#फिल्मउरीकेप्रोड्यूसररॉनीस्क्रूवाला
Explore tagged Tumblr posts
chaitanyabharatnews · 5 years ago
Text
दोबारा रिलीज होगी 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक', इस खास दिन गूंजेगा डायलॉग 'हाउ इज द जोश'
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए खास पहचान बना चुके अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' एक बार फिर रिलीज होने जा रही है। जी हां... कारगिल दिवस यानी 26 जुलाई को इसे दोबारा से रिलीज किया जा रहा है।
Tumblr media
पिछले दिनों फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म का डायलॉग 'हाउ इज द जोश' हर किसी के जुबान पर चढ़ गया था। इतना ही नहीं बल्कि 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' की सफलता ने फिल्म इंडस्ट्री में विक्की कौशल के कद को ऊंचा कर दिया है। अब ऐसे में फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, कारगिल दिवस के मौके पर फिल्म को महाराष्ट्र के 500 थियेटर्स में रिलीज किया जाएगा।
Tumblr media
इस खबर की जानकारी उरी के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने दी। उन्होंने कहा कि, 'इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य देशवासियों के दिलों में गर्व का अहसास कराना था। इस बात का अहसास भी दिलाना था कि हमारी सेना कितना कमाल का काम कर रही है। अब मुझे इस फिल्म को कारगिल दिवस पर रिलीज करते हुए एक बार फिर गर्व महसूस हो रहा है।'
Tumblr media
बता दें विक्की की ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में विक्की ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया है। फिल्म में विक्की के अलावा अभिनेत्री यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना और कीर्ति कुल्हारी जैसे सितारें भी हैं। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। ये भी पढ़े.. विक्की कौशल की भूत-पार्ट वन का डरावना पोस्टर रिलीज, देखते ही सहम जाएंगे आप! शूटिंग के दौरान हुए हादसे में घायल हुए विक्की ��ौशल, चेहरे पर लगे 13 टांके   Read the full article
0 notes