#बडा बदलाव
Explore tagged Tumblr posts
best24news · 2 years ago
Text
PM Kisan Yojana को लेकर किया बडा बदलाव, जानिए अब क्या करना है जरूरी
PM Kisan Yojana को लेकर किया बडा बदलाव, जानिए अब क्या करना है जरूरी
PM Kisan Yojana: हमारे देश में कई ऐसी योजनाएं चल रही है, जिनका लाभ शहरों से लेकर गांव के लोगों को मिल रहा है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाना होता है. इसी दिशा में केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए भी एक योजना चलाई जा रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6,000 रूपये सहायता राशि के रूप में दिए जाते है. देश भर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
xmtnews · 3 years ago
Text
विकास की राह में अतीत के मिट रहे निशान, आगरा की शान 90 साल पुराना बिजलीघर, अब आएगा नए काम
विकास की राह में अतीत के मिट रहे निशान, आगरा की शान 90 साल पुराना बिजलीघर, अब आएगा नए काम
आगरा परिवर्तन शाश्‍वत है। प्राकृतिक बदलाव कुछ भी रूप ले सकता है मगर, भौतिक संसाधनों से किया गया बदलाव जनहितकारी होता है। आगरा में भी ऐसे तमाम बदलाव हुए। करीब 90 साल पहले स्‍थापित बिजलीघर कई दशक तक आगरा की शान रहा। हरिद्वार और हरदुआगंज के बाद सबसे बडा बिजलीघर था। कई दशकों तक आगरा को रोशन करता रहा। बिजलीघर करीब 40 साल पहले खामोश हो चुका है लेकिन, यहां पडा स्‍क्रैप विशालकाय बायलर्स, गगनभेदी चिमनी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
uttarakhandlatestnews · 4 years ago
Text
प्रदेश में जल्द दिखेगा राजनीतिक बदलाव, एक कैबिनेट मंत्री और 4 विधायक जल्द लेंगे आप की सदस्यता: दिनेश मोहनिया
प्रदेश में जल्द दिखेगा राजनीतिक बदलाव, एक कैबिनेट मंत्री और 4 विधायक जल्द लेंगे आप की सदस्यता: दिनेश मोहनिया
अपनी राजनीतिक पारी पूरी खेल चुके हैं हरीश रावत,अब ले लें ग्रेसफुल एक्सिट देहरादून: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि आने वाले कुछ महीनों में प्रदेश की सियासत में बहुत बडा बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री और अन्य 4 विधायक आप पार्टी के संपर्क में हैं। उन सभी से पार्टी स्तर पर पूरी बातचीत हो चुकी है। वे सभी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 4 years ago
Text
IND vs ENG: शॉट सिलेक्शन को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने किया ऋषभ पंत का बचाव, कही ये बड़ी बात Divya Sandesh
#Divyasandesh
IND vs ENG: शॉट सिलेक्शन को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने किया ऋषभ पंत का बचाव, कही ये बड़ी बात
चेन्नई। भारत और इग्‍लैंड के मध्य खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन भारत के गेंदबाजों ने इंग्‍लैंड की पूरी पारी आखिर समाप्‍त कर ही दी। इंग्लैंड की पहली पारी तीसरे दिन के पहले सेशन में 578 रन पर ऑलआउट हुई। फ़िलहाल इंग्‍लैंड की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। जबकि टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की टीम ने 6 विकेट खोकर 257 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड से 321 रन पीछे है। 
भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 91 रनों की पारी खेली, लेकिन पंत एकबार फिर बडा शॉट लगाने के चक्कर में अपने शतक से चूक गए। इसी बीच, चेतेश्वर पुजारा ने पंत का बचाव करते हुए कहा है कि उनको अपनी बल्लेबाजी में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है, बस शॉट सिलेक्शन पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है।
पुजारा ने पंत की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा, ‘यह उनका (पंत) नेचुरल गेम है, इसलिए हम उसे ज्यादा रोक नहीं सकते हैं। वह बहुत डिफेंसिव नहीं हो सकते क्योंकि ऐसा करने से वह जल्दी आउट हो सकते हैं। यह (आक्रामक बल्लेबाजी) उनके खेल के लिए अच्छा है कि वह अपने शॉट्स लगाते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें बहुत सोच समझकर शॉट चयन करना होगा। पंत को यह समझने की जरूरत है कि कौन सा शॉट खेलना है और कौन सा नहीं। उसे यह समझने की जरूरत है कि परिस्थितियों के मुताबिक कब क्रीज पर उसकी जरूरत है। चीजों को संतुलित करना उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है।’
पुजारा ने कहा, ‘वह अपनी गलतियों से सीखेंगे। खेल के दौरान ऐसा समय भी होता हैं आप थोड़े अधिक धैर्य के साथ खेल सकते हैं और क्रीज पर मौजूद दूसरे बल्लेबाज के साथ साझेदारी बना सकते हैं। वह जब भी लंबे समय तक बल्लेबाजी करेंगे, तो हम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं। मुझे यकीन है कि वह इस बात को महसूस करेंगे।’ अनुभवी बल्लेबाज ने मानना है कि अगर पंत समझदार हैं और कोचिंग मेंबर की बातें सुनते हैं तो वह इस तरह से आउट होने से बच सकते हैं।’
बता दें कि पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया की शुरुआत पहली इनिंग में अच्छी नहीं रही है और 200 का आंकड़ा पार करने तक टीम ने अपने छह विकेट गंवा द���ए हैं। ऋषभ पंत (91) और चेतेश्वर पुजारा (73) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों को डॉमिनिक बेस ने चलता किया। 
पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत को छठा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा।  56.4 ओवर में डॉमिनिक बेस की गेंद पर पंत ने जैक लीच को आसान सा कैच थमाया। पंत ने 88 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी खेली। इससे पहले 50.4 ओवर में डॉम बेस की गेंद पर पुजारा ने रोरी बर्न्स को कैच थमाया। पुजारा 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक वॉशिंग्टन सुंदर और आर अश्विन क्रीज पर हैं। 
0 notes
hindistoryblogsfan · 4 years ago
Link
Tumblr media
शनिवार, 26 सितंबर 2020 को टैरो राशिफल के मुताबिक 12 में से 9 राशियों के लिए दिन कुछ मामलों में बहुत बेहतरीन परिणाम देने वाला रह सकता है। कुछ लोगों को अपने काम और विचारों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करनी होगी। कुछ लोगों के लिए दिन कुछ ज्यादा परिश्रम करने वाला रह सकता है। वहीं, 3 राशियों के लिए समय विपरीत परिस्थितियों वाला हो सकता है। मेष राशि वालों के लिए भावनात्मक और मानसिक संतुलन बनाए रखने का है दिन, वृष राशि वालों के लिए ज्यादा मेहनत करने का है समय, मिथुन राशि वालों के लिए अटके हुए कामों के पूरे करने का है दिन। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से।
मेष - THE EMPRESS
आज आपको अपनी भावनाओं के प्रति बेहतर बनने का प्रयास करना पड़ेगा। आपकी भावनाएं वैसे तो सरल होती है लेकिन काफी बातों को लेकर या आसपास के लोगों को लेकर मन में भावनात्मक असंतोष का निर्माण होता है। वह आप को अस्थिर बना देता है और यही अस्थिरता का असर आपके जीवन के पहलुओं पर होता है। आप चाहकर भी अपने कर्तत्व को उचित न्याय नहीं दे सकते हैं। करियर - काम में आपका वर्चस्व बना रहेगा। लव - पत्नी के साथ संबंध गहरे होंगे । हेल्थ - मेष राशि की महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना पड़ेगा।
वृषभ - THE EMPEROR
आपको आपके परिवार और काम के प्रति जो भी कर्तव्य है, उनके लिए जागरूक रहना होगा और उन पर अमल भी करना होगा। आज आपके काम ��रलता से नहीं होंगे। जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन अपनी मेहनत से आप कार्यों को मनचाहे अंजाम तक ले सकते हैं। पालक और बच्चों के बीच तनाव बना रहेगा। करियर - अपने काम और तरक्की के प्रति अहंकार न बढ़ने दें। लव - पार्टनर्स में चिंता परिवार की वजह से होगी। हेल्थ - शुगर और बीपी से जुड़ी बीमारियों का ध्यान रखें।
मिथुन - 4 OF WANDS
आज का दिन अविवाहित लोगों के लिए बहुत ही शुभ दिन रहेगा। विवाह के प्रति प्रगति के लिए आवश्यक कदम उठाना शुरू करें। बच्चों का सहयोग मिलने से माता-पिता को संतोष और सुरक्षा प्रदान होगी। घर से जुड़े किसी व्यक्ति से खुश खबर मिल सकती है। काफी दिनों से अटके हुए कामों के प्रति आपका नजरिया बदलेगा और प्रगति के लिए राह भी मिलेगी। करियर - भागीदारी से जुड़े व्यवसाय को शुरू करने का उचित दिन है। लव - मनचाहे व्यक्ति से सहयोग मिलना आपको आनंद देगा। हेल्थ - स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
कर्क - 5 OF WANDS
जितने आज आप काम में उलझे रहेंगे, उतना ही आपका ध्यान आपके परिवार की तरफ भी होगा और यही बातों में संतुलन लाने की कोशिश से आज आपको मानसिक और शारीरिक थकान महसूस होगी। मानसिक स्वास्थ्य को अनदेखा न करें। अलग-अलग विचार और अलग-अलग लोगों से मिली सलाह आपका भ्रम और बढ़ा रही है। इसलिए, सलाह भले ही आप किसी और से ले कर अपने विचार को ही कर्मों में लाने की कोशिश करें। करियर - आज आप पर काम का बोझ बढ़ सकता है। लव - आपकी भावनात्मक अस्थिरता का असर आपके रिलेशनशिप पर दिखेगा। हेल्थ - यदि आपको कोई पुरानी शारीरिक बीमारी सता रही है तो उसके प्रति नकारात्मक विचार न रखें।
सिंह - 7 OF SWORDS
आज आपका किसी ऐसे व्यक्ति से परिचय हो सकता है या फिर कोई ऐसी व्यक्ति आपके जीवन में आ सकती है। जो आपको भावनात्मक स्तर पर या आर्थिक स्तर पर फंसा सकती है। इसलिए, सतर्क रहें। अपने आर्थिक व्यवहार अधिक जागरूक रहकर करें। यदि परिवार में विवाह संबंधित किसी से बात बातचीत चल रही हो तो व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने की कोशिश करें। करियर - काम से जुड़े राजनीति को आप सफलता से मात दे पाएंगे। लव - पार्टनर्स का एक दूसरे की तरफ अविश्वास हो सकता है। हेल्थ - शारीरिक बीमारी को ठीक करने के लिए कोई शॉर्टकट ना अपनाएं।
कन्या - 8 OF SWORDS
आसपास घटी हुई छोटी-छोटी घटनाओं का भी आज असर आपके मन पर दिखेगा। आप मन से काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, इसीलिए किसी भी घटनाओं का या किसी के भी आपके प्रति व्यवहार का अर्थ अपने मन से न निकालें। आज आपका परिवार के प्रति रोष बना रहेगा। मा��ा के प्रति संबंध सुधारने में आपको कष्ट उठाना पड़ सकता है। करियर - अपने काम को लेकर थोड़ी असुरक्षित महसूस हो सकती है। लव - आपके रिलेशन या लव लाइफ से जुड़े विचारों को और थोड़ विस्तारित नजरिए से देखने की जरूरत है। हेल्थ - एसिडिटी और अपचन गलत खानपान की वजह से हो सकता है।
तुला - THE FOOL
आप जीवन से जुड़ी सभी बातों में संतुलन बनाए रखने की कोशिश करते हैं लेकिन आज आप जीवन से जुड़ी बात को जैसे हैं, वैसे ही स्वीकार करना सीखेंगे। जीवन में घटित घटनाओं के प्रति स्वीकृति और उन्हें घटनाओं समझने का प्रयास आपको मानसिक रू�� से शांति देगा और आध्यात्मिक प्रगति में सहायक भी होगा। करियर - काम में आज जितनी चाहे कठिनाइयां आए आपका आत्मविश्वास नहीं डगमगाएगा। लव - पार्टनर्स में संबंध मधुर रहेंगे। हेल्थ - स्वास्थ्य से जुड़े तकलीफ स्ट्रांग विल पावर से ठीक करने की कोशिश करेंगे।
वृश्चिक - THE MAGICIAN
आपके आसपास से आपके आसपास के लोगों से जुड़ी समस्या का हल निकालने में आज आप सफल रहेंगे। यही सफलता आप का अहंकार बढ़ा सकती है और अच्छे रिश्तों में भी कड़वाहट ला सकती है। सतर्क रहें। आपकी खुद से ही काम करने की जिद आपको आत्मनिर्भर बना रही है। लेकिन, उसी के साथ आपका अकेलापन भी बढ़ रहा है। परिवार में आज आपका वर्चस्व बना रहेगा। करियर - परा विद्याओं से जुड़े लोग अपने काम को ध्यान से करें। लव - पार्टनर का आप के प्रति विश्वास और बढ़ेगा। हेल्थ - पाइल्स या पेट की उष्णता से जुड़े विकार सता सकते हैं।
धनु - TEMPERANCE
आपको खुद के साथ-साथ आसपास के लोगों का भी मार्गदर्शक बनना पड़ेगा। आपकी काफी समस्याओं का समाधान आपको औरों की समस्या सुलझाते वक्त मिल सकता है। परिवार से जुड़े रहने के बावजूद भी आपको अकेलापन सता सकता है। शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोग अपने काम को और अधिक लगन और मेहनत से करें। आपको फल अभी भले ही ना मिल रहा हो लेकिन इसका फायदा भविष्य में जरूर होगा। करियर - अपने काम को पूरा करने के लिए किसी और की सहायता ना ले। लव - पार्टनर द्वारा आपको आपके जीवन के प्रति नया आध्यात्मिक नजरिया मिल सकता है। हेल्थ - पानी का प्रयोग उचित मात्रा में करें; कम या ज्यादा प्रयोग शरीर में बेचैनी बढ़ा देगा।
मकर - PAGE OF SWORDS
आज आपकी लापरवाही या कोई बचकानी हरकत से आप खुद को और औरों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। आपके मन में एक ही बात को लेकर अलग-अलग विचार आने की वजह से आपके कृति पर असर पड़ रहा है। इसीलिए, अपनी सोच को सरल रखने की कोशिश करें। आपके आसपास समंभ्रमित करने वाली ऊर्जा बनी रहेगी और आज आपक�� उचित मार्गदर्शन भी किसी से प्राप्त नहीं होगा। आज आपको काम के बारे में उचित ज्ञान प्राप्त करने के लिए और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए और प्रयत्न करने होंगे। भौतिक प्रलोभन से दूर रहें। करियर - काम में हुई गलती बडा नुकसान करा सकती है। लव - आपकी मानसिक चंचलता पार्टनर चिंतित बना देगी । हेल्थ - एंग्जाइटी और उदास उदासीनता महसूस हो सकती है।
कुंभ - THE HANGED MAN
काफी दिनों से बातें आपके मन की हिसाब से न होने के कारण आपका संयम छूट रहा है, लेकिन आपको अपना आत्मविश्वास गवाना नहीं है। आपके आसपास की परिस्थिति का असर आपको अपने मन पर दिखेगा इसीलिए घटनाओं का आंकलन करने की कोशिश आज न करें। किसी भी काम को लेकर प्रगति ना होना, आपको चिंतित बना सकता है। करियर - वरिष्ठ ओ से मिली नाराजगी आपको चिंतित बना सकती है। लव - पार्टनर्स एक दूसरे की सहायता करेंगे। हेल्थ - स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए कदम उठाना होगा।
मीन - THE LOVERS
आज आपको उचित अवसर पाने के लिए अपनी मेहनत लगन और फोकस को और भी बढ़ाना होगा। किसी परिचित व्यक्ति द्वारा मिली हुई मदद आपको बड़ा फायदा देगी। आप की चंचलता और संयम ना होना। आपको अपने लक्ष्य से भटका सकती है। परिवार के लोगों का आप के प्रति बना नजरिया बदलने के लिए आपको अपने अंदर हुए बदलाव को कर्मों से दिखाना होगा। करियर - आज आपको हर काम में सफलता मिल सकती है। लव - किसी व्यक्ति के प्रति आपको आकर्षण महसूस हो सकता है। हेल्थ - सांस से जुड़ी बीमारी ठीक होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Saturday rashifal 26 September 2020 daily horoscope in hindi pranita deshmukh dainik rashifal rashifal in hindi
0 notes
newswave-kota · 6 years ago
Text
जिंदगी में आगे बढ़ने के लिये खुद का ऑडिट करें - डॉ.पाटनी
Tumblr media
एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के फैकल्टी गाइडेंस एवं मोटिवेशनल प्रोग्राम ‘मंथन’ में इंटरनेशनल ट्रेनर डॉ.उज्जवल पाटनी ने बताए ��क्सेस मंत्र न्यूजवेव @ कोटा ‘हम जिंदगी में आगे बढ़ने के लिये रोज रात को सोने से पहले खुद का ऑडिट अवश्य करें। इसमें खुद से दो सवाल करें। आज मैंने ऐसा कौनसा कार्य किया जिसे मुझे नहीं करना चाहिए था और दूसरा, आज मैंने ऐसा कौनसा कार्य किया जिस पर मुझे गर्व करना चाहिए। ऐसा निरंतर करिए, रोज करिए। इससे आपके जीवन में आश्चर्यजनक बदलाव दिखाई देंगे।
Tumblr media
यह बात इंटरनेशनल ट्रेनर एवं मोटिवेशनल ऑथर डॉ.उज्जवल पाटनी ने मंगलवार को एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट में फैकल्टी गाइडेंस एवं मोटिवेशनल प्रोग्राम ‘मंथन’ में कही। एलन शिक्षकों से उन्होंने कहा कि एक क्षमतावान शिक्षक पर निर्भर करता है कैसे एक साधारण विद्यार्थी की प्रतिभा को तराशकर उसे असाधारण बनाया जाये। एक सफल इंसान बनने के लिये डॉ. पाटनी ने कहा कि आपको एक मजबूत विजन और इरादे के साथ आगे बढ़ना होगा। ताकि दुनिया में कहीं भी एजुकेशन की बात हो तो उसमें एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट का नाम अवश्य आये। एक शिक्षक के नाते आपकी असली सफलता यही होगी। याद रखें, केवल शिखर तक पहुंचना काफी नहीं होता। वहां लंबे समय तक बने रहना भी जरूरी है। समारोह में निदेशक गोविन्द माहेश्वरी एवं बृजेश माहेश्वरी ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह से डॉ. पाटनी का अभिनंदन किया। परिस्थितियों से समझौता नहीं करें
Tumblr media
डॉ.पाटनी ने कहा कि यदि आप सोचते हैं कि परिस्थितियों अनुकूल हो तो सफतला अवश्य मिलती है, तो आप गलत हैं। सोचिये यदि ऐसा होता तो एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाला इंसान विपरीत हालात से निकल कर अंबानी कैसे बनता। इसका मतलब साफ है। यदि हम वर्तमान परिस्थितियों से समझौता कर लेंगे, तो आने वाले सुनहरे कल की उम्मीद करना बेकार हैं। लक्ष्य बडा होगा तो चुनौतियां बौनी हो जाती है। अपनी जिम्मेदारी को समझें ऑनरशिप 
Tumblr media
आप जिस बिजनेस या प्रोफेशन में हैं, सफलता या असफलता की जिम्मेदारी आपकी खुद की है। जब आप जिम्मेदारी को ऑनरशिप समझेंगे तो यकीन मानिए, आप कभी गलती नहीं करेंगे। आप सिर्फ यह सोच रखिए कि यह कार्यक्षेत्र आपका है और इसे शिखर पर ले जाने की जिम्मेदारी आपकी है। प्रगति के रास्ते खुद-ब-खुद खुलते जाएंगे। ईगो रखने से आप खुद को नष्ट कर देंगे। जिस दिन आपके मन में यह विचार आ गया कि मैं सब कुछ जानता हूं, उसी दिन आपके जीवन में सफलता के द्वार बंद हो जाएंगे। खुद पर विश्वास करें और बहाने बनाना छोड़ें। सक्सेस के लिए चार ‘ए’ अपनाएं ए- एप्रिशिएट: अपने टीम मेम्बर्स के काम की हमेशा प्रशंसा करें। इससे वे दोगुना एनर्जी से आपके लिए काम करेंगे। ए- अपोलॉजी: माफ करने की आदत डालें। यदि खुद से भी कोई गलती हुई तो उसे स्वीकार कर माफी मांगे। इससे आपसी संबंध मजबूत बनेंगे। ए- एक्नॉलेज: दूसरे के काम का क्रेडिट खुद नहीं लें। जो काम जिसने किया है, उसका क्रेडिट उसे दें। इससे माहौल उत्साहित रहेगा। ए- एडवाइस: ज्यादा सिखाने से बेहतर है, दूसरों से कुछ सीखना। इसलिए हमेशा दूसरों की सलाह को अवश्य सुनिए। Read the full article
0 notes
smarthulchal · 6 years ago
Photo
Tumblr media
मदिरा दुकानों के लिए आवेदन की प्रकिया आसान, 26 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन, अमानत राशि जमा कराने की व्यवस्था से छुटकारा  भीलवाडा, 21 फरवरी/ राज्य सरकार ने आबकारी नीति में बडा बदलाव किया है।  अब देशी-विदेशी मदिरा की दुकानों के आवेदकों को अमानत राशि  नहीं देनी होगी।  गौरतलब है कि पूर्व में अमानत राशि के रुप में आवेदक को आवेदित समूह/दुकान की वार्षिक राशि की एक प्रतिशत राशि के बराबर अमानत राशि देनी होती थी ।  लाटरी नहीं खुलने पर इस अमानत राशि का आवेदकों को इन्तजार करना पडता था। नई निति में  इन सभी झंझटों से आवेदकों को मुक्त कर दिया गया है।  आवेदक 26 फरवरी तक शराब की दुकानों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी हार्ड कापी 28 फरवरी तक जिला आबकारी कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी। देशी मदिरा दुकानों पर मिलेंगे सस्ते अंगे्रजी ब्राण्डः         आबकारी निति में पहली बार ऐसा प्रावधान किया गया है कि सस्ते ब्राण्ड की अंगे्रजी शराब देशी शराब की दुकानों पर भी विक्रय की जा सकेगी।  इससे देशी शराब की 5 प्रतिशत तक की गारण्टी की पूर्ति करना आसान होगा।  यह व्यवस्था स्वेच्छिक रहेगी।  राज्य सरकार द्वारा देशी मदिरा का आबकारी शुल्क 130 रुपए प्रति पू्रफ लीटर के स्थान पर 150 रुपए प्रति पू्रफ लीटर किया गया है।  इस प्रकार देशी मदिरा का कोटा कम होगा। नेट बैकिंग एवं ई-मित्रा से आवेदनः            देशी व अंगे्रजी शराब की  दुकानों के लिए आॅनलाईन आवेदन करना होगा।  किसी भी ई-मित्रा अथवा स्वयं आॅनलाईन आवेदन कर नेट बैकिंग के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।  नेट बैकिंग के माध्यम से आॅनलाईन भुगतान करने वालों के आवेदन स्वतः ही लाॅटरी के लिए नामित हो जायेंगे। उन्हें आवेदन की हार्डकापी प्रस्तुत करने के लिए जिला कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।  ऐसे आवेदकों को लाॅटरी क्रमांक उनके मोबाईल पर प्राप्त हो रहे हैं।  किसी भी व्यक्ति के खाते से डीडी बनवाकर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आवेदन किया जा सकता है। भीलवाडा में दुकानों की स्थितिः         जिले में अंगे्रजी शराब की 24 दुकानें हैं।  भीलवाडा शहर के 4 जोनों में 20 दुकानें हैं तथा गुलाबपुरा व शाहपुरा कस्बे में 2-2 दुकानें हैं।  इन सभी दुकानों के लिए आवेदन शुल्क 28 हजार रुपए निर्धारित है।  देशी मदिरा के   237 समूह में 261 दुकानें हैं।  10 लाख से कम  वार्षिक राशि वाले समूह पर 23 हजार तथा 10 लाख से अधिक वार्षिक राशि वाले समूह के लिए 28 हजार रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।  जिले के 5 समूह के लिए आवेदन शुल्क  23 हजार रुपए तथा शेष 232 समूह के लिए 28 हजार रुपए है। लाॅटरी से होगा दुकानों का आवंटनः            वर्ष 2019-20 की अनुज्ञाअवधि के लिए जिला मुख्यालय भीलवाडा पर मदिरा दुकानों के आवंटन हेतु 5 मार्च को राजीव गांधी आॅडिटोरियम भीलवाडा पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में  लाॅटरी निकाली जायेगी। आवेदकों के लिए हेल्प डेस्क स्थापित           आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही जिला आबकारी कार्यालय में नियंत्राण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका फोन नंबर 01482-232718 है।  आवेदन से संबंधित कोई भी समस्या हो तो आवेदक इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
0 notes
best24news · 2 years ago
Text
Haryana News: नई साल में राशन वितरण को लेकर होगा बडा बदलाव, जानिए क्यों ?
Haryana News: नई साल में राशन वितरण को लेकर होगा बडा बदलाव, जानिए क्यों ?
हरियाणा: राशन में करीब छह माह से बंद सामान को नई साल से फिर से शुरू किया जा रहा है। सीएम ने ऐलान किया है 11.50 लाख बीपीएल परिवारों को फिर से सरसों का तेल दिया जाएगा। BHEDIA 2 OFFICIAL ANNOUNCEMENTबता दें कि हरियाणा में मई 2021 से बीपीएल परिवारों को सरसों तेल की सप्लाई बंद हैं लेकिन अब सरकार ने फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। नए साल से बीपीएल के सभी पात्रों को सरसों तेल मिलना शुरू हो जाएगा। दिए…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
aapnugujarat1 · 5 years ago
Text
जयाजी, आईये देश की बेटीयां बचाये, शूरूआत फिल्मों से करे….!
-जयाजी, लेकिन समाज में जो होता है या हो रहा है उसके लिये फिलमें जिम्मेवार है या नहीं…? -फिल्म में स्वीमिंग पुल का द्रश्य डाला जायेंगा. हिरोइन को पेन्टी और ब्रा जैसे अंतरंग वस्त्रो में द���खायेगें. -मंदाकीनी बच्चे को दूध पिला रही सीन  को कितने लोगो ने मां के रूप में देखा…? -आज की फिल्मों में हिरोइन को इतने कम कपडे में दिखाते है की  उसके छोटे कपडें  माचिस में समा जाय….! -फिल्म फायर में शबाना आझमी और नंदितादास के बीच कामुक संबंधो क्यों  दिखाया गया…?    -महिला को, तु  चीज बडी है मस्त मस्त किसने कहा…? (जीएनएस, प्रवीण घमंडे) दि.3 एक बडा प्यारा सा गीत है बीते जमाने का-जब जब बहार आई और फूल मुस्काराये..मुझे तुम याद आये…मुझे तुम याद आये……! ऐसा ही कुछ अब धीरे धीरे मेरे भारत में हो रहा है. जब जब गेंगरेप हुये और कोई कली  मुरझाई,,, मोमबती मुझे तुम याद आई….! हैदराबाद में एक सरकारी महिला डाक्टर के साथ 4 अपराधीयों ने  जो किया उस�� लेकर संसद से सडक ��क लोगों का खास कर महिलाओं का गुस्सा फूट रहा है. हैदराबाद की महिलाओं ने अपराधीयों को तुरन्त फांसी और बीच सडक पर खडा कर उसे पीट पीट कर मार डालने का भी कीसी ने कहा. उसी बात को राज्यसभा में भी जया बच्चन ने कहीं. सडक पर कहना औक संसद के सदन में कहना, दोनों के बीच फर्क है. जया बच्चन फिल्म अभिनेत्री है. फिल्म गुड्डी से उन्हों ने अपने फिल्मी करियर की शूरुआत की थी. काफी फिल्मों में काम किया है. कभी खुशी कभी कम  फिल्म में अपने पति अमिताभ के साथ रोल किया.सपा ने उन्हें संसद में बिठाया है. वे निर्विवाद सांसद और अभिनेत्री रही है. देश उनका सम्मान करता है. हैदराबाद की गेंग रेप वारदात को निर्भया कांड-2 के रूप में देखथा जा रहा है. जयाजी नें संसद में आन रिकार्ड कहा की गेंगरेप के ऐसे मामले में दोषितों को भीड को सौंप देना चाहिये, उसका मोब लीचींग कर उसे सरेआम बीच सडक पर भीड द्वारा पीट पीट कर मार डालने से ही अपराधी डरेंगे. बच्चा चोर के शक में भारत में कई निर्दोष लोगो को पीट पीट कर मोत के घाट उतारने की वारदातें कोई पुराना इतिहास नहीं है. प्रधानमंत्री ने भी इस मोब लीचींग का विरोध किया था. इसी मोब लीचींग को रोकने देश के 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री को खुल्ला खत लिखा था. हालांकी फिर उन्हें परेशान किया गया ये एक अलग बात है. जयाजी, आपने जीस मोब लीचींग की सलाह दी है हो सकता है की कोइ उसे अंजाम भी दे दे. लेकिन समाज में जो होता है या हो रहा है उसके लिये फिलमें जिम्मेवार है या नहीं…? हैदराबाद की इस घटना में चार अपराधीओं ने महिला डाक्टर को अगुवा किया, सुनसान जगह पर ले गये. खुद भी शराब पी और पिडिता को भी जबरन पिलाने की कोशिश की. दुष्कर्म करने के बाद सबूत मिटाने के लिये उसकी लाश को जला कर फेंक दी. जैसा की कीसी फिल्मों में दिखाया जाता है. अजय देवगन की फिल्म द्रश्यम को देख कर उसी तरह से हत्या के कुछ किस्से समाज में बने. फिल्म में हत्यारा  हाथ नहीं लगता लेकिन फिल्म देख कर वाकई जिसने हत्या की उस वारदात में हत्यारे पकडा गये. फिल्म तो फिल्म है और वास्तविक जीवन अलग होता है. फिल्मों का समाज पर प्रभाव पडता है. समाज में कई ऐसे है, जिनकी संख्या अनगिनत है, वे फिल्मों में दिखाया गया अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते रहते है. नायिका ने कैसे कपडे पहने, कौन सी फैशन चल रही है, घर परिवार, प्यार के सीन, सुहागरात के सीन, मारामारी, गुस्सा ताव के संवाद आदि. देख कर समाज उससे प्रभावित नहीं होता ऐसा यदि कोइ कहे तो वह मूरख है. अपने हीरो या हिरोइन ने जीस डिझाइन के जीस रंग के कपडे पहने हो वैसे ही पहनना ये आम हो गया है. फिल्मों में रेप के गंदे ��ीन दिखाते है. नायक-नायिका को मदहोश हालत में प्यार करते दिखाते है. बेडरूम के द्रश्य आज फिल्मों मे कामन हो गये है. फिल्में पहले भी बनती थी. उसमें भी प्यार के सीन दिखाते थे. लेकिन किस तरह…? हीरो-हिरोइन के चेहरे को नजदिक ला कर फिर दो फूलों को आपस में मिलते दिखाते थे. दर्शक समझ जाते थे. पहले की हिरोइन कम कपडों में नहीं लेकिन पूर्ण वस्त्रो में. फिर भी मन को हरनारी मनोहारी लगती थी. उन्हें देख कर मन में कोइ गलत विचार कतई ही आते थे. लेकिन आज…? फिल्म में स्वीमिंग पुल का द्रश्य डाला जायेंगा. हिरोइन पेन्टी और ब्रा जैसे अंतरंग वस्त्रो में दिखायेगें. जाहिर है की साडी पहन कर तो स्वीमिंग पुल में नहा नहीं सकते. जयाजी, याद कीजीये फिल्म बोबी का वह द्रश्य जिस में डिम्पल कापडिया टु पीस में सीवीमिंग पुल से बाहर आ रही है. फिल्म राम तेरी गंगा मैली में मंदाकीनी को बच्चे को दूध पिलाती का द्रश्य क्या था…? जयाजी, यब कामूक द्रश्य कई दर्शको ने एक मा के रूप में नहीं लेकिन नग्नता के रूप में देखा ये हकीकत है. फिल्मवाले भी यही चाहते थे. फिल्म फायर में शबाना आझमी और नंदितादास के बीच कामुक संबंधो क्यों  दिखाया गया…?  क्यों लेस्बियन को बढावा दिया गया..? आज की फिल्मों में हिरोइन को इतने कम कपडे में दिखाते है की  उसके छोटे कपडें  माचिस में समा जाय….! इन सब का प्रभाव कोरे मन में पडता है. उसे दोहराने के प्रयास में रेप और गेंगरेप जैसी वारदाते हो रही है, इससे कोइ इन्कार नहीं कर सकता. क्यों, आजकी फिल्में या टीवी सिरियलों में अभिनेत्रीयों को चड्डी पहन कर पेश की जाती है….? इसका प्रभाव ये देखने को मिलता है की छोटी छोटी लडकियों को ऐसे ही कपडें पहनायें जा रहे है. फिर रेप के किस्से नहीं होंगे तो क्या होंगे…? राखी सावंत जैसी अभिनेत्रीयां क्या दिखा रही है, कोई कहेंगा…? जीम के होट फोटो किस के लिये है…? जयाजी, ऐसी वारदातों के लिये फिल्म वालें भी कम जिम्मेवार नहीं है. बोलीवुड, टेलिवुड, कोलीवुड…न जाने कितने वुड ने खास कर साउथ की फिल्मों में तो  ऐसे कामुक सीन दिखाते है की सारे हदे पार कर देते है. फिर समाज के लोग ऐसे घिनौने अपराध की ओर नहीं बढेंगे तो क्या मंदिर-मस्जीद-गुरूद्वारा-चर्च की ओर कदम बढायेंगे….? समाज को प्रभावित करने वाले फैक्टर में एक फिल्म फैक्टर भी है. जया बच्चन और संसद में बिराजमान अन्य ऐसे कलाकार की जिम्मेवारी बनती है की वे फिल्म बनाने वालों को भी कहे की वे उनकी फिल्मों में लोकों को उत्तेजित या उकसाने का सीन न दिखाये. अभिनेत्रीयों को पूरे कपडों में दिखाये. महिला को, तु  चीज बडी है मस्त मस्त किसने कहा…? क्या महिला कोइ चीज है…? बिकाउ है….?खाने की चीज है…..? फिल्मों में हीरो और हिरोइन द्वारा लगाये जाते कामुकता से भरे  ठुमके क्या मेसेज देते है समाज को भला…? जयाजी, मोब लीचींग वाली आपकी बात से हरकोइ सहमत होंगा. क्योंकि भारत की न्यायप्रणालि ऐसी है की लोगों को लगता है की ऐसे मामले में तो तुरन्त ही फै��सला होना चाहिये. औ वह है-दोषितो का मोब लीचींग. तुरन्त ही न्याय…..! ऐसा दौर भी आयेगा की लोग यही करेंगे. लेकि रेप जैसी घटना को कम करने के लिये फिल्मवालों को भी अपनी मानसिकता में बदलाव लाना ही होंगा. ताकि कोइ फिर से द्रश्यम के द्रश्य को न दोहराये, कोई ऐसा द्रश्य  न दिखायें कोइ उसे दोहरा कर  की कीसी की जिंदगी से खिलवाड ना करें….! जयाजी, आईये देश की बेटीयां बचाये, शूरूआत फिल्मों से करे….! Read the full article
0 notes
blogsbkr · 5 years ago
Link
विंडोज-7 आपरेटिंग सिस्टम (Windows -7 Operating Systems)
विंडोज-7 माइक्रोसॉफ्ट��िंडोज आपरेटिंग सिस्टम का नवीनतम संस्करण है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने पर्सनल कंप्यूटर्स डेस्कटॉप, लैपटॉप, नोटबुक, टेबलेट पीसी और मीडिया सेंटर पीसी के लिए बनाया है। विंडोज-7 22 जुलाई, 2009 मे रिलीज किया गया था, जो फुटकर बिक्री के लिए बाजार मे 22 अक्टुबर, 2009 मे आया।
             विंडोज विस्टा से भिन्न विंडोज-7 मे अनेको नए फीचर जोडे गए, जिनसे इसे विस्टा से विशेष दर्जा देने का प्रयास किया गया।
विंडोज के पुराने वर्जन मे जोडे गए कई फीचर, जैसे- विंडोज कलेडर, विंडोज मेल, मूवी मेकर, फोटो गैलरी आदि विंडोज-7 से हटा लिये गए है। इसके बदले मे फीचर विंडोज-लाइव असेशल सूट के भाग के रुप मे निशुल्क प्रदान किए गए है।
Tumblr media
·        नए और परिवर्तित फीचर
      इससे पुराने विंडोज सिक्योरिटी सेंटर के बदले मे एक्शन सेंटर दिया गया है। जब एक्शन सेंटर को सिक्योरिटी थ्रेट मिलता है, तो वह समस्या की सूची के साथ एक थंबनेल दिखता है।
         विंडोज-7 मे अनेक नए फीचर है, जैसे- टच और हैडराइटिंग रिकागनीशन मे एडवास, वर्चुअल हार्डडिस्क के लिए सपोर्ट, मल्टीकोट प्रोसेसर के लिए इंप्रूव्ड परफोर्मेस, डायरेक्ट एक्सस और कर्नल इंप्रूवमेंट विंडीज-7 मे विभिन्न विक्रेताओ के अनेक ग्राफिक्स कार्ड को सपोर्ट किया जाता है। इसके अतिरिक्त विंडोज मीडिया सेंटर का एक नया वर्जन, उसका एक बजट और एक्स पी एस असेंशल पैक तथा विंडोज पानरशेल भी शामिल किया गया है। एक नया डिजाइन किया गया कैलकुलेटर प्रोग्रामर और स्ट��टिक्स मोड मे चलता है, जिनमे मल्टी लाइन की क्षमता भी होती है।
        कंट्रोल पैनल मे कई नए आइटम जोडे गए है, जिसमे क्लियर टाइप ट्यूनर, डिस्प्ले कलर कैलीब्रेशन विजर्ड, गजट्स, रिकवरी, टबल शूटिग, वर्क्स्पेस सेटर, क्रेडेशल मैंनेजर, बायोमेट्रिक डिनाइसन, सिस्टम आइकन आदि होते है।
विंडोज सिक्योरिटी सेंटर का नाम बदलकर विंडोज एक्शन सेंटर हो गया है।
टास्क बार मे बडा बदलाव किया गया है, जिसमे क्विक लॉन टूल बार को टास्क बार मे पिनिंग एप्लीकेशन से बदल दिया गया है। पिनिंग एप्लीकेशन बटन टास्क बटन के साथ इंटीग्रेटेड है। ये बटन कॉमन टास्क के लिए जंप करने मे सहायता करते है।
·        विंडोज-7 के लिए सिस्टम आवश्यकता (System Requirements for Windows -7)
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज के लिए जो सिस्टम हार्डवेयर की आवश्यकता निर्धारित की है, वह निम्न प्रकार है-
                                                     आप्शन
आप्शन 2
विंडोज
32 बिट
64 बिट
प्रोसेसर
1 गीगाहटर्ज 32 बिज
1 गीगाहटर्ज 64 बिज
मेमोरी (रैम)
1 गीगाबाइट
2 गीगाबाइट
ग्राफिक्स कार्ड
Direct X9 ग्राफिक्स प्रोसेसेट मॉडल 1.0 के साथ
Wddrm ड्राइवर
आप्टिकल ड्राइव
DVD ड्राइव (DVD/CD) करने के लिए
मीडिया को इंस्टल
0 notes
shailsthinks · 6 years ago
Text
Laugh, don't be fool
आज १ ऐप्रील, बडा सामान्य दिन लेकिन कुछ विद्वानों ने उसे हसीं खुशी का दिन बनाना चाहा। बहुत अच्छी बात होती अगर वह कामयाब होते, लेकिन हमारी सोच ओर मानसिकता ने उसे हल्की फुल्की मजाक कि बजाय घिनौना मजाक बना दिया। सोचें आजकल हम कीतना सही तरीके से उसे मनाते हैं !! ईस बदलाव का कारण हमेशा हम ही रहे है, क्योंकि खुशी हमारे जीवन में से गायब हो रही है। हमारे जीवन जीने के तरीकों ने इस मामले में कुछ ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि खुशी नदारद है। हमें समझना होगा कि जीवन बहुत छोटा है, उसे अपनी पहचान बनानी है तो मुश्कुराहट को मिटने नहीं देना है। हमें सदैव ध्यान रखना चाहिए कि हंसी मजाक उड़ाते समय कीसी को दुखी न करें.....
सुबह सुंदर, दिन मंगल ओर रात्रि सुहानी हो ⚡🉑
0 notes
viralnewsofindia · 6 years ago
Photo
Tumblr media
देश के धन की एक-एक पाई को जनसेवा में लगा मोदी जी ने असम्भव को सम्भव कर दिखाया है-राणा फूल खिलता है निखरता है और महकता है उसमें प्राकृतिक गंध होती है। जो लोग फूल से प्यार करते हैं वे उसको तोड़ते नहीे बल्कि उसकी देखभाल भी करते है। परन्तु जो लोग फूल को पंसद करते वे उसको तोड़ कर रख लेते है। फूल को किसी से किसी से कोई शिकायत नहीं होती। वह तो तोड़ने वालों के उन हाथों को भी अपनी सुगंध से भर देता है जिन हाथों ने उसे तोड़ है। एक बार पत्थर ने फूल से कहा मैं पत्थर हूॅ फूल ने पत्थर से कहां तूझे मसल सकता है बेशक लेकिन मैं फूल हॅू मसलने पर भी तुझे महका दूंगा। इसीलिए फूल भगवान पर देवताओं पर चढाये जाते है। अपना अपना गुण ही दोनो को उनका स्थान दिलाता है। अब बात एक और ऐसी ही सुगन्ध देने वाले चंन्दन वृक्ष की करते है चन्दन पर फूल न���ी लगते है पूरा पेड़ ही सुगन्धित होता है। वह भी जो कुल्हाड़ी उसको काटती है उसको भी अपनी सुगन्ध से नहला देता है। चन्दन के इसीगुण के कारण वह भी फूलों की भांति ही देवताओं के मस्तक की शोभा बनता है। उन पर चढ जाता है। उसको काटने वाली कुल्हाडी को प्रभु ने क्या दण्ड दिया है जाने उसको दहकती आग में डाला जाता है यहि नही फिर उसको बाहर निकालकर हथोडे से दना दन पिटा जाता है। श्री रामचरित मानस के रचियता पूज्य गुरूदेव भरावन तुलसीदास जी इस पर चैपाई लिखते हुए बताते है‘‘ काटिहं परसुु मलय तन भाई-निज सुगन्ध देई बसाई ═ ताते सुर सिसन चढ़त जग बल्लभ श्री खण्ड-पिटाई धन परशु बदन यह दण्ड। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी ने अपने पवित्र आचरण से भारत में वह फूल सी चन्दन सी खुशबू बेखरी है जिसका वर्णन देश ही नही विदेशों की धरती पर भी जमकर हो रहा है। मोदी जी की ईमानदारी, कठित मेहनत ने देश को दुनिया में ऊंचा स्थान दिलाया है। स्वयं को साधने का ही परिणाम है कि उनके मत्रिमण्डल के सहयोगी भी अपने अपने विभाग में काम की छाप छोड़ने में सफल रहे। आजादी के बाद शायद यह पहला अवसर है कि मोदी जी की इसी समर्पित जनसेवक की छवि के कारण लोगो ने नेताओं को बूरा कहना एक हद तक छोड़ दिया है। मुझे विरोधी दल के नेता ने कहा कि नेताओं के बारे में मोदी जी के कारण हम लोगो का सम्मान बढा है। देश के धन की एक-एक पाई को जनसेवा में लगा मोदी जी ने असम्भव को सम्भव कर दिखाया है। देश में आजादी के बाद भी करोड़ो लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर थे (अभी) मोदी जी ने गुजरात मुख्यमंत्री उस प्रान्त को विद्युत के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाया था। वहां पर बिजली के न आने के करणांे को खोजा उस पर काम किया। 24 घंटे विद्युत मिलने से लोगो के जीवन स्तर मे बडा बदलाव आया है। मोदी जी जानते है कि उन्होंने कैसे गुजरात प्रान्त को देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाया। प्रधानमंत्री बनते ही देश को चमकाने में जी जान से जुट गए उसी का परिणाम है कि आज देश के हर गांव में बिजली पहंुचा दी। 4 करोड़ विद्युत घरों में बिजली पहंुचाने का लक्ष्य है। दूसरी बडी विकट समस्या और भी अति गम्भीर बनी हुई थी वह थी कि लोगो के पास सर छिपाने के लिए घर नही थे। मोदी जी ने इसे दूर करने का वीड़ा उठाया। उसका परिणाम यह है कि 2014 में अब तक 10000000 करोड़ गरीब परिवारो उनको मूल सुविधा जिसक��� वे देश के नागरिक होने के नाते हकदार थे उनको सरकारी खर्चे पर उपलब्ध करायी। अब मोदी जी ने घरो में चूल्हा जलाती महिलाओं को उसके धुएं के कारण गम्भीर बिमारियों ने मार डाला या जकड़ रखा था। प्रधानमंत्री बनते ही नरेन्द्र भाई ने देश के लोगो से करूणाभरी अपील की वे गैस सब्सिडी छोड दें। अपने लोकप्रिय जनसेवक की एक अपील मात्र पर करोड़ लोगो ने अपनी गैस सब्सिडी छोड दी। मोदी सरकार ने बिना कोई अतिरिक्त संसाधन जुटाये छोडी गई गैस सब्सीडी से गरीबों को मुफ्त गैस सिलेण्डर देना प्रारम्भ कर दिया। अत तक 5 करोड़ घरों को सिलेण्डर बिना कोई पैसा खर्च किये उपलब्ध करा दिये है। इसको बढा कर 8 करोड़ देने का लक्ष्य रखा है। स्वच्छता को नरेन्द्र भाई ने प्रधानमंत्री बनते ही प्रमुख अभियान बनाकर देश भर में सरकारी तथा गैरसरकारी संस्थाओं को तथा आम नागरिक को भी इसे प्राथमिकता पर लेने का अपील की। प्रधानमंत्री जी ने देश को खुले में शौच मुक्त के लिए शहरों तथा गांवों में इज्जत घर सरकारी खर्चे पर बनाना प्रारम्भ किया। 2014 के बाद अब तक 8 करोड़ से ज्यादा शौचालय बने है। 3.6 लाख से अधिक गांव, 17 राज्यों/संघ शासित प्रदेशो को खुले में शौच के मुक्त घोषित किया है। स्वच्छ भारत मिशन से साफ सफाई के मामले में क्रान्ति आई है। स्वच्छता कवरेज जो 2014 में 38 प्रतिशत थी बढकर अब 83 प्रतिशत पर पहुॅच गई है। महिलाओं को सभी सरकारी योजनाओं से लाभ मिले इसे प्राथमिकता दी गई है। एकल माताओं को पासपोर्ट नियमों में छूट दी गई है। महिलाओं का सामाजिक सशक्तिकरण के लिए कानून बना कर उनको सशक्त बनाया गया है। मुस्लिम महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए तीन तलाक पर कानून बनाया। महिलाओं को इस कानून से बल मिला है। मुस्लिम महिला बिना पुरूष सरंक्षण के अब हज यात्रा कर सकती है। बालिकाओं के प्रति अपराध के मामले में कानून में कडे प्रावधान किये है। 2 साल स��� कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले में फांसी की सजा का प्रवाधान किया है। 16 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले में सजा की अवधि 10 साल से बढाकर 20 साल किया गया है। महिला उद्यमियों की मुद्रा योजना और स्टैण्ड आप इण्डिया मंे प्रोत्साहन दिया है। मुद्रा योजना के अन्तर्गत उद्यमियों को एक करोड़ रूपये तक के ऋण दिये जाते है। मुद्रा योजना के लाभार्थियों में 70 से प्रतिशत अधिक महिलाएं है। अब शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की बात करते है। मोदी सरकार ने पढता भारत आगे बढता भारत  के  तहत देश की बेसिक, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा  के लिए अवसर बढाये है। 7 आई आई टी 7 आई आई एम  14 आई आई टी, 1 एनआई टी 103 केन्द्रीय विद्यालय और 62 नवोदय विद्यालय स्थापित किय��� सभी ने काम करना शुरू कर दिया है। यूजीसी ने 60 शीर्ष विश्वविद्यालयों को ग्रेडिंग कर स्वायतता दी। प्रधानमंत्री रिसर्च फैलाशिप के जरिए प्रतिभावना युवाओं को प्रोत्साहन। 1000 छात्रों को 5 वर्ष के लिए प्रतिमाह 70000 से 80000 रूपये और पीएचडी और अनुसंधान करने के लिए 2 लाख रूपये की वार्षिक सहायता दी जा रही है। छात्रों को छात्रवृतियां, अध्यापको को की वार्षिक सहायता दी जा रही है। अध्यापको के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रोजगार सर्जन पर तीन स्तरो पर पहल की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र, निजि क्षेत्र तथा व्यक्तिगत क्षेत्र के अन्तर्गत रोजगार दिये गए। स्टार्ट अप इण्डिया, मुद्रा योजना में 12 करोड़ युवाओं को ऋण  दिया गया। कौशल विकास योजना के अन्तर्गत देश भर में 13000 प्रशिक्षण केन्द्र गए जो 375 विभिन्न व्यवसायों का प्रशिक्षण दे रहे है। पी.एम.के.वी.वाई. के अन्तर्गत एक करोड़ युवा प्रशिक्षण ले रहे है। राष्ट्रीय युवा मागदर्शक कार्यक्रम की शुरूआत। गरीब अपना इलाज नही करा पाते थे।  प्रधानमंत्री जी ने गरीबों की इस पीडा को समझा। आयुष्मान भारत जो दुनिया की सबसे बड़ी योजना बनी प्रति परिवार 5 लाख रूपये की व्यवस्था की हैं 60 हजार से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले चुके है। विस्तृत प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 1.5 लाख उपकेन्द्रो औ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो को स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रो (एचडब्लूसी) में परिवर्तित किया जा रहा हैं जीवन रक्षक दवाओं को 80 प्रतिशत तक सस्ता किया । प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रो को सस्ती दवाओं के लिए भारत भर में खोला गया है। 3000 से ज्यादा स्टोर काम कर रहे है जनेरिक दवाएं सस्ती हो गई हैं आम आदमी को परिणाम स्वरूप 50 प्रतिशत से अधिक बचत हो रही है। सड़के, हवाई, अड्डे जलमार्ग सभी पर काम जारी है। (नरेन्द्र सिंह राणा) प्रदेश प्रवक्ता भाजपा मो0 9415013300
0 notes
gyanipandit · 6 years ago
Link
https://goo.gl/51q9tB पढाई करने के लिये आपको पर्याप्त समय और एक सही जगह की जरुरत होती है, क्योकि आपका पढाई का समय और पढ़ने की जगह आपमें बडा बदलाव ला सकती है. इसके आलावा पढने का समय और पढ़ने की जगह निर्धारित करने से आपको पढाई करते समय कोई चिंता नही होंगी और आप आरामसे से पढाई कर सकोगे. अभी हम आपको पढाई के बारे मे कुछ टिप्स बताते है ......आगे पढे
0 notes
smarthulchal · 5 years ago
Text
मोदी सरकार का बडा फैसला, स्वास्थ्यकर्मी पर हमला गैरजमानती अपराध होगा, 7 साल तक की होगी सजा - Bhilwara News Rajasthan India Hindi News
मोदी सरकार का बडा फैसला, स्वास्थ्यकर्मी पर हमला गैरजमानती अपराध होगा, 7 साल तक की होगी सजा – Bhilwara News Rajasthan India Hindi News
<!--
Welcome!Register for an account
Home न्यूज़ राष्ट्रीय मोदी सरकार का बडा फैसला, स्वास्थ्यकर्मी पर हमला गैरजमानती अपराध होगा, 7…
नई दिल्ली। राष्ट्रीय महामारी कानून के तहत (बदलाव करके) अध्यादेश लागू किया जाएगा। इसके तहत डॉक्टरों पर हमला गैरजमानती अपराध होगा। 30 दिन में जांच पूरी होगी। एक साल में फैसला आ जाएगा और कड़ी सजा यानी 6 महीने…
View On WordPress
0 notes
best24news · 2 years ago
Text
Haryana News: Software से तैयार होगी फर्द, किसानों को नहीं लगाने पड़ेंगे पटवार घरो के चक्कर
Haryana News: Software से तैयार होगी फर्द, किसानों को नहीं लगाने पड़ेंगे पटवार घरो के चक्कर
हरियाणा: हरियाणा वासियो के बडी खुशी की खबर है। तेजी से हो डिजिटाईजलेशन के चलते हरियाणा भी किसी से पीछे नहीं है। फर्द बनाने को लेकर हो रही गडबडी को रोकने तथा समय पर कार्य करने के लिए हरियाणा सरकार ने बडा बदलाव किया है।Haryana News: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के गांव में बनेगी आयल मिल, 500 लोगो को मिलेगा रोजगार उपमुख्यमंत्री सिरसा के ऐलनाबाद के गांव मिठी सुरेरां पूर्व मंत्री भागीराम द्वारा आयोजित…
View On WordPress
0 notes
meribakwas · 6 years ago
Text
अमित शाह साहब और मोदी जी मतों से झोली भरनी है तो राम देव व कपिल देव के बजाए मतदाता व कार्यकर्ता से जुड़ना होगा
Tumblr media
सत्ता हो या विपक्ष चुनाव जीतना और अपना दबदबा कायम रखना सब चाहते हैं विपक्ष का प्रयास होता है कि वो निर्वाचन में सफल हो और सरकार चलाए जो सरकार में काबिज है उसका प्रयास होता है कि उसकी सत्ता बनी रही। 2014 में पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार बनाने वाली भाजपा जो अब कुछ सदस्य इधर उधर हो जाने के बाद अलपमत में आ सकती है उसक�� नेताओं द्वारा पूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं कि 2019 में पूनः सरकार बनाए तो विपक्ष के सभी दल एक होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करने और खुद सरकार बनाने के लिये एकजुट तो हो ही रहें हैं प्रयास भी कर रहे हैं कि उनके अभियान को सफलता मिलें। विपक्ष की कमियां निकालने के लिये सत्ताधारी दल के नेताओं के पास अब कोई बडा कोई ठोस कारण नजर नहीं आता है क्योंकि बीते चार साल में वो कितना ही प्रयास कर रहे और यह दावा करते रहें कि उन्होंने जनहित में बहुत कुछ किया है लेकिन यह बात मतदाता के हलक से नीचे नहीं उतर रही है। क्योंकि सरकार बनाने से पूर्व जितने भी दावे सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने किये थे शायद उनमे से पूर्ण रूप से कुछ प्रतिशत भी लागू नहीं हो पाए। और यह ही कारण हो सकता है कि राजस्थान बिहार, यूपी व अन्य प्रदेशों में लोकसभा व विधानसभाओं के जो उपचुनाव हुए हैं उनमे सत्ताधारी दल को बडी संख्या में में पराजय का मुह देखना पड़ा। केंद्र में सरकार बनाने में बडा योगदान देने वाले प्रदेशों में से एक यूपी में मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर और उपमुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र फूलपुर व पिछले दिनों कैराना व नूरपुर में उपचुनाव में सत्तााधारी दल को मिली पराज इस बात का सबूत कही जा सकती है कि जनता उससे खुश नहीं है। जो काम उनके द्वारा किये जा रहे हैं वा जनता को हजम नहीं हो रहे हैं। और यह बात अब ढके छुपे रूप में भाजपा के समर्थन में विचारधारा रखने वाले मतदाता में भी जोरदार तरीके से होने लगी। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह साहब भरपर प्रयास कोशिश कर रहे हैं कि उन्हे भाजपा सत्ता हासिल हो सकें। और इसके लिये जमीनी स्तर पर भी पार्टी के माध्यम से उसकी कमियां उच्च कमान तक पहुंचाने में पार्टी कार्यकर्ता चूक नहीं रहे है।। मेरा मानना है कि अमित शाह साहब आप नामचीन क्रिकेट खिलाडी कपिल देव से मिलें। और समर्थन ले या योग गुरू बाबा रामदेव से मिलकर मतदाताओं को कहे या अनकहे रूप में आकर्षित करने के जो प्रयास कर रहे है उसे गलत तो नहीं कहा जा सकता। लेकिन एक बात अब सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सबके नेता को समझनी होगी की मतदाता देश का विकास व अपनी समस्याओं का समाधान रोजगार में प्रगति व देश की अखंडता के लिये काम करने सेना का मनोबल बढ़ा रहे ऐसे प्रयास के साथ साथ चाहता है की जो घोषणा पूर्ण में की गई थी उन पर काम हो जो गलत नीतियां अरूण जेटली की जनता को लगती है उनका जमनी स्तर पर सर्वेंक्षण कराकर उनमे सुधार कराया जाए तभी सत्ताधारी पार्टी की छवि में सुधार हो सकता है और ��ो अपनी पूर्व सफलता को प्राप्त कर सकती है। मैं कोई बड़ा राजनेता व ऐसा व्यक्तित्व का स्वामी तो नहीं जो कि प्ररेणात्मक सुझाव दे सकूं लेकिन एक जागरू�� नागरिक होने तथा समाज के आम आदमी से जुडे होने के नाते इतना जरूर जानता हूं कि सत्ता पक्ष की नीतियों से आम आदमी खुश नहीं है। और अगर उसने अपनी योेजना व नीति में सुधार नहीं किया तो निष्पक्ष व निगेटिव वोट होता है वो पूर्व उपचुनावों के समान सत्ता पक्ष के खिलाफ ही जाएगा। इसलिये मतदाताओं की सोच में कुछ बदालव के लिये अमित शाह साहब कुछ बड़े लोगों से जुड़ने व समर्थन लेने के साथ ही कुछ आम आदमी से जुडे़ तथा उसकी समस्या का समाधान करें तभी कुछ बदलाव सोच में जनता के आ सकता है वरना तो सब क्या सोच रहे हैं इसका अंदाज उप चुनाव के परिणाम को देखकर लगाया जा सकता है। 2019 में ऐसी स्थिति न हों इसके लिये भाजपा व उसके सहयोगी दलों को अपनी ही पार्टी में जो मंत्रियों की कार्यप्रणाली को लेकर विरोध के स्वर उभर रहे है। उन विद्रोह सवर बोलने वालों को बैठाकर तथा समस्या का हल निकालने की आवश्यकता तो है ही मतदाता व कार्यकर्ताओं की संख्या और कठिनाईयों को समझकर भाजपा व उसकी सरकारों को अत्यंत आवश्यक है।
0 notes