#पवित्रा पुनिया की उम्र
Explore tagged Tumblr posts
Text
Pavitra Punia की मां को Eijaz Khan के साथ बेटी के रिश्ते को लेकर हो रही है टेंशन, धर्म बना वजह
Pavitra Punia की मां को Eijaz Khan के साथ बेटी के रिश्ते को लेकर हो रही है टेंशन, धर्म बना वजह
टीवी के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ के 14 वें सीजन में फूलित पुनिया (पवित्रा पुनिया) और एजाज खान (एजाज खान) की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। हाल ही में पवित्रा ने ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर एजाज खान के साथ अपना 34 वां जन्मदिन मनाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। अपने बर्थडे के खास मौके पर पवित्रा पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए एजाज खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर बहुत से खुलेपन…
View On WordPress
#eijaz khan ऊँचाई पैरों में#एजाज खान इंस्टाग्राम#एजाज खान उम्र#एजाज खान नेट वर्थ#एजाज खान पत्नी#पवित्रा पुनिया#पवित्रा पुनिया इंस्टाग्राम#पवित्रा पुनिया का कद#पवित्रा पुनिया की उम्र#पवित्रा पुनिया की शादी#पवित्रा पुनिया पति#पवित्रा पुनिया पति का नाम#मनोरंजन करने वाले
0 notes
Text
7 साल छोटे शख्स को डेट कर रहीं है नागिन 3 की फेम पवित्रा पुनिया, देखें तस्वीरें!
New Post has been published on https://www.bollywoodpapa.com/naagin-3-actress-pavitra-punia-dating-ace-of-space-contestant-pratik-sehajpal/
7 साल छोटे शख्स को डेट कर रहीं है नागिन 3 की फेम पवित्रा पुनिया, देखें तस्वीरें!
दोस्तों टीवी जगत की फैमस निर्माता एकता कपूर के ‘नागिन 3’ में नजर आ चुकीं पवित्रा पूनिया इन दिनों अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियां में हैं। खबरों की मानें तो पवित्रा पूनिया इन दिनों अपने से 7 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैं। पवित्रा जिस शख्स को डेट कर रही हैं वह कोई और नहीं बल्कि ‘येस ऑफ स्पेस’ फेम प्रतीक सेजपाल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों को बॉक्स क्रिकेट लीग के दौरान एक साथ कई बार देखा गया था। तभी से इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें आने लगी थीं। प्रतीक और पवित्रा को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया जाता है।हाल ही में एक इंस्टाग्राम पर एक चैट सेशन के दौरान पवित्रा ने प्रतीक सेजपाल से अपने रिश्ते को लेकर हिंट दिया था। पवित्रा पर्सनल लाइफ के अलावा अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं पवित्रा ये हैं मोहब्बतें और नागिन- शोज में निगेटिव किरदार अदा कर चुकी हैं।
पवित्रा पूनिया की 32 साल की हैं जबकि प्रतीक सेजपाल 25 साल के हैं। यानी कि पवित्रा उम्र में प्रतीक से 7 साल बड़ी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पवित्रा पुनिया और प्रतीक दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन कपल अपने फैन्स को इसकी जानकारी देने के लिए खास मौके की तलाश में हैं। इंडस्ट्री के दोस्त दोनों के बीच की केमेस्ट्री के बारे में जानकारी रखते हैं। दोनों को बॉक्स क्रिकेट लीग में भी एक-दूसरे के साथ देखा गया था।
आपको बता दें कि पवित्रा ने बिजनेसमैन सुमित महेश्वरी संग सगाई की थी। हालांकि कुछ निजी कारणों के कारण दोनों की शादी नहीं हो सकी थी। सुमित महेश्वरी के बाद पवित्रा का नाम पारस छाबड़ा से भी जुड़ चुका है। पवित्रा इन दिनों सीरियल ‘डायन’ में नजर आ रही हैं। पवित्रा पूनिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में ‘लव यू जिंदगी’ सीरियल से की थी। इसके बाद कई और सीरियल में पवित्रा नजर आईं। इन सीरियल में ‘होंगे जुदा ना हम’, ‘डर सबको लगता है’, ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘कलीरें’, और ‘कवच’ शामिल हैं। वहीं प्रतीक की बात करें तो वह रियलिटी शोज ‘रोडीज’, ‘लव स्कूल 3’ और ‘येस ऑफ स्पेस’ में हिस्सा ले चुके हैं।
0 notes