#भारत साइबर सुरक्षा
Explore tagged Tumblr posts
Text
#सुगमदर्शन भारत "शुन्य साइबर सुरक्षा" को बढ़ावा देकर आमजन को साइबर क्राइम से बचा लेगा ❓ क्या इसी तरह से हम डिजिटल इंडियंस कहलाएंगे ❓
Untitled
View On WordPress
0 notes
Text
आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला : चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बख्शी का तालाब, लखनऊ
लखनऊ, 19.03.2024 l माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम आत्मनिर्भर भारत को साकार करने तथा महिला सशक्तिकरण हेतु गो कैंपेन (अमेरिकन संस्था) के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बख्शी का तालाब, लखनऊ में आत्मरक्षा कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें 40 छात्राओं ने मेरी सुरक्षा, मेरी जिम्मेदारी मंत्र को अपनाते हुए आत्मरक्षा के गुर सीखे तथा वर्तमान परिवेश में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को जाना l
कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ तथा चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गजेंद्र सिंह, शिक्षकों तथा रेड ब्रिगेड ट्रस्ट से यास्मीन बानो, तंजीम अख्तर ने दीप प्रज्वलित किया |
चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री सत्येंद्र कुमार सिंह ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि, “आज गो कैंपेन संस्था के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आत्मरक्षा कार्यशाला को बहुत ही सफलतापूर्वक संचालित किया गया है । विशेष रूप से आज के समय में महिलाओं और बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं । बहुत सारी चीजें होती हैं जो वे अपने अभिभावकों से साझा नहीं कर पाती, और इसलिए इस सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम का महत्व अत्यधिक है । मैं महाविद्यालय परिवार की ओर से संस्था के प्रभारी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारे महाविद्यालय में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया । मुख्य रूप से हमारे कार्यक्रम प्रभारी से मैं यह आग्रह करता हूं कि वे इस प्रकार के कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करते रहें । हमारे और भी छात्र हैं, उनके लिए भी ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए । आशा है कि यह कार्यक्रम सफल होगा और समाज में महिला सशक्तिकरण हेतु एक संदेश प्रेषित करेगा |
कार्यशाला में रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख श्री अजय पटेल ने बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि, "किसी पर भी अन्याय तथा अत्याचार किसी सभ्य समाज की निशानी नहीं हो सकती हैं, फिर समाज के एक बहुत बड़े भाग यानि स्त्रियों के साथ ऐस�� करना प्रकृति के विरुद्ध हैं | महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ देश में हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं तथा सरकार निरंतर महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन यह अत्यंत दुख की बात है कि हमारा समाज 21वीं सदी में जी रहा है लेकिन कन्या भ्रूण हत्या व लैंगिक भेदभाव के कुचक्र से छूट नहीं पाया है | आज भी देश के तमाम हिस्सों में बेटी के पैदा होते ही उसे मार दिया जाता है या बेटी और बेटे में भेदभाव किया जाता है | महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा होती है तथा उनको एक स्त्री होने की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है | आत्मरक्षा प्रशिक्षण समय की जरूरत बन चुका है क्योंकि यदि महिला अपनी रक्षा खुद करना नहीं सीखेगी तो वह अपनी बेटी को भी अपने आत्म सम्मान के लिए लड़ना नहीं सिखा पाएगी | आज किसी भी क्षेत्र में नजर उठाकर देखियें, नारियां पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रगति में समान की भागीदार हैं | फिर उन्हें कमतर क्यों समझा जाता है यह विचारणीय हैं | हमें उनका आत्मविश्वास बढाकर, उनका सहयोग करके समाज की उन्नति के लिए उन्हें साहस और हुनर का सही दिशा में उपयोग करना सिखाना चाहिए तभी हमारा समाज प्रगति कर पाएगा | आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने का हमारा यही मकसद है कि हम ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा सके तथा समाज में उन्हें आत्म सम्मान के साथ जीना सिखा सके |"
आत्मरक्षा प्रशिक्षण की प्रशिक्षिका यास्मीन बानो, तंजीम अख्तर ने लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए लड़कों की मानसिकता के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें हाथ छुड़ाने, बाल पकड़ने, दुपट्टा खींचने से लेकर यौन हिंसा एवं बलात्कार से किस तरह बचा जा सकता है यह अभ्यास के माध्यम से बताया |
कार्यशाला के समापन के बाद चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गजेंद्र सिंह ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेब�� ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि, “जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आजकल वोकेशनल ट्रेनिंग के जमाने में कई तरह के साइबर अटैक हो रहे हैं, कई तरह की छेड़खानी होती है । आज समाज में एक लड़के से आप कैसे अपने आप को बचा सकती हैं यह आज की कार्यशाला में आपको बताया जायेगा |
कार्यशाला में चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गजेंद्र सिंह, शिक्षकों डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह, डॉ. सुधीर कुमार सिंह, श्रीमती प्रतिभा सिंह, डॉ. एस जी चंद्रा, डॉ. उपमा त्रिपाठी, डॉ. रजनी शुक्ला, छात्राओं, रेड ब्रिगेड ट्रस्ट से श्री अजय पटेल, यास्मीन बानो, तंजीम अख्तर तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही l
#Selfdefenseforwomen #Womenempowerment #Selfdefensetraining #Selfdefence #FemaleEmpowerment #EmpowerWomen #EmpoweringWomen #Selfprotection #Personaldefense #Safetyfirst #Safetytips
#Strongertogether #ServeHumanity #Selfdefencewarrior #FairFight
#ChandraBhanuGuptKrishiSnatkottarMahavidyalaya #ProfGajendraSingh
#GoCampaign #RedBrigadeTrust #AjayPatel #SushmitaBharti
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
0 notes
Text
आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला : चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बख्शी का तालाब, लखनऊ
लखनऊ, 19.03.2024 l माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम आत्मनिर्भर भारत को साकार करने तथा महिला सशक्तिकरण हेतु गो कैंपेन (अमेरिकन संस्था) के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बख्शी का तालाब, लखनऊ में आत्मरक्षा कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें 40 छात्राओं ने मेरी सुरक्षा, मेरी जिम्मेदारी मंत्र को अपनाते हुए आत्मरक्षा के गुर सीखे तथा वर्तमान परिवेश में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को जाना l
कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ तथा चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गजेंद्र सिंह, शिक्षकों तथा रेड ब्रिगेड ट्रस्ट से यास्मीन बानो, तंजीम अख्तर ने दीप प्रज्वलित किया |
चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री सत्येंद्र कुमार सिंह ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि, “आज गो कैंपेन संस्था के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आत्मरक्षा कार्यशाला को बहुत ही सफलतापूर्वक संचालित किया गया है । विशेष रूप से आज के समय में महिलाओं और बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं । बहुत सारी चीजें होती हैं जो वे अपने अभिभावकों से साझा नहीं कर पाती, और इसलिए इस सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम का महत्व अत्यधिक है । मैं महाविद्यालय परिवार की ओर से संस्था के प्रभारी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारे महाविद्यालय में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया । मुख्य रूप से हमारे कार्यक्रम प्रभारी से मैं यह आग्रह करता हूं कि वे इस प्रकार के कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करते रहें । हमारे और भी छात्र हैं, उनके लिए भी ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए । आशा है कि यह कार्यक्रम सफल होगा और समाज में महिला सशक्तिकरण हेतु एक संदेश प्रेषित करेगा |
कार्यशाला में रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख श्री अजय पटेल ने बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि, "किसी पर भी अन्याय तथा अत्याचार किसी सभ्य समाज की निशानी नहीं हो सकती हैं, फिर समाज के एक बहुत बड़े भाग यानि स्त्रियों के साथ ऐसा करना प्रकृति के विरुद्ध हैं | महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ देश में हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं तथा सरकार निरंतर महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन यह अत्यंत दुख की बात है कि हमारा समाज 21वीं सदी में जी रहा है लेकिन कन्या भ्रूण हत्या व लैंगिक भेदभाव के कुचक्र से छूट नहीं पाया है | आज भी देश के तमाम हिस्सों में बेटी के पैदा होते ही उसे मार दिया जाता है या बेटी और बेटे में भेदभाव किया जाता है | महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा होती है तथा उनको एक स्त्री होने की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है | आत्मरक्षा प्रशिक्षण समय की जरूरत बन चुका है क्योंकि यदि महिला अपनी रक्षा खुद करना नहीं सीखेगी तो वह अपनी बेटी को भी अपने आत्म सम्मान के लिए लड़ना नहीं सिखा पाएगी | आज किसी भी क्षेत्र में नजर उठाकर देखियें, नारियां पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रगति में समान की भागीदार हैं | फिर उन्हें कमतर क्यों समझा जाता है यह विचारणीय हैं | हमें उनका आत्मविश्वास बढाकर, उनका सहयोग करके समाज की उन्नति के लिए उन्हें साहस और हुनर का सही दिशा में उपयोग करना सिखाना चाहिए तभी हमारा समाज प्रगति कर पाएगा | आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने का हमारा यही मकसद है कि हम ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा सके तथा समाज में उन्हें आत्म सम्मान के साथ जीना सिखा सके |"
आत्मरक्षा प्रशिक्षण की प्रशिक्षिका यास्मीन बानो, तंजीम अख्तर ने लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए लड़कों की मानसिकता के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें हाथ छुड़ाने, बाल पकड़ने, दुपट्टा खींचने से लेकर यौन हिंसा एवं बलात्कार से किस तरह बचा जा सकता है यह अभ्यास के माध्यम से बताया |
कार्यशाला के समापन के बाद चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गजेंद्र सिंह ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि, “जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आजकल वोकेशनल ट्रेनिंग के जमाने में कई तरह के साइबर अटैक हो रहे हैं, कई तरह की छेड़खानी होती है । आज समाज में एक लड़के से आप कैसे अपने आप ��ो बचा सकती हैं यह आज की कार्यशाला में आपको बताया जायेगा |
कार्यशाला में चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गजेंद्र सिंह, शिक्षकों डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह, डॉ. सुधीर कुमार सिंह, श्रीमती प्रतिभा सिंह, डॉ. एस जी चंद्रा, डॉ. उपमा त्रिपाठी, डॉ. रजनी शुक्ला, छात्राओं, रेड ब्रिगेड ट्रस्ट से श्री अजय पटेल, यास्मीन बानो, तंजीम अख्तर तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही l
#Selfdefenseforwomen #Womenempowerment #Selfdefensetraining #Selfdefence #FemaleEmpowerment #EmpowerWomen #EmpoweringWomen #Selfprotection #Personaldefense #Safetyfirst #Safetytips
#Strongertogether #ServeHumanity #Selfdefencewarrior #FairFight
#ChandraBhanuGuptKrishiSnatkottarMahavidyalaya #ProfGajendraSingh
#GoCampaign #RedBrigadeTrust #AjayPatel #SushmitaBharti
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
0 notes
Text
Big solution for cyber security:1.77 करोड़ फ्रॉड मोबाइल कनेक्शन एवं 11 लाख वॉट्सऐप अकाउंट बैन
भारत सरकार ने हाल ही में 1.77 करोड़ फ्रॉड मोबाइल कनेक्शन्स को बंद कर दिया है, जो अवैध गतिविधियों में शामिल थे और सुरक्षा के लिहाज से खतरे का कारण बन रहे थे। सरकार का यह कदम डिजिटल और मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म पर बढ़ती धोखाधड़ी और साइबर अपराधों को रोकने की दिशा में उठाया गया है। इसके साथ ही, 11 लाख वॉट्सऐप अकाउंट को भी जल्द ही बैन किया जाएगा, जो किसी न किसी तरीके से ��ाइबर अपराध में शामिल थे। क्या है यह…
0 notes
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Chhatrapati Sambhajinagar
Date – 27 October 2024
Time 18.10 to 18.20
Language Marathi
आकाशवाणी छत्रपती संभाजीनगर
प्रादेशिक बातम्या
दिनांक – २७ ऑक्टोबर २०२४ सायंकाळी ६.१०
****
डिजिटल अरेस्ट सारख्या सायबर घोटाळ्यांना प्रतिबंध करण्यासाठी प्रत्येक नागरिकानं जागरुक राहण्याची आवश्यकता - मन की बात मध्ये पंतप्रधानांचं प्रतिपादन
विकसित भारताच्या वाटचालीत महाराष्ट्राचा मोठा वाटा - परराष्ट्र व्यवहार मंत्री एस जयशंकर
राष्ट्रवादी काँग्रेस, तसंच राष्ट्रवादी काँग्रेस शरदचंद्र पवार पक्षाकडून उमेदवारांची तिसरी यादी जाहीर
आणि
किनवट इथं मतदार जनजागृतीसाठी युवा संसद, संकल्प पत्र आणि मतदार शपथ कार्यक्रम
****
डिजिटल अरेस्ट सारख्या सायबर घोटाळ्यांना प्रतिबंध करण्यासाठी प्रत्येक नागरिकानं जागरुक राहण्याची आवश्यकता, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी व्यक्त केली आहे. ते आज आकाशवाणीवरच्या मन की बात या कार्यक्रम श्रृंखलेच्या तिसऱ्या आवृत्तीतल्या पाचव्या भागातून संवाद साधत होते. सायबर घोटाळ्याविरोधातल्या मोहिमेत सर्व विद्यार्थ्यांना सहभागी करून घेण्याचं आवाहन त्यांनी केलं. समाजातल्या सगळ्यांच्या प्रयत्नानेच या आव्हानाचा सामना करू शकतो, असं सांगताना, पंतप्रधानांनी या प्रकारापासून सावध राहण्याबाबत सविस्तर मार्गदर्शन केलं –
Digital सुरक्षा के तीन हैं – ‘रुको-सोचो-Action लो’। Call आते ही, ‘रुको’ - घबराएं नहीं, शांत रहें, संभव हो तो screenshot लें और Recording जरूर करें। अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें। दूसरा चरण कोई भी सरकारी Agency Phone पर ऐसे धमकी नहीं देती, न ही ऐसे पैसे की मांग करती है - अगर डर लगे तो समझिए कुछ गड़बड़ है। तीसरा चरण कहता हूँ - ‘एक्शन लो’। राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल करें, cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें, परिवार और पुलिस को सूचित करें, सबूत सुरक्षित रखें। साथीयों, digital arrest जैसी कोई व्यवस्था कानून में नहीं है, तमाम जांच एजेंसियाँ, राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। लेकिन बहुत जरूरी है – हर किसी की जागरूकता, हर ��ागरिक की जागरूकता।
सुलेखन, लोककला, शास्त्रीय नृत्यकला, या सांस्कृतिक विषयांसह संरक्षण, अंतराळ आणि माहिती तंत्रज्ञानाच्या क्षेत्रात भारताच्या यशस्वी वाटचालीचा त्यांनी आढावा घेतला. फिट इंडिया अभियानाच्या अनुषंगाने पंतप्रधानांनी विविध मुद्यांच्या माध्यमातून व्यायामाचं महत्त्व विशद केलं.
आशय आणि सर्जनशीलतेमुळे मनोरंजनपर ॲनिमेशनमधली भारतीयांची कामगिरी जगभर नावाजली जाते, त्यामुळेच भारतातील ॲनिमेशन स्टुडिओज, डिस्ने आणि वॉर्नर ब्रदर्स सारख्या जगातल्या नावाजलेल्या निर्मिती संस्थांबरोबर काम करत असल्याचं पंतप्रधानांनी सांगितलं. देशातलं गेमिंग अवकाशही झपाट्यानं विस्तारत असून, भारत एक नवी क्रांती घडवण्याच्या मार्गावर असल्याचं ते म्हणाले. ॲनिमेशन क्षेत्रामुळे भारतीयांची सर्वाधिक निर्मिती असलेल्या व्ही आर अर्थात आभासी पर्यटनालाही मोठी चालना मिळाली असल्याचं त्यांनी सांगितलं. उद्या २८ ऑक्टोबरला जागतिक ॲनिमेशन दिवस साजरा होणार असून, यानिमित्तानं देशाला जागतिक ॲनिमेशन ऊर्जा केंद्र बनवण्याचा संकल्प करायचं आवाहनही त्यांनी केलं. यावेळी पंतप्रधानांनी भारतानं लडाखमध्ये हानले इथं आशियातल्या सर्वात मोठ्या एम ए सी ई या इमेजिंग टेलिस्कोपची स्थापना केल्याविषयी देखील सांगितलं.
सरदार पटेल आणि भगवान बिरसा मुंडा यांच्या शतकोत्तर सुवर्ण महोत्सवी जयंती महोत्सवात सहभागी होण्याचं तसंच सरदार वन फाईव्ह झिरो तसंच बिरसामुंडा वन फाईव्ह झिरो या हॅशटॅगसह या दोन्ही राष्ट्रपुरुषांबाबतचे विचार सामाजिक संपर्क माध्यमांवरून सामायिक करण्याचं आवाहन पंतप्रधानांनी केलं. सरदार पटेल यांच्या जयंतीदिनी ३१ ऑक्टोबरला होणारी राष्ट्रीय एकता दौड यंदा दिवाळीमुळे २९ ऑक्टोबरला होणार आहे. ��ामध्ये सहभागी होण्याचं आवाहन त्यांनी केलं.
सर्व देशवासियांना दीपावली आणि छट पूजेसह सर्व सणांच्या शुभेच्छा देतांना, vocal for local चा मंत्र लक्षात ठेवत, या सणांसाठीची खरेदी स्थानिक दुकानदारांकडूनच करण्याचं आवाहन करत, पंतप्रधानांनी आपल्या संबोधनाचा समारोप केला.
दरम्यान, सैन्य दलाचा इन्फन्ट्री दिवस आज साजरा होत आहे. यानिमित्त पंतप्रधानांनी शुभेच्छा दिल्या आहेत.
****
गेल्या दहा वर्षात भूमीबंदरांचा जो विकास झाला आहे, त्यामुळे शेजारी देशांमधल्या भाषा, संस्कृती आणि साहित्य यांच्यातल्या आदानप्रदानात भर पडत असल्याचं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यांनी म्हटलं आहे. पश्चिम बंगालमध्ये पेत्रापोल या भारत-बांगलादेश सीमेवरील पेट्रापोल या लँडपोर्टवर उभारलेल्या ‘मैत्रीद्वार’ या प्रवेशद्वाराचं तसंच प्रवासी टर्मिनल इमारतीचं उद्घाटन केल्यानंतर ते आज बोलत होते. लँडपोर्ट ॲथॉरिटीचं काम हे पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या समृद्धी, शांतता, भागीदारी आणि विकास या चतुःसुत्रीवर चालत असल्याचं शाह यांनी सांगितलं. बांगलादेशातून दररोज पाच ते सहा हजार माणसे भारतात वैद्यकीय इलाजासाठी येतात. या भूमीबंदरावरच्या वाढत्या सुविधांमुळे व्यापार वाहतूकीत वाढ होईल, परिणामी मोठ्या प्रमाणावर रोजगाराच्या संधी उपलब्ध होतील, असंही त्यांनी सांगितलं.
****
विकसित भारताच्या वाटचालीत महाराष्ट्राचा वाटा मोठा असल्याचं, परराष्ट्र व्यवहार मंत्री एस जयशंकर यांनी म्हटलं आहे. ते आज मुंबईत भाजप कार्यालयात पत्रकार परिषदेत बोलत होते. जेथे राज्य आणि केंद्र सरकार एकत्र काम करतात, तेथे उद्योगांची सहाजिकच पहिली पसंती असते. सुसज्ज सुविधांसोबतच महाराष्ट्र हे भौगोलिकदृष्ट्या गुंतवणुकीस सर्वाधिक योग्य राज्य असल्याची जागतिक उद्योगांची भावना असल्याचं जयशंकर यांनी सांगितलं.
****
या वर्षीच्या ऑगस्ट महिन्यात कर्मचारी राज्य विमा योजनेत २० लाख ७४ हजारांपेक्षा जास्त कर्मचाऱ्यांनी नोंदणी केली आहे. गेल्या वर्षीच्या ऑगस्ट महिन्याच्या तुलनेत सहा पूर्णांक आठ शतांश टक्के जास्त कामगारांनी नोंदणी केल्याचं आकडेवारीतून दिसून आलं आहे. यापैकी जवळपास १० लाख कर्मचारी २५ वर्षांखालच्या वयोगटातले आहेत. ऑगस्ट महिन्यात नोंदणी केलेल्या कर्मचाऱ्यांपैकी ४ लाख १४ हजार महिला आहेत.
****
राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पक्षाने विधानसभा निवडणुकीसाठी उमेदवारांची तिसरी यादी आज जाहीर केली. यात बीड जिल्ह्यातल्या गेवराईतून विजयसिंह पंडित, अहिल्या��गर जिल्ह्यात पारनेर मधून काशिनाथ दाते, नाशिक जिल्ह्यात निफाड इथं दिलीप बनकर आणि सातारा जिल्ह्यातल्या फलटण इथून सचिन सुधाकर पाटील यांना उमेदवारी देण्यात आली आहे.
राष्ट्रवादी काँग्रेस शरदचंद्र पवार पक्षानेही उमेदवारांची तिसरी यादी आज जाहीर केली. यामध्ये माजलगाव मतदारसंघातून मोहन जगताप, परळी - राजेसाहेब देशमुख, कारंजा - ज्ञायक पाटणी, हिंगणघाट - अतुल वांदिले, हिंगणा - रमेश बंग, अणुशक्तीनगर - फहद अहमद, चिंचवड - राहुल कलाटे, भोसरी - अजित गव्हाणे तर मोहोळ मतदारसंघातून सिद्धी रमेश कदम यांना उमेदवारी देण्यात आली आहे.
****
श्रोते हो, विधानसभा निवडणुकीच्या निमित्तानं ‘आढावा विधानसभा मतदारसंघांचा’ हा कार्यक्रम दररोज संध्याकाळी सात वाजून १० मिनिटांनी आकाशवाणीवरुन प्रसारित होत आहे. या कार्यक्रमात आज रायगड जिल्ह्यातल्या विधानसभा मतदारसंघांचा आढावा आपल्याला ऐकता येईल.
****
नांदेड जिल्ह्यातल्या किनवट इथल्या सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक आणि उच्च माध्यमिक विद्यालयात युवा संसद, संकल्प पत्र आणि मतदार शपथ कार्यक्रम घेण्यात आला. जिल्हाधिकारी तथा जिल्हा निवडणूक अधिकारी अभिजीत राऊत, जिल्हा परिषदेच्या मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा जिल्हा स्वीपच्या नोडल अधिकारी मीनल करणवाल यांच्या संकल्पनेतून हे उपक्रम राबवण्यात आले. नव मतदारांच्या युवा संसद कार्यक्रमात नवमतदारांचं स्वागत करण्यात आलं. सर्वांनी आपल्या आई-वडिलांना, पत्र लिहून मतदान करण्याचं आवाहन केलं, तसंच शिक्षकांसह सर्व नवमतदार युवक युवतींना मतदान शपथ देण्यात आली.
****
नागपूर इथं आज सीमा शुल्क विभागाने मोठा मद्यसाठा जप्त केला. यात मद्याच्या ४४८ सिलबंद बाटल्या तसंच वाहन आणि मोबाईलसह एकूण ३८ लाख ६९ हजार रूपयांचा मुद्येमाल जप्त करत तीन जणांविरुद्ध गुन्हा दाखल करण्यात आला.
****
मुंबईत वांद्रे रेल्वे स्थानकावर आज पहाटे प्रवाशांच्या गर्दीने झालेल्या चेंगराचेंगरीत काही प्रवाशांची प्रकृती बिघडली. पहाटे सहा वाजेच्या सुमारास वांद्रे गोरखपूर एक्सप्रेस सुटण्याच्या वेळी ही घटना घडली. नऊ प्रवाशांना रुग्णालयात दाखल करण्यात आ���ं असून, त्यापैकी दोन जण अत्यवस्थ आहेत.
****
महिला क्रिकेटमध्ये, भारत-न्यूझीलंड दरम्यान तीन एकदिवसीय सामन्यांच्या मालिकेतल्या दुसर्या सामन्यात न्यूझीलंडने भारताला २६० धावांचं लक्ष्य दिलं आहे. प्रथम फलंदाजी करत न्यूझीलंडच्या संघाने निर्धारित षटकात नऊ बाद २५९ धावा केल्या. भारताकडून राधा यादवनं चार, दीप्ती शर्मानं दोन, तर सायमा ठाकोर आणि प्रिया मिश्रा यांनी प्रत्येकी एक खेळाडू बाद केला. शेवटचं वृत्त हा��ी आलं तेव्हा भारताच्या तीन बाद चौतीस धावा झाल्या होत्या.
****
दक्षिण मध्य रेल्वेनं नांदेड-पनवेल-नांदेड आणि विजयवाडा-नांदेड या विशेष गाड्यांची प्रत्येकी एक फेरी चालवण्याचा निर्णय घेतला आहे.
****
0 notes
Text
Top Breaking News Highlights सितंबर 2024
Top Breaking News Highlights September 2024
सितंबर 2024 को भारत और विश्व से जुड़ी ताज़ा ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट रहें। यहाँ आपको जानने योग्य प्रमुख कहानियाँ हैं: - Modi Congratulates Manmohan Singh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम Manmohan Singh को उनके 9वें Jan Diwas पर सराहा, भारत के आर्थिक सुधारों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता दी। कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने भी Singh की विनम्रता और बुद्धिमत्ता की प्रशंसा की। - Aishwarya Rai Bachchan Addresses Rift Rumors अभिनेत्री Aishwarya Rai ने अपने पति Abhishek Bachchan के साथ विवाद की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी, जब उन्होंने Anant Ambani की शादी में अकेले शिरकत की। SIIMA 2024 पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, उन्हें Simi Garewal का समर्थन मिला, जिन्होंने लोगों से अटकलें लगाना बंद करने की अपील की। - Vinesh Phogat Critiques BJP Support ओलंपिक पहलवान Vinesh Phogat ने BJP पर समर्थन की कमी का आरोप लगाया, और खिलाड़ियों के भविष्य के लिए राजनीति में प्रवेश करने का निर्णय लिया। - India-China Relations Discussed विदेश मंत्री S. Jaishankar ने वैश्विक स्थिरता के लिए India-China संबंधों के महत्व पर जोर दिया, सीमा तनाव और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता को संबोधित किया। - Stree 2 Breaks Box Office Records Stree 2, जिसमें Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao हैं, ने केवल 42 दिनों में ₹581 करोड़ की कमाई की है, जो एक प्रमुख हिट बन गई है। प्रशंसक इसके Amazon Prime पर सितंबर की शुरुआत में रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। - Caution: Scammers Target Amazon Sale 27 सितंबर से Amazon की त्योहारों की बिक्री शुरू होने के साथ, खरीदारों क�� धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी दी गई है। फर्जी वेबसाइटों और फ़िशिंग ईमेलों की संख्या बढ़ रही है—धोखाधड़ी से बचने के लिए आधिकारिक साइटों पर ही खरीदारी करें। - CDSCO Investigates Counterfeit Medicines Central Drugs Standard Control Organization (CDSCO) ने कई आवश्यक दवाओं को गुणवत्ता मानकों को पूरा करने में असफल पाया है, जो गंभीर स्वास्थ्य चिंताओं को उठाता है क्योंकि जांच जारी है। - Support for India's UN Security Council Bid फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने आम सभा के दौरान UN सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सीट के लिए समर्थन दिया, जिसमें अमेरिका और अन्य देशों का समर्थन भी शामिल है। - Uber India's YouTube Channels Hacked Uber India के दो YouTube चैनल हैक कर लिए गए, जो साइबर सुरक्षा कमजोरियों को उजागर करते हैं। हैकर ने चैनल का नाम "RateTesla.SVS" में बदल दिया। - GST Reduction Talks for Insurance Premiums एक मंत्रिस्तरीय समिति 19 अक्टूबर को स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर GST को 18% से कम करने पर चर्चा करने के लिए मिलेगी, जिससे उपभोक्ताओं को लाभ हो सकता है। - Indian Army Showcases Innovations Leh में Himtech Symposium के दौरान, भारतीय सेना ने नए तकनीकों का परिचय दिया, जिसमें Amphibious UGV Mine Clearance System और रात के अभियानों के लिए AI उपकरण शामिल हैं। - Train Derailment in Bokaro झारखंड के Bokaro में एक मालगाड़ी का पटरी से उतरना सेवाओं को बाधित कर रहा है। भारतीय रेलवे इस घटना की जांच कर रहा है, जिसने 15 ट्रेन रूटों को प्रभावित किया है। - AFSPA Extended in Nagaland and Arunachal Pradesh Armed Forces Special Powers Act (AFSPA) को नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के कुछ जिलों में छह महीने के लिए बढ़ाया गया है, जहां सुरक्षा एक चिंता का विषय है। - Government Blocks Cyber Fraud Numbers साइबर धोखाधड़ी से निपटने के प्रयास में, भारतीय सरकार ने कई शिकायतों के बाद 3 लाख फोन नंबर और मोबाइल हैंडसेट्स को ब्लॉक किया है। - Tips for Diabetes Management स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि डायबिटीज प्रबंधन के लिए पोषणयुक्त आहार लेना जरूरी है। हरी सब्जियाँ और फल खाने की सलाह दी जाती है, जबकि मीठे और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों से बचने की सलाह दी जाती है। - Salman Khan’s New Film Announcement सलमान खान फिल्म Sikander में नजर आएंगे, जो ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है। AR Murugadoss द्वारा निर्देशित, इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना है। - Satvik Solar's Major Investment Satvik Solar ने 2025 तक सौर मॉड्यूल उत्पादन बढ़ाने के लिए ₹1,000 करोड़ का निवेश करने की घोषणा की है, जिससे हजारों नई नौकरियाँ पैदा होंगी। - Dengue Awareness Rising डेंगू के मामलों में वृद्धि के साथ, विशेषज्ञों का सुझाव है कि प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने के लिए पपीता और अनार जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन करें। - Byju’s Bankruptcy Case Update सुप्रीम कोर्ट ने Byju's के खिलाफ दिवालियापन कार्यवाही के संबंध में अपना निर्णय सुरक्षित रखा है, और NCLT द्वारा लिए गए पूर्व निर्णयों की समीक्षा करने का आदेश दिया है। - Central Bank of India Job Vacancies Central Bank of India ने अपने Financial Literacy और Credit Counselling केंद्रों में निदेशक और सलाहकार पदों के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। - Canada Tightens Visa Rules for Foreign Workers कनाडा के Temporary Foreign Worker Program में हाल के बदलाव भारतीय कामकाजी प्रक्रियाओं को जटिल बना सकते हैं, विशेषकर कम-skilled नौकरियों में। - Manu Bhakar Campaigns for Elections ओलंपिक शूटर Manu Bhakar हरियाणा में सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार कर रही हैं, नागरिकों से आगामी चुनावों में भाग लेने की अपील कर रही हैं। - Decline in Indian Tourists to Maldives भारत और मालदीव के बीच संबंधों के बिगड़ने से भारतीय पर्यटकों की संख्या में महत्वपूर्ण गिरावट आई है। - India’s Growing Global Role भारत की उभरती हुई भूमिका वैश्विक क्षेत्र में UNGA सप्ताह के दौरान एक प्रमुख विषय रही, जिसमें आर्थिक सुधारों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर चर्चा की गई। - Vinesh Phogat’s Political Aspirations Vinesh Phogat ने राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा की है, उनका लक्ष्य भारत में खिलाड़ियों के लिए स्थितियों में सुधार करना है। - Makhana: The Superfood Makhana (फॉक्स नट्स) एक वैश्विक सुपरफूड के रूप में लोकप्रिय हो रहा है, यह कैल्शियम और पोटेशियम से भरपूर है लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। - Kangana Ranaut’s Film Delay Kangana Ranaut की फिल्म Emergency को सेंसर बोर्ड की सिफारिशों के बाद स्थगित कर दिया गया है, जिसकी सुनवाई 30 सितंबर को होगी। - Sanjay Manjrekar Criticizes BCCI’s Favoritism पूर्व क्रिकेटर Sanjay Manjrekar ने BCCI पर Virat Kohli और Rohit Sharma जैसे खिलाड़ियों के प्रति पक्षपात का आरोप लगाया। - Cybersecurity Alert for Uber Users Uber India के YouTube चैनलों के हैक होने की घटना साइबर सुरक्षा उपायों को सख्त करने की याद दिलाती है। - Global Support for India in Security Council अमेरिका सहित कई देशों ने UN सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सीट के लिए समर्थन व्यक्त किया है। ALSO READ: India Reports First Suspected Mpox Infection – क्या यह एक Outbreak की शुरुआत हो सकती है? Read the full article
0 notes
Text
साइबर सुरक्षा पर बीएसएनएल द्वारा कार्यशाला आयोजित, करियर से जुड़ी जानकारियां भी दी गई
बीकानेर, 21 सितंबर। राजकीय गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदासर में शनिवार को भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा साइबर सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलूओं पर चर्चा की गई। बीएसएनएल के सतर्कता अधिकारी मनोज चौहान ने बताया कि छात्राओं को साइबर सुरक्षा के महत्व, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही…
0 notes
Text
रिसर्च में जेनरेशन Z को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, AI और कंटेंट क्रिएशन में देख रहे भविष्य
Delhi News: एक अध्ययन में पाया गया है कि भारत में जेनरेशन Z (GenZ) के हर चार में से एक का झुकाव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और कंटेंट क्रिएशन जैसे नए युग के नौकरी क्षेत्रों की ओर ज्यादा है। जबकि 43 फीसदी अपने करियर में स��लता पाने के लिए कार्य-जीवन संतुलन का त्याग करने को तैयार हैं। अध्ययन में सामने आया है कि जेनरेशन Z के केवल 9 फीसदी युवा उद्यमिता में जाना चाहते हैं। इसके पीछे का कारण…
0 notes
Text
लखनऊ, 19.03.2024 l माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम आत्मनिर्भर भारत को साकार करने तथा महिला सशक्तिकरण हेतु गो कैंपेन (अमेरिकन संस्था) के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बख्शी का तालाब, लखनऊ में आत्मरक्षा कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें 40 छात्राओं ने मेरी सुरक्षा, मेरी जिम्मेदारी मंत्र को अपनाते हुए आत्मरक्षा के गुर सीखे तथा वर्तमान परिवेश में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को जाना l
कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ तथा चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गजेंद्र सिंह, शिक्षकों तथा रेड ब्रिगेड ट्रस्ट से यास्मीन बानो, तन्ज़ीम अख्तर ने दीप प्रज्वलित किया |
चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री सत्येंद्र कुमार सिंह ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि, “आज गो कैंपेन संस्था के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आत्मरक्षा कार्यशाला को बहुत ही सफलतापूर्वक संचालित किया गया है । विशेष रूप से आज के समय में महिलाओं और बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं । बहुत सारी चीजें होती हैं जो वे अपने अभिभावकों से साझा नहीं कर पाती, और इसलिए इस सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम का महत्व अत्यधिक है । मैं महाविद्यालय परिवार की ओर से संस्था के प्रभारी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारे महाविद्यालय में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया । मुख्य रूप से हमारे कार्यक्रम प्रभारी से मैं यह आग्रह करता हूं कि वे इस प्रकार के कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करते रहें । हमारे और भी छात्र हैं, उनके लिए भी ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए । आशा है कि यह कार्यक्रम सफल होगा और समाज में महिला सशक्तिकरण हेतु एक संदेश प्रेषित करेगा |
कार्यशाला में रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख श्री अजय पटेल ने बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि, "किसी पर भी अन्याय तथा अत्याचार किसी सभ्य समाज की निशानी नहीं हो सकती हैं, फिर समाज के एक बहुत बड़े भाग यानि स्त्रियों के साथ ऐसा करना प्रकृति के विरुद्ध हैं | महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ देश में हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं तथा सरकार निरंतर महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन यह अत्यंत दुख की बात है कि हमारा समाज 21वीं सदी में जी रहा है लेकिन कन्या भ्रूण हत्या व लैंगिक भेदभाव के कुचक्र से छूट नहीं पाया है | आज भी देश के तमाम हिस्सों में बेटी के पैदा होते ही उसे मार दिया जाता है या बेटी और बेटे में भेदभाव किया जाता है | महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा होती है तथा उनको एक स्त्री होने की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है | आत्मरक्षा प्रशिक्षण समय की जरूरत बन चुका है क्योंकि यदि महिला अपनी रक्षा खुद करना नहीं सीखेगी तो वह अपनी बेटी को भी अपने आत्म सम्मान के लिए लड़ना नहीं सिखा पाएगी | आज किसी भी क्षेत्र में नजर उठाकर देखियें, नारियां पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रगति में समान की भागीदार हैं | फिर उन्हें कमतर क्यों समझा जाता है यह विचारणीय हैं | हमें उनका आत्मविश्वास बढाकर, उनका सहयोग करके समाज की उन्नति के लिए उन्हें साहस और हुनर का सही दिशा में उपयोग करना सिखाना चाहिए तभी हमारा समाज प्रगति कर पाएगा | आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने का हमारा यही मकसद है कि हम ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा सके तथा समाज में उन्हें आत्म सम्मान के साथ जीना सिखा सके |"
आत्मरक्षा प्रशिक्षण की प्रशिक्षिका यास्मीन बानो, तन्ज़ीम अख्तर ने लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए लड़कों की मानसिकता के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें हाथ छुड़ाने, बाल पकड़ने, दुपट्टा खींचने से लेकर यौन हिंसा एवं बलात्कार से किस तरह बचा जा सकता है यह अभ्यास के माध्यम से बताया |
कार्यशाला के समापन के बाद चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गजेंद्र सिंह ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि, “जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आजकल वोकेशनल ट्रेनिंग के जमाने में कई तरह के साइबर अटैक हो रहे हैं, कई तरह की छेड़खानी होती है । आज समाज में एक लड़के से आप कैसे अपने आप को बचा सकती हैं यह आज की कार्यशाला में आपको बताया जायेगा |
कार्यशाला में चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गजेंद्र सिंह, शिक्षकों डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह, डॉ. सुधीर कुमार सिंह, श्रीमती प्रतिभा सिंह, डॉ. एस जी चंद्रा, डॉ. उपमा त्रिपाठी, डॉ. रजनी शुक्ला, छात्राओं, रेड ब्रिगेड ट्रस्ट से श्री अजय पटेल, यास्मीन बानो, तन्ज़ीम अख्तर तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही l
#selfdefenseforwomen #womenempowerment #selfdefensetraining
#selfdefence #FemaleEmpowerment #EmpowerWomen #EmpoweringWomen #selfprotection #personaldefense #safetyfirst #safetytips
#strongertogether #ServeHumanity #selfdefencewarrior #FairFight
#ChandraBhanuGuptaAgriculturePGCollege #ProfGajendraSingh
#GoCampaign #RedBrigadeTrust #AjayPatel #SushmitaBharti
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
9 notes
·
View notes
Text
उत्तर प्रदेश में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस
उत्तर प्रदेश, जिसे आज भारत के विकास का केंद्र माना जा रहा है, कभी अपराधियों के वजह से अक्सर समाचारों का विषय बनता रहता था। अपराध व अपराधियों खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए यूपी पुलिस ने ‘ज़ीरो टॉलरेन्स पॉलिसी यूपी’ को अपनाया है। यह पॉलिसी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए, पब्लिक सेफटी और क्राइम प्रिवेंशन में महत्वपूर्ण योगदान दे रही रही है। अपरधियों को अब ‘यूपी में लॉ एनफोर्समेंट’ का डर सताने लगा है और अपराधों में लगातार गिरावट और पिछले 7 सालों में राज्य में एक भी साम्प्रदाइक दंगा न होना इस बात का पुख्ता प्रमाण है। अपराधी अब खुद सरेंडर करने लगे हैं।
यूपी में लॉ एनफोर्समेंट को मजबूती देने और ‘ज़ीरो टॉलरेन्स पॉलिसी यूपी’ को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा 63055 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम और 836 अपराधियों के विरुद्ध एन.एस.ए. की कार्रवाई की गई है। इसके माध्यम से रु. 90 अरब 22 करोड़ 33 लाख की सम्पत्तियों का जब्तीकरण किया जा चुका है। माफिया और अपराधियों द्वारा अर्जित बेनामी और ग़ैरक़ानूनी संपत्तियों का भी जब्तीकरण किया जा रहा है, जिसमें 2819 करोड़ से अधिक की संपत्तियाँ शामिल हैं।
महिला सुरक्षा राज्य के विकास की एक अहम कड़ी है। महिला सुरक्षा के बिना कोई राज्य प्रगति के पथ पर आगे नहीं बढ़ सकता है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के खिलाफ भी जबरदस्त कार्रवाई देखने को मिली है। 487 अभि��ुक्तों को आजीवन कारावास, 1016 अभियुक्तों को 10 वर्ष से अधिक कारावास, और 3076 अभियुक्तों को 10 वर्ष से कम का कारावास दिय�� गया है।
यहाँ तक कि माफिया और उनके गैंग के सदस्यों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का सिलसिला जारी है। पूरे प्रदेश में 77 माफियाओं और उनके सहयोगियों के खिलाफ कुल 340 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं, जिसमें से 90 की गिरफ्तारी, 61 के खिलाफ गुण्डा एक्ट, 35 के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस, और 8 के खिलाफ एन.एस.ए. की कार्रवाई की गई है।
इससे न केवल अपराधियों को सज़ा मिल रही है, बल्कि क्राइम प्रिवेंशन के लिए पुलिस संरचना को भी मजबूती प्रदान हो रही है तथा अपराधियों के बीच कानून का डर व्याप्त हो रहा है। नए थानों की स्थापना, हर जिले में महिला थानों की स्थापना, महिला पुलिस की नियुक्ति, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की शुरुआत, और साइबर क्राइम थानों का गठन यह सभी प्रमुख उपाय हैं जिनसे प्रदेश की सुरक्षा में सुधार किया जा रहा है। इस समय यूपी पुलिस द्वारा पॉक्सो एवं महिला संबंधी अपराधों के तहत 7276 अपराधियों को सजा दी दिलाई गई है। साथ ही साथ धार्मिक स्थलों से ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए भी कड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।
इस प्रकार, उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेन्स पॉलिसी यूपी’ लागू करने से न केवल अपराधों में कमी देखने को मिल रही है, बल्कि पब्लिक सेफटी की भावना भी मजबूत हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार के इन सख्त कदमों के परिणामस्वरुप न सिर्फ अपराध में कमी आएगी, बल्कि समाज भी एक सकारात्मक दिशा में अग्रसर होगा। यह यूपी पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है जो प्रदर्शित कर रही है कि एक सुरक्षित और सहयोगी समाज की दिशा में हमारे कदम आगे बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश प्रशासन की कठोर कार्रवाइयों की इस श्रृंखला को देखते हुए जनता में भी ये भावना जागृत हो रही है कि शासन प्रशासन की निष्ठा और प्रतिबद्धता से अपराध और अपराधियों के खिलाफ ये लड़ाई उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य के निर्माण में अहम योगदान देगी।
Source: https://uptransformed2.blogspot.com/2024/02/blog-post.html
0 notes
Text
गुजरात अहमदाबाद में मेरे नजदीक सर्वश्रेष्ठ वकील | 9925002031 | भारत मे एरपोर्ट के उपर सोने की तस्करी मामले के वकील । परेश एम मोदी
अहमदाबाद शहर और अहमदाबाद जिले में व्यक्तियों और व्यवसायों की कानूनी जरूरतों को पूरा करने वाले एक प्रसिद्ध और उच्च कुशल वकील, एडवोकेट परेश एम मोदी की कानूनी विशेषज्ञता में आपका स्वागत है। कानून के विभिन्न क्षेत्रों में फैले विविध अभ्यास के साथ,
अधिवक्ता परेश एम मोदी को व्यापक कानूनी समाधान प्रदान करने में उनकी दक्षता के लिए पहचाना जाता है।
यहां विशेषज्ञता के प्रमुख क्षेत्रों का अवलोकन दिया गया है:
कानूनी सलाहकार और सलाहकार: एक अनुभवी कानूनी सलाहकार के रूप में, अधिवक्ता परेश एम मोदी कानूनी मामलों की एक विस्तृत श्रृं���ला पर रणनीतिक सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि ग्राहक कानून के अनुपालन में सूचित निर्णय लें।
चेक रिटर्न केस वकालत (एनआई अधिनियम 138 मामले): अ��्वीकृत चेक से संबंधित मामलों में विशेषज्ञता, वकील परेश एम मोदी परक्राम्य लिखत अधिनियम (एनआई अधिनियम) धारा 138 की जटिलताओं को सुलझाने में उत्कृष्ट हैं।
वैवाहिक और पारिवारिक कानून: वैवाहिक विवादों, विवाह और तलाक के मामलों और विभिन्न पारिवारिक कानून मामलों पर ध्यान देने के साथ, एडॅवोकेट परेश एम मोदी अपने ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए दयालु लेकिन मुखर प्रतिनिधित्व प्रदान करते हैं।
संपत्ति का स्वामित्व और नागरिक कानून: चाहे वह संपत्ति के स्वामित्व विवादों को हल करना हो या नागरिक मुकदमेबाजी को संभालना हो, अधिवक्ता परेश एम मोदी के पास कानूनी जटिलताओं को संबोधित करने और ग्राहकों के लिए अनुकूल परिणाम सुरक्षित करने की विशेषज्ञता है।
साइबर अपराध रक्षा: डिजिटल युग में, अधिवक्ता परेश एम मोदी साइबर अपराध के आरोपों के खिलाफ ग्राहकों का बचाव करने में सबसे आगे हैं, व्यक्तियों और व्यवसायों को ऑनलाइन खतरों से बचाने के लिए मजबूत कानूनी रणनीतियों की पेशकश करते हैं।
ऋण वसूली और क्रेडिट कार्ड विवाद: वकील परेश एम मोदी ऋण वसूली में विशेषज्ञता रखते हैं, निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करने के लिए क्रेडिट कार्ड विवादों, ऋण ईएमआई मुद्दों और वित्तीय मामलों में ग्राहकों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
आपराधिक बचाव: आपराधिक कानून पर ध्यान देने के साथ, अधिवक्ता परेश एम मोदी कई तरह के मामलों को संभालते हैं, जिनमें एनडीपीएस अधिनियम, सीमा शुल्क अधिनियम, हवाई अड्डे के अपराध, अवैध सोने की तस्करी और बहुत कुछ शामिल हैं।
विल और वसीयत: वसीयत और विरासत के मामलों पर विशेषज्ञ सलाह प्रदान करते हुए, वकील परेश एम मोदी ग्राहकों को भविष्य की पीढ़ियों के लिए उनकी संपत्ति की योजना बनाने और उसकी सुरक्षा करने में सहायता करते हैं।
सहकारी हाउसिंग सोसायटी और एएमसी विवाद: अधिवक्ता परेश एम मोदी सहकारी हाउसिंग सोसायटी और अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) से जुड़े विवादों से संबंधित कानूनी मुद्दों को संभालने में पारंगत हैं।
भारत के हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के मामले: अधिवक्ता परेश एम मोदी भारत के किसी भी हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी से संबंधित कानूनी मुद्दों से निपटने में अच्छी तरह से वाकिफ हैं, वह आपको मानक के अनुसार कानूनी समाधान के साथ दंड मोचन शुल्क के साथ सोना वापस पाने में मदद कर सकते हैं। सीमा शुल्क अधिनियम के कानून.
भारत में सोने की तस्करी मामले के वकील | 9925002031 | गुजरात भारत में मेरे निकटतम सर्वश्रेष्ठ कस्टम एक्ट वकील | वकील परेश एम मोदी
भारत में, सोने की तस्करी एक आपराधिक अपराध है और विभिन्न कानूनों के तहत आती है। तस्करी और संबंधित अपराधों को संबोधित करने वाले प्रासंगिक अधिनियम और कानून में शामिल हैं:
सीमा शुल्क अधिनियम, 1962: सीमा शुल्क अधिनियम प्राथमिक कानून है जो भारत में सीमा शुल्क प्रक्रियाओं को नियंत्रित करता है। इसमें सीमा शुल्क अधिकारियों की शक्तियों, माल की निकासी की प्रक्रियाओं और तस्करी जैसे अपराधों के लिए दंड ��ी रूपरेखा दी गई है।
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा), 1999: फेमा भारत में विदेशी मुद्रा नियमों से संबंधित है। सीमाओं के पार सोने की तस्करी को फेमा का उल्लंघन माना जा सकता है, जिसके कानूनी परिणाम हो सकते हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए), 2002: यदि सोने की तस्करी मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों से जुड़ी है, तो यह मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के दायरे में आ सकती है।
भारतीय दंड संहिता (आईपीसी): आईपीसी में चोरी, आपराधिक साजिश और अन्य अपराधों से संबंधित प्रावधान शामिल हैं जो सोने की तस्करी के मामलों में लागू हो सकते हैं।
सोने की तस्करी में शामिल व्यक्तियों को जुर्माना और कारावास सहित गंभीर दंड का सामना करना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त, अधिकारी तस्करी के सामान को जब्त कर सकते हैं। कानूनी परिणामों से बचने के लिए कानूनी और नियामक ढांचे का पालन करना आवश्यक है।
यदि आपको सोने की तस्करी से संबंधित कोई चिंता या संदेह है, तो उचित कानून प्रवर्तन एजेंसियों को मामले की रिपोर्ट करने की सिफारिश की जाती है। गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं और व्यक्तियों और पूरे समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
भारत में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं जहां सोने की तस्करी के मामले हुए हैं
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (DEL) - नई दिल्ली एरपोर्ट
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (बीओएम) - मुंबई
केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (बीएलआर) - बेंगलुरु एरपोर्ट
चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (एमएए) - चेन्नई एरपोर्ट
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीसीयू) - कोलकाता एरपोर्ट
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (HYD) - हैदराबाद एरपोर्ट
कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीओके) - कोच्चि एरपोर्ट
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (एएमडी) - अहमदाबाद एरपोर्ट
कृपया ध्यान दें कि भारत में कई अन्य हवाई अड्डे भी हैं जो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करते हैं। मेरे पिछले अपडेट के बाद से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की स्थिति और संख्या बदल गई होगी
अहमदाबाद शहर में शामिल प्रमुख क्षेत्र:
राणिप - नारणपुरा - वाडज:
अधिवक्ता परेश एम मोदी नारणपुरा के जीवंत इलाके में कानूनी जरूरतों को पूरा करते हैं, संपत्ति विवादों से लेकर वैवाहिक मुद्दों तक के मामलों पर विशेषज्ञ सलाह प्रदान करते हैं।
मणिनगर - इसानपुर - घोडासर:
मणिनगर के हलचल भरे इलाके में, अधिवक्ता परेश एम मोदी आपराधिक बचाव, साइबर अपराध और पारिवारिक कानून में विशेषज्ञता के साथ जटिल कानूनी परिदृश्यों को सुलझाने में उत्कृष्ट हैं।
सैटेलाइट - प्रह्लादनगर - ��नंदनगर:
सैटेलाइट निवासी चेक रिटर्न मामलों, सहकारी आवास सोसायटी विवादों और अन्य जैसे विविध क्षेत्रों को कवर करने वाले कुशल कानूनी परामर्श के लिए एडवोकेट परेश एम मोदी पर भरोसा कर सकते हैं।
बोडकदेव - वस्त्रापुर - थलतेज:
अधिवक्ता परेश एम मोदी क्रेडिट कार्ड विवाद, ऋण वसूली और संपत्ति शीर्षक मामलों से संबंधित चिंताओं को संबोधित करते हुए, बोदकदेव के निवासियों को कानूनी सहायता प्रदान करते हैं।
घाटलोडीया - सोला- साइंस सिटी:
अहमदाबाद के निवासियों के लिए, अधिवक्ता परेश एम मोदी विशेष कानूनी सेवाएं प्रदान करते हैं, जिनमें एनडीपीएस अधिनियम के मामले, हवाई अड्डे से संबंधित अपराध और कस्टम अधिनियम के मामले शामिल हैं।
हवाई अड्डा रोड - शाहीबाग - आश्रम रोड:
अहमदाबाद के निवासियों के लिए, अधिवक्ता परेश एम मोदी विशेष कानूनी सेवाएं प्रदान करते हैं, जिनमें एनडीपीएस अधिनियम के मामले, हवाई अड्डे से संबंधित अपराध, कस्टम अधिनियम के मामले और सोने की तस्करी के मामले शामिल हैं।
सीजी रोड - नवरंगपुरा - आम्बावाड़ी:
नवरंगपुरा अहमदाबाद के निवासी कुशल कानूनी सलाह के लिए एडवोकेट परेश एम मोदी पर भरोसा कर सकते हैं, जो चेक रिटर्न मामलों, व्यापार लेनदेन विवाद, सहकारी आवास सोसायटी विवादों और अन्य जैसे विविध क्षेत्रों को कवर करते हैं।
अहमदाबाद जिले गुजरात में शामिल क्षेत्र:
गांधीनगर:
गांधीनगर में एक प्रमुख कानूनी व्यक्ति के रूप में, अधिवक्ता परेश एम मोदी निषेध अधिनियम, नियमित जमानत मामलों और सहकारी आवास सोसायटी विवादों से जुड़े मामलों को संभालते हैं।
सानंद:
साणंद गुजरात के औद्योगिक केंद्र में, वकील परेश एम मोदी संपत्ति विवादों, तलाक के मामलों और वसीयत और वसीयत मामलों से संबंधित कानूनी चिंताओं को संबोधित करते हैं।
धोलका:
धोलका के निवासी चेक रिटर्न मामलों, साइबर अपराध मुद्दों और आपराधिक बचाव मामलों को संभालने में एडवोकेट परेश एम मोदी की विशेषज्ञता से लाभ उठा सकते हैं।
मेहसाणा:
अधिवक्ता परेश एम मोदी मेहसाणा के निवासियों को कानूनी सहायता प्रदान करते हैं, जिसमें पारिवारिक कानून, बैंकिंग मुद्दे और कस्टम अधिनियम मामलों सहित कानूनी सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।
नडियाद:
ऐतिहासिक शहर नडियाद में, वकील परेश एम मोदी संपत्ति के स्वामित्व विवादों, क्रेडिट कार्ड विवादों और एफआईआर से संबंधित मामलों को संभालने में अपने कानूनी कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं।
कानूनी विशेषज्ञता:
- कानूनी सलाहकार और कानूनी सलाहकार:
अधिवक्ता परेश एम मोदी एक विश्वसनीय कानूनी सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं, जो विभिन्न कानूनी क्षेत्रों में रणनीतिक सलाह प्रदान करते हैं।
- चेक रिटर्न केस वकील - एनआई अधिनियम 138 मामले वकील:
अनादरित चेक से संबंधित मामलों में विशेषज्ञता रखते हुए, अधिवक्ता परेश एम मोदी परक्राम्य लिखत अधिनियम (एनआई अधिनियम) धारा 138 की जटिलताओं को सुलझाने में उत्कृष्ट हैं।
वैवाहिक वकील और पारिवारिक कानून अधिवक्ता:
अधिवक्ता परेश एम मोदी वैवाहिक विवादों, विवाह और तलाक के मामलों और पारिवारिक कानून मामलों में दयालु लेकिन मुखर प्रतिनिधित्व प्रदान करते हैं।
- संपत्ति का शीर्षक और सिविल कानून वकील:
चाहे वह संपत्ति के स्वामित्व संबंधी विवादों को सुलझाना हो या नागरिक मुकदमेबाजी को संभालना हो, अधिवक्ता परेश एम मोदी के पास कानूनी जटिलताओं को दूर करने की विशेषज्ञता है।
- साइबर अपराध बचाव वकील:
अधिवक्ता परेश एम मोदी साइबर अपराध के आरोपों के खिलाफ ग्राहकों का बचाव करने में सबसे आगे हैं, व्यक्तियों और व्यवसायों को ऑनलाइन खतरों से बचाने के लिए मजबूत कानूनी रणनीति पेश करते हैं।
- ऋण वसूली और क्रेडिट कार्ड विवाद केस के वकील:
ऋण वसूली में विशेषज्ञता, अधिवक्ता परेश एम मोदी क्रेडिट कार्ड विवादों, ऋण ईएमआई मुद्दों और वित्तीय मामलों में ग्राहकों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
- आपराधिक बचाव वकील:
आपराधिक कानून पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, अधिवक्ता परेश एम मोदी कई तरह के मामलों को संभालते हैं, जिनमें एनडीपीएस अधिनियम, सीमा शुल्क अधिनियम, हवाई अड्डे के अपराध, अवैध सोने की तस्करी, हवाई अड्डों पर नशीली दवाओं की तस्करी और बहुत कुछ शामिल हैं।
- गुजरात उच्च न्यायालय के वकील:
एक अनुभवी व्यवसायी के रूप में, अधिवक्ता परेश एम मोदी गुजरात उच्च न्यायालय में ग्राहकों का प्रतिनिधित्व करते हैं, उच्चतम स्तर पर कानूनी विशेषज्ञता और प्रतिनिधित्व प्रदान करते हैं।
निष्कर्ष:
अनुभव, समर्��ण और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण को संयोजित करने वाले कानूनी प्रतिनिधित्व के लिए, जटिल कानूनी परिदृश्य को सुलझाने में अधिवक्ता परेश एम मोदी को अपना विश्वसनीय कानूनी भागीदार मानें। अपनी विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप वैयक्तिकृत और प्रभावी कानूनी समाधानों के लिए आज ही हमसे संपर्क करें। विभिन्न कानूनी क्षेत्रों में अपनी दक्षता के लिए, एडवोकेट परेश एम मोदी एक विश्वसनीय कानूनी सलाहकार और सलाहकार के रूप में खड़े हैं, जो व्यापक ग्राहकों को व्यापक समाधान प्रदान करते हैं।
आप एडवोकेट परेश एम. मोदी को उनके मोबाइल नंबर: 9925002031 पर कॉल कर सकते हैं और "[email protected]" पर ई-मेल कर सकते हैं।
0 notes
Text
What is Cyber Security? The Different Types of Cybersecurity
Cyber security- आज इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन के अभिन्न अंगों में से एक बन गया है। वह हमारे दैनिक जीवन के अधिकांश पहलुओं को प्रभावित कर रहा है। साइबरस्पेस हमें वर्चुअल रूप से दुनिया भर के करोड़ों ऑनलाइन उपयोगकर्त्ताओं से जोड़ता है। - जैसे-जैसे भारत का इंटरनेट आधार बढ़ता जा रहा है (वर्ष 2025 तक 900 करोड़ से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्त्ता होने के अनुमान के साथ), साइबर खतरों में भी चिंताजनक रूप से वृद्धि हो रही है। डिजिटल प्रौद्योगिकी की प्रगति के साथ साइबर अपराधों का परिष्करण भी बढ़ रहा है। - इस परिदृश्य में यह अनिवार्य है कि भारत अपने साइबरस्पेस में विद्यमान खामियों पर सूक्ष्मता से विचार करे और एक अधिक व्यापक साइबर-सुरक्षा नीति के माध्यम से उन्हें समग्र रूप से संबोधित करे। साइबर सुरक्षा (Cyber security) क्या है? - साइबर सुरक्षा (Cyber Security) या सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा (Information Technology Security) कंप्यूटर, नेटवर्क, प्रोग्राम और डेटा को अनधिकृत पहुँच या हमलों से बचाने की तकनीकें हैं जो साइबर-भौतिक प्रणालियों (Cyber-Physical Systems) और महत्त्वपूर्ण सूचना अवसंरचना के दोहन पर लक्षित हैं। - महत्त्वपूर्ण सूचना अवसंरचना (Critical Information Infrastructure):सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 70(1) महत्त्वपूर्ण सूचना अवसंरचना को एक कंप्यूटर संसाधन के रूप में परिभाषित करती है, जिसकी अक्षमता या विनाश का राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक स्वास्थ्य या सुरक्षा पर कारी प्रभाव पड़ेगा। भारत में साइबर हमलों के हाल के कुछ उदाहरण - वर्ष 2020 में लगभग 82% भारतीय कंपनियों को रैनसमवेयर हमलों का सामना करना पड़ा। - मई 2017 में भारत के पाँच प्रमुख शहर (कोलकाता, दिल्ली, भुवनेश्वर, पुणे और मुंबई) ‘WannaCry’ रैनसमवेयर हमले से प्रभावित हुए। - हाल में एम्स, दिल्ली पर रैनसमवेयर हमला हुआ है। देश के इस शीर्ष चिकित्सा संस्थान के सर्वर पर रैनसमवेयर हमले के बाद लाखों मरीजों का व्यक्तिगत डेटा खतरे में है। - वर्ष 2021 में एक हाई-प्रोफाइल भारत-आधारित भुगतान कंपनी ‘Juspay’ को डेटा उल्लंघन का सामना करना पड़ा जिसमें 35 मिलियन ग्राहक प्रभावित हुए। - यह उल्लंघन अत्यंत चिंताजनक है क्योंकि ‘Juspay’ अमेज़न और कई अन्य बड़ी कंपनियों के ऑनलाइन मार्केटप्लेस के लिये भुगतान से संलग्न है। - फरवरी 2022 में एयर इंडिया को एक बड़े साइबर हमले क�� सामना करना पड़ा जहाँ लगभग 4.5 मिलियन ग्राहक रिकॉर्ड के लिये खतरा उत्पन्न हुआ। यहाँ पासपोर्ट, टिकट और क्रेडिट कार्ड संबंधी सूचना की गुप्तता भंग हुई। साइबर खतरों के प्रमुख प्रकार - रैनसमवेयर (Ransomware): इस प्रकार का मैलवेयर कंप्यूटर डेटा को हाईजैक कर लेता है और फिर उसे पुनर्स्थापित करने के लिये भुगतान (आमतौर पर बिटकॉइन के रूप में) की मांग करता है। - ट्रोजन हॉर्सेज़ (Trojan Horses): ट्रोजन हॉर्स अटैक एक दुर्भावनापूर्ण प्रोग्राम का उपयोग करता है जो एक वैध प्रतीत होने वाले प्रोग्राम के अंदर छिपा होता है। - जब उपयोगकर्त्ता संभवतः निर्दोष और वैध प्रोग्राम को निष्पादित करता है तो ट्रोजन के अंदर गुप्त रूप से शामिल मैलवेयर का उपयोग सिस्टम में बैकडोर को खोलने के लिये किया जा सकता है जिसके माध्यम से हैकर्स कंप्यूटर या नेटवर्क में प्रवेश कर सकते हैं। - क्लिकजैकिंग (Clickjacking): यह इंटरनेट उपयोगकर्त्ताओं को दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर वाले लिंक पर क्लिक करने या अनजाने में सोशल मीडिया साइटों पर निजी जानकारी साझा करने के लिये लुभाने का कृत्य है। - डिनायल ऑफ सर्विस (DOS) हमला: यह किसी सेवा को बाधित करने के उद्देश्य से कई कंप्यूटरों और मार्गों से वेबसाइट जैसी किसी विशेष सेवा को ओवरलोड करने का जानबूझकर कर किया जाने वाला कृत्य है। - मैन इन मिड्ल अटैक’ (Man in Middle Attack): इस तरह के हमले में दो पक्षों के बीच संदेशों को पारगमन के दौरान ‘इंटरसेप्ट’ किया जाता है। - क्रिप्टोजैकिंग (Cryptojacking): क्रिप्टोजैकिंग शब्द क्रिप्टोकरेंसी से निकटता से संबद्ध है। क्रिप्टोजैकिंग वह स्थिति है जब हमलावर क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के लिये किसी और के कंप्यूटर का उपयोग करते हैं। - ‘ज़ीरो डे वल्नेरेबिलिटी’ (Zero Day Vulnerability): ज़ीरो डे वल्नेरेबिलिटी मशीन/नेटवर्क के ऑपरेटिंग सिस्टम या ऐप्लीकेशन सॉफ़्टवेयर में व्याप्त ऐसा दोष है जिसे डेवलपर द्वारा ठीक नहीं किया गया है और ऐसे हैकर द्वारा इसका दुरुपयोग किया जा सकता है जो इसके बारे में जानता है। भारत के साइबरस्पेस से संबंधित चुनौतियाँ - क्षमता की वृद्धि, भेद्यता का विस्तार: नागरिकों के डिजिटल एकीकरण के साथ भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था फली-फूली है, लेकिन इसने डेटा चोरी की भेद्यता भी पैदा की है। - सरकार विभिन्न क्षेत्रों में ‘डेटा प्रवाह’ के लिये सभी बाधाओं को दूर करने की अपेक्षा करती थी। इस आख्यान के परिणामस्वरूप टेक-उद्योग ने डेटा संरक्षण के प्रति केवल खानापूर�� ही की है। - विदेशों में डेटा का संग्रहण: लगभग प्रत्येक क्षेत्र में ही डिजिटलीकरण की ओर बढ़ने की होड़ ने भारत के बाहर एप्लीकेशन सेवा प्रदाताओं के साथ सहयोग को बल दिया है, ताकि ग्राहक शीघ्रातिशीघ्र सर्वोत्तम ऐप्स और सेवाओं तक पहुँच सकें। - विदेशी स्रोतों से प्राप्त हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर या भारत के बाहर के सर्वरों पर भारी मात्रा में डेटा की पार्किंग हमारे राष्ट्रीय साइबरस्पेस के लिये खतरा पैदा करता है। - प्रॉक्सी साइबर अटैक: कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) स्वचालित घातक हथियार प्रणाली के निर्माण में सक्षम है जो मानव संलग्नता के बिना ही जीवन और लक्ष्य को नष्ट कर सकती है। - नकली डिजिटल मुद्रा और नवीनतम साइबर प्रौद्योगिकियों की सहायता से बौद्धिक संपदा की चोरी जैसी अवैध गतिविधियों की भेद्यता से भी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये खतरा उत्पन्न हुआ है। - चीन की क्वांटम बढ़त: चीन की क्वांटम प्रगति भारत की डिजिटल अवसंरचना पर क्वांटम साइबर हमले की संभावना का विस्तार करती है, जो पहले से ही चीनी राज्य-प्रायोजित हैकरों के हमलों का सामना कर रही है। - विदेशी हार्डवेयर, विशेष रूप से चीनी हार्डवेयर पर भारत की निर्भरता एक अतिरिक्त भेद्यता का निर्माण करती है। साइबर सुरक्षा से संबंधित सरकार की वर्तमान पहलें - भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) - भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (CERT-In) - साइबर सुरक्षित भारत - साइबर स्वच्छता केंद्र - राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वय केंद्र (NCCC) आगे की राह - साइबर-जागरूकता: शिक्षा साइबर-अपराधों की रोकथाम के बारे में सूचना के प्रसार के लिये महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है और युवा आबादी साइबरस्पेस में अपनी भागीदारी के बारे में जागरूक होने तथा साइबर सुरक्षा के लिये और साइबर अपराध रोकने के लिये एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने के लिये बल गुणक के रूप में कार्य कर सकती है। - सुरक्षित वैश्विक साइबरस्पेस के लिये टेक-डिप्लोमेसी: उभरते सीमा-पार साइबर खतरों से निपटने के लिये और एक सुरक्षित वैश्विक साइबरस्पेस की ओर आगे बढ़ने के लिये भारत को उन्नत अर्थव्यवस्थाओं तथा प्रौद्योगिकी-उन्मुख लोकतंत्रों (Techno-) के साथ अपनी राजनयिक साझेदारी को सुदृढ़ करना चाहिये। - सहकारी संघवाद और साइबर सुरक्षा: पुलिस और लोक व्यवस्था राज्य सूची के विषय हैं, इसलिये राज्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि साइबर अपराध से निपटने के लिये विधि प्रवर्तन पूर्ण सक्षम है। - आईटी अधिनियम और अन्य प्रमुख कानून केंद्रीय रूप से अधिनियमित किये जाते हैं, इसलिये केंद्र सरकार कानून प्रवर्तन के लिये सार्वभौमिक वैधानिक प्रक्रियाएँ विकसित कर सकती है। - इसके साथ ही, केंद्र और राज्यों को आवश्यक साइबर ��वसंरचना विकसित करने के लिये पर्याप्त धन का निवेश करना चाहिये। - अनिवार्य डेटा संरक्षण मानदंड: व्यक्तिगत डेटा से संलग्न सभी सरकारी और निजी एजेंसियों के लिये अनिवार्य डेटा सुरक्षा मानदंडों का पालन करना आवश्यक होना चाहिये। - मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये संबंधित प्राधिकारों को नियमित रूप से डेटा सुरक्षा ऑडिट करना चाहिये। अभ्यास प्रश्न: जैसे-जैसे आधुनिक साइबर प्रौद्योगिकी विभिन्न क्षेत्रों में भारत की क्षमता को कई गुना बढ़ा रही है, वैसे-वैसे यह इसकी भेद्यताओं में भी वृद्धि कर रही है। टिप्पणी कीजिये। Read the full article
0 notes
Text
Google pay transaction limit: इस तरह चेक कर सकते हैं अपने भुगतान की सीमा
गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपनी Google pay transaction limit जरूर पता होनी चाहिए और अपनी transaction limit check करने का तरीका जानना चाहिए नई सीमा 1 अप्रैल, 2023 से लागू की जाएगी और यह Google pay के माध्यम से किए गए सभी लेन-देन पर लागू होगी, जिसमें पीयर-टू-पीयर (पी2पी) भुगतान, बिल भुगतान और ऑनलाइन खरीदारी शामिल हैं। सीमा से अधिक के लेन-देन को अस्वीकार कर दिया जाएगा, और लेन-देन को पूरा करने के लिए उपयोगकर्ताओं को भुगतान को छोटी मात्रा में विभाजित करना होगा। Google पे भारत में दिसंबर 2022 तक 150 मिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ लोकप्रिय रहा है। हालाँकि, प्लेटफ़ॉर्म भी धोखेबाजों का लक्ष्य रहा है, जो अनधिकृत लेनदेन करने के लिए सिस्टम में कमजोरियों का फायदा उठाते हैं। नई लेन-देन सीमा से जालसाजों के लिए बड़े लेन-देन करना कठिन हो जाने की उम्मीद है, जिससे प्लेटफॉर्म की समग्र सुरक्षा में सुधार होगा।
Google Pay में नई सुरक्षा सुविधाएँ
लेन-देन की सीमा के अलावा, Google Google पे में नई सुरक्षा सुविधाएँ भी पेश कर रहा है। कंपनी एक नया मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (एमएफए) सिस्टम शुरू कर रही है, जिसके लिए उपयोगकर्ताओं को एक निश्चित मूल्य से ऊपर के लेनदेन करते समय अतिरिक्त सत्यापन प्रदान करने की आवश्यकता होगी। एमएफए प्रणाली कारकों के संयोजन पर आधारित होगी, जिसमें उपयोगकर्ता के बायोमेट्रिक डेटा, डिवाइस की जानकारी और लेन-देन का इतिहास शामिल है। इन नए सुरक्षा उपायों की शुरूआत भारत में डिजिटल भुगतान की सुरक्षा और सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष में डिजिटल लेनदेन में धोखाधड़ी की संख्या में 28% की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में धोखाधड़ी को रोकने और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए मजबूत सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया है। Google पे भारत में डिजिटल भुगतान में सबसे आगे रहा है, जो लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुविधाजनक और उपयोगकर्ता के अनुकूल मंच प्रदान करता है। नई लेन-देन सीमा और सुरक्षा विशेषताएं प्लेटफॉर्म की स्थिति को और मजबूत करेंगी और धोखाधड़ी को रोकने में मदद करेंगी, जो उपयोगकर्ताओं और नियामकों के लिए समान रूप से एक प्रमुख चिंता का विषय रहा है। Google के इस कदम से डिजिटल भुगतान बाजार में अन्य खिलाड़ियों को सूट का पालन करने और उनके सुरक्षा उपायों में सुधार करने की भी उम्मीद है। चूंकि भारत में डिजिटल भुगतान का उपयोग लगातार बढ़ रहा है, कंपनियों के लिए यह आवश्यक है कि वे अपने प्लेटफॉर्म की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी और साइबर खतरों से बचाएं। कुल मिलाकर, Google द्वारा नई लेन-देन सीमा और सुरक्षा सुविधाओं की शुरूआत भारत में डिजिटल भुगतान की सुरक्षा और सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। आने वाले वर्षों में डिजिटल भुगतान बाजार के तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। इसे भी पढ़ें: अब क्रेडिट कार्ड के द्वारा भी कर सकेंगे UPI Payment, जानिए क्या है प्रोसेस
Google pay transaction limit कैसे चेक करें?
- अपने मोबाइल डिवाइस पर Google pay ऐप खोलें। - स्क्रीन के निचले दाएं कोने पर 'सेटिंग' विकल्प पर टैप करें। - 'पेमेंट मेथड्स' सेक्शन तक नीचे स्क्रॉल करें और 'बैंक अकाउंट' विकल्प पर टैप करें। - बैंक अकाउंट के नीचे आपको 'ट्रांजैक्शन लिमिट्स' का विकल्प दिखेगा। इस पर टैप करें। - यहां, आप Google पे के लिए अपनी दैनिक लेन-देन की सीमा देख सकते हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि लेन-देन की सी��ा आपके Google Pay खाते से जुड़े बैंक खाते के आधार पर भिन्न हो सकती है। कुछ बैंकों की लेनदेन सीमा Google द्वारा निर्धारित मानक सीमा से कम हो सकती है। इसलिए, अपने खाते के लिए लेन-देन की सीमा की पुष्टि करने के लिए अपने बैंक से संपर्क करने की अनुशंसा की जाती है। लेन-देन की सीमा की जाँच करने के अलावा, यह सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है कि आपका Google Pay खाता सुरक्षित है। Google पे बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण, डिवाइस लॉक और लेन-देन इतिहास सहित कई सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करता है। आपके Google पे खाते की सुरक्षा बढ़ाने के लिए इन सुविधाओं को सक्षम करने की अनुशंसा की जाती है।
निष्कर्ष
Google pay द्वारा पेश की गई नई लेन-देन सीमा का उद्देश्य सुरक्षा में सुधार करना और प्लेटफ़ॉर्म पर धोखाधड़ी को रोकना है। अपनी लेन-देन सीमा की जांच करने के लिए, अपने Google Pay ऐप पर ऊपर दिए गए चरणों का पालन करें। उपलब्ध सुरक्षा सुविधाओं को सक्षम करके यह सुनिश्चित करना भी आवश्यक है कि आपका खाता सुरक्षित है। सुरक्षा को प्राथमिकता देकर हम धोखाधड़ी और साइबर खतरों के जोखिम को कम करते हुए डिजिटल भुगतान की सुविधा और लाभों का आनंद ले सकते हैं। follow us : google news Read the full article
0 notes
Text
पाकिस्तानी सेना प्रमुख के दौरे के दौरान कश्मीर पर तीसरा अंपायर बनाएगा ब्रिटेन | UK would serve as the third umpire during the visit of the Pakistani army leader;
ब्रिटेन भारतीय उपमहाद्वीप को लेकर भ्रम में
अर्थव्यवस्था और वैश्विक दबदबे के मामले में भारत द्वारा ब्रिटेन को अपने कब्जे में लेने के बावजूद, ब्रिटेन अभी भी भारतीय उपमहाद्वीप को लेकर भ्रम में है और पाकिस्तान की मदद से अफगानिस्तान-पाक क्षेत्र में खेलना पसंद करता है। 2021 में काबुल पर तालिबान का कब्जा इस यूके-पाक शैतानी नाटक का विनाशकारी परिणाम रहा है, जिसमें अफगान अल्पसंख्यकों और ��हिलाओं को इस्लामवादी भेड़ियों के लिए फेंक दिया गया था।
विभाजन के दौरान लाखों भारतीयों की जान लेने वाली उप-महाद्वीपीय हिंसा के बीच इंपीरियल ब्रिटेन से भारत और पाकिस्तान को स्वतंत्रता प्राप्त हुए 75 साल हो चुके हैं। आज, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के एक बड़े देश के लिए आर्थिक विकास की सबसे तेज दर के साथ ब्रिटेन की तुलना में एक बड़ी अर्थव्यवस्था है और पाकिस्तान आर्थिक बैरल के निचले हिस्से को खंगाल रहा है। इस सब के बावजूद, ब्रिटेन को अभी भी एक शाही शक्ति का भ्रम है और भारत के प्रति एक औपनिवेशिक मानसिकता है और अभी भी इस्लामिक पाकिस्तान और रावलपिंडी जीएचक्यू के प्रति पारंपरिक पूर्वाग्रह के साथ अफ-पाक क्षेत्र खेलता है।
दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय स्थिरता: भू-राजनीति और अन्य चुनौतियों की वापसी
ब्रिटेन के राज्य प्रसारक बीबीसी ने विदेशी कार्यालय के निर्देशों के साथ 2024 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पीएम मोदी को क्लीन चिट देने के बावजूद 2002 के गुजरात दंगों को उठाया, पाकिस्तान और ब्रिटेन की सेना ने संयुक्त रूप से इंग्लैंड में क्षेत्रीय स्थिरता सम्मेलन की मेजबानी करने का फैसला किया है। अन्य बातों के अलावा तथाकथित कश्मीर विवाद पर चर्चा करने के लिए।
जबकि न तो यूके और न ही पाकिस्तान के पास जम्मू और कश्मीर के केंद्रशासित प्रदेश में कोई ठिकाना है, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ऋषि सुनक सरकार के निमंत्रण पर 5-8 फरवरी के बीच विल्टन पार्क में 5 वें संयुक्त यूके-पाक स्थिरीकरण सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। विल्टन पार्क ब्रिटेन के विदेश कार्यालय की एक कार्यकारी एजेंसी है जो स्पष्ट रूप से रणनीतिक चर्चाओं के लिए एक मंच प्रदान करती है। यूके के सेना प्रमुख जनरल पीएन वाई एम सैंडर्स द्वारा सह-मेजबानी किए जाने वाले सम्मेलन की थीम 'दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय स्थिरता: भू-राजनीति और अन्य चुनौतियों की वापसी' है। सम्मेलन यूरोपीय संघ, ब्रिटेन पर यूक्रेन युद्ध के प्रभाव और पाकिस्तान के लिए विचार पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसने यूक्रेन को गुप्त रूप से आरएएफ विमानों का उपयोग करके हथियार और गोला-बारूद प्रदान किया है। यूक्रेन युद्ध में पाकिस्तान की दोहरी भूमिका को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि 24 फरवरी, 2022 को मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी का स्वागत किया था, जब रूसी शक्तिशाली व्यक्ति ने पड़ोसी यूक्रेन पर आक्रमण करने का फैसला किया था। चर्चा के अन्य विषयों में सूचना संचालन की भूमिका, युद्ध में साइबर हमला, दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय स्थिरता, सुरक्षा चुनौ���ियां और कश्मीर विवाद पर एक अपडेट शामिल हैं.....
#uk politics#paketoutbound1haribatumalang2023#pakistan#nawaj sharif#pak army chief#rishi sunak#kashmir
0 notes
Text
Big solution for cyber security:1.77 करोड़ फ्रॉड मोबाइल कनेक्शन एवं 11 लाख वॉट्सऐप अकाउंट बैन
भारत सरकार ने हाल ही में 1.77 करोड़ फ्रॉड मोबाइल कनेक्शन्स को बंद कर दिया है, जो अवैध गतिविधियों में शामिल थे और सुरक्षा के लिहाज से खतरे का कारण बन रहे थे। सरकार का यह कदम डिजिटल और मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म पर बढ़ती धोखाधड़ी और साइबर अपराधों को रोकने की दिशा में उठाया गया है। इसके साथ ही, 11 लाख वॉट्सऐप अकाउंट को भी जल्द ही बैन किया जाएगा, जो किसी न किसी तरीके से साइबर अपराध में शामिल थे। क्या है यह…
0 notes
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Chhatrapati Sambhajinagar
Date 27 October 2024
Time 01.00 to 01.05 PM
Language Marathi
आकाशवाणी छत्रपती संभाजीनगर
प्रादेशिक बातम्या
दिनांक २७ ऑक्टोबर २०२४ दुपारी १.०० वा.
****
Regional Marathi Text Bulletin, Chhatrapati Sambhajinagar
Date 27 October 2024
Time 01.00 to 01.05 PM
Language Marathi
आकाशवाणी छत्रपती संभाजीनगर
प्रादेशिक बातम्या
दिनांक २७ ऑक्टोबर २०२४ दुपारी १.०० वा.
****
डिजिटल अरेस्ट सारख्या सायबर घोटाळ्यांना प्रतिबंध करण्यासाठी प्रत्येक नागरिकानं जागरुक राहण्याची आवश्यकता, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी व्यक्त केली आहे. ते आज आकाशवाणीवरच्या ‘मन की बात’ या कार्यक्रम श्रृंखलेच्या तिसऱ्या आवृत्तीतल्या पाचव्या भागातून संवाद साधत होते. सायबर घोटाळ्याविरोधातल्या मोहिमेत सर्व विद्यार्थ्यांना सहभागी करून घेण्याचं आवाहन पंतप्रधानांनी केलं. समाजातील सगळ्यांच्या प्रयत्नानेच या आव्हानाचा सामना करू शकतो, असं सांगताना, पंतप्रधानांनी या प्रकारापासून सावध राहण्याबाबत सविस्तर मार्गदर्शन केलं –
Digital सुरक्षा के तीन हैं – ‘रुको-सोचो-Action लो’। Call आते ही, ‘रुको’ - घबराएं नहीं, शांत रहें, संभव हो तो screenshot लें और Recording जरूर करें। अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें। दूसरा चरण कोई भी सरकारी Agency Phone पर ऐसे धमकी नहीं देती, न ही ऐसे पैसे की मांग करती है - अगर डर लगे तो समझिए कुछ गड़बड़ है। तीसरा चरण कहता हूँ - ‘एक्शन लो’। राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल करें, cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें, परिवार और पुलिस को सूचित करें, सबूत सुरक्षित रखें। साथीयों, digital arrest जैसी कोई व्यवस्था कानून में नहीं है, तमाम जांच एजेंसियाँ, राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। लेकिन बहुत जरूरी है – हर किसी की जागरूकता, हर नागरिक की जागरूकता।
सुलेखन, लोककला, शास्त्रीय नृत्यकला, या सांस्कृतिक विषयांसह संरक्षण, अंतराळ आणि माहिती तंत्रज्ञानाच्या क्षेत्रात भारताच्या यशस्वी वाटचालीचा त्यांनी आढावा घेतला. फिट इंडिया अभियानाच्या अनुषंगाने पंतप्रधानांनी विविध मुद्यांच्या माध्यमातून व्यायामाचं महत्त्व विशद केलं.
उद्याच्या 'जागतिक ॲनिमेशन दिवसाच्या निमित्तानं बोलतांना, पंतप्रधानांनी ॲनिमेशनच्या जगात ‘मेड इन इंडिया’ आणि ‘मेड बाय इंडियन्स’ ह्यांचा प्रभाव असल्याचा गौरवपूर्ण उल्लेख करत, भारताला जागतिक ॲनिमेशन ऊर्जा केंद्र बनवण्याचा संकल्प करण्याचं आवाहन केलं. आपल्या आसपासच्या परिसरातल्या नवीन शोधाबाबत किंवा स्थानिक स्टार्ट-अपबाबत आत्मनिर्भर इनोव्हेशन ह्या हॅशटॅगसह सामाजिक संपर्क माध्यमांवर लिहिण्याचं आवाहन पंतप्रधानांनी केलं.
सरदार पटेल आणि भगवान बिरसा मुंडा यांच्या शतकोत्तर सुवर्ण महोत्सवी जयंती महोत्सवात सहभागी होण्याचं तसंच सरदार वन फाईव्ह झिरो तसंच बिरसामुंडा वन फाईव्ह झिरो या हॅशटॅगसह या दोन्ही राष्ट्रपुरुषांबाबतचे विचार सामाजिक संपर्क माध्यमांवरून सामायिक करण्याचं आवाहन पंतप्रधानांनी केलं. सरदार पटेल यांच्या जयंतीदिनी ३१ ऑक्टोबरला होणारी राष्ट्रीय एकता दौड यंदा दिवाळीमुळे २९ ऑक्टोबरला होणार आहे. यामध्ये सहभागी होण्याचं आवाहन पंतप्रधानांनी केलं.
सर्व देशवासियांना दीपावली आणि छट पूजेसह सर्व सणांच्या शुभेच्छा देतांना, vocal for local चा मंत्र लक्षात ठेवत, या सणांसाठीची खरेदी स्थानिक दुकानदारांकडूनच करण्याचं आवाहन करत, पंतप्रधानांनी आपल्या संबोधनाचा समारोप केला.
दरम्यान, सैन्य दलाचा इफन्ट्री दिवस आज साजरा होत आहे. यानिमित्त पंतप्रधानांनी शुभेच्छा दिल्या आहेत.
****
मुंबईत वांद्रे रेल्वे स्थानकावर आज पहाटे प्रवाशांच्या गर्दीने झालेल्या चेंगराचेंगरीत काही प्रवाशांची प्रकृती बिघडली. पहाटे सहा वाजेच्या सुमारास वांद्रे गोरखपूर एक्सप्रेस सुटण्याच्या वेळी ही घटना घडली. नऊ प्रवाशांना रुग्णालयात दाखल करण्यात आलं असून, त्यापैकी दोन जण अत्यवस्थ आहेत.
****
राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पक्षाने विधानसभा निवडणुकीसाठी उमेदवारांची तिसरी यादी आज जाहीर केली. यात बीड जिल्ह्यातल्या गेवराईतून विजयसिंह पंडित, अहिल्यानगर जिल्ह्यात पारनेर मधून काशिनाथ दाते, नाशिक जिल्ह्यात निफाड इथं दिलीप बनकर आणि सातारा जिल्ह्यातल्या फलटण इथून सचिन सुधाकर पाटील यांना उमेदवारी देण्यात आली आहे.
****
महिला क्रिकेटमध्ये भारत-न्यूझीलंड दरम्यान तीन एकदिवसीय सामन्यांच्या मालिकेतला दुसरा सामना आज खेळला जाईल. थोड्याच वेळात अहमदाबाद इथं हा सामना सुरु होत आहे. याआधीचा पहिला सामना भारतानं जिंकून एक-शून्य अशी आघाडी घेतली आहे.
****
दक्षिण मध्य रेल्वेनं, नांदेड-पनवेल-नांदेड आणि विजयवाडा-नांदेड या विशेष रेल्वे गाड्यांची प्रत्येकी एक फेरी चालवण्याचा निर्णय घेतला आहे. नांदेड-पनवेल नांदेड अशी अजून एक विशेष रेल्वे मनमाड - कल्याण मार्गे चालवण्याचं नियोजन होतं, मात्र प्रवाशांच्या प्रतिसादाअभावी ही गाडी रद्द करण्यात आली आहे.
****
0 notes