#संदीप सिंह। प्रियंका गोस्वामी
Explore tagged Tumblr posts
Text
बी एस ए कॉलेज का 68वां स्थापना दिवस व दीक्षांत समारोह हर्ष वह उल्लास के साथ मनाया गया
बी एस ए कॉलेज का 68वां स्थापना दिवस व दीक्षांत समारोह हर्ष वह उल्लास के साथ मनाया गया
बी एस ए कॉलेज का 68वां स्थापना दिवस व दीक्षांत समारोह हर्ष वह उल्लास के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यलय के अवकाश प्राप्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया साथ ही एक दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें अकादमिक व खेल में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे कुल 28 छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए। इससे पूर्व स्थापना दिवस कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि शशांक चौधरी विशिष्ठ अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल कुवँर नरेंद्र सिंह ओ पी उपाध्याय शोभाराम शर्मा अग्रवाल शिक्षा मंडल के महेश बंशल देवेंद्र गर्ग व प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने संस्थापक बाबू शिवनाथ व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। अपने सम्बोधन में नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने कहा कि आज बी एस ए कॉलेज प्रगति के जिस पथ पर अग्रसर है उसे देखकर अति प्रसन्नता होती है स्वप्नदृष्टा बाबू शिवनाथ के पुण्य प्र��ासों को प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा व पूरा महाविद्यलय परिवार जिस रूप में आगे बढ़ा रहा है वह अद्वितीय है। प्राचार्य डॉ लालित मोहन शर्मा ने बाबू शिवनाथ के पुण्यप्रयासो को प्रणाम करते हुए मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों को व पूरे महाविद्यलय परिवार को शुभकामनायें दी और कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में जब महाविद्यलय अपना हीरक जयंती वर्ष मनाए तब हम प्रदेश में ही नही वरन देश मे महाविद्यलय की ख्याति पहुँचा सके इसके लिये आज से ही कड़े परिश्रम करने होंगे। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों में आकांक्षा सिंह , प्रीति कौशिक, शैली बघेल, खुशबू गूजर ,मधु , प्रियंका शर्मा, पवन कुमार, निधि सिंह ,सोमकान्त त्रिपाठी ,गिर्राज भदौरिया, नेहा वर्सने, भारती आर्य ,सोनम विदुराज रहे। सिल्वर मेडल कीर्ति परासर, चीना यादव ,अंजलि कोशिक, मोहित दिव्या, दीप्ती रही। महाविद्यलय के बीएड, कामर्स और बी एस सी संकाय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।डॉ बबिता अग्रवाल ने महाविद्यलय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन डॉ बी के गोस्वामी द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ के के कनोडिया,डॉ एस के सिंह,डॉ. एस के राय, डॉ. जशवंत सिंह, डॉ. बी पी राय, डॉ. विनोद कुमार ,डॉ. खुशवंत सिंह, डॉ के वाई सिंह,डॉ. रवीश शर्मा, काश देव शर्मा,डॉ. अशोक गोला, डॉ. यू के त्रिपाठी, डॉ. ए पी सिंह, डॉ. आनंद त्रिपाठी, डॉ प्रवीण शर्मा,डॉ. सत्यपाल, डॉ. रुद्राक्ष, डॉ सत्येन्द्र त्रिपाठी,श्री विवेक यादव,श्री संदीप, श्री सत्येंद्र त्रिपाठी, श्री शांतनु, श्री अंकुश, श्री वरीश वघेला,डॉ. तरुणा मोहिनानी,डॉ. रेखा राय, डॉ सुनीता शर्मा,डॉ मयूर कौशिक, लेखाकार जी के यादव, वरिष्ठ लिपिक रामकिशन एवं नीरज कुमार सिंह ,गीतम, गोविंद, अमित ,रविन्द्र आदि उपस्थित रहे ।
Read the full article
0 notes
Text
स्पोर्टस्टार नॉर्थ स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव लखनऊ में गुरुवार को सुरेश रैना, संदीप सिंह पैनल डिस्कशन का नेतृत्व करेंगे
स्पोर्टस्टार नॉर्थ स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव लखनऊ में गुरुवार को सुरेश रैना, संदीप सिंह पैनल डिस्कशन का नेतृत्व करेंगे
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह खेल को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने पर पैनल चर्चा का नेतृत्व करेंगे स्पोर्टस्टारलखनऊ में गुरुवार को पहला नॉर्थ स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव होगा, जहां कई वक्ता क्षेत्र में खेल पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे। एक खिलाड़ी की मानसिकता को ठीक करने की जरूरत है। अगर आपमें आत्मविश्वास और बहादुरी है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।…
View On WordPress
#Girish Chandra Yadav#vandana katariya#उत्तर सम्मेलन समाचार#ऊपर ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था#एकता भय्या#एसस्पोर्टस्टार नॉर्थ स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2022#खेल की घटनाए#खेल समाचार#द हिंदू न्यूज#नवनीत सहगल#पोर्टस्टार नॉर्थ स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव#मुख्य समाचार#लाइव स्पोर्ट्स इवेंट��स#संदीप सिंह। प्रियंका गोस्वामी#सुरेश रैना#स्पोर्टस्टार कॉन्क्लेव#स्पोर्टस्टार नॉर्थ कॉन्क्लेव
0 notes
Text
सुबह सात बजे इतिहास रचने उतरेगी महिला हॉकी टीम, ऐसा है भारत का पूरा कार्यक्रम Divya Sandesh
#Divyasandesh
सुबह सात बजे इतिहास रचने उतरेगी महिला हॉकी टीम, ऐसा है भारत का पूरा कार्यक्रम
तोक्यो ओलिंपिक में गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा। मेंस हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। साथ ही 41 साल का सूखा खत्म हुआ। अब शुक्रवार को भारतीय महिलाओं से भी ऐसे ही चमत्कारिक प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से टक्कर है, उसके बाद गोल्ड की सबसे बड़ी उम्मीद बाहुबली बजरंग पूनिया भी अपने अभियान का आगाज करेंगे।
शुक्रवार का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)
एथलेटिक्स: गुरप्रीत सिंह, पुरुषों की 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा, 2:00 am प्रियंका गोस्वामी और भावना जाट, महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल 1:00 pm पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले पहला चरण, दूसरी हीट, 05:07 pm
गोल्फ: अदिति अशोक और दीक्षा डागर, महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड तीन 4:00 am
हॉकी: भारत बनाम ब्रिटेन, महिला कांस्य पदक मैच, 7:00 am
कुश्ती: बजरंग पूनिया बनाम अरनाजर अकमातालिव (किर्गिस्तान), मेंस फ्रीस्टाइल 65 किग्रा; 8:00 am सीमा बिस्ला बनाम सर्रा हमदी (ट्यूनीशिया), महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा का रेपेचेज दौर, 8:00 am
ऐसा रहा 5 अगस्त का दिनभारतीय पुरुष टीम ने कांस्य पदक प्ले ऑफ में जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलिंपिक में 41 साल बाद पहला पदक जीता। कुश्ती में रवि दहिया ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से चूक गए और उन्हें पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रूसी ओलिंपिक समिति के जावुर युवुगेव से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। दीपक पूनिया कांस्य पदक जीतने के करीब पहुंचने के बाद 86 किग्रा के प्ले-ऑफ में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन से हार गए।
विनेश फोगाट को महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग ��े क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की वेनेसा कालादजिन्सकाया ने चित्त करके प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। अंशु मलिक 57 किग्रा वर्ग में रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता रूस की वालेरा कोबलोवा के खिलाफ रेपेशॉज मुकाबले में 1-5 की हार के साथ पदक की दौड़ से बाहर हो गई।
गोल्फ में अदिति अशोक दूसरे दौर में पांच अंडर 66 के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। दीक्षा डागर ने दूसरे दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेला। वह कुल छह ओवर 148 के स्कोर के साथ संयुक्त 53वें स्थान पर चल रही हैं। एथलेटिक्स में संदीप कुमार और अनुभवी केटी इरफान ने पैदल चाल स्पर्धा में निराश किया।
0 notes
Text
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस ।
यू.एस.एस.फाउंडेशन तथा आदर्श महिला क्षेत्र स्तरीय समिति ने मिलकर मनाया गणतंत्र दिवस जिसमें संस्था के सभी सदस्य, संस्था के सभी विभागों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयोजक, सहसंयोजक आदि लोग उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम शिवपुरम कॉलोनी, निराला नगर, सिगरा, वाराणसी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देश के नाम अपना जीवन दान करने वाले, महान व्यक्तित्व, महान विचारधारा के इंसान, परमवीर चक्र प्रदत, शहीद महेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी उमा सिंह जी ने झंडा फहराया। संस्था के कार्यों को जाना। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है। कि समाज की सेवा और देश की सेवा करना । हम सभी लोगों का कर्तव्य होता है। कि किसी न किसी तरह देश और समाज को अपने अच्छे कार्यों से सदैव प्रकाशमय करते रहें। संस्था के कार्यक्रम में सचिव शशि शंकर पटेल जी ने संस्था के कार्यो की परिचर्चा भी किया। तथा उन्होंने कहा कि संस्था जल्दी अन्य जगहों पर भी नि:शुल्क शिक्षा सेंटर शुरू करेगी। जिससे समाज में जो बच्चे पढ़ नही पा रहे हैं। वे बच्चे पुनः पढ़ना शुरू करें और उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ कर पुनः स्कूल भेजा जा सके। इस सुखमय और रमणीय कार्यक्रम में जिला संयोजक प्रदीप सोनी, जिला सहसंयोजक आलोक अग्रहरी तथा संस्था द्वारा संचालित विभागों के अधिकारी विवेक पांडेय, संदीप पांडेय, सुमंत ऋतुराज, मंजू गोस्वामी, उषा सिंह, पी वी राय, अवध बिहारी पांडेय, अमित प्रकाश यादव, सूर्या प्रकाश पांडेय, शुभम कुमार, नीतू कुमारी, पूजा सिंह, सावित्री गुप्ता, राजेंद्र सिंह, प्रियंका कुमारी, मोहित दुबे, उषा सिंह सहित संस्था के सभी सदस्य व अधिकारी उपस्थित रहे।
संस्था के बारे में अधिक जानकारी के लिए Google पर सर्च कीजिए।
"uss foundation india"
0 notes
Text
एथलेटिक चैंपियनशिप : संदीप ने 20 KM पैदल चाल में जीता स्वर्ण पदक
पीएसी की 35वीं बटालियन में हो रही राष्ट्रीय अंतरराज्य एथलेटिक चैंपियनशिप के दूसरे दिन बुधवार को हरियाणा के संदीप कुमार ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वही, पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रहे केरल के इरफान केटी को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। बुधवार सुबह 6:00 बजे शुरू हुई इस रेस में प्रतिभागियों को ट्रक के 50 चक्कर लगाने थे। संदीप कुमार ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रही। उन्होंने इस रेस को पूरा करने में 1:27:25.05 का समय लिया। दूसरे स्थान पर रहे केरल के इरफान के टी 1:28:20.52 का समय दर्ज किया। दोनों ही वाकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। तीसरे स्थान पर उत्तराखंड के चंदन सिंह रहे, उन्होंने 1:28:20.99 सेकंड का समय निकाला। इससे पहले मंगलवार को केरल की सौम्या ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 1:00:19.35 का समय लिया था। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमाश: राजस्थान की सोनल सुकमान और यूपी की प्रियंका गोस्वामी रही थीं। Read the full article
0 notes
Text
एएफआई ने की टोक्यो ओलंपिक के लिए 26 सदस्यीय टीम की घोषणा Divya Sandesh
#Divyasandesh
एएफआई ने की टोक्यो ओलंपिक के लिए 26 सदस्यीय टीम की घोषणा
नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने टोक्यो ओलंपिक के लिए 26 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
ओलंपिक में एथलेटिक्स स्पर्धाएं 31 जुलाई से शुरू होंगी और यह 9 अगस्त तक चलेंगी। एएफआई के अध्यक्ष एडिले जे. सुमरिवाला ने कहा कि महासंघ टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है।
सुमरिवाला ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “हम खुश हैं कि यह ओलंपिक खेलों के लिए शारीरिक और भावनात्मक रूप से अच्छी तरह से तैयार टीम है। दुनिया बहुत कुछ कर चुकी है और एथलीटों को अच्छे आकार में रहने, फॉर्म बनाए रखने के लिए अच्छी चुनौती दी गई है।”
उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि लॉकडाउन हटने के बाद से हमारे एथलीट प्रशिक्षण में बने हुए हैं।”
सुमरिवाला ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि 12 व्यक्तिगत एथलीट और हमारी 4×400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने स्वचालित बर्थ सुरक्षित करने के लिए विश्व एथलेटिक्स द्वारा निर्धारित प्रवेश मानकों को प्राप्त किया था।
यह खबर भी पढ़ें: हाईकोर्ट अधिवक्ता ने हनुमान मंदिर में पेश की याचिका, की केन्द्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की मांग
दुती चंद (महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर), एमपी जाबिर (पुरुषों की 400 मीटर हर्डल्स), गुरप्रीत सिंह (पुरुषों की 50 किमी रेस वॉक) और अन्नू रानी (महिला भाला फेंक) ने अपनी रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
ओलंपिक के लिए टीम इस प्रकार है :
पुरुष टीम: अविनाश सेबल (3000 मीटर स्टीपलचेज़); एमपी जाबिर (400 मीटर बाधा दौड़): एम श्रीशंकर (लंबी कूद); तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट); नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह (भाला फेंक); केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल रोहिल्ला (20 किमी वॉक) और गुरप्रीत सिंह (50 किमी वॉक); 4×400 मीटर रिले: अमोज जैकब, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अनस, नागनाथन पांडी, नूह निर्मल टॉम; 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले: सार्थक भांबरी, एलेक्स एंटनी।
महिला टीम: दुती चंद (100 मीटर और 200 मीटर); कमलप्रीत कौर और सीमा अंतिल-पुनिया (डिस्कस थ्रो) और अन्नू रानी (भाला फेंक); भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी (20 किमी वॉक) और (मिश्रित 4×400 मीटर रिले): रेवती वीरमणि, सुभा वेंकटेशन और धनलक्ष्मी शेखर।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
Text
एएफआई ने की टोक्यो ओलंपिक के लिए 26 सदस्यीय टीम की घोषणा Divya Sandesh
#Divyasandesh
एएफआई ने की टोक्यो ओलंपिक के लिए 26 सदस्यीय टीम की घोषणा
नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने टोक्यो ओलंपिक के लिए 26 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
ओलंपिक में एथलेटिक्स स्पर्धाएं 31 जुलाई से शुरू होंगी और यह 9 अगस्त तक चलेंगी। एएफआई के अध्यक्ष एडिले जे. सुमरिवाला ने कहा कि महासंघ टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है।
सुमरिवाला ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “हम खुश हैं कि यह ओलंपिक खेलों के लिए शारीरिक और भावनात्मक रूप से अच्छी तरह से तैयार टीम है। दुनिया बहुत कुछ कर चुकी है और एथलीटों को अच्छे आकार में रहने, फॉर्म बनाए रखने के लिए अच्छी चुनौती दी गई है।”
उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि लॉकडाउन हटने के बाद से हमारे एथलीट प्रशिक्षण में बने हुए हैं।”
सुमरिवाला ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि 12 व्यक्तिगत एथलीट और हमारी 4×400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने स्वचालित बर्थ सुरक्षित करने के लिए विश्व एथलेटिक्स द्वारा निर्धारित प्रवेश मानकों को प्राप्त किया था।
यह खबर भी पढ़ें: हाईकोर्ट अधिवक्ता ने हनुमान मंदिर में पेश की याचिका, की केन्द्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की मांग
दुती चंद (महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर), एमपी जाबिर (पुरुषों की 400 मीटर हर्डल्स), गुरप्रीत सिंह (पुरुषों की 50 किमी रेस वॉक) और अन्नू रानी (महिला भाला फेंक) ने अपनी रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
ओलंपिक के लिए टीम इस प्रकार है :
पुरुष टीम: अविनाश सेबल (3000 मीटर स्टीपलचेज़); एमपी जाबिर (400 मीटर बाधा दौड़): एम श्रीशंकर (लंबी कूद); तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट); नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह (भाला फेंक); केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल रोहिल्ला (20 किमी वॉक) और गुरप्रीत सिंह (50 किमी वॉक); 4×400 मीटर रिले: अमोज जैकब, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अनस, नागनाथन पांडी, नूह निर्मल टॉम; 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले: सार्थक भांबरी, एलेक्स एंटनी।
महिला टीम: दुती चंद (100 मीटर और 200 मीटर); कमलप्रीत कौर और सीमा अंतिल-पुनिया (डिस्कस थ्रो) और अन्नू रानी (भाला फेंक); भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी (20 किमी वॉक) और (मिश्रित 4×400 मीटर रिले): रेवती वीरमणि, सुभा वेंकटेशन और धनलक्ष्मी शेखर।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
Text
एएफआई ने की टोक्यो ओलंपिक के लिए 26 सदस्यीय टीम की घोषणा Divya Sandesh
#Divyasandesh
एएफआई ने की टोक्यो ओलंपिक के लिए 26 सदस्यीय टीम की घोषणा
नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने टोक्यो ओलंपिक के लिए 26 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
ओलंपिक में एथलेटिक्स स्पर्धाएं 31 जुलाई से शुरू होंगी और यह 9 अगस्त तक चलेंगी। एएफआई के अध्यक्ष एडिले जे. सुमरिवाला ने कहा कि महासंघ टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है।
सुमरिवाला ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “हम खुश हैं कि यह ओलंपिक खेलों के लिए शारीरिक और भावनात्मक रूप से अच्छी तरह से तैयार टीम है। दुनिया बहुत कुछ कर चुकी है और एथलीटों को अच्छे आकार में रहने, फॉर्म बनाए रखने के लिए अच्छी चुनौती दी गई है।”
उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि लॉकडाउन हटने के बाद से हमारे एथलीट प्रशिक्षण में बने हुए हैं।”
सुमरिवाला ��े कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि 12 व्यक्तिगत एथलीट और हमारी 4×400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने स्वचालित बर्थ सुरक्षित करने के लिए विश्व एथलेटिक्स द्वारा निर्धारित प्रवेश मानकों को प्राप्त किया था।
यह खबर भी पढ़ें: हाईकोर्ट अधिवक्ता ने हनुमान मंदिर में पेश की याचिका, की केन्द्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की मांग
दुती चंद (महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर), एमपी जाबिर (पुरुषों की 400 मीटर हर्डल्स), गुरप्रीत सिंह (पुरुषों की 50 किमी रेस वॉक) और अन्नू रानी (महिला भाला फेंक) ने अपनी रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
ओलंपिक के लिए टीम इस प्रकार है :
पुरुष टीम: अविनाश सेबल (3000 मीटर स्टीपलचेज़); एमपी जाबिर (400 मीटर बाधा दौड़): एम श्रीशंकर (लंबी कूद); तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट); नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह (भाला फेंक); केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल रोहिल्ला (20 किमी वॉक) और गुरप्रीत सिंह (50 किमी वॉक); 4×400 मीटर रिले: अमोज जैकब, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अनस, नागनाथन पांडी, नूह निर्मल टॉम; 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले: सार्थक भांबरी, एलेक्स एंटनी।
महिला टीम: दुती चंद (100 मीटर और 200 मीटर); कमलप्रीत कौर और सीमा अंतिल-पुनिया (डिस्कस थ्रो) और अन्नू रानी (भाला फेंक); भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी (20 किमी वॉक) और (मिश्रित 4×400 मीटर रिले): रेवती वीरमणि, सुभा वेंकटेशन और धनलक्ष्मी शेखर।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes