Tumgik
#पहले कंट्री हेड
bhaskarhindinews · 6 years
Text
Whatsapp appoint entrepreneur abhijit as head of whatsapp india
वॉट्सएप की ओर से भारत के पहले कंट्री हेड बनेंगे अभिजीत बोस
Tumblr media
NEWS HIGHLIGHTS
वाट्सएप ने भारत के कंट्री हेड के तौर पर अभिजीत बोस को नियुक्त करने का फैसला किया है।
वाट्सएप ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
अभिजीत 2019 से अपना पद ग्रहण करेंगे।
वाट्सएप ने भारत के कंट्री हेड के तौर पर अभिजीत बोस को नियुक्त करने का फैसला किया है। वाट्सएप ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बोस कैलिफोर्निया के बाहर पहले हेड होंगे। बता दें कि भारत सरकार ने वाट्सएप के सामने कुछ शर्त रखी थी। इन शर्तों में कंट्री हेड की नियुक्त्ती भी शामिल थी। अभिजीत 2019 से अपना पद ग्रहण करेंगे।
वाट्सएप ने एक बयान में कहा, 'कंपनी कैलिफोर्निया के बाहर एक टीम बना रही है। इसी कड़ी में हमने भारत में पहला कंट्री हेड नियुक्त किया है। कैलिफोर्निया से बाहर पहला ऑफिस गुरुग्राम में होगा और अभिजीत बोस पहले हेड होंगे। अभिजीत एक सफल इंटरप्रेन्योर हैं। उन्हें पता है कि भारत में पार्टनरशिप के जरिए वाट्सएप के बिजनेस को किस प्रकार बढ़ा सकते हैं।'
वाट्सएप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मैट आईडेमा ने कहा, 'वाट्सएप भारत के साथ अपने रिलेशन को लेकर कमिटेड है। हम ऐसे प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं, जो कि भारत के डिजिटल इकोनॉमी को सपोर्ट कर सके और लोगों से कनेक्ट हो सके। हम चाहते हैं कि वाट्सएप भी भारत में इकोनॉमिक ग्रोथ में मदद कर सके। वाट्सएप ऐसा करने में सक्षम है और हम इसकी शुरूआत भारत से करना चाहते हैं।'
बता दें कि बोस इससे पहले ई-पेमेंट कंपनी ईजटैप में काम कर चुके हैं। वह ईजटैप के CEO और फाउंडर मेंबर हैं। बोस ने ईजटैप की शुरुआत 2011 में की थी। बोस ने अपना ग्रेजुएशन हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से किया है। वहीं ईजटैप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बाईस नंबिसन अभिजीत की जगह ईजटैप कंपनी के नए CEO होंगे। Source: Bhaskarhindi.com
0 notes
insolubleworld · 3 years
Text
स्टारलिंक: भारतीय 'सरकार की चेतावनी' के बाद एलोन मस्क समर्थित स्टारलिंक का यह पहला बयान है
स्टारलिंक: भारतीय ‘सरकार की चेतावनी’ के बाद एलोन मस्क समर्थित स्टारलिंक का यह पहला बयान है
नई दिल्ली: स्टारलिंक, अरबपति का उपग्रह इंटरनेट प्रभाग एलोन मस्करॉकेट कंपनी स्पेसएक्स, ब्रॉडबैंड और अन्य सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत में एक वाणिज्यिक लाइसेंस के लिए अगले साल की शुरुआत में आवेदन करेगी, इसके कंट्री हेड ने कहा। स्पेसएक्स में भारत के स्टारलिंक कंट्री डायरेक्टर संजय भार्गव ने एक में कहा, “हमें उम्मीद है कि 31 जनवरी 2022 को या उससे पहले एक वाणिज्यिक लाइसेंस के लिए आवेदन किया है (जब…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
मजबूती की ओर शेयर बाजार, आगे भी तेजी के हैं आसार Divya Sandesh
#Divyasandesh
मजबूती की ओर शेयर बाजार, आगे भी तेजी के हैं आसार
नई दिल्ली। पिछले साल 23 मार्च को कोरोना से बचाव के मद्देनजर देश में लगाए गए लॉकडाउन के बाद भारतीय शेयर बाजार ने पहले जबरदस्त बिकवाली के दबाव का सामना किया लेकिन बाद में उसी तेजी के साथ मार्केट ने रिकवरी भी की। 23 मार्च, 2020 से लेकर अभी तक की अवधि में भारतीय शेयर बाजार करीब 90 फीसदी अंकों की रिकवरी कर चुका है। इसमें आगे भी तेजी बने रहने के आसार हैं। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब पिछले साल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया, तो शेयर बाजार में भगदड़ जैसे हालात बन गए। घबराहट में निवेशक बाजार में जमकर बिकवाली करने लगे। नतीजतन, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही तेज गिरावट का रुख बना। हालांकि एक बार जब बिकवाली का दबाव कम हुआ तो फिर शेयर बाजार में तेजी के दौर की वापसी शुरू हुई। इसके कारण लॉकडाउन के बाद के एक साल के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सूचकांक सेंसेक्स में 86 फीसदी की तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सूचकांक निफ्टी में करीब 88 फीसदी की तेजी दर्ज की जा चुकी है। 
कैपिटल ग्लोबल रिसर्च के कंट्री हेड संदीप अग्रवाल का कहना है कि यदि शेयर बाजार में यही माहौल बना रहा और कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई तो 2021-22 में भी शेयर बाजार में ऊपर चढ़ने का ट्रेंड बना रह सकता है। अग्रवाल के मुताबिक अक्टूबर 2020 के बाद से ही देश की इकॉनमी को प्रभावित करने वाले सभी सेक्टर्स का प्रदर्शन सुधरा है। इन सेक्टर्स में बैंकिंग सेक्टर, एनबीएफसीज (नन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां), मेटल और माइनिंग, कैपिटल गुड्स और रियल एस्टेट शामिल हैं। इनके प्रदर्शन में सुधार से पूरे शेयर बाजार के प्रदर्शन पर ओवरऑल असर पड़ा है। 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक 250 से ज्यादा शेयरों में अक्टूबर 2020 के बाद जबरदस्त मुनाफा हुआ है। इनमें तानला प्लेटफॉर्म्स का नाम सबसे ऊपर है, जिसने करीब 2 हजार फीसदी की छलांग लगाई है। 23 मार्च 2020 को ये शेयर 32.11 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। लेकिन बाद में जब इसमें उछाल आया तो इस साल चार मार्च को इसकी कीमत 1120 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गई थी। इसके अलावा अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी टोटल गैस, अडाणी इंटर��्राइजेज, वैभव ग्लोबल, आरती ड्रग्स, हिन्दुस्तान कॉपर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) के शेयरों ने 500 से 800 फीसदी तक की बढ़त दिखाई है। मेटल, ऑटो और आईटी सेक्टर ने इस दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन किया, वहीं एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और फार्मा सेक्टर का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुकूल नहीं हो सका।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखा मामला: उड़ते प्‍लेन में महिला यात्री ने दिया नवजात बच्ची को जन्‍म, मां-बेटी दोनों सुरक्षित
जानकारों का कहना है कि मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण की वापसी के डर, मुनाफा वसूली और कुछ हद तक मार्केट करेक्शन के कारण बाजार में उथलपुथल जैसे हालात जरूर बने हैं, लेकिन बाजार से लॉन्ग टर्म के संकेत अच्छे हैं। जैसे-जैसे जीडीपी ग्रोथ रेट में तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं, वैसे-वैसे शेयर बाजार की आगे बढ़ने की तस्वीर भी साफ होती जा रही है। हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि अगर मौजूदा तिमाही यानी 2020-21 की आखिरी तिमाही में अपेक्षा के अनुरूप विकास दर में बढ़ोतरी नहीं हुई, तो शेयर बाजार में एक बार फिर थोड़े समय के लिए करेक्शन का दौर चल सकता है। बाजार में बिकवाली का भी मामूली दबाव बन सकता है। अमेरिकी बाजार में बॉन्ड यील्ड की मजबूती भी दुनियाभर के शेयर बाजारों के साथ ही भारतीय शेयर बाजार पर भी कुछ असर डाल सकती है, लेकिन भारत के फंडामेंटल्स की मजबूती के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था इससे ज्यादा प्रभावित नहीं होगी। इससे शेयर बाजार पर भी कोई दीर्घकालिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। 
जानकारों का कहना है कि शेयर बाजार में मौजूदा समय के उतार चढ़ाव से घबड़ाने की जगह निवेशकों को सतर्क हो जाना चाहिए। ऐसे समय में छोटी अवधि की खरीद बिक्री (शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग) से बचना चाहिए, क्योंकि इसमें निवेशकों को चूना भी लग सकता है, लेकिन अगर निवेशक लंबी अवधि के लिए बाजार में सोच-समझकर निवेश करते हैं, तो उन्हें आगे चलकर बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद की जा सकती है। 
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
shaileshg · 4 years
Link
Tumblr media
अलीगढ़ के अदनान अली खान तांबे के बर्तन का बिजनेस करते हैं। दो साल पहले ही उन्होंने 50 हजार रुपए से इसकी शुरुआत की थी। उनका सालाना प्रॉफिट 30 से 35 लाख रुपए का है। जबकि टर्नओवर 75 से 80 लाख रुपए का है। हाल ही में 4 शहरों से ही 18 लाख रुपए का आर्डर भी मिल चुका है।
वे कहते हैं, ‘मेरी परवरिश लोअर मिडिल क्लास फैमिली में हुई है। परवरिश में कोई दिक्कत तो नहीं हुई, लेकिन छोटी-छोटी चीजों के लिए पिता को, परिवार को संघर्ष करते हुए देखा है। छठवीं क्लास में ही मैंने ठान लिया था कि बिजनेस करूंगा। मुझे इसमें इंटरेस्ट भी था।
Tumblr media
अदनान की कंपनी मुरादाबाद से छोटे-छोटे कारीगरों को जोड़कर एक बड़ी टेबल वेयर रेंज बनवाती है और उन प्रोडक्ट्स को आगे सप्लाई करती है, जिससे छोटे-छोटे कारीगरों को काम में बढ़ावा मिलता है।
अदनान बताते हैं कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद यूके में रहने वाले एक मित्र ने मुझे एमबीए करने का सुझाव दिया। चूंकि मेरे नंबर्स अच्छे थे तो मेरी फीस भी लगभग 40% कम हो गई। जहां 10-12 लाख लगने थे वहां पांच से छह लाख में काम हो गया। इस तरह 2017 में यूके पढ़ाई करने चला गया। शुरुआती दिनों में कुछ दोस्तों के साथ रहा फिर अपने डिपार्टमेंट हेड को अपनी प्रॉब्लम बताई तो उन्होंने एक जगह इंटर्नशिप पर लगवा दिया। इससे जो पैसे मिलते थे, जिससे मेरा रहने और खाने का खर्च निकल जाता था। फिर मैंने वहां एक वेयर हाउस में काम किया। इसके बाद अमेजन में भी जॉब की।
वहां के होटल्स से बिजनेस आइडिया आया
अदनान बताते हैं कि वहां मै अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट और होटल जाया करता था। जब वहां खाना परोसा जाता तो बर्तन शानदार हुआ करते थे। ग्राहकों पर इम्प्रेशन डालते थे। कई होटल्स में पता किया तो पता चला इंडिया से ही वह तांबा और पीतल के बर्तन मंगाते हैं। खासकर क्राफ्ट वाले बर्तन। तब मैंने सोचा कि क्यों न भारत में इसकी शुरुआत की जाए। हालांकि, कोर्स कंप्लीट होने के बाद मुझे वहां जॉब मिल रही थी, लेकिन मैं घर लौट गया।
Tumblr media
आज देश के सात राज्यों में अदनान बिजनेस है। सिर्फ अलीगढ़ में 20 लोगों को रोजगार दे रखा है।
बिजनेस शुरू करने से पहले 6 महीने रिसर्च किया
वो बताते हैं,' जब घर लौटा तो अपने बिजनेस के बारे में परिवार में बात की। बहुत ज्यादा पूंजी नहीं थी। पिता अलग डर रहे थे कि अगर सफल न हुए तो जिंदगी भर की कमाई भी डूब जाएगी। किसी तरह उन्हें मनाया और फिर रिसर्च शुरू की। मुरादाबाद पीतल और तांबे के बर्तन का गढ़ है इसलिए मैंने वहां अपने कुछ रिश्तेदारों को फोन किया। फिर उन्होंने बारीकियां समझने के लिए मेरी वहां के कुछ ठठेरों से बात कराई। बातचीत में पता चला कि जिन बर्तनों की वजह से मुरादाबाद मशहूर है उन ठठेरों के पास दो जून की रोटी के भी लाले पड़े हुए हैं।
मैंने उनसे समझना शुरू किया तो पता चला अब ज्यादातर लोग मशीनों से बर्तन पर नक्काशी और कलाकारी करते हैं, लेकिन सामान शुद्ध नहीं होता है। जबकि ठठेरे शुद्ध काम करके देते थे। उनसे मैंने बहुत सारी बारीकियां सीखीं और पिता से 50 हजार मांगे।
50 हजार में 10 शहर में 50 होटलों में गया एक जगह से मिला आर्डर
अदनान कहते हैं, 'पहले मैं मुरादाबाद गया, वहां ठठेरों के फोटो-विडियो, उनके बर्तनों के फोटो-विडियो वगैरह बनाए। एक कैटलॉग बनाया और पर्यटकों से भरे शहरों की तरफ निकल गया। मैंने शुरुआत से ही बड़े होटलों को अप्रोच किया। उन्हें अपना काम और अपने बर्तनों की क्वालिटी के बारे में बताया। चूंकि होटल पहले जहां से बर्तन लेते थे वहां से मेरा बर्तन कुछ महंगा ही था फिर भी मैंने उन्हें कन्विन्स किया। 10 शहरों में लगभग 50 होटलों में गया तो मुझे पहली बार एक जगह से 50 हजार का आर्डर मिला। नेक्स्ट विजिट में एक जगह से 50, एक जगह से 45, एक जगह से 25 हजार का आर्डर मिला। आर्डर मिलने पर मैं उनका माल खुद उनके पास तय समय से पहले लेकर पहुंचा जिससे रिश्ते मजबूत हुए और आर्डर मिलने शुरू हो गए।
Tumblr media
अदनान का टर्नओवर 75 से 80 लाख रुपए का है। हाल ही में चार शहरों से ही 18 लाख रुपए का आर्डर भी मिल चुका है।
अदनान कहते हैं कि कंट्री क्राफ्ट नाम की कंपनी तो बना दी लेकिन, इसके बारे में लोग जाने उसके लिए खूब मेहनत की। मैंने दोस्तों के साथ मिलकर रात में अलग-अलग शहरों में जाकर खुद दीवारों पर कंपनी के प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर चस्पा किए। पैसे के कम थे इसलिए ज्यादातर काम खुद ही करना होता था। इतना ही नहीं कभी पैसे कम होने की वजह से कभी स्टेशन तो कभी बस स्टैंड पर सोना पड़ता था।
इंटरनेशनल मार्केट में कदम रखा
अदनान बताते है कि यहां बिजनेस जम गया तो मैंने इंटरनेशनल मार्किट में हाथ पैर मारने की सोची क्योंकि, मुरादाबाद का बर्तन बहुत दूर-दूर जाता है। सबसे पहले मैंने वेबसाइट डेवलप की और अपने लिंक से जकार्ता और श्रीलंका में सामान सप्लाई करना शुरू कर दिया। जिसका फायदा भी मिला। अब चार से पांच देशों में मेरा सामान सप्लाई होता है।
आज देश के सात राज्यों में अदनान बिजनेस है। सिर्फ अलीगढ़ में 20 लोगों को रोजगार दे रखा है। वे कहते हैं, 'जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन हुआ तो थोड़ा डर लगा, लेकिन मैंने सोचा था कैसे भी हो अपने साथियों को नौकरी से नहीं निकालूंगा। इसलिए मैंने उस दौरान जहां अपने पास से गरीबों की मदद की वहीं अपने साथियों के लिए सैनिटाइजर और मास्क भी सप्लाई किया। वे बताते हैं कि फायदा नहीं हुआ, लेकिन किसी की नौकरी भी नहीं गई।
Tumblr media
मुरादाबाद पीतल हस्तशिल्प के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है। यहीं से पीतल के सामान विदेशों में जाते हैं।
क्या करती है कंट्री क्राफ्ट कंपनी
कंट्री क्राफ्ट फाइव स्टार, थ्री स्टार होटल्स और रेस्टोरेंट को टेबल वेयर सप्लाई करती है। कंट्री क्राफ्ट मुरादाबाद से छोटे-छोटे कारीगरों को जोड़कर एक बड़ी टेबल वेयर रेंज बनवाती है और उन प्रोडक्ट्स को आगे सप्लाई करती है जिससे छोटे छोटे कारीगरों को काम में बढ़ावा मिलता है। अभी यह देश के 500 से ज्यादा होटल्स और रेस्टोरेंट में सप्लाई देती है।
मुरादाबाद है इस का बड़ा केंद्र
आधुनिक दौर में हाथ से बने बर्तनों को भी अब मशीनों का सहारा लेना पड़ रहा है। जैसे-जैसे समय बीता जा रहा है मुरादाबाद के कारीगर अब मशीनें पर ज्यादा निर्भर होते जा रहे है। जिससे बड़े ऑर्डर पूरे करने में समय की बचत और जल्दी काम पूरा होता है। मुरादाबाद पीतल हस्तशिल्प के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Tumblr media
अलीगढ़ के अदनान ताबें का बिजनेस करते हैं। आज देश के सात राज्यों में अदनान बिजनेस है।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T9wqds via IFTTT
0 notes
newsyatra · 4 years
Text
Apple Appoints Ashsish Chaudhary As India Head Yy | Apple ने आशीष चौधरी को बनाया इंडिया हेड
Apple Appoints Ashsish Chaudhary As India Head Yy | Apple ने आशीष चौधरी को बनाया इंडिया हेड
[ad_1]
Tumblr media
<!-- Loading... -->
Apple ने आशीष चौधरी को कंट्री मैनेजर के पद पर नियुक्त कर दिया है. इससे पहले आशीष nokia में कस्टमर ऑपरेशन ऑफिसर के पद पर थे. Nokia में आशीष 2003 से काम कर रहे थे.
बीते दिनों में Apple के CEO टिम कुक ने कहा था कि वो भारत के मार्केट को लेकर लंबे समय का फायदा देख रहे हैं. आशीष चौधरी को…
View On WordPress
0 notes
quickyblog · 4 years
Text
वित्तीय समावेशन पुश में अधिक भारतीय बैंकों के साथ भागीदार के लिए WhatsApp
वित्तीय समावेशन पुश में अधिक भारतीय बैंकों के साथ भागीदार के लिए WhatsApp
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के कंट्री हेड ने कहा कि फेसबुक के व्हाट्सएप की योजना ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार और कम आय वाले व्यक्तियों के लिए अधिक भारतीय ऋणदाताओं के साथ मिलकर काम करने की है।
WhatsApp, जो भारत को 400 मिलियन उपयोगकर्ताओं के साथ अपने सबसे बड़े बाजार के रूप में गिना जाता है, पहले ही आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित बैंकों के साथ गठजोड़ कर चुका है, जिससे उन्हें अपनी…
View On WordPress
0 notes
jainyupdates · 5 years
Photo
Tumblr media
Apple ने आशीष चौधरी को बनाया इंडिया हेड Apple ने आशीष चौधरी को कंट्री मैनेजर के पद पर नियुक्त कर दिया है. इससे पहले आशीष nokia में कस्टमर ऑपरेशन ऑफिसर के पद पर थे.
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
Economy News In Hindi : Due to rising prices, low risk and easy loan, demand for gold loan will increase this year, banks and NBFCs start preparations | बढ़ती कीमत, कम रिस्क और आसानी से कर्ज मिलने की वजह से इस साल गोल्ड लोन की मांग में आएगी तेजी, बैंक और एनबीएफसी ने शुरू की तैयारी
New Post has been published on https://jordarnews.in/economy-news-in-hindi-due-to-rising-prices-low-risk-and-easy-loan-demand-for-gold-loan-will-increase-this-year-banks-and-nbfcs-start-preparations-%e0%a4%ac%e0%a5%9d%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%95/
Economy News In Hindi : Due to rising prices, low risk and easy loan, demand for gold loan will increase this year, banks and NBFCs start preparations | बढ़ती कीमत, कम रिस्क और आसानी से कर्ज मिलने की वजह से इस साल गोल्ड लोन की मांग में आएगी तेजी, बैंक और एनबीएफसी ने शुरू की तैयारी
कैनरा बैंक की 750 शाखाएं केवल गोल्ड लोन पर ही करेंगी फोकस
दक्षिण भारत में गोल्ड लोन देनेवाली कंपनियों को दिख रहा है अच्छा अवसर
दैनिक भास्कर
Jun 25, 2020, 06:05 PM IST
मुंबई. सोना गिरवी रख कर कर्ज लेने की मांग इस वित्त वर्ष में बढ़ने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोने की बढ़ती कीमतें और कर्जदाताओं द्वारा जोखिम से बचने के लिए लोगों को नकदी के बदले में सोने को गिरवी रखना आसान होता है। इस वजह से गोल्ड लोन का बाजार इस साल तेजी से बढ़ सकता है।
कुछ बैंकों ने गोल्ड लोन वर्टिकल की शुरुआत की
कर्जदाताओं को पहले से ही ऐसे लोन की मांग में वृद्धि देखने को मिल रही है। कुछ ने इस उम्मीदों के साथ नए गोल्ड लोन वर्टिकल को शुरू कर दिया है कि यह इस वित्त वर्ष में सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट बन जाएगा। ग्राहकों का एक नया वर्ग सोना गिरवी रखकर नकदी लेने की सोच रहा  है। क्योंकि बैंकों को अब क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन देना असुरक्षित दिखाई दे रहा है। कोरोना के चलते मंदी की वजह से बैंक ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं।
सीएसबी बैंक के सीईओ सीवीआर राजेंद्रन ने कहा कि गोल्ड लोन लोगों के लिए नकदी पाने का एक जल्दी का तरीका है।
सीएसबी बैंक ने सोने के बदले लोन की राशि बढ़ाई
राजेंद्रन ने कहा कि उनके बैंक में नए तरह के ग्राहक आ रहे हैं। इससे गोल्ड लोन का टिकट साइज 80 हजार रुपए से बढ़कर 85 हजार रुपए तक हो गया है। पहले यह करीब 60 हजार से 70 हजार रुपए होता था। उन्हें उम्मीद है कि मार्च के अंत में सीएसबी की लोन बुक में गोल्ड लोन का अनुपात 31 से बढ़कर 35 प्रतिशत हो जाएगा। सीएसबी का गोल्ड लोन 30 प्रतिशत की दर से बढ़ सकता है। जबकि एसएमई, मॉर्गेज और कॉर्पोरेट लोन जैसे सेगमेंट चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
सरकारी बैंक भी गोल्ड लोन पर कर रहे हैं फोकस
बड़े सरकारी बैंक जो पहले इस व्यवसाय के ��्रति इतने उत्सुक नहीं ��े, वे भी इस अवसर को आगे बढ़ाने को देख रहे हैं। केनरा बैंक ने इसके लिए विशेष शाखाएं स्थापित की हैं। इससे गोल्ड को गिरवी रखकर छोटे व्यवसाय के लोगों को कर्ज देने के लिए इस अवसर का लाभ लिया जा सके। फिलहाल देश में बहुत से लोग संकट में हैं। बेरोजगार हैं। नए सिरे से अपना जीवन शुरू करने के लिए उन्हें पैसे की जरूरत है।
कैनरा बैंक ने 49 गोल्ड लोन प्लाजा की शुरुआत की
कैनरा बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि हमारे पास 49 गोल्ड लोन प्लाजा के अलावा गोल्ड लोन पर फोकस करने वाली 750 शाखाएं हैं। यह सिर्फ गोल्ड लोन सेगमेंट संभालेंगी। इस अधिकारी ने कहा कि हमें दक्षिण भारत में अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। वित्त वर्ष की शुरुआत में सिंडिकेट बैंक के विलय के बाद बैंक का कुल गोल्ड लोन पोर्टफोलियो 56,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
पहली तिमाही में गोल्ड लोन में 8 प्रतिशत की वृद्धि
बैंक में एग्री, माइक्रो एंड रूरल बैंकिंग के कंट्री हेड मोहन के ने कहा कि दक्षिण भारत में मजबूत उपस्थिति वाले एक अन्य कर्जदाता ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अब तक गोल्ड लोन में 8 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। यहां तक कि केरल की मुथूट फिनकॉर्प जैसी एनबीएफसी भी गोल्ड लोन की अधिक मांग की उम्मीद कर रही हैं। इस कंपनी का प्रमुख बिजनेस ही गोल्ड लोन है। कंपनी ने इस मांग को लेकर छोटे रिटेलर्स और कारोबारियों के लिए कैश इन करने के लिए एक खास स्कीम लॉन्च की है।
छोटे व्यवसायों को इन समय में असुरक्षित लोन प्राप्त करना मुश्किल लग रहा है इसलिए गोल्ड लोन की मांग बढ़ रही है।
मुथूट फिनकॉर्प ने 45 दिनों में बांटा 500 करोड़ रुपए का कर्ज
मुथूट फिनकॉर्प के एक अधिकारी ने कहा कि हम इस सेगमेंट के लिए एक नए प्रोडक्ट के जरिए पिछले 45 दिनों में 500 करोड़ रुपए का लोन बांट चुके हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस पूरे वित्त वर्ष के लिए मांग मजबूत होगी और पिछले साल से बेहतर करने की उम्मीद है। कंपनी की वैसे गोल्ड लोन ब्याज दर 23 प्रतिशत है, पर इस समय वह 21 प्रतिशत पर गोल्ड लोन दे रही है। इस योजना के तहत नए कर्जदारों के लिए छह महीने का मोराटोरियम भी दे रही है।
सोने के बदले लोन लेना उधारदाताओं के लिए कम जोखिम भरा होता है। क्योंकि सोने की बढ़ती कीमतों से लोन और वैल्यू अनुपात हमेशा नियंत्रण में रहता है। देश में इस समय सोने की कीमत 48,420 प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई है।
Source link
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
कोरोना काल में मनाइए डिजिटल होली, दूर रहकर भी लोगों को ऐसे कर सकते हैं रंगों से सराबोर! Divya Sandesh
#Divyasandesh
कोरोना काल में मनाइए डिजिटल होली, दूर रहकर भी लोगों को ऐसे कर सकते हैं रंगों से सराबोर!
नई दिल्ली रचनात्म�� प्लेटफ़ॉर्म और सोशल मीडिया एडिटिंग ऐप ने रंगों और ख़ुशियों के त्यौहार होली के मौक़े पर ख़ास स्टिकर्स, ब्रश तथा रिप्ले जारी किये हैं। कोरोना महामारी की वजह से आज भी लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर मिलने के लिये मजबूर हैं, लेकिन पिक्सआर्ट ने इन होली स्टिकर्स के ज़रिये ये दूरियां ख़त्म कर दी हैं। अब आप इन स्टिकर्स के ज़रिये एक दूसरे को डिजिटल गुलाल से सराबोर कर रंगों का त्यौहार ऐसे मना सकते हैं जो पहले कभी नहीं मनाया होगा।
पिक्सआर्ट के कंट्री हेड रवीश जैन ने कहा, “होली रंगों, ख़ुशियों और उमंग का त्यौहार है। यद्यपि कोरोना महामारी का ख़तरा अभी भी बना हुआ है और इस वजह से लोग आज भी घरों में बंद हैं, लेकिन इन ख़ास मौक़ो पर डिजिटल माध्यम के ज़रिये अपने प्रिय लोगों को बधाई देने में हमें अपनेपन का एहसास होगा। आप पिक्सआर्ट के स्टिकर्स, रिप्लेज़, मास्क और ब्रश के ज़रिये कोरोना से संक्रमित होने का जोख़िम उठाये बिना होली का त्यौहार मना सकते हैं। रंगों के इस त्यौहार पर आप अपने प्रियजनों को अपनी पसंद के रंगीन स्टिकर्स भेजकर होली की बधाई दे सकते हैं और उनके साथ त्यौहार की ख़ुशियां बांट सकते हैं।”
गूगल का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 29 मार्च तक गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करके तीस दिन तक इसका फ़्री इस्तेमाल कर सकते हैं।
पिक्सआर्ट के विशेष होली स्टिकर्स कैसे प्राप्त करें:
पिक्सआर्ट के साथ आप अपनी कल्पनाशीलता से रंगीन डिज़ाइन बनाकर होली मना सकते हैं। पिक्सआर्ट मोबाइल ऐप से होली के डिज़ाइन बनाने के लिये ये तरीक़े अपनाएं। इसके लिये पिक्सआर्ट मोबाइल ऐप देखें।
अपनी इमेज अपलोड करने के बाद आप फ़ोटो एडिटर में इसके साथ कई तरह के प्रयोग कर सकते हैं। आप इस पर हैप्पी होली जैसा बधाई संदेश लिख सकते हैं, फ़ोटो का साइज़ अपने अनुसार बना सकते हैं और सुंदर फ़ोंट को चुनकर रंग भी भर सकते हैं। स्टिकर्स सर्च बार में आप होली सर्च करके आकर्षक स्टिकर्स चुन सकते हैं और जितने चाहें उतने स्टिकर्स जोड़ सकते हैं। आकर्षक दिखने के लिये आप ब्लैंड टूल के नीचे छवि बना सकते हैं।
0 notes
khaskhabar-blog1 · 7 years
Text
न्यूड मेकअप लुक के लिए आजमाएं ये टिप्स
न्यूड मेकअप लुक आजकल काफी चलन में है। बेहतरीन न्यूड मेकअप लुक के लिए काले मस्कारे का प्रयोग करें, अपनी त्वचा से मेलखाते प्राकृतिक शेड्स और इसके साथ हल्के गुलाबी या बेबी पिंक जैसे लिप कलर का प्रयोग करें। यह कहना है विशेषज्ञों का। किको मिलानो इंडिया की कंट्री हेड अनन्या सबरवाल और ओरिफ्लेम इंडिया की सौंदर्य व मेकअप विशेषज्ञ आकृति कोचर ने न्यूड मेकअप के संबंध में ये सुझाव दिए हैं — — न्यूड मेकअप लुक के लिए अपनी आंखों को नैचुरल लुक देन के लिए पलकों पर काला मस्कारा लगाएं और उन्हें कर्ल करके खूबसूरत रूप दें। — उसके बाद आंखों के केवल ऊपरी अंदरूनी कोने के भीतरी काजल लगाएं। इससे पलकें खूबसूरत और घनी नजर आएंगी।
गालों पर प्राकृतिक चमक के लिए अपने चीकबोन्स पर सिर्फ हाइलाइटर लगाएं। सिंपल न्यूड मेकअप लुक के लिए अपनी त्वचा के रंग से मेल खाते नैचुरल शेड को चुनें। — न्यूड मेकअप लुक में आप चटख रंग इस्तेमाल नहीं कर सकतीं, इसलिए अपने चेहरे को चमक देने के लिए होठों पर हल्का गुलाबी या बेबी पिंक लिपशेड लगाएं। इसके ऊपर शाईन के लिए आप लिप ग्लॉस लगा सकती हैं, जो आपको आकर्षक लुक देगा।
न्यूड मेकअप लुक के लिए एक ही रंग के विभिन्न शेड्स का इस्तेमाल करें। — न्यूड शेड्स लगाने से पहले लाइट बेस लगाएं और जहां जरूरत हो वहां हल्के हाथों से थोड़ा सा लूज पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं।
beauty tips in hindi, fashion tips in hindi,  beauty tips in for women in hindi, fashion tips for women in hindi
0 notes
devbhumimedia · 8 years
Photo
Tumblr media
केंद्र ने आपदा से निपटने को दी 800 करोड़ की मंजूरी देहरादून : उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए लगभग आठ सौ करोड़ रुपये की एक खास परियोजना को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। विश्व बैंक की ओर से प्रायोजित इस परियोजना के लिए कई चरणों में उत्तराखंड के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन दिया था। वित्त मंत्रालय की सैद्धांतिक सहमति के बाद अब इसका प्रस्ताव विश्व बैंक के मुख्यालय को भेजा जाएगा, जहां से जल्द इसके लिए पैसा रिलीज होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि इस परियोजना में आपदा से होने वाले नुकसान को न्यूनतम करने के लिए वैश्विक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की वजह से हर वर्ष जानमाल का भारी नुकसान होता है। भूस्खलन की वजह से बड़ी संख्या में सड़कें एवं भवन समेत अन्य संसाधन नष्ट हो जाते हैं। इसके अलावा अत्यधिक बारिश से उफनाती नदियां भी तमाम क्षेत्रों को प्रभावित करती हैं। इस समस्या को देखते हुए अब इसका स्थायी निदान तलाश किया गया है। आपदा प्रबंधन के सचिव अमित नेगी की ओर से तैयार एक विशेष प्रस्ताव में वैश्विक तकनीक के जरिये इस पर नियंत्रण के तरीके बताए गए हैं। इसमें सबसे पहले भूस्खलन से अत्यधिक प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों का जियो टेक्निकल सर्वे होगा, जिसमें यह देखा जाएगा कि जिन पहाड़ों से भूस्खलन हो रहा है उनकी स्वाइल (मृदा) की स्थिति क्या है। ढीली या फिर पथरीली मिट्टी आदि के हिसाब से उसका अलग-अलग ट्रीटमेंट किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बारिश में उफनाने वाली नदियों के किनारों को दुरुस्त करने के अतिरिक्त फ्लड प्रोटेक्शन वॉल बनाने का प्रावधान भी प्रस्ताव में किया गया है। इसी तरह नए पुल बनाने समेत आपदा से जुड़े तमाम कार्य करने के लिए भी व्यवस्था की इस प्रस्ताव में की गई है। इस पूरी परियोजना को विश्व बैंक से प्रायोजित कराने के मकसद से प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा गया था। वित्त विभाग की एक टीम ने इस बाबत एक प्रेजेंटेशन वित्त मंत्रालय के अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय, नीति आयोग और राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण प्राधिकरण को दिया। सभी मंत्रालयों और संस्थानों में चर्चा के बाद इसमें मामूली संशोधन करने को कहा गया। संशोधन के बाद वित्त विभाग ने लगभग आठ सौ करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों और पुलों के निर्माण, चारधाम यात्रा मार्ग के अलावा अन्य प्रमुख मार्गों से लगी नदियों के किनारे मजबूत किए जाएंगे। वित्त मंत्रालय की सहमति और विश्व बैंक के अधिकारियों से सकारात्मक वार्ता के बाद अब यह प्रस्ताव विश्व बैंक के कंट्री हेड के जरिये वाशिंगटन स्थित मुख्यालय जाएगा। वहां से विश्व बैंक अपनी सहमति देगा, जिसके बाद पैसा रिलीज किया जाएगा। आपदा नियंत्रण के अलावा सर्वे के लिए डीपीआर को 35 करोड़ भी मिले हैं इस रकम से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों, अस्पतालों, फायर स्टेशन, कलक्ट्रेट, पुलिस ऑफिस आदि लगभग पांच हजार भवनों का रैपिड विजुअल सर्वे किया जाएगा। एक विदेशी तकनीक के जरिये इन भवनों की एक प्रकार की स्कैनिंग होगी, जिसमें यह साफ हो जाएगा कि संबंधित इमारत कहां से खोखली या कमजोर है। साथ ही यह भी पता चलेगा कि भूकंप आने की दशा में यह कितनी सुरक्षित होगी। वित्त मंत्रालय ने फिलहाल इसके लिए डीपीआर बनाने को 35 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इसे देखते हुए राज्य के 30 सहायक अभियंताओं को आईआईटी रुड़की से प्रशिक्षण भी दिलाया गया है। साथ ही पीडब्ल्यूडी में क्रोनिक लैंडस्लाइड सेल भी खोली गई है, जिसमें चार अफसर तैनात किए गए हैं। मामले में सचिव (आपदा प्रबंधन) अमित सिंह नेगी का कहना है कि लगभग आठ सौ करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को वित्त मंत्रालय ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इसके बाद विश्व बैंक के अफसरों दीपक मलिक और दीपक सिंह से बीते सप्ताह चर्चा हुई है। इस कार्य के लिए कंसलटेंट जल्द ही नियुक्त होगा। उत्तराखंड में आपदा नियंत्रण के लिए पहली बार विशेष प्रकार की तकनीक अमल में लाई जाएगी, जो काफी कारगर साबित होगी।
0 notes
jainyupdates · 4 years
Text
Motorola Edge+ जल्द भारतीय बाजार में लेगा एंट्री, मिलेगी 5,000mAh की बैटरी
Motorola Edge+ जल्द भारतीय बाजार में लेगा एंट्री, मिलेगी 5,000mAh की बैटरी
मोटोरोला (Motorola) ने कुछ दिनों पहले एज (Motorola Edge) और एज प्लस (Motorola Edge ) स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी जल्द एज सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटोरोला एज प्लस को भरतीय बाजार में उतारने वाली है। इस बात की जानकारी मोटोरोला इंडिया के कंट्री हेड प्रशांत मानी के ट्विटर अकाउंट से मिली है। प्रशांत मानी ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस स्मार्टफोन की…
View On WordPress
0 notes