#सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
Explore tagged Tumblr posts
Text
लखनऊ, 29.03.2024 | हर्ष और उल्लास के पर्व होली 2024 के उपलक्ष्य में सेक्टर 25 इंदिरा नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रामायण पार्क, सेक्टर 25, इंदिरा नगर, लखनऊ में "होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह" का आयोजन किया गया | समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान गाकर तथा दीप प्रज्वलन से किया गया | समारोह के अंतर्गत सेक्टर 25 के सभी निवासीगणों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर होली की बधाई दी एवं सेक्टर 25 इंदिरा नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के 11 पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने कार्यक्रम के आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया |
कार्यक्रम में सेक्टर 25 के वरिष्ठ निवासी डॉ कमला सिंह ने पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवायी, जिसमे डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अध्यक्ष, डॉ अशोक कुमार सिंह, श्रीमती सुनीता जिंदल तथा श्रीमती सरिता शर्मा ने उपाध्यक्ष, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सचिव, श्रीमती स्मिता सिंह, श्री ए0 के0 त्रिपाठी, श्री श्याम बिहारी तथा श्री नटवर लाल खरे ने सदस्य की शपथ ली | श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता को कोषाध्यक्ष तथा श्री महेश जायसवाल को सदस्य चुना गया है |
इस अवसर पर सेक्टर 25 इंदिरा नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए | जिसमे सेक्टर 25 इंदिरा नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हो सका है | सेक्टर 25 के विकास हेतु हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा तभी हम इस सेक्टर को प्रदेश का नंबर 1 सेक्टर बना सकेंगे |
होली मिलन समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सेक्टर 25 इंदिरा नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली हमारे देश का एक ऐसा त्यौहार है जो रंगों और खुशियों का उत्सव मनाता है | होली का त्यौहार सभी को एक दूसरे के साथ प्यार और खुशी की भावना से भर देता है | यह त्यौहार न केवल हमारे दिलों को जोड़ता है बल्कि हमें अपने परिवार और मित्रों के साथ समय बिताने का अवसर भी देता है | हम सभी को एक दूसरे के साथ खुशियों का आनंद लेने का मौका मिलता ��हे ऐसी प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है | “जय श्री राम |"
सभी ने होली के लजीज व्यंजनों का आनंद लिया तथा होली के उमंग और उत्साह को दुगना करने के लिए निवासीगणों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें उन्होंने ढोलक की थाप पर होली के गीत गाए तथा नृत्य किया |
इस अवसर पर सेक्टर 25 इंदिरा नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी, सेक्टर 25 के समस्त निवासीगणों तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही |
#Holi2024 #Holicelebration #होलीमिलनसमारोह #रंगोंकात्योहार
#Oathceremony #Team11ofRWA25IN #RWA25IN #Residentwelfareassociationsector25indiranagar
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#DrSKSrivastava #DrAshokKumarSingh
#SunitaJindal #SaritaSharma
#HarshVardhanAgarwal #JagdishPrasadGupta
#SmitaSingh #AKTripathi
#NatwarLalKhare #ShyamBihari #MaheshJaiswal
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
@followers @highlight
9 notes
·
View notes
Link
जनजातीय गौरव दिवस : 17 राज्यों के आदिवासी कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, उत्तराखण्ड, तेलंगाना, राजस्थान और सिक्किम के आदिवासी कलाकार पहुंचे रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 14 एवं 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस पर राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। दो दिवसीय
0 notes
Text
*अमृता हाट मेले में कथक और सूफी नृत्य की दी प्रस्तुतियां*
*जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री सक्सेना ने किया स्टॉल्स का अवलोकन* *रविवार को होगा मेले का समापन* बीकानेर, 9 नवम्बर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का शनिवार को छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में अवलोकन किया। विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में कथक एवं सूफी…
0 notes
Text
उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश का 69 वॉ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में राष्ट्रगान और मध्य प्रदेश गान के साथ ही सांस्कृतिक…
0 notes
Text
महर्षि विद्या पीठ में कृष्ण जन्मोत्सव का हुआ आयोजन
(बाल कृष्ण के रूप में नजर आए स्कूल के नन्हें- मुन्हें बच्चे)
जहानाबाद। स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसकी दिव्य छटा बहुत ही मनमोहक दिख रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे हर जगह सिर्फ राधा और कृष्ण ही मौजूद हैं। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिवार की ओर से भगवान श्री राधे- कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक कक्षाओं के बालक-बालिकाओं ने राधा कृष्ण की आकर्षक वेशभूषा धारण कर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान बाल गोपालों ने धार्मिक गीतों पर जमकर नृत्य किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। राधा कृष्ण के स्वरूप में सजे बच्चों ने अपने आकर्षक नृत्य से सभी का मन मोह लिया। ऐसा लग रहा था मानो हर जगह राधा कृष्ण के स्वरूप हों। इस दौरान विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को इसका महत्व बताया साथ ही साथ उन्होनें कहा कि इस तरह का कार्यक्रम बच्चों को अपने धर्म एवं संस्कृति से जोड़ने का काम करता है। वहीं विद्यालय प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहीं कि कृष्ण जन्मोत्सव हम सनातनों के लिए बहुत ही उमंग का त्यौहार है जिसे हम सब अपने घरों में और मंदिरों में धूमधाम से मनाते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्य सोनाली शर्मा, श��क्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, सोनम कुमारी, शिक्षक गोविंदा गुप्ता, हिमांशू राज, मयंक कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
0 notes
Text
संत जोसेफ स्कूल मे मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
संत जोसेफ स्कूल मे मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता मध्यप्रदेश उमरिया बिरसिंहपुर पाली। नगर के संत जोसेफ स्कूल मे गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने ��िभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही बटोरी। तत्पश्चात उनके द्वारा गुरूजनों एवं वृद्ध नागरिकों का सम्मान कर आशीर्वाद लिया तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। आयोजन का शुभारंभ गुरु…
0 notes
Text
₹10000000000000 भारत की यह कौन सी इंडस्ट्री जो अमेरिका से दोगुनी! हवा देने में हर कोई शामिल
नई दिल्ली: भारत में शादियां सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि बहुत बड़ा बिजनेस हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का शादी उद्योग लगभग 10 लाख करोड़ रुपये (130 अरब डॉलर) का है। यह खाने-पीने के बाद दूसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है। एक आम भारतीय शादी पर शिक्षा से दोगुना खर्च करता है। यह भारत में शादियों के सांस्कृतिक महत्व और आर्थिक प्रभाव को दर्शाता है। भारत में हर साल 80 लाख से 1 करोड़ शादियां होती हैं, जो चीन (70-80 लाख) और अमेरिका (20-25 लाख) से कहीं ज्यादा हैं। की रिपोर्ट के अनुसार, 'इंडियन वेडिंग इंडस्ट्री अमेरिका (70 अरब डॉलर) से लगभग दोगुना बड़ी है। हालांकि, यह चीन (170 अरब डॉलर) से छोटी है।' भारत में शादियां खाने-पीने (681 अरब डॉलर) के बाद दूसरी सबसे बड़ी कजम्प्शन कैटेगरी है। कई सेक्टरों को बढ़ावा देती हैं शादियां भारत में शादियां भव्य होती हैं। इनमें कई रस्में और ज्यादा खर्च शामिल होता है। यह उद्योग आभूषण और परिधान जैसी श्रेणियों में खपत को बढ़ावा देता है। अप्रत्यक्ष रूप से ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों को लाभान्वित करता है। इन्हें रोकने के राजनीतिक प्रयासों के बावजूद विदेशी जगहों पर आलीशान शादियां भारतीय वैभव को प्रदर्शित करती रहती हैं।भारतीय शादियां कई दिनों तक चलने वाले आयोजन होते हैं। ये क्षेत्र, धर्म और आर्थिक पृष्ठभूमि से प्रभावित होते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हिंदू कैलेंडर का पालन करते हुए शादियां खास महीनों में शुभ दिनों में होती हैं, जो सालाना बदलती रहती हैं। जेफरीज के मुताबिक, 'यह एक ऐसा समाज है जो आम तौर पर पैसे का मोल समझता है। लेकिन, भारतीयों को शादियों पर खर्च करना बहुत पसंद है, जो उनकी आय या संपत्ति के स्तर के अनुपात में ज्यादा हो सकता है। यह आर्थिक वर्गों के बावजूद है, क्योंकि ज्यादा खर्च करने की प्रवृत्ति सभी वर्गों में देखी जाती है।' शादी का खर्च प्रति व्यक्ति आय का कई गुना भारत में एक शादी पर औसतन 15,000 डॉलर (करीब 12,50,000) का खर्च आता है, जो प्रति व्यक्ति या घरेलू आय का कई गुना है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'दिलचस्प बात यह है कि एक औसत भारतीय जोड़ा शादियों पर शिक्षा (प्राथमिक से स्नातक) से दोगुना खर्चा करता है, जबकि अमेरिका जैसे देशों में यह खर्च शिक्षा की तुलना में आध�� से भी कम है।'शानदार भारतीय शादियों में विदेशी जगहें, शानदार आवास, मिशेलिन-स्टार शेफ की ओर से तैयार किए गए मेनू के साथ भव्य भोजन और पेशेवर कलाकारों और मशहूर हस्तियों की प्रस्तुतियां शामिल हैं। जेफरीज ने कहा, 'आकार और पैमाने को देखते हुए शादियां भारत में आभूषण, परिधान, खानपान, ठहरने और यात्रा जैसी कई श्रेणियों के लिए एक प्रमुख ग्रोथ फैक्टर हैं।' आभूषण उद्योग के आधे से ज्यादा राजस्व दुल्हन के आभूषण से आता है। जबकि सभी परिधानों के 10 फीसदी खर्च शादियों और उत्सवों के परिधानों से आते हैं।वेडिंग इंडस्ट्री अप्रत्यक्ष रूप से ऑटोमोबाइल, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और पेंट जैसे विभिन्न क्षेत्रों को भी बढ़ावा देता है। शादी के मौसम में इन उद्योगों में मांग में तेजी देखी जाती है। शादी की योजना आम तौर पर 6-12 महीने पहले शुरू हो जाती है। कुछ समारोहों में 50,000 तक मेहमान होते हैं। http://dlvr.it/T91nX3
0 notes
Text
किशोरी रमन महिला महाविद्यालय की छात्राओं को दी गई विदाई , महाविद्यालय की तृतीय वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया
किशोरी रमन महिला महाविद्यालय की छात्राओं को दी गई विदाई , महाविद्यालय की तृतीय वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया
विदाई समारोह में प्राचार्य प्रो,लकी गुप्ता, प्रो,रागिनी अग्रवाल प्रोफेसर तनुजा ,अग्रवाल प्रोफेसर पल्लवी सिंह एवं प्रोफेसर कविता कनौजिया के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वल एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया इस अवसर पर तृतीय वर्ष की छात्राओं के द्वारा कैटवॉक प्रस्तुत किया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ 10 छात्राओं को चुना गया । तीन छात्रों को प्राचार्य ने उनके उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया , तान्या मिश्रा को मिस के, आर , जी, 2024 की उपाधि मिली, प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर वंशिका गोयल, पूजा पाठक रही। डॉ रश्मि शर्मा के द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त छात्रों को विद्यार्थी जीवन के महत्व से अवगत कराया गया साथी इस महाविद्यालय में उनके भीतर 3 वर्षों में जो भी उनकी उपलब्धियां रही किस प्रकार वह जीवन पर्यंत उनका साथ देंगे इस पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें नृत्य गायन आदि के द्वारा छात्राओं का मनोरंजन हुआ समस्त तृतीय वर्ष की छात्राओं को स्मृति च��न्ह प्रदान किया गया। तृतीय वर्ष की छात्रा वंशिका गोयल ने अपने उद्बोधन में विशेष रूप से समस्त महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और व्यक्ति विशेष के व्यक्तित्व के विकास में विद्यालय में उपस्थित होना बहुत जरूरी है साथ ही शिक्षकों से प्राप्त मार्गदर्शन से किस प्रकार उसके व्यक्तित्व में परिवर्तन आया इस बात से भी लोगों का परिचय कराया और और समस्त छात्राओं का आवाहन किया कि वह प्रतिदिन महाविद्यालय में उपस्थित रहे ताकि उनके सर्वांगीण विकास संभव हो सके। प्राचार्य ने विशेष रूप से उनके भविष्य की शुभकामना देते हुए उनके सतत उन्नति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। विद्यार्थी जीवन के महत्व और उससे मिलने वाले विशेष प्रेरणा किस प्रकार मनुष्य को प्रभावित करता है हमेशा और जीवन पर्यंत प्रेरक प्रसंग रहता है।समारोह व्यवस्थित ढंग से हो सके उसका अनुशासन बना रहे, इसके लिए प्राचार्य द्वारा निर्देशित सभी विभाग के विभाग प्रभारी सहितएल समस्त प्रवक्ताओं ने सहयोग किया, डॉ बबीता, डॉ निधि शर्मा,डॉ मोनिका ,डॉ अदिति शर्मा, दीप तीशना, डॉ श्वेता केसरी, ।सहित सभी विभाग की प्रवक्ताओं सहयोग करते हुए उपस्थित रही।
Read the full article
0 notes
Text
‘हमें आज भी याद है एलन में पढ़ने का वो अंदाज’
एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट की प्रथम एलुमनी मीट ‘समानयन-2024’ में डॉक्टर्स ने क���चिंग में बिताये सुनहरे पलों को संजोया न्यूजवेव @ कोटा एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट की एलुमनी मीट-2024 समानयन में देशभर से 600 से अधिक ऐसे वरिष्ठ चिकित्सक परिवार सहित कोटा पहुंचे। वे ऑक्सी पार्क, चम्बल रिवर फ्रंट आदि दर्शनीय स्थलों पर घूमकर एक-दूसरे से रूबरू हुये, अपने बैचमेट से पुरानी यादें ताजा की, साथ में ग्रुप फोटो लिये। एलन में 1990 से अब तक मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में चयनित एलुमनी स्टूडेट्स ने 25 से 30 साल पहले पहले कोटा में बिताये अपने सुनहरे पलों को याद किया। सभी डॉक्टर्स ने एलन के इस प्रयास को अतुलनीय बताया। उन्होंने कहा, अब कोटा बहुत बदल गया है। यहां की इकोनॉमी को एलन ने बहुत ज्यादा सपोर्ट किया है। एलुमनी मेंबर्स एलन के सभी कैम्पस का अवलोकन करते हुये छात्रों से रूबरू हुये। जवाहर नगर में रविवार को एलुमनी मीट के मुख्य समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, एलन परिवार की मातुश्री, निदेशक गोविंद माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी एवं बृजेश माहेश्वरी ने सभी एलुमनी डॉक्टर्स को गोल्ड मैडल व उपरणा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। विद्यार्थी को भी कोच की जरूरत है- ओम बिरला
समारोह में मुख्य अतिथी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि एलन ने 35 वर्षों से देश में शिक्षण-प्रशिक्षण के साथ आध्यात्मिक उर्जा एवं संस्कारों से कोचिंग विद्यार्थियों में व्यक्तित्व निर्माण जैसा प्रेरक कार्य किया है। जो 1990 में पहले बैच से आज तक जो पढकर डॉक्टर बने, वे आज भी मानवीय सेवा में लगे हुये हैं। कोटा में बिताये पल, यहां की यादें अनमोल हैं। हमें गर्व है कि 1990 में छोटा सा एलन संस्थान आज दुनिया का सबसे बडा संस्थान बन गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक खिलाडी को भी टेªनिंग की जरूरत होती है, उसी तरह एक विद्यार्थी को भी प्रवेश परीक्षा के लिये प्रेक्टिस की जरूरत है, वो प्रेक्टिस कोचिंग ही उपलब्घ कराता है। आज देश में सबसे अच्छा शैक्षणिक माहौल कोटा में है। यहां के हॉस्टल में सभी सुविधायें हैं, हर राज्य के व्यंजन यहां मिल जाते हैं। मेरा कोंिचंग स्टूडेंट्स से यही कहना है कि आप कोटा आकर डरो मत, संघर्ष करो, बाधाओं से लडो। एक दिन जीत आपकी होगी। कोटा में हर चुनौती से लडने की शक्ति मिलती है। अंत में वे सभी एलुमनी परिवारों से मिले। ऐसा हैल्दी कॉम्पिटीशन ओर कहीं नहीं
डॉ.जीवन कांकरिया, वरिष्ठ सर्जन, एसएमएस हॉस्पिटल, जयपुर मैने 1995 में एलन में आकर पीएमटी के लिये क्लासरूम कोचिंग ली। तब वल्लभनगर में संस्थान की कक्षायें चलती थी। आज कोटा को नई पहचान दिलाने वाले संस्थान के देशभर में स्टडी सेंटर्स चल रहे हैं। हम जब पढते थे, कोचिंग शिक्षकों ने बहुत मेहनत करके हमे आगे बढाया। एलन में बिताये पल हमारे लिये स्वर्णिम यादें हैं। यहां आकर हर वर्ग के स्टूडेंट्स से मिलना हुआ। कॉम्पिटीशन का जो फ्लेवर कोटा में है, वैसा और कहीं नहीं। बच्चों में स्ट्रेस कैसे कम हो हर प्रवेश परीक्षा में प्रेशर तो स्वाभाविक रहता ही है। इसी प्रेशर रहकर में नियमित पढाई के घंटे बढ जाते हैं। कोटा के कोचिंग संस्थान में हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन मिल जाता है। बच्चे स्कूल लेवल तक कोई दबाव नहीं लेते हैं। लेकिन प्रवेश परीक्षाओं का पेपर पैटर्न ही ऐसा है कि उसके लिये अतिरिक्त मेहनत तो करनी होगी। मेरा सुझाव है कि बच्चों को कोचिंग में अच्छी एजुकेशन के साथ उन्हें गेम्स से भी जोडना होगा। रोज 30 मिनट की किसी एक्टिविटी से उनको इम्यून सिस्टम मजबूत होगा। नियमित कुछ देर इंडोर या आउटडोर गेम्स खेलें। इससे उनका डाइट सिस्टम सही रहेगा। तनावमुक्त होने से ब्रेन रिफ्रेश हो जायेगा। आहार में क्या सुधार करें कोचिंग स्टूडेंट्स घर से दूर हॉस्टल या पीजी के कमरों में अकेले रहते हुये संतुलित भोजन लेने में लापरवाही बरतते हैं। मेरे पास बहुत स्टूडेंट्स आते हैं, जिनको पाचन संबंधी शिकायतें रहती है। इसके लिये उन्हें अपनी फूड ��ेबिट्स बदलनी होगी। ऑनलाइन फास्ट फूड का सेवन कम करें। ताजा फल, जूस, दूध, सलाद व हरी सब्जियों का प्रयोग करें। सर्जरी में हमारा बीपी बढ़ जाता है डॉ कांकरिया ने कहा कि लाइफ में प्रेशर तो हर स्तर पर रहता है। हम इसी प्रेशर में कोचिंग लेकर पीएमटी में सफल हुये हैं। आज हॉस्पिटल में जटिल सर्जरी करते समय हमारा ब्लड प्रेशर अचानक बढ जाता है। तो क्या हम सर्जरी छोड सकते हैं। उसे हेंडल करना सीखें। चुनौतियांे से हारें नहीं, उनका सामना करें। कोटा में रहकर आपका सपना जरूर सच होगा। एलन से अनुशासन सीखा पत्नी डॉ रश्मि बंसल ने कहा कि 1995 में एलन से कोचिंग लेते हुये हमने सुबह 5 उठना, फिर 5ः30 बजे क्लास में पहले सीट लेना सीखा। वह अनुशासन आज भी काम आता है। मुझे गर्व है कि मेरे पति, भाई, बच्चे सभी एलन से पढे हैं। राजेश सर ने फिजिक्स फोबिया दूर किया
- डॉ अमिताभ आत्रेय, सुमेरपुर, सिरोही हम 1990 में एलन कोटा में पीएमटी के पहले बैच के स्टूडेट रहे। मल्टीपरपज स्कूल में हिंदी मीडियम से पढकर हम कोचिंग में इंग्लिश मीडियम वालों के साथ पढते थे। मेरे पास फीस के लिये 1900 रू ही थे। वल्लभबाडी सेंटर पर राजेश माहेश्वरी सर ने हमें फिजिक्स पढाकर फोबिया दूर किया। उन्होंने कहा था फीस कौन पूछ रहा है, पढाई करो। हमने खूब मेहनत करने पर पता चला कि हम कहां स्टेंड कर रहे हैं। मुझे स्टेट रैंक-54 मिली। मेरे बैचमेट डॉ राजकुमार काबरा, बूंदी में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। डॉ. राजेश वृदवानी भी बूंदी मेडिकल कॉलेज में हैं। हम 12 स्टूडेंट सलेक्ट हुये थे। आज एलुमनी मीट में सबसे मिलकर जिंदगी की सबसे बडी खुशी मिली। एलन टेस्ट सीरीज से बूस्टअप मिला - डॉ. पंकज अग्रवाल, RPMT-1995 टॉपर हम धौलपुर से तीन दोस्त कक्षा-12वीं के बाद एलन से कोचिंग लेने कोटा आ गये। यहां हमें पढाई करने वाला पी��र गु्रप मिला। आरपीएमटी पेपर की ‘आंसर की’ एलन में चेक होती थी। बृजेश माहेश्वरी सर ने हमें फिजिक्स में खूब पढाया। मैने पीएमटी के फिजिक्स पेपर में 100 में से 68 क्वेश्न किये। 300 में से 245 मार्क्स लेकर मैं स्टेट टॉपर बना। जिसका पूरा श्रेय एलन शिक्षकों को जाता है। वे हमसे ज्यादा मेहनत करते थे। यहां की टेस्ट सीरिज ने हमें बूस्टअप किया। कोटा की लाइफलाइन है कोचिंग - डॉ. एस.एन. गौतम, एचओडी, न्यूरो सर्जरी, मेडिकल कॉलेज कोटा मैं 1995 बैच का स्टूडेंट हूं। सारे बैचमेट कॉलेज के बाद आज मिले हैं। उस समय मैं फिजिक्स में कमजोर था, बृजेश सर ने हमारी कमजोरी को दूर किया। बहुत लगन से पढाते थे। आज एलन जैसे संस्थान ही कोटा की लाइफलाइन है। यहां मार्केट में हर शॉप कोचिंग स्टूडेंट से चल रही है। 15 साल से कोई उद्योग नहीं लगा। कोचिंग की नेगेटिव पब्लिसिटी करना उचित नहीं है। बच्चों पर प्रेशर के अन्य कारण भी होते हैं। पेरेंट्स उनको देखें। एलन ने हजारों डॉक्टर्स देश को दिये हैं। संस्कार युक्त ऐसा शैक्षणिक वातावरण बेमिसाल है। कई डॉक्टर दम्पत्ती आये
एलन की पहली एलुमनी मीट समानयन में देशभर से कई ऐसे डॉक्टर दम्पत्ती आये, जिन्होंने एक ही बैच में एलन से कोचिंग ली थी। वे यहां से सलेक्ट होकर मेडिकल कॉलेज में भी साथ रहे। मेडिकल कॉलेज, नोएडा में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. आशीष गोयल एवं उनकी पत्नी डॉ रेणु गोयल जो टीसीएस, नोएडा में है। दोनो ने वर्ष 2000 में एलन से कोचिंग ली है। मेडिकल कॉलेज कोटा में यूरोलॉजिस्ट डॉ. शैलेंद्र गोयल ने वर्ष 1999 में और पत्नी ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. पायल मित्तल ने वर्ष 2000 में एलन से कोचिंग लेकर एमबीबीएस किया। इसी तरह, गातंजली हॉस्पिटल, उदयपुर के प्रो. डॉ आशीष जाखेटिया ने 2002 में और पत्नी ऐसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भामिनी ने वर्ष 2003 में एलन से कोचिंग ली। सांगोद में चिकित्सक डॉ मथुरेश गुप्ता ने 1996 में एवं पत्नी डॉ. अंजू गुप्ता ने 1999 बैच से कोचिंग ली।
अरिहंत हॉस्पिटल कोटा के डॉ कपिल जैन 1999 में और पत्नी डॉ. मोनिका जैन 2001 में एलन स्टूडेंट के रूप में चयनित हुये। एलन में वरिष्ठ फैकल्टी डॉ. विपिन योगी एवं पत्नी डॉ. सुनीता योगी दोनो एलन में पढ़कर चिकित्सक बने। डॉ.योगी अब एलन में ही कोचिंग स्टूडेंट को पढा रहे हैं। दो दिव्यांग चिकित्सक भी समारोह में पहंुचे। ज्ञान शांति हॉस्पिटल, कोटा के एमडी डॉ. राहुल देव अरोडा, प्रिया हॉस्पिटल बारां के अधीक्षक डॉ. अल्ताफ हुसैन चौधरी, वरिष्ठ हेंड सर्जन डॉ गिरीश गुप्ता, डॉ. योगेश, डॉ आर.वी.गुप्ता, डॉ रत्नेश जायसवाल, डॉ. पुनीत अवस्थी, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ आशीष शर्मा, डॉ दिनेश गुप्ता, डॉ. ओपी मालवख् सीएमएचओ साजिद खान सहित सभी एलुमनी सदस्यों ने कहा कि एलन परिवार से जुडकर वे आजीवन गर्व महसूस करते रहेंगे। Read the full article
0 notes
Text
Jamshedpur vasantotsav : रंगारंग नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियों के साथ तुलसी भवन का वसंतोत्सव संपन्न, कलाकारों की एक से बेहतर एक प्रस्��ुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोहा
जमशेदपुर : सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/ तुलसी भवन के तत्वावधान में संस्थान के मुख्य सभागार में आयोजित वसंतोत्सव रविवार को विविध रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन के साथ संपन्न हो गया. वसंतोत्सव के दूसरे दिन तीन सत्रों में विभाजित सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय संगीत के अन्तर्गत देवार्घ राय द्वारा ख्याल गायन तथा द्वितीय सत्र में संदीप बोस एवं शिष्यों ने नृत्य – संगीत की प्रस्तुतियां दीं. तीसरे…
View On WordPress
0 notes
Text
ढोल नगाड़े के साथ धूमधाम से निकलेगी श्री राम विवाह शोभा यात्रा ढोल नगाड़े के साथ धूमधाम से निकलेगी श्री राम विवाह शोभा यात्रा
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं हाथी घोड़े बैंड बाजे होंगे आकर्षण का केंद्र मैहर । विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी विवाह पंचमी के अवसर पर श्री रामजानकी विवाहउत्सव शोभा यात्रा धूम धाम से निकल जाएगी। श्री राम जानकी अखाड़ा के महंत श्री सीतावल्लभ शरण जू महाराज की प्रेरणा से भक्तमंडली द्वारा कई वर्षों से रामबारात यात्रा निकाली जा रही है और उसी कड़ी में आज एक बार फिर 17 दिसंबर को सायंकाल 4:00 बजे यह…
View On WordPress
0 notes
Text
न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ, 38वें राष्ट्रीय खेलो में निकलेंगी राज्य से प्रतिभाएं : रेखा आर्या
हल्द्वानी। आज हल्द्वानी में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ-2023 का कुंवरपुर न्याय पंचायत से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(से.नि.) गुरमीत सिंह और नैनीताल जनपद प्रभारी व खेल मंत्री रेखा आर्या ने विधिवत शुभारंभ किया। वहीं ���सके बाद खिलाड़ियों द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया गया।इस दौरान विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।साथ…
View On WordPress
0 notes
Text
*गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां* *देश प्रेम के रंगों से सराबोर हुआ रवीन्द्र रंगमंच*
बीकानेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविन्द्र रंगमंच पर गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, व सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की देश प्रेम और देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन जीत लिया। कार्यक्रम में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी, संभागीय आयुक्त…
View On WordPress
0 notes
Text
Dear sir ..
Good evening ..
yesterday i lived busy in art activity ..
मित्रों ��ज मैं आमंत्रित था बीकानेर की लोकायन संस्थान के सिल्वर जुबली समारोह के लिए ! दिनांक 30 और 31 मार्च 2024 दो दिन लोकायन संस्थान जो की प्रतिबद्ध है लोक कला और लोक संस्कृति के संगरक्षण हेतु सो संसथान के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आज दिनांक 30 मार्च राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर इस दो दिवसीय लोक कला महोत्सव के प्रथम दिन चित्रकला शिविर का आयोजन रखा गया और इस कार्यशाला को शीर्षक दिया कला रंग कार्यशाला ! करीब 30 युवा और वरिष्ठ चित्रकारों ने बीकानेर की लोक संस्कृति के भिन्न भिन्न चित्र रचे साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए भी इस कार्यशाला में चित्र रचे गए बीकानेर जिला कलेक्टर के आग्रह की रक्षा करने को ! कला रंग कार्यशाला का शुभारम्भ लोकायन संस्थान के अध्यक्ष वरिष्ठ चित्रकार श्री महावीर स्वामी जी और वरिष्ठ चित्रकार मोहमद शरीफ कलाश्री जी ने एक एक कैनवास पर भारतीय लोक संस्कृति के देव स्वरुप और संकेतों को उकेर कर किया ! मैंने भी बीकानेर की लोक परंपरा लोक देवता आश माता का सांकेतिक चित्र सूत के रंगीन धागे ( मोली ) और लाल तथा काली बिंदियों को चित्रित करके चित्र रचा !( समकालीन कला में लोक कला की झलक प्रस्तुत की ) लोकायन संस्थान के सचिव श्री गोपाल सिंह ने कार्यशाला कला रंग के सभी कलाकारों को कैनवास के साथ रंग व् अन्य चित्रण माध्यम उपलब्ध करवाया साथ में चाय और लंच के कूपन की व्यवस्था से अल्पाहार भी ! चित्र कार्यशाला में चित्रण कार्य सम्पन होने के बाद धरणीधर परिसर में ही चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन रखा गया और उसके साथ राजस्थानी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ! बीकानेर , जैसलमेर और बाड़मेर के गायक और लोक वाद्य बजाने वाले कलाकारों ने प्रस्तुति दी, ये लोक गायन की प्रस्तुतियां मुख्य अतिथि डॉ. सी पि देवल ( पदमश्री राजस्थानी साहित्य में ) की उपस्थिति में हुई ! सांस्कृतिक प्रस्तुति से पूर्व सचिव गोपाल सिंह ने लोकायन के प्रथम संस्थापक स्वर्गीय डॉ. कृष्ण चंद्र शर्मा जी को याद किया साथ ही लोकायन संस्थान के 25 वर्षो के सफर को सब के साथ साझा किया साहित्यकार मालचंद तिवारी जी और चित्रकार महावीर स्वामी जी के सहयोग के लिए कृतज्ञ होने के भाव और शब्दों में ! मंच सञ्चालन किया कवि लेखक साहित्यकार श्री संजय पुरोहित जी ने ! लोकायन सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आक्रषण रहा लोक कलाकार जनाब गाजी खान साहब का जो जैसलमेर से बीकानेर आये और जोरदार प्रस्तुतियां दी अपनी पूरी टीम के साथ ! इस बिच चित्र कार्यशाला कला रंग के सभी प्रतिभागि��ों को एक एक प्रशस्ति पत्र और एक प्रतिक चीन भेंट किया गया लोकायन संस्थान के अध्यक्ष श्री महावीर स्वामी जी के कर कमलों से मंच पर उनके साथ उपस्थित थे धरणीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष ! लोकायन के प्रथम दिन के समारोह के समापन के उपरांत जनाब गाजी खान साहब से गुफ्तगू करने का भी अवसर मिला आप से मैं 2006 /2007 में कई बार जयपुर के जवाहर कला केंद्र में मिला हूँ लम्बी बाते की है खड़ताल तक बजानी उन्ही से सीखी है ये सब पुरानी बातें उनसे साझा की उनकी स्मृति में लाया और आगे की स्मृति के लिए एक दो फोटो भी उनके साथ क्लिक किये धरणीधर परिसर में ! सो आज के पुरे दिन जो की राजस्थान दिवस था उसमे लोक संस्कृति के साथ लोक चित्रण कार्यशाला का आयोजन करके लोकायन ने मुझे मेरे लोक से और गहराई से जोड़ा है सो लोकायन की पूरी टीम को साधुवाद साथ में विशेष आभार वल्लभ पुरोहित और मास्टर रवि कुमार शर्मा का जिन्होंने चित्र कार्यशाला को सफलता पूर्वक सम्पन किया समय पर ! यहाँ कुछ फोटो आज के चित्रकला शिविर कला रंग कार्यशाला के आप के अवलोकन हेतु !
you have a great evening sir ..
warm regards
yogendra kumar purohit
Master of Fine Arts
Bikaner,India
DAY 5886
Jalsa, Mumbai Mar 30/31, 2024 Sat/Sun 11:44 AM
🪔 ,
March 31 .. birthday greetings to Ef Sai Poorna Patnaik .. Ef Keren Ben Ezra .. and Ef Shravan Kumar .. love and affection from the Ef Family always .. 🙏🏻🚩
.. the work finished late .. and then later the night finished late .. finishing late is not the issue .. finishing is the issue .. finish what has been scheduled .. and if asked to do more than scheduled, professionally accept with glee and DO ..
schedules are made keeping many factors in mind .. it would be inappropriate to go into its details .. the work is the deal .. that is in priority .. nothing else matters .. if you have been hired , then comply .. that's it .. no further argument ..
the world of tales , has been talisman to many that pride in their believe .. good .. at least they believe in something .. fact or non fact is never a condition .. something must be out to keep the pages going .. accept and comment fine .. deny and challenge fine ..
both give lives to the page ..
the condition is yours ..
wish to live
or wish to give page ..
🤣
more in the expectancy of the GOJ .. that is the finality of belief .. nothing else matters or is capable of dissolving that matter ..
that is my belief ..
if you can do similar .. good ..
if you cannot .. EVEN BETTER ..
मन का हो तो अच्छा ; न हो तो ज़्यादा अच्छा !!!
Amitabh Bachchan
हैप्पी Happy Easter .. !
113 notes
·
View notes
Text
महर्षि विद्या पीठ में कृष्ण जन्मोत्सव का हुआ आयोजन
(बाल कृष्ण के रूप में नजर आए स्कूल के नन्हें- मुन्हें बच्चे)
जहानाबाद। स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसकी दिव्य छटा बहुत ही मनमोहक दिख रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे हर जगह सिर्फ राधा और कृष्ण ही मौजूद हैं। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिवार की ओर से भगवान श्री राधे- कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक कक्षाओं के बालक-बालिकाओं ने राधा कृष्ण की आकर्षक वेशभूषा धारण कर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान बाल गोपालों ने धार्मिक गीतों पर जमकर नृत्य किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। राधा कृष्ण के स्वरूप में सजे बच्चों ने अपने आकर्षक नृत्य से सभी का मन मोह लिया। ऐसा लग रहा था मानो हर जगह राधा कृष्ण के स्वरूप हों। इस दौरान विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को इसका महत्व बताया साथ ही साथ उन्होनें कहा कि इस तरह का कार्यक्रम बच्चों को अपने धर्म एवं संस्कृति से जोड़ने का काम करता है। वहीं विद्यालय प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहीं कि कृष्ण जन्मोत्सव हम सनातनों के लिए बहुत ही उमंग का त्यौहार है जिसे हम सब अपने घरों में और मंदिरों में धूमधाम से मनाते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्य सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, सोनम कुमारी, शिक्षक गोविंदा गुप्ता, हिमांशू राज, मयंक कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
0 notes
Text
Greater Noida News : बच्चों के आइडिया को मिले पंख, फिल्म सिटी से होगी ग्रेटर नोएडा की अलग पहचान: मनोज तिवारी
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में चल रहे शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का समापन हो चुका है। इस दौरान सिनेमा के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया, एवं मास्टर क्लासेस प्रदान की गई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनोज तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि कहां की फिल्म सिटी बनने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और यहाँ का डंका पूरी दु���िया में बजेगा। शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम के आखिरी दिन सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्मों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया स्कूल के प्रो. आज्ञाराम पांडेय ने किया।
0 notes