#लोगों की नजर में!
Explore tagged Tumblr posts
aboutlifeg · 2 years ago
Text
0 notes
samsanghat · 2 years ago
Text
श्मसान घाट, लोगों की नजर में!
मैने देखा, घाट पर बहुत सी चिताओं को जलते हुए,
कुछ लोग दूर से घाट की चमकती सीढ़ियों पर खड़े होकर मोबाइल का कैमरा जूम करते हुए चिताओं की वीडियो क्लिप बना रहे थे और अपने दोस्तों को सेण्ड कर रहे थे और कह रहे थे, देख बे मैं श्मसान के पास खड़ होकर जलती चिताओं की फोटो तुझे सेण्ड कर रहा हॅूं। देख लेना, कितना मजा आयेगा। अबे जलती चितायें देखकर मैं रोमांचित हो रहा हॅूं।
काश वीडियों क्लिप बनाने वाले उन जलती चिताओं के पीछे देखते, जहाॅं इन चिताओं के पीछे कितने अरमान, कितनी ममता, कितने सपने जल रहे होगें और कितने के सुहाग व बनी-बनाई गृहस्थी जल रही होगी। जलती चितायें तो थोड़ी देर में जलकर बुझ जायेगी या गंगा जी के पानी से बुझा दी जायेगी, पर कुछ चिताओं के पीछे ऐसे भी परिवार हो सकते है, जिनके पेट की ज्वाला बुझाने के लिए कोई न बचा होगा। काश इसकी भी क्लिप बनाकर कोई सेण्ड करता! 
Tumblr media
0 notes
lucifar7000 · 3 months ago
Text
कानपुर वाले घर में मेरी मां, पापा और छोटी बहन रहती थी. मेरी बहन का नाम सुषमा है. उम्र में वो मुझसे तीन साल छोटी है. वो घर में सबकी लाडली है. ये कहानी जो मैं आप लोगों को आज बताने जा रहा हूं, यह करीबन दो साल पुरानी है.
उस वक्त मेरी बहन ने अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी. पढ़ाई में हम दोनों भाई-बहन ही अच्छे थे. एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद मेरी बहन अब जॉब की तलाश में थी.
चूंकि मैं हैदराबाद जैसे बड़े शहर में रह रहा था तो मैंने उससे कहा कि तुम मेरे ही शहर में जॉब ढूंढ लो. मेरी यह बात मेरे माता-पिता को भी ठीक लगी. मेरे शहर में रहने से उनको भी अपनी बेटी की सेफ्टी की चिंता करने की आवश्यकता नहीं थी.
हैदराबाद में पी.जी. रूम लेकर मैं रह रहा था. मगर अब सुषमा भी साथ में रहने वाली थी तो मैंने ��क बीएचके वाला फ्लैट ले लिया. कुछ दिन के बाद बहन भी मेरे साथ मेरे फ्लैट में शिफ्ट हो गई.
सुषमा के बारे में आपको बता दूं कि वो काफी खुलकर बात करने वालों में से है. उसकी हाइट 5.6 फीट है और मेरी हाइट 6 फीट के लगभग है. मेरी बहन के बदन की बात करूं तो उसकी गांड काफी उठी हुई है. जब वो अपनी कमर को लचकाते हुए चलती है तो किसी भी मर्द को घायल कर सकती है.
मेरी बहन का फीगर 36-30-38 का है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उसकी चूचियां भी कितनी बड़ी होंगी. उसकी चूचियां हमेशा उसके कपड़ों से बाहर झांकती रहती थीं. मैंने सुना था कि जवान लड़की की चूत चुदाई होने के बाद उसकी चूचियों का साइज भी बढ़ जाता है.
अपनी बहन की चूचियों को देख कर कई बार मेरे मन में ख्याल आता था कि कहीं यह भी अपनी चूत चुदवा रही होगी. मगर मैं इस बारे में विश्वास के साथ कुछ नहीं कह सकता था. मेरी बहन खुले विचारों वाली थी तो दोनों तरह की बात हो सकती थी.
जब वो मेरे साथ फ्लैट में रहने लगी तो अभी उसके पास जॉब वगैरह तो थी नहीं. वो अपना ज्यादातर समय फ्लैट पर ही बिताती थी. मैं सुबह ही अपने काम पर निकल जाता था. पूरा दिन फ्लैट पर रह कर वो बोर हो जाती थी.
एक ���ोज वो कहने लगी कि वो सारा दिन फ्लैट पर रह कर बोर हो चुकी है. उसका मन कहीं बाहर घूमने के लिए कर रहा था. उसने मुझसे कहीं बाहर घूमने चलने के लिए कहा.मैंने कह दिया कि हम लोग मेरी छुट्टी वाले दिन चलेंगे.
फिर वीकेंड पर मैंने अपनी बहन के साथ बाहर घूमने का प्लान किया. अभी तक मेरे मन में मेरी बहन के लिए कोई गलत ख्याल नहीं था. हम लोग पास के ही एक मॉल में घूमने के लिए गये. मेरी बहन उस दिन पूरी तैयार होकर बाहर निकली थी.
उसके कुर्ते में उसकी चूचियां पूरे आकार में दिखाई दे रही थीं. हम लोगों ने साथ में घूमते हुए काफी मस्ती की और फिर घर वापस लौटने लगे. मगर रास्ते में बारिश होने लगी. इससे पहले कि हम लोग बारिश से बचने के लिए कहीं रुकते, हम दोनों ऊपर से लेकर नीचे तक पूरे भीग चुके थे.
बारिश काफी तेज थी इसलिए मैंने सोचा कि बारिश रुकने का इंतजार करना ही ठीक रहेगा. हम दोनों बाइक रोक कर एक मकान के छज्जे के नीचे खड़े हो गये. सुषमा के बदन पर मेरी नजर गई तो मैं चाह कर भी खुद को उसे ताड़ने से नहीं रोक पाया.
उसकी मोटी चूचियों की वक्षरेखा, जिस पर पानी की बूंदें बहती हुई अंदर जा रही थी, मेरी नजरों से कुछ ही इंच की दूरी पर थी. उसको देख कर मेरे लौड़े में अजीब सी सनसनी होने लगी. मैंने उसकी सलवार की तरफ देखा तो उसकी भीगी हुई गांड और जांघें देख कर मेरे लंड में और ज्यादा हलचल होने लगी.
मैं बहाने से उसको घूरने लग गया था. ऐसा मेरे साथ पहली बार हो रहा था. फिर कुछ देर के बाद बारिश रुक गयी और हम अपने फ्लैट के लिए निकल गये. उस दिन के बाद से मेरी बहन के लिए मेरा नजरिया बदल गया था.
अपनी बहन की चूचियों को मैं घूरने लगा था. बहन की गांड को ताड़ना अब मेरी आदत बन चुकी थी. मेरी हाइट उससे ज्यादा थी तो जब भी वो मेरे सामने आती थी उसकी चूचियां ऊपर से मुझे दिखाई दे जाती थीं. कई बार हंसी-मजाक में मैं उसको गुदगुदी कर दिया करता था.
इस बहाने से मैं उसकी चूचियों को छेड़ दिया करता था. कभी उसकी गांड को सहला देता था. यह सब हम दोनों के बीच में अब नॉर्मल सी बात हो गई थी. जब भी वो नहा कर बाहर आती थी तो वह तौलिया में होती थी. ऐसे मौके पर मैं जानबूझकर उसके आस-पास मंडराने लगता था.
जब मैं उसके साथ छेड़खानी करता था तो वो मेरी हर हरकत को नोटिस किया करती थी. उसको मेरी हरकतें पसंद आती थीं. इस बात का पता मुझे भी था. जब भी मैं उसको छेड़ता था तो वो मेरी हरकतों को हंसी में टाल दिया करती थी.
वो भी कभी-कभी मुझे यहां-वहां से छूती रहती थी. कई बार तो उसका हाथ मेरे लंड पर भी लग जाता था या फिर यूं समझें कि वो मेरे लंड बहाने से छूने की कोशिश करने लगी थी. अब आग दोनों तरफ शायद बराबर की ही लगी हुई थी.
ऐसे ही मस्ती में दिन कट रहे थे. एक दिन की बात है कि मैं उस दिन ऑफिस से जल्दी आ गया. हम दोनों के पास ही फ्लैट की एक-एक चाबी रहती थी. मैंने बाहर से ही लॉक खोल लिया था.
जब मैं अंदर गया तो उस वक्त सुषमा बाथरूम के अंदर से नहा कर बाहर आ रही थी. मैंने उसे देख लिया था मगर उसकी नजर मुझ पर नहीं पड़ी थी. उसने अपने बदन पर केवल एक टॉवल लपेटा हुआ था.
Nangi Behan
वो सीधी कबॉर्ड की तरफ जा रही थी. मैं भी उसको जाते हुए देख रहा था. अंदर जाकर उसने अलमारी से एक ब्रा और पैंटी को निकाला. उसने अपना टॉवल उतार कर एक तरफ डाल दिया. बहन के नंगे चूतड़ मेरे सामने थे.
मेरे सामने ही वो ब्रा और पैंटी पहनने लगी. उसका मुंह दूसरी तरफ था इसलिए उसकी नंगी चूत और चूचियां मैं नहीं देख पाया. मगर जल्दी ही उसको किसी के होने का आभास हो गया और वो पीछे मुड़ गई.
जैसे ही उसने मुझे देखा वो जोर से चिल्लाई और मैं भी घबरा कर बाहर हॉल में आ गया. कुछ देर के बाद वो कपड़े पहन कर बाहर आई और मुझ पर गुस्सा होते हुए कहने लगी कि भैया आपको नॉक करके आना चाहिए था.
मैंने उसकी बात का जवाब देते हुए कहा- अगर मैं नॉक करके आता तो क्या तुम मुझे वैसे ही अंदर आने देती?उसने मेरी बात का कोई जवाब नहीं दिया. मैं समझ गया कि उसकी इस खामोशी में उसकी हां छुपी हुई है.
अब मैंने थोड़ी हिम्मत की और उसके करीब आकर उसको अपनी बांहों में भर लिया. वो मेरी तरफ हैरानी से देख रही थी. मैंने उसकी आंखों में देखा और देखते ही देखते हम दोनों के होंठ आपस में मि�� गये. मैंने उसके होंठों को चूमना शुर��� कर दिया.
पहले तो मेरी बहन दिखावटी विरोध करती रही. फिर कुछ पल के बाद ही उसने विरोध करना बंद कर दिया. शायद उसको भी इस बात का अंदाजा था कि आज नहीं तो कल ये सब होने ही वाला है. इसलिए अब वो मेरा पूरा साथ दे रही थी.
दस मिनट तक हम दोनों एक दूसरे के होंठों को पीते रहे. उसके बाद मैंने उसके कपड़ों उतारना शुरू कर दिया. उसका टॉप उतारा और उसको ब्रा में कर दिया. फिर मैंने उसकी जीन्स को खोला और उसकी जांघों को भी नंगी कर दिया.
अब मैंने उसकी ब्रा को खोलते हुए उसकी चूचियों को नंगी कर दिया. उसकी मोटी चूचियां मेरे सामने नंगी हो चुकी थीं. उसकी चूचियों को मैंने अपने हाथों में भर लिया.
उसके नर्म-नर्म गोले अपने हाथ में भर कर मैंने उनको दबा दिया. अब एक हाथ से उसकी एक चूची को दबाते हुए मैं दूसरे हाथ को नीचे ले गया. उसकी पैंटी के अंदर एक उंगली डाल कर मैंने उसकी चूत को कुरेद दिया.
बहन की चूत पानी छोड़ कर गीली हो रही थी. मैंने उसकी चूत को कुरेदना जारी रखा. उसका हाथ अब मेरे लंड पर आ गया था. मेरा लंड भी पूरा तना हुआ था. वो अब मेरे लंड को पैन्ट के ऊपर से ही पकड़ कर सहला रही थी.
मैं भी उत्तेजित हो चुका था और मैंने अपनी पैंट को खोल दिया. पैंट नीचे गिर गयी. सुषमा ने मेरी पैन्ट को मेरी टांगों में से निकलवा दिया. वो अब खुद ही आगे बढ़ रही थी. उसने मेरे अंडरवियर को भी निकाल दिया.
मेरे लंड को पकड़ कर वो उसकी मुठ मारने लगी. मैं तो पागल ही हो उठा. मैं उसकी चूचियों को जोर से भींचने लगा. फिर मैंने झुक कर उसकी चूचियों को मुंह में भर लिया और उसके निप्पलों को काटने लगा.
इतने में ही मेरी बहन ने अपनी पैन्टी को खुद ही नीचे कर लिया. उसकी चूत अब नंगी हो गई थी. मैं उसकी चूचियों को चूस रहा था. उसके निप्पलों को काट रहा था. बीच-बीच में चूचियों के निप्पलों को दो उंगलियों के बीच में लेकर दबा रहा था.
सुषमा अब काफी उत्तेजित हो गई थी. अचानक ही वो मेरे घुटनों के बीच में बैठ गई और अपने घुटनों के बल होकर उसने मेरे लंड को अपने मुंह में भर लिया. मेरी बहन मस्ती से मेरे 8 इंची लंड को चूसने लगी. ऐसा लग रहा था जैसे उसको मेरा लंड बहुत पसंद है.
वो जोर से मेरे लंड को चूसती रही और मेरे मुंह से अब उत्तेजना के मारे जोर की आवाजें सिसकारियों के रूप में बाहर आने लगीं. आह्ह … सुषमा, मेरी बहन, मेरे लंड को इतना क्यों तड़पा रही हो!मैंने उसके सिर को पकड़ कर अपने लंड पर अंदर दबाना और घुसाना शुरू कर दिया.
दो-तीन मिनट तक लंड को चुसवाने के बाद मैं स्खलन के करीब पहुंच गया. मैंने बहन के मुंह में लंड को पूरा घुसेड़ दिया और मेरे लंड से वीर्य की पिचकारी बहन के मुंह में जाकर गिरने लगी.
मेरी बहन मेरा सारा माल पी गयी. मैंने उसको बेड पर लिटा लिया और उसकी चूत में उंगली करने लगा. वो तड़पने लगी. उसकी चूत पानी छोड़ रही थी. मगर उसकी चूत की चुदाई शायद पहले भी हो चुकी थी. चूत भले ही टाइट थी लेकिन कुंवारी चूत की बात ही अलग होती है. मुझे इस बात का अन्दाजा हो गया था.
मैं उसकी चूत को चाटने लगा. उसकी चूत का सारा रस मैंने चाट लिया.जब उससे बर्दाश्त न हुआ तो वो कहने लगी- भैया, अब चोद दो मुझे… आह्ह … अब और नहीं रुका जा रहा मुझसे.मैंने उसकी चूत में अन्दर तक जीभ घुसेड़ दी और वो मेरे मुंह को अपनी चूत पर जोर से दबाने लगी.
फिर मैंने मुंह हटा लिया. अब उसकी टांगों को मैंने बेड पर एक दूसरे की विपरीत दिशा में फैला दिया. बहन की चूत पर अपने लंड को रख दिया और रगड़ने लगा. मेरा लंड फिर से तनाव में आ गया. देखते ही देखते मेरा पूरा लंड तन गया.
मैंने अपने तने हुए लंड के सुपाड़े को चूत पर रखा और एक झटका दिया. पहले ही झटके में लंड को आधे से ज्यादा उसकी चूत में घुसा दिया. वो दर्द से चिल्ला उठी- उम्म्ह… अहह… हय… याह…मगर मैं अब रुकने वाला नहीं था. मैंने लगातार उसकी चूत में झटके देना शुरू कर दिया. बहन की चूत की चुदाई शुरू हो गई.
सुषमा की चूत में अब मेरा पूरा लंड जा रहा था. वो भी अब मजे से मेरे लंड को अंदर तक लेने लगी थी. मैं पूरे लंड को बाहर निकाल कर फिर से पूरा लंड अंदर तक डाल रहा था. दोनों को ही चुदाई का पूरा आनंद मिल रहा था.
अब मैंने उसको बेड पर घोड़ी बना दिया और पीछे से उसकी चूत में लंड को पेलने लगा. उसकी चूत में लंड घुसने की गच-गच आवाज होने लगी. मेरे लंड से भी कामरस निकल रहा था और उसकी चूत भी पानी छोड़ रही थी इसलिए चूत से पच-पच की आवाज हो रही थी.
फिर मैंने उसको सीधी किया और उसके मुंह में लंड दे दिया. मेरे लंड पर उसकी चूत का रस लगा हुआ था. वो फूल चुके लंड को चूसने-चाटने लगी. उसकी लार मेरे लंड पर ऊपर से नीचे तक लग गई.
अब दोबारा से मैंने उसकी टांगों को फैलाया और उसकी चूत में जोर से अपने लंड के धक्के लगाने लगा. पांच मिनट तक इसी पोजीशन में मैंने उसकी चूत को चोदा और वो झड़ गई. अब मेरा वीर्य भी दोबारा से निकलने के कगार पर पहुंच गया था.
मैंने उसकी चूत में तेजी के साथ धक्के लगाना शुरू कर दिया. उसकी चूत मेरे लंड को पूरा का पूरा अंदर ले रही थी. फिर मैंने दो-तीन धक्के पूरी ताकत के साथ लगाये और मैं अपनी बहन की चूत में ही झड़ने लगा. उसकी चूत को मैंने अपने वीर्य से भर दिया.
हम दोनों थक कर शांत हो गये. उस दिन हम दोनों नंगे ही पड़े रहे. शाम को उठे और फिर खाना खाया. उसके बाद रात में एक बार फिर से मैंने अपनी बहन की चूत को जम कर चोदा. उसने भी मेरे लंड को चूत में लेकर पूरा मजा लिया और फिर हम सो गये.
उस दिन के बाद से हम भाई-बहन में अक्सर ही चुदाई होने लगी. अब उसको मेरे साथ रहते हुए काफी समय हो गया है लेकिन हम दोनों अभी भी चुदाई करते हैं. मुझे तो आज भी ये सोच कर विश्वास नहीं होता है कि मैं इतने दिनों से अपनी बहन की चूत की चुदाई कर रहा हूं.
12 notes · View notes
helputrust · 1 month ago
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
लखनऊ, 17.10.2024 l माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम आत्मनिर्भर भारत को साकार करने तथा महिला सशक्तिकरण हेतु गो कैंपेन (अमेरिकन संस्था) के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आइडियल डिग्री कॉलेज, कुर्सी रोड़, लखनऊ में आत्मरक्षा कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें 88 छात्राओं ने मेरी सुरक्षा, मेरी जिम्मेदारी मंत्र को अपनाते हुए आत्मरक्षा के गुर सीखे तथा वर्तमान परिवेश में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को जाना l
कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ तत्पश्चात आइडियल डिग्री कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती ममता शुक्ला, शिक्षिकाओं सुश्री राधा, श्रीमती रुचि ने दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया ।
आइडियल डिग्री कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती ममता शुक्ला ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि, “सेल्फ-डिफेंस केवल शारीरिक तकनीक नहीं, बल्कि आत्म-सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण माध्यम है । यह हमें न सिर्फ अपनी सुरक्षा का विश्वास देता है, बल्कि आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भी बनाता है । हर उम्र के लोगों को आज चुनौतियों का सामना करना प��़ता है, इसलिए यह प्रशिक्षण अत्या��श्यक है । यह हमें सिखाता है ���ि कैसे सतर्क और मजबूत रहें, साथ ही अपने आत्मसम्मान की रक्षा करें । इस कौशल को विकसित कर हम न केवल खुद को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन सकते हैं । आइए, इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और अपनी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें । अपने आसपास की परिस्थितियों को समझें, सतर्क रहें, और जरूरत पड़ने पर सीखे हुए कौशलों का सही इस्तेमाल करें ।“
कार्यशाला में रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख श्री अजय पटेल ने बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि, "किसी पर भी अन्याय तथा अत्याचार किसी सभ्य समाज की निशानी नहीं हो सकती हैं, फिर समाज के एक बहुत बड़े भाग यानि स्त्रियों के साथ ऐसा करना प्रकृति के विरुद्ध हैं l महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ देश में हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं तथा सरकार निरंतर महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन यह अत्यंत दुख की बात है कि हमारा समाज 21वीं सदी में जी रहा है लेकिन कन्या भ्रूण हत्या व लैंगिक भेदभाव के कुचक्र से छूट नहीं पाया है l आज भी देश के तमाम हिस्सों में बेटी के पैदा होते ही उसे मार दिया जाता है या बेटी और बेटे में भेदभाव किया जाता है l महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा होती है तथा उनको एक स्त्री होने की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है l आत्मरक्षा प्रशिक्षण समय की जरूरत बन चुका है क्योंकि यदि महिला अपनी रक्षा खुद करना नहीं सीखेगी तो वह अपनी बेटी को भी अपने आत्म सम्मान के लिए लड़ना नहीं सिखा पाएगी l आज किसी भी क्षेत्र में नजर उठाकर देखियें, नारियां पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रगति में समान की भागीदार हैं l फिर उन्हें कमतर क्यों समझा जाता है यह विचारणीय हैं l हमें उनका आत्मविश्वास बढाकर, उनका सहयोग करके समाज की उन्नति के लिए उन्हें साहस और हुनर का सही दिशा में उपयोग करना सिखाना चाहिए तभी हमारा समाज प्रगति कर पाएगा l आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने का हमारा यही मकसद है कि हम ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा सके तथा समाज में उन्हें आत्म सम्मान के साथ जीना सिखा सके l"
आत्मरक्षा प्रशिक्षण की प्रशिक्षिका तंजीम अख्तर ने लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए लड़कों की मानसिकता के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें हाथ छुड़ाने, बाल पकड़ने, दुपट्टा खींचने से लेकर यौन हिंसा एवं बलात्कार से किस तरह बचा जा सकता है यह अभ्यास के माध्यम से बताया l
कार्यशाला में आइडियल डिग्री कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती ममता शुक्ला, शिक्षकों सुश्री राधा, श्रीमती रुचि, श्रीमती अवेस्ता भट्ट, श्री महेंद्र, श्री विमल, छात्राओं, रेड ब्रिगेड ट्रस्ट से श्री अजय पटेल, तंजीम अख्तर तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही  l
#Selfdefenseforwomen #Womenempowerment #Selfdefensetraining #FemaleEmpowerment #EmpowerWomen #Selfprotection #Personaldefense #Safetyfirst #Safetytips #Strongertogether #ServeHumanity #Selfdefencewarrior
#IdealDegreeCollege #MamtaShukla
#GoCampaign #RedBrigadeTrust #AjayPatel #SushmitaBharti
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight #topfans
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@theGOCampaign @redbrigadetrust.org
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
@followers @highlight @topfans
9 notes · View notes
indrabalakhanna · 5 months ago
Text
Aaj Tak के पत्रकार Sudhir Chaudhary की झूठी खबरों का पर्दाफाश | Exposing...
youtube
#GodMorningFriday
#FridayMotivation
#FridayThoughts
#fridayfeeling
#पूर्णगुरु_से_होगा_मोक्ष
True Guru Sant Rampal Ji
#मीडिया_को_झूठ_शोभा_नहीं_देता
#SantRampalJi_SeMaafiMaango
#भारतीय_मीडिया_की_गिरती_गरिमा
#IndianMediaSpreadingLies
#trending #trendingreels #case #media #influencer #factcheck #viral #hindi #abpnews #hindinews #latestnews #crime #newsupdate #latestupdates #breakingnews
#SantRampalJiMaharaj
#mediacoverage #newschannel #lies #factsdaily #exposed #BlackDayForIndia #IndianMedia
#indianews #aajtak #reels #viralpost #foryou #khatushyamji #zeenews #timesnow #breaking #social #reaction #fake #fakenews #exposed
👇👇👇
🙏हम भारत के नागरिक मांग करते हैं कि
@abpasmitatv तुरंत गुमराह करने वाले लेख को वापस लें!
और संत रामपाल जी महाराज और उनके अनुयायियों से सार्वजनिक माफी मांगे!
*इस माफी में गलतियों को स्वीकार करना!* +
*हुए नुकसान को स्वीकार करना!*
+
*भविष्य में ऐसी गैरजिम्मेदार पत्रकारिता को रोकने के उपायों का उल्लेख होना चाहिए।*
*पूर्ण संत और पूर्ण सतगुरु है संत रामपाल जी महाराज!*
यदि मीडिया को
संत रामपाल जी महाराज क्षमा कर देंगे तो मीडिया समझ लें!
कि परमेश्व��� ने उन्हें बख्श दिया !
लेकिन
*भविष्य में दोबारा ऐसी गलती ना करें!*
अगर मीडिया आम व्यक्ति के लिए भी ऐसी गलती करता है तो परमात्मा रुष्ट होते हैं,क्योंकि आत्मा परमात्मा का अंश है!
लेकिन यह तो सतगुरु रूप में स्वयं कबीर परमेश्वर हैं पूजनीय हैं, संत रामपाल जी महाराज जी तो कोई गलती कर ही नहीं सकते, इस संसार को कैसे समझाया जाए!
ऐसे पूर्ण सतगुरु और संत की तो पूजा होनी चाहिए!
जिन्होंने
एक महान सत्य के लिए के लिए संघर्ष किया है !
आत्मा और परमात्मा को मिलाने वाला पवित्र सत्य जन-जन तक पहुंचाने का पूर्ण रूप से प्रयास किया है!
संत रामपाल जी महाराज जो
समाज का सद्भक्ति के माध्यम से
+
सत्य तत्व ज्ञान के माध्यम से_ पूर्ण रूप से सुधार कर रहे हैं!
संत रामपाल जी महाराज के सभी शिष्य पूरी ईमानदारी से संत रामपाल जी महाराज जी की शिक्षाओं + नियमों + आज्ञाओं
का पालन करते हैं!
क्योंकि
संत रामपाल जी महाराज सभी बुराई से जीवात्मा को दूर कर रहे हैं और उनके कष्टों का भी निवारण कर रहे हैं!
संत रामपाल जी महाराज
की
कथनी और करनी में
किंचित मात्र भी अं��र नहीं है
Article Only For INDIAN Media
👇👇👇
🙏(1) मीडिया को चाहिए संत रामपाल जी महाराज के सत्संग अपने चैनलों पर चलाएं और दुनिया को दिखाएं की संत रामपाल जी महाराज सत्संग के माध्यम से क्या बता रहे हैं!
(2) विश्व में जितने भी गुरु हैं उन सब की एक-एक करके डिबेट संत रामपाल जी से महाराज जी से मीडिया के माध्यम से रखी जाए!
(3) मीडिया से अनुरोध है अपनी ईमानदारी दिखाएं !भारत का नाम ऊंचा करें !
फिर से भारत के लोगों में हृदय में अपनी जगह बनाएं!
🙏सत साहेब जी🙏
पूर्ण ब्रह्म कबीर परमेश्वर जी की वाणी में परमेश्वर जी ने कहा है कि
बावले मानव मौत भूल गया है यह बड़ी अचरज की बात है! तन ऐसे मिट्टी में मिल जाएगा,जैसे आटे में नून!!
इसलिए
🙏हे मीडिया वालों सुकर्म कर लो!
संत रामपाल जी महाराज जी से मीडिया के माध्यम से ही माफ़ी मांग लें!
🙏संत रामपाल जी महाराज के पवित्र शास्त्र अनुकूल सत्संग अपने मीडिया पर दिखाएं!
डिबेट रखें अन्य छोटे-बड़े सभी गुरुओं महा मंडलेशवरों के साथ!
जिससे संसार को पूर्ण सत्य रूप से सच्चाई का पता लगे !
आपके कर्म ऊंचे हो !
भगवान की नजरों में उठो !
इंसान की नजर में तो अपने आप उठ जाओगे!
आम जनता धोखे में ना रहने दें!
मनुष्य जन्म सभी के लिए अनमोल है!
बार-बार नहीं मिलता है !
आप इसके साथ खिलवाड़ ना करें!
वरना उस परम शक्ति के अपराधी हो जाएंगे आप !
डरें बुरी वक़्त से!
आशा करती हूं आप दासी की वचनों को हल्के में नहीं लेंगे
और बड़ाई और बधाई का काम करेंगे!
👇👇👇
*🙏मीडिया वालों बोलो *जय बंदी छोड की* आपकी सत्बुद्धि और विवेक दोनों सुचारु रूप से काम कर सकें!
👇👇👇
🙏यही प्रार्थना है हमारी उस परमपिता परमेश्वर से !
क्योंकि
हम सब उसके बच्चे हैं और वह हमारे दुखों से दुखी होता है,हमारी बुराई से भी दुखी होता है!
और
कॉल रूपी राक्षस इसका फायदा उठाता है जिसे हम भगवान समझ रहे हैं वह शैतान का कार्य कर और कर रहा है !
अपनी तीन गुण की माया फैलाकर
हम जीवों को उसने भ्रमित किया हुआ है !
👇👇👇
🙏जागो हे मीडिया वालों !
🙏एक आपके जागने से संसार जाग जाएगा !
🙏क्या आप लोग यह पुण्य कमाना नहीं चाहोगे!
4 notes · View notes
bakaity-poetry · 2 years ago
Text
शायरी, कविता, नज़्म, गजल, सिर्फ दिल्लगी का मसला नहीं हैं। इतिहास गवाह है कि कविता ने हमेशा इंसान को सांस लेने की सहूलियत दी है। जब चारों ओर से दुनिया घेरती है; घटनाओं और सूचनाओं के तेज प्रवाह में हमारा विवेक चीजों को छान-घोंट के अलग-अलग करने में नाकाम रहता है; और विराट ब्रह्मांड की शाश्वत धक्कापेल के बीच किसी किस्म की व्यवस्था को देख पाने में असमर्थ आदमी का दम घुटने लगता है; जबकि उसके पास उपलब्ध भाषा उसे अपनी स्थिति बयां कर पाने में नाकाफी मालूम देती है; तभी वह कविता की ओर भागता है। जर्मन दार्शनिक विटगेंस्टाइन कहते हैं कि हमारी भाषा की सीमा जितनी है, हमारा दुनिया का ज्ञान भी उतना ही है। यह बात कितनी अहम है, इसे दुनिया को परिभाषित करने में कवियों के प्रयासों से बेहतर समझा जा सकता है।
कबीर को उलटबांसी लिखने की जरूरत क्यों पड़ी? खुसरो डूबने के बाद ही पार लगने की बात क्यों कहते हैं? गालिब के यहां दर्द हद से गुजरने के बाद दवा कैसे हो जाता है? पाश अपनी-अपनी रक्त की नदी को तैर कर पार करने और सूरज को बदनामी से बचाने के लिए रात भर खुद जलने को क्यों कहते हैं? फैज़ वस्ल की राहत के सिवा बाकी राहतों से क्या इशारा कर रहे हैं? दरअसल, एक जबरदस्त हिंसक मानवरोधी सभ्यता में मनुष्य अपनी सीमित भाषा को ही अपनी सुरक्षा छतरी बना कर उसे अपने सिर के ऊपर तान लेता है। उसकी छांव में वह दुनियावी कोलाहल को अपने ढंग से परिभाषित करता है, अपनी ठोस राय बनाता है और उसके भीतर अपनी जगह तय करता है। एक कवि और शायर ऐसा नहीं करता। वह भाषा की तनी हुई छतरी में सीधा छेद कर देता है, ताकि इस छेद ��े बाहर की दुनिया को देख सके और थोड़ी सांस ले सके। इस तरह वह अपने विनाश की कीमत पर अपने अस्तित्व की संभावनाओं को टटोलता है और दुनिया को उन आयामों में संभवत: समझ लेता है, जो आम लोगों की नजर से प्रायः ओझल होते हैं।
भाषा की सीमाओं के खिलाफ उठी हुई कवि की उंगली दरअसल मनुष्यरोधी कोलाहल से बगावत है। गैलीलियो की कटी हुई उंगली इस बगावत का आदिम प्रतीक है। जरूरी नहीं कि कवि कोलाहल को दुश्मन ही बनाए। वह उससे दोस्ती गांठ कर उसे अपने सोच की नई पृष्ठभूमि में तब्दील कर सकता है। यही उसकी ताकत है। पाश इसीलिए पुलिसिये को भी संबोधित करते हैं। सच्चा कवि कोलाहल से बाइनरी नहीं बनाता। कविता का बाइनरी में जाना कविता की मौत है। कोलाहल से शब्दों को खींच लाना और धूप की तरह आकाश पर उसे उकेर देना कवि का काम है।
कुमाऊं के जनकवि गिरीश तिवाड़ी ‘गिरदा’ इस बात को बखूबी समझते थे। एक संस्मरण में वे बताते हैं कि एक जनसभा में उन्होंने फ़ैज़ का गीत 'हम मेहनतकश जगवालों से जब अपना हिस्सा मांगेंगे' गाया, तो देखा कि कोने में बैठा एक मजदूर निर्विकार भाव से बैठा ही रहा। उसे कोई फ़र्क नहीं पड़ा, गोया कुछ समझ ही न आया हो। तब उन्हें लगा कि फ़ैज़ को स्थानीय बनाना होगा। कुमाऊंनी में उनकी लिखी फ़ैज़ की ये पंक्तियां उत्तराखंड में अब अमर हो चुकी हैं: ‘हम ओढ़, बारुड़ी, ल्वार, कुल्ली-कभाड़ी, जै दिन यो दुनी धैं हिसाब ल्यूंलो, एक हांग नि मांगूं, एक भांग नि मांगू, सब खसरा खतौनी किताब ल्यूंलो।'
प्रेमचंद सौ साल पहले कह गए कि साहित्य राजनीति के आगे चलने वाली मशाल है, लेकिन उसे हमने बिना अर्थ समझे रट लिया। गिरदा ने अपनी एक कविता में इसे बरतने का क्या खूबसूरत सूत्र दिया है:
ध्वनियों से अक्षर ले आना क्या कहने हैं
अक्षर से फिर ध्वनियों तक जाना क्या कहने हैं
कोलाहल को गीत बनाना क्या कहने हैं
गीतों से कोहराम मचाना क्या कहने हैं
प्यार, पीर, संघर्षों से भाषा बनती है
ये मेरा तुमको समझाना क्या कहने हैं
कोलाहल को गीत बनाने की जरूरत क्यों पड़ रही है? डेल्यूज और गटारी अपनी किताब ह्वॉट इज फिलोसॉफी में लिखते हैं कि दो सौ साल पुरानी पूंजी केंद्रित आधुनिकता हमें कोलाहल से बचाने के लिए एक व्यवस्था देने आई थी। हमने खुद को भू�� या बर्बरों के हाथों मारे जाने से बचाने के लिए उस व्यवस्था का गुलाम बनना स्वीकार किया। श्रम की लूट और तर्क पर आधारित आधुनिकता जब ढहने लगी, तो हमारे रहनुमा ही हमारे शिकारी बन गए। इस तरह हम पर थोपी गई व्यवस्था एक बार फिर से कोलाहल में तब्दील होने लगी। इसका नतीजा यह हुआ है कि वैश्वीकरण ने इस धरती पर मौजूद आठ अरब लोगों की जिंदगी और गतिविधियों को तो आपस में जोड़ दिया है लेकिन इन्हें जोड़ने वाला एक साझा ऐतिहासिक सूत्र नदारद है। कोई ऐसा वैचारिक ढांचा नहीं जिधर सांस लेने के लिए मनुष्य देख सके। आर्थिक वैश्वीकरण ने तर्क आधारित विवेक की सार्वभौमिकता और अंतरराष्ट्रीयतावाद की भावना को तोड़ डाला है। ऐसे में राष्ट्रवाद, नस्लवाद, धार्मिक कट्टरता आदि हमारी पहचान को तय कर रहे हैं। इतिहास मजाक बन कर रह गया है। यहीं हमारा कवि और शायर घुट रहे लोगों के काम आ रहा है।
8 notes · View notes
vikaskumarsworld · 1 year ago
Text
🧭संत रामपाल जी महाराज द्वारा किए जा रहे समाज कल्याण के कार्य🧭
संत रामपाल जी महाराज ने धर्मग्रंथों के यथार्थ ज्ञान के आधार पर प्रमाण देकर नकली गुरुओं की पोल खोलकर पाखंड पर चोट की। व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को सार्वजनिक कर उसे समूल उखाड़ फेकने का कठिन कार्य प्रारंभ किया। नशावृत्ति, दहेज जैसी कई सामाजिक कुरीतियों को बंद कराने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। रक्तदान, अन्नदान परमार्थ करने के लिए प्रेरित किया।
जाति, धर्म, लिंग के आधार पर होने वाले भेदभाव का केवल सन्त रामपाल जी ही सफल रूप से उन्मूलन कर सके हैं।
संत रामपाल जी महाराज कहते हैं कि -
जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा।
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, धर्म नही कोई न्यारा।।
प्राकृतिक आपदा के कारण मुसीबत में फंसे लोगों को संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा खाद्य व अन्य राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य बड़ी तत्परता से किया जाता हैं। जुलाई 2023 में हरियाणा के 12 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए। लोगों को खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई और जलभराव के कारण बीमारियों का भी खतरा इन इलाकों में मंडराने लगा। ऐसी विषम परिस्थिति में बाढ़ पीड़ितों तक खाद्य व अन्य राहत सामग्री पहुंचाने के लिए संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी अपनी जान को जोखिम में डालकर अलग-अलग जिलों, ब्लॉक आदि में यह मानवीय सेवा करते नजर आए।
संत रामपाल जी महाराज भारत व विश्व के सबसे बड़े समाज सुधारक है जिन्होंने देश को दहेज, भ्रूण हत्या, जातिवाद, रिश्वतखोरी आदि ��मस्याओं से निजात दिलाई है।
#समाज_सुधारक_संत_रामपालजी
#SantRampalJi_AvataranDiwas
#SantRampalJiMaharaj
अधिक जानकारी के लिए "Sant Rampal Ji Maharaj" App Play Store से डाउनलोड करें और "Sant Rampal Ji Maharaj" YouTube Channel पर Videos देखें और Subscribe करें।
संत रामपाल जी महाराज जी से निःशुल्क नाम उपदेश लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जायें।
⬇️⬇️
https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry
Tumblr media Tumblr media
3 notes · View notes
spayedl · 1 year ago
Text
Urfi Javed:इस मिस्टी संग रिलेशनशिप में आई है ऊर्फी जावेद, किस करते हुए शेयर
Tumblr media
Urfi Javed:इस मिस्टी संग रिलेशनशिप में आई है ऊर्फी जावेद, किस करते हुए शेयर
Urfi Javed New Photo: टीवी एक्ट्रेस और वर्जन उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जावेद अपने स्टाइल से लेकर अपने बयानों के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इसी बीच उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे लेकर उनके बारे में कई तरह की बातें कही जा रही हैं। दरअसल उर्फी जावेद ने लकड़ी की छड़ी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर ऐसी है कि उर्फी जावेद की रिलेशनशिप लाइफ को लेकर एक बार फिर अटकलें लगने लगीं। आइए जानते हैं कि उर्फी जावेद को लेकर नई मुसीबत क्या है।
Tumblr media
उर्फी जावेद और काजोल का है खास कनेक्शन
उर्फी जावेद ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद एक छड़ी को लिपकिस करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में उर्फी जावेद ने काजोल को टैग किया है। इससे पता चलता है कि उर्फी जावेद ने अपनी खास दोस्त काजोल को लिप किस किया है।
इसके बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि उर्फी जावेद और काजोल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उर्फी जावेद और काजोल अक्सर एक साथ नजर आते हैं और काफी वक्त साथ बिताते हैं। उर्फी जावेद और काजोल की तस्वीरें और फिल्में सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। उर्फी जावेद और काजोल के रिश्ते को लेकर भले ही चर्चाएं होती रहती हैं। लेकिन दोनों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है।
उर्फी जावेद ने टीवी से शुरू किया था करियर
बता दें कि उर्फी जावेद हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में गेस्ट बनकर पहुंची थीं। उर्फी जावेद ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2” के घर के अंदर प्रतियोगियों के साथ बातचीत की। काम के मोर्चे की बात करें तो उर्फी जावेद ने टीवी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ से की थी। उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। हालाँकि, उर्फी जावेद को ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ में प्रदर्शन करने के बाद शीर्ष पायदान की प्रतिष्ठा मिली। उ��्फी जावेद अन्य रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।
2 notes · View notes
achintyarealstories · 2 years ago
Text
आयुषमन डायरी -आयुषमन - पहली खतरनाक अग्नि परीक्षा -
पहला प्यार
आयुष्मान की पूजा -
आयुषमन की पत्नी सोनाली आयुषमन से बोली मैंने आपकी इतनी कहानी सुनी पर मुझे तो हमेशा यह लगा की लड़कियों को तो प्यार हो जाता था पर आपको बस होते होते रह जाता था | चलिए मैंने मान लिया  की कोई शक्ति ��पको प्यार में आगे बढ़ने  से रोकती थी | फिर भी आपको सबसे पहले कब प्यार होने का अनुभव हुआ |
 आयुषमन ने सोचा और फिर बोला चलो मै तुम्हें 2001 में ले चलता हू |वैसे तो मेरे माता पिता खुले स्वभाव के थे | मेरे पिता अपने माता पिता को बहुत प्यार करते थे |वोह श्रवण कुमार की तरह उनकी निस्वार्थ सेवा करते थे |पर मेरा ताऊ  और मेरी तीनों बुआ  बहुत स्वार्थी और धूर्त थे |वैसे ही उनके जीवन साथी और उनके बच्चे |केवल बीच वाली बुआ के पति और बेटे बाकियों  से बेहतर थे | इन लोगों की  सोच बहुत खराब थी |वोह इस तरह की बातें आपस में करते थे “की अगर उससे मकान या रूपया  मांग लो तो देखना नहीं देंगें,मेरा ताऊ  और  उसका परिवार और तीनों बुआएँ इस तरह की बातें कर के बहुत खुश होते थे ,खास कर जगदीश और संगीता  “|
 घर में इन सब की ही चलती थी | उन सब के लिए अपने लिए कुछ और कानून थे और दूसरों के लिए कुछ और |पर मेरे माता पिता बहुत मेहनती और अपने कर्तव्यय को निभाने वाले लोग थे | उनकी इस शराफत का फायदा मेरे ताऊ और बुआ के परिवार उठाते थे | खासकर ताऊ और ताई जो प्यार के बारे में बड़ी गंदी सोच रखते थे | उनके लड़के भी  उन दोनों की तरह चरित्रहीन थे | वोह सब हर अच्छी लड़की को भी चरित्रहीन साबित करने लग जाते थे |मेरे दादा की वजह से हम लोग उन लोगों को कुछ भी कह नहीं सकते थे |मुझे यह सब बातें अच्छी नहीं लगती थी | इसलिए जब भी कोई लड़की अच्छी लगती तो मुझे उसे अच्छा कहने में भी डर  लगता था | इसलिए  न लड़कियों को देखने की आदत लगी और न ही उनके बारे में बात करने की |
मैंने न ही कभी कोई प्रेम शस्त्र का साहित्य पढ़ा |मै एक अच्छा लड़का था वोह भी गुड लूकिंग |बचपन में तो मुझसे खूबसूरत कम ही लोग होते थे |मेरे पिता बहुत अच्छे चरित्र के थे |वोह हर लड़की को अपनी बहन की नजर से देखते थे |उन्होंने मुझे हर लड़की की इज्जत करना सिखाया  |मेरे ददिहाल की लड़कियां तो अच्छे चरित्र  की  नहीं थे |पर ननिहाल में सारी लड़कियां अच्छी थी |
मेरे पिता की हैन्ड  राइटिंग  बहुत अच्छी थी | मेरे पिता बहुत अच्छे चरित्र के थे | मेरे  माता पिता बहुत ही आदर्श पति पत्नी थे और एक दूसरे के  सच्चे प्रेमी प्रेमिका थे | मेरे पिता बेहूद संस्कारी थे वोह हर बड़े के पैर छूते थे |
यह आदत उन्होंने मेरे भी डाली | पर बचपन में जयादातार  बाबा के बच्चों के साथ रहना पड़ा | वोह सब बड़े निर्दयी, दिखावा करने वाले , घर में राजनीति करने वाले ,झूठे ,लालची और  घर में मार पीट करने वाले थे | वोह घर में शेर और बाहर ढेर थे |
उन सब के सामने प्यार की बात करन�� सबसे बड़ी मूर्खता थी |वोह मुझसे बहुत ईर्ष्या करते थे |क्योंकि मै हर चीज में अच्छा था |
२००१ में मैंने पोस्ट ग्रैजूइट की डिग्री पूरी की |मै दिल्ली में था एक इंटरव्यू देने मै अपने एक मलयाली दोस्त के साथ फरीदाबाद में एक जगह कॉलेज में टीचिंग का इंटरव्यू देने गया ,मेरा वहा सिलेक्शन भी हो गया | वोह मेरा नौकरी का पहला ऑफर थे ,उन लोगों ने मुझे रोहतक में जॉइनिंग देनी थी |
पर मै वहा नौकरी करने नहीं गया |मेरे पिता बहुत जबरदस्त शिक्षक थे |सारे शहर में वोह एक बहुत सख्त टीचर के रूप में मशहूर थे |वोह बदमाश लड़कों में डॉन  के रूप में मशहूर थे |इनके पढ़ाए छात्र  जीवन भर उनकी इज्जत करते रहे  | उनके छात्र आज भी हम लोगों का ख्याल रखते  है |उन्हे अपने विषय पर सख्त पकड़ थी |मै जब १० में था तब एक बार उनकी कोचिंग में पड़ाने गया था |तब बच्चों ने काफी तारीफ की थी |इसलिए मेरे पिता चाहते थे की मै उन्ही की तरह प्रोफेसर बानू | मेरी मा बहुत विद्वान महिला थी |मेरे पिता ने शादी के बाद उनकी पढाई कारवाई थी |
मेरे पिता को मेरी मा की पड़ाई करवाने में अपने ही भाई बहनों और अपनी माता के बड़े जुल्म झेलने पड़ें |पर उन दोनों ने ठान रखी थी की वोह पढ़ाई कर के रहेंगे | मेरी मा ने प्राइवेट पड़ाई करके बहुत अच्छे नंबर पाएँ साथ ही  उन्होंने डाक्टरिट की उपाधि प्राप्त की | मेरे पिता ने भी नौकरी के साथ प्रमोशन पाने के लिए प्राइवेट पढ़ाई कर के डिग्री प्राप्त की |मेरे माता पिता दोनों ही हिन्दी और संस्कृत के विद्वान बन गायें |मेरी मा ने ज्योतिषी भी सीख ली |मेरे गृह नगर में विस्व विद्यालय में कंप्युटर का पोस्ट ग्रैजूइट डिग्री कोर्स खुलने वाला  था |मेरी मा जो कॉलेज में प्रोफेसर थी उन्हें इसकी जानकारी मिली उन्होंने मुझसे कहा की वहा कोशिश करो |
मै  अपनी माँ के कहने पर यूनिवर्सिटी गया और बायोडाटा दे आया | इंटरव्यू के लिए एक दिन तिवारी मैडम जो वहा  की विभागाध्यक्ष थी उनका फ़ोन आया और उन्होंने अगले दिन सुबह एक टॉपिक तैयार  कर लाने  को कहा | मैंने रात भर नेटवर्क का एक बेसिक टॉपिक तयार किया | मेरी अंग्रेजी इधर तंग हो गई थी साथ में मैंने बहुत दिन से कुछ पढ़ाया नहीं था |मै नवजोत सिद्धू की कामन्टेरी सुनता था |मैंने सोच कल जा कर सिद्धू जी की  ही तरह इंग्लिश बोल आऊँगा और किया भी ऐसा |वोह अच्छा समझ में आने वाला छोटा स लेक्चर थt और मुझे नौकरी मिल गई | यह नौकरी ऐड हाक की थी |
मैंने तिवारी मैडम से कार्मिक रिसते का अनुभव किया | उसी समय एक युवा और मुझसे कम उम्र के बहुत बुद्धिमान और जोशीले शरद कटियार को भी वहा  नौकरी मिली | वोह बहुत खूबसूरत व्यक्ति थे | उसके दिल में कुछ अच्छा करने की तमन्ना थी | हम दोनों में तुरंत  बहुत खूबसूरत दोस्ती हो गई |वोह मेरी तरह ही साफ दिल और खुले दिमाग का था |हम लोगों को पोस्ट ग्रैजूइट की क्लास मिली | वहा के कुछ  छात्र मुझसे उम्र में बड़े थे |शरद से लगभग तिहाई छात्र बड़े थे | मुझे आसान विषय कंप्युटर की बुनियादी बातें पड़ने को मिला |मेरी एक सुरू से एक बुरी बात थी मुझे काभी आसान विषय में मन लगता था |जब भी मुझे कठिन विषय या जिंदगी में कठिन परिस्थतियाँ मिलती तभी मै अपना बेस्ट  देता था | शरद को सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मिली |वोह संपुरता के साथ बड़ी मेहनत से पढ़ाते  थे | वोह आईआईटी रुड़की के पढ़ें थे और वहा के एक लेजन्ड प्रोफेसर के प्रशंसक थे | उन्होंने एक बार मुझे सी प्रोग्रामिंग के विषय पॉइंटर्स को बड़े आसान तरीके से पढ़ाया था |मै उनसे काफी प्रभावित हुआ |तिवारी मैडम बहुत सिद्धांत वादी और कुशल प्रशासक  थी |
उन्हें देश की बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी  में पढ़ाने का अनुभव था |वोह बहुत बड़े ई -गवर्नन्स  के प्रोजेक्ट्स में शुरुआती दौर में काम कर चुकी थी |वोह संपुरता ,मेहनत ,ईमानदारी और अच्छे व्यवहार की प्रतीक थी |शरद जी और मै ईमानदारी से काम करने लगें | शरद जी क्लास में राजा की तरह पढ़ाते थे |मुझे उनकी तारीफ सुन कर बहुत अच्छा लगता था |पर मेरे पास बहुत आसान विषय था | इसलिए मुझे इंतजार था अगले सिमेस्टर का |
तिवारी मैडम हम दोनों को सिखाती थी की छात्रों से उचित दूरी तो रखना पर कभी  भी इतने  दूर मत जाना की वोह आपसे अपनी विषय की समस्या न बता सकें |वोह एक महान मार्ग दर्शक थी |छात्रों की सच्ची हितैषी | वोह यह भी कहती थी की हर छात्र को पढ़ाया भी नहीं जा सकता सिर्फ ��ोशिश की जा सकती थी |
मेरे और शरद के आदर्श इलेक्ट्रानिक्स विभाग के हम लोगों से थोड़े बाड़ें हर हीरो से खूबसूरत श्री अनुज कठियार  थे | जो बहुत मेहनत से पढ़ाते  थे |आज वोह सरकारी कंपनी में सीनियर पज़िशन पर है |
शरद क्रिकेट खेलते थे |मैंने भी कॉलेज  से निकलने के बाद से क्रिकेट  नहीं खेले था | हम दोनों को क्रिकेट खेलने का मन करता था |मै पोस्ट ग्रैजूइट क्लास के साथ ग्रैजूइट की क्लास  में भी जाता था पढ़ाने |मै दिलीप कुमार साब की ऐक्टिंग में समर्पण  से प्रभावित था और मुझे लगता था की किसी भी करिअर  में  नाम कमाने  के लिए उनके जैसे ही लग्न चाहिए
|मैंने अपने माता पिता से सिखा था की जिदगी में काबलियत पर भरोषा  करो कामयाबी पर नहीं | इसलिए  मेरी कोशिश हमेशा से काबिल बनने की थी |
मुझे कॉलेज के ज���ाने से गाने का शौक था |मैंने गाने की काभी ट्रैननग नहीं ली |वास्तव  में बड़ी आसानी से मिमिक्री कर लेता था |मै पुराने कलकरों के अलवाव आस पास के लोगों की नकल भी उतार लेता था |ऐसे ही मै किसि भी गायक और गायिका की नकल उतार कर उनके गए गाने गया लेता था |मै कॉलेज में अपने गाने से लोकप्रोय था |
यहा  भी मै  छात्रों को कभी कभी   क्लास में गाने  सुनाता था |मुझे अपने पिता से विरासत में दूसरे की मदद करने का स्वभाव मिला था |यहा मै अपने स्टूडेंट्स की मदद करता था |वहाँ से स्टूडेंट्स मेरे मददगार स्वभाव की वजह  से  पसंद करने लगे  | मेरे गाने से मैंने पोस्ट ग्रैजूइट क्लास की बेहद प्रतिभासली छात्रा अंजली जैन को गाने में डूबते हुए  देखा |अंजली एक छोटे से सहर से पड़ने आई थी और हॉस्टल में रहती थी | वोह बड़ी मासूम थी |वोह कुछ कुछ होता है की नायिका अंजली की तरह के कपड़े ही पहनती थी | उसकी रूम पार्टनर ग्रैजवैशन की बॉबी गुप्ता थी |बॉबी वास्तव में फिल्म बॉबी की डिम्पल कपाड़िया जैसी लगती थी वोह वैसे ही कपड़े पहनती थी |बाबी की पसनदीदा फिल्म कुछ कुछ होता है  थी | दोनों रूम पार्टनर मुझसे यानि आयुष्मान से बड़ी प्रभावित थी |वोह दोनों आयुष्मान के गाने ,पढ़ाने और स्वभाव की आपस में तारीफ करती थी |
अंजली प्यार के मामले में शर्मीली थी | वोह क्लास के बाद आयुष्मान से टॉपिक में संदेह डिस्कस करने भी जाती थी | अंजली शर्मीली थी पर बॉबी बेहूद मासूम होने के बाद भी अपने मन की बात सबसे कह देती थी | वोह आयुष्मान के पास जाती थी और उसे बताती थी की  वोह और अंजली मैडम उसकी बात हॉस्टल में खूब करते थे | बॉबी भी बेहद  मेधावी छात्रा थी और एक बेहूद रसूख वाले अफसर की लड़की थी | उसको देख कर ही लगता था की वोह एक शाही  परिवार से है |
वोह आयुष्मान को अक्सर बताती की अंजली उसकी पीछे कितनी तारीफ करती है |आयुषमन एक चरित्रवान और उसूल वाला व्यक्ति था |वोह लड़कियों की बातों को हमेशा अपने तक ही रखता था यह भी उसने अपने पिता से ही सिखा था |
बॉबी उससे बोलती की उसे कुछ कुछ होता है फिल्म पसंद है वोह जब उसे देखती है तो शरुख खान में आयूहमन को,काजोल में अंजली को और रानी में खुद को देखती है |उसे वास्तविक जिदगी में रानी मुखर्जी का उस फिल्म जैसा चरित्र करना है |
बॉबी कहती थी की वोह चाहती है की हम तीनों जिंदगी भर एक दूसरे  के करीब रहें |वोह मुझे वहा का सबसे अच्छा व्यक्ति कहती थी ,उसकी नजर में वैसे ही अंजलि सबसे अच्छी लड़की थी |
अंजली की क्लास में एक बेहद संस्कारी,पढ़ाकू और अच्छी लड़की अर्चना अगर्वल भी थी | जो इतनी आज्ञाकारी थी की बिना आयुष्मान  से पूछे लाइब्रेरी या क्लास के बाहर नहीं जाती थी |
यह बात आयुषमन समझ नहीं पता था की वोह ऐसा क्यों करती थी |आयुष्मान की आवाज क्लास में पीछे बैठे छात्रों को नहीं सुनाई देती थी | लेकिन जल्दी ही उसकी आवाज़ पीछे छात्रों तक पहुंच गयी |अगले सिमेस्टर में आयुषमन को डाटा संरचना पढ़ाने का मन था |
अंजलि के दो दोस्त दीपिका सलवानी और ऐषा अरोरा थी और दो दोस्त जिसमें एक ६ फुट ३  इंच लंबा बेहूद हैन्सम सिख जोशीला शेरदिल हरभजन और दूसरा संस्कारी लड़का निखिल श्रीवास्तव था |
पोस्ट ग्रैजूइट के छात्र  आयुषमन और शरद जी के साथ बड़े खुश थे |पर एक दिन एक दुखद  घटना घट  गई |हुआ यह की आयुष्मान  मजाक में हरभजन से बोल गया की तुम्हारे तो हमेशा १२ बजे रहते है |हरभबजन सिख पंथ का सच्चा अनुयायाई था |उसे बहुत गुस्सा आया और उसने आयुषमन पर गुसा निकाल भी दिया |आयुषमन को अपनी गलती समझ नहीं आई पर शरद जी ने बाद में उसे उसकी गलती बताई |
फिर भी अंजलि ने उलट हरभजन से कहा की जाओ आयुष्मान सर से माफी मांगों वोह बहुत  अच्छे है उन्होंने जान कर कुछ किया नहीं होगा |अगले दिन हरभजन ने माफी मांगी भी |मामला खत्म सा  होने लगा |हर भजन अंजलि का सच्चा मित्र था |
आइए उस क्लास के प्रमुख चरित्र से मिलते है :बेहूद ससकारी मनीष और अयन  की मित्रता मशहूर थी | विनय ,अंबिकेश ,संदीप ,देविका ,शुभाशीष की खूबसूरत मित्र मंडली ,अर्चना की दोस्त दीपाली ,ईमानदार और बुद्धिमान नवीन कुमार,पारिजात,महेन्द्रा,रितेश,अतींन,अमित ,शैलेश  साथ  में श्री निष्काम ,नितिन,देवेश मिश्र ,पंकज ,आशीष ,अभिषेक ,ज्ञानेन्द्र और क्रिकेटर  अदनान इत्यादि |
एक दिन आयुष्मान ने देख की लड़के क्रिकेट खेल रहे है उसको भी क्रिकेट खेलने का  मन हुआ |वोह लड़कों से बोल की वोह बल्लेबाजी  करना चाहता है |लकड़े राजी हो गायें | उसने बल्लेबाजी करनी सुरू की |लड़कों ने बाल यूनिवर्सिटी के सबसे तेज और शानदार  बोलर विनय मिश्र को दे दी | साथ में उसके दोस्त संदीप ने चुटकी ले कर कहा की सर के सर पर गेंद मारना |आयुष्मान कुशल क्रिकेटर  था उसने यह बात सुन ली | वोह जान गया  की गेंद कभी ना कभी शरीर पर आएगी उसने इधर उधर जाती गेंदों को छोड़ दिया |उसे इंतजार था शरीर पर आने वाली गेंद का और अंत में वोह तेज गेंद आ भी गई |आयुषमन हुक खेलना का शानदार खिलाड़ी था और उसने वोह गेंद स्टेडियम के बाहर हिट कर दी ६ रन के लिए |लड़के खुश हो गायें,खूबह ताली बजी  और उसकी शॉट सब के लिए यादगार बन गई |
एक दिन लड़कों ने शरद जी और आयुष्मान से मैच खेलने के लिए कहा | मैच तय  हो गया और मैच खेला  गया | लड़के ज्यादा  चुस्त थे और शानदार क्रिकेट खेलते थे | उन्होंने खूब रन बनाए सुरू कर दिए |वोह बड़े स्कोर की ओर थे तभी आयुष्मान बल्लेबाज के पास पावर शॉट लेग पर  जा लार फील्ड करने लगा  |दरअसल वोह बहुत चुस्त फील्डर था उसे उसकी यूनिवर्सिटी में जोनती रोह्डस  कहते थे |उसने दो बल्लेबाजों को अपनी चुस्ती और अचूक निशों से रन आउट कर दिया |फिर उसकी गेंदबाजी दे गई |उसको स्वर्गीय शान वार्न की तरह गेंद फेकने और वॉर्न की तरह की लेग स्टम्प से ऑफ स्टम्प की ओर जाती गेंद फेकने में महारत थी |उसकी गेंदों से उसकी टीम को कुछ विकेट मिली खासकर छात्रों का सबसे अच्छा बल्लेबाज अदनान बोल्ड हो गया | छात्रों के टीम विशाल स्कोर की ओर नहीं बढ़ पाएँ |
अब स्टाफ के टीम खेलेने  आई छात्रों की बोलिंग बहुत तेज और अचूक थी |फील्ड भी उच्च दर्जे की|केवल आयुष्मान ही टिक पाया | आयुषमन अकेले राहुल द्रविड की तरह टिका  रहा उसकी शॉट्स सौरव गांगुली की तरह अच्छी टाइमिंग से भरी  थी | पर दूसरी ओर से उसे साथ नहीं मिला |उसकी बल्लेबाजी का सबने आनंद लिया |वोह सबसे आखिर में आउट हुआ तब कुछ ही रन दूर थीं जीत |
मैच छात्रों ने जीता पर दिल आयुष्मान ने | आयुष्मान अपनी स्टूडेंट लाइफ की तरह यहा  भी टीचर, गायक  के बाद क्रिकेटेर  के रूप में हर जगह मशहूर हो गया |
शरद जी की  कॉलेज टाइम से ही विप्रो में नौकरी  लग चुकी थी | वोह  बस जॉइनिंग का इंटेजर कर रहे थे | नए सिमेस्टर में आयुष्मान को डाटा  संरचना पढ़ाने को कह दिया गया  | उस विस्व विद्यालय में बहुत से टीचर छात्रों से ग्रैड और सेससीऑनल मार्क्स देने के पैसे लेते थे |
आयुषमन का अपना एक दुखद अनुभव था |जब वोह अपने कंप्युटर प्रोग्रामिंग के अंतिम वर्ष था |तब एक दुर्घटना उसके जीवन में हुई थी | वोह अपने कॉलेज के सिर्फ दूसरे बैच का छात्र था | उसकी यूनिवर्सिटी का नाम पूर्वाञ्चल था | उस बैच से पहले केवल एक बैच वोह भी ६ महीने पुराना था |
आयुषमन कभी रसायन विभाग  में कमजोर होने के कारण इंजीनियरिंग की तयारी कभी ठंग  से कारण नहीं पाया था |वोह १२ वी कक्ष में जब उसके स्कूल में मैथ  के भी टीचर पहली बार १२ वी में पड़ा रहे थे |वोह हमेशा  १०० में १०० पूरे  २ साल नंबर लाता  रहा |
बोर्ड की परीक्षा में एक ५ नंबर का प्रश्न मयट्रिक्स ट्रैन्स्पज़िशन का आयाया था जिसे आयुषमन ने नहीं पड़ा था |उसके मार्क्स ९५ रह गए थे | उसके गढ़वाली शिक्षक राम प्रवेश जी को यह बात अच्छी नहीं लगी थी |पर उसके पिता जी के मित्र  सुरेश आचार्य जी आज भी इस बात पर फक्र  करते है |
पर रसायन के शिक्षक श्री नारायण क्लास में बिल्कुल पड़ाने में रुचि नहीं दिखते थे |
आयुषमन को कोचिंग करना पसंद नहीं था |इसका उसे नुकसान हुआ और वोह इंजीनियर नहीं बन पाया | उसके घर में दादा के बड़े बेटे और उसके बेटों ने आयुष्मान को ��ान मसाला के लत लगा दी | उसने मास्टर ऑफ कंप्युटर ऐप्लकैशन प्रोग्राम की तयारी कुछ समय बाद सुरू की |उसकी प्रेरणा उनसे अपने रिसते के बड़े भाई  सत्यवान गुप्ता से मिला |उसने तयारी की |उस वक्त बहुत कम सीट होती थी | पर वोह कई जगह सिलेक्ट हुआ पर अपने गृह प्रदेश में  नामी कॉलेज में सीट पाने से रह गया | पड़ोसी राज्य में वोह गया नहीं सीट लेने |
वोह अपने टीचर श्री कनहिया लाल  सलवानी से पास गया था जिन्होंने उसकी त्यारी कारवाई थी |वोह एक सरकारी बैंक के ऑफिसर थे और बहुत महान गड़ितज्ञ थे | उन्हें हर टॉपिक की जबरदस्त पकड़ थी |वोह एक संस्कारी सिन्धी परिवार से थे | उन्होंने आयुषमन से कहा की तुम्हारा कई जगह सिलेक्शन हुआ है और बड़े हीनहार हो इसलिए तुम अच्छा कॉलेज चाहते हो तो एक बार और तयारी कर सकते हो |क्योंकि नए खुले कॉलेज में अच्छे लेक्चरर नहीं होते |
आयुष्मान उनकी बात न मान  सका और पूर्वाञ्चल चल गया |वह वाकई में कोई पढ़ाई नहीं होती थी |श्री रजनीश ,आमोद,आनंद ,शमीम कुछ भी नहीं पड़ते थे |बल्कि नकल कर के छात्रों को पास होने को कहते थे |उनके खिलाफ सीनियर  संजय मिश्र आवाज उठाते थे | सीनियर में स्व नीरज,संजय दुबे,राजीव श्रीवास्तव ,राजीव ,पंकज उपाध्याय ,प्रदीप और सबसे अच्छे श्री विकास वर्मा थे | श्री विकास वर्मा आयूहमन की बहुत मदद करते थे | आयुषमन उसका कर्ज कभी चुका नहीं सकता था |राजेन्द्र चौधरी ,ललित पालीवाल,विवेक छोककेर,दीपक त्यागी ,विपिन गुप्ता ,चंदन श्रीवास्तव ,नितिन महेश ,मधुकर सक्सेना, उदय भान  जैसे छात्र चापलुषी  करके नंबर लाते  थे | अनुराग अवस्थी ,निलेश और आलोक जैसे लड़के पीछे रह जाते थे | यह टीचर छात्रों से कहते थे की इग्ज़ैम में कुछ भी लिख दो और आपस में नकल कर लो |वोह सब बिल्कुल पढ़ाते  नहीं थे |
आपस में यह राजनीति करते थे | उनकी नकल के बढ़ावे से अक्सर लड़के फस जाते थे |ऐसा ही मेरे साथ हुआ अंतिम सिमेस्टर में | उन लोगों के जाल में मै फस गया | एक डायरेक्टर यादव से इन लगो ने मुझे और दो लड़कों को पकड़वा दिया | मेरे पिता बहुत उसूलवादी टीचर थे जब उन्हें यह पता चल तो वोह बहुत दुखी हूएं |यह सब मुलायम सिंह की सह पुस्तक वाला समय था | मेरे पिता ने मुझे इस परेशानी से नियम के तहत  निकलवाया | मुझे बहुत पछतावा हुआ और मैंने तय किया की मै प्रोफेसर बनूँगा और वोह भी ऐसा की मेरे किसी छात्र को ऐसी किसी परेशानी न उठानी पड़ी |
हम सब को कुछ भी पढ़ाया नहीं जाता था |बिल्कुल प्राइवेट पढ़ाई  की तरह रेगुलर कोर्स किया था |इसलिए आगे चल कर पढ़ाने  में भी बहुत  तकलीफ होने  वाली थी |
मै शुरू  में वहा  की लैब में भी जाता था | वहा  इंजीनियरिंग २००० के छात्र लव चोपड़ा जो बहुत संकरी पञ्जाबी थे और एक दक्षिण भारतीय अनिल अंडे से मेरी मूलकत होती थी |उनसे मेरी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी |
मैंने डाटा संरचना ले तो लिया पर उसकी विदेसी किताब से मुझे पढ़ाना सही नहीं लगा |मैंने एक देशी किताब जो एक अच्छे प्रोफेसर  के नोट्स थे सलरिया से पढ़ाने  का फैसला किया |
उसी वक्त शरद जी का काल लेटर आ गया |वोह अपनी जगह एक टीचर अरुण चतुर्वेदी की सिफारिश कर गायें | अरुण चतुर्वेदी कॉलेज से पास हो कर चार साल से एक स्कूल में पड़ा रहे थे | वोह महाराष्ट्र से पढे थे और बड़ी मुश्किल से ७ साल में पास हुए थे | वोह एक चलते पुर्जे थे | वोह महान खलनायक श्री प्रेम चोपड़ा के खलनायक वाले चरित्रों से प्रभावित थे और असल जिंदगी में भी मीठे बोल बोलने वाले खलनायक जैसे शातिर इंसान थे |उन्हें शरद जी के कहने पर तिवारी मैडम ने रख लिया |दूसरा विलन विपिन कुमार गुप्ता जो रंजीत जैसा था उसे भी वह मौका मिल गया |उसे पिछले कॉलेज  से हटाया गया था |वोह मेरे साथ पढ़  भी चुका था | वोह भी रंजीत जैसे खलनायक से प्रभावित था |विपिन कुमार गुप्ता के पिता मर चुके थे और उसकी बहन की शादी होनी थी |तो वोह मुझसे गिड़गिड़ाता था | मैंने दया खा  कर उसकी मदद कर दी |उसकी मा और बड़ी बहन अच्छी थी |मेरे कहने पर उसे रख लिया गया | हालांकि मुझे पता था की वोह चरित्र का अच्छा नहीं है |उसे कुछ आता भी नहीं था | फिर भी वोह और उसका दोस्त प्रभात अगर्वल इतने चालाक थे की किसी के सामने सीधा  बन कर काम निकाल लेते थे |
शरद जी गएँ  और शरद जी के जाते ही अरुण चतुर्वेदी और विपिन कुमार गुप्ता कॉलेज आने लगें |आगे मै अरुण चतुर्वेदी को  मै प्रेम चोपड़ा कहूँगा और विपिन गुप्ता को रंजीत कहूँगा |अरुण चतुर्वेदी को आप कह सकते हो वोह बिल्कुल थ्री ईडियट के बूमन ईरानी की तरह लगते थे | यानि जवानी में गंजे  और उम्र से १५ साल बड़े लगते थे | वोह बड़े अहसान फ़रामोश थे शरद जी के जाते ही उन्हें भूल गायें थे |बल्कि सबसे अपने पिता को आईएएस ऑफिसर बताने लगें | और कहने लगें की उनके पिता के विस्वविद्यालय के उपकुलपति से दोस्ती है |जबकी वास्तविकता थी की उनके पिता एक सरकारी चीनी मिल के कर्मचारी थे |रंजीत के पिता एक घूस खाने वाले सनकी सरकारी अभियंता थे |
रंजीत खुद भी हर तरफ  से चरित्र का बुरा था वैसा ही प्रेम चोपड़ा भी | दोनों चरित्र के बहुत बुरे थे |
उनके आने से लैब के स्टाफ  भी लैब में लड़कियों को इन्स्ट्रक्ट करने के बहाने छेड़ छाड़ करने लगें| उस जमाने में मेरे गृह नगर की अधिकांश लड़कियां बहुत सीधी होती थी |वोह इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त कर लेती थी |
प्रवेश चंद्र एक बेहद प्रतिभाशाली  टीचर भी आयें वोह अच्छे इंसान थे और धीर धीरे छात्रों में लोकपरीय हो गायें |वोह सबसे लोक प्रिय थें | प्रेम चोपड़ा ने मेरी और प्रवेश जी के बीच में गलतफहमी पैदा करी |और हम  दोनों गलतफहमी में आयें भी पर तिवारी मैडम ने गलफहमी दूर कर दी |और हम दोनों भाइयों की तरह दोस्त बन गायें |
बाद में एक संस्कारी हेमवती जी ने वह पर्मानेनेट जॉब में जॉइन की |वोह अच्छे थे पर रंजीत के साथ रह कर बाद में वोह मेरे घर के पास रहने वाली एक बहुत खूबसूरत अनूर संकरी बंगाली छात्रा ममता से सच्चा  प्यार करने लगें और उसे अपने पास ले कर आने वाले शातिर छात्र निकुंज शर्मा के करीब आ गायें | ममता की शक्ल शमिता शेट्टी जैसी  खूबसूरत थी |इससे उन्हें आज तक नहीं पत्ता की उनकी असलैयात में अच्छे लड़के लड़कियों में क्या छवि थी |
उस विस्वविद्यालय में ब्राह्मणों  का वर्चस्व था | हालांकि मेरे माता पिता पेशे से शिक्षक थे और मै बचपन से ही ब्राह्मणों  के बच्चों के साथ ही पला  बढ़ा | हमारा मोहल्ला भी ब्राह्मणों का था | इसलिए मेरा परिवार ब्राह्मणों  का बहुत सम्मान करता था | मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी उस वक्त  अनुराग अवस्थी थे | पर निकुंज शर्मा जैसे लोग अपने फायदे के लिया वाद का इस्तमल करते हैं |वाद गलत ही होता है चाहें वोह ब्रहमीन ,ठाकुर ,विशेष वर्ग ,विशेष जाती ,धरम हमेशा गलत होता है | निकुंज शर्मा एक नीच  छोटी पोस्ट का  बाबू अतुल दीक्षित की चमचागीरी कर के अपनी क्लास के तीन विशेष वर्ग के संस्कारी और पढ़ाकू छात्र श्री राहुल जी ,दिनेश जी और सचिन जी को जाती सूचक शब्द बोल कर लगातार अपमानित करता था |उन्होंने हेमवती जी से शिकायत भी की पर हेमवती जी के पास निकुंज ममता को लाता  था |वोह युवा थे  और उन्हें सच्चा प्यार था |इसलिए वोह निकुंज को कुछ नहीं बोलते थे | उनकी इस हरकत से छात्र दुखी हुए थे |वोह मेरे पास आयें मैंने निकुंज से बात की पर वोह महा शातिर था | उसने उलट चालें  चलनी सुरू कर दी |वोह पढ़ाई में ठीक था और दूसरों को जल्दी ही भांप लेता था |हेमवती की कमजोरी जान कर वोह ममता को उनके पास बहाने  ले कर चला जाता था |और फिर हेमवती का मजाक उड़ाता  था |मैंने उन्हें बताना  चाहा पर प्यार में अँधेन वोह नहीं समझें | आज तक उनके प्यार के किस्से यह मशहूर  है |
पहले सत्र में मेरे पुराने प्रोफेसर की पुत्री यादें  अवस्थी भी आईं |वोह सीधी और भोली थी |अगले सत्र में वोह नहीं आईं |पर वोह सच्ची इंसान थी |तीसरे सत्र में एक हीरो जैसे लगने वाले लंबे संस्कारी पञ्जाबी श्रवण आयें |वोह मेहनती शानदार और सच्चे पञ्जाबी थे | वोह सच्चे पेसेवर थे और जिदगी में उन्होंने बहुत अच्छा किया |
वोह सच्चे थे उन्होंने मुझे बताया  की छात्र  मेरी कड़ी मेहनत की तारीफ करते है |पर उन्होंने यह भी कहा की आप दो विषय पढ कर पढ़ा रहे है पर बच्चों को पाँच विषय पढ़ने पढ रहे है |
इसलिए उन पर दबाव नहीं डालिए |वोह सच्चे इंसान थे |प्रवेश जी भी उनकी तरह हीरो जैसे दिखते थे और मन से भी अच्छे थे | इन दोनों को सब पसनद क��ते थे |
मैंने सिमेस्टर सुरू होने से पहले ही पोस्ट ग्रैजूइट  स्टूडेंट्स को बुलाकर डट संरचना की क्लास लेना सुरू कर दिया |मै’बहुत मेहनत और मन से पढ़ाता था |मेरी कोशिश थी की मै इतना अच्छा लेक्चर लू की उन लोगों को एक एक शब्द समझ में आयें और मै कामयाब भी था | हा मैंने किसी को नहीं बताया था की मै सलरिया की किताब से पड़ा रहा हु |मैंने उनसे यही कहाः की वोह टनेनबाउंम से पड़ें | मुझे लगा अगर मै बता भी दूंगा तो उस बूक की कॉपी उन लोगों को नहीं मिलेगी |
प्रेम चोपड़ा ने पोस्टग्रैजूइट के लड़कों से दोस्ती कर ली |प्रेम चोपड़ा के घर इंदिरा नगर के पास वोह लोग रहते थे |प्रेम चोपड़ा  ने उनसे घूस ली और उन लड़कों के मेरे घर भेज दिया |वोह लड़के मेरे घर आयें और सत्र के  मार्क्स बढ़ाने को कहने लगें | मेरे माता पिता दोनों बहुत ईमानदार शिक्षक थे तो मुझे  यह बात बहुत बुरी लगी | उन लड़कों का नाम अभिषेक , ज्ञानेन्द्र ,आशीष और एक ओर था | मुझे अपनी खुद की पढ़ाई के समय का ध्यान आ गया |जब टीचर नकल करवाते थे और उसको पकड़वा दिया गया था । फिर मेरे  पिता को बड़ी  शरमंदगी उठानी पड़ी थी  |
मैंने सोचा  छात्र छात्राओं को बोलू की इन सब बातों पर मत ध्यान दो | मैंने उनकी क्लास सत्र होने से पहले ही बुला ली |उस समय इंजीनियरिंग वालों के इग्ज़ैम चल रहे थे |मेरी वह ड्यूटी थी पर मुझे स्टूडेंट्स को समझाना था |मैंने ड्यूटी नहीं की और पहुच गया क्लास लेने |मैंने बिना नाम लिए सब छात्रों को पूरा प्रकरण बताना सुरू किया |मैंने सारी बातें दिल से कहनी सुरू की |मैंने उन्हें बताया की इस तरह शॉर्ट कट  ठीक नहीं है जिदगी के लिए |
मैंने फिर देखा अनजली,मनीष ,अयन,अर्चना ,अतींन ,नवीन,हरभजन ,अंबिकेश ,अमित ,महेंद्र ,कणिका ,शुभाशीष ,विनय ,संदीप दीपाली ,ईशा,नितिन  और दीपिका को मेरी बात सच लगते देखा |मै उन सब का हीरो था |मेरे दोस्त प्रवेश आज भी कहते है की ऐसी इमेज उन्होंने आज तक किसी टीचर की नहीं देखी है |
अंजलि को मैंने फिर अपने गानों की तरह मेरी दिल से बोली गई सच्ची बातों में डूबते देखा |वोह बहुत मासूम  और सच्ची थी |उसे सच्चे लोग पसंद थे | मैंने कहा की क्लास में अगर किसी को भी मेरी पाड़ाई नहीं समझ में आ रही हो तो मै यह सब्जेक्ट छोड़ दूँ | आप लोग चाहे तो मेर शिकायत तेवारी मैडम से कर सकते है | मै उनसे आप लोगों में किसी के बारे में कुछ नहीं  कहूँगा |
मेरी बात सुन कर क्लास मेरे सामने ही विभाजित हो गई | प्रेम चोपड़ा के चार छात्र खुलकर विरोध में आ  गायें |  मै चल आया |बाद में उन लोगों ने सब लड़कों के साथ खुलकर मेरी शिकायत करने की बात की |मेरे जाने के बाद मेरे पक्ष  के लड़के चुप से हो गयें और प्रेम चोपड़ा गैंग के लड़के मेरे खिलाफ पत्र  बना कर सब के हस्ताक्षर करवाना सुरू कर रहे थे |तभी अंजलि ने अपने दोस्त महान हरभजन  के साथ मिल कर सब को ऐसा करने से रोक लिया | उसके जबरदस्त  विरोध को देखते हूएं सब लड़कों लड़कियों में हिम्मत आ गई और उन लोगों ने प्रेम चोपड़ा गैंग की हालत खराब  कर दी | कुछ दिन बाद मनीष ने मुझे  आ कर यह बात बताई भी | बॉबी को  यह सब अंजलि से  पता चला तो वोह मुझसे मिलने आई और उन लड़कों  पर बहुत गुस्सा हुई | वोह मासूम थी और कॉलेज के टीचर  को भी अपने घर के लोगों के तरह ही प्यार करती थी और मै उसका हीरो था |
 मै यह मानता हु की कुछ मामलों में मै अपरिपक्व था | पर मै ईमानदारी से पढ़ाता था और सब को पूरी तरह सहयोग करता था | ऑटोमेटा सिद्धांत भी मुझे उन लोगों को पढ़ाना था | जिसको पड़ने वाले या जानने वाले भी काम होते थे |मैंने उसमें अच्छा प्रयास किया |मैंने दोनों विषय में ७५ प्रतिशत ही पढ़ाया |पर सारे टॉपिक ऐसे की जिन्हें क्लास में बैठ हर एक स्टूडेंट एक एक शब्द समझ जाएँ | मै हर क्लास की काफी दिन प्रैक्टिस करता था |की एक भी शब्द क्लास में गलत न बोलूँ |
फिर भी डाटा  संरचना में एक गलती हो गई नोट्स से पढ़ाने में पहले चौड़ाई खोजो कलन विधि  पढ़ाने में मुझसे गलती हो गई | नवीन जो एक ईमानदार  छात्र थे उन्होंने मुझे बताया भी फिर भी मैंने तब नहीं माना |बाद में मुझे अपनी गलती पता चलीं |
नवीन ग्रैजवैशन में  कंप्युटर से पड़े थे |जहा उनको नगर के सबसे अच्छे टीचर जुगल सर पड़ते थे यह विषय |लेकिन वोह ए वी एल  ट्री नहीं पदाय था |मैंने नवीन जी से वादा किया की मै पाड़ाऊँगा |मेरे मित्र दीपक त्रिपाठी ने मेरी मदद की |सारे लड़के लड़कियों को ए वी एल  ट्री समझ में आ गया |मेरी परतिष्ठा लगातार बढ़  गई |मेरी इज्जत सब स्टूडेंट्स करते थे |मुझे अच्छे छात्र अतींन  और अंबिकेश से कुछ यादगार कमेन्ट मिलें |आतीं ने कहाः की आपने बहुत आसानी से सब पढ़ाया |हम लोगों को एक एक चीज समझ में आई है |ऐसा कोई आईआईटी का प्रोफेसर ही पड़ा सकता है |अंबिकेश ने कहा की हम लोग इस सरल विधि के पड़ने से काफी तेज हो गायें है |अब हम सब बहुत अच्छे प्रग्राममेर बन गायें है |ऐसा ही औटोमाता के लिए भी कहा गया | मेरी इस सफलता में तेवरी मैडम का हाथ था |उन्होंने मुझे गुरु मंत्र दिया था की कभी न सोचो की तुम पहली बार पड़ा रहे हो जो विषय में रुचि लेगा वोह सबसे अच्छा पढ़ाएगा |
मै आज भी उस २ k १  पोस्ट ग्रैजूइट बैच का आभारी हूँ |की उन्होंने मुझे पर विश्वास किया |आज मै जो भी हूँ उनकी बदौलत हूँ |यह उन सब की महानता है |
पर विपिन गुप्ता उर्फ रंजीत मुझे  लगातार पोस्ट ग्रैजूइट छात्रों के खियाफ़ भड़काता रहता  था | दरअसल उसकी नजर कुछ लड़कियों पर थी वह खासहकर अनजली,दीपाली,कनिका  ,दीपिका  पर |
रंजीत और प्रेम चोपड़ा खुले आम लड़कियों को फ़साने के बारे में बात करते थे |उनके साथ  दीपक वर्मा जी ,आलोक यादव जी ,अनुराग तेवरी जी भी यह बातें करते  थे |
हुआ यह की शरद जी बहुत मासूम थे |उस कॉलेज में यूनिवर्सिटी स्टाफ और टीचर मिल कर रूपये  ले कर छात्रों के मार्क्स बढ़ाते थे | शरद जी से डायरेक्टर ने कहा की छात्रों को सत्र के अंक
जो सत्रीय परीक्षा में आयें हो वही दीजिएगा |शरद जी भोले थे उन्होंने वही किया |जब प्रथम सिमेस्टर का रिजल्ट आया तो प्रेम चोपड़ा और रंजीत  ने छात्रों को कॉलेज  से जा चुके शरद जी के  खिलाफ  छात्रों को भड़काना  सुरू कर दिया था | यूनिवर्सिटी के स्टाफ नाटा  अतुल दीक्षित और लंगड़े अवदेश भी छात्रों से रूपये लेते थे तो उन्होंने भी यही काम करना सुरू कर दिया |कुछ छात्रों ने शरद जी को गंदा बोलना शुरू किया | छात्रों के साथ लैब के भी लोग जैसे आलोक,राजेश। कपिल भी वैसे ही शब्द बोल रहे थे |मुझे बहुत बुरा लगा |सबसे बुरा यह लगा  की बाकी लोग इसमें घी डाल रहे थें | प्रेम चोपड़ा और रंजीत छात्रों को पीठ पीछे बहुत गंदा बोलते थे |पर सामने खुल कर राजनीति खेलते थे | इन बातों से मेरा मन  उस क्लास के लड़कों से उचाट गया |मैंने सोचा आगे से मै इन्हें न ही पढ़ाऊ | मै  गलती कर बैठा रंजीत ने हरभजन के खिलाफ मुझे भड़काया और मै बातों में आ गया और मैंने उसको सत्र की परीक्षा में अंक के मामले में न्याय नहीं दिया  |यह मेरी बहुत बड़ी गलती थी |इसके बाद भी खुद पर विस्वास करने वाले हरभजन ने कभी मुझसे इस बात का जिक्र नहीं किया |उसने मुझे माफ कर दिया या जाने दिया |यह उसकी महनता थी | दूसरी गलती अगले सत्र में मै उसके और अंजलि के संस्कारी दोस्त निखिल नारायण  के साथ अभद्रता कर गया था | मैंने सोचा की कभी माफी माँगूँगा |पर ऐसा कर नहीं पाया |
मुझे अगले सत्र में उस बैच की क्लास नहीं मिली बल्कि मेरे दोस्त बन चुके लव चोपड़ा की क्लास मिली |
आज सोचता हूँ की कुछ लोगों की वजह से मुझे उन लोगों की क्लास नहीं छोड़नी चाहिए  थी क्योंकि पोस्ट ग्रैजूइट के २००१  के छात्रों का ही अहसान है की जो मै आज इतना बड़ा अधिकारी हूँ |
अंजलि को मेरी वोह दो बातें अच्छी नहीं लगी |क्योंकि वोह मुझे बहुत अच्छा इंसान मानती थी और इन बातों से उसे बहुत दुख हुआ था |
अगला सत्र सुरू हुआ मैंने खूब ज्यादा ही मेहनत कर डाली | जो ग्रैजूइट छात्रों को पास्कल के एक दो टोपिक्स अचानक मिलें मुझे |मुझे नहीं आता था | मैंने  अच्छा नहीं पद्या |पर छात्रों ने कुछ भी शिकायांत नहीं की |मैंने उनसे वादा किया की मै उन्हें अगले सिमेस्टर में सी  प्रोग्रामिंग पढ़ाऊँगा |और ऐसा पढ़ाऊँगा  की ऐसा उन्हें किसी ने इतनी मेहनत से  नहीं पढ़ाया  होगा | मुझे खुद कभी कंप्यूटर के पोस्ट ग्रेजुएशन में अच्छे सेशनल मार्क्स नहीं मिले थे | सेशनल मार्क्स पाने के लिए मैंने कभी कोई चाप्लूशी भी नहीं की | अपने दम पर अकेले कठिन विषयों  में अच्छे मार्क्स लाएं | इसलिए मुझे  भी यह पसंद नहीं था की कोई छात्र मेरे पीछे आएं इन नंबर्स के लिए | मै युवा था जोश में था यह समझ नहीं पाता  था की पढ़ाने  के आलावा टीचर एक सलहकार भी हमेशा  होता है | मैंने उस वक़्त इस बारे में कभी किसी ��े राय भी नहीं ली  |विपिन चंद एक झूठा व्यक्ति था वैसा ही अरुण चतुर्वेदी |२००० के दशक में झूठी पेशवरता देश में छायी थी | जिसमें गुणवत्ता की  अपेक्षा दूसरों को पछाड़ने को और जयादा पैसा किसी भी तरह कामने की धुन लोगो में थी | लम्बी दौड़ का घोड़ा बनने की जगह लोग मौका मिलते ही पैसा कमाने में लग जाते थे |लेकिन मुझे अपने माता पिता से लम्बी दूर तक चलने वाले  सस्कार मिले थे की सफलता से ज्यादा क़ाबलियत लाने  पर विश्वास करो | अगले सत्र के लिए विषय आवंटित हो रहे थे | मै इंजीनियरिंग के २००० बैच के छात्रों  से मिलता था मैंने ऑटोमेटा मशीन सिद्धांत का कुछ पोरशन पोस्ट ग्रेजुएट की क्लास में पढ़ाया  था इसलिए मै  चाहता था की मै  इंजीनियरिंग में पूरा विषय पढ़ाऊँ | इससे पहले यह विषय यहाँ किसी ने नहीं पढ़ाया था बल्कि मेहमान बन कर देश के महँ कॉलेज  के एक महँ प्रोफेसर श्री  रघुराज यहाँ आ कर क्लास लेते थे | श्री रघुराज सब छात्रों के पसंदीदा  थे | लेकिन हमेशा व्यस्तता के कारण उनका आना संभव नहीं होता था |मै उनके पढ़ाने  के बारे में सुन कर रोमांचित होता था और सोचता था की काश मेरा नाम भी छात्रों की जुबान पर इतने सम्मान के साथ कभी ऐसे ही आएं | मैंने जैन मैडम से अनुरोध किया की यह सब्जेक्ट मुझे दे दिया जाएँ | पर नए प्रवक्ता होने की वजह से उन्हें मुझे पर विश्वास नहीं था | लेकिन तिवारी  मैडम ने उनसे कहा की इसने पोस्ट ग्रेजुएशन में इस विषय को पढ़ाया है | और वहा  से कभी कोई शिकायत नहीं आयी है ,इसलिए आप इसे दे सकते हो | खैर जैन मैडम इस बात पर राजी हुई की बच्चों को कोई तकलीफ नहीं होनी चाइये | 
सत्र शुरू हुआ मैंने इस विषय की बहुत सी किताबें अलग अलग दुकानों से खरीद ली | मैंने उसकी प्रोब्लेम्स लगानी  सुरु कर दी | क्योंकि मुझे जैन मैडम की बात याद आती थी की छात्रों को कोई परेशानी   नहीं होनी चाहिए  | वोह छात्रों के लिए बहुत ईमानदार थी | वैसा ही हाल तिवारी  मैडम का भी था | दोनों अपने पेशे में पूरी तरह ईमानदार थी | इंजीनियरिंग के छात्र शरारती थे हालाँकि वोह सब दिमाग से बहुत तेज और मन से बहुत अच्छे थे | लव ,अनिल एंडी ,मनीष सिंह ,मयंक ,प्रशांत ,निधि ,शालिनी ,सुप्रिया ,सौरभ ,आशीष ,अनुकश इत्यादि थे | वोह शोर मचाते हुए पढ़ते थे | उन्हें यह विषय जो गणित के करीब थे पढ़ने में बहुत अच्छा लगता था | पर  जब वोह शोर मचाते थे तो मानते ही नहीं थे | मुझे लगा की उन्हें मेरा विषय समझ में नहीं आ रहा है | मैंने वहा  के सीनियर श्री दीपक से कहा पर वोह बड़े राजनैतिक व्यक्ति थे उन्होंने मेरी बात  शिकायत के रूप में  तिवारी  मैडम से कर दी | तिवारी  मैडम ने कुछ अच्छे छात्रों जैसे लव ,मयंक,प्रशांत  को बुला कर पुछा तो उन्होंने बताये की सबसे अच्छा मै ही पढ़ा रहा हूँ | उन्होंने अरुण चतुर्वेदी के परिचालन व्यवस्था की भी तारीफ की |पर  कहा की मेरी सीधे होने  का फायदा कुछ शरारती बच्चे ले रहे है| मुझे यह बात   बताई गयी अगली बार एक दिन छात्रों ने शोर मचैया तो मैंने उनको आवाज़  ऊँची   कर के डाट लगाते  हुए   डाटना चाहा  पर मेरे मुझ से अपशब्द निकल गायें | लेकिन वोह सब मासूम  थे उन्होंने न कुछ कहा और न ही मेरी कोई शिकायत की | बल्कि इसके बाद मेरे मन की भवनाएं समझ कर अच्छे से पढ़ने  लगें | क्लास के कमजोर से कमजोर  छात्र को भी विषय समझ में आया | और एक लड़के ने आगे चल कर इस विषय के दम पर गेट भी क्वालीफाई किया है | इंजीनियरिंग में भी श्री दीपक ,अनुराग,राजीव ,राजेश जैसे शिक्षक की वजह से ग्रेड सिस्टम की वजह से टीचर घूस  ले कर लड़कों की ग्रेड आगे पीछे करते थे | उसी वजह से एक अच्छा लड़का सरूभ भी अपने सरकारी इंजीनियर पिता के साथ मेरे घर आया और ग्रेड बढ़ने की विनती के |पर  मैंने मिठाई  भी लेने से मना  कर दिया उसने मेरी  हर जगह  जा कर तारीफ की | और मेरी ईमानदार छवि इंजीनियरिंग में भी बन गयी | बाद में सौरभ कुछ अंकों से टॉप ग्रेड लेने से रह गया |वोह बेचारा पैर छु कर चला गया | अरुण चतुर्वेदी यहा भी पोस्ट ग्रेजुएट की चाल चल गायें और एक लड़के मनीषा नाथ चौधरी को मेरे पीछे ले दे कर अच्छी ग्रेड देना का ऑफर दिया |पर  मैंने उसे मना  कर दिया | ग्रेड का इतना गोरख धधा था की एक अच्छा ल���़का केवल १ नंबर से टॉप ग्रेड पाने से रह गया | मुझे कहा गया की मै ग्रेड बदल सकता हूँ |पर  मैंने नहीं की मुझे लग्गा  इससे दोस्सरे छत्र गलत सोचेंगे | उस छात्र का  नाम विश्वनाथ था का नुक्सान हुआ | पर उस महान ने उल्टा मेरी ईमनदारी की हर जगह तारीफ कर दी | छात्र चाहते थे की मै आगे भी पढाऊ | पर तिवारी मैडम चाहती थी की मै संगणक के पोस्ट ग्रैजूइट और ग्रैजूइट  की ही क्लास लूँ |पिछले साल लव से मिला तो पुराने दिन याद आयें | उसकी क्लास से अपशब्द कहने की एक गलती की माफी सब से चाहता हूँ | २००५ जनवरी में यह बैच पास आउट हो चुका था तो वह मुझे एक होटल में उस बैच का सबसे  संस्कारी छात्रों में से एक श्री मनीष यादव मिला | उसने मुझे पहचान लिया और मेरा नंबर ले लिया उसने  बताया नोएडा में बहुत से  बैच के लड़के है काफी की नौकरी लग गई और कुछ ढूंढ रहे है |
उसने मेरा नंबर लिया और अगली शाम शनिवार थी मेरे पास पहले लव का फोन आया फिर संतोष और कुछ ,देखते ही देखते २०  -२५ छात्र मेरे कमरे में आ गायें |मै अपने बचपन के दोस्त बेहूद शरीफ श्री अमित श्रीवास्तव के पास रुका  हुआ था | सभी छात्र आ कर मेरे पास एक घंटे से ज्यादा  रुकें | उनसे मिल कर बड़ी खुशी हुई वोह सब जिंदा  दिल थे | लव के संस्कार के कहने ही क्या | मेरे पिता सदैव पञ्जाबी परिवारों की खूब तारीफ करते थे और उनके संस्कारों की दिल खोल कर तारीफ करते थे |लव वैसा ही था उसने आज भी सिंगापूर   में वर्षों रह कर भी अपने बच्चे को संस्कृत ,गीता  और भारतीय  संस्कृति का खूब ज्ञान दिया है | मेरे दोस्त को बहुत खुशी हुई उनसे मिल कर | उसने बाद में मुझसे कहा  की तुमने दिल से इन छात्रों को पढ़ाया  होगा इसलिए यह लोग यहाँ  तक आयें |सब के सब बेहूद पढ़ाकू  और संस्कारी उसके लगें |श्री अमित बहुत काबिल व्यक्ति है वर्षों से  लंदन में सेटल है |वोह मेरे बचपन के दोस्त है |
मेरा आज भी यही मानना  है की शायद यह बैच उस समय का वहा का सबसे पढ़ाकू  बैच था | मुझे आज भी फक्र है की ऐसा बैच उस वक्त  मेरी तारीफ करता था | एक मैनिज्मन्ट के प्रोफेसर ने उस व्यक्त मुझे इस क्लास का फीडबैक दिया था की छात्र कहते है की मै अपनी जान की बाजी लगा कर उनको पढ़ाता  हूँ |
लव यूनिवर्सिटी का सबसे अच्छा छात्र था और उसके समकक्ष केवल संगणक  ग्रैजूइट के टापर लड़की पूजा ही थी | इन दोनों की काबलियत का मै शुरू से बड़ा प्रशंसक  था |बाद में दोनों को ही गोल्ड मेडल मिला |मै  दोनों का पसनदीदा टीचर  था |
पर  उधर ग्रेजुएशन की क्लास में कुछ और हो रहा था|
पोस्ट ग्रैजवैशन में विपिन उर्फ राँजीत पढ़ाने जाने लग्गा उसे थोड़ी बहुत संरचित की पूछ ताछ भाषा आती थी | वोह जान कर ज्यादातर लैब में रहता था उसकी नजर अंजलि जैन  और उसकी दोनों दोस्त , दीपाली और कणिका पर थी |यह बात वोह खुल कर बोलता  था |
मै ,श्रवण और प्रवेश चुप रह जाते थे |क्योंकि बाकी सब भी उसकी तरह की ही बातें करने लगे थे | यह सब तब हो रहा था जब विभाग में सबसे सीनियर जैन मैडम और तिवारी  मैडम थी |वहा के डायरेक्टर श्री  शरण भी अपने खराब चरित्र के लिए बदनाम थे |
इसलिए किस्से शिकायत करें यह बात समझ नहीं आती थी |अतुल दीक्षित और लंगड़ा अवदेश मुझे  टारगेट करने लगें | मुझ में उस समय एक दिक्कत थी की मुझसे गलत बात उस समय बर्दाश्त नहीं होती थी | क्योंकि मै कुछ गलत करता  नहीं था | वोह लोग मिल कर छात्रों से मेरी झूठी  शिकायत करने लगें |बात शरण जी के पास पहुंची मैंने उनसे सच बताना चाहा |पर वोह नहीं मानें | हालंकी मेरे एक छात्र निटेश के पिता जी ने मुझसे आ कर मेरी तारीफ करते हुए बस यह कहा की अपने छात्रों को प्यार इसी तरह करती राहिएगा |
एक दिन मैंने विपिन चंद्र को अंजलि को खुले आम छेड़ते देखा |मैंने देखा वोह असहाय थी आउट लैब के सारे लोग कुछ भी नहीं बोल रहे है |क्योंकि वोह सब ऐसे ही थे | श्री दीपक भी आनंद उठा रहे थे |मुझे यह बरदशत नहीं होता था |मुझे बहुत गुस्सा आई अंजलि ने मेरे भाव भी देख लिए थें |पर मै मजबूर था और चुप रहा गया |बाकी छात्रों को भी चुप  देखा मैंने |मैंने अपने आप को हताश पेय क्योंकि मै जनता था की कुछ महीने पहले इसी लड़की ने मेरी झूठी शिकायत होने से रोक था |और इस महान लड़की ने  कभी मुझसे उस बात का जिक्र भी नहीं किया था | मैंने बाहर आ कर विपिन चंद्र को समझाया  पर वोह नीच कहा मानने  वाला | मै कॉलेज के जमाने से उसे जनता था वह भी उसकी वजह से ट्रेन में मार पीट हुई थी |वोह पिछले कॉलेज में पीटा भी गया था |यह बात ��ुझे  बरसों  बाद पत्ता चली थी |
मै मजबूर हो कर आ गया | विपिन की शिकायत किसी ने नहीं की |वोह और अरुण चतुर्वेदी  छात्रों को नंबर का लालच देते थे |
अंजलि की रूम में रहने वाली  बॉबी अगले दिन आईं और मुझसे बोली “सर ,अंजलि मैडम आपकी अब तारीफ नहीं करती है |कल जो कुछ हुआ वोह आपसे उम्मीद करती है की आप उनकी इज्जत की रक्षा करोगे | मेरे आँसू  आ गायें और मैंने उससे कहा की मै मजबूर हूँ याहह के लोग अच्छे नहीं है ,मुझे  भी परेशान करते है | मै भी समय काट रहा हूँ | बॉबी बोली की सर कोई बात नहीं आप यहाँ  सबसे अच्छे है ,यह सारे अच्छे लड़के लड़कियां बोलते है | मैंने बहुत खूबसूरत बॉबी के आँखों में अपने लिए दीवानगी देख ली थी |मै समझ गया की अंजलि के बाद यह भी यानि अब प्रेम  त्रिकोण बन चुका है |पर मुझे अभी बहुत दूर  जाना था यह सोच कर मै कोई पहल नहीं करता था |बल्कि किसी को यह बात नहीं बताई | पर मन ही मन यह बात सोच कर मै यूनिवर्सिटी आता था की  यहा भी हर जगह  की तरह अच्छी,खूबसूरत और बुद्धिमान लड़कियां मुझे पसंद करती है |
सबसे अच्छी बात थी की मुझे हर क्लास की सबसे तेज छात्राएँ पसंद करती थी |जबकी मै कभी किसी को नंबर में फायदा नहीं देता था |
बॉबी की बातों से मुझ में जोश आया  और अब जब भी विपिन और अरुण चतुर्वेदी किसी लड़की को बुलाते छेड़ छाड़ के लिए तो मै चालाकी  से उन लड़कियों को बचा  लेता था |
विपिन से मैंने अंजलि की दोस्त दीपिका ,ईशा ,दीपाली  और कणिका को बचाया |और उनसे यह भी कहा की चिंता मत करना पर मुझसे कभी कही बोलना नहीं वरना मै तुम लोगों की मदद नहीं कर पाऊँगा |
मैंने अपने माता पिता से सीखा था की किसी लड़की  की अगर इज्जत की रक्षा करना तो इज्जत की रक्षा करके तुरंत भूल जाना | मै समझ गया की मै यहाँ  सबसे पंगे ले रहा हूँ |पर मै तो मै  आज भी मै हूँ |
लेकिन मामला और भी खराब हो चुका था स्नातक के छात्र सारांश कनौजिया ,विकास ,रोहित कलर, शिवानशू ,अंशुमान  और एक और  विकास की शिकायतें उनकी जूनियर लड़कियों के साथ उनके साथ की अच्छी लकड़ियों  ने भी  की |की वोह विपिन ,हेमवती ,अरुण चतुर्वेदी और लैब के स्टाफ को देख कर उन लोगों को खुले आम छेड़ रहे हैं |
मैंने लड़कों को बुलाया समझाया पर वोह समझने वाले नहीं लगें |वहा के निदेशक भी अपने चरित्र के लिए बदनाम थे |इसलिए  मुझे किसी पर विश्वास नहीं था मैंने खुद ही  अमिताभ बच्चन की तरह  उन लोगों की बुरी हालत कर दी |
अब उलट वोह लड़के जा कर अतुल दीक्षित और लंगड़े अवदेश से मिल कर मेरे खिलाफ साजिश रचने लगें | अरुण चतुर्वेदी खुलेआम मुझे कहने लगें की लड़कियों के चक्कर में हीरो मत बनो |मै चुप रहा |ग्रैजवैशन और इंजीनियरिंग में मेरा इतना आदाब था की कोई भी बदमाश लड़के किसी भी लड़की को छेड़ने से डरने  लगें |
एक दिन बॉबी मुझे अकेला देखा कर आईं और उसने बताया की हर जगह लड़कियां आपकी तारीफ कर रही है की आप सबसे जायदआ   मेहनत करने के अलावा अच्छे चरित्र के भी है | सब लोग आपको दुआएँ दे रही है |
मैंने सोचा अब अगर काले ��ंदर की तरह लगने वाला विपिन चंद अगर अनजली को छेड़ेगा तो मै नौकरी की परवाह नहीं करूंगा |और उसकी हालत कहरब करूंगा |दुबारा फिर हुआ मै त्यार था पर मैंने पाया की अनजली तो मेरी ऐसी दीवानी हो चुकी है की वोह खुद तयार थी ऐसे मौके का | उसने मुझे जो इशारा किया उसे मै यह समझ गया की वोह खुद विपिन चंद को इलसिए यह मौका दे रही थी ताकि मै उसके करीब आउन |मै प्यार में पड़ना नहीं चाहता था इसलिए थोड़ी दूरी बना ली |
वोह एक छोटे से सहर की बड़ी पढ़ाकू लड़की थी |उसके लिया बॉबी की तरह प्यार का मतलब प्यार ही था |
मुझे लगा यहा  तक ठीक है लेकिन अब पढ़ाने पर ध्यान दो |जिदगी में वैसे भी काफी पीछे रह गये हूँ | मै ग्रैजूइट वालों को c भाषा की संगनकन में कार्यक्रम निर्माण पदाता था |
मै उनको बहुत मेहनत से पदाता था |मै उनको डाट भी देता था |मुझे  लगता था की उन्हें अच्छे से पढ़ूँ |अच्छे लड़के लड़कियां खूब अच्छे से पड़ते थे पर बाकी सब धीरे धीरे बिगनदने लगें तहें  | उनमें बहुत सारे विश्वविद्यालय के रशुख वाले लोगों के परिवार से थे |मुझे ,श्रवण और प्रवेश जी को छोड़ दें तो बाकी सारे जूनियर टीचर और लैब वालें उनकी चमचागीरी करते थे और उन्हें मुफ़्त के नंबर देते थे  | जिन लड़कों को मैंने छेड़ छाड़ पर डाटा था वोह मेरे सबसे बड़े दुश्मन बन चुके थे |
अच्छे लड़के लड़कियों  की उम्मीद मै ही था |जो किसी भी तरह की तरफदारी करना नहीं चाहता था |
एक दिन मैंने कुछ स्नातक के लड़कों को मुझे गाली  देते सुना |मुझे दुख हुआ मै अपने पुराने टीचर महान श्री सुरेश शुक्ल जी से मिला |तो उन्होंने कहह की सिर्फ कर्म करो सालों बाद जब वोह तुम्हारी काही तारीफ करेंगे तो तुम्हें खुशी होगी |
मेरे अंदर एक बहुत बुरी लत मेरे ताऊ  के लड़कों ने डलवा  दी थी |पान मसाला खाने की |इसकी वजह से मेरी काफी बदनामी होती थी |
मेरे पिता बहुत चिंतित रहते थे |वोह उसूल वालें व्यक्ति थे |और बहुत अच्छे चरित्र के थे मैंने उनसे अच्छा चरित्र शिखा था | उनके  संस्कार की वजह से मुझे आज भी एक चरित्र वां व्यक्ति माना जाता है |वोह लोगों को पान मसला या नशा छोड़ने के विज्ञानिक तारीकें बताते थे |
पर मुझसे ही परेशान  हो गए थे | वोह विस्व विद्यालय आते थे |एक दिन जब वोह मेरे कमरे में आयें तो वह उन्होंने देखा की मै पान मसाला कहा रहा हूँ | उनको बड़ा दुख हुआ उन्होंने बाहर देखा की ग्रैजवैशन दूसरे साल  की छात्राएँ खड़ी थी | उनमें बॉबी भी थी |उन्होंने सब के सामने कहा की तुम लोगों में जो भी अपने सर की पान मसाला की लत छुड़वाएगा |मै उससे उनकी शादी करवा दूंगा | खुद मेरे पिता के शब्द सारी लड़कियां बहुत खूबसूरत थी | बॉबी यह सुन कर बोली की अंकल मै सर की यह आदत छुड़वा दूँगी ,क्या आप मेरी शादी इनसे करवा देंगें |
मेरे पिता बोलें हा जरूर वोह बोली  मै रोज इनके पास आऊँगी |और इन्हें याद दिलवाऊँगी |उसकी सबसे अच्छी बंगाली लड़की ममता थी जो मेरी पड़ोसी थी |मै युवा था मै सोचता था की मै यहाँ  अच्छा चरित्र राखू यहाँ ताकि मेरी मोहलें की लड़की कभी मेरी शिकायत मोहलें में न करें | इलसिए मै उसका विशेष कहयाल रखता था |बॉबी रोज उसके साथ आती थी |वैसे ममता शांत थी पर एक दिन मुस्कुरा कर बोल दी की सर बॉबी आपको देखने  के लिए ही कॉलेज  आती है और मुझे आपके पास बहाने से लाती है |मै बहुत ज्यादा  शर्मिला था इसलिए शर्मा गया  |
बॉबी के पिता एक रसूख वाले सरकारी अधिकारी थे |वोह लोग वैश्य थे |उसके माता पिता आ कर मुझसे मिल चले भी गायें है |
बॉबी की क्लास में वोह मेर गर्ल फ्रेंड के रूप में जानी जाने लगी और वोह बहुत खुश थी |यह बात टेयचर्स को  भी पता चलने लगी |की बॉबी मुझे  पसंद करती है और ममता मेरे पास उसे बहाने  से लाती थी |
अच्छे लोग इसे बॉबी की अच्छाई मानते थे |क्योंकि वोह सबकी दुलारी थी और सब को घर वालों की तरह जो  प्यार करती थी |
मेरे  लिए कोई भी फैसला करना आसान नहीं था क्योंकि एक दिन मुझे  पत्ता चला  की कोई तीसरी दीवानी भी है |वोह भी यूनिवर्सिटी की सबसे संस्कारी अच्छी पढ़ाकू अरचना अगरवाल जो अंजलि के क्लास की थी |उसे जो भी जनता होगा वोह उसे अच्छी लड़की ही कहेगा |वोह इतनी आज्ञाकारी थी की अगर लाइब्रेरी भी जाती थी तो बता कर जाती थी |
एक लड़का देवेश मिश्र था जो अपने दोस्तों के साथ मेरे कॉलेज के सीनियर अभिषेक गुबरेलाए  के पास ट्यूशन पड़ने जाता था |देवेश की दोस्ती दीपाली के साथ थी जो अर्चना की दोस्त थी  | विपिन चंद दीपाली को अपने पास बहाने से बुलाता था |मैंने दीपाली को उससे बचाया भी था |
विपिन चंद देवेश को तंग करता था दीपाली की वजह से | एक दिन देवेश उससे लड़ गया |मैंने विपिन चंद को शांत किया क्योंकि मुझे लगा की विपिन की गलती है |विपिन चंद ने बाद में उसके नंबर भी काटें | उसी वक्त दीप त्रिपाठी नाम का लड़का मेरे पीचले साल के पेपर  में बैक दे रहा था | उसके पिता ने डायरेक्टर शरण से सिफारिश की |शरण जी मुझसे बोलें की देख लेना |दीप के पिता यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स ऑफिसर थे |वोह मेरे पास आयें और बोलें की देख लीजिएगा मेरा बेटा कह रहा था की आप बहुत उसूल वाले व्यक्ति है आपसे इस तरह की बात मत करना पर मै बाप हूँ इसलिए आया हूँ ,वोह बड़े थे मैंने खुद उनसे हाथ जोड़ें और कहा की देखता हु क्या हो सकता है |
मै अपने कमरे में आया की देखा अर्चना मेरे कमरे में आई हालांकि मै उसे पढ़ाता नहीं था तब |उसने मुजहें प्रपोज करते हूएं कहा की सर क्या आप मुझसे शादी करेंगे ,मैंने यह महसूस किया की उस समय कोई नकारात्मक शक्ति भी आस पास थी |
मै चौक गया था क्योंकि इस तरह का प्रस्ताव किसी लड़की से मुझे पहली बार सामने मिला था |वोह भी सबसे अच्छी लड़की से | पर मैंने उस��े कहा की अभी मेरे करिअर की बस सुरुआत है और आप पढ रहे है ,आप सबसे अच्छे है |अभी हम सब यही है आगे देखते है |यह कहा कर मैंने उससे सम्मनजनक  तरीके से समझाया |
उसके जाते ही मै मन ही मन खुश था की ऐसि अच्छी लड़की ने मुझे प्रपोज किया था |पर मै जैसे ही कमरे से बाहर निकला देखा की देवेश अपने दोस्तों पंकज के साथ आया और बोल की सर देखोइए आपको एक लड़की से प्रपोज करवा दिया |अभिषेक सर ने हम लोगों को बताया था की आप इस मामले में बेकार है |देखिए आप कुछ कर नहीं पाएँ | अब आप दीप का काम कर दिएगा |वरना आपके सब लोग  आजकल खिलाफ है |
मै इस धमकी से सन्न रह गया |मै समझ गये की अर्चना को देवेश ने बेवकूफ बनाया है क्योंकि मै क्लास में खुले आम अर्चना और ईशा की खुलेआम तारीफ कर देता था |
लेकिन अर्चना का प्रपोज करना वास्तविक था क्योंकि वोह अच्छी लड़की थी | मैं अर्चना की वजह से चुप था मैंने उसे कुछ नहीं कहा बल्कि अर्चना से कहा की अब वोह मेरे कमरे  में मत आयें वरना यह उसको बदनाम करनेगे | मै आते जाते उसके हाल पूछ लेता था |तब से मैंने किसी लड़की की आज तक खुले आम तारीफ करना छोड़ दिया था |
बाद में मुझे यह पत्ता चल की देवेश दीपाली को भी बेवकूफ बनाता था |मैंने तय कर लिया की दीप के जबरदस्ती नंबर नहीं मै बढ़ाऊँगा |और वोह पास नहीं हुआ |इसका खामियाजा यह था की जब मै फसाय गया  तो  सरन साब ने मुझे फसने दिया |
अरुण चतुर्वेदी महान चरित्र थे एक बार अर्चना उनसे कह कर गईं की सर १० मिनट बाद आऊँगी लाइब्रेरी जा रही हूँ |तो चतुर्वेदी बोले १० मिनटुए तो क्लास होगी |चतुर्वेदी की क्लास जोक्स से भारी होती थी |एक बार उन्होंने हाथ की घड़ी ब्लैक बोर्ड  में रखी और बोलें मै देख रहा हूँ की कौन क्या कर रहा है तो बच्चों के चॉक मार दी  उन्हें | वोह छात्रों के लिए एक आइटम थे |वोह और विपिन  बेशर्म थे  |
मैंने स्नातक कोर्स के दूसरे  साल के छात्रों को c पढ़ानी    सुरू की |मै उन्हें बहुत दिल से पढ़ाता था |धीरे धीरे मैंने उन्हें ३ घंटे की क्लास ले कर पढ़ाना सुरु कर दिया |अच्छे विद्यार्थियों के लिए यह सुनहर्र अवसर था |मै कहता था की आप मुझे  मेहनत करने दें |आप लोग सिर्फ क्लास अटेन्ड करें |मै इतनी मेहनत करूंगा की २० साल बाद भी आप याद रखोगे |पर क्लास के आधे लोगों को पढ़ाई में कोई रुचि नहीं रह गई थी |उन्हें हवा लग गई थी | उनमें से कुछ को मैंने छेड़ छाड़ पर बेइज्जत भी किया था | उन्हें अतुल दीक्षित और अवदेश का समर्थन था |वोह लोग कॉलेज में नंबर बढ़ाने का धंधा करते थे | वोह मुझसे बहुत छिड़ते थे | लेकिन अच्छे लड़के लड़कियां इसका  फायदा उठाते थे |  खास कर क्लास की टापर पूजा जो बहुत संस्कार वाली हर चीज में तेज और निपुण लड़की थी |वोह विसविद्यले की उस समय की सबसे होशियार लड़की थी |वोह हमेशा टापर बनी और गोल्ड मेडल भी पाई |
बॉबी मेरे पान मसाला छुड़वाना चाहती थी पर मुझे नहीं छोड़ना था |इस बात पर धीरे मै उससे चिद गया |मैंने  उस पर गुस्सा भी किया कई बार |यह देख कर ममता को भी बुरा लगा | बॉबी का दिल टूट गया |एक दिन राहुल जी ने मुजहें सब के सामने बुरी तरह धो दिया की सर आपको पत्ता है की यह क्लास की सबसे दुलारी लड़की है और यह हम लोगों को नहीं आपके पास गर्ल फ्रेंड की तरह जाती है |
और आप उसके साथ बदसलूकी करते हो |पर मुझे यह समझ नहीं आया |पूजा भी मेरी मेहनत देख कर धीरे धीरे मुझे घर के सदस्यों की तरह ही इज्जत करने लगी |पर जब मैंने देखा की अच्छा रिजल्ट नहीं दिख रहा है तो मै बुरा महसूस करने लगा |उस समय  एक बार फिर अपरिपक्वता दर्शी |मुझे कुछ टॉपिक फिर से पढ़ाने चाहिए  थे |पर मै ऐसा नहीं कर सका |
मुझे अरुण और विपिन ने पूजा के खिलाफ कुछ बोल दिया |मैंने उसकों बेइज्जत करना सुरू कर दिया यह तक की एक दिन  उससे बोल दिया की मेरे चेहरे की ओर क्यों देख रही हो ,मुझसे  दूरी बना कर खड़ी हो |
पर उसने सब बर्दाश्त किया |क्योंकि वोह मेरी पढ़ाने  के अंदाज की सबसे बड़ी प्रशांशक बन  चुकी थी | मैंने उस सत्र  में उसकी प्रतिभा के हिसाब से नंबर नहीं दिए |कई साल बाद उसने मुझे बताया की मेरी वजह से वोह कई बार परेशान  हो जाती थी लेकिन फिर यह सोच कर भूल जाती थी की मै बहुत मेहनत कर के पढ़ाता हूँ |यह उसकी महंत थी की उसने मुझे  माफ कर दिया |
मेरी मेहनत के बाद भी  छात्रों ने अच्छे नंबर नहीं लाएँ |हा अच्छे छात्रों की विषय में मजबूत पकड़ जरूर बन गईं |मैंने कहा  की अगली बार जब तथ्य संरचना आप लोगों को पड़ूँगा |तब कम  समय की ही क्लास लूँगा क्योंकि आप लोग अभी हर विषय के विस्तार में मत जाइए |
मुझे उस क्लास की कुछ लड़कियों को डाटने की गलती की  थी | मैंने वादा किया की अगली बार से मै किसी को भी नहीं डाटूँगा |मेरे मना  करने पर भी अंशुमान रैकवार  नाम के छात्र ने नंबर के लिए आईआईटी से आयें इग्ज़ैमनर से जुगाड़ लगवाई |
इधर इसी क्लास से विपिन चंद चिद गया था |एक बार लड़कों ने परबेश चंद्र से जबरदस्ती उसके उलझने पर उसकी शिकीयत कर दी थी |वोह इन लोगों  से बदला  लेना चाहता था |वही निकुंज शर्मा बॉबी को एक तरफा  चाहने लगा  यह सब जगह जाहीर  होने लगा |अगली बार मुझे चार विषय दे दिए गायें |बहुत बिजी था अगला सत्र |
मै पर स्नातक के प्रथम वर्ष में तथ्य सरनाचना और स्वतः चलन मशीन पढ़ाने गया था  |अब मै उनमें बहुत परिपक्व था |छात्र पूरी तरह अनुशाहित थे | मै तीन घंटे उन्हें पढ़ाता था |उन्हें मेरी क्लास एक क्लैसिकल मूवी की तरह लगती थी | एक एक शब्द उन्हें समझ में आता था |मैंने उन्हें  दोनों विषय बहुत विस्तार से पढ़ाये थे | मेरे कॉलेज के सुपर जूनियर जो एक प्रसिद्ध सरकारी कॉलेज के निदेशक के पुत्र थे ने एक बार जब मुजहें मिलें तो बताया की उस क्लास के छात्र उन्हें  मिलते हैं और कहते है की आप बहुत ज्यादा  मेहनत करके पड़ते हो और बहुत ही अच्छा पड़ते हो |
आपकी हर क्लास ३ घंटे की होती है |एक अनुराग तिवारी थे जो हमेशा मेरी क्लास के बाद क्लास लगवाते थे |  ताकि उन्हें कोई क्लास न लेनी पड़ें | मुझे लोगों ने बता दिया था की मेरी लोकप्रियता दूर दूर तक है | एक बार मै एक पुराने कॉलेज के बड़े नामी टीचर जुगल जी से मिल तो उन्होंने मुझे  बताया की बच्चें आपकी बहुत तारीफ करते है | आप कम उम्र में ज्ञान के अलावा पढ़ाने की आढ़भूत योग्यता रखते  हैँ | लेकिन अरुण चतुर्वेदी  ,विपिन और अनुराग  मुझसे ईर्ष्या रखते  थे |
विपिन चंद अपनी छोटी बहन की शादी भी मुझसे करना चाहता था पर मुझे पत्ता था की वोह भी इसकी तरह अच्छे चरित्र की नहीं है |इसलिए यह नहीं होना था |
विपिन चंद स्नातक की दूसरे साल की  क्लास में जा कर सब के साथ बदतमीजी करने लगा |वोह मेरा नाम भी जबरदस्ती लग्गा देता था |उसकी पढ़ाने की शिकायत हर जगह से होने लगी थी |उस क्लास के अच्छे लड़के लड़की  परेशान रहने लगें क्योंकि उनकी क्लास के ही और लड़के लड़की उनको तंग करते थे | निकुंज बॉबी को पाने की चाल चलता था |और हेमवती जी को उलट बदनाम करता था | मैंने सोचा अब बहुत हो चुका इस क्लास में पढ़ाना आगे से नहीं पढ़ूँगा |मैंने पूजा ,ममता और बॉबी के सामने यह बोल दिया |यह सुन कर पूजा ने कहाः की सर आपका बहुत धन्यवाद |मैंने कहाः की क्यों उसने कहा  की इतना अच्छा और मेहनत करके पढ़ाने का | वोह सबसे पाड़ाई में अव्वल थी उसकी यह तारीफ ��ेरे लिए किसी पुरुस्कार से काम नहीं थी |मै खुश हो गया उसने यह सब भावुक हो कर कहा था |
वोह विश्वानीय व्यक्ति थी |जो बोलती थी वैसे ही करती थी | वोह बुद्धिमान के साथ बड़ी खूबसूरत थी शक्ल प्रियंका चोपड़ा की तरह |पर यह देख कर बॉबी को बड़ा धकखा पहुच क्योंकि उसे लग्गा की अब मै पूजा का हो गया हूँ |ममता उसकी सच्ची दोस्त थी |उसे भी दुख हुआ |क्योंकि वोह भी मेरी शादी उसके साथ हो जाएँ यह चाहती थी |पर मै तो बस अपनी ड्यूटी कर रहा था |
निकुंज शर्मा इन सब बाताओं का फायदा उठा रहा था वोह मेरे पीछे सब को खूबह भड़कता था | उसे अरुण चटरूवेदी का साथ था | आलोक यादव नाम का लैब का व्यक्ति भी अरुण के गैंग  में आ चुका था |
क्लास के अच्छे लड़के लड़कियां  मेरी सिर्फ तारीफ करते थे ,वोह मेरी बुराई सुन नहीं सकते थे और बुराई करने वालों से बोलना बंद कर देते थे |
उसी क्लास में एक रिटाइर बड़े अधिकारी का लड़का राहुल शुक्ल भी पड़ता था | उसकी हर टीचर चमचागीरी करते थे सिवाय मेरे |मैंने उसको अपना भाई समझ कर बताया की वोह भी अपना मन लगाएँ पाड़ाई में |पर निकुंज,शिवंशऊ ,विकास ,रोहित ,अतुल,अवदेश, फ़ौजिया उसको बेवकूफ बनाते थे  |धीरे धीरे वोह मेरी क्लास में भी नहीं आता था |
वोह मेरी तारीफ करता था ऐसा उसने इलेक्ट्रानिक्स के विशाल अवस्थी  जी से भी की |उसका चाचा हरीशंकर अच्छा आदमी नहीं था | वोह किसी  लड़की के प्यार में पड़ गया था |स्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र कम  थे |मै उनको पास्कल पदाता था |अबकी बार मै उसे बहुत अच्छे से पढ़ाता था |छात्रों को प्रोग्रामिंग बहुत अच्छे से आ गईं|बहुत साल बाद भी उन्होंने  ईमेल के जरिए यह बात साझा की थी | मै इतना गंभीर था की क्लास में १५ मिनट पहले पहुच जाता था |इसकी एक महान आईआईटी के प्रोफेसर दिवाकर शर्मा खूबह तारीफ करते थे |वोह मेरे जीवन भर के प्रसंसक है |
अगले साल के लिए नए टीचर आने थे | मेरे साथ पढ़ी एक पञ्जाबी लड़की अंतरा भी नौकरी के लिए आती थी |उसे अरुण चतुर्वेदी लाते थे | वोह ऐश्वर्या राय जैसी दिखती थी |उसका चरित्र  साफ जल  की तरह था  | मैंने उसकी हर तरफ तारीफ ही सुनी थी | हम लोग सलवानी सर की कोचिंग में पड़ते थे |वोह इतनी सुंदर  थी की मेरी तो उससे खुद से बात करने की हिम्मत नहीं होती थी |
मेरे एक दोस्त जो अब मेरे रिस्तेदार भी है श्री आशीष वोह भी उसी कोचिंग में पढ़ते थे |मेरे गृह नगर में उस वक्त बहुत बुरा माहौल था |एक दिन एक मनचले कोचिंग में पढ़ने वाले ने अंतरा  पर फब्तियाँ कसनी  सुरू कर दी | अंतरा ने बड़ी शालीनता से उसे ऐसा सबक सिखाया की वोह चुप हो गया |आशीष भाई को उनसे प्यार हो गया |उन्होंने अंतरा  से शादी करने का फैसला किया |वोह उसके दोस्त बन गायें |और कॉलेज खतम होते ही उससे मिल कर पाने मन की बात काही |अंतरा एक महान चरित्र और अच्छे खयालों की लड़की थी |वोह प्यार में नहीं सिर्फ शादी में विश्वास रखती थी |उसने कहा  की आप बहुत अच्छे हो मेरे घर रिश्ता  ले कर आओ | आशीष भाई को दुर्भाग्य से नौकरी समय पर नहीं मिली |
इसलिए उनका प्यार अधूरा रह गया |वोह भी सच्चे प्रेमी थे |उन्होंने मुझे यह बात बता  दी थी |वोह गजब के सुंदर थे | मैंने इसका खयाल रखा |अंतर जब भी आती थी मै उनका खयाल रखता था पर कभी किसी को यह बात नहीं बताई | अरुण चतुर्वेदी उनके पीछे उनको अपनी गर्ल फ्रेंड बताते थे | वोह खुद शादी शुदा थे |पर अंतरा के दम पर सब पर रौब डालते थे |वोह बहुत सस्ते ख्यालों के थे |धीर धीरे उन्हें अंतर से सच्चा प्यार हो गया |इसकी वजह से उनकी और उनकी पत्नी में कभी नहीं बनी |वोह मरते दम तक अन्तरा  से प्यार करते रहे |
मै अपने करिअर के दूसरे साल में ही उचाइयों पर था | कुछ साल बाद मुझे २००५ में बंगलोरे में जब मै नौकरी में नहीं था तो पोस्ट ग्रैजूइट के दोनों साल के छात्र मिले तो एक हिन दिन में मुझे १० लोगों की कल आ गई उन सबने मुझे अच्छे बर्ताव और मेहनत कर के  पढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया था | मेरे दोस्त अंबिकेश मुझे घर ले गए और उन्होंने मुझे जो प्यार दिया वोह आज भी यादगार है |
उसी वक्त विपिन ,अरुण ने और खेल खेलने सुरूर कर दिए |विपिन पढ़ाता कम और प्रेज़न्टैशन  ज्यादा लेता था |उन लोगों ने प्रोजेक्ट के बहाने टीम बनानी सुरू कर दी |हेमवती भी शामिल हो गायें लैब वालों के साथ और फिर लड़कियां बाटने लगें | उनके इरादे पढ़ाने के नहीं थे |
उसी वक्त स्नातक के दूसरे  साल के लड़के विकास त्रिवेदी और रोहित कालरा लैब में मन माने तरीके  से आते थे |मैंने उन्हें टोका | उन सब को चाचा हरी शंकर, अतुल दीक्षित और अवदेश का हाथ था |वोह मुझसे अकड़ने लगें |
और फिर आया एक काला  दिन जब सुबह सुबह पता चला की राहुल शुक्ल ने आत्म हत्या कर ली है | विपिन बहुत चालाक था |निकुंज मुझे यह बताने आया |तो मैंने पूछा क्यों ऐसा किया तो वोह बोल पता नहीं |विपिन जाते ही उसके बोल की आयुष्मान तुम्हें यह लोग आसानी से फसा सकते है क्योंकि तुम आज कल इन लोगों  के निसने पर हो |
विपिन को पत्ता था की निकुंज बॉबी को किसिस भी कीमत पर चाहता है |और इसलिए निकुंज मेरा दुश्मन था |निकुंज ने यही किया वाहह जा कर मेरा नाम डाल दिया |हरीशंकर को लगा की इससे उसके परिवरे की इज्जत बच जाएगी |तो उसने सब के सामने मेरा नाम डाल दिया | राहुल जी ,दिनेश जी और सचिन जी भीड़ गायें वाहह निकुंज से पर वोह अकेलेल क्या करते | वोह मेरे पास आयें और मुझे बतेय सब मै समझ गेय की अब यहा की साजिश मेरे बस के बहहर है मैंने उनसे कहा की शायद  अब मै तुम लोगों से न मिल पाउन | तुम लोग शांत रहना और अपना खयाल रखना |वोह दोनों दुखी हूएं |फिर भी मै अगले दिन आय्या तो देखा की अरुण चतुर्वेदी मेरे रूम में दो बद्धमाश राजीव द्विवेदी और एक पहलवान ले कर आया है | उसने विपिन को भी पकड़ लिया |वोह मुझसे कहने लगे की लड़के कह रहे थे की आप पहले बहुत अच्छे थे पर इस विपिन ने आ कर आपकों खराब कर दिया  | उन लोगों ने विपिन को गाली देना और मारना सुरू कर दिया यह देख कर जैसे ही मैंने उसे बचाना  सुरू किया |उन लगो ने चप्पल डंडों से मुझे पीट दिया |मेरा चसमा  तोड़ दिया मेर पीठ में महीनों निशान रहे | मुझे जैन मैडम ने आकर बचाया |मै समझ गया की सब के सब मिले है |मेरे दोस्त प्रवेश बहुत दुखी हुआ बस | अगले दिन उन लोगों ने उलट मुझे ब्लैक्मैल कर के अखबारों में झूठी खबर मेरे विरोध में डाल दी | ऐसा कर के वोह लोग मुझे पुलिस में शिकायत करने  से रोक रहे थे | मैंने शरण जी से बात करने की कोशिश की पर वोह  राजनीति करने लगे | केवल तिवारी मैडम जैन मैडम के साथ तयार हुई थी|विपिन चंद उलट जा कर अंशुमान राइक्वार से मिल कर और लड़कों को मेरे खिलाफ कर गया |इलसिए अखबार में उसका नाम नहीं आया |मै टूट गेय |क्योंकि मै सच्चा था ,सच की लड़ाई लड़ रहा  था  | मेरे लिए यह गलत सबक था |क्योंकि मै बहुत अच्छा और सच्चा इंसान था |मेरे रिस्तेदार भी मेरे साथ नहीं थे | मै टूट  गया था |मेरे खिलाफ कॉमिटी बनी |पर मै बेकसूर था  इसलिए कुछ हो न सका |मैंने इस्तीफा दिया और चल गेय दिल्ली के आसपास एक छोटे से कस्बे में पढ़ाने |
मेरे जाने के बाद मुझे बॉबी का सदेश ममता के जरिए मिला की मै उससे संपर्क करून |पर मै लड़कियों के मामले में कच्चा था  मुझे किसी से मदद लेना भी नहीं आता था | मेरे जाने के बाद बॉबी की खूबह खिचाई लड़कों ने की |वोह अकेले रह   गईं |निकुंज ने उसे पाने के लिए मेरे खिलाफ खूब कोशिश की |बॉबी की वजह से अंजलि भी मेरे विरुद्ध  हो गई | ममता को भी निकुंज ने बर्गल दिया |हेमवती भी मेरी मदद करने की जगह मुझे हतोत्साहित करने लगें |
अंतरा ने वहाँ जॉइन किया उसे मेरे खिलाफ की बातें सही नहीं लगी |उसने पर स्नातक के लड़के लड़कियों से मेरे बारे में जाना तो उन्होंने मेरी खूबह तारीफ की |लड़कियों ने कहा की वोह बहुत अच्छा पदाते थे साथ ही अच्छे चरतिर के थे और हम सब के चरित्र की रक्षा जान की बाजी लगा के करते थे |लड़के लड़की बहुत निराश थे |वोह आयुष्मान को मन से प्यार करते थे | अंतर बड़े दिल की बहादुर लड़की थी |उसने आयुष्मान के दोस्तों पञ्जाबी लड़कों अमित विरमानी और मोहित खन्ना को स्नातक में पत्ता करने को बोला |वह के अच्छे लड़के लड़कियों ने  भी  यही बताया | अंतर जान गई आयुष्मान की सच्चाई को उसने तिवारी  मैडम से कहा की आसयूहमन तो हीरा है ऐसे लड़के आज कल नहीं होते मै उससे शादी करूंगी | वोह अपने मन की बातें मोहित और अमित को बताती |वोह उससे कहते की तुम तो उसके लिए त्रिदेव की माधुरी की तरह दीवानी हो गई हो और गया रही हो की मै तेरी मोहब्बत में पागल हो जाओगी | मोहित और अमित  ने मुझे यह बात बहुत दिन बाद बताई | वोह दोनों सब हीरो से सुंदर लगते थे ,वोह कहते थे की पञ्जाबी अंतरा जो उस समय शहर की सबसे सुंदर लड़की थी |उसने हम दोनों पुंजाबियों की जगह तुम्हें पसंद किया था |
यह तुम्हारे लिए सुनहरा अवसर था |उधर गर्ल्स होटल में दो गैंग  बन गायें |पुरानी दीवाणियाँ अंजलि और बॉबी मेरे विरोध में थे और कणिका ,दीपाली,अर्चना  और स्नातक की लड़कियां जिनकी इज्जत मैंने बचाई थी वोह मेरे समर्थन में थी |मेरी वजह से वह खूबह लड़ाईयां होती थी | पूजा और उसके क्लास के अच्छे लड़के लड़कियों ने अपने क्लास के और लड़कों से दूरी बना  ली | वोह जूनियर लड़के लड़कियों  के साथ रहने लगें |वह की दुश्मनी आज तक उन सब की बनी हुई है | २०११ में आयुष्मान को पत्ता चल की निकुंज ने बॉबी से शादी कर ली |बॉबी आज तक निकुंज के अलावा किसिस के संपर्क में नहीं थी |
मेरे जाने के बाद वह स्थायी सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब देख राहे प्रेम चोपड़ा और रंजीत को भी वाहा से हटा दिया गया | दोनों लेकिन फिर भी दिल्ली से अंतरा के चक्कर  में शनिवार को आते रहते थे | रंजीत अंतरा  से शादी करना  चाहता था तो प्रेम अपनी पत्नी को तलाक दे कर उससे शादी करना चाहते थे |वही अंतरा  आयुष्मान की दीवानी हो चुकी थी |
पर आयुष्मान के सबसे बड़े दोस्त बन चुके राहुल ,सचिन ,दिनेश और पूजा ने आयुष्मान से समपर्क कर लिया |पूजा की भावुक ईमेल ने आयुष्मान को मजबूती दी |राहुल,दिनेश और सचिन आयुष्मान के परिवार से जा कर भी मिलें | दीपिका ,आँकी,आकांक्षा सब ने आयुष्मान के समर्थन में बोला  |ममता पहले ही आयुष्मान के घर वालों से उसके समर्थन में बोल चुकी थी |लेकिन निकुंज उससे चाल  चल गया |
अंतरा ने अरुण चतुर्वेदी से आयुष्मान की तारीफ की और कहा की उससे आप मेरी शादी की बात करो |पर वोह क्यों करता वोह तो खुद शादी करना चाहता था |विपिन ने जब अंतरा  से ऐसी कोशिश की तो उसने विपिन की शिकायत कर दी |
वोह निर्भीक थी |अरुण चतुर्वेदी सतर्क  हो गायें और आयुष्मान की अब तारीफ करने लगें और आयुष्मान के दोस्त बन गायें |वोह चुपछाप यह पत्ता करने में लग गएँ की अंतरा  और आयुष्मान आपस में न मिलें |अरुण चतुर्वेदी को अंतरा अपने बड़े भाई जैसा मानती थी |पर वोह उससे मन ही मन प्यार करते थे | आगे कई साल अंतरा ने जब भी अरुण चतुर्वेदी से आयुष्मान का नंबर मांगा तो उसने अंतरा को नंबर नहीं दिया |बल्कि आयुष्मान से बहाने से पूछते रहते थे की काही अंतरा ने उससे संपर्क तो नहीं किया |खैर २०२२ में वोह दोनों कुछ दोस्तों के प्रयास से एक दूसरे के फिर करीब आयें |विपिन आज भी अंतरा की वजह से आयुष्मान से दुश्मनी मानता है | अरुण चतुर्वेदी वैसे तो बड़े फरेबी थे पर अंतरा से मन ही मन सच्चा प्यार करते थे |इसका फायदा उनको यह हुआ की उन्होंने बाद में अपने पढ़ाने का स्तर सुधारा |पर अपनी सीधी सादी  पत्नी को वोह कभी प्यार नहीं कर पाएँ | और उनसे दूर ही दूर रहे |लोगों में उनको पागल साबित करने में लग गए |इसका खमियाजआ  उन्हे भुगतना पड़ा |वोह अकेले ही रहे और बाहर का खाना खा कर बीमार रहने लगें और हृदय की बीमारी से एक दिन मर गएँ |उनकी पत्नी उनके मरने पर भी उनकी बेवफाई को माफ न  कर सकी |
हुआ यह था २००४ में आयुष्मान तेवरी मैडम से मिलने आया |वोह परेशान था क्योंकि उसकी बहन की सगाई टूट गई थी | तिवारी मैडम ने अंतरा के बारे में उससे कहा की उससे शादी करनी हो तो घर में पूछ कर बतलाऊँ |आयुषमन को विश्वास नहीं हुआ क्योंकि एक तो अंतरा बेहद खूबसूरत  थी ,उसे विस्वास नहीं हुआ की उसे ऐसा मौका मिल रहा है  |उसने कहा की मै घर में बात करता हूँ |मैडम ने कहा देखो वोह बहुत अच्छे चरित्र की लड़की है वोह सिर्फ शादी करेगी |
आयुष्मान उनके यह से बाहर निकाल  उसे एक रास्ते में भीख मांगती बूढ़ी  औरत ने रोक और उसके अंदर एक आत्मा ने उसे धमकाया की अंतरा के रिसते की बात मतब घर में बोलना वरना तुम्हारी बहन की जिंदगी बरब्बाड कर देंगे |आयुषमन सहमा  और जैसे ही घर के पास पहुच एक शक्ति ने उसे सब भूला  दिया की उसको अपनी जिदगी का सबसे अच्छा रिसता मिला था |वोह भूला कुछ भी नहीं याद कर पाया | जब भी आयुष्मान को अपने आस आस कोई नकरतं शक्ति तो उसे कुछ रहस्यमय आवाज सुनाई देती थी |तिवारी मैडम को बुरा लग्गा क्योंकि वोह अंतर को बेटी मानती थी |अंतरा की शादी हो गई जल्दी | आयुषमन अंतरा से शादी को अपनी खसुकिस्मती मानता |पर ऐसा किसी रहस्यमय शक्ति की वजह से न हो सका था |
कुछ वर्षों बाद आयुष्मान के पिता को यह बात पत्ता चली तो उन्हें भी बड़ा दुख होता था |वोह खुद अंतरा के अलावा बॉबी की घटना को भूला नहीं पाते थे  |वोह अपनी अंतिम सांस तक उसे दोनों के बारे में याद दिलाते रहते थे |
 प्रवेश वहा के सबसे अच्छे इंसान थे |श्रवण सबसे अच्छे टीचर ,अमित विरमानी सबसे खूबसूरत टीचर और मोहित हीरो जैसे लगते थे |
मैंने घूसह खोरी ,बेमानी ,चरित्र हीनता ,बड़े घर के छात्रों का पक्ष लेना , छेड़ छाड़ के खिलाफ जंग लड़ने के लिए इनाम मिलन चाहिए था पर उलट चरित्र हीन  लोग ही मुजहें ज्ञान देने लगें |मै छात्रों से प्यार करता था इसलिए उनके पास कभी मदद मांगने नहीं गया |मैंने जो राहुल,सचिन से कहा उसे निभाया |
मै आज भी आत्म हत्या करने वाले छात्र राहुल शुक्ल को हमेशा अपना पित्र  मानते हूएं जल देता हूँ |उसके चाचा हरिशंकेर ने घमंड में आ कर निकुंज की झूठी बात को सही कहलवा दिया था |
हेमवती जी एक बार आयें और बोले की ममता का जनमदिन ८ ऑक्टोबर का है उसके घर जा कर गिफ्ट दे आना |उसने तुम्हारी मदद की थी |मुझे उसकी बात बिल्कुल अच्छी  नहीं लगी |क्योंकि वोह मेरे बहहने उसके घर जाना  चाहता था |
वह से जाने पर तिवारी मैडम ने मुझसे कहा की तुम्हारा  इक्स्प्रेशन बहुत ही कमाल का है ,तुम टीचिंग मत छोड़ना |कुछ साल बाद वहा  के अच्छे  छात्र छात्राओ ने मुझसे सामाजिक तत्र से दोस्ती स्थापित कर ली | सबसे ज्यादा बार मुझसे  से इंजीनियरिंग का मनीष मिला | मुझे  बहुत खुशी हुई | राहुल जी कुछ साल बाद मेरे विभाग में ही ऑफिसर बन गायें |
राहुल जी,सचिन जी और दिनेश जी जैसे सच्चे हमदर्द दोस्त किसी भाग्यशाली टीचर को ही मिल सकते थे |पूजा मेर चैट फ्रेंड बन गईं |वोह मुझे चैट सिखाती थी |और परस्नातक पढ़ने वोह राजस्थान के नामी  लड़कियों के कॉलेज में गई और वहा से भी मुझसे परामर्श लेती थी |वोह बहुत संस्कारी और सब से प्यार करने वाली थी | उसकी वजह से बहुत से छात्र छात्राएँ मेरे करीब आ गायें | उसने खुले आम शरण जी से सब के सामने यह बोल दिया था की आयुष्मान सर की कोई गलती नहीं थी |उसने कभी किसी की परवाह नहीं की थी | थोड़े साल बाद ऑर्कुट सुरू हुआ तो वोह खुल कर मेरे लिए अच्छा टेस्टीमोनियल लिखती थी |वोह खुले दिल की लड़की थी |उसके घर में सब उस पर फक्र करते थे |आयुषमन से  विभाग में कई लड़कियां शादी करना चाहती थी  |वोह सब उसके बारे में पत्ता करती की कौन है अपने टीचर की इतनी बड़ी प्रशांशक |और वोह उसके विभाग में भी लोकप्रिय  हो गईं |आयुष्मान और पूजा अब एक दूसरे  के सच्चे दोस्त बन चुके थे |  पूरे नगर में  में आयुष्मान और उसके परिवार की इज्जत तो चली गई थी पर वोह अच्छे लोगों की नजर में हमेशा का हीरो  बन चुका था | अच्छी लड़की अर्चना फिर कभी नहीं मिली उसको बस  फेस्बूक दोस्त बन कर रह गई |दिवनियाँ अंजलि और बॉबी उससे नफरत करने लगी | नगर  की सबसे सुंदर लड़की अंतरा जो उसे शादी करना चाहती थी की भी शादी हो गई थी |मगर उसके पास थी आज तक की उसकी सबसे बड़ी दोस्त पूजा जो विसविद्यले की सबसे पढ़ने में तेज लड़की थी |पूजा उसकी सबसे बड़ी प्रशहक बन चुकी थी |क्योंकि ऐसा हीरो वाहह आज तक नहीं आया था | आयुष्मान ने जिन लकड़ियों की इज्जत बचाई थी उन लोगों के बारे में कभी कुछ नहीं बोला |यह जान कर अच्छे लोग बाद में उसकी महानता को आज भी सलाम करते है |वोह अपनी प्रश्नसक पूजा का सबसे बड़ा हीरो था |जिसे आयुष्मान के साथ हुए हादसे का सबसे ज्यादा दुख था | दुबला पतला आयुष्मान कम उम्र में बहुत बड़ा काम करने की हिम्मत कर गया | पूजा उसकी जिदगी भर की हर परिस्थितही में साथ देने वाली दोस्त बनी रही  |
२०२१ में रंजीत ने उसे बताया की अनजली इंग्लैंड में बस चुकी है और उसने जिदगी में बहुत अच्छा किया है |आयुष्मान समझ गेय की अनजली रंजीत से कभी नहीं मिलन चाहेगी |वोह समझ गया की वोह उसके लिए ही रंजीत से मिली होगी |उसे पूरी कहानी याद आई और अपने हैन्सम प्रोफेसर दोस्त प्रवेश जी को यह बात बताई तो वोह तुरंत बोलें और भूले ,तू भी बड़ा भोला है हम सब जानते थे की वोह दोनों तुम्हारी वाहह की सबसे बड़ी फैन  थी |
"अरे भूले इंसान सब भूल जाता है यह बातें भूलने वाली होती है क्या “
कुछ दिन बाद हरभजन भी उसके संपर्क में आया वोह समझ गेय की अंजलि को वोह मेरी खबर  आज भी देता है |दोनों आज भी बेमिसाल दोस्त है |
आयुष्मान को धीरे धीरे अब वाहह की बातें याद  आने लगी | वोह अब बड़ा रसूख वाला अधिकारी था | पर अपने छात्रों को किया गया उसका प्यार उसे याद आता था |शायद घर के बहहर मैंने तब पहली बार किसी को सच्चा प्यार किया था |मेरा पहला सच्चा प्यार था मेरा जुनून टीचिंग और मेरे छात्र छात्राएँ | उन लोगों के प्यार में मैंने एक सच्चे आशिक की तरह सारे परेशानियाँ झेल लिए थे |मेरा करिअर और  जीवन खत्म  भी हो सकता था |
आँखों में आँशु के साथ  भावुक हो कर मै अपने अच्छे स्टूडेंट्स के लिए बोल पड़ा “ साला  भाव बढ़ा कर रख दिए थे इन साले  सब ने  मेरे तब “
मै तब पुराने ख्याल का था किसी छात्रा  के साथ विवाह करना मुझे  सही नहीं लगता था |
पर पूजा के गुण असंख्य थे |मुझे यह पत्ता चला की वोह मेरे लिए किसी चीज की परवाह नहीं करती |तो मुझे उससे मन ही मन प्यार हो गया |पर मैंने किसि को कुछ नहीं बोला |
वोह ईमेल और फोन के जरिए मुझे संपर्क में रहती |शायद उस उम्र में हर एक को एक हौसला बढ़ाने वाली गर्लफ्रेंड चाहिए होती है |बाद में मुझे पत्ता चल की उसका कोई और भी दोस्त था पर इसके बाद भी वोह मुझ पर पूरी तरह समर्पित दोस्त थी |वोह मेरी हर अच्छाई समझती थी |उसे मुझ पर विश्वास था वोह मुझे करिअर में अच्छा करने की प्रेरणा देती थी |पूजा मेरी बिरादरी की थी मेरे गृह नगर की भी |पर मुझे किसि से अपने प्यार के बारे में बात करना नहीं आया कभी |मेरे हर दोस्त मुझे अपने प्यार के बारे में बाते थे |न मै उसे कभी कह पाया न किसी को यह बात बता पाया’|
बाद में मै बहुतों के हीरो बना |आयुष्मान की दिक्कत थी की वोह लड़कियों के संकेत नहीं समझ पत्ता था |अच्छी लड़कियां हमेशा आयुष्मान जैसे सच्चे और अच्छे लड़कों को ही पसंद करती थी |पर उनके पास अच्छे लड़कों को खुद जानना पड़ता है |आयुष्मानन को बुरे लोग यानि  लड़के लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं करते थे |
उसकी ममेरी बड़ी बहन बाबली दी ने उसको एक बार बोल था की किसी भी लड़की के लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ होती है इसलिए जब भी हो सके अच्छी लड़कियों की इज्जत रखना मत भूलना | अपनी  बड़ी बहन की इस बात को वोह हमेशा गांठ बाँधें रखता है |
अंजलि ने उसकी वहा  नौकरी बचाई थी ,बॉबी उसका पान मसाला की लत छुड़ाने के लिए आती थी और उससे शादी करना चाहती थी और उसकी गर्ल फ्रेंड कहलाती थी |अर्चना जैसे अच्छी लड़की उसे शादी करने के लिए प्रपोज कर बैठी |
सोनाली ने पूछा की वोह इन तीनों के बारे में अब क्या सोचता है तो वोह बोला
“वोह इन तीनों को शादी शुदा हो कर भी प्यार  करता है और उन सब को अपनी दुआओं में हमेशा शामिल रखता है ”|
उसे बॉबी से विशेष प्यार है क्योंकि उसका पति निकुंज बहुत खराब इंसान है विपिन की तरह|उसे लगता है की वोह खुश नहीं होगी और आयुष्मान को बॉबी का ही दिया गया श्राप लगा है |वोह उस व्यक्त बॉबी का प्यार समझ नहीं पाया था |उसके पिता बॉबी की मासूमियत को अंत तक उसे याद दिलाते थे |
पत्नी सोनाली  ने कहा और अंतरा के बारे में क्या सोचते है  |
“ काश बरसों पहले उस दिन किसी नकारात्मक शक्ति ने मुझे अंतरा  के शादी का प्रस्ताव न भुलाया होता तो उसकी ज़िंदगी बहुत पहले से ही खूबसूरत होती “|
वोह पंजाबन मेरे  साथ पढ़ती थी इसलिए मै उसके लिए दिल से बोलता है “ए पंजाबन तुझ से मिलने के वास्ते हमें तो आना पड़ेगा इस दुनिया में दोबारा “
वोह मेरे साथ पढ़ती थी इसलिए बहुत अफसोस  होता है |मै जानता था वोह संस्कारी,पढ़ाकू  और वाहा की सबसे अच्छी लड़की  थी |अंतरा के पहले तिवारी मैडम मुझे अच्छा मेहनती लड़का कहती थी |पर अंतरा के बाद वोह मेरे लिए यही कहती है की “लड़कियां मेरी हर जगह यहाँ तारीफ करती थी “|मेरे उस विश्व विद्यालय छोड़ने के बाद अरुण चतुर्वेदी उर्फ प्रेम चोपड़ा गैंग के लड़के मेरी छवि तिवारी मैडम की नजर में खराब करने के लिए मेरी झूठी शिकायत ले कर उनके पास प्रेम चोपड़ा के कहने पर जाते थे |पर यह अंतरा थी जिसने यह सच वाहा की लड़कियों से निकलवाया की मै जान की बाजी लगा कर उनकी इज्जत बचाता था | मैंने उन सब लड़कियों से अपने से मिलने और इस बारे में किसी को बोलने से मना कर रखा था | मुझे यह सब बरसों बाद धीरे धीरे पत्ता चला |
अंतरा का यह अहसान मै भूल नहीं पाता की उसने निस्वार्थ रूप से मेरे चरित्र की सफाई वहा  की थी | जहा अधिकंश लोग गलत थे और मेरी अच्छाई के खिलाफ थे | एक सच्चे पञ्जाबी दोस्त के प्रयास से हम दोनों संपर्क में आयें है |
सोनाली बोली आप इतना बड़े और रसूख वाले अधिकारी है जिदगी में अंतरा या उसके परिवार के लिए अगर कुछ कर सक्ने का मौका मिले तो जरूर करिएगा  |
सोनाली बोली लड़कियां तो आप की इस उम्र में भी खूबह तारीफ करती है ,यानि लड़कियों के पसंदीदा स्कूल में साथ पड़ने वाली से ले कर  देश की सबसे काबिल अधिकारियाँ सब के पसनदीदा |
पत्नी ने कहा और पूजा के बारे में क्या सोचते है  |
आयुष्मान बोला उसने तो” मुझे रुतबे, जलवे,शराफत  ,बड़प्पन और अच्छाई सब में पछाड़ दिया था उस  उम्र में | कही कोई अपने टीचर से इतना सच्चा प्यार करता है” |
तो आयुषमन की पत्नी सोनाली  ने कहा की तों फिर आप दोनों ने एक दूसरे से कभी कहा की  नहीं | आयुषमन ने कहा कभी नहीं |
आयुष्मान ने सोचा और बोला की “ हम दोनो इतने अच्छे दोस्त है अगर हम दोनों शादी शुदा होते तो और बात होती  पर हम दोनों आज भी  किसी भी शादी शुदा जोड़े से ज्यादा  एक दूसरे  को प्यार करते है  और करते रहेंगे” |
हम लोग एक दूसरे से वर्षों से नहीं मिलें | यह एक अनकहा  प्यार है |पत्नी ने कहा यह तो आप के मन की बात है आप कैसे कह सकते हो की वोह भी |आयुष्मान ने उसे याद दिलाया  की २००७ में गीत ने उसको जागो के सर पर हाथ फेरने को कहह था तब उसने जागो को अपने ऊपर दीवाना होते देखा था |फिर गीत ने ऐसे ही बॉस के जरिए मुझसे करवाया  |दीवानी गीत ने अमेरिका जाने  से पहले सब को यह बात भावुक हो कर  बताई  थी |
फिर कब  मेरी आदत पड गईं थी  |मै पूजा से २०१५ में मिला तब वोह अमेरिका से आई थी |उसके दो बच्चियाँ भी थी |उसने मुझे बच्चों से  मिलने बुलाया  |मैंने जाते वक्त पहले उसकी बेटियों के सर पर हाथ रखा फिर उसके | यह मैंने आदतावस  किया था |पर मै जान गेय था की वर्षों पहले का यह आकर्षण दो तरफ था |
उसके  पति और ससुराल वाले उसकी तरह महान है |उसके घर वाले भी मेरी इज्जत करते है |उसने परिवार के लिए करिअर पर थोड़ा संतोष किया और अपने बच्चियों जो अमेरिका में पैदा हुई थी उनको भारत में  गुरुकुल भेज कर एक बहुत अच्छी मिसाल बनाई | मेरा उससे रिसता कार्मिक और जन्म जन्मांतर का है |
हम दोनों का रिसता मूक था कभी किसी ने इजहार नहीं किया |यह अनकहा प्यार है |वास्तव में हम दोनों जय वीरू जैसे दोस्त है |जब मैंने आप से शादी का फैसला किया तो आप में मेरे इस अनकहा प्यार पूजा की झलक सबसे पहले दिखी  थी |
अंजलि मेरे गाने और ईमानदारी से पढ़ाने की तारीफ करती थी |वही बाद मे��� अंतरा मेरे बहुत अच्छे चरित्र की प्रशंसा करती थी |मुझे प्यार का एहसास अंजलि से विपिन को छेड़ छाड़ करते वक्त देखते हुआ था पर हुआ पूजा के साथ जब मुझे यह पत्ता चला की वोह मेरे जाने के बाद भी मेरे लिए खुल कर बोलती है | इससे पहले मै प्यार के बारे में सोचता भी नहीं था |  मेरी दीवानी बॉबी पूरे विश्व विद्यालय  में मेरी अच्छाइयों की  तारीफ करती थी |पर पूजा मेरे पढ़ाने ,मेहनत और मेरे लूकस की तारीफ करती थी |
पूजा से मुझे प्यार कैसे न होता | जब आपके खिलाफ आपके ही गृह नगर के सारे बुरे लोग आपके खिलाफ खड़े   हो और अच्छे लोग खामोश हो |तब विश्व विद्यालय में पढ़ाई, खूबसूरती और संस्कार में अकेले सब पर भारी  लड़की आपके लिए अकेले आपकी दोस्त बन कर सामने खड़ी हो  तो प्यार तो होना ही था | उसकी क्लास के आधे  लड़के जो मेरे जाने के बाद  विस्व विद्यालय के  डॉन बन चुके थे की भी उसने पर्वाह नहीं की थी |
पूजा के लिए यही कहा  जा सकता है की “एक पूजा सब पर भारी ”|पूजा कब मेरी तीयचेर बन गई मुझे पत्ता ही नहीं चला |
मैंने उस के साथ कई बार गलत बर्ताव भी किया था |वोह तब मेरे लिए बोली जब उसकी क्लास में उस क्लास  की मेरी सबसे बड़ी दीवानी  बॉबी भी  धीरे धीरे मुझसे हमेशा के लिए दूर हो रही थी |
यह मेरा स्वभाव है की मुझे सिर्फ और सिर्फ अच्छे लोग ही पसंद करते है और बुरे लोग हमेशा नफरत ही करते है |शायद मै अच्छाई का प्रतीक हूँ |
मुझे हमेशा यह लग्गा की वोह मुझसे बेहतर है जैसा आपके लिए लगता है |लड़क लड़की के बीच में ७५ प्रतिशत सिर्फ प्यार का रिसता होता है ,२० प्रतिशत मुह बोले भाई बहन और ५ प्रतिशत वोह केवल दोस्त बनते है |
सोनाली ने कहा की मेरी पूजा से दोस्ती करवाइए ,ऐसे दोस्त कहा  मिलते है | मुझे उससे दोस्ती करनी है | वोह सबसे अच्छी इंसान है |
सोनाली ने कहा की मुझे लगता है भगवान फिर से आप को अंजलि और फिर उसके  जरिए बॉबी से मिलवाएंगे |सच काहू ऐसा प्यार करने वाला बहादुर टीचर मैंने आज तक नहीं सुना  |
मैंने छात्राओं  के साथ गलत छेड  छाड़ ,छात्र छात्राओं के साथ सत्र के अंक देने में भेदभाव ,केवल अंक दे देना और पढ़ाना नहीं ,बड़े सरकारी अधिकारियों के बच्चों की चापलुषी करना ,चापलुषी करने वालों को ज्यादा अंक देना ,किसी वर्ग विशेष के छात्रों को नीच दिखाना , नकल कराने  वाले और रूपये ले कर पास कर देने की सामाजिक प्रथाओ के खिलाफ अकेले जंग लड़ी |
मै हार तो गया ,पीटा  भी  गया ,बहुत साल परेसनी में रहा ,अखबार के जरिए पूरे शहर में बदनाम भी किया गया |पर मैंने दिल जीता  था जिदगी भर के लिए  दुनिया भर में नाम काम चुके गुणी लड़के लड़कियों  का ,जो बने मेरे सबसे पहले मरते दम तक प्रशंसा करने वाले प्रसंसक |
और मै बना अपने छात्र राहुल गौतम,सचिन गौतम,दिनेश कुमार और शुभक्षीस का सबसे बड़ा प्रसंसक |ऐसे छात्र सबसे भगीशाली को ही मिलते है जो मै हूँ |जिन्होंने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा और मेरी जान बचाने की कोशिश की |
जिंदगी बहुत बड़ी होती है ,अगर जिंदगी रही तो सोचता था की  सच कभी न कभी जरूर सामने आएगा | ऐसा मै तब सोचता था पर पुराने लोग बाद में कहा  मिलते है इसलिए अब खुद अपनी लड़ाई लड़नी  है |
मैंने सोचा इतनी बड़ी अग्नि परीक्षा के बाद शायद भगवान ने आगे कुछ अच्छा सोच रखा होगा |पर ऐसा कुछ नहीं था आगे वक्त  में एक जन्म जन्मनतार की दुश्मन एक खुरदुरी औरत मुझे खत्म करने के लिए तुरंत मिलने वाली थी |  अगली कहानी में पहले मिलेगी खराब कार्मिक सम्बन्ध वाली खुरदुरे चेहरे को मेकअप से छुपाने  वाली शिवली जो मुझे खत्म करने के लिए कारेगी चालाकी से फ्लर्ट  करेगी फिर बचाने आएगी पूजा की तरह अच्छे कार्मिक संबंध वाली रीतिका जो मुझे पूजा की तरह आगे चल कर हर  मुसीबत से निकलेगी |
2 notes · View notes
jayprakash84 · 2 years ago
Text
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवनी जब भी साथ नजर आते हैं दोनों की जोड़ी हमेशा धूम मचाती है। अब एक बार फिर दोनों का एक रोमांटिक सॉन्ग वीडियो ‘पायल के बाज’ रिलीज हुआ है। जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया है। गाने में दोनों की केमिस्ट्री हर किसी का दिल जीत रही है।
स्टाइल ने किया कमाल
इस वीडियो को रियल लोकेशन पर शूट किया है, जिसमें हमेशा अपने स्टाइल से लोगों को इंप्रेस करने…
Tumblr media
2 notes · View notes
indlivebulletin · 2 hours ago
Text
शादी में गई, सलमान खान की पड़ी नजर… और ऐसे इस एक्ट्रेस को मिली सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर
सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के इतने बड़े एक्टर हैं कि बॉलीवुड के हर कलाकार का सपना उनके साथ काम करने का होता है. उन्होंने जरीन खान, आयुष शर्मा समेत कई नए कलाकारों को फिल्मों में मौका दिया है. एक नाम सोनाक्षी सिन्हा का भी है. सोनाक्षी को सलमान ने ही लॉन्च किया था. साल 2010 में सलमान की ‘दबंग’ आई थी, जिसमें सोनाक्षी उनके अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म में दोनों की जोड़ी काफी पसंद की गई थी. फिल्म को लोगों…
0 notes
ragbuveer · 2 days ago
Text
23 नवम्बर 2024 : आपका जन्मदिन
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
*🚩🏵️ऊँ गं गणपतयेनमः🏵️🚩*
*🌹सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है #वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 23 को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।
आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23, 27, 29
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 21, 25, 29, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2025, 2027, 2029, 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : हनुमानजी, देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : लाल, हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
astrologergopalshastri · 6 days ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन से आप कुछ विशेष आशाएं लगाए रहेंगे लेकिन आज बीते दिनों जैसी सुख सुविधा नहीं मिल पाएगी जिससे कोई भी कार्य आरंभ तो ले देकर कर लेंगे लेकिन बीच में ही किसी न किसी कारण से अधूरा छोड़ना पड़ जाएगा। कार्य व्यवसाय में आज दिमाग काम नहीं करेगा जिन लोगों के ऊपर कल तक भरोसा कर रहे थे वे ही समय पड़ने पर आनाकानी करते नजर आएंगे। पितृ पक्ष अथवा पैतृक कार्यों से भी ज्यादा सहयोग की आशा ना रखें। पिता का व्यवहार भी आज आपके प्रति उदासीन रहने के कारण काम निकालना मुश्किल होगा। अपने दम पर कार्य करें तो थोड़ा बहुत धन लाभ अवश्य हो जाएगा। सरकारी कारणों से यात्रा हो सकती है सरकार संबंधित कार्य बुद्धिबल से संतोषजनक स्थिति तक पहुंचा लेंगे। पति पत्नी में धीमी कार्य शैली को लेकर कहासुनी होगी। सेहत सामान्य रहेगी फिर भी थोड़ी तकलीफ होने पर तुरंत जांच कराएं अन्यथा लंबी खिंच सकती है।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आप मन ही मन बड़ी बड़ी योजनाए बनायेगे लेकिन किसी अन्य के ढुलमुल रवैये के कारण इनको आगे नही बढ़ा सकेंगे दिन के आरंभिक भाग में किसी परिजन का मनमाना व्यवहार मन को आहत करेगा मध्यान तक का समय दिमाग मे व्यावसायिक जोड़ घटाव लगा रहेगा कार्य क्षेत्र से लाभ भी होगा लेकिन इसका ज्यादातर भाग पुराने कार्यो अथवा किसी को दिए उधार की वापसी से होगा। नए कार्य मन मे रहेंगे लेकिन धन संबंधित समस्या के कारण परेशानी आएगी आज धन का निवेश शीघ्र ही दुगना होकर मिल सकता है इसके लिए अधिक मेहनत और धैर्य की आवश्यकता हैं। सार्वजनिक क्षेत्र पर मान सम्मान मिलने से घरेलू उलझनों को भूल जाएंगे। व्यावसायिक अथवा घरेलू विवाद के कारण कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लग सकते है थोड़ी परेशानी के बाद सफलता आपके पक्ष में मिलने की आशा जागेगी। ठंडी वस्तुओ के सेवन से बचे गला अथवा छाती संबंधित समस्या हो सकती है।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपके दिमाग मे चंचलता हावी रहेगी। किसी भी कार्य के प्रति गंभीर नही रहेंगे पूर्व में किसी की बंधाई उम्मीद लेकर आशा के भरोसे मध्यान तक इंतजार करना पड़ेगा लेकिन कुछ न कुछ काम अवश्य बनेगा। कार्य क्षेत्र पर उतार चढ़ाव रहने के कारण बनाई योजनाओ को सार्थक नही कर पाएंगे मेहनत करने का मन नही करेगा जिससे आज धन की आमद सीमित साधनों से ही कामचलाऊ हो पाएगी। नौकरी पेशा लोग भी मध्यान तक मन मारकर काम करेंगे इसके बाद गंभीरता आएगी आज एक घंटे गंभीर होकर कार्य करना दिन भर की पूर्ति कर सकता है इसका ध्यान रखें। संध्या के समय भाग्य का साथ मिलने से भविष्य में लाभ के सौदे मिलेंगे। दाम्पत्य जीवन मे सुख की आकांक्षा बढ़ेगी लेकिन ठीक से पूर्ति ना होने पर निराश होंगे। किसी गंभीर रोग अथवा झगड़े का भय सताएगा। खासी जुखाम हो सकता है।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन किसी ना किसी रूप में हानि होने की संभावना है। पिता अथवा पैतृक कार्य मे अतिआत्मविश्वास से बचे अन्यथा परिणाम आशा के एकदम विपरीत ही मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर भागीदारी अथवा पति पत्नी संबंधित किसी मामले में सन्तानो से वैचारिक मतभेद उभरेंगे जिनका हल निकालने का प्रयास करेंगे लेकिन क्रोध सुलझते प्रसंग को अधिक उलझा देगा। व्यवसाय में निवेश करने का विचार कर रहे है तो अधिक ��िचार करे खास कर पुश्तैनी कार्य मे निवेश हानि ही कराएगा चाहे फिर उस कार्य मे कितनी ही दक्षता क्यो ना हो। नौकरी पेशा लोग से भी अतिआत्मविश्वास में कोई बड़ी त्रुटि होने की सभावना है कोई भी कार्य मान बड़ाई पाने की इच्छा से ना करें। घरेलू वातावरण में असंतुष्टि दिखेगी लेकिन परिजन डर से अपनी बात बोलने में संकोच करेंगे। किसी की सेहत पर संचित कोष से खर्च करना पड़ेगा।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपके लिये आज का दिन लाभदायक रहेगा सार्वजनिक क्षेत्र पर पूर्व में की गई मेहनत और व्यवहारिकता का शुभ फल किसी न किसी रूप अवश्य मिलेगा। कार्य व्यवसाय में स्थिरता नही रहेगी सहकर्मियो से भी किसी कारण से मतभेद रहेंगे फिर भी लाभ कमाने के अवसर जरूर मिलेंगे नौकरी पेशाओ को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा लेकिन किसी प्रतिस्पर्धी की चुगली का शिकार बन सकते है जिससे उन्नति में रुकावट आएगी। कुटुम्ब अथवा सम्बंधीजनों से स्नेह संबंधों में चंचलता आएगी किसी घरेलू मामले को लेकर सबकी अलग अलग राय असमंजस में डालेगी अपनी बात मनवाने के लिये आपस में तकरार भी हो सकती है। सेहत आज डांवाडोल ही रहेगी छोटी मोटी व्याधि दिन भर असहज रखेगी।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आप जो भी योजना बनाएंगे उसमे कई लोग बिना मांगे ही सलाह देंगे जिस कारण असमंजस की स्थिति बनेगी। आप भी आज लाभ पाने के प्रति गंभीर तो रहेंगे लेकिन मेहनत करने के पक्ष में नही रहेंगे जिससे अधिकांश कार्य योजनाए आरम्भ से ही ढीली पड जाएंगी। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धी आपको हानि पहुचाने का प्रयास करेंगे जिसके कारण कम लाभ में सौदे करने पड़ेंगे। नौकरी पेशाओ की मानसिकता भी सुखोपभोग की अधिक रहेगी बिना मेहनत के लाभ पाने के चक्कर मे राज समाज मे अपनी छवि खराब कर लेंगे। आज सही की जगह गलत मार्ग से धन आसानी से मिल सकता है लेकिन साथ ही मन मे भय भी बना रहेगा। परिवार में सुख सुविधा एवं अन्य लोगो की देखादेखी की इच्छा अशांति फैलाएगी। कफ, कमजोरी शरीर मे अकड़न बनेगी।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन पिछले पुण्य उदय होने से आपकी धार्मिक भावनाएं जागृत होंगी। दिन का आरंभिक भाग मानसिक रूप से शांति देगा लेकिन इसके बाद दैनिक कार्यों की भागदौड़ में शरीर का भी ख्याल नही रहेगा। आज पूर्व में की किसी गलती से सीख भी मिलेगी दोबारा वही प्रसंग बनने से एक बार मन भटकेगा इससे बचे अन्यथा अबकी बार परेशानी ज्यादा हो सकती है। आर्थिक मामले आज दिन भर उलझन में डालेंगे। जिस कार्य को करने का मन बनायेगे उसमे धन की कमी आड़े आएगी। कर्ज अथवा उधारी के व्यवहार आ��� कम करने का प्रयास करें अन्यथा किसी की भलाई के चक्कर मे शत्रु वृद्धि कर लेंगे। घरेलू सुखों में वृद्धि करने पर लोगो मे ईर्ष्या द्वेष बनेगा आज आर्थिक स्थिति को देखते हुए ही धन संबंधित कार्य करें। सरकारी कार्य विद्या विवेक के बल आगे बढ़ेंगे। स्वयं अथवा परिजन को छोटी मोटी सेहत संबंधित समस्या रहेगी। ठंडे पदार्थ विशेष कर जल में ज्यादा समय ना बिताएं।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज दिन के आरम्भ से ही सेहत संबंधित समस्या लगी रहेगी शरीर मे दर्द अकड़न कमजोरी अनुभव करेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी कुछ विशेष ना रहने के कारण जानबूझ कर दिनचार्य को धीमी गति से चलाएंगे। नौकरी पेशाओ को भी आज दिन भर विविध समस्या का सामना करना पड़ेगा। उदासीन व्यवहार के चलते कार्य क्षेत्र पर अपमानित होने की संभावना है। आज आपके दिमाग मे कुटुम्ब की सम्पति से किसी न किसी प्रकार लाभ उठाने के विचार चलते रहेंगे लेकिन आरम्भ कहाँ से और कैसे किया जाए इसी उलझन में समय खराब होगा। माता की कृपा से सुख सुविधा तो मिल जाएगी लेकिन इनका जिद्दी व्यवहार किसी आवश्यक कामना पूर्ति से दूर रखेगा। पैतृक कार्यो में जोखिम ले सकते है आज नही तो निकट भविष्य में आकस्मिक लाभ की संभावना बन रही है। यात्रा से नए संबंध विकसित होंगे लेकिन झंझट भी बढ़ेंगे। टालने में ही भलाई है।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपको पारिवारिक प्रतिष्ठा अथवा सहयोग से कुछ ना कुछ लाभ अवश्य मिलेगा। कार्य क्षेत्र पर आप जिस कार्य को झंझट वाला समझेंगे वही आगे धन लाभ कराएगा भागीदारी के कार्य से भविष्य में धन संचय हो सकेगा इसके लिये आपसी मतभेद भुला एक मत होकर कार्य करे आज भी धन की आमद आवश्यकता अनुसार हो जाएगी लेकिन धीमी गति से। आज आप जल्दी से किसी के लिये कुछ बोलेंगे नही लेकिन जो भी बोलेंगे वह सच हो सकता है इसलये सोच समझ कर ही शब्दों का उपयोग करे। माता एवं घरेलू सुख उत्तम रहेगा लेकिन इनको भोगने के लिये समय की कमी रहेगी। आप जो भी कार्य करे उससे तुरंत लाभ की आशा ना रखे वरना लाभ ना होता देख निर्णय बदलने पर बाद में मन मे ग्लानि होगी। कुटुम्बीजन की सेहत पर खर्च होगा। पेट छाती में जलन अपच की शिकायत हो सकती है।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आप जिस भी कार्य को करेंगे उसमे आरम्भ में आनाकानी करेंगे लेकिन एक बार हाथ मे लेने के बाद उसी में मगन हो जाएंगे अन्य लोगो की तुलना में आपका कार्य शीघ्र पूर्ण हो जाएगा लेकिन आपकी मानसिकता अन्य लोगो की नीचा दिखाने की भी रहेगी जिसके फ़लस्वरू लाभ तो मिलेगा लेकिन सम्मान नही। आज के दिन आपको कुछ ऐसा अनुभव भी होगा जैसे कोई अनजानी शक्ति आपसे आपके जीवनशैली के विपरीत कुछ कराना चाह रही है। आप जितना भौतिक सुखों में रुचि लेंगे परिस्थितियां उसके विपरीत बनती चली जायेगी जिस वस्तु की कामना करेंगे वही दूर होने से मन निराश होगा। धन की आमद और खर्च बराबर रहेंगे काम की जगह व्यर्थ के कार्यो पर अधिक खर्च होंगे। दाम्पत्य जीवन मे एक पल सुख अगले ही पल ऊबन अनुभव होगीं फिर भी शांति बनी रहेगीं। सेहत में थोड़ी बहुत दिक्कतें रहने के बाद भी कार्य बाधक नहीं बनेगीं।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आप सार्वजनिक कार्यों में अपनी बुद्धि विवेक का परिचय देंगे लेकिन जहां बात व्यक्तिगत स्वार्थ की आएगी वहां वाणी और धैर्य दोनो जवाब दे जाएंगे। वैसे तो आज किसी से ज्यादा बात करना पसंद नहीं करेंगे लेकिन अपना हित साधने के लिये आवश्यकता से अधिक बोल जाएंगे जिसका बाद में ज्ञान होने पर ग्लानि होगी। कार्य क्षेत्र से थोड़ी बहुत आय की ही संभावना है इसके लिये भी अधिक बौद्धिक परिश्रम करना पड़ेगा। परिवार के ऊपर खर्च करने में संचित कोष में कमी आएगीं आज ज्यादा तामझाम उलझन वाले कार्यों से दूर ही रहे निष्कर्ष कुछ नहीं निकलेगा व्यर्थ समय ही खराब होगा। घरेलू वातावरण में विवेक से तालमेल बैठा लेंगे। लेकिन संतान संबंधित चिंता जरूर रहेगी। अविवाहित लोग ज्यादा परेशान नजर आएंगे। सेहत ठीक ठाक ही रहेगी।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपको अपनी वाणी पर विशेष नियंत्रण रखना होगा। प्रातः काल मे ही किसी कुटुम्बी जन से अच्छी खासी कहासुनी होने की संभावना है स्वभाव में धैर्य की कमी देखने को मिलेगी किसी की मजाक भी पसंद नही करेंगे इसका मुख्य कारण धन और जायदाद संबंधित उलझन रहेगी। कार्य क्षेत्र पर भी आज आर्थिक मामले सुलझने की जगह और अधिक उलझने के कारण दिन भर क्रोध में ही भरे रहेंगे। नौकरी वाले लोग भी अधिकारी अथवा सहकर्मी के गलत आचरण से परेशान होंगे फिर भी शांत रहने का प्रयास करें आपकी प्रतिक्रिया माहौल को ज्यादा खराब कर सकती है। भाग्य का साथ मिलने से थोड़ा बहुत धन लाभ हो जाएगा लेकिन उधारी के व्यवहार पर नियंत्रण खोने से आगे की योजनाओं पर पानी फिरेगा। माता भूमि वाहन संबंधित सुख में कमी आएगी। मानसिक तनाव से बचने के लिये आध्यात्म का सहारा लेंगे लेकिन शांति फिर भी नहीं मिलेगी।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91 78888 78978/+1(778)7663945
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happinessisachoice
0 notes
helputrust · 9 months ago
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
लखनऊ, 04.03.2024 l माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम आत्मनिर्भर भारत को साकार करने तथा महिला सशक्तिकरण हेतु गो कैंपेन (अमेरिकन संस्था) के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जी.एस.आर.एम मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, इंडस्ट्रियल स्टेट, सरोजनी नगर, कानपुर रोड, लखनऊ में आत्मरक्षा कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें 144 छात्राओं ने मेरी सुरक्षा, मेरी जिम्मेदारी मंत्र को अपनाते हुए आत्मरक्षा के गुर सीखे तथा वर्तमान परिवेश में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को जाना l
कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ तथा जी.एस.आर.एम मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ. लुबना, शिक्षिकाओ एवं रेड ब्रिगेड से यास्मीन बानो ने दीप प्रज्वलित किया |
जी.एस.आर.एम मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ. लुबना ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि, “पंडित जवाहर लाल नेहरु के अनुसार, लोगों को जगाने के लिये महिलाओं का जागृत होना जरुरी है ।" एक बार जब वो अपना कदम उठा लेती है, परिवार आगे बढ़ता है, गाँव आगे बढ़ता है और राष्ट्र विकास की ओर उन्मुख होता है । भारत में, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये सबसे पहले समाज में उनके अधिकारों और मूल्यों को मारने वाले उन सभी राक्षसी सोच को मारना जरुरी है जैसे दहेज प्रथा, अशिक्षा, यौन हिंसा, असमानता, भ्रूण हत्या, महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, बलात्कार, वैश्यावृति, मानव तस्करी आदि | आज की इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला में आए हुए प्रशिक्षकों से आप निश्चित ही आत्मरक्षा के गुर सीख पाएंगे तथा अपने जीवन में किसी तरह की समस्या आने पर इस प्रशिक्षण का उपयोग करके अपने आपको बचा पाएंगे |
कार्यशाला में रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख श्री अजय पटेल ने बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि, "किसी पर भी अन्याय तथा अत्याचार किसी सभ्य समाज की निशानी नहीं हो सकती हैं, फिर समाज के एक बहुत बड़े भाग यानि स्त्रियों के साथ ऐसा करना प्रकृति के विरुद्ध हैं | महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ देश में हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं तथा सरकार निरंतर महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन यह अत्यंत दुख की बात है कि हमारा समाज 21वीं सदी में जी रहा है लेकिन कन्या भ्रूण हत्या व लैंगिक भेदभाव के कुचक्र से छूट नहीं पाया है | आज भी देश के तमाम हिस्सों में बेटी के पैदा होते ही उसे मार दिया जाता है या बेटी और बेटे में भेदभाव किया जाता है | महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा होती है तथा उनको एक स्त्री होने की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है | आत्मरक्षा प्रशिक्षण समय की जरूरत बन चुका है क्योंकि यदि महिला अपनी रक्षा खुद करना नहीं सीखेगी तो वह अपनी बेटी को भी अपने आत्म सम्मान के लिए लड़ना नहीं सिखा पाएगी | आज किसी भी क्षेत्र में नजर उठाकर देखियें, नारियां पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रगति में समान की भागीदार हैं | फिर उन्हें कमतर क्यों समझा जाता है यह विचारणीय हैं | हमें उनका आत्मविश्वास बढाकर, उनका सहयोग करके समाज की उन्नति के लिए उन्हें साहस और हुनर का सही दिशा में उपयोग करना सिखाना चाहिए तभी हमारा समाज प्रगति कर पाएगा | आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने का हमारा यही मकसद है कि हम ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा सके तथा समाज में उन्हें आत्म सम्मान के साथ जीना सिखा सके |"
आत्मरक्षा प्रशिक्षण की प्रशिक्षिका यास्मीन बानो ने लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए लड़कों की मानसिकता के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें हाथ छुड़ाने, बाल पकड़ने, दुपट्टा खींचने से लेकर यौन हिंसा एवं बलात्कार से किस तरह बचा जा सकता है यह अभ्यास के माध्यम से बताया |
कार्यशाला के समापन के बाद, छात्राओं ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि, हमें हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस 'आत्मरक्षा प्रशिक्षण' कार्यशाला में सीखने का मौका मिला । अगर हमें कोई पकड़ लेता है, तो हमें उससे कैसे बचना है, यह भी हमें अब पता है । अधिकांश लड़कियाँ अपने आप को दुर्बल महसूस करती हैं, लेकिन सेल्फ डिफेंस के माध्यम से हमें सिखाया गया है कि हमें कभी भी दुर्बल नहीं होना चाहिए । हम इन तकनीकों का उपयोग करके अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं ।
जी.एस.आर.एम मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ. लुबना एवं शिक्षक/ शिक्षिकाओं सृष्टि मैसी, शिल्पी, सदफ खान, श्रेया मिश्रा, दीपलता साहू, श्रीमती अंजिली तिवारी, श्रीमती स्वाति मिश्रा, सुश्री सिंड्रेला, सुश्री ज्योति तिवारी, सुश्री रचना मिश्रा, श्रीमती दीपिका, छात्राओं, रेड ब्रिगेड ट्रस्ट से श्री अजय पटेल, यास्मीन बानो तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही l
#selfdefenseforwomen #womenempowerment #selfdefensetraining
#selfdefence #FemaleEmpowerment #EmpowerWomen #EmpoweringWomen #selfprotection #personaldefense #safetyfirst #safetytips
#strongertogether #ServeHumanity #selfdefencewarrior #FairFight
#GSRMMCollegeofNursing #DrLubna
#GoCampaign #RedBrigadeTrust #AjayPatel #SushmitaBharti
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@theGOCampaign @redbrigadetrust.org
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
9 notes · View notes
umangharyana · 6 days ago
Text
Weather Update: उत्तर भारत में आई सर्दी, जल्द मिलेगी स्मॉग से राहत, पढ़ें मौसम अपडेट
Janhit Haryana, New Delhi : उत्तर भारत में सर्दियों का आगमन धीरे-धीरे हो रहा है, लेकिन इस बार ठंड के साथ स्मॉग की समस्या ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 700 के पार पहुंचने से दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के हालात पर नजर दिल्ली-एनसीआर के…
0 notes
venkateshwara-group1998 · 9 days ago
Text
Shri Venkateshwara University organized an All India Kavi Sammelan & Bollywood Musical Night on the last day of the historic Ganga Fair.
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
Shri Venkateshwara University organized an All India Kavi Sammelan & Bollywood Musical Night on the evening of historic Kartik Purnima in the Ganga Fair.
A grand spectacle was held on the banks of the river Ganges.
Over a dozen police, administrative, and judicial officers, along with thousands of spectators, enjoyed it.
The All India Kavi Sammelan & Musical Night became so popular with the audience that the event continued until 3:00 AM the following morning, after starting at 6:00 PM the previous evening.
The District & Session Judge Mr. Zafar Ahmed, DM Mrs. Nidhi Gupta Vats, SP Mr. Kunwar Anupam Singh, Venkateshwara Group Founder President Dr Sudhir Giri, & the Pro Chancellor Dr Rajeev Tyagi inaugurated the event by lighting a lamp on the portrait of Mother Ganges.
The CDO Mr. Ashwini Mishra, & Chief Fair Officer ADM Mr. Mayashankar Yadav joined them to unveil the All India Kavi Sammelan & Bollywood Musical Night.
The DM, District Judge, SP, CDO, and senior police administrative officials, along with the management of Shri Venkateshwara University, felicitated Bollywood singers and poets. They were gifted a shawl and memento.
After that, popular female playback singer Ms. Nivedita Nanda from Saregama and Mr. Manoj Verma from T-Series entertained the audience with mesmerizing Bollywood and Punjabi songs.
The All India Kavi Sammelan was hosted by Dr. Dinesh Raghuvanshi, a renowned poet. It started at 10.00 PM.
Poet Dr Rahul Awasthi from Bareilly recited a poem that filled the listeners with positive energy. He said, “दाल ना गल पाएगी दुश्मन हाथ मारेंगे भारत के- चाले ना चल पाएंगे राफेल चलेंगे भारत के। प्राणों से प्यार है- यह देश हमारा है.....”  
Then renowned poet from Dausa with expertise in Shrangar Ras Ms Sapna Soni sang जमीन पर चांद मेरे सामने उतर आया, जिसे निहार मेरे दिल में प्यार भर आया। खुदा से तेरे सिवा और कुछ नहीं मांगा, जिधर भी देखो मुझे तू ही तू नजर आया which was well admired by the audience.  
Hemant Pandey, winner of Laughter Champion Season 2 & part of Kapil Sharma Show, entertained the audience with his jovial talk about politics & love.
Great poet Dr Dinesh Raghuvanshi expressed the distressing state of farmer & soldier through his poetry   - हमेशा तन गए आगे जो तोपों की दहानों के, कोई कीमत नहीं होती क्या प्राणों की जवानों के। बड़े लोगों की औलादे तो कैंडल मार्च करती है, जो अपने प्राण देते हैं वह बेटे हैं किसानों के that brought tears into the eyes of the listeners.
Apart from this young poet Mohit Shaurya, Laughter Poet Pavan Aagri from Agra, Rahul Sharma of ooj, local Poet Dr Yatindra Katariya & Laughter poet Mamta Sharma presented excellent poetry that made the audience clap incessantly.
Those present included the ASP Mr. Rajiv Kumar Singh, SDM Mr. Pushkar Nath Chaudhary, SDM Vibha Shrivastava, SS Baghel, BJYM President Mr. Shubham Chaudhary, Arun Goswami & Sanjeev Rai.
The Meerut Campus Director, Dr Pratap Singh, was present along with the Media Incharge, Mr. Vishwas Rana, among others.
0 notes