#विनय राजकुमार
Explore tagged Tumblr posts
newsuniversal-in · 1 year ago
Text
श्रामणेर प्रवज्जा शिविर का जिले के इस गांव में हुआ आयोजन
Tumblr media
बांसी। मंगलवार देर शाम बांसी क्षेत्र के सिसई कला गांव में भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में श्रामणेर प्रवज्जा शिविर का आयोजन किया गया। चौत्य भूमि दादर मुंबई से पधारे भिक्खु संघ के राष्ट्रीय सचिव भन्ते विनय दत्त जी ने उपस्थित लोगो को त्रिशरण एवं पंचशील ग्रहण कराया एवं बौद्धाचार्य रामधनी को प्रवज्जित कर आजीवन बौद्ध भिक्षु बनाया। शिविर को संबोधित करते हुए भन्ते बुद्ध रतन ने कहा कि आज पूरा विश्व बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है। किसी न किसी देश में आये दिन युद्ध होते रहते हैं, जिससे कई लोगों की जान भी चली जाती है। यदि युद्ध को रोकना है तो विश्व को बुद्ध के शरण में जाना ही होगा। भारतीय बौद्ध महासभा के मण्डल महासचिव केदारनाथ आजाद ने कहा बौद्ध धर्म को जन-जन तक पहुंचाने में भिक्षुओं का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे संगठन द्वारा श्रामणेर प्रवज्जा शिविर का आयोजन कर निरंतर योग्य लोगों को बौद्ध भिक्षु बनाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष राममिलन गौतम ने कहा कि बौद्ध धर्म एक भारतीय वैज्ञानिक धम्म है जिसमंे जाति-पाति, ऊंच-नीच, छुआछूत, ढोग-पाखंड के लिए कोई स्थान नहीं है। बौद्ध धर्म से ही समाज में भाईचारा एवं बंधुता को कायम किया जा सकता है। इस अवसर पर बौद्ध भिक्षु विवेकानन्द, डा.शीश कुमार, राजकुमार राव, डा.जेपी बौद्व, जयकिशोर गौतम, संतोष कुमार आजाद, राधेश्याम बौद्ध, डा.पहलाद, लुचई बौद्ध, रामभवन, जोगेंद्र बौद्ध, माधवराम, पप्पू, बलजीत कुमार, राकेश गौतम, सचिन भाष्कर, डब्ल्यू, राहुल रत्न, राम जियावन, जगराम, मनोहर, जगजीवन राम, राम बचन, तिलकराम, बेचई, अरूण कुमार भारती, वीरेन्द्र, रामप्रकाश, नन्दकिशोर, सुबाष आदि सहित भारी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे। Read the full article
0 notes
dainiksamachar · 1 year ago
Text
बाबरी, भगवा और कोठारी भाइयों पर पुलिस की गोली... अयोध्या में उस दिन क्या हुआ था, पढ़िए पूरी कहानी
अयोध्या: 2 नवंबर की तारीख थी आज से 33 साल पहले 1990 की। उस समय राम मंदिर का आंदोलन चरम पर था। देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में कारसेवक सरकारी बाधाओं को तोड़ते हुए अयोध्या की सीमा में घुस चुके थे। युवा स्टूडेंट्स, स्वयंसेवक महिलाएं और लड़कियां सभी ने अयोध्या पहुंचने की ठान ली थी। मंदिर आंदोलन के नायक अशोक सिंघल के आह्वान पर लाखों कारसेवकों का जमावड़ा अयोध्या में हो चुका था। सभी पर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही थी। उस समय सरकार थी समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव की। सुबह का प्लान था विवादित राम मंदिर में पहुंच कर कारसेवा करने का। अशोक सिंघल उमा भारती ऋतंभरा विनय कटियार सहित विहिप से जुड़े संतों की जमात अयोध्या में मौजूद थी। सुबह का समय था जब कारसेवकों के जत्थे मंदिरों और अपनी-अपनी शरण स्थली से निकलकर सड़क पर पहुंचने लगे। सरयू तट से कारसेवकों का हुजूम हनुमानग��़ी की ओर चल पड़ा। अशोक सिंघल संतों के साथ जत्थे का नेतृत्व कर रहे थे। अयोध्या कोतवाली से जब कारसेवक आगे बढ़े तो पुलिस सरगर्मी बढ़ गई। सुरक्षा में लगे कांस्टेबलों के डंडे फटकने लगे और बंदूके तन गई। पुलिस अधिकारियों ने माइक से आगे न बढ़ने की चेतावनी दी पर कारसेवक कहां सुनने वाले। वे आगे बढ़ने लगे। जैसे ही मुख्य मार्ग से हनुमानगढ़ी की ओर मुड़ने की कोशिश की, पुलिस फायरिंग शुरू हो गई। कारसेवकों को गोलियां लगती, उन्हें साथी कारसेवक उठाकर ले जाते। यह सिलसिला कुछ देर तक चलता रहा। इस बीच दिगंबर अखाड़ा को जोड़ने वाले रास्ते पर भी फायरिंग शुरू हो गई। सभी कारसेवक निहत्थे थे। उन्हीं में कोठारी बंधु भी थे जिनको पुलिस की गोलियां लगी और उनकी मौत हो गई। उस समय आंदोलन का संचालन दिगंबर अखाड़ा मणिराम छावनी व कारसेवक पुरम से हो रहा था। 30 अक्टूबर 1990 की घटना 2 नवंबर को भी दोहराई गई जिसमें कई कारसेवक मारे गए। लेकिन कारसेवकों ने मुलायम सरकार को जवाब दे दिया था। वे अंततः विवादित ढांचे तक पहुंच कर उस पर तोड़फोड़ भी करने में कामयाब हो गए थे। 200 किमी पैदल चल पहुंचे थे अयोध्‍या मुलायम सरकार का दावा कि विवादित ढांचे पर परिंदा भी पर नहीं सका जिसको कारसेवकों ने खारिज कर दिया लेकिन कई कारसेवकों की जान गंवा कर। राजकुमार कोठरी (23) और शरद कोठारी (20) दोनों भाई कलकत्ता में संघ से जुड़े हुए थे। वे आरएसएस की शाखाओं में शामिल होते थे और द्वितीय वर्ष तक प्रशिक्षित थे। कारसेवा की घोषणा पर वे अयोध्या आने की जिद अपने पिता हीरालाल कोठारी से करने लगे। उनकी बहन की शादी दिसंबर 1990 में तय थी। बहन की शादी में लौटने का वादा करके वे ट्रेन से चल पड़े, लेकिन वाराणसी में ट्रेन सेवा बंद कर दी गई थी। रास्ते भी अयोध्या के बंद कर दिए गए थे। वे किसी तरह से टैक्सी से आजमगढ़ तक पहुंच गए। उसके बाद करीब दो सौ किलोमीटर पैदल चलकर 30 अक्टूबर 1990 को अयोध्या पहुंच गए। बहन की शादी में नहीं पहुंच पाए पर इतिहास में नाम दर्ज आंदोलन का पहला चरण 30 अक्टूबर से शुरू हुआ था। दोनों भाई जुनूनी आवेग में विवादित ढांचे के गुंबदों तक पहुंच गए और भगवा फहरा कर मुलायम सिंह यादव सरकार की चुनौती की हवा निकाल दी। हालांकि उन्हें इस दौरान पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी। अगले चरण में 2 नवंबर को दोनों भाई बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष विनय कटियार की अगुवाई में फिर सड़क पर निकले। इस दौरान पुलिस ने फायरिंग शुरू कर द��� तो पीछे हटकर दोनों भाई एक मकान में छिप गए। कहते हैं कि एक ��ुलिस अधिकारी ने शरद कोठारी को घर से पकड़ लिया और सड़क पर खड़ाकर गोली मारी दिया। जब बचाने के बड़ा भाई राजकुमार दौड़ कर सड़क पर आया तो उसे भी गोली मारी दी गई। 4 नवंबर को सरयू तट पर दोनों के अंतिम संस्कार करते समय कारसेवकों का बड़ा हुजूम जमा हुआ था। मुलायम सिंह यादव के खिलाफ नारेबाजी भी हुई थी। दोनों कोठारी बंधु अपनी बहन पूर्णिमा की शादी में नहीं पहुंच सके लेकिन मंदिर आंदोलन के इतिहास में उनका नाम दर्ज हो गया। उनकी बहन पूर्णिमा कोठारी जब भी अयोध्या आती हैं तो अपने भाई के बलिदान की यह कहानी दोहराती हैं। http://dlvr.it/SyH60h
0 notes
mithilanchaltoday · 2 years ago
Text
रौतहट जिल्ला भरीका शिक्षा शाखा प्रमुखहरुको विधालय सुधार कार्यक्रम सम्पन ।
- राजकुमार यादव रौतहट न्यूज// रौतहट जिल्लाको गढीमाई नगरपालिकाले जिल्ला भरीका शिक्षा शाखा प्रमुखलाई विहिवार विधालय सुधार कार्यक्रममा बोलाई सम्मान गरेका छन् । जिल्लाका विभिन्न पालिकाहरूका शिक्षा शाखा प्रमुख हरुको बैठक बोलाई समसमायिक विषय हरुमा छलफल गरी यस जिल्लाका शिक्षा सम्बन्धी विभिन्न थरिका निर्णय समेत गरेका छन् । जिल्ला शिक्षा विकास तथा समन्वय इकाईका प्रमुख राम विनय कुमार सिंहको अध्यक्षतामा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
prabudhajanata · 2 years ago
Text
कोपागंज मऊ। स्थानीय थाने के बगल में धार्मिक पोखरे पर श्रद्धालुओं को होने वाले समस्याओं को लेकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। और नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। आरोप लगाया गया कि पोखरे पर स्वर्ग लोक सिधार गए लोगों को श्राद्ध देने और कर्मकांड करने की सदियों पुरानी परंपरा चली आ रही है यहां पर छठ पूजा के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक त्योहारों पर पोखरे पर नगर सहित आसपास क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं का जमावडा लगता है‌ । लेकिन यहां पर न तो प्रकाश की व्यवस्था है और न ही शुद्ध ��ानी पीने के लिए सरकारी हैंड पंप लगा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि नहाने के लिए महिलाओं के लिए पोखरे पर कोई स्नान घर ने होने से महिलाओं को काफी शर्मसार होना पड़ता है। बावजूद नगर पंचायत प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़े हुए हैं। आरोप लगाया कि पोखरे के सुंदरीकरण और घाट बनाने के लिए अनेकों बार आश्वासन दिए गए लेकिन दिनों दिन हालत यह हो गई कि पोखरे का पानी धीरे-धीरे प्रदूषित होने लगा। स्थिति और तब खराब हो गई जब आसपास के घरों के गंदे पानी और थाने के आवासी गंदा पानी पोखरी में बहने से पानी और प्रदूषित हो गया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि जबसे पोखरे के घाट पर बने प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर परिसर में लगे सरकारी हैंडपंप असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़ ले जाने के बाद श्रद्धालुओं के पानी पीने और नहाने के लिए और स्थिति खराब हो गई। आरोप लगाया कि नगर पंचायत प्रशासन के अधीन पोखरे के सुंदरीकरण और पक्के घाट के लिए पंचायत प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अनेकों बार मांग की गई लेकिन आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला। ‌ विरोध प्रदर्शन के दौरान बाबा गुलाब दास विनय कुमार गुप्ता मूलचंद सोनकर राजकुमार शर्मा पिंटू सोनकर सुगिया देवी हरिश्चंद्र सरवन गुप्ता, कन्हैया यादव दिनेश सिंह पटेल अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।
0 notes
insolubleworld · 3 years ago
Text
गजनूर में पुनीत राजकुमार के पुश्तैनी घर को संग्रहालय में बनाया जा रहा है - टाइम्स ऑफ इंडिया
गजनूर में पुनीत राजकुमार के पुश्तैनी घर को संग्रहालय में बनाया जा रहा है – टाइम्स ऑफ इंडिया
दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की गजनूर में अपने पूर्वजों के घर को संग्रहालय में बदलने की इच्छा पूरी हो रही है। अभिनेता ने चार महीने पहले घर का दौरा किया था और एक संग्रहालय बनाने की इच्छा व्यक्त करते हुए ग्रामीणों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया था। यह वह घर था जिसमें उनके पिता डॉ राजकुमार रहते थे और इसी गांव में उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अगस्त में गांव में भारी बारिश के कारण,…
View On WordPress
0 notes
sharpbharat · 2 years ago
Text
Jamshedpur- पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में कराया ब्लीचिंग पाउडर और एंटी लार्वा का छिड़काव
Jamshedpur- पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में कराया ब्लीचिंग पाउडर और एंटी लार्वा का छिड़काव
जमशेदपुर : जमशेदपुर पिछले शनिवार को आयी बाढ़ का पानी निकलने के बाद शास्त्री नगर के विभिन्न क्षेत्रों में गंदगी और कीचड़ का अंबार लग गया है. इससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने इन इलाकों में मंगलवार को घूम-घूमकर ब्लीचिंग पाउडर और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया. राजकुमार सिंह ने विनय तिवारी तथा पीपलधारी शिव…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
amitietk · 2 years ago
Text
#bollywoodboycott क्यों ??
सुभाष घई
- (राम-लखन, I love my India, गंगा… राधा …. विधाता , मंदिर , संस्कारों का चित्रण , joint family संस्कारों को दिखाती फ़िल्में ….. फूहड़ता से दूर । ताल में माँ सरस्वती की आराधना । showman/ सबसे प्रसिद्ध और सफल फ़िल्मकार । दबा दिए गए ?
बनाम
y@sh चोपड़ा समूह -
संस्कारों के साथ छेढ़-छाड़ ?-
“लम्हे “ फ़िल्म - माँ नहीं मिली तो बेटी सही
मंदिर में नहीं जाना - दीवार
बॉलीवुड के agenda से भरपूर फ़िल्में ?
कुछ hero विशेष को लेकर ही फ़िल्म बनाना ।
भारतीयता को धीरे धीरे पश्चिम से कम दिखाना और उनके संस्कारों को अपनाने पर ध्यान देना ?
कोई भी फ़िल्म को ध्यान से समझें तो …।
mohabbatein - गुरूकुल में अनुशासन को तोड़ने पर ज़ोर देते हुए भाग कर अध्यापक की बात ना मानकर पढ़ाई समाप्त होने से पहले शादी पर ध्यान देना ।.. अनेकों उदाहरण हैं
क्या गुलशन कुमार जी की हत्या के बाद उनके व्यापारिक समूह को विचारों से बॉलीवुड agenda से समझौता करना ?? क्या तभी टी-seriessj समूह आगे बढ़ पाया । क्या इनकी फ़िल्मों और गीतों का स्तर गुलशन कुमार जी की कल्पना और संस्कार के अनुरूप है ? अनुराधा पौडवाल ??
नील नितिन मुकेश - भारतीय संस्कारों के अनुसार नाम में पिता , दादा का नाम जोड़ा और फ़िल्में भी अभिनय योग्य करीं - जॉनी ग़द्दार, आ देखें जरा । बॉलीवुड के अजेंडा पर चलने से हो सकता है इनकार किया तभी बॉलीवुड में career समाप्त हो गया या किया गया ?
गोविंदा - अपने अभिनय और मेहनत के दम पर अपना नाम बनाया। मात्र प्रेम । पूजा पाठ । क्या career समाप्त कराने के लिए इनकी आधि बन चुकी फ़िल्मों से इन्हें बाहर निकलवा कर एक व्यक्ति विशेष को इनकी सारी फ़िल्में दी गयीं ?ऐसा पढ़ा था कहीं कि आज वह व्यक्ति किसी के भी career से खेलने की शक्ति रखता है
n@diadw@la समूह कैसे इतना शक्तिशाली बना ?
९० के दशक में आई फ़िल्म “ तुम बिन “ superhit रही और इसके तीन पुरुष कलाकार और एक महिला कलाकार ने अभिनय और BO सफलता में झंडे गाड़ दिए । बॉलीवुड गैंग में खलबली मची और चारों के career को ज़बरदस्ती समाप्त किया गया कहना सही नहीं होगा ?? इनके बारे में हम ध्यान से पढ़ेंगे तो दुःख होगा ।
राजकुमार राउ और आयुष्मान खुराना बहुत प्रतिभाशाली हैं और बहुतों के career के लिए ख़तरा लग रहे थे । क्या इसलिए उन्हें बॉलीवुड के अनुसार काम करने पर ��हमत किया गया लगता है । अब उनकी फ़िल्में अभिनय से दूर फूहड़ता से भरपूर दिखती हैं ।
सुशांत सिंह राजपूत , राज किरण , सनी देओल, मानी रतनम , A R rehman, सोनू निगम, रणवीर शॉरी, विनय पाठक, मधू, अरविंद स्वामी, दिव्या भारती… अनेकों छोटे बड़े नाम दिख जाएँगे ।
एक सोचे समझे षड्यंत्र के अनुसार पैसे और कला के इस सफल माध्यम को भारतीयता के पक्ष में ना चलने देना किसी के लिए क्यों आवश्यक होगा ?
अब जनता समझदार हो गयी है । इसका मुख कारण internet को जाता है । social media ने सब कुछ सामने लाकर कर रख दिया है ।
0 notes
differentauthortacowinner · 3 years ago
Photo
Tumblr media
गोण्डा जनपद के युवा मिशनरी समाज सेवी राम औतार वर्मा जी को जिलाध्यक्ष गोण्डा मा.श्री कांशीराम मौर्या जी एवं मण्डल अध्यक्ष लखनऊ मा.श्री रामधनी अकेला जी के अनुमोदन पर मण्डल अध्यक्ष देवीपाटन मण्डल एवं भावी प्रत्याशी मेहनोंन विधानसभा श्री प्रेमचन्द्र मौर्या एवं प्रदेश महासचिव प्रभारी देवीपाटन मण्डल मा.श्री राजकुमार गौतम जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद गोण्डा का नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। औतार वर्मा जी को हार्दिक बधाई।🌹🌹🌹🌹🌹🌹 1-राहुल प्रताप यादव जिला महासचिव गोण्डा। 2- विनय कुमार जिला सूचना सेल प्रभारी गोण्डा। 3-दीन दयाल जिला महासचिव गोण्डा। 4- संगमलाल जिला उपाध्यक्ष गोण्डा। 5-हरी कुमार मौर्य जिलाध्यक्ष पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ। 6- ध्रुव कुमार जिला उपाध्यक्ष गोण्डा। मिशन सुरक्षा परिषद जनपद गोण्डा उ.प्र. https://www.instagram.com/p/CVYQuH1vwsY/?utm_medium=tumblr
0 notes
swatantra-parashar · 3 years ago
Photo
Tumblr media
#पूरी_दिल्ली_नीली_हो_गयी_थी। 21 अगस्त 2019 मान सम्मान से ना कभी समझौता किया है ओर ना कभी करेंगे। 2 साल पहले (21/08/2019)आज के दिन ही सतगुरु #रविदास जी के गुरुघर को तोड़ने के खिलाफ आंदोलन ��ुआ था। इसमें मध्य प्रदेश से हमारे साथी मौजूद रहे थे सुनील अस्तेय जी Sunil Astay सुनील बैरसिया जी (प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी म. प्र.) Sunil Bairasiya सत्येंद्र सत्तू मेड जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीम आर्मी) Dattu Medhe सत्येंद्र सेंगर विद्रोही जी (पूर्व प्रदेश प्रवक्ता आजाद समाज पार्टी ग्वालियर ) Satyendra Vidrohi राजकुमार जांगड़े जी (प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी छत्तीसगढ़) Rajkumar Jangde नंदकिशोर सुनहरी जी (जिला भीम आर्मी अध्यक्ष ग्वालियर) Nandkishor Sunhre रुपेश कैन जी आजाद समाज पार्टी Rupesh Kain स्वतंत्र पाराशर जी (जिला महासचिव भीम आर्मी ग्वालियर) Swatantra Parashar प्रवेंद्र घोरपड़े जी @ब्लॉक अध्यक्ष डबरा भीम आर्मी ग्वालियर) Parvendar Kadam बलकार कटारे जी (पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष भीम आर्मी ग्वालियर) Balkar Katare एवं अन्य साथी भी हमारे साथ में मौजूद रहे थे भीम आर्मी जिंदाबाद एड. चंद्रशेखर भाई जिंदाबाद विनय रतन जी जिंदाबाद https://www.instagram.com/p/CS13YH6FCCY/?utm_medium=tumblr
0 notes
lokkesari · 4 years ago
Text
वार्ड व बूथ स्तर पर कमेटी गठन के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक, महानगर क्षेत्र के 40 वार्डों में किया गया कमेटी का गठन
New Post has been published on http://lokkesari.com/%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%b5-%e0%a4%ac%e0%a5%82%e0%a4%a5-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%97.html
वार्ड व बूथ स्तर पर कमेटी गठन के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक, महानगर क्षेत्र के 40 वार्डों में किया गया कमेटी का गठन
ऋषिकेश दिनॉंक 19 जनवरी 2021_ कांग्रेस भवन ऋषिकेश में प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वा��ा वार्ड व बूथ स्तर पर कमेटी गठन के लिये बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी नेताओं के सुझाव लेकर सर्वसम्मति से वार्ड में प्रभारी नियुक्त किये गये । महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मं० विनय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर महानगर क्षेत्र के चालीस वार्डों में कमेटी गठन की गई जिनके माध्यम से शीघ्र ही बूथ कमेटियों का गठन होगा और आगामी २०२२ के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने हेतु कार्य किये जायेगें । बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा, चंदन पंवार, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधु जोशी, विमला रावत, प्यारेलाल जुगरान, आदि ने अपने सुझाव रखे ।
कार्यक्रम के पश्चात शिवओम यादव को कांग्रेस का पटका पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई । कार्यक्रम में ललित मोहन मिश्रा, सोनू पांडे, नंदकिशोर जाटव, राजकुमार तलवार, वीरेंद्र सिंह सजवान, सतीश कुमार शर्मा, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद देवेंद्र कुमार, पार्षद भगवान सिंह पवार, पार्षद जगत नेगी, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, सुधा सैनी, श्रीमती शोभा भट्ट, मालती तिवारी, वीरेंद्र कुमार गौड़, विवेक वर्मा, दीपक ध्यानी, सतीश यादव, गौतम नौटियाल, हरिओम यादव, रामकुमार भतालिेये, राजेश शा��, चंद्रकांता जोशी, विद्यावती, मधु जोशी, दिनेश चौहान, सचिन, रमेश शर्मा, प्यारे लाल जुगलान, राहुल शर्मा, जितेंद्र पाल, ऋषि पोसवाल, दिनेश चन्द्र, आदि कांग्रेस जन मौजूद थे ।
0 notes
newsuniversal-in · 1 year ago
Text
ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान हेतु सरकार काफी गम्भीर-विधायक
Tumblr media
सिद्धार्थनगर। ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान हेतु सरकार काफी गम्भीर है। इसी लिए सरकार गावों में ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामवासियों के समस्याओं का समाधान गांव में ही दिला रही है। लोगों को अपने समस्या के लिए ब्लाक मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पडेगा। उक्त बातें विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने शुक्रवार को इटवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भोपलापुर में आयोजित ग्राम चौपाल में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामवासियों के हर जरूरी समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा। अन्य विशेष समस्या हेतु मुझसे मिलकर अपनी बात कह सकते हैं। इसके लिए विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा। खण्ड विकास अधिकारी इटवा राजकुमार ने गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत ग्राम चौपाल में सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में उपस्थित ग्रामवासियों को बताया गया। ग्रामवासियों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया। चौपाल में आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, वृद्धा, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन सहित 12 बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दिया गया। चौपाल में कुछ आवेदकों द्वारा आवास की मांग की गयी। चौपाल में सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय पटेल, सचिव मो. जावेद खां, ग्राम प्रधान माहताब आलम, खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, पशु विभाग के चिकित्सक डा. प्रदीप कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसके साथ भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। Read the full article
0 notes
its-axplore · 4 years ago
Link
Tumblr media
विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलाेक कुमार ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण किसी एक मंदिर का निर्माण मात्र नहीं, बल्कि हिन्दू चेतना के पुनर्जागरण का अभियान है। इस अभियान से भारत विश्व गुरु बन पाएगा। देश में 5.25 लाख गांव और 13 करेाड़ परिवारों का सहयोग भी इस अभियान को मिलेगा।
बिहार में 35 हजार गांव और 1.5 कराेड़ परिवारों के साथ 7.5 कराेड़ हिन्दू भक्तों तक पहुंचने की उम्मीद है। बिहार में इस अभियान को गति देने के लिए श्रीरामजन्भूमि तीर्थक्षेत्र ने डॉ. आरएन सिंह के अध्यक्षता में श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति का गठन किया है। यह पूरा अभियान पूूज्य जीयर स्वामी और अन्य संतों के निर्देश में गठित मार्गदर्शन समिति द्वारा किया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए 10, 100 और 1000 रुपए के कूपन छपवाए गए हैं। 2000 रुपए से अधिक दान रसीद के माध्यम से प्राप्त की जाएगी। 2000 रुपए से अधिक का सहयोग देने वालों को आयकर अधिनियम की धारा 80जी का लाभ मिलेगा। प्रत्येक संग्रह टाेली में पांच स्वयंसेवक होंगे।
बिहार के लिए बनी समिति में विजय जायसवाल, कृष्णदेव, राजकुमार सिन्हा, मोहन सिंह, परशुराम कुमार, राजकिशोर सिंह, विमल जैन, विनय सिन्हा, अरुण ओझा, महेन्द्र पाल ढिल्लन सहित कई अन्य लोगों को शामिल किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
VHP to support 1.5 crore families for Shriram temple
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aZyFtX
0 notes
prabudhajanata · 2 years ago
Text
वक्ता मंच द्वारा जिला ग्रंथालय रायपुर मे संपन्न काव्य गोष्ठी में 60 से अधिक कवियों ने काव्य पाठ कर माहौल को होलियाना स्वरूप दे दिया l 4 घंटे से ज्यादा लम्बे समय तक चले कार्यक्रम में कविताओं के साथ मिठाईयों, फूलों की पंखुड़ियों तथा हर्बल रंगों के साथ होली का आनंद लिया गया l इस अवसर पर उपस्थित बुद्धिजीवियों ने आम जनता से सौहार्द्र, प्रेम व भाई चारा के साथ होली का पर्व मनाने का निवेदन किया l वक्ता मंच द्वारा शालीनता से होली मनाने की अपील करते हुए लकड़ी के स्थान पर गोबर के कंडो का उपयोग करने का आग्रह किया गया है l इस पर्व को मादक पदार्थों, अश्लीलता एवं असामाजिक तत्वों से मुक्त बनाने का अनुरोध भी किया गया है l संपन्न काव्य गोष्ठी में शिक्षा विभाग के लेखा अधिकारी श्री जी एल धीवर मुख्य अतिथि की आसंदी पर सुशोभित थे lकार्यक्रम का शानदार संचालन वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने किया l आयोजन का प्रभावी संयोजन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया l इस अवसर पर उर्मिला देवी, चेतन भारती, डॉ उदयभान चौहान,सुनील पांडे, किरणलता वैद्य, चंद्रकला त्रिपाठी, डॉ सीमा श्रीवास्तव, पूर्नेश डडसेना, राजेश पराते, शुभम साहू, ज्योति शुक्ला, करुणेश चंद्र श्रीवास्तव, गंगा शरण पासी, डॉ इंद्रदेव यदु, जितेंद्र कुमार वर्मा’ वैद्य ‘ , प्रगति पराते, दीपक पटेल, नरेंद्र कुमार साहू, मोहित शर्मा, महेश यदु, कुमुद लाड, अन��ल श्रीवास्तव ‘ज़ाहिद’, सूरज गिरी, मोहम्मद हुसैन, राजाराम रसिक, घासीराम रात्रे, किशनलाल बंजारे, यशवंत यदु ‘यश’, राजू छत्तीसगढिया, लिलेश्वर देवांगन, भूखन वर्मा, राजकुमार निषाद, सरस्वती साहू, डॉ गौरी अग्रवाल, तिजेश्वरी साहू, विक्रम सिंह लाला, भूपेंद्र कुमार शर्मा, लतिका भावे, कुलदीप सिंह चंदेल, प्रदीप बहादुर वैद्य, कुमार जगदलवी, समीर ठाकुर, सुरेंद्र रावल, विनय बोपचे, मधु तिवारी, नूपुर कुमार साहू, भैरवी अमरानी, नौशाद अहमद सिद्दीकी, राजेंद्र रायपुरी, शोभा देवी शर्मा, सुनीता चन्सोरिया, राजेश कुमार निषाद, डॉ गोपा शर्मा, डॉ उमा स्वामी, ज्योति सोनी, संजय देवांगन, राजेंद्र ओझा, डॉ मृणालिका ओझा, प्रीति मिश्रा, तृभुवन मिश्रा, मोहन श्रीवास्तव, शोभा मोहन श्रीवास्तव सहित अनेक कवियों ने अपनी कविताओं से फागुनी बयार बहा दी l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ l कार्यक्रम के दौरान अनेक साहित्यकारों को उनके द्वारा जारी उत्कृष्ट लेखन हेतु सम्मानित भी किया गया l वक्ता मंच परिवार की ओर से सभी प्रदेशवासियों को होली त्यौहार की बधाईयाँ दी गई है l “होली की हुड़दंग- कवियों के संग” विषय पर संपन्न काव्य गोष्ठी की प्रमुख प्रस्तुतियां इस प्रकार रही:- किरण वैद्य ‘कठिन’:- कान्हा राध संग खेलें होरी, गोपिन के संग ग्वाल। चूनर भीगी चोली भीगी,मन नहीं तनिक मलाल। नाचें ताकधिना धिन,कान्हा गोपी ग्वाल। बिरज में धूम मची। होली आई उड़े रँग गुलाल चहुँदिश धूम मची। सुनील पांडे:- जनता ने नेता को याद दिलाया, जैसे हीरोइन के गाल, बिछाऊंगा सड़कों के जाल, अब जहां देखो वहीं गड्ढे मिलते हैं नेता ने पलट कर पूछा, क्या हीरोइन के गाल में गड्ढे नहीं पड़ते हैं। राजाराम रसिक:- गाँव के टूरा मन संग पीपा ला, नंगारा कस बजईस ताहन मैं जान डारेव फागुन अईस फागुन अईस l राजेंद्र रायपुरी:- नफरत की होली जले बरसे केवल प्यार यही करे हम कामना इस होली त्यौहार डॉ गौरी अग्रवाल:- भारतमाता को अब लगा लो रोली मतलब से न देश को बांटो समता से विषमता को पाटो नफरत पर चलाओ गोली राजकुमार निषाद राज:- लगाहूँ सबो ला हरा रंग जी उड़ाहूँ ��ुलाली सबो संग जी बजाहूँ अपन ढोल मैं फाग मा सुनाहूँ मया गीत मैं राग मा नौशाद अहमद सिद्दीकी:- प्रेम का रंग डाले दुश्मन पर उनको गले लगा ले इस होली पर आओ यारों नफरत की दीवार ढहा ले l
0 notes
prakhar-pravakta · 4 years ago
Photo
Tumblr media
अखिलेश मिश्रा (मुन्ना पंडित) का दुखद निधन सतना। धवारी निवासी मुन्ना पंडित का विगत दिवस रविवार को प्रातः 6 बजे इलाज के दौरान जबलपुर में निधन हो गया ज्ञात हो कि स्व मुन्ना पंडित 3 दिन पूर्व सिविल लाइन कचेहरी में अपनी टाइपिस्ट की दुकान में कुर्शी से गिर गए और उनकी हालत खराब होते चली गई आनन फानन में स्व श्री पंडित को जबलपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।जबलपुर में एक दिन एक रात इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका स्व श्री पंडित का अंतिम संस्कार उनके पुत्र राज मिश्रा ने धवारी महादेवा मुक्ति धाम में मुखाग्नि दी स्व श्री पंडित का 50 वर्ष की उम्र में असमय जाना जाना जहाँ उनके घर परिवार में दुखो का पहाड़ टूट गया वही उनके चहेतों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम भावभीनी विदाई दी ।यहाँ बताते चले कि स्व श्री मुन्ना पंडित ( अखिलेश मिश्रा) कोर्ट कचेहरी के स्टाम्प टाइपिस्ट वेहद मिलनसार हंसमुख स्वभाव के थे स्व श्री मुन्ना पंडित को शोक सम्बेदना व्यक्त करने वालो में मुख्यतः अरुन मिश्रा विद्याधर मिश्रा राजकुमार मिश्रा ज्ञानेंद्र मिश्रा हरीश मिश्रा छोटू मिश्रा राजू मिश्रा क्षितिज ,तरुण,नीरज ,शैली शिवम ध्रुव ,मनीष उपाध्यक्ष,प्रदीप उपाध्याय ,शुसील उपाध्याय अजय उपाध्याय कृष्ण किशोर त्रिपाठी कामता त्रिपाठी विनय त्रिपाठी गौरव त्रिपाठी तरुण कृष्ण शास्त्री ,पूर्व पार्षद राजेश चतुर्वेदी पालन आलोक त्रिपाठी अशोक अग्निहोत्री राजा पयासी राकेश मिश्रा कट्टा बीरेंद्र सिंह सूर्य प्रकाश सिंह राजकिशोर पांडेय शीतला प्रसाद पांडेय
0 notes
gspsir · 4 years ago
Photo
Tumblr media
प्रयागराज : लंबे समय से प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों में भर्ती का नया विज्ञापन आने की राह देखी जा रही है। अब तक विज्ञापन न आने व अन्य मुद्दों को लेकर प्रतियोगियों ने सोमवार को चयन बोर्ड मुख्यालय का घेराव किया। उप सचिव की ओर से उन्हें आश्वस्त किया गया कि सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है, एक माह में प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष की अनुपस्थित में उप सचिव नवल किशोर से नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मिला और मांगों का ज्ञापन सौंपा, उप सचिव ने बताया कि नए विज्ञापन को लेकर काम तेजी से किया जा रहा है, सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है उम्मीद है कि एक माह के अंदर नया विज्ञापन जारी किया जाएगा। शारीरिक शिक्षा टीजीटी के संशोधित परिणाम पर उप सचिव ने बताया कि 10 दिन के अंदर संशोधित परिणाम जारी होगा, प्रवक्ता अंग्रेजी के दो छूटे हुए अभ्यíथयों के इंटरव्यू कराने को लेकर उनका कहना था कि अध्यक्ष के संज्ञान में यह मामला आया है और टीजीटी अंग्रेजी के चल रहे इंटरव्यू के साथ-साथ प्रवक्ता अंग्रेजी के बचे हुए इंटरव्यू भी कराए जाएंगे। सामाजिक विज्ञान खंड ख मामले पर उन्होंने बताया कि सिंगल बेंच के आदेश को लेकर चयन बोर्ड डबल बेंच गया है और उसके आदेश के अनुपालन में कार्रवाई की जाएगी। विक्की खान के आग्रह पर उप सचिव का कहना था कि दोबारा मूल्यांकन को लेकर सहानुभूति पूर्वक विचार होगा। जीव विज्ञान 2011 विज्ञापन वर्ष का परिणाम जारी करने को लेकर जल्द निर्णय किया जाएगा। वर्ष 2016 के जीव विज्ञान की परीक्षा की तारीख पर बोर्ड की मीटिंग में विचार किया जाएगा, तारीख तय होते ही और परीक्षा तारीख घोषित होगी। प्रतियोगी मोर्चा संयोजक विक्की खान का कहना था कि मांगों को लेकर ज्ञापन चयन बोर्ड को सौंपा गया है। यहां राजकुमार, भोले वर्मा, सिंहासन उर्फ सिद्धू, अमित यादव, अरविंद कुमार, नागेश कुमार मौर्य, रमेश कुमार, शगुफ्ता परवीन, विनय कुमार, सुनील कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे। https://www.instagram.com/p/CDvGzAyj1E8/?igshid=1qq49w245h5zs
0 notes
differentauthortacowinner · 4 years ago
Photo
Tumblr media
जौनपुर जनपद के युवा समाज सेवी राजकुमार जी को जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मा.श्री प्रदीप कुमार गौतम जी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मा.श्री त्रिवेन्द्र कुमार सीटू दोहरे जी एवं मण्डल अध्यक्ष वाराणसी मण्डल मा.श्री विजय कुमार निषाद जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद जौनपुर का जिला महासचिव युवा प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया है। श्री राजकुमार जी को दिली मुबारकबाद।🌹🌹🌹🌹🌹 1-जयप्रकाश सिंह प्रदेश सचिव प्रभारी जौनपुर। 2-रविन्द्र सिंह यादव प्रदेश सचिव प्रभारी जौनपुर । 3-अशोक कुमार यादव जिलाध्यक्ष । 4-रामसिंहराव जिला कोषाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ। 5-भूपेश कुमार प्रवक्ता जिला उपाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ। 6-हरेन्द्र कुमार जिला महासचिव प्रबुद्ध प्रकोष्ठ। 7-विनय कुमार विमल। जिला महासचिव प्रबुद्ध प्रकोष्ठ। 8-गोपाल दास जिला सचिव प्रबुद्ध प्रकोष्ठ। 9-दूधनाथ जिला सचिव प्रबुद्ध प्रकोष्ठ। मिशन सुरक्षा परिषद जनपद जौनपुर उत्तर प्रदेश। https://www.instagram.com/p/CKJ0IoQFByw/?igshid=tbhu8geno65d
0 notes