#संजय कोर्व
Explore tagged Tumblr posts
Text
रवि किशन की फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ का म्यूजिक लांच 26 फरवरी को
आर एस वी पी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बैरी कंगना -2’ का म्यूजिक लांच 26 फरवरी को मुंबई में किए जायेगा है। इसको लेकर फिल्म के अभिनेता और भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन काफी एक्साइटेड हैं। वे कहते हैं कि एक कमाल की फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने होगी,जिसका नाम ‘बैरी कंगना -2’ है। सोमवार को इसका म्यूजिक रिलीज हो जायेगा। म्यूजिक भी बेहतरीन है, जिसके लिए मधुकर आनंद ने काफी मेहनत की है। वे भोजपुरी इंडस्ट्री के मंजे हुए संगीतकार हैं। उनके साथ काम करने में मुझे हर बार मजा आता है।
रवि किशन ने कहा कि साल 1992 में सुपर हिट फिल्म ‘बैरी कंगना’ के सिक्वल ‘बैरी कंगना 2’ मेरे लिए कई मायनों में खास है। मुझे उम्मीद है कि ‘बैरी कंगना 2’ साल 2018 की रिकॉड ब्रेकिंग फिल्म होने वाली है, जिसकी शूटिंग यूपी के बनारस, मिर्जापुर, गोपीगंज जैसे खुबसूरत लोकेशंस पर की गई है और फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई में भी हुई है। उन्होंने बताया कि ‘बैरी कंगना-2’ तीन कैमरों के साथ शूट पर आ गई है। इसमें मेरा किरदार काफी कमाल का है, जो मेरे लिए चाइलेंजिंग भी था। क्योंकि इस फिल्म के पहले पार्ट में कुणाल सिंह जैसे अभिनेता ने एक एग्जामपल सेट कर दिया था। हालांकि उनके जैसा होने का तो मैं दावा नहीं कर सकता है, पर इतना जरूर है कि मैंने फिल्म को अपना हंड्रेड परसेंट दिया।
रवि किशन की मानें तो बहुद दिनों बाद भोजपुरी में ‘बैरी कंगना - 2’ जैसी फिल्म बन रही है। मैंने कई फिल्में की हैं अब तक, लेकिन भोजपुरी में ये सब उनसे अलग है। इसका तेवर और क्लेवर हिंदी सिनेमा से कम नहीं है। उन्होंने फिल्म की कास्टिंग पर कहा है कि ‘बैरी कंगना -2’ के निर्देशक अशोक अत्री ने कास्टिंग बड़ी चालाकी से की है, जिसमें भोजपुरी की दो खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी और शुभी शर्मा को मेरे अपोजिट कास्ट किया है। कुछ मिलाकर कहूं तो फिल्म ‘बैरी कंगना-2’ में सबकुछ परफेक्ट है और यह फिल्म दर्शकों के दिलोदिमाग पर छाने वाली है। बता दें कि फिल्हाल फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ में हरियाणवी सनसनी सपना चौधरी का एपीयरेंस भी खास है, जिसको लेकर पहले ही फिल्म चर्चे में आ चुकी है। फिल्म के लेखक –निर्देशक अशोक अत्री है। स्क्रिप्ट लिखा है मोहन वर्मा ने। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।
फिल्म के निर्माता विनोद कुमार पांडेय और अशोक श्रीवास्तव है ,फिल्म में मेगा स्टार रवि किशन और मनोज द्विवेदी के अलावा कुणाल सिंह, सपना चौधरी, काजल राघवानी, शुभी शर्मा, अवधेश मिश्रा, तृषा खान, उमेश सिंह, रमेश द्विवेदी, जीतू शुक्ला, लोटा तिवारी, किरण यादव, शैम्या, शाह लालधारी, बबलू विश्वकर्मा, विनोद कुमार पांडेय, ललित तिवारी, वैशाली सिंह, श्वेता बेदी भी नजर आ रही हैं। फिल्म का संवाद मोहन कुमार वर्मा ने लिखा है। गीत प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती, आजाद सिंह और सतीश राय का है, जिसे संगीतबद्ध करेंगे मधुकर आनंद और के रत्नेश। एक्शन दिलीप यादव का है , जबकि सिनेमेटोग्राफी अमीर लाल, सईद व तमन्ना हेगड़े और कोरियोग्राफी संजय कोर्व और अशोक मयंक ने की।
Read the full article
0 notes