#सरकारी कर्मचार‍ियों की सैलरी
Explore tagged Tumblr posts
newspedia24 · 7 days ago
Text
Tumblr media
1 note · View note
prabudhajanata · 2 years ago
Text
नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों (employees) के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, कर्मचारियो के DA Hike जल्द ही फैसला हो सकता है। बताया जा रहा है कि जनवरी 2023 से फिर से महंगाई भत्ता बढ़ सक​ता है। कर्मचारियों को सरकार पर उम्मीद है कि होली से पहले इस पर फैसला हो सकता है। 1 मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक में डीए हाइक पर मंजूरी म‍िलने के आसार है। यद‍ि ऐसा होता है तो कर्मचार‍ियों को मार्च की सैलरी में एर‍ियर के साथ बढ़े हुए महंगाई भत्‍ते को दे द‍िया जाएगा। कर्मचारियो को उम्मीद है कि महंगाई भत्‍ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बता दें कि अगर सरकार ऐसा करते हैं तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा इजाफा हो सकता है। अभी सरकारी कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता मिल रही है। अगर सरकार 4 प्रतिशत बढ़ाने की मंजूरी देती है तो बढ़कर 42 प्रत‍िशत हो जाएगी। फ‍िलहाल केंद्रीय कर्मचार‍ियों को 38% के ह‍िसाब से ��ीए का भुगतान होता है। इसमें यद‍ि 4% का इजाफा होता है तो यह बढ़कर 42% हो जाएगा। इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा। मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये का इजाफा होगा। न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपये प्रत‍ि माह नया महंगाई भत्ता (42%) 90,720 रुपये सालाना अब तक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपये प्रत‍ि माह कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपये प्रत‍ि माह सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8,640 रुपये कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये नया महंगाई भत्ता (42%) 23,898 रुपये प्रत‍ि माह नया महंगाई भत्ता (42%) 286,776 रुपये सालाना अब तक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपये प्रत‍ि माह कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622= 2276 रुपये प्रत‍ि माह सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपये
0 notes