#मोद�� सरकार
Explore tagged Tumblr posts
tej-mathura · 2 years ago
Photo
Tumblr media
🌹🌻 प्रभात नमन 🌻🌹 🙏 *कृष्णप्रिया श्रीलाड़िलीजू के प्राकट्योत्सव की अनंत शुभकामनाएं * 🙏 !! बृंदा बिपिन विहारिनी रासबल्लभा श्रीलाड़लीजू सरकार सकल चराचर जगत कौ मंगल करें!! 🙏 🌴🌹🌻🌺🌼🌹🌻🌺🌼🌴 प्रगट भईं बृषभानुजा, भरी कीर्ति की गोद! ब���त बधाये भानु घर, नाचत मोद प्रमोद!! दृगपटलन की कोर ज्यों, नैन निहारे श्याम! उदित रासरस चित्त में, ब्रजभू भई ललाम!! 🌴🌹🌻🌺🌼🌹🌻🌺🌼🌴 🙏तेज✏️मथुरा✍️ #Radhe_Radhe🙏 (at श्रीधाम राधाकुण्ड) https://www.instagram.com/p/CiBqGO8Jfn7/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
lokkesari · 3 years ago
Text
गोवा असीम संभावनाओं वाला राज्य - प्रधानमंत्री मोदी
New Post has been published on https://lokkesari.com/modi-a-land-of-immense-potential-goa.html
गोवा असीम संभावनाओं वाला राज्य - प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा में अपने अभिभाषण में कहा कि सामाजिक और भौगोलिक चुनौतियों से निपटने के लिए जिस प्रकार का समन्वय गोवा ने दिखाया है, वो सराहनीय है।राज्य के दूर-सुदूर में बसे, केनाकोना सब डिविजन में भी बाकी राज्य की तरह ही तेज़ी से टीकाकरण होना इसका प्रमाण है।बीते कुछ महीनों में गोवा ने भारी बारिश, साइक्लोन, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के साथ भी बड़ी बहादुरी से लड़ाई लड़ी है।
इन प्राकृतिक चुनौतियों के बीच कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को बनाए रखने के लिए सभी कोरोना वॉरियर्स का, स्वास्थ्य कर्मियों का, टीम गोवा का मैं अभिनंदन करता हूं।
गोवा के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है।कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये बहुत बड़ी बात है।इसके लिए गोवा के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई दी।
विभिन्‍न चुनौतियों के बावजूद सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण की पहली खुराक देने का शत प्रतिशत लक्ष्य पाने पर राज्य सरकार की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण की गति बनाये रखने और लोगों को इसके प्रति जागरुक बनाने के प्रयास निरंतर किए गए। प्रधानमंत्री राज्य के स्वास्थ्य और चिकित्साकर्मियों तथा कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संवाद कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा ने केंद्र द्वारा भेजी सहायता प्रभावी और समयबद्ध तरीके से गांवों में भी हर लाभार्थी तक पहुंचाई। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि गोवा ने सुशासन और जीवन को सरल बनाने का उदाहरण पेश किया है। राज्य में शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है और जल जीवन मिशन भी सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा असीम संभावनाओं वाला राज्य है और ��सकी पहचान और भूमिका का विस्तार करने का समय आ गया है।
प्रधानमंत्री ने डाक्टरों, अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य कर्मियों के साथ बातचीत की। उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को याद किया।
मोदी ने कहा कि गोवा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है और कोविड से यह पर्याप्त रूप से सुरक्षित है। प्रधानमंत्री ने बताया कि मोपा ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण समय पर पूरा करने के प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र नई अपेक्षाओं के साथ आगे बढ़ रहा है।
गोवा के मुख्यमंत्री डाक्टर प्र मोद सावंत ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध तरीके से चलाए गए जागरूकता अभियान के कारण राज्य टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर सका है।
0 notes
gujarat-news · 4 years ago
Text
राज्य सरकार का एक प्रमुख निर्णय गैर-आरक्षित श्रेणी में 32 और जातियों को शामिल करना था
राज्य सरकार का एक प्रमुख निर्णय गैर-आरक्षित श्रेणी में 32 और जातियों को शामिल करना था
[ad_1] [og_img]
Tumblr media
अहमदाबाद। 12 नवंबर 2020, गुरुवार
गैर-आरक्षित वर्ग को लेकर राज्य सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा ईबीसी यानी गैर-आरक्षित श्रेणी में एक और 32 प्रजातियों को शामिल किया गया है। गैर-आरक्षित श्रेणी में हिंदुओं की 20 जातियां और मुसलमानों की 12 जातियां शामिल हैं।
इन जातियों को शामिल किया गया था
वालम ब्राह्मण, मोद वानिक, मोध वनिया,…
View On WordPress
0 notes
Photo
Tumblr media
सपा-बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखाई नहीं दिए कद्दावर नेता बदायूं जिले में राजनैतिक गतिविधियाँ कभी नहीं थमतीं। दलों की संख्या बढ़ रही है लेकिन, लोगों की संख्या निरंतर घट रही है। समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी का बिल्सी में संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें कई कद्दावर नेता दिखाई नहीं दिए। कद्दावर नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा का ��िषय बनी हुई है। बिल्सी विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल "पप्पी भैया" और क्षेत्र के प्रभावशाली नेता उदयवीर सिंह शाक्य दिखाई नहीं दिए। रंजीत वार्ष्णेय "सिक्की" सांसद धर्मेन्द्र यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं लेकिन, सम्मेलन में सिक्की भी दिखाई नहीं दिए। गाँव परौली निवासी तहजीब बाबू सहित पप्पी भैया की पूरी टीम ही सम्मेलन में दिखाई नहीं दी, जिससे लोग कई तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं। लोग तो यहाँ तक कहते सुनाई दिए कि दलों की संख्या बढ़ रही है पर, लोगों की संख्या घट रही है। खैर, सम्मेलन शुरू हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बदायूं लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सपा-बसपा संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये गये, जो कि समाजव��दी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी की मेहनत व लगन से ऐतिहासिक रूप से सफल हुये हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के हालात गंभीर हैं, उसके जिम्मेदार भाजपा तथा उनके नेता हैं, चुनाव से पूर्व भाजपा नेताओं द्वारा देश की जनता से जो वादे किये गये थे कि महंगाई कम करेंगे, काला धन वापस लायेंगे, प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख रूपये भेजेंगे, प्रति वर्ष 2 करोड़, युवाओं को रोजगार मिलेगा, किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देंगे, आमदनी दोगुना करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा फिर चुनाव के मैदान में है, देश व प्रदेश की जनता इन्हीं मुद्दों पर भाजपा नेताओं से सवाल कर रही है, जिससे घबराकर केन्द्र व प्रदेश के भाजपा सरकारों के मंत्री, सांसद व विधायक शहीदों के नाम राजनीति करने का कुकृत्य कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने यूरिया का दाम बढ़ा कर 50 किग्रा के कट्टे को 45 किग्रा का कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गौवंशीय पशुओं की वाकई में हितैषी है तो, उनकी गौशालाओं के लिए अलग से बजट का प्रावधान क्यों नहीं किया, गौशालाओं के अभाव में गौवंशीय पशु किसानों के खेतों में जाकर उनकी फसल बर्वाद कर रहे हैं, जिससे गरीब किसान पर दोहरी मार पड़ रही है। सांसद ने कहा कि विगत् दिनों कस्बा बिल्सी में एक बहुत बड़ी डकैती पड़ी थी, जिस पर स्थानीय विधायक ने कहा था कि यदि शीघ्र ही इस डकैती का खुलासा नहीं हुआ तो, वह इस्तीफा दे देंगे लेकिन, इतने दिनों बाद भी डकैती का खुलासा नहीं हुआ है तो, बिल्सी की जनता की यह मंशा है कि स्थानीय विधायक अपनी कही गयी बात को पूरा करें या, सिर्फ अन्य भाजपा नेताओं की भांति ही वह सिर्फ जुमला ही था। सम्मेलन में अल्संख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना या��ीन उस्मानी, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, मुख्य जोन इंजार्च जयपाल सिंह, पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र गौतम, मांगे राम कश्यप, क्रान्ति, दीप सिंह पाल, पूर्व डीसीबी चेयरमैन ब्रजेश यादव, लेखराज जाटव, सुशील कुमार सिंह, देवेन्द्र शाक्य, सुरेश पाल सिंह चौहान, किशोरी लाल शाक्य, देवेन्द्र गौतम, प्रेमनाथ, मंसूर आलम, मुवीन फरीदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सम्मेलन की संयुक्त अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव व बसपा जिलाध्यक्ष लाखन सिंह ने की। संचालन भानु प्रकाश "भानु" ने किया। सपा-बसपा संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में हाजी वसीम अहमद अंसारी, नरोत्तम सिंह, स्वाले चौधरी, राजू यादव, सोवरन सिंह, रवेन्द्र शाक्य, हितेन्द्र शंखधार, राहुल यादव, प्रेमपाल सिंह यादव, चरन सिंह यादव, रहीस अहमद, अवधेश यादव, नईम, प्रदीप गुप्ता, रामेश्वर शाक्य, डॉ. शकील, मोहर सिंह पाल, मोद प्रकाश पाल, ठा. विनोद, महेन्द्र प्रताप सिंह, राम प्रवेश यादव, गोपाल वार्ष्णेय और टिंकू शाक्य सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। (गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
0 notes
smarthulchal · 6 years ago
Text
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने को लेकर मंत्री को ज्ञापन दिया
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने को लेकर मंत्री को ज्ञापन दिया
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने को लेकर मंत्री को ज्ञापन दिया
फिरोज़ खान
बारां । आईएफडब्ल्यूजे बारां जिलाध्यक्ष फिरोज़ खान के नेतृत्व में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराने की मांग को लेकर खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया राजस्थान सरकारको ज्ञापन दिया । वही आईएफडब्ल्यूजे की दो स्मारिका की प्रति भी भेंट की । उन्होंने अस्वाशन दिया कि आपकी मांगों को सरकार के समक्ष रखूंगा और हरसम्भव प्रयास करूंगा…
View On WordPress
0 notes
publiconews · 4 years ago
Link
CBSE Board Exams, 2021 12th रद्द भारत सरकार ने किया KALAM NEWS HINDI, CBSE Board Exam, 2021 Canceled सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 पीएम मोद
0 notes
airnews-arngbad · 5 years ago
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Aurangabad Date – 03 December 2019 Time 1.00 to 1.05pm
आकाशवाणी औरंगाबाद प्रादेशिक बातम्या दिनांक -०३ डिसेंबर २०१९ दुपारी १.०० वा. **** देशात परदेशी गुंतवणूकदारांना आकर्षित करण्यासाठी आर्थिक सुधार रावबण्याचे संकेत अर्थमंत्री निर्मला सीतारामन यांनी दिले आहेत. आज नवी दिल्लीत भारत स्वीडन व्यापार परिषदेत त्या बोलत होत्या. सरकारनं औद्योगिक करात कपात केली आहे, त्या सोबतच बँकिंग, खनिकर्म, तसंच विमा क्षेत्रात आर्थिक सुधारणा राबवण्यासाठी सरकार कटिबद्ध असल्याचं, सीतारामन यांनी सांगितलं. स्वीडनच्या उद्योजकांना भारतातल्या पायाभूत विकास योजनांमध्ये गुंतवणुकीसाठी त्यांनी आमंत्रित केलं. स्वीडनच्या व्यापारमंत्र्यांशीही त्यांनी यासंदर्भात चर्चा केली **** विविध क्षेत्रात सक्षमपणे कार्यरत असलेल्या दिव्यांग व्यक्ती या समाजासाठी प्रेरणा असल्याचं पंतप्रधान नरेंद्र मोद यांनी म्हटलं आहे. आज दिव्यांग दिनानिमित्त पंतप्रधानांनी एका ट्वीटद्वारे शुभेच्छा संदेश दिला. दिव्यांग आणि त्यांच्या भविष्यासाठी सरकार कटिबद्ध असल्याचं म्हटलं आहे. जागतिक दिंव्यांग दिनानिमित्त आज सर्वत्र विविध कार्यक्रमांच��� आयोजन करण्यात आलं आहे.या दिनानिमित्त आज नाशिक इथं दिव्यांग विद्यार्थ्यांची संदेश फेरी काढण्यात आली. अनेक दिव्यांग विद्यार्थी विविध घोषणा देत या संदेश फेरीत सहभागी झाल्याचं, आमच्या वार्ताहरानं कळवलं आहे. **** राष्ट्रीय महामार्गासंबंधीच्या कामांच्या गतीत उल्लेखनीय सुधारणा झाली असल्याचं केंद्रीय रस्ते वाहतूक आणि महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी यांनी म्हटलं आहे. राज्यसभेत काल प्रश्नोत्तराच्या तासात एका प्रश्नाला ते उत्तर देत होते. कामाचा वेग सुरुवातीला दिवसाला दोन किलोमीटर होता, त्यामधे १५ पट वाढ होऊन तो ३० किलोमीटरवर पोहोचला आहे; असं ते म्हणाले. विमानतळाला जोडणाऱ्या महामार्गांसह नव्या राष्ट्रीय महामार्गांमुळे दिल्लीतलं वायू प्रदूषण बरंच कमी होईल, असं गडकरी यांनी अन्य एका प्रश्नाला उत्तर देताना सांगितलं. **** ई-सिगारेटचं उत्पादन, व्यापार, वाहतूक, साठा आणि जाहिरात यावर बंदी घालणारं विधेयक काल संसदेनं मंजूर केलं. राज्यसभेत आवाजी मतदानानं हे विधेयक संमत झालं. या विधेयकापाठीमागे कोणताही छुपा हेतू नाही, असं आरोग्यमंत्री हर्षवर्धन यांनी विधेयकावरच्या चर्चेत सांगितलं. लोकसभेत काही दिवसांपूर्वीच हे विधेयक मंजूर झालं आहे. **** महिलांवरचे लैंगिक अत्याचार आणि निर्भया निधीच्या वापरासंबंधी मानक संचालन प्रक्रियेवरील अहवाल सादर करण्यासाठी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोगानं केंद्र, सर्व राज्यं आणि केंद्रशासित प्रदेशांना नोटीस बजावली आहे. लैंगिक अत्याचारबाबत माध्यमांमधे आलेल्या वृत्ताची दखल घेत आयोगाच्या समितीनं राज्य आणि केंद्रशासित प्रदेशांच्या मुख्य सचिवांना निर्भया निधीबाबत सहा आठवड्यात अहवाल सादर करायला सांगितलं आहे. **** आर्थिक अडचणीमुळे यावर्षीचा ऊस गळीत हंगाम बंद ठेवण्याचा निर्णय सांगली जिल्ह्यातल्या महाकाली साखर कारखान्यानं घेतला आहे. त्यामुळं कारखान्यातल्या कामगारांना तात्पुरती सुटी देण्यात आली आहे. ऊस उत्पादकांची देयकं, कामगारांची देणी आणि इतर खर्च यामुळे कारखान्यापुढे आर्थिक अडचण निर्माण झाली होती. या पार्श्श्वभूमीवर कारखाना बंद ठेवण्याचा निर्णय संचालक मंडळानं घेतला असल्याचं, आमच्या वार्ताहरानं कळवलं आहे. **** बीड जिल्ह्यात अंबाजोगाई इथल्या श्री योगेश्वरी देवीच्या मार्गशीर्ष नवरात्र महोत्सवाला आजपासून प्रारंभ होत आहे. आज सकाळी वर्णी पूजेने नवरात्र महोत्सवास प्रारंभ झाला, दहा डिसेंबरपर्यंत चालणाऱ्या ��ा महोत्सवात मंदिर परिसरात संगीत भजन, कीर्तन, प्रवचनासह विविध ��ांस्कृतिक उपक्रमांचं आयोजन करण्यात आलं आहे. या महोत्सवाच्या निमित्ताने मंदिर परिसरात आराधी राहणाऱ्या महिलांची सोय करण्यात आली आहे. भाविकांसाठी विविध सोयी सुविधा महोत्सवाच्या काळात उपलब्ध करून देण्यात येणार असल्याची माहिती योगेश्वरी देवल कमिटीचे अध्यक्ष तहसीलदार संतोष रूईकर, सचिव भगवानराव शिंदे यांनी दिली. **** उस्मानाबाद इथं प्रधानमंत्री मातृवंदना सप्ताहाला आजपासून प्रारंभ झाला. जिल्हा आरोग्य अधिकारी एच व्ही वडगावे यांच्याहस्ते दीप प्रज्वलन करून या सप्ताहाचं उद्घाटन करण्यात आलं. ‘आरोग्यदायी राष्ट्राची उभारणी - सुरक्षित जननी विकसित धारिणी’ हे यंदाच्या या सप्ताहाचं घोषवाक्य आहे. या सप्ताहात पात्र गर्भवती तसंच स्तन्यदा मातांना पहिल्या अपत्यासाठी पाच हजार रुपये सहाय्य देण्यात येतं. बालमृत्यूच्या प्रमाणात घट आणि महिलांच्या बुडीत रोजगाराची अंशत: पूर्तता, हे या योजनेचे उद्देश आहेत. **** नेपाळमध्ये सुरू असलेल्या तेराव्या दक्षिण आशियाई क्रीडा स्पर्धेत आज व्हॉलीबॉल स्पर्धेच्या अंतिम सामन्यात भारताची लढत पाकिस्तान संघाशी होणार आहे. महिलांच्या व्हॉलिबॉल स्पर्धेचा अंतिम सामना भारत आणि नेपाळ संघात होणार आहे. बॅटमिंटन स्पर्धेतही भारताचे महिला तसंच पुरुष संघ अंतिम सामन्यात पोहोचले आहेत. स्पर्धेच्या पहिल्या दिवशी तीन सुवर्ण, आठ रौप्य आणि तीन कांस्य पदकं जिंकून भारत दुसऱ्या क्रमांकावर आहे. ****
0 notes
kamalahmadbrh · 5 years ago
Text
नोटबंदी ने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी, इस ‘तुगलकी’ कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा: प्रियंका
नोटबंदी ने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी, इस ‘तुगलकी’ कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा: प्रियंका
[ad_1]
नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। प्रियंका ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘नोटबंदी को तीन साल हो गए। सरकार और इसके नीमहकीमों द्वारा किए गए ‘नोटबंदी सारी बीमारियों का शर्तिया इलाज’ के सारे दावे एक-एक करके धराशायी हो गए। नोटबंदी एक आपदा थी जिसने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी। इस ‘तुग़लकी’ कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा?’’
मोद…
View On WordPress
0 notes
adarshhimachal · 6 years ago
Video
youtube
सरकार का एक साल बीतने की खुशी में 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेद्र मोद...
0 notes
gobharatgodigital-blog · 6 years ago
Text
Essay on Digital India in Hindi
डिजटल भारत या है?
डिजटल इंडया यह सनिचत ु करनेके लए एक अभयान हैक इस देश के सभी नागरक को इलेॉनक
कनेिटवट बढ़ानेऔर ऑनलाइन बनयाद ु ढांचेमसधार ु के मायम सेया इस देश के नागरक को ौयोगक के े म
(डिजटल) को सशत बनानेके मायम सेइलेॉनक सेवाएं उपलध ह।
यह अभयान 1 जलाई ु 2015 को भारत सरकार वारा धान मंी-नर मोद के शासन के तहत “सशितकरण शित” के आदशके तहत शु कया गया था।
यह भारत क अय मखु योजनाओ, ं जसै ेमेक इन इंडया, भरतनेट, टडअप इंडया, औयोगक गलयारे, टाटअप इंडया के लए एक महवपणू पहलूरखता / दान करता है।
इस पहल का मयु उदेय ामीण े को हाई पीड इंटरनेट कनेिटवट सेजोड़नेऔर डिजटल सारता बढ़ानेके लए है।
यह अभयान इलेॉनस और सचना ू ौयोगक मंालय के अधीन आता हैऔर इसका नेतवृ रवशंकर साद और पीपी वारा कया जाता है।
इस अभयान क एक आधकारक वेबसाइट- www.digitalindia.gov.in है।
डिजटल इंडया म 3 कोर घटक ह: –
● सरकार सेवाओंको डिजटल प सेवतरत करना
● सावभौमक डिजटल सारता
● सरत ु और िथर डिजटल बनयाद ु ढांचेका वकास
मोबाइल एिलकेशन और लाउड कंयटू गं समेत डिजटल ौयोगकय को देश क अथयवथा के तजी े सेवकास और दनया ु भर के नागरक को सशत बनानेके लए उेरक माना जाता है। Know more :  essay on Digital India in hindi , Digital India Essay in Hindi
0 notes
zityndra-blog · 6 years ago
Photo
Tumblr media
लौहपुरुष सरदार पटेल के जन्मदिवस पर उन्हें समर्पित महाश्रृंगार छन्द की कविता उन्ही पर :- सत्या सिंह , लखनऊ से . समझ माँ वाणी का आदेश। लेखनी उसको रच दे आज। ऋणी जिसका है भारत देश। बनाया जिसने नवल समाज। गांव छोटा सा है नडियाद! प्रांत जिसका लगता गुजरात। गांव था कृषको से आबाद । मोद मय कटते थे दिन रात। कृषक रहते थे वहीं झवेर। लाडबा था पत्नी का नाम। दिवस था अक्टूबर इकतीस। अठारह पचहत्तर की शाम। लाडबा गर्भित उठी कराह । रचा था विधि ने कोई खेल। हृदय रख नव आयामी चाह। जन्म लेते हैं तभी पटेल। गांव में बजने लगे मृदंग । गोरियां देकर ढोलक थाप। सकल एकत्रित होकर संग । छेड़ने लगी हर्ष आलाप। समय बीता ऐसे कुछ काल । लगे उत बढ़ने बल्लभ दास। उठे दंपति के हृदय सवाल । देख बालक का बुद्धि विकास। हृदय कर निश्चय पिता झवेर। देख कर बालक का उत्साह। भेज दूँ लंदन करूँ न देर । बना लेगा ये अपनी राह। गये लंदन फिर तुरत पटेल । उच्च शिक्षा का ले संकल्प। बने बैरिस्टर मिला प्रमाण। समय त्रय वर्षो से भी अल्प। युवक बल्लभ ले डिग्री हाथ ! लौट कर आए हिंदुस्तान। सकल भारत था सदृश अनाथ! बनी थी ब्रिटिश सैन्य हैवान। भारती माँ रोये लाचार । देख कर अँगरेजो का कोप। न कुछ था जनता का अधिकार।भाग्य भारत का दिखे अलोप। छिड़ा आजाद�� का संग्राम । हाथ था गाँधी के नेतृत्व। सुमिर कर मन में सीताराम ! देश सेवा का हृद ले तत्व। छोड़ कर निज जीवन का बोध । समर में वीर गया वो कूद। भले आएं कितने अवरोध । ब्रिटिश को करूँ नेस्तनाबूद। छोड़ दो अँगरेजो अब देश । भारती को कर दो अवमुक्त। प्रीत पावन है ये परिवेश । न होगा आंग्ल मूल्य से युक्त। सुनी जब बल्लभ की चिग्घाड़। कुपित हो अँगरेजी सरकार। नजर बैठी फिर उन पर गाड़ । पकड़ कर भेजा कारागार। रहे नित भूखे झेली जेल । मगर था साहस भरा अदम्य। न डिगते किंचित किंतु पटेल। रहे गतिमान सतत पथ गम्य। चल रहे दोनो अपने दांव । न कोई लगता था कमजोर। समय ने बदला तनिक स्वभाव। हो रही थी नवभारत भोर। दिवस पंद्रह था माह अगस्त। वर्ष था उन्निस सैतालीस। हौसले हुए ब्रिटिश के पस्त। मिला आजादी का आशीष। आम जनमन था उनकी ओर। मगर कर बापू का सम्मान। नेहरू को सौपी सब डोर। छोड़ सत्ता के तीर कमान। स्वयं ले गृह विभाग पदभार। किया राजाओं को एकत्र। करो भारत में विलय विचार! भारती होंगी तब इकक्षत्र। बहाए बिना बूँद भी खून। रियासत वृहत पाँच सौ साठ। किसी को सिखलाया कानून। किसी को देशभक्ति का पाठ। आधुनिक भारत का चाणक्य।नीति थी जिसकी अतुलित गूढ़। हृदय ले देश प्रेम आधिक्य । किया तब भारत को संपूर्ण। दिसंबर पंद्रह वर्ष पचास । हृदय में होने लगी मरोड़। दीर्घ सी लेकर अंतिम श्वास। गया वो वीर धरा को छोड़। न कोई हुआ पुन: सरदार । न होना है भविष्य संभाव्य। नमन तुमको है बारंबार । वारता हूँ ये गुंफित काव्य। सत्या सिंह लखनऊ
0 notes
zityndra-blog · 6 years ago
Photo
Tumblr media
लौहपुरुष सरदार पटेल के जन्मदिवस पर उन्हें समर्पित महाश्रृंगार छन्द की कविता उन्ही पर :- सत्या सिंह , लखनऊ से . समझ माँ वाणी का आदेश। लेखनी उसको रच दे आज। ऋणी जिसका है भारत देश। बनाया जिसने नवल समाज। गांव छोटा सा है नडियाद! प्रांत जिसका लगता गुजरात। गांव था कृषको से आबाद । मोद मय कटते थे दिन रात। कृषक रहते थे वहीं झवेर। लाडबा था पत्नी का नाम। दिवस था अक्टूबर इकतीस। अठारह पचहत्तर की शाम। लाडबा गर्भित उठी कराह । रचा था विधि ने कोई खेल। हृदय रख नव आयामी चाह। जन्म लेते हैं तभी पटेल। गांव में बजने लगे मृदंग । गोरियां देकर ढोलक थाप। सकल एकत्रित होकर संग । छेड़ने लगी हर्ष आलाप। समय बीता ऐसे कुछ काल । लगे उत बढ़ने बल्लभ दास। उठे दंपति के हृदय सवाल । देख बालक का बुद्धि विकास। हृदय कर निश्चय पिता झवेर। देख कर बालक का उत्साह। भेज दूँ लंदन करूँ न देर । बना लेगा ये अपनी राह। गये लंदन फिर तुरत पटेल । उच्च शिक्षा का ले संकल्प। बने बैरिस्टर मिला प्रमाण। समय त्रय वर्षो से भी अल्प। युवक बल्लभ ले डिग्री हाथ ! लौट कर आए हिंदुस्तान। सकल भारत था सदृश अनाथ! बनी थी ब्रिटिश सैन्य हैवान। भारती माँ रोये लाचार । देख कर अँगरेजो का कोप। न कुछ था जनता का अधिकार।भाग्य भारत का दिखे अलोप। छिड़ा आजादी का संग्राम । हाथ था गाँधी के नेतृत्व। सुमिर कर मन में सीताराम ! देश सेवा का हृद ले तत्व। छोड़ कर निज जीवन का बोध । समर में वीर गया वो कूद। भले आएं कितने अवरोध । ब्रिटिश को करूँ नेस्तनाबूद। छोड़ दो अँगरेजो अब देश । भारती को कर दो अवमुक्त। प्रीत पावन है ये परिवेश । न होगा आंग्ल मूल्य से युक्त। सुनी जब बल्लभ की चिग्घाड़। कुपित हो अँगरेजी सरकार। नजर बैठी फिर उन पर गाड़ । पकड़ कर भेजा कारागार। रहे नित भूखे झेली जेल । मगर था साहस भरा अदम्य। न डिगते किंचित किंतु पटेल। रहे गतिमान सतत पथ गम्य। चल रहे दोनो अपने दांव । न कोई लगता था कमजोर। समय ने बदला तनिक स्वभाव। हो रही थी नवभारत भोर। दिवस पंद्रह था माह अगस्त। वर्ष था उन्निस सैतालीस। हौसले हुए ब्रिटिश के पस्त। मिला आजादी का आशीष। आम जनमन था उनकी ओर। मगर कर बापू का सम्मान। नेहरू को सौपी सब डोर। छोड़ सत्ता के तीर कमान। स्वयं ले गृह विभाग पदभार। किया राजाओं को एकत्र। करो भारत में विलय विचार! भारती होंगी तब इकक्षत्र। बहाए बिना बूँद भी खून। रियासत वृहत पाँच सौ साठ। किसी को सिखलाया कानून। किसी को देशभक्ति का पाठ। आधुनिक भारत का चाणक्य।नीति थी जिसकी अतुलित गूढ़। हृदय ले देश प्रेम आधिक्य । किया तब भारत को संपूर्ण। दिसंबर पंद्रह वर्ष पचास । हृदय में होने लगी मरोड़। दीर्घ सी लेकर अंतिम श्वास। गया वो वीर धरा को छोड़। न कोई हुआ पुन: सरदार । न होना है भविष्य संभाव्य। नमन तुमको है बारंबार । वारता हूँ ये गुंफित काव्य। सत्या सिंह लखनऊ
0 notes