#भूल भुलैया 2 कलाकार
Explore tagged Tumblr posts
Text
Kartik Aaryan Best Movies
Introduction
Kartik Aaryan Best Movies : जवां दिलों की धड़कन बन चुके बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने बिना किसी गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है. छोटी सी उम्र में कार्तिक ने वो पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है कि आज उन्हें करोड़ों लोग चाहते हैं. एक के बाद हिट फिल्में देने वाले कार्तिक आर्यन फैन्स के साथ-साथ बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स की भी पहली पसंद बनते जा रहे हैं. वैसे भी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद भी कार्तिक आर्यन ने जिस तेजी से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है वो वाकई में तारीफ के काबिल है. हालांकि, यहां तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था. वैसे भी किसी भी एक्टर को स्टार बनाने के लिए हिट फिल्मों की जरूरत होती है और इस मामले में कार्तिक काफी लकी रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कार्तिक आर्यन की उन्हीं लकी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने उन्हें एक एक्टर से बॉलीवुड का सुपरस्टार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है.
Table Of Content
प्यार का पंचनामा
प्यार का पंचनामा 2
सोनू के टीटू की स्वीटी
लुका छुपी
भूल भुलैया 2
भूल भुलैया 3
चंदू चैंपियन
सत्यप्रेम की कथा
कार्तिक की लग्जरी लाइफ
कार कलेक्शन
प्यार का पंचनामा
कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर नाम आता है ‘प्यार का पंचनामा’ का. साल 2011 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म से ही कार्तिक आर्यन लाइमलाइट में आ गए थे. खासतौर से फिल्म में बोले गए कार्तिक के लंबे डायलॉग यानी मोनोलॉग ने उन्हें यंगस्टर्स के बीच पॉपुलर बना दिया था. लव रंजन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नुसरत भरूचा, दिव्येंदु शर्मा, सोनाली सहगल और इशिता राज शर्मा जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे. रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुई, जिसकी सबसे बड़ी वजह फिल्म का कॉन्सेप्ट था. फिल्म की कहानी 3 कुंवारे लड़कों की जिंदगी पर थी जिन्हें ऐसी लड़कियों से प्यार हो जाता है जो उनका जीना मुश्किल कर देती हैं. वहीं, इस फिल्म की सक्सेस से सबसे ज्यादा फायदा कार्तिक आर्यन के करियर को ही पहुंचा.
प्यार का पंचनामा 2
पहला पार्ट हिट होने के बाद लव रंजन ‘प्यार का पंचनामा 2’ लेकर आए. साल 2015 में रिलीज हुई इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने एक बार फिर फैन्स का दिल जीता. इस बार फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ ओमकार कपूर, सनी सिंह, नुसरत भरूचा और इशिता राज लीड रोल में थे. दूसरे पार्ट की सक्सेस ने कार्तिक को बॉलीवुड का स्टार बना दिया. इस फिल्म में भी कार्तिक आर्यन ने सात मिनट का लंबा सिंगल-शॉट मोनोलॉग दिया जो बहुत हिट रहा. यानी फिल्म के साथ-साथ कार्तिक के मोनोलॉग ने भी दर्शकों का दिल जीता. वहीं, बिना किसी बड़े फेस के भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 76 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. ये कहना गलत नहीं है कि इस फिल्म के हिट होते ही कार्तिक आर्यन के अच्छे दिन शुरू हो गए थे.
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 की रिलीज से पहले शोस्टॉपर बने कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी, जीता फैन्स का दिल
सोनू के टीटू की स्वीटी
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग बढ़ाने में जरा भी कंजूसी नहीं की. कह सकते हैं कि इस फिल्म की सक्सेस ने कार्तिक का नाम बॉलीवुड के सबसे ��िमांडिंग एक्टर्स की लिस्ट में ला दिया था. ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को भी लव रंजन ने ही डायरेक्ट किया था. ये कार्तिक और लव रंजन की साथ में चौथी फिल्म थी और इस बार भी दोनों ने जनता का भरोसा नहीं खोया. कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह स्टारर ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसके गाने भी बड़े हिट हुए. इस बात को कार्तिक खुद कुबूल करते हैं कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सक्सेस के बाद उनके पास किसी फिल्म और किरदार को चुनने का ऑप्शन आ गया था.
लुका छुपी
कार्तिक आर्यन के करियर की शानदार फिल्मों में ‘लुक छुपी’ का नाम भी आता है. साल 2019 में रिलीज हुई कार्तिक की एक और रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘लुका छुपी’ को भी फैन्स ने खुले दिल से स्वीकार किया. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, अलका अमीन और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार भी नजर आए. भारत के छोटे शहर में लिव-इन रिलेशनशिप पर बनी इस लाइट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को कार्तिक के होमटाउन यानी ग्वालियर में भी शूट किया गया था.
भूल भुलैया 2
‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस ने तो कार्तिक आर्यन के करियर को नई उड़ान ही दे दी. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म से कार्तिक ने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में कदम रखा और वहां अपना कब्जा जमा लिया. कार्तिक के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं. कार्तिक और कियारा के अलावा फिल्म में तब्बू और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी नजर आए. फिल्म के टाइटल ट्रेक ‘तेरी आंखें भूल भुलैया’ में कार्तिक के मूव्स ने फैन्स को खूब दीवाना बनाया. ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद ही मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट का एलान कर दिया था. हालांकि, जब फिल्म का पोस्टर जारी किया गया तब ज्यादातर लोगों ने उनकी तुलना अक्षय कुमार से करनी शुरू कर दी थी. अक्षय ही इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के पहले पार्ट में लीड रोल में थे जो साल 2007 में आया था. ‘भूल भुलैया’ को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि लोग अक्षय के अलावा इस फिल्म में किसी और को इमेजिन भी नहीं कर सकते थे. हालांकि, कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 2’ में ‘रूह बाबा’ का रोल बहुत अच्छी तरह से निभाया. नतीजा ये निकला कि लोगों ने दूसरे पार्ट को भी हिट करा दिया. इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन भी मिला था.
भूल भुलैया 3
इसी साल दीवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन और अनीस बज्मी ने एक बार फिर फैन्स को तोहफा दिया. 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने फिर लोगों का दिल जीता. कमजोर कहानी और म्यूजिक के बाद भी कार्तिक की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इस बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और विजय राज जैसे शानदार कलाकार भी ��ैं. फिल्म भले ही कैसी भी हो लेकिन अंत में लोग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ही देखते हैं और ‘भूल भुलैया 3’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इसे हिट बना ही रहा है. ऐसे में ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस भी कार्तिक के करियर को फायदा ही पहुंचाएगी.
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: रिलीज हुआ भूल भुलैया 3 का टीजर, पुरानी मंजुलिका ने उड़ाए फैन्स के होश
चंदू चैंपियन
‘चंदू चैंपियन’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन एक एक्टर के तौर पर कार्तिक ने फिल्म में खुद को जरूर साबित किया. इस बायोपिक मूवी में कार्तिक ने ‘मुरलीकांत पेटकर’ का किरदार निभाया है जो एक आर्मी ऑफिसर रह चुके हैं. व्हीलचेयर पर बैठकर भी उन्होंने देश को कई मैडल दिलवाए. इतना ही नहीं जब 1965 में पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया तब फायरिंग में मुरली को 9 गोलियां लगी थीं.
यह भी पढ़ेंः Chandu Champion Collection: चंदू चैंपियन ने वीकेंड पर की बंपर कमाई, मेकर्स हुए मालामाल; यहां जानिये लेटेस्ट आंकड़ा
वहीं, बात करें कार्तिक की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के बारे में तो ये फिल्म अच्छा बिजनेस तो नहीं कर पाई लेकिन क्रिटिक्स ने कार्तिक के काम की जमकर तारीफ की है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद की जा रही है.
सत्यप्रेम की कथा
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ पिछले साल यानी 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आईं. समीर विदवान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को भी उनके फैन्स ने काफी पसंद किया. हालांकि, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतनी सक्सेस नहीं मिली जितनी उम्मीद थी. मगर फिल्म की कहानी में एक इमोशनल कनेक्शन था जिसकी वजह से कार्तिक आर्यन के फैन्स ने इसके कॉन्सेप्ट को पसंद किया.
कार्तिक की लग्जरी लाइफ
एक वक्त था जब कार्तिक आर्यन डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के ऑफिसों के चक्कर लगाया करते थे. लेकिन आज बड़े-बड़े फिल्म मेकर्स उन्हें अपने प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाना चाहते हैं. खबर है कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सक्सेस के बाद कार्तिक हर फिल्म के लिए 30-35 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. अपने 12 साल के करियर में कार्तिक आर्यन ने 17 फिल्मों में काम किया जिनमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें पसंद करने वाले लोगों की संख्या कितनी होगी. अब बात करें कार्तिक आर्यन की लग्जरी लाइफ के बारे में तो साल 2023 में उन्होंने मुंबई के जुहू में 1,594 वर्ग फीट का एक अपार्टमेंट खरीदा था जिसकी कीमत 17.50 करोड़ है. इससे पहले कार्तिक आर्यन ने मुंबई में एक छोटा फ्लैट खरीदा था जिसकी कीमत 1.6 करोड़ है. अपने करियर की शुरुआत में कार्तिक इसी घर में रहा करते थे.
कार कलेक्शन
कार्तिक आर्यन को लग्जरी कारों का भी काफी शौक है. उनके पास एक रेंज रोवर से लेकर शानदार लेम्बोर्गिनी भी है. कह सकते हैं कि कार्तिक के पास प्रीमियम और लग्जरी कारों का अच्छा-खासा कलेक्शन है. एक्टर के पास एक रेंज रोवर एसयूवी है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये के करीब है. इसके अलावा कार्तिक एक मैकलारेन जीटी के भी मालिक हैं.
Conclusion
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन फैन्स का दिल जीतने में माहिर हैं. अपने चाहने वालों के साथ सेल्फी हो या उनकी डिमांड पर बार बार अपने डायलॉग रिपीट करना, कार्तिक लोगों का दिल कभी नहीं तोड़ते. वो सिर्फ बड़ी फिल्मों से ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े ब्रांड्स का फेस बनकर भी करोड़ों रुपये कमाते हैं. फोर्ब्स इंडिया की 2019 सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में कार्तिक को भी जगह दी गई थी. 22 नवबंर, 1990 को ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में पैदा हुए कार्तिक आर्यन के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं. वो अपने बेटे को इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन कार्तिक ने मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाया. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद भी कार्तिक बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में से एक बन चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: 2-2 मंजुलिका के साथ होगा दीवाली पर धमाका, इस बार रूह बाबा की लगेगी वाट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
0 notes
Text
मुंबई : भारत के दक्षिणी भाग की प्रसिद्ध अभिनेत्री को अपनी पहली तेलुगू फिल्म "इधे मां कथा" मिली, जिसमें भूमिका चावला, श्रीकांत और सुमंत अश्विन थे, जो एक बाइक सवार की यात्रा की कहानी पर आधारित थी। हैदराबाद से मनाली। एक बाइकर की भूमिका Sreejita Ghosh ने निभाई थी। उनकी दूसरी फिल्म "कथा वेणुका कथा" है जो फरवरी के महीने में रिलीज होने जा रही है। उनके सह-कलाकार विश्वनाथ दुददुमपुडी और अली सर हैं जो तेलुगु फिल्मों में एक बहुत प्रसिद्ध हास्य अभिनेता हैं। उनकी तीसरी फिल्म उनके लिए बहुत खास है और यह कन्नड़ फिल्म "उसीरे उसिरे" है। इस फिल्म में जाने-माने अभिनेता किच्छा सुदीप और राजीव हनु हैं। कहानी हिंदू और मुस्लिम प्रेम कहानी पर आधारित है जहां वह एक मुस्लिम की भूमिका निभा रही है। यह किरदार दर्शकों को शुद्ध प्रेम का संदेश देगा। उनकी आने वाली चौथी फिल्म "इर्रा गुरी" है जो दक्षिण भारत की सभी चार भाषाओं तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी। Sreejita Ghosh एक गाँव की लड़की की भूमिका निभा रही हैं और फिल्म अंधविश्वास के बारे में है कि एक लड़की एक अभिशाप है और लड़की के जन्म के कारण सारा नुकसान परिवार को उठाना पड़ता है। वह एमएक्स प्लेयर उन की यारी की हिंदी वेब श्रृंखला में भी देखी गई थीं। वह भाग 2 के लिए भी शूटिंग करने की उम्मीद कर रही हैं। वह तेलुगु और कन्नड़ की दो बड़ी प्रस्तुतियों के साथ भी बातचीत कर रही हैं, जिसके बारे में उनके बोर्ड में आने के बाद पता चलेगा। फिल्मों के अलावा उन्होंने संगीत वीडियो में भी काम किया है। प्रसिद्ध संगीत वीडियो में से एक तमिल में दिग्गज ए आर रहमान के सहयोगी श्री दिलशाद सलीम शेख के साथ था। उनका मानना है कि यह अब बॉलीवुड और टॉलीवुड उद्योग नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा उद्योग बन गया है जो भारतीय फिल्म उद्योग है जिसे दर्शकों द्वारा स्वीकार करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि दक्षिणी अभिनेता हिंदी फिल्मों में काम कर रहे हैं और हिंदी फिल्म अभिनेता दक्षिणी फिल्मों में काम कर रहे हैं। वह जल्द ही हिंदी फिल्मों में काम करने की इच्छा रखती हैं क्योंकि दक्षिण हमेशा उनके लिए एक अच्छा क्षेत्र है। श्रीजिता बताती हैं कि हमारे देश में विभिन्न संस्कृतियां और भाषाएं हैं और हमें उनमें से प्रत्येक का सम्मान करना चाहिए। हमारे पास प्रत्येक राज्य से प्रतिभा है जैसे बंगाल अपनी संगीत संस्कृति और गायकों के लिए जाना जाता है। महाराष्ट्र में अच्छे अभिनेता हैं। दक्षिण भारत में हमारे पास बहुत अच्छे तकनीशियन हैं। उनका मानना है कि हर उद्योग बहुत अच्छा कर रहा है। ��ैसा कि हम कहते हैं कि दो प्रकार क��� फिल्में हैं, एक व्यावसायिक है और दूसरी कला है। हिंदी सिनेमा में हमारे पास अवधारणा आधारित फिल्में हैं जबकि वेब श्रृंखला या वेब शो में यह अधिक विषय आधारित है। आकर्षक कहानियों के आधार पर अभिनेता द्वारा प्रदर्शन बहुत स्वाभाविक और सूक्ष्म होना चाहिए। श्रीजीता यहां तक कहती हैं कि तेलुगू दर्शकों को अधिक नाटक, एक्शन, नृत्य और रंगीन फ्रेम पसंद हैं। मलयालम फिल्में ऑफ बीट, धीमी और अच्छी अवधारणा पर अधिक ध्यान केंद्रित करती हैं। हिंदी फिल्में अधिक व्यावसायिक आधारित हैं, इसलिए वास्तव में कोई तुलना नहीं है क्योंकि सभी उद्योग अच्छा कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि बॉलीवुड फिल्म उद्योग भी जल्द ही हॉलीवुड फिल्म उद्योग बन सकता है। वह हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ काम करने की इच्छुक हैं क्योंकि वह एक अच्छे अभिनेता और गायक भी हैं। वह जिस तरह से पात्रों और फिल्मों का चयन करते हैं वह बहुत प्रेरणादायक है। वह भूल भुलैया 2 के अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ भी काम करना पसंद करेंगी। वह सुजीत सरकार जैसे विभिन्न निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं जिन्होंने पीकू, पिंक, अक्टूबर और विक्की डोनर जैसी हिट फिल्में दी हैं। संजय लीला भंसाली उनके सर्वकालिक पसंदीदा निर्देशक भी हैं क्योंकि उन्हें फंतासी और ऐतिहासिक कहानियों का शौक है। वह अनुराग बसु, इम्तियाज अली और रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म से किरदार निभाना चाहती हैं। जब हमने उनसे अभिनय के प्रति उनके जुनून के बारे में पूछा तो उन्हें अपने बचपन के किस्से याद आ गए जहां उन्हें अपनी मां से कहा कि वह माधुरी दीक्षित और जूही चावला से बहुत प्यार करती थीं और उनकी फिल्में देखने के बाद वह आईने के सामने उनकी नकल करती थीं।
0 notes
Text
भूल भुलैया 2 फिल्म रिलीज होने के बाद मैं कहां देख सकता हूं ?
भूल भुलैया 2 फिल्म रिलीज होने के बाद मैं कहां देख सकता हूं ?
भूल भुलैया 2 फिल्म रिलीज 25 March 2022 सबसे पहले मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि भूल भुलैया 2 फिल्म रिलीज होने के बाद देखें? मूवी अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video )पर रिलीज होगी। प्राइम वीडियो ने भूल भुलैया 2 फिल्म के रिलीज होने के बाद ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का अधिकार हासिल कर लिया है। Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग के बाद, भूल भुलैया 2 फिल्म रिलीज होने के बाद देखें? टीवी पर प्रीमियर…
View On WordPress
#भूल भुलैया 2#भूल भुलैया 2 cast#भूल भुलैया 2 कलाकार#भूल भुलैया 2 ट्रेलर#भूल भुलैया 2 फिल्म#भूल भुलैया 2 रिलीज डेट
0 notes
Text
कार्तिक आर्यनला आणखी एक चित्रपट, दिग्दर्शक अनुराग कश्यपसोबत काम करणार आहे
कार्तिक आर्यनला आणखी एक चित्रपट, दिग्दर्शक अनुराग कश्यपसोबत काम करणार आहे
बॉलीवूड कलाकार कार्तिक आर्यन तिने 2011 मध्ये इंडस्ट्रीत पदार्पण केले आणि सुरुवातीला तिला खूप संघर्ष करावा लागला पण आजकाल तिचा स्टार उंचावत आहे. बॉलीवूडचे चित्रपट सध्या बॉक्स ऑफिसवर फ्लॉप होत असताना आणि त्यानंतर त्याच्या ‘भूल भुलैया 2’ या चित्रपटाने 185 कोटींचा व्यवसाय केला आहे. तेव्हापासून अनेक दिग्दर्शक आणि निर्माते कार्तिक आर्यनला चित्रपटांची ऑफर देत आहेत. त्याचबरोबर कार्तिक आर्यनचे अनेक…
View On WordPress
#अनुराग कश्यप कार्तिक आर्यन#अनुराग बसू#अनुराग बसू चित्रपट#कार्तिक आर्यन#कार्तिक आर्यन अनुराग कश्यप#कार्तिक आर्यन अनुराग बसू#कार्तिक आर्यन चित्रपट#ताज्या बॉलिवूड बातम्या#ताज्या बॉलीवूड बातम्या#नवीनतम मनोरंजन बातम्या#बॉलीवूड बातम्या#मनोरंजन बातम्या
0 notes
Text
कार्तिक आर्यन ने फिर से शुरू की फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग, तब्बू के साथ शेयर की तस्वीर
कार्तिक आर्यन ने फिर से शुरू की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग, तब्बू के साथ शेयर की तस्वीर
मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते रूप को देखकर एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की शूटिंग रोक दी गई थी. कोरोना से डरकर सेट पर कई कलाकार शूटिंग करने नहीं आ रहे थे. उसमें से एक एक्ट्रेस तब्बू भी थीं. लगभग 5 महीने बाद फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग को फिर से शुरू किया गया है. वहीं सेट पर एक्ट्रेस तब्बू भी कार्तिक आर्यन के साथ लौट आई हैं. हाल ही में…
View On WordPress
0 notes
Video
instagram
शिल्पा शेट्टी जल्द ही कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा 2' में दिखाई देने वाली हैं, जिसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था. फिल्म के ट्रेलर में शिल्पा परेश रावल, राजपाल यादव और फिल्म के अन्य कलाकार के साथ जमकर कॉमेडी करती नजर आई थीं. फिल्म में शिल्पा शेट्टी के फेमस गाने ‘चुरा के दिल मेरा' का रीमेक भी देखने को मिलेगा, जिसका एक टीजर सामने आ गया है. एक्ट्रेस ने टीजर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, ‘एक लंबे इंतजार के बाद, आखिर में आ ही गया...आपके लिए चुरा के दिल मेरा 2.0 का टीजर.. फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया है, जो ‘हंगामा', ‘हेरा फेरी', ‘हलचल', ‘भूल भुलैया' जैसी फिल्में बना चुक��� हैं. #shilpashetty #bollywood #deepikapadukone #aliabhatt #katrinakaif #urvashirautela #kareenakapoor #priyankachopra #dishapatani #bollywoodactress #aishwaryaraibachchan #janhvikapoor #sonamkapoor #sonakshisinha #shraddhakapoor #karishmakapoor #salmankhan #saraalikhan #varundhawan #ambani #diamirza #kiaraadvani #kritisanon #anushkasharma #akshaykumar #sunnyleone #everydayphenomenal #akashambani #ambaniwedding #love https://www.instagram.com/reel/CQ8uNwxAvJI/?utm_medium=tumblr
#shilpashetty#bollywood#deepikapadukone#aliabhatt#katrinakaif#urvashirautela#kareenakapoor#priyankachopra#dishapatani#bollywoodactress#aishwaryaraibachchan#janhvikapoor#sonamkapoor#sonakshisinha#shraddhakapoor#karishmakapoor#salmankhan#saraalikhan#varundhawan#ambani#diamirza#kiaraadvani#kritisanon#anushkasharma#akshaykumar#sunnyleone#everydayphenomenal#akashambani#ambaniwedding#love
0 notes
Text
Kartik Aaryan ने राजपाल यादव के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस से कहा- छोटा पंडित और मेरी तरफ से Happy Holi
Kartik Aaryan ने राजपाल यादव के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस से कहा- छोटा पंडित और मेरी तरफ से Happy Holi
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने एक ही फनी अंदाज में फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि कार्तिक हाल ही में कोविड -19 से भिन्न हुए हैं। कार्तिक आर्यन ने एक्टर राजपाल यादव के साथ की एक मजेदार फोटो शेयर की है। दरअसल यह फोटो आने वाली फिल्म ‘भूल-भुलैया 2’ के सेट का है जिसमें ये दोनों कलाकार काम कर रहे हैं। कार्तिक ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, “छोटा पंडित और मेरी तरफ से हैप्पी होली।…
View On WordPress
0 notes
Text
Bollywood upcoming Sequels in 2021
Bollywood upcoming Sequels in 2021
2021 बॉलीवुड में सीक्वल फिल्म्स का साल होगा| कई बड़े फिल्म निर्माता अपनी पिछली हिट फिल्मो के सीक्वेलस को इस साल परदे पर लाने का विचार कर चुके है| कुछ फिल्मो में पिछली फिल्म की स्टार कास्ट को ही दोबारा देखा जा सकेगा जैसे सलमान खान और जॉन अब्राहम क्रमश किक 2 और सत्यमेव जयते 2 में नज़र आएंगे| वहीं कुछ फिल्मो के सीक्वेल में अब कलाकार बदल दिए जायेंगे जिनमे भूल भुलैया 2, हंगामा 2 और एक विलन 2 जैसी…
View On WordPress
0 notes
Text
कबीर खानच्या चित्रपटात कार्तिक आर्यनची भूमिका अशी असेल, इथे जाणून घ्या
कबीर खानच्या चित्रपटात कार्तिक आर्यनची भूमिका अशी असेल, इथे जाणून घ्या
कार्तिक आर्यन प्ले स्ट्रीट फायटर: बॉलीवूड कलाकार कार्तिक आर्यन अली��डे एक प्रसिद्ध दिग्दर्शक कबीर खान आगामी अॅक्शन चित्रपट. साजिद नाडियादवाला या चित्रपटाची निर्मिती करणार आहेत. चित्रपटासाठी मुख्य अभिनेत्रीचा शोध अजूनही सुरू आहे. या चित्रपटात कार्तिक आर्यन एका वेगळ्या अवतारात दिसणार असल्याचे अहवालात म्हटले आहे, जो अभिनेता कधीही मोठ्या पडद्यावर साकारला नाही. हेही वाचा – भूल भुलैया 2: चित्रपट हिट…
View On WordPress
#कबीर खान#कबीर खान आणि कार्तिक आर्यन नेक्स्ट#कार्तिक आर्यन#कार्तिक आर्यन स्ट्रीट फायटर खेळतो#चक्रव्यूह 2#पुढे कबीर खान आणि कार्तिक आर्यन#बॉलिवूड गॉसिप#बॉलिवूड ट्रेंडिंग बातम्या#बॉलिवूड बातम्या#बॉलीवूड गॉसिप#बॉलीवूड ट्रेंडिंग बातम्या#बॉलीवूड बातम्या#भूल भुलैया २#मनोरंजन बातम्या
0 notes
Text
पठाणचा टीझर शमशेरासोबत जोडला जाईल
पठाणचा टीझर शमशेरासोबत जोडला जाईल
पठाण मनोरंजन बातम्या: कलाकार कार्तिक आर्यन च्या ‘भूल भुलैया 2’ सुपरहिट झाल्यानंतर निर्मात्यांनी चांगली कथा प्रेक्षकांसमोर मांडली तर चित्रपटगृहांबाहेर नक्कीच प्रेक्षकांची ओढ लागेल हे स्पष्ट झाले आहे. कोरोनाच्या काळात चांगला सिनेमा पाहण्यासाठी प्रेक्षक उत्सुक असतात आणि चांगला चित्रपट मिळताच ते तिकीट काउंटरवर पोहोचतात. ‘भूल भुलैया 2’ नंतर ज्या चित्रपटाकडे प्रेक्षकांच्या नजरा लागल्या आहेत तो म्हणजे…
View On WordPress
#YRF#पठाण#बॉलिवूड गॉसिप#बॉलिवूड बातम्या#बॉलीवूड गॉसिप#बॉलीवूड बातम्या#मनोरंजन बातम्या#यशराज चित्रपट#रणबीर कपूर#वाणी कपूर#शमशेरा#शाहरुख खान#संजय दत्त#हिंदीमध्ये मनोरंजन बातम्या
0 notes
Text
भूषण कुमारने कार्तिक आर्यनला कार भेट दिली
भूषण कुमारने कार्तिक आर्यनला कार भेट दिली
बॉलीवूड कलाकार कार्तिक आर्यन आजकाल तुझा चित्रपटचक्रव्यूह 2‘च्या यशाचा आनंद घेत आहे. त्याच्या चित्रपटाने बॉक्स ऑफिसवर 180 कोटींहून अधिक कमाई केली आहे. दरम्यान, टी-सिरीजचे मालक डॉ भूषण कुमार कार्तिक आर्यनचा आनंद द्विगुणित झाला आहे. वास्तविक भूषण कुमारने कार्तिक आर्यनला भारतातील पहिली मॅक्लारेन जीटी कार भेट दिली आहे. या कारची एक्स शोरूम किंमत 3.73 कोटी रुपये आहे. ‘भूल भुलैया 2’ या चित्रपटाची…
View On WordPress
#कार्तिक आर्यन#कार्तिक आर्यन भूल भुलैया २#कार्तिक आर्यन भूषण कुमार मॅकलरेन जीटी कार#चक्रव्यूह 2#ताज्या बॉलिवूड बातम्या#ताज्या बॉलीवूड बातम्या#बॉलीवूड बातम्या#भूल भुलैया २#भूषण कुमार#भूषण कुमार कार्तिक आर्यन मॅक्लारेन जीटी कार#भूषण कुमार भूल भुलैया २#भूषण कुमारने कार्तिक आर्यनला भेट दिली#मनोरंजन बातम्या
0 notes