#विधायक अवैध शिकार का मामला
Explore tagged Tumblr posts
Text
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने टीआरएस विधायकों के अवैध शिकार के दावों को खारिज किया, सीबीआई या एससी जज से जांच की मांग की
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने टीआरएस विधायकों के अवैध शिकार के दावों को खारिज किया, सीबीआई या एससी जज से जांच की मांग की
छवि स्रोत: पीटीआई/फ़ाइल केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने टीआरएस विधायकों के अवैध शिकार के दावों को किया खारिज केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा सत्तारूढ़ टीआरएस के तेलंगाना विधायकों को पार्टी में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश कर रही है। टीआरएस के आरोपों के जवाब में मीडिया को संबोधित करते हुए कि भाजपा विधायकों को जीतने और राज्य सरकार को कमजोर करने के…
View On WordPress
#उच्चतम न्यायालय#केंद्रीय मंत्री#जी किशन रेड्डी#टीआरएस#बी जे पी#बीजेपी-टीआरएस गाथा#रेड्डी#विधायक अवैध शिकार का मामला#विधायकों का अवैध शिकार#��ीबीआई
0 notes
Link
राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का नाम बदलकर के इन लोगों ने अटल सेवा केंद्र कर दिया जबकि पूरे देश के अंदर सब राज्यों में वो राजीव गांधी सेवा केंद्र ही है पर इनकी सोच है जिस प्रकार से नाम बदलने की वो केंद्र में भी और राज्यों में भी कोई कसर नहीं छोड़ी हर स्कीम के नाम बदले गए इसके बजाय आप नई स्कीम बनाते उसपे नाम लिखते, चाहे दीन दयाल उपाध्याय जी का हो चाहे किसी और का हो तो किसी को एतराज नहीं होता। जो स्कीमें चलती है उसी का नाम बदलकर के आप आगे बढ़ना चाहते हो तो उससे कटुता पैदा होती है, माहौल ख़राब होता है। इन्होने इन बातों का अहसास नहीं किया अब इनको भुगतना ही पड़ेगा, भुगत रहे है राजस्थान में तो भुगत लिया अब केंद्र की बारी है। नंबर दो जो राजीव गांधी एक महान हस्ती थी जो शहीद हो गए देश के लिए, राजीव गांधी को भारत रत्न मिला हुआ था, राजीव गांधी ने जो नार्थ ईस्ट के अंदर असम के अंदर जो Accord किया वो पूरी दुनिया जानती है, देश जानता है क्या हालात थे उस वक्त में असम के। नाम बदलने का कोई तुक भी नहीं था आज भी इनके पास में कोई जवाब नहीं है कि नाम बदला क्यों? फिर भी मैंने कहा उस वक्त में हमारी गवर्मेंट आएगी तो अब हम क्यों की वाजपेयी जी को भी मिला हुआ है भारत रत्न हमारी इनकी तरह सोच नहीं है हम चाहेंगे राजीव गांधी का नाम जुड़े राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र हो जाए, अटल का मतलब अटल भी हो जाएगा ये हमारी सोच थी पर क्यों की हाई कोर्ट के अंदर जो पीएल फ़ाइल् हुई हाई कोर्ट ने कहा की कोई भी सरकार ना कोई शब्द जोड़ सकती है और ना कोई निकाल सकती है क्यों की भारत सरकार का जो कानून बना हुआ है उसके अंदर राजीव गांधी सेवा केंद्र ही है अगर इन्होंने बदल भी दिया था पिछली गवर्मेंट ने बीजेपी की गवर्मेंट ने राजस्थान के अंदर थी तब भी भारत सरकार के कागजों के अंदर आज भी राजस्थान के अंदर राजीव गांधी सेवा केंद्र ही है उन्होंने इनको मना भी कर दिया कि हम आपके नाम लिखने से उसको मान्यता नहीं देते, हम उसको रिकोग्नाईज नहीं करते वो राजीव गांधी सेवा केंद्र ही रहेगा इसलिए अब जो सरकार ��मारी आई है तो हमारे लिए तो जो हाई कोर्ट का आदेश है और जो भारत सरकार के कानून के अंदर जो लिखा हुआ है नाम पूरे देश के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्र वापस करना पड़ेगा इसके लिए हमने चीफ सेक्रेटरी को कह दिया है वो अपनी प्रक्रिया आगे बढाये। आबकारी के अंदर तो जिस प्रकार लूट मचाई सरकार ने, उन्होंने रिकॉर्ड बनाये की बीजेपी सरकार पहली सरकार है जिसने जनता को लूटना स्वीकार करवाया करप्शन के माध्यम से, जनता की जेब से पैसा निकालो शराब की कीमतें बढ़ा दी गई अनऑफिशियली और हर दुकान 25 हजार रूपये वसूल किये गए पूरे राजस्थान से लाखों-करोडो रूपये इक्कठा हुए वो पैसा कहा गया किसी को पता नहीं। मशीनरी को करप्ट कर दिया इन लोगो ने खुद के स्वार्थ में पैसा उपर तक पहुँचता था, शराब की जो रेट होती है फिक्स रेट होती है, एमआरपी उसको बदलकर के आपने छूट देदी आप जनता को लूटो और वसुली शुरू हो गई ऐसे-ऐसे कारनामे इन्होने किये थे उसको ठीक करने में हम लोग लगे हुए है। बजरी के अंदर भी यही मामला है अवैध खनन करो पांच हजार की ट्रक जो है उसको 30 हजार में बेचो, 40 हजार में बेचो कुछ भी करो पैसा उपर तक पहुंचना चाहिए। 55 करोड़ रूपये प्रति माह पहुंचे है उपर तक यह स्थति बनी थी और पूरा सिस्टम जो था पुलिस का, माइनिंग का, ट्रांसपोर्ट कम्पनियों का वो पूरे = सिस्टम को बर्बाद कर दिया इन लोगो ने, सबको करप्ट कर दिया ऐसे हरकते मैंने कभी देखी नहीं आज तक। स्वाइन फ्लू को लेके अभी हाउस में मैं देख रहा था इनके वक्त में जो लापरवाहियां थी इसी लिए आंकड़े बढ़ते गए इनके वक्त में और तो और इनकी खुद की विधायक मांडलगढ़ की वो स्वाइन फ्लू का शिकार हो गई और ये बचा नहीं पाए उनको सरकार की लापरवाही थी, लापरवाही का नमूना है की जो विधायक थी इनकी उस समय में मांडलगढ़ से उसकी जान चली गई तो आप सोच सकते हो की ये लापरवाही का नमूना है पूरी सरकार ने जो लापरवाही से सरकार चलाई गई मैं बार-बार कहता हूँ की वसुंधरा जी को इतना भारी बहुमत मिला इतिहास के अंदर 163 वो जवाब दे जनता को कि आपने लापरवाह हो के शासन क्यों किया। रिफाइनरी, मेट्रो, ब्रॉडगेज, कोच फैक्ट्री का पता नहीं ये आपने किया क्यों नहीं समझ के परे है? 26 प्रतिशत भागीदारी ही क्यों? पानी हमारा, बिजली हमारी, तेल हमारा अब इनको पूछो चार साल के बाद में नया अग्रीमेंट किया है उसमे 26 प्रतिशत भागीदारी की क्यों रखी फिर? कोई जवाब है इनके पास में, इस प्रकार से इन्होने मैं समझता हूँ की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया। सरकार ने तो देखो टीमे भेजी है पाली में भी, जोधपुर में भी सब जगह हमने लेब बनाई है, हमारे वक्त में लेब बनी है पहले कोई लेब ही नहीं थी राजस्थान के अंदर। पहले टेस्ट के लिए भी खून का नमूना जाता था पूना, दिल्ली जाता था ये तो हमारी सोच थी दूरदृष्टि थी हमने साथ सात-आठ लेब बना दी है 24 घंटे के अंदर नमूने की रिपोर्ट आ जाती है तो उसका फायदा राजस्थान को मिल रहा है। मंत्री जी ने जवाब दे दिया की कोई कमी नहीं रखेंगे हम लोग पूरी मॉनीटरिंग कर रहे है पर ये बीमारी ऐसी है जब तक जनता सहयोग नहीं करेगी, जैसे ही खांसी-जुकाम हो टेमीफ्लू की गोली ले लें एक, टेमीफ्लू गोली वो है जो नुकसान नहीं करती है तो जागरूकता का अभियान बहुत ज्यादा जरुरी है वो मीडिया को भी चलाना चाहिए और हम भी चला रहे है।— at Rajasthan Vidhan Sabha, Jaipur.
0 notes