Tumgik
#फिल्महैप्पीहार्डीएंडहीर
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
लता मंगेशकर ने रानू मंडल को दी थी 'नकल ना करने' की सलाह, तो अब हिमेश ने ऐसा दिया जवाब
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज सोशल मीडिया स्टार बनीं रानू मंडल पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। हाल ही में हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' रिलीज हुआ है। इस गाने को रानू मंडल ने गाया है। पिछले दिनों रानू की आवाज पर लता मंगेशकर ने बयान दिया था। जिस पर फैंस ने आपत्ति जताई थी। अब हिमेश ने लता के बयान का बचाव किया है।
Tumblr media
दरअसल लता ने कहा था कि, 'किसी को कॉपी करके आप लंबे समय तक सर्वाइव नहीं कर सकते। ये सफलता ज्यादा देर तक नहीं रहती। मेरे, किशोर दा, रफी साहब के गाने, मुकेश, आशा के गानों को गाने से कम वक्त के लिए किसी का ध्यान खींचा जा सकता है। लेकिन ये ज्यादा समय तक नहीं रहता।' (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({});
Tumblr media
गाने के लॉन्चिंग के दौरान जब हिमेश से इसके बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि, 'लता जी के कमेंट को सही संदर्भ में लेना चाहिए। रानू लता जी से इंस्पायर्ड हैं, लेकिन कोई भी उनकी तरह लेजेंड नहीं बन सकता। लता मंगेशकर बेस्ट हैं। लता जी के बोलने का मतलब था कि आप किसी से इंस्पायर हो सकते हो, ये अच्छी बात है। लेकिन ये जरूरी नहीं कि आप किसी को सीधे कॉपी करें। जो कि रानू ने नहीं किया है।'   View this post on Instagram   A post shared by Bollywood Gossip (@bollyg0ssip) on Sep 11, 2019 at 12:41pm PDT बता दें हिमेश द्वारा निर्देशित फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' इस साल 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में हिमेश के अपोजिट अभिनेत्री सोनिया मान नजर आने वाली हैं। ये भी पढ़े... VIDEO : रानू मंडल के साथ अब उनकी बेटी ने भी गाया गाना, लोगों ने सुनाई खरीखोटी रानू मंडल की बेटी का बड़ा खुलासा, इस वजह से हो गई थी मां से दूर स्टार बन चुकीं रानू मंडल के बारे में फैली ये सभी खबरें हैं झूठी Read the full article
0 notes