#पेट्रोल पंप पर तेल चोरी
Explore tagged Tumblr posts
Text
ट्रांसपोर्ट संचालक करा रहे डीजल पेट्रोल चोरी पेट्रोल पंप संचालक परेशान
ट्रांसपोर्ट संचालक करा रहे डीजल पेट्रोल चोरी पेट्रोल पंप संचालक परेशान
जी हां बड़े स्तर ट्रांसपोर्ट कंपनीयों द्वारा मिलीभगत से की जा रही पेट्रोल डीजल चोरी का एक और मामला सामने आया है जहां आगरा दिल्ली हाईवे पर अग्रवाल रेस्टोरेंट स्थित ऑटो ऐड पेट्रोल पंप पर राधिका बल्क कैरियर का टैंकर जिसका नंबर यू पी 86 टी 7474 डीजल पेट्रोल लेकर पहुंचा और ऑटो ऐड पेट्रोल पंप पर बने टैंक मैं खाली किया जहां मौजूद मैनेजर और कर्मचारियों द्वारा जब माप किया गया तो उन्हें मात्रा कम मिली कड़ाई से पूछताछ करने पर ड्राइवर द्वारा बताया गया कि टैंकर के ऊपर से पत्ती काट कर बड़ी मात्रा में पेट्रोल डीजल चोरी किया जा रहा है और उसके द्वारा पेट्रोल डीजल चोरी हुआ होना स्वीकार किया गया परंतु उसने अपने मालिकों के भय से किसी का नाम नही बताया और ट्रक के केबिन से भी दो कैन डीजल और पेट्रोल की बरामद हुई जिनमे लगभग 80 से 90 लीटर अलग अलग डीजल पेट्रोल भरा हुआ था , जिसकी सुचना पंप स्वामी द्वारा हाथरस निवाशी ट्रांसपोर्ट कंपनी स्वामी को दी गई जिस पर उनके द्वारा अपना म��नीम भेज मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया गया और अंत में पंप स्वामी द्वारा जब मुनीम के सामने कुल नपत कराई गई तो मुनीम द्वारा भी 180 लीटर डीजल और 84 लीटर पेट्रोल चोरी किया जाना स्वीकार किया गया जिस पर मुनीम द्वारा लिखित में माफीनामा एवं चोरी किए गए पेट्रोल डीजल का भुगतान व आगे से ऐसा न करने का लिखित माफीनामा देकर मामला सुलझाने का प्रयास किया गया और कैमरे के सामने उसने यहां घटतौली और कहीं और किसी के द्वारा चोरी करने की बात कही, लेकिन यहां पंप स्वामी का यह भी कहना है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास लगभग 150 गाडियां इसी कार्य मैं लगी हुई है और यदि प्रत्येक गाड़ी से इसी प्रकार तेल चोरी किया जाता रहा होगा और अभी भी जारी है तो पेट्रोल पंप संचालक पता नही कब से इस प्रकार के नुकसान को झेल रहे होंगे इस मामले में वह आगे कार्यवाही अवश्य कराएंगे!
ट्रांसपोर्ट संचालक करा रहे डीजल पेट्रोल चोरी पेट्रोल पंप संचालक परेशान Read the full article
0 notes
Text
Consumer Protection Act 2019: पेट्रोल पंप पर तेल चोरी की तो लाइसेंस होगा रद्द
Consumer Protection Act 2019: पेट्रोल पंप पर तेल चोरी की तो लाइसेंस होगा रद्द
[ad_1]
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 25 Jul 2020, 03:58:43 PM IST
नई दिल्ली आए दिन ऐसी शिकायतें आती रहती हैं कि पेट्रोल पंपों पर चिप लगातर तेल चोरी (Oil theft on petrol pump) की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। कई बार चेकिंग में भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं और ऐसा करने वालों के खिलाफ एक्शन भी लिया गया है। बावजूद इसके तेल चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में नए उपभोक्ता संरक्षण…
View On WordPress
#consumer protection act 2019#oil theft on petrol pump#petrol theft#punishment for oil theft#उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019#तेल चोरी की सजा#पेट्रोल पंप पर तेल चोरी
0 notes
Text
नेपाल में पेट्रोल 70.45 और डीजल 59.81 रुपये, भारत में पेट्रोल 89.12 व डीजल 81.62 रुपये Divya Sandesh
#Divyasandesh
नेपाल में पेट्रोल 70.45 और डीजल 59.81 रुपये, भारत में पेट्रोल 89.12 व डीजल 81.62 रुपये
महराजगंज भारत की सीमा से सटे नेपाल के सोनौली बोर्डर पर इन दिनों पेट्रोल व डीजल की तस्करी बढ़ गई है। भारत में डीजल और पेट्रोल की लगातार मूल्य वृद्धि के कारण नेपाल बॉर्डर के आस-पास के क्षेत्रों में पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी का धंधा खूब चल रहा है। भारत से लागत मूल्य पर उपलब्ध होने के कारण पेट्रोल सस्ता पड़ता है।
नेपाल भारत से बिना टैक्स पेट्रोलियम (सिर्फ रिफायनरी प्रोसेसिंग शुल्क के साथ) पदार्थ खरीदता है। नेपाल को पेट्रोल 40 रुपये और डीजल मात्र 32 रुपये लीटर पड़ता है। नेपाल सरकार अपना टैक्स लगाकर पेट्रोल 70.45 (112.70 नेपाली) व डीजल 59.81 (95.70 नेपाली) रुपये में बेच रही है।
यूपी के जिलों में बढ़ी तस्करी वहीं, नेपाल की सीमा से सटे यूपी के महराजगंज जिले में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 89.12 रुपये, 81.62 रुपये है, यानी नेपाल के मुकाबले भारत में पेट्रोल 19 रुपये और डीजल 22 रुपये महंगा है।
गांवों के रास्ते हो रही तस्करी नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थों के सस्ता होने का फायदा यूपी सीमा से सटे जिले के लोग उठा रहे हैं। नेपाल के रूपंदेही व नवलपरासी जिले के पेट्रोल पंपों पर बाइक से केन के जरिए लोग चोरी छिपे पेट्रोल व डीजल ला रहे है। ये लोग गांवों के रास्ते पेट्रोल-डीजल की तस्करी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस की मिलीभगत भी है।
पेट्रोल पंप मालिकों की माने तो लोग भारत में तेल खरीदने से परहेज कर रहे हैं। जिससे नेपाल से तस्करी बढ़ी है। जिसका सीधा असर सरकार को राजस्व में नुकसान के रूप में उठाना पड़ रहा है।
अधिकारियों ने तस्करी पर अंकुश की बात कही इस संदर्भ में नेपाल के रुपंदेही एसपी प्रवीण पोखरियाल ने कहा कि भारत में पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि के कारण तस्करी बढ़ी है। सीमावर्ती क्षेत्रों में पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही भारतीय वाहनों में तेल देने के निर्देश जारी किए गए है। वहीं, बड़े वाहनों को भी 100 लीटर से ज्यादा तेल नहीं दिए जाने के निर्देश हैं। वहीं, महराजगंज एसपी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में हर हाल में अंकुश लगाया जाएगा। लोगों को पगडंडी के रास्ते सीमा ने प्रवेश की इजाज़त नहीं है। मोटर��ाइकिलों व छोटे वाहनों की नियमित जांच के निर्देश दिए गए हैं।
0 notes
Link
मेरी उम्र उस समय कुछ 17 साल रही होगी। मेरा एक दोस्त था, जिसे उसके 18वें जन्मदिन पर पिताजी ने बाइक गिफ्ट दी। एक दिन वो मेरे घर आया और मुझसे कहने लगा चलो घूमकर आते हैं। थोड़ी देर में हम एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। वहां बहुत लंबी लाइन लगी थी।
मैंने एक चीज नोट की कि लोग पेट्रोल तो भरवा रहे थे, लेकिन पै���े कोई नहीं दे रहा था। मेरे दोस्त ने भी अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाया और पैसे नहीं दिए। मैंने जब उससे पूछा तो उसने कहा कि नेताजी की रैली में जा रहे हैं। सब इंतजाम उनकी तरफ से है।
हो सकता है कि ऐसा कभी न कभी आपके साथ भी हुआ है। लेकिन, बिहार में चुनाव की तारीखें आने के बाद अब किराए से बाइक वालों की भीड़ जुटाने का बिजनेस शुरू हो गया है। इसके लिए बाकायदा ठेकेदार हैं, जो नेताओं के लिए भीड़ इकट्ठी करती है और उसके बदले में इन्हें पैसा मिलता है। हालांकि, कोरोना की वजह से इस बार बड़ी-बड़ी रैलियों और भीड़ इकट्ठा करने पर रोक जरूर है, उसके बावजूद इसे चलाने वाले सक्रिय हो गए हैं।
भास्कर ने जब किराए की भीड़ की पड़ताल के लिए ठेकेदारों का स्टिंग ऑपरेशन किया तो चौंकाने वाली बातें सामने आई। पता चला कि महज 300 रुपए में बाइकर्स मिल जाते हैं, जो नेताजी के लिए भीड़ बढ़ाने का काम करते हैं। ये भीड़ नेताओं की जयकार भी करती है और उनकी पार्टी का झंडा भी उठाती है। थोड़ी देर बाद यही भीड़ किसी दूसरी पार्टी के नेता के जयकार करने लगती है।
ऐसे हुआ किराए की भीड़ लाने वाले ठेकेदारों का खुलासा
सबसे पहले नेताओं के लिए किराए की भीड़ जमा कराने वाले ठेकेदारों की पहचान की, उनसे बात की और खुद राजनीतिक पार्टी के लिए इलेक्शन मैनेजमेंट का काम करने की बात कहकर भरोसा बनाया। भरोसा हो��े ही ठेकेदार ने एक-एक करके व��� सारी बातें बता दीं, जो नेताओं के साथ होती थी।
बातचीत में पता चला कि ये किराए की भीड़ एक तरह से टैरिफ पर काम करती है। ठेकेदार पहले नेताओं से किलोमीटर के हिसाब से डील करते हैं। ये भीड़ नेताओं के साथ टैरिफ वाले समय तक जिंदाबाद करती है।
नीचें पढ़े भास्कर रिपोर्टर और ठेकेदार के बीच बातचीत...
रिपोर्टर - हैलो, नमस्ते भैया...मैं...बोल रहा हूं।
ठेकेदार - बोलो।
रिपोर्टर - बात हुई थी आपसे...बोरिंग रोड पर मुलाकात हुई थी।
ठेकेदार – हां...हां...बताओ।
रिपोर्टर - भैया मैं रहने वाला तो बाहर का हूं, यहां इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रहा हूं।
ठेकेदार - हां बोलो क्या?
रिपोर्टर - कुछ पार्टियों की डिमांड आई थी रैली के लिए बाइक के साथ लड़कों की, आपकी मदद मिल जाएगी क्या?
ठेकेदार - ऐसा है न…तुम एक आध घंटे में हमको कॉल करोगे।
रिपोर्टर - भैया अभी....नेताजी को बताना था।
ठेकेदार - हां हो, ओह
रिपोर्टर - अच्छा ये बता दीजिए कितना लगेगा?
ठेकेदार - पर बाइक 300 रुपया देना होगा।
रिपोर्टर - तेल देना होगा अलग से?
ठेकेदार - नहीं…तेल के साथ, कहां से कहां जाना है अगर लॉन्ग डिस्टेंस हुआ तो पर बाइक 500...कम दूरी हुई तो 300 देना होगा।
रिपोर्टर - कितने किलो मीटर का 500 और कितने किलो मीटर का 300 देना होगा।
ठेकेदार - 10 किलोमीटर जाना है तो 300...अगर 15 से 20 किलोमीटर जाना हो तो 500 देना होगा।
रिपोर्टर - कितना मैक्सिमम हो सकता है, कितना लोग मिल सकते हैं?
ठेकेदार - 100 बाइक का हो जाएगा।
रिपोर्टर - कागज पत्र तो होगा उन सभी का, हालांकि कागज पत्र कौन चेक करेगा।
ठेकेदार - रैली में कागज पत्र कौन चेक करता है, पहले पूछ लो बात करके कंफर्म कर लो।
रिपोर्टर - भैया वो तो ज्यादा बता रहे थे, उन्हें ढाई से तीन सौ तक चाहिए था।
ठेकेदार - पहले पूछो तो सही पैसा देंगे या नहीं देंगे।
रिपोर्टर - पैसा तो देंगे, पैसा तो एडवांस देने की बात हुई है।
ठेकेदार - हां तो पैसा एडवांस दिला दो, फिर हम करेंगे आगे। नहीं दिए तो नहीं हो पाएगा।
रिपोर्टर - भैया ढाई तीन सौ की व्यवस्था हो जाएगी न।
ठेकेदार - ढाई तीन सौ नहीं कह सकते बाबू, हम डेढ़ सौ मिनिमम...झूठ नहीं बोलेंगे डेढ़ सौ तक का कर देंगे।
रिपोर्टर - इधर कोई ऑर्डर मिला है क्या?
ठेकेदार - नहीं अभी तो ऑर्डर कोई नहीं मिला है, पहले पूछ लेना रैली निकल रहा है, आचार संहिता लागू हो गई है।
रिपोर्टर - वो दूसरे तरह की रैली निकाल रहा है।
ठेकेदार - हां पहले पूछ लेना, फिर बताना।
रिपोर्टर - ठीक है भैया, व्यवस्था हो जाएगी न ।
ठेकेदार - हां हां हो जाएगी।
भीड़ को नारे लगाने होते हैं, एक गाइड ��ी होता है
किराए की भीड़ के कई काम होते हैं। सबसे पहला काम तो यही होता है कि इन्हें नेताजी की गाड़ी के पीछे अपनी बाइक दौड़ानी होती है। नेताजी के नारे लगाने होते हैं। नारे क्या लगेंगे, ये नेताजी और ठेकेदार तय करते हैं। भीड़ को गाइड करने वाला भी होता है, जो ये ध्यान रखता है कि बाइकर्स झंडे सही से उठा रहे हैं या नहीं।
ज्यादातर बाइकर्स वो होते हैं, जो बिगड़ैल और आपराधिक प्रवृत्ति के होते हैं
भीड़ बढ़ाने का काम करने वाले इन बाइकर्स में ज्यादातर वो लड़के होते हैं, जो बिगड़ैल और आपराधिक प्रवृत्ति वाले होते हैं। लूट, चोरी जैसी वारदातों में बाइकर्स का नाम आने के बाद करीब तीन साल पहले पटना के उस समय के एसएसपी मनु महाराज ने इन गैंग्स की पड़ताल की। पटना में ही करीब 50 से ज्यादा गैंग के 150 से ज्यादा लड़कों के नाम सामने आए थे, जो लूट, चोरी समेत कई वारदातों में शामिल थे। कार्रवाई हुई थी, लेकिन गैंग पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ।
समय बदला है, पहले भीड़ आती थी, अब बुलाई जाती है
एक्सपर्ट सुनील सिन्हा बताते हैं कि पहले नेताओं को सुनने के लिए भीड़ अपने साधन से या ट्रैक्टर-ट्रॉली से या बसों से पहुंच जाती थी। लेकिन, अब ट्रेंड बदल रहा है। अब भीड़ जुटाने के लिए नेताओं को मशक्कत करनी पड़ती है।
वहीं, बिहार की राजनीति में लंबे अरसे से नजर रखने वाले धनवंत सिंह राठौर कहते हैं कि पहले नेताओं के पास मुद्दे होते थे, लोग उनकी बात सुनने के लिए खुद आते थे। लेकिन, अब भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति से पूछ लिया जाए कि वो किसकी रैली या जुलूस में आया है, तो शायद वो इसका जवाब भी न दे पाए।
डॉ. आशुतोष बताते हैं, बिहार में ऐसे कई बड़े नेता हुए हैं, जिन्हें सुनने के लिए गांधी मैदान भर जाता था, लेकिन अब ऐसा ट्रेंड आया है कि नेताओं को अपनी दमदारी दिखाने के लिए किराए की भीड़ लानी पड़ती है। वो कहते हैं पहले भीड़ आती थी, अब बुलानी पड़ती है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Bihar Election 2020; Dainik Bhaskar Sting Update | Political Party Pay Money to Fake Crowd For Bihar Vidhan Sabha Chunav Rally
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3neyLS1 via IFTTT
0 notes
Text
पेट्रोलपंप पर तेल चोरी पड़ेगी भारी! ग्राहक की शिकायत पर रद्द होगा लाइसेंस, पहली बार मिले नए अधिकार
पेट्रोलपंप पर तेल चोरी पड़ेगी भारी! ग्राहक की शिकायत पर रद्द होगा लाइसेंस, पहली बार मिले नए अधिकार
[ad_1]
नए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत पेट्रोल पंप संचालक उपभोक्ता को ठग नहीं सकते. देश में रोज पेट्रोल पंपों पर मशीनों में चिप लगाकर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की घटतौली के मामले को देखते हुए मोदी सरकार (Modi Government) ने सख्त कदम…
View On WordPress
#27 जुलाई 2020#Adulteration of solvent in Petrol#Adulteration Oil In country#Adulteration Petrol Diesel in country#Amazon Sale Offer#amazon sale offers in lowest price#business news#card details#Consumer Affairs ministry#Consumer Protection Act 2019#Consumer Protection Act 2019 will replace the old Consumer Protection Act 1986#dangerous malware#Deal of the Day#deal of the day on amazon#dispenser machine#features of Consumer Protection Act#Food & Public Distribution#Illegal Petrol Pump#Illegal Petrol Pump In country#Indian Parliament#IOCL petrol pump#Ministry of Cnsumer Affairs#modi government#New Consumer Protection Act 2019#oil theft#oil theft racket#ongc#online business in india#Petrol Pump#Ram Vilas Paswan
0 notes
Text
पेट्रोलपंप पर तेल चोरी पड़ेगी भारी! ग्राहक की शिकायत पर रद्द होगा लाइसेंस, पहली बार मिले नए अधिकार
पेट्रोलपंप पर तेल चोरी पड़ेगी भारी! ग्राहक की शिकायत पर रद्द होगा लाइसेंस, पहली बार मिले नए अधिकार
[ad_1]
नए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत पेट्रोल पंप संचालक उपभोक्ता को ठग नहीं सकते. देश में रोज पेट्रोल पंपों पर मशीनों में चिप लगाकर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की घटतौली के मामले को देखते हुए मोदी सरकार (Modi Government) ने सख्त कदम…
View On WordPress
0 notes
Text
पेट्रोलपंप पर तेल चोरी पड़ेगी भारी! ग्राहक की शिकायत पर रद्द होगा लाइसेंस, पहली बार मिले नए अधिकार
पेट्रोलपंप पर तेल चोरी पड़ेगी भारी! ग्राहक की शिकायत पर रद्द होगा लाइसेंस, पहली बार मिले नए अधिकार
[ad_1]
नए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत पेट्रोल पंप संचालक उपभोक्ता को ठग नहीं सकते. देश में रोज पेट्रोल पंपों पर मशीनों में चिप लगाकर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की घटतौली के मामले को देखते हुए मोदी सरकार (Modi Government) ने सख्त कदम…
View On WordPress
#27 जुलाई 2020#Adulteration of solvent in Petrol#Adulteration Oil In country#Adulteration Petrol Diesel in country#Amazon Sale Offer#amazon sale offers in lowest price#business news#card details#Consumer Affairs ministry#Consumer Protection Act 2019#Consumer Protection Act 2019 will replace the old Consumer Protection Act 1986#dangerous malware#Deal of the Day#deal of the day on amazon#dispenser machine#features of Consumer Protection Act#Food & Public Distribution#Illegal Petrol Pump#Illegal Petrol Pump In country#Indian Parliament#IOCL petrol pump#Ministry of Cnsumer Affairs#modi government#new Consumer Protection act 2019#oil theft#oil theft racket#ongc#online business in india#petrol pump#ram vilas paswan
0 notes
Link
Breaking News in Hindi - ब्रेकिंग न्यूज़, 7 जनवरी, 2019 | आज की ताजा खबर, Today Headlines in Hindi
10वीं पास को यहाँ मिल रही 69 हजार तक की सैलरी
हाँ दोस्तों अगर आप 10वीं पास है तो ये आपके पास सुनहरा मौका है। दरअसल RPF (Railway Police Force) ने 798 जॉब्स को भरने के लिए आवेदन मांगे है जिन्हें आप 30 जनवरी तक Online Apply कर सकते है। RPF ने निम्नलिखित पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है:-
कांस्टेबल (माली, गार्डनर) - 7
कांस्टेबल (बार्बर) - 49
कांस्टेबल (टेलर) - 20
कांस्टेबल (वॉशर मैन) - 49
कांस्टेबल (कॉबलर) - 22
कांस्टेबल (वाटर कैरियर) - 452
कांस्टेबल (सफाई वाला) - 199
अधिक जानकारी के लिए विजिट करे - http://www.freejobalert.com/rpf-constable/761101/
Bajaj Discover खरीदेंगे तो साथ में मिलेगी, फ्री सर्विस, 5 साल की वारंटी और फ्री इंश्योरेंस
जी हाँ दोस्तों, अगर आपने बाइक खरीदने का मन बनाया हुआ है तो ये आपके लिए सबसे बड़ी खबर है। दरअसल बजाज कंपनी अपने ग्राहकों को Hat-Trick ऑफर दे रही है जिसका लाभ आप भी उठा सकते है। साथ ही आपको बता दे अगर आप केरल के रहने वाले ह�� तो आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे क्योकिं कंपनी ने इस ऑफर को सिर्फ केरल को छोड़कर बाकि पूरे भारत में launch किया है।
ह्र्दयरोगियों के लिए खुशखबरी, अब सभी दवाइयाँ मिलेगी मुफ्त में
आपको बता दे उत्तरप्रदेश के कानपूर राज्य में इसे लागू किया गया है कि अगर आप एक ह्रदयरोगी है तो आपको अस्पताल में एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगी। साथ ही आपको सभी दवाइयाँ मुफ्त में दी जाएगी।
Breaking News - आज ही निपल ले अपने सभी बैंक से सम्बन्धी काम, फिर दो दिन तक रहेंगे बैंक बंद
ही हाँ दोस्तों, आने वाले मंगलवार और बुधवार को देश के सार्वजनिक बैंक के कर्मचारी हडताल पर रहने वाले है ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा हुआ कोई महत्वपूर्ण काम है तो उसे आज ही यानि की (सोमवार) को ही निपटा ले वरना अगले दो दिन के लिए आपका काम फंस सकता है।
चने की दाल अब मिलने लगेगी सरकारी राशन की दुकान पर
मध्यप्रदेश, पिछली सरकार ने राशन की दुकान से शक्कर को हटवा दिया था लेकिन अभी की नई सरकार राशन की दुकान में बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही है। दुकानों पर अभी तक राशन के तौर पर मक्का, चना और गेहूं दिया जाता था लेकिन आने वाले फरवरी महीने से सरकार ने राशन की दुकानों पर चने की दाल को भी शामिल किया है।
बिना OTP के ही खाते से निकल रहे पैसे - SBI ग्राहक हो जाईये सावधान
भारत में रोज़ाना Hacking, Cyber Crime के मामले बढ़ते ही जा रहे है और अभी कुछ खबरे आ रही है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता धारकों से उनके बैंक अकाउंट से बिना OTP आये ही पैसे निकल रहे है ऐसे में आपको सावधान होने की ज़रूरत है।
सिर्फ 12 घंटे में ही पूरा हो जाएगा दिल्ली से मुंबई तक का सफ़र - मोदी सरकार की पूरी तैयारी
मार्च 2019 से इस मोदी ड्रीम प्रोजेक्ट का निर्माण तेजी से शुरू हो जाएगा। साथ ही में NHAI ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है जिसके तहत वो 3 साल के अन्दर इस प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे जिस के पूरे हो जाने के बाद आपका दिल्ली से मुंबई तक सफ़र मात्र 12 घंटो में तय हो जाएगा।
धोका-धडी -Jio का "Happy New Year Offer" ग्राहकों को मिलेगी "Free T-Shirt" ये मेसेज तेज़ी से हो रहा वायरल, जाने क्या है सच्चाई
दोस्तों जिओ का एक मेसेज लगातार वायरल होता चला जा रहा है जिसमे कुछ इस प्रकार लिखा हुआ है
"जिओ के 20 करोड़ ग्राहक पुरे होने की ख़ुशी में jio के निर्माता मुकेश अम्बानी जी ने इस नए साल के अवसर पर अपने 1 लाख ग्राहकों को फ्री टी-शर्ट उपहार में देने का बादा किया है तो अगर आपके पास भी जिओ की सीम है तो अभी निचे नीली रंग के लिंक पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरे और फ्री टी-शर्ट प्राप्त करे"
मेरी आपसे विनती है अगर ऐसा कोई मेसेज आपके पास भी आये या आ चूका है तो उसमे दिए हुए लिंक पर क्लिक न करे। इस पर क्लिक करने से आपके मोबाइल-सिस्टम का डाटा पूरी तरह से चोरी या फिर हैक हो सकता है। Jio कंपनी ऐसा कोई भी ऑफर नहीं दे रही है ये सरासर धोका-धडी है।
पेट्रोल-पंप खोलने का सुनहरा मौका - अभी करे अप्लाई
अगर आप पेट्रोल-पंप खोलकर अपनी कमाई करना चाहते है तो इस से अच्छा मौका आपको फिर कभी नहीं मिलेगा। दरअसल देश की सरकारी तेल कोम्पन्यियो HPCL, IOCL और BPCL ने पांच राज्यों में पेट्रोल-पंप खोलने के लिए आवेदन मांगे है जिनमे तेलंगना, राजस्थान, मध्यप्रदेश, मिजोरम और छतीसगढ़ शामिल है।
पेट्रोल-पंप खोलने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी तक करना होगा जो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट Petrolpumpdealerchayan पर कर सकते है।
सोना हुआ 140 रूपए सस्ता, चांदी हुई 375 रूपए महंगी
जी हाँ, सोना 140 रूपए सस्ता हो गया है और अब इसका भाव 32,500 रूपए प्रति दास ग्राम पर आ गया है इसके विपरीत चांदी 375 रूपए महंगी हो गई है और अब इसका भाव 39,600 रूपए प्रति किलोग्राम हो गया है।
डीजल की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई आइये जानते है भारत में पेट्रोल-डीजल के भाव
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भारी बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। अगर हम बात करे पेट्रोल की तो भारत में पेट्रोल की कीमत 68.48 रूपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 62.73 रूपए प्रति लीटर है।
Top Searches - Breaking News in Hindi, Latest News in Hindi, Today News in Hindi, Current News in Hindi, Hindi Samachar, Hindi News Paper, Hindi News Live, India News Hindi
दोस्तों रोज़ाना ताजा खबरे, खबरे जरा हटके, ब्रेकिंग न्यूज़, हिंदी न्यूज़, बड़ी खबर - Hindi Breaking News, Breaking News in Hindi, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Live Updates, India News, UP Bihar News, न्यूज़ सबसे पहले पढने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और हमारे आर्टिकल दूसरो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
0 notes
Photo
Petrol पंप पर ठगे जा रहे हैं आप? इन टिप्स का रखें ध्यान पेट्रोल और डीजल की दिन पर दिन बढ़ती कीमत से आम आदमी परेशान हैं. ऐसे में कई पेट्रोल पंप ग्राहकों को कम पेट्रोल देकर ठग लेते हैं. पिछले दिनों यूपी में कई पेट्रोल पंप पर चिप से तेल चोरी का खुलासा हुआ था. Source link
0 notes
Photo
पेट्रोल पंप पर ऐसे चल रहा है तेल चोरी का धंधा, चिप लगाकर लूटे जा रहे हैं ग्राहक
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में डिस्पेंसर यूनिट में चिप लगाकर रिमोट के जरिए तेल चोरी का मामला सामने आने के बाद तेल कंपनियों ने पहली ब��़ी कार्रवाई करते हुए पांच पेट्रोल पंपों की डीलरशिप निरस्त कर दी है. भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने चार पंपों और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक पंप की डीलरशिप निरस्त कर दी है.
0 notes
Text
तंत्र की ढिलाई
लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रानिक चिप के जरिये की जा रही तेल चोरी के मामले में चार पेट्रोल पंप मालिकों को गिरफ्तार किया है। Source : तंत्र की ढिलाई Courtesy : Dainik Jagran – Sampadkiy – Nazariya
View On WordPress
0 notes
Text
UP के 7 पेट्रोल पंप पर छापा, हर राेज तेल चोरी कर कमा रहे थे 50 हजार रुपए - दैनिक भास्कर
http://dlvr.it/P0px2V
0 notes
Photo
कम नापने वाले पेट्रोल पंपों पर छापे, "ईवीएम वाली" टैक्नॉ़लॉजी से होता था घपला #petrol #pump#crime#cheating#yogi लखनऊ : पेट्रोल पंप में चिप लगाकर पेट्रोल कम नापने का रैकेट पकड़ा गया है. पेट्रोल पंप में इस खेल में अमूमन दो से तीन लोग शामिल रहते थे. इसमें एक पेट्रोल डालता था और दूसरा कैश का बैग लेकर खड़ा रहता था. बैग लेकर खड़े रहना वाला पैसों के साथ ही रिमोट रखता था. मौका मिलते ही वह रिमोट दबाकर घटतौली कर देता था. कुछ जगह पर इन दोनों के अलावा तीसरा कर्मचारी जेब में रिमोट लेकर खड़ा रहता था. एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि ये लोग ग्रीन सर्किट में चिप लगाकर खेल करते थे. कुछ जगह एमसीबी और कुछ जगह पैनल में सर्किट लगाया गया था. ये टैक्नोलॉजी कुछ उसी तरह की है जिसके ज़रिए ईवीएम में घपलेबाज़ी का आरोप लगता रहा है. पेट्रोल ��ुराने में इस्तेमाल होने वाली चिप और रिमोट एक से दो हजार रुपये में दिल्ली और कानपुर के बाजारों में मिलते हैं. इसे लगाने के एवज में राजेंद्र 40 से 50 हजार रुपये लेता था. राजेंद्र यूपी और दूसरे राज्यों में सक्रिय एक बड़े गैंग का सदस्य है. उसने एसटीएफ के सामने एक हजार से ज्यादा पेट्रोलपंपों पर चिप लगाने की बात कबूली है. फिलहाल एसटीएफ ने उसकी निशानदेही पर सात जगह छापे मारे हैं. देर रात तक बाकी जिलों में छापेमारी की तैयारी की जा रही थी. एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि पेट्रोल घटतौली का खेल करने वाला एक बड़ा गिरोह यूपी के साथ दूसरे राज्यों में चिप और रिमोट लगाने का खेल कर रहा था. एसटीएफ को इसकी सूचना मिली थी. एसटीएफ ने गुरुवार को गैंग से जुड़े राजेंद्र को हिरासत में लिया. उसने पूछताछ में लखनऊ के सात पेट्रोलपंपों में चिप और रिमोट लगाने की बात कबूली. इसके बाद एसएसपी अमित पाठक ने पांच विभागों के साथ मिलकर सात टीमें बनाईं और छापेमारी शुरू की. अकेले लखनऊ में 7 पेट्रोल पंप चिनहट: कमता तिराहे के पास चल रहे साकेत पेट्रोल पंप की सीएनजी-डीजल और पेट्रोल देने वाली सभी छह मशीनों में चिप लगी थी. यहां से छह रिमोट मिले. चौक: केजीएमयू चौराहे पर चल रहे लालता प्रसाद पेट्रोल पंप पर छह मशीनें हैं. सभी रिमोट से कंट्रोल हो रही थीं. यहां मैनेजर के केबिन में पूरा सेटअप छिपाया गया था. डालीगंज क्रॉसिंग: लालता प्रसाद पेट्रोल पंप की हर मशीन में चिप लगी थी. इन्होंने भी कंट्रोल रूम बना रखा था. मड़ियांव: स्टैंडर्ड फ्यूल की तीन में से एक मशीन में चिप लगी थी. एक रिमोट मिला. कैंट में शिव नारायण पंप, सीतापुर रोड पर गल्ला मंडी के पास मान फिलिंग स्टेशन और फन मॉल के पास ब्रिज ऑटो केयर से भी रिमोट बरामद हुए हैं. हर लीटर पर 50-60 ml कम देते थे फ्यूल इन पेट्रोल पंपों की मशीनों के अंदर चिप लगी थी, जिसे रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जाता था. पंप के कर्मचारी द्वारा रिमोट दबाते ही पाइप से तेल गिरना बंद हो जाता था लेकिन मशीन की स्क्रीन पर तेल और पैसे का मीटर अपनी रफ्तार से ही चलता रहता था. एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक के मुताबिक, इस डिवाइस के जरिए पेट्रोलपंप मालिक हर लीटर पर पांच से छह प्रतिशत ईंधन की चपत लगा रहे थे. औसतन एक पेट्रोल पंप इस चोरी से ही रोज 40 से 50 हजार रुपये और महीने में 12 से 15 लाख रुपये कमा रहा था. 1000 से ज्यादा पंपों में लगाई चिप
0 notes