#श्री नितिन कुमार यादव
Explore tagged Tumblr posts
Text
एक क्लिक में कोर्ट मामलों की जानकारी मिलेगी, गृहसचिव श्री नितिन कुमार यादव द्वारा सिस्टम तैयार
कोर्ट केस मानिटिरिंग सिस्टम लागू होने से विभागों को काफी फायदा होगा। (File Photo)
चंडीगढ़ प्रशासन विभागों के कर्मचारी और वरिष्ठ अधिकारी ज्यादातर कोर्ट केस के मामलों में उलझे रहते हैं। हालाँकि, यूटी प्रशासन ने अब इन मामलों से जुड़े उलझन को कम करने के लिए एक विशेष कोर्ट केस मॉनिटरिंग सिस्टम (सीसीएमएस) लागू किया है। चंडीगढ़ प्रशासन इस प्रणाली को शुरू करने वाला उत्तरी क्षेत्र का अग्रणी शहर है ।
नेशनल इंफारमेटिक्स सेंटर (एनआइसी) छह माह की मेहनत के बाद पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट, जिला अदालत और कैट से जुड़े सभी कोर्ट मामलों की जानकारी अब सिर्फ एक क्लिक में मिल सकेगी। इतना ही नहीं संबंधित विभाग के कर्मचारी से लेकर, वकील, हेड और उच्च अधिकारी के पास मोबाइल में हर केस की अपडेट जानकारी होगी। गृहसचिव नितिन कुमार यादव की अगुवाई में तैयार सीसीएमएस सिस्टम को लांच किया गया है।
यूटी प्रशासन के विभागों में अब कोर्ट केस मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू हो गया है। प्रारंभिक चरण के तहत गृह सचिव नितिन कुमार यादव के नेतृत्व में पांच विभागों में परीक्षण शुरू हो गया है। जानकारी अनुसार एस्टेट विभाग, एजुकेशन, टेक्निकल एजुकेशन, सीटीयू आदि विभागों में नए सिस्टम को लागू कर दिया गया है। अगले दो माह में अन्य विभागों में भी इस सर्विस की सुविधा मिल सकेगी। नए सिस्टम में किसी के भी यूटी प्रशासन के खिलाफ कोर्ट केस दायर करते ही जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को मोबाइल पर मिलेगी।
एनआइसी के तैयार खास सीसीएमएस सिस्टम के लिए पोर्टल और एप दोनों डेवलप किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार किसी भी केस की पूरी अपडेट जानकारी संबंधित कर्मचारी और अधिकारी दोनों को हर वक्त रहेगी। सभी केसों का पुराना रिकार्ड, जजमेंट और केस की अगली तिथि के बारे में मोबाइल पर ही देख सकेंगे । कोर्ट केस को लेकर सभी को लगातार मैसेज से अलर्ट भी मिलते रहेंगे। किसी अधिकारी के बदलने पर तुरंत पासवर्ड से दूसरा अधिकारी कोर्ट मामलों की जानकारी हासिल कर सकेंगे ।
संक्षेप में, होम सचिव नितिन यादव के नेतृत्व में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कोर्ट केस मॉनिटरिंग सिस्टम का परिपालन, न्याय मामला प्रबंधन को सरल और अधिक कुशल बनाने का वादा करता है। नेशनल इंफारमेटिक्स सेंटर के सहयोग से बनाई गई यह सिस्टम विभिन्न अदालती मामलों पर तुरन्त जानकारी प्रदान करेगी। इस पहल के साथ चंडीगढ़ उत्तरी क्षेत्र में एक नेतृत्वकारी बनने के लिए तैयार है।
लेखक के बार�� में-
कमलेश भट्टाचार्य
कमलेश भट्टाचार्य एक वरिष्ठ संवाददाता हैं जो चंडीगढ़ शहर में सामान्य समाचारों पर रिपोर्ट करते हैं। इसके अतिरिक्त, उन्हें पर्यटन उद्योग, विशेषकर उत्तरी क्षेत्र के बारे में लिखना का शौक है। उन्हें पढ़ना और क्रिकेट देखना पसंद है |
1 note
·
View note
Text
जी एल ए यूनिवर्सिटी मथुरा में आर्म रेसलिंग ऑल इंडिया टूर्नामेंट में 22 राज्यों ने लिया हिस्सा
जी एल ए यूनिवर्सिटी मथुरा में आर्म रेसलिंग ऑल इंडिया टूर्नामेंट में 22 राज्यों ने लिया हिस्सा
जी एल ए यूनिवर्सिटी मथुरा में आर्म रेसलिंग ऑल इंडिया टूर्नामेंट में लगभग 22 राज्यों ने हिस्सा लिया लगभग 1500 खिलाड़ियों ने इस कंपटीशन में अपने वेट अनुसार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया सब जूनियर से लेकर मास्टर खिलाड़ियों ने भी बड़ी तादाद में टूर्नामेंट में हिस्सा लिया जिसमें स्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने 100 किलो भार में ब्राउन मेडल थर्ड दीपा चौधरी 90 किलो मैं यूपी पुलिस सिल्वर मेडल सेकंड रही राजीव कुमार 55 किलो यूपी पुलिस ब्रोंज मेडल थर्ड रहे सिद्धार्थ मोरिया 70 किलो मैं ब्रोंज मेडल थर्ड अजब सिंह 85 किलो में ब्राउंस मेडल थर्ड रहे धीरज चौधरी 85 किलो मैं गोल्ड मैडम राइट हैंड और ब्रोंज मेडल लेफ्ट हैंड रहे शताक्षी गर्ल्स जूनियर शुक्ला 65 किलो में सिल्वर मेडल सेकेंड रही मुस्कान बानो सब जूनियर गर्ल्स 50 किलो में ब्राउंस लेफ्ट हैंड और गोल्ड राइट हैंड रही सुभान निषाद 65 किलो में सब जूनियर सिल्वर मेडल सेकेंड रहे कृष्णा कुमार पैरा 75 किलो में गोल्ड मेडल प्रथम रहे वीर सिंह चौधरी पैरा 55 किलो में सिल्वर मेडल द्वितीय रहे नवीन कुमार जूनियर 55 किलो में सिल्वर मेडल सेकंड रहे अजय चौधरी सब जूनियर 60 किलो में गोल्ड मेडल प्रथम रहे प्रशांत यादव 70 किलो सब जूनियर गोल्ड मेडल रहे तनिष्का शर्मा सब जूनियर 75 किलो में गोल्ड मेडल फर्स्ट रही इंदु चौधरी यूपी पुलिस 55 किलो में सिल्वर मेडल लेफ्ट हैंड रही तुषार यादव 55 केजी यूथ सिल्वर मेडल सुभान निषाद सब जूनियर 65 किलो में सिल्वर मेडल लेफ्ट हैंड मोहम्मद आदिल खान 65 किलो में ब्रोंज मेडल थर्ड आभास राणा जूनियर 70 किलो में गोल्ड मेडल फर्स्ट रहे फैजल राव 60 किलो में सिल्वर मेडल सेकेंड श्री के एम राकेश अंचल दादा मास्टर 70 किलो में गोल्ड मेडल रहे यूपी प्रेसिडेंट सुमित अग्रवाल मास्टर 90 किलो में ब्राउन मेडल थर्ड रहे तनिष्क शर्मा सब जूनियर सिल्वर मैडम 70 प्लस लेफ्ट हैंड रहे नितिन गिरी जूनियर 75 किलो में ��ेफ्ट हैंड गोल्ड मेडल रहे आदित्य सब जूनियर 55 किलो में लेफ्ट हैंड गोल्ड मेडल रहे नवीन वर्मा सब जूनियर 45 किलो लेफ्ट हैंड सिल्वर मेडल सेकंड रहे जितेंद्र सिंह मास्टर 100 किलो में ब्रोंज मेडल थर्ड रहे सोनू कुमारी वर्ल्ड चैंपियन रही केरला की चैंपियन से हार कर चौथे नंबर पर रही यूपी के सेक्रेटरी डॉक्टर प्रवीण कुमार जादौन 85 किलो में सिल्वर मेडल सेकंड पर रहे यूपी के वॉइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल नेशनल रेफरी डॉक्टर राहुल राज 100 किलो भार में सिल्वर मेडल सेकंड रहे इस ऑल इंडिया आर्म्रेसलिंग टूर्नामेंट फाउंडर प्रीति सिंघानिया और पूर्व पंजा लीव के फाउंडर राहुल डबास फिल्म एक्टर और उनके साथ यूपी के सेक्रेटरी प्रवीण जादौन डॉ राहुल राज और अलीगढ़ आर्म रेसलिंग के जनरल सेक्रेटरी m.a. जावेद और टूर्नामेंट में ऑफिशियल रेफरी वॉलिंटियर सुपरवाइजर इंडिया के सचिव सुमित भंडारी इंडिया प्रेसिडेंट आर्म्रेसलिंग के अलावा हजारों खिलाड़ियों के साथ आए परिजनों ने इस आर्म रेसलिंग में रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी करी जीएलए यूनिवर्सिटी का पूरा सपोर्ट टूर्नामेंट में रहा राहुल डबास फिल्म एक्टर और प्रीति सिंघानिया ने सभी जगह इवेंट्स हो रहे गर्ल्स बॉयज मास्टर पैरा प्रकार के खिलाड़ियों के मैच भी देखें और रुकने का और खाने का भी मौके पर जा जाकर निजी तरीके से सभी खिलाड़ियों का ऑफिसर स्टाफ का पूरा ख्याल रखा फिल्म एक्टर होते हुए भी खिलाड़ियों के साथ कैंटीन में खाना खाया खिलाड़ियों के साथ बैठकर मैच देख ले खिलाड़ियों के साथ बातें कर के उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया आने वाले समय में आर्म्रेसलिंग के खिलाड़ी और पूर्व पंजा के खिलाड़ी आईपीएल की तर्ज पर खरीदे जाएंगे और आईपीएल की तर्ज पर टूर्नामेंटों में खेलेंगे और आने वाले समय में हर खिलाड़ी पंजा लड़ा कर इंटरनेशनल खिलाड़ी की रूप में पहचान मिलने के साथ-साथ रोजगार के भी अफसर आने वाले समय में खिलाड़ियों को नजर आएंगे अधिकांश खिलाड़ी पंजा लड़ा कर अपना नाम शोहरत और पैसा भी कमा रहे हैं आने वाले समय में समय की कमी के कारण पंजा लड़ाने का चलन गांव और शहरों में बहुत तेजी से बढ़ रहा है
Read the full article
0 notes
Text
"श्री सम्मेद शिखर जी बचाओ आंदोलन" के समर्थन में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
जैन ��ीर्थंकरों व अनन्त सन्तों के मोक्षस्थल श्री सम्मेद शिखर पारसनाथ पर्वतराज के संरक्षण की रखी मांग
जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: मंगलवार को स्थानीय दिगंबर जैन समाज के द्वारा जैन तीर्थंकरों और अनंत संतो की मोक्ष स्थली श्री सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पर्वतराज गिरिडीह झारखंड की स्वतंत्र पहचान, पवित्रता और संरक्षण हेतु "श्री सम्मेद शिखरजी बचाओ आंदोलन" के समर्थन में माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम नायब तहसीलदार जुरहरा हनीफ खान को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में पारसनाथ पर्वत राज को वन्यजीव अभयारण्य, पर्यावरण पर्यटन के लिए घोषित इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत जोनल मास्टर प्लान व पर्यटन मास्टर प्लान, पर्यटन/ धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किए जाने, पारसनाथ पर्वत राज को बिना जैन समाज की सहमति के इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत 'वन्यजीव अभयारण्य का एक भाग और तीर्थ माना जाता है' लिखकर तीर्थराज की स्वतंत्र पहचान व पवित्रता नष्ट करने वाली झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना को रद्द किए जाने, पारसनाथ पर्वतराज और मधुबन को मांस-मंदिरा बिक्री मुक्त 'पवित्र जैन तीर्थ स्थल' घोषित किए जाने, पर्वतराज की वंदना मार्ग अतिक्रमण, वाहन संचालन, अभक्ष्य सामग्री बिक्री मुक्त कर यात्री पंजीकरण सामान, सामान जांच हेतु सीआरपीएफ, स्कैनर व सीसीटीवी कैमरे सहित दो चेक पोस्ट बनाए जाने, पर्वतराज से पेड़ों के अवैध कटान, पत्थरों का अवैध खनन और महुआ के लिए आग लगाने को प्रतिबंधित किए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर जुरहरा जैन समाज के अध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन, पारसचंद जैन, मोर मुकुट जैन, प्रदीप कुमार जैन उर्फ कुक्की, तरुण कुमार जैन, हेमन्त जैन, ललित कुमार जैन, अजय उर्फ पिंटू जैन, शैंकी जैन, नितिन जैन, रिखब जैन, नरेंद्र जैन, रजत जैन, दीपक जैन, शिवम जैन, जिनेन्द्र जैन, गोलू जैन, हिमांशु जैन, शुद्ध जैन व योगेश विजय जैन आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो-01 नायब तहसीलदार जुरहरा हनीफ खान को ज्ञापन सौंपते स्थानीय जैन समाज के लोग।Watch ""श्री सम्मेद शिखर जी बचाओ आंदोलन" के समर्थन में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन" on YouTube
youtube
0 notes
Text
श्री बालाजी रामलीला में केवट ने श्रीराम को पार करायी नदी
बागपत, उत्तर प्रदेश। खेकड़ा की पांड़व पुलिया पर चल रही श्री बालाजी रामलीला में राजा दशरथ के मरण, भरत के अयोध्या आगमन, केवट द्वारा राम, सीता और लक्ष्मण को नदी पार कराने का भव्य मंचन हुआ। रामलीला का विधिवत शुभारंभ जैन इंटर कॉलेज के प्रबन्धक राहुल जैन, मुनील कुमार जैन और अंकित जैन ने श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की आरती के साथ किया। रामलीला के कलाकारों द्वारा वनवास के लिए परिवारजनों द्वारा राम, सीता व लक्ष्मण को कपड़े भेंट करना, राजा दशरथ का मरण, भरत का अयोध्या आगमन व केवट द्वारा राम को नदी पार कराने का शानदार मंचन किया गया। कलाकारों के जबरदस्त अभिनय ने उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रामलीला में कई ऐसे क्षण भी आये जब दुखद मंचन के अवसर पर दर्शकों की ऑंखों से ऑसू निकल पड़े। इस अवसर पर श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान नितिन जैन, डायरेक्टर राजेश शर्मा, उप प्रधान नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, अंकित जैन, सचिव प्रवीण यादव, विनोद शर्मा संस्थापक राजेन्द्र यादव, संरक्षक आनंद यादव, धर्मवीर यादव, अजय शर्मा, दीपक कुमार, गौरव वर्मा, गोविंद महेश्वरी, मनोज धामा चार्ली, मनोज जैन, अंकुश जैन, अरुण कुमार यादव, नरेश यादव, अमित कुमार, मनोज मोगा, प्रशांत, संजय वर्मा, हिमांशु वर्मा, गौरव वर्मा अनिल शर्मा, सूरज डांसर, अनुज कश्यप, मोहन बेदी, अंकित रोहिल्ला सहित सैंकड़ो की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
Text
शाहदरा सर्राफा एसोसिएशन (पंजी०) के तत्वाधान में शाहदरा क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त
शाहदरा सर्राफा एसोसिएशन (पंजी०) के तत्वाधान में शाहदरा क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त
शाहदरा: श्री विजय नागर जी एंव थानाध्यक्ष फर्श बाजार श्री विक्रम सिंह के साथ संपन हुई। जिसमें, शाहदरा क्षेत्र के बाजारों की सुरक्षा के विषय में विचार विमर्श हुआ इस सभा में शाहदरा सर्राफा एसोसिएशन के चेयरमेन रमेश यादव, प्रधान बिशन गुप्ता, महामंत्री श्री राकेश कुमार गुप्ता दीपेन्द्र सिंघल नितिन गुप्ता विशाल गुप्ता, मिक्की भोला सतीश गुप्ता, रवि वर्मा, मोहित गुप्ता चरणजीत भोला विशन कुमार गुप्ता मनोहर…
View On WordPress
0 notes
Photo
झांसी जनपद के बबीना विधानसभा के युवा मिशनरी समाजसेवी श्री रोहित अहिरवार जी को मण्डल अध्यक्ष झांसी मा.श्री कल्याण सिंह दद्दा जी एवं विधानसभा सचिव बबीना श्री पुष्पेंद्र अहिरवार जी के अनुमोदन पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी झांसी मण्डल मा.श्री तेजप्रताप सिंह जी एवं प्रदेश महासचिव प्रभारी झांसी मण्डल मा.श्री निशान्त वर्मा पटेल जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद झांसी जनपद के बबीना विधानसभा का महासचिव बनाया गया है। श्री रोहित अहिरवार जी को हार्दिक बधाई।🌹🌹🌹 1-दिनेश बरार प्रदेश सचिव प्रभारी झांसी। 2-नरेश बनपुरिया प्रदेश सचिव प्रभारी झांसी। 3-मुकेश आदित्य रजक जिलाध्यक्ष। 4-श्रीमती कीर्ति वर्मा प्रजापति जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ। 5-श्रीमती दीपमाला जिलाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ। 6-नितिन कुमार राधे जिलाध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ। 7-इंद्रपाल सिंह जिलाध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ। 8-संजीव गौतम जिलाध्यक्ष sc/st प्रकोष्ठ। 9-विशाल कुमार एडवोकेट जिलाध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ। 10-राहुल कुशवाहा जिलाध्यक्ष पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ 11-आजाद खान जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ। 12-सुश्री सीटू सिंह जिलाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ। 13-शैतान सिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ। 14-लोकेन्द्र सिंह यादव जिलाध्यक्ष लेखक एवं पत्रकार प्रकोष्ठ। 15-मिथुन कुमार जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ। 16-श्रीमती रीना वर्मा मुख्य जिला कमाण्डर 17-देशराज सिंह बरार विधानसभा अध्यक्ष। विधानसभा बबीना मिशन सुरक्षा परिषद जनपद झांसी उत्तर प्रदेश । https://www.instagram.com/p/Cc-krWqlBtZ/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Text
केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के पहले और बहुप्रतिक्षीत विस्तार तथा पुनगठन में आज 15 कैबिनट और 28 राज्य मंत्रियां ने शपथ ली
New Post has been published on https://lokkesari.com/15-cabinets-and-28-state-ministers-took-oath-today-in-the-first-and-multifaceted-expansion-and-restructuring-of-the-union-council-of-ministers.html
केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के पहले और बहुप्रतिक्षीत विस्तार तथा पुनगठन में आज 15 कैबिनट और 28 राज्य मंत्रियां ने शपथ ली
केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के पहले और बहुप्रतिक्षीत विस्तार तथा पुनगठन में आज 15 कैबिनट और 28 राज्य मंत्रियां ने शपथ ली जिनमें सात महिलाएं शामिल हैं जिसके साथ मोदी मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 77 हो गयी है। राष्टपति भवन के दरबार हाल में बुधवार शाम आयाजित एक समारोह में राष्टपति रामनाथ कोविंद ने नये मंत्रियां को पद एवं गापनीयता की दिलायी। समारोह में उपराष्टपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लाकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह, निमला सीतारमण, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, निवर्तमान मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं प्रकाश जावड़कर और चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत उपस्थित थे।
सहयोगी दल जनता दल यू, अपना दल और लोकजन शक्ति पार्टी से अलग हुए गुट से एक एक मंत्री न शपथ ली। सात मौजूदा राज्य मंत्रियों को प्रोन्नत कर कैबिनट मंत्री बनाया गया है जबकि छह कैबिनट मंत्रियों , एक राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा पांच राज्य मंत्रियां की छुट्टी की गयी है मंत्रिमंडल में 36 नये चेहर शामिल किय गये हैं। कैबिनेट मंत्री के रूप में सवश्री नारायण राणे, सवानंद सोनोवाल, वीरेन्द्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरेन रिजीजू, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया, भूपन्द्र यादव, पुरुषात्तम रूपाला, जी किशन रेड्डी और अनुराग सिंह ठाकुर ने शपथ ली। सवश्री किरेन रिजीजू, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, परषात्तम रूपाला, जी किशन रेड्डी और अनुराग सिंह ठाकुर निवर्तमान मंत्रिपरिषद में राज्य मंत्री थे। कैबिनेट मंत्रियों में नारायण राणे, भूपेन्द्र यादव, वीरन्द्र कुमार, रामचंद्र प्रसाद सिंह, अश्विनी वैश्वणव और पशुपति कुमार पारस नये हैं।
राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में पंकज चौधरी, सुश्री अनुप्रिया पटेल, डा. सत्यपाल सिंह बघेल राजीव चंद्रशखर, सुश्री शाभा करंदलाजे, भानुप्रताप सिंह वर्मा, सुश्री दर्शना विक्रम जरदाश, सुश्री मीनाक्षी लखी, सुश्री अन्नपूर्णा देवी, ए.नारायणस्वामी, कोशल किशोर,अजय भट्ट, बी, एल वर्मा, अजय कुमार, दवूसिंह चौहान, भगवंत खूबा, कपिल मोरेश्वर पाटिल, सुश्री प्रतिमा भौमिक, डा. सुभाष सरकार, डा. भगवत किशन राव कराड, डा. राजकुमार रंजन सिंह, डा. भारती प्रवीण पवार, श्री बिश्वेसर टूडू, शांतनु ठाकुर, डा. महेन्द्र भाई मुंजापारा, श्री जान बारला, डा. एल मुरुगन और श्री निशीथ प्रमाणिक शामिल हैं।
0 notes
Text
Bollywood News In Hindi : Amitabh Bachchan tested Positive For COVID-19, Fans And Colleagues Are Praying For Fast Recovery | धर्मेंद्र ने कहा- मेरे भाई, तुम दो दिन में ठीक हो जाओगे, हेमा मालिनी ने लिखा- मैं आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं अमित जी
New Post has been published on https://jordarnews.in/bollywood-news-in-hindi-amitabh-bachchan-tested-positive-for-covid-19-fans-and-colleagues-are-praying-for-fast-recovery-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d/
Bollywood News In Hindi : Amitabh Bachchan tested Positive For COVID-19, Fans And Colleagues Are Praying For Fast Recovery | धर्मेंद्र ने कहा- मेरे भाई, तुम दो दिन में ठीक हो जाओगे, हेमा मालिनी ने लिखा- मैं आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं अमित जी
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्वीट में लिखा, “हम सभी प्रार्थना करते हैं कि आप तेजी से स्वस्थ हों। गेट वेल सून अमिताभ बच्चन जी”
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अमिताभ बच्चन के लिए प्रार्थना करते हुए लिखा- गेट वेल सून अमित अंकल, मेरा प्यार और प्रार्थना
दैनिक भास्कर
Jul 12, 2020, 09:01 PM IST
महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। शनिवार को उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार सुबह हॉस्पिटल सूत्रों ने बताया कि दोनों की हालत स्थिर और उन्हें आइसाेलेशन में रखा गया है।
77 साल के बिग बी ने शनिवार को अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ��ुद ट्विटर पर दी। इसके बाद उनके दोस्त, कलीग्स और चाहने वाले उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।
अमिताभ के साथ सबसे अच्छी जोड़ी बनाने वाले धर्मेंद्र ने अपने फार्म हॉउस से ट्वीट करके अमिताभ को हौसला दिया। उन्होंने लिखा – अमित, जल्दी ठीक हो जाओगे।
Amit , get well soon. I am sure of my courageous younger brother……he will soon be fit and fine in a day or two …Jaya, don’t worry…every thing will be fine my brave baby….Look after yourself and everyone at home…..Love you all……take care 👋. 🙏🙏🙏🙏🙏
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 12, 2020
अमिताभ के साथ कई सुपरहिट देने वाली हेमा मालिनी ने लिखा- मैं आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं अमित जी, और मुझे विश्वास है कि हम सबकी दुआओं से आप सुरक्षित लौट आओगे।
Amit ji has tested positive & has been admitted to Nanavati hospital. I pray for his well being & I’m sure that with all our collective prayers, he will come out of this safely🙏
— Hema Malini (@dreamgirlhema) July 12, 2020
एक्टर अक्षय कुमार ने अमिताभ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि – Praying for your speedy recovery Sir. Love and prayers 🙏🏻
T 3590 -I have tested CoviD positive .. shifted to Hospital .. hospital informing authorities .. family and staff undergone tests , results awaited .. All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट किया है , “प्रिय अमिताभ जी, पूरे देश के साथ मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आप देश के लाखों लोगों के आदर्श हैं। आइकॉनिक सुपरस्टार हैं। हम आपका अच्छे से ध्यान रखेंगे। शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामना।”
Dear Amitabh ji, I join the whole Nation in wishing you a quick recovery!
After all, you are the idol of millions in this country, an iconic superstar!
We will all take good care of you. Best wishes for a speedy recovery!@SrBachchan@juniorbachchan#AmitabhBachchan#COVIDhttps://t.co/NHeY7e2mjCpic.twitter.com/CsVKlvCJeG
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 11, 2020
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा- “श्री अमिताभ बच्चन जी के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने की खबर से मैं बेहद दुखी हूं। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।”
Extremely saddened to hear the news of Shri #AmitabhBachchan Ji testing COVID Positive. Praying for his strength & speedy recovery. @SrBachchan please get well soon!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 11, 2020
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्वीट में लिखा, “हम सभी प्रार्थना करते हैं कि आप तेजी से स्वस्थ हों। गेट वेल सून अमिताभ बच्चन जी।”
We all wish and pray for your speedy recovery! Get well soon @SrBachchan ji ! https://t.co/RX8FrWWDx9
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 11, 2020
इसी तरह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, राकांपा नेता सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई राजनेताओं और दिग्नेगजों ने बिग की जल्दी रिकवरी की दुआ मांगी है।
We all pray for your speedy recovery.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 11, 2020
Get well soon @SrBachchan. I am praying for your speedy recovery. You will defeat #coronavirus and come back stronger.
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) July 11, 2020
Wishing Amit Ji (@SrBachchan) a Speedy Recovery. Get Well Soon.
— Supriya Sule (@supriya_sule) July 11, 2020
Wishing and praying for @SrBachchan ji’s speedy recovery.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 11, 2020
Extremely concerned to hear about the news of Shri #AmitabhBachchan Ji & #AbhishekBachchan testing COVID Positive. My prayers for their speedy & safe recovery. We look forward to seeing them hale and hearty. Once Again my appeal to everyone – #WearAMask#StaySafeStayHome
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) July 11, 2020
Sir, we wish you a speedy recovery. The power of a billion prayers is with you. https://t.co/vxlSowqvnh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 12, 2020
बॉलीवु�� से भी दुआओं का दौ�� जारी:-
एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी बिग बी जल्दी रिकवरी की दुआ मांगी।
Praying for your speedy recovery Sir! ❤️🙏🏻 plsss get well soon! Lots of love.. https://t.co/tfkq1TR0kM
— Kriti Sanon (@kritisanon) July 11, 2020
प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने लिखा- गेट वेल सून अमितजी।
Get well soon Amit Ji.
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) July 11, 2020
सोनम कपूर ने अमिताभ के लिए प्रार्थना करते हुए लिखा- गेट वेल सून अमित अंकल। मेरा प्यार और प्रार्थना।
Get well soon amit uncle. All my love and prayers..
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) July 11, 2020
एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा ने अमिताभ की जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना की।
Get well soon Amitji 🙏 Praying for your speedy recovery. Love you loads ❤️ @SrBachchan
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) July 11, 2020
साउथ इंडियन स्टार्स भी कर रहे जल्द रिकवरी की दुआ
अमिताभ बच्चन के लिए दुआओं का सिलसिला साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी जारी है। मोहन लाल, महेश बाबू, ममूटी और धनुष समेत कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर बिग बी के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर की और उनके लिए प्रार्थना की। साउथ इंडियन सेलेब्स के ट्वीट:-
Dear Sir, Praying for speedy recovery.
— Mohanlal (@Mohanlal) July 11, 2020
Get well soon sir, my sincere prayers for your speedy recovery
— Dhanush (@dhanushkraja) July 11, 2020
Get well soon sir ! Wishing you a speedy recovery…
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) July 11, 2020
Get well soon sir
— Mammootty (@mammukka) July 11, 2020
सीमा पर से भी दुआ
अमिताभ के लिए दुआ सीमा पार यानी पाकिस्तान से भी की जा रही है। पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बिग बी की सलामती की दुआ करते हुए लिखा है- गेट वेल सून अमित जी। सीमा पार आपके सभी फैन्स की ओर से स्पीडी रिकवरी की दुआ है।
Get well soon Amit ji. Prayers for a speedy recovery from all your fans across the border.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 11, 2020
अमिताभ और अभिषेक कोरोना से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें
1. बच्चन परिवार में कोरोना / अमिताभ और अभिषेक कोरोना पॉजिटिव, नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती; जया, ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट आज आएगी
2. कोरोना से संक्रमित अमिताभ नानावटी अस्पताल में भर्ती, फैन्स और कलीग कर रहे जल्दी रिकवरी की प्रार्थना
3. पिछले अक्टूबर लिवर ट्रीटमेंट के लिए नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे अमिताभ बच्चन, खबरों को बताया गया था अफवाह
4. हेपेटाइटिस-बी ने खराब किया 75 फीसदी लिवर, टीबी को दी मात, लेकिन अस्थमा से अब भी जूझ रहे
5. कोरोना पर कविता / बिग बी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में कहा था – वक्त ही तो है, गुजर जाएगा
6. फेक न्यूज / रणबीर कपूर, करन जौहर और नीतू के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें अफवाह, रिद्धिमा कपूर ने कन्फर्म करते हुए लगाई फटकार
7. कोविड-19 पॉजिटिव बिग बी ने मजेदार कविता से किया था लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित, लिखा था- जनहित में जारी, कानों पे जिम्मेदारी
8. सेलेब्स के घर पहुंचा कोरोना / एक्ट्रेस रेखा के घर का सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने सील किया बंगला
9. अक्टूबर में अस्पताल में भर्ती हुए तो मीडिया कवरेज देख नाराज हो गए थे अमिताभ, लिखा था- ये शोषण है, नियम-कायदे न तोड़ें
Source link
0 notes
Text
गुरुकुल रंग बरसे ने जमाया होली का रंग, लोगो ने जमकर उठाया कार्यक्रम का लुफ्त
मारवाड़ी युवा मंच की सिलीगुड़ी शाखा ने गत 12 मार्च को होलिका दहन के उपलक्ष पर सालाना आयोजित होने वाले होली के रंगारंग कार्यक्रम "गुरुकुल रंग बरसे " का स्थानीय अग्रसेन चौक , खालपाड़ा में आयोजन किया जिसमे स्थानीय एवं कोलकाता से आए कलाकारों ने राजस्थानी होली के गीतों एवं नृत्य से समा बांध लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते ��्रसाशनिक अधिकारी |
कार्यक्रम में उपस्थित शहर के गणमान्य अतिथि | इस कार्यक्रम का उदघाटन सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन ऑफ़ पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस(ट्रैफिक) श्री सुनील कुमार यादव, आइपीएस , डिप्टी कमिश्नर ���फ़ पुलिस (हेडक्वाटर) श्री इंद्रा चक्रबर्ति, आइपीएस एवं डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (जॉन वन) श्री गौरव लाल ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मायुमं के पूर्व राष्ट्रीय अध्क्षय श्री ओमप्रकाश अग्रवाल एवं समाज से श्री कमल मित्तल , श्री निरंजन मित्तल , सी. ए. जी एस होरा , श्री प्रेम मित्तल , श्री संजय टिबड़ेवाल , डॉ आर के अग्रवाल , सीए मनीष गोयल , श्री सुजीत बासु , श्री गंगाधर नाकिपुरिया, गुरूजी छीन्तर्मल शर्मा, श्री गौरी गोयल अदि उपस्थित थे। मंच के तरफ से अध्क्षय विपुल शर्मा , कार्यक्रम संयोजक हरेन्द्र लोहिया, कार्यक्रम संचालक नितिन गोयल सहित सभी सदस्य पूरी जोर शोर से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए थे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा के सदस्य | कार्यक्रम सयोजक हरेन्द्र लोहिया ने आज समय को बताया की इस मायुम के इस सालाना होली कार्यक्रम को हमने कुछ अलग करने के प्रयास में इसका डिजिटलिकरण कर नया प्रयोग किया | जिसके तहत कार्यक्रम में जुड़े विज्ञापन दातावों सहित सभी प्रकार के प्रचार-प्रसार सामग्री को डिजिटल रखा | जो की अपने आप में होली कार्यक्रम में पहली बार हुआ है | ताकि इस डिजिटल युग में युवा वर्ग हमारी संस्कृती के प्रति जागरूक हो | Click to Post
0 notes
Text
जिले में चली तबादला एक्सप्रेस 19 दरोगाओ के तबादले
जिले में चली तबादला एक्सप्रेस 19 दरोगाओ के तबादले
जनपद में पुलिस व्यवस्था में सुधार लाने की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 19 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक आनंद कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी सहार थाना बरसाना पुलिस लाइन से अजीत कुमार को चौकी प्रभारी हरनौल थाना सुरीर चौकी प्रभारी श्री लाडली मंदिर थाना बरसाना पर तैनात ��शोक कुमार को थाना वृंदावन थाना गोवर्धन में करार रेखा शर्मा को उठाना पर है कि जिस पर तैनात मनोज कुमार पांडे को न्यायालय सुरक्षा पुलिस लाइन में तैनात अजय कुमार वर्मा को प्रभारी स्पेशल टास्क ईनामी अपराधी पुलिस लाइन में तैनात जयकुमार को चौकी प्रभारी बरौली थाना बलदेव थाना वृंदावन में तैनात राजकुमार को थाना रिफाइनरी चौकी प्रभारी कस्बा नौझील मनोज कुमार को न्यायालय सुरक्षा मथुरा पुलिस लाइन में तैनात विनोद कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा थाना नौहझील पुलिस लाइन में तैनात मुन्नालाल को थाना महावन पुलिस लाइन से दीपक तिवारी को चौकी प्रभारी मथुरा गेट थाना बृंदावन चौकी प्रभारी हरनौत थाना सुरीर धीरज यादव को चौकी प्रभारी मटोल चौकी प्रभारी हनुमान चौराहा थाना बलदेव राज कुमार गिरी को चौकी प्रभारी पेट्रोल पुलिस लाइन से जो 3 साल को चौकी प्रभारी कस्बा कोशी थाना वृंदावन में तैनात नितिन शर्मा को चौकी प्रभारी रमणरेती पुलिस लाइन में तैनात बिहारी जी मंदिर वृंदावन मंदिर पर तैनात मोहित मलिक को पुलिस लाइन चौकी प्रभारी मथुरा वृंदावन गोवर्धन भेजा गया है
जिले में चली तबादला एक्सप्रेस 19 दरोगाओ के तबादले Read the full article
0 notes
Text
वाराणसी में आयोजित यूपी केसरी व यूपी कुमार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे मथुरा के युवा पहलवान
वाराणसी में आयोजित यूपी केसरी व यूपी कुमार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे मथुरा के युवा पहलवान
जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वधान में अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के सहयोग से दिनांक 20 फरवरी 2023 को प्रातः 10:00 से गांव महोली के तालाब अखाड़े पर यूपी केसरी व यूपी कुमार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जनपद के युवा पहलवानों का ट्रायल लिया गया जिसमें जनपद के युवा पहलवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू ब्रजरत्न अशोक शेखर पहलवान ने बताया की कुश्ती ट्रायल का उद्घाटन मुख्य अतिथि बॉडी बिल्डर कोच राकेश कुमार जी व सुमित खोखर ने युवा पहलवानो के हाथ मिलवाकर किया वही ट्रायल का समापन युवा पहलवानों को सम्मानित कर मुख्यअतिथि युवा फिजिकल ट्रैनर श्री ��भिषेक चौधरी व श्री राहुल शर्मा जी ने किया और सभी पहलवानो को आश्रीवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान उम्मीद खलीफा व लक्ष्य अरोड़ा द्वारा माला पटुका वह स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया यूपी केसरी यूपी कुमार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जो आरटीओ ऑफिस गैस प्लांट जमालपुर वाराणसी में 23 फरवरी से आयोजित की जाएगी जिसमें मथुरा जनपद के यूपी कुमार प्रतियोगिता में जो कि 65 किलो से 75 किलो के मध्य कराई गई जिसमें रोहित पहलवान व रवि पहलवान का चयन हुआ वही यूपी केसरी जो 75 किलो से ऊपर कराई गई जिसमें दौड़ा पहलवान व शेर पहलवान का चयन हुआ वही वजनीय कुस्ती जो 40 किलो से 45 किलो के बीच कराई गई जिसमें राजू पहलवान व अक्षय पहलवान का चयन हुआ वही 60 किलो से 65 किलो में देवेंद्र व नितिन पहलवान का चयन हुआ सभी विजेता पहलवान बनारस में आयोजित यूपी केसरी व यूपी कुमार राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे निर्णायक की भूमिका निहाल सिंह कोच व भूपेंद्र मिश्रा ने निभाई कार्यक्रम का संचालन जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव शशांक शेखर यादव ने किया इस अवसर पर शिवराम पहलवान , खककड़ पहलवान, राजेन्द्र पहलवान , अल्लाह ख़लीपा , सेन्दा पहलवान , लक्खो पहलवान आदि उपस्थित थे
वाराणसी में आयोजित यूपी केसरी व यूपी कुमार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे मथुरा के युवा पहलवान Read the full article
0 notes
Text
जय माता दी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट का द्वितीय स्थापना दिवस सम्पन्न
सिद्धार्थनगर। सामाजिक व धार्मिक संगठन जय माता दी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट सिद्धार्थनगर का द्वितीय स्थापना दिवस ग्राम बिड़रा के शिव मंदिर में संपन्न हुआ। ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रहरि के अगुवाई में सर्वप्रथम पूजा अर्चना किया गया। जिसके बाद श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुंदरकांड पाठ के पश्चात सामूहिक आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। उसके पश्चात कार्यकर्ताओं का ��ैठक संपन्न हुआ। बैठक में प्रत्येक कार्यकर्ता का आपस में परिचय हुआ। अध्यक्ष मनोज अग्रहरि के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मनोज ने कहा कि यह सामाजिक व धार्मिक संगठन पूरे जिले में काम कर रहा है। हम कार्यकर्ता हमेशा एक दूसरे के सुख दुख में साथ रहें। और हम सभी लोग जब एक साथ मिलकर मजबूती के साथ पूरे जिले में कार्य करेंगे तो निश्चित तौर पर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन होगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने किया। सचिव नितिन कुमार गौड़ और उपाध्यक्ष आकाश मिश्रा और यशराज चौधरी ने भी अपना विचार रखकर ट्रस्ट के बारे में कार्यकर्ताओं को ट्रस्ट को मजबूत करने का आग्रह किया। उसके बाद लिट्टी चोखा का आयोजन हुआ जो कार्यकर्ता गण बहुत ही हर्षोल्लास के साथ ग्रहण किये। कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के निदेशक राम उग्रह अग्रहरि ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष मनोज अग्रहरि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय तिवारी, उपाध्यक्ष आकाश मिश्रा, यशराज चौधरी, सचिव नितिन कुमार गौड़, डायरेक्टर राम उग्रह अग्रहरि, मीडिया प्रभारी सूरज कुमार, शोशल मीडिया प्रमुख अतुल दुबे, व्यवस्थापक राजकुमार धुरिया, राजन राजभर, कृष्णलाल, गोविंद, अभिषेक, ब्लाक अध्यक्ष खुनियांव अखिलेश चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष बढ़नी श्रवण चौहान, ब्लाक उपाध्यक्ष महेंद्र कोरी, कार्यालय सह प्रभारी गोपाल जायसवाल, संगठन मंत्री मुकेश मिश्रा, संरक्षक सूरज राजभर, अंगद चौरसिया, मुरेश, गयादीन, सरजू यादव, शिवम अग्रहरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसे भी पढ़ें- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक सम्पन्न Read the full article
0 notes
Photo
मैनपुरी जनपद के करहल तहसील के युवा समाजसेवी श्री रंजीत कुमार जी को मण्डल अध्यक्ष आगरा मण्डल मा.श्री एडवोकेट प्रमोद कुमार कमल जी एवं जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मैनपुरी मा.श्री रामू सागर जी के अनुमोदन पर प्रदेश महासचिव प्रभारी आगरा मण्डल मा.श्री एडवोकेट ऋषि कुमार सविता जी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी आगरा मण्डल मा.श्री रुपसिंह सोनी जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद मैनपुरी का तहसील उपाध्यक्ष करहल मनोनीत किया गया है। श्री रंजीत कुमार जी को हार्दिक बधाई।🌹🌹🌹🌹🌹 🌹 1-डा.श��वम कुमार प्रदेश सचिव प्रभारी मैनपुरी। 2-शिवमंगल सिंह प्रदेश सचिव प्रभारी मैनपुरी। 2-डा.संजीव कुमार मुख्य जिलाध्यक्ष। 3-श्रीमती दीक्षा गुप्ता जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ। 4-सन्दीप कुमार जिलाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ। 5-अवधेश कुमार यादव जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ। 6-नितिन यादव जिलाध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ। 7-आनन्द प्रताप सिंह भारती एड जिलाध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ। 8-ओमकार तहसील अध्यक्ष करहल। मिशन सुरक्षा परिषद जनपद मैनपुरी उत्तर प्रदेश । https://www.instagram.com/p/CVLV4kHBNXx/?utm_medium=tumblr
0 notes
Photo
देवरिया जनपद के बरहज विधानसभा के युवा समाजसेवी श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता जी को जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ देवरिया मा.जनाब कयामुद्दीन जी एवं प्रदेश सचिव मा.श्री मुकेश यादव पिन्टू जी एवं जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति जन जाति प्रकोष्ठ देवरिया मा.श्री मनोज कुमार जी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय सचिव मा.श्रीमती ममता गौतम जी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी गोरखपुर मण्डल मा.श्री सुरेन्द्र नाथ जाटव जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद देवरिया के बरहज विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता जी को हार्दिक बधाई।🌹🌹🌹🌹🌹🌹 1-मुखलाल प्रसाद प्रदेश सचिव प्रभारी देवरिया। 2-अनवार अली प्रदेश सचिव प्रभारी देवरिया। 3-मुक्तिनाथ जिलाध्यक्ष। 4-प्रभुदयाल यादव संयुक्त जिलाध्यक्ष ।। 5-सुनील कुमार प्रसाद विधानसभा सलाहकार। 6-जीवधन यादव विधानसभा सलाहकार। 7-वीरेन्द्र कुशवाहा विधानसभा महासचिव। 8-श्रीकान्त विधानसभा सलाहकार। 9-नितिन कुमार विधानसभा कोषाध्यक्ष। 10-दिनेश कुमार गौड़ विधानसभा महासचिव। 11-उपेन्द्र कुमार पाल विधानसभा सचिव। बरहज विधानसभा। मिशन सुरक्षा परिषद जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश । https://www.instagram.com/p/CR9QX53luF1/?utm_medium=tumblr
0 notes
Photo
देवरिया जनपद के बरहज विधानसभा के युवा समाजसेवी श्री उपेन्द्र कुमार पाल जी को जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ देवरिया मा.जनाब कयामुद्दीन जी एवं प्रदेश सचिव मा.श्री मुकेश यादव पिन्टू जी एवं जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति जन जाति प्रकोष्ठ देवरिया मा.श्री मनोज कुमार जी के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष मा.श्री राष्ट्रीय सचिव अनुसूचित जाति जन जाति प्रकोष्ठ मा.श्री सुरेन्द्र प्रसाद जी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी गोरखपुर मण्डल मा.श्री सुरेन्द्र नाथ जाटव जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद देवरिया के बरहज विधानसभा का सचिव मनोनीत किया गया है। श्री उपेन्द्र कुमार पाल जी को हार्दिक बधाई।🌹🌹🌹🌹🌹🌹 1-मुक्तिनाथ जिलाध्यक्ष। 2-जीवधन यादव विधानसभा सलाहकार। 3-वीरेन्द्र कुशवाहा विधानसभा महासचिव। 4-श्रीकान्त विधानसभा सलाहकार। 5-नितिन कुमार विधानसभा कोषाध्यक्ष। बरहज विधानसभा। मिशन सुरक्षा परिषद जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश । https://www.instagram.com/p/CR62jSPl8in/?utm_medium=tumblr
0 notes
Photo
देवरिया जनपद के बरहज विधानसभा के युवा समाजसेवी श्री नितिन कुमार जी को जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ देवरिया मा.जनाब कयामुद्दीन जी एवं प्रदेश सचिव मा.श्री मुकेश यादव पिन्टू जी एवं जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ देवरिया मा.श्री मनोज कुमार जी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय महासचिव मा.श्री सुग्रीव मौर्य जी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी गोरखपुर मण्डल मा.श्री सुरेन्द्र नाथ जाटव जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद देवरिया के बरहज विधानसभा का कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। श्री नितिन कुमार जी को हार्दिक बधाई।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 1-अमरनाथ पासी जिला उपाध्यक्ष। 2-पंकज कुमार वर्मा जिला महासचिव । 3-जीवधन यादव विधानसभा सलाहकार। बरहज विधानसभा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश । https://www.instagram.com/p/CRgfbjclTMA/?utm_medium=tumblr
0 notes