#रुबीना दिलैक परिवार
Explore tagged Tumblr posts
Text
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है Rubina Dilaik की थ्रोबैक तस्वीर, देखकर चौंक जाएंगे आप भी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है Rubina Dilaik की थ्रोबैक तस्वीर, देखकर चौंक जाएंगे आप भी
रुबीना दिलैक (रुबीना दिलैक) इन दिनों बिग बॉस 14 (बिग बॉस 14) में नज़र आ रही हैं, वो वहाँ पर काफी धमाका भी कर रही हैं। घर के बाहर दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि काफी बार नॉमिनेशन में आने के बाद भी वह हर बार बच जाती हैं। वहाँ इस वक्त वो बिग बॉस 14 के अलावा एक और कारण से चर्चाओं में बने हुए हैं। उनकी एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वे आज के लुक से काफी अलग हैं। आलम ये है कि…
View On WordPress
#एबपी#एबीपी#पैरों में रुबिना डैलिक ऊँचाई#रुबीना दिलैक#रुबीना दिलैक इंस्टाग्राम#रुबीना दिलैक ईज़ी#रुबीना दिलैक उम्र#रुबीना दिलैक ऊंचाई#रुबीना दिलैक का जीवन परिचय#रुबीना दिलैक की फोटो#रुबीना दिलैक के बारे में#रुबीना दिलैक टीवी शो#रुबीना दिलैक नेट वर्थ#रुबीना दिलैक पति#रुबीना दिलैक पति नाम#रुबीना दिलैक परिवार#रुबीना दिलैक पुरस्कार#रुबीना दिलैक फोटो#रुबीना दिलैक बहन#रुबीना दिलैक बिग बॉस#रुबीना दिलैक विकिपीडिया#रुबीना दिलैक शादी
0 notes
Text
रुबीना दिलैक ने कैसे जीता बिगबॉस 14 ?
रुबीना दिलैक और बिग बॉस की लोकप्रियता -
रुबीना दिलैक एक टेलीविज़न अभिनेत्री है जो बिगबॉस के 14 वे सीज़न में 140 दिन रहकर आखिरकार बिगबॉस के विजेता का ताज अपने नाम कर लिया है। बिगबॉस में लोगों वास्तव में रूचि रखते है क्योकि इस शो में उन्हें सेलिब्रिटी कैसे रहते है इसके बारे थोड़ी जानकारिया मिलती है और वो कैसे रियेक्ट करते है इसका भी ज्ञान मिलता है।लेकिन बिगबॉस जब शुरू हुआ था तो ये सेलिब्रिटी को लेकर ही बना था लेकिन इस शो और रुचिकर बनाने के लिए हर साल इसमें कई प्रयोग करते रहते है कभी इसमें आम आदमी को शामिल करके तो कभी शादी के जोड़े को तो भोजपुरी फिल्म स्टार को शामिल करके इसमें कई तरह का तड़का लगाते रहते है।
लेकिन इधर के सालों में देखा जाये तो इस शो को लोकप्रियता में गिरावट देखने को मिली है।इस शो पर हमेशा ये इल्जाम लगता है की ये पूरी तरह प्री-प्लान होता है और बाकायदा इसमें सेलिब्रिटी रहने के लिए पैसे लेते है।एक बात तो मैं कहूंगा की लगता है यहाँ पर कॉपी करना या नक़ल करने का एकादिकार लगता है ही लोगों ने लिया है हमने ये भी शो ब्रिटेन के शो को ही देख के बनाया है जिसमे शिल्पा ने भाग लिया था। चलिए अब बात करते रुबीना दिलैक आखिर उनका बैकग्राउंड क्या है और वो कहा से आती है और उन्होंने किस तरह बिग बॉस शो को जीता।
रुबीना दिलैक शिमला की लड़की -
रुबीना दिलैक शिमला जैसे खूबसूरत शहर से आती है इनका पूरा बचपन शिमला में ही बिता है।इन्होने शिमला में अपने प्राइमरी एजुकेशन से स्नातक तक की पढ़ाई की है। वैसे ��ो इनका जन्म 26 अगस्त 1987 को हुआ है। जिस तरह ये स्वतंत्रता वाले महीने में पैदा हुई है उसी तरह इनके विचार भी हमेशा स्वतंत्र ही रहे है। घर पर लोग इन्हे रूबी नाम से बुलाते है। इनकी स्नातक की पढ़ाई सेंट बेडे कॉलेज में हुआ है। इनके करियर की शुरुआत 2006 से हुआ जब इन्होने मिस शिमला की टाइटल अपने नाम किया। ��नकी रूचि मॉडलिंग में शुरू से ही थी और इनके अथक मेहनत 2008 में इन्हे ज़ी के सीरियल में 'छोटी बहु' में राधिका का किरदार मिला। और इस किरदार ने ही इन्हे घर -घर में प्रसिद्ध बना दिया। इसके आलावा इन्होने देव के देव महादेव में भी सीता का रोल किया। रुबीना का परिवार को आप बहनो का परिवार भी कह सकते है इनकी दो बहने है जिनका नाम रोहिणी और नैना है। इनके पिता का नाम गोपाल दिलैक और माता का नाम शकुंतला दिलैक है। रुबीना की शादी अभिनेता अभिनव शुक्ल से हुआ है दाल -चावल चाव से खाने वाली रुबीना को जलेबी भी बहुत पसंद है।
रिएलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीज़न रुबीना दिलैक ने अपने नाम कर लिया है इस जीत के साथ ही उन्होंने 36 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता है ।राहुल वैद्य बिग बॉस के इस सीज़न में फर्स्ट रनर-अप बने हैं वो इससे पहले रिएलिटी शो इंडियन आयडल के पहले सीज़न में भी रनर-अप रहे थे शो के होस्ट सलमान ख़ान ने विजेता के नाम की घोषणा करने से पहले फाइनल तक पहुंचे सभी प्रतिभागियों को विकल्प दिया कि वो 14 लाख रूपये लेकर शो छोड़कर जा सकते हैं और सभी प्रतिभागियों को सोचकर फ़ैसला करने के लिए 30 सेकेंड का वक्त दिया गया और राखी सावंत ने सबसे पहले तय किया कि उन्हें 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़कर चले जाना है।
इस शो किन लोगों ने लिया भाग -
अभिनव शुक्ला- सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' और 'छोटी बहू' का हिस्सा रहे हैं बिग बॉस के हर सीज़न में टीवी कलाकारों की एक अलग पकड़ नज़र आई है.
निशांत सिंह मलकानी- इन्हें कई हिन्दी टीवी शोज़ में देखा गया है और निशांत को काफ़ी आत्मविश्वास से भरा इंसान माना जाता है।
जैस्मिन भसीन- टीवी की दुनिया का एक और नाम है, तमिल फ़िल्मों से करियर की शुरुआत की और जैस्मिन 'टशन-ए-इश्क' और 'दिल से दिल तक' जैसे शोज़ में नज़र आईं।
सारा गुरपाल- पंजाबी अभिनेत्री और गायिका हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ़ैशन डिज़ाइनर के तौर पर की थी।
पवित्रा पुनिया- एमटीवी चैनल के रिएलिटी शो से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री पवित्रा पुनिया को भी बिग बॉस के घर में जगह मिली थी।
जान कुमार सानू- पिछले ग्रैंड प्रीमियर से पहले ही जान कुमार सलमान ख़ान के साथ प्रोम���ज़ और वीडियोज़ में आ चुके थे और सिद्धार्थ, हिना और गौहर की 'तूफ़ानी सीनियर्स' तिगड़ी ने उन्हें रिजेक्ट भी कर दिया था।
शहज़ाद देओल- एमटीवी चैनल के एक रिएलिटी शो में रनर-अप रह चुके हैं इनकी छवि रही एक 'गुड बॉय' की और मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत।
निक्की तंबोली- दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री का परिचित चेहरा है ये कंचना-3 जैसी फ़िल्मों में नज़र आईं।
एजाज़ ख़ान:-अभिनेता एजाज़ ख़ान टीवी जगत में काफ़ी काम कर चुके हैं. वे कुछ फ़िल्मों का भी हिस्सा रहे है।
हमारी कोशिश हमेशा यही रहती है की आपको समाचार के साथ -साथ कुछ अलग नजरिया भी पेश किया जाये।अगर बात आप तक पहुंच रही है तो हमे अपना समर्थन दे।
पूरा जानने के लिए -http://bit.ly/37EM9Ja
#सीताकारोल#स्नातककीपढ़ाईसेंटबेडेकॉलेज#सारागुरपाल#शोकोलोकप्रियतामेंगिरावट#शिमलाजैसेखूबसूरतशहर#शहज़ाद���ेओल#रुबीनादिलैकशिमलाकीलड़की#रुबीनादिलैकनेकैसेजीताबिगबॉस14#रुबीनादिलैकऔरबिगबॉसकीलोकप्रियता#रुबीनादिलैकआखिरउनका बैकग्राउंडक्याहै#रुबीनादिलैक#मिसशिमलाकीटाइटल#भोजपुरीफिल्मस्टार#बिगबॉसके14वेसीज़नमें140दिन#बिगबॉस#पवित्रापुनिया#निशांतसिंहमलकानी#निक्कीतंबोली#देवकेदेवमहादेव#जैस्मिनभसीन#जानकुमारसानू#छोटीबहु#एजाज़ख़ान#एकटेलीविज़नअभिनेत्री#आमआदमीकोशामिल#अभिनवशुक्ला#36लाखरुपयेकानकदपुरस्कारजीताहै#26अगस्त1987
1 note
·
View note
Text
शहनाज की मां से मिले अभिनव शुक्ला, बताया सिद्धार्थ की मौत के बाद कैसा है ऐक्ट्रेस का हाल!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/286752/abhinav-shukla-reveals-shehnaaz-gill-and-sidharth-shukla-mother-condition/
शहनाज की मां से मिले अभिनव शुक्ला, बताया सिद्धार्थ की मौत के बाद कैसा है ऐक्ट्रेस का हाल!
दोस्तों टीवी जगत के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के नि’धन से अभी उनके फैंस उबर नहीं पाए हैं। इसी महीने मात्र 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। हार्ट अटैक से अचेत होने के बाद सिद्धार्थ को कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया था। टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को 10 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं। उनकी आखिरी विदाई के बाद से अबतक सिड की ख़ास दोस्त शहनाज़ कौर गिल और उनकी मां की एक भी फोटो सामने नहीं आई है।
बता दे की सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान आखिरा बार शहनाज़ गिल और एक्टर की मां पैपराजी के कैमरे में कैद हुई थीं। उस दौरान शहनाज़ की हालत देखकर हर किसी का दिल दहल गया था। बेटे के जाने के ग़म से मां के आंसू सूख चुके थे और शहनाज़ के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। उस दिन के बाद से अब तक शहनाज़ पूरी तरह से दुनियादारी से दूर हैं। ऐसे में फैंस को ये चिंता सता रही है कि वो ठीक हैं या नहीं? सिडनाज़ के फैंस ये जानने के लिए बेताब बैठे हैं कि शहनाज़ ने ख़ुद को कैसे संभाल रखा है, और उनकी मां अब कैसी हैं। इन सारे सवालों के बीच अभिनव शुक्ला ने बताया है कि शहनाज़ और सिद्धार्थ की मां की कैसी हालत है।
अभिनव और उनकी पत्नी रुबीना दिलैक ने हाल ही में शहनाज़ और सिड की मां से मुलाकात की है। मुलाकात की है। मुलाकात के बाद स्पॉटब्वॉय से बातचीत में अभिनव ने बताया, ‘मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार को शक्ति मिले। मैं और रुबीना उनकी मां से मिले और वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी दर्द को शांत करें’।
बता दें सिद्धार्थ की मौत के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में थी। सिड को अंतिम विदाई देने जो भी स्टार पहुंचा वो भावुक नज़र आया। इतना ही नहीं तमामा सेलेब्स ने सिद्धार्थ को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी और अपना दर्द लोगों से बांटा। इस दौरान अभिनव शुक्ला ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के साथ एक कॉन्टेस्ट की फोटो शेयर कर अपनी यादें ताज़ा की थीं। उस फोटो के साथ अभिनव ने बताया कि उन्होंने और सिड ने अपने करियर की शुरुआत एकसाथ की थी।
0 notes
Text
Holi पर दिशा परमार संग रोमांटिक हुए राहुल वैद्य, Aly-Jasmin के 'लहू मुंह लग गया' Divya Sandesh
#Divyasandesh
Holi पर दिशा परमार संग रोमांटिक हुए राहुल वैद्य, Aly-Jasmin के 'लहू मुंह लग गया'
रंग, ख���शियां और प्यार बांटने के उत्सव होली (Holi 2021) पर सोमवार को पूरा भारत खुशियों से झूम रहा है। इस खास मौके पर आम लोगों के साथ हमारे सिलेब्रिटीज भी जमकर मस्ती कर रहे हैं। कोई डांस कर रहा है, तो कोई गा रहा है। ‘बिग बॉस 14’ फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) भी इस होली पर खासे रोमांटिक दिख रहे हैं। उन्होंने दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ होली पर कुछ बेहद रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। जबकि अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) भी होली पार्टी में ‘लहू मुंह लग गया’ पर थिरक रहे हैं।होली 2021 (Holi 2021) के मौके पर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जहां अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ रोमांटिक हो गए हैं, वहीं अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की होली पार्टी का वीडियो (Holi Party) सामने आया है। इसमें लव बर्ड्स की मस्ती देखने लायक है।रंग, खुशियां और प्यार बांटने के उत्सव होली (Holi 2021) पर सोमवार को पूरा भारत खुशियों से झूम रहा है। इस खास मौके पर आम लोगों के साथ हमारे सिलेब्रिटीज भी जमकर मस्ती कर रहे हैं। कोई डांस कर रहा है, तो कोई गा रहा है। ‘बिग बॉस 14’ फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) भी इस होली पर खासे रोमांटिक दिख रहे हैं। उन्होंने दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ होली पर कुछ बेहद रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। जबकि अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) भी होली पार्टी में ‘लहू मुंह लग गया’ पर थिरक रहे हैं।राहुल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए फोटोजराहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर दिशा के साथ अपनी पांच तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें दिशा और राहुल सफेद कपड़ों में लाल-पीले, हरे-नीले गुलाल से रंगे हुए हैं। किसी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं तो किसी में राहुल दिशा को किस कर रहे हैं। ‘मेरी और मेरी वाली की तरफ से शुभकामनाएं’राहुल वैद्य ने फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आप सभी को मेरी तरफ से और मेरी वाली की तरफ से होली की शुभकामनाएं। घर पर रहें और सुरक्षित रहें। अपने परिवार के साथ होली मनाएं और मिठाई खाना न भूलें।’अली-जैस्मिन का सेलिब्रेशन वीडियो आया सामनेदूसरी ओर, जैस्मिन भसीन और अली गोनी के होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों रंग में सराबोर हैं और पार्टी कर रहे हैं। अली और जैस्मिन वीडियो में फैंस को होली की बधाइयां दे रहे हैं। जबकि इसी वीडियो के पहले हिस्से में जैस्मिन ‘लहू मुंह लग गया’ सॉन्ग पर लिप्सिंग कर रही हैं। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) राहुल-दिशा जल्द करने वाले हैं शादीराहुल वैद्य और दिशा परमार जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि, शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन जैसा कि राहुल ने पहले ही बताया है कि दोनों की फैमिली तैयारियों में जुटी हुई है।’बिग बॉस 14′ में राहुल ने किया था प्रपोजराहुल वैद्य और दिशा परमार लंबे समय से दोस्त रहे हैं। बीते दिनों ‘बिग बॉस 14′ में ही राहुल वैद्य ने दिशा परमार को नैशनल टीवी पर शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों की जोड़ी फैन्स को भी बहु�� पसंद है।’बिग बॉस’ ने बदली राहुल की जिंदगी’बिग बॉस 14′ में राहुल वैद्य फर्स्ट रनरअप रहे, जबकि रुबीना दिलैक शो की विनर बनीं। बिग बॉस के घर में ही राहुल वैद्य और अली गोनी में जिगरी वाली यारी हुई, जो घर के बाहर भी जारी है।
0 notes
Text
बिग बॉस 14 में टीवी की 'किन्नर बहु' को मिली कामयाबी से खुश हुआ किन्नर समाज, कपल को दिया आशीर्वाद
बिग बॉस 14 में टीवी की ‘किन्नर बहु’ को मिली कामयाबी से खुश हुआ किन्नर समाज, कपल को दिया आशीर्वाद
टीवी की छोटी बहु यानी रुबीना दिलैक के सितारे इन दिनों सक्सेस के सातवे आसमान पर हैं. जब से रुबीना बिग बॉस के घर से ट्रॉफी जीतकर बाहर आई हैं वो काफी खुश नजर आ रहीं है. यही वजह है कि इन दिनों वह ��पने परिवार और फैंड्स के साथ आए दिन पार्टी करती नजर आ रहीं हैं. वहीं अब रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रुबीना से मिलने किन्नर समाज की गुरुमां…
View On WordPress
0 notes
Text
बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले रुबीना दिलैक विजेता बन गया | बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले रुबीना दिलाइक ने जीता
बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले रुबीना दिलैक विजेता बन गया | बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले रुबीना दिलाइक ने जीता
माधुरी दीक्षित ने अपना सफर दिखाया माधुरी दीक्षित ने पांच फाइनलिस्ट की यात्रा की झलक भी दिखाई। सलमान खान ने बताया कि कलर्स में वह माधुरी दीक्षित को बागडोर दे रहे हैं, जिनके शो में बिग बॉस के डांस दीवाने की जगह लेंगे। घर आकर सहारा देना प्रतिभागियों का समर्थन करने के लिए परिवार के सदस्य भी आए। दिशा परमार को देखकर राहुल वैद्य बहुत खुश हुए। दिशा शो में राहुल की मां के साथ पहुंचती है और राहुल को…
View On WordPress
0 notes
Text
बिग बॉस 14: परिवार से पत्र पढ़ने के बाद घरवाले भावुक हो जाते हैं; इस पूर्व प्रतियोगी को सप्ताहांत का हिस्सा बनना है
बिग बॉस 14: परिवार से पत्र पढ़ने के बाद घरवाले भावुक हो जाते हैं; इस पूर्व प्रतियोगी को सप्ताहांत का हिस्सा बनना है
सलमान खान की ‘बिग बॉस 14’ ने अपने ड्रामा से भरपूर एपिसोड के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है। हालांकि, रियलिटी शो टीआरपी चार्ट को आग लगाने में सक्षम नहीं रहा है, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर चर्चा पैदा कर दी है। चुनौती देने वालों के प्रवेश ने बहुत जरूरी ताड़का को जोड़ा है, जो पहले ‘बिग बॉस 2020’ से गायब थी। फैंस का दिल जीतने के लिए प्रतियोगी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। रुबीना दिलैक, एजाज खान, अभिनव…
View On WordPress
#अभिनव शुक्ला#जैकलीन फर्नांडीज#जैस्मीन भसीन#बिग बॉस 14#बिग बॉस 2020#बीबी १४#रवीना टंडन#राखी सावंत#रुबीना दिलैक#शहनाज़ गिल#सलमान खान का जन्मदिन
0 notes
Link
रुबीना दिलैक और बिग बॉस की लोकप्रियता -
रुबीना दिलैक एक टेलीविज़न अभिनेत्री है जो बिगबॉस के 14 वे सीज़न में 140 दिन रहकर आखिरकार बिगबॉस के विजेता का ताज अपने नाम कर लिया है। बिगबॉस में लोगों वास्तव में रूचि रखते है क्योकि इस शो में उन्हें सेलिब्रिटी कैसे रहते है इसके बारे थोड़ी जानकारिया मिलती है और वो कैसे रियेक्ट करते है इसका भी ज्ञान मिलता है।लेकिन बिगबॉस जब शुरू हुआ था तो ये सेलिब्रिटी को लेकर ही बना था लेकिन इस शो और रुचिकर बनाने के लिए हर साल इसमें कई प्रयोग करते रहते है कभी इसमें आम आदमी को शामिल करके तो कभी शादी के जोड़े को तो भोजपुरी फिल्म स्टार को शामिल करके इसमें कई तरह का तड़का लगाते रहते है।
लेकिन इधर के सालों में देखा जाये तो इस शो को लोकप्रियता में गिरावट देखने को मिली है।इस शो पर हमेशा ये इल्जाम लगता है की ये पूरी तरह प्री-प्लान होता है और बाकायदा इसमें सेलिब्रिटी रहने के लिए पैसे लेते है।एक बात तो मैं कहूंगा की लगता है यहाँ पर कॉपी करना या नक़ल करने का एकादिकार लगता है ही लोगों ने लिया है हमने ये भी शो ब्रिटेन के शो को ही देख के बनाया है जिसमे शिल्पा ने भाग लिया था। चलिए अब बात करते रुबीना दिलैक आखिर उनका बैकग्राउंड क्या है और वो कहा से आती है और उन्होंने किस तरह बिग बॉस शो को जीता।
रुबीना दिलैक शिमला की लड़की -
रुबीना दिलैक शिमला जैसे खूबसूरत शहर से आती है इनका पूरा बचपन शिमला में ही बिता है।इन्होने शिमला में अपने प्राइमरी एजुकेशन से स्नातक तक की पढ़ाई की है। वैसे तो इनका जन्म 26 अगस्त 1987 को हुआ है। जिस तरह ये स्वतंत्रता वाले महीने में पैदा हुई है उसी तरह इनके विचार भी हमेशा स्वतंत्र ही रहे है। घर पर लोग इन्हे रूबी नाम से बुलाते है। इनकी स्नातक की पढ़ाई सेंट बेडे कॉलेज में हुआ है। इनके करियर की शुरुआत 2006 से हुआ जब इन्होने मिस शिमला की टाइटल अपने नाम किया। इनकी रूचि मॉडलिंग में शुरू से ही थी और इनके अथक मेहनत 2008 में इन्हे ज़ी के सीरियल में 'छोटी बहु' में राधिका का किरदार मिला। और इस किरदार ने ही इन्हे घर -घर में प्रसिद्ध बना दिया। इसके आलावा इन्होने देव के देव महादेव में भी सीता का रोल किया। रुबीना का परिवार को आप बहनो का परिवार भी कह सकते है इनकी दो बहने है जिनका नाम रोहिणी और नैना है। इनके पिता का नाम गोपाल दिलैक और माता का नाम शकुंतला दिलैक है। रुबीना की शादी अभिनेता अभिनव शुक्ल से हुआ है दाल -चावल चाव से खाने वाली रुबीना को जलेबी भी बहुत पसंद है।
रिएलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीज़न रुबीना दिलैक ने अपने नाम कर लिया है इस जीत के साथ ही उन्होंने 36 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता है ।राहुल वैद्य बिग बॉस के इस सीज़न में फर्स्ट रनर-अप बने हैं वो इससे पहले रिएलिटी शो इंडियन आयडल के पहले सीज़न में भी रनर-अप रहे थे शो के होस्ट सलमान ख़ान ने विजेता के नाम की घोषणा करने से पहले फाइनल तक पहुंचे सभी प्रतिभागियों को विकल्प दिया कि वो 14 लाख रूपये लेकर शो छोड़कर जा सकते हैं और सभी प्रतिभागियों को सोचकर फ़ैसला करने के लिए 30 सेकेंड का वक्त दिया गया और राखी सावंत ने सबसे पहले तय किया कि उन्हें 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़कर चले जाना है।
इस शो किन लोगों ने लिया भाग -
अभिनव शुक्ला- सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' और 'छोटी बहू' का हिस्सा रहे हैं बिग बॉस के हर सीज़न में टीवी कलाकारों की एक अलग पकड़ नज़र आई है.
निशांत सिंह मलकानी- इन्हें कई हिन्दी टीवी शोज़ में देखा गया है और निशांत को काफ़ी आत्मविश्वास से भरा इंसान माना जाता है।
जैस्मिन भसीन- टीवी की दुनिया का एक और नाम है, तमिल फ़िल्मों से करियर की शुरुआत की और जैस्मिन 'टशन-ए-इश्क' और 'दिल से दिल तक' जैसे शोज़ में नज़र आईं।
सारा गुरपाल- पंजाबी अभिनेत्री और गायिका हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ़ैशन डिज़ाइनर के तौर पर की थी।
पवित्रा पुनिया- एमटीवी चैनल के रिएलिटी शो से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री पवित्रा पुनिया को भी बिग बॉस के घर में जगह मिली थी।
जान कुमार सानू- पिछले ग्रैंड प्रीमियर से पहले ही जान कुमार सलमान ख़ान के साथ प्रोमोज़ और वीडियोज़ में आ चुके थे और सिद्धार्थ, हिना और गौहर की 'तूफ़ानी सीनियर्स' तिगड़ी ने उन्हें रिजेक्ट भी कर दिया था।
शहज़ाद देओल- एमटीवी चैनल के एक रिएलिटी शो में रनर-अप रह चुके हैं इनकी छवि रही एक 'गुड बॉय' की और मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत।
निक्की तंबोली- दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री का परिचित चेहरा है ये कंचना-3 जैसी फ़िल्मों में नज़र आईं।
एजाज़ ख़ान:-अभिनेता एजाज़ ख़ान टीवी जगत में काफ़ी काम कर चुके हैं. वे कुछ फ़िल्मों का भी हिस्सा रहे है।
हमारी कोशिश हमेशा यही रहती है की आपको समाचार के साथ -साथ कुछ अलग नजरिया भी पेश किया जाये।अगर बात आप तक पहुंच रही है तो हमे अपना समर्थन दे।
#स्नातक की पढ़ाई सेंट बेडे कॉलेज#एकटेलीविज़नअभिनेत्री#26अगस्त1987#36लाखरुपयेकानकदपुरस्कारजीताहै#अभिनवशुक्ला#आमआदमीकोशामिल#एजाज़ख़ान#छोटीबहु#जानकुमारसानू#जैस्मिनभसीन#देवकेदेवमहादेव#निक्कीतंबोली#निशांतसिंहमलकानी#पवित्रापुनिया#बिगबॉस#बिगबॉसके14��ेसीज़नमें140दिन#भोजपुरीफिल्मस्टार#मिसशिमलाकीटाइटल#रुबीनादिलैक#रुबीनादिलैकआखिरउनका बैकग्राउंडक्याहै#रुबीनादिलैकऔरबिगबॉसकीलोकप्रियता#रुबीनादिलैकनेकैसेजीताबिगबॉस14#रुबीनादिलैकशिमलाकीलड़की#शहज़ाददेओल#शिमलाजैसेखूबसूरतशहर#शोकोलोकप्रियतामेंगिरावट#सारागुरपाल#सीताकारोल
1 note
·
View note
Link
बिग बॉस (Bigg Boss) द्वारा दिए कैप्टेंसी टास्क में घर का बंटवारा दो परिवारों में किया जाना था. जिसमें एक परिवार रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का तो दूसरा जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का था. टास्क जीतने के लिए रुबीना और जैस्मिन को बहसबाजी करना था और अपना-अपना पक्ष रखना था. from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2Vdcs2x
0 notes
Text
बिग बॉस के घर से बेघर हुई सारा गुरपाल ने खोले घरवालों के राज, सीनियर्स सिद्धार्थ पर लगाया ये आरोप!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/283099/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%97-%e0%a4%ac%e0%a5%89%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a4%be/
बिग बॉस के घर से बेघर हुई सारा गुरपाल ने खोले घरवालों के राज, सीनियर्स सिद्धार्थ पर लगाया ये आरोप!
दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो बिग बॉस 14 से एक हफ्ते बाद ही बेघर हुई सारा गुरपाल ने हाल ही एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान, इतनी जल्दी शो से बाहर आने पर अपना दुःख जताया। बातचीत के दौरान उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला पर अनफेयर होने का आरोप लगाया तो दूसरी तरह निक्की तम्बोली पर भी उनका गुस्सा फूटा। सिंगर ने अपने एक्स-हस्बैंड तुषार कुमार पर भी खुलकर बात की।
मेरे साथ जो हुआ वो बहुत ही गलत हुआ है, मेरे साथ अन्याय हुआ है। सिर्फ एक टास्क ना कर पाई तो सिद्धार्थ शुक्ला ने मुझे रिजेक्ट कर दिया। वे निक्की को फेवर कर रहे थे जोकि पूरी तरह से गलत था। दूसरे सीनियर्स – हिना खान और गौहर खान नहीं चाहती थीं कि मैं एविक्ट हूं लेकिन इसके बावजूद सिद्धार्थ ने मुझे घर से बेघर कर दिया। मैं उनके इस रवैये के लिए कभी माफ नहीं करुंगी। ��उन्होंने आगे कहा की , ऑडियंस को अपनी रियल पर्सनालिटी बताना चाहती थी। ये शो मैंने ऑडियंस के लिए चुना था, यदि वो मुझे बेघर करते तो मैं कुछ ना कहती थी। लेकिन मेरे साथ जो सिद्धार्थ ने किया वो बहुत बेढंगा था। मौका मिला तो मैं फिर से इस शो में वाइल्ड कार्ड बनकर जाना चाहूंगी और दर्शकों को अपनी रियल पर्सनालिटी दिखाकर उनका दिल जीतना चाहूंगी।
होस्ट सलमान खान ने मुझे सिर्फ एक या दो बातें सुनाई लेकिन दूसरों को तो कितना कुछ सुना दिया था। सलमान चाहते थे कि मैं और स्क्रीन पर दिखूं जोकि गलत नहीं था। मैं धीरे-धीरे खुल रही थी। मैंने क्या नहीं किया- अपने बाल कटवा दिए, आंखों पर चोट आ गई, सिर्फ एक टास्क ना करने पर सिद्धार्थ ने मुझे निकाल दिया, ये कहां का इंसाफ है। वो सचमुच मेरे नजर से गिर गए हैं। ये बताना तो बहुत जल्दी होगा कि कौन अच्छा खेल रहा हैं लेकिन अब तक मुझे रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला और एजाज खान बहुत अच्छे लगे। इन्हे देखकर लगता है कि वे बहुत ही अच्छे परिवार से हैं। मैं इन्हें खेल के आखिरी दौर तक देखना चाहूंगी। वहीं जान सानू और राहुल वैद्य कुछ नहीं करते हैं लेकिन उन्हें फेवरेटिज्म मिलती हैं।
निक्की (तम्बोली) ये सब नौटंकी शो में बने रहने के लिए कर रही हैं। उन्हें लगता है कि ये नौटंकी उन्हें शो में टिकने के लिए मदद करेगी, लेकिन मेरे हिसाब से ऐसा नहीं होगा। यकीन मानिए उसमे इंसानियत नहीं है। जो उसने मेरी आंखों के साथ किया है उसके लिए मैं कभी माफ नहीं करुंगी। जो इंसान अपने नाखून को बचाने के लिए किसी पर हमला कर सकती है, उसे जनता क्या अपनाएगी। कुछ वक्त जाने के बाद असली इमेज जरूर बाहर आएगी। बता दें, ‘बिग बॉस 14’ में शामिल होने से पहले सारा ने 2 वेब सीरीज साइन की थी लेकिन डेट इशू की वजह से वे उसे पूरा नहीं कर पाईं। हालांकि अब जब वे बाहर आ चुकी हैं तो वे जल्द ही इन दो सीरीज पर काम करना शुरू कर देंगी।
0 notes
Text
रुबीना दिलैक की जिंदगी में 7 साल पहले कुछ ऐसा हुआ था, जिसे यादकर आज भी सिहर जाती हैं वो Divya Sandesh
#Divyasandesh
रुबीना दिलैक की जिंदगी में 7 साल पहले कुछ ऐसा हुआ था, जिसे यादकर आज भी सिहर जाती हैं वो
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) टीवी शो ‘शक्ति- अस्तित्व के एहासास की’ से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। ‘बिग बॉस-14’ की विनर रुबीना के इन दिनों हर ओर चर्चें हैं। नेहा क्कड़ के वीडियो सॉन्ग ‘मरजानिया’ में उनकी और अभिनव शुक्ला की जोड़ी ने कमाल किया है। लेकिन रुबीना को यह सारी खुशियां काफी मशक्कतों के बाद मिली हैं। वर्ना एक दौर ऐसा भी था, जब रुबीना दिलैक घंटों अकेली बैठी रहती थीं। परिवार से दूर हो गई थीं। यहां तक कि उन्हें आत्महत्या (Suicidal Thoughts) करने के भी खयाल आने लगे थे। रुबीना ने एक इंटरव्यू में अपने डिप्रेशन से लड़ाई (Battling Depression) पर बात की है।’बिग बॉस-14′ (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह डिप्रेशन का शिकार (Battling Depression) रह चुकी हैं। यही नहीं, रुबीना ने यह भी बताया कि वह इस बीमारी से कैसे लड़ीं और किन चीजों ने इस दौरान उनकी मदद की।रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) टीवी शो ‘शक्ति- अस्तित्व के एहासास की’ से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। ‘बिग बॉस-14’ की विनर रुबीना के इन दिनों हर ओर चर्चें हैं। नेहा क्कड़ के वीडियो सॉन्ग ‘मरजानिया’ में उनकी और अभिनव शुक्ला की जोड़ी ने कमाल किया है। लेकिन रुबीना को यह सारी खुशियां काफी मशक्कतों के बाद मिली हैं। वर्ना एक दौर ऐसा भी था, जब रुबीना दिलैक घंटों अकेली बैठी रहती थीं। परिवार से दूर हो गई थीं। यहां तक कि उन्हें आत्महत्या (Suicidal Thoughts) करने के भी खयाल आने लगे थे। रुबीना ने एक इंटरव्यू में अपने डिप्रेशन से लड़ाई (Battling Depression) पर बात की है।’समझ नहीं आ रहा था मैं क्या करूं”बॉलिवुड हंगामा’ को ��िए इंटरव्यू में रुबीना दिलैक ने अपने उन सबसे बुरे दिनों को याद किया है, जब वह खुद से हार चुकी थीं। रुबीना कहती हैं, ‘करीब 7-8 साल पहले वह डिप्रेशन के दौर से गुजरी थीं। अस्थिर, अति महत्वाकांक्षी और असुरक्षित। मैं ऐसी ही थी। मुझ समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ हैंडल नहीं कर पा रही थी। मैं परिवार से दूर हो गई। मैं काम में हद से ज्यादा डूब गई। मेरे पास दोस्त बनाने का भी टाइम नहीं था। मैं खुद को सभी से दूर कर लिया था।’सलमान से कहा- मैं सूइसाइड करने के बारे में सोच रही थीरुबीना दिलैक ने ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 14) के घर में भी एक बार सलमान खान के सामने इन बातों का जिक्र किया था। रुबीना ने तब कहा था कि उस दौरान उनके किसी से भी अच्छे रिश्ते नहीं थे। वह हर बात पर इरिटेट हो जाती थीं। बदतमीजी करती थीं और यहां तक कि उनके दिमाग में सूइसाइड करने का खयाल भी आता था। अब हालिया इंटरव्यू में रुबीना ने बताया कि वह उस मुश्किल दौर से कैसे निकलीं।ऐसे लड़ी डिप्रेशन से लड़ाईरुबीना कहती हैं, ‘मैंने ऑडियो टेप्स सुनने शुरू किए। सेल्फ हेल्प का कोर्स शुरू किया, ताकि यह समझ सकूं कि मेरे साथ क्या हो रहा है। मैंने ऑनलाइन काउंसलिंग थेरेपी लेनी शुरू की। मैंने किताबों को अपना दोस्त बनाया। मैं बस सबकुछ से शांति चाहती थी।’योग और ध्यान ने की बहुत मददरुबीना दिलैक को डिप्रेशन से उबारने में योग का भी बड़ा हाथ है। वह कहती हैं, ‘मैंने योग शुरू किया। घंटों ध्यान लगाना शुरू किया। इंटरनेट पर जरनल पढ़ने शुरू किए जो उस तरह के हालात में मदद करते हैं। मैंने छोटे-छोटे बेबी स्टेप्स लिए और दोस्तों-परिवार वालों से बातचीत शुरू की।’दोस्तों और परिवार से होने लगी बातरुबीना के मुताबिक, कई तरह के छोटे-छोटे स्टेप्स ने उनकी मदद की। दोस्तों और परिवार वालों से बात होने लगी। काउंसलिंग का भी असर दिखने लगा। योग और ध्यान ने उनके अंदर की अस्थिरता को कम करने का काम किया और इस तरह वह धीरे-धीरे सामान्य होने लगीं।
0 notes
Text
TV एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने परिवार के साथ किया पहाड़ी गाने पर डांस, VIDEO देख आप भी जाएंगे झूम
TV एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने परिवार के साथ किया पहाड़ी गाने पर डांस, VIDEO देख आप भी जाएंगे झूम
[ad_1]
वीडियो सोशल मीडिया पर वारल हो रहा हैं. एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)अपने फैन्स का मनोरंजन करने के लिए पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करती रहती हैं.
View On WordPress
#himachal pradesh#Himachali Gaana#Instagram#Rubina Dilaik#Rubina Dilaiks Pahari Dance#Social Media#tv#Viral#viral video#इंस्टाग्राम#टीवी#रुबीना दिलैक#रुबीना दिलैक का पहाड़ी डांस#वायरल#वायरल वीडियो#सोशल मीडिया#हिमाचल प्रदेश#हिमाचली गाना
0 notes
Text
बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले रुबीना दिलैक विजेता बन गया | बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले रुबीना दिलाइक ने जीता
बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले रुबीना दिलैक विजेता बन गया | बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले रुबीना दिलाइक ने जीता
माधुरी दीक्षित ने अपना सफर दिखाया माधुरी दीक्षित ने पांच फाइनलिस्ट की यात्रा की झलक भी दिखाई। सलमान खान ने कहा कि कलर्स में वह माधुरी दीक्षित को बागडोर दे रहे हैं, जिसका शो बिग बॉस में डांस दीवाने की जगह लेगा। घर आकर सहारा देना प्रतिभागियों का समर्थन करने के लिए परिवार के सदस्य भी आए। दिशा परमार को देखकर राहुल वैद्य बहुत खुश हुए। दिशा शो में राहुल की मां के साथ पहुंचती है और राहुल को ट्रॉफी…
View On WordPress
0 notes
Text
कोरोना संकट में लोगों से दूर हिमालय में पिकनिक मना रही रुबीना दिलैक, वायरल हुई ये तस्वीर
कोरोना संकट में लोगों से दूर हिमालय में पिकनिक मना रही रुबीना दिलैक, वायरल हुई ये तस्वीर
देश में लगे लॉक डाउन के चलते कई सेलिब्रिटीज मुंबई और शहरो को छोड़कर अपने घर गांव में चले गए थे कंगना रनौत, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजपाल यादव, नीना गुप्ता, रुबीना दिलाइक, राधिका मदन सहित कई सेलिब्रिटीज अपने गांव की शुद्ध हवा, साफ़ एनवायरनमेंट में रहते हुए परिवार के साथ काफी एन्जॉय कर रहे है |
रुबीना ने अपने इंस्टा पर कुछ और मस्ती भरे पलों को अपने फैन्स के बीच शेयर किया है। इन पिक्चर्स में वो…
View On WordPress
0 notes
Photo
रुबीना दिलैक और बिग बॉस की लोकप्रियता -
रुबीना दिलैक एक टेलीविज़न अभिनेत्री है जो बिगबॉस के 14 वे सीज़न में 140 दिन रहकर आखिरकार बिगबॉस के विजेता का ताज अपने नाम कर लिया है। बिगबॉस में लोगों वास्तव में रूचि रखते है क्योकि इस शो में उन्हें सेलिब्रिटी कैसे रहते है इसके बारे थोड़ी जानकारिया मिलती है और वो कैसे रियेक्ट करते है इसका भी ज्ञान मिलता है।लेकिन बिगबॉस जब शुरू हुआ था तो ये सेलिब्रिटी को लेकर ही बना था लेकिन इस शो और रुचिकर बनाने के लिए हर साल इसमें कई प्रयोग करते रहते है कभी इसमें आम आदमी को शामिल करके तो कभी शादी के जोड़े को तो भोजपुरी फिल्म स्टार को शामिल करके इसमें कई तरह का तड़का लगाते रहते है।
लेकिन इधर के सालों में देखा जाये तो इस शो को लोकप्रियता में गिरावट देखने को मिली है।इस शो पर हमेशा ये इल्जाम लगता है की ये पूरी तरह प्री-प्लान होता है और बाकायदा इसमें सेलिब्रिटी रहने के लिए पैसे लेते है।एक बात तो मैं कहूंगा की लगता है यहाँ पर कॉपी करना या नक़ल करने का एकादिकार लगता है ही लोगों ने लिया है हमने ये भी शो ब्रिटेन के शो को ही देख के बनाया है जिसमे शिल्पा ने भाग लिया था। चलिए अब बात करते रुबीना दिलैक आखिर उनका बैकग्राउंड क्या है और वो कहा से आती है और उन्होंने किस तरह बिग बॉस शो को जीता।
रुबीना दिलैक शिमला की लड़की -
रुबीना दिलैक शिमला जैसे खूबसूरत शहर से आती है इनका पूरा बचपन शिमला में ही बिता है।इन्होने शिमला में अपने प्राइमरी एजुकेशन से स्नातक तक की पढ़ाई की है। वैसे तो इनका जन्म 26 अगस्त 1987 को हुआ है। जिस तरह ये स्वतंत्रता वाले महीने में पैदा हुई है उसी तरह इनके विचार भी हमेशा स्वतंत्र ही रहे है। घर पर लोग इन्हे रूबी नाम से बुलाते है। इनकी स्नातक की पढ़ाई सेंट बेडे कॉलेज में हुआ है। इनके करियर की शुरुआत 2006 से हुआ जब इन्होने मिस शिमला की टाइटल अपने नाम किया। इनकी रूचि मॉडलिंग में शुरू से ही थी और इनके अथक मेहनत 2008 में इन्हे ज़ी के सीरियल में 'छोटी बहु' में राधिका का किरदार मिला। और इस किरदार ने ही इन्हे घर -घर में प्रसिद्ध बना दिया। इसके आलावा इन्होने देव के देव महादेव में भी सीता का रोल किया। रुबीना का परिवार को आप बहनो का परिवार भी कह सकते है इनकी दो बहने है जिनका नाम रोहिणी और नैना है। इनके पिता का नाम गोपाल दिलैक और माता का नाम शकुंतला दिलैक है। रुबीना की शादी अभिनेता अभिनव शुक्ल से हुआ है दाल -चावल चाव से खाने वाली रुबीना को जलेबी भी बहुत पसंद है।
रिएलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीज़न रुबीना दिलैक ने अपने नाम कर लिया है इस जीत के साथ ही उन्होंने 36 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता है ।राहुल वैद्य बिग बॉस के इस सीज़न में फर्स्ट रनर-अप बने हैं वो इससे पहले रिएलिटी शो इंडियन आयडल के पहले सीज़न में भी रनर-अप रहे थे शो के होस्ट सलमान ख़ान ने विजेता के नाम की घोषणा करने से पहले फाइनल तक पहुंचे सभी प्रतिभागियों को विकल्प दिया कि वो 14 लाख रूपये लेकर शो छोड़कर जा सकते हैं और सभी प्रतिभागियों को सोचकर फ़ैसला करने के लिए 30 सेकेंड का वक्त दिया गया और राखी सावंत ने सबसे पहले तय किया कि उन्हें 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़कर चले जाना है।
इस शो किन लोगों ने लिया भाग -
अभिनव शुक्ला- सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' और 'छोटी बहू' का हिस्सा रहे हैं बिग बॉस के हर सीज़न में टीवी कलाकारों की एक अलग पकड़ नज़र आई है.
निशांत सिंह मलकानी- इन्हें कई हिन्दी टीवी शोज़ में देखा गया है और निशांत को काफ़ी आत्मविश्वास से भरा इंसान माना जाता है।
जैस्मिन भसीन- टीवी की दुनिया का एक और नाम है, तमिल फ़िल्मों से करियर की शुरुआत की और जैस्मिन 'टशन-ए-इश्क' और 'दिल से दिल तक' जैसे शोज़ में नज़र आईं।
सारा गुरपाल- पंजाबी अभिनेत्री और गायिका हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ़ैशन डिज़ाइनर के तौर पर की थी।
पवित्रा पुनिया- एमटीवी चैनल के रिएलिटी शो से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री पवित्रा पुनिया को भी बिग बॉस के घर में जगह मिली थी।
जान कुमार सानू- पिछले ग्रैंड प्रीमियर से पहले ही जान कुमार सलमान ख़ान के साथ प्रोमोज़ और वीडियोज़ में आ चुके थे और सिद्धार्थ, हिना और गौहर की 'तूफ़ानी सीनियर्स' तिगड़ी ने उन्हें रिजेक्ट भी कर दिया था।
शहज़ाद देओल- एमटीवी चैनल के एक रिएलिटी शो में रनर-अप रह चुके हैं इनकी छवि रही एक 'गुड बॉय' की और मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत।
निक्की तंबोली- दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री का परिचित चेहरा है ये कंचना-3 जैसी फ़िल्मों में नज़र आईं।
एजाज़ ख़ान:-अभिनेता एजाज़ ख़ान टीवी जगत में काफ़ी काम कर चुके हैं. वे कुछ फ़िल्मों का भी हिस्सा रहे है।
हमारी कोशिश हमेशा यही रहती है की आपको समाचार के साथ -साथ कुछ अलग नजरिया भी पेश किया जाये।अगर बात आप तक पहुंच रही है तो हमे अपना समर्थन दे।
#स्नातककीपढ़ाईसेंटबेडेकॉलेज#सीताकारोल#सारागुरपाल#शोकोलोकप्रियतामेंगिरावट#शिमलाजैसेखूबसूरतशहर#शहज़ाददेओल#रुबीनादिलैकशिमलाकीलड़की#रुबीनादिलैकनेकैसेजीताबिगबॉस14#रुबीनादिलैकऔरबिगबॉसकीलोकप्रियता#रुबीनादिल���कआखिरउनका बैकग्राउंडक्याहै#रुबीनादिलैक#मिसशिमलाकीटाइटल#भोजपुरीफिल्मस्टार#बिगबॉसके14वेसीज़नमें140दिन#बिगबॉस#पवित्रापुनिया#निशांतसिंहमलकानी#निक्कीतंबोली#देवकेदेवमहादेव#जैस्मिनभसीन#जानकुमारसानू#छोटीबहु#एजाज़ख़ान#26अगस्त1987#36लाखरुपयेकानकदपुरस्कारजीताहै#अभिनवशुक्ला#आमआदमीकोशामिल#एकटेलीविज़नअभिनेत्री
1 note
·
View note
Text
एयरपोर्ट पर रुबीना दिलैक ने मीडिया को किया था इग्नोर, अब एक्ट्रेस ने बताई वजह Divya Sandesh
#Divyasandesh
एयरपोर्ट पर रुबीना दिलैक ने मीडिया को किया था इग्नोर, अब एक्ट्रेस ने बताई वजह
नई दिल्ली। बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रुबीना मीडिया को अनदेखा करती नजर आ रही थीं, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई थीं। दरअसल बीते हफ्ते मुंबई एयरपोर्ट पर रुबीना दिलैक नजर आई थीं। वीडियो में दिख रहा था कि रुबीना मीडिया को इग्नोर कर रही हैं। वहीं जब पैपराजी रुबीना से पूछता है- मैम नाराज हो क्या। तो भी रुबीना कुछ नहीं कहती हैं और आगे चल देती हैं। मशहूर पपराज़ी वायरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद रुबीना सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई थीं। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया था कि रुबीना के सिर पर बिग बॉस जीतने का घमंड चढ़ गया है। हाल ही में रुबीना ने एंडी कुमार के साथ बातचीत में बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ, उससे ठीक पहले उन्हें अपनी बुआ की मौत की खबर मिली थी और वे शॉक में थीं। इस वजह से वो किसी से भी बात करने की हालत में नहीं थीं।
View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
शादी की विदाई पर दुल्हन क्यों फेकती है चावल, जानिए कारण और रोचक तथ्य
रुबीना ने कहा- ‘सभी जानते हैं कि मैं चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही थी। वहां मेरे परिवार के लोग रहते हैं। मेरे पिता की बहनें और भाई चंडीगढ़ में हैं।’ रुबीना ने ��गे कहा- ‘जब मैं बिग बॉस के घर में थी, तब जनवरी में मेरी एक बुआ की हा��्ट अटैक से मौत हो गई। मेरे परिजनों ने मुझे इस बारे में नहीं बताया था। जब मैंने शो जीत लिया, तब भी मेरे परिवार ने ये बात मुझसे छिपाए रखी। मेरी दादी नहीं चाहती थीं कि मैं बहुत दुखी हो जाऊं और टूट जाऊं।’
रुबीना ने आगे कहा- ‘जब मैंने अपने परिवार को बताया कि मेरी चंडीगढ़ में शूटिंग होने वाली है, तब मेरे परिवार ने बुआ की मौत की खबर मुझे दी। दरअसल, मेरे चाचा और बुआ का परिवार मुझसे उस तरह से बात नहीं कर रहा था, जैसे वो पहले करता रहता था। मुझे लगा कि मैं बिजी हूं इसलिए ये लोग ज्यादा बातचीत नहीं कर रहे हैं। पर मेरी दादी ने सभी को मना कर रखा था।’
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes