cyberpolicenacho
cyberpolicenacho
Desh ka Darpan News
695 posts
Don't wanna be here? Send us removal request.
cyberpolicenacho · 2 months ago
Text
जेडीए जोन 10 गोनेर रोड पर खानिया बदा ,17 करोड रुपए की ड्रेनेज का नाला ,आ...
youtube
0 notes
cyberpolicenacho · 2 months ago
Text
0 notes
cyberpolicenacho · 2 months ago
Text
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पैराटीचर्स, कहा- जब तक नियमितीकरण नहीं होता, जारी रहेगा आंदोलन* *मुख्य सचिव एवं शिक्षा सचिव को सौंपा ज्ञापन, शिक्षा सचिव के शीघ्र नियमितीकरण के आश्वासन के पश्चात अनिश्चितकालीन धरना समाप्त*
18 जून 2025 जयपुर: लंबे समय से नियमित करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे पैराटीचर्स और शिक्षाकर्मियों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए राजधानी के शहीद स्मारक पर बुधवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. प्रदेशभर से पैराटीचर्स और शिक्षाकर्मी धरने में शामिल हुए. वहीं बड़ी संख्या में महिला पैराटीचर्स भी धरने में पहुंची. पैराटीचर्स ने साफ कर दिया था कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती, तब तक धरने से नहीं उठेंगे.
राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने भी पैराटीचर्स और शिक्षा कर्मियों के धरने को अपना समर्थन दिया. धरने में पहुंचे महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि पैराटीचर काफी सालों से तृतीय श्रेणी शिक्षक के समान स्कूलों में शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. तृतीय श्रेणी शिक्षकों की आधी तनख्वाह भी पैराटीचर्स को नहीं मिल पा रही है. उन्हें एक मजदूर के समान 16000 रुपए वेतन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि साल 2008 में कुछ पैराटीचर्स को प्रबोधक बना दिया गया था, लेकिन आज भी 7000 से ज्यादा पैराटीचर्स और शिक्षाकर्मी नियमित होने से वंचित हैं.
राठौड़ ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय कांट्रेक्चुअल हायरिंग रूल्स 2022 बनाया गया था. तब सरकार ने कहा था कि 1 लाख 10 हजार कर्मचारियों को नियमित कर दिया गया है. हालांकि किसी को भी 100% नियमित नहीं किया गया है. शिक्षाकर्मी और पैराटीचर्स भी इन नियमों के तहत आते हैं. राठौड़ ने कहा कि पैराटीचर्स को उसी दिन नियमित किया जाना चाहिए था, क्योंकि नियमों में लिखा है कि जो 5 साल की सेवा पूरी कर चुका है उसे नियमित किया जाएगा.
0 notes
cyberpolicenacho · 2 months ago
Text
लोकेशन जोधपुर
अभिषेक सैन
मिडिया से रूबरू हूए जोधपुर मंडल के
डी आर एम
त्रिपाठी
जोधपुर रेल मंडल, उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) का एक प्रमुख हिस्सा, इन दिनों अभूतपूर्व विकास की राह पर है। ये कहना है है जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी का। मीडिया से औपचारिक बात करते हुए डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर मंडल करीब 1626 रूट किलोमीटर में फैला है और इसके अधीन 144 रेलवे स्टेशन हैं। इनमें से 15 स्टेशन 'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत चुने गए हैं, जिनका कायाकल्प लगभग दो महीनों में पूरा हो जाएगा।
डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि, जोधपुर, जैसलमेर और पाली रेलवे स्टेशन को मेजर डवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में शामिल किया
गया है। इन स्टेशनों पर करोड़ों रुपये के कार्य किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 500 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसमें 26 लिफ्ट्स, 16 एस्केलेटर्स, मल्टीपल एंट्री और एग्जिट गेट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, वेटिंग लाउंज, डिजिटल डिस्प्ले, फूड कोर्ट जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं, जिससे यात्रियों को वर्ल्ड क्लास अनुभव मिलेगा।
जोधपुर मंडल से वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है, जिससे क्षेत्र के रेल यातायात को नई गति मिली है। इसके साथ ही, भगत की कोठी, जोधपुर में 150 करोड़ रुपये की लागत से वंदे भारत ट्रेनों मेन्टिनेश डिपो जोधपुर में बनाया गया है।
स्टेशनों पर करोड़ों रुपये के कार्य किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 500 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसमें 26 लिफ्ट्स, 16 एस्केलेटर्स, मल्टीपल एंट्री और एग्जिट गेट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, वेटिंग लाउंज, डिजिटल डिस्प्ले, फूड कोर्ट जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं, जिससे यात्रियों को वर्ल्ड क्लास अनुभव मिलेगा।
0 notes
cyberpolicenacho · 3 months ago
Text
आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 की तिथि स्थगन की माँग पर अनशन गंभीर, दो महिला अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी
जयपुर: भीषण गर्मी में महिला अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल, सरकार से माँगों पर तत्काल निर्णय की अपील
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर -
जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 की तिथि स्थगन की माँग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में अभ्यर्थियों का अनशन अब गंभीर मोड़ पर पहुँच चुका है। इस शांतिपूर्ण आंदोलन में शामिल दो महिला अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें तेज़ बुखार है, कमजोरी के कारण शरीर जवाब देने लगा है, फिर भी वे अपने संकल्प पर अडिग हैं।
अभ्यर्थियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि "जब तक सरकार हमा��ी और अन्य सभी अभ्यर्थियों की माँगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, हम पीछे नहीं हटेंगे।" इस आंदोलन में महिला अभ्यर्थियों और पूर्व सैनिकों की सक्रिय भागीदारी ने इसे एक भावनात्मक और मानवीय आयाम दे दिया है।
वर्तमान में जयपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है और लू चल रही है। ऐसे में भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों की स्वास्थ्य स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। यदि जल्द ही कोई प्रभावी निर्णय नहीं लिया गया, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ सकता है।
अभ्यर्थियों की माँग है कि परीक्षा तिथि को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया जाए, ताकि वे बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से टकराव से भी बचा जा सके।
0 notes
cyberpolicenacho · 3 months ago
Text
अलवर ,संदिग्धावस्था में युवक की मौत परिजनों ने हत्या का आरोप।
youtube
संदिग्धावस्था में युवक की मौत परिजनों ने हत्या का आरोप।
अलवर
अलवर जिले के खेड़ली में बाईपास स्थित मकान पर एक जने का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
परिजनों ने बताया कि मृतक वीरु जाटव ने दो शादी की थी। दोनों पत्नियां अलग-अलग स्थानों पर रहती थी।
सूचना मिलने पर खेड़ली पुलिस मौके पर पहुंची जांच के लिए अलवर से एफ एस एल टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके की जांच कर साक्ष्य एकत्रित किए।
पुलिस ने मृतक वीरू जाटव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाईट - मृतक का भाई
0 notes
cyberpolicenacho · 3 months ago
Text
धौलपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र पुराना शहर मोहल्ले में एक मकान में खाना बनाते वक्त सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की वजह से घर की छत के चीथड़े उड़ गए, तो वहीं आग लगने से घर में रखा सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
पीड़ित मकान मालिक जफर (39) पुत्र जान मोहम्मद ने बताया कि बकरीद के मौके पर उनके घर में बकरीद के मौके पर गैस सिलेंडर पर खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर के पाइप में लीकेज होने की वजह से आग लग गई। सिलेंडर के पाइप में आग लगने के दौरान घर के सभी लोग बाहर निकल गए। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। जिससे घर में रखी स्कूटी सहित घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। ब्लास्ट के बाद आग लगते ही स्थानीय लोगों ने स्वयं के स्तर पर आग बुझाने शुरू कर दिया। आग बुझाने के दौरान पीड़ित मकान मालिक जफर के पैर भी मामूली रूप से झुलस गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर पानी डाला गया। जिला प्रशासन से घर में हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की हैं।
धौलपुर से
संजय कसाना की रिपोर्ट
0 notes
cyberpolicenacho · 3 months ago
Text
व्यापारी युवक का अपहरण कर नकदी सहित अन्य सामान छीना जंगल में छोड़कर हुए ...
youtube
व्यापारी युवक का अपहरण कर नकदी सहित अन्य सामान छीना जंगल में छोड़कर हुए बदमाश फरार।
राजगढ़ (अलवर)।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के कारोठ स्थित ठेकड़ा वाले हनुमान मंदिर के समीप शुक्रवार की देर रात्रि कार में व्यापारी को अज्ञात बदमाश अपहरण कर सोने की अंगूठी, मोबाईल, करीब 18 हजार रुपये की नगदी लूट ली एवं भरतपुर के समीप जंगलों में छोड़ गए। इस सम्बंध में राजगढ़ थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। पी��ित नवीन कुमार सौंखिया ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह रात्रि में दुकान बंद करके मोपेड से अपने घर आ रहा था। तभी एक स्विफ्ट डिजायर कार ने कारोठ स्थित ठेकड़ा वाले हनुमान मंदिर की समीप पीछे से मोपेड में टक्कर मारदी। उक्त गाड़ी में चार-पांच नकाबपोश थे। बदमाशो ने पीडित के मुंह मे कपड़ा ठूंस दिया। जिन्होंने गाड़ी में पीड़ित को पटककर ब्लेड से जगह-जगह वार किया एवं बंदूक की नोंक पर जेब मे रखे करीब 18 हजार रुपये की नगदी, सोने की अंगूठी व मोबाईल ले लिए एवं उसके फ़ोन से फ़ोन पे से पैसे ट्रांसफर कर लिए और अलवर की तरफ ले गए। जहां से अज्ञात बदमाश पीडित को आगे ले गए और कहा कि अपने घर से फ़ोन करके 10 लाख रुपये मंगवाओ वरना जान से मार देंगे। इस भय से उनके फ़ोन पे पर घर से करीब 10 हजार रुपये ट्रांसफर करवाये। उन्होंने बताया कि जगह-जगह पुलिस की नाकेबंदी देखकर बदमाश उन्हें भरतपुर के समीप सूने जंगलों में पटक गए। जहाँ से पीड़ित जंगल से बाहर आया और पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया। इस पर पुलिस पीडित को सुबह 6 बजे राजगढ़ लेकर आई। इस सम्बंध में पीड़ित ने राजगढ़ थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बाइट-नवीन कुमार सौंखिया, पीड़ित
0 notes
cyberpolicenacho · 3 months ago
Text
व्यापारी युवक का अपहरण कर नकदी सहित अन्य सामान छीना जंगल में छोड़कर हुए ...
youtube
राजगढ़ (अलवर)।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के कारोठ स्थित ठेकड़ा वाले हनुमान मंदिर के समीप शुक्रवार की देर रात्रि कार में व्यापारी को अज्ञात बदमाश अपहरण कर सोने की अंगूठी, मोबाईल, करीब 18 हजार रुपये की नगदी लूट ली एवं भरतपुर के समीप जंगलों में छोड़ गए।
0 notes
cyberpolicenacho · 3 months ago
Text
व्यापारी युवक का अपहरण कर नकदी सहित अन्य सामान छीना जंगल में छोड़कर हुए बदमाश फरार।
राजगढ़ (अलवर)।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के कारोठ स्थित ठेकड़ा वाले हनुमान मंदिर के समीप शुक्रवार की देर रात्रि कार में व्यापारी को अज्ञात बदमाश अपहरण कर सोने की अंगूठी, मोबाईल, करीब 18 हजार रुपये की नगदी लूट ली एवं भरतपुर के समीप जंगलों में छोड़ गए। इस सम्बंध में राजगढ़ थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। पीड़ित नवीन कुमार सौंखिया ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह रात्रि में दुकान बंद करके मोपेड से अपने घर आ रहा था। तभी एक स्विफ्ट डिजायर कार ने कारोठ स्थित ठेकड़ा वाले हनुमान मंदिर की समीप पीछे से मोपेड में टक्कर मारदी। उक्त गाड़ी में चार-पांच नकाबपोश थे। बदमाशो ने पीडित के मुंह मे कपड़ा ठूंस दिया। जिन्होंने गाड़ी में पीड़ित को पटककर ब्लेड से जगह-जगह वार किया एवं बंदूक की नोंक पर जेब मे रखे करीब 18 हजार रुपये की नगदी, सोने की अंगूठी व मोबाईल ले लिए एवं उसके फ़ोन से फ़ोन पे से पैसे ट्रांसफर कर लिए और अलवर की तरफ ले गए। जहां से अज्ञात बदमाश पीडित को आगे ले गए और कहा कि अपने घर से फ़ोन करके 10 लाख रुपये मंगवाओ वरना जान से मार देंगे। इस भय से उनके फ़ोन पे पर घर से करीब 10 हजार रुपये ट्रांसफर करवाये। उन्होंने बताया कि जगह-जगह पुलिस की नाकेबंदी देखकर बदमाश उन्हें भरतपुर के समीप सूने जंगलों में पटक गए। जहाँ से पीड़ित जंगल से बाहर आया और पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया। इस पर पुलिस पीडित को सुबह 6 बजे राजगढ़ लेकर आई। इस सम्बंध में पीड़ित ने राजगढ़ थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बाइट-नवीन कुमार सौंखिया, पीड़ित
0 notes
cyberpolicenacho · 3 months ago
Text
0 notes
cyberpolicenacho · 3 months ago
Text
0 notes
cyberpolicenacho · 3 months ago
Text
0 notes
cyberpolicenacho · 3 months ago
Text
0 notes
cyberpolicenacho · 3 months ago
Text
समस्त सारथी संगठन के चालक राजधानी में करेंगे चक्का जाम
youtube
जयपुर में टैक्सी ड्राइवर संगठन के चालक समस्त सारथी संगठन के चालक राजधानी में करेंगे चक्का जाम
0 notes
cyberpolicenacho · 3 months ago
Text
जयपुर , नीट यूजी परीक्षा 2020 संबंध में बड़ी कार्रवाई डमी कैंडिडेट वाल...
youtube
Name: umendra Rajput
Place: jaipur
Date: 06/06/25
जिला जयपुर पश्चिम की नीट यूजी परीक्षा 2020 संबंध में बड़ी कार्रवाई डमी कैंडिडेट के माध्यम से परीक्षा में लाभ दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश दो डॉक्टर को किया गिरफ्तार
6 जून दिन शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे
पुलिस उपायुक्त अमित कुमार आईपीएस ने बताया राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली द्वारा नीट यूजी परीक्षा 2020 के संबंध में परिवादी ने एक रिपोर्ट दी
परीक्षा के संवेदनशीलता व गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया गठित टीम को उचित दिशा निर्देश प्रदान कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
नीट यूजी परीक्षा 2020 में फर्जी बाड़ा कर अनुचित साधनों को प्रयोग कर परीक्षा में लाभ लेने वालो का पर्दाफाश करते हुए सचिन, अजीत को गिरफ्तार किया गया प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
0 notes
cyberpolicenacho · 3 months ago
Text
जयपुर ,दुर्गा वाटिका में जयपुर हेरीटेज के चेयरमेन रवि प्रकाश सैनी ने विश...
youtube
पर्यावरण दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम में सैकड़ो लोग के साथ पर्यावरण के प्रांत प्रमुख अशोक शर्मा भी उपस्थित हुए पर्यावरण दिवस पर रवि प्रकाश सैनी ने लोगों से एक पौधा हर जगह लगाने का आह्वान किया
0 notes