखते ही बनता है उन्होंने अपने चेहरे पर दर्द, खुशी और दोबारा पिता बनने की खुशी और बच्चों की नाराजगी को भी सही तरीके से अभिनय से प्रस्तुत किया| इस रोल में जिस तरह का अभिनय चाहिए था उन्होंने पूरा 100% दिया| नकुल के किरदार में आयुष्मान खुराना का भी अभिनय ठीक-ठाक रहा, मुझे तो उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही दोहराने वाला अभिनय नज़र आया, उनके अभिनय में कुछ नया नहीं था पर जितना रोल था वह ठीक ठाक से निभा गए| रिनी के रोल में सान्या मल्होत्रा भी बहुत अच्छा अभिनय कर गई जितना भी उनको स्क्रीन स्पेस मिला उन्होंने उसे अच्छे से निभा दिया| गुल्लर के रोल में शार्दुल राणा का भी अभिनय अच्छा रहा| डायरेक्शन: इस फिल्म के निर्देशक अमित रविंदरनाथ शर्मा है वह निर्देशक प्रदीप सरकार के असिस्टेंट रह चुके है| यह उनकी दूसरी फिल्म है जिसका उन्होंने बहुत ही अच्छा निर्देशन किया है इससे पहले उन्होंने तेवर (2015) जो तेलगु ओक्कडु (2003) की रीमेक थी का निर्देशन किया है पर बॉक्सऑफिस पर उनकी यह फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पायी और असफल भी थी पर बधाई हो से उन्होंने जबरदस्त कमबैक किया और Best Popular Film Providing Wholesome Entertainment का राष्ट्रीय पुरुस्कार भी जीत लिया| पूरी फिल्म को उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से पर्दे पर उतारा और हर डिपार्टमेंट में उनकी मजबूत पकड़ है| सभी अभिनेताओं से उन्होंने अच्छा अभिनय करवा लिया| उनके निर्देशन में कोई कमी नजर नहीं आई| इस तरह की थीम पर जो की बहुत ज्यादा बोल्ड है पर एक शानदार, मज़ेदार और मनोरंजक फिल्म बना के उन्होंने साबित कर दिखाय कि वह फिल्म इंडस्ट्री में लम्बी रेस के घोड़े साबित होंगे| स्टोरी स्क्रीनप्ले डायलॉग : शांतनु श्रीवास्तव और अक्षत घिल्डयाल की लिखी हुई कहानी-पटकथा-डायलाग एक नयी और अलग तरह की, बोल्ड विषय पर है|अच्छे से बहुत बढ़िया से लिखे गए हैं बहुत कसी हुई पटकथा है कहानी भी बहुत ही यूनिक है किसी ने सोचा ही नहीं होगा कि इस तरह की कहानी भी लिखी जा सकती है भी डायलॉग तो बहुत जोरदार और लाजवाब लिखे गए है हर थीम से पूरी तरह से मैच करते हैं| और फिल्म की USP है| सिनेमैटोग्राफी: साणु जॉन वर्गीस की सिनेमेटोग्राफी भी ठीक-ठाक कहीं जा सकती है| कोरियोग्राफी: विजय गांगुली की कोरियोग्��ाफी का कुछ खास स्कोप नहीं था सिर्फ एक गाने मोरनी बनके को छोड़कर| एडिटिंग: देव राव जाधव की एडिटिंग भी बहुत मजबूत है कहीं से भी बोरियत महसूस नहीं होने देती और तेज गति की है फिल्म कब शुरू हुई और कब खत्म हुई पता ही नहीं चलता| म्यूजिक: तनिष्क बागची,रोचक कोहली, JAM8 और सनी बावरा- इन्दर बावरा का संगीत ठीक-ठाक है एक गाना मोरनी बनके अच्छा बन पड़ा है लिरिक्स: वायु, कुमार और मेल्लो डी के पंजाबी भाषा के मिश्रण के साथ गीत अच्छे से लिखे गए हैं बैकग्राउंड स्कोर: अभिषेक अरोरा का बैकग्राउंड स्कोर भी बहुत अच्छा है फिल्म के साथ पूरी तरह से sync करता है प्रोडक्शन डिजाइन: रथीश UK ने प्रोडक्शन डिज़ाइन बहुत ही जबरदस्त बनाया गया है| साउंड डिजाइन: निहार रंजन समल का साउंड डिजाइन बहुत ही क्लैरिटी लिए हुए है| कॉस्ट्यूम डिजाइन: कीर्ति कोलवांकर, मारिया थरकन के कॉस्ट्यूम डिजाइन फिल्म की टोन और थीम से पूरी तरह से मैच करते है| क्लाइमेक्स: क्लाइमेक्स बहुत ही इमोशनल और ममस्पर्शी जो आँखों में आंसू ला देता है| ओपिनियन: एक फ्रेश और नयी कहानी, नीना गुप्ता और सुरेखा सीकरी की जबरदस्त परफॉरमेंस और मज़ेदार डायलॉग्स के लिए बार बार देख सकते है रेटिंग: 8/10 64th फिल्मफेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस: फिल्म को 10 नॉमिनेशंस मिले थे जैसे बेस्ट फिल्म, बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स), बेस्ट डायरेक्��र, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायलॉग्स, बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन |और फिल्म 4 अवार्ड जीतने में कामयाब रही____ बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)(नीना गुप्ता), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (गजराज राव), बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (सुरेखा सीकरी) और बेस्ट डायलॉग्स (अक्षत घिल्डयाल) 66th नेशनल अवार्ड: 2 अवार्ड जीतने में कामयाब रही बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (सुरेखा सीकरी) और Best Popular Film Providing Wholesome Entertainment CBFC-U/A Movietime: 2h4m Genre: Comedy Drama Backdrop: Delhi Release: 18 October, 2018 फिल्म कास्ट: नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सीकरी, आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, शीबा चड्ढा, अलका अमीन और शार्दुल राणा प्रोडूसर: विनीत जैन, हेमंत भंडारी, आलिया सेन और अमित रविन्दरनाथ शर्मा, डायरेक्टर: अमित रविन्दरनाथ शर्मा साउंड डिज़ाइन: निहार रंजन समल, कास्टूम डिज़ाइन: कीर्ति कोलवांकर, मारिया थरकन म्यूजिक: तनिष्क बागची,रोचक कोहली, JAM8 और सनी बावरा- इन्दर बावरा लिरिक्स: वायु, कुमार और मेल्लो डी बैकग्राउंड स्कोर: अभिषेक अरोरा, प्रोडक्शन डिज़ाइन: रथीश UK, एडिटर: देव राव जाधव, सिनेमेटोग्राफी: साणु जॉन वर्गीस कोरियोग्राफी: विजय गांगुली, डायलॉग्स: अक्षत घिल्डयाल, स्टोरी: शांतनु श्रीवास्तव, अक्षत घिल्डयाल, स्क्रीनप्ले: अक्षत घिल्डयाल, कास्टिंग डायरेक्टर: जोगी Read the full article
0 notes
inhindinewstoday · 5 years ago
Text
सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा, ने कहा कि उनके साथ डांस मूवी करना चाहती थी ... '
Tumblr media
बॉलीवुड नेवस: अपने प्रदर्शन से दर्शकों को इमरामी करने वाली 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा ​​(सान्या मल्होत्रा) बहुत जल्द 'शकुंतला देवी' (शकुंतला देवी) में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से भिन्नानी जाने वाली शकुंतला देवी की बायोपिक है। विद्या बालन फिल्म में 'शकुंतला देवी' की भूमिका अदा करती दिखाई देती है तो वहीं सान्या मल्होत्रा ​​का किरदार उनके बेटो का होगा। अपने इस किरदार के लिए अदाकारा सान्या मल्होत्रा ​​काफी उत्साहित हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 31 जुलाई 2020 को रिलीज होगी। इस बीच अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ​​ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (सुशांत सिंह राजपूत) को लेकर बड़ा काम किया है। Also Read - मन शकुंतला देवी ’तकनीक: Read the full article
0 notes
moviespopcorn · 26 days ago
Text
पगलेट फिल्म/मूवी रिव्यु
Tumblr media
कभी-कभी, जिंदगी में पागलपन जरूरी है!
Tumblr media
फिल्म पगलैट में सान्या मल्होत्रा प्लॉट-यह फिल्म एक ऐसी जवान विधवा "संध्या" की है| जिसकी शादी के 5 महीने बाद ही उसका पति स्वर्ग सिधार जाता है| इस परिस्थिति में वह यह सीखती है, कि अपने परिवार का सामना कैसे करना है| फिल्म देखते वक़्त एक ऐसा पल आता है कि ��ह अचानक पति की अलमारी में एक फोटो देखती है, वह फोटो किसकी होती है जिसको देखकर उसको अपने पति से घृणा हो जाती है, पति ने उसके नाम पर 50 लाख का इंश्योरेंस भी करवाया था| जिसका चेक उसको मिल जाता है| क्या वह घर छोड़कर 50 लाख का चेक ले जाएगी और दूसरी शादी कर लेगी ? क्या उसकी, उसके पति के प्रति घृणा कम होगी? क्या वह अपने माता-पिता के साथ अपने घर वापस चली जाएगी? इन सभी सवालों को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी| थीम-यह फिल्म ब्लैक कॉमेडी ड्रामा थीम पर आधारित है|इसके अलावा पैरेलल सिनेमा की एक अच्छी फिल्म कही जा सकती है| हालांकि फिल्म को बनाने का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश देना भी है, कि क्या हमारा समाज लड़कियों को आजादी देगा, कि वह अपनी जिंदगी के बारे में सोच सके? क्या पुरुष प्रधान समाज उस पर अपनी मनमर्जी थोपेगा? क्या स्त्रियों को पुरुषों की ही हमेशा माननी पड़ेगी? एक्टिंग एंड कैरेक्टर्स- "संध्या" के किरदार में "सान्या मल्होत्रा" ने बहुत बढ़िया अभिनय किया है| उन्होंने एक-२ भाव जैसे रोना, हंसना, पीड़ा, अकेलापन, गुस्सा, जलन और ईर्ष्या, सभी को अच्छे से मिश्रण कर उत्कृष्ट अभिनय किया है| "आकांक्षा" के किरदार में "सयानी गुप्ता" का रोल छोटा सा है, फिर भी उनका अभिनय देखते बनता है, पहले तो अपने बॉयफ्रेंड को खोया फिर शादी ना करके अपने दर्द को अच्छे से चेहरे पर हाव -भाव से दर्शाया है|"नाजिया" के किरदार में "श्रुति शर्मा" जो संध्या की बेस्ट फ्रेंड है, उसने भी अच्छा अभिनय किया है| सपोर्टिं��� कास्ट में "आशुतोष राणा" और "शीबा चड्ढा" दोनों ने अपने बेटे को खोने का दर्द बखूबी अपने चेहरे पर उड़ेला है| लोन का कर्ज कैसे चुकाया जाएगा, उन्होंने इस बात का जिक्र भी किसी से नहीं किया और उस दर्द को अपने दिल में ही रखा| "रघुवीर यादव" का अभिनय भी अच्छा है| राइटर एंड डायरेक्टर- इस फिल्म को उमेश बिष्ट ने निर्देशित किया है| यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है| उनकी फिल्म पर पूरी पकड़ है| एक ब्लैक कॉमेडी ड्रामा कहानी जिसमें किसी की मृत्यु हो जाती है, उसे कैसे और किस तरह से चरित्रों के द्वारा बताना है,उन्होंने बखूबी फिल्माया है| इसके अलावा वह सभी पात्रों से बहुत अच्छा अभिनय निकलवा पाए| कहानी- पटकथा-पर उनका पूरा नियंत्रण है,उन्होंने बहुत ही मजबूत लिखा है, दर्शकों को बांधे रखता है| चरित्रों को बहुत मजबूती से लिखा गया है, आगे कहानी में क्या होगा कोई नहीं बता सकता| डायलॉग-फिल्म के डायलॉग बहुत ही ह्यूमर्स है, बहुत ही बढ़िया हास्य रस लिए हुए हैं| सिनेमैटोग्राफी- रफ़ी महमूद की अच्छी है, लखनऊ शहर की गल��यों को अच्छे से फिल्माया गया है| गंगा नदी के दृश्यों हो या आसमान से लिए हुए दृश्यों हो, सबका बहुत अच्छे से फिल्मांकन किया गया है| एडिटिंग- बहुत साफ सुथरी है, बिना अवरोध के है, फिल्म की गति ठीक है, दृश्यों के बीच में परिवर्तन भी कमाल का है| बैकग्राउंड स्कोर- ठीक-ठाक है| प्रोडक्शन डिजाइन- एक पुराने घर का डिजाइन बहुत अच्छे से किया गया है| साउंड डिजाइन- भी बढ़िया है| म्यूजिक- यह फिल्म अरिजीत सिंह की Debut As A Music Director है इसके अलावा संगीत और कुछ गीत अच्छे बन पड़े हैं, जैसे "थोड़े कम अजनबी" और "फायर फकीरा" लिरिक्स-निलेश मिश्रा के लिखे हुए गीत भी अच्छे हैं| क्लाइमैक्स- बहुत ही शानदार फिल्माया गया है| ओपिनियन- रिकमेंड फॉर वन टाइम वॉच| सोशल मैसेज- लड़की को अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने और बदलने का अधिकार है| और पुरुष प्रधान समाज उस पर अपनी मर्जी नहीं थोप सकते| अप्रिशिएसन- इस फिल्म के लिए एक प्रतिभावान अभिनेत्री "कंगना रनौत" ने सान्या मल्होत्रा के अभिनय की बहुत तारीफ की है| फैक्ट्स- दादी और घंटी बजाने वाला दृश्य बहुत ही परफेक्ट कॉमिक वाला बन पड़ा है| फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस- इस फिल्म को बेस्ट एक्ट्रेस,सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट स्क्रीनप्ले मे नॉमिनेशंस मिल सकते हैं| Filmfare OTT Awards9 December 2021Best Actress in a Web Original FilmSanya MalhotraNominatedBest Supporting Actor in a Web Original FilmAshutosh RanaWonBest Supporting Actress in a Web Original FilmSayani GuptaNominated Balaji Telefilms Ltd Presents, A Sikhya Entertainment Production CBFC-U Movietime-1h.55m Genre-Black Comedy Drama Backdrop-Lucknow(UP) Release-2021 FilmCasting :- Sanya Malhotra, Ashutosh Rana, Sheeba Chaddha, Raghubir Yadav, Sayani Gupta, Ananya Khare, Meghna Malik,Jameel Khan,Rajesh Tailang and Natasha Rastogi Written and Directed- Umesh Bist, Producers- Shobha Kapoor, Ekta Kapoor, Guneet Monga and Achin Jain, Co-Producer- Nachiket Pant Vaidya Production Designer- Mayur Sharma, Costume Designer- Rohit Chaturvedi, Lyrics- Neelesh Misra, Raftaar (Pagglait), Music- Arijit Singh, Cinematography- Rafey Mehmood, Editor- Prerna Saigal,Casting by- Casting bay,Sound Design- Anthony BJ Ruban Casting :- Sanya Malhotra, Ashutosh Rana, Sheeba Chaddha, Raghubir Yadav, Sayani Gupta, Ananya Khare, Meghna Malik,Jameel Khan,Rajesh Tailangand Natasha Rastogi Read the full article
0 notes
moviespopcorn · 1 month ago
Text
पगलेट फिल्म/मूवी रिव्यु
Tumblr media
कभी-कभी, जिंदगी में पागलपन जरूरी है!
Tumblr media
फिल्म पगलैट में सान्या मल्होत्रा प्लॉट-यह फिल्म एक ऐसी जवान विधवा "संध्या" की है| जिसकी शादी के 5 महीने बाद ही उसका पति स्वर्ग सिधार जाता है| इस परिस्थिति में वह यह सीखती है, कि अपने परिवार का सामना कैसे करना है| फिल्म देखते वक़्त एक ऐसा पल आता है कि वह अचानक पति की अलमारी में एक फोटो देखती है, वह फोटो किसकी होती है जिसको देखकर उसको अपने पति से घृणा हो जाती है, पति ने उसके नाम पर 50 लाख का इंश्योरेंस भी करवाया था| जिसका चेक उसको मिल जाता है| क्या वह घर छोड़कर 50 लाख का चेक ले जाएगी और दूसरी शादी कर लेगी ? क्या उसकी, उसके पति के प्रति घृणा कम होगी? क्या वह अपने माता-पिता के साथ अपने घर वापस चली जाएगी? इन सभी सवालों को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी| थीम-यह फिल्म ब्लैक कॉमेडी ड्रामा थीम पर आधारित है|इसके अलावा पैरेलल सिनेमा की एक अच्छी फिल्म कही जा सकती है| हालांकि फिल्म को बनाने का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश देना भी है, कि क्या हमारा समाज लड़कियों को आजादी देगा, कि वह अपनी जिंदगी के बारे में सोच सके? क्या पुरुष प्रधान समाज उस पर अपनी मनमर्जी थोपेगा? क्या स्त्रियों को पुरुषों की ही हमेशा माननी पड़ेगी? एक्टिंग एंड कैरेक्टर्स- "संध्या" के किरदार में "सान्या मल्होत्रा" ने बहुत बढ़िया अभिनय किया है| उन्होंने एक-२ भाव जैसे रोना, हंसना, पीड़ा, अकेलापन, गुस्सा, जलन और ईर्ष्या, सभी को अच्छे से मिश्रण कर उत्कृष्ट अभिनय किया है| "आकांक्षा" के किरदार में "सयानी गुप्ता" का रोल छोटा सा है, फिर भी उनका अभिनय देखते बनता है, पहले तो अपने बॉयफ्रेंड को खोया फिर शादी ना करके अपने दर्द को अच्छे से चेहरे पर हाव -भाव से दर्शाया है|"नाजिया" के किरदार में "श्रुति शर्मा" जो संध्या की बेस्ट फ्रेंड है, उसने भी अच्छा अभिनय किया है| सपोर्टिंग कास्ट में "आशुतोष राणा" और "शीबा चड्ढा" दोनों ने अपने बेटे को खोने का दर्द बखूबी अपने चेहरे पर उड़ेला है| लोन का कर्ज कैसे चुकाया जाएगा, उन्होंने इस बात का जिक्र भी किसी से नहीं किया और उस दर्द को अपने दिल में ही रखा| "रघुवीर यादव" का अभिनय भी अच्छा है| राइटर एंड डायरेक्टर- इस फिल्म को उमेश बिष्ट ने निर्देशित किया है| यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है| उनकी फिल्म पर पूरी पकड़ है| एक ब्लैक कॉमेडी ड्रामा कहानी जिसमें किसी की मृत्यु हो जाती है, उसे कैसे और किस तरह से चरित्रों के द्वारा बताना है,उन्होंने बखूबी फिल्माया है| इसके अलावा वह सभी पात्रों से बहुत अच्छा अभिनय निकलवा पाए| कहानी- पटकथा-पर उनका पूरा नियंत्रण है,उन्होंने बहुत ही मजबूत लिखा है, दर्शकों को बांधे रखता है| चरित्रों को बहुत मजबूती से लिखा गया है, आगे कहानी में क्या होगा कोई नहीं बता सकता| डायलॉग-फिल्म के डायलॉग बहुत ही ह्यूमर्स है, बहुत ही बढ़िया हास्य रस लिए हुए हैं| सिनेमैटोग्राफी- रफ़ी महमूद की अच्छी है, लखनऊ शहर की गलियों को अच्छे से फिल्माया गया है| गंगा नदी के दृश्यों हो या आसमान से लिए हुए दृश्यों हो, सबका बहुत अच्छे से फिल्मांकन किया गया है| एडिटिंग- बहुत साफ सुथरी है, बिना अवरोध के है, फिल्म की गति ठीक है, दृश्यों के बीच में परिवर्तन भी कमाल का है| बैकग्राउंड स्कोर- ठीक-ठाक है| प्रोडक्शन डिजाइन- एक पुराने घर का डिजाइन बहुत अच्छे से किया गया है| साउंड डिजाइन- भी बढ़िया है| म्यूजिक- यह फिल्म अरिजीत सिंह की Debut As A Music Director है इसके अलावा संगीत और कुछ गीत अच्छे बन पड़े हैं, जैसे "थोड़े कम अजनबी" और "फायर फकीरा" लिरिक्स-निलेश मिश्रा के लिखे हुए गीत भी अच्छे हैं| क्लाइमैक्स- बहुत ही शानदार फिल्माया गया है| ओपिनियन- रिकमेंड फॉर वन टाइम वॉच| सोशल मैसेज- लड़की को अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने और बदलने का अधिकार है| और पुरुष प्रधान समाज उस पर अपनी मर्जी नहीं थोप सकते| अप्रिशिएसन- इस फिल्म के लिए एक प्रतिभावान अभिनेत्री "कंगना रनौत" ने सान्या मल्होत्रा के अभिनय की बहुत तारीफ की है| फैक्ट्स- दादी और घंटी बजाने वाला दृश्य बहुत ही परफेक्ट कॉमिक वाला बन पड़ा है| फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस- इस फिल्म को बेस्ट एक्ट्रेस,सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट स्क्रीनप्ले मे नॉमिनेशंस मिल सकते हैं| Filmfare OTT Awards9 December 2021Best Actress in a Web Original FilmSanya MalhotraNominatedBest Supporting Actor in a Web Original FilmAshutosh RanaWonBest Supporting Actress in a Web Original FilmSayani GuptaNominated Balaji Telefilms Ltd Presents, A Sikhya Entertainment Production CBFC-U Movietime-1h.55m Genre-Black Comedy Drama Backdrop-Lucknow(UP) Release-2021 FilmCasting :- Sanya Malhotra, Ashutosh Rana, Sheeba Chaddha, Raghubir Yadav, Sayani Gupta, Ananya Khare, Meghna Malik,Jameel Khan,Rajesh Tailang and Natasha Rastogi Written and Directed- Umesh Bist, Producers- Shobha Kapoor, Ekta Kapoor, Guneet Monga and Achin Jain, Co-Producer- Nachiket Pant Vaidya Production Designer- Mayur Sharma, Costume Designer- Rohit Chaturvedi, Lyrics- Neelesh Misra, Raftaar (Pagglait), Music- Arijit Singh, Cinematography- Rafey Mehmood, Editor- Prerna Saigal,Casting by- Casting bay,Sound Design- Anthony BJ Ruban Casting :- Sanya Malhotra, Ashutosh Rana, Sheeba Chaddha, Raghubir Yadav, Sayani Gupta, Ananya Khare, Meghna Malik,Jameel Khan,Rajesh Tailangand Natasha Rastogi Read the full article
0 notes