#फिल्म भगवान का शुक्र है
Explore tagged Tumblr posts
Text
रकुल प्रीत सिंह कैजुअल में ठुमके लगाती हैं क्योंकि वह शहर में थिरकती हैं
रकुल प्रीत सिंह कैजुअल में ठुमके लगाती हैं क्योंकि वह शहर में थिरकती हैं
रकुल प्रीत सिंह हाल ही में पूजा एंटरटेनमेंट ऑफिस में फोटो खिंचवाई। अपनी फिल्म की रिलीज के बाद रनवे 34एक्ट्रेस अब थैंक गॉड में नजर आएंगी। थैंक गॉड स्टार्स उसके साथ अजय देवगन तथा सिद्धार्थ मल्होत्रा और 24 अक्टूबर को रिलीज होगी। ऑफिस जाते समय अभिनेत्री को कैजुअल में देखा गया था। उसने एक धारीदार टॉप और बैगी जींस चुनी। उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स में लुक को पूरा किया। 1/7 रकुल प्रीत सिंह हमारे यूट्यूब…
View On WordPress
0 notes
Text
'थैंक गॉड' में अजय देवगन के साथ नजर आए रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा, ये हैं फिल्म निर्देशक
‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन के साथ नजर आए रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा, ये हैं फिल्म निर्देशक
भगवान की फिल्म का हुआ अनाउंसमेंट धन्यवाद अभिनेता अजय देवगन (अजय देवगन) ने अपनी अगली फिल्म थैंक गॉड (थैंक गॉड) की अनाउंसमेंट कर दी है। रकुल प्रीत सिंह (रकुलप्रीत सिंह) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (सिद्धार्थ मल्होत्रा) ने भी ट्वीट कर फिल्म की अनाउंसमेंट की। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार सहित अन्य लोग कर रहे हैं जबकि इंद्र कुमार फिल्म के निर्देशक हैं अभिनेता अजय देवगन (अजय देवगन) ने अपनी अगली फिल्म…
View On WordPress
#अजय देवगन#इंद्र कुमार#थैंक गॉड फिल्म#भगवान का शुक्र है#भूषण कुमार#रकुलप्रीत सिंह#सिद्धार्थ मल्होत्रा
0 notes
Text
Shukra Grah Upay: इन 9 उपायों से शुक्र ग्रह को करें मजबूत, धन, यश, ऐश्वर्य से भरेगा जीवन
Shukra Grah Upay: ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख और विलासितापूर्ण जीवन का प्रतीक माना जाता है. शुक्र ग्रह (Venus) को मजबूत करके धन, यश, ऐश्वर्य एवं सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्त की जाती सकती हैं.
Shukra Grah Upay: ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख और विलासितापूर्ण जीवन का प्रतीक माना जाता है. शुक्र ग्रह (Venus) को मजबूत करके धन, यश, ऐश्वर्य एवं सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्त की जाती सकती हैं. जिन लोगों का शुक्र ग्रह कमजोर होता है, उनका जीवन बड़ा कठिन होता है. उन्हें सुख-सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं. काम करने के बाद भी यश नहीं मिलता है. जिका शुक्र मजबूत होता है, वे लोग फिल्म, ग्लैमर आदि से जुड़े पेशे में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. आइए जानते हैं कि किन उपायों से आप अपने शुक्र ग्रह को मजबूत कर सकते हैं.
शुक्र ग्रह को मजबूत करने के उपाय
1. जिन लोगों को शुक्र ग्रह कमजोर होता है, उनको शुक्रवार का व्रत 21 बात या 31 बार करना चाहिए. शुक्रवार का व्रत करने से शुक्र मजबूत होता है और ��ाता लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है. इस व्रत के प्रभाव से सुख, सौभाग्य और समृद्धि बढ़ती है.
2. शुक्रवार को सफेद वस्त्र पहनकर ओम द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र की 5, 11 या 21 माला का जाप करने से शुक्र प्रबल होता है.
3. शुक्र को मजबूत करने के लिए भोजन में चीनी, चावल, दूध, दही और घी से बने भोज्य पदार्थ खाना चाहिए. किसी से कोई सेहत वाली समस्या हो तो परहेज करें.
4. शुक्र को प्रबल बनाने के लिए आपको सफेद कपड़े, सुंदर वस्त्र, चावल, घी, चीनी आदि का दान करना चाहिए. इनके अलावा आप श्रृंगार सामग्री, कपूर, मिश्री, दही आदी का भी दान कर सकते हैं.
5. शुक्र के लिए हीरा, सोना, स्फटिक भी दान करने के लिए कहा जाता है, लेकिन यह सबसे लिए संभव नहीं है.
6. जिनका शुक्र कमजोर होता है, उनको हीरा पहनना चाहिए. इसके लिए आप किसी अच्छे ज्योतिषाचार्य की मदद ले सकते हैं.
7. हीरा संभव नहीं है, तो आप शुक्र का उपरत्न कुरंगी, दतला, तुरमली या सिम्मा धारण कर सकते हैं.
8. महिलाओं का सम्मान करने, साफ-सफाई रखने और इत्र आदि का प्रयोग करने से भी शुक्र ग्रह मजबूत होता है.
9. शुक्रवार के दिन भगवान शिव की सफेद फूल से पूजा करें. आपका शुक्र मजबूत होगा.
10. सफेद स्फटिक की माला पहनने, खटाई का सेवन न करने से भी शुक्र मजबूत होता है.
0 notes
Text
डिंपल से इश्क, शादी... अखिलेश ने किसे बताया था सबसे पहले, जानें अनसुने किस्से Divya Sandesh
#Divyasandesh
डिंपल से इश्क, शादी... अखिलेश ने किसे बताया था सबसे पहले, जानें अनसुने किस्से
लखनऊ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है। वह 48 साल के हो गए हैं। अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सुबह से पार्टी कार्यकर्ता और तमाम राजनेता उन्हें बधाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें फोन कर बधाई दी। अखिलेश यादव के इंजीनियरिंग से राजनीति में आने और फिर देश के सबसे बड़े प्रदेश का सीएम बनने तक के सफर के बारे में कई लोग जानते होंगे लेकिन आज हम आपको एक आम इंसान के रूप में अखिलेश के जीवन से जुड़े किस्से बता रहे हैं।
अखिलेश का जन्म सैफई में हुआ था। गांव के प्रधान ने उनका नाम ‘टीपू’ रखा था। राजस्थान के धौलपुर के मिलिट्री स्कूल से उन्होंने शुरुआती पढ़ाई की। फिर मैसूर के जेएसएस साइंस ऐंड टेक्नॉलजी यूनिवर्सिटी से सिविल इन्वायरमेंट इंजीनियरिंग से ग्रैजुएशन किया लेकिन क्या आपको पता है कि कॉलेज के दिनों में अखिलेश यादव की कई बार ब��क लग चुकी है। उन्होंने खुद 2017 में एक न्यूज वेबसाइट के साथ इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था।
‘सिर्फ दो ही सब्जेक्ट में हुए थे पास’अखिलेश ने इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘तब ये नहीं पता था कि राजनीति में आना है या नहीं। तब यही कोशिश रहती थी कि किसी तरह पास हो जाएं बस। मेरी इतनी बार बैक लग चुकी है कि शायद कि किसी बच्चे की इतनी बैक आई हो। मुझे याद है कि जब बतौर मुख्यमंत्री कॉलेज गया तो मैंने वहां बताया कि जब मैं फर्स्ट सेमेस्टर में था, तो हमारे सभी साथी देखने गए कि रिजल्ट कैसा आया है और जब नोटिस बोर्ड में अपना रिजल्ट देखते हैं तो वहां पर केवल दो सब्जेक्ट दिखाई दिए। हम खुश हुए कि सिर्फ दो ही सब्जेक्ट में फेल हुए। लेकिन बाद में जब पता चला कि गलत रिजल्ट देखकर आए हैं ये दो सब्जेक्ट वे हैं जिसमें हम पास हुए हैं। बाकी सबमें फेल हैं लेकिन भगवान का शुक्र है कि जब फर्स्ट ईयर खत्म हुआ तो सभी सब्जेक्ट को क्लियर किया।’
‘जिप्सी होगी तो माहौल अलग होगा’कॉलेज के ही दिनों में हर युवा की तरह अखिलेश का भी सपना था कि उनके पा�� कार हो। अखिलेश ने उस वक्त जिप्सी खरीदी थी। अखिलेश ने बताया, उस समय जिप्सी सबसे बड़ी जीप होती थी। मैंने सोचा था कि अगर कॉलेज में जिप्सी होगी तो माहौल अलग होगा। फिर जब आगे अखिलेश ने पूछा कि ‘जिप्सी होने का मतलब क्या है?’ तो दर्शकों में सब भौकाल चिल्लाने लगे। इस पर अखिलेश बोले, ‘ये लखनऊ वाले भौकाल से आगे नहीं जा रहे हैं।’
खेल के मैदान में पहली बार हुई थी डिंपल से मुलाकात पत्नी डिंपल के साथ पहली मुलाकात पर अखिलेश ने बताया कि तो डिंपल से पहली बार खेल के मैदान में मुलाकात हुई थी। अखिलेश वहां खेलने जाया करते थे। इंटरव्यू के दौरान जब अखिलेश से पूछा गया कि How to approach a girl तो अखिलेश बोले, ‘ये जमाना कैसा है हमें नहीं पता लेकिन इनके (युवाओं के) मोबाइल छीन लो तो सब पता लग जाएगा। हमारे समय में मोबाइल नहीं था, वॉट्सऐप नहीं था, फेसबुक अकाउंट नहीं था तो हम सीधे-सीधे बात करते थे।’
‘दादी बोलीं- जो हो रहा है होने दो’ डिंपल से शादी की बात अखिलेश ने सबसे पहले अपनी दादी को बताई थी। अखिलेश ने उस वाकये पर बताया, ‘घर पर बात बताने के लिए मैंने दादी का फायदा उठाया। मैंने उन्हें सब बताया। वह बुजुर्ग थीं तो उन्होंने कहा कि बेटा अच्छा है, जो हो रहा है होने दो।’
सिडनी में अमिताभ बच्चन के साथ दिलचस्प किस्सा इंटरव्यू के दौरान अखिलेश ने सिडनी से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी बताया। अखिलेश ने कहा, सिडनी में एक फैमिली के साथ मैं पेइंग गेस्ट के रूप में रहता था। पति ऑस्ट्रेलियन थे पत्नी फिजियन। स्वाभाविक है कि वह जानते थे कि अमिताभ बच्चन हमारी फिल्म इंडस्ट्री की कितनी बड़ी शख्सियत हैं। जब अमिताभ बच्चन सिडनी आए थे तो मैं उनसे मिलने गया था। वहां के एक अखबार ने मेरी एक तस्वीर छाप दी जिसमें अमर अंकल (अमर सिंह), अमिताभ अंकल (अमिताभ बच्चन) और मैं था। उस दिन से सब जान गए कि मैं कितने बड़े लोगों को जानता हूं।’
0 notes
Text
थैंक गॉड की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा; कहते हैं कि वह फिल्म की शूटिंग की हलचल की प्रतीक्षा कर रहे थे: बॉलीवुड समाचार
थैंक गॉड की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा; कहते हैं कि वह फिल्म की शूटिंग की हलचल की प्रतीक्षा कर रहे थे: बॉलीवुड समाचार
कोरोनोवायरस महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित नए नियमों के साथ, बहुत सारी फिल्म की शूटिंग अब पटरी पर आ रही है। फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ गए सिद्धार्थ मल्होत्रा मिशन मजनू और इंद्र कुमार के लिए गोली मार दी भगवान का शुक्र है इससे पहले कि दूसरा लॉकडाउन फिर से सेट पर वापस आ जाए। अभिनेता सोमवार को मुंबई में कुछ महीनों के बाद सेट पर वापस गए और अपनी आगामी फिल्म की…
View On WordPress
0 notes
Photo
Remo D’Souza के लिए दुआओं का दौर जारी, टेरेंस ने की प्रार्थना, नोरा ने लिखा- भगवान का शुक्र है.. डांस कोरियोग्राफर गीता कपूर, टेरेंस लुईस और डांसर- एक्ट्रेस नोरा फतेही ने रेमो के लिए जल्दी ठीक होने की कामना की है. शुक्रवार को रेमो को दिल का दौड़ा पड़ा था तबसे फिल्म जगत के तमाम लोग चिंतिंत हैं. Source
0 notes
Text
तारक मेहता के बाघा हैं करोड़ों की संपत्ति के मलिक , एक दिन की लेते हैं इतनी फ़ीस!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/284629/tmkoc-actor-tanmay-vekaria-wiki-bio-net-worth-per-day-fee-career/
तारक मेहता के बाघा हैं करोड़ों की संपत्ति के मलिक , एक दिन की लेते हैं इतनी फ़ीस!
दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एक से बढ़ एक किरदार है जो लोगो को काफी पंसद भी है, इन���ही में से एक है बाघा का किरदार जो लोगो को काफी पंसद भी है लेकिन इस किरदार को निभाने वाले अभिनेता के पास आज करोड़ों की संपत्ति है। जिनका नाम तन्मय वेकारिया है, तन्मय 2017 में एक गुजराती फिल्म में भी काम कर चुके हैं।
बता दे की टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के दर्शक इस बात से भलीभांति परिचित होंगे कि शो का किरदार बाघा कभी सीधा खड़ा नहीं होता। उसका पेट आगे की तरफ़ निकला होता है और शरीर का उपरी हिस्सा पीछे की तरफ़ होता है और वो टेढ़ा खड़ा होता है।
बाघा का यह बेहद ही चुनौतीपूर्ण किरदार तन्मय वेकारिया निभाते हैं। तन्मय के इस किरदार को बाकी अन्य किरदारों की तरह ही खूब प्रसिद्धि मिली है और उन्होंने नाम के साथ खूब पैसा भी कमाया है।तन्मय वेकारिया एक्टिंग से पहले बैंक में काम करते थे जहां उन्हें 4000 रुपए मासिक वेतन मिलता था। लेकिन एक्टिंग में आने के बाद और तारक मेहता शो से जुड़ने के बाद तन्मय के पास अब करोड़ों की संपत्ति है।
एक यूट्यूब चैनल, ‘चाइल्ड 2 स्टार के अनुसार, तन्मय के पास 3 करोड़ की संपत्ति है। गुजराती फ़िल्म में भी कर चुके हैं काम- तन्मय वेकारिया तारक मेहता शो से 2008 यानि शो की शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं। लेकिन इसी बीच साल 2017 में उन्होंने गुजराती फिल्म, ‘समय चक्र टाइम स्लॉट में भी अहम किरदार निभाया था। तन्मय ने तारक मेहता.. शो के अलावा शो, ‘ढूंढ़ते रह जाओगे में भी काम किया है।
तन्मय वेकारिया को तारक मेहता.. शो के लिए अच्छी खासी रकम दी जाती है। उन्हें एक दिन के लिए 22 हज़ार रूपए की फ़ीस दी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तन्मय वेकारिया के पास होंडा सिटी जैसी गाड़ियां भी हैं।तन्मय से एक इंटरव्यू में जब ये पूछा गया कि उन्हें टेढ़ा खड़ा होने में कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या तो नहीं होती, उनका जवाब था, ‘यह सोच पर निर्भर करता है।
अगर आप सोचने लगेंगे तो दर्द होने लगेगा। इसलिए मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान देता हूं। यह मुश्किल काम है, कोई भी दो मिनट से अधिक ऐसे खड़ा नहीं हो सकता। लेकिन भगवान का शुक्र है कि मेरे साथ अबतक सब कुछ ठीक रहा है। शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने थोड़े दिनों पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि तन्मय को थोड़ी बहुत पीठ में दिक्कतें आती थी पहले लेकिन बाद में उन्होंने इस पर ध्यान देना शुरू किया जिसके बाद उन्हें पीठ में दिक्कत की समस्या नहीं होती।”
0 notes
Text
Krk post a controversial tweet on social media on delhi riots says thank god my children are not live here - भारत सोमालिया से भी बदतर बन गया है, भगवान का शुक्र है कि मेरे बच्चे यहां नहीं रहते', दिल्ली दंगों पर बोले बॉलीवुड एक्टर
Krk post a controversial tweet on social media on delhi riots says thank god my children are not live here – भारत सोमालिया से भी बदतर बन गया है, भगवान का शुक्र है कि मेरे बच्चे यहां नहीं रहते’, दिल्ली दंगों पर बोले बॉलीवुड एक्टर
बॉलीवुड एक्टर और सेल्फ क्लेम फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान जिन्हें (KRK) के नाम से भी जाना जाता है। अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। हाल ही में केआरके ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दिल्ली हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। केआरके ने दिल्ली में हो रही हिंसा को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा-‘ दिल्ली के कई वीडियो देखने के बाद मैं कह सकता हूँ कि भारत, सोमालिया से भी बदतर हो गया…
View On WordPress
0 notes
Text
बेल बॉटम के डायरेक्टर रंजीत तिवारी की अगली फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के साथ रोमांस करेंगे अक्षय कुमार? : बॉलीवुड नेवस
बेल बॉटम के डायरेक्टर रंजीत तिवारी की अगली फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के साथ रोमांस करेंगे अक्षय कुमार? : बॉलीवुड नेवस
ऐसा लग रहा है कि रकुल प्रीत सिंह साइन करने की होड़ में हैं। उपरांत मई दिवस, भगवान का शुक्र है, डॉक्टर जी तथा Chhatriwaliरकुल प्रीत सिंह को जैकी भगनानी ने अपने अगले प्रोडक्शन के लिए साइन किया है – अक्षय कुमार के साथ फिर से एक फिल्म। के साथ साझा किया गया एक स्रोत Bollywood Hungama, “जैकी अक्षय के पास तीन स्क्रिप्ट ले गए थे और उन्हें उनमें से दो पसंद आए। एक मुदस्सर अजीज फिल्म थी जिसे राजकुमार राव…
View On WordPress
0 notes
Text
अभिषेक बच्चन ने बताया पिता अमिताभ संग कैसे जीती कोराना से लड़ाई, किया मजेदार खुलासा Divya Sandesh
#Divyasandesh
अभिषेक बच्चन ने बताया पिता अमिताभ संग कैसे जीती कोराना से लड़ाई, किया मजेदार खुलासा
बॉलिवुड ऐक्टर अभिषेक बच्चन () बीते साल कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे। उनके साथ पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी संक्रमित हुए। दोनों अस्पताल में भर्ती हुए थे और साथ में कोरोना (Covid-19) से जंग लड़ी थी। जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या पहले घर पर ही संक्रमण के कारण क्वॉरंटीन थीं। लेकिन बाद में वो भी अस्पताल में भर्ती हुईं। बीते दिनों एक ‘लाइव चैट’ के दौरान मोटिवेशनल स्पीकर आनंद चुलानी के साथ अभिषेक बच्चन ने कुछ मजेदार बातें शेयर कीं। इस दौरान अभिषेक ने बताया कि पिता के साथ अस्पताल में कोरोना से लड़ाई लड़ने का अनुभव कैसा था। दिलचस्प है कि अमिताभ और अभिषेक तब अस्पताल में एक ही कमरे में भर्ती थे। लाइव चैट के दौरान अभिषेक की बातें मजेदार होने के साथ-साथ जीवन के प्रति सकारात्मक सोच भी देती हैं।
साल 2020 में अभिषेक, अमिताभ के साथ- साथ ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या कोरोना संक्रमित हो गईं थीं। अभिषेक ने कहा, ‘ कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पापा और मैं हॉस्पिटल में एडमिट हो गए थे। एक सप्ताह बाद मेरी वाइफ ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को भी एडमिट कराया गया। भगवान का शुक्र है कि बेटी और मेरी वाइफ को बस एक सप्ताह ही हॉस्पिटल में रहना पड़ा और उसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। लेकिन मेरे पिताजी और मुझे काफी दिन तक हॉस्पिटल में रहना पड़ गया था।’
अभिषेक आगे कहते हैं, ‘हम दोनों हॉस्पिटल में एक रूममेट की तरह रहते थें। संक्रमित होने के बाद भी पापा का जज्बा कम नहीं हुआ था। उन्हें देखकर मुझे एक पल के लिए हैरानी होती थी। इस दौरान वह कभी भी मायूस नहीं हुए। एक समय ऐसा भी आया जब मैं अपने पिता को लेकर थोड़ा परेशान था, क्योंकि जिस उम्र में वो हैं, उस खास उम्र वाले लोगों के लिए संक्रमण काफी खतरनाक है।। हम दोनों एक दोस्त की रहते थें। उस दौरान वह एक शानदार रूम पार्टनर थे।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन के करियर की गाड़ी दौड़ पड़ी है। ‘द बिग बुल ‘ और ‘ब्रीद’ जैसे प्रोजेक्ट्स में उनकी शानदार परफॉर्मेंस का ही नतीजा है कि उन्होंने कई सारे निर्देशकों का दिल जीता है। फिलहाल फिल्म ‘दसवीं’ के अलावा अभिषेक बच्चन ‘बॉब विश्वास’ नाम की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का नर्माण शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट’ करेगी।
0 notes