#भारतीयबौद्धमहासभा
Explore tagged Tumblr posts
newsuniversal-in · 1 year ago
Text
श्रामणेर प्रवज्जा शिविर का जिले के इस गांव में हुआ आयोजन
Tumblr media
बांसी। मंगलवार देर शाम बांसी क्षेत्र के सिसई कला गांव में भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में श्रामणेर प्रवज्जा शिविर का आयोजन किया गया। चौत्य भूमि दादर मुंबई से पधारे भिक्खु संघ के राष्ट्रीय सचिव भन्ते विनय दत्त जी ने उपस्थित लोगो को त्रिशरण एवं पंचशील ग्रहण कराया एवं बौद्धाचार्य रामधनी को प्रवज्जित कर आजीवन बौद्ध भिक्षु बनाया। शिविर को संबोधित करते हुए भन्ते बुद्ध रतन ने कहा कि आज पूरा विश्व बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है। किसी न किसी देश में आये दिन युद्ध होते रहते हैं, जिससे कई लोगों की जान भी चली जाती है। यदि युद्ध को रोकना है तो विश्व को बुद्ध के शरण में जाना ही होगा। भारतीय बौद्ध महासभा के मण्डल महासचिव केदारनाथ आजाद ने कहा बौद्ध धर्म को जन-जन तक पहुंचाने में भिक्षुओं का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे संगठन द्वारा श्रामणेर प्रवज्जा शिविर का आयोजन कर निरंतर योग्य लोगों को बौद्ध भिक्षु बनाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष राममिलन गौतम ने कहा कि बौद्ध धर्म एक भारतीय वैज्ञानिक धम्म है जिसमंे जाति-पाति, ऊंच-नीच, छुआछूत, ढोग-पाखंड के लिए कोई स्थान नहीं है। बौद्ध धर्म से ही समाज में भाईचारा एवं बंधुता को कायम किया जा सकता है। इस अवसर पर बौद्ध ��िक्षु विवेकानन्द, डा.शीश कुमार, राजकुमार राव, डा.जेपी बौद्व, जयकिशोर गौतम, संतोष कुमार आजाद, राधेश्याम बौद्ध, डा.पहलाद, लुचई बौद्ध, रामभवन, जोगेंद्र बौद्ध, माधवराम, पप्पू, बलजीत कुमार, राकेश गौतम, सचिन भाष्कर, डब्ल्यू, राहुल रत्न, राम जियावन, जगराम, मनोहर, जगजीवन राम, राम बचन, तिलकराम, बेचई, अरूण कुमार भारती, वीरेन्द्र, रामप्रकाश, नन्दकिशोर, सुबाष आदि सहित भारी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 1 year ago
Text
भारतीय बौद्ध महासभा इटवा तहसील इकाई का हुआ पुनर्गठन
Tumblr media
सिद्धार्थनगर। भारतीय बौद्ध महासभा की जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक रविवार को नगर पंचायत इटवा के डुमरियागंज रोड पर स्थित एक निजी मकान पर आयोजित किया गया। जिसमंे इटवा तहसील कमेटी के पुनर्गठन के लिए समीक्षा किया गया। जिसमें दूसरी बार अनिल गौतम को अध्यक्ष, राम प्रगट बौद्ध को महामंत्री व राधेश्याम गौतम को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति मनोनीत किया गया। - भारतीय बौद्ध महासभा इटवा के दूसरी बार बने अध्यक्ष अनिल गौतम, राम प्रगट मंत्री व राधेश्याम कोषाध्यक्ष। - संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुट हो- राम मिलन गौतम भारतीय बौद्ध महासभा का पुनर्गठन कार्यक्रम में सबसे पहले तथागत बुद्ध व बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। उसके उपरांत जिला उपाध्यक्ष डा. जेपी बौद्ध ने लोगों को त्रिशरण पंचशील बुद्ध वंदना ग्रहण कराया। संगठन के जिलाध्यक्ष राम मिलन गौतम ने कहा, जिला व तहसील स्तरीय सभी जिम्मेदार पदाधिकारी पूरे मनोयोग से संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान दें। जिससे तथागत बुद्ध एवं बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाया जा सके। मंडल महासचिव केदारनाथ आजाद ने कहा मनोनीत सभी पदाधिकारी अपने कार्यों के प्रति सजग रहें। जिससे संगठन के साथ-साथ समाज के उत्थान होने मे�� गति मिलेगी। संचालन-जिला उपाध्यक्ष जय किशोर गौतम ने किया। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में जिला आडीटर संतोष कुमार आजाद, जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सक्सेना व जिला सचिव अरुण कुमार भारती रहे। इस दौरान मुन्ना गौतम, दिनेश गौतम, पिंगल प्रसाद, अजय गौतम, राम औतार, राजकुमार, ओमप्रकाश, कल्लू गौतम, परशुराम, ध्रुव कुमार, अश्विन गौतम आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 1 year ago
Text
बांसी में भारतीय बौद्ध महासभा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
Tumblr media
बांसी । रविवार को दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इण्डिया भारतीय बौद्ध महासभा की जिला स्तरीय बैठक बांसी ब्लॉक सभागार में की गई। सर्वप्रथम बौद्ध भिक्षु विवेकानंद ने उपस्थित लोगों को त्रिशरण एवं पंचशील ग्रहण कराया। श्रद्धालुओं ने गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय बौद्ध महासभा के बस्ती मण्डल महासचिव केदारनाथ आजाद ने कहा कि आज हमारा संगठन बहुत तेजी से पूरे भारत में कार्य कर रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य बौद्ध धम्म और बाबा साहब के विचारों को घर-घर तक पहुंचाना है और बहुत जल्द पूरा भारत बौद्ध मय हो जायेगा। जिलाध्यक्ष राम मिलन गौतम ने कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन को ग्रामीण स्तर पर मजबूत बनाने में अपना ऊर्जा लगाये। क्योंकि भारत की 75% आबादी गांवो में बसती है। सभी तहसील अध्यक्ष जल्द से जल्द ग्राम ईकाई का गठन कर लें। लार्ड बुद्धा नेशनल चैरिटेबल  ट्रस्ट के चेयरमैन जयकिशोर गौतम ने कहा कि बुद्ध के विचार पूरी दुनिया में महान हैं। बुद्ध धम्म को विश्व के तमाम देश के लोगों ने अंगीकार किये।बुद्ध के विचारों को अपनाकर अपने समाज का उन्नति कर रहें। सफल संचालन जिला महासचिव चन्द्रिका प्रसाद गौतम ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डा.जेपी बौद्ध, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना, जिला सचिव अरूण कुमार भारती, इटवा अध्यक्ष अनिल कुमार गौतम, बांसी अध्यक्ष राधेश्याम बौद्ध, रत्न सागर, लालजी, ओमप्रकाश गौतम, सर्वजीत भारती, दीपक पुनिया, पंकज कपूर, जगराम बौद्ध, हरीश आर्या, धनीराम गौतम, श्रीचंद, अश्विनी कुमार, चन्द्र प्रकाश, सुशील, जोखू प्रसाद, राम वृक्ष, राम सुभग, राम अधारे एवं मग्घू प्रसाद आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। Read the full article
0 notes