Tumgik
#राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
gyanpur · 2 years
Text
राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत का best उल्लेख, विवेचना,उपयोगिता।
राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत का वर्णन संविधान के भाग 4 में अनुच्छेद 36 से 51 तक किया गया है। इसकी प्रेरणा आयरलैंड के संविधान से मिली है। इसे न्यायालय द्वारा लागू नहीं किया जा सकता यानी इसे वैधानिक शक्ति प्रदान नहीं की गई है। किंतु फिर भी इस भाग में अधिक अधिक तत्व देश के शासन में मूलभूत है और विधि बनाने में इन तत्वों को लागू करना राज्य का कर्तव्य होगा। यानी भारतीय संविधान के अनुसार राज्य के नीति निर्देशक तत्व शासन के लिए आधारभूत है।  Read more...
0 notes
lifestylechacha · 3 years
Text
भारत के संविधान पर निबंध - Essay on constitution of India
Tumblr media
Essay on constitution of India: भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है और यह लिखित रूप में भी है. जिसे दिसम्बर 1946 से बनाना शुरु कर दिया था. भारत का संविधान (Constitution of India)  26 नवम्बर 1949 को बन कर तैयार हो गया था, लेकिन इसे लागू 26 जनवरी 1950 को किया गया था. हमारे संविधान को बनाने में कुल 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे थे. इसमें 395 अनुच्छेद थे, 8 अनुसूचित और 22 भाग थे. जो वर्तमान में बढ़कर 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचित और 25 भाग हो गए हैं. साथ ही इसमें कुछ ऐसे भी प्रावधान है जो पहले नही थे।   संविधान क्या है? | What is constitution of India हमारे देश का जो कानून है उसे ही संविधान कहते हैं. संविधान एक किताब है. जिसमे हमारे देश का कानून, सविधान सभा ने विभिन्न देशों से लेकर हमारे संविधान में डाला है. जो एक लिखित रूप में है. यह आम भाषा में संविधान का कानून भी कहलाता है. इसमें 395 अनुच्छेद थे, 8 अनुसूचित और 22 भाग थे. जो वर्तमान में बड़कर 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचित और 25 भाग हो गए हैं. भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बन कर तैयार हो गया था लेकिन इसे लागू 26 जनवरी 1950 को किया गया था. हमारे संविधान को बनाने में कुल 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे थे. संविधान का निर्माण क्यों हुआ ? | Why was the constitution made? जैसा हम सब जानते है कि भारत ने दो सौ साल अंग्रेजों का गुलाम बना कर रहा, और फिर दूसरे विश्व युद्ध के बाद हमे आजादी मिली. जब हमें 1947 में आजादी मिली उससे पहले ही 1946 में हमारे देश के माननीय सदस्य ने संविधान निर्माण का कार्य शुरू कर दिया था. आज़ादी के देश को विकास की ओर ले जाने के लिए कुछ ऐसे नियम और कानून होने चाहिए जिसे देश का हर एक इंसान माने ( क्योंकि पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ विभिन्न जाति, धर्म, नस्ल आदि के लोग रहते हैं और इनमें एक समरूपता बनाए रखने के लिए ऐसे ही नियम और कानूनों की जरुरत थी)। लोगों में आरजकता न फैले और इसलिए विभिन्न देशों का भ्रमण कर जिस देश का कानून अच्छा लगा उसे हमारे संविधान में डाल दिया गया जैसे - *अमेरिका का संविधान : मौलिक अधिकारों की सूची न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति और न्यायपालिका की स्वतंत्रता * फ्रांस का संविधान : स्वतंत्रता , समानता और बंधुत्व का सिद्धांत * ब्रिटेन का संविधान : सर्वाधिक मत के आधार पर चुनाव में जीत का फैसला सरकार का संसदीय स्वरूप कानून के शासन का विचार कानून निर्माण की विधि विधायिका में अध्यक्ष का पद और उसकी भूमिका * आयरलैंड का संविधान : राज्य के नीति निर्देशक तत्व * कनाडा का सविधान : एक अर्द्ध संघात्मक सरकार का स्वरूप (सशक्त केन्द्रीय सरकार वाली संघात्मक व्यवस्था) अवशिष्ट शक्तियों का सिद्धांत ये सब हमारे भरतीय संविधान में लिखित रूप में है और जिसका लोग सम्मानपूर्वक वहन कर रहे हैं. जिस समय भारत का संविधान तैयार हो रहा था तब सभी ने यह सोच की आगे चलकर भविष्य में लोगों को और भी नए नियमों की आवश्कयता होगी. तथा पुराने नियमो में बदलाव भी किया जाएगा.
Tumblr media
इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय संविधान में उन्होंने संशोधन करने का भी अनुच्छेद बनाया जिस कारण हमारे भारतीय संविधान को लचीला और कठोर दोनों बोला जाता हैं. की भारत का संविधान कठोर भी है और साथ ही लचीला भी, जैसे - * लचीला : जब भी व्यक्ति किसी कानून से खुश नहीं होते या फिर उस कानून की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है तो वो इस कानून को बदलने के लिए के लिए अपील करते हैं और तभी सुनवाई नहीं हुई. तो लोग आंदोलन या धरना करना शुरू कर देते है और फिर मजबूरन उस कानून को बदलना पड़ता है. सबसे पहला संशोधन 18 जून 1951 में हुआ था उसके बाद से अब तक 100 संशोधन किया जा चुका है. * कठोर : हमारा संविधान कठोर भी है क्योंकि कभी कभी कुछ व्यक्ति अपनी गलत मांग के लिए सरकार पर दवाब बनाते हैं यहाँ तक कि वो आम जनता को हिंसक बना देते हैं. उन्हें आधी अधूरी बात बता कर. लेकिन हमारा संविधान इतना कठोर भी है कि उसपे इन सब बातों का असर नही होता . वो केवल सही बात के लिये ही लचीला है गलत माँगो के लिए वो कठोरता पूर्वक कार्य करता है. हमारे इस संविधान को केवल एक व्यक्ति विशेष ने नहीं बल्कि सभी ने मिलकर बनाया है. यह भी बात सही है कि डॉ भीमराव आंबेडकर को इनका जनक माना जाता है क्योंकि इसका प्रारूप समिति के सामने उन्होंने ही रखा था और जब संविधान का निर्माण कार्य शुरु हुआ तो विभिन्न समिति बनाई गई. जिसके अध्यक्ष डॉ भीमराव आंबेडकर जी थे . जिस कारण उन्हें संविधान का जनक माना जाता है. लेकिन इसमें और भी लोगों की भागेदारी है जैसे - कुछ प्रमुख सदस्यों के नाम है पंडित जवाहर लाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद आदि थे जिनके सहयोग से यह संविधान बनकर तैयार हुआ. जैसे - राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण पिंगली वैकेया ने किया था. थॉमस हेयर ने आधुनिक निर्वाचन प्रणली का निर्माण किया था. भारतीय संविधान के सजावट का कार्य शांति निकेतन के कलाकारों ने किया था. जिसका निर्देशन नंद लाल बॉस ने किया था. न जानने ऐसे कितने है जिन्होंने इस संविधान को बनाने में अपना सहयोग दिया है. जब संविधान बना तो काफी बहस हुई थी, लगभग 114 दिन तक और कुल 12 अधिवेशन किए गए थे जिसके बाद 24 जनवरी 1950 अंतिम दिन में 284 लोगों ने इस पर हस्ताक्षर किए और फिर 26 जनवरी को इसे प्रभाव में लाया गया था. संविधान के बारे में अन्य जानकारी धर्मनिरपेक्षता : समाजवादी और धर्मनिरपेक्षता यह शब्द संविधान में 1976 में हुए 42वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में जुड़े. इससे पहले तो धर्मनिरपेक्ष की जगह पंथनिरपेक्ष शब्द था. यह बिना किसी भेदभाव के सभी को फिर चाहे किसी भी धर्म ,जाति, लिंग, नस्ल आदि का हो सामान हक और अवसर प्रदान करता है. संविधान संशोधन : जब संविधान सभा ने संविधान का निर्माण किया तो उनकी सोच दूरगामी थी. वह जानते थे कि हमारा देश चारों दिशाओं से विकास कर रहा है इसलिए आगे चलकर संविधान में कुछ परिवर्तन होंगे और इसलिए उन्होंने संविधान का निर्माण इस तरह किया कि हम समय समय पर परिवर्तनों के अनुसार संविधान में संशोधन कर सकते हैं.  इसकी तीन विभिन्न प्रक्रिया है. संविधान में सबसे पहला संशोधन 18 जून 1951 में हुआ और अब तक संविधान में 100 संशोधन हो चुके हैं.   संविधान सभा के सदस्य : कुल 284 सदस्य हैं जिन्होंने 24 जनवरी 1950 को दस्तावेंजो पर हस्ताक्षर किए, इनमे से 15 महिलाएं भी शामिल थी.इसके बाद 26 जनवरी को संविधान भारत के अस्तित्व में आया था.
Tumblr media
संविधान के जन्म दाता : 29 अगस्त 1947 जब संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए तब एक समिति की स्थापना की गई . जिसके अध्यक्ष डॉ भीमराव आंबेडकर थे और संविधान के निर्माता भी है, इसलिए इन्हें संविधान का जन्म दाता भी कहा जाता है. भारत राज्यों का संघ : भारत अनेक राज्यों का एक संघ है. यह संसदीय प्रणाली की सरकार वाला एक स्वतंत्र प्रभुसत्ता सम्पन्न समाजवादी लोकतंत्रात्मक गणराज्य है. यह गणराज्य देश भारत के संविधान के अनुसार शासित होता है. जिसे संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित किया गया और 26 जनवरी 1950 को प्रभाव में लाया गया. संविधान की विशेषता : भारत के संविधान की विशेषता यह है कि वो संघात्मक भी है और एकात्मक भी. भारत के संविधान में संघात्मक संविधान की सभी जरूरी विशेषताये मौजूद हैं. आपातकाल में भरतीय संविधान में केंद्र सरकार को और भी शक्तिशाली बनने का प्रावधान है और एकात्मक संविधानों के अनुरूप है. हमारे भरतीय संविधान में केवल एक नागरिकता का प्रावधान किया गया है. एक ही संविधान केंद्र और राज्य सरकार दोनों को ही कार्य संचालन में व्यवस्था प्रदान करता है. अंततः भारत का संविधान हर प्रकार से लोगों को स्वीकार है और यही एक जरिया है जिससे भारत अनेको धर्म, जाति, नस्ल, लिंग आदि जैसे लोगों को समेट कर और संभाल कर रखा है. जिसे आज के समय में राजनेताओं ने चुनाव में वोट हासिल करने के लिए लोगों के मन मे फुट डालते हैं. चुनावी रैली या भाषण में यह कहते हैं कि हम आपको मंदिर, माजिद देगे बनवाकर जो कि हमारे संविधान के सख्त खिलाफ है. यह काम राजनेताओं का नही है न ही संविधान में कोई प्रावधान है. -ज्योति कुमारी Read the full article
0 notes
theyourclasses · 4 years
Text
Previous Year Polity Questions For SSC CGL Exam 2020-21 Hindi/English
New Post has been published on https://yourclasses.in/previous-year-polity-questions-for-ssc-bank-exams
Previous Year Polity Questions For SSC CGL Exam 2020-21 Hindi/English
Polity Questions For SSC CGL
The Articles of the Constitution of India which deals with Directive Principles of State Policy are-36 to 51
‘The directive Principle of State Policy is a ‘cheque which is paid on Bank’s convenience’. Who told it? K.M. Munshi
Who among the following is constitutionally empowered to declare a geographical area as a Scheduled area? President
Consider the following statements:
The First Amendment to the Constitution carried out in 1951 to the protection of agrarian reforms in certain States.
The most controversial amendment passed during the emergency was 42th.
Which of the statements given above is/are correct? Both 1 and 2
Consider the following statements:
The Nehru-Liaquat Pact between India and Pakistan was signed in 1950 to resolve the issue of the protection of minorities.
The Liberhan Commission is related to the Reservation of minorities.
Which of the statements given above is/are correct? Only 1
6. Consider the following statements:
The Public Accounts Committee is called the twin sister of the estimate committee.
The Inaugural session of the Constituent Assembly was presided by Dr. Sachchidanand Sinha.
Which of the statements given above is/are correct? Both 1 and 2
7. Who is the chairman of Rajya Sabha? The vice-president
Which one of the following states has been the lowest number of elected members in the Raj Sabha? Himachal Pradesh
Consider the following statements:
Laddakh is the largest (area-wise) Lok Sabha Constituency.
The first female Speaker of Lok Sabha is Sucheta Kripalani.
Currently, Meira Kumar is the speaker of Lok sabha.
Which of the statements given above is/are correct? Only 1
The first mid-term elections for Lok Sabha were held in-1971
भारत के संविधान के अनुच्छेद, जो राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों से संबंधित हैं-36 से 51
राज्य नीति निर्देशक सिद्धांत ‘एक चेक है जो बैंक की सुविधा पर भुगतान किया जाता है। ‘ यह किसने बताया?बी.आर. अम्बेडकर
भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने के लिए संवैधानिक रूप से निम्नलिखित में से कौन जिम्मेदार है?राष्ट्रपति
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1951 में संविधान का पहला संशोधन कुछ राज्यों में कृषि सुधारों की सुरक्षा के लिए किया गया था।
आपातकाल के दौरान पारित सबसे विवादास्पद संशोधन 42वां था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?1 और 2 दोनों
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मुद्दे को हल करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच नेहरू-लियाकत समझौते पर 1950 में हस्ताक्षर किए गए थे।
लिब्राहन आयोग अल्पसंख्यकों के आरक्षण से संबंधित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?केवल 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1.लोक लेखा समिति को प्राक्कलन समिति की जुड़वा बहन कहा जाता है।
2.संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा ने की थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?1 और 2 दोनों
राज्य सभा का अध्यक्ष कौन होता है?उपराष्ट्रपति
निम्नलिखित में से कौन से राज्य से राज्य सभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या सबसे कम है?हिमाचल प्रदेश
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
लद्दाख सबसे बड़ा (क्षेत्रवार) लोकसभा क्षेत्र है।
लोकसभा की पहली महिला स्पीकर सुचेताकृपलानी हैं।
वर्तमान में मीरा कुमार लोक सभा की स्पीकर हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?केवल 1
लोकसभा के लिए प्रथम मध्यावधि चुनाव आयोजित किए गए थे-1971
0 notes
theyourclasses · 4 years
Text
10+ GK Questions & Answers on Indian Polity & Governance
New Post has been published on https://yourclasses.in/10-gk-questions-answers-on-indian-polity-governance
10+ GK Questions & Answers on Indian Polity & Governance
Indian Polity & Governance
1. Consider the following statements:
Although Union List, State list and Concurrent list cover the entire legislative business, yet there may be parliament not mentioned anywhere.
Article 17of the Indian constitution related to the abolition of untouchability.
Which of the statements given above is/are correct? Both 1 and 2
In which one of the following is the promotion of international peace and security mentioned in the Constitution of India?Directive Principles of state policy
Members of Constituent Assembly were: Elected by provincial assemblies
Consider the following statements:
1.300 members were initially there in the Constituent Assembly of India.
From December 1946 to November 1949 did the Constituent Assembly finalize the Constitution of India.
Which of the statements given above is/are correct? Both 1 and 2
5. Deferment of adult franchise for fifteen years was advocated in Constituent Assembly by: Maulana Azad
Which article in Part XIV of the Indian Constitution contains elaborate provisions regarding the composition, appointment, and removal of members along with the independence, powers, and functions of the UPSC? Articles 315 to 323
According to the Indian constitution, the national flag shall be rectangular in shape. The ratio of the length to the height (width) of the flag shall be –3:2
Which of the following statement is incorrect regarding the use of the National Flag?
The National Flag can be used as a covering for the statue or monument of freedom fighters.
In a case, if the same person is appointed as the governor of two or more states, the emoluments and allowances payable to him will bear by:
Both the states shared by in such proportion as determined by the President of India.
The Constituent Assembly of India was step up under the framework of? Cabinet mission (1946)
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
यद्यपि संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची पूरी विधायी व्यवस्था को वर्णित करती है, फिर भी कहीं भी संसद का उल्लेख नहीं है।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 में अस्पृश्यता का उन्मूलन वर्णित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?1 और 2 दोनों
भारत के संविधान में उल्लिखित अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए निम्न में से कौन सा जिम्मेदार है? राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत
संविधान सभा के सदस्य थे:प्रांतीय विधानसभाओं द्वारा चुने गए
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1.300 सदस्य शुरूआत में भारत की संविधान सभा में थे।
दिसंबर 1946 से नवंबर 1949 के दौरान संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंतिम रूप दिया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?1 और 2 दोनों
संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्षों के लिए स्थगित करने की बात की थी-मौलाना आजाद ने
भारत के संविधान के भाग XIV में कौन से अनुच्छेद में यूपीएससी की स्वतंत्रता, शक्तियों और कार्यों के साथ सदस्यों की संरचना, नियुक्ति और हटाने के बारे में विस्तृत प्रावधान हैं?अनुच्छेद315 से 323
भारतीय संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय ध्वज आकार में आयताकार होगा। ध्वज की लंबाई (चौड़ाई) की लंबाई का अनुपात क्या होगा –3: 2
राष्ट्रीय ध्वज के उपयोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा या स्मारक के लिए एक आवरण के रूप में किया जा सकता है।
एक मामले में, यदि एक ही व्यक्ति को दो या दो से अधिक राज्यों के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया जाता है, तो उसके लिए देय छूट और भत्ते उसके द्वारा वहन किए जाएंगे:दोनों राज्यों ने भारत के राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित अनुपात के अनुसार साझा किया।
भारत की संविधान सभा किसके ढांचे के तहत कदम रखा गया था?कैबिनेट मिशन (1946)
0 notes
theyourclasses · 4 years
Text
Indian Polity & Constitution GK in Hindi/English
New Post has been published on https://yourclasses.in/indian-polity-quiz-questions
Indian Polity & Constitution GK in Hindi/English
Select the correct match using the code given below:
Column I                             Column II
Article 14             1. Amendment procedure
Article 36             2. Council of Minister
Article 74              3. Right to Equality
Article 368            4. Directive Principles
A B C D3 4 2 1
“It shall be the duty of every citizen of India to protect and improve the natural environment”. This statement refers to which of the following Articles of the Constitution of India?Article 36
The executive power of the state is vested in the Governor under Article_______ of the constitution of India.154
Which among the following is the correct expression of the term ‘Secular’ in India? There is no religion of the State in India
Which article of the Indian constitution provides for the institution of Panchayati Raj? Article 40
By which name/names is our country mentioned in the Constitution? India and Bharat
Which of the following states is a member of the ‘Seven Sister’?Nagaland
Consider the following statements:
The Creation of a new State in India from an existing State involves the consent of the-
Supreme Court 2. The legislature of the State Concerned
President 4. Parliament
Select the correct answer using the codes given below:2, 3 and 4 only
Arrange the following Indian state in chronological order, according to their formation, and select the correct answer by using the codes given at the end-
Chhattisgarh
Arunachal Pradesh
Jharkhand
Sikkim4 2 1 3
Which country accepted the policy of Dual Citizenship? the U.S.A.
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सुमेलित युग्म चुनियेः
सूची –I                                    सूची –II
अनुच्छेद 14           1. संशोधन प्रक्रिया
अनुच्छेद 36           2. मंत्रिपरिषद
अनुच्छेद 74           3. समानता का अधिकार
D.अनुच्छेद 368                    4. निर्देशक सिद्धांत3 4 2 1
“प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और सुधार भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा”। यह कथन भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छे�� को संदर्भित करता है?अनुच्छेद 36
राज्य की कार्यकारी शक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद ____ के तहत राज्यपाल में निहित है।154
भारत में ‘सेक्युलर’ शब्द की सही अभिव्यक्ति निम्नलिखित में से कौन सी है?भारत में राज्य का कोई धर्म नहीं है
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद पंचायती राज संस्था की व्यवस्था प्रदान करता है?अनुच्छेद 40
संविधान में हमारे देश का किस नाम से उल्लेख किया गया है?इण्डिया और भारत
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य ‘सेवन सिस्टर’ का सदस्य है?नागालैण्ड
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
मौजूदा राज्य से भारत में एक नए राज्य के निर्माण के लिए सहमति आवश्यक है-
सर्वोच्च न्यायालय 2. उस राज्य की विधायिका
राष्ट्रपति 4. संसद
निम्नलिखित कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-केवल 2, 3 और 4
निम्नलिखित भारतीय राज्य को उनके गठन के अनुसार कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित करें, और अंत में दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर का चयन करें-
छत्तीसगढ़
अरुणाचल प्रदेश
झारखंड
सिक्किम4 2 1 3
किस देश ने दोहरी नागरिकता की नीति को स्वीकार किया?यू.एस.ए.
0 notes