#नौकरी खोना
Explore tagged Tumblr posts
ragbuveer · 8 days ago
Text
*🚩🔱ॐगं गणपतये नमः 🔱🚩*
*🌹सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल (चतुर्दशी तिथि)*📖
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिनांक:-29-दिसम्बर-2024
वार :---------रविवार
तिथी :--14चतुर्दशी:-28:01
पक्ष:------कृष्णपक्ष
माह:------पौषमास
नक्षत्र:---ज्येष्ठा:-23:22
योग:-----गण्ड:-21:41
करण:-----विष्टि:-15:52
चन्द्रमा:--वृश्चिक 23:22/धनु
सूर्योदय:------07:29
सूर्यास्त:-------17:51
दिशा शूल------पश्चिम
निवारण उपाय:---जौं या पान का सेवन
ऋतु :------हेमंत शिशिर ऋतु
गुलीक काल:-15:10से 16:30
‌राहू काल:-16:30से17:51
अभीजित--12:08से12:51
विक्रम सम्वंत .........2081
शक सम्वंत ............1946
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सरनाम:---कालयुक्त
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-08:46से10:04तक
लाभ:-10:04से11:22तक
अमृत:-11:22से12:40तक
शुभ:-13:58से15:16तक
🌗चोघङिया रात🌓
शुभ:-17:51से19:33तक
अमृत:-19:33से21:15तक
चंचल:-21:15से22:57तक
लाभ :-02:21से04:03तक
शुभ :-05:47से07:29तक
🙏आज के विशेष योग🙏
वर्ष का 266वाँ दिन,भद्रा समाप्त 15:52, मास शिवरात्रि, सिद्बि- योग 23:22से सूर्योदय, श्री जय प्रभु विजय पुण्य त्रिस्तुतिक (जैन), शरद् उत्सव प्रारंभ (3दिन माऊण्ट आबु राज.),
🌺👉 टिप्स 👈🌺
पौष रविवार के दिन नमक का सेवन ना करे।
सुविचार
सब्र कभी मत खोना हर बड़ी कामयाबी वक्त मांगती हैं।👍 सदैव खुश मस्त स्वास्थ्य रहे।
राधे राधे वोलने में व्यस्त रहे।
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
*आंखों के नीचे सूजन को कम करने के तरीके -*
*ग्रीन टी बैग -*
ग्रीन टी में एंटीऑक्सिडेंट होता हैं, जो आपकी आंखों के आसपास की त्वचा को फिर से जीवंत करता हैं और सूजन, लालिमा और रेटिना की सूजन को कम करने में मदद करता है। इसमें टैनिन होता है जो आंखों की सूजन को कम करने में सहायता करता है। इसके लिए आप ग्रीन टी बैग को रेफ्रीजिरेटर में रखकर ठंड़ा कर लीजिए। फिर इसे 10 से 15 मिनट के लिए आईलीड पर रखिए। आप इसे पूरे दिन दो से तीन बार दोहरा सकते हैं।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ बाहर जाने की योजना बनेगी। रोजगार प्राप्ति के योग हैं। परिवार व स्नेहीजनों के साथ विवाद हो सकता है। शत्रुता में वृद्धि होगी। अज्ञात भय रहेगा। थकान महसूस होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। परिवार व ��ित्रों के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। शारीरिक कष्ट संभव है, सावधान रहें। निवेश शुभ रहेगा। तीर्थयात्रा की योजना बन सकती है।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। बजट बिगड़ेगा। दूर से शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। भागदौड़ रहेगी। बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। पुराना रोग उभर सकता है। व्यापार में अधिक ध्यान देना पड़ेगा। जोखिम न उठाएं।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
किसी अपरिचित की बातों में न आएं। धनहानि हो सकती है। थोड़े प्रयास से ही काम सफल रहेंगे। मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार में लाभ होगा। निवेश शुभ रहेगा। संतान पक्ष से आरोग्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें। हानि संभव है। भाइयों का साथ मिलेगा।
👩🏻‍🦱 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
किसी की बातों में न आएं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। अचानक लाभ के योग हैं। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। व्यापार में वृद्धि से संतुष्टि रहेगी। नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। उत्साह से काम कर पाएंगे।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है। पुराना रोग बाधा का कारण बन सकता है। अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। व्ययसाय लाभप्रद रहेगा। कार्य पर ध्यान दें।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
कोई राजकीय बाधा हो सकती है। जल्दबाजी में कोई भी गलत कार्य न करें। विवाद से बचें। काफी समय से अटका हुआ पैसा मिलने का योग है, प्रयास करें। या‍त्रा लाभदायक रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। वस्तुएं संभालकर रखें।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
यात्रा सफल रहेगी। शारीरिक कष्ट हो सकता है। बेचैनी रहेगी। नई योजना बनेगी। लोगों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। ��ाफी समय से अटके काम पूरे होने के योग हैं। भरपूर प्रयास करें। आय में मनोनुकूल वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
परिवार की आवश्यकताओं के लिए भागदौड़ तथा व्यय की अधिकता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी की आवश्यकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। कार्य की गति धीमी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। निवेश करने का समय नहीं है। नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है, धैर्य रखें।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शारीरिक कष्ट संभव है। व्यवसाय धीमा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की नाराजी झेलनी पड़ सकती है। परिवार में मनमुटाव हो सकता है। सुख के साधनों पर व्यय सोच-समझकर करें। निवेश करने से बचें। व्यापार ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा।
🐠 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
कष्ट, भय, चिंता व तनाव का वातावरण बन सकता है। जीवनसाथी पर अधिक मेहरबान होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूलता रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। पारिवारिक प्रसन्नता तथा संतुष्टि रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। व्यय होगा। मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा। नए संपर्क बन सकते हैं। धनार्जन होगा।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
gitaacharaninhindi · 8 months ago
Text
28. परमात्मा से एक होना
श्रीकृष्ण स्वधर्म (2.31-2.37) और परधर्म (3.35) के बारे में बताते हैं और अंत में सभी धर्मों को त्यागकर परमात्मा के साथ एक होने की सलाह देते हैं (18.66)।
अर्जुन का विषाद उसके भय से उत्पन्न हुआ कि यदि उसने युद्ध लड़ा और अपने भाइयों को मार डाला तो उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचेगी। श्रीकृष्ण उसे कहते हैं कि युद्ध से पलायन करने पर भी वह अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएगा क्योंकि लडऩा उसका स्वधर्म है (2.34-2.36)। सब लोगों को लगेगा कि अर्जुन युद्ध में शामिल होने से डरे और युद्ध से डरना क्षत्रिय के लिए मृत्यु से भी बदतर है।
श्रीकृष्ण आगे बताते हैं कि, ‘‘स्वधर्म, भले ही दोषपूर्ण या गुणों से रहित हो, परन्तु परधर्म से बेहतर है और स्वधर्म के मार्ग में मृत्यु बेहतर है, क्योंकि परधर्म भय देने वाला है’’ (3.35)।
बाहर की ओर देखने वाली इन्द्रियों की वजह से परधर्म आसान और बेहतर लगता है खासकर जब हम सफल लोगों को देखते है। लेकिन आंतरिक स्वधर्म के लिए अनुशासन और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है और इसे धीरे-धीरे हमारे अंदर उजागर करना पड़ता है।
आमतौर पर हमारे आत्म-मूल्य की भावना दूसरों से तुलना करने से आती है। इस तुलना में अन्य बातों के अलावा हमारे प्रतिष्ठित परिवार जहां हम पैदा हुए हैं, स्कूल में ग्रेड, नौकरी या पेशे में अच्छी कमाई और हमारे रास्ते में आने वाली शक्ति / प्रसिद्धि शामिल होते है।  ऐसी तुलना   से हम खुद को दूसरों से बेहतर बनाने की कोशिश करते  हैं। परन्तु श्रीकृष्ण के लिए, हर कोई अद्वितीय है और अपने स्वधर्म के अनुसार अद्वितीय रूप से खिलेगा। उनका कहना है कि जबकि सभी में अव्यक्त एक ही है, प्रत्येक प्रकट अस्तित्व अद्वितीय है।
अंत में, श्रीकृष्ण हमें परामर्श देते हैं कि हम सभी धर्मों को त्याग दें और उनकी शरण में चले जाएं क्योंकि वे हमें सभी पापों से मुक्त कर देंगे (18.66)। यह भक्ति योग में समर्पण के समान है और आध्यात्मिकता की नींव  है।
जिस प्रकार एक नदी समुद्र का हिस्सा बनने पर अपने स्वधर्म को खो देती है, उसी तरह हमें भी परमात्मा के साथ एक होने के लिए अहंकार और स्वधर्म को खोना पड़ेगा।
0 notes
lok-shakti · 3 years ago
Text
महामारी के कारण कर्ज में डूबे केरल के उद्यमी ने की खुदकुशी
महामारी के कारण कर्ज में डूबे केरल के उद्यमी ने की��खुदकुशी
केरल में लाइट एंड साउंड सेक्टर के एक उद्यमी की मंगलवार को आत्महत्या से मौत हो गई, पुलिस ने कहा कि वह कोविड-प्रेरित संकट के कारण आर्थिक रूप से पीड़ित था। उद्योग में चरम कदम उठाने वालों की कुल संख्या आठ हो गई है। पुलिस के अनुसार, कोल्लम के मूल निवासी 47 वर्षीय के सुमेश पर 10 लाख रुपये का कर्ज था। “तालाबंदी के दौरान, उन्होंने कई अन्य विषम नौकरियों में हाथ आजमाया और हाल ही में, वह मछली व्यापार में…
View On WordPress
0 notes
ckpcity · 5 years ago
Text
कोविद -19 ट्रिगरिंग पैनिक अटैक्स, डिप्रेशन और आत्महत्या, विशेषज्ञों का कहना है
कोविद -19 ट्रिगरिंग पैनिक अटैक्स, डिप्रेशन और आत्महत्या, विशेषज्ञों का कहना है
Tumblr media Tumblr media
नई दिल्ली में कोरोनोवायरस के परीक्षण के लिए नाक में सूजन होने के बाद एक महिला प्रतिक्रिया करती है। (एपी फोटो / अल्ताफ कादरी)
संभावित नौकरी के नुकसान, वित���तीय बोझ, भविष्य के बारे में अनिश्चितता और भोजन से बाहर चलने की आशंका और आवश्यकताएं चिंताओं को जोड़ती हैं।
PTI
आखरी अपडेट: 27 जून, 2020, सुबह 9:55 बजे IST
जैसा कि तमिलनाडु सहित देश भर में COVID-19 की लहरों ने जोरदार प्रहार किया है, म��नसिक…
View On WordPress
0 notes
sandhyabakshi · 5 years ago
Text
नौकरी पाने वाले लोगों के लिए IIT और IIM के छात्रों ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया, IAS दुर्गा शक्ति नागपाल ने 'लॉन्चिंग' में मदद की
नौकरी पाने वाले लोगों के लिए IIT और IIM के छात्रों ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया, IAS दुर्गा शक्ति नागपाल ने ‘लॉन्चिंग’ में मदद की
[ad_1]
लॉकडाउन के दौरान अपनी नौकरी गंवाने वाले कर्मचारियों की मदद के वास्ते आईआईटी, आईआईएम और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों के एक समूह ने रविवार को एक पश्चिमी परियोजना और एक हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की। छात्रों को इस प्रयास में दिल्ली के उपायुक्त अभिषेक सिंह और नौकरशाह दुर्गा शक्ति नागपाल ने मदद की है। इस परियोजना (सिग्मा – छात्रों के लिए सम्मिलित शासन और पारस्परिक क्रिया) और हेल्पलाइन…
View On WordPress
0 notes
astrologergauravsharmaji · 2 years ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope –
राशिफल की दृष्टि से 11 अगस्त, गुरुवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए विशेष होने जा रहा है. आपकी किस्मत के सितारे आज के दिन क्या कह रहे हैं, आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आप सांसारिक सुख भोग के साधनों का पूरा आनंद उठाएंगे. माता पिता के आशीर्वाद से आप साझेदारी में किसी नए व्यवसाय में हाथ आजमा सकते हैं. ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते है. यदि कोई पुरानी अनबन चल रही थी, तो वह भी  समाप्त होगी. जीवनसाथी आपसे यदि किसी फरमाइश को करे, तो उसे पूरी अवश्य करें. किसी नये प्रोजेक्ट पर कार्य कर सकते हैं
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आयेगा. आप कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करने पर विचार कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आपको किसी खास डील को फाइनल करने ��े पहले अपने मन में चल रहे विचारों को किसी दूसरे से साझा नहीं करना है, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते है. आपको यदि संतान के भविष्य से संबंधित धन का निवेश करने का मौका मिले, तो अवश्य करें. आपके हाथ कई काम एक साथ लग सकते हैं, जो आपके व्यापार को आगे बढ़ाएंगे.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहेगा. आपके परिवार का कोई सदस्य विदेश में नौकरी पा सकता है. आपकी किसी मनचाही इच्छा की पूर्ति होने के कारण आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार के लोगों में चल रही अनबन आपसी सुलह से समाप्त होगी. विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. नौकरी में कार्यरत लोग किसी दूसरे काम में हाथ आजमाएंगे, जिसमें वह लाभ भी कमाने में कामयाब रहेंगे.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए दिन उत्तम संपति दिलाने वाला रहेगा. परिवार का कोई सदस्य किसी ऐसे काम से सम्मान प्राप्त करा सकता है, जिससे आपका व आपके कुल का नाम रोशन होगा और आपकी मान व प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा. कार्य क्षेत्र में अधिकारी आपके काम से ना खुश हो सकते हैं, इसलिए आपको ध्यान लगाकर कार्य करना होगा. आपको  किसी विपरीत परिस्थिति के उत्पन्न होने पर भी अपना धैर्य नहीं खोना है.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा.  आप सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी छवि उभर कर बाहर निकलेगी. आपको यदि किसी व्यक्ति को धन उधार देना पड़े, तो पूरी जांच पड़ताल करके दे, नहीं तो आपका धन फंस सकता है. विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहेगा. आपके मन में नए-नए आईडी आएंगे, जिनको अपने व्यापार में लगाकर आप धन कमाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपकी स्वास्थ्य में चल रही समस्या  आपकी परेशानी का कारण बन सकती है. जो लोग घर रहकर कार्य कर रहे हैं, उन्हें लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है, नहीं तो उन्हें अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है. किसी सरकारी योजना का आपको लाभ मिलता दिख रहा है. पिताजी आपकी किसी इच्छा को पूरा करने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा. आप अपनी कुछ खराब आदतों के कारण परेशान रहेंगे, लेकिन आपको उनसे बाहर निकलने की कोशिश करनी होगी. आपके परिवार का कोई सदस्य आपका भरोसा तोड़ सकता है. सट्टेबाजी अथवा किसी अन्य कंपनी में धन लगाना आपके लिए  नुकसानदायक रहेगा. भाई व बहन आपका  पूरा साथ देंगे, लेकिन आपको किसी यात्रा पर जाने से पहले सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना होने की पूरी संभावना बनती दिख रही है
वृश्चिक राशि: वृश्चिक  राशि के जातकों के लिए आज दिन आलस्य भरा रहेगा. आलस्य के कारण आप कुछ धन कमाने की स्कीम में भी धन लगाएंगे. जीवन साथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं और कोई पार्टी भी प्लान कर सकते हैं। घर से बाहर नौकरी में कार्यरत लोगो को अपने परिवार के सदस्यों ने मिलने का मौका मिलेगा। सरकारी नौकरी मे कार्यरत लोग किसी गलत व्यक्ति की बातों में आ सकते हैं. यदि आप ऑनलाइन किसी व्यवसाय को करते हैं, तो आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है.
धनु राशि: धनु राशि के जातक कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा से लोगों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहेंगे. यदि आप राजनीति में कार्यरत हैं, तो आपको अपने साथियों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपकी छवि खराब करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. आपको इन्कम में बढ़ोतरी मिलने से आपके कुछ रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे. यदि घर परिवार में  किसी मांगलिक उत्सव का आयोजन हो, तो आपको उसमें किसी व्यक्ति से कड़वा नहीं बोलना है.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों से आज कोई मित्र लंबे समय बाद मुलाकात कर सकता है, जिससे मिलकर आप प्रसन्न चित्त हो उठेंगे. आप अपनी जरूरत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं, जिसे देखकर लोग आपसे परेशान हो सकते हैं. दिन की शुरुआत आपके लिए उम्मीदों से बढ़कर धन लेकर आएगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी, लेकिन विवाह योग्य जातकों के लिए  बेहतर अवसर आ सकते हैं, जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा तुरंत मंजूरी भी दी जा सकती है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक स्थिति में मजबूती लेकर आएगा, क्योंकि आपके व्यवसाय की रुकी हुई योजनाओं को आप फिर से लागू करेंगे, जिनसे आप धन कमाने में कामयाब भी रहेंगे. आपकी भागदौड़ कुछ अधिक रहेगी, क्योंकि आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है. आपके  परिवार के किसी सदस्य की नौकरी लगने के कारण आप किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. आपकी कोई छोटी सी बात कार्यक्षेत्र में किसी को बुरी लग सकती है, इसलिए आपको सोच विचार कर बोलना बेहतर रहेगा.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा. आपका कोई मित्र लम्बे समय बाद आपसे मिल सकता है. आपको उनसे कोई पुराने गिले शिकवे नही करने है. आप कार्यक्षेत्र में लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने में कामयाब रहेंगे. परिवार में यदि आप के ऊपर जिम्मेदारियां थी, तो आप उनका बोझ भी आसानी से उठा पाएंगे. ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे लोगों को  सावधान रहकर काम करना होगा, नहीं तो वह किसी गलत काम में फंस सकते है.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को म��ाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happiness
0 notes
parichaytimes · 3 years ago
Text
"मेरे बॉस चाहते हैं कि मेरा उनके साथ अफेयर हो" - टाइम्स ऑफ इंडिया
“मेरे बॉस चाहते हैं कि मेरा उनके साथ अफेयर हो” – टाइम्स ऑफ इंडिया
सवाल: मेरे बॉस मुझे उसके साथ संबंध बनाने के लिए सूक्ष्म संकेत दे रहे हैं। मैं इस नौकरी को खोना नहीं चाहता और इसलिए मैं उसे सीधे तौर पर बर्खास्त नहीं कर रहा हूं लेकिन मुझे डर है। वह एक विवाहित व्यक्ति और एक खतरनाक क्षेत्र है। मुझे क्या करना चाहिए? डॉ चांदनी तुगनैत की प्रतिक्रिया: नमस्ते, हमें लिखने के लिए धन्यवाद। मैं पूरी तरह से समझता हूं कि यह स्थिति आपके लिए कितनी अप्रिय हो सकती है। प्यार और…
View On WordPress
0 notes
astrologergopalshastri · 3 years ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन कार्यक्षेत्र में बहुत बढ़िया रहेगा, क्योंकि आप अपने साथियों से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे,लेकिन आपको दूसरों की मदद करके सुकून मिलेगा और आपको दूसरों की मदद करते समय ध्यान देना होगा कि लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने परिवार में छोटे बच्चों की कुछ फरमाइशों को भी पूरा करना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपने परिजनों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। यदि परिवार में कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी,तो वह समाप्त होगी और सब एकजुट हुए नजर आएंगे। किसी सदस्य की सरकारी नौकरी से संबंधित यदि कहीं बातचीत चल रही थी,तो वह पूरी होगी और उन्हें कोई पद मिल सकता है। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा,क्योंकि आपको पेट दर्द,गैस,अपज आदि जैसे कुछ समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति का दिन रहेगा। आपको किसी नए वाहन,मकान,दुकान आदि की प्राप्ति होगी। जिस कारण आप प्रसन्न रहेंगे और परिवार के सदस्यों के लिए किसी पार्टी का आयोजन भी करेंगे,लेकिन आपको ननिहाल पक्ष से भी मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपको किसी से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को नहीं खोना है,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको प्रिय �� महान पुरुषों के दर्शन का लाभ मिलेगा। सायंकाल के समय आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आपकी राज्य मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। यदि आपने शीघ्रता व भावुकता में किसी निर्णय को लिया,तो बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। आपको अक्समात बड़ी मात्रा में धन हाथ लगने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और आप अपने परिवार के सदस्यों की महत्वकांक्षाओं की पूर्ति करते नजर आएंगे,लेकिन आपको अपने बिखरे हुए व्यापार को संभालना होगा,तभी आप उससे लाभ कमा पाएंगे,जो लोग किसी नौकरी में कार्यरत हैं और वह किसी पार्ट टाईम कार्य को करने की सोच रहे हैं,तो वह उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति से जुड़े जातकों के लिए बेहतर रहेगा,क्योंकि वह कुछ बड़े नेताओं से मिल सकते हैं जिनके द्वारा उन्हें कुछ काम भी सौपा जा सकता हैं। आप प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और आपके रुके हुए कार्य संपन्न होंगे लेकिन आपका कोई प्रिय मित्र लंबे समय बाद मिल सकता है जिसे देखकर आपको प्रसन्नता होगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया,तो आपके उनके वापस आने की संभावना बहुत कम है,इसलिए आपको धन का लेनदेन सावधानी से करना बेहतर रहेगा। संतान को जो लोग विदेशों से शिक्षा ग्रहण कराना चाहते हैं उनका वह सपना पूरा होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आप वृद्धजनों के सेवा व उनके कार्यों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। आपके मन में हर्ष बना रहेगा,लेकिन कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वंदी आपके सिर दर्द बने रहेंगे,जिनसे आपको सावधान रहना होगा। नौकरी से जुड़े जातकों को पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना सुनने को मिल सकती है,जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी को यदि नया व्यवसाय कराना चाहते हैं,तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। पिताजी को कोई नेत्रों से संबंधित समस्या हो सकती है,इसमें आपको डाक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा,क्योंकि आप क���सी नए कार्य को लेकर उत्साहित रहेंगे और जिसके पूरे होने की आप पूरी उम्मीद लगाएंगे,लेकिन वह पूरा ना होने के कारण आपको बहुत दुख होगा। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है,लेकिन जो लोग किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं,उन्हें धन बहुत मुश्किल से मिलेगा। आपको अपने परिजनों से धोखा मिलने के कारण मन दुखी होगा,लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कह पाएंगे। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय अकेले में गठित करेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके यश व सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा। आप अपने रुके हुए कार्यों के पूरा होने के कारण प्रसन्न रहेंगे,लेकिन आपको परिवार के किसी भी वरिष्ठ सदस्य से बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा,नहीं तो इसमें उन्हें बहुत दुख होगा। सायंकाल के समय आप अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। यदि आपको किसी विपरीत परिस्थिति का सामना भी करना पड़े,तो उसमें आपको हिम्मत से काम लेना होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय आपको अपने मन की में चल रही व्यवसाय की योजनाओं को छुपाना होगा,नहीं तो वह उनका लाभ उठा सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन ग्रह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि का दिन रहेगा। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी,जिनके लिए आप कुछ धन भी व्यय करेंगे,लेकिन रुपए पैसे का लेनदेन करने से पहले आपको सावधान रहना होगा,नहीं तो आपको कुछ धन फंस सकता है,जिन लोगों का कोई संपत्ति संबंधित मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है, उन्हें उसके लिए चक्कर काटने पड़ सकते हैं वह कुछ अधिकारियों को धन भी देना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचने की पूरी कोशिश करेंगे,जिससे आपको बचने की कोशिश करनी होगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। यदि आप अपने व्यापार मे पिछली कुछ पड़ी हुई योजनाओं पर विचार करेंगे और उन्हें अमल करेंगे,तो वह आपको लाभ अवश्य दिलाएंगे,लेकिन आपको वाहन के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी,नहीं तो उसमें अक्समात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। यदि आप साझेदारी में किसी व्यापार को चलाने की सोच रहे हैं,तो उसमें अपने किसी परिजन को आपको पार्टनर बनाने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके आपसे रिश्तों में भी दरार पैदा करवा सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा,जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आप अपने किसी संपत्ति के क्रय विक्रय को लेकर कुछ अधिकारियों से भी मेल मिलाप कर सकते हैं। सायंकाल के समय आपको भागदौड़ अधिक होने के कारण थकान का अनुभव होगा और आपके खर्च भी अधिक होगा,लेकिन व्यापार कर रहे लोगों को लाभ मन मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा,जिसके कारण वह थोड़ा परेशान रहेंगे। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है,क्योंकि उन्हें कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन वैवाहिक जीवनजी रहे लोगों के लिए आनंदमय रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। विद्यार्थियों को मानसिक व बौद्धिक भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई में जानकारी प्राप्त होगी,लेकिन आपको पहले उसे जाना होगा, तभी उसमें निवेश करना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है,जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। यदि आप संतान को खुश रखना चाहते हैं तो उसके लिए आज उत्तम रहेगा।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
👉 समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - ☎+91-78888-78978/+1(778)7663945
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
0 notes
flpindia360 · 5 years ago
Photo
Tumblr media
*समझ गए तो* *पैसा ही पैसा ,* *नही समझे तो* *फिर पहले ही जैसा* 👇👇👇👇👇👇👇👇👇 *ज़िन्दगी में कुछ पाने के लिए* *कुछ खोना नहीं* 👉 *कुछ करना पड़ता है।* 💪💪💪💪💪💪💪💪💪 *नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें ? समझ लिजिए* *👉 नौकरी के भरोसे मत बैठो , नौकरी ख़त्म हो रही है ।* *👉बाकि लोग क्या करेंगे , ? कभी सोचा है इस बारे मे ?* *👉 नौकरी , मजदूरी , ये सब ऐसा काम है , जब तक करोगे , तब तक ही पैसा आयेगा ?* *👉आप बीमार हो गये , आप नौकरी पे नहीं जा रहे हो पैसा आना बंद ?* *👉 आपकी जिस दिन दुकान बंद रहेगी उस दिन पैसा नहीं आयेगा ?* *👉 जब भी कोई नौकरी के लिए फार्म निकलता है 200 का तो पांच लाख आवेदक होते हैं ।* *👉बेरोजगारी बढ़ने का कारण है , अपनी सोच न बदल पाना* *👉दुनिया मे ऐसे भी काम है जो कम लोग समझ पाते है ?* *👉 ��ीखो सिखाओ और समय की आज़ादी के साथ पैसा कमाओ ?* *👉ऐसा काम है नेटवर्किंग , पैसा कमाओ दूसरे को भी कमाना सिखाओ ?* 👇👇👇👇👇👇👇👇 *अगर आप भी ऐसा कुछ करने की सोच रहे है तो ....* *सामने ज्वाइनिंग लिंक है...*👉🏻 https://join.foreverliving.com/marketing/Join.do?store=IND&language=en&distribID=910003773641 --------------------------- *Any More Details* 8851317276 https://www.instagram.com/p/B-ti87nF0Sy/?igshid=13c0c3chc9k6q
0 notes
khabrisala · 5 years ago
Photo
Tumblr media
दिल्ली तालाबंदी: 500+ भूख राहत शिविर लगाए NEW DELHI: लाखों के साथ आकस्मिक कार्यकर्ता लॉकडाउन के कारण अपनी नौकरी खोना और अपने परिवार, मुख्यमंत्री को खिलाने के लिए कोई साधन नहीं होना …
0 notes
astrologergauravsharmaji · 2 years ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope –
पंचांग के अनुसार 9 अगस्त 2022 का दिन महत्वपूर्ण है. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क समेत सभी राशियों के लिए आज मंगलवार का दिन करियर, दांपत्य जीवन, सेहत आदि के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. बिजनेस कर रहे लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे और तरक्की पाएंगे. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को किसी मित्र के द्वारा कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आप अपनी दिनचर्या में यदि कुछ बदलाव करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेंगा. नौकर चाकरों के सुखों में भी वृद्धि होती दिख रही है, लेकिन आपको किसी व्यक्ति से वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन मेहनत भरा रहेगा. आप मेहनत के बल पर ही सब कुछ पा सकेंगे. कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी में  क��र्य करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा, क्योंकि आपसे कोई बहुत बड़ी गलती हो सकती है. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई सम्मान  प्राप्त हो सकता है. आपको किसी मांगलिक उत्सव में तोल मोल कर बोलना बेहतर रहेगा, नहीं तो किसी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए  दिन सुखमय रहने वाला है. आपके जीवनसाथी को नौकरी में तरक्की मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन जो लोग अपने से ज्यादा दूसरों के काम में ध्यान लगाते हैं, उन्हें सावधान रहना होगा, नहीं तो उनका कोई बनता हुआ काम बिगड़ सकता है. आप दोस्तों के साथ छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं. ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे लोग सावधान रहें, नहीं तो कोई उनके साथ फ्रॉड कर सकता है.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए दिन खर्चा भरा रहेगा. आप अपनी संतान की फरमाइश के बाद उनके लिए कोई नया वाहन लेकर आ सकते हैं. परिवार के  किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से घर में छोटी मोटी पार्टी का आयोजन हो सकता है. विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याएं परेशान करेंगी. आप के खर्चे बेतहाशा बढ़ने से आप समझ नहीं सकेंगे की किन खर्चों को करे और किसे, नहीं आपकी कोई लेन देन की समस्या किसी मित्र के द्वारा सुलझेगी.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए  दिन कुछ उलझन भरा रहेगा. आपका मन किसी भी कार्य को करने के लिए लिए नहीं करेगा. उलझनों के कारण आप परेशान रहेंगे. माता जी को आप तीर्थ स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं. ऑफिस में आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता है, जिन्हें आपको समय रहते पूरा करना होगा. राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को  कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा. आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मिल सकता है, जिससे मिलकर आपको प्रसन्नता होगी
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है. आपको कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है. यदि आप किसी से लोन व धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा. आप अपनी सुख सुविधाओं की खरीदारी के लिए भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं, लेकिन आपको जोश के चक्कर में होश नहीं खोना है, इसलिए किसी अनजान व्यक्ति के कहने में आकर धन को किसी भी योजना में ना लगाएं.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन भागदौड़ भरा रहेगा, क्योंकि उन्हें व्यवसाय संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. बिजनेस कर रहे लोगों को किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों के पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आप संतान के गलत व्यवहार के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे. आपको वाणी की मधुरता बनाए रखना बेहतर रहेगा. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कार्यों के द्वारा जाने जाएंगे.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सुखमय रहेगा. यदि आपने किसी को पहले कभी धन उधार दिया था, तो उसके वापस आने की संभावना बहुत कम थी, तो वह  आपको वापस मिल सकता है. आप संतान की नौकरी लगने के कारण प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको किसी निवेश मे धन बहुत अधिक नहीं लगाना है. आप भविष्य के लिए धन संचय करने पर जीवन साथी से बातचीत कर सकते हैं. विद्यार्थियों को परीक्षा में कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलेगी.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा. आपकी कोई पार��वारिक कलह भी समाप्त होगी और परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है. ऑफिस में आप किसी लड़ाई झगड़े के बाद माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे. जीवनसाथी के लिए आप किसी व्यवसाय को कराने पर विचार कर सकते हैं. आपको किसी भी काम को छोटा या बड़ा सोचकर नहीं करना है. आपका कोई कानूनी कार्य चल रहा है, तो अभी उसमें आपको ओर भागदौड़ करनी होगी.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. कार्यालय में आप अपने कामों से अच्छा प्रदर्शन करके अपने अधिकारियों की नजरों में ऊपर उठेंगे, लेकिन आपके सामने कोई विपरीत स्थिति आ सकती है, जिसमें आपको धैर्य बनाए रखना होगा. आपको यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़े, तो पिताजी से बातचीत अवश्य करें. राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को कोई धोखा देने की कोशिश कर सकता है, जिनसे उन्हें सावधान रहना होगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. आपको अपने काम व अपने परिवार दोनों के बीच सामंजस्य बिठाना होगा, नहीं तो माता जी आपसे नाराज हो सकती हैं. व्यापार कर रहे लोगों को पिछले कुछ समय से यदि कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, तो वह काफी हद तक समाप्त होंगी. जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा. आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य कार्य में भी लगाएंगे.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मंगलमय रहेगा वह अपने कैरियर के मुकाम में कामयाबी हासिल करने में काफी हद तक कामयाब रहेंगे, लेकिन आप शत्रुओं के बीच अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके अपनी काफी समस्याओं को आप आसानी से हल कर पाएंगे. जो लोग प्राइवेट नौकरी के साथ-साथ किसी ऑनलाइन कार्य को करने की विचारधारा बना रहे हैं, तो वह उसमें काफी हद तक सफल होंगे. आप  अपने किसी भी कार्य को दूसरों के भरोसे नहीं छोड़ेंगे.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happiness
0 notes
dilipkpandey · 6 years ago
Photo
Tumblr media
Repost frm @@authorchanchal:'मैंने अपना बचपन काटा है, जिया नहीं'। तुमने जितनी भावुकता और ईमानदारी के साथ ये बात कही थी, उतनी ईमानदारी और भावुकता तुम्हारे भीतर कूट कूट के भरी है। सिर्फ नेता होने और चुनाव लड़ने से कोई सख़्त, क्रूर और निरंकुश हो जाता है इस बात को कतई नहीं मानती मैं। माने भी कैसे, एक नेता होकर भी जितनी सौम्यता, सादगी, सच्चाई और ईमानदारी तुम्हारे अंदर देखी है, किसी समाज सेवी के भीतर भी नहीं हो सकती। वैसे एक नेता सही मायने में समाज सेवी ही तो होता है, बशर्ते आजकल ऐसा देखने को नहीं मिल रहा। मेरी छोटी सी भतीजी अब भी कहती है कि 'दिलीप अंकल कितने पागल हैं कोई हांगकांग में इतने लाखों की नौकरी छोड़ कर कैसे आ सकता है, वो भी पार्टी या चुनाव के लिए नहीं, आंदोलन के लिए'? वो बच्चा है, लेकिन बात में कितना बड़प्पन है। जहां आज हम बच्चों को सिखाते हैं कि पढ़ लिखकर देश विदेश में नौकरी करना, सेटल होना, ऐसे में तुम अपनी लाखों की नौकरी, जमी जमाई ज़िन्दगी छोड़कर गर्त में जाते आंदोलन के लिए क्यों इंडिया वापिस आये कोई समझ नहीं सकता। सिवाय तुम्हारे! तुम तब नहीं आये, जब आंदोलन ने आसमान छू रखा था, तुम तब वापिस आये, जब मुम्बई में आंदोलन की कब्र भर रही थी। इंडिया आकर तुम्हारे पास एक पाई की भी कमाई नहीं थी। तुम्हारे घर को देखकर कोई कह नहीं सकता था कि छोटी सी उम्र में दुनिया घूम चुका इंसान इतने भारी फाइनेंसियल क्राइसेस से गुज़र रहा है और फिर भी कोई शिकायत नहीं। वही हंसी, वही संतुष्टि और देश, आंदोलन को लेकर भयंकर पागलपन और जुनून। लेकिन ऐसे में जब तुम देश के लिए पागल थे, तुम्हारा परिवार भी कम एडजस्टमेंट नहीं कर रहा था। रोज़ के संघर्ष की बात छोड़ दें तो भी कितने मौके ऐसे आये जो बेहद संकट भरे थे। तुम्हारी बेटी पैदा होने वाली थी, और वाइफ के दवाइयों के पैसे, जब घर बदल रहे थे, तो एडवांस की रकम और किराया। कई कई बार तो तुम्हारी जेब में एक पैसा नहीं था, लेकिन इन सब संघर्ष के पलों में कैसे तुमने अपनी ईमानदारी और सच्चाई को बनाये रखा, वही तुम्हें एक नेक इंसान साबित करता है। आज तुम दिल्ली में सांसद का चुनाव लड़ने जा रहे हो, लेकिन स्थिति हमेशा ऐसी नहीं थी। दिल्ली की 67 सीटों की जीत के बाद जहां जयजयकार हुई वहीं एमसीडी की हार ने तुम्हें कई प्रश्नों के निशाने पर ला दिया। उस दौरान तुम्हारा संयम, समर्पण और सहनशीलता ने तुम्हारा मुरीद बना दिया। मुश्किल वक़्त में जो अपनी शख्सियत नहीं बदलते, वही सच्चे इंसान होते हैं। तुम्हारी सच्चाई और ईमानदारी हरेक चीज़ से बढ़कर है। इसे कभी मत खोना। चुनाव, परिणाम, जीत-हार सब आती जात https://www.instagram.com/p/BwLppTbpG4k/?utm_source=ig_tumblr_share&igshid=rxkfplmt4jym
0 notes
toldnews-blog · 6 years ago
Photo
Tumblr media
New Post has been published on https://toldnews.com/hindi/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%b0-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%aa-3-%e0%a4%88%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af/
हिरानी पर गंभीर आरोप, 3 ईडियट्स की कलाकार बोलीं- सपने में भी नहीं सोच सकती - On sexual misconduct 3 idiots actress amardeep jhai said strongly believe rajkumar hirani cannot do this tmov
Tumblr media
मुन्नाभाई एमबीबीएस, संजू, 3 ईडियट्स और पीके जैसी फिल्मों के निर्देशक राजकुमार हिरानी पर गंभीर आरोप लगे हैं. फिल्म संजू में उनकी अस‍िस्टेंट डायरेक्टर रही एक महिला ��े हिरानी पर सेक्सुअल मिसकंडक्ट के आरोप लगाए हैं. हिरानी ने इन आरोपों का सिरे से खंडन किया है. इस दौरान फिल्म पीके और 3 ईडियट्स में हिरानी के साथ काम कर चुकीं जानी-मानी कलाकार अमरदीप झा ने कहा है कि वे इन आरोपों पर भरोसा नहीं कर सकतीं.
अमरदीप ने एक न्यूज पोर्टल से कहा है- “मैं हैरान हूं. इस पर मैं यकीन नहीं कर सकती. वे ऐसे इंसान हैं, जिसे में देखती आई हूं. सेट पर वे किसी फरिश्ते की तरह होते हैं. वे सेट पर लगभग सभी से बराबरी का व्यवहार करते हैं. मेरी उनसे सिर्फ सेट पर बा���चीत हुई है. एक इंसान के रूप में मैं उन्हें जितना जानती हूं, उस हिसाब से ये सब चौंकाने वाला है. मैं ऐसा सपने में भी नहीं सोच सकती. ”
Tumblr media
अमरदीप ने आगे कहा- जब मैंने ये खबर सुनी तो मैं हैरान रह गई. लंबे समय तक मेरे दिमाग में यही सब चलता रहा. मैं आरोप लगाने वाली लड़की पर कोई कमेंट नहीं कर सकती, लेकिन मुझे हिरानी पर पूरा भरोसा है.
महिला ने अपने आरोप में कहा है कि राजकुमार हिरानी ने 6 माह (मार्च से सितंबर 2018) के बीच कई बार उसका यौन शोषण किया. ये सब तब हुआ, जब वे संजू के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क कर रही थीं. संजू, संजय दत्त की बायोपिक थी.
Rajkumar Hirani accused of sexually abusing Assistant Director of ‘Sanju’ multiple times during the making of the movie. #RajkumarHirani should make a biopic on #RajkumarHirani to absolve him from all charges. pic.twitter.com/mKsvbzzm0L
— Sir Jadeja (@SirJadeja) January 13, 2019
Shakti Kapoor to play #RajkumarHirani in the movie: “Rajkumar and his Heers & Ranis”
— IMRAN KHAN (@imranmkkhan) January 13, 2019
So #RajkumarHirani , the biggest image laundry is now himself stained.
Let’s see who makes a movie on him making him look innocent and a saint like figure.
It’s so heartbreaking to see people you once admired turn out to be such jerks in real life.
#Metoo
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) January 13, 2019
Director #RajkumarHirani made film #Sanju to cleanse image of #SanjayDutt, So now who will make his biopic to cleanse his image?😜😂
— KRK (@kamaalrkhan) January 13, 2019
हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है- एक मेल में महिला ने कहा, “राजकुमार ने 9 अप्रैल 2018 को भद्दी टिप्पणी की. इसके बाद उन्होंने अपने घर व दफ्तर में जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की. उस वक्त उनके पास शालीन (चुप) रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. वह जब तक चुप रह सकती थीं, तब तक रहीं. क्योंकि वह अपनी नौकरी नहीं खोना चाहती थीं.”
तो इसलिए हटाया गया था सोनम की फिल्म के पोस्टर से राजकुमार हिरानी का नाम?
बताया गया है कि महिला ने संजू के को-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को भी इस मामले में मेल कर जानकारी दी है. उन्होंने विधु की पत्नी अनुपमा चोपड़ा, स्क्रिप्ट राइटर अभिजात जोशी, विधु की बहन और निर्देशक शेली चोपड़ा को भी मेल में मार्क किया है.
पाएं आजतक की ताज़ा खबरें! news लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
amazing)
0 notes
yourwellnes · 4 years ago
Text
अगर तनाव छोड़ दिया जाता है तो क्या होता है?
तनाव हमें सिर्फ भावनात्मक रूप से बुरा नहीं बनाता है। यह हमें शारीरिक रूप से बीमार कर सकता है।
हर कोई समय-समय पर तनाव महसूस करता है। तनाव यह है कि मस्तिष्क और शरीर किसी भी मांग का जवाब कैसे देते हैं। किसी भी प्रकार की चुनौती- जैसे काम पर प्रस्तुति, एक महत्वपूर्ण जीवन परिवर्तन या दर्दनाक घटना — तनावपूर्ण हो सकती है। सोफिया एल। थॉमस, DNP, APRN, FNP-BC, PPCNP-BC, FNAP, FAANP और अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ नर्स प्रैक्टिशनर्स के अ��्यक्ष कहते हैं, "लोग विभिन्न तरीकों से तनाव से निपटते हैं।" "कुछ लोग इसके साथ ठीक व्यवहार करते हैं और इसका कोई शारीरिक प्रभाव नहीं है। अन्य लोगों के पास कठिन समय होता है। वे एक तनावपूर्ण जीवन जीते हैं। वे लोग हैं जो तनाव का सामना नहीं कर सकते हैं और शारीरिक लक्षण हैं जो उन्हें डालते हैं। जट���लताओं के विकास के लिए एक उच्च जोखिम में। "
वास्तव में, हेल्दीवुमेन, प्रिवेंशन मैगज़ीन और हेल्थ केयर कम्युनिकेशन एजेंसी GCI Health द्वारा हाल ही में की गई 3,000 से अधिक महिलाओं के एक सर्वेक्षण में पता चला है कि 40 प्रतिशत महिलाएं दिन में कई बार लगातार तनाव का अनुभव करती हैं। छब्बीस प्रतिशत इसे दैनिक अनुभव करते हैं, और 22 प्रतिशत इसे सप्ताह में एक या दो बार अनुभव करते हैं।
तनाव से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानें (नीचे) और तनाव के सामान्य कारणों से निपटने के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
दिल की बीमारी
तनाव हृदय गति और रक्त के प्रवाह को बढ़ा सकता है और रक्त में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को छोड़ सकता है। अचानक भावनात्मक तनाव से दिल के दौरे, असामान्य दिल की लय, दिल की धड़कन और अन्य गंभीर हृदय संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। "तनाव के दीर्घकालिक परिणाम हृदय गति बढ़ा सकते हैं, रक्तचाप बढ़ा सकते हैं, और आपको हृदय रोग के लिए जोखिम में डाल सकते हैं, महिलाओं का नंबर एक हत्यारा" थॉमस कहते हैं। तनाव से धूम्रपान, शारीरिक निष्क्रियता, शराब के दुरुपयोग और अवैध या पर्चे दवाओं के उपयोग जैसे बुरे व्यवहार हो सकते हैं। ये खराब आदतें हृदय रोग और यकृत की समस्याओं और नींद की बीमारी जैसी स्वास्थ्य जटिलताओं का कारण बन सकती हैं।
मोटापा
तनाव हार्मोन कोर्टिसोल के उच्च स्तर का कारण बनता है, एक हार्मोन जो वसा भंडारण और ऊर्जा उपयोग का प्रबंधन करता है। यह पेट में जमा वसा की मात्रा को बढ़ाने के लिए लगता है। पेट में अतिरिक्त वसा कैंसर, मधुमेह और हृदय रोग जैसे संभावित स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है। कोर्टिसोल भी भूख बढ़ाने के लिए जाना जाता है और शर्करा और वसायुक्त खाद्य पदार्थों के लिए cravings को बढ़ावा दे सकता है। इसके अलावा, आप खा सकते हैं जब आप पर क्या हो रहा है के साथ सामना करने के लिए जोर दिया है। "यह एक अस्वास्थ्यकर मुकाबला तंत्र है," थॉमस कहते हैं। "त��� मोटापा तनाव के साथ सामना करने के तरीके का एक अप्रत्यक्ष परिणाम है।"
जीआई जारी करता है
थॉमस कहते हैं, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल मुद्दों में तनाव कारक, क्रोनिक हार्टबर्न (उर्फ जीईआरडी), पेट में दर्द, पेट में दर्द और मतली जैसे शारीरिक लक्षण पैदा करते हैं। आपको मुंह सूखने या निगलने में कठिनाई हो सकती है। तनाव अल्सर का कारण नहीं बनता है, लेकिन यह उन्हें खराब करता है। तनाव भी जठरांत्र प्रणाली की सूजन का कारण बन सकता है, जिससे आपको संक्रमण के संक्रमण का खतरा होता है। "दीर्घकालिक तनाव आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को कम करता है, इसलिए आप लंबे समय तक तनाव हार्मोन में वृद्धि से संक्रमण से ग्रस्त हैं," थॉमस कहते हैं।
सिर दर्द
तनावग्रस्त होने पर आपको सिरदर्द होने की अधिक संभावना है। तनाव तनाव-प्रकार के सिरदर्द और माइग्रेन का एक सामान्य ट्रिगर है; यह अन्य प्रकार के सिरदर्द को ट्रिगर कर सकता है या उन्हें बदतर बना सकता है। यह अक्सर रोज़मर्रा के तनावों-ट्रैफ़िक, काम की झुंझलाहट, टॉडलर टैंट्रम- का सामना करने की आपकी क्षमता को प्रभावित कर सकता है। "उस तनाव के साथ, लोग अपने दांतों को जकड़ सकते हैं या पीस सकते हैं," थॉमस कहते हैं। "इससे टीएमजे हो सकता है (जो आपके जबड़े के जोड़ में और जबड़े की गति को नियंत्रित करने वाली मांसपेशियों में दर्द पैदा कर सकता है), जिससे सिरदर्द भी हो सकता है।"
मधुमेह
तनाव मधुमेह का कारण नहीं है। लेकिन इससे हालत और खराब हो सकती है। तनाव से अस्वास्थ्यकर भोजन और अत्यधिक शराब पीने जैसे खराब व्यवहार की संभावना बढ़ जाती है। और मानसिक और शारीरिक तनाव टाइप 2 मधुमेह वाले लोगों के रक्त-शर्करा के स्तर को बढ़ा सकते हैं। टाइप 1 मधुमेह वाले लोगों का रक्त-शर्करा का स्तर मानसिक तनाव के साथ बढ़ या गिर सकता है; शारीरिक तनाव के साथ, यह टाइप 2 मधुमेह वाले लोगों के लिए उठेगा।
डिप्रेशन
तनाव - चाहे क्रोनिक हो (जैसे कि पार्किंसंस रोग के साथ माता-पिता की देखभाल करना) या एक्यूट (जैसे कि नौकरी खोना) - अतिसंवेदनशील लोगों में प्रमुख अवसाद हो सकता है। थॉमस ने कहा, "अनियंत्रित अवसाद में आगे की जटिलताएं हैं।" "हम मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में चिंता करते हैं जो दीर्घकालिक तनाव होने के बाद हो सकते हैं।" पुराने तनाव से हार्मोन में बदलाव होता है। जब ये रासायनिक प्रणालियां सामान्य रूप से काम कर रही होती हैं, तो वे नींद, भूख, ऊर्जा और सेक्स ड्राइव जैसी जैविक प्रक्रियाओं को नियंत्रित करती हैं। जब तनाव की प्रतिक्रिया बंद नहीं होती है और कठिन स्थिति से गुजरने के बाद रीसेट हो जाता है, तो यह अतिसंवेदनशील लोगों में अवसाद का कारण बन सकता है।
कम कामेच्छा
कई अध्ययनों में एक महिला के दिन-प्रतिदिन के तनाव के स्तर और गर्भावस्था की संभावना कम होने के बीच संबंध पाए गए हैं। उद��हरण के लिए, जिन महिलाओं की लार में अल्फा-एमाइलेज़ का उच्च स्तर होता है, जो एक एंजाइम है जो तनाव को चिह्नित करता है, कम होने वालों की तुलना में गर्भवती होने के लिए 29 प्रतिशत अधिक समय लेता है। आपका शरीर स्मार्ट है; यह पता है कि जब आप तनाव में होते हैं तो बच्चा होना अच्छा नहीं है। साथ ही, तनावग्रस्त महिलाओं की सम्भावना कम होती है। और वे धूम्रपान या बहुत अधिक शराब या कैफीन पीने की संभावना हो सकती है, जो व्यवहार गर्भाधान की संभावना को बढ़ाते नहीं हैं।
0 notes
flpindia360 · 5 years ago
Text
Take a look at SHAKYA JAWAHAR SINGH (@jawahar_shakya): https://twitter.com/jawahar_shakya?s=09
*समझ गए तो*
*पैसा ही पैसा ,*
*नही समझे तो*
*फिर पहले ही जैसा*
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
*ज़िन्दगी में कुछ पाने के लिए*
*कुछ खोना नहीं*
👉 *कुछ करना पड़ता है।*
💪💪💪💪💪💪💪💪💪
*नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें ? समझ लिजिए*
*👉 नौकरी के भरोसे मत बैठो , नौकरी ख़त्म हो रही है ।*
*👉बाकि लोग क्या करेंगे , ? कभी सोचा है इस बारे मे ?*
*👉 नौकरी , मजदूरी , ये सब ऐसा काम है , जब तक करोगे , तब तक ही पैसा आयेगा ?*
*👉आप बीमार हो गये , आप नौकरी पे नहीं ज��� रहे हो पैसा आना बंद ?*
*👉 आपकी जिस दिन दुकान बंद रहेगी उस दिन पैसा नहीं आयेगा ?*
*👉 जब भी कोई नौकरी के लिए फार्म निकलता है 200 का तो पांच लाख आवेदक होते हैं ।*
*👉बेरोजगारी बढ़ने का कारण है , अपनी सोच न बदल पाना*
*👉दुनिया मे ऐसे भी काम है जो कम लोग समझ पाते है ?*
*👉 सीखो सिखाओ और समय की आज़ादी के साथ पैसा कमाओ ?*
*👉ऐसा काम है नेटवर्किंग , पैसा कमाओ दूसरे को भी कमाना सिखाओ ?*
👇👇👇👇👇👇👇👇
*अगर आप भी ऐसा कुछ करने की सोच रहे है तो ....*
*सामने ज्वाइनिंग लिंक है...*👉🏻 https://join.foreverliving.com/marketing/Join.do?store=IND&language=en&distribID=910003773641
---------------------------
*Any More Details*
8851317276
0 notes
getdreamjobonline · 6 years ago
Text
इन गलतियों की वजह से खो सकती है आपकी नौकरी
Tumblr media
कुछ लोग नौकरी करते समय कुछ बेसिक बातों पर ध्यान देना भूल जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि कंपनी का एचआर डिपार्टमेंट आपको पिंक स्लिप नहीं थमाए तो आपको कुछ गलत आदतों को समय रहते सुधारना होगा। जानते हैं इन आदतों के बारे में- सबको पता है कि नौकरी बड़ी मुश्किल से मिलती है। इसलिए कोई भी व्यक्ति अपनी जॉब खोना नहीं चाहता है। ज्यादातर लोग यह तो बता सकते हैं कि नौकरी कैसे प्राप्त की जाए, पर यह सुनना बड़ा हास्यास्पद लगता है कि नौकरी कैसे खोई जाए। अगर आप जान जाते हैं कि कैसा काम करने पर जॉब जा सकती है तो सावधान रहेंगे। इस तरह व्यवहार में बदलाव कर समय रहते सही कदम उठा सकते हैं।
लेट पहुंचना
कुछ लोगों की आदत होती है कि वे रोज वर्कप्लेस पर लेट पहुंचते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि शुरुआती 30 मिनट्स में मीटिंग्स में कुछ नहीं होता है, इसलिए वे मीटिंग्स में लेट पहुंचते हैं। अगर आप डेडलाइन्स को मिस कर देते हैं और लोगों को इंतजार करवाते हैं तो नौकरी से निकाला जा सकता है। आपके ऑफिस में न रहने पर कई जरूरी काम अटक सकते हैं। इसलिए सवाधान रहें।
गॉसिप करना
अगर आप ऑफिस पहुंचते ही किसी व्यक्ति के बारे में गॉसिप करने लगते हैं तो नौकरी पर संकट आ सकता है। अगर आप कलीग की निजी जानकारियां या कोई रहस्य लोगों के साथ साझा करते हैं तो आपकी छवि खराब होती है। अगर आप हमेशा नेगेटिव रहते हैं और मनगढंत कहानियां बनाकर लोगों को सुनाते रहते हैं तो आपको तुरंत नौकरी से निकाला जा सकता है।
बिल्कुल न बोलना
मौन रहना सर्वोत्तम माना जाता है, पर इसका मतलब यह नहीं है कि बॉस के सवालों का कोई जवाब न दें। वर्कप्लेस पर किसी भी कलीग से काम के बारे में चर्चा नहीं करेंगे तो गलत छवि बनेगी। कुछ लोग लगातार गलतियां होने पर भी गलती नहीं मान��े हैं। वर्कप्लेस पर लोगों की निगाह में नहीं रहते हैं तो भारी नुकसान हो सकता है। सही समय पर सही बात बोलने की आदत डाल लें।
मेरी समस्या नहीं है
कुछ लोग ऑफिस में सिर्फ वही काम करते हैं, जो उनके वर्क प्रोफाइल में लिखा होता है। उन्हें पहले से कुछ न बताएं तो वे किसी भी काम को मना कर देते हैं। वे कोई जिम्मेदारी नहीं लेते और लोगों की मदद नहीं करते। वे एक्स्ट्रा प्रोजेक्ट्स पर स्वेच्छा से काम नहीं करते हैं। ऐसे एम्प्लॉइज मुश्किल से कंपनी की उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं।
किसी की न सुनना
वर्कप्लेस पर लोगों की बातों को अनसुना करना शुरू कर देते हैं तो हो सकता है कि कुछ ही दिनों में नौकरी से हाथ धोना पड़े। हर तरह के सवालों, जिज्ञासाओं और सुझावों से दूर भागने लगते हैं तो खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप सबसे यही कहेंगे कि मैं तो इसी तरह से काम करुंगा तो कंपनी आपका रिप्लेसमेंट खोजना शुरू कर देगी।
खराब ड्रेस पहनना
कुछ लोगों की आदत होती है कि रात को जिन कपड़ों में पार्टी करते हैं, सुबह उन्हीं कपड़ों में ऑफिस पहुंच जाते हैं। इससे खराब कुछ भी नहीं हो सकता है। सही कपड़े पहनकर और ऑफिस के नियमों का पालन करते हुए वर्कप्लेस पर पहुंचना चाहिए। जरूरी नहीं है कि वर्कप्लेस पर हर बात लिखित में ही बताई जाए। कुछ बातों का खुद खयाल रखना पड़ता है। सही पहनावा भी उनमें से एक ही है।
शिकायत करना
कुछ लोग लगातार किसी न किसी बात को लगातार शिकायत करते रहते हैं। वे बिना सोचे बोलने में यकीन रखते हैं। वे सार्वजनिक रूप से अपने साथियों की बुराई करते हैं। वे लोगों के काम का क्रेडिट लेने की कोशिश करते हैं। इस तरह की चतुराई कंपनी पकड़ लेती है और आगे जाकर जॉब भी जा सकती है।
सोशल साइट्स पर रहना
वर्कप्लेस पर पूरे दिन मोबाइल फोन पर लगे रहते हैं और सोशल साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम खोले रखते हैं तो यह बात किसी से छुपेगी नहीं कंपनी कभी यह नहीं चाहेगी कि आप अपने कीमती समय का इस्तेमाल सोशल साइट्स के लिए करें। ऑफिस में सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर आपको नौकरी से निकाला भी जा सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/avoid-these-mistakes-to-save-your-job-3271351/
0 notes