#मधेपुरा
Explore tagged Tumblr posts
Text
महिला सिपाही ने पुलिस लाइन की महिला डायरेक्टर के बाथरूम में लगाई फांसी, पुलिस कर रही मामले की जांच
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही मृत पाई गईं। उसका शव बाथरूम में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक महिला सिपाही की पहचान वंदना कुमारी (24 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के तरवा गांव की रहने वाली थी। वंदना कुमारी सिपाही नंबर 367 थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। महिला डायरेक्टर के बाथरूम में लेडी कांस्टेबल जानकारी के…
0 notes
Text
पटना / राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर के आदेश पर डॉ.श्यामल किशोर को पटना विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया
Kaushlendra Pandey -पटना मुख्य ब्यूरो / राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर के आदेश पर डॉ.श्यामल किशोर को पटना विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया. राज भवन ने शुक्रवार को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया. राज्य के 9 विश्वविद्यालय में नए परीक्षा नियंत्रक बनाए गए. डॉ शंकर कुमार मिश्रा को बीएन मंडल, मधेपुरा/ डॉ कृष्ण कुमार को तिलका मांझी भागलपुर, डॉ सुबह लाल पासवान को मुजफ्फरपुर. डॉ मुकेश कुमार झा…
0 notes
Text
पप्पू यादव को लेकर 'इंडिया' में खेल शुरू, राजेश रंजन के नामांकन की डेट बढ़ाने में छिपा राज
���टना: बिहार की राजनीति में पप्पू याव के नाम से प्रसिद्ध राजेश रंजन ने अपनी जन अधिकार पार्टी (JAP) का हाल ही कांग्रेस में विलय कर दिया था। वे पूर्णिया सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। चुनाव की तैयारी तो उन्होंने विलय के पहले से ही शुरू कर दी थी, लेकिन वे अपनी जीत सुनिश्चित करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते थे। यही वजह रही कि उन्होंने 'इंडिया' अलायंस का राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करने वाली कांग्रेस के साथ जाना मुनासिब समझा। कांग्रेस नेतृत्व ने विलय की बातचीत में उनकी पूर्णिया से उम्मीदवारी का समर्थन भी किया। लालू ने डाला पप्पू की राह में अड़ंगा ! पप्पू यादव को आशंका थी कि कांग्रेस के टिकट पर वे पूर्णिया से चुनाव लड़ते हैं तो कहीं आरजेडी सुप्रीमो कोई व्यवधान न खड़ा कर दें। यही वजह रही कि JAP के कांग्रेस में विलय की पूर्व संध्या पर वे लालू और उनके बेटे तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी देवी के आवास पहुंच गए। जैसी तस्वीरें और बयान उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, उससे लगा कि सब कुछ सही दिशा में जा रहा है। तब तक उन्हें इसका तनिक आभास नहीं था कि लालू उनके साथ खेल की पहले से प्लानिंग कर चुके हैं। इसका तो रहस्य तब उजागर हुआ, जब जेडीयू छोड़ आरजेडी जॉइन करने वाली बीमा भारती ने सोशल मीडिया पर सिंबल लेते हुए तस्वीर पोस्ट की। पप्पू यादव ने लालू पर आरोप लगाया जब यह चर्चा आम हो गई कि आरजेडी ने बीमा भारती को पूर्णिया से ही चुनाव लड़ने का सिग��नल दिया है तो पप्पू यादव सामने आए। उन्होंने लालू यादव पर आरोप लगाया कि लालू की बात नहीं मानी, इसलिए ऐसा हुआ है। पप्पू की मानें तो लालू ने उनसे JAP का विलय आरजेडी में करने का प्रस्ताव दिया था। साथ ही पप्पू को पूर्णिया के बजाय मधेपुरा से चुनाव लड़ने की सलाह दी थी। यानी लालू का प्रस्ताव अस्वीकार करने की वजह से ही पूर्णिया सीट कांग्रेस के खाते में नहीं गई। पप्पू की पूर्णिया से ही लड़ने की जिद उसके बाद कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तो कभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पप्पू ने यह संदेश देना शुरू किया कि कुछ भी हो जाए, वे पूर्णिया से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने तो भारी मन से भावुक होकर यहां तक कह दिया कि मर जाना पसंद करेंगे, पर पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे। हां, वे यह भी दोहराते रहे कि कांग्रेस का झंडा लेकर ही वे चुनाव मैदान में उतरेंगे। हालांकि यह तभी संभव है, जब कांग्रेस से बगावत कर वे चुनाव लड़ें। फिर वे कांग्रेस का झंडा लेकर मैदान में उतरने की बात कैसे और ��्यों कह रहे हैं! यह तभी संभव है, जब फ्रेंडली फाइट की कांग्रेस हरी झंडी दिखाए। पप्पू ने नोमिनेशन की तय तारीख बढ़ाई पप्पू यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल करने की तारीख भी दो अप्रैल घोषित कर दी। हालांकि अब उन्होंने 'X' पर जानकारी दी है कि उनके चहेते देश के कई हिस्सों में हैं। वे नामांकन के दिन मौजूद रहना चाहते हैं। इसलिए वे अब दो के बजाय चार अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। साथ ही उन्होंने पलटी मारते हुए लालू को अभिभावक बताया है। उनसे पूर्णिया पर फैसला बदलने का अनुरोध भी किया है। नामांकन टालने में छिपा है असली 'राज' पप्पू ने जितनी सहजता से नामांकन की तारीख टालने की बात बताई है, वह पूरा सच नहीं है। सच यह है कि अब भी उन्हें आरजेडी का फैसला बदलने की उम्मीद है। कांग्रेस में वे गए ही इस भरोसे पर थे कि उन्हें पूर्णिया से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी उन्हें सिंबल देगी। कहा जाता है कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने इसके लिए पप्पू को आश्वस्त किया था। उन्हीं दोनों की सलाह पर वे लालू और तेजस्वी से मिलने भी गए थे। टिकट बंटवारे में लालू ने जिस तरह मनमानी की है, उससे कांग्रेस नेतृत्व नाराज है। इसकी झलक दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडी अलायंस की रैली में भी दिखी। 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा में राहुल और तेजस्वी के बीच जो गर्मजोशी दिखी थी, वह रैली के मंच पर नजर नहीं आई। राहुल का बाडी लांग्वैज तेजस्वी को भी जरूर खटका होगा। संभव है, दोनों की बाद में बात-मुलाकात भी हुई हो। सोमवार की सुबह पप्पू यादव का नामांकन की तारीख बढ़ाने का जिस तरह का पोस्ट वायरल हुआ, उससे यही लगता है कि कांग्रेस नेतृत्व ने लालू-तेजस्वी को पूर्णिया पर अपनी नाराज़गी का इजहार कर दिया है। संभव है कि फैसले के लिए कांग्रेस ने दो दिन की मोहलत दी हो। खैर, 4 अप्रैल तक इंतजार बेहतर होगा। http://dlvr.it/T4w7y7
0 notes
Text
बिहार: मधेपुरा में हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रक में लगी आग, इंजन में फंसे ड्राइवर की जलने से मौत
बिहार के मधेपुरा में एक ट्रक में आग लग गयी और ड्राइवर अंदर ही जिंदा जल गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना ग्वालपाड़ा प्रखंड के अरार ओपी क्षेत्र के रेशना बाजार की है. जहां एक ट्रक मंगलवार की आधी रात को अनियंत्रित होकर कई दुकानों को तोड़ते हुए बिजली के खंभे से टकरा गया. ट्रक में आग लग गयी और चालक इस दौरान अंदर ही फंस गया.

0 notes
Text
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 22 दिसम्बर को यहाँ होगा कई आयोजन

मधेपुरा, बिहार। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मधेपुरा जिला इकाई एवं द रिपब्लिकन टाइम्स डिजिटल हिन्दी डेली के संयुक्त तत्वावधान में "इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन" का छठवां अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान, संगोष्ठी एवं महाधिवेशन एवं "द रिपब्लिकन टाइम्स" का 6वां वर्षगांठ समारोह दिनांक 22 दिसम्बर 2023, दिन - शुक्रवार, समय सुबह 10 बजे, स्थान - कला भवन आडोटोरियम, मधेपुरा, बिहार, भारत आयोजित है। - छठवां अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान, संगोष्ठी एवं महाधिवेशन, द रिपब्लिकन टाइम्स का 6वां वर्षगांठ इस कार्यक्रम के संयोजक एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मोहम्मद रजिउर रहमान ने कहा कि कार्यक्रम के प्रथम सत्र में - डॉ. देवाशीष बोस के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन द्वारा उद्घाटन - अतिथियों का सम्मान - राष्ट्रीय संगोष्ठी वर्तमान परिपेक्ष में पत्रकारों की भूमिका पर परिचर्चा। - अतिथि एवं वक्ताओं का संबोधन - पत्रकार व प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान (सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट) द्वितीय सत्र में अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभागी कलाकारों का सम्मान (सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट) धन्यवाद ज्ञापन एवं जन गण मन के साथ समापन Read the full article
0 notes
Text
मधेपुरा (Madhepura) में बिजनेस करने वालों आपके बिजनेस की वेबसाइट तो मैं बनाकर ही छोडूंगा !!! For those doing business in Madhepura, I will leave only after creating a website for your business!!!
#beuttam#MadhepuraBusiness#MadhepuraWebDesign#WebsiteForBusiness#MadhepuraOnlinePresence#DigitalMarketingMadhepura#MadhepuraEntrepreneurs#MadhepuraSmallBusiness#MadhepuraOnlineMarketing#MadhepuraWebDevelopment#BusinessSuccessMadhepura
0 notes
Text
निरंकुश बिहार सरकार के विरोध में महाधरना कार्यक्रम मधेपुरा के कला भवन परिसर में किया गया
भारतीय जनता पार्टी मधेपुरा के माननीय जिला अध्यक्ष दीपक कुमार के अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री अभिषेक कुमार साह के संचालन में निरंकुश बिहार सरकार के विरोध में महाधरना कार्यक्रम मधेपुरा के कला भवन परिसर में किया गया। महाधरना कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आए ��धेपुरा लोकसभा प्रभारी आदरणीय नागेन्द्र नारायण ठाकुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान बिहार सरकार भ्���ष्टाचार के आकंठ में डूब चूकी है, शिक्षक नियुक्ति के नाम पर बारबार संसोधन ईत्यादि के विरोध में बिहार भाजपा के द्वारा 13 जुलाई को विधानसभा मार्च का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में पुलिस के द्वारा बरबरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया, जिसके कारण जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की मृत्यु हो गई। जिसके विरोध में आज पुरे बिहार भर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में बढता हुआ अपराध एवं प्रतिदिन हत्या की घटना दर्शाता है कि नीतीश की सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुकें हैं। मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए जिला जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी के लोभ में पागल हो गयें हैं, उनको रांची भेजकर पागल खाना में भर्ती किया जाए। बिहार की जनता कभी भी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगी। भाजपा कार्यकर्ताओं पर जिस तरह से बरबरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है उनका जवाब 2024 की लोकसभा एवं 2025 की विधानसभा में जनता जरूर देगी। सभा को निवर्तमान जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमोल राय, जिला महामंत्री अभिषेक कुमार साह, बिपिन कामती, जिला उपाध्यक्ष शशिकांत झा , अशोक मेहता, नीभा झा, आभाष आनन्द, भाजपा नेता गुलज़ार कुमार बंटी, विनोद सरदार, अरुण ऋषि देव, साबरमती देवी, अरविन्द मिश्रा, राहुल राय, दिलीप सिंह, अनमोल मंडल, दिलीप कुमार दीपक, चंदन चौधरी, भगवान पाठक किरण सिंह, प्रभाष चौपाल, सुधांशु रंजन, डा. हर्ष सिंधु, विधानंद साह, राजीव यादव, ओमप्रकाश ने भी महाधरना कार्यक्रम को सम्बोधित किया।मौके पर विजय सिंह, रीता राय, नंदन कुमार, राजेश दास, पुष्पलता यादव, अरविन्द राय, अशोक लहरा, रमेश यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गण शामिल रहे।
Read the full article
0 notes
Text
All Madhepura District Tehsil/Block & Anchal Name List, मधेपुरा जिले की तहसील/ब्लॉक & अंचल
0 notes
Text
अष्टयाम नृत्य में गले पर लिपटे सांप ने कलाकार को डंसा, मौत के बाद शव अस्पताल में छोड़कर भागे आयेजक
बिहार: मधेपुरा जिले के मुरलीगंज सार्वजनिक दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में आयोजित अखंड अष्टयाम के दौरान अष्टयाम में नृत्य करने आए एक क��ाकार की सर्पदंश से मौत हो गई है। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात हो रहे अष्टयाम नृत्य में एक कलाकार अपने गले पर सांप को लेकर नृत्य कर रहा था। इसी दौरान कलाकार को सांप ने डंस लिया। हादसे के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। सहयोगी कलाकार और आयोजक…

View On WordPress
#breakingnews#citynews#community#districtnews#districtupdate#local#localnews#neighborhood#regionalnews#statenews#stateupdate#townnews
0 notes
Text
जानिए बिहार के 38 जिलों के नाम

क्षेत्रफल के आधार पर बिहार के जिलों के नाम, बिहार के 38 जिलों के नाम, बिहार के सर्वाधिक साक्षरता वाले जिले, बिहार के सभी जिलों की तहसीलों की संख्या कितनी है। सरकारी जॉब्स के एग्जाम में पूछा जाने वाला सवाल है बिहार के 38 जिलों का नाम बताइए इसलिए हमने इसे विस्तार से बिहार के 38 जिलों का नाम बताने जा रहे है।अगर बिहार के जिलों की संख्या की बात करें तो बिहार में 38 जिले है। जो कि इस प्रकार से है। अरवल, अररिया, बांका, बेगूसराय, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, गया, जमुई, गोपालगंज, दरभंगा, लखीसराय, कटिहार, मधुबनी, नालंदा, मुंगेर, मधेपुरा, जहानाबाद, खगड़िया, किशनगंज, कैमूर, मुजफ्फरपुर, नवादा, रोहतास, पूर्णिया, पटना, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शिवहर, शेखपुरा, सुपौल, सीतामढ़ी, वैशाली, पश्चिम चंपारण एवं सिवान।
0 notes
Text
कांग्रेस ने बिहार के सभी जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की
पटना: कांग्रेस कमेटी में बिहार के सभी जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार वेस्ट चंपारण से भारत भूषण चौबे ईस्ट चंपारण से इंजीनियर शशिभूषण राय मुजफ्फरपुर से अरविंद मुकुल सीतामढ़ी से कमलेश कुमार सिंह गोपालगंज से ओमप्रकाश गर्ग मधुबनी से मनोज मिश्रा दरभंगा से सीताराम चौधरी समस्तीपुर से तमीम सुपौल से विमल यादव मधेपुरा से सत्येंद्र कुमार यादव अररिया से जाकिर हुसैन पूर्णिया से नीरज…

View On WordPress
0 notes
Text
Begusarai : स्नान करने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूबे पांच युवक, एक शव बरामद
Begusarai: शुक्रवार को बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान पांच युवक डूब गए। घटना के करीब दो घंटे बाद एक युवक कमलेश सिंह के पुत्र कुलदीप कुमार का शव बरामद किया जा सका है। शेष डूबे हुए युवकों की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गांव निवासी सुबोध सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार, मधेपुरा निवासी अशोक कुमार के 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार उर्फ ऋषभ कुमार, शास्त्री नगर मुंगेर…

View On WordPress
0 notes
Text
CIN /बज़्मे-हफ़ीज़ बनारसी, पटना द्वारा आयोजित अमृत काल का ग़ज़ल उत्सव का उद्घाटन भोजपुरी के लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार और भूपेन्द्र नारायण विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) रिपुसूदन श्रीवास्तव ने बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में हुआ
CIN /बज़्मे-हफ़ीज़ बनारसी, पटना द्वारा आयोजित अमृत काल का ग़ज़ल उत्सव का उद्घाटन भोजपुरी के लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार और भूपेन्द्र नारायण विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) रिपुसूदन श्रीवास्तव ने बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन भवन,पटना में किया | उन्होंने साहित्य और संस्कृति से जुड़े इस तरह के आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला | जस्टिस मृदुला मिश्रा,पूर्व वाइस चांसलर, चाणक्य विधि…

View On WordPress
0 notes
Text
चंद्रशेखर, आलोक के बाद फतेह बहादुर, सियासत चमकाने के लिए उटपटांग बयान?
पटना: कहा जाता है कि बोलने से ही हम जाने जाते हैं। पहचाने जाते हैं। डिग्री और क्वालीफिकेशन बाद में देखी जाती है। वो भी नेतागीरी के पेशे में हों तो ज्यादा जरूरी हो जाता है। वहां पर तो बात ही बिकती है। उसी की कीमत है। उसी की वैल्यू है। उस की इज्जत है। बोलने से ही हम विख्यात या कुख्यात भी हो सकते हैं। बिहार में आरजेडी के कुछ नेताओं ने 'फालतू' बातों से खुद की पहचान बनाई। ये भी हो सकता है कि वो एक 'रणनीति' के तहत ऐसा करते हों। अच्छा या बुरा मीडिया अटेंशन उन्हें जरूर मिला। मीडिया की नियती है कि 'बुराई' को ज्यादा नोटिस करती है। मंत्री चंद्रशेखर, मिनिस्टर आलोक मेहता के बाद विधायक फतेह बहादुर सिंह सुर्खियों में हैं। दरअसल, आरजेडी से जुड़े कुछ नेता जब व्यक्तिगत कोई कार्यक्रम ऑर्गनाइज करते हैं तो बहुत अटेंशन नहीं मिलता है। लिहाजा, वो कुछ उटपटांग बयान देने लगते हैं। खासकर दूसरे समाज या जाति को नीचा दिखाने वाला। इसके बाद उसकी चर्चा पटना तक होने लगती है। फिर उनको लगता है, उनका प्रोग्राम राज्य स्तर का हो गया। इसके बाद फिर वो चुप्पी साध लेते हैं। लग्जरी क्लास को एनजॉए करने लगते हैं। विधायक फतेह बहादुर सिंह रोहतास के डिहरी से फतेह बहादुर सिंह आरजेडी के विधायक हैं। तीन दिन पहले तक शायद ही इनका नाम किसी को याद हो। मगर, अब ये राष्ट्रीय सुर्खियों में हैं। इन्होंने मंदिर और देवी-देवताओं के बारे में विवादास्पद बयान दे दिया। इसका पोस्टर पटना के राबड़ी आवास के बाहर तक टंगवा दिए।फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि मां सरस्वती के पिता ब्रह्मा जी की गलत नीयत थी और शादी कर ली थी तो ऐसे चरित्रहीन देवी-देवताओं की पूजा नहीं होनी चाहिए। चरित्रवान लोगों की पूजा होनी चाहिए, जैसे सावित्री बाई फुले की पूजा होनी चाहिए।दरअसल, फतेह बहादुर सिंह 7 जनवरी 2024 को डिहरी में सावित्री बाई फुले की जयंती पर कार्यक्रम करा रहे हैं। बिहार में इस तरह के प्रोग्राम होते रहते हैं। मगर, विवादित बयान देकर कार्यक्रम ने सुर्खियां बटोर ली। मिनिस्टर अलोक मेहता बिहार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री अलोक मेहता समस्तीपुर के उजियारपुर से आरजेडी विधायक हैं। जनवरी 2023 में जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए थे। तब उन्होंने सवर्णों के खिलाफ लगातार बयानबाजी की। जिसके बाद वो चर्चा में आ गए। आलोक मेहता ने कहा कि 22 जनवरी 2023 को कहा था कि जिन्हें आज 10 फीसदी आरक्षण में गिना जाता है, वो पहले मंदिर में घंटी बजाते थे और अंग्रेजों के दलाल थे। जो आज दस फीसदी आरक्षण वाले हैं, उन्हें अंग्रेजों ने जाते वक्त सैकड़ों एकड़ जमीन देकर जमींदार बना दिया। खुद को जगदेव प्रसाद का उत्तराधिकारी साबित करने के लिए RJD के मंत्री आलोक मेहता ने चूल हिला देने की धमकी तक दी थी। उन्होंने कहा था कि बिहार में आग लगेगी तो पूरे देश में फैलेगी। कार्यक्रम होते ही आलोक मेहता सारी बातों को भूलकर पोर्टफोलियो एनजॉए करने लगे। मंत्री चद्रशेखर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर मधेपुरा से आरजेडी के विधायक हैं। सितंबर 2023 में रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर सनसनी फैला दी थी। मामले ने तूल पकड़ा तो नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को सफाई देनी पड़ी। तब जाकर मामला किसी तरह शांत हुआ। चंद्रशेखर ने कहा कि था कि मनुस्मृति में समाज की 85 फीसदी आबादी वाले बड़े तबके के खिलाफ गालियां दी गईं। रामचरितमानस के उत्तर कांड में लिखा है कि नीच जाति के लोग शिक्षा ग्र��ण करने के बाद सांप की तरह जहरीले हो जाते हैं। ये नफरत को बोने वाले ग्रंथ हैं।सबसे बड़ा समाजवादी बनने के चक्कर में हिंदू धर्मग्रंथों की तुलना पोटेशियम साइनाइड तक से कर चुके हैं। पैगंबर मोहम्मद को मर्यादा पुरुषोत्तम बताए थे। एक को नीचा दिखाकर दूसरे को ऊंचा दिखाने का काम शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर कर चुके हैं। http://dlvr.it/T0qtWy
0 notes
Text
इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Bihar: मधेपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में गुरुवार की ढेर रात एक 60 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा किया, परि���नों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही एवं जांच के बिना इलाज करने का आरोप लगाया है परिजनों के हंगामे पर अस्पताल प्रबंधन ने सदर थाने को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने…
View On WordPress
#Bihar#Patna news#नई सुबह न्यूज़#मधेपुरा#Bihar crime news#Bihar headlines#Bihar news#breking news#daily news#naye subah news#NS NEWS#आरोप#इलाज#इलाज के दौरान मरीज की मौत#का#की#के#जांच#डायबिटीज व हाईपरटेंशन#तबीयत#दौरान#ने#परिजनों#परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप#मरीज#मौत#लगाया#लापरवाही#सुई और दवाई#हंगामा
0 notes
Text
राज्यस्तरीय पत्रकार महाधिवेशन सह सम्मान समारोह का आयोजन

लखीसराय, बिहार। शहर के नया बाजार आरलाल कॉलेज के समीप सम्राट अशोक भवन में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार इकाई के बैनर तले राज्यस्तरीय पत्रकार महाधिवेशन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार सम्राट ने की। समारोह का उद्घाटन डीएम अमरेंद्र कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ डॉ निशांत राज, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, ऑल बिहार को-ऑपरेटिव बैंक इम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सह वरीय शाखा प्र��ंधक विपिन कुमार, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी व मुख्य अतिथि गंगेश गुंजन, एसके राजीव, पीके आजाद व वरीय अधिवक्ता कुमारी बबीता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन मनोज मेहता व वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार ने की। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उद्घाटन कर्ता सह डीएम अमरेंद्र कुमार ने कहा कि पत्रकारिता एक जुनून है, लेकिन इसमें भी सोच समझकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने नवोदित पत्रकारों से कहा कि बायस्ड होकर खबर नहीं करें, दोनों पक्षों की बातों को भी अपने खबरों में समाहित करें. जिससे आपकी प्रतिष्ठा भी बनी रहेगी। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गंगेश गुंजन ( एडीटर इन चीफ़ - न्यूज 22 स्कोप) ने महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को अपने हक और अधिकार के लिए एकजुटता जरूरी है। समाज में शांति स्नेह और सद्भाव के साथ खबरों की वास्तविकता आम और आवाम के बीच परोसने की जरूरत है। जनता के बीच विश्वास पैदा कर सरकार से अपने हक और हुकूक के लिए पत्रकारों को लड़ना होगा। अति विशिष्ट अतिथि सह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने वर्तमान परिस्थिति में पत्रकारों के हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि आये दिन पत्रकार पर हमले किये जा रहे हैं तथा सरकार पत्रकार को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। सरकार द्वारा समय-समय पर पत्रकारिता पर कुठाराघात किया जा रहा है, जिससे पत्रकारों में आक्रोश व्यक्त है। सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून व मिडिया नीति बनाएं। स्वागत गान से हुई कार्यक्रम की शुरुआत। कार्यक्रम की शुरुआत पवन बिहारी एंड ग्रुप द्वारा स्वागत गान से की गयी, इसके बाद पत्रकार के सम्मान का दौर शुरू हुआ। इससे पूर्व आंगतुक अतिथियों को एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा बुके देकर माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सम्राट, मो. अनवारूल हक (लखनऊ), इश्तियाक अहमद (नेपाल), डी एन एम न्यूज के संपादक पीके आजाद, रफ्तार मिडिया पटना के मदन गुप्ता, राजीव रंजन उपाध्याय, केवल सच के प्रबंध संपादक अरुण बंका, ईटीवी भारत पटना के कुंदन कुमार, नवबिहार के संपादक अमरजीत मौआर, न्यूज 22 स्कोप के बिहार हेड एसके राजीव, मिथलेश कुमार नवादा। मनीष कमालिया नवादा, अजीत कुमार केशरी जमुई, के.एम.राज (मुंगेर), मनीष कुमार (मुंगेर), चंदन वर्मा (शेखपुरा), विश्वनाथ गुप्ता (लखीसराय), पंकज झा (बेगूसराय), राकेश कुमार सिंह, सुधांशु रंजन शुक्ला(पटना), बृज मोहन भगत, रफ्तार मिडिया से आशीष कुमार, दिपक कुमार। लखीसराय जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, राजीव मुरारी सिन्हा, दिवाकर सिंह रामपुरिया, सुधाकर पाण्डेय,रामायण सिंह राजपूत, अमलेश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय,मनीष गुप्ता, कुमार हिमांशु, अजय कुमार झा, देव कुमार, भोला यादव, चांद किशोर यादव, जेपी सिंह, चंदन कुमार मि���्रा, सुमित सिंह, नलिनी रंजन, रजा मुराद (सुपौल। मो. शाहिद(मधेपुरा), राकेश रोशन, प्रदीप कुमार, अभिषेक सिन्हा, मिन्हाज( दरभंगा),गुलाम सरवर, लक्ष्मण कुमार, फरोग रहमान के आलावे नगर परिषद के उपाध्यक्ष शिवशंकर राम, रविशंकर सिंह अशोक,नेशनल चैम्बर आँफ काँमर्स के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद नूतन विपिन ,रंजय सिंह, शिक्षाविद रंजन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आर्य, प्रेमचंद कुमार, सिकंदर विद्यार्थि, प्रकाश मंडल, रंजन पासवान, अरविंद कुमार, रामाशीष बिंद, धर्मदेव चौधरी, अमन कुमार आदि उपस्थित रहे। Read the full article
0 notes