#प्रधानमंत्री श्री योजना
Explore tagged Tumblr posts
Text
03.12.2024, लखनऊ | परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मूल मंत्र "सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास" एवं राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को बढ़ावा देने हेतु, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय, गाजीपुर, बस्तौली (1-8 कंपोजिट), इन्दिरा नगर, लखनऊ में 234 छात्र-छात्राओं को पुस्तक 'गीता गर्ल मरियम' का वितरण किया गया ।
पुस्तक वितरण में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया । इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीना रावत एवं शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
सादर अवगत कराना है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2012 में जनहित और जनकल्याण हेतु लखनऊ, उत्तर प्रदेश में की गई । अपने स्थापना वर्ष से अब तक 12 वर्षों में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश में जनकल्याणकारी संस्था के रूप में प्रतिष्ठा अर्जित की है । ट्रस्ट अपने आदरणीय संरक्षकों पद्म भूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्म श्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी तथा पद्म श्री अनूप जलोटा के मार्गदर्शन में, स्वसाधनों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उन्नयन की दिशा में गतिशील है । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प “सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास” को ध्येय मानते हुए, ट्रस्ट गर��बों और असहायों की मदद हेतु वस्त्र वितरण अभियान, रक्तदान, बाल गोपाल शिक्षा योजना, जनहित के जागरूकता अभियान, सम्मान समारोह और अन्य लाभकारी योजनाओं का निरंतर क्रियान्वयन कर रहा है । विश्वव्यापी कोरोना महामारी (COVID-19) के संकट के दौरान, ट्रस्ट ने अपने संसाधनों और हेल्प यू कोरोना वारियर्स की मदद से निराश्रित और जरूरतमंद लोगों के लिए निरंतर भोजन, मास्क, सैनिटाइजर तथा अन्य बचाव सामग्री का वितरण किया ।
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा साहित्य और साहित्यकारों के प्रोत्साहन के लिए, अध्यात्म और संस्कृति के संवर्धन एवं उत्थान के दृष्टिगत जनहित में पुस्तकों का प्रकाशन भी किया गया है ।
ट्रस्ट लखनऊ, उत्तर प्रदेश में वृद्धा आश्रम, अनाथालय, भगवत गीता सेंटर, हेल्प यू एकेडमी ऑफ स्पिरिचुअल म्यूजिक तथा अन्य जनहित की परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रयत्नशील है । साथ ही, देश के सभी राज्यों की राजधानियों तथा अन्य देशों में ट्रस्ट के कार्यालय स्थापित कर जनहित के कार्यों को और विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है ।
हम जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों की मदद कर रहे हैं । ट्रस्ट की समस्त गतिविधियों और जनकल्याण के कार्यक्रमों का सम्पूर्ण विवरण ट्रस्ट की वेबसाइट www.helputrust.org तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn, Tumblr, Instagram और YouTube पर आपके अवलोकनार्थ उपलब्ध है ।
आप हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ सकते हैं और ट्रस्ट को अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान कर सकते हैं। यह आवश्यक नहीं है कि आप ट्रस्ट को केवल आर्थिक सहयोग (Donation, Sponsorship, CSR आदि) ही दें, बल्कि आप अपने सेवा क्षेत्र के माध्यम से हमारे सलाहकार, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य, सद्भावना राजदूत, या संयुक्त तत्वावधान में आयोजन करके भी जनहित में अपना योगदान दे सकते हैं ।
आपसे सादर अनुरोध है कि कृपया ट्रस्ट द्वारा विगत 12 वर्षों से निरंतर किए जा रहे जनहित में समाज उत्थान और समाज कल्याण के कार्यों के दृष्टिगत, लाभार्थियों के हित में तथा ट्रस्ट को प्रभावशाली कार्य करने हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करना चाहें |
#GitaGirlMaryam
#Bookdistribution #Booklover #Bookcommunity #Bookworld #Readmorebooks #Nonprofit #Volunteer #NGO #Socialgood #Helpingothers #Nonprofitorganization #Volunteering #CSR
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#MeenaRawat
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#Followers #Highlight #Topfans
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@Gitagirlmaryam
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
@followers @highlight @topfans
9 notes
·
View notes
Text
Colonel Rajyavardhan Rathore gave another gift to Jhotwara, 5 new Anganwadi centers will be opened
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के सार्थक प्रयासों से झोटवाड़ा में खुलेंगे 5 नए आंगनबाड़ी केन्द्र
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने दी झोटवाड़ा को एक और सौगात, खुलेंगे 5 नए आंगनबाड़ी केन्द्र
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से लोकप्रिय भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी के सार्थक प्रयासों से झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 5 नए आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। जिससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा। कम उम्र के बच्चों, गर्भवती-धात्री महिलाओं को पोषा��ार के साथ टीकाकरण व पढ़ाई की सुविधा घर के पास ही केन्द्र पर मिलेगी। ये नए आंगनबाड़ी केन्द्र इन्द्रा कॉलोनी (बिंदायका) वार्ड नं. 49, घनश्याम विहार, वार्ड नं. 51, जनकपुरी, वार्ड नं. 63, बलाइयों का मोहल्ला, जोरपुरा सुंदरियावास, लोछुवो की ढाणी, आला का वास, जोरपुरा सुंदरियावास में खुलेंगे। झोटवाड़ा की जनता ने इस सराहनीय पहल हेतु कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार जताया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में बच्चों को बेहतर शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र न केवल बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने में भी सहायक होते हैं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी ने कहा, झोटवाड़ा क्षेत्र में यह पहल आदरणीय प्रधानमंत्री जी की विकासशील नीतियों और ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना का प्रमाण है। यह केन्द्र बच्चों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।
भाजपा के सतत प्रयासों से राजस्थान के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों को नई गति मिली है। इस योजना से झोटवाड़ा क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त होगी
2 notes
·
View notes
Text
Colonel Rajyavardhan Rathore greeted the countrymen on the occasion of Dhanteras, a festival symbolizing health and prosperity
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि के प्रतीक पर्व धनतेरस की देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने धनतेरस के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने धनतेरस के पावन अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, धनतेरस भारतीय संस्कृति में धन और स्वास्थ्य की समृद्धि का प्रतीक है। इस दिन भगवान धन्वंतरि का पूजन स्वास्थ्य और समृद्धि के महत्व को दर्शाता है, जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली और सुरक्षा का संदेश देता है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सुख और समृद्धि का आधार ��ै और इसे सुनिश्चित करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत समेत कई लोककल्याणकारी योजनाएं संजीवनी की तरह कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री जी की सकारात्मक पहलों से चलते गरीब से गरीब व्यक्ति को भी मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना न केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है, बल्कि यह योजना मोदी सरकार के स्वस्थ भारत और समृद्ध भारत के लक्ष्य की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। धनतेरस के पावन पर्व पर कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सभी के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और एक स्वस्थ, समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की है।
2 notes
·
View notes
Text
पाकिस्तान में भुखमरी के जैसे हालात बने हैं वो दिखाता है कि आजादी के बाद प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू ने आत्मनिर्भर भारत की सोच से जो निर्णय लिए एवं बड़े-बड़े कल कारखानों, इस्पात कारखानों, बांधों के निर्माण के साथ भारत को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाने की सोच रखी वो कितनी आवश्यक थी।
नेहरू जी ने पहली पंचवर्षीय योजना का 45% फंड कृषि, सामुदायिक विकास, सिंचाई और ऊर्जा पर खर्च किया था। नेहरू जी के कार्यकाल में भाखड़ा नांगल बांध, हीराकुंड बांध, दामोदर घाटी परियोजना, नागार्जुन सागर बांध जैसी बड़ी सिंचाई परियोजनाएं बनीं। इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट एवं इंडियन कांउसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च जैसे संस्थानों को विकसित किया एवं नई कृषि विश्वविद्यालय खोले।
इसी का परिणाम है कि आजादी के 75 वर्ष में भारत मजबूत हुआ है जबकि भारत के साथ ही आजाद हुआ पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर है एवं आज वहां गृहयुद्ध के हालात बन चुके हैं।
2 notes
·
View notes
Text
तीन दिवसीय पीएम विश्वकर्मा प्रदर्शनी: शिल्पकारों के हुनर को विकसित करने का मंच
हाथरस रोड स्थित एमएसएमई-टीडीसी (पीपीडीसी), फाउंड्री नगर में तीन दिवसीय पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आयोजित प्रदर्शनी और व्यापार मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसी पहल शिल्पकारों और कारीगरों के कौशल को न केवल निखारती है बल्कि उनके उत्पादों को बड़े स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर भी प्रदान करती है। शिल्पकारों के लिए महत्वपूर्ण पहल जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में पीएम विश्वकर्मा योजना को प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि यह शिल्पकारों और का��ीगरों को आधुनिक उपकरण और प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी क्षमता बढ़ाने में मददगार है। इस योजना के अंतर्गत 18 ट्रेडों को शामिल किया गया है, जिसमें दर्जी और राजमिस्त्री जैसे कामगार अधिक पंजीकृत हो रहे हैं। उन्होंने अन्य ट्रेड्स के कारीगरों से भी योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया। आकर्षक प्रस्तुति की अहमियत पर जोर जिलाधिकारी ने उत्पादों की उपयोगिता और उनकी प्रभावी प्रस्तुति को प्रमुख बताते हुए कहा, "सिर्फ उत्पाद बनाना ही नहीं, बल्कि उसे क्रेता के समक्ष आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।" उन्होंने शिल्पकारों से अपने उत्पादों की गुणवत्ता और विविधता को बढ़ाने के लिए आधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षण का उपयोग करने की अपील की। प्रदर्शनी का उद्देश्य और भागीदारी एमएसएमई-विकास कार्यालय के उपनिदेशक श्री बृजेश यादव ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनी स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देती है और आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम है। प्रदर्शनी में सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ सहित 22 जिलों के 60 शिल्पकार अपने उत्पादों के साथ शामिल हुए। यह प्रदर्शनी 5 दिसंबर तक चलेगी। विशेषज्ञों की मौजूदगी और जानकारी
कार्यक्रम में श्री सचिन राजपाल, प्रधान निदेशक, एमएसएमई प्रौद्योगिकी विकास केंद्र ने अपने तकनीकी केंद्र की सेवाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही जिलाधिकारी ने चल रही कास्टिंग गतिविधियों का निरीक्षण भी किया। श्री आर.के. भारती, संयुक्त निदेशक ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभों पर प्रकाश डालते हुए इसे जनहित में प्रभावी बताया। प्रदर्शनी में विशेषज्ञ और प्रतिभागियों का सहयोग कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बैंकिंग और प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित लाभार्थियों को ऋण और प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, केनरा बैंक के श्री अविनाश वी., और अन्य अधिकारियों ने अपने सुझाव साझा किए। आगामी योजनाओं का मार्गदर्शन जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि शिल्पकार भविष्य में जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों में भी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी करें। उन्होंने कहा कि शिल्पकारों को अपने उत्पादों को और अधिक उपयोगी और आकर्षक बनाने के लिए आम जनता से फीडबैक लेना चाहिए। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्देश्य शिल्पकारों को नए अवसर प्रदान करना और उनके उत्पादों को बड़े स्तर पर पहचान दिलाना है। Read the full article
#18ट्रेड#आगरा#आत्मनिर्भरभारत#आधुनिकउपकरण#उत्पादगुणवत्ता#उत्पादप्रस्तुति#ऋणसुविधा#एमएसएमईमंत्रालय#कारीगर#कौशलविकास#जिलाधिकारीअरविंदमलप्पाबंगारी#दर्जी#पीएम-विश्वकर्मायोजना#प्रदर्शनी#प्रशिक्षण#फाउंड्रीनगर#राजमिस्त्री#व्यापारमेला#शिल्पकार#स्वदेशीउत्पाद#हुनरविकास
0 notes
Text
वार्ड 9 में लगा दो दिवस निशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर
सिवनी मालवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजना आयुष्मान कार्ड योजना अंतर्गत अब सभी 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वरिष्ठ नागरिकों महिला पुरुष के नवीन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए वार्ड 9 में पार्षद ईश्वरदास जमींदार के ने अपने कार्यालय में दो दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन किया। पार्षद सभापति ईश्वरदास जमींदार ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की योजना के अंतर्गत…
0 notes
Text
youtube
विश्वपटल पर आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरता भारत एवं विकसित भारत विजन 2047 : श्री एन. के. सिंह
25.09.2024, लखनऊ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के जनहित मे सहयोग से "पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की 108वीं जयंती" के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय शोध संस्थान द्वारा “विश्व पटल पर आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरता भारत” एवं “विकसित भारत विजन 2047” विषयक कार्यक्रम का आयोजन होटल क्लार्क अवध, लखनऊ में किया गया । इस आयोजन में प्रमुख वक्ताओं के रूप में श्री एन. के. सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस, पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं अध्यक्ष, 15वें वित्त आयोग, श्री राकेश शर्मा, अध्यक्ष, इंडियन न्यूज़पेपर सोसाइटी, नई दिल्ली और कार्यक्रम संयोजक श्री ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सहित, लखनऊ के प्रबुद्धजनों, गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ तथा श्री एन. के. सिंह, श्री राकेश शर्मा, श्री ब्रजेश पाठक, श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, श्री ब्रजेश मिश्र, श्री एच. जी. एस. परिहार ने पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने मुख्य वक्ता श्री एन. के. सिंह और श्री राकेश शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया ।
श्री एन. के. सिंह ने "विश्व पटल पर आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरता भारत" पर अपने विचार रखते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए भारत को एक नई दिशा दी है । उनकी नीतियां गरीबों के कल्याण और नई तकनीक के विकास पर केंद्रित रही हैं, जो भारत की प्रगति में सहायक हैं । केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयास से ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार हो सकता है ।”
श्री राकेश शर्मा ने “विकसित भारत विजन 2047” पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है । उनका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण था, ताकि 'सबका साथ, सबका विकास' का सपना साकार हो सके।”
श्री ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा, “पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का मानना था कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ��ुख्य धारा में लाना आवश्यक है, तभी स्वतंत्र भारत का सपना पूरा हो��ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियां इसी दिशा में कार्य कर रही हैं, जैसे किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, और मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं ।”
मुख्य वक्ताओ से सवाल जवाब भी किए गए । कार्यक्रम समाप्ती पर मुख्य वक्ता श्री एन. के. सिंह तथा श्री राकेश शर्मा का प्रतीक चिन्न से सम्मान किया गया |
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, पद्मश्री डॉ एस. एन. कुरील, पद्मश्री डॉ सुनील प्रधान, पद्मश्री विध्या बिन्दु सिंह, पूज्य महंत राम सेवक दास, श्री ब्रजेश मिश्र, प्रधानसंपादक, भारत समाचार न्यूज़ चैनल, समाजसेवी श्रीमती नम्रता पाठक, सिटी मोंटेसरी स्कूल की प्रबंधक डॉ. गीता गांधी किंगडन, कवि श्री सर्वेश अस्थाना, पत्रकार श्री नवल कान्त सिन्हा, अधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह अटल, श्री सुरेश पांडे, डॉ. ए पी टिक्कू, श्री गोरे गुलाटी, श्री शिव शंकर अवस्थी, श्री मुकेश बहादुर सिंह, श्री संदीप बंसल, श्री मुकेश शुक्ला, सी.ए. पी के धवन, यूनिवर्सल बुक सेलर्स के श्री गौरव प्रकाश, रंगकर्मी श्री अनिल रस्तोगी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, तथा अन्य गणमान्य बुद्धिजीवी अतिथिगण उपस्थित रहे ।
#pddubp #DeenDayalUpadhyay108Jayanti #PanditDeendayalUpadhyay #PanditDeenDayalUpadhyayTribute #IndianNationalist #InclusiveGrowth #EconomicSuperpowerIndia #DevelopedIndia #Vision2047DevelopedIndia #EmergingIndiaOnGlobalStage #SabkaSaathSabkaVikasSabkaVishwasSabkaPrayas
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BrijeshPathak #DCMUP
#NKSingh #RakeshSharma
#IAS #INS #TheIndianNewsPaperSociety
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#Followers #Highlight #TopFans
www.helputrust.org
0 notes
Text
youtube
विश्वपटल पर आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरता भारत एवं विकसित भारत विजन 2047 : श्री एन. के. सिंह
25.09.2024, लखनऊ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के जनहित मे सहयोग से "पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की 108वीं जयंती" के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय शोध संस्थान द्वारा “विश्व पटल पर आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरता भारत” एवं “विकसित भारत विजन 2047” विषयक कार्यक्रम का आयोजन होटल क्लार्क अवध, लखनऊ में किया गया । इस आयोजन में प्रमुख वक्ताओं के रूप में श्री एन. के. सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस, पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं अध्यक्ष, 15वें वित्त आयोग, श्री राकेश शर्मा, अध्यक्ष, इंडियन न्यूज़पेपर सोसाइटी, नई दिल्ली और कार्यक्रम संयोजक श्री ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सहित, लखनऊ के प्रबुद्धजनों, गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ तथा श्री एन. के. सिंह, श्री राकेश शर्मा, श्री ब्रजेश पाठक, श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, श्री ब्रजेश मिश्र, श्री एच. जी. एस. परिहार ने पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने मुख्य वक्ता श्री एन. के. सिंह और श्री राकेश शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया ।
श्री एन. के. सिंह ने "विश्व पटल पर आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरता भारत" पर अपने विचार रखते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए भारत को एक नई दिशा दी है । उनकी नीतियां गरीबों के कल्याण और नई तकनीक के विकास पर केंद्रित रही हैं, जो भारत की प्रगति में सहायक हैं । केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयास से ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार हो सकता है ।”
श्री राकेश शर्मा ने “विकसित भारत विजन 2047” पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है । उनका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण था, ताकि 'सबका साथ, सबका विकास' का सपना साकार हो सके।”
श्री ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा, “पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का मानना था कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाना आवश्यक है, तभी स्वतंत्र भारत का सपना पूरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियां इसी दिशा में कार्य कर रही हैं, जैसे किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, और मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं ।”
मुख्य वक्ताओ से सवाल जवाब भी किए गए । कार्यक्रम समाप्ती पर मुख्य वक्ता श्री एन. के. सिंह तथा श्री राकेश शर्मा का प्रतीक चिन्न से सम्मान किया गया |
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, पद्मश्री डॉ एस. एन. कुरील, पद्मश्री डॉ सुनील प्रधान, पद्मश्री विध्या बिन्दु सिंह, पूज्य महंत राम सेवक दास, श्री ब्रजेश मिश्र, प्रधानसंपादक, भारत समाचार न्यूज़ चैनल, समाजसेवी श्रीमती नम्रता पाठक, सिटी मोंटेसरी स्कूल की प्रबंधक डॉ. गीता गांधी किंगडन, कवि श्री सर्वेश अस्थाना, पत्रकार श्री नवल कान्त सिन्हा, अधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह अटल, श्री सुरेश पांडे, डॉ. ए पी टिक्कू, श्री गोरे गुलाटी, श्री शिव शंकर अवस्थी, श्री मुकेश बहादुर सिंह, श्री संदीप बंसल, श्री मुकेश शुक्ला, सी.ए. पी के धवन, यूनिवर्सल बुक सेलर्स के श्री गौरव प्रकाश, रंगकर्मी श्री अनिल रस्तोगी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, तथा अन्य गणमान्य बुद्धिजीवी अतिथिगण उपस्थित रहे ।
#pddubp #DeenDayalUpadhyay108Jayanti #PanditDeendayalUpadhyay #PanditDeenDayalUpadhyayTribute #IndianNationalist #InclusiveGrowth #EconomicSuperpowerIndia #DevelopedIndia #Vision2047DevelopedIndia #EmergingIndiaOnGlobalStage #SabkaSaathSabkaVikasSabkaVishwasSabkaPrayas
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BrijeshPathak #DCMUP
#NKSingh #RakeshSharma
#IAS #INS #TheIndianNewsPaperSociety
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#Followers #Highlight #TopFans
www.helputrust.org
0 notes
Text
youtube
विश्वपटल पर आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरता भारत एवं विकसित भारत विजन 2047 : श्री एन. के. सिंह
25.09.2024, लखनऊ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के जनहित मे सहयोग से "पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की 108वीं जयंती" के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय शोध संस्थान द्वारा “विश्व पटल पर आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरता भारत” एवं “विकसित भारत विजन 2047” विषयक कार्यक्रम का आयोजन होटल क्लार्क अवध, लखनऊ में किया गया । इस आयोजन में प्रमुख वक्ताओं के रूप में श्री एन. के. सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस, पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं अध्यक्ष, 15वें वित्त आयोग, श्री राकेश शर्मा, अध्यक्ष, इंडियन न्यूज़पेपर सोसाइटी, नई दिल्ली और कार्यक्रम संयोजक श्री ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सहित, लखनऊ के प्रबुद्धजनों, गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ तथा श्री एन. के. सिंह, श्री राकेश शर्मा, श्री ब्रजेश पाठक, श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, श्री ब्रजेश मिश्र, श्री एच. जी. एस. परिहार ने पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने मुख्य वक्ता श्री एन. के. सिंह और श्री राकेश शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया ।
श्री एन. के. सिंह ने "विश्व पटल पर आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरता भारत" पर अपने विचार रखते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए भारत को एक नई दिशा दी है । उनकी नीतियां गरीबों के कल्याण और नई तकनीक के विकास पर केंद्रित रही हैं, जो भारत की प्रगति में सहायक हैं । केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयास से ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार हो सकता है ।”
श्री राकेश शर्मा ने “विकसित भारत विजन 2047” पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है । उनका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण था, ताकि 'सबका साथ, सबका विक���स' का सपना साकार हो सके।”
श्री ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा, “पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का मानना था कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाना आवश्यक है, तभी स्वतंत्र भारत का सपना पूरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियां इसी दिशा में कार्य कर रही हैं, जैसे किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, और मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं ।”
मुख्य वक्ताओ से सवाल जवाब भी किए गए । कार्यक्रम समाप्ती पर मुख्य वक्ता श्री एन. के. सिंह तथा श्री राकेश शर्मा का प्रतीक चिन्न से सम्मान किया गया |
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, पद्मश्री डॉ एस. एन. कुरील, पद्मश्री डॉ सुनील प्रधान, पद्मश्री विध्या बिन्दु सिंह, पूज्य महंत राम सेवक दास, श्री ब्रजेश मिश्र, प्रधानसंपादक, भारत समाचार न्यूज़ चैनल, समाजसेवी श्रीमती नम्रता पाठक, सिटी मोंटेसरी स्कूल की प्रबंधक डॉ. गीता गांधी किंगडन, कवि श्री सर्वेश अस्थाना, पत्रकार श्री नवल कान्त सिन्हा, अधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह अटल, श्री सुरेश पांडे, डॉ. ए पी टिक्कू, श्री गोरे गुलाटी, श्री शिव शंकर अवस्थी, श्री मुकेश बहादुर सिंह, श्री संदीप बंसल, श्री मुकेश शुक्ला, सी.ए. पी के धवन, यूनिवर्सल बुक सेलर्स के श्री गौरव प्रकाश, रंगकर्मी श्री अनिल रस्तोगी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, तथा अन्य गणमान्य बुद्धिजीवी अतिथिगण उपस्थित रहे ।
#pddubp #DeenDayalUpadhyay108Jayanti #PanditDeendayalUpadhyay #PanditDeenDayalUpadhyayTribute #IndianNationalist #InclusiveGrowth #EconomicSuperpowerIndia #DevelopedIndia #Vision2047DevelopedIndia #EmergingIndiaOnGlobalStage #SabkaSaathSabkaVikasSabkaVishwasSabkaPrayas
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BrijeshPathak #DCMUP
#NKSingh #RakeshSharma
#IAS #INS #TheIndianNewsPaperSociety
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#Followers #Highlight #TopFans
www.helputrust.org
0 notes
Text
youtube
विश्वपटल पर आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरता भारत एवं विकसित भारत विजन 2047 : श्री एन. के. सिंह
25.09.2024, लखनऊ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के जनहित मे सहयोग से "पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की 108वीं जयंती" के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय शोध संस्थान द्वारा “विश्व पटल पर आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरता भारत” एवं “विकसित भारत विजन 2047” विषयक कार्यक्रम का आयोजन होटल क्लार्क अवध, लखनऊ में किया गया । इस आयोजन में प्रमुख वक्ताओं के रूप में श्री एन. के. सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस, पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं अध्यक्ष, 15वें वित्त आयोग, श्री राकेश शर्मा, अध्यक्ष, इंडियन न्यूज़पेपर सोसाइटी, नई दिल्ली और कार्यक्रम संयोजक श्री ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सहित, लखनऊ के प्रबुद्धजनों, गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ तथा श्री एन. के. सिंह, श्री राकेश शर्मा, श्री ब्रजेश पाठक, श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, श्री ब्रजेश मिश्र, श्री एच. जी. एस. परिहार ने पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने मुख्य वक्ता श्री एन. के. सिंह और श्री राकेश शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया ।
श्री एन. के. सिंह ने "विश्व पटल पर आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरता भारत" पर अपने विचार रखते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए भारत को एक नई दिशा दी है । उनकी नीतियां गरीबों के कल्याण और नई तकनीक के विकास पर केंद्रित रही हैं, जो भारत की प्रगति में सहायक हैं । केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयास से ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार हो सकता है ।”
श्री राकेश शर्मा ने “विकसित भारत विजन 2047” पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है । उनका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण था, ताकि 'सबका साथ, सबका विकास' का सपना साकार हो सके।”
श्री ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा, “पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का मानना था कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाना आवश्यक है, तभी स्वतंत्र भारत का सपना पूरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियां इसी दिशा में कार्य कर रही हैं, जैसे किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, और मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं ।”
मुख्य वक्ताओ से सवाल जवाब भी किए गए । कार्यक्रम समाप्ती पर मुख्य वक्ता श्री एन. के. सिंह तथा श्री राकेश शर्मा का प्रतीक चिन्न से सम्मान किया गया |
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, पद्मश्री डॉ एस. एन. कुरील, पद्मश्री डॉ सुनील प्रधान, पद्मश्री विध्या बिन्दु सिंह, पूज्य महंत राम सेवक दास, श्री ब्रजेश मिश्र, प्रधानसंपादक, भारत समाचार न्यूज़ चैनल, समाजसेवी श्रीमती नम्रता पाठक, सिटी मोंटेसरी स्कूल की प्रबंधक डॉ. गीता गांधी किंगडन, कवि श्री सर्वेश अस्थाना, पत्रकार श्री नवल कान्त सिन्हा, अधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह अटल, श्री सुरेश पांडे, डॉ. ए पी टिक्कू, श्री गोरे गुलाटी, श्री शिव शंकर अवस्थी, श्री मुकेश बहादुर सिंह, श्री संदीप बंसल, श्री मुकेश शुक्ला, ��ी.ए. पी के धवन, यूनिवर्सल बुक सेलर्स के श्री गौरव प्रकाश, रंगकर्मी श्री अनिल रस्तोगी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, तथा अन्य गणमान्य बुद्धिजीवी अतिथिगण उपस्थित रहे ।
#pddubp #DeenDayalUpadhyay108Jayanti #PanditDeendayalUpadhyay #PanditDeenDayalUpadhyayTribute #IndianNationalist #InclusiveGrowth #EconomicSuperpowerIndia #DevelopedIndia #Vision2047DevelopedIndia #EmergingIndiaOnGlobalStage #SabkaSaathSabkaVikasSabkaVishwasSabkaPrayas
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BrijeshPathak #DCMUP
#NKSingh #RakeshSharma
#IAS #INS #TheIndianNewsPaperSociety
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#Followers #Highlight #TopFans
www.helputrust.org
0 notes
Text
गरीबों के विकास को ले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कृतसंकल्पित - सामाजिक न्याय मोर्चा
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता उपेन्द्र चौहान,प्रधान महासचिव नरेश महतो एव राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने एक बयान जारी कर केंद्रीय कैबिनेट द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत वर्ष 2024 से वर्ष 2028 तक मुफ्त फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति जारी रखने की मंजूरी दिये जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार जताते हुये…
0 notes
Text
01.12.2024, लखनऊ | परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मूल मंत्र "सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास" एवं राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को बढ़ावा देने हेतु, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बालागंज चौराहा, लखनऊ में 144 लाभार्थियों को पुस्तक 'गीता गर्ल मरियम' का वितरण किया गया ।
पुस्तक वितरण में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया ।
सादर अवगत कराना है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2012 में जनहित और जनकल्याण हेतु लखनऊ, उत्तर प्रदेश में की गई । अपने स्थापना वर्ष से अब तक 12 वर्षों में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश में जनकल्याणकारी संस्था के रूप में प्रतिष्ठा अर्जित की है । ट्रस्ट अपने आदरणीय संरक्षकों पद्म भूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्म श्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी तथा पद्म श्री अनूप जलोटा के मार्गदर्शन में, स्वसाधनों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उन्नयन की दिशा में गतिशील है । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प “सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास” को ध्येय मानते हुए, ट्रस्ट गरीबों और असहायों की मदद हेतु वस्त्र वितरण अभियान, रक्तदान, बाल गोपाल शिक्षा योजना, जनहित के जागरूकता अभियान, सम्मान समारोह और अन्य लाभकारी योजनाओं का निरंतर क्रियान्वयन कर रहा है । विश्वव्यापी कोरोना महामारी (COVID-19) के संकट के दौरान, ट्रस्ट ने अपने संसाधनों और हेल्प यू कोरोना वारियर्स की मदद से निराश्रित और जरूरतमंद लोगों के लिए निरंतर भोजन, मास्क, सैनिटाइजर तथा अन्य बचाव सामग्री का वितरण किया ।
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा साहित्य और साहित्यकारों के प्रोत्साहन के लिए, अध्यात्म और संस्कृति के संवर्धन एवं उत्थान के दृष्टिगत जनहित में पुस्तकों का प्रकाशन भी किया गया है ।
ट्रस्ट लखनऊ, उत्तर प्रदेश में वृद्धा आश्रम, अनाथालय, भगवत गीता सेंटर, हेल्प यू एकेडमी ऑफ स्पिरिचुअल म्यूजिक तथा अन्य जनहित की परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रयत्नशील है । साथ ही, देश के सभी राज्यों की राजधानियों तथा अन्य देशों में ट्रस्ट के कार्यालय स्थापित कर जनहित के कार्यों को और विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है ।
हम जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों की मदद कर रहे हैं । ट्रस्ट की समस्त गतिविधियों और जनकल्याण के कार्यक्रमों का सम्पूर्ण विवरण ट्रस्ट की वेबसाइट www.helputrust.org तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn, Tumblr, Instagram और YouTube पर आपके अवलोकनार्थ उपलब्ध है ।
आप हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ सकते हैं और ट्रस्ट को अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान कर सकते हैं। यह आवश्यक नहीं है कि आप ट्रस्ट को केवल आर्थिक सहयोग (Donation, Sponsorship, CSR आदि) ही दें, बल्कि आप अपने सेवा क्षेत्र के माध्यम से हमारे सलाहकार, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य, सद्भावना राजदूत, या संयुक्त तत्वावधान में आयोजन करके भी जनहित में अपना योगदान दे सकते हैं ।
आपसे सादर अनुरोध है कि कृपया ट्रस्ट द्वारा विगत 12 वर्षों से निरंतर किए जा रहे जनहित में समाज उत्थान और समाज कल्याण के कार्यों के दृष्टिगत, लाभार्थियों के हित में तथा ट्रस्ट को प्रभावशाली कार्य करने हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करना चाहें |
#GitaGirlMaryam
#Bookdistribution #Booklover #Bookcommunity #Bookworld #Readmorebooks #Nonprofit #Volunteer #NGO #Socialgood #Helpingothers #Nonprofitorganization #Volunteering #CSR
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#Followers #Highlight #Topfans
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@Gitagirlmaryam
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
@followers @highlight @topfans
9 notes
·
View notes
Text
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के सार्थक प्रयासों झोटवाड़ा में Satellite Hospital के लिए 10,000 Sq.Mt. भूमि आवंटन स्वीकृत
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के सार्थक प्रयासों झोटवाड़ा में Satellite Hospital के लिए 10,000 Sq.Mt. भूमि आवंटन स्वीकृत
झोटवाड़ा में Satellite Hospital के लिए 10,000 Sq.Mt. भूमि आवंटन स्वीकृत, जनता ने जताया कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में कुछ ही महीने में झोटवाड़ा में Satellite Hospital के लिए भूमि आवंटन स्वीकृत
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी के सार्थक प्रयासों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के मार्गदर्शन में झोटवाड़ा में Satellite Hospital के लिए 10,000 Sq.Mt. भूमि आवंटन स्वीकृत किया गया है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जनता को इस हेतु बधाई दी है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रदेश में सरकार बनते ही इसकी घोषणा की थी और कुछ ही महीने में इस विकास कार्य हेतु काम शुरू हो चुका है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी के इन सार्थक प्रयासों के लिए जनता ने उनका धन्यवाद और आभार जताया है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, हम जनता की सेवा और सुविधाओं के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह हमारा वादा है और हम अपने हर वादे पूरे कर रहे हैं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, चाहे आयुष्मान भारत योजना हो, PHC, CHC से लेकर वेलनेस सेंटर को मजबूत बनाना हो, योग से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना हो, या मेडिकल क्षेत्र में सीटों को बढ़ाना हो, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत कर देश के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की है
2 notes
·
View notes
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Chhatrapati Sambhajinagar
Date – 05 October 2024
Time 7.10 AM to 7.20 AM
Language Marathi
आकाशवाणी छत्रपती संभाजीनगर
प्रादेशिक बातम्या
दिनांक ०५ ऑक्टोबर २०२४ सकाळी ७.१० मि.****
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी आज वाशिम तसंच ठाणे दौऱ्यावर-विविध प्रकल्पांचं उद्घाटन आणि पायाभरणी
राज्यात अकृषिक कर पूर्णपणे माफ-संत भगवान बाबा ऊसतोड कामगार अपघात विमा योजना लागू करण्याचा राज्यमंत्रिमंडळाचा निर्णय
रेल्वेच्या खाजगीकरणाच्या सर्व चर्चा निराधार-रेल्वे मंत्री अश्विनी वैष्णव यांच्याकडून स्पष्ट
आरक्षणाची मर्यादा ५० टक्क्यांवरून ७५ टक्क्यांवर नेण्याची शरद पवार यांची मागणी
अहमदनगरचं अहिल्यानगर नामकरण करण्याला केंद्र सरकारची मंजुरी
आणि
छत्रपती संभाजीनगर महापालिकेकडून नवरात्रात प्रसवपूर्व लिंगनिदान प्रतिबंधक कायद्याबाबत जनजागृती
****
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी आज वाशिम तसंच ठाणे जिल्हा दौऱ्यावर येत आहेत. या दौऱ्यात वाशिम इथं २३ हजार ३०० कोटी रुपयांच्या तर ठाणे इथं ३२ हजार ८०० कोटी रुपयांच्या विविध नागरी विकास प्रकल्पांचं उद्घाटन आणि पायाभरणी पंतप्रधानांच्या हस्ते होणार आहे. प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधीचा १८ वा हप्ता यावेळी जारी करण्यात येईल. प्रधानमंत्री कृषी पायाभूत सुविधा निधी अंतर्गत सुमारे एक हजार ९२० कोटी रुपयांचे प्रकल्प ते राष्ट्राला समर्पित करतील. पोहरादेवी इथं "बंजारा विरासत संग्रहालयाचं" उद्घाटन पंतप्रधानांच्या हस्ते होणार आहे.
मुंबई मेट्रोच्या नव्या टप्प्याचं उद्घाटन, ठाणे मेट्रो प्रकल्पांची पायाभरणी तसंच नवी मुंबई विमानतळ प्रभाव क्षेत्राच्या विकासासाठी नैना ��्रकल्पाची पायाभरणी पंतप्रधानांच्या हस्ते होणार आहे.
वाशिम दौऱ्यासाठी पंतप्रधानांचं आज सकाळी नांदेड इथं श्री गुरूगोविंदसिंगजी विमानतळावर आगमन होईल, तिथून ते पोहरादेवीकडे प्रयाण करतील. दुपारी २ वाजेच्या सुमारास पंतप्रधान नांदेड विमानतळावरून मुंबईकडे रवाना होणार आहेत.
****
राज्यातील अकृषिक कर पूर्णपणे माफ करण्यात आला आहे. काल झालेल्या राज्य मंत्रिमंडळाच्या बैठकीत हा निर्णय घेण्यात आला. वाणिज्य आणि औद्योगिक वापराखालील जमिनीवरील अकृषिक करही रद्द करण्यात येईल, असं याबाबतच्या वृत्तात म्हटलं आहे.
राज्यात प्राचीन तसंच ऐतिहासिक वास्तूंचं नुकसान केल्यास दोन वर्षांचा तुरूंगवास आणि एक लाख रुपये दंडाची तरतूद करण्याचा निर्णय काल मंत्रिमंडळ बैठकीत घेण्यात आला.
राज्यातील सर्व ऊसतोड, वाहतूक कामगार आणि मुकादमांना झोपडी तसंच बैल जोडीकरता विमा संरक्षण देण्यासाठी संत भगवान बाबा ऊसतोड कामगार अपघात विमा योजना राबवण्याचा निर्णय मंत्रिमंडळ बैठकीत घेण्यात आला. साखर कारखान्यांकडून ऊस गाळपावर प्रतिवर्षी प्रति मेट्रीक टन दहा रुपयांप्रमाणे मिळणाऱ्या निधीतून या विमा योजनेसाठी खर्च करण्यात येईल.
छत्रपती संभाजीनगर जिल्ह्यात पूर्णा नदीवर दहा साखळी बंधाऱ्यांच्या कामांना राज्यमंत्रिमंडळाने मान्यता दिली. यामुळे सिल्लोड तालुक्यातल्या १२ गावांमधल्या सुमारे दीड हजार हेक्टर क्षेत्राला सिंचनाचा लाभ होणार आहे. यासाठी येणाऱ्या ५३४ कोटी ९२ लाख रुपयांच्या खर्चालाही मंत्रिमंडळ बैठकीत मान्यता देण्यात आली.
राज्यात गाळमुक्त धरण आणि गाळमुक्त शिवार योजना कायमस्वरूपी राबवण्यास या बैठकीत मान्यता देण्यात आली. हरित एकात्मिक डेटा सेंटर पार्क स्थापन करण्यासही काल मान्यता देण्यात आली.
जैन, बारी, तेली, हिंदू-खाटीक, लोणारी या समाजांसाठी आर्थिक विकास महामंडळांची स्थापना करणं, खेळाडू आणि त्यांच्या प्रशिक्षकांच्या पारितोषिकांच्या रक्कमेत वाढ करणं, राज्यात आरोग्य क्षेत्रात उत्कृष्टता केंद्र स्थापन करणं, महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठात पात्र शिक्षकेतर अधिकारी तसंच कर्मचाऱ्यांना सुधारित सेवांतर्गत दोन लाभांची आश्वासित प्रगती योजना लागू करणं, आदी निर्णयही मंत्रिमंडळाच्या बैठकीत घेण्यात आले.
****
रेल्वेच्या खाजगीकरणाच्या सर्व चर्चा निराधार असल्याचं, रेल्वे मंत्री अश्विनी वैष्णव यांनी स्पष्ट केलं आहे. काल नाशिक इथं केंद्रीय रेल्वे सुरक्षा दलाच्या चाळीसाव्या स्थापना दिवस कार्यक्रमात ते बोलत होते. गरीब आणि मध्यमवर्गीयांच्या प्रवासाचं साधन म्हणून रेल्वे कडे पाहिलं जातं, या दृष्टीनेच केंद्र सरकारने गेल्या दहा वर्षात रेल्वेमध्ये आर्थिक, संशोधन, सुरक्षा आणि मनुष्य बळाच्या माध्यमातून गुंतवणूक केल्याची माहिती वैष्णव यांनी दिली.
****
अनुसूचित जमातीच्या आरक्षणास धक्का लागू नये, यासह अन्य मागण्यांसाठी विधानसभेचे उपाध्यक्ष नरहरी झिरवळ यांच्यासह दोन आमदारांनी काल मंत्रालयातल्या संरक्षक जाळीवर उड्या मारल्या. त्यामुळे मंत्रालय परिसरात काही काळ तणाव निर्माण झाला होता. पोलिसांनी या सर्व लोकप्रतिनिधींना सुखरूपपणे जाळीबाहेर काढलं. त्यानंतर आपल्या मागण्यांसाठी झिरवळांसह सर्वांनी ठिय्या आंदोलन केलं.
****
केंद्र सरकारने आरक्षणाची मर्यादा ५० टक्क्यांवरून ७५ टक्क्यांवर नेण्याची मागणी राष्ट्रवादी काँग्रेस शरदचंद्र पवार पक्षाचे प्रमुख शरद पवार यांनी केली आहे. ते काल सांगली इथं पत्रकारांशी बोलत होते. यासाठी संसदेत सरकारने विधेयक आणल्यास आपण पाठिंबा देऊ, असं पवार यांनी सांगितल्याचं, याबाबतच्या वृत्तात म्हटलं आहे.
****
महायुती आणि महाविकास आघाडीने मिळून आचारसंहिता लागण्यापूर्वी मराठ्यांना ओबीसीतून आरक्षण देण्याचा निर्णय घ्यावा, अशी मागणी मराठा आरक्षण आंदोलनाचे नेते मनोज जरांगे यांनी केली आहे. ते काल जालना जिल्ह्यात आंतरवाली सराटी इथं वार्ताहरांशी बोलत होते. दसऱ्याला बीड जिल्ह्यातल्या नारायणगड इथं सामाजिक मेळाव्याचं आयोजन केल्याची माहिती त्यांनी दिली.
****
मराठा आरक्षण उपसमितीचे सदस्य सुभाष जावळे यांनी मराठा आरक्षणासंदर्भात विविध मागण्यांसाठी परभणी इथं पुकारलेलं उपोषण काल दहाव्या दिवशी मागे घेतलं. उच्च आणि तंत्रशिक्षण मंत्री चंद्रकांत पाटील आणि प्रवीण दरेकर यांनी काल जावळे यांची उपोषणस्थळी भेट घेऊन त्यांच्या मागण्यांसंदर्भात बैठक घेण्याचं आश्वासन दिलं. येत्या मंगळवारी मुंबईत ही बैठक घेणार असल्याचं, पाटील यांनी सांगितलं. ते म्हणाले...
‘‘मंगळवारी दुपारी ३ वाजता सह्याद्रीवर आम्ही बैठक बोलावत आहोत, तीन रिटायर्ड जज ची कमिटी जी अपॉइंट झालेली आहे, टॉपचे जजेस आहेत. त्या बैठकीला मंगळवारी त्या तीन रिटायर्ड जजेसना आम्ही बोलावतो आहोत. एकदा एसीबीसीचं आरक्षण दिलं की म्हणजे जातीचं दिलं की पुन्हा आर्थिक मागासचं आरक्षण देता येत नाही.तरीही कायदेशीर मार्ग काय काढता येईल,याचा विचार आम्ही नक्की करू.’’
****
माजी मंत्री, भाजप नेते हर्षवर्धन पाटील यांनी राष्ट्रवादी काँग्रेस शरदचंद्र पवार पक्षात प्रवेश करण्याचा निर्णय घेतला आहे. काल इंदापूर इथं पत्रकार परिषदेत पाटील यांनी ही घोषणा केली.
****
तिरुपती तिरुमला इथल्या श्री व्यंकटेश्वर स्वामी मंदिरात प्रसादाच्या लाडूमधल्या कथित भेसळ प्रकरणी स्वतंत्र विशेष तपास पथक - एसआयटी स्थापन करण्याचे निर्देश सर्वोच्च न्यायालयानं दिले आहेत. यासंदर्भात काल झालेल्या सुनावणीत सर्वोच्च न्यायालयानं, याप्रकरणी आरोप - प्रत्यारोपांच्या आधारे कोणतंही निरीक्षण नोंदवलेलं नसून, न्यायालयाच्या निर्णयाला राजकीय रंग देऊ नये, असं नमूद केलं आहे.
****
छत्तीसगड जिल्ह्यातल्या नारायणपूर इथे काल सुरक्षा दलांशी झालेल्या चकमकीत सुमारे २८ नक्षलवादी मारले गेले. पोलिसांच्या नक्षलविरोधी पथकाची शोधमोहीम सुरू असतांना ही चकमक झाली. घटनास्थळावरून मोठ्या प्रमाणावर शस्त्रास्त्र हस्तगत करण्यात आली आहेत.
****
अहमदनगर जिल्ह्याचं अहिल्यानगर असं नामांतर करण्याच्या प्रस्तावाला केंद्र सरकारने मंजूरी दिली आहे. महसूल मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील यांनी काल ट्विट संदेशातून ही माहिती दिली. या निर्णयाबद्दल विखे पाटील यांनी केंद्रीय मंत्रिमंडळाचे आभार व्यक्त केले आहेत.
****
गर्भधारणापूर्व तसंच प्रसवपूर्व लिंगनिदान प्रतिबंधक कायद्याच्या अंमलबजावणीसाठी छत्रपती संभाजीनगर महापालिकेच्या वतीनं नवरात्रोत्सवाच्या काळात जनजागृती केली जात आहे. शहरात कर्णपुरा परिसरात भरलेल्या यात्रेत बेटी बचाओ बेटी पढाओ ही ध्वनिफीत ऐकवली जात आहे. गर्भलिंगनिदान किंवा स्त्री भ्रूण हत्येसंदर्भात माहिती देण्यासाठी टोल फ्री क्रमांक, संकेतस्थळाचं बॅनर तसंच माझी मुलगी ही कविता प्रदर्शित करण्यात आली आहे.
****
धाराशिव जिल्ह्यात अतिवृष्टीने नुकसान झालेला एकही शेतकरी मदतीपासून वंचित राहणार नाही, याची काळजी घ्यावी, असे निर्देश पालकमंत्री तानाजी सावंत यांनी दिले आहेत. काल धाराशिव इथं आढावा बैठकीत ते बोलत होते. तुळजापूर इथे शारदीय नवरात्र महोत्सवादरम्यान दर्शनाला येणाऱ्या भाविकांची कोणत्याही प्रकारे गैरसोय होणार नाही यासाठी संबंधित यंत्रणांनी सतर्क राहून काम करावं असे निर्देश सावंत यांनी दिले आहेत. दरम्यान, तुळजाभवानी देवीच्या परवा सोमवारपासून विविध अलंकार महापूजा बांधल्या जाणार आहेत.
****
बुलडाणा जिल्ह्यात सिंदखेडराजा तालुक्यातील साखरखेर्डा इथे २७५ जणांना काल भगरीतून विषबाधा झाली. या सर्वांवर साखरखेर्डा प्राथमिक आरोग्य केंद्रात उपचार केल्यानंतर घरी सोडण्यात आलं. परभणी जिल्ह्यातल्या जिंतूर तालुक्यातही काही जणांना काल भगरीतून विषबाधा झाल्याचं वृत्त आहे.
****
नांदेड जिल्ह्यातल्या शाळांमध्ये पायाभूत सुविधा वाढवण्यासाठी शासन स्तरावरून सर्वतोपरी प्रयत्न करण्याचं आश्वासन खासदार अशोक चव्हाण यांनी दिलं आहे. नांदेड इथं जिल्हा परिषदेच्या शिक्षक पुरस्कार प्रदान कार्यक्रमात काल ते बोलत होते. यावेळी शंभर शिक्षकांना मानपत्र, स्मृतिचिन्ह देऊन गौरवण्यात आलं.
****
दुबईतल्या शारजा इथे सुरु असलेल्या महिला टी ट्वेंटी क्रिकेट विश्वचषक स्पर्धेत काल न्यूझीलंडनं भारताचा ५८ धावांनी पराभव केला. तर दक्षिण आफ्रिकेनं वेस्ट इंडिजचा १० गडी राखून पराभव केला. आज या स्पर्धेत अ गटात ऑस्ट्रेलिया आणि श्रीलंका तर ब गटात इंग्लंड आणि बांगलादेश यांच्यात सामना होणार आहे.
****
0 notes
Text
*जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा बैठक गुरुवार को*
बीकानेर, 23 सितंबर। जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा बैठक गुरुवार प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री यदुनंदन नारायण व्यास ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं के ऋण तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित बैंकर्स के विभिन्न कार्यों से संबंधित लक्ष्य एवं प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
0 notes
Text
आगरा: तीन दिवसीय उत्पाद प्रदर्शनी एवं ट्रेड फेयर का आयोजन, पीएम-विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी होंगे सहभागी
आगरा में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के विकास कार्यालय द्वारा तीन दिवसीय उत्पादों की प्रदर्शनी और ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 3 दिसंबर से 5 दिसंबर 2024 तक एमएसएमई तकनीकी विकास केंद्र (पीपीडीसी), फाउंड्री नगर, हाथरस रोड पर होगा। एमएसएमई के उपनिदेशक श्री बी.के. यादव ने जानकारी दी कि इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 3 दिसंबर को होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य पीएम-विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रोत्साहन और उनके उत्पादों को बेहतर विपणन मंच उपलब्ध कराना है। इस आयोजन के जरिए कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की जा रही है। पीएम-विश्वकर्मा योजना की पहली वर्षगांठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर 2023 को लॉन्च की गई पीएम-विश्वकर्मा योजना अपनी पहली वर्षगांठ मना रही है। इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन और वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इनमें लोहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, मूर्तिकार, राजमिस्त्री और दर्जी सहित 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय शामिल हैं। प्रदर्शनी के प्रमुख आकर्षण प्रदर्शनी में 22 जिलों के 60 स्टॉल शामिल होंगे, जिनमें पीएम-विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। इन स्टॉल पर कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शन होगा। कारीगरों और उनके सहायकों को तीन दिनों के लिए निम्नलिखित सुविधाएं दी जाएंगी: - मानदेय: प्रत्येक लाभार्थी को रु. 500 प्रतिदिन की दर से कुल रु. 1500 दिए जाएंगे। - यात्रा व्यय: आने-जाने के लिए अधिकतम रु. 1000 तक का किराया व्यय सीधे बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। - रहने और खाने की व्यवस्था: कारीगरों और उनके एक सहायक के लिए तीन दिनों तक निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है। पारंपरिक कारीगरों को मिलेगा बढ़ावा श्री बी.के. यादव ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए एक बेहतर मंच मिलेगा। साथ ही, उनकी दक्षता को बढ़ावा देने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाएगा। यह कदम न केवल उनके जीवन स्तर में सुधार करेगा, बल्कि उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देगा। आगरा के लिए गर्व का क्षण यह प्रदर्शनी न केवल आगरा के लिए बल्कि आसपास के जिलों के कारीगरों के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है। प्रदर्शनी में आगरा के साथ-साथ आसपास के जिलों के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस तीन दिवसीय मेले में सभी नागरिकों से भाग लेने और पारंपरिक भारतीय शिल्प और कारीगरी को प्रोत्साहन देने की अपील की गई है। Read the full article
0 notes