#सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा
Explore tagged Tumblr posts
iajcnews-blog · 4 years ago
Photo
Tumblr media
AFMS Recruitment 2020 : 300 एसएससी अधिकारी पदों के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन AFMS Recruitment 2020 : सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (Armed Forces Medical Service) (एएफएमएससी) (AFMS) ने मेडिकल विभाग में शॉर्ट सर्विस कमिशन (Short Service Commission) अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है��। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर 16 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। कुल 300 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से 30 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
0 notes
getdreamjobonline · 3 years ago
Text
Army Recruitment 2022 : सेना में पुरुष और महिलाओं के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
Tumblr media
Indian Army SSC Tech Recruitment 2022 : भारतीय सेना में शामिल को लेकर देश की सेवा करने का सपना देखने वालों युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के लिए पुरुष और महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए है। 59वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) पुरुष (अक्टूबर 2022) और 30 वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) महिला (अक्टूबर 2022) कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 08 मार्च 2022 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। महत्वपूर्ण तिथियां एसएससी अधिकारी ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत : 08 मार्च 2022 एसएससी अधिकारी ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 06 अप्रैल 2022
वैकेंसी डिटेल एसएससी के लिए कुल पदों की संख्या : 191 पद एसएससी टेक मेन 59वां कोर्स : 175 पद एसएससी टेक महिला 30वां कोर्स : 14 पद रक्षा कर्मियों की विधवाएं : 2 पद यह भी पढ़ें - DU Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए वैकेंसी डिटेल
भारतीय सेना एसएससी तकनीकी अधिकारी वेतन लेफ्टिनेंट लेवल 10 - 56,100 - 1,77,500 कप्तान स्त�� 10बी - 61,300-1,93,900 प्रमुख स्तर 11 - 69,400-2,07,200 लेफ्टिनेंट कर्नल लेवल 12ए - 1,21,200-2,12,400 कर्नल लेवल 13 - 1,30,600-2,15,900 ब्रिगेडियर लेवल 13ए - 1,39,600-2,17,600 मेजर जनरल लेवल 14 - 1,44,200-2,18,200 लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल लेवल 15 - 1,82,200-2,24,100 लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी + स्केल लेवल 16 - 2,05,400-2,24,400 वीसीओएएस/सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी) - लेवल 17 2,25,000/- (फिक्स्ड) सीओएए�� लेवल 18 - 2,50,000/- (फिक्स्ड) यह भी पढ़ें - Bank Recruitment 2022: बैंक में 250 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उन्हें सभी सेमेस्टर/वर्षों की अंकतालिकाओं के साथ इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करने और निर्धारित समय से पहले इंजीनियरिंग डिग्री प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने में सक्षम होना चाहिए। भारतीय सशस्त्र बलों के रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए शैक्षिक योग्यता, जिनकी हार्नेस में मृत्यु हो गई।
चयन मानदंड भारतीय सेना एसएससी तकनीकी अधिकारी के लिए उम्मीदवारों का चयन के आधार पर किया जाएगा। — आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग — एसएसबी साक्षात्कार (चरण I और II) — चिकित्सा परीक्षण
आयु सीमा जारी अधिसूचना के अनुसार, 01 अक्टूबर 2022 को 20 से 27 वर्ष (उम्मीदवारों का जन्म 02 अक्टूबर 1995 और 01 अक्टूबर 2002 के बीच हुआ है)।
भारतीय सेना एसएससी तकनीकी अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें? — सबसे पहले भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं। — होमपेज पर 'पंजीकरण लिंक' पर क्लिक करें। — नए पेज में उम्मीदवार अपना विवरण भरें। — इसके बाद ऑनलाइन आवेदन जमा करें। — ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका प्रिंट-आउट लें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/indian-army-ssc-tech-recruitment-2022-for-men-and-women-vacancies-7386789/
0 notes
ashokgehlotofficial · 4 years ago
Text
निवास पर हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में 5 विभिन्न श्रेणियों में भू-जल दोहन के लिए एनओसी से छूट देने, आमजन को खनिज बजरी के विकल्प के रूप में एम-सेण्ड उपलब्ध कराने के लिए नीति के अनुमोदन सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान प्रदेश में कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण अभियान की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। मंत्रिमण्डल ने वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदेश में वैक्सीन के बेहतर प्रबंधन, कोल्डचेन और स्टोरेज व्यवस्था, प्राथमिकता के निर्धारण और मानव संसाधन की उपलब्धता आदि विषयों पर भी गहन विचार-विमर्श किया।
मंत्रिमण्डल ने भू-जल दोहन के लिए जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में एक बड़ा निर्णय करते हुए पांच श्रेणियों में भू-जल निकासी के लिए एनओसी के प्रावधान को विलोपित करने का निर्णय किया है। इस निर्णय के बाद पेयजल एवं घरेलू उपयोग के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वैयक्तिक घरेलू उपभोक्ता, ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाओं, सशस्त्र बलों के प्रतिष्ठानों, कृषि कार्यकलापों और 10 घन मीटर प्रतिदिन से कम भू-जल निकासी करने वाले सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के उपयोग के लिए भू-जल निकासी के लिए एनओसी नहीं लेनी होगी। इससे प्रदेश के किसानों, आमजन तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी।
भू-जल निकासी की नवीन व्यवस्था तथा दिशा-निर्देशों के तहत किसानों तथा आमजन को शीघ्र लाभ मिले, इस उद्देश्य से पंचायती राज, विद्युत, गृह, जलदाय, भू-जल आदि विभागों द्वारा उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। यह भी निर्णय किया गया कि वर्षा जल के संरक्षण तथा पुनर्भरण के लिए जल संसाधन, जल ग्रहण, पंचायती राज, जलदाय तथा भू-जल विभाग उचित कदम उठाएंगे। साथ ही, प्रदेश के 17 जिलों के 38 ब्लॉक जहां भू-जल की स्थिति अधिक चिंताजनक है, वहां सुधार के सार्थक प्रयास किए जाएंगे।
राज्य मंत्रिमण्डल ने जनसुनवाई की व्यवस्था को अधिक संवेदनशील और निचले स्तर तक प्रभावी बनाने के लिए त्रिस्तरीय प्रणाली लागू करने का निर्णय किया है। इसके तहत कलस्टर, उपखण्ड तथा जिला स्तर पर आमजन की शिकायतों का प्रभावी निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया जाएगा, जो इसे शीघ्र लागू करवाना सुनिश्चित करेगी। मंत्रिमण्डल ने मनरेगा श्रमिकों को टास्क पूरा होने पर राज्य द्वारा घोेषित 220 रूपए प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी मिलने की मंशा जाहिर की। कैबिनेट ने इस प्रकार की व्यवस्था पर बल दिया, जिसमें मनरेगा श्रमिकों को टास्क पूरा करने पर न्यूनतम मजदूरी मिल सके।
मंत्रिमण्डल ने प्रदेश में आमजन को खनिज बजरी का सस्ता एवं सुगम विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मैन्यूफेक्चर्ड सेण्ड (एम-सेण्ड) नीति का भी अनुमोदन किया है। इस नीति के तहत प्रदेश के खनन क्षेत्रों में उपलब्ध ओवरबर्डन डम्प्स की प्रचुर मात्रा का दक्षतापूर्वक उपयोग करते हुए खनन क्षेत्रों में पर्यावरण को संरक्षित करना, नदियों से बजरी की आपूर्ति में कमी तथा पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार के साथ ही स्थानीय स्तर पर खनिज आधारित उद्योगों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
अनुमोदित नीति के तहत एम-सेण्ड इकाई को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा तथा उसे रिप्स-2019 के तहत परिलाभ देय होंगे। इसके तहत ��नन क्षेत्रों में उपलब्ध ओवरबर्डन डम्प्स को एम-सेण्ड के उत्पादन के लिए केप्टिव प्रयोजनार्थ 10 वर्ष की अवधि के लिए नीलामी से परमिट जारी किए जाएंगे। खनिज मेसेनरी स्टोन के खनन पट्टा आवंटन में एम-सेण्ड इकाई के लिए पृथक से प्लॉट आरक्षित किए जाकर केप्टिव प्रयोजनार्थ नीलाम किए जाएंगे। एम-सेण्ड के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले ओवरबर्डन पर देय डीएमएफटी की राशि में शत-प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। पूर्व में स्थापित एम-सेण्ड इकाइयां तथा क्रेशर इकाइयां भी एम-सेण्ड उत्पादन के लिए परमिट अथवा खनन पट्टा प्राप्त करने की पात्र होंगी।
इस नीति के तहत राज्य के सरकारी, अर्द्धसरकारी, स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थाएं एवं राज्य सरकार से वित्त पोेषित अन्य संगठनों द्वारा करवाए जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों में प्रयुक्त की जानी वाली खनिज बजरी की मात्रा का न्यूनतम 25 प्रतिशत एम-सेण्ड का उपयोग अनिवार्य होगा, जो कि उपलब्धता के आधार प��� 50 प्रतिशत बढ़ाया जा सकेगा।
बैठक में राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 में संशोधन कर राज्य सरकार के कार्मिकों की 1 जून, 2002 के बाद संतानों की संख्या दो अधिक होने पर 3 वर्ष के लिए एसीपी रोकी जाकर आगामी एसीपी में उसके पारिणामिक प्रभाव को समाप्त करने का निर्णय भी लिया गया। साथ ही, राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियमों में संशोधन कर वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल, संस्कृत शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्य को शिक्षा विभाग के सीनियर सैकण्डरी स्कूल के प्रधानाचार्य के समकक्ष वेतनमान देने को मंजूरी दी है। अब प्रधानाचार्य, वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल, संस्कृत शिक्षा विभाग को दिनांक 01.07.2013 से 31.12.2015 तक काल्पनिक आधार पर ग्रेड-पे 6000 से बढ़ाकर 6600 तथा 01.01.2016 से सातवें वेतन आयोग की पे-मैट्रिक्स में एल-15 से बढ़ाकर एल-16 के अनुसार दिया जाएगा। वास्तविक भुगतान अधिसूचना की दिनांक से देय होगा।
राज्य मंत्रिमण्डल ने भूतपूर्व सैनिकों के हितार्थ महत्वपूर्ण निर्णय लेकर उनके राजकीय सेवाओं में नियोजन के लिए आरक्षण के प्रावधानों में कई संशोधनों को मंजूरी दी है। इसके तहत भूतपूर्व सैनिकों के राज्य सेवाओं में नियोजन के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट को बढ़ाकर 10 वर्ष करने को मंजूरी दी गई है। राजकीय सेवाओं में भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम अर्हता अंकों में 5 प्रतिशत की छूट को अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता की स्थिति में 5 प्रतिशत और बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। साथ ही, आवेदन के समय कम्प्यूटर प्रयोग की योग्यता प्रमाण-पत्र से संबंधित शिथिलता देने का भी निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, पूर्व में भूतपूर्व सैनिक के रूप में देय आरक्षण का लाभ लेकर लोकसेवा के किसी पद पर नियोजित व्यक्ति को पुनः किसी अन्य सेवा में नियोजन के लिए आरक्षण का दोहरा लाभ उस स्थिति में ही देय होगा, जब सीधी भर्ती के ऐसे उच���च पदों पर जहां नि��ले पद का अनुभव निर्धारित है। साथ ही, बैठक में राजस्थान होम्योपैथिक चिकित्सा अधिनियम, 1969 के अन्तर्गत राजस्थान होम्योपैथिक चिकित्सा (संशोधन) नियम, 2020 का अनुमोदन भी किया गया।
केबिनेट बैठक में जैसलमेर जिले की फतेहगढ़ तहसील के गांवों देवीकोट और केहर फकीर की ढ़ाणी में 90 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए 180 हैक्टेयर भूमि तथा गांव देवीकोट में ही 150 मेगावाट के क्षमता के सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए 1184-06 बीघा भूमि का आवंटन करने का निर्णय लिया गया। इन सौर ऊर्जा इकाइयों की स्थापना से प्रदेश में स्थानीय स्तर पर रोजगार तथा राजस्व प्राप्ति के अवसर बढे़ंगे। राज्य मंत्रिमण्डल ने बाड़मेर के ग्राम आंटा में भारतीय वायु सेना का एयरबेस स्थापित करने के लिए रक्षा मंत्रालय को भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है।
इसके अतिरिक्त, पांच स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों- महाराणा प्रताप महाविद्यालय, रावतभाटा (चित्तौड़गढ़), शहीद रूपाजी कृपाजी महाविद्यालय, बेंगू (चित्तौड़गढ़), भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा महाविद्यालय, नैंनवा (बूंदी), आई माता महाविद्यालय, सोजत सिटी (पाली) और श्री प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय, छीपा बड़ौद (बारां) तथा चार निजी महाविद्यालयों-मीरा कन्या महाविद्यालय, सांगरिया (हनुमानगढ़), ज्ञान ज्योति महाविद्यालय, करणपुर (श्रीगंगानगर), शहीद भगतसिंह महाविद्यालय रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर) और बाबा मोहनराम किसान महाविद्यालय, भिवाड़ी (अलवर) को राज्य सरकार के अधीन करने के निर्णय को कार्याेत्तर स्वीकृति प्रदान की।
0 notes
dmchandresh · 4 years ago
Text
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा में करें नौकरी, आवेदन के लिए एक दिन बाकी
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा में करें नौकरी, आवेदन के लिए एक दिन बाकी
Tumblr media
पदों का विवरण : पद का नाम :                          पदों की संख्या : शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर     कुल 300 पद
महिलाएं के लिए : 30 पद पुरूषों के लिए : 270 पद 
शैक्षिक योग्यता :  उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता एमएमबीएस होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिक��शन देखें।
महत्वपूर्ण तिथि : आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 18 जुलाई, 2020 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 16 अगस्त, 2020
आ…
View On WordPress
0 notes
vilaspatelvlogs · 4 years ago
Text
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा में करें नौकरी, आवेदन के लिए एक दिन बाकी
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा में करें नौकरी, आवेदन के लिए एक दिन बाकी
[ad_1]
Tumblr media
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Armed Forces Medical Service Recruitment 2020: सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (Armed Forces Medical Service) में अनेक पदों पर भर्तियां चल रही हैं। आपके बता दें कि शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है।…
View On WordPress
0 notes
kisansatta · 5 years ago
Photo
Tumblr media
पूर्ण लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहेंगी ये सेवाएं
Tumblr media
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के मददेनजर देशभर में मंगलवार की रात 12 बजे से अगले तीन सप्ताह तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, लेकिन इस दौरान भी राशन, ��ूध, सब्जी, फल आदि मूलभूत जरूरत की चीजों की दुकानों के साथ-साथ, बैंक, बीमा कंपनियों के दफ्तर, एटीएम, प्रिंट एंव इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को देशवासियों को संबोधित करते हुए देशभर में मध्यरात्रि से अगले 21 दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन का एलान किया।
पूर्ण लॉकडाउन के मददेनजर गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लॉक डाउन के दौरान भारत सरकार, इसके स्वायत्त निकायों के दफ्तर समेत अधीनस्थ व सार्वजनिक क्षेत्र के तहत आने वाली कंपनियों के कार्यालय बंद रहेंगे। लेकिन सेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, कोषागार, पेट्रोलियम, सीएनजी, पीएनजी, एलजीपी समेत पब्लिक युटिलिटीज, आपदा, प्रबंधन, उर्जा उत्पादन व वितरण इकाइयां, डाकघर, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, पूर्व चेतावनी देनेवाली ऐजेंसियों की सेवा जारी रहेगी।
इसी प्रकार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकारी और स्वायशासी निकायों व सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के दफ्तर बंद रहेंगे लेकिन पुलिस, गृह रक्षक, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, आपदा प्रबंधन व कारागार की सेवाएं चालू रहेंगी। इसके अलावा, जिला प्रशासन, कोषागार, बिजली, पानी, सफाई संबंधी सेवाएं जारी रहेंगी। हालांकि इन दफतरों में भी कम से कम कर्मचारी रहेंगे और बाकी सभी दफतरों में सिर्फ घर से काम हो सकता है। गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, अस्पताल और संबंधित चिकित्सा प्रतिष्ठानों जिनमें सरकारी एवं निजी विनिर्माण व वितरण इकाइयां शामिल हैं वे खुली रहेंगी।
मतलब केमिस्ट की दुकानों से लेकर लैब, डिस्पेंसरी बंद नहीं हैं। रोगीवाहन सेवा भी जारी रहेगी और मेडिकल, पैरा मेडिकल व अस्पतलाओं के कर्मचारियों के लिए परिवहन को भी अनुमति है। लॉकडाउन के दौरान देश में सभी प्रकार के वाणिज्यिक एवं निजी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। लेकिन सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस के तहत संचालित राशन की दुकान समेत, खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, फल-सब्जी की दुकानें, डेयरी, मिल्क-बूथ, गोश्त व मछली, पशुचारे की दुकानें खुली रहेंगी। हालांकि घर से बाहर लोगों का आवागमन कम करने के मददनजर जिला प्रशासन होम-डिलीवरी की सुविधा को प्रोत्साहन दे सकता है। बैंक, एटीएम, बीमा कंपनियों के दफतर खुले रहेंगे। प्रिंट एवं इलेक्टरॉनिक मीडिया के प्रतिष्ठान खुले रहेंगे।
दूरसंचार, इन्टरनेट सेवा, प्रसारण व केबल सेवाएं, आइटी और आईटी से संबंधित जो जरूरी सेवाएं हैं जितना भी संभव हो घरों से संचालित होंगी। खादय पदार्थ, दवाइयां, चिकित्सा उपकरण समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी ई-कॉमर्स के माध्यम से होगी। पेट्रोल पंप, एलपीजी, पेट्रोलियम एवं गैस रिटेल आउटलेट एवं भंडार खुले रहेंगे। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी द्वारा अधिसूचित कैपिटल एवं डेब्ट बाजार की सेवाएं जारी रहेंगी। कोल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाउसिंग की सेवाएं बहा�� रहेंगी। प्राइवेट सिक्योरिटी की सेवा जारी रहेगी। अन्य सभी प्रतिष्ठानों में घर से काम किया जा सकता है। जरूरी वस्तुओं की विनिर्माण इकाइयों के सिवाय सभी औदयोगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। रेल, सड़क एवं हवाई यातायात बंद रहेंगे, लेकिन आवश्यक वस्तुओं का परिवहन जारी रहेगा।
https://kisansatta.com/these-services-will-continue-even-during-full-lockdown/ #TheseServicesWillContinueEvenDuringFullLockdown These services will continue even during full lockdown Business, State, Top, Trending #Business, #State, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
studentsnewsindia · 4 years ago
Link
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा में करें नौकरी, आवेदन के लिए एक दिन बाकी
0 notes
latestsarkarijobs · 4 years ago
Text
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा-300 शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पद 2020
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा-300 शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पद 2020
# सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा AFMS Recruitment 2020
AFMS Recruitment 2020: सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा ने 300 शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पदों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है AFMS Job के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की Armed Forces Medical Services के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।
Apply For 300 Short Service Commissioned…
View On WordPress
0 notes
getfreejobalert · 4 years ago
Text
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा-300 शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पद 2020
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा-300 शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पद 2020
# सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा AFMS Recruitment 2020
AFMS Recruitment 2020: सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा ने 300 शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पदों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है AFMS Job के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की Armed Forces Medical Services के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।
Apply For 300 Short Service Commissioned…
View On WordPress
0 notes
getdreamjobonline · 4 years ago
Link
Tumblr media
AFMS Recruitment 2020 : सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (Armed Forces Medical Service) (एएफएमएससी) (AFMS) ने मेडिकल विभाग में शॉर्ट सर्विस कमिशन (Short Service Commission) अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर 16 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। कुल 300 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से 30 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
भारतीय नागरिक, जिन्होंने केवल पहले या दूसरे प्रयास में अपनी अंतिम एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण की है, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा में शॉर्ट सर्विस कमिशन अधिकारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने अंतिम प्रोफेसर एमबीबीएस (भाग I और II) परीक्षा को पास करने में दो से अधिक बार लगे, वे उम्मीदवार इन पदों के लिए के आवेदन नहीं कर सकते हैं।
AFMS Recruitment 2020 : जरूरी तारीख -ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत : 18 जुलाई, 2020
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 16 अगस्त, 2020
-इंटरव्यू की तारीख : 31 अगस्त, 2020 से
AFMS Recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स -पुरुष उम्मीदवार : 270
-महिला उम्मीदवार : 30
-कुल पद : 300
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
AFMS Recruitment 2020 : उम्र सीमा (31 दिसंबर, 2020 के अनुसार) -उम्मीदवार ने 45 वर्ष से अधिक की उम्र हासिल नहीं की
AFMS Recruitment 2020 : चयन प्रक्रिया साक्षारता : पात्र उम्मीदवारों को सितंबर, 2020 से बोर्ड ऑफ ऑफिर्स के सामने दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल (आर एंड आर) में इंटरव्यू के लिए पेश होना होगा। पहली बार साक्षात्कार के लिए आने वाले उम्मीदवारों को स्लीपर क्लास रेलवे/बस किराया का भुगतान किया जाएगा।
AFMS Recruitment 2020 : ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.amcsscentry.gov.in पर लॉग इन कर आवेदन करना होगा। होमपेज खुलने पर "NEW REGISTRATION" बटन पर क्लिक करके वेबसाइट पर दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/afms-recruitment-2020-apply-for-300-ssc-medical-officer-posts-6278596/
0 notes
jainyupdates · 4 years ago
Text
AFMS Recruitment 2020 : 300 एसएससी अधिकारी पदों के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन
AFMS Recruitment 2020 : 300 एसएससी अधिकारी पदों के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन
AFMS Recruitment 2020 : सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (Armed Forces Medical Service) (एएफएमएससी) (AFMS) ने मेडिकल विभाग में शॉर्ट सर्विस कमिशन (Short Service Commission) अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर 16 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।
By: जमील खान
Published: 18 Jul 2020, 08:33 PM IST
AFMS…
View On WordPress
0 notes
govtjobsnetwork · 4 years ago
Text
AFMS Recruitment 2020 : Apply For 300 SSC Medical Officer Posts - AFMS Recruitment 2020 : 300 एसएससी अधिकारी पदों के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन
AFMS Recruitment 2020 : Apply For 300 SSC Medical Officer Posts – AFMS Recruitment 2020 : 300 एसएससी अधिकारी पदों के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन
AFMS Recruitment 2020 : सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (Armed Forces Medical Service) (एएफएमएससी) (AFMS) ने मेडिकल विभाग में शॉर्ट सर्विस कमिशन (Short Service Commission) अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर 16 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।
AFMS Recruitment 2020 :सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा…
View On WordPress
0 notes
vilaspatelvlogs · 4 years ago
Text
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा में नौकरी पाने का मौका, 18 जुलाई से शुरू हो चुकी हैं आवेदन प्रक्रिया
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा में नौकरी पाने का मौका, 18 ���ुलाई से शुरू हो चुकी हैं आवेदन प्रक्रिया
[ad_1]
जॉब डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 19 Jul 2020 08:40 PM IST
Armed Forces Medical Service Recruitment 2020: सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (Armed Forces Medical Service) ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के विभिन्न रिक्त पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक महिला व पुरूष इस भर्ती के लिए योग्य हैं और भारतीय नागरिक हैं। वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले…
View On WordPress
0 notes
getdreamjobonline · 4 years ago
Text
AFMS Recruitment 2020 : 300 एसएससी अधिकारी पदों के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन
Tumblr media
AFMS Recruitment 2020 : सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (Armed Forces Medical Service) (एएफएमएससी) (AFMS) ने मेडिकल विभाग में शॉर्ट सर्विस कमिशन (Short Service Commission) अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर 16 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। कुल 300 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से 30 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
भारतीय नागरिक, जिन्होंने केवल पहले या दूसरे प्रयास में अपनी अंतिम एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण की है, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा में शॉर्ट सर्विस कमिशन अधिकारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने अंतिम प्रोफेसर एमबीबीएस (भाग I और II) परीक्षा को पास करने में दो से अधिक बार लगे, वे उम्मीदवार इन पदों के लिए के आवेदन नहीं कर सकते हैं।
AFMS Recruitment 2020 : जरूरी तारीख -ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत : 18 जुलाई, 2020
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 16 अगस्त, 2020
-इंटरव्यू की तारीख : 31 अगस्त, 2020 से
AFMS Recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स -पुरुष उम्मीदवार : 270
-महिला उम्मीदवार : 30
-कुल पद : 300
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
AFMS Recruitment 2020 : उम्र सीमा (31 दिसंबर, 2020 के अनुसार) -उम्मीदवार ने 45 वर्ष से अधिक की उम्र हासिल नहीं की
AFMS Recruitment 2020 : चयन प्रक्रिया साक्षारता : पात्र उम्मीदवारों को सितंबर, 2020 से बोर्ड ऑफ ऑफिर्स के सामने दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल (आर एंड आर) में इंटरव्यू के लिए पेश होना होगा। पहली बार साक्षात्कार के लिए आने वाले उम्मीदवारों को स्लीपर क्लास रेलवे/बस किराया का भुगतान किया जाएगा।
AFMS Recruitment 2020 : ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.amcsscentry.gov.in पर लॉग इन कर आवेदन करना होगा। होमपेज खुलने पर "NEW REGISTRATION" बटन पर क्लिक करके वेबसाइट पर दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/afms-recruitment-2020-apply-for-300-ssc-medical-officer-posts-6278596/
0 notes
studentsnewsindia · 4 years ago
Link
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा में नौकरी पाने का मौका, 18 जुलाई से शुरू हो चुकी हैं आवेदन प्रक्रिया
0 notes
jainyupdates · 5 years ago
Text
#CoronaPositive: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में उतरेंगे 31 हजार से ज्यादा डॉक्टर  
कोरोना वायरस की लड़ाई में 31 हजार से ज्यादा डॉक्टर जुटेंगे जिसमें सरकारी सेवानिवृत और सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा के भी डॉक्टर शामिल हैं।
View On WordPress
0 notes