Tumgik
#पति-पत्नी और शक फिर हत्या: पत्नी का किसी और के साथ था अफेयर
thebharatexpress · 1 year
Text
पति-पत्नी और शक फिर हत्या: पत्नी का किसी और के साथ था अफेयर, पति ने ले ली महिला की जान, फिर खुद भी कर ली खुदकुशी
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। चरित्र शक में पति ने टांगी से वारकर पत्नी की जान ले ली। घटना की जानकारी मिलते ही कोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र के मोहन भाटा गांव का रहने वाला शख्स अपनी पत्नी की चरित्र पर शंका करता था। इसके चलते दोनों में कई बार विवाद भी हुआ था। एक बार फिर विवाद होने…
View On WordPress
0 notes
mastiwale · 7 years
Text
3 महीने पहले हुई थी शादी, शॉपिंग कर रहे थे दोनों, सामने हुई पति की हत्या
रांची। तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित शतरंजी बाजार में दो बदमाशओं ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वो अपनी पत्नी के साथ सब्जी खरीद रहा था। गोली लगने के बाद पत्नी किसी तरह ऑटो से उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की इसी साल 5 मार्च को परिजनों की अनुमति से लव मैरिज की थी। बदमाश कपल का टैब, दो मोबाइल और पर्स भी ले भागे।
-पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे मृतक मुन्ना का कोई पुराना विवाद या पत्नी निशा से संबंधित कोई वजह हो सकती है।
-मृतक मुन्ना कुमार(24) मंदिर के समीप बायो कॉम फार्मा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव था। वो अपनी पत्नी निशा के साथ बरियातू के जोड़ा तालाब स्थित माया विला के फ्लैट- 1बी में रहता था। -मूलरूप से वह उत्तर प्रदेश के बबनौली के रहने वाला था। मुन्ना के पिता हरिशंकर प्रसाद सीसीएल के उरीमारी कोलियरी से रिटायर्ड होने के बाद उत्तर प्रदेश में रहते हैं। -जबकि पत्नी निशा रामगढ़ के कुज्जू की रहने वाली है। वो पति के साथ फ्रेजर बाइक से शतरंजी बाजार के लिए निकली थी। -घटना के वक्त पत्नी के सामने ही बदमाशों ने मुन्ना को गोली मारी। मुन्ना को जैसे ही गोली लगी, निशा चिल्लाने लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची।
-मुन्ना को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
6 माह पहले भी हुई थी फायरिंग
-पत्नी निशा ने पुलिस को बताया कि शादी से छह महीने पहले भुरकुंडा में भी मुन्ना को मारने की कोशिश की गई थी। उस पर फायरिंग हुई थी, मगर संयोग से गोली नहीं लगी। -निशा ने बताया कि उसकी भाभी कुजू पंचायत की मुखिया है। वह मुन्ना के साथ अक्सर वहां जाती थी। लेकिन हमला होने के बाद मुन्ना ने रामगढ़ इलाके में जाना छोड़ दिया। -मुन्ना की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस हत्या के पीछे किसी करीबी का हाथ होने का संदेह जता रही है।
-इसके अलावा मुन्ना और निशा के मोबाइल का भी पिछले एक महीने का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है।
-मुन्ना और निशा के बीच लव अफेयर था। फिर दोनों के परिजनों की अनुमति से 5 मार्च 2017 को उनकी धूमधाम से शादी करवाई गई थी।
-उधर, पुलिस जांच में पता चला है कि मुन्ना और निशा की शादी से दोनों परिवारों में कोई मतभेद नहीं हुआ था। बस मुन्ना का बड़ा भाई नाराज था।
-अब पुलिस सभी बिंदुआें पर जांच कर रही है। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा है कि हत्या मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।
http://www.mastiwale.in/wp-content/uploads/2017/06/12_hyper_ranchi_murder_pk_update_201706260232_480k.mp4
The post 3 महीने पहले हुई थी शादी, शॉपिंग कर रहे थे दोनों, सामने हुई पति की हत्या appeared first on MastiWale.
0 notes