#प्यारे लाल यादव
Explore tagged Tumblr posts
Text
एनी स्मार्ट डिवाइस से दृष्टिबाधित बच्चे आसानी से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे
रायपुर। राजनांदगांव जिले में सोलर एनर्जी कॉर्पाेरेशन लिमिटेड इंडिया द्वारा सीएसआर मद अंतर्गत दृष्टिबाधित बच्चों की डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए शासकीय स्कूल एवं अभिलाषा स्कूल को 38 लाख 13 हजार रूपए की लागत के थिंकरबेल लैब द्वारा निर्मित 41 एनी स्मार्ट डिवाइस प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव उपस्थित थे। यह कार्यक्रम ठाकुर प्यारे लाल सिंह विद्यालय…
View On WordPress
0 notes
Text
दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' या 'बताव जान' गाण्याने सोशल मीडियावर धुमाकूळ घातला, पाहा व्हिडिओ
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ या ‘बताव जान’ गाण्याने सोशल मीडियावर धुमाकूळ घातला, पाहा व्हिडिओ
दिनेश लाल यादव भोजपुरी गाणे बटावा जान: भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादवच्या निरहुआ हिंदुस्तानी 2 या चित्रपटातील ‘बटाव जान’ गाणे पुन्हा सोशल मीडियावर धुमाकूळ घालत आहे. द्वारे अभय प्रकाशित: मार्च 3, 2022 6:09 PM IST ,
View On WordPress
#निरहुआ बतावा जान कवना बदरी मी#निरहुआ रोमँटिक गाणे#निरहुआ हिंदुस्थानी 2#निरहुआचे भोजपुरी गाणे#प्यारे लाल यादव बतावा जान कवना बदरी मी#बतावा जान कवना बदरी मी#भोजपुरी बातम्या
0 notes
Text
भोजपुरी के लिए लोगों की सोच बदलेगी मुकद्दर - शमीम खान
भोजपुरी के लिए लोगों की सोच बदलेगी मुकद्दर – शमीम खान
सुपर स्टार की जिंदगी पर बेस्ड भोजपुरी फ़िल्म मुकद्दर इस बार महापर्व छठ के अवसर पर रिलीज हो रहा है, जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है. इस बारे में फ़िल्म में सह नायक के रूप में नजर आ रहे शमीम खान ने दावा किया है कि यह फ़िल्म भोजपुरी के लिए लोगों के बीच बनी ��कारात्मक सोच को बदल देगी. इस फ़िल्म को देखने के बाद पंजाबी, मराठी या अन्य भाषा के लोगों को समझ आ जायेगा कि भोजपुरी भाषा वास्तव में क्या है.
View On WordPress
#अयाज खान#अरविन्द तिवारी#आज़ाद सिंह#एस. के. फिल्म्स इंटरटेनमेंट#काजल राघवानी#कौसल मोजिस#खेसारीलाल यादव#जे. नीलम#नागेश मिश्रा#प्यारे लाल यादव#प्रकाश जैश#प्रमोद पांडेय#भोजपुरी फिल्म#भोजपुरी भाषा#मधुकर आनंद#महापर्व छठ#मुकद्दर#वसीम एस. खान#शमीम खान#शहजादी का संग शहजादी#शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड#शुभी शर्मा#शेखर शर्मा#सज के संवर के#संजय कोर्व#हो मुबारक इ शादी
0 notes
Text
*कांग्रेस नेता दीपक जाटव के ऊपर दर्ज मुकदमे को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर किया ऋषिकेश कोतवाली का घेराव, करी निष्पक्ष जांच की मांग।*
New Post has been published on https://lokkesari.com/congress-leaders-demonstrate-against-the-suit-filed-against-congress-leader-deepak-jatav-besieged-rishikesh-kothali-curry-sought-impartial-scrutiny.html
*कांग्रेस नेता दीपक जाटव के ऊपर दर्ज मुकदमे को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर किया ऋषिकेश कोतवाली का घेराव, करी निष्पक्ष जांच की मांग।*
ऋषिकेश दिनांक 6 जुलाई 2021_ नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रेलवे रोड कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित हुई बैठक में कांग्रेस नेता दीपक जाटव पर दर्ज किये गए झूठे मुकदमें के विरोध में सभी ने एक सुर में इस घटना की निन्दा की तथा बैठक के पश्चात जुलूस के माध्यम से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऋषिकेश कोतवाली पहुंच कर पुलिस प्रशासन से दवाब में आकर मुक़दमें दर्ज करने पर रोष जताया ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा की इस हिटलर सरकार में विपक्ष के साथ साथ आम आदमी को बोलने तक कि आज़ादी नहीं है। अगर कोई सरकार की ग़लत नीतियों के विरूद्ध सोशल मीडिया पर कुछ लिख दे तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का काम भाजपा की सरकार करती है, जब इनके शासनकाल में जनप्रतिनिधियों के बोलने की आज़ादी को छीनने का काम किया जा रहा है तो आम आदमी का क्या होगा वो कैसे इस जनविरोधी सरकार के विरूद्ध अपनी आवाज उठायेगा और आज अगर कोई सच बोलता है या सच लिखता है तो उस पर मुक़दमा दर्ज करवाने का काम करते हैं जो कि बेहद ही निंदनीय है, हम सरकार के इस दमनकारी नीतियों का विरोध करते हैं और इनके दर्ज किये गये मुक़दमे नहीं डरने वाले जब जब ये ग़लत करेंगे हम खुलकर लिखेंगे और बोलेंगे और यह मुकदमा राजनीतिक द्वेष का बहुत ही घटिया उदाहरण है, हमने पुलिस से माँग की है कि वे पक्षपात करना छोड़ कर निष्पक्ष कार्रवाई करें क्योंकि हमने भी कई बार भाजपा के नेताओं और विधायक के ख़िलाफ़ तहरीर दी हैं परन्तु हमारी तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों के चलते पूरी तरह से बौखला गई है और इसी बौखलाहट में जो कांग्रेस कार्यकर्ता मुखर होकर सरकार के फेलियर को उजागर कर रहे हैं उन पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज दर्ज करा कर उनकी आवाज दबाना चाहती है। हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि वह किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता को कमजोर ना समझे हर कार्यकर्ता के प��छे पूरी कांग्रेस खड़ी है और उसकी हर लड़ाई लड़ने का काम कांग्रेस करेगी । प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि सरकार की खुली तानाशाही और हिटलर शाही है प्रजातंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है लेकिन हर मोर्चे पर पिछली सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए ऐसी घटिया कदम उठा रही है ।
कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि हमारा संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है लेकिन प्रदेश सरकार इंसान के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है और मैंने जो भी सरकार की नाकामियों व उनके नेताओं द्वारा किये गये कुकृत्यों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वो तथ्य के साथ किया और मैंने कोई जुर्म नहीं किया मैं इनके मुक़दमों से डरने वाला नहीं और इस मुद्दे पर मैं किसी भी स्तर के भाजपा के नेता के साथ डिबेट करने को तैयार हूँ और साबित कर सकता हूँ कि मैंने जो कहा और लिखा वो एकदम सत्य है । कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश सचिव विमला रावत,कमलेश शर्मा,संजय शर्मा, प्यारे लाल जुगरान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवरारी, पार्षद मनीष शर्मा,पार्षद राकेश मिया,पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद राधा रमोला, लल्लन राजभर, अशोक शर्मा, नंदकिशोर जाटव,एकांत गोयल, पंकज गुप्ता, ललित सक्सेना,प्रिंस सक्सेना,यश अरोड़ा,गौरव यादव,नीरज चौहान,राहुल पांडेय,राजेंद्र, इमरान सैफी,विक्रम भंडारी,,रोशनी देवी,सीमा पल,रकम पोखरियाल,राम कुमार,राजू गुप्ता,पुनंजय राजभर,शारूख, राजेंद्र,हर्ष शर्मा,सोनू पांडेय,अशोक शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी,जीतेंद्र पाल पाठी,हरिओम यादव, मट्ठू यादव,प्रदीप भट्ट, पूजा, सोनिया शर्मा, राज कदम आदी उपस्थित थे ।
0 notes
Text
खेसारी लाल यादव का ये नया गाना बना देगा आपको दीवाना, रिलीज हुआ होली गाना 'गाल रंगेगा'
खेसारी लाल यादव का ये नया गाना बना देगा आपको दीवाना, रिलीज हुआ होली गाना ‘गाल रंगेगा’
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं है। आये दिन उनके गाने और फिल्में सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अब उनका एक लेटेस्ट गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। उनके इस गाने पर अब तक 8 लाख से अधिक व्यू आ चुके हैं। फैंस उनके इस गाने को भी बाकी गानों की तरह अपना प्यार दे रहे हैं। गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है। गाने के लिरिक्स श्याम देहाती और प्यारे लाल ��ादव ने लिखे…
View On WordPress
#Bhojpuri Holi Gaana#Bhojpuri latest Song#Bhojpuri New Song#bhojpuri singer#Bhojpuri Song 2021#Bhojpuri songs#bhojpuri trending song#Bhojpuri Video#Bhojpuri Viral Video#gaal rangega#khesari lal all song#Khesari Lal Bhojpuri Song#khesari lal new song#khesari lal yadav#Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song#Khesari Lal Yadav holi song#Khesari lal yadav Song#Latest Bhojpuri Holi Song#Latest Bhojpuri Song#latest holi song#new bhojpuri holi song#new bhojpuri song#New Bhojpuri Video#pua kho song#trending bhojpuri song#केसरी लाल यादव#केसरी लाल सब गीत#खेसारी लाल न्यू सॉन्ग#खेसारी लाल भोजपुरी सॉन्ग 2021#खेसारी लाल यादव गीत
0 notes
Text
भूसा व्यापारी की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
भूसा व्यापारी की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज सोरांव l मंगलवार देर रात भूसा कारोबारी की धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा गया। जिसमें पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया l बताया जाता है कि सोरांव के हाजीगंज निवासी प्यारे लाल यादव (65) का मकान सड़क के किनारे भूसे के गोदाम के समीप मड़ही में मंगलवार रात खाना खाकर सोया था कि फावड़ा और सरिया से सिर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया था l वहीं सोरांव पुलिस ने…
View On WordPress
0 notes
Text
सोरांव में भूसा कारोबारी प्यारे लाल यादव की गला रेतकर हत्या
सोरांव में भूसा कारोबारी प्यारे लाल यादव की गला रेतकर हत्या
शव बुधवार 24 फरवरी 2021 की सुबह चारपाई पर पाया गया प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सोरांव में भूसा कारोबारी प्यारेलाल यादव की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। उनका शव बुधवार 24 फरवरी 2021 की सुबह चारपाई पर पाया गया। घटना सोरांव थाना क्षेत्र के हाजीगंज गांव में मंगलवार देर रात की है। वारदात, उस समय हुई जब वह घर के बगल में बने गोदाम में अकेले सो रहे थे। बुधवार सुबह नातिन उनको…
View On WordPress
0 notes
Photo
ट्रक में डीसीएम पीछे से भिड़ी, डीसीएम चालक व हेल्पर घायल
सिधौली (सीतापुर)। बीती रात कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मुजफ्फरनगर ढाबा के निकट एक हाइवे पर खराब खड़े ट्रक में डीसीएम पीछे से भिड़ी। डीसीएम में पीछे से आ रहा एक ट्रक ने डीसीएम को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे डीसीएम दोनों वाहनों के बीच बुरी तरह से फंस गई। गम्भीर रूप से घायल डीसीएम चालक व हेल्पर को डीसीएम के दरवाजे तोड़ कर किसी प्रकार बाहर निकाला गया और इलाज के लिए भेजा।
बीती मंगलवार की देर रात लगभग 1 एक बजे के करीब नेशनल हाइवे संख्या 24 पर सीतापुर लखनऊ लेन पर मुजफ्फरनगर ढाबा के निकट हाइवे पर खराब खड़े ट्रक में सीतापुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार डीसीएम भिड़ गयी। वहीं डीसीएम के पीछे आ रहा एक ट्रक ने डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे डीसीएम दोनों वाहनों के बीच बुरी तरह से फं सकर क्षति ग्रस्त हो गयी। वहीं डीसीएम में केबिन में बैठे चालक शमशेर खान 45 पुत्र सत्तार लुधियाना पंजाब चालक व हेल्पर उग्रसेन यादव 22 प्यारे लाल निवासी उपरोक्त गम्भीर रूप से घायल हो गए और केबिन में ही फंस गये।
स्थानीय लोगों की व हाइवे पेट्रोलिंग की मदद से डीसीएम के केबिन का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए भेजा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही शुरू की। हादसे के बाद डीसीएम के पीछे से टक्कर मारने वाला ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
https://is.gd/eygG1T #DCMCollidedInTruck, #DCMDriverAndHelperInjured DCM collided in truck, DCM driver and helper injured State, Top #State, #Top KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
Photo
Bhojpuri Film PARO Shooting start in Khalilabad Uttar Pradesh यश कुमार की फिल्म 'पारो' की शूटिंग आज से स्टार्ट खलिलाबाद में -------------------------------------------------------------- भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में स्टाइलिस स्टार की पहचान रखने वाले यश कुमार जल्दी ही एक रोमांटिक फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं। फ़िल्म का नाम है 'पारो' और इसकी शूटिंग आज से स्टार्ट हो गया हैं खलिलाबाद में . फिल्म में उनके अपोजिट हैं इंडस्ट्री की फिटनेस स्टार पूनम दुबे। इस फ़िल्म के निर्माता हैं उपेंद्र कुमार गिरी और निर्देशक नीलमणि सिंह। उपेंद्र फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फ़िल्म 'पारो' को लेकर निर्देशक नीलमणि सिंह ने बताया कि फिल्म की कहानी गांव की एक सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है। यह कहानी एक खूबसूरत प्रेम की अभिव्यक्ति होगी, जो दर्शकों के लिए स्वस्थ मनोरंजन वाली होगी। उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों बेहतरी की ओर है। मेरा भी फोकस ऐसी फिल्मों के निर्माण का है, जिसे दर्शक सिनेमाघरों में खूब एन्जॉय कर सकें। उन्हें फ़िल्म देख कर ये ना लगे कि फ़िल्म के नाम पर उन्हें ठगा गया है। इसलिए हमने फ़िल्म का विषय भी एक सार्थक सिनेमा की दृष्टि से चुना है। उन्होंने बताया कि फ़िल्म की कहानी के हिसाब से यश कुमार हमारी फ़िल्म में पूरी तरह से फिट बैठते हैं और उनके अपोजिट हमने पूनम दुबे को रखा है। दोनों इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दोनों अच्छे कलाकार हैं। इनके अलावा फिल्म में विकास सिंह वीरप्पन और देव सिंह,अनूप अरोरा ,निलम पांडेय ,जे .नीलम, रींकु भारती ,महिमा ,जे.पी.सिंह ,साक्षी ,बिजेन्द्र ,शिवा सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला होंगे। डांस कानू मुखर्जी ,फाईट हीरा यादव ,डीओपी आर.आर. प्रिंस,आर्ट महेश, संगीत मधुकर आनंद और गीतकार प्यारे लाल यादव - संतोष पूरी का हैं। फ़िल्म में यूपी - बिहार के अच्छे और प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आयेगे . https://www.instagram.com/p/CE9BXh2gCmv/?igshid=qvihauy140vu
0 notes
Text
खेसारीलाल यादव की फिल्म मुक्कदर का फर्स्ट लुक आउट
खेसारीलाल यादव की फिल्म मुक्कदर का फर्स्ट लुक आउट
मुंबई में एस. के. फिल्म्स इंटरटेनमेंट एव शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड के बैनर तले बनी खेसारीलाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म मुक्कदर का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है. लोगों को इस फिल्म के पोस्टर काफी अच्छे लग रहे हैं. एक बार फिर इस फिल्म में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी के साथ नजर आयेंगे. दोनों की जोड़ी को भोजपुरिया दर्शक बहुत पसंद करते हैं. फिल्म का ट्रेलर नौ सिंतबर को वेब म्यूजिक के यू-ट्यूबपर…
View On WordPress
#अयाज खान#अरविन्द तिवारी#आज़ाद सिंह#एस. के. फिल्म्स इंटरटेनमेंट#काजल राघवानी#कौशल मोजिस#खेसारीलाल यादव#जे. नीलम#नागेश मिश्रा#प्यारे लाल यादव#प्रकाश जैश#प्रमोद पांडेय#फर्स्ट लुक#भोजपुरी फिल्म#मधुकर आनंद#मुक्कदर#रंजन सिन्हा#वसीम एस. खान#वेब म्यूजिक#शमीम खान#शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड#शुभी शर्मा#शेखर शर्मा#संजय कोर्व#संजय वर्मा
0 notes
Photo
रमाकांत प्रसाद लेकर आ रहे है “देवर साला आँख मारे” भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता निर्देशक रमाकांत प्रसाद भोजपुरी पर्दे पर बतौर निर्देशक के रूप में फ़िल्म"देवर साला आँख मारे "को लेकर आ रहे हैं।भूपेंद्र विजय सिंह प्रस्तुत इन असोसिएशन विथ चंपारण मूवीज व राधे कृष्णा मूवीज मेकर फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म से अभिनेता राजा यादव नये हीरो के रूप में भोजीबुड में इंट्री कर रहे है।निर्माता राधे कृष्णा मूवीज मेकर के बैनर तले बनी फिल्म के कथा,संगीत व निर्देशन रमाकांत प्रसाद ने किया है।जबकि गीत लिखे है प्यारे लाल यादव,प��न पांडेय,राजकुमार परदेशी व रमाकांत प्रसाद,पटकथा सुरेंद्र मिश्रा,संवाद अनिल विष्वकर्मा, सरोज पंडित व संतू राज ,डीओपी इमरान,संकलन धरम सोनी,एक्शन प्रदीप खड़का, नृत्य ज्ञान सिंह ,प्रीतम व प्रचारक सोनू निगम है।रमाकांत प्रसाद के मानो तो फ़िल्म पूरी तरह से परिवारिक संगीतमय व रोमांटिक है। देवर साले के अनोमोल रिश्ते पर केंद्रित फ़िल्म अपने कहानी को पूरी तरह से जस्टिफाई करता हैं।मुझे उम्मीद है कि फ़िल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचायेगी।ईद के अवसर पर रिलीज हुई इस फ़िल्म के फस्ट लुक देखकर कर ऐसा ज्ञात हो रहा है कि फ़िल्म पूरी तरह से भोजपुरी परिवेश की है ,जिसमें भोजपुरी कल्चर को भोजपुरी पर्दे पर फिल्माया गया हैं।बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिका में राजा यादव के साथ अभिनेत्री छाया सिंह,श्रेया मिश्रा,मुश्कान,राकेश पुजारा(जानेमन फेम्)आलम राज,शाहिद शम्स,आर्यन यादव व प्रेम दुबे है।हालांकि फिल्म के रिलीज डेट 21 जून को फाईनल कर दिया गया हैं। फ़िल्म इस डेट को सम्पूर्ण बिहार झारखंड में एक साथ रिलीज किया जायेगा।
0 notes
Text
वार्ड व बूथ स्तर पर कमेटी गठन के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक, महानगर क्षेत्र के 40 वार्डों में किया गया कमेटी का गठन
New Post has been published on http://lokkesari.com/%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%b5-%e0%a4%ac%e0%a5%82%e0%a4%a5-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%97.html
वार्ड व बूथ स्तर पर कमेटी गठन के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक, महानगर क्षेत्र के 40 वार्डों में किया गया कमेटी का गठन
ऋषिकेश दिनॉंक 19 जनवरी 2021_ कांग्रेस भवन ऋषिकेश में प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा वार्ड व बूथ स्तर पर कमेटी गठन के लिये बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी नेताओं के सुझाव लेकर सर्वसम्मति से वार्ड में प्रभारी नियुक्त किये गये । महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मं० विनय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर महानगर क्षेत्र के चालीस वार्डों में कमेटी गठन की गई जिनके माध्यम से शीघ्र ही बूथ कमेटियों का गठन होगा और आगामी २०२२ के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने हेतु कार्य किये जायेगें । बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा, चंदन पंवार, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधु जोशी, विमला रावत, प्यारेलाल जुगरान, आदि ने अपने सुझाव रखे ।
कार्यक्रम के पश्चात शिवओम यादव को कांग्रेस का पटका पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई । कार्यक्रम में ललित मोहन मिश्रा, सोनू पांडे, नंदकिशोर जाटव, राजकुमार तलवार, वीरेंद्र सिंह सजवान, सतीश कुमार शर्मा, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद देवेंद्र कुमार, पार्षद भगवान सिंह पवार, पार्षद जगत नेगी, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, सुधा सैनी, श्रीमती शोभा भट्ट, मालती तिवारी, वीरेंद्र कुमार गौड़, विवेक वर्मा, दीपक ध्यानी, सतीश यादव, गौतम नौटियाल, हरिओम यादव, रामकुमार भतालिेये, राजेश शाह, चंद्रकांता जोशी, विद्यावती, मधु जोशी, दिनेश चौहान, सचिन, रमेश शर्मा, प्यारे लाल जुगलान, राहुल शर्मा, ��ितेंद्र पाल, ऋषि पोसवाल, दिनेश चन्द्र, आदि कांग्रेस जन मौजूद थे ।
0 notes
Text
भूसा व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
भूसा व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
प्रयागराज सोरांव l मंगलवार देर रात भूसा कारोबारी की धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा गया। बुधवार की सुबह कारोबारी की नातिन उनको नाश्ता देने पहुंची तो चारपाई पर रक्त से लतपथ लाश देखा। सूचना पर पहुंची सोरांव पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। बताया जाता है कि सोरांव के हाजीगंज निवासी प्यारे लाल यादव (65) का मकान सड़क के किनारे भूसे के गोदाम के समीप मड़ही में मंगलवार रात खाना खाकर सोया था। कि फावड़ा और…
View On WordPress
0 notes
Text
New Post has been published on Divya Sandesh
#Divyasandesh
गणतंत्र दि��स के दिन किसानों का उपद्रव, देखें हंगामे की टाइमलाइन, जानें अब आगे क्या होगा
नई दिल्लीनए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिंसा, हंगामा और बवाल का जो नजारा पेश किया, उससे पूरा देश आहत है। यहां तक कि किसान आंदोलन का शुरू से समर्थन करने वाले भी किसानों के इस तांडव से हैरान-परेशान हैं और भरपूर भर्त्सना कर रहे हैं। यहां तक कि करीब दो महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसान संगठन भी कल के वाकये से खुद अलग करने की जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं। आखिर, किसानों ने कर ही ऐसा दिया जिसकी कल्पना किसी ने की थी।
दरअसल, उपद्रवी किसानों का एक बड़ा हुजूम लाल किले को कब्जे में ले लिया और चोटी पर लहरा रहे तिरंगे के समानांतर कथित तौर पर खालसा पंथ का झंडा फहरा दिया। हालांकि, कुछ लोग इसे खालिस्तान आंदोलन का झंडा भी बता रहे हैं। बहरहाल, आइए जानते हैं, कब, कैसे और कहां से शुरू हुई उपद्रव की शुरुआत और अब आगे क्या है रास्ता…
गाजीपुर बॉर्डर : सुबह 9:40 बजे सुबह जब सिंघु और टीकरी बॉर्डर से किसानों के बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ने की खबर आई, तब तक गाजीपुर बॉर्डर पर माहौल शांतिपूर्ण था। ट्रैक्टर रैली के लिए तय किए गए रूट पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात किए जा चुकी थी। ईस्टर्न रेंज के जॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार खुद मौके पर मौजूद थे और पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। बॉर्डर पर मौजूद किसान भी किसी जल्दबाजी में नहीं दिख रहे थे। चूंकि परेड के तयर रूट पर जाने के लिए किसानों को गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली की तरफ आकर फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए आनंद विहार की तरफ जाना था, इसलिए ज्यादातर फोर्स नीचे की तरफ लगी हुई थी, जबकि फ्लाईओवर के ऊपर कंक्रीट के बड़े-बड़े बोल्डर रखकर और बैरिकेड आदि लगाकर दिल्ली की तरफ आने का रास्ता बंद किया गया ता और नीचे भी कंटेनर रखकर अक्षरधाम की तरफ आगे आने का रूट ब्लॉक कर दिया गया था, लेकिन 10 मिनट के अंदर ही अचानक तस्वीर बदल गई।
फ्लाईओवर के ऊपर किसानों के एक जत्थे ने ट्रैक्टर से टक्कर मारते हुए बैरिकेड तोड़��र और बोल्डों को एक तरफ खिसकाकर रास्ता बनाते हुए दिल्ली की तरफ आगे बढ़ना शुरू कर दिया। यह देखते हुई पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए। करीब 8-10 ट्रैक्टरों के साथ 100 से ज्यादा किसान फ्लाईओवर पार करते हुए रोड नंबर आईपी एक्सटेंशन की तरफ जाने वाली रोड के सामने तक आ गए। उनके पीछे-पीछे पुलिसवाले दौड़ते हुए आए और किसी तरह उन्हें रोका। इस बीच ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी दीपक यादव भी दलबल के साथ वहां पहंच गए और लाउडस्पीकर के जरिए किसानों से शांति बनाए रखने और तय रूट पर जाने की अपील करने लगे। 15-20 बाद पीछे से किसानों के कुछ और जत्थे भी यहां पहुंच गए और फिर तेज रफ्तार में ट्रैक्टरों को दौड़ाते हुए किसान एनएच-24 से होते हुए देखते ही देखते अक्षरधाम के पास नोएडा मोड़ तक पहुंच गए।
अक्षरधाम फ्लाईओवरः सुबह 10:35 बजे अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास भी तगड़े इंतजाम किए गए थे। यहां सड़क के बीचोबीच सैकड़ों बैरिकेड एक के पीछे एक खड़े करके रास्ता ब्लॉक किया गया था। उनके पीछे टाटा-407 टेंपो और डीटीसी की बसें खड़ी कर दी गई थीं। पुलिस को उम्मीद थी कि किसान इस पॉइंट से आगे नहीं बढ़ पाएंगे, लेकिन दिल्ली में एंटर कर चुके किसान रुकने के लिए तैयार नहीं थे। जैसे ही उन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश की, तो फुट ओवरब्रिज पर खड़े दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के जवानों ने आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए। धमाकों की आवाज से आस-पास का पूरा इलाका दहल उठा। कुछ प्रदर्शनकारियों छोड़े आंसू गैस के गोले उठाकर पुलिसवालों पर ही फेंकने शुरू कर दिए, जिसकी वजह से पुलिसवाले भी तितर-बितर हो गए।
इस पॉइंट पर काफी देर तक पुलिस और किसानों के बीच मुठभेड़ चलती रही। कभी किसान एकदम से ट्रैक्टर दौड़ाते हुए बैरिकेड की तरफ आते, तो कभी पुलिस लाठीचार्ज करके उन्हें पीछे खदेड़ देती। यहां कुछ निहंग तलवारें लहराते हुए पुलिसवालों को डराते भी नजर आए। इस दौरान कुछ पुलिसवालों और प्रदर्शनकारियों को चोटें भी लगीं। इसके बाद कुछ देर के लिए माहौल शांत हो गया, लेकिन असल में यह तूफान से पहले की शांति थी। कुछ देर बाद जैसे ही पीछे से बड़ी तादाद में किसान यहां पहुंचे, वैसे ही किसानों ने अपने ट्रैक्टर पुलिस की तरफ दौड़ा दिए। पुलिसवालों को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। बाइक, कार और ट्रैक्टर में सवाल किसानों के जत्थे अक्षरधाम की तरफ आगे बढ़ गए और पुलिस देखती रह गई।
आईटीओ चौराहा मानो बन गया जंग का मैदान
दोपहर 12:45 : गाजीपुर बॉर्डर से निजामुद्दीन फ्लाईओवर होते हुए यूपी और उत्तराखंड से आए किसान आंदोलनकारी मिलेनियम पार्क होते हुए विकास मीन���र से बाएं तरफ मुड़कर लाला रामचरण चौक को पार कर तिलक ब्रिज और आंध्रा स्कूल तक पहुंच गए। दिल्ली पुलिस ने दोनों तरफ बैरिकेड लगा रखे थे। आंदोलनकारी जब बैरिकेड हटाने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने रोका। फिर लगातार आंसू गैस के गोले छोड़े जाने लगे। आंदोलनकारियों ने पुराने पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर खड़ी पुलिस की दो बसों और एक पीसीआर वैन के शीशे तोड़ दिए। मेन गेट पर लगे बैरिकेड भी गिरा दिए।
दोपहर 12:55 बजे : आंध्रा स्कूल के बाहर लगे बैरिकेड के सामने एक नीले रंग का ट्रैक्टर पलट गया। इससे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस का दावा था कि यह युवक बैरिकेडिंग पर ट्रैक्टर से टक्कर मार रहा था, जो पलट गया। सिर पर चोट लगने से युवक की मौत हो गई। आंदोलनकारी आरोप लगा रहे थे कि पुलिसवालों ने फायरिंग की है। इससे युवक की मौत हुई है और ट्रैक्टर पलट गया।
दोपहर 1:15 बजे : युवकों ने लाला रामचरण चौक पर ट्रैक्टर पुलिसवालों पर चढ़ाने की कोशिश की और तेज रफ्तार में दो ट्रैक्टर जब चौराहे पर घूमने लगे तो सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। इससे कई पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे। इस दौरान कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों और तलवार से हमला किया। कुछ युवकों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। पुलिस ने भी भीड़ को काबू करने के लिए जमकर लाठियां भांजी। इससे कई पुलिसकर्मी और आंदोलनकारी जख्मी हुए।
दोपहर 1:30 बजे : पुलिस के लगातार आंसू गैस के गोले छोड़ने और बल प्रयोग करने से किसानों ने अब दिल्ली गेट की तरफ का रुख कर लिया। विकास मिनार से लेकर लाला राम चरण चौक तक ट्रैक्टर और कारों से पटी पड़ी सड़क धीरे-धीरे खाली होनी शुरू हुई। नारेबाजी करते हुए ट्रैक्टर धीरे-धीरे दिल्ली गेट से होते हुए कश्मीरी गेट की तरफ चल दिए। इससे प्यारे लाल भवन के आगे खड़ी भारी पुलिसफोर्स भी वहां से धीरे-धीरे कम होने लगी। लेकिन आंदोलनकारियों का एक जत्था मृतक युवक का शव लेकर लाला रामचरण अग्रवाल चौक के बीचों-बीच बैठ गया।
दोपहर 2:15 बजे : युवक की मौत से गुस्साए आंदोलनकारी हिंसक हो गए। वह पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला करने लगे। तिलक ब्रिज के ठीक नीचे पैरा मिलिट्री फोर्स भी लगाई गई थी। इसलिए युवक वहां बैरिकेड तो पार नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने काफी देर तक हल्ला-गुल्ला किया। कुछ पुलिसकर्मी उनके चपेट में भी आए। बहरहाल, जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। आंदोलनकारियों का आरोप था कि पुलिस की गोली माथे पर लगने से युवक की मौत हुई है।इसलिए वह चौराहे पर धरना देकर बैठ गए।
द���पहर 2:45 बजे : आंदोलनकारियों ने आंध्रा स्कूल के आगे हादसे के दौरान गिरा ट्रैक्टर सीधा किया और एक ट्रैक्टर के साथ बांधकर चौराहे की तरफ ले आए। इस दौरान पुलिसकर्मियों और आंदोलनकारियों के बीच में कई बार झड़पें भी हुईं। हालांकि आंदोलन में शामिल कई लोग हिंसक होते युवकों को समझा भी रहे थे।
शाम 6:05 : दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशल ��्रुप में हादसे का फुटेज जारी किया है। इसमें दिख रहा है कि युवक ट्रैक्टर को काफी तेजी से लाया और युवक की शिनाख्त रनवीत सिंह (25) के तौर पर हुई है, जो उत्तराखंड के रुद्रपुर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि वह दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया से भारत आए थे।
लाल किला : 5 हजार से ज्यादा की भीड़ के आगे बेबस पुलिस दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के नाम पर जगह-जगह बवाल करते हुए प्रदर्शनकारी किसान दोपहर में लाल किले में घुस गए। सैकड़ों किसान प्राचीर तक पहुंच गए और यहां ठीक उस जगह पर दो झंडे लगा दिए, जहां हर साल 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं। करीब 5 हजार से अधिक की तादाद में किसान मुकरबा चौक से होते हुए बेरिकेड तोड़ते हुए लाल किले पर जा पहुंचे थे। सुरक्षा बलों ने थोड़ा बहुत रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई। हालांकि कुछ ही देर में पुलिसकर्मियों ने इन झंडों को वहां से हटा दिया। इस दरौन नीचे खड़े प्रदर्शनकारी उकसाऊ नारेबाजी करते रहे। इसके बाद कई प्रदर्शनकारी गुंबदों पर चढ़ गए और वहां भी झंडे लगा दिए। शाम को पैरा मिलिट्री फोर्स की अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया।
1:30 बजे : हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर ट्रॉली, कारों के काफिले के साथ हाथों में अपने-अपने संगठन का झंडा लिए वाया रिंग रोड कश्मीरी गेट हनुमान मंदिर से टर्न कर लाल किले की तरफ मुड़े। काफिले के साथ न कोई पुलिस एस्कॉर्ट थी, ना हीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। आंदोलनकारियों ने अंदर घुसकर लाल किले की प्राचीर में पहुंचने वाले सभी गलियारों को कब्जे में ले लिया था। सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी प्राचीर पर पहुंच गए।
2:00 बजे : करीब आधे घंटे में जीटी करनाल रिंग रोड पर मजूनं का टीला से लेकर कश्मीरी गेट तक लंबी कतार लग गई। स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी ढीली थी। लाल किले में अंदर घुसते रोक पाना पुलिस के लिए इतना मुश्किल हो गया कि भीड़ के आगे जरा भी कार्रवाई बड़े बवाल के तौर पर तब्दील हो सकती थी।
3:00 बजे : ट्रैक्टर रैली के तहत तय किए गए अलग रूट से चलकर लाल किले पर हजारों किसान जो पहुंचे, उनमें बड़ी संख्या में किसान तिरंगा और संगठनों के झंडे के साथ थे। लाल किले के सामने एक पोल पर किसानों में से एक ने चढ़कर झंडा फहराया। उसके बाद लाल किला जो बोले सो निहाल… से गूंज उठा।
4:00 बजे : पुलिस फोर्स ने अंदर पहुंचकर किसानों को बातचीत के जरिए समझा बुझाकर बाहर निकालने की शुरुआत की, लेकिन काफी किसान वहीं पर डटे रहे। इनमें निहंग भी शामिल थे, जो करतब दिखाने में लगे थे।
5:00 बजे : शाम पांच बजे लाल किले के सामने की एक सड़क को खोल दिया। किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से राउंड लेकर वापस जाने लगे। उसके बाद आवाजाही को सुरक्षा के साथ खोल दिया गया। एहतियातन लाल किले पर पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया। लालकिले के आसपास भी भारी संख्या में पुलिस बल बढ़ा दिया गया।
6:00 बजे : गणतंत्र दिवस की झांकियां भी लाल किले पर थीं। उनके साथ आंदोलनकारियों ने जमकर सेल्फी ली। पंजाब और दूसरे राज्यों से आए किसानों ने लाल किले के सामने खड़े होकर फोटो खिंचाई। उनके लिए यह दिन ऐतिहासिक था, क्योंकि ट्रैक्टर के साथ लाल किले पर फोटो खींची जा रही थीं। इस दौरान हुड़दंगियों ने डीजे पर डांस किया।
नेता गायब, अब आगे क्या? उपद्रवी किसानों के मचाए तांडव ने बेशक किसान नेताओं को भी मुंह के बल ला दिया। जो अपनी मांगों के लिए सरकार के सामने दो महीनों से दहाड़ रहे थे, वो उपद्रव के बाद खुद को पल्ला झाड़ने में जुटे हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर से बड़े-बड़े किसान नेता रातोंरात गायब हो चुके हैं। उधर, दिल्ली पुलिस ने उपद्रव को लेकर 15 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। कहा जा रहा है कि छानबीन के बाद कुछ और एफआईआर दर्ज की जा सकती है। कहा यह भी जा रहा है कि सरकार अब किसान संगठनों के साथ भी सख्ती से निपटने के मूड में आ गई है। उसने पहले ही साफ कर दिया था कि कृषि कानून वापस नहीं लिए जा सकते। हालांकि, उसने डेढ़ साल तक तीनों कृषि कानूनों को निलंबित रखने का ऑफर जरूर दिया था।
सूत्रों की मानें तो सरकार इस ऑफर को भी वापस ले सकती है। उधर, सूत्र यह भी बता रहे हैं कि किसान संगठन अब भी अपने कदम वापस लेने को राजी नहीं हैं। उनकी प्लानिंग आंदोलन को देशव्यापी बनाने की है। वहीं, एक बड़े वर्ग को लगता है कि उपद्रव ने किसान आंदोलन की आत्मा पर प्रहार किया और अब यह आगे नहीं चल पाएगा। बहरहाल, दो महीनों से चला आ रहा किसान आंदोलन का विस्तार होगा या गणतंत्र दिवस पर हुए उपद्रव की आग में जल्द ही खाक हो जाएगा, यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है।
(नवभारत टाइम्स के प्रशांत सोनी, शंकर सिंह, विशाल आनंद, पूनम गौड़, राजेश सरोहा, आरपी त्रिपाठी, राजेश पोद्दार और शम्से आलम की रिपोर्ट)
0 notes
Text
Bhojpuri Film Sarfarosh Shooting Completed
New Post has been published on http://www.starland.xyz/2020/01/04/bhojpuri-film-sarfarosh-shooting-completed/
Bhojpuri Film Sarfarosh Shooting Completed
भोजपुरी फिल्म ‘सरफ़रोश’ की शूटिंग कम्पलीट।
भोजपुरी में भी अब लीक से हटकर फिल्में बनने लगी हैं वरना इस भाषा की अधिकतर फिल्मों में वही एक्शन, मारपीट, द��� 12 गाने, बोल्ड दृश्य देखने को मिलते हैं मगर बिहार के रहने वाली महिला निर्माता शुभा सिंह मुबारकबाद की हकदार हैं जिन्होंने भोजपुरी में देशभक्ति के जज्बे से भरी फिल्म “सरफरोश” बनाने की हिम्मत जुटाई है उन्होंने इस फिल्म को देश के लिए समर्पित किया है.
इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग सोनभद्र उत्तर प्रदेश में शूटिंग कम्पलीट की गई । आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म की निर्माता शुभा सिंह, निर्देशक मंजुल ठाकुर, लेखक अरविंद तिवारी हैं जबकि इस फिल्म में रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव यामिनी सिंह ,दीपक भाटिया,नीरज शर्मा ,आयुषी सिंह,सोनू पांडेय,पंकज मेहताब,संगीत सिंह इत्यादि। नजर आयेंगे. फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है.वंही गीतकार कवि प्यारे लाल ,सुमित सिंह चंद्रवंशी,इत्यादि है।
सरफरोश फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि इस फिल्म में देश और देशभक्ति की बातें होंगी. निर्देशक मंजुल ठाकुर के अनुसार इस फिल्म में बेहद खतरनाक स्टंट है. भोजपुरी फिल्म की ऑडियंस के लिए यह फिल्म एक अलग अनुभव होगा. फिल्म की निर्माता शुभा सिंह का कहना है कि इस फिल्म का म्यूज़िक भी इसका प्लस पॉइंट होगा जिसमे देश भक्ति गाने सुनने और देखने को मिलेंगे. ।
‘सरफ़रोश’ शब्द सुनते ही आपके दिल में सरफरोशी की तमन्ना जाग जाएगी और देश के लिए कुछ करने की भावना पैदा होती है. इसलिए इस फिल्म को लेकर भोजपुरिया दर्शकों में अभी से उत्सुकता जगी हुई है। फिल्म की पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है।जबकि फ़िल्म की प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया एजेंसी के टीम कर रही है।
#actors#actresses#Bhojpuri Cinema News#Bhojpuri News#bollywood breaking news#Bollywood News#bollywood news in hindi#Breaking News#Celebrities#Current Bollywood News#Entertainment News#Hindi Movie News#Latest Bollywood Actors News#Latest Bollywood Gossip#Latest News On Bhojpuri#Movies#mumbai bollywood news#Top Bollywood Breaking News
0 notes
Text
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ सपना ने किया जबरदस्त डांस, भीड़ थमने को तैयार नहीं
हरियाण की मशहूर डांसर सपना चौधरी बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वहां से लौटने के बाद से उन्होंने कई हिंदी फिल्में और भोजपुरी फिल्में साइन की थी। हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की फिल्म ‘बैरी कंगना2’ में आइटम नंबर करते हुए नजर आई थीं। इसके बाद तो उनके भोजपुरी गाने पर डांस वीडियो ऐसे वायरल हो रहे है जैसे बिजली प्रवाहित होती हो। वैसे इन दिनों उनका रुझान भोजपुरी की तरफ ज्यादा देखने को मिल रहा है। अब एक बार फिर से उनका भोजपुरी गाने डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसमें उनके साथ भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव भी ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है ये वीडियो
खेसारी लाल यादव और सपना के इस डांस के वीडियो को प्यारे एंटरटेनमेंट द्वारा यूट्यूब पर इसी साल फरवरी में अपलोड किया गया था। अब तक इस वीडियो को एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। अगर वीडियो ��ें डांस की बात करें तो पहले खेसारी इवेंट ऑर्गेनाइजर कहते हुए दिखते है कि वह भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी को ले आए इसी के बाद सपना खेसारी के पीछे से आती हैं और हूटिंग शुरु हो जाती है। फिर दोनों में हंसी मजाक होता है और गानेा बजना शुरु हो जाता है तो दोनों एक साथ स्टेज पर जोरदार ठुमके लगाने लगते हैं। वहां पर मौजूद भीड़ खूब हल्ला मचाती है मानो की वो तुरंत स्टेज पर चले आएंगे और जमकर नाचेंगे। फिलहाल, ऐसी हूटिंग हो भी क्यूं ना दोनों की फैन फॉलोइंग है जो इतनी।
‘बैरी कंगना2’ में थी स्पेशल अपीयरेंस
जैसा कि आप सभी जानते है कि सपना हाल ही में रवि किशन की रिलीज हुई फिल्म ‘बैरी कंगना2’ में आइटम नंबर करते हुए नजर आई थीं। इसमें उन्होंने एक गाने ‘मेरे सामने आके’ पर अपनी स्पेशल अपीयरेंस दी थी। फिल्म ‘बैरी कंगना2’ आरएसवीपी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थी। फिल्म की कहानी तंत्र विद्या और पुरानी मान्यताओं पर आधारित थी। बता दें कि इस मूवी का पहला पार्ट पहले ही आ चुका है इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा दिया था। उसी जर्ज पर अब ये फिल्म सुपरहिट साबित हो चुकी है।
Hindi News Latest Hindi News
The post भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ सपना ने किया जबरदस्त डांस, भीड़ थमने को तैयार नहीं appeared first on Hindi News.
from Hindi News http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/entertainment-news/tollywood-news/10750/ Tollywood News, Tollywood
0 notes