#मॉडलिंग स्कूल
Explore tagged Tumblr posts
todaypostlive · 2 years ago
Text
Ranchi: लव जिहाद मामले में पीड़ित मॉडल पहुंची रांची, पुलिस ने कराई मेडिकल जांच
Ranchi:  लव जिहाद मामले में पीड़ित बिहार के भागलपुर की मॉडल बुधवार को रांची पहुंची। इसके बाद वह गोंदा थाने में पहुंचकर पुलिस को आरोपित यश मॉडलिंग एजेंसी के संचालक तनवीर अख्तर के खिलाफ कई जानकारियां दी। इसके बाद पुलिस मॉडल को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती का मेडिकल कराया गया है। गुरुवार को उसका 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा।…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
livetimesnewschannel · 2 months ago
Text
Highly Educated Bollywood Star
Introduction
Highly Educated Bollywood Star: बॉलीवुड ने हमें कई अलग-अलग तरह के एक्टर्स से मिलवाया है. कोई रोमांस का किंग है तो कोई एक्शन में जबरदस्त. यही वजह है कि अलग-अलग जोनर की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया है. सालों पहले कहा जाता था कि एक्टिंग के लिए पढ़ाई-लिखाई की कोई जरूरत नहीं है. वैसे सच है कि हिंदी सिनेमा में कई बड़े स्टार्स रह चुके हैं जिन्होंने कॉलेज की शक्ल तक नहीं देखी. इनमें से ज्यादातरों का मन पढ़ने में नहीं था तो कुछ हालात की वजह से ये तालीम नहीं ले पाए. इनमें श्रीदेवी का नाम भी आता है, जिन्होंने 4 साल की छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. जैसे-जैसे वो एक्टिंग के करीब आती गईं, वैसे-वैसे पढ़ाई से दूर होती गईं. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई की है. इनमें काजोल, आमिर खान, करिश्मा कपूर जैसे स्टार्स के नाम भी शामिल हैं.
वैसे, अब वक्त काफी बदल चुका है, अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर लगभग हर कोई सतर्क रहने लगा है. भले ही किसी को एक्टर ही क्यों ना बनना हो लेकिन लोग अब डिग्री लेने के लिए सीरियस हो चुके हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उन बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिनका दिमाग काफी तेज है और उन्होंने बड़ी-बड़ी डिग्रियां ले रखी हैं. इस लिस्ट में ऐसे-ऐसे नाम शालि हैं जो आज बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं.
Table of Content
शाहरुख खान
कार्तिक आर्यन
सारा अली खान
रणदीप हुड्डा
सोहा अली खान
परिणीति चोपड़ा
ट्विंकल खन्ना
Tumblr media
शाहरुख खान
Tumblr media
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन मेडिकल प्रोफेशनल्स के परिवार से आते हैं, उनके पिता बच्चों के डॉक्टर हैं तो वहीं मां स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. कार्तिक ने ग्वालियर के सेंट पॉल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. उन्हें साइंस में काफी दिलचस्पी थी, यही वजह है कि कार्तिक ने मुंबई में डी. वाई. पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी में डिग्री ली. ​​हालांकि, उनका सपना एक बड़ा एक्टर बनने का था तो पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग पर भी काम करते रहे. कार्तिक अक्सर ऑडिशन देने के लिए अपनी क्लासेस मिस कर दिया करते थे. वहीं, इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते-करते कार्तिक ने मॉडलिंग भी शुरू कर दी. तीन साल तक लगातार ऑडिशन देने के बाद, उन्होंने क्रिएटिंग कैरेक्टर्स इंस्टीट्यूट में एक्टिंग की क्लासेस लेनी शुरू कीं. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपनी पहल�� फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ साइन करने के बाद ही अपने माता-पिता को एक्टिंग के बारे में बताया. हां, मगर पहली फिल्म की रिलीज के बाद अपनी मां की इच्छा पूरी करते हुए कार्तिक ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कम्पलीट की.
Tumblr media
सारा अली खान
पटौदी परिवार की लाडली सारा अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और अमृता सिंह की टैलेंटेड बेटी सारा अली खान ने साल 2016 में कोलंबिया यूनिवर्सटी से ग्रेजुएशन पूरी की. यहां 3 सालों में उन्होंने हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में डिग्री हासिल की. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, सारा अली खान ने साल 2018 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘केदारनाथ’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. पहली फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके साथ लीड रोल में थे. इसके बाद वो ‘सिंबा’, ‘अतरंगी रे’, ‘लव आज कल’, ‘कुली नंबर वन’, ‘जरा हटके जरा बचके’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Tumblr media
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा का नाम बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में शामिल है. सर्जन पिता के घर पैदा हुए रणदीप ने अपना ज्यादातर बचपन भारत में ही बिताया, जबकि उनके ��ाता-पिता विदेश में काम करते थे. इस बीच रणदीप ने मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स से अपनी शुरुआती पढ़ाई की. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने तैराकी और घुड़सवारी जैसे स्पोर्ट्स में मेडल जीते. हालांकि, जल्द ही उनकी रुचि थिएटर में बढ़ने लगी. उनका परिवार रणदीप को भी मेडिकल लाइन में ही भेजना चाहता था. रणदीप ने डीपीएस आर.के. पुरम में भी पढ़ाई की. बाद में वो मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया चले गए, जहां उन्होंने मार्केटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की.
Tumblr media
सोहा अली खान
पटौदी के 9वें नवाब मंसूर अली खान पटौदी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की सबसे छोटी बेटी सोहा अली खान का जिक्र भी यहां बनता है. रॉयल फैमिली में पैदा हुईं सोहा अली खान ने दिल्ली में ब्रिटिश स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की. फिर उन्होंने बैलिओल कॉलेज, ऑक्सफोर्ड में एडमिशन लिया. यहां उन्होंने मॉर्डन हिस्ट्री की पढ़ाई की. साल 2004 में सोहा अली खान ने बॉलीवुड फिल्म ‘दिल मांगे मोर!’ से डेब्यू किया. इससे पहले एक्ट्रेस ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशनशिप में मास्टर डिग्री हासिल की. भले ही सोहा अपनी मां शर्मिला, भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर खान की तरह फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाईं, ��ेकिन वो एक सक्सेसफुल राइटर और बिजनेसवुमन हैं.
Tumblr media
परिणीति चोपड़ा
Tumblr media
ट्विंकल खन्ना
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी काफी टैलेंटेड हैं. भले ही पहली फिल्म को छोड़कर उनकी सभी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुईं, लेकिन पढ़ाई-लिखाई के मामले में ट्विंकल किसी से पीछे नहीं हैं. ट्विंकल को आज एक राइटर, इंटीरियर डिजाइनर, फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर जाना जाता है. अब बात करें उनकी एजुकेशन की तो ट्विंकल ने गोल्डस्मिथ, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से फिक्शन राइटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की. हां, मगर उन्हें ये डिग्री इसी साल यानी 2024 में ही मिली है. राइटिंग में महारथ हासिल करने से पहले ट्विंकल खन्ना ने पंचगनी के न्यू एरा हाई स्कूल में पढ़ाई की और बाद में नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया. वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि डिंपल कपाड़िया और सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल शुरू में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने एंट्रेंस एग्जाम भी दिया.
हालांकि, ट्विंकल के माता-पिता यानी डिंपल और राजेश खन्ना ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद ट्विंकल खन्ना ने साल 1995 में राजकुमार संतोषी की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल लीड रोल में थे. दोनों की जोड़ी और फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया और ‘बरसात’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई. सुपरहिट डेब्यू के बाद ट्विंकल खन्ना ने ‘जान’, ‘इतिहास’, ‘बादशाह’, ‘मेला’, ‘जोरू का गुलाम’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ जैसी कई फिल्में कीं. बड़े बैनर और बड़े हीरो के बावजूद ट्विंकल की ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रहीं. उनकी आखिरी और सुपर फ्लॉप फिल्म थी ‘मेला’ जिसके बाद ट्विंकल ने एक्टिंग छोड़ दी थी.
Conclusion
पढ़ाई लिखाई हर इंसान की जिंदगी में बेहद जरूरी है. भले ही आपको फैमिली बिजनेस संभालना हो या फिर एक्टर बनना हो. एजुकेशन सिर्फ इंसान को काबिल करने के लिए ही जरूरी नहीं है बल्कि सभ्य समाज के लिए भी इसकी जरूरत है. यही वजह है कि लोग अपने बच्चों को बेस्ट एजुकेशन देना चाहते हैं. ऐसे में अब नई पीढ़ी के एक्टर भी खूब-पढ़े लिखे हैं. हालांकि, उनका मन एक्टिंग में रम गया तो उन्होंने बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेने के बाद बॉलीवुड में अपना करियर बनाया.
यह भी पढ़ेंः Kartik Aaryan Best Movies: इंजीनियरिंग छोड़ बॉलीवुड में आज़माई किस्मत, आज करोड़ों दिलों पर करते हैं राज
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
0 notes
narmadanchal · 1 year ago
Text
मानसून फेस ऑफ मध्यप्रदेश सीजन-2 के ऑडिशन हुए
इटारसी। आज रविवार को एंड्रॉईट डांस स्कूल कलेक्टर बंगले के पास मालीखेड़ी रोड नर्मदापुरम में बेस्ट ब्रिगेड प्रोडक्शन द्वारा मानसून फेस आफ मध्य प्रदेश सीजन 2 फैशन शो के निशुल्क ऑडिशन हुए। ऑडिशन में 66 प्रतिभागी ने भाग लिया। कंपटीशन सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग के माध्यम से प्रदेश की प्रतिभा को एक प्लेटफार्म देने की कोशिश प्रोडक्शन के डायरेक्टर कैफ मोहम्मद साहब का कहना है कि शो में विनर रहे…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
wikinews-in · 3 years ago
Text
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू? सुहाना खान-खुशी कपूर को देंगी कड़ी टक्कर
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू? सुहाना खान-खुशी कपूर को देंगी कड़ी टक्कर
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर नेटिजेंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. वे मॉडलिंग के चलते सुर्खियों में रही थीं. अब उनके बॉलीवुड डेब्यू (Sara Tendulkar Bollywood Debut) की खबरें आ रही हैं. सारा तेंदुलकर सिर्फ 24 साल की हैं और ज्यादातर स्टार किड्स की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सारा ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से…
View On WordPress
0 notes
bollywoodpapa · 3 years ago
Text
रंगीन मिजाज आर्यन खान कुछ ऐसे उड़ाते है पिता शाहरुख़ की करोड़ों की दौलत ,10 लाख रुपये खर्च कर देते है एक दिन में!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/287181/aryan-khan-spend-money-this-way/
रंगीन मिजाज आर्यन खान कुछ ऐसे उड़ाते है पिता शाहरुख़ की करोड़ों की दौलत ,10 लाख रुपये खर्च कर देते है एक दिन में!
दोस्तों बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान का नाम क्रूज ड्रग्स केस मामले में सामने आने के बाद पिछले कुछ समय से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वही  बीते शुक्रवार को आर्यन खान की जमानत याचिका की सुनवाई थी लेकिन वही कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। ऐसे में आर्यन खान अन्य आरोपियों के साथ मौजूदा समय में मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बंद है और उन्हें 5 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन पीरियड में रखा गया है और साथ ही उन्हें जेल में कोई भी स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दी जा रही है। उन्हें भी बाकी कैदियों की तरह ही जेल के सख्त नियम को फॉलो करना पड़ रहा है।
आर्यन खान की तो आर्यन बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान  और गौरी खान के बड़े बेटे हैं और इसके साथ ही वह बॉलीवुड के बेहद ही मशहूर स्टार किड भी है। बता दे किंग खान के बेटे आर्यन खान भी अपने पिता की तरह ही किंग साइज लाइफ स्टाइल जीते हैं  और पैसों को पानी की तरह उड़ाते हैं  और वही शाहरुख खान अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और  इसी वजह से किंग खान ने अपने बच्चों को पैसे खर्च करने की खुली छूट दे रखी है और  किंग खान के बेटे आर्यन खान बेहद ही आलीशान लाइफस्टाइल जीते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान 1 दिन में लगभग  10 लाखों रुपए खर्च कर देते हैं और वो जिस भी चीज पर अपना हाथ रखते हैं वो चीज उन्हें दूसरे ही पल उनकी हो जाती है  क्योंकि आर्यन खान एक  बेहद ही अमीर परिवार से  ताल्लुक रखते हैं और इसी वजह से उन्हें कभी भी पैसों की कमी महसूस नहीं हुई और आर्यन खान ने  अपने हर महंगे से महंगे शौक को पूरा किया है। वह बेहद ही शानो शौकत भरी जिंदगी जीते है। आर्यन खान की एजुकेशन की तो  आर्यन खान ने अपनी स्कूलिंग सेवेनॉक्स स्कूल लंदन से कंप्लीट किया है और वही इन्होंने अपना ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी सदन ऑफ कैलिफोर्न���या से पूरा किया है और इसके साथ ही आर्यन खान ने मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग कभी कोर्स किया हुआ है।
आर्यन खान बचपन से ही एक शरारती और बिगड़े हुए बच्चे हुआ करते थे  और आर्यन खान को कई बार स्कूल से बंद करते हुए भी पकड़ा गया था। वही आर्यन खान  अभिनय की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं और इन्होंने फिल्म कभी खुशी कभी गम से बतुअर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी । इसके बाद आर्यन खान फिल्म कभी अलविदा ना कहना में  भी काम कर चुके हैं और इसके अलावा आर्यन खान डबिंग आर्टिस्ट भी है और इन्होने लायन किंग फिल्म में  अपनी आवाज दी है। बता दे आर्यन खान टैकोंडे चैंपियन  भी ��ै।
आर्यन खान अपने लव लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं और कई बार आर्यन खान को बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ देखा गया है और इन दोनों के अफेयर की खबरें भी काफी ज्यादा मशहूर हुई थी। बात करें आर्यन खान की कमाई की तो फिलहाल आर्यन  खुद से  कोई भी अर्निंग नहीं करते और वो  सारे पैसे अपने पिता से लेकर ही खर्च करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान को  हर महीने खर्च के लिए शाहरुख खान 15 से 20 करोड़ रुपए देते हैं और मौजूदा समय में आर्यन खान के नाम पर तीन  बेहद ही महंगे और आलीशान घर भी है  और आर्यन खान के  मुंबई वाले घर की कीमत 200 करोड़ रुपए है और खान के इस घर में ऐशो आराम की सभी चीजें मौजूद है।
बता दे शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान को  जन्मदिन के खास मौके पर लंदन में एक बेहद ही खूबसूरत और आलीशान घर खरीद कर गिफ्ट में दिया था। इनके इस घर की कीमत 80 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है और जब लंदन में आर्यन खान अपनी पढ़ाई करते थे तब वो  अपने लंदन वाले घर में ही रहते थे। मुंबई और लंदन के अलावा आर्यन खान का एक घर दुबई में भी है और इस घर की कीमत 30 करोड़ रुपए बताई जाती है।वही  आर्यन खान को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का भी बेहद शौक है और इनके कार कलेक्शन में 15 करोड़ से भी ऊपर की  कीमत तक की कार्स  शामिल है। बता दे आर्यन खान के पास BMW 730Li ,BMW 650 Li बेंटली अज़ूरे , रोल्स रोये घोस्ट, बुगाटी वीरोन  जैसी कई महंगी गाड़ियां है और आज  आर्यन खान बेहद ही आलीशान लाइफस्टाइल जीते हैं।
0 notes
lok-shakti · 3 years ago
Text
ऑस्ट्रेलिया की राजनीति लाइव समाचार: विक्टोरिया ने दर्ज किए 50 नए कोविड मामले; फिर से खोलने के लिए राष्ट्रीय कैबिनेट योजना पर टिके रहने का आह्वान
ऑस्ट्रेलिया की राजनीति लाइव समाचार: विक्टोरिया ने दर्ज किए 50 नए कोविड मामले; फिर से खोलने के लिए राष्ट्रीय कैबिनेट योजना पर टिके रहने का आह्वान
स्कॉट मॉरिसन ने डोहर्टी रिपोर्ट में उल्लिखित के रूप में राज्यों को फिर से खोलने के लिए चुनौती दी क्योंकि ग्लेडिस बेरेजिकेलियन ने सप्ताह के अंत तक स्कूल में वापसी की योजना का वादा किया। लाइव अपडेट का पालन करें 80% टीकाकरण के साथ लॉकडाउन को समाप्त करने से 25,000 ऑस्ट्रेलियाई मौतें हो सकती हैं, नए मॉडलिंग से पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया डोहर्टी रिपोर्ट पर क्यों है और देश को खोलने के बारे में क्या कहता…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years ago
Text
बर्थडे स्पेशल 11 अगस्त: मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकी जैकलीन फर्नाडीज को यूं मिली बॉलीवुड में एंट्री Divya Sandesh
#Divyasandesh
बर्थडे स्पेशल 11 अगस्त: मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकी जैकलीन फर्नाडीज को यूं मिली बॉलीवुड में एंट्री
नई दिल्ली। आज बॉलीवुड की सबसे व्यस्ततम अभिनेत्रियों के लिस्ट में शुम��र हो चुकीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने बहुत कम समय में एक खास मकाम हासिल किया है। 11 अगस्त, 1985 को जन्मी जैकलीन मूल रूप से श्रीलंकाई हैं। जैकलीन बचपन से ही फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री बनना चाहती थी। यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मास कॉम्युनिकेशन की पढ़ाई करने के बाद जैकलीन ने श्रीलंका में टेलीविजन रिपोर्टर के तौर पर काम करने लगी। बाद में जैकलीन ने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग से अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त किया और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। जैकलीन फर्नांडीज ने 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब अपने ��ाम किया। व जैकलीन को साल 2009 में मॉडलिंग के सिलसिले में भारत आने का मौका मिला। उस समय भारत में सुजॉय घोष की फिल्म ‘अलादीन’ का ऑडिशन हो रहा था। जैकलीन को जब यह पता चला तो उन्होंने भी इसके लिए ऑडिशन दिया और फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में चुन ली गईं। इस फिल्म के लिए जैकलीन फर्नांडीज को साल 2010 में आइफा का बेस्ट फीमेल डेब्यू और स्टारडस्ट अवार्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी परंपरा: इस मंदिर में मर्द पूजा करने के लिए महिलाओं की तरह सजते-संवरते हैं!
इस फिल्म के बाद जैकलीन ने बॉलीवुड में किक, रॉय, जुड़वां 2 , मर्डर 2 , ए फ्लाइंग जट, रेस 3 जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। फिल्मों के साथ-साथ जैकलीन कई हिट एलबम में भी नजर आईं, जिसमें जीएफ-बीएफ, मेरे अंगने में 2.0, गेंदा फूल आदि है। बॉलीवुड में पैर जमा चुकी जैकलीन सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। जैकलीन जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिनमें अटैक, भूत पुलिस, सर्कस, बच्चन पांडे, राम सेतु, विक्रांत रैना आदि शामिल हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
vilaspatelvlogs · 4 years ago
Text
35 की हुईं आयशा टाकिया: 13 साल की उम्र में मॉडलिंग करने लगी थीं 'वांटेड गर्ल' आयशा टाकिया, शादी के बाद फिल्मों से बना ली थी दूरी
35 की हुईं आयशा टाकिया: 13 साल की उम्र में मॉडलिंग करने लगी थीं ‘वांटेड गर्ल’ आयशा टाकिया, शादी के बाद फिल्मों से बना ली थी दूरी
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 38 मिनट पहले कॉपी लिंक सलमान खान के साथ फिल्म ‘वॉन्टेड’ में नजर आईं एक्ट्रेस आयशा टाकिया आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। आयशा का जन्म 9 अप्रैल, 1986 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने मुंबई के सेंट एंथनी गर्ल्स हाई स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी की थी। आयशा ने 13 साल की उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। वह विज्ञापन में…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
chaitanyabharatnews · 4 years ago
Text
जन्मदिन विशेष: अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कंगना अकेले के दम पर बनीं बॉलीवुड की 'क्वीन'
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज बॉलीवुड की 'क्वीन' कही जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत का आज 34वां जन्मदिन है। कंगना ने बॉलीवुड में अपने एटिट्यूड से अलग जगह बनाई है। वो एक मात्र ऐसी हीरोइन हैं जो बॉलीवुड के 'खान' के साथ काम नहीं करना चाहती हैं। कंगना का मानना है कि वो अपने दम पर फिल्में हिट कर सकती हैं। उन्हें किसी खान की जरूरत नहीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंगना रनौत की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें....
Tumblr media
कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में राजपूत परिवार में हुआ था। कंगना की मां स्कूल टीचर और पिता बिजनसमैन हैं। घर में उनके अलावा एक बड़ी बहन रंगोली और भाई अक्षत भी हैं। कंगना के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी डॉक्टर बने, लेकिन वह 12वीं क्लास में फेल हो गई थीं। फिर वह घरवालों से झगड़ाकर दिल्ली आ गईं। यहां आकर उन्होंने एक्ट्रेस बनने का फैसला किया। उनके करियर की शुरुआत मॉडलिंग और थियेटर से हुई। फिल्म 'गैंगस्टर' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन इसके लिए उन्हें करीब 20 ऑडिशन देने ��ड़े थे। इस फिल्म में दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें अवॉर्ड्स भी मिले।
Tumblr media
साल 2008 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' भी कंगना के जीवन में एक महत्वपूर्ण फिल्म है। इस फिल्म में कंगना ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवार्ड भी अपने नाम किया। फिर तो जैसे कंगना के करियर की गाड़ी चल ही पड़ी। साल 2011 में  'तनु वेड्स मनु' से तो जैसे कंगना एक अलग ही मुकाम पर पहुंच गई तनु का उनका किरदार जबरदस्त हिट रहा और 2014 की 'क्वीन' ने तो कंगना रनौत को जैसे पंख दे दिए। इस फिल्म की रानी मेहरा ने सबका दिल जीत लिया। उनके इस किरदार से कई लड़कियों को प्रेरणा भी मिली। इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड जीता।
Tumblr media
कंगना की गिनती अब बॉलीवुड की सबसे महंगी हिरोइनों में होती है। वह 'वो लम्हे', 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'राज', 'रंगून', 'कृष' और 'सिमरन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना किसी भी 'खान' के साथ काम नहीं करना चाहती हैं। वह मानती हैं कि अपने दम पर मूवी हिट करा सकती हैं।
Tumblr media
जानकारी के मुताबिक, अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में कंगना खुद से 20 साल बड़े आदित्य पंचोली के प्यार में पड़ गई थी। इन दिनों कंगना स्ट्रगल कर रहीं थीं। खबर तो ये भी थी कि आदित्य ने कंगना के लिए घर भी खरीदा है। बाद में दोनों अलग हो गए और कंगना न��� उन पर शराब के नशे में बदसुलूकी करने का आरोप लगाया था। उसके अलावा शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ भी अपने रिश्ते को लेकर कंगना सुर्खियों में रहीं। अध्ययन तो कंगना पर मारपीट करने से लेकर काला जादू करने तक का आरोप लगा चुके हैं।
Tumblr media
इसके अलावा कंगना का नाम अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ भी जुड़ चुका है। कंगना ने रितिक पर ब्लैकमैल और मानिसक रुप से परेशान करने के कई आरोप लगाए। मगर ऋतिक ने हमेशा इस तरह के संबंध से इनकार किया। इस अफेयर को लेकर मीडिया में काफी हंगामा भी रहा। Read the full article
0 notes
getdreamjobonline · 4 years ago
Text
डिजिटल स्किल्ड कर्मचारियों की मांग देश में 2025 तक 9 गुना बढ़ जाएगी
Tumblr media
नई दिल्ली. देश में 2025 तक डिजिटली स्किल्ड कर्मचारियों की नौ गुना जरूरत बढ़ जाएगी। कर्मचारियों को 2025 तक टेक्नोलॉजी अपडेशन व इंडस्ट्री डिमांड के अनुसार नई स्किल्स सीखनी होंगी। इस समय देश में 13त्न कर्मचारी डिजिटली स्किल्ड हैं। 87 फीसदी कर्मचारियों को डिजिटल स्किल ट्रेनिंग की जरूरत पड़ेगी। यह बदलाव कोरोना महामारी की वजह से हुआ है। कंपनियों में 50 फीसदी से अधिक नई तक नीक प्रयोग किया जा रहा है।
ऐसे तैयार की गई है यह रिपोर्ट - यह रिपोर्ट स्ट्रेटेजी एंड इकनॉमिक कंसल्टिंग फर्म अल्फाबीटा ने तैयार की है। रिपोर्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया में साल 2025 तक कर्मचारियों को डिजिटल स्किल्स की जरूरत का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में 500 से ज्यादा टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट, बिजनेस लीडर्स व पॉलिसी मेकर्स से बातचीत की गई है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार की गई है।
इन दो क्षेत्रों में बंपर जॉब - मैन्युफैक्चरिंग व एजुकेशन जैसे गैर तकनीकी क्षेत्र के लिए क्लाउड आर्किटेक्ट डिजाइन, ऑरिजिनल डिजिटल कंटेंट के लिए डिजिटल स्किल्ड की सबसे ज्यादा जरूरत होगी। शिक्षा में डिजिटल सुरक्षा, साइबर फॉरेंसिक टूल्स के लिए स्किल्ड कर्मियों की सबसे ज्यादा जरूरत होगी। स्कूल, टीचर, स्टूडेंट्स को साइबर हमलों से निपटने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत होगी।
इन सेक्टर में बढ़ेगी बेरोजगारी- 47 टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी 15% होलसेल, रिटेल बिजनेस 15% ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस 15% एजुकेशन फील्ड 14% हेल्थकेयर सेक्टर (वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम की 2020 की रिपोर्ट के आंकड़े)
नए अवसर वाले क्षेत्र- क्लाउड आर्किटेक्चर डिजाइन सॉफ्टवेयर ऑपरेशंस सपोर्ट वेबसाइट डिजाइन गेम डिजाइन सॉफ्टवेयर डवलपमेंट डेटा मॉडलिंग साइबर सिक्योरिटी
क्षेत्र में सबसे ज्यादा नौकरियां - आर्किटेक्चर डिजाइन साइबर सिक्योरिटी डेटा मॉडलिंग
स्किल की पड़ेगी ज्यादा जरूरत - एआइ व मशीन लर्निंग स्पेशलिस्ट डेटा एनालिस्ट व साइंटिस्ट इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट इंटरनेट ऑफ थिंग्स स्पेशलिस्ट डेटा स्पेशलिस्ट प्रोजेक्ट मैनेजर डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट सॉफ्टवेयर डवलपमेंट प्रोफेशनल्स बिजनेस डवलपमेंट प्रोफेशनल्स
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/demand-for-digital-skilled-employees-will-increase-by-2025-6717469/
0 notes
ewebcareit · 3 years ago
Text
सबसे अमीर सेलिब्रिटीज गायक टेलर स्विफ्ट की सालाना कमाई (Taylor Swift Net Worth Per Year)
Tumblr media
टेलर स्विफ्ट एक अमेरिकी गायिका, गीतकार और निर्माता हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान अब तक 200 मिलियन से अधिक एल्बम ��ेचे हैं। इस लेखन के समय टेलर स्विफ्ट की कुल संपत्ति $400 मिलियन है। वह 15 साल की उम्र में भविष्य के संगीत मुगल स्कॉट बोरचेटा द्वारा नैशविले कैफे में प्रदर्शन करते हुए खोजी गई थी। बोरचेट्टा ने टेलर को अपने नवगठित बिग मशीन रिकॉर्ड्स के तहत पहले कलाकार के रूप में साइन किया। आज वह ग्रह पर सबसे लोकप्रिय और सबसे सफल मनोरंजनकर्ताओं में से एक है। कुछ भ्रमण वर्षों में उसने आसानी से $150 मिलियन के उत्तर में कमाया है।
महत्वपूर्ण तथ्यों (KEY FACTS )
- दुनिया भर में 200 मिलियन एल्बम बेचे हैं (Has sold 200 million albums worldwide) - भ्रमण के वर्षों में $150 मिलियन कमाए हैं (Has earned $150 million in touring years) - $90 मिलियन मूल्य की अचल संपत्ति का मालिक है (Owns $90 million worth of real estate) - potify पर सबसे अधिक एक दिवसीय स्ट्रीम का रिकॉर्ड रखता है (Holds the record for most one-day streams on Spotify)
टेलर स्विफ्ट का नेट वर्थ क्या है? {What is Taylor Swift's Net Worth?}
Taylor Swift
Net Worth: $400 Million Salary: $150 Million Per Year Date of Birth: Dec 13, 1989 (31 years old) Gender: Female Height: 5 ft 10 in (1.78 m) Profession: Singer-songwriter, Musician, Actor, Guitarist Nationality: United States of America
टेलर स्विफ्ट नेट वर्थ:
$400 मिलियन
टेलर स्विफ्ट की सैलरी
$150 मिलियन प्रति वर्ष
Tumblr media
प्रारंभिक जीवन (Early Life)
टेलर एलिसन स्विफ्ट का जन्म 13 दिसंबर 1989 को वेस्ट रीडिंग, पेनसिल्वेनिया में हुआ था। उनका नाम संगीतकार जेम्स टेलर के नाम पर रखा गया है। उसने अपने शुरुआती साल अपने माता-पिता स्कॉट और एंड्रिया और अपने भाई ऑस्टिन के साथ क्रिसमस ट्री फार्म पर रहने में बिताए। उसने प्रीस्कूल और किंडरगार्टन के लिए एक मोंटेसरी स्कूल में भाग लिया और पहली कक्षा के लिए द वायंडक्रॉफ्ट स्कूल चली गई। जब टेलर नौ साल की थीं, तब उन्हें संगीत थिएटर में दिलचस्पी हो गई। उसने न्यूयॉर्क शहर में मुखर और अभिनय पाठों में भी दाखिला लिया। वह पहली बार देशी संगीत में आई क्योंकि वह शानिया ट्वेन की प्रशंसक थी। उसने स्थानीय कार्यक्रमों और समारोहों में एक ट्वीन और टीन के रूप में प्रदर्शन किया। आखिरकार, वह आश्वस्त हो गई कि उसे नैशविले जाने की जरूरत है और वह और उसकी माँ ने जाकर टेलर के डॉली पार्टन और द चिक्स कवर के शुरुआती डेमो को प्रस्तुत किया। रिकॉर्ड लेबलों ने नहीं सोचा था कि वह काफी मूल थी और टेलर ने नैशविले को बिना किसी रिकॉर्ड सौदे के छोड़ दिया। जब वह 12 साल की थी, उसने गिटार का भुगतान करना सीखा और "लकी यू" लिखा। जब स्विफ्ट 14 साल की थी, तब उसका परिवार नैशविले चला गया ताकि उसे संगीत में आगे बढ़ने का बेहतर मौका मिल सके। स्विफ्ट ने 2003 में संगीत प्रबंधक डैन डायमट्रो के साथ काम करना शुरू किया। उन्होंने स्विफ्ट को एबरक्रॉम्बी एंड फिच द्वारा "राइजिंग स्टार्स" अभियान के लिए एक मॉडलिंग गिग दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मेबेलिन से एक संकलन सीडी में अपने मूल गीतों में से एक को शामिल किया। आरसीए रिकॉर्ड्स के शोकेस में अपने मूल गीतों के प्रदर्शन के बाद, स्विफ्ट को एक कलाकार विकास सौदे के लिए साइन किया गया था।
आजीविका (Career)
बिग मशीन रिकॉर्ड्स के साथ हस्ताक्षर करने के एक साल बाद, स्विफ्ट ने अपना पहला एकल "टिम मैकग्रा" रिलीज़ किया, जो उसके पहले स्व-शीर्षक स्टूडियो एल्बम रिलीज़ से पहले था। टेलर स्विफ्ट यू.एस. बिलबोर्ड 200 पर पांचवें स्थान पर पहुंच गया, लेकिन यू.एस. कंट्री म्यूजिक चार्ट पर नंबर एक स्थान प्राप्त किया। एल्बम ने दो नंबर एक हिट एकल "अवर सॉन्ग" और "शोल्ड हैव सैड नो" का निर्माण किया। आज तक, उनके पहले एल्बम को RIAA द्वारा चार बार से अधिक प्लेटिनम प्रमाणित किया गया है। स्विफ्ट का दूसरा एल्बम, फियरलेस, यू.एस. बिलबोर्ड, यू.एस. कंट्री, न्यूजीलैंड और कनाडाई संगीत चार्ट पर नंबर एक पर पहुंच गया। इसे चार देशों में प्लेटिनम प्रमाणित किया गया है, अकेले संयुक्त राज्य अमेरिका में छह बार, और दो नंबर-एक एकल "लव स्टोरी" और "यू बिलॉन्ग विद मी" का भी निर्माण किया। उन्होंने जॉन मेयर, जस्टिन बीबर और फेथ हिल जैसे संगीत कलाकारों के साथ प्रदर्शन किया है। स्विफ्ट के कई पुरस्कारों में 23 अमेरिकी संगीत पुरस्कार, दस ग्रैमी पुरस्कार और 23 बिलबोर्ड संगीत पुरस्कार शामिल हैं। इस लेखन के समय, उसने दुनिया भर में 50 मिलियन से अधिक एल्बम और 150 मिलियन एकल बेचे हैं। 2009 और 2018 के बीच, टेलर ने कुल 943 मिलियन डॉलर की कमाई करने वाले पांच विश्व दौरों की शुरुआत की। स्विफ्ट ने "सैटरडे नाइट लाइव" और "डेटलाइन एनबीसी" पर खुद के रूप में और "वेलेंटाइन्स डे," "सीएसआई: क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन," और "हन्ना मोंटाना" जैसी फिल्मों में काल्पनिक भूमिकाओं में कई टेलीविजन और फिल्म प्रदर्शन किए हैं। : फिल्म।" इसके अतिरिक्त, स्विफ्ट सत्रह, टीन वोग और रोलिंग स्टोन सहित कई लोकप्रिय प्रकाशनों में दिखाई दी है। अगस्त 2020 में, स्विफ्ट ने अपना नवीनतम एल्बम, "लोकगीत" जारी किया, जो चार्ट के शीर्ष पर शुरू हुआ।
व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)
टेलर स्विफ्ट का निजी जीवन हमेशा मीडिया और उनके प्रशंसकों के लिए एक आकर्षक विषय रहा है। वह मई 2017 से अभिनेता जो अल्विन के साथ रिश्ते में हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने प्रसिद्ध पुरुषों में से एक को डेट किया। टेलर ने 2015 में डीजे केल्विन हैरिस को डेट किया। उसी वर्ष, उन्होंने अभिनेता टॉम हिडलेस्टन को डेट किया। नवंबर 2012 में उसने हैरी स्टाइल्स को डेट करना शुरू किया। 2012-2013 की सर्दियों की छुट्टियों में, टेलर और हैरी एक साथ ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह गए और उनके लौटने के तुरंत बाद किया गया, कथित तौर पर क्योंकि वे दोनों व्यस्त थे और कभी भी एक ही स्थान पर लंबे समय तक नहीं थे। 2010 के अंत में, स्विफ्ट ने अभिनेता जेक गिलेनहाल के साथ तीन महीने के रिश्ते की शुरुआत की। उन्होंने जॉन मेयर को भी कुछ समय के लिए डेट किया, लेकिन उनके बारे में "डियर जॉन" गीत लिखने के लिए काफी लंबा था। वैलेंटाइन डे फिल्म की शूटिंग के दौरान स्विफ्ट की मुलाकात टेलर लॉटनर से हुई और जल्द ही दोनों पूरी तरह से अविभाज्य हो गए। वह रिश्ता या तो लंबे समय तक नहीं चला, बल्कि एक गीत भी प्रेरित किया - "बैक टू दिसंबर।" 2008 में स्विफ्ट ने जो जोनास को तीन महीने तक डेट किया। अगस्त 2020 में जैसे ही उसका सरप्राइज एल्बम "फोकल��र" गिरा, स्विफ्ट को अपने प्रेमी जो अल्विन के साथ यूटा में लंबी पैदल यात्रा करते हुए देखा गया।
अनुमोदन और कमाई (Endorsements and Earnings)
जून 2016 और जून 2017 के बीच, टेलर ने लगभग 50 मिलियन डॉलर कमाए। ऐसे कई साल हो गए हैं जहां स्विफ्ट ने एल्बम की बिक्री, टूरिंग, मर्चेंडाइज और एंडोर्समेंट से $150 मिलियन से अधिक की कमाई की है। उदाहरण के लिए, बड़े पैमाने पर 1989 के विश्व दौरे के लिए धन्यवाद, टेलर ने जून 2015 और जून 2016 के बीच $ 170 मिलियन कमाए। जून 2018 और जून 2019 के बीच, टेलर ने अपने "प्रतिष्ठा" स्टेडियम दौरे के लिए बड़े पैमाने पर अपने साम्राज्य से $ 185 मिलियन कमाए, जिसने $ 266 की कमाई की। दस लाख। जून 2019 से जून 2020 के बीच उसने 64 मिलियन डॉलर कमाए। अपने करियर के दौरान, टेलर ने एंडोर्समेंट और पार्टनरशिप के लिए सैकड़ों कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। उनकी कुछ साझेदारी कंपनियों में AT&T, CoverGirl, Verizon Wireless, Diet Coke, Keds, AirAsia, Qantas, Sony Electronics और Target शामिल हैं।
रिपब्लिक रिकॉर्ड डील और बिग मशीन से प्रस्थान (Republic Records Deal and Departure from Big Machine)
टेलर ने 2006 और 2017 के बीच बिग मशीन रिकॉर्ड्स के लिए छह एल्बम का निर्माण किया। जब 2018 में बिग मशीन के साथ उनका सौदा नवीनीकरण के लिए था, तो हमें पता चला कि कंपनी और इसके संस्थापक स्कॉट बोरचेता के साथ उनके संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए थे। बातचीत में टेलर का प्राथमिक लक्ष्य अपने पहले छह एल्बमों पर नियंत्रण हासिल करना था। बोरचेट्टा ने कथित तौर पर उसे एक सौदे की पेशकश की जिसमें आने वाले कई वर्षों के लिए नए एल्बम जारी करने पर वह एक बार में अपने पुराने एल्बमों पर नियंत्रण हासिल कर लेगी। टेलर, जो जानता था कि बोरचेट्टा अपनी कंपनी को बेचना चाह रहा था, बाद में समझाएगा कि वह एक नई कंपनी को बेचा नहीं जाना चाहता था। उसने अंततः बिग मशीन और उसके बैक कैटलॉग से दूर जाने का फैसला किया और एक नए दीर्घकालिक सौदे रिपब्लिक रिकॉर्ड्स पर हस्ताक्षर किए, जो यूनिवर्सल म्यूजिक की छाप थी। नया सौदा दो उल्लेखनीय शर्तों के साथ आया: 1) वह यहां से अपनी सभी मास्टर रिकॉर्डिंग का मालिक है। 2) उसे अपने संगीत की बिक्री से मुनाफे में बड़ी कटौती मिलती है। इसके अलावा, अगर यूनिवर्सल कभी Spotify में अपनी $ 1 बिलियन हिस्सेदारी बेचता है, तो टेलर को एक बड़ी कटौती मिलेगी।
रियल एस्टेट (Real Estate)
टेलर स्विफ्ट का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो काफी प्रभावशाली है। वह संयुक्त राज्य भर में लगभग $ 90 मिलियन मूल्य की अचल संपत्ति का मालिक है। नैशविले (Nashville): जब वह सिर्फ 20 साल ��ी थी, तो उसने नैशविले शहर में एक कोंडो खरीदा, जिसकी कीमत आज $ 3 मिलियन है। 2011 में उसने नैशविले के उपनगरीय इलाके में एक बड़ी संपत्ति पर $2.5 मिलियन खर्च किए। रोड आइलैंड (Rhode Island): 2013 में उसने रोड आइलैंड में 12,000 वर्ग फुट के वाटरफ्रंट होम पर 6.65 मिलियन डॉलर खर्च किए। न्यूयॉर्क शहर (New York City): टेलर के पास न्यूयॉर्क शहर में $50 मिलियन मूल्य के अपार्टमेंट हैं। उसका मैनहट्टन पदचिह्न 2014 में शुरू हुआ था जब उसने ट्रिबेका में एक पेंटहाउस खरीदा था कि वह अंततः 10-बेडरूम डुप्लेक्स में बदल गया था, जो आज अपने आप में $ 20 मिलियन के उत्तर में होने की संभावना है। 2017 में उसने डुप्लेक्स के बगल में 100 साल पुराना चार मंजिला पेंटहाउस $ 12.5 मिलियन में खरीदा। फरवरी 2018 में उसने अपनी मूल इमारत में एक अन्य कोंडो पर $ 10 मिलियन खर्च किए। Read the full article
0 notes
col-life23 · 4 years ago
Text
हार्वर्ड एपिडेमियोलॉजिस्ट के अनुसार कोविद -19 संक्रमण अगले महीने में दोगुना हो सकता है
हार्वर्ड एपिडेमियोलॉजिस्ट के अनुसार कोविद -19 संक्रमण अगले महीने में दोगुना हो सकता है
Tumblr media
साइंस एडवांस में शुक्रवार को प्रकाशित एक मॉडलिंग अध्ययन के अनुसार, यूएस कोविद -19 मामलों और 59,000 से अधिक मौतों को मई की शुरुआत में रोका जा सकता था, जब दो सप्ताह पहले ही शमन कदम उठाए गए थे।
सेन पेई, कोलंबिया यूनिवर्सिटी मेलमैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक शोध वैज्ञानिक और सहकर्मियों ने एक कोविद -19 ट्रांसमिशन मॉडल बनाया जो 21 फरवरी से 3 मई तक सभी अमेरिकी काउंटियों को देखा।
उन्होंने 15 मार्च को…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 4 years ago
Text
ऋषभ पंत की प्रेमिका है इंटीरियर डिजाइनर, तो ईशान किशन मॉडल और पृथ्वी शॉ इस एक्ट्रेस को कर रहे डेट! Divya Sandesh
#Divyasandesh
ऋषभ पंत की प्रेमिका है इंटीरियर डिजाइनर, तो ईशान किशन मॉडल और पृथ्वी शॉ इस एक्ट्रेस को कर रहे डेट!
 टीम इंडिया के नये विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और इशान किशन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता है, दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं पृथ्वी शॉ ने ये दिखाया, कि लंबी रेस के घोड़े हैं, क्रिकेट की तरह रोचक इन युवा खिलाड़ियों की निजी जिंदगी भी है, पंत की गर्लफ्रेंड इंटीरियर डिजाइनर, तो इशान मॉडल को डेट कर रहे हैं, तो पृथ्वी की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस है।ऋषभ पंतमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ की ही तरह ईशा नेगी भी उत्तराखंड की रहने वाली हैं, उन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा देहरादून के कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से ली है, ईशा ने यूपी के नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से बीए इंग्लिश में ऑनर्स किया है, ईशा दिखने में बेहद ग्लैमरस है, ईशा इंटरप्रेनॉर और इंटीरियर डेकॉर डिजाइनर है, फैशन के साथ-साथ उनकी साहित्य में भी गहरी रुचि हैं, ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।��शान किशनइशान किशन की प्रेमिका अदिति हुंडिया का जन्म 15 जनवरी 1997 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था, अदिति हमेशा अपना करियर मॉडलिंग में बनाना चाहती थी, उन्होने 2016 में इसकी शुरुआत की, अदिति ने एलिट मिस राजस्थान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें वो रनर-अप रही थीं, इसके बाद उन्होने 2017 में फेमिना मिस इंडिया राजस्थान का खिताब अपने नाम किया, उसी साल एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 में वो शीर्ष 5 में रहीं, 2018 में अदिति ने मिस सुपरनेचुरल का खिताब जीता था।पृथ्वी शॉयुवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के बारे में कहा जा रहा है, कि वो इन दिनों टीवी एक्ट्रेस प्राची सिंह को डेट कर रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अच्छे दोस्त बताये जा रहे हैं, प्राची एक्ट्रेस और डांसर है, वो कलर्स टीवी की चर्चित शो उड़ान में काम कर चुकी हैं, वैसे प्राची एक मॉडल भी है, वो बेली डांसिंग के लिये भी मशहूर हैं।
0 notes
doonitedin · 4 years ago
Photo
Tumblr media
द हैरिटेज स्कूल में सह-पाठ्यक्रमों त्रैसाप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन देहरादून: द हैरिटेज स्कूल में आयोजित किये जाने वाली सह-पाठ्यक्रम क्रियाकलापों के अंतर्गत आज ऑनलाइन कक्षाओं में विभिन्न कलात्मक गतिविधियों का आयोजन किया। जिसमें थंब पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, पलास्टिसीन, स्टोरी टैलिंग, इंग्लिश ड्रामाटाइज एल्यूक्यूशन, मैथ्यू क्विज, अंग्रेजी वाद-विवाद, हिंदी-अंग्रेजी कैलीग्राफी आदि गतिविधियां थी। …
0 notes
kisansatta · 4 years ago
Photo
Tumblr media
कॉलेज के दिनों से रवीना टंडन को मिलने लगे थे मॉडलिंग के ऑफर, जानें करियर की खास बातें
Tumblr media
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन का जन्म 26 अक्तूबर 1974 को मुंबई में हुआ। फिल्मों में आने से पहले रवीना टंडन मॉडलिंग करती थीं। उनके पिता रवि टंडन भी निर्देशक ��ैं। रवीना मुंबई में ही पली बढ़ी हैं। उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी ऐसी ही खास बातें।
Tumblr media
रवीना टंडन ने मुंबई के जुहू स्थित जमनाबाई पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे तो उन्होंने सेकेंड ईयर में ही पढ़ाई छोड़ दी। रवीना टंडन ने 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।
रवीना के पिता का नाम रवि टंडन है और उनकी मां का नाम वीना टंडन। दोनों का नाम मिलाकर रवीना का नाम रखा गया। उनका निक नेम मुनमुन है। यह नाम उनके मामा और अभिनेता मैकमोहन ने दिया था। मॉडलिंग के दिनों में रवीना ने मशहूर एड मेकर प्रह्लाद कक्कड़ के साथ काम किया।
रवीना टंडन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। इनमें मोहरा, दिलवाले, लाडला बड़ी हिट साबित हुईं। इसके अलावा अंदाज अपना अपना में भी रवीना थीं। उन्हें कुछ कुछ होता है में रानी मुखर्जी और दिल तो पागल है में करिश्मा कपूर का रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था।
रवीना टंडन के अफेयर की चर्चा अक्षय कुमार से रही। अक्षय कुमार से अलग होने के बाद रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी को डेट करना शुरू किया। अनिल तलाकशुदा थे। 22 फरवरी 2004 को दोनों ने उदयपुर में शादी की। दंपति के एक बेटी राशा और बेटा रणबीर है। शादी से पहले रवीना ने दो बेटियों (छाया और पूजा) को गोद लिया था।
  https://is.gd/LrrxCy Entertainment, Trending #Entertainment, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
vilaspatelvlogs · 4 years ago
Text
Facts about sushant singh rajput's sister shweta singh kirti | मॉडलिंग भी कर चुकी हैं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति, अब बिजनेसवुमन बनकर कैलिफोर्निया में चलाती हैं स्कूल
Facts about sushant singh rajput’s sister shweta singh kirti | मॉडलिंग भी कर चुकी हैं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति, अब बिजनेसवुमन बनकर कैलिफोर्निया में चलाती हैं स्कूल
[ad_1]
13 घंटे पहले
कॉपी लिंक
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका परिवार चट्टान की तरह खड़े होकर उनके लिए इंसाफ मांग रहा है। इसमें सबसे मजबूत फैमिली मेंबर के तौर पर श्वेता सिंह कीर्ति उभरी हैं। श्वेता सुशांत की छोटी बहन हैं जिन्होंने मौत के ��ामले में सीबीआई जांच के लिए सोशल मीडिया पर लगातार मुहिम चलाई।
श्वेता की मुहिम रंग लाई और केस मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस के बाद आखिरकार सीबीआई को सौंप…
View On WordPress
0 notes