#दिल्ली में नौकरी
Explore tagged Tumblr posts
Text
आयुषमन डायरी -आयुषमन - पहली खतरनाक अग्नि परीक्षा -
पहला प्यार
आयुष्मान की पूजा -
आयुषमन की पत्नी सोनाली आयुषमन से बोली मैंने आपकी इतनी कहानी सुनी पर मुझे तो हमेशा यह लगा की लड़कियों को तो प्यार हो जाता था पर आपको बस होते होते रह जाता था | चलिए मैंने मान लिया की कोई शक्ति आपको प्यार में आगे बढ़ने से रोकती थी | फिर भी आपको सबसे पहले कब प्यार होने का अनुभव हुआ |
आयुषमन ने सोचा और फिर बोला चलो मै तुम्हें 2001 में ले चलता हू |वैसे तो मेरे माता पिता खुले स्वभाव के थे | मेरे पिता अपने माता पिता को बहुत प्यार करते थे |वोह श्रवण कुमार की तरह उनकी निस्वार्थ सेवा करते थे |पर मेरा ताऊ और मेरी तीनों बुआ बहुत स्वार्थी और धूर्त थे |वैसे ही उनके जीवन साथी और उनके बच्चे |केवल बीच वाली बुआ के पति और बेटे बाकियों से बेहतर थे | इन लोगों की सोच बहुत खराब थी |वोह इस तरह की बातें आपस में करते थे “की अगर उससे मकान या रूपया मांग लो तो देखना नहीं देंगें,मेरा ताऊ और उसका परिवार और तीनों बुआएँ इस तरह की बातें कर के बहुत खुश होते थे ,खास कर जगदीश और संगीता “|
घर में इन सब की ही चलती थी | उन सब के लिए अपने लिए कुछ और कानून थे और दूसरों के लिए कुछ और |पर मेर�� माता पिता बहुत मेहनती और अपने कर्तव्यय को निभाने वाले लोग थे | उनकी इस शराफत का फायदा मेरे ताऊ और बुआ के परिवार उठाते थे | खासकर ताऊ और ताई जो प्यार के बारे में बड़ी गंदी सोच रखते थे | उनके लड़के भी उन दोनों की तरह चरित्रहीन थे | वोह सब हर अच्छी लड़की को भी चरित्रहीन साबित करने लग जाते थे |मेरे दादा की वजह से हम लोग उन लोगों को कुछ भी कह नहीं सकते थे |मुझे यह सब बातें अच्छी नहीं लगती थी | इसलिए जब भी कोई लड़की अच्छी लगती तो मुझे उसे अच्छा कहने में भी डर लगता था | इसलिए न लड़कियों को देखने की आदत लगी और न ही उनके बारे में बात करने की |
मैंने न ही कभी कोई प्रेम शस्त्र का साहित्य पढ़ा |मै एक अच्छा लड़का था वोह भी गुड लूकिंग |बचपन में तो मुझसे खूबसूरत कम ही लोग होते थे |मेरे पिता बहुत अच्छे चरित्र के थे |वोह हर लड़की को अपनी बहन की नजर से देखते थे |उन्होंने मुझे हर लड़की की इज्जत करना सिखाया |मेरे ददिहाल की लड़कियां तो अच्छे चरित्र की नहीं थे |पर ननिहाल में सारी लड़कियां अच्छी थी |
मेरे पिता की हैन्ड राइटिंग बहुत अच्छी थी | मेरे पिता बहुत अच्छे चरित्र के थे | मेरे माता पिता बहुत ही आदर्श पति पत्नी थे और एक दूसरे के सच्चे प्रेमी प्रेमिका थे | मेरे पिता बेहूद संस्कारी थे वोह हर बड़े के पैर छूते थे |
यह आदत उन्होंने मेरे भी डाली | पर बचपन में जयादातार बाबा के बच्चों के साथ रहना पड़ा | वोह सब बड़े निर्दयी, दिखावा करने वाले , घर में राजनीति करने वाले ,झूठे ,लालची और घर में मार पीट करने वाले थे | वोह घर में शेर और बाहर ढेर थे |
उन सब के सामने प्यार की बात करना सबसे बड़ी मूर्खता थी |वोह मुझसे बहुत ईर्ष्या करते थे |क्योंकि मै हर चीज में अच्छा था |
२००१ में मैंने पोस्ट ग्रैजूइट की डिग्री पूरी की |मै दिल्ली में था एक इंटरव्यू देने मै अपने एक मलयाली दोस्त के साथ फरीदाबाद में एक जगह कॉलेज में टीचिंग का इंटरव्यू देने गया ,मेरा वहा सिलेक्शन भी हो गया | वोह मेरा नौकरी का पहला ऑफर थे ,उन लोगों ने मुझे रोहतक में जॉइनिंग देनी थी |
पर मै वहा नौकरी करने नहीं गया |मेरे पिता बहुत जबरदस्त शिक्षक थे |सारे शहर में वोह एक बहुत सख्त टीचर के रूप में मशहूर थे |वोह बदमाश लड़कों में डॉन के रूप में मशहूर थे |इनके पढ़ाए छात्र जीवन भर उनकी इज्जत करते रहे | उनके छात्र आज भी हम लोगों का ख्याल रखते है |उन्हे अपने विषय पर सख्त पकड़ थी |मै जब १० में था तब एक बार उनकी कोचिंग में पड़ाने गया था |तब बच्चों ने काफी तारीफ की थी |इसलिए मेरे पिता चाहते थे की मै उन्ही की तरह प्र��फेसर बानू | मेरी मा बहुत विद्वान महिला थी |मेरे पिता ने शादी के बाद उनकी पढाई कारवाई थी |
मेरे पिता को मेरी मा की पड़ाई करवाने में अपने ही भाई बहनों और अपनी माता के बड़े जुल्म झेलने पड़ें |पर उन दोनों ने ठान रखी थी की वोह पढ़ाई कर के रहेंगे | मेरी मा ने प्राइवेट पड़ाई करके बहुत अच्छे नंबर पाएँ साथ ही उन्होंने डाक्टरिट की उपाधि प्राप्त की | मेरे पिता ने भी नौकरी के साथ प्रमोशन पाने के लिए प्राइवेट पढ़ाई कर के डिग्री प्राप्त की |मेरे माता पिता दोनों ही हिन्दी और संस्कृत के विद्वान बन गायें |मेरी मा ने ज्योतिषी भी सीख ली |मेरे गृह नगर में विस्व विद्यालय में कंप्युटर का पोस्ट ग्रैजूइट डिग्री कोर्स खुलने वाला था |मेरी मा जो कॉलेज में प्रोफेसर थी उन्हें इसकी जानकारी मिली उन्होंने मुझसे कहा की वहा कोशिश करो |
मै अपनी माँ के कहने पर यूनिवर्सिटी गया और बायोडाटा दे आया | इंटरव्यू के लिए एक दिन तिवारी मैडम जो वहा की विभागाध्यक्ष थी उनका फ़ोन आया और उन्होंने अगले दिन सुबह एक टॉपिक तैयार कर लाने को कहा | मैंने रात भर नेटवर्क का एक बेसिक टॉपिक तयार किया | मेरी अंग्रेजी इधर तंग हो गई थी साथ में मैंने बहुत दिन से कुछ पढ़ाया नहीं था |मै नवजोत सिद्धू की कामन्टेरी सुनता था |मैंने सोच कल जा कर सिद्धू जी की ही तरह इंग्लिश बोल आऊँगा और किया भी ऐसा |वोह अच्छा समझ में आने वाला छोटा स लेक्चर थt और मुझे नौकरी मिल गई | यह नौकरी ऐड हाक की थी |
मैंने तिवारी मैडम से कार्मिक रिसते का अनुभव किया | उसी समय एक युवा और मुझसे कम उम्र के बहुत बुद्धिमान और जोशीले शरद कटियार को भी वहा नौकरी मिली | वोह बहुत खूबसूरत व्यक्ति थे | उसके दिल में कुछ अच्छा करने की तमन्ना थी | हम दोनों में तुरंत बहुत खूबसूरत दोस्ती हो गई |वोह मेरी तरह ही साफ दिल और खुले दिमाग का था |हम लोगों को पोस्ट ग्रैजूइट की क्लास मिली | वहा के कुछ छात्र मुझसे उम्र में बड़े थे |शरद से लगभग तिहाई छात्र बड़े थे | मुझे आसान विषय कंप्युटर की बुनियादी बातें पड़ने को मिला |मेरी एक सुरू से एक बुरी बात थी मुझे काभी आसान विषय में मन लगता था |जब भी मुझे कठिन विषय या जिंदगी में कठिन परिस्थतियाँ मिलती तभी मै अपना बेस्ट देता था | शरद को सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मिली |वोह संपुरता के साथ बड़ी मेहनत से पढ़ाते थे | वोह आईआईटी रुड़की के पढ़ें थे और वहा के एक लेजन्ड प्रोफेसर के प्रशंसक थे | उन्होंने एक बार मुझे सी प्रोग्रामिंग के विषय पॉइंटर्स को बड़े आसान तरीके से पढ़ाया था |मै उनसे काफी प्रभावित हुआ |तिवारी मैडम बहुत सिद्धांत वादी और कुशल प्रशासक थी |
उन्हें देश की बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का अनुभव था |वोह बहुत बड़े ई -गवर्नन्स के प्रोजेक्ट्स में शुरुआती दौर में काम कर चुकी थी |वोह संपुरता ,मेहनत ,ईमानदारी और अच्छे व्यवहार की प्रतीक थी |शरद जी और मै ईमानदारी से काम करने लगें | शरद जी क्लास में राजा की तरह पढ़ाते थे |मुझे उनकी तारीफ सुन कर बहुत अच्छा लगता था |पर मेरे पास बहुत आसान विषय था | इसलिए मुझे इंतजार था अगले सिमेस्टर का |
तिवारी मैडम हम दोनों को सिखाती थी की छात्रों से उचित दूरी तो रखना पर कभी भी इतने दूर मत जाना की वोह आपसे अपनी विषय की समस्या न बता सकें |वोह एक महान मार्ग दर्शक थी |छात्रों की सच्ची हितैषी | वोह यह भी कहती थी की हर छात्र को पढ़ाया भी नहीं जा सकता सिर्फ कोशिश की जा सकती थी |
मेरे और शरद के आदर्श इलेक्ट्रानिक्स विभाग के हम लोगों से थोड़े बाड़ें हर हीरो से खूबसूरत श्री अनुज कठियार थे | जो बहुत मेहनत से पढ़ाते थे |आज वोह सरकारी कंपनी में सीनियर पज़िशन पर है |
शरद क्रिकेट खेलते थे |मैंने भी कॉलेज से निकलने के बाद से क्रिकेट नहीं खेले था | हम दोनों को क्रिकेट खेलने का मन करता था |मै पोस्ट ग्रैजूइट क्लास के साथ ग्रैजूइट की क्लास में भी जाता था पढ़ाने |मै दिलीप कुमार साब की ऐक्टिंग में समर्पण से प्रभावित था और मुझे लगता था की किसी भी करिअर में नाम कमाने के लिए उनके जैसे ही लग्न चाहिए
|मैंने अपने माता पिता से सिखा था की जिदगी में काबलियत पर भरोषा करो कामयाबी पर नहीं | इसलिए मेरी कोशिश हमेशा से काबिल बनने की थी |
मुझे कॉलेज के जमाने से गाने का शौक था |मैंने गाने की काभी ट्रैननग नहीं ली |वास्तव में बड़ी आसानी से मिमिक्री कर लेता था |मै पुराने कलकरों के अलवाव आस पास के लोगों की नकल भी उतार लेता था |ऐसे ही मै किसि भी गायक और गायिका की नकल उतार कर उनके गए गाने गया लेता था |मै कॉलेज में अपने गाने से लोकप्रोय था |
यहा भी मै छात्रों को कभी कभी क्लास में गाने सुनाता था |मुझे अपने पिता से विरासत में दूसरे की मदद करने का स्वभाव मिला था |यहा मै अपने स्टूडेंट्स की मदद करता था |वहाँ से स्टूडेंट्स मेरे मददगार स्वभाव की वजह से पसंद करने लगे | मेरे गाने से मैंने पोस्ट ग्रैजूइट क्लास की बेहद प्रतिभासली छात्रा अंजली जैन को गाने में डूबते हुए देखा |अंजली एक छोटे से सहर से पड़ने आई थी और हॉस्टल में रहती थी | वोह बड़ी मासूम थी |वोह कुछ कुछ होता है की नायिका अंजली की तरह के कपड़े ही पहनती थी | उसकी रूम पार्टनर ग्रैजवैशन की बॉबी गुप्ता थी |बॉबी वास्तव में फिल्म बॉबी की डिम्पल कपाड़िया जैसी लगती थी वोह वैसे ही कपड़े पहनती थी |बाबी की पसनद���दा फिल्म कुछ कुछ होता है थी | दोनों रूम पार्टनर मुझसे यानि आयुष्मान से बड़ी प्रभावित थी |वोह दोनों आयुष्मान ��े गाने ,पढ़ाने और स्वभाव की आपस में तारीफ करती थी |
अंजली प्यार के मामले में शर्मीली थी | वोह क्लास के बाद आयुष्मान से टॉपिक में संदेह डिस्कस करने भी जाती थी | अंजली शर्मीली थी पर बॉबी बेहूद मासूम होने के बाद भी अपने मन की बात सबसे कह देती थी | वोह आयुष्मान के पास जाती थी और उसे बताती थी की वोह और अंजली मैडम उसकी बात हॉस्टल में खूब करते थे | बॉबी भी बेहद मेधावी छात्रा थी और एक बेहूद रसूख वाले अफसर की लड़की थी | उसको देख कर ही लगता था की वोह एक शाही परिवार से है |
वोह आयुष्मान को अक्सर बताती की अंजली उसकी पीछे कितनी तारीफ करती है |आयुषमन एक चरित्रवान और उसूल वाला व्यक्ति था |वोह लड़कियों की बातों को हमेशा अपने तक ही रखता था यह भी उसने अपने पिता से ही सिखा था |
बॉबी उससे बोलती की उसे कुछ कुछ होता है फिल्म पसंद है वोह जब उसे देखती है तो शरुख खान में आयूहमन को,काजोल में अंजली को और रानी में खुद को देखती है |उसे वास्तविक जिदगी में रानी मुखर्जी का उस फिल्म जैसा चरित्र करना है |
बॉबी कहती थी की वोह चाहती है की हम तीनों जिंदगी भर एक दूसरे के करीब रहें |वोह मुझे वहा का सबसे अच्छा व्यक्ति कहती थी ,उसकी नजर में वैसे ही अंजलि सबसे अच्छी लड़की थी |
अंजली की क्लास में एक बेहद संस्कारी,पढ़ाकू और अच्छी लड़की अर्चना अगर्वल भी थी | जो इतनी आज्ञाकारी थी की बिना आयुष्मान से पूछे लाइब्रेरी या क्लास के बाहर नहीं जाती थी |
यह बात आयुषमन समझ नहीं पता था की वोह ऐसा क्यों करती थी |आयुष्मान की आवाज क्लास में पीछे बैठे छात्रों को नहीं सुनाई देती थी | लेकिन जल्दी ही उसकी आवाज़ पीछे छात्रों तक पहुंच गयी |अगले सिमेस्टर में आयुषमन को डाटा संरचना पढ़ाने का मन था |
अंजलि के दो दोस्त दीपिका सलवानी और ऐषा अरोरा थी और दो दोस्त जिसमें एक ६ फुट ३ इंच लंबा बेहूद हैन्सम सिख जोशीला शेरदिल हरभजन और दूसरा संस्कारी लड़का निखिल श्रीवास्तव था |
पोस्ट ग्रैजूइट के छात्र आयुषमन और शरद जी के साथ बड़े खुश थे |पर एक दिन एक दुखद घटना घट गई |हुआ यह की आयुष्मान मजाक में हरभजन से बोल गया की तुम्हारे तो हमेशा १२ बजे रहते है |हरभबजन सिख पंथ का सच्चा अनुयायाई था |उसे बहुत गुस्सा आया और उसने आयुषमन पर गुसा निकाल भी दिया |आयुषमन को अपनी गलती समझ नहीं आई पर शरद जी ने बाद में उसे उसकी गलती बताई |
फिर भी अंजलि ने उलट हरभजन से कहा की जाओ आयुष्मान सर से माफी मांगों वोह बहुत अच्छे है उन्होंने जान कर कुछ किया नहीं होगा |अगले दिन हरभजन ने माफी मांगी भी |मामला खत्म सा होने लगा |हर भजन अंजलि का सच्चा मित्र था |
आइए उस क्लास के प्रमुख चरित्र से मिलते है :बेहूद ससकारी मन��ष और अयन की मित्रता मशहूर थी | विनय ,अंबिकेश ,संदीप ,देविका ,शुभाशीष की खूबसूरत मित्र मंडली ,अर्चना की दोस्त दीपाली ,ईमानदार और बुद्धिमान नवीन कुमार,पारिजात,महेन्द्रा,रितेश,अतींन,अमित ,शैलेश साथ में श्री निष्काम ,नितिन,देवेश मिश्र ,पंकज ,आशीष ,अभिषेक ,ज्ञानेन्द्र और क्रिकेटर अदनान इत्यादि |
एक दिन आयुष्मान ने देख की लड़के क्रिकेट खेल रहे है उसको भी क्रिकेट खेलने का मन हुआ |वोह लड़कों से बोल की वोह बल्लेबाजी करना चाहता है |लकड़े राजी हो गायें | उसने बल्लेबाजी करनी सुरू की |लड़कों ने बाल यूनिवर्सिटी के सबसे तेज और शानदार बोलर विनय मिश्र को दे दी | साथ में उसके दोस्त संदीप ने चुटकी ले कर कहा की सर के सर पर गेंद मारना |आयुष्मान कुशल क्रिकेटर था उसने यह बात सुन ली | वोह जान गया की गेंद कभी ना कभी शरीर पर आएगी उसने इधर उधर जाती गेंदों को छोड़ दिया |उसे इंतजार था शरीर पर आने वाली गेंद का और अंत में वोह तेज गेंद आ भी गई |आयुषमन हुक खेलना का शानदार खिलाड़ी था और उसने वोह गेंद स्टेडियम के बाहर हिट कर दी ६ रन के लिए |लड़के खुश हो गायें,खूबह ताली बजी और उसकी शॉट सब के लिए यादगार बन गई |
एक दिन लड़कों ने शरद जी और आयुष्मान से मैच खेलने के लिए कहा | मैच तय हो गया और मैच खेला गया | लड़के ज्यादा चुस्त थे और शानदार क्रिकेट खेलते थे | उन्होंने खूब रन बनाए सुरू कर दिए |वोह बड़े स्कोर की ओर थे तभी आयुष्मान बल्लेबाज के पास पावर शॉट लेग पर जा लार फील्ड करने लगा |दरअसल वोह बहुत चुस्त फील्डर था उसे उसकी यूनिवर्सिटी में जोनती रोह्डस कहते थे |उसने दो बल्लेबाजों को अपनी चुस्ती और अचूक निशों से रन आउट कर दिया |फिर उसकी गेंदबाजी दे गई |उसको स्वर्गीय शान वार्न की तरह गेंद फेकने और वॉर्न की तरह की लेग स्टम्प से ऑफ स्टम्प की ओर जाती गेंद फेकने में महारत थी |उसकी गेंदों से उसकी टीम को कुछ विकेट मिली खासकर छात्रों का सबसे अच्छा बल्लेबाज अदनान बोल्ड हो गया | छात्रों के टीम विशाल स्कोर की ओर नहीं बढ़ पाएँ |
अब स्टाफ के टीम खेलेने आई छात्रों की बोलिंग बहुत तेज और अचूक थी |फील्ड भी उच्च दर्जे की|केवल आ���ुष्मान ही टिक पाया | आयुषमन अकेले राहुल द्रविड की तरह टिका रहा उसकी शॉट्स सौरव गांगुली की तरह अच्छी टाइमिंग से भरी थी | पर दूसरी ओर से उसे साथ नहीं मिला |उसकी बल्लेबाजी का सबने आनंद लिया |वोह सबसे आखिर में आउट हुआ तब कुछ ही रन दूर थीं जीत |
मैच छात्रों ने जीता पर दिल आयुष्मान ने | आयुष्मान अपनी स्टूडेंट लाइफ की तरह यहा भी टीचर, गायक के बाद क्रिकेटेर के रूप में हर जगह ��शहूर हो गया |
शरद जी की कॉलेज टाइम से ही विप्रो में नौकरी लग चुकी थी | वोह बस जॉइनिंग का इंटेजर कर रहे थे | नए सिमेस्टर में आयुष्मान को डाटा संरचना पढ़ाने को कह दिया गया | उस विस्व विद्यालय में बहुत से टीचर छात्रों से ग्रैड और सेससीऑनल मार्क्स देने के पैसे लेते थे |
आयुषमन का अपना एक दुखद अनुभव था |जब वोह अपने कंप्युटर प्रोग्रामिंग के अंतिम वर्ष था |तब एक दुर्घटना उसके जीवन में हुई थी | वोह अपने कॉलेज के सिर्फ दूसरे बैच का छात्र था | उसकी यूनिवर्सिटी का नाम पूर्वाञ्चल था | उस बैच से पहले केवल एक बैच वोह भी ६ महीने पुराना था |
आयुषमन कभी रसायन विभाग में कमजोर होने के कारण इंजीनियरिंग की तयारी कभी ठंग से कारण नहीं पाया था |वोह १२ वी कक्ष में जब उसके स्कूल में मैथ के भी टीचर पहली बार १२ वी में पड़ा रहे थे |वोह हमेशा १०० में १०० पूरे २ साल नंबर लाता रहा |
बोर्ड की परीक्षा में एक ५ नंबर का प्रश्न मयट्रिक्स ट्रैन्स्पज़िशन का आयाया था जिसे आयुषमन ने नहीं पड़ा था |उसके मार्क्स ९५ रह गए थे | उसके गढ़वाली शिक्षक राम प्रवेश जी को यह बात अच्छी नहीं लगी थी |पर उसके पिता जी के मित्र सुरेश आचार्य जी आज भी इस बात पर फक्र करते है |
पर रसायन के शिक्षक श्री नारायण क्लास में बिल्कुल पड़ाने में रुचि नहीं दिखते थे |
आयुषमन को कोचिंग करना पसंद नहीं था |इसका उसे नुकसान हुआ और वोह इंजीनियर नहीं बन पाया | उसके घर में दादा के बड़े बेटे और उसके बेटों ने आयुष्मान को पान मसाला के लत लगा दी | उसने मास्टर ऑफ कंप्युटर ऐप्लकैशन प्रोग्राम की तयारी कुछ समय बाद सुरू की |उसकी प्रेरणा उनसे अपने रिसते के बड़े भाई सत्यवान गुप्ता से मिला |उसने तयारी की |उस वक्त बहुत कम सीट होती थी | पर वोह कई जगह सिलेक्ट हुआ पर अपने गृह प्रदेश में नामी कॉलेज में सीट पाने से रह गया | पड़ोसी राज्य में वोह गया नहीं सीट लेने |
वोह अपने टीचर श्री कनहिया लाल सलवानी से पास गया था जिन्होंने उसकी त्यारी कारवाई थी |वोह एक सरकारी बैंक के ऑफिसर थे और बहुत महान गड़ितज्ञ थे | उन्हें हर टॉपिक की जबरदस्त पकड़ थी |वोह एक संस्कारी सिन्धी परिवार से थे | उन्होंने आयुषमन से कहा की तुम्हारा कई जगह सिलेक्शन हुआ है और बड़े हीनहार हो इसलिए तुम अच्छा कॉलेज चाहते हो तो एक बार और तयारी कर सकते हो |क्योंकि नए खुले कॉलेज में अच्छे लेक्चरर नहीं होते |
आयुष्मान उनकी बात न मान सका और पूर्वाञ्चल चल गया |वह वाकई में कोई पढ़ाई नहीं होती थी |श्री रजनीश ,आमोद,आनंद ,शमीम कुछ भी नहीं पड़ते थे |बल्कि नकल कर के छात्रों को पास होने को कहते थे |उनके खिलाफ सीनियर संजय मिश्र ��वाज उठाते थे | सीनियर में स्व नीरज,संजय दुबे,राजीव श्रीवास्तव ,राजीव ,पंकज उपाध्याय ,प्रदीप और सबसे अच्छे श्री विकास वर्मा थे | श्री विकास वर्मा आयूहमन की बहुत मदद करते थे | आयुषमन उसका कर्ज कभी चुका नहीं सकता था |राजेन्द्र चौधरी ,ललित पालीवाल,विवेक छोककेर,दीपक त्यागी ,विपिन गुप्ता ,चंदन श्रीवास्तव ,नितिन महेश ,मधुकर सक्सेना, उदय भान जैसे छात्र चापलुषी करके नंबर लाते थे | अनुराग अवस्थी ,निलेश और आलोक जैसे लड़के पीछे रह जाते थे | यह टीचर छात्रों से कहते थे की इग्ज़ैम में कुछ भी लिख दो और आपस में नकल कर लो |वोह सब बिल्कुल पढ़ाते नहीं थे |
आपस में यह राजनीति करते थे | उनकी नकल के बढ़ावे से अक्सर लड़के फस जाते थे |ऐसा ही मेरे साथ हुआ अंतिम सिमेस्टर में | उन लोगों के जाल में मै फस गया | एक डायरेक्टर यादव से इन लगो ने मुझे और दो लड़कों को पकड़वा दिया | मेरे पिता बहुत उसूलवादी टीचर थे जब उन्हें यह पता चल तो वोह बहुत दुखी हूएं |यह सब मुलायम सिंह की सह पुस्तक वाला समय था | मेरे पिता ने मुझे इस परेशानी से नियम के तहत निकलवाया | मुझे बहुत पछतावा हुआ और मैंने तय किया की मै प्रोफेसर बनूँगा और वोह भी ऐसा की मेरे किसी छात्र को ऐसी किसी परेशानी न उठानी पड़ी |
हम सब को कुछ भी पढ़ाया नहीं जाता था |बिल्कुल प्राइवेट पढ़ाई की तरह रेगुलर कोर्स किया था |इसलिए आगे चल कर पढ़ाने में भी बहुत तकलीफ होने वाली थी |
मै शुरू में वहा की लैब में भी जाता था | वहा इंजीनियरिंग २००० के छात्र लव चोपड़ा जो बहुत संकरी पञ्जाबी थे और एक दक्षिण भारतीय अनिल अंडे से मेरी मूलकत होती थी |उनसे मेरी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी |
मैंने डाटा संरचना ले तो लिया पर उसकी विदेसी किताब से मुझे पढ़ाना सही नहीं लगा |मैंने एक देशी किताब जो एक अच्छे प्रोफेसर के नोट्स थे सलरिया से पढ़ाने का फैसला किया |
उसी वक्त शरद जी का काल लेटर आ गया |वोह अपनी जगह एक टीचर अरुण चतुर्वेदी की सिफारिश कर गायें | अरुण चतुर्वेदी कॉलेज से पास हो कर चार साल से एक स्कूल में पड़ा रहे थे | वोह महाराष्ट्र से पढे थे और बड़ी मुश्किल से ७ साल में पास हुए थे | वोह एक चलते पुर्जे थे | वोह महान खलनायक श्री प्रेम चोपड़ा के खलनायक वाले चरित्रों से प्रभावित थे और असल जिंदगी में भी मीठे बोल बोलने वाले खलनायक जैसे शातिर इंसान थे |उन्हें शरद जी के कहने पर तिवारी मैडम ने रख लिया |दूसरा विलन विपिन कुमार गुप्ता जो रंजीत जैसा था उसे भी वह मौका मिल गया |उसे पिछले कॉलेज से हटाया गया था |वोह मेरे साथ पढ़ भी चुका ��ा | वोह भी रंजीत जैसे खलनायक से प्रभावित था |विपिन कुमार गुप्ता के पिता मर चुके थे और उसकी बहन की शादी होनी थी |तो वोह मुझसे गिड़गिड़ाता था | मैंने दया खा कर उसकी मदद कर दी |उसकी मा और बड़ी बहन अच्छी थी |मेरे कहने पर उसे रख लिया गया | हालांकि मुझे पता था की वोह चरित्र का अच्छा नहीं है |उसे कुछ आता भी नहीं था | फिर भी वोह और उसका दोस्त प्रभात अगर्वल इतने चालाक थे की किसी के सामने सीधा बन कर काम निकाल लेते थे |
शरद जी गएँ और शरद जी के जाते ही अरुण चतुर्वेदी और विपिन कुमार गुप्ता कॉलेज आने लगें |आगे मै अरुण चतुर्वेदी को मै प्रेम चोपड़ा कहूँगा और विपिन गुप्ता को रंजीत कहूँगा |अरुण चतुर्वेदी को आप कह सकते हो वोह बिल्कुल थ्री ईडियट के बूमन ईरानी की तरह लगते थे | यानि जवानी में गंजे और उम्र से १५ साल बड़े लगते थे | वोह बड़े अहसान फ़रामोश थे शरद जी के जाते ही उन्हें भूल गायें थे |बल्कि सबसे अपने पिता को आईएएस ऑफिसर बताने लगें | और कहने लगें की उनके पिता के विस्वविद्यालय के उपकुलपति से दोस्ती है |जबकी वास्तविकता थी की उनके पिता एक सरकारी चीनी मिल के कर्मचारी थे |रंजीत के पिता एक घूस खाने वाले सनकी सरकारी अभियंता थे |
रंजीत खुद भी हर तरफ से चरित्र का बुरा था वैसा ही प्रेम चोपड़ा भी | दोनों चरित्र के बहुत बुरे थे |
उनके आने से लैब के स्टाफ भी लैब में लड़कियों को इन्स्ट्रक्ट करने के बहाने छेड़ छाड़ करने लगें| उस जमाने में मेरे गृह नगर की अधिकांश लड़कियां बहुत सीधी होती थी |वोह इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त कर लेती थी |
प्रवेश चंद्र एक बेहद प्रतिभाशाली टीचर भी आयें वोह अच्छे इंसान थे और धीर धीरे छात्रों में लोकपरीय हो गायें |वोह सबसे लोक प्रिय थें | प्रेम चोपड़ा ने मेरी और प्रवेश जी के बीच में गलतफहमी पैदा कर��� |और हम दोनों गलतफहमी में आयें भी पर तिवारी मैडम ने गलफहमी दूर कर दी |और हम दोनों भाइयों की तरह दोस्त बन गायें |
बाद में एक संस्कारी हेमवती जी ने वह पर्मानेनेट जॉब में जॉइन की |वोह अच्छे थे पर रंजीत के साथ रह कर बाद में वोह मेरे घर के पास रहने वाली एक बहुत खूबसूरत अनूर संकरी बंगाली छात्रा ममता से सच्चा प्यार करने लगें और उसे अपने पास ले कर आने वाले शातिर छात्र निकुंज शर्मा के करीब आ गायें | ममता की शक्ल शमिता शेट्टी जैसी खूबसूरत थी |इससे उन्हें आज तक नहीं पत्ता की उनकी असलैयात में अच्छे लड़के लड़कियों में क्या छवि थी |
उस विस्वविद्यालय में ब्राह्मणों का वर्चस्व था | हालांकि मेरे माता पिता पेशे से शिक्षक थे और मै बचपन से ही ब्राह्मणों के बच्चों के साथ ही पला बढ़ा | हमारा मोहल्ला भी ब्राह्मणों का था | इसलिए मेरा परिवार ब्राह्मणों का बहुत सम्मान करता था | मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी उस वक्त अनुराग अवस्थी थे | पर निकुंज शर्मा जैसे ��ोग अपने फायदे के लिया वाद का इस्तमल करते हैं |वाद गलत ही होता है चाहें वोह ब्रहमीन ,ठाकुर ,विशेष वर्ग ,विशेष जाती ,धरम हमेशा गलत होता है | निकुंज शर्मा एक नीच छोटी पोस्ट का बाबू अतुल दीक्षित की चमचागीरी कर के अपनी क्लास के तीन विशेष वर्ग के संस्कारी और पढ़ाकू छात्र श्री राहुल जी ,दिनेश जी और सचिन जी को जाती सूचक शब्द बोल कर लगातार अपमानित करता था |उन्होंने हेमवती जी से शिकायत भी की पर हेमवती जी के पास निकुंज ममता को लाता था |वोह युवा थे और उन्हें सच्चा प्यार था |इसलिए वोह निकुंज को कुछ नहीं बोलते थे | उनकी इस हरकत से छात्र दुखी हुए थे |वोह मेरे पास आयें मैंने निकुंज से बात की पर वोह महा शातिर था | उसने उलट चालें चलनी सुरू कर दी |वोह पढ़ाई में ठीक था और दूसरों को जल्दी ही भांप लेता था |हेमवती की कमजोरी जान कर वोह ममता को उनके पास बहाने ले कर चला जाता था |और फिर हेमवती का मजाक उड़ाता था |मैंने उन्हें बताना चाहा पर प्यार में अँधेन वोह नहीं समझें | आज तक उनके प्यार के किस्से यह मशहूर है |
पहले सत्र में मेरे पुराने प्रोफेसर की पुत्री यादें अवस्थी भी आईं |वोह सीधी और भोली थी |अगले सत्र में वोह नहीं आईं |पर वोह सच्ची इंसान थी |तीसरे सत्र में एक हीरो जैसे लगने वाले लंबे संस्कारी पञ्जाबी श्रवण आयें |वोह मेहनती शानदार और सच्चे पञ्जाबी थे | वोह सच्चे पेसेवर थे और जिदगी में उन्होंने बहुत अच्छा किया |
वोह सच्चे थे उन्होंने मुझे बताया की छात्र मेरी कड़ी मेहनत की तारीफ करते है |पर उन्होंने यह भी कहा की आप दो विषय पढ कर पढ़ा रहे है पर बच्चों को पाँच विषय पढ़ने पढ रहे है |
इसलिए उन पर दबाव नहीं डालिए |वोह सच्चे इंसान थे |प्रवेश जी भी उनकी तरह हीरो जैसे दिखते थे और मन से भी अच्छे थे | इन दोनों को सब पसनद करते थे |
मैंने सिमेस्टर सुरू होने से पहले ही पोस्ट ग्रैजूइट स्टूडेंट्स को बुलाकर डट संरचना की क्लास लेना सुरू कर दिया |मै’बहुत मेहनत और मन से पढ़ाता था |मेरी कोशिश थी की मै इतना अच्छा लेक्चर लू की उन लोगों को एक एक शब्द समझ में आयें और मै कामयाब भी था | हा मैंने किसी को नहीं बताया था की मै सलरिया की किताब से पड़ा रहा हु |मैंने उनसे यही कहाः की वोह टनेनबाउंम से पड़ें | मुझे लगा अगर मै बता भी दूंगा तो उस बूक की कॉपी उन लोगों को नहीं मिलेगी |
प्रेम चोपड़ा ने पोस्टग्रैजूइट के लड़कों से दोस्ती कर ली |प्रेम चोपड़ा के घर इंदिरा नगर के पास वोह लोग रहते थे |प्रेम चोपड़ा ने उनसे घूस ली और उन लड़कों के मेरे घर भेज दिया |वोह लड़के मेरे घर आयें और सत्र के मार्क्स बढ़ाने को कहने लगें | मेरे माता पिता दोनों बहुत ईमानदार शिक्षक थे तो मुझे यह बात बहुत बुरी लगी | उन लड़कों का नाम अभिषेक , ज्ञानेन्द्र ,आशीष और ��क ओर था | मुझे अपनी खुद की पढ़ाई के समय का ध्यान आ गया |जब टीचर नकल करवाते थे और उसको पकड़वा दिया गया था । फिर मेरे पिता को बड़ी शरमंदगी उठानी पड़ी थी |
मैंने सोचा छात्र छात्राओं को बोलू की इन सब बातों पर मत ध्यान दो | मैंने उनकी क्लास सत्र होने से पहले ही बुला ली |उस समय इंजीनियरिंग वालों के इग्ज़ैम चल रहे थे |मेरी वह ड्यूटी थी पर मुझे स्टूडेंट्स को समझाना था |मैंने ड्यूटी नहीं की और पहुच गया क्लास लेने |मैंने बिना नाम लिए सब छात्रों को पूरा प्रकरण बताना सुरू किया |मैंने सारी बातें दिल से कहनी सुरू की |मैंने उन्हें बताया की इस तरह शॉर्ट कट ठीक नहीं है जिदगी के लिए |
मैंने फिर देखा अनजली,मनीष ,अयन,अर्चना ,अतींन ,नवीन,हरभजन ,अंबिकेश ,अमित ,महेंद्र ,कणिका ,शुभाशीष ,विनय ,संदीप दीपाली ,ईशा,नितिन और दीपिका को मेरी बात सच लगते देखा |मै उन सब का हीरो था |मेरे दोस्त प्रवेश आज भी कहते है की ऐसी इमेज उन्होंने आज तक किसी टीचर की नहीं देखी है |
अंजलि को मैंने फिर अपने गानों की तरह मेरी दिल से बोली गई सच्ची बातों में डूबते देखा |वोह बहुत मासूम और सच्ची थी |उसे सच्चे लोग पसंद थे | मैंने कहा की क्लास में अगर किसी को भी मेरी पाड़ाई नहीं समझ में आ रही हो तो मै यह सब्जेक्ट छोड़ दूँ | आप लोग चाहे तो मेर शिकायत तेवारी मैडम से कर सकते है | मै उनसे आप लोगों में किसी के बारे में कुछ नहीं कहूँगा |
मेरी बात सुन कर क्लास मेरे सामने ही विभाजित हो गई | प्रेम चोपड़ा के चार छात्र खुलकर विरोध में आ गायें | मै चल आया |बाद में उन लोगों ने सब लड़कों के साथ खुलकर मेरी शिकायत करने की बात की |मेरे जाने के बाद मेरे पक्ष के लड़के चुप से हो गयें और प्रेम चोपड़ा गैंग के लड़के मेरे खिलाफ पत्र बना कर सब के हस्ताक्षर करवाना सुरू कर रहे थे |तभी अंजलि ने अपने दोस्त महान हरभजन के साथ मिल कर सब को ऐसा करने से रोक लिया | उसके जबरदस्त विरोध को देखते हूएं सब लड़कों लड़कियों में हिम्मत आ गई और उन लोगों ने प्रेम चोपड़ा गैंग की हालत खराब कर दी | कुछ दिन बाद मनीष ने मुझे आ कर यह बात बताई भी | बॉबी को यह सब अंजलि से पता चला तो वोह मुझसे मिलने आई और उन लड़कों पर बहुत गुस्सा हुई | वोह मासूम थी और कॉलेज के टीचर को भी अपने घर के लोगों के तरह ही प्यार करती थी और मै उसका हीरो था |
मै यह मानता हु की कुछ मामलों में मै अपरिपक्व था | पर मै ईमानदारी से पढ़ाता था और सब को पूरी तरह सहयोग करता था | ऑटोमेटा सिद्धांत भी मुझे उन लोगों को पढ़ाना था | जिसको पड़ने वाले या जानने वाले भी काम होते थे |मैंने उसमें अच्छा प्रयास किया |मैंने दोनों विषय में ७५ प्रतिशत ही पढ़ाया |पर सारे टॉपिक ऐसे की जिन्हें क्लास में बैठ हर एक स्टूडेंट एक एक शब्द समझ जाएँ | मै ��र क्लास की काफी दिन प्रैक्टिस करता था |की एक भी शब्द क्लास में गलत न बोलूँ |
फिर भी डाटा संरचना में एक गलती हो गई नोट्स से पढ़ाने में पहले चौड़ाई खोजो कलन विधि पढ़ाने में मुझसे गलती हो गई | नवीन जो एक ईमानदार छात्र थे उन्होंने मुझे बताया भी फिर भी मैंने तब नहीं माना |बाद में मुझे अपनी गलती पता चलीं |
नवीन ग्रैजवैशन में कंप्युटर से पड़े थे |जहा उनको नगर के सबसे अच्छे टीचर जुगल सर पड़ते थे यह विषय |लेकिन वोह ए वी एल ट्री नहीं पदाय था |मैंने नवीन जी से वादा किया की मै पाड़ाऊँगा |मेरे मित्र दीपक त्रिपाठी ने मेरी मदद की |सारे लड़के लड़कियों को ए वी एल ट्री समझ में आ गया |मेरी परतिष्ठा लगातार बढ़ गई |मेरी इज्जत सब स्टूडेंट्स करते थे |मुझे अच्छे छात्र अतींन और अंबिकेश से कुछ यादगार कमेन्ट मिलें |आतीं ने कहाः की आपने बहुत आसानी से सब पढ़ाया |हम लोगों को एक एक चीज समझ में आई है |ऐसा कोई आईआईटी का प्रोफेसर ही पड़ा सकता है |अंबिकेश ने कहा की हम लोग इस सरल विधि के पड़ने से काफी तेज हो गायें है |अब हम सब बहुत अच्छे प्रग्राममेर बन गायें है |ऐसा ही औटोमाता के लिए भी कहा गया | मेरी इस सफलता में तेवरी मैडम का हाथ था |उन्होंने मुझे गुरु मंत्र दिया था की कभी न सोचो की तुम पहली बार पड़ा रहे हो जो विषय में रुचि लेगा वोह सबसे अच्छा पढ़ाएगा |
मै आज भी उस २ k १ पोस्ट ग्रैजूइट बैच का आभारी हूँ |की उन्होंने मुझे पर विश्वास किया |आज मै जो भी हूँ उनकी बदौलत हूँ |यह उन सब की महानता है |
पर विपिन गुप्ता उर्फ रंजीत मुझे लगातार पोस्ट ग्रैजूइट छात्रों के खियाफ़ भड़काता रहता था | दरअसल उसकी नजर कुछ लड़कियों पर थी वह खासहकर अनजली,दीपाली,कनिका ,दीपिका पर |
रंजीत और प्रेम चोपड़ा खुले आम लड़कियों को फ़साने के बारे में बात करते थे |उनके साथ दीपक वर्मा जी ,आलोक यादव जी ,अनुराग तेवरी जी भी यह बातें करते थे |
हुआ यह की शरद जी बहुत मासूम थे |उस कॉलेज में यूनिवर्सिटी स्टाफ और टीचर मिल कर रूपये ले कर छात्रों के मार्क्स बढ़ाते थे | शरद जी से डायरेक्टर ने कहा की छात्रों को सत्र के अंक
जो सत्रीय परीक्षा में आयें हो वही दीजिएगा |शरद जी भोले थे उन्होंने वही किया |जब प्रथम सिमेस्टर का रिजल्ट आया तो प्रेम चोपड़ा और रंजीत ने छात्रों को कॉलेज से जा चुके शरद जी के खिलाफ छात्रों को भड़काना सुरू कर दिया था | यूनिवर्सिटी के स्टाफ नाटा अतुल दीक्षित और लंगड़े अवदेश भी छात्रों से रूपये लेते थे तो उन्होंने भी यही काम करना सुरू कर दिया |कुछ छात्रों ने शरद जी को गंदा बोलना शुरू किया | छात्रों के साथ लैब के भी लोग जैसे आलोक,राजेश। कपिल भी वैसे ही शब्द बोल रहे थे |मुझे बहुत बुरा लगा |सबसे बुरा यह लगा की बाकी लोग इसमें घी डाल रहे थें | प्रेम चोपड़ा और रंजीत छात्रों को पीठ पीछे बहुत गंदा बोलते थे |पर सामने खुल कर राजनीति खेलते थे | इन बातों से मेरा मन उस क्लास के लड़कों से उचाट गया |मैंने सोचा आगे से मै इन्हें न ही पढ़ाऊ | मै गलती कर बैठा रंजीत ने हरभजन के खिलाफ मुझे भड़काया और मै बातों में आ गया और मैंने उसको सत्र की परीक्षा में अंक के मामले में न्याय नहीं दिया |यह मेरी बहुत बड़ी गलती थी |इसके बाद भी खुद पर विस्वास करने वाले हरभजन ने कभी मुझसे इस बात का जिक्र नहीं किया |उसने मुझे माफ कर दिया या जाने दिया |यह उसकी महनता थी | दूसरी गलती अगले सत्र में मै उसके और अंजलि के संस्कारी दोस्त निखिल नारायण के साथ अभद्रता कर गया था | मैंने सोचा की कभी माफी माँगूँगा |पर ऐसा कर नहीं पाया |
मुझे अगले सत्र में उस बैच की क्लास नहीं मिली बल्कि मेरे दोस्त बन चुके लव चोपड़ा की क्लास मिली |
आज सोचता हूँ की कुछ लोगों की वजह से मुझे उन लोगों की क्लास नहीं छोड़नी चाहिए थी क्योंकि पोस्ट ग्रैजूइट के २००१ के छात्रों का ही अहसान है की जो मै आज इतना बड़ा अधिकारी हूँ |
अंजलि को मेरी वोह दो बातें अच्छी नहीं लगी |क्योंकि वोह मुझे बहुत अच्छा इंसान मानती थी और इन बातों से उसे बहुत दुख हुआ था |
अगला सत्र सुरू हुआ मैंने खूब ज्यादा ही मेहनत कर डाली | जो ग्रैजूइट छात्रों को पास्कल के एक दो टोपिक्स अचानक मिलें मुझे |मुझे नहीं आता था | मैंने अच्छा नहीं पद्या |पर छात्रों ने कुछ भी शिकायांत नहीं की |मैंने उनसे वादा किया की मै उन्हें अगले सिमेस्टर में सी प्रोग्रामिंग पढ़ाऊँगा |और ऐसा पढ़ाऊँगा की ऐसा उन्हें किसी ने इतनी मेहनत से नहीं पढ़ाया होगा | मुझे खुद कभी कंप्यूटर के पोस्ट ग्रेजुएशन में अच्छे सेशनल मार्क्स नहीं मिले थे | सेशनल मार्क्स पाने के लिए मैंने कभी कोई चाप्लूशी भी नहीं की | अपने दम पर अकेले कठिन विषयों में अच्छे मार्क्स लाएं | इसलिए मुझे भी यह पसंद नहीं था की कोई छात्र मेरे पीछे आएं इन नंबर्स के लिए | मै युवा था जोश में था यह समझ नहीं पाता था की पढ़ाने के आलावा टीचर एक सलहकार भी हमेशा होता है | मैंने उस वक़्त इस बारे में कभी किसी से राय भी नहीं ली |विपिन चंद एक झूठा व्यक्ति था वैसा ही अरुण चतुर्वेदी |२००० के दशक में झूठी पेशवरता देश में छायी थी | जिसमें गुणवत्ता की अपेक्षा दूसरों को पछाड़ने को और जयादा पैसा किसी भी तरह कामने की धुन लोगो में थी | लम्बी दौड़ का घोड़ा बनने की जगह लोग मौका मिलते ही पैसा कमाने में लग जाते थे |लेकिन मुझे अपने माता पिता से लम्बी दूर तक चलने वाले सस्कार मिले थे की सफलता से ज्यादा क़ाबलियत लाने पर विश्वास करो | अगले सत्र के लिए विषय आवंटित हो रहे थे | मै इंजीनियरिंग के २००० बैच के छात्रों से मिलता था मैंने ऑटोमेटा मशीन सिद्धांत का कुछ ��ोरशन पोस्ट ग्रेजुएट की क्लास में पढ़ाया था इसलिए मै चाहता था की मै इंजीनियरिंग में पूरा विषय पढ़ाऊँ | इससे पहले यह विषय यहाँ किसी ने नहीं पढ़ाया था बल्कि मेहमान बन कर देश के महँ कॉलेज के एक महँ प्रोफेसर श्री रघुराज यहाँ आ कर क्लास लेते थे | श्री रघुराज सब छात्रों के पसंदीदा थे | लेकिन हमेशा व्यस्तता के कारण उनका आना संभव नहीं होता था |मै उनके पढ़ाने के बारे में सुन कर रोमांचित होता था और सोचता था की काश मेरा नाम भी छात्रों की जुबान पर इतने सम्मान के साथ कभी ऐसे ही आएं | मैंने जैन मैडम से अनुरोध किया की यह सब्जेक्ट मुझे दे दिया जाएँ | पर नए प्रवक्ता होने की वजह से उन्हें मुझे पर विश्वास नहीं था | लेकिन तिवारी मैडम ने उनसे कहा की इसने पोस्ट ग्रेजुएशन में इस विषय को पढ़ाया है | और वहा से कभी कोई शिकायत नहीं आयी है ,इसलिए आप इसे दे सकते हो | खैर जैन मैडम इस बात पर राजी हुई की बच्चों को कोई तकलीफ नहीं होनी चाइये |
सत्र शुरू हुआ मैंने इस विषय की बहुत सी किताबें अलग अलग दुकानों से खरीद ली | मैंने उसकी प्रोब्लेम्स लगानी सुरु कर दी | क्योंकि मुझे जैन मैडम की बात याद आती थी की छात्रों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए | वोह छात्रों के लिए बहुत ईमानदार थी | वैसा ही हाल तिवारी मैडम का भी था | दोनों अपने पेशे में पूरी तरह ईमानदार थी | इंजीनियरिंग के छात्र शरारती थे हालाँकि वोह सब दिमाग से बहुत तेज और मन से बहुत अच्छे थे | लव ,अनिल एंडी ,मनीष सिंह ,मयंक ,प्रशांत ,निधि ,शालिनी ,सुप्रिया ,सौरभ ,आशीष ,अनुकश इत्यादि थे | वोह शोर मचाते हुए पढ़ते थे | उन्हें यह विषय जो गणित के करीब थे पढ़ने में बहुत अच्छा लगता था | पर जब वोह शोर मचाते थे तो मानते ही नहीं थे | मुझे लगा की उन्हें मेरा विषय समझ में नहीं आ रहा है | मैंने वहा के सीनियर श्री दीपक से कहा पर वोह बड़े राजनैतिक व्यक्ति थे उन्होंने मेरी बात शिकायत के रूप में तिवारी मैडम से कर दी | तिवारी मैडम ने कुछ अच्छे छात्रों जैसे लव ,मयंक,प्रशांत को बुला कर पुछा तो उन्होंने बताये की सबसे अच्छा मै ही पढ़ा रहा हूँ | उन्होंने अरुण चतुर्वेदी के परिचालन व्यवस्था की भी तारीफ की |पर कहा की मेरी सीधे होने का फायदा कुछ शरारती बच्चे ले रहे है| मुझे यह बात बताई गयी अगली बार एक दिन छात्रों ने शोर मचैया तो मैंने उनको आवाज़ ऊँची कर के डाट लगाते हुए डाटना चाहा पर मेरे मुझ से अपशब्द निकल गायें | लेकिन वोह सब मासूम थे उन्होंने न कुछ कहा और न ही मेरी कोई शिकायत की | बल्कि इसके बाद मेरे मन की भवनाएं समझ कर अच्छे से पढ़ने लगें | क्लास के कमजोर से कमजोर छात्र को भी विषय समझ में आया | और एक लड़के ने आगे चल कर इस विषय के दम पर गेट भी क्वालीफाई किया है | इंजीनियरिंग में भी श्री दीपक ,अनुराग,राजीव ,राजेश जैसे शिक्षक की व��ह से ग्रेड सिस्टम की वजह से टीचर घूस ले कर लड़कों की ग्रेड आगे पीछे करते थे | उसी वजह से एक अच्छा लड़का सरूभ भी अपने सरकारी इंजीनियर पिता के साथ मेरे घर आया और ग्रेड बढ़ने की विनती के |पर मैंने मिठाई भी लेने से मना कर दिया उसने मेरी हर जगह जा कर तारीफ की | और मेरी ईमानदार छवि इंजीनियरिंग में भी बन गयी | बाद में सौरभ कुछ अंकों से टॉप ग्रेड लेने से रह गया |वोह बेचारा पैर छु कर चला गया | अरुण चतुर्वेदी यहा भी पोस्ट ग्रेजुएट की चाल चल गायें और एक लड़के मनीषा नाथ चौधरी को मेरे पीछे ले दे कर अच्छी ग्रेड देना का ऑफर दिया |पर मैंने उसे मना कर दिया | ग्रेड का इतना गोरख धधा था की एक अच्छा लड़का केवल १ नंबर से टॉप ग्रेड पाने से रह गया | मुझे कहा गया की मै ग्रेड बदल सकता हूँ |पर मैंने नहीं की मुझे लग्गा इससे दोस्सरे छत्र गलत सोचेंगे | उस छात्र का नाम विश्वनाथ था का नुक्सान हुआ | पर उस महान ने उल्टा मेरी ईमनदारी की हर जगह तारीफ कर दी | छात्र चाहते थे की मै आगे भी पढाऊ | पर तिवारी मैडम चाहती थी की मै संगणक के पोस्ट ग्रैजूइट और ग्रैजूइट की ही क्लास लूँ |पिछले साल लव से मिला तो पुराने दिन याद आयें | उसकी क्लास से अपशब्द कहने की एक गलती की माफी सब से चाहता हूँ | २००५ जनवरी में यह बैच पास आउट हो चुका था तो वह मुझे एक होटल में उस बैच का सबसे संस्कारी छात्रों में से एक श्री मनीष यादव मिला | उसने मुझे पहचान लिया और मेरा नंबर ले लिया उसने बताया नोएडा में बहुत से बैच के लड़के है काफी की नौकरी लग गई और कुछ ढूंढ रहे है |
उसने मेरा नंबर लिया और अगली शाम शनिवार थी मेरे पास पहले लव का फोन आया फिर संतोष और कुछ ,देखते ही देखते २० -२५ छात्र मेरे कमरे में आ गायें |मै अपने बचपन के दोस्त बेहूद शरीफ श्री अमित श्रीवास्तव के पास रुका हुआ था | सभी छात्र आ कर मेरे पास एक घंटे से ज्यादा रुकें | उनसे मिल कर बड़ी खुशी हुई वोह सब जिंदा दिल थे | लव के संस्कार के कहने ही क्या | मेरे पिता सदैव पञ्जाबी परिवारों की खूब तारीफ करते थे और उनके संस्कारों की दिल खोल कर तारीफ करते थे |लव वैसा ही था उसने आज भी सिंगापूर में वर्षों रह कर भी अपने बच्चे को संस्कृत ,गीता और भारतीय संस्कृति का खूब ज्ञान दिया है | मेरे दोस्त को बहुत खुशी हुई उनसे मिल कर | उसने बाद में मुझसे कहा की तुमने दिल से इन छात्रों को पढ़ाया होगा इसलिए यह लोग यहाँ तक आयें |सब के सब बेहूद पढ़ाकू और संस्कारी उसके लगें |श्री अमित बहुत काबिल व्यक्ति है वर्षों से लंदन में सेटल है |वोह मेरे बचपन के दोस्त है |
मेरा आज भी यही मानना है की शायद यह बैच उस समय का वहा का सबसे पढ़ाकू बैच था | मुझे आज भी फक्र है की ऐसा बैच उस वक्त मेरी तारीफ करता था | ��क मैनिज्मन्ट के प्रोफेसर ने उस व्यक्त मुझे इस क्लास का फीडबैक दिया था की छात्र कहते है की मै अपनी जान की बाजी लगा कर उनको पढ़ाता हूँ |
लव यूनिवर्सिटी का सबसे अच्छा छात्र था और उसके समकक्ष केवल संगणक ग्रैजूइट के टापर लड़की पूजा ही थी | इन दोनों की काबलियत का मै शुरू से बड़ा प्रशंसक था |बाद में दोनों को ही गोल्ड मेडल मिला |मै दोनों का पसनदीदा टीचर था |
पर उधर ग्रेजुएशन की क्लास में कुछ और हो रहा था|
पोस्ट ग्रैजवैशन में विपिन उर्फ राँजीत पढ़ाने जाने लग्गा उसे थोड़ी बहुत संरचित की पूछ ताछ भाषा आती थी | वोह जान कर ज्यादातर लैब में रहता था उसकी नजर अंजलि जैन और उसकी दोनों दोस्त , दीपाली और कणिका पर थी |यह बात वोह खुल कर बोलता था |
मै ,श्रवण और प्रवेश चुप रह जाते थे |क्योंकि बाकी सब भी उसकी तरह की ही बातें करने लगे थे | यह सब तब हो रहा था जब विभाग में सबसे सीनियर जैन मैडम और तिवारी मैडम थी |वहा के डायरेक्टर श्री शरण भी अपने खराब चरित्र के लिए बदनाम थे |
इसलिए किस्से शिकायत करें यह बात समझ नहीं आती थी |अतुल दीक्षित और लंगड़ा अवदेश मुझे टारगेट करने लगें | मुझ में उस समय एक दिक्कत थी की मुझसे गलत बात उस समय बर्दाश्त नहीं होती थी | क्योंकि मै कुछ गलत करता नहीं था | वोह लोग मिल कर छात्रों से मेरी झूठी शिकायत करने लगें |बात शरण जी के पास पहुंची मैंने उनसे सच बताना चाहा |पर वोह नहीं मानें | हालंकी मेरे एक छात्र निटेश के पिता जी ने मुझसे आ कर मेरी तारीफ करते हुए बस यह कहा की अपने छात्रों को प्यार इसी तरह करती राहिएगा |
एक दिन मैंने विपिन चंद्र को अंजलि को खुले आम छेड़ते देखा |मैंने देखा वोह असहाय थी आउट लैब के सारे लोग कुछ भी नहीं बोल रहे है |क्योंकि वोह सब ऐसे ही थे | श्री दीपक भी आनंद उठा रहे थे |मुझे यह बरदशत नहीं होता था |मुझे बहुत गुस्सा आई अंजलि ने मेरे भाव भी देख लिए थें |पर मै मजबूर था और चुप रहा गया |बाकी छात्रों को भी चुप देखा मैंने |मैंने अपने आप को हताश पेय क्योंकि मै जनता था की कुछ महीने पहले इसी लड़की ने मेरी झूठी शिकायत होने से रोक था |और इस महान लड़की ने कभी मुझसे उस बात का जिक्र भी नहीं किया था | मैंने बाहर आ कर विपिन चंद्र को समझाया पर वोह नीच कहा मानने वाला | मै कॉलेज के जमाने से उसे जनता था वह भी उसकी वजह से ट्रेन में मार पीट हुई थी |वोह पिछले कॉलेज में पीटा भी गया था |यह बात मुझे बरसों बाद पत्ता चली थी |
मै मजबूर हो कर आ गया | विपिन की शिकायत किसी ने नहीं की |वोह और अरुण चतुर्वेदी छात्रों को नंबर का लालच देते थे |
अंजलि की रूम में रहने वाली बॉबी अगले दिन आईं और मुझसे बोली “सर ,अंजलि मैडम आपकी अब तारीफ नहीं करती है |कल जो कुछ हुआ वोह आपसे उम्��ीद करती है की आप उनकी इज्जत की रक्षा करोगे | मेरे आँसू आ गायें और मैंने उससे कहा की मै मजबूर हूँ याहह के लोग अच्छे नहीं है ,मुझे भी परेशान करते है | मै भी समय काट रहा हूँ | बॉबी बोली की सर कोई बात नहीं आप यहाँ सबसे अच्छे है ,यह सारे अच्छे लड़के लड़कियां बोलते है | मैंने बहुत खूबसूरत बॉबी के आँखों में अपने लिए दीवानगी देख ली थी |मै समझ गया की अंजलि के बाद यह भी यानि अब प्रेम त्रिकोण बन चुका है |पर मुझे अभी बहुत दूर जाना था यह सोच कर मै कोई पहल नहीं करता था |बल्कि किसी को यह बात नहीं बताई | पर मन ही मन यह बात सोच कर मै यूनिवर्सिटी आता था की यहा भी हर जगह की तरह अच्छी,खूबसूरत और बुद्धिमान लड़कियां मुझे पसंद करती है |
सबसे अच्छी बात थी की मुझे हर क्लास की सबसे तेज छात्राएँ पसंद करती थी |जबकी मै कभी किसी को नंबर में फायदा नहीं देता था |
बॉबी की बातों से मुझ में जोश आया और अब जब भी विपिन और अरुण चतुर्वेदी किसी लड़की को बुलाते छेड़ छाड़ के लिए तो मै चालाकी से उन लड़कियों को बचा लेता था |
विपिन से मैंने अंजलि की दोस्त दीपिका ,ईशा ,दीपाली और कणिका को बचाया |और उनसे यह भी कहा की चिंता मत करना पर मुझसे कभी कही बोलना नहीं वरना मै तुम लोगों की मदद नहीं कर पाऊँगा |
मैंने अपने माता पिता से सीखा था की किसी लड़की की अगर इज्जत की रक्षा करना तो इज्जत की रक्षा करके तुरंत भूल जाना | मै समझ गया की मै यहाँ सबसे पंगे ले रहा हूँ |पर मै तो मै आज भी मै हूँ |
लेकिन मामला और भी खराब हो चुका था स्नातक के छात्र सारांश कनौजिया ,विकास ,रोहित कलर, शिवानशू ,अंशुमान और एक और विकास की शिकायतें उनकी जूनियर लड़कियों के साथ उनके साथ की अच्छी लकड़ियों ने भी की |की वोह विपिन ,हेमवती ,अरुण चतुर्वेदी और लैब के स्टाफ को देख कर उन लोगों को खुले आम छेड़ रहे हैं |
मैंने लड़कों को बुलाया समझाया पर वोह समझने वाले नहीं लगें |वहा के निदेशक भी अपने चरित्र के लिए बदनाम थे |इसलिए मुझे किसी पर विश्वास नहीं था मैंने खुद ही अमिताभ बच्चन की तरह उन लोगों की बुरी हालत कर दी |
अब उलट वोह लड़के जा कर अतुल दीक्षित और लंगड़े अवदेश से मिल कर मेरे खिलाफ साजिश रचने लगें | अरुण चतुर्वेदी खुलेआम मुझे कहने लगें की लड़कियों के चक्कर में हीरो मत बनो |मै चुप रहा |ग्रैजवैशन और इंजीनियरिंग में मेरा इतना आदाब था की कोई भी बदमाश लड़के किसी भी लड़की को छेड़ने से डरने लगें |
एक दिन बॉबी मुझे अकेला देखा कर आईं और उसने बताया की हर जगह लड़कियां आपकी तारीफ कर रही है की आप सबसे जायदआ मेहनत करने के अलावा अच्छे चरित्र के भी है | सब लोग आपको दुआएँ दे रही है |
मैंने सोचा अब अगर काले बंदर की तरह लगने वाला विपिन चंद अगर अनजली को छेड़ेगा तो मै नौकरी की परवाह नहीं करूंगा |और उसकी हालत कहरब करूंगा |दुबारा फिर ��ुआ मै त्यार था पर मैंने पाया की अनजली तो मेरी ऐसी दीवानी हो चुकी है की वोह खुद तयार थी ऐसे मौके का | उसने मुझे जो इशारा किया उसे मै यह समझ गया की वोह खुद विपिन चंद को इलसिए यह मौका दे रही थी ताकि मै उसके करीब आउन |मै प्यार में पड़ना नहीं चाहता था इसलिए थोड़ी दूरी बना ली |
वोह एक छोटे से सहर की बड़ी पढ़ाकू लड़की थी |उसके लिया बॉबी की तरह प्यार का मतलब प्यार ही था |
मुझे लगा यहा तक ठीक है लेकिन अब पढ़ाने पर ध्यान दो |जिदगी में वैसे भी काफी पीछे रह गये हूँ | मै ग्रैजूइट वालों को c भाषा की संगनकन में कार्यक्रम निर्माण पदाता था |
मै उनको बहुत मेहनत से पदाता था |मै उनको डाट भी देता था |मुझे लगता था की उन्हें अच्छे से पढ़ूँ |अच्छे लड़के लड़कियां खूब अच्छे से पड़ते थे पर बाकी सब धीरे धीरे बिगनदने लगें तहें | उनमें बहुत सारे विश्वविद्यालय के रशुख वाले लोगों के परिवार से थे |मुझे ,श्रवण और प्रवेश जी को छोड़ दें तो बाकी सारे जूनियर टीचर और लैब वालें उनकी चमचागीरी करते थे और उन्हें मुफ़्त के नंबर देते थे | जिन लड़कों को मैंने छेड़ छाड़ पर डाटा था वोह मेरे सबसे बड़े दुश्मन बन चुके थे |
अच्छे लड़के लड़कियों की उम्मीद मै ही था |जो किसी भी तरह की तरफदारी करना नहीं चाहता था |
एक दिन मैंने कुछ स्नातक के लड़कों को मुझे गाली देते सुना |मुझे दुख हुआ मै अपने पुराने टीचर महान श्री सुरेश शुक्ल जी से मिला |तो उन्होंने कहह की सिर्फ कर्म करो सालों बाद जब वोह तुम्हारी काही तारीफ करेंगे तो तुम्हें खुशी होगी |
मेरे अंदर एक बहुत बुरी लत मेरे ताऊ के लड़कों ने डलवा दी थी |पान मसाला खाने की |इसकी वजह से मेरी काफी बदनामी होती थी |
मेरे पिता बहुत चिंतित रहते थे |वोह उसूल वालें व्यक्ति थे |और बहुत अच्छे चरित्र के थे मैंने उनसे अच्छा चरित्र शिखा था | उनके संस्कार की वजह से मुझे आज भी एक चरित्र वां व्यक्ति माना जाता है |वोह लोगों को पान मसला या नशा छोड़ने के विज्ञानिक तारीकें बताते थे |
पर मुझसे ही परेशान हो गए थे | वोह विस्व विद्यालय आते थे |एक दिन जब वोह मेरे कमरे में आयें तो वह उन्होंने देखा की मै पान मसाला कहा रहा हूँ | उनको बड़ा दुख हुआ उन्होंने बाहर देखा की ग्रैजवैशन दूसरे साल की छात्राएँ खड़ी थी | उनमें बॉबी भी थी |उन्होंने सब के सामने कहा की तुम लोगों में जो भी अपने सर की पान मसाला की लत छुड़वाएगा |मै उससे उनकी शादी करवा दूंगा | खुद मेरे पिता के शब्द सारी लड़कियां बहुत खूबसूरत थी | बॉबी यह सुन कर बोली की अंकल मै सर की यह आदत छुड़वा दूँगी ,क्या आप मेरी शादी इनसे करवा देंगें |
मेरे पिता बोलें हा जरूर वोह बोली मै रोज इनके पास आऊँगी |और इन्हें याद दिलवाऊँगी |उसकी सबसे अच्छी बंगाली लड़की ममता थी जो मेरी पड़ोस�� थी |मै युवा था मै सोचता था की मै यहाँ अच्छा चरित्र राखू यहाँ ताकि मेरी मोहलें की लड़की ��भी मेरी शिकायत मोहलें में न करें | इलसिए मै उसका विशेष कहयाल रखता था |बॉबी रोज उसके साथ आती थी |वैसे ममता शांत थी पर एक दिन मुस्कुरा कर बोल दी की सर बॉबी आपको देखने के लिए ही कॉलेज आती है और मुझे आपके पास बहाने से लाती है |मै बहुत ज्यादा शर्मिला था इसलिए शर्मा गया |
बॉबी के पिता एक रसूख वाले सरकारी अधिकारी थे |वोह लोग वैश्य थे |उसके माता पिता आ कर मुझसे मिल चले भी गायें है |
बॉबी की क्लास में वोह मेर गर्ल फ्रेंड के रूप में जानी जाने लगी और वोह बहुत खुश थी |यह बात टेयचर्स को भी पता चलने लगी |की बॉबी मुझे पसंद करती है और ममता मेरे पास उसे बहाने से लाती थी |
अच्छे लोग इसे बॉबी की अच्छाई मानते थे |क्योंकि वोह सबकी दुलारी थी और सब को घर वालों की तरह जो प्यार करती थी |
मेरे लिए कोई भी फैसला करना आसान नहीं था क्योंकि एक दिन मुझे पत्ता चला की कोई तीसरी दीवानी भी है |वोह भी यूनिवर्सिटी की सबसे संस्कारी अच्छी पढ़ाकू अरचना अगरवाल जो अंजलि के क्लास की थी |उसे जो भी जनता होगा वोह उसे अच्छी लड़की ही कहेगा |वोह इतनी आज्ञाकारी थी की अगर लाइब्रेरी भी जाती थी तो बता कर जाती थी |
एक लड़का देवेश मिश्र था जो अपने दोस्तों के साथ मेरे कॉलेज के सीनियर अभिषेक गुबरेलाए के पास ट्यूशन पड़ने जाता था |देवेश की दोस्ती दीपाली के साथ थी जो अर्चना की दोस्त थी | विपिन चंद दीपाली को अपने पास बहाने से बुलाता था |मैंने दीपाली को उससे बचाया भी था |
विपिन चंद देवेश को तंग करता था दीपाली की वजह से | एक दिन देवेश उससे लड़ गया |मैंने विपिन चंद को शांत किया क्योंकि मुझे लगा की विपिन की गलती है |विपिन चंद ने बाद में उसके नंबर भी काटें | उसी वक्त दीप त्रिपाठी नाम का लड़का मेरे पीचले साल के पेपर में बैक दे रहा था | उसके पिता ने डायरेक्टर शरण से सिफारिश की |शरण जी मुझसे बोलें की देख लेना |दीप के पिता यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स ऑफिसर थे |वोह मेरे पास आयें और बोलें की देख लीजिएगा मेरा बेटा कह रहा था की आप बहुत उसूल वाले व्यक्ति है आपसे इस तरह की बात मत करना पर मै बाप हूँ इसलिए आया हूँ ,वोह बड़े थे मैंने खुद उनसे हाथ जोड़ें और कहा की देखता हु क्या हो सकता है |
मै अपने कमरे में आया की देखा अर्चना मेरे कमरे में आई हालांकि मै उसे पढ़ाता नहीं था तब |उसने मुजहें प्रपोज करते हूएं कहा की सर क्या आप मुझसे शादी करेंगे ,मैंने यह महसूस किया की उस समय कोई नकारात्मक शक्ति भी आस पास थी |
मै चौक गया था क्योंकि इस तरह का प्रस्ताव किसी लड़की से मुझे पहली बार सामने मिला था |वोह भी सबसे अच्छी लड़की से | पर मैंने उससे कहा की अभी मेरे करिअर की बस सुरुआत है और आप पढ रहे है ,आप सबसे अच्छे है |अभी हम सब ��ही है आगे देखते है |यह कहा कर मैंने उससे सम्मनजनक तरीके से समझाया |
उसके जाते ही मै मन ही मन खुश था की ऐसि अच्छी लड़की ने मुझे प्रपोज किया था |पर मै जैसे ही कमरे से बाहर निकला देखा की देवेश अपने दोस्तों पंकज के साथ आया और बोल की सर देखोइए आपको एक लड़की से प्रपोज करवा दिया |अभिषेक सर ने हम लोगों को बताया था की आप इस मामले में बेकार है |देखिए आप कुछ कर नहीं पाएँ | अब आप दीप का काम कर दिएगा |वरना आपके सब लोग आजकल खिलाफ है |
मै इस धमकी से सन्न रह गया |मै समझ गये की अर्चना को देवेश ने बेवकूफ बनाया है क्योंकि मै क्लास में खुले आम अर्चना और ईशा की खुलेआम तारीफ कर देता था |
लेकिन अर्चना का प्रपोज करना वास्तविक था क्योंकि वोह अच्छी लड़की थी | मैं अर्चना की वजह से चुप था मैंने उसे कुछ नहीं कहा बल्कि अर्चना से कहा की अब वोह मेरे कमरे में मत आयें वरना यह उसको बदनाम करनेगे | मै आते जाते उसके हाल पूछ लेता था |तब से मैंने किसी लड़की की आज तक खुले आम तारीफ करना छोड़ दिया था |
बाद में मुझे यह पत्ता चल की देव���श दीपाली को भी बेवकूफ बनाता था |मैंने तय कर लिया की दीप के जबरदस्ती नंबर नहीं मै बढ़ाऊँगा |और वोह पास नहीं हुआ |इसका खामियाजा यह था की जब मै फसाय गया तो सरन साब ने मुझे फसने दिया |
अरुण चतुर्वेदी महान चरित्र थे एक बार अर्चना उनसे कह कर गईं की सर १० मिनट बाद आऊँगी लाइब्रेरी जा रही हूँ |तो चतुर्वेदी बोले १० मिनटुए तो क्लास होगी |चतुर्वेदी की क्लास जोक्स से भारी होती थी |एक बार उन्होंने हाथ की घड़ी ब्लैक बोर्ड में रखी और बोलें मै देख रहा हूँ की कौन क्या कर रहा है तो बच्चों के चॉक मार दी उन्हें | वोह छात्रों के लिए एक आइटम थे |वोह और विपिन बेशर्म थे |
मैंने स्नातक कोर्स के दूसरे साल के छात्रों को c पढ़ानी सुरू की |मै उन्हें बहुत दिल से पढ़ाता था |धीरे धीरे मैंने उन्हें ३ घंटे की क्लास ले कर पढ़ाना सुरु कर दिया |अच्छे विद्यार्थियों के लिए यह सुनहर्र अवसर था |मै कहता था की आप मुझे मेहनत करने दें |आप लोग सिर्फ क्लास अटेन्ड करें |मै इतनी मेहनत करूंगा की २० साल बाद भी आप याद रखोगे |पर क्लास के आधे लोगों को पढ़ाई में कोई रुचि नहीं रह गई थी |उन्हें हवा लग गई थी | उनमें से कुछ को मैंने छेड़ छाड़ पर बेइज्जत भी किया था | उन्हें अतुल दीक्षित और अवदेश का समर्थन था |वोह लोग कॉलेज में नंबर बढ़ाने का धंधा करते थे | वोह मुझसे बहुत छिड़ते थे | लेकिन अच्छे लड़के लड़कियां इसका फायदा उठाते थे | खास कर क्लास की टापर पूजा जो बहुत संस्कार वाली हर चीज में तेज और निपुण लड़की थी |वोह विसविद्यले की उस समय की सबसे होशियार लड़की थी |वोह हमेशा टापर बनी और गोल्ड मेडल भी पाई |
बॉबी मेरे पान मसाला छुड़वाना चाहती थी पर मुझे नहीं छोड़ना था |इस बात पर ��ीरे मै उससे चिद गया |मैंने उस पर गुस्सा भी किया कई बार |यह देख कर ममता को भी बुरा लगा | बॉबी का दिल टूट गया |एक दिन राहुल जी ने मुजहें सब के सामने बुरी तरह धो दिया की सर आपको पत्ता है की यह क्लास की सबसे दुलारी लड़की है और यह हम लोगों को नहीं आपके पास गर्ल फ्रेंड की तरह जाती है |
और आप उसके साथ बदसलूकी करते हो |पर मुझे यह समझ नहीं आया |पूजा भी मेरी मेहनत देख कर धीरे धीरे मुझे घर के सदस्यों की तरह ही इज्जत करने लगी |पर जब मैंने देखा की अच्छा रिजल्ट नहीं दिख रहा है तो मै बुरा महसूस करने लगा |उस समय एक बार फिर अपरिपक्वता दर्शी |मुझे कुछ टॉपिक फिर से पढ़ाने चाहिए थे |पर मै ऐसा नहीं कर सका |
मुझे अरुण और विपिन ने पूजा के खिलाफ कुछ बोल दिया |मैंने उसकों बेइज्जत करना सुरू कर दिया यह तक की एक दिन उससे बोल दिया की मेरे चेहरे की ओर क्यों देख रही हो ,मुझसे दूरी बना कर खड़ी हो |
पर उसने सब बर्दाश्त किया |क्योंकि वोह मेरी पढ़ाने के अंदाज की सबसे बड़ी प्रशांशक बन चुकी थी | मैंने उस सत्र में उसकी प्रतिभा के हिसाब से नंबर नहीं दिए |कई साल बाद उसने मुझे बताया की मेरी वजह से वोह कई बार परेशान हो जाती थी लेकिन फिर यह सोच कर भूल जाती थी की मै बहुत मेहनत कर के पढ़ाता हूँ |यह उसकी महंत थी की उसने मुझे माफ कर दिया |
मेरी मेहनत के बाद भी छात्रों ने अच्छे नंबर नहीं लाएँ |हा अच्छे छात्रों की विषय में मजबूत पकड़ जरूर बन गईं |मैंने कहा की अगली बार जब तथ्य संरचना आप लोगों को पड़ूँगा |तब कम समय की ही क्लास लूँगा क्योंकि आप लोग अभी हर विषय के विस्तार में मत जाइए |
मुझे उस क्लास की कुछ लड़कियों को डाटने की गलती की थी | मैंने वादा किया की अगली बार से मै किसी को भी नहीं डाटूँगा |मेरे मना करने पर भी अंशुमान रैकवार नाम के छात्र ने नंबर के लिए आईआईटी से आयें इग्ज़ैमनर से जुगाड़ लगवाई |
इधर इसी क्लास से विपिन चंद चिद गया था |एक बार लड़कों ने परबेश चंद्र से जबरदस्ती उसके उलझने पर उसकी शिकीयत कर दी थी |वोह इन लोगों से बदला लेना चाहता था |वही निकुंज शर्मा बॉबी को एक तरफा चाहने लगा यह सब जगह जाहीर होने लगा |अगली बार मुझे चार विषय दे दिए गायें |बहुत बिजी था अगला सत्र |
मै पर स्नातक के प्रथम वर्ष में तथ्य सरनाचना और स्वतः चलन मशीन पढ़ाने गया था |अब मै उनमें बहुत परिपक्व था |छात्र पूरी तरह अनुशाहित थे | मै तीन घंटे उन्हें पढ़ाता था |उन्हें मेरी क्लास एक क्लैसिकल मूवी की तरह लगती थी | एक एक शब्द उन्हें समझ में आता था |मैंने उन्हें दोनों विषय बहुत विस्तार से पढ़ाये थे | मेरे कॉलेज के सुपर जूनियर जो एक प्रसिद्ध सरकारी कॉलेज के निदेशक के पुत्र थे ने एक बार जब मुजहें मिलें तो बताया की उस क्लास के छात्र उन्हें मिलते हैं और कहते है क�� आप बहुत ज्यादा मेहनत करके पड़ते हो और बहुत ही अच्छा पड़ते हो |
आपकी हर क्लास ३ घंटे की होती है |एक अनुराग तिवारी थे जो हमेशा मेरी क्लास के बाद क्लास लगवाते थे | ताकि उन्हें कोई क्लास न लेनी पड़ें | मुझे लोगों ने बता दिया था की मेरी लोकप्रियता दूर दूर तक है | एक बार मै एक पुराने कॉलेज के बड़े नामी टीचर जुगल जी से मिल तो उन्होंने मुझे बताया की बच्चें आपकी बहुत तारीफ करते है | आप कम उम्र में ज्ञान के अलावा पढ़ाने की आढ़भूत योग्यता रखते हैँ | लेकिन अरुण चतुर्वेदी ,विपिन और अनुराग मुझसे ईर्ष्या रखते थे |
विपिन चंद अपनी छोटी बहन की शादी भी मुझसे करना चाहता था पर मुझे पत्ता था की वोह भी इसकी तरह अच्छे चरित्र की नहीं है |इसलिए यह नहीं होना था |
विपिन चंद स्नातक की दूसरे साल की क्लास में जा कर सब के साथ बदतमीजी करने लगा |वोह मेरा नाम भी जबरदस्ती लग्गा देता था |उसकी पढ़ाने की शिकायत हर जगह से होने लगी थी |उस क्लास के अच्छे लड़के लड़की परेशान रहने लगें क्योंकि उनकी क्लास के ही और लड़के लड़की उनको तंग करते थे | निकुंज बॉबी को पाने की चाल चलता था |और हेमवती जी को उलट बदनाम करता था | मैंने सोचा अब बहुत हो चुका इस क्लास में पढ़ाना आगे से नहीं पढ़ूँगा |मैंने पूजा ,ममता और बॉबी के सामने यह बोल दिया |यह सुन कर पूजा ने कहाः की सर आपका बहुत धन्यवाद |मैंने कहाः की क्यों उसने कहा की इतना अच्छा और मेहनत करके पढ़ाने का | वोह सबसे पाड़ाई में अव्वल थी उसकी यह तारीफ मेरे लिए किसी पुरुस्कार से काम नहीं थी |मै खुश हो गया उसने यह सब भावुक हो कर कहा था |
वोह विश्वानीय व्यक्ति थी |जो बोलती थी वैसे ही करती थी | वोह बुद्धिमान के साथ बड़ी खूबसूरत थी शक्ल प्रियंका चोपड़ा की तरह |पर यह देख कर बॉबी को बड़ा धकखा पहुच क्योंकि उसे लग्गा की अब मै पूजा का हो गया हूँ |ममता उसकी सच्ची दोस्त थी |उसे भी दुख हुआ |क्योंकि वोह भी मेरी शादी उसके साथ हो जाएँ यह चाहती थी |पर मै तो बस अपनी ड्यूटी कर रहा था |
निकुंज शर्मा इन सब बाताओं का फायदा उठा रहा था वोह मेरे पीछे सब को खूबह भड़कता था | उसे अरुण चटरूवेदी का साथ था | आलोक यादव नाम का लैब का व्यक्ति भी अरुण के गैंग में आ चुका था |
क्लास के अच्छे लड़के लड़कियां मेरी सिर्फ तारीफ करते थे ,वोह मेरी बुराई सुन नहीं सकते थे और बुराई करने वालों से बोलना बंद कर देते थे |
उसी क्लास में एक रिटाइर बड़े अधिकारी का लड़का राहुल शुक्ल भी पड़ता था | उसकी हर टीचर चमचागीरी करते थे सिवाय मेरे |मैंने उसको अपना भाई समझ कर बताया की वोह भी अपना मन लगाएँ पाड़ाई में |पर निकुंज,शिवंशऊ ,विकास ,रोहित ,अतुल,अवदेश, फ़ौजिया उसको बेवकूफ बनाते थे |धीरे धीरे वोह मेरी क्लास में भी नहीं आता था |
वोह मेरी तारीफ करता था ऐसा उसने इलेक्ट्रानिक्स के विशाल अवस्थी जी से भी की |उसका चा��ा हरीशंकर अच्छा आदमी नहीं था | वोह किसी लड़की के प्यार में पड़ गया था |स्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र कम थे |मै उनको पास्कल पदाता था |अबकी बार मै उसे बहुत अच्छे से पढ़ाता था |छात्रों को प्रोग्रामिंग बहुत अच्छे से आ गईं|बहुत साल बाद भी उन्होंने ईमेल के जरिए यह बात साझा की थी | मै इतना गंभीर था की क्लास में १५ मिनट पहले पहुच जाता था |इसकी एक महान आईआईटी के प्रोफेसर दिवाकर शर्मा खूबह तारीफ करते थे |वोह मेरे जीवन भर के प्रसंसक है |
अगले साल के लिए नए टीचर आने थे | मेरे साथ पढ़ी एक पञ्जाबी लड़की अंतरा भी नौकरी के लिए आती थी |उसे अरुण चतुर्वेदी लाते थे | वोह ऐश्वर्या राय जैसी दिखती थी |उसका चरित्र साफ जल की तरह था | मैंने उसकी हर तरफ तारीफ ही सुनी थी | हम लोग सलवानी सर की कोचिंग में पड़ते थे |वोह इतनी सुंदर थी की मेरी तो उससे खुद से बात करने की हिम्मत नहीं होती थी |
मेरे एक दोस्त जो अब मेरे रिस्तेदार भी है श्री आशीष वोह भी उसी कोचिंग में पढ़ते थे |मेरे गृह नगर में उस वक्त बहुत बुरा माहौल था |एक दिन एक मनचले कोचिंग में पढ़ने वाले ने अंतरा पर फब्तियाँ कसनी सुरू कर दी | अंतरा ने बड़ी शालीनता से उसे ऐसा सबक सिखाया की वोह चुप हो गया |आशीष भाई को उनसे प्यार हो गया |उन्होंने अंतरा से शादी करने का फैसला किया |वोह उसके दोस्त बन गायें |और कॉलेज खतम होते ही उससे मिल कर पाने मन की बात काही |अंतरा एक महान चरित्र और अच्छे खयालों की लड़की थी |वोह प्यार में नहीं सिर्फ शादी में विश्वास रखती थी |उसने कहा की आप बहुत अच्छे हो मेरे घर रिश्ता ले कर आओ | आशीष भाई को दुर्भाग्य से नौकरी समय पर नहीं मिली |
इसलिए उनका प्यार अधूरा रह गया |वोह भी सच्चे प्रेमी थे |उन्होंने मुझे यह बात बता दी थी |वोह गजब के सुंदर थे | मैंने इसका खयाल रखा |अंतर जब भी आती थी मै उनका खयाल रखता था पर कभी किसी को यह बात नहीं बताई | अरुण चतुर्वेदी उनके पीछे उनको अपनी गर्ल फ्रेंड बताते थे | वोह खुद शादी शुदा थे |पर अंतरा के दम पर सब पर रौब डालते थे |वोह बहुत सस्ते ख्यालों के थे |धीर धीरे उन्हें अंतर से सच्चा प्यार हो गया |इसकी वजह से उनकी और उनकी पत्नी में कभी नहीं बनी |वोह मरते दम तक अन्तरा से प्यार करते रहे |
मै अपने करिअर के दूसरे साल में ही उचाइयों पर था | कुछ साल बाद मुझे २००५ में बंगलोरे में जब मै नौकरी में नहीं था तो पोस्ट ग्रैजूइट के दोनों साल के छात्र मिले तो एक हिन दिन में मुझे १० लोगों की कल आ गई उन सबने मुझे अच्छे बर्ताव और मेहनत कर के पढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया था | मेरे दोस्त अंबिकेश मुझे घर ले गए और उन्होंने मुझे जो प्यार दिया वोह आज भी यादगार है |
उसी वक्त विपिन ,अरुण ने और खेल खेलने सुरूर कर दिए |विपिन पढ़ाता कम और प्रेज़न्टैशन ज्यादा लेता था |उन लोगों ने प्रोजेक्ट के बहाने टीम बनानी सुरू कर दी |हेमवती भी शामिल हो गायें लैब वालों के साथ और फिर लड़कियां बाटने लगें | उनके इरादे पढ़ाने के नहीं थे |
उसी वक्त स्नातक के दूसरे साल के लड़के विकास त्रिवेदी और रोहित कालरा लैब में मन माने तरीके से आते थे |मैंने उन्हें टोका | उन सब को चाचा हरी शंकर, अतुल दीक्षित और अवदेश का हाथ था |वोह मुझसे अकड़ने लगें |
और फिर आया एक काला दिन जब सुबह सुबह पता चला की राहुल शुक्ल ने आत्म हत्या कर ली है | विपिन बहुत चालाक था |निकुंज मुझे यह बताने आया |तो मैंने पूछा क्यों ऐसा किया तो वोह बोल पता नहीं |विपिन जाते ही उसके बोल की आयुष्मान तुम्हें यह लोग आसानी से फसा सकते है क्योंकि तुम आज कल इन लोगों के निसने पर हो |
विपिन को पत्ता था की निकुंज बॉबी को किसिस भी कीमत पर चाहता है |और इसलिए निकुंज मेरा दुश्मन था |निकुंज ने यही किया वाहह जा कर मेरा नाम डाल दिया |हरीशंकर को लगा की इससे उसके परिवरे की इज्जत बच जाएगी |तो उसने सब के सामने मेरा नाम डाल दिया | राहुल जी ,दिनेश जी और सचिन जी भीड़ गायें वाहह निकुंज से पर वोह अकेलेल क्या करते | वोह मेरे पास आयें और मुझे बतेय सब मै समझ गेय की अब यहा की साजिश मेरे बस के बहहर है मैंने उनसे कहा की शायद अब मै तुम लोगों से न मिल पाउन | तुम लोग शांत रहना और अपना खयाल रखना |वोह दोनों दुखी हूएं |फिर भी मै अगले दिन आय्या तो देखा की अरुण चतुर्वेदी मेरे रूम में दो बद्धमाश राजीव द्विवेदी और एक पहलवान ले कर आया है | उसने विपिन को भी पकड़ लिया |वोह मुझसे कहने लगे की लड़के कह रहे थे की आप पहले बहुत अच्छे थे पर इस विपिन ने आ कर आपकों खराब कर दिया | उन लोगों ने विपिन को गाली देना और मारना सुरू कर दिया यह देख कर जैसे ही मैंने उसे बचाना सुरू किया |उन लगो ने चप्पल डंडों से मुझे पीट दिया |मेरा चसमा तोड़ दिया मेर पीठ में महीनों निशान रहे | मुझे जैन मैडम ने आकर बचाया |मै समझ गया की सब के सब मिले है |मेरे दोस्त प्रवेश बहुत दुखी हुआ बस | अगले दिन उन लोगों ने उलट मुझे ब्लैक्मैल कर के अखबारों में झूठी खबर मेरे विरोध में डाल दी | ऐसा कर के वोह लोग मुझे पुलिस में शिकायत करने से रोक रहे थे | मैंने शरण जी से बात करने की कोशिश की पर वोह राजनीति करने लगे | केवल तिवारी मैडम जैन मैडम के साथ तयार हुई थी|विपिन चंद उलट जा कर अंशुमान राइक्वार से मिल कर और लड़कों को मेरे खिलाफ कर गया |इलसिए अखबार में उसका नाम नहीं आया |मै टूट गेय |क्योंकि मै सच्चा था ,सच की लड़ाई लड़ रहा था | मेरे लिए यह गलत सबक था |क्योंकि मै बहुत अच्छा और सच्चा इंसान था |मेरे रिस्तेदार भी मेरे साथ नहीं थे | मै टूट गया था |मेरे खिलाफ क���मिटी बनी |पर मै बेकसूर था इसलिए कुछ हो न सका |मैंने इस्तीफा दिया और चल गेय दिल्ली के आसपास एक छोटे से कस्बे में पढ़ाने |
मेरे जाने के बाद मुझे बॉबी का सदेश ममता के जरिए मिला की मै उससे संपर्क करून |पर मै लड़कियों के मामले में कच्चा था मुझे किसी से मदद लेना भी नहीं आता था | मेरे जाने के बाद बॉबी की खूबह खिचाई लड़कों ने की |वोह अकेले रह गईं |निकुंज ने उसे पाने के लिए मेरे खिलाफ खूब कोशिश की |बॉबी की वजह से अंजलि भी मेरे विरुद्ध हो गई | ममता को भी निकुंज ने बर्गल दिया |हेमवती भी मेरी मदद करने की जगह मुझे हतोत्साहित करने लगें |
अंतरा ने वहाँ जॉइन किया उसे मेरे खिलाफ की बातें सही नहीं लगी |उसने पर स्नातक के लड़के लड़कियों से मेरे बारे में जाना तो उन्होंने मेरी खूबह तारीफ की |लड़कियों ने कहा की वोह बहुत अच्छा पदाते थे साथ ही अच्छे चरतिर के थे और हम सब के चरित्र की रक्षा जान की बाजी लगा के करते थे |लड़के लड़की बहुत निराश थे |वोह आयुष्मान को मन से प्यार करते थे | अंतर बड़े दिल की बहादुर लड़की थी |उसने आयुष्मान के दोस्तों पञ्जाबी लड़कों अमित विरमानी और मोहित खन्ना को स्नातक में पत्ता करने को बोला |वह के अच्छे लड़के लड़कियों ने भी यही बताया | अंतर जान गई आयुष्मान की सच्चाई को उसने तिवारी मैडम से कहा की आसयूहमन तो हीरा है ऐसे लड़के आज कल नहीं होते मै उससे शादी करूंगी | वोह अपने मन की बातें मोहित और अमित को बताती |वोह उससे कहते की तुम तो उसके लिए त्रिदेव की माधुरी की तरह दीवानी हो गई हो और गया रही हो की मै तेरी मोहब्बत में पागल हो जाओगी | मोहित और अमित ने मुझे यह बात बहुत दिन बाद बताई | वोह दोनों सब हीरो से सुंदर लगते थे ,वोह कहते थे की पञ्जाबी अंतरा जो उस समय शहर की सबसे सुंदर लड़की थी |उसने हम दोनों पुंजाबियों की जगह तुम्हें पसंद किया था |
यह तुम्हारे लिए सुनहरा अवसर था |उधर गर्ल्स होटल में दो गैंग बन गायें |पुरानी दीवाणियाँ अंजलि और बॉबी मेरे विरोध में थे और कणिका ,दीपाली,अर्चना और स्नातक की लड़कियां जिनकी इज्जत मैंने बचाई थी वोह मेरे समर्थन में थी |मेरी वजह से वह खूबह लड़ा���यां होती थी | पूजा और उसके क्लास के अच्छे लड़के लड़कियों ने अपने क्लास के और लड़कों से दूरी बना ली | वोह जूनियर लड़के लड़कियों के साथ रहने लगें |वह की दुश्मनी आज तक उन सब की बनी हुई है | २०११ में आयुष्मान को पत्ता चल की निकुंज ने बॉबी से शादी कर ली |बॉबी आज तक निकुंज के अलावा किसिस के संपर्क में नहीं थी |
मेरे जाने के बाद वह स्थायी सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब देख राहे प्रेम चोपड़ा और रंजीत को भी वाहा से हटा दिया गया | दोनों लेकिन फिर भी दिल्ली से अंतरा के चक्कर में शनिवार को आते रहते थे | रंजीत अंतरा से शादी करना चाहता था तो प्रेम अपनी पत्नी को तलाक दे कर उस��े शादी करना चाहते थे |वही अंतरा आयुष्मान की दीवानी हो चुकी थी |
पर आयुष्मान के सबसे बड़े दोस्त बन चुके राहुल ,सचिन ,दिनेश और पूजा ने आयुष्मान से समपर्क कर लिया |पूजा की भावुक ईमेल ने आयुष्मान को मजबूती दी |राहुल,दिनेश और सचिन आयुष्मान के परिवार से जा कर भी मिलें | दीपिका ,आँकी,आकांक्षा सब ने आयुष्मान के समर्थन में बोला |ममता पहले ही आयुष्मान के घर वालों से उसके समर्थन में बोल चुकी थी |लेकिन निकुंज उससे चाल चल गया |
अंतरा ने अरुण चतुर्वेदी से आयुष्मान की तारीफ की और कहा की उससे आप मेरी शादी की बात करो |पर वोह क्यों करता वोह तो खुद शादी करना चाहता था |विपिन ने जब अंतरा से ऐसी कोशिश की तो उसने विपिन की शिकायत कर दी |
वोह निर्भीक थी |अरुण चतुर्वेदी सतर्क हो गायें और आयुष्मान की अब तारीफ करने लगें और आयुष्मान के दोस्त बन गायें |वोह चुपछाप यह पत्ता करने में लग गएँ की अंतरा और आयुष्मान आपस में न मिलें |अरुण चतुर्वेदी को अंतरा अपने बड़े भाई जैसा मानती थी |पर वोह उससे मन ही मन प्यार करते थे | आगे कई साल अंतरा ने जब भी अरुण चतुर्वेदी से आयुष्मान का नंबर मांगा तो उसने अंतरा को नंबर नहीं दिया |बल्कि आयुष्मान से बहाने से पूछते रहते थे की काही अंतरा ने उससे संपर्क तो नहीं किया |खैर २०२२ में वोह दोनों कुछ दोस्तों के प्रयास से एक दूसरे के फिर करीब आयें |विपिन आज भी अंतरा की वजह से आयुष्मान से दुश्मनी मानता है | अरुण चतुर्वेदी वैसे तो बड़े फरेबी थे पर अंतरा से मन ही मन सच्चा प्यार करते थे |इसका फायदा उनको यह हुआ की उन्होंने बाद में अपने पढ़ाने का स्तर सुधारा |पर अपनी सीधी सादी पत्नी को वोह कभी प्यार नहीं कर पाएँ | और उनसे दूर ही दूर रहे |लोगों में उनको पागल साबित करने में लग गए |इसका खमियाजआ उन्हे भुगतना पड़ा |वोह अकेले ही रहे और बाहर का खाना खा कर बीमार रहने लगें और हृदय की बीमारी से एक दिन मर गएँ |उनकी पत्नी उनके मरने पर भी उनकी बेवफाई को माफ न कर सकी |
हुआ यह था २००४ में आयुष्मान तेवरी मैडम से मिलने आया |वोह परेशान था क्योंकि उसकी बहन की सगाई टूट गई थी | तिवारी मैडम ने अंतरा के बारे में उससे कहा की उससे शादी करनी हो तो घर में पूछ कर बतलाऊँ |आयुषमन को विश्वास नहीं हुआ क्योंकि एक तो अंतरा बेहद खूबसूरत थी ,उसे विस्वास नहीं हुआ की उसे ऐसा मौका मिल रहा है |उसने कहा की मै घर में बात करता हूँ |मैडम ने कहा देखो वोह बहुत अच्छे चरित्र की लड़की है वोह सिर्फ शादी करेगी |
आयुष्मान उनके यह से बाहर निकाल उसे एक रास्ते में भीख मांगती बूढ़ी औरत ने रोक और उसके अंदर एक आत्मा ने उसे धमकाया की अंतरा के रिसते की बात मतब घर में बोलना वरना तुम्हारी बहन की जिंदगी बरब्बाड कर देंगे |आयुषमन सहमा और जैसे ही घर के पास पहुच एक शक्ति ने उसे सब भूला दिया की उसको अपनी जिदगी का सबसे अच्छा रिसता मिला था |वोह भूला कुछ भी नहीं याद कर पाया | जब भी आयुष्मान को अपने आस आस कोई नकरतं शक्ति तो उसे कुछ रह��्यमय आवाज सुनाई देती थी |तिवारी मैडम को बुरा लग्गा क्योंकि वोह अंतर को बेटी मानती थी |अंतरा की शादी हो गई जल्दी | आयुषमन अंतरा से शादी को अपनी खसुकिस्मती मानता |पर ऐसा किसी रहस्यमय शक्ति की वजह से न हो सका था |
कुछ वर्षों बाद आयुष्मान के पिता को यह बात पत्ता चली तो उन्हें भी बड़ा दुख होता था |वोह खुद अंतरा के अलावा बॉबी की घटना को भूला नहीं पाते थे |वोह अपनी अंतिम सांस तक उसे दोनों के बारे में याद दिलाते रहते थे |
प्रवेश वहा के सबसे अच्छे इंसान थे |श्रवण सबसे अच्छे टीचर ,अमित विरमानी सबसे खूबसूरत टीचर और मोहित हीरो जैसे लगते थे |
मैंने घूसह खोरी ,बेमानी ,चरित्र हीनता ,बड़े घर के छात्रों का पक्ष लेना , छेड़ छाड़ के खिलाफ जंग लड़ने के लिए इनाम मिलन चाहिए था पर उलट चरित्र हीन लोग ही मुजहें ज्ञान देने लगें |मै छात्रों से प्यार करता था इसलिए उनके पास कभी मदद मांगने नहीं गया |मैंने जो राहुल,सचिन से कहा उसे निभाया |
मै आज भी आत्म हत्या करने वाले छात्र राहुल शुक्ल को हमेशा अपना पित्र मानते हूएं जल देता हूँ |उसके चाचा हरिशंकेर ने घमंड में आ कर निकुंज की झूठी बात को सही कहलवा दिया था |
हेमवती जी एक बार आयें और बोले की ममता का जनमदिन ८ ऑक्टोबर का है उसके घर जा कर गिफ्ट दे आना |उसने तुम्हारी मदद की थी |मुझे उसकी बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी |क्योंकि वोह मेरे बहहने उसके घर जाना चाहता था |
वह से जाने पर तिवारी मैडम ने मुझसे कहा की तुम्हारा इक्स्प्रेशन बहुत ही कमाल का है ,तुम टीचिंग मत छोड़ना |कुछ साल बाद वहा के अच्छे छात्र छात्राओ ने मुझसे सामाजिक तत्र से दोस्ती स्थापित कर ली | सबसे ज्यादा बार मुझसे से इंजीनियरिंग का मनीष मिला | मुझे बहुत खुशी हुई | राहुल जी कुछ साल बाद मेरे विभाग में ही ऑफिसर बन गायें |
राहुल जी,सचिन जी और दिनेश जी जैसे सच्चे हमदर्द दोस्त किसी भाग्यशाली टीचर को ही मिल सकते थे |पूजा मेर चैट फ्रेंड बन गईं |वोह मुझे चैट सिखाती थी |और परस्नातक पढ़ने वोह राजस्थान के नामी लड़कियों के कॉलेज में गई और वहा से भी मुझसे परामर्श लेती थी |वोह बहुत संस्कारी और सब से प्यार करने वाली थी | उसकी वजह से बहुत से छात्र छात्राएँ मेरे करीब आ गायें | उसने खुले आम शरण जी से सब के सामने यह बोल दिया था की आयुष्मान सर की कोई गलती नहीं थी |उसने कभी किसी की परवाह नहीं की थी | थोड़े साल बाद ऑर्कुट सुरू हुआ तो वोह खुल कर मेरे लिए अच्छा टेस्टीमोनियल लिखती थी |वोह खुले दिल की लड़की थी |उसके घर में सब उस पर फक्र करते थे |आयुषमन से विभाग में कई लड़कियां शादी करना चाहती थी |वोह सब उसके बारे में पत्ता करती की कौन है अपने टीचर की इतनी बड़ी प्रशांश�� |और वोह उसके विभाग में भी लोकप्रिय हो गईं |आयुष्मान और पूजा अब एक दूसरे के सच्चे दोस्त बन चुके थे | पूरे नगर में में आयुष्मान और उसके परिवार की इज्जत तो चली गई थी पर वोह अच्छे लोगों की नजर में हमेशा का हीरो बन चुका था | अच्छी लड़की अर्चना फिर कभी नहीं मिली उसको बस फेस्बूक दोस्त बन कर रह गई |दिवनियाँ अंजलि और बॉबी उससे नफरत करने लगी | नगर की सबसे सुंदर लड़की अंतरा जो उसे शादी करना चाहती थी की भी शादी हो गई थी |मगर उसके पास थी आज तक की उसकी सबसे बड़ी दोस्त पूजा जो विसविद्यले की सबसे पढ़ने में तेज लड़की थी |पूजा उसकी सबसे बड़ी प्रशहक बन चुकी थी |क्योंकि ऐसा हीरो वाहह आज तक नहीं आया था | आयुष्मान ने जिन लकड़ियों की इज्जत बचाई थी उन लोगों के बारे में कभी कुछ नहीं बोला |यह जान कर अच्छे लोग बाद में उसकी महानता को आज भी सलाम करते है |वोह अपनी प्रश्नसक पूजा का सबसे बड़ा हीरो था |जिसे आयुष्मान के साथ हुए हादसे का सबसे ज्यादा दुख था | दुबला पतला आयुष्मान कम उम्र में बहुत बड़ा काम करने की हिम्मत कर गया | पूजा उसकी जिदगी भर की हर परिस्थितही में साथ देने वाली दोस्त बनी रही |
२०२१ में रंजीत ने उसे बताया की अनजली इंग्लैंड में बस चुकी है और उसने जिदगी में बहुत अच्छा किया है |आयुष्मान समझ गेय की अनजली रंजीत से कभी नहीं मिलन चाहेगी |वोह समझ गया की वोह उसके लिए ही रंजीत से मिली होगी |उसे पूरी कहानी याद आई और अपने हैन्सम प्रोफेसर दोस्त प्रवेश जी को यह बात बताई तो वोह तुरंत बोलें और भूले ,तू भी बड़ा भोला है हम सब जानते थे की वोह दोनों तुम्हारी वाहह की सबसे बड़ी फैन थी |
"अरे भूले इंसान सब भूल जाता है यह बातें भूलने वाली होती है क्या “
कुछ दिन बाद हरभजन भी उसके संपर्क में आया वोह समझ गेय की अंजलि को वोह मेरी खबर आज भी देता है |दोनों आज भी बेमिसाल दोस्त है |
आयुष्मान को धीरे धीरे अब वाहह की बातें याद आने लगी | वोह अब बड़ा रसूख वाला अधिकारी था | पर अपने छात्रों को किया गया उसका प्यार उसे याद आता था |शायद घर के बहहर मैंने तब पहली बार किसी को सच्चा प्यार किया था |मेरा पहला सच्चा प्यार था मेरा जुनून टीचिंग और मेरे छात्र छात्राएँ | उन लोगों के प्यार में मैंने एक सच्चे आशिक की तरह सारे परेशानियाँ झेल लिए थे |मेरा करिअर और जीवन खत्म भी हो सकता था |
आँखों में आँशु के साथ भावुक हो कर मै अपने अच्छे स्टूडेंट्स के लिए बोल पड़ा “ साला भाव बढ़ा कर रख दिए थे इन साले सब ने मेरे तब “
मै तब पुराने ख्याल का था किसी छात्रा के साथ विवाह करना मुझे सही नहीं लगता था |
पर पूजा के गुण असंख्य थे |मुझे यह पत्ता चला की वोह मेरे लिए किसी चीज की परवाह नहीं करती |तो मुझे ��ससे मन ही मन प्यार हो गया |पर मैंने किसि को कुछ नहीं बोला |
वोह ईमेल और फोन के जरिए मुझे संपर्क में रहती |शायद उस उम्र में हर एक को एक हौसला बढ़ाने वाली गर्लफ्रेंड चाहिए होती है |बाद में मुझे पत्ता चल की उसका कोई और भी दोस्त था पर इसके बाद भी वोह मुझ पर पूरी तरह समर्पित दोस्त थी |वोह मेरी हर अच्छाई समझती थी |उसे मुझ पर विश्वास था वोह मुझे करिअर में अच्छा करने की प्रेरणा देती थी |पूजा मेरी बिरादरी की थी मेरे गृह नगर की भी |पर मुझे किसि से अपने प्यार के बारे में बात करना नहीं आया कभी |मेरे हर दोस्त मुझे अपने प्यार के बारे में बाते थे |न मै उसे कभी कह पाया न किसी को यह बात बता पाया’|
बाद में मै बहुतों के हीरो बना |आयुष्मान की दिक्कत थी की वोह लड़कियों के संकेत नहीं समझ पत्ता था |अच्छी लड़कियां हमेशा आयुष्मान जैसे सच्चे और अच्छे लड़कों को ही पसंद करती थी |पर उनके पास अच्छे लड़कों को खुद जानना पड़ता है |आयुष्मानन को बुरे लोग यानि लड़के लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं करते थे |
उसकी ममेरी बड़ी बहन बाबली दी ने उसको एक बार बोल था की किसी भी लड़की के लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ होती है इसलिए जब भी हो सके अच्छी लड़कियों की इज्जत रखना मत भूलना | अपनी बड़ी बहन की इस बात को वोह हमेशा गांठ बाँधें रखता है |
अंजलि ने उसकी वहा नौकरी बचाई थी ,बॉबी उसका पान मसाला की लत छुड़ाने के लिए आती थी और उससे शादी करना चाहती थी और उसकी गर्ल फ्रेंड कहलाती थी |अर्चना जैसे अच्छी लड़की उसे शादी करने के लिए प्रपोज कर बैठी |
सोनाली ने पूछा की वोह इन तीनों के बारे में अब क्या सोचता है तो वोह बोला
“वोह इन तीनों को शादी शुदा हो कर भी प्यार करता है और उन सब को अपनी दुआओं में हमेशा शामिल रखता है ”|
उसे बॉबी से विशेष प्यार है क्योंकि उसका पति निकुंज बहुत खराब इंसान है विपिन की तरह|उसे लगता है की वोह खुश नहीं होगी और आयुष्मान को बॉबी का ही दिया गया श्राप लगा है |वोह उस व्यक्त बॉबी का प्यार समझ नहीं पाया था |उसके पिता बॉबी की मासूमियत को अंत तक उसे याद दिलाते थे |
पत्नी सोनाली ने कहा और अंतरा के बारे में क्या सोचते है |
“ काश बरसों पहले उस दिन किसी नकारात्मक शक्ति ने मुझे अंतरा के शादी का प्रस्ताव न भुलाया होता तो उसकी ज़िंदगी बहुत पहले से ही खूबसूरत होती “|
वोह पंजाबन मेरे साथ पढ़ती थी इसलिए मै उसके लिए दिल से बोलता है “ए पंजाबन तुझ से मिलने के वास्ते हमें तो आना पड़ेगा इस दुनिया में दोबारा “
वोह मेरे साथ पढ़ती थी इसलिए बहुत अफसोस होता है |मै जानता था वोह संस्कारी,पढ़ाकू और वाहा की सबसे अच्छी लड़की थी |अंतरा के पहले तिवारी मैडम मुझे अच्छा मे��नती लड़का कहती थी |पर अंतरा के बाद वोह मेरे लिए यही कहती है की “लड़कियां मेरी हर ��गह यहाँ तारीफ करती थी “|मेरे उस विश्व विद्यालय छोड़ने के बाद अरुण चतुर्वेदी उर्फ प्रेम चोपड़ा गैंग के लड़के मेरी छवि तिवारी मैडम की नजर में खराब करने के लिए मेरी झूठी शिकायत ले कर उनके पास प्रेम चोपड़ा के कहने पर जाते थे |पर यह अंतरा थी जिसने यह सच वाहा की लड़कियों से निकलवाया की मै जान की बाजी लगा कर उनकी इज्जत बचाता था | मैंने उन सब लड़कियों से अपने से मिलने और इस बारे में किसी को बोलने से मना कर रखा था | मुझे यह सब बरसों बाद धीरे धीरे पत्ता चला |
अंतरा का यह अहसान मै भूल नहीं पाता की उसने निस्वार्थ रूप से मेरे चरित्र की सफाई वहा की थी | जहा अधिकंश लोग गलत थे और मेरी अच्छाई के खिलाफ थे | एक सच्चे पञ्जाबी दोस्त के प्रयास से हम दोनों संपर्क में आयें है |
सोनाली बोली आप इतना बड़े और रसूख वाले अधिकारी है जिदगी में अंतरा या उसके परिवार के लिए अगर कुछ कर सक्ने का मौका मिले तो जरूर करिएगा |
सोनाली बोली लड़कियां तो आप की इस उम्र में भी खूबह तारीफ करती है ,यानि लड़कियों के पसंदीदा स्कूल में साथ पड़ने वाली से ले कर देश की सबसे काबिल अधिकारियाँ सब के पसनदीदा |
पत्नी ने कहा और पूजा के बारे में क्या सोचते है |
आयुष्मान बोला उसने तो” मुझे रुतबे, जलवे,शराफत ,बड़प्पन और अच्छाई सब में पछाड़ दिया था उस उम्र में | कही कोई अपने टीचर से इतना सच्चा प्यार करता है” |
तो आयुषमन की पत्नी सोनाली ने कहा की तों फिर आप दोनों ने एक दूसरे से कभी कहा की नहीं | आयुषमन ने कहा कभी नहीं |
आयुष्मान ने सोचा और बोला की “ हम दोनो इतने अच्छे दोस्त है अगर हम दोनों शादी शुदा होते तो और बात होती पर हम दोनों आज भी किसी भी शादी शुदा जोड़े से ज्यादा एक दूसरे को प्यार करते है और करते रहेंगे” |
हम लोग एक दूसरे से वर्षों से नहीं मिलें | यह एक अनकहा प्यार है |पत्नी ने कहा यह तो आप के मन की बात है आप कैसे कह सकते हो की वोह भी |आयुष्मान ने उसे याद दिलाया की २००७ में गीत ने उसको जागो के सर पर हाथ फेरने को कहह था तब उसने जागो को अपने ऊपर दीवाना होते देखा था |फिर गीत ने ऐसे ही बॉस के जरिए मुझसे करवाया |दीवानी गीत ने अमेरिका जाने से पहले सब को यह बात भावुक हो कर बताई थी |
फिर कब मेरी आदत पड गईं थी |मै पूजा से २०१५ में मिला तब वोह अमेरिका से आई थी |उसके दो बच्चियाँ भी थी |उसने मुझे बच्चों से मिलने बुलाया |मैंने जाते वक्त पहले उसकी बेटियों के सर पर हाथ रखा फिर उसके | यह मैंने आदतावस किया था |पर मै जान गेय था की वर्षों पहले का यह आकर्षण दो तरफ था |
उसके पति और ससुराल वाले उसकी तरह महान है |उसके घर वाले भी ��ेरी इज्जत करते है |उसने परिवार के लिए करिअर पर थोड़ा संतोष किया और अपने बच्चियों जो अमेरिका में पैदा हुई थी उनको भारत में गुरुकुल भेज कर एक बहुत अच्छी मिसाल बनाई | मेरा उससे रिसता कार्मिक और जन्म जन्मांतर का है |
हम दोनों का रिसता मूक था कभी किसी ने इजहार नहीं किया |यह अनकहा प्यार है |वास्तव में हम दोनों जय वीरू जैसे दोस्त है |जब मैंने आप से शादी का फैसला किया तो आप में मेरे इस अनकहा प्यार पूजा की झलक सबसे पहले दिखी थी |
अंजलि मेरे गाने और ईमानदारी से पढ़ाने की तारीफ करती थी |वही बाद में अंतरा मेरे बहुत अच्छे चरित्र की प्रशंसा करती थी |मुझे प्यार का एहसास अंजलि से विपिन को छेड़ छाड़ करते वक्त देखते हुआ था पर हुआ पूजा के साथ जब मुझे यह पत्ता चला की वोह मेरे जाने के बाद भी मेरे लिए खुल कर बोलती है | इससे पहले मै प्यार के बारे में सोचता भी नहीं था | मेरी दीवानी बॉबी पूरे विश्व विद्यालय में मेरी अच्छाइयों की तारीफ करती थी |पर पूजा मेरे पढ़ाने ,मेहनत और मेरे लूकस की तारीफ करती थी |
पूजा से मुझे प्यार कैसे न होता | जब आपके खिलाफ आपके ही गृह नगर के सारे बुरे लोग आपके खिलाफ खड़े हो और अच्छे लोग खामोश हो |तब विश्व विद्यालय में पढ़ाई, खूबसूरती और संस्कार में अकेले सब पर भारी लड़की आपके लिए अकेले आपकी दोस्त बन कर सामने खड़ी हो तो प्यार तो होना ही था | उसकी क्लास के आधे लड़के जो मेरे जाने के बाद विस्व विद्यालय के डॉन बन चुके थे की भी उसने पर्वाह नहीं की थी |
पूजा के लिए यही कहा जा सकता है की “एक पूजा सब पर भारी ”|पूजा कब मेरी तीयचेर बन गई मुझे पत्ता ही नहीं चला |
मैंने उस के साथ कई बार गलत बर्ताव भी किया था |वोह तब मेरे लिए बोली जब उसकी क्लास में उस क्लास की मेरी सबसे बड़ी दीवानी बॉबी भी धीरे धीरे मुझसे हमेशा के लिए दूर हो रही थी |
यह मेरा स्वभाव है की मुझे सिर्फ और सिर्फ अच्छे लोग ही पसंद करते है और बुरे लोग हमेशा नफरत ही करते है |शायद मै अच्छाई का प्रतीक हूँ |
मुझे हमेशा यह लग्गा की वोह मुझसे बेहतर है जैसा आपके लिए लगता है |लड़क लड़की के बीच में ७५ प्रतिशत सिर्फ प्यार का रिसता होता है ,२० प्रतिशत मुह बोले भाई बहन और ५ प्रतिशत वोह केवल दोस्त बनते है |
सोनाली ने कहा की मेरी पूजा से दोस्ती करवाइए ,ऐसे दोस्त कहा मिलते है | मुझे उससे दोस्ती करनी है | वोह सबसे अच्छी इंसान है |
सोनाली ने कहा की मुझे लगता है भगवान फिर से आप को अंजलि और फिर उसके जरिए बॉबी से मिलवाएंगे |सच काहू ऐसा प्यार करने वाला बहादुर टीचर मैंने आज तक नहीं सुना |
मैंने छात्राओं के साथ गलत छेड छाड़ ,छात्र छात्राओं के साथ सत्र के अंक देने में भेदभाव ,केवल अंक दे देना और पढ़ाना नहीं ,बड़े सरकारी अधिकारियों ��े बच्चों की चापलुषी करना ,चापलुषी करने वालों को ज्यादा अंक देना ,किसी वर्ग विशेष के छात्रों को नीच दिखाना , नकल कराने वाले और रूपये ले कर पास कर देने की सामाजिक प्रथाओ के खिलाफ अकेले जंग लड़ी |
मै हार तो गया ,पीटा भी गया ,बहुत साल परेसनी में रहा ,अखबार के जरिए पूरे शहर में बदनाम भी किया गया |पर मैंने दिल जीता था जिदगी भर के लिए दुनिया भर में नाम काम चुके गुणी लड़के लड़कियों का ,जो बने मेरे सबसे पहले मरते दम तक प्रशंसा करने वाले प्रसंसक |
और मै बना अपने छात्र राहुल गौतम,सचिन गौतम,दिनेश कुमार और शुभक्षीस का सबसे बड़ा प्रसंसक |ऐसे छात्र सबसे भगीशाली को ही मिलते है जो मै हूँ |जिन्होंने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा और मेरी जान बचाने की कोशिश की |
जिंदगी बहुत बड़ी होती है ,अगर जिंदगी रही तो सोचता था की सच कभी न कभी जरूर सामने आएगा | ऐसा मै तब सोचता था पर पुराने लोग बाद में कहा मिलते है इसलिए अब खुद अपनी लड़ाई लड़नी है |
मैंने सोचा इतनी बड़ी अग्नि परीक्षा के बाद शायद भगवान ने आगे कुछ अच्छा सोच रखा होगा |पर ऐसा कुछ नहीं था आगे वक्त में एक जन्म जन्मनतार की दुश्मन एक खुरदुरी औरत मुझे खत्म करने के लिए तुरंत मिलने वाली थी | अगली कहानी में पहले मिलेगी खराब कार्मिक सम्बन्ध वाली खुरदुरे चेहरे को मेकअप से छुपाने वाली शिवली जो मुझे खत्म करने के लिए कारेगी चालाकी से फ्लर्ट करेगी फिर बचाने आएगी पूजा की तरह अच्छे कार्मिक संबंध वाली रीतिका जो मुझे पूजा की तरह आगे चल कर हर मुसीबत से निकलेगी |
2 notes
·
View notes
Text
Vande Bharat Sleeper Train Trail | वंदे भारत ट्रेन ने ट्रायल के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ी, पानी का गिलास से एक बूंद भी नहीं गिरा पानी
वंदे भारत ट्रेनों को भारतीय रेलवे की तकनीकी क्षमता का प्रतीक माना जाता है, और रेल मंत्री अश्विनी वैष्��व ने एक नए वीडियो के साथ इस बात पर ज़ोर दिया। मंत्री ने एक क्लिप शेयर की, जिसमें ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत ट्रेन ने लगभग 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ी, और प्रभावशाली रूप से, ट्रेन में रखा पानी का गिलास बिना छलकने के स्थिर रहा। इसे भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के…
0 notes
Text
निजी बैंकों में 25 प्रतिशत कर्मचारियों की उच्च छंटनी परिचालन जोखिम पैदा करती है: आरबीआई रिपोर्ट
नई दिल्ली: कर्मचारी पलायन निजी क्षेत्र के बैंकों में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है और यह उच्च टर्नओवर दर महत्वपूर्ण है परिचालन जोखिमभारत में बैंकिंग की प्रवृत्ति और प्रगति पर नवीनतम रिपोर्ट 2023-24 के अनुसार। द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, चुनिंदा निजी क्षेत्र के बैंकों और लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) में कर्मचारियों की नौकरी छोड़ने की दर अधिक है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा.के…
View On WordPress
0 notes
Text
आईआईटी दिल्ली प्लेसमेंट 2024-25: 1150 छात्रों को एई, बार्कलेज, ओरेकल और अन्य कंपनियों से 1200+ नौकरी के प्रस्ताव मिले
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी दिल्ली के छात्रों को दुनिया भर की विभिन्न कंपनियों से 1,200+ नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। कुल 1150 व्यक्तिगत छात्रों ने चल रहे आईआईटी दिल्ली प्लेसमेंट 2024-25 में प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) सहित 1,200 नौकरी के प्रस्ताव हासिल किए हैं। आईआईटी दिल्ली प्लेसमेंट 2024-25: 1150 छात्रों को 1200 से अधिक नौकरी के ऑफर मिले (एजेंसी फाइल फोटो) अमेरिकन एक्सप्रेस, बार्कलेज,…
0 notes
Text
Baba Saheb Ambedkar: Know 15 Interesting Things About the Creator of the Constitution
Introduction
Bhimrao Ramji Ambedkar: संविधान का प्रारूप तैयार करने में कई प्रबुद्ध लोगों का योगदान था, लेकिन डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता माना जाता है. वह संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष थे. यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि संविधान का प्रारूप तैयार करने की जिम्मेदारी अकेले अंबेडकर पर आ गई थी. यह बात प्रारूप समिति ��े एक सदस्य टीटी कृष्णामाचारी ने संविधान सभा के सामने स्वीकार भी की थी. टीटी कृष्णामाचारी ने नवंबर, 1948 में संविधान सभा में कबूला था कि मृत्यु, बीमारी और कुछ अन्य वजहों से कमेटी के अधिकतर सदस्यों ने प्रारूप तैयार करने में पर्याप्त योगदान नहीं दिया था. इसके चलते संविधान तैयार करने का बोझ डॉ. अंबेडकर पर आ गया. आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद 26 जनवरी, 1950 को देश में संविधान लागू हुआ. इससे पहले 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अपनाया था. इसके बाद 26 नवंबर वह तारीख बन गई, जिसे संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस दरअसल संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता क्यों कहा जाता है? अंबेडकर पर अक्सर राजनीति क्यों शुरू हो जाती है? इस स्टोरी में जानेंगे हर सवाल का जवाब?
Table of Content
सिर्फ 2.3 साल में पूरी की 8 साल की पढ़ाई
कौन-कौन सी डिग्रियां की हासिल
अंबेडकर ने अकेले ही तैयार किया था संविधान का प्रारूप
यूं बदली अंबेडकर की जिंदगी
जानिये बाबा साहेब के बारे में रोचक और सच्ची बातें
सिर्फ 2.3 साल में पूरी की 8 साल की पढ़ाई
कौन-कौन सी डिग्रियां की हासिल
उन्होंने शुरुआती पढ़ाई यानी प्राथमिक शिक्षा एल्फिंस्टन स्कूल से की. उच्च शिक्षा की कड़ी में उन्होंने बॉम्बे विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और राजनीतिज्ञ विज्ञान में डिग्री हासिल की. पढ़ाई की लगन ही उन्हें विदेश यानी अमेरिका और ब्रिटेन तक ले गई. विदेश जाकर उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से एमए और पीएचडी की. इसके बाद डॉ. अंबेडकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मात्र दो साल तीन महीने में 8 साल की पढ़ाई पूरी क��� ‘डॉक्टर ऑफ साइंस’ की डिग्री ली. हैरत की बात है कि यह डिग्री हासिल करने वाले वह दुनिया के प्रथम व्यक्ति थे.
यह भी पढ़ें: वह शख्स जिसकी जिंदगी के रहस्यों को नहीं जान पाई दुनिया, 20 साल बाद भी अनसुलझी है मौत की मिस्ट्री
अंबेडकर ने अकेले ही तैयार किया था संविधान का प्रारूप
यह किसी को सुनने में अजीब लगे लेकिन यह काफी हद तक सच है कि संविधान का प्रारूप तैयार करने की जिम्मेदारी अकेले अंबेडकर पर आ गई थी, लेकिन उन्होंने बिना सकुचाए इस जिम्मेदारी को उठाया. मिली जानकारी के अनुसार, संविधान सभा की प्रारूप समिति में कुल 7 लोगों को रखा गया था. इनमें से एक सदस्य बीमार हो गए. इसी दौरान 2 सदस्य दिल्ली के बाहर थे, जबकि एक विदेश में थे. वहीं, एक सदस्य ने किन्हीं वजहों से बीच में ही इस्तीफा दे दिया. सातवें सदस्य ने तो ज्वाइन ही नहीं किया. ऐसे में नई मुश्किल खड़ी हो गई. जाहिर है ऐसे में 7 सदस्यों वाली कमेटी में केवल अंबेडकर बचे और उनके कंधों पर संविधान का ड्राफ्ट बनाने की पूरी जिम्मेदारी आ गई.
यह भी पढ़ें: भारत का ‘नन्हा नेपोलियन’, जो दो-दो बार चूका प्रधानमंत्री बनने से; ‘समधी’ से ही खानी पड़ी मात
यूं बदली अंबेडकर की जिंदगी
भीम राव अंबेडकर का जन्म दलित परिवार में हुआ था. ऐसे में उन्हें बचपन से ही बहुत से सामाजिक भेदभाव झेलने पड़े. पढ़ाई में बहुत अच्छा होने क��� बावजूद दलित वर्ग से होने के कारण उनके साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया जाता था. उन्हें प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक दलित होने के चलते बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जब वह छोटे थे तो छुआछूत जैसी शर्मनाक हरकत उनके साथ हुई थी.
यह भी पढ़ें : ‘महल’ जैसे भवन में रहकर भी सोते थे चटाई पर, राष्ट्रपति को क्यों मांगने पड़े थे अपनी ही पत्नी के जेवर
जानिये बाबा साहेब के बारे में रोचक और सच्ची बातें
भीमराव अंबेडकर अपने माता-पिता की 14वीं और अंतिम संतान थे.
पिता सूबेदार रामजी मालोजी सकपाल ब्रिटिश सेना में सूबेदार थे.
बाबासाहेब के पिता संत कबीर दास के अनुयायी थे और एक शिक्षित व्यक्ति थे. इसीलिए उन्होंने भीम राव को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित भी किया.
भीमराव रामजी अंबेडकर लगभग दो वर्ष के थे तब उनके पिता नौकरी से रिटायर्ड हो गए. वहीं, 6 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी मां को भी खो दिया.
स्कूली शिक्षा के दौरान भीम राव अस्पृश्यता के शिकार हुए.
वर्ष 1907 में मैट्रिक की परीक्षा पास होने के बाद उनकी शादी एक बाजार के खुले छप्पर के नीचे हुई.
वर्ष 1913 में डॉ. भीम राव अंबेडकर को हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका जाने वाले एक विद्वान के रूप में चुना गया. यह उनके शैक्षिक जीवन का एक महत्वपूर्ण ��ोड़ साबित हुआ.
विदेश से पढ़ाई करके डॉ अंबेडकर मुंबई लौटे तो राजनीतिक अर्थव्यवस्था के प्रोफेसर के रूप में सिडेनहैम कॉलेज में अध्यापन करने लगे.
उन्होंने लंदन में अपनी कानून और अर्थशास्त्र की पढ़ाई फिर से शुरू करने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके लिए कोल्हापुर के महाराजा ने उन्हें आर्थिक मदद दी.
1923 में, उन्होंने डीएससी डिग्री के लिए अपनी थीसिस पूरी की, जिसका नाम था- ‘रुपये की समस्या : इसका उद्भव और समाधान’.
वर्ष 1923 में वकीलों के बार में बुलाया गया.
03 अप्रैल, 1927 को उन्होंने दलित वर्गों की समस्याओं को संबोधित करने के लिए ‘बहिस्कृत भारत’ समाचारपत्र की शुरुआत की. वर्ष 1928 में वह गवर्नमेंट लॉ कॉलेज (बॉम्बे) में प्रोफेसर बने.
01 जून, 1935 को वह उसी कॉलेज के प्रिंसिपल बने. वर्ष 1938 में अपना इस्तीफा देने तक उसी पद पर बने रहे.
वर्ष 1936 में उन्होंने बॉम्बे प्रेसीडेंसी महार सम्मेलन को संबोधित किया और हिंदू धर्म का त्याग करने की वकालत की.
15 अगस्त, 1936 को दलित वर्गों के हितों की रक्षा करने के लिए ‘स्वतंत्र लेबर पार्टी’ का गठन किया.
वर्ष 1938 में कांग्रेस ने अछूतों के नाम में बदलाव करने वाला एक विधेयक प्रस्तुत किया. अंबेडकर ने इसका विरोध किया, क्योंकि उन्हें यह रास्ता ठीक नहीं लगा.
06 दिसंबर, 1956 को उनकी मृत्यु हो गई. डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को पूरे देश में प्रत्येक वर्ष ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
Conclusion
संविधान तैयार करने में भले ही कई प्रबुद्धजनों का योगदान हो, लेकिन इसका श्रेय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को ही जाता है. यही वजह है कि उन्हें संविधान निर्माता कहा जाता है. वर्ष 1990 में उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से मरणोपरांत सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ें: Kumbh Mela 2025: महाकुंभ का क्या है विष्णु से कनेक्शन? हर 12 साल पर ही क्यों लगता है मेला ?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
0 notes
Link
CG : नाईजीरियन शातिर ठग गिरफ्तार – Shadi.com पर विदेश में नौकरी बताकर ठग लिये लाखों रूपये, राजनांदगांव पुलिस ने दिल्ली से शातिर ठग को अरेस्ट कर किया सनसनीखेज खुलासा
0 notes
Text
Kvs jnvs contract teachers : केंद्रीय विद्यालय-जवाहर नवोदय विद्यालयों के संविदा शिक्षकों के स्थायीकरण का प्रावधान नहीं, अस्थाई तौर पर रिक्त पदों को तात्कालिक रूप से भरने को होती है संविदा शिक्षकों की बहाली, शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी जानकारी
नई दिल्ली : केंद्रीय विद्यालयों एवं जवाहर नवोदय विद्यालयों में कंट्रैक्ट टीचर यानी संविदा पर बहाल शिक्षकों को पक्की नौकरी पर रखने का कोई प्रावधान नहीं है. शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने यह जानकारी दी. श्री चौधरी ने ��ताया कि केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले संविदा पर नियुक्त शिक्षक रिटायरमेंट, ट्रांसफर और छुट्टियों के चलते खाली पड़े पद भरने के…
0 notes
Text
जनपद के विकास खंडों में सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर की भर्ती, 65 वर्ष तक स्थायी नौकरी का वादा
जनपद के सभी विकास खंडों में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए भर्ती शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में आगरा जिले के साथ अन्य जिलों के अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं। यह जानकारी भर्ती अधिकारी गंगा प्रसाद और अतुल चौधरी ने दी। भर्ती के लिए शैक्षिक और शारीरिक योग्यता भर्ती के लिए सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल या इंटरमीडिएट रखी गई है। - सुरक्षा जवान के लिए: - लंबाई: 167.5 सेमी - वजन: 56-90 किग्रा - उम्र: 19-40 वर्ष - सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए: - लंबाई: 170 सेमी - वजन: 56-90 किग्रा - उम्र: 19-40 वर्ष नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधाएं भर्ती अधिकारियों ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस और बोनस जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही, 65 वर्ष तक स्थायी नौकरी का आश्वासन दिया गया है। प्रशिक्षण के बाद कार्य स्थलों का विवरण प्रशिक्षण के उपरांत चयनित उम्मीदवारों को लाल किला (दिल्ली), एम्स हॉस्पिटल (दिल्ली), चंद्रोदय मंदिर (वृंदावन, मथुरा), आईआईटी कानपुर, यमुना एक्सप्रेसवे आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला (आगरा), फतेहपुर सीकरी दरगाह और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर ड्यूटी दी जाएगी। भर्ती शिविर की तिथियां और स्थान अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथियों पर संबंधित विकास खंड कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं: - 25 नवंबर: जगनेर - 26 नवंबर: खेरागढ़ - 27 नवंबर: सैंया - 28 नवंबर: जैतपुर कला - 29 नवंबर: खंदौली - 2 दिसंबर: बिचपुरी - 3 दिसंबर: पिनाहट - 4 दिसंबर: सैंया (द्वितीय चरण) - 9 दिसंबर: फतेहपुर सीकरी - 10 दिसंबर: बरौली अहीर - 11 दिसंबर: अकोला - 12 दिसंबर: शमशाबाद - 13 दिसंबर: बाह - 17 दिसंबर: फतेहाबाद - 18 दिसंबर: एत्मादपुर - 19 दिसंबर: अछनेरा संपर्क विवरण अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें: - 8755401870 - 8707068519 - 7838282197 Read the full article
0 notes
Text
अपनी राशि के समय के अनुसार शुद्ध मुहूर्त में करें दिपावली का पूजन हो जाएँगे माला - माल साल भर में!
🌞🌳 🕉दीपावली पूजन के लिये चार विशेष मुहूर्त
👉1- वृश्चिक लग्न- यह लग्न दीपावली के सुबह आती है वृश्चिक लग्न में मंदिर, स्कूल, हॉस्पिटल, कॉलेज आदि में पूजा होती है। राजनीति से जुड़े लोग एवं कलाकार आदि इसी लग्न में पूजा करते हैं।
👉2- कुंभ लग्न- यह दीपावली की दोपहर का लग्न होता है। इस लग्न में प्रायः बीमार लोग अथवा जिन्हें व्यापार में काफी हानि हो रही है, जिनकी शनि की खराब महादशा चल रही हो उन्हें इस लग्न में पूजा करना शुभ रहता है।
👉3- वृषभ लग्न- यह लग्न दीपावली की शाम को प्रायः मिल ही जाता है तथा इस लग्न में गृहस्थ एवं व्यापारियों को पूजा करना सबसे उत्तम माना गया है।
👉4- सिंह लग्न- यह लग्न दीपावली की मध्यरात्रि के आस-पास पड़ता है तथा इस लग्न में तांत्रिक, सन्यासी आदि के लिए पूजा करना शुभ रहता है ।
दिल्ली के अनुसार लग्न की समय अवधि :-
👉वृश्चिक लग्न:- 07:00 से 10 :10 तक 👉कुंभ लग्न:- 13 :57 से 15 : 24 तक 👉वृषभ लग्न:- 18 :24 से 20 :19 तक 👉सिंह लग्न:- 00:59 से 03 :16 तक
🕉🚩महानिशीथ काल:-
महानिशीथ काल में धन लक्ष्मी का आवाहन एवं पूजन, गल्ले की पूजा तथा हवन इत्यादि कार्य किया जाता है। श्री महालक्ष्मी पूजन, महाकाली पूजन, लेखनी, कुबेर पूजन, अन्य वैदिक तांत्रिक मंन्त्रों का जपानुष्ठान किया जाता है।
महानिशीथ काल रात्रि में 23:38 से 24:30 मिनट तक रहेगा। इस समयावधि में कर्क लग्न और सिंह लग्न होना शुभस्थ है। इसलिए अशुभ चौघडियों को भुलाकर यदि कोई कार्य प्रदोष काल अथवा निशिथकल में शुरु करके इस महानिशीथ काल में संपन्न हो रहा हो तो भी वह अनुकूल ही माना जाता है। महानिशिथ काल में पूजा समय चर लग्न में कर्क लग्न उसके बाद स्थिर लग्न, सिंह लग्न भी हों, तो विशेष शुभ माना जाता है। महानिशीथ काल में कर्क लग्न और सिंह लग्न होने के कारण यह समय शुभ हो गया है। जो शास्त्रों के अनुसार दीपावली पूजन करना चाहते हो, वह इस समयावधि को पूजा के लिये प्रयोग कर सकते हैं। इसमें किया हुआ तंत्र प्रयोग मारण, मोहन, वशीकरण, उच्चाटन, स्तंभन इत्यादि कर्म तांत्रिकों की ओर से किए जाते हैं। इस समय में किया हुआ कोई भी मंत्र सिद्ध हो जाता है। इस समय में सभी आसुरी शक्तियां जागृत हो जाती हैं। इस समय में घोर, अघोर, डाबर, साबर सभी प्रकार के मंत्रों की सिद्धि हो जाती है। इसी समय उल्लूक तंत्र का प्रयोग साधक लोग करते हैं। पंच प्रकार की पूजा, काली पूजा, तारा, छिन्नमस्ता, बगुलामुखी पूजा इसी समय की जाती है। जो जन शास्त्रों के अनुसार दीपावली पूजन करना चाहते हो, उन्हें इस समयावधि को पूजा के लिये प्रयोग करना चाहिए। वृष एवं सिंह लग्न में कनकधारा एवं ललितासहस्त्रनाम का पाठ विशेष लाभदायक माना गया है।
🕉🚩दीपदान मुहूर्त : लक्ष्मी पूजा दीपदान के लिए प्रदोष काल (रात्रि का पंचमांश प्रदोष काल कहलाता है) ही विशेषतया प्रशस्त माना जाता है। दीपावली के दिन प्रदोष काल सायं 05:50 से रात्रि 08:27 बजे तक रहेगा ।
🕉🚩राशियों के अनुसार लक्ष्मी पूजन मेष, सिंह और धनु
ये तीनों अग्नि तत्व प्रधान राशि है इन राशि वालों के लिए धन लक्ष्मी की पूजा विशेष लाभकारी होती है, मां लक्ष्मी के उस स्वरूप की स्थापना करें, जिसमें उनके पास अनाज की ढेरी हो। चावल की ढेरी पर लक्ष्मीजी का स्वरूप स्थापित करें उनके सामने घी का दीपक जलाएं, उनको चांदी का सिक्का अर्पित करें। पूजा के उपरान्त उसी चांदी के सिक्के को अपने धन स्थान पर रख दें।
🕉🚩मिथुन, तुला और कुम्भ राशि
इन राशि वालों के लिए गजलक्ष्मी के स्वरूप की आराधना विशेष होती है, कारोबार में धन की प्राप्ति के लिए गज लक्ष्मी की पूजा, लक्ष्मीजी के उस स्वरूप की स्थापना करें, जिसमें दोनों तरफ उनके साथ हाथी हों, लक्ष्मीजी के समक्ष घी के तीन दीपक जलाएं, मां लक्ष्मी को एक कमल या गुलाब का फूल अर्पित करें, पूजा के उपरान्त उसी फूल को अपनी तिजोरी में रख दें।
🕉🚩वृष, कन्या, और मकर राशि :-
इस राशि के लोगों के लिए ऐश्वर्यलक्ष्मी की पूजा विशेष होती है, नौकरी में धन की बढ़ोतरी के लिए ऐश्वर्य लक्ष्मी की पूजा, गणेशजी के साथ लक्ष्मीजी की स्थापना करें, गणेशजी को पीले और लक्ष्मी��ी को गुलाबी फूल चढ़ाएं, लक्ष्मीजी को अष्टगंध चरणों में अर्पित करें, नित्य प्रातः स्नान के बाद उसी अष्टगंध का तिलक लगाएं।
🕉🚩कर्क, वृश्चिक और मीन राशि :-
इस राशि के लिए वरलक्ष्मी की पूजा विशेष होती है। धन के नुकसान से बचने के लिए वर जयपुर लक्ष्मी की पूजा में लक्ष्मीजी के उस स्वरूप की स्थापना करें। जिसमें वह खड़ी हों और धन दे रही हों, उनके सामने सिक्के तथा नोट अर्पित करें, पूजन के बाद यही धनराशि अपनी तिजोरी में रखें, इसे खर्च न करें। उपरोक्त विधि-विधान से पूजन करने पर भुवनेश्वर महालक्ष्मी आप पर प्रसन्न होगीं जम्मू तथा घर में समृद्धि व प्रसन्नता आयेगी
🕉🚩भारत में दीपावली पूजन का मुहूर्त (31.10.2024):-
👉व्यावसायिक स्थल में पूजन का समय, कुम्भ लग्न:- 13 :57 से 15 : 24 तक
👉घर में पूजन का समय, वृषभ लग्न:- 18 :24 से 20 :19 तक
👉प्रातः काल में पूजन का समय, वृश्चिक लग्न:- 07:00 से 10 :10 तक
👉साधना और सिद्धि का समय, सिंह लग्न:- 00:59 से 03 :16 तक
#motivational motivational jyotishwithakshayg#tumblr milestone#akshayjamdagni#mahakal#panchang#hanumanji#rashifal#diwali
0 notes
Text
जज को कोर्ट रूम में स्टाफ को हड़काना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर गंवानी पड़ी नौकरी
जज को कोर्ट रूम में स्टाफ को हड़काना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर गंवानी पड़ी नौकरी #News #NewsUpdate #newsfeed #newsbreakapp
Dwarka Court Judge Viral Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोर्ट रूम के अंदर खड़े होकर अपने स्टाफ पर चिल्लाने और हड़काने वाले जज साहब को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने द्वारका जिला जज अमन प्रताप सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद सेवा समाप्ति की सिफारिश की थी. इसके बाद विधि, न्याय एवं विधायी कार्य विभाग ने जस्टिस अमन प्रताप सिंह की सेवा समाप्ति की अधिसूचना जारी कर दी. खड़े…
0 notes
Text
Job News Daily सरकारी नौकरी
Job News Daily सरकारी नौकरी के उम्मीदवार को यहाँ पर केंद्रीय सरकार, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, बैंकों, भारतीय रेलवे, सेना, नौसेना, वायु सेना, सरकारी संगठनों और विश्वविद्यालयों की आने वाली Daily Job की जानकारी पा सकते हैं।
जॉब न्यूज़ डेली पर 24/7 सभी शैक्षणिक योग्यता, केंद्रीय और राज्य सरकार की नौकरियों, और सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों की सूचनाएं साझा करता है।
JobNews Daily
ICMR Vacancy : डायरेक्ट भर्ती, इंडियन कॉउन्सिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च में निकली एडमिन मल्टी पर्पस के लिए भर्ती
Indigo Recruitment 2024 : इंडिगो में निकली केबिन अटेंडेंट
Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024 : बिहार बिजली विभाग में
SBI Technical Recruitment 2024 : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
Air Force Bal Bharti School Vacancy : एयर फाॅर्स बाल भारती में निकली टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ की डायरेक्ट भर्ती
CISF Constable Fireman Vacancy: सीआईएसफ कांस्टेबल
Delhi Home Guard Physical Test : जाने क्या है दिल्ली होम गार्ड के लिए फिजिकल टेस्ट एलिजिबिलिटी (PMET)
HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 : अस्सिटेंट प्रोफेसर बनने का मौका, 2424 पदों पर होगी भर्ती
HPSC MVO Recruitment 2024 : हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली मोटर वेहिकल ऑफिसर्स की भर्ती, जल्दी करें आवेदन
Delhi Home Guard Physical Test : जाने क्या है दिल्ली होम गार्ड के लिए फिजिकल टेस्ट एलिजिबिलिटी (PMET)
Wipro Freshers Recruitment 2024: विप्रो में निकली फ्रेशर्स की भर्ती, जल्दी करे आवेदन
SSC Stenographer Vacancy 2024 : एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए निकली भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करे आवेदन
Gramin Dak Sevak Recruitment 2024: ग्रामीण डाक सेवक 44228 और अन्य पदों पर भर्ती हुई शुरू, अंतिम तिथि से पहले करे आवेदन
IBPS Clerk Age Limit 2024 : क्या है IBPS Clerk की उम्र की सीमा, आवेदन करने से पहले ले पूरी जानकारी
CG Home Guard Recruitment 2024 : छत्तीसगढ़ में निकली 2215 पदों पर नगर सेना की भर्ती
Bankura Court Recruitment : बनकुरा कोर्ट डिस्ट्रिक्ट में क्लर्क समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 74,500/- तक
Patna High Court Recruitment : पटना हाई कोर्ट में निकली फोरमैन ग्रुप C की भर्ती, सैलरी ₹92,300/- महीना
NVS Contract Teacher recruitment 2024-25 : नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ (NVS) में निकली TGT और PGT की डायरेक्ट भर्ती
BSF Water Wing Recruitment 2024 : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स वाटर विंग में निकली 12वी पास के लिए भर्ती
NEET UG Answer Key : ऐसे चेक करे NEET 2024 का उत्तर कुंजी, चेक करे की कितना रैंक आपको मिल सकता है
Balangir District Court Recruitment : बालनगिर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में निकली क्लर्क कम टाइपिस्ट की भर्ती, सैलरी Rs 63,900/-
Sainik School Teacher Vacancy : सैनिक स्कूल में निकली टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती
BPNL Recruitment 2024 : भारतीय पशुपालन निगम निकली 10वी और 12वी के लिए 5250 पदों पर भर्ती, 2 जून से पहले करे आवेदन
RPF Constable Physical Test Details : रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स कांस्टेबल के लिए अप्लाई करने से पहले जाने क्या है PET और PMT
RPF Physical Running Time : जाने क्या है RPF में दौड़ की क्या है टाइमिंग
दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग में निकली स्टेनो कम कप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती
रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स में निकली कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की भर्ती, 15 अप्रैल से शुरू हुआ आवेदन
IFSCA ने किया असिस्टेंट मैनेजर्स Grade A के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले करे आवेदन
बैंक ऑफ़ इंडिया में निकली ग्रेजुएट से लेकर LLB के लिए भर्ती
DSSSB में निकली 10 वी पास के लिए निकली चपरासी की भर्ती
उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक में निकली भर्ती, 30 अप्रैल से पहले करें आवेदन
राजस्थान हाई कोर्ट के सिविल जज के 222 पदों के भर्ती के लिए आवेदन हुआ शुरू
ओड़िसा में निकली प्रिंसिपल और टीचर्स के लिए भर्ती, वेतन Rs. 67,700 महीना
1 note
·
View note
Text
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी का सुनहरा मौका: फैकल्टी और अन्य पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर 2024। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फैकल्टी, ऑफिस असिस्टेंट और चौकीदार सह माली जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत किसी भी पद के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। भर्ती प्रक्रियाइस भर्ती…
0 notes
Text
बीटेक पास किसान… नौकरी की जगह कर रहा मशरूम की खेती, घर बैठे हो रहा मुनाफा ही मुनाफा!
कोरोना महामारी में बीटेक करने के बाद दिल्ली में मिली नौकरी चली गई. कठिन समय में घर लौटा और गांव में मेहनत-मजदूरी करने लगा. शुरुआत का दौर काफी मुश्किल था, लेकिन उसने हार नहीं मानी और कुछ ऐसा कर दिखाया कि उसकी सफलता ने ‘आपदा में अवसर’ का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया. नौकरी जाने के बाद गाजीपुर के जखनिया ब्लॉक के गौरा खास गांव के अरविंद ने परंपरागत खेती शुरू की थी, लेकिन उससे ज्यादा आमदनी नहीं हो रही…
0 notes
Text
दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ त्वचा विशेषज्ञ: अमरानते क्लिनिक की कहानी
जब त्वचा की समस्याएं आपके आत्मविश्वास को प्रभावित करने लगें, तो समय आ जाता है कि आप एक विशेषज्ञ की सहायता लें। यह कहानी एक ऐसी महिला, रिया की है, जिसने दिल्ली में अमरानते क्लिनिक में अपनी समस्याओं का समाधान पाया।
प्रारंभ
रिया, एक 28 वर्षीय पेशेवर, हमेशा अपनी त्वचा की देखभाल के प्रति सजग रही है। लेकिन जब से वह अपनी नई नौकरी में गई, उसने महसूस किया कि उसकी त्वचा पर दाग-धब्बे और मुंहासे बढ़ने लगे हैं। खासकर तनाव और लगातार काम के दबाव ने उसकी त्वचा को नुकसान पहुंचाया। रिया ने विभिन्न उत्पादों का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई भी समाधान नहीं मिला।
क्लिनिककीखोज
एक दिन, रिया ने अपनी एक सहेली से अमरानते क्लिनिक के बारे में सुना। सहेली ने उसे बताया कि वहां की त्वचा विशेषज्ञ, डॉ. प्रगति बंसल, दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ त्वचा विशेषज्ञ मानी जाती हैं। रिया ने तुरंत अपॉइंटमेंट बुक किया और क्लिनिक गई।
पहलीमुलाकात
जब रिया क्लिनिक पहुँची, तो उसे वहां का वातावरण बेहद सकारात्मक और स्वागतयोग्य लगा। डॉ. प्रगति बंसल ने रिया का पूरा इतिहास लिया। उन्होंने रिया की त्वचा की समस्याओं के बारे में विस्तार से पूछा और उसे आराम से बैठाकर सभी सवालों के जवाब दिए।
परीक्षणऔरनिदान
डॉ. प्रगति बंसल ने रिया को कुछ परीक्षण कराने की सलाह दी, ताकि वह उसकी त्वचा की स्थिति का सही आकलन कर सकें। परीक्षण के बाद, डॉ. प्रगति बंसल ने बताया कि रिया की त्वचा की समस्याएं मुख्य रूप से हार्मोनल असंतुलन और तनाव के कारण हैं। उन्होंने उसे एक व्यक्तिगत उपचार योजना बताई, जिसमें साप्ताहिक त्वचा उपचार, उचित आहार और जीवनशैली में बदलाव शामिल थे।
उपचारयोजना
डॉ. प्रगति बंसल ने रिया को निम्नलिखित सलाह दी:
साप्ताहिकस्किनट्रीटमेंट: क्लिनिक में प्रोफेशनल स्किन ट्रीटमेंट्स, जैसे फेशियल और पील्स।
त्वचाकीदेखभालकेउत्पाद: रिया को ऐसे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करने की सलाह दी गई जो उसकी त्वचा के लिए उपयुक्त थे।
आहारमेंबदलाव: ताजे फलों और सब्जियों का सेवन बढ़ाना, और जंक फूड से दूर रहना।
तनावप्रबंधन: योग और ध्यान के जरिए तनाव को कम करने के तरीके।
सकारात्मकबदलाव
रिया ने डॉ. प्रगति बंसल की सभी सलाहों का पालन किया। कुछ हफ्तों बाद, उसने अपनी त्वचा में सुधार देखना शुरू किया। दाग-धब्बे और मुंहासे धीरे-धीरे कम होने लगे। उसकी त्वचा में एक नई चमक आ गई थी, और उसका आत्मविश्वास वापस लौट आया।
नयाअध्याय
कुछ महीनों बाद, रिया ने अपने आप को एक नई और खुशहाल स्थिति में पाया। उसकी त्वचा अब न केवल स्वस्थ थी, बल्कि उसने आत्म-प्रेम भी विकसित किया था। ���िया ने अपनी सहेलियों के बीच अमरानते क्लिनिक और डॉ. प्रगति बंसल की प्रशंसा करना शुरू किया।
निष्कर्ष
यह कहानी केवल रिया की नहीं है, बल्कि उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो त्वचा की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। अमरानते क्लिनिक में डॉ. प्रगति बंसल जैसी विशेषज्ञ से सलाह लेकर आप भी अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।
दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ त्वचा विशेषज्ञ के रूप में, डॉ. प्रगति बंसल ने न केवल रिया की त्वचा की समस्याओं का समाधान किया, बल्कि उसे आत्मविश्वास और सकारात्मकता भी दी। अगर आप भी त्वचा की समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो अमरानते क्लिनिक में अवश्य जाएं और एक नई शुरुआत करें।
याद रखें, सही उपचार और देखभाल से आपकी त्वचा फिर से चमक सकती है!
0 notes
Text
Haryana Congress Manifesto : कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी; 500 में गैस सिलेंडर, 2 लाख सरकारी नौकरी
पंचकूला। Haryana Congress Manifesto : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के रूप में पार्टी की गारंटी जारी की। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्य��ंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान भी मौजूद…
0 notes
Text
🏢 Delhi Jal Board Vacancy 2024 - 12वीं पास के लिए Junior Assistant के 760 पदों पर भर्ती
🚰 Delhi Jal Board Vacancy 2024 – Junior Assistant पदों के लिए आवेदन कैसे करें? Delhi Jal Board Vacancy 2024 के तहत शहरी विकास विभाग (यूडी), दिल्ली ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए Junior Assistant पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी करने की योजना बनाई है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 760 पदों को भरा जाएगा। यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन…
0 notes