#फिल्में नई
Explore tagged Tumblr posts
Text
Urfi Javed:इस मिस्टी संग रिलेशनशिप में आई है ऊर्फी जावेद, किस करते हुए शेयर
Urfi Javed:इस मिस्टी संग रिलेशनशिप में आई है ऊर्फी जावेद, किस करते हुए शेयर
Urfi Javed New Photo: टीवी एक्ट्रेस और वर्जन उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में र���ती हैं। उर्फी जावेद अपने स्टाइल से लेकर अपने बयानों के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इसी बीच उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे लेकर उनके बारे में कई तरह की बातें कही जा रही हैं। दरअसल उर्फी जावेद ने लकड़ी की छड़ी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर ऐसी है कि उर्फी जावेद की रिलेशनशिप लाइफ को लेकर एक बार फिर अटकलें लगने लगीं। आइए जानते हैं कि उर्फी जावेद को लेकर नई मुसीबत क्या है।
उर्फी जावेद और काजोल का है खास कनेक्शन
उर्फी जावेद ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद एक छड़ी को लिपकिस करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में उर्फी जावेद ने काजोल को टैग किया है। इससे पता चलता है कि उर्फी जावेद ने अपनी खास दोस्त काजोल को लिप किस किया है।
इसके बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि उर्फी जावेद और काजोल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उर्फी जावेद और काजोल अक्सर एक साथ नजर आते हैं और काफी वक्त साथ बिताते हैं। उर्फी जावेद और काजोल की तस्वीरें और फिल्में सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। उर्फी जावेद और काजोल के रिश्ते को लेकर भले ही चर्चाएं होती रहती हैं। लेकिन दोनों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है।
उर्फी जावेद ने टीवी से शुरू किया था करियर
बता दें कि उर्फी जावेद हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में गेस्ट बनकर पहुंची थीं। उर्फी जावेद ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2” के घर के अंदर प्रतियोगियों के साथ बातचीत की। काम के मोर्चे की बात करें तो उर्फी जावेद ने टीवी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ से की थी। उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। हालाँकि, उर्फी जावेद को ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ में प्रदर्शन करने के बाद शीर्ष पायदान की प्रतिष्ठा मिली। उर्फी जावेद अन्य रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।
2 notes
·
View notes
Text
वॉर फिल्म/मूवी रिव्यु
एक्श���्स और स्टंट्स का युद्ध
फिल्म वॉर में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ प्लॉट: यह फिल्म एक खूंखार आतंकवादी को पकड़ने के मिशन पर आधारित है और उसके चार साथी जो की इंडियन है जो उसकी हर काम में सहायता करते हैं उनका पता लगाने के लिए यह मिशन एक मेजर और उसकी टीम को दिया जाता है और टीम में पांच सदस्य होते हैं जिसमें मुख्य सदस्य खालिद भी है लेकिन फिल्म में एक सस्पेंस भी नज़र आता है जिसका रहस्य अंत में खुलता है और एक रहस्य बीच में भी है| क्या यह टीम उस आतंकवादी और उसके चार साथियों को पकड़ लेगी? क्या मिशन सफल हो पायेगा? वह दो सस्पेंस कोन से है? यही दिखाया गया है इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी| टोन और थीम: फिल्म की टोन एक्शन है और थीम सस्पेंस और मिस्टी पर आधारित है इसको बनाने का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ एक खूंखार आतंकवादी और उसके चार साथियों को पकड़ना है| एक्टिंग ��ंड कैरेक्टर्स: कबीर के रोल में रितिक रोशन का अभिनय लाजवाब और दमदार है उन्होंने बहुत ही परिपक़्व अभिनय किया है ऋतिक के एक्शन और स्टंट्स दृश्य देखने वाले हैं शुरू से लेकर अंत तक फिल्म में रितिक रोशन ही छाए हुए हैं| अपने यूनिक डांसिंग स्टाइल में उन्होंने दो गानों में बहुत जबरदस्त डांस भी किया है| खालिद के रोल में टाइगर श्रॉफ ने रितिक रोशन को अभिनय में कांटे की टक्कर दी है उनके अभिनय में एक स्थिरता है, वह हर तरह के दृश्य में जैसे एक्शंस, डांस में फर्स्ट क्लास नज़र आते है उनका रोल रितिक रोशन के बराबर तो नहीं है पर जितना उनका रोल है उन्होंने रितिक रोशन की बराबरी करने की कोशिश की हैं| कर्नल के रोल में आशुतोष राणा का अभिनय भी औसत दर्जे का है नैना के रोल में वाणी कपूर का अभिनय कुछ खास नहीं है और रोल ज्यादा लंबा भी नहीं है बस एक गाना और चार-पांच दृश्य ही उनके हिस्से में आए सपोर्टिंग कास्ट में सभी ने बहुत अच्छा अभिनय किया है| डायरेक्शन: इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद है इससे पहले उन्होंने सलाम नमस्ते(2005), ता रा रम पम(2007) ,बचना ऐ हसीनों(2008), अंजाना अंजानी2010), बैंग बैंग(2014), जैसी फिल्मों को निर्देशित किया है, इस फिल्म का निर्देशन भी उनका बहुत दमदार और मजबूत है, उनकी पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म के भी हर डिपार्टमेंट में उनका कंट्रोल है इसमें भी उन्होंने कमाल का निर्देशन किया है, फिल्म की कहानी कोई नई नहीं है ऐसी कहानी हम पहले भी देख चुके हैं पर पटकथा बहुत मजबूत और अलग है, डायलॉग भी अच्छे लिखे गए हैं जो सस्पेंस है वह भी कमाल के है दर्शक जानकर हैरान रह जाएंगे| सिनेमैटोग्राफी: फिल्म की सिनेमैटोग्राफी बेंजामिन जैस्पर की बहुत बढ़िया है, एरियल व्यूज और क्लोज अप के दृश्य जबरदस्त फिल्माए हैं, 360 डिग्री एंगल से बहुत अच्छे से दृश्य फिल्माए गए हैं| कोरियोग्राफी: बॉस्को सीजर की कोरियोग्राफी भी अच्छी है जिस प्रकार रितिक और टाइगर श्रॉफ डांस करने में मशहूर और माहिर है| वैसे ही उन्होंने दोनों से डांस करवाया है| दो गीत घुंघरू और जय जय शिवशंकर में बहुत ही धमाल का डांस किया है| म्यूजिक: विशाल शेखर का संगीत सिर्फ दो गीत घुंघरू और जय जय शिवशंकर में है लिरिसिस्ट: कुमार के लिखे हुए दो गीत ठीक-ठाक है| विजुअल इफैक्ट्स: फिल्म के बहुत ही दमदार, लाजवाब और शानदार बनाए गए हैं| एडिटिंग: आरिफ शेख की एडिटिंग तेज गति की है| फिल्म शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है और कहीं से भी बोर नहीं करती थोड़ी सी फिल्म छोटी हो सकती थी एक्शन: ��ॉल जेनिंग्स, परवेज शेख, ओ सी यंग, फ्रांज़ स्पिलहॉस के एक्शंस और स्टंट्स हॉलीवुड स्टाइल के है दो एक्टर्स के बीच में जो फाइट दृश्य दिखाए गए हैं वह कमाल के हैं क्लाइमैक्स: फिल्म का अंत बहुत बढ़िया बन पड़ा है| ओपिनियन: एक्शंस, स्टंट्स और मसाला फिल्में पसंद करने वाले और अलग अलग देशों की सुन्दर लोकेशंस जैसे इटली, जॉर्जिया, पुर्तगाल, अबू धाबी और स्वीडन पर फिल्मायी गयी फिल्म को दर्शक इस देख सकते हैं| Flaws: वाणी कपूर के रोल की कुछ खास जरूरत नहीं है पर अब फिल्म में कोई हीरोइन नहीं है तो उनका रोल डाल दिया गया 5 देश की लोकेशंस बहुत ही अच्छी दिखाई गई है 65th फिल्मफेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस: फिल्म को 7 नॉमिनेशंस मिले थे जैसे बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर, बेस्ट कोरियोग्राफी(2), बेस्ट एक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्सऔर फिल्म 3 अवार्ड जीतने में कामयाब रही बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर शिल्पा राव (घुंघरू), बेस्ट एक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स CBFC-U/A Movietime-2h.34 minsGenre-Action Backdrop-Many Locations Release Year-2 October, 2019 फिल्म कास्ट: रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, आशुतोष राणा, वाणी कपूर,अनुप्रिया गोयंका,आरिफ जकारिया, दीपान्निता शर्मा, मोहित चौहान और संजीव वत्स प्रोडूसर: आदित्य चोपड़ा, डायरेक्टर: सिद्धार्थ आनंद साउंड डिज़ाइन: प्रीतम दास, गणेश गंगाधरण, कास्टूम डिज़ाइन: अनीता श्रॉफ अडाजणिआ निहारिका जोली, म्यूजिक: विशाल शेखर, बैकग्राउंड स्कोर: संचित बल्हारा, अंकित बल्हारा, प्रोडक्शन डिज़ाइन: रजत पोद्दार एडिटर: आरिफ शेख, सिनेमेटोग्राफी: बेंजामिन जैस्पर, कोरियोग्राफी: बॉस्को सीजर, तुषार कालिया, लिरिक्स: कुमार, डायलॉग्स: अब्बास टायरवाला, स्टोरी: आदित्य चोपड़ा, सिद्धार्थ आनंद, स्क्रीनप्ले: श्रीधर राघवन, सिद्धार्थ आनंद, डायरेक्टर: सिद्धार्थ आनंद, एक्शन: पॉल जेनिंग्स, परवेज शेख, ओ सी यंग, फ्रांज़ स्पिलहॉस, विजुअल इफैक्ट्स: yFX YRF स्टूडियो, कास्टिंग डायरेक्टर: शानू शर्मा Read the full article
0 notes
Text
‘सुपरमैन’ से लेकर ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ तक… ये हॉलीवुड का 10 फिल्में साल 2025 में लगाएंगी एंटरटेनमेंट का तड़का
साल 2024 खत्म होने के साथ-साथ नए साल में आने वाली नई फिल्मों की लिस्ट तोहफे के तौर पर देकर जा रही है. अगले साथ फिल्मों की दुनिया में एडवेंचर, एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी काफी सारे धमाके होने वाले हैं. हालांकि, बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की कौन सी फिल्म साल 2025 में धमाल मचाने वाली है इसके बारे में तो काफी जानकारी मिल चुकी है, लेकिन आइए अब हॉलीवुड की फिल्मों के बारे में जानते हैं. 1- कैप्टन अमेरिका: ब्रेव…
View On WordPress
0 notes
Text
Shyam Benegal Kept Meaningful Cinema Alive
Introduction
Shyam Benegal: श्याम बेनेगल की फिल्में इंसानियत को अपने मूल स्वरूप में तलाशती हैं. दिग्गज फिल्म निर्माता सत्यजीत रे के निधन के बाद श्याम बेनेगल ने उनकी विरासत को संभाला है. यह शब्द हैं भारत की पूर��व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के, जिन्होंने श्याम बेनेगल की तारीफ में कही थी. वहीं, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के एक इंटरव्यू में श्याम बेनेगल ने भी बड़ी कमाल की बात कही थी. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा महसूस किया है कि भारतीय ग्रामीण इलाकों को भारतीय स्क्रीन पर कभी भी ठीक से प्रस्तुत नहीं किया गया, लेकिन अगर आप वास्तव में भारतीय मानस को समझना चाहते हैं, तो आपको ग्रामीण भारत को देखना होगा. हालांकि, यह सच था और उनकी फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री और टेलीविजन शो में यह देखने को मिला भी.
‘भारत एक खोज’ और ‘संविधान’ जैसे अहम और ज्वलंत मुद्दों को समेट कर उन्होंने फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और टेलीविजन शो बनाए, जिन्होंने भारतीय सिनेमा के इतिहास में नई दिशा को जन्म दिया. श्याम बेनेगल को लेकर एक बात मशहूर है कि वह समानांतर सिनेमा के अग्रणी थे. उनकी कहानियों ने देश की सिनेमाई पहचान को एक नया आकार दिया. श्याम बेनेगल ने ही शबामा आजमी और स्मिता पाटिल जैसी शानदार एक्ट्रेसेज को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक खास मुकाम दिलाया. श्याम बेनेगल के प्रतिभा की पहचान उनके पहली ही फिल्म से देखने को मिली. उनकी पहली फिल्म ‘अंकुर’ ने रिलीज होने के बाद ही 40 से ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए. इनमें से 3 राष्ट्रीय पुरस्कार भी शामिल हैं.
Table Of Content
अंकुर (1974)
मंथन (1976)
भूमिका (1977)
कलयुग (1981)
मंडी (1983)
भारत एक खोज (1988)
सूरज का सातवां घोड़ा (1992)
सरदारी बेगम (1996)
जुबैदा (2001)
नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो (2005)
मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन (2023)
अंकुर (1974)
भारतीय सिनेमा में यह दौर था 1970 का दशक का. हिंदी सिनेमा में गीत-संगीत और रोमांटिक कहानियों के एक्टर्स का जमाना अब मारधाड़ और एक्शन की तरफ बढ़ रहा था. एंग्री यंग मैन के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन सिनेमा प्रेमियों के दिलों-दिमाग पर छा चुके थे. इस बीच श्याम बेनेगल ने एक सामान्य सी स्टोरी लिखी. उन्होंने शबाना आजमी और अनंत नाग के साथ ‘अंकुर’ फिल्म को पर्दे पर उतारा. दोनों की यह पहली फिल्म थी. ‘अंकुर’ फिल्म हैदराबाद की एक सच्ची घटना पर आधारित मानी जाती है.
यह भी पढ़ें: Rafi@100 : मोहम्मद रफी को नहीं पसंद था अपना जन्मदिन मनाना, बेटे शाहिद ने किया खुलासा
मंथन (1976)
‘मंथन’ फिल्म बनाने के लिए गुजरात के पांच लाख डेयरी किसानों ने 2-2 रुपये का योगदान दिया. 134 मिनट की यह फिल्म वर्गीस कुरियन के अग्रणी दूध सहकारी आंदोलन से प्रेरित थी. ‘मंथन’ देश की पहली क्राउड-फंडेड फिल्म है और रिलीज के 48 साल बाद इसी साल इसे प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया भी गया. इस फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन तक मिला. यह उनकी फिल्मों का जादू था, जो अभी भी लोगों के सिर पर चढ़ के बोल रहा है.
भूमिका (1977)
70 के दशक में हिंदी सिनेमा में पुरुषों का वर्चस्व अपने पीक पर था, उस समय श्याम बेनेगल महिलाओं की स्थिति पर कहानी लिख रहे थे. उन्होंने मराठी अभिनेत्री हंसा वाडकर के जीवन से प्रेरित एक फिल्म बनाई. इस फिल्म का नाम था ‘भूमिका’. इस फिल्म में मराठी अभिनेत्री के सामाजिक अपेक्षाओं और व्यक्तिगत उथल-पुथल को दिखाया है, जो अपने लिए स्वतंत्रता की खोज करती है. इस फिल्म में स्मिता पाटिल , अमोल पालेकर , अनंत नाग , नसीरुद्दीन शाह और अमरीश पुरी मुख्य किरदार में दिखाए गए हैं. इसमें दिखाया गया है कि कैसे पुरुष उसकी जिंदगी में आते हैं और इस कारण उसकी जिंदगी में किस तरह के बदलाव आते हैं. ‘भूमिका’ को फिल्म समीक्षकों ने खूब सराहा. इसी फिल्म से स्मिता पाटिल के दमदार अभिनय के लिए जाना गया. साथ ही इस फिल्म ने फिल्म और फिल्मफेयर समेत कई अंतराराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किए.
कलयुग (1981)
मंडी (1983)
भारत एक खोज (1988)
यह भी पढ़ें: Zakir Hussain ने तय किया तबला वादक से ‘उस्ताद’ तक का सफर, जानें उनकी खास बातें
सूरज का सातवां घोड़ा (1992)
सरदारी बेगम (1996)
जुबैदा (2001)
‘जुबैदा’ फिल्म एक आजाद ख्यालों से भरी औरत की दुखद कहानी है. इस फिल्म को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था. यह फिल्म प्यार, त्याग और महत्वाकांक्षा की एक मार्मिक खोज है. इसमें करिश्मा कपूर के अलावा मनोज वाजपेयी, सुरेखा सीकरी, रजत कपूर, लिलेट दुबे, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल और शक्ति कपूर ने भी काम किया है. इसी फिल्म के लिए ही करिश्मा कपूर को भी फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो (2005)
श्याम बेनेगल की ओर से निर्देशित इस फिल्म में सचिन खेडेकर, कुलभूषण खरबंदा, राजित कपूर, आरिफ जकारिया और दिव्या दत्ता ने अभिनय किया है. फिल्म की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से शुरुआत बोस के इस्तीफे के बाद शुरू होती है. वह इस दौरान अफगानिस्तान के बीहड़ इलाकों को पार करके यूरोप पहुंच जाते हैं. बर्लिन में एडॉल्फ हिटलर के साथ मुलाकात को बड़े ही जीवंत तरीके से दिखाया गया है.
मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन (2023)
‘वेलकम टू सज्जनपुर’, ‘वेल डन अब्बा’ के बाद श्याम बेनेगल की अंतिम फिल्म थी ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जीवनी को सटीकता से दर्शाया गया है. बता दें कि सैकड़ों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजे गए जाने वाले श्याम बेनेगल को भारत सरकार की ओर से पद्म श्री और पद्म भूषण के अलावा साल 2005 में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें: Raj Kapoor की 100वीं जयंती के लिए इकट्ठा हुआ कपूर परिवार, इन Bollywood हस्तियों का भी मिला साथ
Conclusion
श्याम बेनेगल ने अपनी फिल्मों के लेकर बेहद मुखर थे. उनका पूरा नाम श्याम सुंदर बेनेगल था. उनका जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. श्याम बेनेगल की फिल्मों से ही नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अमरीश पुरी, अनंत नाग, शबाना आजमी, स्मिता पाटिल और सिनेमेटोग्राफर गोविंद निहलानी जैसे कलाकारों को खास पहचान मिली. श्याम बेनेगल ने अपने करियर में 24 फिल्में, 45 डॉक्यूमेंट्री और 15 एड फिल्मों को निर्माण किया था. दर्जनों बेहतरीन फिल्मों को उन्होंने खुद डायरेक्ट भी किया था. श्याम बेनेगल को अब तक 8 नेशनल अवॉर्ड मिले हैं, जो एक रिकॉर्ड है. वह मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर गुरुदत्त के चचेरे भाई हैं. श्याम बेनेगल के निधन पर दुख जताने वाले हस्तियों ने कहा है कि वह भारतीय सिनेमा के इतिहास में हमेशा जिंदा रहेंगे.
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
0 notes
Text
Lonely Planet Movie Review: A unique love story
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और हॉलीवुड में ‘अधिक उम्र वाली महिला’ को एक नए नजरिये से पेश किया जा रहा है। एक ऐसा दौर जहां उम्र का अंतर होने के बावजूद प्रेम कहानियाँ दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं। उदाहरण के लिए, एनी हैथवे का नया रोमांस The Idea of You या कैरोल केन की Between the Temples जैसी फिल्में, जो इस नए प्रवृत्ति को दर्शाती हैं। ऐसे में, नई नेटफ्लिक्स फिल्म Lonely Planet भी इसी श्रेणी में शामिल होती है, जिसमें एक उम्रदराज़ महिला और एक युवा पुरुष के बीच के रिश्ते को लेकर एक अनोखी यात्रा की कहानी बुनी गई है।
Read More: https://tazaupdates.com/lonely-planet-movie-review/
0 notes
Text
Kiran Rao की "Laapataa Ladies" बनी India की Official Entry for Oscars 2025
Kiran Rao Laapataa Ladies is India Official Entry for the Oscars 2025
Film Federation of India (FFI) ने आधिकारिक तौर पर Kiran Rao की Laapataa Ladies को Best Foreign Film category में 97th Academy Awards (Oscars 2025) के लिए India की entry के रूप में घोषित किया है। यह निर्णय सोमवार, 23 सितंबर को लिया गया, जब 29 फिल्मों की सूची में से इसे चुना गया। इन फिल्मों में बहु-प्रतीक्षित Animal (Ranbir Kapoor), National Award-winning Malayalam film Atma, और Cannes विजेता All We Imagine is Light (Jahaan Barwa) जैसी फिल्में भी शामिल थीं। Laapataa Ladies: कहानी की एक झलक Laapataa Ladies का निर्देशन Kiran Rao ने किया है और इसे Bollywood आइकॉन Aamir Khan ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म दो नवविवाहित दुल्हनों की दिलचस्प और भावनात्मक कहानी बयां करती है, जो अपने पति के घर जाते समय ट्रेन में बदल जाती हैं। यह फिल्म पहचान, लैंगिक भूमिकाओं और ग्रामीण India की सामाजिक अपेक्षाओं की एक गहन परख है। प्रमुख भूमिकाओं में Pratibha Rata, Sparsh Srivastava, और Tansh Goyal नजर आते हैं। यह कथा दर्शकों को एक भावनात्मक यात्रा पर ले जाती है, जहां दुल्हनें भ्रम, भय, और हास्यास्पद परिस्थिति से जूझती हैं, जबकि यह India में नारीत्व की जटिल परतों को भी उजागर करती है। Kiran Rao के निर्देशन में Laapataa Ladies ने submission और dominance के बीच के तनाव को बेहतरीन तरीके से कैप्चर किया है, जो भारतीय महिलाओं की विविधता और शक्ति को दर्शाता है। Laapataa Ladies क्यों चुनी गई? Film Federation of India के अनुसार, Laapataa Ladies को ग्रामीण India में महिलाओं के अनुभवों की अद्वितीय प्रस्तुति के लिए चुना गया। FFI के एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि "Indian women are a strange mixture of submission and dominance, with well-defined, powerful characters." फिल्म का सूक्ष्म हास्य और एक अपूर्ण दुनिया की अर्ध-आदर्शवादी प्रस्तुति इसे Oscars के लिए India की आधिकारिक entry के रूप में एक standout विकल्प बनाती है। यह फिल्म, जो गहराई से Indian culture में निहित है, universal themes को छूती है, जो global audience से resonate करती हैं। लैंगिक भूमिकाओं, पहचान, और सामाजिक दबावों की प्रस्तुति ने इसे cultural boundaries से परे एक उपयुक्त contender बना दिया है, खासकर Oscars की Best Foreign Film category के लिए। India की Oscars तक की यात्रा India लंबे समय से Academy Awards की prestigious Best Foreign Film category में recognition की कोशिश कर रहा है। जबकि Lagaan, Mother India, और Salaam Bombay! जैसी फिल्मों को पहले नामांकित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई जीत नहीं मिली है। Laapataa Ladies के चयन के साथ, एक बार फिर उम्मीदें जगी हैं कि शायद इस बार India coveted Oscar जीतने में सफल हो जाए। Laapataa Ladies का चयन Indian society की विविधता और जटिलता को दर्शाने व���ली कहानियों के बढ़ते महत्व को दर्शाता है। Kiran Rao के thoughtful direction और फिल्म की compelling narrative ने Oscars 2025 में एक significant impact डालने की क्षमता दिखलाई है। निष्कर्ष India की official entry के रूप में 97th Academy Awards के लिए, Kiran Rao की Laapataa Ladies international stage पर धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म की अद्वितीय storyline, शानदार performances, और भारतीय समाज में gender dynamics की सूक्ष्म परख ने इसे Best Foreign Film category के लिए एक योग्य contender बना दिया है। इसके हास्य, भावनाओं, और सामाजिक commentary का blend इसे worldwide audiences से connect करने की क्षमता देता है, जो Indian जीवन और नारीत्व की जटिलताओं की एक झलक प्रदान करता है। अब पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है कि Laapataa Ladies अपनी Oscar journey पर आगे बढ़े, और यह फिल्म एक ऐतिहासिक जीत के साथ देश की उम्मीदों को पूरा करे। Also Read: GOAT Box Office Collection: Thalapathy Vijay की नई फिल्म पर धमाकेदार प्रतिक्रिया Read the full article
0 notes
Text
ऑस्कर 2025: किरण राव की 'लापता लेडीज' ने रचा इतिहास, भारत की आधिकारिक एंट्री
नई दिल्ली, 23 सितंबर 2024। भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का क्षण तब आता है जब देश की फिल्में ऑस्कर जैसी प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों की दौड़ में शामिल होती हैं। इस बार ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ का चयन किया गया है। यह घोषणा फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों द्वारा की गई, जिन्होंने एकेडमी पुरस्कारों के लिए इस फिल्म को…
0 notes
Text
🎥 पुरानी हॉलीवुड फिल्मों का जादू (1912-1920) 🎥
क्या आप जानते हैं कि 1912 से 1920 के बीच की हॉलीवुड फिल्में सिनेमा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं? इस दौर में कई महान फिल्में बनीं, जिन्होंने सिनेमा की दिशा और दशा को बदल दिया। आइए, कुछ प्रमुख फिल्मों पर एक नज़र डालते हैं:
द बर्थ ऑफ ए नेशन (1915): डी.डब्ल्यू. ग्रिफ़िथ द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिनेमा की तकनीकी और कहानी कहने की कला में एक मील का पत्थर मानी जाती है1. इनटॉलरेंस (1916): एक और महान फिल्म डी.डब्ल्यू. ग्रिफ़िथ की, जो चार अलग-अलग कहानियों के माध्यम से असहिष्णुता के विषय को दर्शाती है।
द किड (1921): चार्ली चैपलिन की यह फिल्म एक अनाथ बच्चे और एक गरीब आदमी की दिल छू लेने वाली कहानी है।
ब्रोकन ब्लॉसम्स (1919): यह फिल्म एक युवा लड़की और एक चीनी व्यक्ति की कहानी है, जो एक हिंसक पिता से बचने की कोशिश करते हैं।
द मार्क ऑफ ज़ोरो (1920): डगलस फेयरबैंक्स द्वारा अभिनीत यह फिल्म एक नकाबपोश नायक की क���ानी है, जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है।
इन फिल्मों ने न केवल तकनीकी और कहानी कहने की कला में नए मानक स्थापित किए, बल्कि सिनेमा को एक नई दिशा भी दी। इन फिल्मों को देखकर आप सिनेमा के शुरुआती दौर की गहराई और विविधता को समझ सकते हैं।
0 notes
Text
Sadhna TV Satsang || 27-08-2024 || Episode: 3010 || Sant Rampal Ji Mahar...
*🙏🌼बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज जी की जय🌼🙏*
28/08/24, Wednesday/बुधवार
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🥀🪷🥀🌼🥀🌺🥀🌸🥀🥀💖🥀
#GodMorningWednesday
#WednesdayMotivation
#WednesdayThoughts
#नारी_रत्न_की_खान
#SantRampalJiMaharaj
#womeninbusiness #WomenSupportingWomen #womenshealth #womensafety #womenempoweringwomen #womanempowerment #woman #sister #motherhood #wifeylife #daughter #beti #respect #respectwomen #nari #narishakti #viralreels #photochallenge #trendingreels #India #World #Haryana #Faridabad
🎉 संत रामपाल जी 1महाराज ने दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज़ उठाई व उसका पूर्णतः अंत किया जिससे लाखों बेटियों को बिना किसी आर्थिक दबाव के सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है। उनके इस प्रयास से समाज में बेटियों का सम्मान बढ़ा है और विवाह को 17 मिनट की असुर निकंदन रमैणी द्वारा सरल व सादगीपूर्ण बनाया गया है।
2🎉संत रामपाल जी महाराज ने महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए समाज को जागरूक किया है। उनके प्रयासों से महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों में कमी आई है और समाज में महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण का निर्माण हुआ है।
संत रामपाल जी महाराज कहते हैं,
पर नारी को देखिए, बहन बेटी के भाव।
कहे कबीर काम नाश का, यही सहज उपाय।।
3🎉 संत रामपाल जी महाराज ने समाज में महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। संत रामपाल जी महाराज अपने सत्संगों में बताते हैं कि बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं है। अंतर हमारी सोच के कारण है।
4🎉संत रामपाल जी महाराज के सत्संगों से लाखों पुरुषों ने नशे का त्याग किया है, जिससे उनके परिवार, विशेषकर उनकी पत्नियों का जीवन सुखमय हुआ है। नशा मुक्त समाज की दिशा में उनके प्रयासों ने महिलाओं के जीवन में नई उम्मीद और खुशियां भरी हैं।
5🎉 स्त्री को उसके असली सम्मान का हक संत रामपाल जी महाराज ने दिया है। कानून संविधान, संस्थाएं तो दशकों से लगे हैं लेकिन स्त्री की स्थिति समाज में आज भी नहीं सुधर सकी है। आज महज संत रामपालजी महाराज के दिए तत्वज्ञान के प्रभाव से ही उनके अनुयायी दहेज का लेन देन नहीं करते, हजारों बेटियां आज प्रसन्नता से ��ुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रही हैं।
6🎉संत रामपाल जी महाराज के मार्गदर्शन में सादगीपूर्ण तरीके से विवाह, असुर निकंदन रमैणी का चलन बढ़ा है, जिससे दहेज और अनावश्यक दिखावे से मुक्ति मिली है। इससे न केवल बेटियों का सम्मान बढ़ा है बल्कि समाज में विवाह को एक पवित्र और सरल प्रक्रिया के रूप में स्वीकार किया गया है।
7🎉 संत रामपाल जी महाराज ने भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए समाज को जागरूक किया है। उनके सत्संगों ने लड़के और लड़की में भेदभाव को समाप्त कर महिलाओं को सम्मान दिलाया है, जिससे समाज में बेटियां अब बोझ नहीं हैं।
8🎉संत रामपाल जी महाराज के दिए ज्ञान को समझ कर उनके शिष्य लड़का या लड़की में अंतर नहीं मानते, क्योंकि संत रामपालजी महाराज ने समझाया है कि दोनों परमात्मा के जीव हैं, स्त्री हो या पुरुष दोनों को परमात्मा पाने का बराबर अधिकार है, इससे परिवार में स्त्रियों व बेटियों का सम्मान सदैव बना रहता है।
9🎉 तथाकथित धर्म के ठेकेदारों ने धर्म अनुसार महिला को देवी का दर्जा तो दिया पर साथ ही वह कब शुद्ध है कब अशुद्ध यह निर्धारित भी कर लिया। स्त्री को उसके असली सम्मान का हक सिर्फ संत संत रामपाल जी महाराज ने दिलाया है, उन्होंने ऐसा तत्वज्ञान दिया है जिसमें पाखंडवाद व छुआछूत की कोई जगह नहीं है।
10🎉नारी के साथ दिन पर दिन बढ़ती बदसलूकी का कारण बॉलीवुड फ़िल्में, गाने आदि है जिनमे बढ़ती फूहड़ता आज समाज में नारी के प्रति बुरा असर डाल रही हैं। लेकिन संत रामपाल जी महाराज के शिष्य इन सब का बहिष्कार करते हैं क्योंकि इन सब का हमारे दिमाग पर गलत असर पढ़ता है। यह बॉलीवुड फिल्में रेप, नशा, चोरी, दहेज प्रथा जैसी बुराइयों को बढ़ावा देती हैं।
11🎉संत रामपाल जी महाराज वह संत हैं, जिन्होंने नारी को खोया हुआ सम्मान दिलाने के लिए दहेज जैसी कुप्रथा को 17 मिनट के रमैनी विवाह(दहेज मुक्त विवाह) पद्धति से ख़त्म किया है।
#youtube#satbhakti_sandesh#aimofsantrampalji#santrampaljimaharaj#almightygod kabir#satlokashram#sundayfeeling
0 notes
Text
Stree 2 Release Date Change: स्त्री 2' अब 15 को नहीं इस दिन होगी रिलीज, रात के 9:30 बजे उतारा जाएगा पहला शो
Stree 2 Release Date Change: अगस्त का महीना चल रहा है और इन दिनों कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने की कतार में लगी हुई हैं. इस बार अगस्त का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए भरपूर मनोरंजन ला रहा है. इसी बीच अपनी डरावनी और कॉमेडी सीन्स से लोगों का मनोरंजन करने के लिए आ रही श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की नई फिल्म "स्त्री 2" की रिलीज होने की तारीख बदल दी गई.
0 notes
Video
youtube
#lallulal #lallulalnews @lallulalnews ‘अबे पागल है क्या’ – एक्शन, ड्रामा और ढेर सारी मस्ती के साथ बनी सलमान खान की ‘किक’, ये BTS वीडियो देख मजा आ जाएगा #Salman #Salmankhan #Kick2 #Salmankhan #Salman #Kick2 सलमान खान का जलवा फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है. उनकी फिल्में पुरानी हो या नई दर्शक मजे से देखना पसंद करते हैं. सलमान की फिल्म किक को 10 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर फिल्म के मेकर्स ने एक BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान और स्टार कास्ट की मस्ती देखने को मिल रही है. #viralvideo salman khan,salman khan movie,salman khan kick movie,salman,salman khan kick,hangover salman khan song,kick 2 salman khan,salman khan interview,kick salman khan movie,salman khan's kick 2 announcement,kick 2 salman khan trailer,salman khan kick 2 trailer,salman khan movies,salman khan kick movie trailer,kick salman khan,salman khan kick 2,salman khan in kick 2,kick film salman khan,kick part 2 salman khan,kick 2 salman khan movie
0 notes
Text
जविगाटो फिल्म रिव्यु
फ़ूड डिलीवरी बॉय की भागम भाग!
फिल्म जविगाटो के समीक्षा/रिव्यु में कपिल शर्मा की इमेज प्लॉट: यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की है जो फूड डिलीवरी पार्टनर में डिलीवरी बॉय की जॉब करता है वह अपनी जॉब के प्रति बहुत ईमानदार है वह अपनी पत्नी, दो बच्चों और मां के साथ किराए के मकान में रहता है वह रोज कुछ Incentives पाने के लिए भी मेहनत करता है एक दिन उसे डिलीवरी करते हुए एक गलत कस्टमर मिल जाता है जो उसकी गलत कंप्लेंट कर देता है जिसकी वजह से उसकी ID ब्लॉक हो जाती है और उसके पति की जॉब छूट जाती है लेकिन वह अपने पति को ढाढंस बंधाती है कि वह हमेशा उनके साथ है और वह एक मॉल में जॉब करना शुरू कर देती है उसके पति के मना करने के बावजूद, वह अब क्या करेगा ?क्या उसको अब नई नौकरी मिल जाएगी? क्या उसकी आईडी अनब्लॉक हो जाएगी ? इन सभी सवालों के जवाबों को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी टोन और थीम: इस फिल्म की टोन ड्रामा है| जिसमें संघर्ष, कड़ी मेहनत और इमोशंस तीनों का मिश्रण है और थीम livelihood और money जो Working लाइफ पर आधारित है इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य संदेश देना है कि कैसे एक आम आदमी को कमाने और अपने परिवार को पालने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: मानस की भूमिका में कपिल शर्मा का अभिनय औसत दर्जे का है उन्होंने ज्यादातर अपना अभिनय टू व्हीलर को चलकर ही दिखाई उनको अपना अभिनय दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला उनका चरित्र अच्छे से डेवलप नहीं किया गया पूरी फिल्म में वह टू व्हीलर पर डिलीवरी ही करते रह गए प्रतिमा की भूमिका में शहाना गोस्वामी का अभिनय लाजवाब और दमदार है उनको एक मध्यम वर्गीय ग्रैनी का रोल निभाने को मिला जिसमें उन्होंने शानदार अभिनय किया है सपोर्टिंग कास्ट में सदानंद किरकिरे, गुलपनाग और सयानी गुप्ता का एक-एक दृश्य है डायरेक्शन: इस फिल्म को नंदिता दास ने निर्देशित किया है जो कि निर्देशक के साथ-साथ प्रतिभाशाली फिल्म अभिनेत्री भी है इस फिल्म से पहले वह फिराक और मंटो जैसी क्रिटिकल क्लेम फिल्में बन चुकी है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति और बहुत सारे फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है बहुत सारे अवार्ड भी जीते हैं उनकी यह फिल्म भी फाइनल फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जाएगी इस फिल्म को भी उन्होंने अच्छे से निर्देशित किया है वह फिल्म की कहानी को फिल्म के चरित्रों के साथ अच्छे से जोड़ पाई है उन्होंने निर्देशन के साथ-साथ इस फिल्म की कहानी पटकथा समीर पाटिल के साथ मिलकर लिखी है कहानी-पटकथा: थोड़ी सी मजबूत हो सकती थी फिल्म के चरित्र असल जिंदगी जैसे ही लगते हैं कैरेक्टर्स बिल्कुल भी स्टीरियोटाइप नहीं लगते हैं डायलॉग: भी ठीक-ठाक लिखे गए हैं सिनेमैटोग्राफी: रंजन पलीत की बढ़िया है कॉस्टयूम डिजाइनिंग: पंप:विश्वास के अच्छे हैं प्रोडक्शन डिजाइन: रितु घोष का बिलीवेबल लगते हैं फिल्म की कहानी के अनुरूप है कॉस्ट्यूम डिजाइन: फिल्म के चित्रों के के अनुरूप सूटेबल है बैकग्राउंड स्कोर: सागर देसाई का ठीक है साउंड डिजाइन: मानस चौधरी का संतुलित है एडिटिंग: जबी मर्चेंट की साफ सुथरी और अवरोधी है क्लाइमैक्स: ठीक-ठाक बन पड़ा है ओपिनियन: वन टाइम वॉच जो ऑफबीट फिल्में देखना पसंद करते हैं सोशल मैसेज: आम व्यक्ति की जिंदगी इतनी आसान नहीं होती हर दिन उसको आजीविका के लिए संघर्ष करना पड़ता है परिवार, बच्चे ,माता-पिता के लिए उसको भागम भाग पड़ी रहती है कोई भी कभी भी किसी को भी नौकरी से निकाल सकता है Flaws: टू व्हीलर चलाने और लंच करने के बार-बार दृश्य हैं यह फिल्म की कहानी में बाधा डालते हैं बहुत इरिटेट करते हैं सयानी गुप्ता सदानंद किरकिरे और गुल पनाग का एक -२ दृश्य डाल के Waste किया गया, इन दृश्यों की कोई जरुरत नहीं थी Film Cast: Kapil Sharma, Shahana Goswami, Sayani Gupta, Swanand kirkire and Gul Panag Producer: Nandita Das, Sameer Nair, Deepak Segal, Director: Nandita Das, Casting: Sunny Dagar, Writers: Nandita Das, Sameer Patil, Costume Design: Pampa Biswas, Production Design: Rita Ghosh, Background Score: Sagar Desai, Sound Design: Manas Choudhary, Editor: Jabeen Merchant, Cinematography: Ranjan Palit CBFC-U Movietime-1h.45m Genre-Social Drama Backdrop-Bhubneshwar Release-2023 Read the full article
#कपिलशर्मा#गुलपनाग#जविगाटो#जविगाटोफिल्म#जविगाटोमूवी#ड्रामा#नंदितादास#शहानागोस्वामी#सयानीगुप्ता#सोशलड्रामा
0 notes
Text
2025 में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने आ रहे हैं ये 5 सितारे, सबके पास है एक से बढ़कर एक फिल्म
2024 में कई सारी एक्शन थ्रिलर फिल्में आईं, लेकिन उनमें से कुछ ही सफल हो पाईं. जबकि उम्मीद लगभग सभी से थी और अब नए साल में भी कई बेहतरीन एक्शन फिल्में आ रही हैं और उन फिल्मों से भी काफी उम्मीदे हैं. 2025 की शुरुआत कुछ ही दिनों में हो रही है और अगर आपको नए साल में आने वाली नई फिल्मों का इंतजार है तो कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनकी लिस्ट आज यहां लाए हैं. सलमान खान, शाहिद कपूर, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की…
View On WordPress
0 notes
Text
Kartik Aaryan Best Movies
Introduction
Kartik Aaryan Best Movies : जवां दिलों की धड़कन बन चुके बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने बिना किसी गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है. छोटी सी उम्र में कार्तिक ने वो पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है कि आज उन्हें करोड़ों लोग चाहते हैं. एक के बाद हिट फिल्में देने वाले कार्तिक आर्यन फैन्स के साथ-साथ बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स की भी पहली पसंद बनते जा रहे हैं. वैसे भी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद भी कार्तिक आर्यन ने जिस तेजी से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है वो वाकई में तारीफ के काबिल है. हालांकि, यहां तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था. वैसे भी किसी भी एक्टर को स्टार बनाने के लिए हिट फिल्मों की जरूरत होती है और इस मामले में कार्तिक काफी लकी रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कार्तिक आर्यन की उन्हीं लकी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने उन्हें एक एक्टर से बॉलीवुड का सुपरस्टार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है.
Table Of Content
प्यार का पंचनामा
प्यार का पंचनामा 2
सोनू के टीटू की स्वीटी
लुका छुपी
भूल भुलैया 2
भूल भुलैया 3
चंदू चैंपियन
सत्यप्रेम की कथा
कार्तिक की लग्जरी लाइफ
कार कलेक्शन
प्यार का पंचनामा
कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर नाम आता है ‘प्यार का पंचनामा’ का. साल 2011 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म से ही कार्तिक आर्यन लाइमलाइट में आ गए थे. खासतौर से फिल्म में बोले गए कार्तिक के लंबे डायलॉग यानी मोनोलॉग ने उन्हें यंगस्टर्स के बीच पॉपुलर बना दिया था. लव रंजन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नुसरत भरूचा, दिव्येंदु शर्मा, सोनाली सहगल और इशिता राज शर्मा जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे. रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुई, जिसकी सबसे बड़ी वजह फिल्म का कॉन्सेप्ट था. फिल्म की कहानी 3 कुंवारे लड़कों की जिंदगी पर थी जिन्हें ऐसी लड़कियों से प्यार हो जाता है जो उनका जीना मुश्किल कर देती हैं. वहीं, इस फिल्म की सक्सेस से सबसे ज्यादा फायदा कार्तिक आर्यन के करियर को ही पहुंचा.
प्यार का पंचनामा 2
पहला पार्ट हिट होने के बाद लव रंजन ‘प्यार का पंचनामा 2’ लेकर आए. साल 2015 में रिलीज हुई इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने एक बार फिर फैन्स का दिल जीता. इस बार फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ ओमकार कपूर, सनी सिंह, नुसरत भरूचा और इशिता राज लीड रोल में थे. दूसरे पार्ट की सक्सेस ने कार्तिक को बॉलीवुड का स्टार बना दिया. इस फिल्म में भी कार्त���क आर्यन ने सात मिनट का लंबा सिंगल-शॉट मोनोलॉग दिया जो बहुत हिट रहा. यानी फिल्म के साथ-साथ कार्तिक के मोनोलॉग ने भी दर्शकों का दिल जीता. वहीं, बिना किसी बड़े फेस के भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 76 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. ये कहना गलत नहीं है कि इस फिल्म के हिट होते ही कार्तिक आर्यन के अच्छे दिन शुरू हो गए थे.
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 की रिलीज से पहले शोस्टॉपर बने कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी, जीता फैन्स का दिल
सोनू के टीटू की स्वीटी
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग बढ़ाने में जरा भी कंजूसी नहीं की. कह सकते हैं कि इस फिल्म की सक्सेस ने कार्तिक का नाम बॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग एक्टर्स की लिस्ट में ला दिया था. ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को भी लव रंजन ने ही डायरेक्ट किया था. ये कार्तिक और लव रंजन की साथ में चौथी फिल्म थी और इस बार भी दोनों ने जनता का भरोसा नहीं खोया. कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह स्टारर ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसके गाने भी बड़े हिट हुए. इस बात को कार्तिक खुद कुबूल करते हैं कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सक्सेस के बाद उनके पास किसी फिल्म और किरदार को चुनने का ऑप्शन आ गया था.
लुका छुपी
कार्तिक आर्यन के करियर की शानदार फिल्मों में ‘लुक छुपी’ का नाम भी आता है. साल 2019 में रिलीज हुई कार्तिक की एक और रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘लुका छुपी’ को भी फैन्स ने खुले दिल से स्वीकार किया. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, अलका अमीन और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार भी नजर आए. भारत के छोटे शहर में लिव-इन रिलेशनशिप पर बनी इस लाइट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को कार्तिक के होमटाउन यानी ग्वालियर में भी शूट किया गया था.
भूल भुलैया 2
‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस ने तो कार्तिक आर्यन के करियर को नई उड़ान ही दे दी. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म से कार्तिक ने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में कदम रखा और वहां अपना कब्जा जमा लिया. कार्तिक के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं. कार्तिक और कियारा के अलावा फिल्म में तब्बू और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी नजर आए. फिल्म के टाइटल ट्रेक ‘तेरी आंखें भूल भुलैया’ में कार्तिक के मूव्स ने फैन्स को खूब दीवाना बनाया. ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद ही मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट का एलान कर दिया था. हालांकि, जब फिल्म का पोस्टर जारी किया गया तब ज्यादातर लोगों ने उनकी तुलना अक्षय कुमार से करनी शुरू कर दी थी. अक्षय ही इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के पहले पार्ट में लीड रोल में थे जो साल 2007 में आया था. ‘भूल भुलैया’ को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि लोग अक्षय के अलावा इस फिल्म में किसी और को इमेजिन भी नहीं कर सकते थे. हालांकि, कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 2’ में ‘रूह बाबा’ का रोल बहुत अच्छी तरह से निभाया. नतीजा ये निकला कि लोगों ने दूसरे पार्ट को भी हिट करा दिया. इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन भी मिला था.
भूल भुलैया 3
इसी साल दीवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन और अनीस बज्मी ने एक बार फिर फैन्स को तोहफा दिया. 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने फिर लोगों का दिल जीता. कमजोर कहानी और म्यूजिक के बाद भी कार्तिक की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इस बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और विजय राज जैसे शानदार कलाकार भी हैं. फिल्म भले ही कैसी भी हो लेकिन अंत में लोग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ही देखते हैं और ‘भूल भुलैया 3’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इसे हिट बना ही रहा है. ऐसे में ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस भी कार्तिक के करियर को फायदा ही पहुंचाएगी.
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: रिलीज हुआ भूल भुलैया 3 का टीजर, पुरानी मंजुलिका ने उड़ाए फैन्स के होश
चंदू चैंपियन
‘चंदू चैंपियन’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन एक एक्टर के तौर पर कार्तिक ने फिल्म में खुद को जरूर साबित किया. इस बायोपिक मूवी में कार्तिक ने ‘मुरलीकांत पेटकर’ का किरदार निभाया है जो एक आर्मी ऑफिसर रह चुके हैं. व्हीलचेयर पर बैठकर भी उन्होंने देश को कई मैडल दिलवाए. इतना ही नहीं जब 1965 में पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया तब फायरिंग में मुरली को 9 गोलियां लगी थीं.
यह भी पढ़ेंः Chandu Champion Collection: चंदू चैंपियन ने वीकेंड पर की बंपर कमाई, मेकर्स हुए मालामाल; यहां जानिये लेटेस्ट आंकड़ा
वहीं, बात करें कार्तिक की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के बारे में तो ये फिल्म अच्छा बिजनेस तो नहीं कर पाई लेकिन क्रिटिक्स ने कार्तिक के काम की जमकर तारीफ की है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद की जा रही है.
सत्यप्रेम की कथा
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ पिछले साल यानी 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आईं. समीर विदवान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को भी उनके फैन्स ने काफी पसंद किया. हालांकि, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतनी सक्सेस नहीं मिली जितनी उम्मीद थी. मगर फिल्म की कहानी में एक इमोशनल कनेक्शन था जिसकी वजह से कार्तिक आर्यन के फैन्स ने इसके कॉन्सेप्ट को पसंद किया.
कार्तिक की लग्जरी लाइफ
एक वक्त था जब कार्तिक आर्यन डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के ऑफिसों के चक्कर लगाया करते थे. लेकिन आज बड़े-बड़े फिल्म मेकर्स उन्हें अपने प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाना चाहते हैं. खबर है कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सक्सेस के बाद कार्तिक हर फिल्म के लिए 30-35 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. अपने 12 साल के करियर में कार्तिक आर्यन ने 17 फिल्मों में काम किया जिनमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें पसंद करने वाले लोगों की संख्या कितनी होगी. अब बात करें कार्तिक आर्यन की लग्जरी लाइफ के बारे में तो साल 2023 में उन्होंने मुंबई के जुहू में 1,594 वर्ग फीट का एक अपार्टमेंट खरीदा था जिसकी कीमत 17.50 करोड़ है. इससे पहले कार्तिक आर्यन ने मुंबई में एक छोटा फ्लैट खरीदा था जिसकी कीमत 1.6 करोड़ है. अपने करियर की शुरुआत में कार्तिक इसी घर में रहा करते थे.
कार कलेक्शन
कार्तिक आर्यन को लग्जरी कारों का भी काफी शौक है. उनके पास एक रेंज रोवर से लेकर शानदार लेम्बोर्गिनी भी है. कह सकते हैं कि कार्तिक के पास प्रीमियम और लग्जरी कारों का अच्छा-खासा कलेक्शन है. एक्टर के पास एक रेंज रोवर एसयूवी है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये के करीब है. इसके अलावा कार्तिक एक मैकलारेन जीटी के भी मालिक हैं.
Conclusion
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन फैन्स का दिल जीतने में माहिर हैं. अपने चाहने वालों के साथ सेल्फी हो या उनकी डिमांड पर ब��र बार अपने डायलॉग रिपीट करना, कार्तिक लोगों का दिल कभी नहीं तोड़ते. वो सिर्फ बड़ी फिल्मों से ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े ब्रांड्स का फेस बनकर भी करोड़ों रुपये कमाते हैं. फोर्ब्स इंडिया की 2019 सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में कार्तिक को भी जगह दी गई थी. 22 नवबंर, 1990 को ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में पैदा हुए कार्तिक आर्यन के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं. वो अपने बेटे को इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन कार्तिक ने मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाया. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद भी कार्तिक बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में से एक बन चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: 2-2 मंजुलिका के साथ होगा दीवाली पर धमाका, इस बार रूह बाबा की लगेगी वाट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
0 notes
Text
Blackout Movie Release Date: तुरंत देखें Sunil Grover का नया अवतार, विक्रांत मैसी की नई फिल्म 'ब्लैकआउट'
हाल ही में Jio Studios ने अपने यूट्यूब चैनल पर नई फिल्म “Blackout” का ट्रेलर लॉन्च किया है इस फिल्म में विक्रांत मैसी, मौनी रॉय, और सुनील ग्रोवर जैसे बेहतरीन अदाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन देवांग शशिन भावसार ने किया है जो अपनी अनोखी निर्देशन शैली के लिए जाने जाते हैं। इसे ज्योति देशपांडे और नीरज कोठारी ने प्रोड्यूस किया है, जो पहले भी कई हिट फिल्में दे चुके हैं। Blackout Movie Release…
View On WordPress
0 notes
Text
Jr. NTR की फिल्म Devara में Item Number करेंगी Bold Beauty Pooja Hegde!
Janatha Garage और Temper जैसे जबरदस्त साउथ फिल्में करने वाले अभिनेता Jr. NTR आजकल अपनी आगामी फिल्म ‘Devara‘ को लेकर ख़बरों में छाये हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से फिल्म से जुड़ी कोई न कोई नई अपडेट जनता का सामने पेश की जा रही है। ऐसे में इस फिल्म से जुड़ी एक और अपडेट सामने आ रही है और इसके मुताबिक फिल्म में एक Item Song होने वाला है जिसमें Bold Beauty ‘Pooja Hegde‘ अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। Pooja…
View On WordPress
0 notes