#वर्ल्ड न्यूज़ उत्तर प्रदेश
Explore tagged Tumblr posts
Text
संसद की हार के बाद फ्रांस के मैक्रों ने समझौता करने की पेशकश की
संसद की हार के बाद फ्रांस के मैक्रों ने समझौता करने की पेशकश की
पेरिस – फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने बुधवार को अपनी पार्टी के संसदीय बहुमत खोने के तीन दिन बाद विभिन्न राजनीतिक ताकतों के बीच समझौते के आधार पर “एक अलग तरीके से कानून” का प्रस्ताव दिया। मैक्रों ने एक राष्ट्रीय टेलीविजन भाषण में प्रतिद्वंद्वी दलों के नेताओं के साथ दो दिवसीय बैठक के बाद यह दिखाने के प्रयास में बात की कि हम बातचीत के लिए खुले हैं। लेकिन वह प्रतिद्वंद्वी मैक्रॉन के सामने…
View On WordPress
#न्यूज़ वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग#वर्ल्ड न्यूज़ उत्तर प्रदेश#वर्ल्ड न्यूज़ ताजा#वर्ल्ड न्यूज़ थॉट#वर्ल्ड बैंक न्यूज़
0 notes
Photo
श्��ी वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर “वृहृद योग शिविर”।
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में सात हजार पाँच सौ (7500) लोगो ने एक साथ योग कर शानदार तरीके से मनाया “योग उत्सव-2022”।
प्राचीनकाल से ही योग भारत की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर, आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इसको विश्व पटल पर स्थापित करने का काम किया- डॉ सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
विश्व विख्यात हठयोगी स्वामी जीतानन्द महाराज, कृषिमंत्री नरेन्द्र तोमर के पुत्र एवं भारतीय हॉकी फेडरेशन के उपाध्यश श्री देवेन्द्र प्रताप तोमर, अन्तरराष्ट्रीय योगा ट्रेनर यूरोप की फिलिपा गूम्स वियना, वरिष्ठ आईपीएस एवं हरियाणा के डीजी पुलिस कारपोरेशन डॉ आरसी मिश्रा, योग गुरू डॉ एनए शाह, आयुष मंत्रालय के श्री आनन्द वर्धन समेत देश विदेश के तमाम दिग्गज हस्तियो ने संस्थान के ध्यानचन्द खेल परिसर में किया योग शिविर में प्रतिभाग।
शीर्ष आधकारियों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की मौजूदगी में विश्वविद्यालय के योग विभाग की छात्रा “प्रीति पाल” ने 59 मिनट 23 सेकन्ड तक शीर्षासन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए ंिकया दावा पेश।
आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर “वृहृद/विशाल योग शिविर” का अयोजन किया गया, जिसमें देश/विदेश के विख्यात योगाचार्यो/योग गुरूओ प्रशासनिक अधिकारियों राजनयिको के साथ गजरौला एवं मेरठ परिसर के साढे सात हजार छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग कर आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को इस शानदार योगउत्सव द्वारा यादगार बना दिया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के मेजर ध्यानचन्द मुख्य खेल परिसर में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित ’’वृहृद योग उत्सव-2022’’ का शुभारम्भ प्रातः 07ः00 बजे समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, मुख्य अतिथि एंव भारतीय हॉकी महासंघ के अध्यश श्री देवेन्द्र प्रताप तोमर, विश्व विख्यात हठयोगी स्वामी जीतानन्द महाराज, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति पीके भारती, यूरोप की विख्यात अन्तरराष्ट्रीय योगा प्रशिक्षिका फिलिपा गूम्स वियना, श्री शिव कुमार गिरि, श्री अमित गिरि, श्री प्रमोद कौशिक, श्री राकेश जैन, बजरंगलाल गुप्ता आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
इसके पश्चात विख्यात हठयोगी स्वामी जीतानन्द जी महाराज, योग गुरू डॉ एनए शाह, यूरोप से आयी योग प्रशिक्षिका फिलिपा गूम्स वियना, आयुष मंत्रालय के डॉ आनन्द वर्धन आदि ने ऐसी अद्भुत योग क्रियाओ एवं योग साधनाओ का प्रदर्शन किया तो लोग दांतो तले उंगलिया दबाने को मजबूर हो गये। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के योगा विभाग की छात्रा प्रीति पाल ने 59 मिनट 23 सेकेन्ड रिकार्ड शार्षसन कर “गिनीज बुक” के लिए अपना दावा पेश किया।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डेय, निदेशक एकेडमिक डॉ राकेश यादव, मेरठ परिसर से डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ प्रताप सिंह, अलका ंिसंह, अंजलि शर्मा, डॉ राजेश सिंह, डॉ सीपी कुशवाहा, डॉ एना ब्राउन, डॉ मोहित शर्मा, प्रदीप शर्मा, मारूफ चौधरी, डॉ विवेक सचान, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल, गुरूदयाल सिंह, जमुना प्रसाद सिंह, डॉ अनिल जयसवाल, प्रीतपाल, संजीव राजपूत, नीरज गिरि, विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। बहुत ही शानदार न्यूज़ के लिए टीम मीडिया का हार्दिक आभार। धन्यवाद डॉ राजीव त्यागी प्रति कुलाधिपति श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय मेरठ/ गजरौला उत्तर प्रदेश। 🙏
#InternationalYogaDay2022 #YogaDay #StayHealthy #SVUGajraula #UttarPradesh #India
0 notes
Photo
*13 July 2020 Current Affairs Revision* Q.1. किस राज्य की कैबिनेट ने स्टार्टअप नीति 2020 को मंजूरी दी है ? Ans. उत्तर प्रदेश Q.2. EIU की रिपोर्ट के अनुसार एशिया प्रशांत में कैंसर की तैयारी के मामले में कौन शीर्ष पर है ? Ans. ऑस्ट्रेलिया Q.3. ADB ने ऊर्जा क्षेत्र में स्थिरता और लचीलेपन के लिए किसके साथ समझौता किया है ? Ans. IEA Q.4. भारत में किस वर्ष बाघों पर किया गया सर्वे ग्नीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है ? Ans. 2018 Q.5. किस राज्य सरकार ने SBI के साथ तनाव फंड स्थापित करने क��� घोषणा की है ? Ans. महाराष्ट्र Q.6. अमेरिकी नौ सेना में पहली अश्वेत महिला पायलट कौन बनीं हैं ? Ans. जे. जी. मैडलिन स्वीगल Q.7. यूरोपीय देशों के बाद किस देश ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानों पर रोक लगा दी है ? Ans. अमेरिका Q.8. किस देश के कुईझोउ-11 (KZ-11) राकेट का पहला प्रक्षेपण असफल रहा है ? Ans. चीन Q.9. किस देश ने दूरदर्शन को छोड़कर सभी भारतीय न्यूज़ चैनल्स पर बैन लगा दिया है ? Ans. नेपाल Q.10. किस भारतीय सॉफ्टवेर कंपनी के नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 14% (at SS Teacher's Academy) https://www.instagram.com/p/CCnM3U6pKhz/?igshid=1xvlhqtnmv0ct
0 notes
Text
ठेठ हरियाणवी शायराना अंदाज से ज्यूरी का दिल जीत फर्स्ट रनरअप बने अमनदीप
ख़बर सुनें रोहतक। मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने की चाह रखने वाले रोहतक के तिलक नगर के रहने वाले अमनदीप दहिया ने रूबरू मिस्टर इंडिया में फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता। यह प्रतियोगिता मुंबई में 27 से 30 अप्रैल तक चली। अमनदीप ने मिस्टर इंडिया में पोजिशन हासिल करके मॉडलिंग की दुनिया में अपना पहला कदम बढ़ाया है। इसमें देश भर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अमनदीप ने बताया कि इवेंट की जानकारी सोशल साइट पर मिली थी, जहां से उसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर ऑफलाइन ऑडिशन हुए। मार्च में हुए ऑडिशन में उन्हें जोनल राउंड के लिए सलेक्शन हुआ था। इसके बाद अमनदीप जोनल राउंड के लिए मुंबई गए, जहां उन्होंने जोनल राउंड में ही अपने ठेठ हरियाणवी और शायराना अंदाज से ज्यूरी का दिल जीत लिया। घरवालों और दोस्तों के सहयोग से अमनदीप फिनाले तक पहुंचे और सेकेंड पोजिशन पर रहे। उन्होंने बताया कि उनका सपना इंटरनेशनल मॉडल बनकर हरियाणवी पहनावे और हरियाणवी संस्कृति को विदेशों तक प्रमोट करना है। उनके पापा जगदीप दहिया बिजनसमैन और मां संतोष गृहिणी हैं। फिनाले में दिखाया देशी अंदाज अमनदीप दहिया ने फिनाले में ज्यूरी को अपने देशी अंदाज से लुभाया। उन्होंने अपने राज्य की संस्कृति को प्रमोट किया। उनके शायराना अंदाज और रैंप पर शेरवानी व धोती-कुर्ता में वॉक ने सबका दिल जीता। प्रश्न-उत्तर राउंड में उन्होंने अपनी सूझबूझ से सभी सवालों के सटीक और सरल अंदाज में जवाब दिए। अमनदीप के देसी अंदाज और उनके स्टाइल पर कायल होकर ज्यूरी ने उनको फर्स्ट रनरअप के खिताब से नवाजा। रोहतक की बेटी रूबरू मिस लैंडस्केप मुस्कान सैनी रही चीफ गेस्ट रोहतक की आर्या नगर निवासी रूबरू मिस इंडिया-19 की लैंडस्केप इवेंट में चीफ गेस्ट रही। मुस्कान ने ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी छाप छोड़��े के लिए एक छोटे से फॉरमेट से शुरुआत की थी। रूबरू मिस इ���डिया-19 में मिस लैंडस्केप का खिताब हासिल करके वह चकाचौंध की दुनिया में लंबी छलांग लगाने की तैयारी कर चुकी हैं। मॉडलिंग, एक्टिंग और ब्यूटी प्रेजेंट के जरिए दुनिया में छा जाना ही इनकी चाह बन चुका है। वह 27 मई को चाइना में होने वाली प्रतियोगिता में देश-प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। रोहतक। मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने की चाह रखने वाले रोहतक के तिलक नगर के रहने वाले अमनदीप दहिया ने रूबरू मिस्टर इंडिया में फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता। यह प्रतियोगिता मुंबई में 27 से 30 अप्रैल तक चली। अमनदीप ने मिस्टर इंडिया में पोजिशन हासिल करके मॉडलिंग की दुनिया में अपना पहला कदम बढ़ाया है। इसमें देश भर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अमनदीप ने बताया कि इवेंट की जानकारी सोशल साइट पर मिली थी, जहां से उसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर ऑफलाइन ऑडिशन हुए। मार्च में हुए ऑडिशन में उन्हें जोनल राउंड के लिए सलेक्शन हुआ था। इसके बाद अमनदीप जोनल राउंड के लिए मुंबई गए, जहां उन्होंने जोनल राउंड में ही अपने ठेठ हरियाणवी और शायराना अंदाज से ज्यूरी का दिल जीत लिया। हरियाणा की ब्रेकिंग न्यूज़ अब सबसे पहले आपके पास : डाउनलोड करें : DOWNLOAD ( 3MB ) घरवालों और दोस्तों के सहयोग से अमनदीप फिनाले तक पहुंचे और सेकेंड पोजिशन पर रहे। उन्होंने बताया कि उनका सपना इंटरनेशनल मॉडल बनकर हरियाणवी पहनावे और हरियाणवी संस्कृति को विदेशों तक प्रमोट करना है। उनके पापा जगदीप दहिया बिजनसमैन और मां संतोष गृहिणी हैं। फिनाले में दिखाया देशी अंदाज अमनदीप दहिया ने फिनाले में ज्यूरी को अपने देशी अंदाज से लुभाया। उन्होंने अपने राज्य की संस्कृति को प्रमोट किया। उनके शायराना अंदाज और रैंप पर शेरवानी व धोती-कुर्ता में वॉक ने सबका दिल जीता। प्रश्न-उत्तर राउंड में उन्होंने अपनी सूझबूझ से सभी सवालों के सटीक और सरल अंदाज में जवाब दिए। अमनदीप के देसी अंदाज और उनके स्टाइल पर कायल होकर ज्यूरी ने उनको फर्स्ट रनरअप के खिताब से नवाजा। रोहतक की बेटी रूबरू मिस लैंडस्केप मुस्कान सैनी रही चीफ गेस्ट रोहतक की आर्या नगर निवासी रूबरू मिस इंडिया-19 की लैंडस्केप इवेंट में चीफ गेस्ट रही। मुस्कान ने ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी छाप छोड़ने के लिए एक छोटे से फॉरमेट से शुरुआत की थी। रूबरू मिस इंडिया-19 में मिस लैंडस्केप का खिताब हासिल करके वह चकाचौंध की दुनिया में लंबी छलांग लगाने की तैयारी कर चुकी हैं। हरियाणा की ब्रेकिंग न्यूज़ अब सबसे पहले आपके पास : डाउनलोड करें : DOWNLOAD ( 3MB ) मॉडलिंग, एक्टिंग और ब्यूटी प्रेजेंट के जरिए दुनिया में छा जाना ही इनकी चाह बन चुका है। वह 27 मई को चाइना में होने वाली प्रतियोगिता में देश-प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। link Read the full article
0 notes
Text
तीन तलाक पर सरकार कहीं राजनीति तो नहीं खेल रही, ये सवाल अहम् हैं
तीन तलाक पर सरकार कहीं राजनीति तो नहीं खेल रही, ये सवाल अहम् हैं #trippletalaq
रिज़वान अहमद सिद्दीकी, प्रधान संपादक, न्यूज़ वर्ल्ड चैनल
उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान ज़ोर पकड़ने वाले ट्रिपल तलाक़ के मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फ़ैसले के बाद एक बार फिर गुजरात चुनाव में चर्चित हुये इस मामले में आख़िर गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने भी एक बड़ा और विवादित निर्णय लिया है . अब यह विधेयक संसद में पेश करने की योजना है , जिसमें ट्रिपल तलाक़ को ग़ैरक़ानूनी बनाने के साथ संज्ञेय और…
View On WordPress
0 notes