#तमिलनाडु कांग्रेस समिति
Explore tagged Tumblr posts
dainiksamachar · 7 months ago
Text
नेहरू ने बताया कच्चातिवु को बेकार, करुणानिधि ने भी दे दी थी श्रीलंका को सौंपने की हरी झंडी, जानिए पूरी कहानी
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा चर्चा में है। एक आरटीआई के जरिए जो जानकारी सामने आई है, उससे देश की सियासत में भूचाल आ गया है। दरअसल, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने आरटीआई दायर कर कच्चातिवु के बारे में पूछा था। अब आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि सन 1974 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और श्रीलंका की राष्ट्रपति श्रीमावो भंडारनायके ने एक समझौता किया था। इसके तहत कच्चातिवु द्वीप को श्रीलंका को औपचारिक रूप से सौंप दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और डीएमके दोनों को घेरा है। पीएम मोदी ने कहा है कि 'कांग्रेस और डीएमके पारिवारिक इकाइयां हैं। वे केवल अपने बेटे-बेटियों की परवाह करते हैं। उन्हें किसी और की परवाह नहीं है। कच्चातिवु पर उनकी उदासीनता ने, विशेष रूप से हमारे गरीब मछुआरों के हितों को नुकसान पहुंचाया है।' आरटीआई के जवाब में विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लिखा था कि 'द्वीप अप्रासंगिक है' और इसे अपने पास रखने का कोई कारण नहीं है। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने कच्चातिवु द्वीप को श्रीलंका को सौंपने के लिए केंद्र द्वारा सुझाए गए समाधान के प्रति अपनी सामान्य स्वीकृति व्यक्त की थी। लेकिन कहा था कि वह राजनीतिक कारणों से इसके पक्ष में सार्वजनिक रुख नहीं अपनाएंगे। ऐसा तब हुआ जब तत्कालीन विदेश सचिव केवल सिंह ने 19 जून 1974 को मद्रास (अब चेन्नई) में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। विदेश मंत्रालय के दस्तावेज इ�� तथ्यों का खुलासा करते हैं। इन दस्तावेजों से द्वीप को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की राय का भी पता चलता है। दस्तावेज़ में नेहरू की 10 मई, 1961 की नोटिंग में कहा गया है कि ‘मैं इस छोटे से द्वीप को बिल्कुल भी महत्व नहीं देता और मुझे इस पर अपना दावा छोड़ने में कोई झिझक नहीं होगी। मुझे इस तरह के मामले अनिश्चित काल तक लंबित रहना और संसद में बार-बार उठाया जाना पसंद नहीं है।’ पंडित नेहरू श्रीलंका के पक्ष में कच्चातिवु पर से दावा छोड़ना चाहते थे : अन्नामलाई बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के.अन्नामलाई ने कथित तौर पर सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत नेहरू युग के आधिकारिक ‘फाइल नोटिंग’ को उद्धत करते हुए आरोप लगाया कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू भारत की संप्रभुत्ता का समर्थन करने वाले विचार के बावजूद श्रीलंका को कच्चातिवु द्वीप देने के इच्छुक थे। अन्नामलाई ने कहा कि ‘कच्चाथिवु को सौंपना एक रहस्य है, इसे किसने दिया और किन परिस्थितियों में दिया, यह एक रहस्य है’ और तब से यह जटिल मुद्दा तमिलनाडु में गूंज रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नेहरू ने इस मुद्दे को ‘एक छोटा सा मुद्दा’ बताया था और पहले प्रधानमंत्री को इसे पड़ोसी देश को सौंपने में कोई झिझक नहीं थी। बीजेपी नेता ने कहा कि हालांकि इस मुद्दे पर बहुत बहस हुई, संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक मंच पर उपलब्ध नहीं थे और सभी संबंधी जानकारी बहुत लंबे समय तक गोपनीय रही। अन्नामलाई ने कहा, 1974 में द्वीप को सौंपने से तमिलनाडु के मछुआरे गंभीर रूप से प्रभावित हुए और इससे मछुआरों की परेशानियों पर राजनीति भी हुई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय से आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी है। करुणानिधि का क्या रोल? अन्नामलाई ने कहा कि जब उन्होंने दस्तावेज मांगे, तो विदेश मंत्रालय ने ‘दो दस्तावेज साझा’ किए जो अब तक सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं थे।’ उन्होंने कहा कि एक 1968 में अनौपचारिक सलाहकार समिति की बैठक पर था और दूसरा 1974 में कच्चातिवु मुद्दे पर तत्कालीन विदेश सचिव और तत्कालीन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के बीच चर्चा से संबंधित था। उन्होंने आरोप लगाया, ‘उस समय कांग्रेस पार्टी ने साजिश रची थी और कच्चातिवु को सौंप दिया था।’ विदेश मंत्रालय के दस्तावेज से पता चलता है कि DMK ने 1974 में द्वीप को सौंपने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया था, लेकिन पार्टी प्रमुख करुणानिधि ने केंद्र के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। दस्तावेजों में विदेश सचिव की सीएम से मुलाकात की बात कही गई है। इंदिरा गांधी से क्या कनेक्शन? अन्नामलाई ने कहा कि 1968 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके श्रीलंकाई समकक्ष डुडले सेनानायके के बीच हुए एक ‘गुप्त समझौते’ के आरोपों के बाद संसद में बहस हुई थी, जिसमें कच्चातिवु को श्रीलंका को सौंपने की परिकल्पना की गई थी। उन्होंने कहा कि कच्चातिवु देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उस द्वीप पर भारत की संप्रभुता को लेकर कभी कोई विवाद नहीं था। रामनाड (दक्षिणी तमिलनाडु में वर्तमान रामनाथपुरम जिला) के राजा का उस स्थान पर 1875 से 1948 तक निर्बाध अधिकार था। श्रीलंका ने… http://dlvr.it/T4wV9d
0 notes
newsaryavart · 4 years ago
Text
आपके पति के बलिदान को देश का नमन... शहीद की पत्‍नी को राहुल का पत्र
आपके पति के बलिदान को देश का नमन… शहीद की पत्‍नी को राहुल का पत्र
[ad_1]
लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। सीमा पर जवानों की शहादत से देश का हर शख्स दुख में है। ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक शहीद सैनिक की पत्नी को मार्मिक पत्र लिखा है।
Edited By Sujeet Upadhyay | पीटीआई | Updated: 17 Jun 2020, 07:03:00 PM IST
शहीद जवान थिरु के.…
View On WordPress
0 notes
breakingnewsfirst · 3 years ago
Text
1. चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर लगी रोक को बढ़ाया
भारतीय चुनाव आयोग(Election Commission) ने 22 जनवरी तक सभी चुनावी राज्यों में राजनीतिक रैलियों और रोड शो पर लगी रोक को बढ़ा दिया है. हालांकि, इनडोर राजनीतिक बैठकों की अनुमति 300 लोगों की अधिकतम सीमा या हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत या राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सीमा के अनुसार हो सकेगी.
2. प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के लोगों को दिलाया भरोसा, कहा- जनता के सशक्तिकरण के लिए कार्य करना जारी रखेंगे
1. जनता योगी को घर भेजती, इसके पहले ही भाजपा ने उन्हें घर भेज दिया : अखिलेश
2. पहली लिस्ट में भाजपा ने 20 मौजूदा विधायकों के काटे टिकट , जानिए कारण
3. यूपी विधानसभा चूनाव 2022: गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे योगी तो हस्तिनापुर से दिनेश खटिक, यहाँ देखे प्रत्याशियों ��ी पूरी लिस्ट
4. मोदी सरकार का बड़ा फैसला , अब 24 नहीं 23 जनवरी से होगी गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत
5. कोरोना की तीसरी लहर पर बेअसर रहेगा लॉकडाउन, जानिए क्या कहता है WHO
6. भारत में लगभग हर दिन कोरोना और उसके नए वेरिएंट Omicron के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात जैसे बड़े सूबों में कोरोना की तीसरी लहर के बाद बंदिशें लगाई जा चुकी हैं. भारत में 27 द‍िसंबर से कोरोना मामलों में वृद्धि जारी है.
7. सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक, चुनाव लड़ने को लेकर आपस में ही होने लगी बहस
8. जम्मू कश्मीर में भी कोरोना का कहर, वीकेंड कर्फ्यू के साथ लागू हुईं ये पाबंदियां
9. राज्य कार्यकारी समिति (SEC) ने कोरोना वायरस की ताजा स्थिति की समीक्षा करने के बाद शुक्रवार को लिया है. जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव ने की है. सरकार की ओर से कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में लगाई गई पाबंदियां अगले आदेश तक लागू रहेंगी. आदेश के अनुसार, वीकेंड पर अनावश्यक आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, इसके साथ ही रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा. 
10. यूपी : मायावती ने दल-बदल कानून में संशोधन की मांग की, समाजवादी पार्टी पर दलित विरोधी होने का लगाया आरोप
11. बीजेपी ने जारी की 107 उम्मीदवारों की पहली सूची, योगी गोरखपुर शहर से लड़ेंगे
12. बिहार के मंत्री ने जदयू नेता को कहा- मर्यादा में रहें, आपको भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष पर बोलने का अधिकार नहीं
13. दिल्ली में फिर से वीकेंड कर्फ्यू, जानें किसे मिलेगा ई-पास और कौन-कौन आईडी दिखाकर आ-जा सकेंगे?
14. कोरोना के बढ़ते संक्रमण ( Coronavirus Cases ) के बीच दिल्ली में नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew ) और वीकेंड कर्फ्यू ( Weekend Curfew in Delhi ) लगाया गया है . वीकेंड कर्फ्यू का यह दूसरा सप्ताह है . शुक्रवार की रात से ही एक बार फिर यह लागू है और सोमवार की सुबह तक लागू रहेगा . वीकेंड कर्फ्यू में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं . बिना जरूरी काम के लोगों को घर से निकलने पर रोक है . हालांकि आवश्यक सेवा��ं से जड़े लोगों को छट भी दी गई हैं .
15. यूपी में भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे पीएम मोदी, 18 जनवरी को देंगे संवाद
18. प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भरोसा दिया कि केंद्र और राज्य सरकार, कर्नाटक के लोगों के सशक्तिकरण के लिए कार्य करना जारी रखेगी। मकर सक्रांति के अवसर पर राज्य के लोगों को आज बधाई देते हुए उन्होंने कर्नाटक की पहचान एक ऐसे राज्य के तौर पर की जिसने राष्ट्रीय प्रगति में अभूतपूर्व योगदान दिया है।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मकर संक्रांति पर कर्नाटक के मेरे भाइयों और बहनों को बधाई, यह वह राज्य है जो राष्ट्रीय प्रगति में अभूतपूर्व योगदान करता है। केंद्र और प्रदेश सरकार, राज्य के लोगों के सशक्तिकरण के लिए कार्य करना जारी रखेंगे।
19. कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, CM चन्नी चमकौर साहिब से तो सिद्धू अमृतसर पूर्व सीट से लड़ेंगे चुनाव
0 notes
naipahalhamirpur · 3 years ago
Text
https://youtube.com/channel/UCol1n2xgTSlM7k0Oh6770QQ
♻️प्रश्‍न – संविधान की प्रारूप समिति के सम्‍मुख संविधान की प्रस्‍तावना का प्रस्‍ताव किसने रखा था?
उत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू ने ☑️
♻️प्रश्‍न – संविधान सभा का गठन किसकी सन्‍तुति पर किया गया था?
उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना की सन्‍तुति पर☑️
♻️प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति किस सूची के विषयों पर अध्‍यादेश जारी नहीं कर सकता है?
उत्‍तर – राज्‍य सूची के विषयों पर☑️
♻️प्रश्‍न – आपात काल की घोषणा का अनुमोदन संसद द्वारा कितनी अवधि के अन्‍दर होना अनिवार्य है 
उत्‍तर –  1 माह के अन्‍दर☑️
♻️प्रश्‍न – राज्‍यों का वित्‍तीय आवंटन (Financial Allocation) किसकी संस्‍तुति पर किया जाता है?
उत्‍तर – वित्‍त आयोग की संस्‍तुति पर☑️
♻️प्रश्‍न – लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्‍यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियं‍त्रण में कार्य करता है?
उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष के☑️
♻️प्रश्‍न – भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकांकी स्रोत (Single Biggest Source) क्‍या है?
उत्‍तर – गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्‍ट 1935☑️
♻️प्रश्‍न – संविधान के मूल ढाँचे (Basic Structure) को संशोधित नहीं किया जा सकता है, सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने यह व्‍यवस्‍था किस वाद में दी थी?
उत्‍तर – केशवानन्‍द भारती वाद में☑️
♻️प्रश्‍न – भारत में राजनीतिक दलों को कौन मान्‍यता देता है?
उत्‍तर – निर्वाचन आयोग☑️
♻️प्रश्‍न – संविधान द्वारा प्रदान किए गए मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार किसको है?
उत्‍तर – संसद को☑️
♻️प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍त का उद्देश्‍य है?
उत्‍तर – संविधान को सामाजिक परिवर्तन का उपकरण बनाना।☑️
♻️प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद के लिए प्रत्‍याशी का प्रस्‍ताव निर्वाचक मण्‍डल के कितने सदस्‍यों द्वारा किया जाना आवश्‍यक है?
उत्‍तर – 50 सदस्‍यों द्वारा☑️
♻️प्रश्‍न – लोकसभा को उसकी निर्धारित 5 वर्ष की अवधि से पूर्व भंग करने का अधिकार किसको है?
उत्‍तर – राष्‍ट्रपति को प्रधानमंत्री की सिफारिश पर☑️
♻️प्रश्‍न – संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का क्‍या कारण था?
उत्‍तर – कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्‍वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था।☑️
♻️प्रश्‍न – व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए नागरिक किस अधिकारी के पास जा सकता है?
उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय और उच्‍च न्‍यायालय☑️
♻️प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग (Impeachment) प्रारम्‍भ करने का अधिकार प्राप्‍त है?
उत्‍तर – स��सद के दोनों सदनों में से कोई भी सदन इसे प्रारम्‍भ कर सकता है।☑️
♻️प्रश्‍न – किस विधेयक पर राष्‍ट्रपति को अनिवार्य रूप से हस्‍ताक्षर करने पड़ते हैं और वह उसे पुनर्विचार के लिए वापस नहीं भेज सकता?
उत्‍तर – वित्‍त विधेयक पर☑️
♻️प्रश्‍न – उपराष्‍ट्रपति किस संस्‍था का पदेन सभापति होता है?
उत्‍तर – राज्‍य सभा का☑️
♻️प्रश्‍न – लोकसभा के सामान्‍य कार्यकाल को 5 वर्ष से अधिक करने का अधिकार किसको है?
उत्‍तर – संसद को केवल राष्‍ट्रीय संकट के समय☑️
♻️प्रश्‍न – दल-बदल विरोधी अधिनियम (Anti Defection Law) के अन्‍तर्गत भारतीय संविधान में किसी सदस्‍य की अयोगयता अथ्‍ज्ञवा योग्‍यता पर निर्णय करने का अधिकार किसको प्राप्‍त है?
उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष को☑️
♻️प्रश्‍न – किस राज्‍य के आरक्षण विधेयक को नौवी अनुसूची में सम्मिलित किया गया है?
उत्‍तर – तमिलनाडु के आरक्षण विधेयक को☑️
♻️प्रश्‍न – विधान परिषद के सदस्‍य चुने जाने के लिए विधान सभा में किस प्रकार मतदान होता है?
उत्‍तर – खुला मतदान☑️
♻️प्रश्‍न – राज्‍यसभा के द्विवार्षिक चुनावों की उद्घोषणा कौन करता है?
उत्‍तर – निर्वाचन आयोग☑️
♻️प्रश्‍न – यदि किसी विधि या संवैधानिक संशोधन को संविधान की 9वीं सूची में रख दिया जाए तो इसका क्‍या परिणाम होता है?
उत्‍तर – वह न्‍यायालय में वाद योग्‍य नहीं रहता।☑️
♻️प्रश्‍न – किसकी अनुमति के बिना राज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता?
उत्‍तर – राज्‍यपाल की अनुमति के बिना☑️
♻️प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्बित करने की सत्‍ता किसके पास है?
उत्‍तर – राष्‍ट्रपति☑️
♻️प्रश्‍न – राज्‍यों की सूची के किसी विषय पर संसद कितनी अवधि के लिए कानून बना सकती है?
उत्‍तर – 1 वर्ष के लिए☑️
♻️प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों के संदर्भ में यह टिप्‍पणी किसने की थी कि यह एक ऐसा चैक है जिसका भुगतान बैंक की सुविधा पर निर्भर करता है 
उत्‍तर – के. टी. शाह ने☑️
♻️प्रश– संविधान सभा का गठन किस योजना के अंतर्गत प्रस्‍तावित किया गया था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना के✔️
0 notes
praveenpradhan254121 · 4 years ago
Text
कांग्रेस ने इसे सच में बदलने में जीरो इंटरेस्ट साबित किया है
कांग्रेस ने इसे सच में बदलने में जीरो इंटरेस्ट साबित किया है
जितनी चीजें बदलती हैं, उतनी ही वे बनी रहती हैं – निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी में। पार्टी ने विधानसभा चुनावों के हालिया दौर में इसके मार्ग को देखने के लिए एक और समिति गठित करने का निर्णय लिया है। अंतरिम पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) को बताया कि उन्हें असम, केरल, तमिलनाडु, बंगाल और पुदुचेरी के वरिष्ठ पार्टी नेताओं से…
View On WordPress
0 notes
khabaruttarakhandki · 4 years ago
Text
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टियों की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
Tumblr media
सुप्रीम कोर्ट- फाइल फोटो
नई दिल्ली:
तमिलनाडु में मेडिकल दाखिलों में अखिल भारतीय कोटा में ओबीसी आरक्षण की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक पार्टियों की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पार्टियां इस मामले में हाईकोर्ट जाने को आजाद हैं. कोर्ट ने कहा कि आरक्षण का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है. जिनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है, अनुच्छेद 32 केवल उनके लिए उपलब्ध है. हम मानते हैं कि आप सभी तमिलनाडु के नागरिकों के मौलिक अधिकारों में रुचि रखते हैं.
यह भी पढ़ें
ऑल इंडिया कोटा के तहत स्नातक, पीजी और डिप्लोमा मेडिकल सीटों में ओबीसी के लिए राज्य के कानून के अनुसार 50% कोटा लागू करने के लिए तमिलनाडु के राजनीतिक दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. सत्तारूढ़ AIADMK, विपक्षी दल DMK, MDMK से वाइको, TN कांग्रेस समिति, CPI और CPM और PMK से अंबुमणि रामदास ने ये याचिका दाखिल की थी.
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि राज्य में आरक्षण देने से अखिल भारतीय कोटा के लिए सीटों को मंजूरी ना देना असंवैधानिक है. यह संविधान की मूल संरचना का उल्लंघन करता है और संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 16 के खिलाफ है. याचिकाकर्ताओं का यह भी कहना है कि ऑल इंडिया कोटा में ओबीसी के लिए कोटा छोड़ने का कोई औचित्य नहीं हो सकता. केंद्र, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को निर्देश जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट मामले में हस्तक्षेप करे. 
अगले साल मई में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ओबीसी कोटा राज्य में एक राजनीतिक मुद्दा है. सभी राजनीतिक दल ओबीसी वोटों को हासिल करने के लिए आरक्षण के मुद्दे को उठाना चाहते हैं. पहले DMK ने शीर्ष अदालत का रुख किया और उसके बाद विपक्षी दल भी इसमें शामिल हुए. फिर सत्ताधारी AIADMK ने भी अपनी याचिका दायर की. जस्टिस एल नागेश्वर राव ने कहा, ”इस मामले में सभी राजनीतिक दल एक ही मंच पर एक साथ आए हैं, तमिलनाडु में कुछ असामान्य है.”
Source link
from WordPress https://hindi.khabaruttarakhandki.in/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a1/
0 notes
dainiksamachar · 1 year ago
Text
अभी लोकसभा चुनाव हुए तो ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र में किसका बजेगा डंका, किसको म‍िलेगी कितनी सीटें? जानिए
: में अब कुछ महीने बाकी हैं। ऐसे में बीजेपी समेत समूचा व‍िपक्ष चुनात की तैयार‍ियों में जुट गया है। इस बार के चुनाव में बीजेपी की नजर जहां हैट्रिक जमाने पर है वहीं कांग्रेस सम���त दूसरे दल बीजेपी को सत्‍ता से बेदखल करने की पुरजोर कोश‍िश कर रहे हैं। इस बीच टाइम्‍स नाऊ नवभारत ने लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वे क‍िया है। इसमें ओड‍िशा ( Lok Sabha Election in Odisha), तम‍िलनाडु ( ), तेलंगाना () समेत महाराष्‍ट्र () के स‍िलस‍िलेवार सीटों के अनुमान जारी क‍िए गए। ओड‍िशा में लोकसभा चुनाव हुए तो किसको कितनी सीटें? ओड‍िशा में अभी अगर लोकसभा चुनाव हुए तो नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजेडी को सबसे ज्‍यादा 12-14 सीटें म‍िलने की संभावना है। वहीं बीजेपी को 6-8 सीटें म‍िलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा कांग्रेस के खाते में जीरो से एक सीट म‍िलने की संभावना जताई है। वोट शेयर की बात करते तो बीजेडी को 44.60%, बीजेपी को 40.50%, कांग्रेस 09.10% और अन्‍य को 05.80% वोट म‍िल सकते हैं।BJD 12-14BJP 6-8INC 0-1तम‍िलनाडु में लोकसभा चुनाव हुए तो किसको कितनी सीटें? तम‍िलनाडु में अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो एमके स्‍टाल‍िन की अगुवाई वाली डीएमके को सबसे ज्‍यादा 18-22 सीटें म‍िलने की संभावना है। वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए को 8 से 10 सीटें म‍िल सकती हैं। वहीं एआईएडीएमके को 5 से 8 सीट, बीजेपी को जीरो से एक सीट और अन्‍य को 2 से 4 सीट म‍िलने का अनुमान है। वोट शेयर की बात करते तो डीएमके को 32.90%, यूपीए को 14.10%, एआईएडीएमके को 20.20%, बीजेपी को 07.10% और अन्‍य को 25.70% वोट म‍िल सकते हैं।DMK 18-22UPA 8-10AIADMK 5-8BJP 0-1अन्य 2-4तेलंगाना में लोकसभा चुनाव हुए तो किसको कितनी सीटें? तेलंगाना में लोकसभा चुनाव हुए तो के चंद्रशेखर राव (KCR) की अगुवाई वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) को सबसे ज्‍यादा 9-11 सीटें म‍िलने की संभावना है। वहीं बीजेपी को 3-5 सीटें म‍िलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा कांग्रेस के खाते में दो से तीन सीट म‍िलने की संभावना जताई है। एक सीट अन्‍य के खाते में जा सकती है। वोट शेयर की बात करते तो बीआरएस को 37.10%, बीजेपी को 25.30%, कांग्रेस 29.20% और अन्‍य को 08.40% वोट म‍िल सकते हैं।BRS 9-11 BJP 3-5INC 2-3अन्य 0-।महाराष्‍ट्र में लोकसभा चुनाव हुए तो किसको कितनी सीटें? 48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्‍ट्र में अगर अभी चुनाव हुए तो बीजेपी की सबसे ज्‍यादा सीटें म‍िलने की संभावना है। यहां पर बीजेपी को 22-28 सीटें म‍िलने की संभावना है। वहीं कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के गठबंधन एमवीए को 18 से 22 सीटें म‍िल सकती हैं। जबक‍ि एक से दो सीटें अन्‍य के खाते में जा सकती हैं। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 43.10%, एमवीए को 42.10% और अन्‍य को 14.10% वोट म‍िल सकते हैं। BJP 22-28MVA 18-22अन्य 1-2 http://dlvr.it/SrWpb2
0 notes
vsplusonline · 5 years ago
Text
किसको मिलेगा BJP का राज्यसभा टिकट? कल आ सकती है लिस्ट - Rajya sabha election bjp central election committee meeting candidates list pm narendra modi
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-bjp-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be/
किसको मिलेगा BJP का राज्यसभा टिकट? कल आ सकती है लिस्ट - Rajya sabha election bjp central election committee meeting candidates list pm narendra modi
Tumblr media
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू
बीजेपी कल कर सकती है प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
राज्यसभा की 55 सीटों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कई दलों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी तक नामों का ऐलान नहीं किया है. प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के लिए कल यानी मंगलवार को शाम 6 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है.
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, थवारचंद गहलोत और बीजेपी संगठन मंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे. राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों पर सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल महीने की अलग-अलग तारीखों पर पूरा हो रहा है.
राज्यसभा में नहीं हो पाएगी सीताराम येचुरी की वापसी, पोलित ब्यूरो ने दिखाया रेड सिग्नल
इन राज्यों में खाली हो रही हैं सीटें
महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की चार, तमिलनाडु की छह, पश्चिम बंगाल की पांच, आंध्र प्रदेश की चार, तेलंगाना की दो, असम की तीन, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की दो, गुजरात की चार, हरियाणा की दो, हिमाचल की एक, झारखंड की दो, मध्य प्रदेश की तीन, मणिपुर की एक, राजस्थान की तीन और मेघालय की एक राज्यसभा सीटों पर चुनाव होगा.
सीटे�� 3-दावेदार 5…बिहार में राज्यसभा चुनाव ने बढ़ाई NDA की उलझन
बीजेपी के पास हैं 15 सीटें
राज्यसभा की इन 55 सीटों में से 15 बीजेपी के पास हैं, जबकि तीन जनता दल (युनाइटेड) और चार सीटें ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के पास हैं. इनके अलावा बीजू जनता दल (बीजद) के भी दो सदस्य हैं. वहीं विपक्षी दलों में कांग्रेस के 13 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है और 18 सदस्य अन्य दलों के हैं, जिनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस जैसे दल शामिल हैं.
राजस्थान में किसकी बचेगी कुर्सी? BJP को तीन में से एक सीट मिलने के आसार
इन नेताओं का कार्यकाल हो रहा पूरा
राज्यसभा में जिन नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें उपसभापति हरिवंश सिंह, महाराष्ट्र से आरपीआई नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, व��िष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा, डॉ. संजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और प्रभात झा जैसे नेता शामिल हैं.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
!function(e,t,n,c,o,a,f)(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
ravi43682 · 5 years ago
Link
Race Results 2019: PM Modi returned with full majority to record this after Nehru and Indira.
Tumblr media
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के लोकतांत्रिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. वे पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के बाद पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता के शिखर पर पहुंचने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं. गुरूवार को देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना अभी जारी है और अभी तक मिले रूझान से इतना तो तय है कि मोदी ��ी अगुआई में बीजेपी (BJP) 17वीं लोकसभा में पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 272 के आंकड़े तक आसानी से पहुंच जाएगी. 2014 में हुए आम चुनाव में भाजपा ने लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 282 सीटों पर जीत हासिल की थी. देश में आजादी के बाद 1951-52 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने करीब तीन चौथाई सीटें जीती थीं. इसके बाद 1957 और 1962 में हुए आम चुनाव में भी उन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी. चूंकि देश में आजादी के बाद 1951 में पहली बार आम चुनाव हुए थे तो इस प्रक्रिया को पूरा करने में करीब पांच महीने का समय लगा था. हालांकि ये वो दौर था जब कांग्रेस की अजेय छवि थी और भारतीय जनसंघ, किसान मजदूर प्रजा पार्टी और अनुसूचित जाति महासंघ और सोशलिस्ट पार्टी जैसे दलों ने आकार लेना शुरू कर दिया था. 1951-52 चुनाव में कांग्रेस ने 489 सीटों में से 364 सीटों पर जीत हासिल की थी और उस समय पार्टी के पक्ष में करीब 45 फीसदी मत पड़े थे . अब अगर बात 1957 की करें तो नेहरू फिर से चुनाव मैदान में थे . देश एक कठिन दौर से गुजर रहा था क्योंकि प्रधानमंत्री नेहरू को 1955 में हिंदू विवाह कानून पास होने के बाद पार्टी के भीतर और बाहर दक्षिणपंथी विचारधारा से लड़ना पड़ रहा था. देश में विभिन्न भाषाओं को लेकर भी एक विवाद छिड़ा हुआ था. इसका परिणाम यह हुआ कि 1953 में राज्य पुनर्गठन समिति के गठन के बाद भाषायी आधार पर कई राज्यों का गठन किया गया. खाद्य असुरक्षा को लेकर भी देश में अलग बवाल मचा हुआ था. लेकिन इन सारे विपरीत हालात के बावजूद नेहरू ने 1957 के चुनाव में 371 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की . कांग्रेस की वोट हिस्सेदारी भी 1951-52 में 45 फीसदी से बढ़कर 47.78 फीसदी हो गयी. (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); 1962 के आम चुनाव में भी नेहरू ने लोकसभा की कुल 494 सीटों में से 361 सीटों पर शानदार विजय हासिल की. आजाद भारत के 20 साल के राजनीतिक इतिहास में आखिरकार कांग्रेस पार्टी का जलवा बेरंग होना शुरू हुआ और वह छह राज्यों में विधानसभा चुनाव हार गयी. इन छह राज्यों में से तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस सबसे पहले हारी थी. लेकिन 1967 में नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी लोकसभा की कुल 520 सीटों में से 283 सीटें जीतने में कामयाब रहीं . आम चुनाव में इंदिरा गांधी की यह पहली जीत थी. 969 में इंदिरा ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया जिसे कांग्रेस (ओ) के नाम से जाना गया जिसकी कमान मोरारजी देसाई संभाल रहे थे . इसी दौर में इंदिरा गांधी ने 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया जिसने भारतीय मतदाताओं के एक बड़े हिस्से पर असर किया. इसी का नतीजा रहा कि इंदिरा गांधी 1971 ��े आम चुनाव में 352 सीटें जीत गईं. अब 2010 और 2014 के दौर की बात करें जब यूपीए सरकार विभिन्न मामलों में भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही थी . इसी दौरान बीजेपी ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2014 के आम चुनाव में अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित कर दिया. देशभर में विकास के वादे के साथ नरेन्द्र मोदी 2014 में 282 सीटों पर जीत के साथ अपना पहला आम चुनाव पूर्ण बहुमत के साथ जीतने में सफल रहे.
0 notes
indianlocalnews · 4 years ago
Text
MCI भंग, OBC कोटा पर पैनल का हिस्सा नहीं हो सकता, HC में TNCC का दावा
MCI भंग, OBC कोटा पर पैनल का हिस्सा नहीं हो सकता, HC में TNCC का दावा
[ad_1]
तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को मद्रास उच्च न्यायालय में दावा किया कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) भंग कर दी गई थी और इसलिए यह अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण प्रदान करने के लिए गठित एक समिति का हिस्सा नहीं हो सकता है- राज्य के सरकारी कॉलेजों में भारत कोटा मेडिकल सीटें।
मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप साही और न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार राममूर्ति के समक्ष पेश होते हुए, वरिष्ठ वकील ईएम…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 4 years ago
Text
असम-केरल में करारी हार तो पश्चिम बंगाल में नहीं खुला खाता, अब 10 मई को कांग्रेस करेगी मंथन Divya Sandesh
#Divyasandesh
असम-केरल में करारी हार तो पश्चिम बंगाल में नहीं खुला खाता, अब 10 मई को कांग्रेस करेगी मंथन
नई दिल्लीकांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक सोमवार को होगी जिसमें चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के चुनाव नतीजों पर मंथन किया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। असम और केरल में सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी। वहीं, पश्चिम बंगाल में उसका खाता भी नहीं खुल सका।
पुडुचेरी में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा जहां कुछ महीने पहले तक वह सत्ता में थी। तमिलनाडु में उसके लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को ‘निराशाजनक’ करार देते हुए कहा कि इस हार से सबक लेने की जरूरत है।
उन्होंने कांग्रेस की चुनावी हार का उल्लेख करते हुए कहा, ‘सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सभी राज्यों में हमारा प्रदर्शनक निराशाजनक रहा है और मैं यह कह सकती हूं कि यह अप्रत्याशित है।’
सोनिया ने कहा, ‘चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए जल्द सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी, लेकिन यह कहना होगा कि एक पार्टी के तौर पर सामूहिक रूप से हमें पूरी विनम्रता एवं ईमानदारी के साथ इस झटके से उचित सीख लेनी होगी।’
0 notes
news4me · 5 years ago
Text
Tamilnadu: तमिलनाडु: चुनाव से पहले होगा कांग्रेस-डीएमके गठबंधन, विवाद निपटाने को तैयार - dmk and congress agreed to solve issues mutually and not making them public
Tamilnadu: तमिलनाडु: चुनाव से पहले होगा कांग्रेस-डीएमके गठबंधन, विवाद निपटाने को तैयार – dmk and congress agreed to solve issues mutually and not making them public
[ad_1]
चेन्नै तमिलनाडुके स्थानीय चुनाव में सीटों के बंटवारों को लेकर हुए खींचतान के कई दिनों बाद शनिवार को कांग्रेस और डीएमके ने विवादों को दबाने और मुद्दों को सार्वजनिक करने के बजाय आंतरिक आधार पर सुलझाने का फैसला किया। विवाद को खत्म करने की पहल करते हुए तमिलनाडु कांग्रेस समिति (टीएनसीसी) के अध्यक्ष केएस अलागिरी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन से मिलने उनके पार्टी…
View On WordPress
0 notes
khabaruttarakhandki · 4 years ago
Text
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टियों की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
Tumblr media
सुप्रीम कोर्ट- फाइल फोटो
नई दिल्ली:
तमिलनाडु में मेडिकल दाखिलों में अखिल भारतीय कोटा में ओबीसी आरक्षण की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक पार्टियों की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पार्टियां इस मामले में हाईकोर्ट जाने को आजाद हैं. कोर्ट ने कहा कि आरक्षण का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है. जिनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है, अनुच्छेद 32 केवल उनके लिए उपलब्ध है. हम मानते हैं कि आप सभी तमिलनाडु के नागरिकों के मौलिक अधिकारों में रुचि रखते हैं.
यह भी पढ़ें
ऑल इंडिया कोटा के तहत स्नातक, पीजी और डिप्लोमा मेडिकल सीटों में ओबीसी के लिए राज्य के कानून के अनुसार 50% कोटा लागू करने के लिए तमिलनाडु के राजनीतिक दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. सत्तारूढ़ AIADMK, विपक्षी दल DMK, MDMK से वाइको, TN कांग्रेस समिति, CPI और CPM और PMK से अंबुमणि रामदास ने ये याचिका दाखिल की थी.
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि राज्य में आरक्षण देने से अखिल भारतीय कोटा के लिए सीटों को मंजूरी ना देना असंवैधानिक है. यह संविधान की मूल संरचना का उल्लंघन करता है और संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 16 के खिलाफ है. याचिकाकर्ताओं का यह भी कहना है कि ऑल इंडिया कोटा में ओबीसी के लिए कोटा छोड़ने का कोई औचित्य नहीं हो सकता. केंद्र, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को निर्देश जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट मामले में हस्तक्षेप करे. 
अगले साल मई में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ओबीसी कोटा राज्य में एक राजनीतिक मुद्दा है. सभी राजनीतिक दल ओबीसी वोटों को हासिल करने के लिए आरक्षण के मुद्दे को उठाना चाहते हैं. पहले DMK ने शीर्ष अदालत का रुख किया और उसके बाद विपक्षी दल भी इसमें शामिल हुए. फिर सत्ताधारी AIADMK ने भी अपनी याचिका दायर की. जस्टिस एल नागेश्वर राव ने कहा, ”इस मामले में सभी राजनीतिक दल एक ही मंच पर एक साथ आए हैं, तमिलनाडु में कुछ असामान्य है.”
Source link
from WordPress https://ift.tt/2N0F1w9
0 notes
vsplusonline · 5 years ago
Text
एक क्लिक में पढ़ें सोमवार दिनभर की सभी बड़ी खबरें - Mp cm kamalnath coronavirus jyotiraditya scindia iran airlift pm narendra modi bjp congress
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-2/
एक क्लिक में पढ़ें सोमवार दिनभर की सभी बड़ी खबरें - Mp cm kamalnath coronavirus jyotiraditya scindia iran airlift pm narendra modi bjp congress
11:41 PM लखनऊ हिंसाः इलाहाबाद HC के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी योगी सरकार
11:40 PM लखनऊः हिंसा के उपद्रवियों के पोस्टर नहीं हटाएगी यूपी सरकार, HC के ��िलाफ SC जाने का ऐलान
11:25 PM भोपालः सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा सौंपा, सारे इस्तीफा स्वीकार
All cabinet ministers present in the meeting with #MadhyaPradesh CM Kamal Nath have tendered resignation; all resignations accepted. pic.twitter.com/NOmCz5BAHo
— ANI (@ANI) March 9, 2020
11:09 PM भोपालः सभी मंत्रियों ने CM कमलनाथ को इस्तीफा सौंपा, बेंगलुरू से वापस लौटेंगे विधायक-सूत्र
11:06 PM भोपाल-मैंने हमेशा मूल्यों की राजनीति की, कभी समझौता नहीं कर सकता‌: CM कमलनाथ
11:05 PM CM कमलनाथः माफिया के सहयोग से अस्थिर करने वाली ताकतों को सफल नहीं होने दूंगा
11:05 PM CM कमलनाथः मेरे लिए सरकार होने का अभिप्राय सत्ता की भूख नहीं, जन सेवा उद्देश्य
10:46 PM दिल्लीः लाजपत नगर में नेत्र चिकित्सालय की एक दीवार ढही, 2 मरे और 1 घायल
10:20 PM लखनऊः मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन कल भोपाल पहुंचेंगे
09:56 PM दिल्लीः शिवराज सिंह चौहान की अमित शाह के घर मुलाकात जारी, नरेंद्र सिंह तोमर भी बैठक में मौजूद
09:44 PM दिल्लीः कांग्रेस ने कोरोना के कारण 12 मार्च को प्रस्तावित ‘गांधी संदेश यात्रा’ स्थगित की
Congress party postpones their ‘Gandhi Sandesh Yatra’, scheduled on March 12, due to #Coronavirus. Congress was scheduled to start the Yatra on party’s 90th anniversary on 12 March from Ahmedabad which was to conclude on 6th April in Dandi. pic.twitter.com/6HJ8pGfgU6
— ANI (@ANI) March 9, 2020
09:13 PM कर्नाटकः महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग ने एक हफ्ते के लिए आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए
Karnataka: Woman and Child Welfare Ministry announces 7-days holiday for Anganwadis in the State. #coronavirus
— ANI (@ANI) March 9, 2020
08:48 PM देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर हुए 45
08:46 PM मध्य प्रदेश राजनीतिक हलचल: शिवराज सिंह चौहान ने जेपी नड्डा से की मुलाकात
08:36 PM दिल्ली हिंसाः ताहिर हुसैन का भाई शाह आल�� को पनाह देने वाले 3 और लोग गिरफ्तार
07:52 PM बेंगलुरूः कोरोना वायरस की वजह से कल से कर्नाटक में अगले आदेश तक सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे
Karnataka Medical Education Minister Dr. K. Sudhakar: All primary schools in Bengaluru to remain closed from tomorrow till further orders. #Coronavirus
— ANI (@ANI) March 9, 2020
07:45 PM दिल्लीः MP में सियासी संकट के बीच कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने आवास पहुंचे
Delhi: Congress leader Jyotiraditya Scindia reaches his residence. pic.twitter.com/M8TlZG9xmE
— ANI (@ANI) March 9, 2020
07:10 PM बेंगलुरू में मध्य प्रदेश कांग्रेस के 16 विधायक, कमलनाथ सरकार के 6 मंत्री भी शामिल
07:07 PM भोपालः सीएम हाउस में कांग्रेस की आपात बैठक, CM और दिग्विजय सिंह समेत कई नेता मौजूद
06:36 PM बगदादः आतंकी संगठन IS के साथ संघर्ष में इराक में 2 अमेरिकी सैनिक मारे गएः AFP
Two US soldiers killed in Iraq clashes with IS: AFP news agency
— ANI (@ANI) March 9, 2020
06:17 PM इटावाः पोस्टर हटाने के HC के आदेश पर बोले अखिलेश यादव- यह संविधान की जीत, कोर्ट को बधाई
06:04 PM दिल्लीः IAF का C-17 ग्लोबमास्टर विमान ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को लेने आज रवाना होगा
Govt sources: Indian Air Force’s C-17 Globemaster transport aircraft to leave for Iran today to bring back Indians citizens stuck there amid #CoronavirusOutbreak. pic.twitter.com/oC9xm9tOgq
— ANI (@ANI) March 9, 2020
05:37 PM मुंबईः अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 25 पैसे की गिरावट, प्रति डॉलर कीमत 74.12 रुपये
05:35 PM निर्भया केस: दोषी विनय शर्मा ने उपराज्यपाल से फांसी को उम्रकैद में बदलने की अर्जी लगाई
05:29 PM दिल्लीः PFI के गिरफ्तार सदस्य दानिश अली को 4 दिनों की पुलिस हिरासत
05:19 PM दिल्लीः मैं शाहीन बाग जाता था, सच सामने आएगा कि मुझे फंसाया गया- दानिश अली
05:13 PM काबुलः अशरफ गनी के राष्ट्रपति पद पर शपथ कार्यक्रम के दौरान धमाके और फायरिंग की खबर
Blast and firing reported during President Ashraf Ghani oath taking ceremony in Kabul: Pajhwok Afghan News #Afghanistan (file pic) pic.twitter.com/xHCJ19t1pb
— ANI (@ANI) March 9, 2020
05:06 PM दिल्लीः वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से संक्रमण का आंकड़ा 110,000 के पारः AFP
Number of #Coronavirus cases worldwide crosses 110,000, reports AFP
— ANI (@ANI) March 9, 2020
05:00 PM काबुलः अशरफ गनी ने दूसरी बार अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली
Ashraf Ghani sworn-in as the President of Afghanistan for second term. (file pic) pic.twitter.com/53MPKQ1v4h
— ANI (@ANI) March 9, 2020
04:52 PM मिलानः इटली स्थित भारतीय दूतावास की एडवाइजरी, वेनिस समेत 14 जगहों पर जाने से बचें इंडियंस
Indian Consulate in Milan, Italy: Lombardy, Modena, Parma, Piacenza, Reggio Emilia, Rimini, Venice, Padua, Treviso, Asti, Alessandria, Novara, Verbano Cusio Ossola&Vercelli have been placed in red zone. Indians are advised to comply with travel restrictions& follow the protocols.
— ANI (@ANI) March 9, 2020
04:31 PM अम्मान (जॉर्डन): भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने हासिल किया टोक्यो ओलंपिक का टिकट
Boxer Amit Panghal defeats Carlo Paalam of Philippines 4-1, secures his place for Tokyo Olympics. (File photo) pic.twitter.com/JIV2DBrM4Q
— ANI (@ANI) March 9, 2020
04:03 PM मुंबईः सेंसेक्स में 1,941.67 अंकों की भारी गिरावट, 35,634.95 अंकों पर बंद हुआ बाजार
03:54 PM CM योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय- HC ने दंगाइयों के पोस्टर हटाने को कहा, उन पर लगे धाराओं को नहीं
दंगाइयों के पोस्टर हटाने के हाइकोर्ट के आदेश को सही परिपेक्ष्य में समझने की ज़रूरत है। सिर्फ उनके पोस्टर हटेंगे, उनके खिलाफ लगी धाराएं नही। दंगाइयों की पहचान उजागर करने की लड़ाई हम आगे तक लड़ेंगे। योगीराज में दंगाइयों से “नरमी” असंभव https://t.co/Ee35le76ha
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) March 9, 2020
03:28 PM दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस बोली- पुलिस वालों पर हो कार्रवाई, जिन्होंने ढंग से काम नहीं किया
03:07 PM हुबली देशद्रोह: पाक समर्थक नारे लगाने वाले कश्मीरी छात्रों की जमानत याचिका खारिज
02:38 PM CM केजरीवाल बोले- ��लाया जाएगा और जागरुकता अभियान, स्थानीय स्तर पर होगी स्क्रीनिंग
02:10 PM इलाहाबाद HC ने लखनऊ हिंसा के आरोपियों के पोस्टर हटाने का दिया आदेश
01:56 PM दिल्ली हिंसा: आरोपी ताहिर हुसैन का भाई हिरासत में, हिंसा में शामिल होने का आरोप
01:38 PM गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की हत्या की जांच करने बागपत की जेल पहुंची सीबीआई
01:29 PM कोरोना वायरस: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ बैठक, सीएम केजरीवाल और LG शामिल
01:17 PM सेंसेक्स लुढककर 2357.58 अंक पर पहुंचा, निफ्टी में 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट
01:00 PM सेंसेक्स 1936.00 अंक गिरकर 35,640.62 पर पहुंचा
12:55 PM राज्यसभा चुनाव के लिए AIADMK ने उम्मीदवारों का किया ऐलान
12:33 PM बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद
12:18 PM कोरोना वायरस: तमिलनाडु के सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, तैयारियों का लिया जायजा
12:01 PM कोरोना के कारण IPL नहीं होगा स्थगित, सौरव गांगुली बोले- समय पर ही होगा
11:44 AM कोरोना वायरस के चलते IPL- 2020 हो सकता है स्थगित
11:36 AM भारत में कोरोना वायरस के अब तक 41 पॉजिटिव मामले सामने आए
11:34 AM दिल्ली में पिछले दिनों जो कुछ हुआ उसके पीछे बड़ी साजिश थी: मुख्तार अब्बास नकवी
11:18 AM सुप्रीम कोर्ट ने ललित मोदी और मां बिना मोदी के विवाद को वापस दिल्ली HC में भेजा
10:49 AM येस बैंक संकट: एसबीआई और आरबीआई अधिकारियों की बैठक 11 बजे
10:15 AM कोरोना वायरस की वजह से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नहीं मनाएंगे होली
10:07 AM पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज भारद्वाज के निधन पर सोनिया गांधी ने जताया शोक
09:55 AM माकपा नेता सीताराम येचुरी तीसरी बार नहीं जा पाएंगे राज्यसभा
09:28 AM सेंसेक्स 1131.15 अंकों की गिरावट के साथ 36,445.47 पर पहुंचा
09:16 AM केरल में कोरोना के 5 मरीज, 729 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, निगरानी में 732 लोग
08:42 AM उत्तरी कैलिफोर्निया के तट के पास भूकंप के झटके, 5.6 तीव्रता
08:18 AM महाराष्ट्र: बायकुल्ला में लगी भीषण आग, मौके पर मौजूद फायर टेंडर, कोई घायल नहीं
07:59 AM कई राज्यों में 11-12 मार्च को ओलावृष्टि और तेज हवा के साथ आंधी की संभावना: मौसम विभाग
07:36 AM हुबली देशद्रोह: पाक समर्थक नारे लगाने वाले कश्मीरी छात्रों की जमानत याचिका ��र सुनवाई आज
06:54 AM 24 घंटे में 5 लोग कोरोना वायरस ��े हुए संक्रमित, केरल से ही सभी 5 नए मामले आए सामने
06:31 AM लखनऊ पोस्टर मामले में आज हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला, पुलिस कमिश्नर तलब
06:06 AM उत्तर कोरिया ने कम दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया
05:46 AM राणा कपूर की 2 हजार करोड़ की संपत्ति में निवेश का खुलासा- परिवार के सदस्य कई कंपनियों के निदेशक
05:18 AM उत्तराखंड के बदरीनाथ में फिर बर्फबारी- मंदिर के आसपास बर्फ की कई फीट मोटी चादर
04:47 AM सीएए प्रोटेस्ट पर ISIS कनेक्शन का सनसनीखेज खुलासा,दिल्ली से दो संदिग्ध गिरफ्तार
04:25 AM इटली: कोरोना वायरस से संक्रमित मृतकों की संख्या 366 तक पहुंची
03:54 AM कोरोना वायरस: बेंगलुरु में प्री केजी, एलकेजी, यूकेजी की कक्षाएं बंद
03:09 AM कोरोना वायरस: फ्रांस में एक जगह 1 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने पर प्रतिबंध
02:48 AM राजस्थान में हाई अलर्ट पर सरकार- अब तक करीब 28 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई
02:27 AM दिल्ली के 25 अस्पतालों में अब कोरोना वायरस से जांच की व्यवस्था- 40 डॉक्टर एयरपोर्ट पर मौजूद
02:01 AM इटली में एक दिन में रिकॉर्ड 1247 लोग कोरोना वायरस से हुए संक्रमित, 233 मृतकों की संख्या
01:43 AM भारत में कोरोना का बढ़ा खतरा- पूरे देश में अब तक 39 लोगों में वायरस की पुष्टि
01:07 AM 4 अप्रैल को अयोध्या में हो सकता है राम मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान
12:46 AM तीस घंटे की पूछताछ में राणा कपूर ने उगले कई राज,11 मार्च तक ED की हिरासत
12:04 AM कोरोना वायरस की वजह से लेह-लद्दाख के सभी स्कूल 31 मार्च तक रहेंगे बंद
12:03 AM दिल्ली: निगम बोध घाट पर आज शाम 4 बजे होगा हंस राज भारद्वाज का अंतिम संस्कार
12:01 AM चीन में कोरोना वायरस से अब तक 3070 लोगों की मौत
!function(e,t,n,c,o,a,f)(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
thesandhyadeepme · 5 years ago
Text
‘अमीरों से लो, गरीबों को दो के विकास मॉडल पर काम कर रही सरकार : गडकरी
https://ift.tt/31YAJM3
नयी दिल्ली 16 जुलाई :  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री की सोच के मुताबिक नए भारत के आधारभूत ढांचे का विकास किया जा रहा है जिसमें पिछले पांच वर्षो में 17 लाख करोड़ रूपये की परियोजनाओं का काम अवार्ड हुआ है, साथ ही 8.41 लाख करोड़ रूपये की संशोधित लागत वाली भारतमाला परियोजना के तहत 65 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है ।
3 साल में पूरा हो जाएगा सड़क से 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई पहुंचने का सपना: गडकरी
वर्ष 2019..20 के लिये सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनु��ानों की मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि अगर लोग अच्छी सड़क चाहते हैं तो वह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि ‘पथकर प्रणाली’ जारी रहेगी क्योंकि सरकार के पास पर्याप्त कोष नहीं है । मंत्री ने कहा, ‘‘ जो दे सकते हैं, उनसे लो और जो गरीब हैं, उन्हें दो … हमारी सरकार विकास के इसी मॉडल पर काम कर रही है ताकि प्रधानमंत्री के नये भारत के विकास के सपने को साकार किया जा सके । ’’
प्रधानमंत्री ने सांसदों से संसदीय क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने को कहा
उन्होंने तृणमूल कांग्रेस एवं कुछ अन्य सदस्यों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी सरकार किसी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं करती । मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में करीब 40 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ और वैश्विक स्तर के हाइवे नेटवर्क तैयार करने पर 4 लाख 31 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए। यह संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल के पांच वर्षों की तुलना में ज्यादा है।गडकरी ने कहा सिर्फ उनके मंत्रालय ने पिछले पांच सालों में जीडीपी में पौने तीन प्रतिशत का योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में सड़क, पोत परिवहन और जल संसाधन के क्षेत्रों में 17 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का काम अवार्ड किया गया, लेकिन एक भी रुपये का भ्रष्टाचार नहीं हुआ।उन्होंने कहा, ‘‘मैं सदन को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जो प्राथमिकता तय की थी उसके बहुत अच्छे नतीजे आए हैं।’’ मंत्री ने कहा कि पांच साल में 17 लाख करोड़ रुपये के काम अवार्ड हुए ।
इनमें से 11 लाख करोड़ रुपये के काम सड़क क्षेत्र में, छह लाख करोड़ रुपये के काम पोत परिवहन और एक लाख करोड़ रुपये जल संसाधन क्षेत्र में हुए।गडकरी ने कहा, ‘‘ इतने काम हो रहे हैं और एक भी रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ।’’ मंत्री के जवाब के बाद आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन ने गडकरी के कार्यों की सराहना करते हुए अपने सभी कटौती प्रस्तावों को वापस ले लिया । इसके बाद सदन ने ध्वनिमत से अनुदान की मांगों को मंजूरी दे दी ।
मंत्री ने कहा कि भूमि अधिग्रहण की कुछ समस्या है। ‘‘कई सांसदों ने कुछ मुद्दे उठाए हैं, लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि 80 फीसदी भूमि का अधिग्रहण होने तक हम सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि साल 2014 से पहले से रुकी हुई 400 से अधिक परियोजनाओं से संबंधित 95 फीसदी समस्याएं खत्म की जा चुकी हैं। इससे बैंकों का तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक एनपीए (गैर निष्पा��ित संपत्तियां) होने से बचाया गया। सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि हम 22 ग्रीन एक्सप्रेसवे बना रहे हैं। इनमें से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे एक है। इससे दोनों महानगरों की दूरी 120 किलोमीटर कम हो जाएगी। सड़क परिवहन मंत्री ने लोकसभा में कहा कि इस ग्रीन हाइवे के 60 प्रतिशत ठेके आवंटित किए जा चुके हैं, इसलिए ढाई से तीन साल के बाद 12 घंटों में दिल्ली से मुंबई जाना संभव हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई मार्ग देशभर में तैयार किए जा रहे ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे नेटवर्क का ही एक हिस्सा है। यह गुड़गांव से शुरू होकर सवाई माधोपुर, अलवर, रतलाम, झाबुआ, वड़ोदरा होते हुए मुंबई जाएगा। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट पर सिर्फ जमीन अधिग्रहण में 16 हजार करोड़ रुपये की बचत की है। राजमार्गो पर पथकर के संबंध में सदस्यों के सवाल पर मंत्री ने कहा, ‘‘ पथकर जिंदगी भर बंद नहीं हो सकता । कम या ज्यादा हो सकता है । ’’ उन्होंने कहा कि चार महीने में सभी टॉल को फास्टट्रैक किया जायेगा । जो भी श्रेष्ठ प्रौद्योगिकी का उपयोग करना होगा, वह करेंगे.. किसी को रूकने की जरूरत नहीं होगी । सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं के बारे में सदस्यों की चिंताओं पर गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में हर साल देश में डेढ लाख लोग मारे जाते हैं ।
इनमें से आधे लोगों की मौत के लिये रोड, इसका डीपीआर और रोड इंजीनियरिंग जिम्मेदार है । उन्होंने कहा कि देशभर में 786 ब्लॉक स्पॉट की पहचान की गई है और इस संबंध में 15 हजार करोड़ रूपये की परियोजना तैयार की गई है। इसे विश्वबैंक और एशियाई विकास बैंक को दिया गया है । गडकरी ने कहा कि पिछले पांच साल में देश में सड़क हादसों में केवल 3.5 से 4 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु ने सड़क दुर्घटनाओं में 15 प्रतिशत तक कमी लाने में सफलता हासिल की है । उन्होंने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए हम संरक्षा सुरक्षा विधेयक सदन में लाना चाहते हैं जिसे 18 राज्यों के परिवहन मंत्रियों ने तैयार किया है । यह स्थाई समिति और संयुक्त प्रवर समिति दोनों में गया। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों से लोगों की जान बचाने के लिए विधेयक को संसद की मंजूरी जरूरी है।
The post ‘अमीरों से लो, गरीबों को दो के विकास मॉडल पर काम कर रही सरकार : गडकरी appeared first on The Sandhyadeep.
from The Sandhyadeep https://ift.tt/2k0E9wC
0 notes
viralnewsofindia · 6 years ago
Photo
Tumblr media
कार्यकर्ताओं की जुनून से भाजपा जीतेगी लोकसभा चुनाव – डा. महेद्रनाथ पांडेय झांसी/लखनऊ 30 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महे��द्रनाथ पांडे झांसी में लोकसभा संचालन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रानी झांसी, वृंदावन लाल वर्मा, दद्दा ध्यानचंद व मैथिली शरण गुप्तकी भूमि बुंदेलखंड को मैं नमन करता हूं। बुंदेलखंड ने भाजपा को झोली भर कर आशीर्वाद दिया है। डा. पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तमिलनाडु की तरह अन्नाद्रमुक व द्रमुक जैसा सपा और बसपा का ट्रेंड बन गया था, जिसे माननीय नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अमित शाह जी के कुशल रणनीति कौशल ने इस ट्रेंड को तोड़ा और भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी। डॉ. पांडेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। 24 कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ भाजपा चुनावी मैदान में उतर रही है। भाजपा की जमीन पर भाजपा बनी रहे इसी की तैयारियों में लोकसभा संचालन समिति की बैठक हुई है। कार्यकर्ताओं के जुनून से हम 2019 का लोकसभा जीतने जा रहे हैं। कम से कम पांच मोटरसाइकिल हर बूथ पर भ्रमण पर निकलेंगी। कम से कम 25 कार्यकर्ता प्रतिदिन 10 किलोमीटर प्रत्येक विधानसभा विधानसभा स्तर पर पदयात्रा पर निकलेंगे। ग्राम चैपाल, लाभार्थी सम्मेलन आदि कार्यक्रमों के माध्यम से जनता तक हम पहुंचेंगे। हमें पसीना बहाकर लोगों के पास पहुंचकर भाजपा सरकारों की लाभार्थी योजनाओं का स्मरण उन्हें कराना है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने गांधी जी का टाइटल अपनाया है, लेकिन उनके विचारों को नहीं अपनाया। मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान में गांधीजी के चश्मे को प्रतीक के रूप में लेकर उनका दृष्टिकोण अपनाया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने रियासतों के विलय का महान काम किया, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें स्मरण तक नहीं किया। सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को लौह पुरुष की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के अनावरण से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर एक भारत - श्रेष्ठ भारत के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। डा. पांडेय ने कहा कि अमित शाह जी के माइक्रोमैनेजमेंट से उत्तर प्रदेश में भाजपा सामर्थ्यवान स्थिति में है। मा. मोदी जी एवं मा. अमित शाह जी निरंतर काम कर रहे हैं। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद भाजपा 7 राज्यों से आज 19 राज्यों में है। आज विपक्ष का गठबंधन खुद के अस्तित्व को बचाने की कसरत है। उत्तर प्रदेश में आज भाजपा इतनी मजबूत है कि भाजपा से लड़ने के लिए सपा-बसपा-कांग्रेस को एक ह��ना पड़ रहा है। गरीब, आम आदमी की आर्थिक स्थिति में सुधार की ओर बढ़ती भाजपा सरकार ने प्र��ानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना सहित आयुष्मान भारत योजनाओं से आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य की स्थिति को सुधारने की दिशा में बड़ा काम किया है। पिछले 4 वर्षों में आम जनजीवन से जुड़ी वस्तुओं के मूल्य नियंत्रण में है। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा कि भाजपा आज आध्यात्मिक और आधुनिकता के साथ लेकर चल रही है, अब उसे हराना नामुमकिन है।  बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया एवं नीलिमा कटियार, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू, मुख लाल पाल, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे, प्रदेश सरकार के मंत्री मनोहर लाल पंथ, विधायक रवि शर्मा, रामरतन कुशवाहा, बिहारी लाल आर्य, नरेंद्र सिंह जादौन, मूलचंद निरंजन, जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, जालौन जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल, ललितपुर जिलाध्यक्ष जगदीश लोधी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्गीऋषि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 notes