#बुधवार 25 अगस्त का राशिफल
Explore tagged Tumblr posts
Text
*🚩🔱ॐगं गणपतये नमः 🔱🚩*
🌹 *सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल (त्रयोदशी तिथि)*📖
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिनांक:-29-अगस्त-2023
वार :--------मंगलवार
तिथि :------13त्रयोदशी:-14:48
माह:-------द्बितीय श्रावण
पक्ष:--------शुक्लपक्ष
नक्षत्र:------श्रवण:-23:50
योग:--------शोभन:-25:51
करण:-------तैतिल:-14:48
चन्द्रमा:-------मकर
सुर्योदय:------06:20
सुर्यास्त:-------18:57
दिशा शूल-------उत्तर
निवारण उपाय:--- धनिया का सेवन
ऋतु:-----------वर्षा-शरद ऋतु
गुंलिक काल:---12:28से 14:02
राहू काल:------15:37से17:12
अभीजित-------12:03से12:53
विक्रम सम्वंत .........2080
शक सम्वंत ............1945
युगाब्द ..................5125
सम्वंत सर नाम:------पिंगल
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-09:28से11:03तक
लाभ:-11:03से12:38तक
अमृत:-12:38से14:12तक
शुभ:-15:47से17:22तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-20:24से21:49तक
शुभ:-23:15से00:40तक
अमृत:-00:40से02:05तक
चंचल:-02:05से03:31तक
🌸आज के विशेष योग🌸
वर्ष का160वाँ दिन, आखेटक त्रयोदशी, ऋक॒ श्रावणी, शिव पवित्रा रोपण, ओनम॒-थिरुओनम रवियोग समाप्त 23:50, मंगल��गौरी पूजन, हर्षल वक्री 08:01, ऋग्वेदी उपाकर्म,
*सूण मांडना*:-29अगस्त 2023(आज),भद्रा नहीं है सम्पूर्ण दिन सूण मांड सकते है
*सूण जिमाना*:-बुधवार 30अगस्त 2023को प्रातः 10:58से रात्रि 09:02तक पृथ्वी-लोक(नैर्ऋत्य दिशा-अशुभ)
की भद्रा रहेगी, अतः प्रातः 10:58पूर्व ही सूण जिमाना है
🌠👉टिप्स👈🌠
भद्रा में कोई भी बहन अपने भाई को रक्षासूत्र ना बांधे।
*सुविचार*
किस्मत बदलने के लिए मेहनत करनी पड़ती है, साबुन से हाथ धोकर लकीरें नहीं बदलती।👍🏻 राधे राधे...
*💊💉आरोग्य उपाय🌿🍃*
*छोटी सी किशमिश के बड़े-बड़े फायदे -*
*5. लिवर को स्वस्थ्य बनाए रखने में मददगार -*
प्रतिदिन किशमिश के पानी का सेवन करना आपके लिवर को स्वस्थ्य बनाए रखने और उसे सुचारू रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित करने का काम भी करता है। साथ ही आपके मेटाबॉलिज्म के स्तर को नियंत्रित करने में भी सहायक है।
*6. वजन बढ़ाने में मददगार -*
अगर आप अंडरवेट हैं और अपने वजन को बढ़ाना चाहते हैं, तो किशमिश आपकी मदद कर सकती है। किशमिश फ्रुक्टोज से भरपूर होती है, जो शरीर का वजन बढ़ाने में मदद कर सकती है।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में संतोष रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विरोध होगा। विवाद से क्लेश होगा, इससे बचें। पुराना रोग उभर सकता है। परिवार की चिंता रहेगी। जल्दबाजी न करें।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
शत्रु सक्रिय रहेंगे। शारीरिक कष्ट संभव है। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बात बढ़ सकती है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। तनाव रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी व्यक्ति की बातों में न आएं। महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें, लाभ होगा।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
धनहानि संभव है, सावधानी रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। विवाद से बचें। शत्रु शांत रहेंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
कष्ट, तनाव व चिंता का वातावरण बन सकता है। शत्रु पस्त होंगे। धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा। मान-सम्मान मिलेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा।
👩🏻🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
पूजा-पाठ में मन लगेगा। किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। लंबित कार्य पूर्ण होंगे। प्रमाद न करें।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
पुराना रोग उभर सकता है। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी। अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। किसी व्यक्ति विशेष की नाराजी झेलना पड़ेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। नौकरी में शांति रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग रहेगा। कार्य समय पर पूर्ण होंगे।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
जल्दबाजी न करें। कोई समस्या खड़ी हो सकती है। शरीर शिथिल हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेगे। प्रमाद न करें।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य प्रभावित होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा। रुके कार्यों में गति आएगी। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न उठाएं।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द��)*
जल्दबाजी से चोट लग सकती है। दूर से शोक समाचार मिल सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। नौकरी में कार्यभार रहेगा। भागदौड़ रहेगी। आय होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🐡 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेचैनी रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
0 notes
Text
राशिफल 25 अगस्त 2021: मेष राशि वालों को जीवनसाथी से मिलेगा उपहार, वहीं इन्हें सावधान रहने की जरूरत
राशिफल 25 अगस्त 2021: मेष राशि वालों को जीवनसाथी से मिलेगा उपहार, वहीं इन्हें सावधान रहने की जरूरत
Image Source : INDIA TV आज का राशिफल आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की उदया तिथि तृतीया और बुधवार का दिन है। तृतीया तिथि आज शाम 4 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। आज कज्जली तीज का त्योहार मनाया जायेगा। साथ ही आज संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत भी है। इसके आलावा आज शाम 4 बजकर 18 मिनट तक पृथ्वी लोक की भद्रा रहेगी और आज रात 8 बजकर 48 मिनट तक उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं राशि के…
View On WordPress
#25 अगस्त का राशिफल#25 अगस्त राशिफल#horoscope 25 August#Horoscope 25 August 2021#rashifal#rashifal 25 August#Rashifal Hindi News#rashifal in hindi#today horoscope#आज का राशिफल#बुधवार 25 अगस्त का राशिफल#राशिफल 25 अगस्त#लाइफस्टाइल
0 notes
Text
2020 में आने वाले हैं ये प्रमुख तीज त्योहार, यहां देखें पूरे साल की लिस्ट
चैतन्य भारत न्यूज साल 2020 यानी नए साल के आते ही हर कोई जानना चाहता है कि कौन-सा त्योहार कब पड़ रहा है। इसलिए हम आपको वैदिक ज्योतिष कैलेंडर के अनुसार साल 2020 में पड़ने वाले त्योहार और व्रत की तारीख के बारे में बता रहे हैं। तो आइए जानते हैं इस नववर्ष में कौन सा त्योहार कब पड़ेगा? (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); जनवरी 2020 के त्योहार 6 जनवरी, सोमवार पौष पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी, शुक्रवार पौष पूर्णिमा 11 जनवरी,शनिवार चंद्र ग्रहण 13 जनवरी,सोमवार सकट चौथ 15 जनवरी,बुधवार मकर संक्रांति, पोंगल 20 जनवरी, सोमवार षट्तिला एकादशी 23 जनवरी, गुरुवार मासिक शिवरात्रि 24 जनवरी, शुक्रवार मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बुधवार वसंत पंचमी फरवरी 2020 के त्योहार 1 फरवरी, शनिवार रथ सप्तमी 2 फरवरी, रविवार भीष्म अष्टमी 5 फरवरी,बुधवार जया एकादशी 9 फरवरी,रविवार माघ पूर्णिमा 13 फरवरी, गुरुवार कुंभ संक्रांति 19 फरवरी, बुधवार विजया एकादशी 20 फरवरी, गुरुवार प्रदोष व्रत (कृष्ण) 21 फरवरी, बुधवार महाशिवरात्रि 23 फरवरी, रविवार फाल्गुन अमावस्या मार्च 2020 के त्योहार 6 मार्च, शुक्रवार आमलाकी एकादशी 9 मार्च, सोमवार छोटी होली, होलिका दहन, फाल्गुन पूर्णिमा 10 मार्च, मंगलवार होली 14 मार्च, शनिवार मीन संक्रांति 16 मार्च,सोमवार शीतला अष्टमी, बसोड़ा 19 मार्च,गुरुवार पापमोचनी एकादशी 21 मार्च, शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण) 22 मार्च, रविवार मासिक शिवरात्रि 24 मार्च, मंगलवार चैत्र अमावस्या 25 मार्च, बुधवार चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, गुडी पडवा 27 मार्च, शुक्रवार गौरी पूजा, गणगौर 30 मार्च, सोमवार यमुना छठ अप्रैल 2020 के त्योहार 2 अप्रैल, गुरुवार राम नवमी, स्वामी नारायण जयंती 3 अप्रैल, शुक्रवार चैत्र नवरात्रि पारणा 4 अप्रैल, शनिवार कामदा एकादशी 5 अप्रैल रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल) 8 अप्रैल, बुधवार हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा 10 अप्रैल, शुक्रवार गुड फ्राइडे 11 अप��रैल, शनिवार संकष्टी चतुर्थी 13 अप्रैल, सोमवार मेष संक्रांति 18 अप्रैल,शनिवार वरुथिनी एकादशी 20 अप्रैल,सोमवार प्रदोष व्रत (कृष्ण) 21 अप्रैल,मंगलवार मासिक शिवरात्रि 22 अप्रैल,बुधवार वैशाख अमावस्या 25 अप्रैल,शनिवार परशुराम जयंती 26 अप्रैल, रविवार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल,गुरुवार गंगा सप्तमी मई 2020 के त्योहार 2 मई,शनिवार सीता नवमी 3 मई,रविवार मोहिनी एकादशी 4 मई,सोमवार गौण मोहिनी एकादशी 5 मई, मंगलवार प्रदोष व्रत (शुक्ल) 7 मई, गुरुवार वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा 10 मई, रविवार संकष्टी चतुर्थी 8 मई,शुक्रवार नारद जयंती 14 मई,गुरुवार वृषभ संक्रांति 18 मई,सोमवार अपरा एकादशी 19 मई, मंगलवार प्रदोष व्रत (कृष्ण) 20 मई, बुधवार मासिक शिवरात्रि 22 मई,शुक्रवार शनि जयंती, वट सावित्री व्रत 24 मई,रविवार ईद उल फितर जून 2020 के त्योहार 1 जून, सोमवार गंगा दशहरा 2 जून, मगलवार निर्जला एकादशी 3 जून, बुधवार प्रदोष व्रत (शुक्ल) 5 जून, शुक्रवार ज्येष्ठ पूर्णिमा, वट पूर्णिमा व्रत 6 जून,शनिवार चंद्र ग्रहण 8 जून, सोमवार संकष्टी चतुर्थी 14 जून, रविवार मिथुन संक्रांति 17 जून, बुधवार योगिनी एकादशी 18 जून, गुरुवार प्रदोष व्रत (कृष्ण) 19 जून, शुक्रवार मासिक शिवरात्रि 21 जून, रविवार सूर्य ग्रहण 23 जून, मंगलवार जगन्नाथ रथ यात्रा जुलाई के त्योहार 1 जुलाई, गुरुवार देवशयनी एकादशी 2 जुलाई गुरुवार प्रदोष व्रत (शुक्ल) 5 जुलाई, रविवार अषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण 16 जुलाई, गुरुवार कमिका एकादशी, कर्क संक्रांति 8 जुलाई, बुधवार संकष्टी चतुर्थी 16 जुलाई, गुरुवार कामिका एकादशी , कर्क संक्रांति 18 जुलाई, शनिवार मासिक शिवरात्रि , प्रदोष व्रत (कृष्ण) 20 जुलाई, सोमवार सोमवती अमावस्या 23 जुलाई,गुरुवार हरियाली तीज 25 जुलाई, शनिवार नाग पंचमी 30 जुलाई,गुरुवार श्रावण पुत्रदा एकादशी अगस्त 2020 के त्योहार 1 अगस्त,शनिवार प्रदोष व्रत (शुक्ल) 3 अगस्त, सोमवार श्रावण पूर्णिमा, रक्षाबंधन, राखी, गायत्री जयंती 6 अगस्त, मंगलवार कजरी तीज 7 अगस्त, शुक्रवार संकष्टी चतुर्थी 11 अगस्त, मंगलवार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 12 अगस्त, बुधवार जन्माष्टमी 15 अगस्त,शनिवार अजा एकादशी 16 अगस्त,रविवार सिंह संक्रांति 17 अगस्त, सोमवार मासिक शिवरात्रि 19 अगस्त, बुधवार भाद्रपद अमावस्या 21 अगस्त, शुक्रवार हरतालिका तीज 22 अगस्त, शनिवार गणेश चतुर्थी 23 अगस्त, रविवार ऋषि पंचमी 26 अगस्त, बुधवार राधाष्टमी 29 अगस्त, शनिवार परस्व एकादशी 30 अगस्त, प्रदोष व्रत (शुक्ल) 31 अगस्त, सोमवार ओणम सितंबर 2020 के त्योहार 1 सितम्बर, मंगलवार अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन 2 सितम्बर,बुधवार भाद्रपद पूर्णिमा, पितृ पक्ष प्रारंभ 5 सितम्बर, शनिवार संकष्टी चतुर्थी 13 सितम्बर,रविवार इंदिरा एकादशी 15 सितम्बर, मंगलवार मासिक शिवरात्रि , प्रदोष व्रत (कृष्ण) 16 सितम्बर, बुधवार कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर, गुरुवार सर्व पितृ अमावस्या 18 सितम्बर,शुक्रवार मुहर्रम 27 सितम्बर,रविवार पद्मीनी एकादशी 29 सितम्बर, मंगलवार प्रदोष व्रत (शुक्ल) अक्टूबर 2020 के त्योहार 1 अक्टूबर, गुरुवार आश्विन अधिक पूर्णिमा 5 अक्टूबर, सोमवार संकष्टी चतुर्थी 13 अक्टूबर,शनिवार परम एकादशी 14 अक्टूबर, बुधवार प्रदोष व्रत (कृष्ण) 15 अक्टूबर,गुरुवार मासिक शिवरात्रि 16 अक्टूबर, शुक्रवार अमावस्या 17 अक्टूबर, शारदीय नवरात्रि प्रारंभ, तुला संक्रांति 21 अक्टूबर, बुधवार कल्परम्भ 24 अक्टूबर,शनिवार दुर्गा अष्टमी, महानवमी 25 अक्टूबर,रविवार दशहरा, विजयादशमी 27 अक्टूबर, मंगलवार पापांकुशा एकादशी 30 अक्टूबर, शुक्रवार कोजागरी पूजा, शरद पूर्णिमा नवंबर 2020 के त्योहार 4 नवबंर, बुधवार करवा चौथ 8 नवबंर, रविवार अहोई अष्टमी 11 नवबंर, बुधवार रमा एकादशी 12 नवबंर, गुरुवार गोवत्स द्वादशी 13 नवबंर, शुक्रवार धनतेरस, काली चौदस 14 नवबंर, शनिवार नरक चतुर्दशी, दिवाली, लक्ष्मी पूजा 15 नवबंर, रविवार गोवर्धन पूजा 16 नवबंर, सोमवार भैया दूज, वृश्चिक संक्रांति 20 नवबंर, शुक्रवार छठ पूजा 24 नवबंर, मंगलवार कंस वध 25 नवबंर, ��ुधवार देव उठनी एकादशी 26 नवबंर, गुरुवार तुलसी विवाह 30 नवबंर, सोमवार कार्तिक पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण दिसंबर 2020 के त्योहार 7 दिसंबर, सोमवार काल भैरव जयंती 10 दिसंबर, गुरुवार उत्पन्ना एकादशी 11 दिसंबर, शुक्रवार गौण उत्पन्ना एकादशी 14 दिसंबर, सोमवार सोमवती अमावस्या, सूर्य ग्रहण 15 दिसंबर, मंगलवार मलमास प्रारंभ 25 दिसंबर, शुक्रवार क्रिसमस 30 दिसंबर, बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा ये भी पढ़े... वार्षिक राशिफल 2020: जानिए नए साल में किसकी चमकेगी किस्मत और किसे करना पड़ेगा मुसीबतों का सामना ये है भगवान गणेश का अनोखा मंदिर, जहां चोर करते थे चोरी के माल का बंटवारा, बप्पा को भी देते थे हिस्सा इस देश में भभकते ज्वालामुखी पर पिछले 700 साल से विराजमान हैं भगवान गणेश Read the full article
#2020केत्योहारकीलिस्ट#2020मेंपड़नेवालेत्योहारऔरव्रत#listofallfestivalsof2020#अक्टूबर2020मेंआनेवालेव्रत#अगस्त2020मेंआनेवालेव्रत#अप्रैल2020मेंआनेवालेव्रत#जनवरी2020मेंआनेवालेव्रत#जुलाई2020मेंआनेवालेव्रत#जून2020मेंआनेवालेव्रत#दिसंबर2020मेंआनेवालेव्रत#नवंबर2020मेंआनेवालेव्रत#फरवरी#मई2020मेंआनेवालेव्रत#मार्च2020मेंआनेवालेव्रत#साल2020केत्योहारऔरव्रत#साल2020केव्रत#सितंबर2020मेंआनेवालेव्रत
0 notes