#वरुण धवन सीक्रेट
Explore tagged Tumblr posts
indlivebulletin · 2 months ago
Text
नागा चैतन्या से तलाक के बाद समांथा रुथ प्रभु ने मां बनने को लेकर दिया बड़ा बयान
हाल ही में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ रिलीज हुई, इस सीरीज को लोगों ने बहुत पसंद किया है. इसके साथ ही साथ एक्टर्स के एक्टिंग की भी खूब तारीफ की जा रही है. सामंथा ने राज और डीके की डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में एक सीक्रेट एजेंट और एक मां की भूमिका निभाई है, जिसके बारे में उन्होंने हाल में दिए गए एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. सामंथा एक बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर…
0 notes
rudrjobdesk · 3 years ago
Text
पापा की बायोपिक करना चाहते हैं वरुण धवन, बोले 'उनकी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आए हैं'
पापा की बायोपिक करना चाहते हैं वरुण धवन, बोले ‘उनकी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आए हैं’
David Dhawan Biopic  : फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम जमाने वाले एक्टर वरुण धवन की गिनती आज के बेहतरीन एक्टर्स में की जाती है. वरुण की इमोशनल, कॉमेडी, डांस और एक्शन, कुल मिलाकर देखा जाए तो वरुण एक फुल एंटरटेंमेंट का पैकेज हैं. स्टारडस्ट मैगजीन को दिए गए एक इंटरव्यू में वरुण ने बताई कई दिलचस्प बातें. शाहरुख और काजोल के साथ आया मजा वरुण ने बताया कि फिल्म ‘दिलवाले’ में शाहरुख खान और…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 4 years ago
Text
जॉन अब्राहम की OTT से दूरी, ऐक्‍टर्स से बोले- जिन चीजों के बारे में पता ना हो, उस पर ज्ञान ना दें Divya Sandesh
#Divyasandesh
जॉन अब्राहम की OTT से दूरी, ऐक्‍टर्स से बोले- जिन चीजों के बारे में पता ना हो, उस पर ज्ञान ना दें
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण लंबे वक्‍त तक सिनेमाघर बंद रहे। इस दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वरुण धवन (Varun Dhawan) जैसे बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्‍स (OTT Platforms) पर रिलीज हुईं लेकिन ऐक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने इसके बदले थिअटर्स को चुना। उन्‍होंने इंतजार किया और अब उनकी फिल्‍में बड़ी स्‍क्रीन पर आ रही हैं। इसका आगाज इस शुक्रवार यानी 19 मार्च को फिल्म ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) से हुआ। नवभारत टाइम्‍स से खास मुलाकात में जॉन ने फिल्म को थिअटर्स में रिलीज करने, ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्‍स, कोविड में शूटिंग जैसे कई विषयों पर बात की। बातचीत के अंश:
बीते साल बड़े-बड़े स्टार्स ने अपनी फिल्में ओटीटी पर रिलीज कीं लेकिन आपकी सभी फिल्में ‘मुंबई सागा’, ‘सत्यमेव जयते 2’, ‘अटैक’ थिअटर्स में ही आ रही हैं। इसके पीछे क्या सोच रही? ‘वे लोग (ओटीटी पर फिल्म लाने वाले) शायद कॉन्फिडेंट नहीं थे अपनी फिल्म को लेकर। अगर आप ट्रैक रेकॉर्ड देखो तो जो फिल्में ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्‍स पर आईं, सब खराब फिल्में थीं। मुझमें इतना कॉन्फिडेंस है कि मेरी फिल्म बिग स्क्रीन के लिए है। मुंबई सागा में हीरोइजम है, बिग स्केल है तो मैंने बहुत साफ तौर पर ठान लिया था कि यह बड़े पर्दे पर ही आएगी। हालांकि, रिजल्ट कुछ भी हो सकता है। हो सकता है कि हमें नुकसान उठाना पड़े या हो सकता है कि लोग थिअटर (Theatre) में फिल्म देखने आएं लेकिन मुझे डर नहीं है। पिक्चर एक करोड़ कमाए या सौ करोड़, मुझे फर्क नहीं पड़ता है। मेरे लिए यह बड़ी बात है कि यह बिग स्क्रीन की फिल्म थी, बिग स्क्रीन पर ही आई क्योंकि मुझे स्क्रिप्ट लेवल से पता था कि यह फिल्म बड़े पर्दे के लिए है। यह ओटीटी की फिल्म नहीं थी। इसलिए हमने तय किया कि हम इसे बिग स्क्रीन (Big Screen) पर ही लाएंगे। इसी तरह, सत्यमेव जयते 2, अटैक, एक विलन रिटर्न्‍स जैसी सभी फिल्‍में खुशकिस्मती से बिग स्क्रीन वाली फिल्में हैं तो मै चाहता हूं कि मैं बिग स्क्रीन पर ही आऊं।’
आजकल रिऐलिस्टिक फिल्मों का दौर चल रहा है जबकि ‘मुंबई सागा’ 80-90 के दशक के गैंगस्टर वाली कमर्शल फिल्म है। क्या लोग इससे रिलेट करेंगे? आपने यह फिल्म करने का फैसला क्यों किया? ‘मेरे हिसाब से ऑडियंस को हर तरह की फिल्में चाहिए। मैं भी शायद कोई रिऐलिस्टिक फिल्म करूं पर अभी मैं लार्जर दैन लाइफ फिल्में कर रहा हूं। सत्यमेव जयते 2 में इससे भी बड़ा कैरक्टर है। उसमें अवेंजर्स के सारे सुपरपावर हैं। क्या है कि हर प्लैटफॉर्म की ऑडियंस अलग होती है। जैसे ओटीटी की ऑडियंस हर कोने से नुक्ताचीनी करके फिल्म देखती है कि यह ऐसे बननी चाहिए। थिअटर में अलग तरह की फिल्में चलती हैं जो मास फिल्में होती हैं तो अभी मैं मास फिल्में कर रहा हूं। वैसे मैं पहले भी गैंगस्टर फिल्म कर चुका हूं, शूटआउट ऐट वडाला लेकिन वह आठ साल पहले की थी। मुझे गैंगस्टर फिल्में बहुत अच्छी लगती हैं। संजय गुप्ता (Sanjya Gupta) के साथ काम करना मुझे बहुत अच्छा लगता है। फिर यह शूटआउट ऐट वडाला से भी ज्यादा कंप्लीट फिल्म है क्योंकि इसमें इमरान (Emraan Hashmi) का किरदार एक मजेदार ��ॉन्‍फ्लिक्‍ट लेकर आता है।’
इधर बहुत से ऐक्टर्स ओटीटी पर भी आ रहे हैं। आपका इस ओर क्या रूझान है? आपको ऑफर्स तो आए होंगे? ‘हां, ऑफर्स तो आए लेकिन मैंने सबको मना कर दिया। मैं अपनी फिल्मों में बहुत बिजी हूं। अपनी फिल्मों पर ध्यान दे रहा हूं। अगर ओटीटी पर कुछ अच्छा मिले तो शायद मैं उसके बारे में सोचूं लेकिन आज की तारीख में मैं केवल बिग स्क्रीन फिल्में ही कर रहा हूं। मैं वे बड़ी फिल्में करके बहुत खुश हूं।’
आप लॉकडाउन के बाद से लगातार शूट कर रहे हैं। ‘सत्यमेव जयते 2’ के सेट पर पॉजिटिव केस भी आया, इसे लेकर मन में डर नहीं था? ‘डर तो था ना, क्यों नहीं था लेकिन मेरे डायरेक्टर ने बोला कि जॉन लखनऊ में महामारी का असर है ही नहीं। हालांकि, वहां हमारे सेट पर केस भी हो गया लेकिन सच बोलूं तो वहां लोग काफी लापरवाही भी बरतते हैं। मास्क-वास्क लगाते नहीं हैं। हमने तो सारे प्रोटोकॉल फॉलो किए। हमारा पूरा यूनिट बबल में रहता था, जितने एक्स्ट्रा थे, वे टेस्ट करके आते थे। हम हर दस दिन में कोविड टेस्ट करते थे। मैंने इतने सारे टेस्ट किए हैं पर टचवुड सारे नेगेटिव रहे।’
सोशल मीडिया के दौर में ऐक्टर्स के लिए अपनी पर्सनल लाइफ छिपाना मुश्किल हो चुका है। ज्यादातर ऐक्टर्स तो खुद अपनी निजी जिंदगी की बातें शेयर करते रहते हैं। वहीं, आप अपनी पर्सनल लाइफ काफी सीक्रेट रखते हैं। ऐसा क्यों? ‘मेरी सोच थोड़ी अलग है। जो दूसरे ऐक्टर्स शेयर करते हैं, वह भी गलत नहीं हैं। वह उनका चॉइस है। उनको अच्छा लगता है ऑडियंस को बताना कि क्या खा रहे हैं, कब टॉइलट जा रहे हैं, कब बाहर आ रहे हैं, वे इंजॉय करते हैं। मैं बहुत ही प्राइवेट इंसान हूं। मैं मानता हूं कि मेरी निजी जिंदगी अलग होनी चाहिए। बाकी मेरी जो स्क्रीन इमेज है, जो स्क्रीन पर दिखती है, फिटनेस, फुटबॉल, मोटसाइकिल, मैं उनके बारे में ही पोस्ट करता हूं। फिर ट्रेंडिंग कल्चर से तो मुझे बहुत डर लगता है। मैं देखता हूं कि ये जो सारे ट्रेंड होते हैं और जो ट्रेंड करते हैं, सारे जोकर्स और बेवकूफ हैं। आप देखो, ये सारे ट्रेंड, सब मजाक लगता है। इसलिए मैं ट्रेंड नहीं होना चाहता तो मैं उससे भी अलग रहता हूं।’
बीता साल इंडस्ट्री के लिए भी काफी मुश्किल रहा, हर मायने में। इस इंडस्ट्री के बारे में कोई ऐसी चीज है, जो मौका मिले तो आप बदलना चाहेंगे? ‘इंडस्ट्री अच्छी जगह है। बस मैं अपने इंडस्ट्रीवालों से इतना ही कहूंगा कि अभी सोशल मीडिया (Social Media) आ गया है तो प्लीज जिन चीजों पर आपकी जानकारी नहीं है, उस पर कॉमेंट न करें। जैसे, आपको सीएए (CAA), एनआरसी (NRC) या किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के बारे में पता नहीं है तो उस बारे में कॉमेंट ना करें। वह कम से कम आपको ��क जिम्मेदार भारतीय नागरिक बनाएगा। आधा ज्ञान बहुत ही खतरनाक होता है तो मैं अपने को-ऐक्टर्स से ये दरख्वास्त करूंगा कि इस पर थोड़ा कंट्रोल करें।’
1 note · View note
egwaysdotcom · 4 years ago
Text
Video: वरुण धवन की दुल्‍हनिया नताशा को देखते ही 'भाभी-भाभी' च‍िल्‍लाने लगे लोग...
Video: वरुण धवन की दुल्‍हनिया नताशा को देखते ही ‘भाभी-भाभी’ च‍िल्‍लाने लगे लोग…
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी अलीबाग में हुई है। (फोटो- विरल भयानी) वरुण धवन का मतलब बॉलीवुड की नम्रता शर्मा ने अपनी असली दुल्हन नताशा दलाल के रूप में किया। वरुण इस दुल्हन को लेकर कितना प्रोटेक्टिव है, यह बात कोई सीक्रेट नहीं है और इस वीडियो में भी यही देखा गया है। न्यूज 18 आखरी अपडेट:24 जनवरी, 2021, 11:54 PM IST मुंबई। वरुण धवन शादी: वरुण धवन ने अपनी पत्नी के रूप में अपनी वर्षों पुरानी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
sandhyabakshi · 5 years ago
Photo
Tumblr media
वरुण धवन का फिटनेस सीक्रेट है चंद्र नमस्कार, ऐसे करते हैं वरुण धवन (Varun Dhawan) कोरोना लॉकडाउन के इस समय में फिट रहने के लिए योग का स���ारा ले रहे हैं.
0 notes
toldnews-blog · 6 years ago
Photo
Tumblr media
New Post has been published on https://toldnews.com/hindi/%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%81/
तो सलमान खान की भारत में कुछ ऐसा है वरुण धवन-कटरीना कैफ का रोल - Varun dhawan and katrina kaif to play this role in salman khan movie bharat tmov
Tumblr media
सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों फिल्म भारत के नए शेड्यूल की शूटिंग के लिए गोवा में हैं. फिल्म में वे अपने करियर के बेहद यूनिक किरदार में नजर आने वाले हैं. ये एक पीरियड ड्रामा है. खबर थी कि फिल्म में वरुण धवन स्पेशल अपीयरेंस में होंगे. अब फिल्म से वरुण के किरदार का खुलासा हो रहा है. सलमान के बर्थडे पर प्रशंसकों को इस बात की उम्मीद थी कि भारत को लेकर कोई सरप्राइजिंग खुलासा किया जाएगा मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
सूत्रों के आधार पर बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन फिल्म में इंडियन बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी का रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं. सूत्रों ने कहा, हालांकि निर्देशक अली और उनकी टीम, फिल्म की जानकारियों को पूरी तरह से गुप्त रखने की कोशिश कर रही है. जैसा कि हम सब पहले से ही जानते हैं कि फिल्म कोरियन मूवी ओड टू माई फादर का रीमेक है. मगर फिल्म के किरदारों के सीक्रेट को बरकरार करने की पूरी कोशिश की जा रही है. मगर वरुण धवन जो फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में हैं वे इंडियन बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी का रोल प्ले करते नजर आएंगे.’
View this post on Instagram
@bharat_thefilm @aliabbaszafar @katrinakaif @dishapatani @whosunilgrover @atulreellife
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Nov 14, 2018 at 8:13pm PST
फिल्म में कटरीना कैफ के रोल को लेकर भी ये बात सामने आ रही है कि वे फिल्म में सलमान के बॉस का रोल प्ले करती नजर आएंगी. कटरीना से पहले फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के काम करने की खबरें थीं. मगर उन्होंने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था.
View this post on Instagram
Wearing a traditional lovely #monpa jacket from Arunachal Pradesh. If u want to be with real nature and at peace, visit the beautiful #ArunachalPradesh
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Sep 27, 2018 at 3:04am PDT
View this post on Instagram
Now u see me
A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on Jan 12, 2019 at 11:51pm PST
View this post on Instagram
Bye 2018 , You ve been swell 💃🌟👋
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Dec 31, 2018 at 5:17pm PST
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे है. फिल्म की स्टार कास्ट में कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, तब्बू, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी शामिल हैं. ये पीरियड फिल्म साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. इसमें देश की आजादी को केंद्रित करते हुए एक शख्स के दृष्टिकोण से तीन जनरेशन की दास्तान बयां की गई है.
पाएं आजतक की ताज़ा खबरें! news लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
amazing)
0 notes
nehakhosla · 5 years ago
Link
Tumblr media
बॉलिवुड के चार्मिंग स्टार और उनकी गर्लफ्रेंड पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दिनों तो बॉलिवुड के लगभग हर इवेंट में दोनों साथ नजर आते हैं। पिछले दिनों वरुण अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की इच्छा भी जता चुके हैं और काफी वक्त से इनकी शादी की चर्चा चल रही है। सूत्रों के मुताबिक इस साल की गर्मियों में दोनों शादी की प्लानिंग बना रहे हैं। एक सोर्स ने बता��ा, 'वरुण और नताशा इस साल मई में शादी करने की प्लानिंग बना रहे हैं। यह एक ग्रैंड वेडिंग होगी जो कि पूरे सप्ताह चलेगी। इसमें मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन शामिल होगा। जहां तक संभावनाएं हैं, यह शादी गोवा के किसी बीच रिसॉर्ट या आलीशान होटल में होगी। कुछ बड़े सितारों को भी इन दोनों की शादी में शरीक होने के लिए अपनी डेट्स रिजर्व करने के लिए कहा गया है।' हालांकि वरुण और नताशा का परिवार इन डेट्स को काफी सीक्रेट रख रहे हैं। हालांकि इसमें बॉलिवुड की शादियों की तरह काफी बैंड-बाजा और धूम धड़ाका शामिल होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि वरुण की शादी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, जॉन अब्राहम, करण जौहर, अनिल कपूर, बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, सलमान खान सहित तमाम अन्य सितारे शामिल हो सकते हैं। हालांकि 1 मई को ही वरुण धवन की 'कुली नंबर 1' भी रिलीज होगी, लेकिन इसके बाद उनके पास शादी करने का काफी वक्त बचेगा। सूत्रों के मुताबिक 24 अप्रैल को वरुण का जन्मदिन है और शायद उसी दिन परिवार वरुण की शादी की तारीख अनाउंस करेगा। मार्च में वरुण फिल्म 'मिस्टर लेले' की शूटिंग शुरू करेंगे, लेकिन वरुण शादी के लिए छुट्टियां ले सकते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/movie-masti/news-from-bollywood/varun-dhawan-and-natasha-dalal-may-be-married-in-may-this-year/articleshow/73316341.cms
0 notes
bollywoodpapa · 5 years ago
Text
ये है भारत की 10 सबसे खूबसूरत और हॉट मुस्लिम अभिनेत्रियां, नंबर 2 है सबसे हॉट!
New Post has been published on https://www.bollywoodpapa.com/these-10-most-beautiful-and-hot-muslim-actresses-in-india/
ये है भारत की 10 सबसे खूबसूरत और हॉट मुस्लिम अभिनेत्रियां, नंबर 2 है सबसे हॉट!
दोस्तों बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी कई अभिनेत्रियां अपने करियर की शुरुआत करती है, अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर लोगो के दिलो पर राज़ करने लगती है। कई ने बॉलीवुड के फिल्मों में काम करके काफी कामयाबी हासिल की है। आज बॉलीवुड और  टीवी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस की बात करने जा रहे है जिन्होंने मुस्लिम होने के बावजूद छोटे परदे पर बोल्डनेस दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। और लोगो इन अभिनेत्रियो की खूबसूरती के दीवाने हो गये, आईये जानते है इन खुबसूरत अभिनेत्रियो के बारे में!
जायरा वसीम
बॉलिवुड की सुपरहिट फिल्मों ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से अपनी पहचान बना चुकीं 17 साल की ऐक्ट्रेस जायरा वसीम ने बहुत कम उम्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है, लेकिन कुछ समय पहले जायरा ने फिल्म जगत को छोड़ने की बात कही थी जो की उन्होंने सोशल मिडिया के माध्यम से कही थी।
शमा सिकंदर
फिल्म या टीवी पर काम नहीं मिल रहा हो तो फिर भी चर्चा में बना रहा जा सकता है और सोशल मीडिया की इसी ताकत का इस्तेमाल इसी तरह के कलाकार बखूबी करते हैं। इनमें शमा सिकंदर का नाम भी शामिल हैं। शमा इससे पहले साल 2014 में ‘बाल वीर’ में भयंकर परी के रूप में नजर आई थीं। शमा दिखने में बेहद ��ुबसूरत और हॉट है।
ज़रीन खान 
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जरीन खान को बॉलीवुड में सलमान खान ले कर आये थे। ज़रीन खान फिल्म युवराज में सलमान खान के साथ नजर आई थी साथ ही साजिद नाडियावाला की मल्टीस्टारर फिल्म हॉउसफुल 2 में नजर आयीं थी, इसके बाद वे कई फिल्मो में कम कर चुकी है, फिल्मों में आने से पहले जरीन का वजन 100 किलो था, लेकिन फिल्म वीर को साइन करने के बाद उन्होंने अपना 43 किलो वजन कम किया था। आज वे फिट, हॉट और खुबसूरत अभिनेत्रियो में से एक है।
हुमा कुरैशी
बॉलीवुड की बोल्ड गर्ल हुमा कुरैशी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से की थी जिसने उन्हें कामयाबी के मुकाम पर पहुंचा दिया था। हुमा को हिंदी सिनेमाजगत में 6 साल हो चुके हैं और इतने कम समय में ही उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार निभाकर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली। हुमा जब फिल्म जगत में आई थी तब वे थोड़ी मौटी थी लेकिन तब भी वे खुबसूरत दिखती थी लेकिन अब उन्होंने अपना वजन कम करके खुद को और भी खुबसूरत बना लिया है।
दिया मिर्जा
बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने साल 2000 म��ं दिया ने मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीता।  इसी कार्यक्रम में दिया को मिस बिऊटीफुल स्माइल, द सोनी विऊअरज़ चोइस अवार्ड से भी नवाजा गया। इसके बाद दिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। दिया की फिल्म रहना है तेरे दिल काफी चर्चित फिल्म थी। इसमें फिल्म में उनके अपोजिट आर माधवन नज़र आये थे। इसके बाद उन्होने दीवानापन और तुमको न भूल पाएँगे में काम किया। आखरी बार फिल्म संजू में दिया ने अभिनेता संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त का किरदार निभाया था।
सारा अली खान
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ओर अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था और उनकी दूसरी फिल्म सिंबा भी उसी साल आई थी, सारा जल्द फिल्म लव आज कल के सिक्विल में नजर आएँगी साथ ही सारा अली खान फिल्म कुली नम्बर 1 के रीमेक में वरुण धवन के साथ नज़र आने वाली है।
अदा खान
अदा खान एक प्रसिद्ध भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने टीवी धारावाहिक, नागिन में शेषा की भूमिका के लिए जाना जाता है।उन्होंने मॉडलिंग और प्रिंट विज्ञापनों और टीवी विज्ञापनों जैसे- टाइड नेचुरल, हैवेल्स बल्ब, गोदरेज नंबर 1 इत्यादि के लिए कार्य करना शुरू किया था। इसके बाद, आज अदा टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं। उन्होंने ‘अमृत मंथन’ और ‘नागिन’ जैसे पॉपुलर शोज़ में काम किया है। अदा खान दिखने में बेहद खुबसूरत है, और उनका अभिनय भी बहुत ही अच्छा है।
सना खान
सना खान फिल्म जगत की खुबसूरत अभिनेत्रियो में से एक है, सना खान ने अपने टीवी करियर में अब तक 50 से अधिक शोज़ किये हैं। लेकिन उन्हें छोटे पर्दे पर प्रसिद्धि कलर्स के बहुचर्चित-और विवादित शो बिग बॉस से मिली।  इस शो में वह राजीव पॉल और विशाल के साथ इश्क फरमाती हुई नजर आयीं थी। साल 2014 में उन्हें हिंदी फिल्म में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। सोहैल खान निर्देशित फिल्म जय हो में वह एक घमंडी मंत्री की भूमिका निभाती हुईं नजर आयीं थी। साथ फिल्म वजह तुम हो में भी नजर आ चुकी है।
हिना खान
टीवी जगत की पोपुलर अभिनेत्री हिना खान इन दिनों हिना खान टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार को लेकर काफी खबरों में रही। हिना बिग बॉस के सीजन 11 की रनरअप रही थी। हिना का स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर घर में पहचान मिली थी। टीवी सीरियलों की फेमस बेटी-बहू हिना खान के अक्षरा से कोमोलिका बनने का सफर बेहद दिलचस्प है, साथ ही खबरे है की वे जल्दी ही फिल्मो में जल्द ही नज़र आने वाली है।
आयशा टाकिया
 बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा टाकिया ने फाल्गुनी पाठक के एक संगीत “मेरी चूनर उड़ उड़ जाये” वीडियो के लिए काम किया और इस गाने ने दर्शकों का मन मोह लिया था। इस वीडियो के कारण उन्होने काफी प्रसिद्धि हासिल की थी। उसके बाद आयशा टाकिया दोबारा एक और वीडियो “शेक इट डैडी” में नजर आईं। आयशा टाकिया की पहली फिल्म “टार्जन द वंडर कार”थी और उसके बाद उनकी एक और फिल्म “सोचा ना था” रिलीज हुई। साथ ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म वांटेड में भी नजर आई थी, लेकिन जल्द ही शादी करने के बाद वे फिल्मो से दूर हो गई, लेकिन शादी के बाद आयेशा ने लिप सर्जरी कराइ थी जो की सही तरह नही हो पाई और उनका खुबसूरत चेहर थोडा बिगड़ सा गया है।
0 notes
abhay121996-blog · 4 years ago
Text
New Post has been published on Divya Sandesh
#Divyasandesh
भारत-चीन के बीच 16 घंटे चली सैन्य वार्ता, भारत ने फिर स्पष्ट कहा- LAC पर तनाव कम करने की जिम्मेदारी चीन की
नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच 9वें दौर की सैन्य वार्ता भारतीय क्षेत्र मोल्डो में 16 घंटे तक चली है। दोनों देशों के बीच करीब ढाई माह बाद हुई इस बैठक में भारत ने एकबार फिर चीन से स्पष्ट कहा है कि सीमा पर तनाव कम करने की जिम्मेदारी चीन की है, इसलिए उसे पूरी तरह हटना पड़ेगा। इससे पहले चीन के साथ 8वें दौर की सैन्य वार्ता 06 नवम्बर को हुई थी। 
वैसे तो लद्दाख के अग्रिम क्षेत्रों में बर्फीली ठंड शुरू होने के बावजूद दोनों देशों के हजारों सैनिक एलएसी पर तैनात हैं लेकिन करीब ढाई माह बाद चीन वार्ता की टेबल पर आने को राजी हुआ। चीन के साथ 9वें दौर की सैन्य वार्ता रविवार को सुबह 10.30 बजे पूर्वी लद्दाख के चुशूल सेक्टर में भारतीय क्षेत्र मोल्डो में शुरू हुई। यह बैठक आज सुबह लगभग 2.30 बजे समाप्त हुई। यह बैठक लगभग 16 घंटे तक चली। भारत-चीन का साझा बयान अभी जारी नहीं हुआ है जिसका इंतजार है। बातचीत में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14 वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने किया है। इसमें विदेश मंत्रालय के भी प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। 
दोनों देशों ने 06 नवम्बर को हुई 8वें दौर की कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता में एक दूसरे को टॉप सीक्रेट ‘रोडमैप’ दिए थे, जिस पर दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व ने मंथन किया है। आठवें दौर की सैन्य वार्ता में इसी पर फोकस किया गया लेकिन एलएसी पर तनाव कम करने या पीछे हटने को लेकर दोनों देशों के बीच किसी ठोस रोडमैप पर सहमति नहीं बन पाई थी। हालांकि छठे और सातवें दौर की बातचीत के बाद एलएसी पर यथास्थिति और सैन्य जमावड़ा नहीं बढ़ने को सकारात्मक माना जा रहा था। इसलिए इस वार्ता में गतिरोध कम होने की काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं। इसके बावजूद करीब 10 घंटे तक चली 8वें दौर की सैन्य वार्ता में दोनों देशों के रिश्तों पर जमी बर्फ नहीं पिघली। 
पिछली बैठक में भी भारत ने साफ कर दिया था कि डिसइंगेजमेंट होगा तो पूरी एलएसी पर होगा। ऐसी स्थिति में चीनी सेना को पैन्गोंग झील के उत्तरी किनारे पर फिंगर 4-8 के पीछे जाना पड़ता लेकिन चीनी सेना इसके लिए तैयार नहीं हुई थी। बैठक में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच मॉस्को वार्ता में तय हुए पांच बिन्दुओं के आधार पर एक दूसरे से ‘रोडमैप’ मांगा गया। 12 अक्टूबर को हुई सातवें दौर की सैन्य वार्ता ‘फिर मिलेंगे’ के वादे के साथ खत्म हुई थी। इसी बैठक में चीन और भारत ने एक दूसरे को टॉप सीक्रेट ‘रोडमैप’ सौंपे थे जिस प��� दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के मंथन करने के बाद आठवें दौर की सैन्य वार्ता में फोकस किया गया। इसके बावजूद किसी भी मुद्दे पर ठोस सहमति नहीं बन पाई। 
अभीतक हुईं इस बातचीत में दोनों पक्षों ने सीमा पर तनाव कम करने के लिए एलएसी से पीछे हटने पर सहमति जताई है लेकिन यह कैसा होगा, इस पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। दरअसल सीमा से पीछे हटने की शर्तों को लेकर दोनों कमांडर अड़े हुए हैं। मैराथन बातचीत में किसी ठोस रोडमैप पर सहमति न बन पाने के बाद अब माना जा रहा है कि 9वें दौर की सैन्य वार्ता में इस जमी बर्फ को पिघलाने के लिए कूटनीतिक और विशेष प्रतिनिधि स्तर पर नए सिरे से वार्ता हुई होगी। भारत-चीन का साझा बयान अभी जारी नहीं हुआ है जिसका इंतजार है। 
दोनों देशों के बीच करीब ढाई माह बाद हुई इस बैठक में भारत ने एक बार फिर चीन से स्पष्ट कहा है कि सीमा पर तनाव कम करने की जिम्मेदारी चीन की है, इसलिए उसे पूरी तरह हटना पड़ेगा। इस बातचीत के बारे में जानकारी रखने वाले सेना के अधिकारियों के मुताबिक भारत ने फिर एक बार इस बात पर जोर दिया है कि टकराव वाले क्षेत्रों में डिसइंगेजमेंट और डी-एस्केलेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चीन के ऊपर है। 
यह खबर भी पढ़े: The Kapil Sharma Show: फैंस के लिए बुरी खबर, बंद होने जा रहा हैं कपिल शर्मा का शो
यह खबर भी पढ़े: वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ लिए सात फेरे, सामने आई शादी की फोटो और VIDEO
0 notes
egwaysdotcom · 4 years ago
Text
उर्मिला मातोंडकर से लेकर आफताब श‍िवदासानी तक, फैंस को चौंकाने वाली सीक्रेट Wedding
उर्मिला मातोंडकर से लेकर आफताब श‍िवदासानी तक, फैंस को चौंकाने वाली सीक्रेट Wedding
नई दिल्ली। वरुण धवन जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बॉलीवुड सितारों की शादियां हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो अपनी शादी को सीक्रेट रखते हैं और फिर बाद में अपनी शादी की खबर को सोशल मीडिया या किसी और तरीके से दुनिया के साथ साझा करते हैं। बॉलीवुड (बॉलीवुड) कुछ ऐसे सितारों की शादी पर जिनकी शादी गुपचुप तरीके से हुई…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
bollywoodpapa · 5 years ago
Text
फिल्मो में आने से पहले 96 की हुआ करती थी अभिनेत्री सारा, कड़ी मेहनत और मुश्किलों को झेल कर हासिल किया ये मुकाम!
New Post has been published on https://www.bollywoodpapa.com/birthday-special-know-about-sara-ali-khan-life-before-became-a-film-actress/
फिल्मो में आने से पहले 96 की हुआ करती थी अभिनेत्री सारा, कड़ी मेहनत और मुश्किलों को झेल कर हासिल किया ये मुकाम!
दोस्तों बॉलीवुड के नवाब अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी अभिनेत्री सारा अली खान ने फिल्म जगत में आते है धमाल मचा दिया था, ��ॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान आज अपना बर्थडे मना रही हैं। 12 अगस्त 1995 को जन्मी सारा को अभी बॉलीवुड में आए ज्यादा दिन नहीं हुए, लेकिन उनकी एक्टिंग प्रतिभा लोगो को प्रभावित किया हैं। 
बता दे की अभिनेत्री सारा ने अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के साथ-साथ फैशन और स्टाइल की वजह से सारा की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। बॉलिवुड की न्यू जेनरेशन्स में से सबसे फिट ऐक्ट्रेस में से एक हैं सारा। लेकिन एक समय था जब कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उनका वजन 96 किलो हो गया था और उनके लिए वजन घटाना इसलिए संभव नहीं हो पा रहा था। बताया जाता है कि सारा ने बचपन से एक्टिंग का सपना देखा जरूर लेकिन 96 किलो वजन के कारण कभी नहीं सोचा था कि वो एक्टिंग कर पाएंगी। स्कूल-कॉलेज हर जगह लोग उन्हें उनके मोटापे की वजह से चिढ़ाते थे। 
बीबीसी एशिया नेटवर्क के हारून रशीद से बातचीत में सारा अली खान ने कहा, “23 साल से मैं ये सपना देख रही हूं पर चार-पांच साल की उम्र में मैंने ठान लिया था कि एक्टिंग ही करनी है।” बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाली सारा ने स्कूल में एडमिशन देने वाली हेडमास्टर को फोन पर ही दमा दम मस्त कलंदर गाना गाकर सुनाया और मम्मी-पापा के पसंदीदा स्कूल में आसानी से एडमिशन ले लिया। सारा के एक बयान के अनुसार वो कहती हैं, “कॉलेज के दूसरे साल के खत्म होते-होते मैंने ठान लिया था कि एक्टर ही बनना है। उस वक्त वजन एक बड़ी प्रॉब्लम थी लेकिन जब ठान लिया तो ठान लिया, तीसरे साल तक मैंने वजन घटाना शुरू किया।”
सारा को घर का बना खाना बेहद पसंद है और उनके हेल्दी रहने का एक सीक्रेट ये भी है। सारा को खाने में रोटी, दाल, कम फ्राइड सब्जियां, इडली, एग वाइट जैसी चीजें खाना पसंद है। इसके अलावा सारा वर्कआउट से पहले सुबह उठते के साथ 1 गिलास गर्म पानी पीती हैं। वर्कआउट के बाद सारा, म्यूसली, फ्रूट्स, ओट्स, टोफू और प्रोटीन शेक जैसी चीजें खाना और प��ना पसंद करती हैं ताकि कैलरीज बर्न करने में मदद मिल सके।
सारा अली खान ने बॉलीवुड में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। इस फिल्म से ही उन्हें नोटिस किया गया। इसके बाद रणवीर सिंह के साथ आई फिल्म सिम्बा से सारा का करियर चल निकला। आज सारा अली खान बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी अब तक की आई दो फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। बता दे की जल्द ही सारा अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लव आज कल के सिक्विल में नजर आने वाली है साथ ही सारा अभिनेता वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में नज़र आने वाली है।
0 notes