#वैक्सीनक्याहै
Explore tagged Tumblr posts
Text
वैक्सीन कैसे हमारे तक आती है प्रयोग के लिए -
वैक्सीन कैसे हमारे तक आती है प्रयोग के लिए -
वैक्सीन क्या है ?
वैक्सीन कैसे हमारे तक आती है प्रयोग के लिए जानने से पहले हमे ये पहले जानना होगा की वैक्सीन क्या होती है और ये कैसे हमारे शरीर में काम करती है।सरल भाषा में समझे तो ये कह सकते है की ये एक टिका होती है जो जीवों के शरीर का उपयोग करके बनाया गया द्रव्य है जिसके प्रयोग से शरीर में किसी रोग विशेष से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है। शरीर की विभिन्न रक्षापंक्तियों को भेदकर परजीवी रोगकारी जीवाणु अथवा विषाणु शरीर में प्रवेश कर पनपते हैं और जीवविष (toxin) उत्पन्न कर अपने परपोषी के शरीर में रोग उत्पन्न करने में समर्थ होते हैं। इनके फलस्वरूप शरीर की कोशिकाएँ भी जीवविष तथा उसके उत्पादक सूक्ष्म कीटाणुओं की आक्रामक प्रगति के विरोध में स्वाभाविक प्रतिक्रिया द्वारा प्रतिजीवविष (antitoxin), प्रतिरक्षी (antibody) अथवा प्रतिरक्षित पिंड (immune tody) उत्पन्न करती हैं।
कीटाणुओं के जीवविषनाशक प्रतिरक्षी के विकास में कई दिन लग जाते हैं। यदि रोग से तुरंत मृत्यु नहीं होती और प्रतिरक्षी के निर्माण के लिए यथेष्ट अवसर मिल जाता है, तो रोगकारी जीवाणुओंकी आक्रामक शक्ति का ह्रास होने लगता है और रोग शमन होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। जिस जीवाणु के प्रतिरोध के लिए प्रतिरक्ष उत्पन्न होते हैं वे उसी जीवाणु पर अपना घातक प्रभाव डालते हैं। आंत्र ज्वर (typhoid fever) के जीवाणु के प्रतिरोधी प्रतिरक्षी प्रवाहिका (dysentery) अथवा विषूचिका (cholera) के जीवाणुओं के लिए घातक न होक केल आंत्र ज्वर के जीवाणु को नष्ट करने में समर्थ होते हैं। प्रतिरक्षी केवल अपने उत्पादक प्रतिजन (antigen) के लिए ही घातक होने क�� कारण जाति विशेष के कहलाते हैं।
टिका या वैक्सीन लगाने का अभिप्राय क्या है -
एक वैक्सीन आपके शरीर को किसी बीमारी, वायरस या संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है। वैक्सीन में किसी जीव के कुछ कमज़ोर या निष्क्रिय अंश होते हैं जो बीमारी का कारण बनते हैं। प्राकृतिक रूप से तो प्रतिरक्षी रोगाक्रमण की प्रतिक्रिया के कारण बनते हैं, परंतु टीके द्वारा एक प्रकार का शीतयुद्ध छेड़कर शरीर में प्रतिरक्षी का निर्माण कराया जाता है। रोग उत्पन्न करने में असमर्थ मृत जीवाणुओं का शरीर में प्रवेश होते ही प्रतिरक्षियों का उत्पादन होने लगता है।मृत जीवाणुओं का उपयोग आवश्यक होता है। ऐसी अवस्था में जीवित जीवाणुओं का उपयोग आवश्यक होता है। ऐसी अवस्था में जीवित जीवाणुओं की आक्रामक शक्ति का निर्बल कर उन्हें पहले निस्तेज कर दिया जाता है जिससे उनमें रोगकारी क्षमता तो नहीं रहती, किंतु प्रतिरक्षी बनाने की शक्ति बनी रहती है।वैक्सीन लगने का नकारात्मक असर कम ही लोगों पर होता है, लेकिन कुछ लोगों को इसके साइड इफ़ेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है।हल्का बुख़ार या ख़ारिश होना, इससे सामान्य दुष्प्रभाव हैं
वैक्सीन की खोज कब और कहा हुई ?
वैक्सीन का एक प्रारंभिक रूप चीन के वैज्ञानिकों ने 10वीं शताब्दी में खोज लिया था।लेकिन 1796 में एडवर्ड जेनर ने पाया कि चेचक के हल्के संक्रमण की एक डोज़ चेचक के गंभीर संक्रमण से सुरक्षा दे रही है। चेचक (smallpox) के विषाणु को वैरियोला (Variola) कहते हैं। विषाणु के लिए इस टिके का उपयोग प्राचीन काल से होता आया है। यह विषाणु चेचक उत्पन्न कर सकता है, इस कारण निर्दोष नहीं है। अत: गत 150 वर्षों से वैरियोला के स्थान पर गोमसूरी (cowpox) के वैक्सीनिया (Vaccnia) नामक विषाणु का उपयोग किया जा रहा है। वैरियोला का उपयोग सभी देशों में वर्जित है। गोमसूरी का वैक्सीनिया नामक विषाणु मनुष्य में चेचक रोग उत्पन्न नहीं कर पाता परंतु उसे प्रतिरक्षी चेचक निरोधक होते हैं। गोमसूरी के विषाणु बछड़े, पड़वे या भेड़ की त्वचा में संवर्धन करते हैं। त्वचा का जल और साबुन से धो पोंछकर उसमें हलका सा खरोंच कर दिया जाता है जिसपर वैक्सीनिया का विलयन रगड़ दिया जाता है।
लगभग 120 घंटे में पशु की त्वचा पर मसूरिका (pox) के दाने उठ आते हैं। अधिकतर दाने पिटका के रूप में होते हैं जिनमें से कुछ जल अथवा पूययुक्त होते हैं जिन्हें क्रमश: जलस्फोटिका और पूयस्फोटिका कहते हैं। इन दानों को खरोंचकर खुरचन एकत्र कर लेते हैं। खरोंचने का कार्य हलके हलके किया जाता है जिससे केवल त्वचा की खुरचन ही प्राप्त हो, उसके साथ रुधिर न आ पाए। इस खुरचन को ग्लिसरीन के विलयन के साथ यंत्रों द्वारा पीस लेते हैं।उन्होंने इस पर और अध���ययन किया. उन्होंने अपने इस सिद्धांत का परीक्षण भी किया और उनके निष्कर्षों को दो साल बाद प्रकाशित किया गया। तभी 'वैक्सीन' शब्द की उत्पत्ति हुई।वैक्सीन को लैटिन भाषा के 'Vacca' से गढ़ा गया जिसका अर्थ गाय होता है। वैक्सीन को आधुनिक दुनिया की सबसे बड़ी चिकित्सकीय उपलब्धियों में से एक माना जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, वैक्सीन की वजह से हर साल क़रीब बीस से तीस लाख लोगों की जान बच पाती है।
वैक्सीन आम इंसानो तक पहुंचने तक कहा -कहा से गुज़रना पड़ता है -
बाज़ार में लाये जाने से पहले वैक्सीन की गंभीरता से जाँच की जाती है. पहले प्रयोगशालाओं में और फिर जानवरों पर इनका परीक्षण किया जाता है।उसके बाद ही मनुष्यों पर वैक्सीन का ट्रायल होता है।अधिकांश देशों में स्थानीय दवा नियामकों से अनुमति मिलने के बाद ही लोगों को वैक्सीन लगाई जाती हैं। कोरोना की वैक्सीन कैसे बनी पूरी प्रक्रिया बताते है। सबसे पहले वैज्ञानिक मास्टर सेल बैंक से डीएनए की एक शीशी निकालता है. हर कोविड-19 वैक्सीन में यह डीएनए होता है।इन शीशियों को माइनस 150 डिग्री से भी कम तापमान पर सुरक्षित रखा जाता है और इसमें प्लाजमिड्स (Plasmids) नाम के डीएनए की छोटी रिंग होती है हर प्लाजमिड में कोरोनावायरस का जीन होता है। इसमें एक तरह से कोरोनावायरस प्रोटीन बनाने को इंसानी सेल के लिए निर्देश होते हैं। इसके बाद वैज्ञानिक प्लाजमिड को पिघलाकर और ई कोली बैक्टीरिया को संशोधित कर उसमें प्लाजमिड को डाला जाता है।इस एक शीशी से 5 करोड़ वैक्सीन तैयार की जा सकती है।
संशोधित बैक्टीरिया को फ्लास्क में रखकर घुमाया जाता है और फिर से उसे गर्म वातावरण में रखा जाता है ताकि बैक्टीरिया मल्टीप्लाई हो सकें।पूरी रात बैक्टीरिया को बढ़ने देने के बाद उन्हें एक बड़े से फरमेंटर में डाला जाता है। इसमें 300 लीटर तक पोषक तरल पदार्थ होता है। चार दिन तक इसे ऐसे ही छोड़ दिया जाता है।ये बैक्टीरिया हर 20 मिनट में मल्टीप्लाई होते हैं। इस प्रक्रिया में अरबों प्लाजमिड डीएनए बन जाते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के अनुसार फरमेशन पूरा होने के बाद वैज्ञानिक केमिकल मिलाकर बैक्टीरिया को अलग करते हैं। इसके बाद प्लाजमिड को सेल्स से अलग किया जाता है. इसके बाद मिश्रण को छाना जाता है और बैक्टीरिया को हटा दिया जाता है. इसके बाद सिर्फ प्लाजमिड्स बचते हैं।फिर इनकी शुद्धता की जांच होती है और पिछले सैंपल से तुलना कर यह देखा जाता है कि कहीं इसके जीन सिक्वेंस में कोई बदलाव तो नहीं आ गया।प्लाजमिड की शुद्धता की जांच के बाद एनजाइम (Enzymes) नाम के प्रोटीन को इसमें मिलाया जाता है। यह प्लाजमिड को क��टकर कोरोनावायरस जीन को अलग कर देता है।इस प्रक्रिया में दो दिन लग जाते हैं।
बचे हुए बैक्टीरिया या प्लासमिड को अच्छे से फिल्टर कर लिया जाता है, जिससे एक लीटर बोतल शुद्ध डीएनए मिलता है।DNA के क्रम को फिर से जांचा जाता है और इसे एक टेम्पलेट के तौर पर अगली प्रक्रिया के लिए रखा जाता है। एक बोतल डीएनए से 15 लाख वैक्सीन तैयार होती हैं।डीएनए की प्रत्येक बोतल को फ्रीज और सील कर दिया जाता है। इसके बाद एक छोटे मॉनिटर के साथ इसे बॉक्स में बंद कर दिया जाता है. यह मॉनिटर रास्ते में इसका तापमान रिकॉर्ड करता है।एक कंटेटेनर में 48 बैग रखे जाते हैं और ढेर सारी ड्राई आइस से ढक दिया जाता है ताकि इसका तापमान माइनस 20 डिग्री तक बना रहे। इसलिए हम लोगों तक एक शीशी की वैक्सीन भी पहुंचने के पीछे वैज्ञानिकों की अथक प्रयास और बहुत सारी मेहनत लगती है। अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आ रहे है तो हमे प्यार दे।
#वैक्सीनिया#वैक्सीनक्य���है#वैक्सीनकीखोजकबऔरकहाहुई#वैक्सीनकाएकप्रारंभिकरूपचीनकेवैज्ञानिकोंने10वीं#वैक्सीनआमइंसानोतक पहुंचनेतककहाकहासे गुज़रनापड़ताहै#वैक्सीन#माइनस20डिग्री#विषाणुशरीर#प्रतिरक्षित#टिकायावैक्सीन लगानेकाअभिप्रायक्याहै#जीवाणुओंकीआक्रामकशक्ति#कीटाणुओंके जीवविषनाशकप्रतिरक्षी
1 note
·
View note
Text
कोरोना टीकाकरण शुरू: जानिए वैक्सीन लगने के बाद क्या करें और क्या ना करें
चैतन्य भारत न्यूज देश में आज से कोरोना वायरस टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो चुका है। कोरोना वायरस की वैक्सीन आने से महामारी के अंत की उम्मीद तो जगी है लेकिन फिर भी सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। वैज्ञानिकों का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी आपको मास्क लगाना होगा और तमाम एहतियात बरतनी होगी। Launch of the #LargestVaccineDrive. Let us defeat COVID-19. https://t.co/FE0TBn4P8I — Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2021 वैज्ञानिकों ने कई वजहें भी बता�� हैं। एक तो वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी सुरक्षा की गारंटी नहीं है। अभी तक हमें ये नहीं मालूम है कि वैक्सीन लगवाने के बाद लोग संक्रमण फैला सकते हैं या नहीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी यह आगाह किया है कि जब तक एक बहुत बड़ी आबादी को वैक्सीन देकर सुरक्षित नहीं कर दिया जाता, तब तक कोरोना संक्रमण फैलता रहेगा। यानी हर्ड इम्यूनिटी बनने में लंबा वक्त लग सकता है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के न्यूरोइकोनॉमिस्ट उमा करमाकर ने बताया कि, 'वैक्सीन साल 2019 में लौटने का टिकट नहीं है। लोगों को पहले की तरह अपनी जिंदगी को सामान्य बनाने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। वैक्सीन लगने के बाद चीजें धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगी लेकिन कई बदलावों में वक्त लगेगा।' वैक्सीन लगवाने के बाद कितना खतरा? वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर आपको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है लेकिन बाकियों को नहीं लगी है तो इससे आपकी जिंदगी बहुत बदलने वाली नहीं है। जब तक सभी को वैक्सीन नहीं लगती तब तक संक्रमण का खतरा रहेगा। हालांकि, वैक्सीन लगने के बाद आप कुछ हद तक सुरक्षित हो जाएंगे लेकिन फिर भी सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, खासकर जो लोग संक्रमण के जोखिम वाले क्षेत्रों में काम करते हैं। यही वजह है कि भारत में पहले चरण में सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही वैक्सीन दी जा रही है। लेकिन इन सबके बावजूद, आपको मास्क लगाना होगा और भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचना होगा। ये आपकी और दूसरों की सुरक्षा, दोनों के लिए जरूरी है। कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के क्या है संभावित साइट इफेक्ट्स? जानिए कोरोना वैक्सीन अभियान आज से शुरू, जानिए क्या होती है वैक्सीन और यह कैसे करती है काम? कंपनी का दावा: मार्च से मेडिकल स्टोर पर मिलने लगेगी भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन, बच्चों पर ट्रायल की मंजूरी मिली Read the full article
#16january#coronavaccinationprogram#coronavaccinesideeffectso#coronavirus#coronavirusvaccination#howvaccineworks#sideeffectsofvaccine#whatisvaccine#कैसेकामकरतीहैवैक्सीन#कोरोनाटीकाकरणशुरू#कोरोनावायरस#कोरोनावायरसvaccin#कोरोनावायरसटीकाकरण#कोरोनावैक्सीन#कोरोनावैक्सीनसाइटइफेक्ट्स#वैक्सीनक्याहै
0 notes
Photo
वैक्सीन कैसे हमारे तक आती है प्रयोग के लिए -
वैक्सीन क्या है ?
वैक्सीन कैसे हमारे तक आती है प्रयोग के लिए जानने से पहले हमे ये पहले जानना होगा की वैक्सीन क्या होती है और ये कैसे हमारे शरीर में काम करती है।सरल भाषा में समझे तो ये कह सकते है की ये एक टिका होती है जो जीवों के शरीर का उपयोग करके बनाया गया द्रव्य है जिसके प्रयोग से शरीर में किसी रोग विशेष से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है। शरीर की विभिन्न रक्षापंक्तियों को भेदकर परजीवी रोगकारी जीवाणु अथवा विषाणु शरीर में प्रवेश कर पनपते हैं और जीवविष (toxin) उत्पन्न कर अपने परपोषी के शरीर में रोग उत्पन्न करने में समर्थ होते हैं। इनके फलस्वरूप शरीर की कोशिकाएँ भी जीवविष तथा उसके उत्पादक सूक्ष्म कीटाणुओं की आक्रामक प्रगति के विरोध में स्वाभाविक प्रतिक्रिया द्वारा प्रतिजीवविष (antitoxin), प्रतिरक्षी (antibody) अथवा प्रतिरक्षित पिंड (immune tody) उत्पन्न करती हैं।
कीटाणुओं के जीवविषनाशक प्रतिरक्षी के विकास में कई दिन लग जाते हैं। यदि रोग से तुरंत मृत्यु नहीं होती और प्रतिरक्षी के निर्माण के लिए यथेष्ट अवसर मिल जाता है, तो रोगकारी जीवाणुओंकी आक्रामक शक्ति का ह्रास होने लगता है और रोग शमन होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। जिस जीवाणु के प्रतिरोध के लिए प्रतिरक्ष उत्पन्न होते हैं वे उसी जीवाणु पर अपना घातक प्रभाव डालते हैं। आंत्र ज्वर (typhoid fever) के जीवाणु के प्रतिरोधी प्रतिरक्षी प्रवाहिका (dysentery) अथवा विषूचिका (cholera) के जीवाणुओं के लिए घातक न होक केल आंत्र ज्वर के जीवाणु को नष्ट करने में समर्थ होते हैं। प्रतिरक्षी केवल अपने उत्पादक प्रतिजन (antigen) के लिए ही घातक होने के कारण जाति विशेष के कहलाते हैं।
टिका या वैक्सीन लगाने का अभिप्राय क्या है -
एक वैक्सीन आपके शरीर को किसी बीमारी, वायरस या संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है। वैक्सीन में किसी जीव के कुछ कमज़ोर या निष्क्रिय अंश होते हैं जो बीमारी का कारण बनते हैं। प्राकृतिक रूप से तो प्रतिरक्षी रोगाक्रमण की प्रतिक्रिया के कारण बनते हैं, परंतु टीके द्वारा एक प्रकार का शीतयुद्ध छेड़कर शरीर में प्रतिरक्षी का निर्माण कराया जाता है। रोग उत्पन्न करने में असमर्थ मृत जीवाणुओं का शरीर में प्रवेश होते ही प्रतिरक्षियों का उत्पादन होने लगता है।मृत जीवाणुओं का उपयोग आवश्यक होता है। ऐसी अवस्था में जीवित जीवाणुओं का उपयोग आवश्यक होता है। ऐसी अवस्था में जीवित जीवाणुओं की आक्रामक शक्ति का निर्बल कर उन्हें पहले निस्तेज कर दिया जाता है जिससे उनमें रोगकारी क्षमता तो नहीं रहती, किंतु प्रतिरक्षी बनाने की शक्ति बनी रहती है।वैक्सीन लगने का नकारात्मक असर कम ही लोगों पर होता है, लेकिन कुछ लोगों को इसके साइड इफ़ेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है।हल्का बुख़ार या ख़ारिश होना, इससे सामान्य दुष्प्रभाव हैं
वैक्सीन की खोज कब और कहा हुई ?
वैक्सीन का एक प्रारंभिक रूप चीन के वैज्ञानिकों ने 10वीं शताब्दी में खोज लिया था।लेकिन 1796 में एडवर्ड जेनर ने पाया कि चेचक के हल्के संक्रमण की एक डोज़ चेचक के गंभीर संक्रमण से सुरक्षा दे रही है। चेचक (smallpox) के विषाणु को वैरियोला (Variola) कहते हैं। विषाणु के लिए इस टिके का उपयोग प्राचीन काल से होता आया है। यह विषाणु चेचक उत्पन्न कर सकता है, इस कारण निर्दोष नहीं है। अत: गत 150 वर्षों से वैरियोला के स्थान पर गोमसूरी (cowpox) के वैक्सीनिया (Vaccnia) नामक विषाणु का उपयोग किया जा रहा है। वैरियोला का उपयोग सभी देशों में वर्जित है। गोमसूरी का वैक्सीनिया नामक विषाणु मनुष्य में चेचक रोग उत्पन्न नहीं कर पाता परंतु उसे प्रतिरक्षी चेचक निरोधक होते हैं। गोमसूरी के विषाणु बछड़े, पड़वे या भेड़ की त्वचा में संवर्धन करते हैं। त्वचा का जल और साबुन से धो पोंछकर उसमें हलका सा खरोंच कर दिया जाता है जिसपर वैक्सीनिया का विलयन रगड़ दिया जाता है।
लगभग 120 घंटे में पशु की त्वचा पर मसूरिका (pox) ���े दाने उठ आते हैं। अधिकतर दाने पिटका के रूप में होते हैं जिनमें से कुछ जल अथवा पूययुक्त होते हैं जिन्हें क्रमश: जलस्फोटिका और पूयस्फोटिका कहते हैं। इन दानों को खरोंचकर खुरचन एकत्र कर लेते हैं। खरोंचने का कार्य हलके हलके किया जाता है जिससे केवल त्वचा की खुरचन ही प्राप्त हो, उसके साथ रुधिर न आ पाए। इस खुरचन को ग्लिसरीन के विलयन के साथ यंत्रों द्वारा पीस लेते हैं।उन्होंने इस पर और अध्ययन किया. उन्होंने अपने इस सिद्धांत का परीक्षण भी किया और उनके निष्कर्षों को दो साल बाद प्रकाशित किया गया। तभी 'वैक्सीन' शब्द की उत्पत्ति हुई।वैक्सीन को लैटिन भाषा के 'Vacca' से गढ़ा गया जिसका अर्थ गाय होता है। वैक्सीन को आधुनिक दुनिया की सबसे बड़ी चिकित्सकीय उपलब्धियों में से एक माना जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, वैक्सीन की वजह से हर साल क़रीब बीस से तीस लाख लोगों की जान बच पाती है।
वैक्सीन आम इंसानो तक पहुंचने तक कहा -कहा से गुज़रना पड़ता है -
बाज़ार में लाये जाने से पहले वैक्सीन की गंभीरता से जाँच की जाती है. पहले प्रयोगशालाओं में और फिर जानवरों पर इनका परीक्षण किया जाता है।उसके बाद ही मनुष्यों पर वैक्सीन का ट्रायल होता है।अधिकांश देशों में स्थानीय दवा नियामकों से अनुमति मिलने के बाद ही लोगों को वैक्सीन लगाई जाती हैं। कोरोना की वैक्सीन कैसे बनी पूरी प्रक्रिया बताते है। सबसे पहले वैज्ञानिक मास्टर सेल बैंक से डीएनए की एक शीशी निकालता है. हर कोविड-19 वैक्सीन में यह डीएनए होता है।इन शीशियों को माइनस 150 डिग्री से भी कम तापमान पर सुरक्षित रखा जाता है और इसमें प्लाजमिड्स (Plasmids) नाम के डीएनए की छोटी रिंग होती है हर प्लाजमिड में कोरोनावायरस का जीन होता है। इसमें एक तरह से कोरोनावायरस प्रोटीन बनाने को इंसानी सेल के लिए निर्देश होते हैं। इसके बाद वैज्ञानिक प्लाजमिड को पिघलाकर और ई कोली बैक्टीरिया को संशोधित कर उसमें प्लाजमिड को डाला जाता है।इस एक शीशी से 5 करोड़ वैक्सीन तैयार की जा सकती है।
संशोधित बैक्टीरिया को फ्लास्क में रखकर घुमाया जाता है और फिर से उसे गर्म वातावरण में रखा जाता है ताकि बैक्टीरिया मल्टीप्लाई हो सकें।पूरी रात बैक्टीरिया को बढ़ने देने के बाद उन्हें एक बड़े से फरमेंटर में डाला जाता है। इसमें 300 लीटर तक पोषक तरल पदार्थ होता है। चार दिन तक इसे ऐसे ही छोड़ दिया जाता है।ये बैक्टीरिया हर 20 मिनट में मल्टीप्लाई होते हैं। इस प्रक्रिया में अरबों प्लाजमिड डीएनए बन जाते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के अनुसार फरमेशन पूरा होने के बाद वैज्ञानिक केमिकल मिलाकर बैक्टीरिया को अलग करते हैं। इसके बाद प्लाजमिड को सेल्स से अलग किया जाता है. इसके बाद मिश्रण को छाना जाता है और बैक्टीरिया को हटा दिया जाता है. इसके बाद सिर्फ प्लाजमिड्स बचते हैं।फिर इनकी शुद्धता की जांच होती है और पिछले सैंपल से तुलना कर यह देखा जाता है कि कहीं इसके जीन सिक्वेंस में कोई बदलाव तो नहीं आ गया।प्लाजमिड की शुद्धता की जांच के बाद एनजाइम (Enzymes) नाम के प्रोटीन को इसमें मिलाया जाता है। यह प्लाजमिड को काटकर कोरोनावायरस जीन को अलग कर देता है।इस प्रक्रिया में दो दिन लग जाते हैं।
बचे हुए बैक्टीरिया या प्लासमिड को अच्छे से फिल्टर कर लिया जाता है, जिससे एक लीटर बोतल शुद्ध डीएनए मिलता है।DNA के क्रम को फिर से जांचा जाता है और इसे एक टेम्पलेट के तौर पर अगली प्रक्रिया के लिए रखा जाता है। एक बोतल डीएनए से 15 लाख वैक्सीन तैयार होती हैं।डीएनए की प्रत्येक बोतल को फ्रीज और सील कर दिया जाता है। इसके बाद एक छोटे मॉनिटर के साथ इसे बॉक्स में बंद कर दिया जाता है. यह मॉनिटर रास्ते में इसका तापमान रिकॉर्ड करता है।एक कंटेटेनर में 48 बैग रखे जाते हैं और ढेर सारी ड्राई आइस से ढक दिया जाता है ताकि इसका तापमान माइनस 20 डिग्री तक बना रहे। इसलिए हम लोगों तक एक शीशी की वैक्सीन भी पहुंचने के पीछे वैज्ञानिकों की अथक प्रयास और बहुत सारी मेहनत लगती है। अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आ रहे है तो हमे प्यार दे।
#1796मेंएडवर्डजेनर#antibody#antitoxin#cholera#dysentery#toxin#कीटाणुओंके जीवविषनाशकप्रतिरक्षी#जीवाणुओंकीआक्रामकशक्ति#टिकायावैक्सीन लगानेकाअभिप्रायक्याहै#प्रतिरक्षित#माइनस20डिग्री#विषाणुशरीर#वैक्सीन#वैक्सीनआमइंसानोतक पहुंचनेतककहाकहासे गुज़रनापड़ताहै#वैक्सीनकाएकप्रारंभिकरूपचीनकेवैज्ञानिकोंने10वीं#वैक्सीनकीखोजकबऔरकहाहुई#वैक्सीनक्याहै#वैक्सीनिया
1 note
·
View note
Link
वैक्सीन कैसे हमारे तक आती है प्रयोग के लिए -
वैक्सीन क्या है ?
वैक्सीन कैसे हमारे तक आती है प्रयोग के लिए जानने से पहले हमे ये पहले जानना होगा की वैक्सीन क्या होती है और ये कैसे हमारे शरीर में काम करती है।सरल भाषा में समझे तो ये कह सकते है की ये एक टिका होती है जो जीवों के शरीर का उपयोग करके बनाया गया द्रव्य है जिसके प्रयोग से शरीर में किसी रोग विशेष से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है। शरीर की विभिन्न रक्षापंक्तियों को भेदकर परजीवी रोगकारी जीवाणु अथवा विषाणु शरीर में प्रवेश कर पनपते हैं और जीवविष (toxin) उत्पन्न कर अपने परपोषी के शरीर में रोग उत्पन्न करने में समर्थ होते हैं। इनके फलस्वरूप शरीर की कोशिकाएँ भी जीवविष तथा उसके उत्पादक सूक्ष्म कीटाणुओं की आक्रामक प्रगति के विरोध में स्वाभाविक प्रतिक्रिया द्वारा प्रतिजीवविष (antitoxin), प्रतिरक्षी (antibody) अथवा प्रतिरक्षित पिंड (immune tody) उत्पन्न करती हैं।
कीटाणुओं के जीवविषनाशक प्रतिरक्षी के विकास में कई दिन लग जाते हैं। यदि रोग से तुरंत मृत्यु नहीं होती और प्रतिरक्षी के निर्माण के लिए यथेष्ट अवसर मिल जाता है, तो रोगकारी जीवाणुओंकी आक्रामक शक्ति का ह्रास होने लगता है और रोग शमन होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। जिस जीवाणु के प्रतिरोध के लिए प्रतिरक्ष उत्पन्न होते हैं वे उसी जीवाणु पर अपना घातक प्रभाव डालते हैं। आंत्र ज्वर (typhoid fever) के जीवाणु के प्रतिरोधी प्रतिरक्षी प्रवाहिका (dysentery) अथवा विषूचिका (cholera) के जीवाणुओं के लिए घातक न होक केल आंत्र ज्वर के जीवाणु को नष्ट करने में समर्थ होते हैं। प्रतिरक्षी केवल अपने उत्पादक प्रतिजन (antigen) के लिए ही घातक होने के कारण जाति विशेष के कहलाते हैं।
टिका या वैक्सीन लगाने का अभिप्राय क्या है -
एक वैक्सीन आपके शरीर को किसी बीमारी, वायरस या संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है। वैक्सीन में किसी जीव के कुछ कमज़ोर या निष्क्रिय अंश होते हैं जो बीमारी का कारण बनते हैं। प्राकृतिक रूप से तो प्रतिरक्षी रोगाक्रमण की प्रतिक्रिया के कारण बनते हैं, परंतु टीके द्वारा एक प्रकार का शीतयुद्ध छेड़कर शरीर में प्रतिरक्षी का निर्माण कराया जाता है। रोग उत्पन्न करने में असमर्थ मृत जीवाणुओं का शरीर में प्रवेश होते ही प्रतिरक्षियों का उत्पादन होने लगता है।मृत जीवाणुओं का उपयोग आवश्यक होता है। ऐसी अवस्था में जीवित जीवाणुओं का उपयोग आवश्यक होता है। ऐसी अवस्था में जीवित जीवाणुओं की आक्रामक शक्ति का निर्बल कर उन्हें पहले निस्तेज कर दिया जाता है जिससे उनमें रोगकारी क्षमता तो नहीं रहती, किंतु प्रतिरक्षी बनाने की शक्ति बनी रहती है।वैक्सीन लगने का नकारात्मक असर कम ही लोगों पर होता है, लेकिन कुछ लोगों को इसके साइड इफ़ेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है।हल्का बुख़ार या ख़ारिश होना, इससे सामान्य दुष्प्रभाव हैं
वैक्सीन की खोज कब और कहा हुई ?
वैक्सीन का एक प्रारंभिक रूप चीन के वैज्ञानिकों ने 10वीं शताब्दी में खोज लिया था।लेकिन 1796 में एडवर्ड जेनर ने पाया कि चेचक के हल्के संक्रमण की एक डोज़ चेचक के गंभीर संक्रमण से सुरक्षा दे रही है। चेचक (smallpox) के विषाणु को वैरियोला (Variola) कहते हैं। विषाणु के लिए इस टिके का उपयोग प्राचीन काल से होता आया है। यह विषाणु चेचक उत्पन्न कर सकता है, इस कारण निर्दोष नहीं है। अत: गत 150 वर्षों से वैरियोला के स्थान पर गोमसूरी (cowpox) के वैक्सीनिया (Vaccnia) नामक विषाणु का उपयोग किया जा रहा है। वैरियोला का उपयोग सभी देशों में वर्जित है। गोमसूरी का वैक्सीनिया नामक विषाणु मनुष्य में चेचक रोग उत्पन्न नहीं कर पाता परंतु उसे प्रतिरक्षी चेचक निरोधक होते हैं। गोमसूरी के विषाणु बछड़े, पड़वे या भेड़ की त्वचा में संवर्धन करते हैं। त्वचा का जल और साबुन से धो पोंछकर उसमें हलका सा खरोंच कर दिया जाता है जिसपर वैक्सीनिया का विलयन रगड़ दिया जाता है।
लगभग 120 घंटे में पशु की त्वचा पर मसूरिका (pox) के दाने उठ आते हैं। अधिकतर दाने पिटका के रूप में होते हैं जिनमें से कुछ जल अथवा पूययुक्त होते हैं जिन्हें क्रमश: जलस्फोटिका और पूयस्फोटिका कहते हैं। इन दानों को खरोंचकर खुरचन एकत्र कर लेते हैं। खरोंचने का कार्य हलके हलके किया जाता है जिससे केवल त्वचा की खुरचन ही प्राप्त हो, उसके साथ रुधिर न आ पाए। इस खुरचन को ग्लिसरीन के विलयन के साथ यंत्रों द्वारा पीस लेते हैं।उन्होंने इस पर और अध्ययन किया. उन्होंने अपने इस सिद्धांत का परीक्षण भी किया और उनके निष्कर्षों को दो साल बाद प्रकाशित किया गया। तभी 'वैक्सीन' शब्द की उत्पत्ति हुई।वैक्सीन को लैटिन भाषा के 'Vacca' से गढ़ा गया जिसका अर्थ गाय होता है। वैक्सीन को आधुनिक दुनिया की सबसे बड़ी चिकित्सकीय उपलब्धियों में से एक माना जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, वैक्सीन की वजह से हर साल क़रीब बीस से तीस लाख लोगों की जान बच पाती है।
वैक्सीन आम इंसानो तक पहुंचने तक कहा -कहा से गुज़रना पड़ता है -
बाज़ार में लाये जाने से पहले वैक्सीन की गंभीरता से जाँच की जाती है. पहले प्रयोगशालाओं में और फिर जानवरों पर इनका परीक्षण किया जाता है।उसके बाद ही मनुष्यों पर वैक्सीन का ट्रायल होता है।अधिकांश देशों में स्थानीय दवा नियामकों से अनुमति मिलने के बाद ही लोगों को वैक्सीन लगाई जाती हैं। कोरोना की वैक्सीन कैसे बनी पूरी प्रक्रिया बताते है। सबसे पहले वैज्ञानिक मास्टर सेल बैंक से डीएनए की एक शीशी निकालता है. हर कोविड-19 वैक्सीन में यह डीएनए होता है।इन शीशियों को माइनस 150 डिग्री से भी कम तापमान पर सुरक्षित रखा जाता है और इसमें प्लाजमिड्स (Plasmids) नाम के डीएनए की छोटी रिंग होती है हर प्लाजमिड में कोरोनावायरस का जीन होता है। इसमें एक तरह से कोरोनावायरस प्रोटीन बनाने को इंसानी सेल के लिए निर्देश होते हैं। इसके बाद वैज्ञानिक प्लाजमिड को पिघलाकर और ई कोली बैक्टीरिया को संशोधित कर उसमें प्लाजमिड को डाला जाता है।इस एक शीशी से 5 करोड़ वैक्सीन तैयार की जा सकती है।
संशोधित बैक्टीरिया को फ्लास्क में रखकर घुमाया जाता है और फिर से उसे गर्म वातावरण में रखा जाता है ताकि बैक्टीरिया मल्टीप्लाई हो सकें।पूरी रात बैक्टीरिया को बढ़ने देने के बाद उन्हें एक बड़े से फरमेंटर में डाला जाता है। इसमें 300 लीटर तक पोषक तरल पदार्थ होता है। चार दिन तक इसे ऐसे ही छोड़ दिया जाता है।ये बैक्टीरिया हर 20 मिनट में मल्टीप्लाई होते हैं। इस प्रक्रिया में अरबों प्लाजमिड डीएनए बन जाते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के अनुसार फरमेशन पूरा होने के बाद वैज्ञानिक केमिकल मिलाकर बैक्टीरिया को अलग करते हैं। इसके बाद प्लाजमिड को सेल्स से अलग किया जाता है. इसके बाद मिश्रण को छाना जाता है और बैक्टीरिया को हटा दिया जाता है. इसके बाद सिर्फ प्लाजमिड्स बचते हैं।फिर इनकी शुद्धता की जांच होती है और पिछले सैंपल से तुलना कर यह देखा जाता है कि कहीं इसके जीन सिक्वेंस में कोई बदलाव तो नहीं आ गया।प्लाजमिड की शुद्धता की जांच के बाद एनजाइम (Enzymes) नाम के प्रोटीन को इसमें मिलाया जाता है। यह प्लाजमिड को काटकर कोरोनावायरस जीन को अलग कर देता है।इस प्रक्रिया में दो दिन लग जाते हैं।
बचे हुए बैक्टीरिया या प्लासमिड को अच्छे से फिल्टर कर लिया जाता है, जिससे एक लीटर बोतल शुद्ध डीएनए मिलता है।DNA के क्रम को फिर से जांचा जाता है और इसे एक टेम्पलेट के तौर पर अगली प्रक्रिया के लिए रखा जाता है। एक बोतल डीएनए से 15 लाख वैक्सीन तैयार होती हैं।डीएनए की प्रत्येक बोतल को फ्रीज और सील कर दिया जाता है। इसके बाद एक छोटे मॉनिटर के साथ इसे बॉक्स में बंद कर दिया जाता है. यह मॉनिटर रास्ते में इसका तापमान रिकॉर्ड करता है।एक कंटेटेनर में 48 बैग रखे जाते हैं और ढेर सारी ड्राई आइस से ढक दिया जाता है ताकि इसका तापमान माइनस 20 डिग्री तक बना रहे। इसलिए हम लोगों तक एक शीशी की वैक्सीन भी पहुंचने के पीछे वैज्ञानिकों की अथक प्रयास और बहुत सारी मेहनत लगती है। अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आ रहे है तो हमे प्यार दे।
#वैक्सीनिया#वैक्सीनक्याहै#वैक्सीनकीखोजकबऔरकहाहुई#वैक्सीनकाएकप्रारंभिकरूपचीनकेवैज्ञानिकोंने10वीं#वैक्सीनआमइंसानोतक पहुंचनेतककहाकहासे गुज़रनापड़ताहै#वैक्सीन#विषाणुशरीर#माइनस20डिग्री#प्रतिरक्षित#टिकायावैक्सीन लगानेकाअभिप्रायक्याहै#जीवाणुओंकीआक्रामकशक्ति#कीटाणुओंके जीवविषनाशकप्रतिरक्षी#toxin#dysentery#cholera#antitoxin#antibody#1796मेंएडवर्डजेनर
1 note
·
View note
Text
कोरोना वैक्सीन अभियान आज से शुरू, जानिए क्या होती है वैक्सीन और यह कैसे करती है काम?
चैतन्य भारत न्यूज 16 जनवरी यानी आज से देश में कोरोना वैक्सीन अभियान की ��ुरुआत हो रही है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट वारियर्स को वैक्सीन लगेगी। लेकिन एक सवाल जो ज्यादातर लोगों के मन में आता है कि आखिर वैक्सीन होती क्या है। तो चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं। वैक्सीन क्या है? हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यून सिस्टम प्राकृतिक रूप से कीटाणुओं से हमारे शरीर की रक्षा करता है। जब रोगाणु शरीर पर हमला करता है तो शरीर का इम्यून सिस्टम इससे लड़ने के लिए विशेष कोशिकाओं को भेजता है। कभी-कभी इम्यून सिस्टम स्वाभाविक रूप से इतना मजबूत नहीं होता है कि रोगाणु को खत्म कर शरीर को बीमारी से बचा सके। इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का एक तरीका है और वो है वैक्सीन। इसे इम्यून सिस्टम के लिए एक ट्रेनिंग कोर्स कहा जा सकता है। कई बार वैक्सीन हमारे इम्यून सिस्टम की नैचुरल प्रक्रिया को नुकसान भी पहुंचा सकती है। हालांकि, आमतौर पर वैक्सीनेशन या टीकाकरण कराने वाला व्यक्ति बीमार नहीं पड़ता है। कैसे काम करती है वैक्सीन? वैक्सीन किसी रोगाणु का कमजोर या निष्क्रिय रूप ही होती है। वैक्सीन से इम्यून सिस्टम में रोगाणु की मेमोरी बन जाती है, यानी इम्यून उस रोगाणु को अच्छी तरह समझ लेता है और उससे लड़ना भी सीख लेता है। जब असल में उस रोगाणु का संक्रमण होता है तो इम्यून सिस्टम तुरंत सक्रिय हो जाता है। इम्यून सिस्टम वायरस, जीवाणु या अन्य सूक्ष्म जीवों जैसे रोगजनक से सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका होता है। गंभीर बीमारियों से बचाव किया वैक्सीन आने से पहले बच्चे अक्सर खसरा, पोलियो, चेचक और डिप्थीरिया जैसी घातक बीमारियों के शिकार हो जाते थे। टिटनेस के बैक्टीरिया से संक्रमित होने पर एक साधारण खरोंच भी जानलेवा साबित होती थी। हालांकि, वैक्सीन ने अब इन खतरों को दूर कर दिया है। चेचक और पोलियो दुनिया से लगभग पूरी तरह से चले गए हैं। खसरा और डिप्थीरिया के मामले भी गिने-चुने बचे हैं। दुनिया भर में टिटनेस के संक्रमण भी काफी कम हो गए हैं। हर्ड इम्यूनिटी के लिए जरूरी वैक्सीन वैक्सीनेशन उन लोगों की भी रक्षा करने में भी मदद करता है जिन्हें वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती है, जैसे कि नवजात शिशु, अत्यधिक बीमार या बुजुर्ग। जब समुदाय के पर्याप्त लोगों को किसी विशेष संक्रामक बीमारी की वैक्सीन दी जाती है, तो उस बीमारी की एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने की संभावना बहुत कम हो जाती है। इस प्रकार की सामुदायिक सुरक्षा को डॉक्टर 'हर्ड इम्यूनिटी' कहते हैं। Read the full article
#16january#coronavaccinationprogram#howvaccineworks#whatisvaccine#कैसेकामकरतीहैवैक्सीन#वैक्सीनक्याहै
0 notes
Text
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के क्या है संभावित साइट इफेक्ट्स? जानिए
चैतन्य भारत न्यूज आज से देशभर में कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू हो रहा है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट वारियर्स को वैक्सीन लगाईं जाएगी जिनकी संख्या करीब 3 करोड़ होगी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की फैक्ट शीट में इस बात की जानकारी दी गई ह�� कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के क्या संभावित साइट इफेक्ट्स हो सकते हैं और इसे कैसे नियंत्रित किया जा सकता है। आइए जानते हैं ��नके बारे में। कोविशील्ड के सामान्य साइड इफेक्ट्स सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड के लिए फैक्ट शीट में कहा गया है कि वैक्सीन लगने के बाद कुछ हल्के लक्षण देखने को मिल सकते हैं जैसे कि इंजेक्शन लगने वाली जगह पर दर्द और सूजन, सिर दर्द, थकान, मांसपेशियों में दर्द, बेचैनी, पायरेक्सिया, बुखार, जोड़ों में दर्द और मितली महसूस होना। फैक्ट शीट के मुताबिक, वैक्सीनेशन के बाद ऐसे लक्षण दिखने पर पैरासिटामोल जैसी आम पेनकिलर दी जा सकती है। फैक्ट शीट में यह भी कहा गया है कि कोविशील्ड वैक्सीन के बाद डिमाइलेटिंग डिसऑर्डर के भी कुछ मामले देखे गए हैं। हालांकि, इनकी संख्या बहुत कम है और वैक्सीन के साथ इनका कोई संबंध नहीं है। डिमाइलेटिंग डिसऑर्डर हमारे शरीर की तन्त्रिका कोशिकाएं मायलिन नाम की एक सुरक्षात्मक परत से ढकी होती हैं जो मस्तिष्क को संदेश भेजने में मदद करती है। मायलिन को नुकसान पहुंचाने वाली स्थितियों को डिमाइलेटिंग डिसऑर्डर कहते हैं।फैक्ट शीट में कहा गया है कि थ्रोम्बोसाइटोपेनिया की समस्या वाले लोगों को कोविशिल्ड बहुत सावधानी से दी जानी चाहिए। थ्रोम्बोसाइटोपेनिया में ब्लड प्लेटलेट्स असामान्य रूप से कम हो जाते हैं। कोवैक्सीन के सामान्य साइड इफेक्ट्स फैक्ट शीट के मुताबिक, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन देने पर इंजेक्शन लगाने वाली जगह पर दर्द-सूजन, सिर दर्द, थकान, बुखार, शरीर दर्द, पेट दर्द, मितली और उल्टी, चक्कर आना, कंपकंपी और सर्दी- खांसी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। कोवैक्सीन के कोई असामान्य साइड इफेक्ट्स नहीं बताए गए हैं। कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक का कहना है कि वैक्सीन के पहले, दूसरे और 25,800 लोगों पर जारी तीसरे चरण के ट्रायल में कोई गंभीर दुष्प्रभाव सामने नहीं आए हैं। Read the full article
#16january#coronavaccinationprogram#coronavaccinesideeffectso#howvaccineworks#sideeffectsofvaccine#whatisvaccine#कैसेकामकरतीहैवैक्सीन#कोरोनावैक्सीन#कोरोनावैक्सीनसाइटइफेक्ट्स#वैक्सीनक्याहै
0 notes
Text
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के क्या है संभावित साइट इफेक्ट्स? जानिए
चैतन्य भारत न्यूज आज से देशभर में कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू हो रहा है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट वारियर्स को वैक्सीन लगाईं जाएगी जिनकी संख्या करीब 3 करोड़ होगी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की फैक्ट शीट में इस बात की जानकारी दी गई है कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के क्या संभावित साइट इफेक्ट्स हो सकते हैं और इसे कैसे नियंत्रित किया जा सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में। कोविशील्ड के सामान्य साइड इफेक्ट्स सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड के लिए फैक्ट शीट में कहा गया है कि वैक्सीन लगने के बाद कुछ हल्के लक्षण देखने को मिल सकते हैं जैसे कि इंजेक्शन लगने वाली जगह पर दर्द और सूजन, सिर दर्द, थकान, मांसपेशियों में दर्द, बेचैनी, पायरेक्सिया, बुखार, जोड़ों में दर्द और मितली महसूस होना। फैक्ट शीट के मुताबिक, वैक्सीनेशन के बाद ऐसे लक्षण दिखने पर पैरासिटामोल जैसी आम पेनकिलर दी जा सकती है। फैक्ट शीट में यह भी कहा गया है कि कोविशील्ड वैक्सीन के बाद डिमाइलेटिंग डिसऑर्डर के भी कुछ मामले देखे गए हैं। हालांकि, इनकी संख्या बहुत कम है और वैक्सीन के साथ इनका कोई संबंध नहीं है। डिमाइलेटिंग डिसऑर्डर हमारे शरीर की तन्त्रिका कोशिकाएं मायलिन नाम की एक सुरक्षात्मक परत से ढकी होती हैं जो मस्तिष्क को संदेश भेजने में मदद करती है। मायलिन को नुकसान पहुंचाने वाली स्थितियों को डिमाइलेटिंग डिसऑर्डर कहते हैं।फैक्ट शीट में कहा गया है कि थ्रोम्बोसाइटोपेनिया की समस्या वाले लोगों को कोविशिल्ड बहुत सावधानी से दी जानी चाहिए। थ्रोम्बोसाइटोपेनिया में ब्लड प्लेटलेट्स असामान्य रूप से कम हो जाते हैं। कोवैक्सीन के सामान्य साइड इफेक्ट्स फैक्ट शीट के मुताबिक, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन देने पर इंजेक्शन लगाने वाली जगह पर दर्द-सूजन, सिर दर्द, थकान, बुखार, शरीर दर्द, पेट दर्द, मितली और उल्टी, चक्कर आना, कंपकंपी और सर्दी- खांसी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। कोवैक्सीन के कोई असामान्य साइड इफेक्ट्स नहीं बताए गए हैं। कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक का कहना है कि वैक्सीन के पहले, दूसरे और 25,800 लोगों पर जारी तीसरे चरण के ट्रायल में कोई गंभीर दुष्प्रभाव सामने नहीं आए हैं। Read the full article
#16january#coronavaccinationprogram#coronavaccinesideeffectso#howvaccineworks#sideeffectsofvaccine#whatisvaccine#कैसेकामकरतीहैवैक्सीन#कोरोनावैक्सीन#कोरोनावैक्सीनसाइटइफेक्ट्स#वैक्सीनक्याहै
0 notes