#मनोज बाजपेयी मूवी
Explore tagged Tumblr posts
Text
10 Most Beautiful Women in the World
Introduction
10 Most Beautiful Women in the World : ऐसा कहा जाता है कि सुंदरता तो देखने वाले की आंखों में होती है. यही वजह है कि अलग-अलग देश और समाज में ब्यूटी को लेकर अलग पैमाने सेट हैं. लेकिन खूबसूरती के आगे सारे पैमाने कम पड़ जाते हैं. वैसे भी सुंदरता को लेकर दुनियाभर में कभी कोई एकमत नहीं हो सकता. हां, मगर खूबसूरती हर किसी की अपनी तरफ आकर्षित जरूर करती है. ऐसे में आपके लिए दुनिया की उन 10 सबसे ज्यादा खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी खूबसूरती पर पूरा जमाना फिदा है. साथ ही इसकी जानकारी भी देंगे कि कैसे सबसे खूबसूरत महिलाओं का चयन किया जाता है. आपको बता दें कि वैज्ञानिक नियमों के आधार पर दुनिया की टॉप 10 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में एक भारतीय महिला का नाम भी शामिल है. हालांकि, वो नाम प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट नहीं है और ना ही वो किसी ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विनर रही हैं.
‘गोल्डन रेशियो’ (Golden Ratio) पर बेस्ड इस लिस्ट को यूनानी गणितज्ञों के अनुसार, ब्यूटी के माप के तौर पर देखा जाता है. गोल्डन रेशियो का इस्तेमाल फेस के कई भागों जैसे- नाक, होंठ, आंखों और चेहरे की समरूपता को मापने के लिए किया जाता है. इसके हिसाब से अगर किसी महिला के चेहरे की संरचना इसके माप के बेहद करीब होती है तो उसे उतना ही खूबसूरत माना जाता है. बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जॉडी कोमर का है जो एक ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं. जॉडी को विज्ञान के अनुसार दुनिया की सबसे खबसूरत महिला के खिताब से नवाजा गया है. इस टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में भारत से सिर्फ दीपिका पादुकोण का नाम ही शामिल है. ऐसे में जानते हैं दुनिया की 10 सबसे सुंदर महिलाओं के बारे में.
Table Of Content
Top 10 सबसे खूबसूरत महिलाएं
एम्मा वाटसन
एड्रियाना लीमा
पेनलोप क्रूज़
दीपिका पादुकोण
सेलेना गोमेज़
जेनिफर किम
जेंडया
किम कार्दशियन
मार्गोट रॉबी
अयाका फुजिवारा
Top 10 सबसे खूबसूरत महिलाएं
एम्मा वाटसन
दुनिया की सबसे खूबसूर महिलाओं की लिस्ट में एम्मा वाटसन पहले स्थान पर हैं. वह एक फेमस ब्रिटिश एक्ट्रेस, मॉडल और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उनका जन्म फ्रान्स की राजधानी पेरिस में 15 अप्रैल, 1990 को पेरिस में हुआ था. एम्मा को हैरी पॉर्टर फिल्म सीरीज में यंग जादूगरनी ‘हरमाइनी ग्रेंजर’ के किरदार के लिए जाना-जाता है. ब्राउन यूनिवर्सिटी से उन्होंने साल 2014 में अंग्रेजी साहित्य में डिग्री हासिल की. उन्हें अब तक कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं , जिनमें एक यंग आर्टिस्ट अवार्ड और तीन एमटीवी मूवी अवार्ड शामिल हैं. एम्मा वाटसन ने अपने अब तक के करियर में ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’, ‘लिटल वुमन’, ‘हैरी पॉर्टर’ जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. जब उन्होंने ‘हैरी पॉर्टर’ फिल्म में काम करना शुरू किया तब एम्मा की उम्र सिर्फ 9 साल थी. इतनी छोटी उम्र में उन्होंने अपने काम से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. वो हैरी पॉर्टर की यूनिवर्स का अहम हिस्सा रही हैं.
एड्रियाना लीमा
दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला का नाम है एड्रियाना लीमा. एड्रियाना लीमा ब्राजील की सुपरमॉडल और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर में कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है. एड्रियाना की अट्रैक्टिव पर्सनेलिटी और सेल्फ कॉन्फिडेंस ने उन्हें विश्व की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया है. एड्रियाना लीमा का जन्म 12 जून, 1981 क�� ब्राजील के साल्वाडोर में हुआ था. वह मारिया ग्रास लीमा और नेल्सन टोरेस की बेटी हैं. जब वो 6 महीने की थी, तब उनके पिता परिवार को छोड़कर चले गए थे. इसके बाद मां लीमा ने एड्रियाना को अकेले ही बड़ा किया. एड्रियाना लीमा साल 1999 से 2018 तक विक्टोरिया सीक्रेट एंजल जैसे बड़े ब्रांन्ड का फेस रहीं. वह सबसे लंबे समय तक चलने वाली मॉडल थी. 15 साल की उम्र में, लीमा ने फोर्ड मॉडल के ‘सुपरमॉडल ऑफ ब्राजील’ कॉन्टेस्ट जीता. साल 2014 से, एड्रियाना लीमा दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मॉडल रही हैं.
यह भी पढ़ेंः अवॉर्ड और फिल्म की सक्सेस का नहीं कोई कनेक्शन, मनोज बाजपेयी ने कहा- ‘पुरस्कार से यहां कोई फायदा नहीं मिलता’
पेनलोप क्रूज़
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में तीसरा नाम आता है पेनलोप क्रूज का. पेनेलोप क्रूज सांचेज एक फेमस स्पेनिश एक्ट्रेस हैं जो खासतौर से अपने बोल्ड किरदारों के लिए जानी-जाती हैं. उनका जन्म स्पेन के मैड्रिड में 28 अप्रैल, 1974 को हुआ था. पेनेलोप ने 15 साल की उम्र में ही ग्लैमर की दुनिया में एंट्री ले ली थी. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर अभी तक एक ब्रिटिश एकेडमी फिल्म पुरस्कार, पांच स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स, एक प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड, चार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जैसे कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं. आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि पेनेलोप सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि टैलेंटेड भी हैं. उन्होंने ‘ओपन योर आइज’, ‘द हाय-लो कंट्री’, ‘वूमन ऑन टॉप’, ‘फ्लेश’, ‘ऑल अबाउट माई मदर’, ‘जैमों जैमों’, ‘द गर्ल ऑफ योर ड्रीम’ और ‘विकी क्रिस्टीना बार्सिलोना’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं.
आपको बता दें कि पेनलोप क्रूज एक ट्रेन्ड बैले डांसर हैं. उन्होंने स्पेन के नेशनल कंसर्वेटरी में नौ साल तक बैले डांस सीखा है. इसके बाद उन्होंने एंजेला गैरीडो के साथ तीन ���ाल तक स्पैनिश बैले सीखा. हालांकि, बाद में पेनलोप क्रूज का दिल एक्टिंग में लग गया. 16 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
दीपिका पादुकोण
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम चौथे नंबर पर आता है. वो बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. दीपिका अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. दीपिका ने बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ था. लेकिन वो भारत के बैंगलोर में पली-बढ़ीं. दीपिका पादुकोण मशहूर बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. वह नेशनल लेवल की चैंपियनशिप में बैडमिंटन भी खेल चुकी हैं, मगर उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाया. दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. शानदार शुरुआत के बाद दीपिका ने ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘गोलियों की रासलीलाः राम लीला’, ‘पद्मावत’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘लव आज कल’ और ‘कॉकलेट’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. आज दीपिका पादुकोण भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.
सेलेना गोमेज़
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में पांचवे नंबर पर सेलेना गोमेज का नाम आता है. सेलेना गोमेज अमेरिकी की सबसे मशहूर सिंगर और एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने पहली बार डिज्नी टीवी सीरीज विज़ार्ड्स ऑफ़ वेवरली प्लेस की अट्रैक्टिव स्टार के तौर पर फेम हासिल किया. एमि अवॉर्ड विनर सेलेना अपनी शानदार एक्टिंग और गानों से फैन्स का दिल जीत लेती है. साथ ही उन्होंने अपने सरल व्यक्तित्व और खूबसूरती के दम पर इस लिस्ट में जगह हासिल की है. सेलेना का जन्म 22 जुलाई, 1992 को अमेरिका के ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास में हुआ था.
जेनिफर किम
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में छठा नाम जेनिफर किम का आता है जो एक फेमस कोरियाई पॉप स्टार हैं. वह अपनी मनमोहक आवाज और स्टाइलिश अपिरियन्स के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. जेनिफर का जन्म साउथ कोरिया में हुआ था. उन्हें ‘न्यूली सिंगल’, ‘फर्स्ट विंटर’, ‘द डार्क एंड ऑफ दि सीक्रेट’, ‘समवेयर क्वायट’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
जेंडया
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में सातवें स्थान पर नाम आता है जेंडया का. जेंडया फ्रांस की एक मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर में ढेरों अवॉर्ड्स जीते हैं. फैन्स जेंडया की खूबसूरती, स्टाइल और सेल्फ कॉन्फिडेंस पर इस कदर फिदा हैं कि वह सोशल मीडिया पर हर वक्त छाई रहती हैं. जेंडया की इन्हीं खूबियों के चलते उन्हें सबसे खूबसूरत महिलाओं लिस्ट में जगह दी गई है. उनका जन्म सयुंक्त राज्य, ओकलैंड, कैलिफोर्निया में 1 सितंबर, 1996 को हुआ था. साल 2010-2013 के बीच उन्हें डिज़्नी चैनल सिटकॉम शेक इट अप में रॉकी ब्लू का रोल निभाने के लिए याद किया जाता है.
किम कार्दशियन
विश्व की सबसे सुंदर महिलाओं की लिस्ट में किम कार्दशियन का नाम भी शामिल है. वो इस लिस्ट में आंठवे स्थान पर हैं. किम कार्दशियन एक फेमस सिंगर और अमेरिकी मीडिया हस्ती हैं. उनकी खूबसूरत आवाज और अट्रैक्टिव पर्सनेलिटी ने उन्हें इस लिस्ट में जगह दिलाई है. किम का जन्म 21 अक्टूबर, 1980 को अमेरिका के लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में हुआ था.
वह एक बिजनेसवुमन भी हैं. किम पहली बार पेरिस हिल्टन की एक दोस्त और स्टाइलिस्ट के रूप में लाइमलाइट में आई थीं. भारत के सबसे अमीर उद्यमी मुक��श अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में किम कार्दशियन ने आकर ���ार चांद लगा दिए थे. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में किम की खूब चर्चा हुई थी. किम को पहली बार ‘बियोंड द ब्रेक’ नाम की टीवी सीरीज में देखा गया था. साल 2007 में किम कार्दशियन ने प्लेबाय मैग्जीन के लिए न्यूज फोटोशूट करवाया था. इसे लेकर किम खूब चर्चा में आई थीं. साल 2000 में, कार्दशियन ने म्यूजिक प्रोड्यूसर डेमन थॉमस से शादी की. हालांकि, दोनों का रिश्ता साल 2004 में खत्म हो गया.
मार्गोट रोबी
मार्गोट एलिस रोबी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में नौवे नंबर पर आती हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की एक जानी-मानी एक्ट्रेस और फिल्म मेकर हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और ब्यूटी के दम पर विश्व की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में जगह बनाई है. मार्गोट ने अपने एक्टिंग करियर की शरुआत साल 2008 में फिल्म ‘विजिलेंटे’ से की थी. इसके बाद वह फेमस ऑस्ट्रेलियाई डेली सोप ऑपरा ‘नेबर्स’ में (2008-2011, 2022) में अहम भूमिका में रहीं. मार्गोट का जन्म ऑस्ट्रेलिया के डाल्बी, क्वींसलैंड में 2 जुलाई, 1990 को हुआ था.
अयाका फुजिवारा
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में अयाका फुजिवारा का नाम भी शामिल है. वो इस लिस्ट में दसवें पायदान पर हैं. अयाका फुजिवारा जापान की एक मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उनकी अट्रैक्टिव पर्सनेलिटी और दमदार एक्टिंग के चलते अयाका को इस लिस्ट में जगह दी गई है. अयाका का जन्म और पालन-पोषण जापान में ही हुआ है. अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग की वजह से अयाका फुजिवारा ने फैन्स के दिलों में अलग जगह बनाई है.
Conclusion
साल 2024 में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में जिन लड़कियों का चुनाव किया गया है उन्होंने न सिर्फ खूबसूरती के मामले में बल्कि, अपने करियर और सामाजिक कार्यों के अद्वितीय योगदान के माध्यम से भी अलग पहचान बनाई है. इन लड़कियों ने खूबसूरती की एक अलग ही परिभाषा को जन्म दिया है. इन महिलाओं ने न सिर्फ बाहरी सुंदरता से ये मुकाम हासिल किया बल्कि अपनी मेहनत, समाज सेवा और आत्मविश्वास से भी खूबसूरती को एक नई परिभाषा दी है.
यह भी पढ़ेंः Latest Saree Designs: जब पहनेंगी Shweta Tiwari जैसी ट्रेंडी और स्टाइलिश साड़ियां तो मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
1 note
·
View note
Text
भूखे पेट सोए, काम पाने के लिए दर-दर भटके और आज बॉलीवुड में कर रहे हैं राज, ऐसी है मनोज बाजपेयी के स्ट्रगल की कहानी
भूखे पेट सोए, काम पाने के लिए दर-दर भटके और आज बॉलीवुड में कर रहे हैं राज, ऐसी है मनोज बाजपेयी के स्ट्रगल की कहानी
फिल्मी दुनिया चकाचौंध से भरी हुई दुनिया है. और इसीलिए ये दुनिया सभी को अपनी ओर खींचती है. लेकिन हर किसी को यहां वो मुकाम हासिल नहीं हो पाता. जबकि कुछ इसी इंडस्ट्री के लिए ही बने होते हैं जिनका जन्म होता है लोगों के दिलों पर राज करने के लिए. उन्हीं में से एक हैं अभिनेता मनोज बाजपेयी. जिनकी एक्टिंग ही उनकी पहचान है. सधी हुई एक्टिंग की झलक देखनी हो तो भला मनोज बाजपेयी से…
View On WordPress
#ABP#manoj bajpai#manoj bajpai age#manoj bajpai and tabu movie#manoj bajpai movies#manoj bajpai movies list#manoj bajpai net worth#manoj bajpai new series#manoj bajpai series#manoj bajpai struggle#manoj bajpai struggle story in hindi#manoj bajpai wife#मनोज बाजपेयी#मनोज बाजपेयी की जीवनी#मनोज बाजपेयी तस्वीरें#मनोज बाजपेयी बा��ोग्राफी#मनोज बाजपेयी मूवी#मनोज बाजपेयी विकिपीडिया
0 notes
Text
सूरज पे मंगल भारी ने दर्शकों को द कीसाया सनिमाघरों का रासता, दिलजीत बोले #ChaloCinema
सूरज पे मंगल भारी ने दर्शकों को द कीसाया सनिमाघरों का रासता, दिलजीत बोले #ChaloCinema
[ad_1]
सूरज पे मंगल भारी का एक सीन। दिवाली के दौर में लॉकडाउन (लॉकडाउन) के बाद सलीमेघरों में रिलीज हो रही पहली फिल्मेंम है ‘सूरज पे मंगल भारी’ (सूरज पे मंगल भारि) जहीसे दर्शकों से काफी बिंदास अदा मील रही है।
News18Hindi
आखरी अपडेट:16 नवंबर, 2020,…
View On WordPress
#suraj pe mangal bhari फुल मूवी डाउनलोड#दिलजीत दोसांझ#फातिमा सना शेख#बॉलीवुड#मनोज बाजपेयी#सुराज पे मंगल भारी जहाँ देखे#सूरज पे मंगल भारी#सूरज पे मंगल भारी रिलीज़ की तारीख
0 notes
Text
सूरज पे मंगल भारी
सूरज पे मंगल भारी
[ad_1]
कोरोना काल में पूरे 9 महीने बाद किसी फिल्म का थिएटर में आना बॉलिवुड ही नहीं बल्कि फिल्म प्रेमियों के लिए भी राहत और खुशी का सबब है और ये पहल हुई है निर्देशक अभिषेक शर्मा निर्देशित सूरज पे मंगल भारी से। वाकई निर्देशक की तारीफ करनी होगी कि कोरोना काल में जब जाने-माने फिल्मकारों ने अपनी बड़ी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करने का आसान रास्ता चुना, तो अभिषेक ने फिल्म को थिएटर में लाने का साहस किया।…
View On WordPress
#diljit dosanjh suraj pe mangal bhari#fatima sana sheikh diljit dosanjh#manoj bajpayee suraj pe mangal bhari#suraj pe mangal bhari review#दिलजीत दोसांझ सूरज पे मंगल भारी#मनोज बाजपेयी सूरज पे मंगल भारी#सूरज पे मंगल भारी मूवी रिव्यू
0 notes
Text
“Koi Baat Hi Nahi Kar Raha Hai Film Kaisi Hai?”
“Koi Baat Hi Nahi Kar Raha Hai Film Kaisi Hai?”
मनोज बाजपेयी ने आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 के 1000 करोड़ के संग्रह के हुपला पर कटाक्ष किया (फोटो क्रेडिट – इंस्टाग्राम; मूवी पोस्टर) अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज होने वाली फिल्मों के साथ, मनोरंजन उद्योग हर गुजरते दिन के साथ बड़ा होता जा रहा है। भारतीय फिल्में कर रही हैं कारोबार 1000 करोड़ वैश्विक स्तर पर और यह संख्या और पैमाने के मामले में बहुत बड़ा है। हाल ही में एक साक्षात्कार में, अभिनेता मनोज…
View On WordPress
0 notes
Text
Top 10 Bollywood Actor Name With Photo-2021 (हिन्दी मे )
आज के इस आर्टिकल मे हम Top 10 Bollywood Actor Name With Photo-2021 (हिन्दी मे ) के वबारे मे जानेंगे । आप बॉलीवुड के तमाम हलचल से वाकिफ होंगे और हम सबका अपना अपना सोच होता होता हैं। इसके बाद भी कुछ ऐसे भी ऐक्टर हैं जिन्हे लगभग सभी पसंद करते हैं । इसी बात को ध्यान मे रखते हुए हमने बॉलीवुड के 10 ऐक्टर का नाम उनके फोटो के साथ को इस लेख मे वर्णित किया हैं। तो चलिए जानते हैं कि
Contents [hide]
1 Top 10 Bollywood Actor Name With Photo-2021
1.1 शाहरुख खान (SRK)
1.2 रितिक रोशन
1.3 टाइगर श्रॉफ
1.4 अक्षय कुमार
1.5 सोनू सूद
1.6 अमिताभ बच्चन
1.7 आयुष्मान खुराना
1.8 राजकुमार राव
1.9 अजय देवगन
1.10 रणवीर सिंह
1.11 वरुण धवन
Top 10 Bollywood Actor Name With Photo-2021
शाहरुख खान (SRK)
शाहरुख खान जिसे SRK के नाम से भी जाना जाता हैं। बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। साथ ही इन्हें बॉलीवुड का बादशाह भी कहा जाता हैं। सत्र 1999 में एक फिकम आयी थी जिसका नाम बादशाह था। इसी फिल्म के दमदार अभिनय की वजह से इन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाने लगा। अब तक लगभग उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।
उन्होंने कई ऐसे कार्य किये हैं। जिसकी वजह से उन्हें विश्व परोपकार के मंच पर कई बार सम्मानित किया गया हैं। वे नियमित रूप से भारतीय सिनेमा और भारतीय संस्कृति के सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल रहे हैं। न्यूज़वीक के द्वारा , साल 2008 में उन्हें दुनिया के 100 सबसे शक्तिशाली लोगो के लिस्ट में 50 स्थान पर रखा गया था। खान सर, रेड चिलीज इंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक हैं। जिसमे के टॉप फिल्मों को अभी रिलीज किया है।
रितिक रोशन
कई बार दुनिया के सबसे खूबसूरत लोगो के लिस्ट में शामिल ऋतिक रोशन बॉलीवुड के क्रिस माने जाते हैं। जिनका जन्म 10 फरवरी 1974 को हुआ था । रितिक से एक्टर के साथ साथ एक दमदार डांसर भी माने जाते हैं।
भारत के सबसे अधिक पेमेंट पाने वाले अभिनेताओं में शामिल रितिक रौशन कई खास पुरस्कार भी अपने नाम किये हैं। इनके पिता राकेश रोशन एक फ़िल्म डायरेक्टर हैं इसी वजह से वे बचपन से ही अभिनय के गुर को सीखते आये हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट हिट फिल्में दिए हैं। साल 2019 में इन्होंने पटना के मैथमैटिक्स वाले आंनद कुमार सर के जीवन पर बनी फिल्म सुपर 30 में काम किया।
माना जाता हैं कि इनकी ये फ़िल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के रैंक में शामिल हो गयी हैं। भारतीय सेक्स सिंबल को स्थापित करने वाले रौशन सर इतने प्रभावित Jसाबित हुए की इनकी एक मोम की प्रतिमा बनाई गई जिसे मैडम तुसार म्यूजियम लंदन में रखा गया।
टाइगर श्रॉफ
आज भारत के कोने कोने में लोग इन्हें इनके सुपर हिट फिल्मों और एक्शन के लिए जानते हैं। टाइगर श्रॉफ, जिनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ हैं। आप सभी जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ हैं। जो बॉलीवुड के सफल कलाकारों में शामिल हैं। टाइगर श्रॉफ एक अभिनेता, मार्शल ��र्टिस्ट और सुपर डांसर हैं। इन्होंने अपनी पहली फ़िल्म हीरोपंती 2014 में की थी। ये फ़िल्म साजिद नाडियाडवाला फ़िल्म प्रोडक्शन के तहत बनाया गया था।
अक्टूबर 2019 में, टाइगर श्रॉफ और रितिक रौशन की फ़िल्म वॉर बनाई गई जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। यह फ़िल्म टाइगर श्रॉफ के पूरे फिल्मी करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी थी। हालांकि उनकी कुछ फिल्मे OTT प्लेटफॉर्म पर भी ऋलीज किया था ।
अक्षय कुमार
बहुत कम लोग जानते हैं कि अक्षय कुमार का दूसरा नाम राजीव हरी ओम भठिया हैं। बॉलीवुड में अक्षय कुमार को खिलाड़ी भैया भी कहा जाता हैं। मूल रूप से अक्षय कुमार भारतीय मूल के हैं लेकिन उन्होंने अपनी स्किल कनाडा में सीखी हैं। बॉलीवुड एक्टर से पहले के एक मार्शल आर्टिस्ट हैं। 29 वर्षों के शानदार प्रदर्शन में उन्होंने 100 से भी ज़्यादा फिल्मों में काम किया हैं। और अपने काम के दम पर कई शानदार पुरस्कार भी जीते हैं।
खिलाड़ी भैया की सबसे पहली फ़िल्म साल 1991 में आई थी जिसका नाम सौगंध था। अक्षय कुमार के पिता एक आर्मी थे । और शायद इसी के कारण कुमार सर नीति नियम को अच्छे से मानते हैं। वे किकबॉक्सिंग, बास्केटबॉल, तैराकी और मार्शल आर्ट्स में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं। वर्ग आठवीं में उन्होंने कराटे का अभ्यास शुरू किया था। । उनका सपना था कि वे एक मार्शल आर्ट्स की स्कूल खोलेंगे।
सोनू सूद
इनका जन्म 1973 को हुआ था । वे हिंदी के साथ साथ तेलगु और तमिल भाषाओं के फ़िल्मो में भी काम करते है। सोनू सूद भारत के असली नायक माने जाते हैं। जिस तरह से वे कोरोना काल मे परिस्थितियों से फँसे लोबो की मदद कर रहे थे। वे बाकई में सराहनीय था। सोनू जी ने हजारों भारतीय प्रवासी कामगारों मजदूरों को उनके घर तक पहुचाये। इन तमाम परोपकारी कार्य के लिए सोनू सर को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के द्वारा स्पेशल हुमेनिटेरियन अवार्ड के लिए चुना गया।
अपने पिता के नाम पे उन्होंने एक फ़िल्म प्रोडक्शन की कंपनी खोली, जिसका नाम शक्ति सागर प्रोडक्शन रखा गया। जैसा कि आप जानते हैं । सूद सर एक परोपकारी कार्य मे विश्वास रखते हैं। और इसी वजह से उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक सूद चैरिटी फाउंडेशन की स्थापना की हैं।
अमिताभ बच्चन
श्री अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा में उनके अदभुत कार्य के लिए जाने जाते हैं। उनको भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक माना जाता हैं। बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर के लिस्ट में भी इनका नाम शुमार हैं। और इसी वजह से फ्रांसीसी फ्रैंकोइस ने उन्हें one man industries कहा।
इनका जन्म 1942 में इलाहाबाद में हुआ था। बच्चन साहब की फिल्मी करियर 1969 में एक आवाज़ कलाकार के रूप में किया था। उन्होंने 70 के दशक में कई फिल्मों में काम किया, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। अपने पूरे जीवन काल मे उन्होंने कई अवार्ड जीते हैं जिसमे पद्मश्री, पद्भूषण और पद्म विभूषण भी शामिल हैं।
इनके बारे कई किताबें लिखी जा चुकी हैं। जैसे कि-
अमिताभ बच्चन: द लेजेंड
होना या न होना:
एबी:द लीजेंड
अमित��भ बच्चन: एक जीवित किंवदंती
अमिताभ: द मेकिंग ऑफ सुपरस्टार
बिग बी की तलाश में
आयुष्मान खुराना
फोर्ब्स इंडिया के भारतीय सेलिब्रिटी100 के लिस्ट में कई बार शामिल हो चुके खुराना सर का जन्म 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। वे अभिनेता के अलावा टेलीविजन होस्ट और लेखक हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में विकी डोनर फ़िल्म से किया था। जिससे उन्हें काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिली थी ।
कई पुरस्कार मिल चुका हैं। जिसमे राष्ट्रीय पुरस्कार और फ़िल्म फेयर पुरस्कार भी शामिल हैं। आयुष्मान खुराना के पिता जी एक ज्योतिष हैं जो इसी विषय पर लेखन का कार्य करते हैं। चूंकि घर मे साहित्य का माहौल था इसीलिए खुराना भी लेखन कार्य मे कुशल हो गया। उनका एक हिंदी में ब्लॉग हैं। जहँ पर वे अपने अनुभव और विचार को लिखते हैं।
आप बॉलीवुड के टॉप सिंगर के बारे यहाँ जान सकते हैं।
राजकुमार राव
राजकुमार राव दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हासिल की हैं। जसके अलावा भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में एक्टिंग की क्लास भी ली हैं। इन्होंने साल 2010 में दिवाकर बनर्जी की फ़िल्म लव सेक्स और धोखा के साथ अपना कैरियर आरम्भ किया था।
उसके बाद उन्होंने गैंग्स ओस वासेपुर आदि फ़िल्मो में काम किया, उन्हें फ़िल्म काई पो छे से कुछ कुछ लोकप्रियता मिलनी आरम्भ हुई । इस फ़िल्म में इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और फ़िल्मफ़ेअर क्रिटिक्स अवार्ड से सम्मानित किया हैं। वे कहते हैं कि मनोज बाजपेयी से उन्हें अभिनेता बनने की प्रेणना मिला।
अजय देवगन
विशाल वीरू देवगन , जिन्हें दुनिया अजय देवगन के नाम से जानती हैं। जिन्होंने अपना पूरा जीवन फ़िल्मो में लगा दी। वे एक सफल अभिनेता तथा फीम निर्देशक हैं। देवगन ने अपना पहला फ़िल्म फूल और कांटे की थी। जो लगभग सफल साबित हुई । अजय देवगन मूलरूप से पंजाबी हैं।
उनके पिता वीरू देवगन मुम्��ई में स्टंट कोरियोग्राफर और फ़िल्म निर्देशक हैं। फिल्मी बॅकग्राउंड के कारण देवगन को एक्टर बनने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नही करना पड़ा। उसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। साल 1999 में अजय की शादी काजोल से हुई
2016 में अजय देवगन ने अपने ही प्रोडक्शन हाउस के अधीन शिवाय नाम की फ़िल्म बनाई जो मेरे दृष्टि से काफी हिट हुए थी। अजय देवगन के पास मुम्बई कई प्रोपर्टी हैं। इनकी दो घर हैं जिसका अनुमानतः 26 करोड़ की कीमत हैं।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। वह भारत के सबसे महंगे एक्टरों में शामिल हैं। साल 2012 में इनको फोर्ब्स इंडिया ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया था। सिंह ने अपनी डिग्री इंडियाना यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन से प्राप्त की हैं। इसके बाद वे भारत मे फिल्मी कैरियर बनाने के रास्ते पर चलने लगे । साल 2010 में यशराज फ़िल्म की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बैंड बाजा बारात में इनको मुख्य रोल में काम करने का मौका ।
इनकी मूवी बाजीराव मस्तानी और रामलीला काफी चर्चित रही। जिसके लिए इन्हें कई अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन्होंने हाल ही में लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से ब्याह रचाई।
रणवीर सिंह ने अपने कैरियर में कई बब्रांडों के समर्थन में आये थे जिसमें से एडिडास, हेड एंड शोल्डर्स, थम्स अप, make my trip आदि कंपनियाँ शामिल थी।
वरुण धवन
बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन बहुत कम समय मे अपनी पहचान बना ली हैं। आज के समय मे वे बड़े बड़े कंपनियों के साथ कॉलेब्रेशन कर रहे हैं। वरुण एक रोमांटिक टाइप के एक्टर माने जाने हैं। साल 2010 में करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर के साथ धवन ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी ।
उंसके बाद ही फोर्ब्स इंडिया ने उन्हें 2014 के लिस्ट में वरुण धवन को 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में रखा था। अपने शानदार अभिनय के साथ धवन विभिन्न तरह के पुरस्कार समारोह कि मेजबानी भी करते हैं। वरुण धवन बरत के चहेते हीरो मे सेएक माने जाते हैं। कोविद के विषम परिस्थितियों मे उनहीने पीएम केयर फंड मे 30 लाख रुपये जमा किये थे ।
24 अक्टूबर 2021 को धवन सर ने अपने फैशन डिजाइनर नताशा दलाल से शादी रचा ली । ये लकड़ी उनके स्कूल कि बेस्ट फ्रेंड थी। पिछले दस सालों से रोमांटिक फ्रेंडशिप के बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम लिया ।
कुल मिलाकर इस आर्टिकल मे वैसे वैसे हीरो का नाम शामिल किया गया हैं। जिन्हे लगभग सभी पसंद करते हैं। इस लेख ��ो पढ़ने के बाद आपको Top 10 Bollywood Actor Name With Photo-2021 (हिन्दी मे ) के बारे कहीं और सर्च करने क�� जरूरत नहीं पड़ेंगी । आशा करते हैं कि आप इस लेख के तौर तरीकों से संतुष्ट होंगे । अगर आपके मन मे कोई सवाल हैं हो आप मुझे कॉमेंट जरूर करे ।
आप मेरे दूसरे आर्टिकल यहाँ पढ़ सकते हैं।
बेस्ट सैविंग बैंक अकाउंट
बैंक बैलन्स बढ़ाने के दमदार तरीके
धन कैसे बनाए
0 notes
Text
सोनचिरिया मूवी की समीक्षा | सुशांत सिंह राजपूत मनोज बाजपेयी की फिल्म
सोनचिरिया मूवी की समीक्षा | सुशांत सिंह राजपूत मनोज बाजपेयी की फिल्म
उन���ी परिचित धुन के बाद, जब एक राष्ट्रीय रेडियो चैनल देश में आपातकाल की स्थिति की घोषणा करता है, डाकुओं का एक समूह बीहड़ चंबल के एक गाँव में प्रवेश करता है। गिरोह का मुखिया सभी को चेतावनी देता है कि अगर उन्होंने विद्रोह करने की कोशिश की, तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। लेकिन यह बोलते समय, वह नहीं जानता था कि उसका अतीत उड़ने वाली गोलियों की तुलना में अधिक खतरनाक साबित होगा। सोनचिरिया डाकू मान सिंह उर्फ…
View On WordPress
0 notes
Text
संदीप कपूर मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म प्लान कर रहे, 10-15 करोड़ के बजट में बनेगी मूवी
संदीप कपूर मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म प्लान कर रहे, 10-15 करोड़ के बजट में बनेगी मूवी
[ad_1]
दैनिक भास्कर
Jul 10, 2020, 06:15 PM IST
मुंबई (अमित कर्ण). कानपुर बेस्ड गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार सुबह एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारा गया। नाटकीय ढंग से हुई दुबे की गिरफ्तारी और फिर एनकाउंटर के बाद बॉलीवुड को फिल्म की नई स्क्रिप्ट मिल गई है। प्रोड्यूसर संदीप कपूर ने तो फिल्म का ऐलान भी कर दिया। उन्होंने टाइटल तो नहीं बताया। लेकिन यह जरूर कहा कि लीड रोल के लिए मनोज बाजपेयी को अप्रोच…
View On WordPress
#Bollywood Latest News In Hindi#Manoj Bajpai As Vikas Dubey#Manoj Bakpai#Sandeep Kapoor#Sandeep Kapoor Vikas Dubey Movie
0 notes
Photo
मनोज वाजपेयी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'गलत खबर है!'
३ जुलाई , शुक्रवार को कानपुर हादसे के बाद विकास दुबे उत्तर प्रदेश से फरार मान लिया गया था। एंटरटेनमेंट सोर्स के मुताबिक कहा जा रहा है की विकास दुबे पे मूवी बनाई जा सकती है। जब फिल्म बनने की बात सामने आयी तो इसके किरदार का नाम भी सामने आया। यह नाम मनोज बाजपेयी का था, लेकिन जब खबर जोर पकड़ने लगी तो मनोज वाजपेयी को ट्वीट के जरिये स्थिति को स्पष्ट करना पड़ा जिसमे उन्होंने लिखा- ‘wrong news’
खबरों के अनुसार विकास दुबे एनकउंटर में – विकास दुबे को लेकर रवाना हुई गाड़ियों में सबसे आगे चल रही गाड़ी ने गु��ा के टोल प्लाजा के स्टॉपर पर तेजी से टक्कर मार दी| टक्कर लगने के बाद पीछे काफिले में चल रही अन्य गाड़ियों ने तेजी से ब्रेक लगाए और सभी गाड़ियां असंतुलित होने लगी| ऐसे में विकास दुबे ने भागने की कोशिश की, जिसपर एक पुलिसकर्मी ने उसे मार दिया|
https://kisansatta.com/manoj-bajpayee-wrote-in-his-tweet-wrong-news/ #Entertainment, #BollywoodFilms, #ManojBajpayee, #Tweeter, #VikasDubey #entertainment, bollywood films, manoj bajpayee, tweeter, Vikas Dubey Entertainment, Trending #Entertainment, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
Photo
भोंसले मूवी की समीक्षा: मनोज वाजपेयी पतन और क्षय की कहानी को सशक्त बनाते हैं मनोज बाजपेयी ने भोंसले को पतन और पतन की कहानी सुनाई Source link
0 notes
Text
मनोज बाजपेयी बोले- आज जो भी हूं 'भीखू महात्रे' के कारण हूं
मनोज बाजपेयी बोले- आज जो भी हूं ‘भीखू महात्रे’ के कारण हूं
बॉलिवुड के बेहद टैलेंटेड ऐक्टर माने जाने वाले मनोज बाजपेयी को पहली सफलता साल 1998 में राम गोपल वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सत्या‘ के भीखू महात्रे के किरदार के कारण मिली थी। इस किरदार को निभाने के बाद मनोज बाजपेयी लोगों की नजर में चढ़ गए और उन्होंने एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में देनी शुरू कर दीं। अपने इस किरदार के बारे में बात करते हुए मनोज ने कहा, ‘सत्या को केवल एक गैंगस्टर मूवी की तरह याद…
View On WordPress
#Bhiku Mhatre#Latest news from bollywood News#Manoj Bajpayee#manoj bajpayee bhiku mhatre satya#news from bollywood Headlines#news from bollywood News#news from bollywood News in Hindi#Satya#फिल्मी खबरें Samachar#भीखू महात्रे#मनोज बाजपेयी#सत्या
0 notes
Text
एक्सट्रैक्शन मूवी (नेटफ्लिक्स) 2020: कास्ट | ट्रेलर | रिलीज़ की तारीख
निष्कर्षण एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अभिनय किया गया है क्रिस हेम्सवर्थ मुख्य भूमिका में। सैम हैराग्वे द्वारा निर्देशित, फिल्म द्वारा जारी किया गया था नेटफ्लिक्स। एक्सट्रैक्शन फुल मूवी 24 अप्रैल, 2020 से नेटफ्लिक्स पर आधिकारिक रूप से ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म में डेविड हार्बर, मनोज बाजपेयी, फे मास्टर्सन, मार्क डोनाटो, रणदीप हुड्डा, पंकज त्रिपाठी, प्रियांश त्रिपाठी और डेरेक…
View On WordPress
#akshay kumar news in hindi#bollywood gossip in hindi#bollywood masala news in hindi#bollywood news in hindi box office#bollywood news in hindi video#e24 bollywood news in hindi#hindi news
0 notes
Text
SATYAMEV JAYATE BOX OFFICE COLLECTION DAY 7: थामे नहीं थम रही जॉन की फिल्म की कमाई, कमा डाले इतने करोड़
इस 15 अगस्त को जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली। पहले वीकेंड तक फिल्म ने करीब 50 करोड़ रुपए कमा लिए थे। बता दें, रिलीज के सातवें दिन मूवी ने करीब 3.85 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म अब तक 57.50 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में कामयाब रही है।
गली गुलियां’ के ट्रेलर लॅान्च पर मनोज ने दिया विवादित बयान, देश के सिनेमा जगत पुरस्कारों पर कसा तंज
BIRTHDAY BASH: ‘बेबी डॅाल’ सिंगर कनिका कपूर को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे ये बॅालीवुड सेलेब्स
BOX OFFICE पहले दिन 18.50 करोड़ दूसरे दिन 7.50 करोड़ तीसरे दिन 7.50 करोड़ चौथे दिन 7.25 करोड़ पांचवे दिन 9.75 करोड़ छठे दिन 3.35 करोड़ सातवां दिन 3.85 करोड़
इस बार कुछ हटकर होगी एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की राखी, भाई से की ये स्पेशल डिमांड…
VIDEO: फिल्म ‘सत्यमेव जयते ‘में काम करने के लिए मनोज ���ाजपेई इस वजह से हुए थे राजी
#SatyamevaJayate Tuesday – ₹ 3.75 cr nett. Total- ₹ 59.67 cr. HIT . Congratulations @zmilap @TheJohnAbraham
— Sumit kadel (@SumitkadeI) August 22, 2018
कहानी फिल्म की कहानी मुंबई से शुरू होती है जहां ‘वीर राठौर’ का किरदार निभा रहे जॉन अब्राहम अपनी एक्शन अंदाज में भ्रष्टाचार में डूबे पुलिस अफसरों को सबक सिखाते हुए दिखते हैं और पुलिस महकमे में काफी हड़कम्प मचा हुआ है। जब इसकी भनक पुलिस अफसर ‘शिवांश राठौर’ यानी की मनोज बाजपेयी को पड़ती है तो वह इन घटनाओं के पीछे के राज को जानने में लग जाते हैं। इसी बीच कहानी में ‘शिखा’ की भूमिका निभा रही आयशा शर्मा की एंट्री होती है। साथ ही मूवी में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स भी आते हैं। वहीं कई राज का भी पर्दाफाश होता है।
सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय की ‘2.0’ का मेकिंग वीडियो आया सामने, ऐसे फिल्माए गए दृश्य
सलमान ने 4 दिन बाद किया पूर्व पीएम अटल बिहारी के निधन पर ट्वीट, लोेगों ने कहा-टाइगर सो रहा था
तैमूर से किसी मामले में कम नहीं हैं इनाया, क्यूट तस्वीरें आई सामने…
Hindi News Latest Hindi News
The Hindi News SATYAMEV JAYATE BOX OFFICE COLLECTION DAY 7: थामे नहीं थम रही जॉन की फिल्म की कमाई, कमा डाले इतने करोड़ appeared first on Hindi News.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/entertainment-news/12388/
0 notes
Text
सीजन 2 की सफलता के बाद मनोज बाजपेयी ने फैमिली मैन 3 के लिए दोगुनी की फीस
सीजन 2 की सफलता के बाद मनोज बाजपेयी ने फैमिली मैन 3 के लिए दोगुनी की फीस
फैमिली मैन 2: मूवी 4 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों और प्रशंसकों को प्रभावित किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने ‘फैमिली मैन 3’ के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है. नई दिल्ली: अभिनेता मनोज बाजपेयी ने वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद दर्शकों और प्रशंसकों का दिल…
View On WordPress
0 notes
Link
ने बॉलिवुड में लंबी जर्नी तय की है। कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से इंडस्ट्री में वह अपनी जगह बना चुके हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि एक वक्त था जब वह भी सूइसाइड करने के बारे में सोच रहे थे। 9 साल से ही बनना चाहते थे ऐक्टर एक रीसेंट इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि वह 9 साल की उम्र से ही ऐक्टर बनना चाहते थे। पर ऐसा कर नहीं पाए और पढ़ाई जारी रखी। इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए वह दिल्ली शिफ्ट हो गए। वहां उन्होंने थिअटर शुरू कर दिया। वह पढ़ाई के साथ थिअटर भी करने लगे। कुछ वक्त बाद उन्होंने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के लिए अप्लाई किया। हालांकि वहां से 3 बार रिजेक्ट हुए। दोस्त नहीं छोड़ते थे अकेला मनोज ने बताया कि वह आत्महत्या के काफी करीब आ गए थे। उनके दोस्त उनके साथ सोने लगे और उन्हें अकेला नहीं छोड़ते थे। उनके दोस्तों ने उनका काफी साथ दिया। मनोज ने बताया कि जब वह मुंबई आए तो ऑडिशन के दौरान असिस्टेंट डायरेक्टर ने उनकी तस्वीरें फाड़ दी थीं और 3 प्रॉजेक्ट्स उनके हाथ से निकल गए थे। मनोज बताते हैं कि वह 'आइडियल हीरो' फेस में फिट नहीं बैठते थे इसलिए लोगों को लगा कि वह बड़े पर्दे पर कभी काम नहीं कर पाएंगे। सुशांत के साथ सोनचिड़िया में आए थे नजर वर्क फ्रंट पर बात करें तो मनोज बाजपेयी को आखिरी बार अभिषेक चौबे की फिल्म 'सोनचिड़िया' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ देखा गया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/movie-masti/news-from-bollywood/manoj-bajpayee-told-once-he-was-close-to-commit-suicide/articleshow/76740766.cms
0 notes
Text
भोंसले मूवी की समीक्षा: मनोज वाजपेयी पतन और क्षय की कहानी को सशक्त बनाते हैं
भोंसले मूवी की समीक्षा: मनोज वाजपेयी पतन और क्षय की कहानी को सशक्त बनाते हैं
[ad_1]
मूवी का नाम: भोंसले
कास्ट: मनोज बाजपेयी
निदेशक: देवाशीष मखीजा
भोंसले दो विपरीत छवियों के साथ शुरू होता है। एक तरफ, हमारे पास गणपति की एक मूर्ति है जिसे पढ़ा जा रहा है – चित्रित, कपड़े पहने हुए, मुकुट – और दूसरी ओर, हमारे पास गणपत भोंसले के गहने छीन लिए गए हैं। वह मुंबई पुलिस की अथक सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वह अपनी वर्दी का प्रत्येक सामान अपने व्यक्ति से…
View On WordPress
0 notes