#डॉ वैष्णवी कुमार
Explore tagged Tumblr posts
Text
ब्रिटिश सिख सांसद ने भारतीय मूल के डॉक्टर की आत्महत्या के बाद धमकाने की स्वतंत्र जांच की मांग की
ब्रिटिश सिख सांसद ने भारतीय मूल के डॉक्टर की आत्महत्या के बाद धमकाने की स्वतंत्र जांच की मांग की
द्वारा पीटीआई लंदन: ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद ने ब्रिटिश सरकार को पत्र लिखकर बर्मिंघम में सरकारी वित्तपोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) अस्पताल ट्रस्ट की स्वतंत्र जांच की मांग की है. कर्मचारियों से प्राप्त किया। प्रीत कौर गिल, जो बर्मिंघम एजबेस्टन के लिए संसद सदस्य हैं, जहां अस्पताल का ट्रस्ट आधारित है, ने बुधवार को यूके के स्वास्थ्य सचिव स्टीव बार्कले को अपना पत्र ट्विटर पर प्रकाशित…
View On WordPress
0 notes
Text
youtube
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 : आराध्या | डॉ प्राची श्रीवास्तव, एसोशिएट प्रोफेसर, एमिटी यूनिवर्सिटी
14 मार्च 2024, लखनऊ | एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के आशा क्लब व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में "आराध्या" कार्यक्रम का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ कैंपस, मल्हौर मे हुआ | "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई | आराध्या कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, अधिकारों तथा महिला के जीवन मे आने वाली चुनौतियों को उजागर करना था | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बी. चंद्रकला (आई.ए.एस), सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ | मुख्य अतिथि, वूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित समस्त महिला विभूतियों, पैनल चर्चा के विद्वान वक्तागण, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्य, एमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति, डीन, स्वयंसेवकों आदि को प्रतीक चिन्न और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला ने कहा कि, “मैं आराध्या कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं | मैं डॉ रूपल अग्रवाल को अपनी बहन समान मानते हुए अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर स��भागिता का अवसर दिया | आज हमारे बीच समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण की अभूतपूर्व मिसाल सशक्त महिलाएं उपस्थित है, जिन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयासों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है | आज उन सबको सम्मानित करना हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है और मैं महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आराध्या का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ | आज महिलाएं समाज में डबल रोल निभा रही है तथा घर के साथ-साथ अपने कार्य स्थल पर भी कामयाबी का परचम लहरा रही है | मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ |”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है |" यहाँ उपस्थित सभी नारी शक्ति से तथा जहां तक मेरी बात पहुंचे मैं आपको गारंटी देती हूँ कि जीवन मे कभी निराश मत होना चाहे कुछ भी हो जाए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है | कभी भी कोई भी समस्या हो, एक बार बात कर लीजिएगा, हम मिलकर समाधान अवश्य निकाल लेंगे |
आराध्या कार्यक्रम में 30 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिनमे डॉ. रिचा आर्य, डॉ. दया दीक्षित, श्रीमती दिव्या रावत, श्रीमती अंजली ताज, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, डॉ. रिंकी रविकांत, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. प्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती गुंजन वर्मा, श्रीमती लता कादम्बरी गोयल, श्रीमती नीलिमा कपूर, श्रीमती रोली शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव (पत्रकार), श्रीमती त्रिप्ती कौर पाहवा, श्रीमती पल्लवी आशीष, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती राज स्मृति, श्रीमती वैष्णवी अवस्थी, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, सुश्री मिथिका द्विवेदी, डॉ. (श्रीमती) अनिता भटनागर जैन (IAS), प्रोफेसर (डॉ.) निधि बाला, डॉ. रंजना बाजपेई, श्रीमती संध्या सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राधा बिष्ट और डॉ. स्मिता रस्तोगी शामिल है |
कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल परिचर्चा विषयक "Empowering Women: Breaking Barriers, Creating Opportunities" में डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डॉ मनुका खन्ना, श्रीमती अनीता अग्रवाल, डॉ पियाली भट्टाचार्य, सी. ए. प्रियंका गर्ग, श्री प्रत्यूश श्रीवास्तव, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, डॉ रूपल अग्रवाल एवं प्रो. मंजू अग्रवाल ने भाग लिया | परिचर्चा में सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया जिसका सारांश था कि लैंगिक समानता की पहल माता-पिता को करनी होगी, महिलाओं को अपने अधिकार जानने होंगे और उन्हे मनवाने के लिए प्रयास करने होंगे, सशक्त महिलाओं को अन्य शोषित एवं वंचित महिलाओं को भी आगे बढ़ाना होगा तथा अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी तथा स्वस्थ रहने के साथ साथ जीवन को संतुलित भी करना होगा |
कार्यक्रम में 6 मेधावी छात्रों को Young Achiever's Award से पुरस्कृत किया गया जिसमें कार्तिक दुबे, संजना मिश्रा, श्रुति माथुर, अनम वकार , प्रेक्षी गर्ग तथा वेयाज नकवी शामिल है |
वूमेन अचीवर अवार्ड 2024 की चयन समिति सदस्य डॉ. सत्या सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ए.के. जयसवाल, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर को भी प्रतीक चिन्ह एवं आभार पत्र से सम्मानित किया गया |
#IWD2024 #InternationalWomensDay2024 #WomenAchieversAward2024 #WomenAchieversAward #MahilaSamman #महिला_सम्मान #WomensRights #GenderEquality #Aradhya #Aaradhya #PanelDiscussion #Felicitation #SelfDefenceWorkshop #selfdefensetraining #InspireInclusion
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BChandrakalaIAS #बीचंद्रकला
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@AmityUniversityLucknowCampus @amityuni
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
@followers @highlight
2 notes
·
View notes
Text
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 : आराध्या | महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला
14 मार्च 2024, लखनऊ | एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के आशा क्लब व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में "आराध्या" कार्यक्रम का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ कैंपस, मल्हौर मे हुआ | "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई | आराध्या कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, अधिकारों तथा महिला के जीवन मे आने वाली चुनौतियों को उजागर करना था | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बी. चंद्रकला (आई.ए.एस), सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ | मुख्य अतिथि, वूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित समस्त महिला विभूतियों, पैनल चर्चा के विद्वान वक्तागण, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्य, एमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति, डीन, स्वयंसेवकों आदि को प्रतीक चिन्न और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला ने कहा कि, “मैं आराध्या कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं | मैं डॉ रूपल अग्रवाल को अपनी बहन समान मानते हुए अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम मे आमंत्रित कर सहभागिता का अवसर दिया | आज हमारे बीच समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण की अभूतपूर्व मिसाल सशक्त महिलाएं उपस्थित है, जिन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयासों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है | आज उन सबको सम्मानित करना हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है और मैं महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आराध्या का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ | आज महिलाएं समाज में डबल रोल निभा रही है तथा घर के साथ-साथ अपने कार्य स्थल पर भी कामयाबी का परचम लहरा रही है | मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ |”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है |" यहाँ उपस्थित सभी नारी शक्ति से तथा जहां तक मेरी बात पहुंचे मैं आपको गारंटी देती हूँ कि जीवन मे कभी निराश मत होना चाहे कुछ भी हो जाए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है | कभी भी कोई भी समस्या हो, एक बार बात कर लीजिएगा, हम मिलकर समाधान अवश्य निकाल लेंगे |
आराध्या कार्यक्रम में 30 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिनमे डॉ. रिचा आर्य, डॉ. दया दीक्षित, श्रीमती दिव्या रावत, श्रीमती अंजली ताज, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, डॉ. रिंकी रविकांत, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. प्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती गुंजन वर्मा, श्रीमती लता कादम्बरी गोयल, श्रीमती नीलिमा कपूर, श्रीमती रोली शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव (पत्रकार), श्रीमती त्रिप्ती कौर पाहवा, श्रीमती पल्लवी आशीष, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती राज स्मृति, श्रीमती वैष्णवी अवस्थी, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, सुश्री मिथिका द्विवेदी, डॉ. (श्रीमती) अनिता भटनागर जैन (IAS), प्रोफेसर (डॉ.) निधि बाला, डॉ. रंजना बाजपेई, श्रीमती संध्या सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राधा बिष्ट और डॉ. स्मिता रस्तोगी शामिल है |
कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल परिचर्चा विषयक "Empowering Women: Breaking Barriers, Creating Opportunities" में डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डॉ मनुका खन्ना, श्रीमती अनीता अग्रवाल, डॉ पियाली भट्टाचार्य, सी. ए. प्रियंका गर्ग, श्री प्रत्यूश श्रीवास्तव, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, डॉ रूपल अग्रवाल एवं प्रो. मंजू अग्रवाल ने भाग लिया | परिचर्चा में सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया जिसका सारांश था कि लैंगिक समानता की पहल माता-पिता को करनी होगी, महिलाओं को अपने अधिकार जानने होंगे और उन्हे मनवाने के लिए प्रयास करने होंगे, सशक्त महिलाओं को अन्य शोषित एवं वंचित महिलाओं को भी आगे बढ़ाना होगा तथा अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी तथा स्वस्थ रहने के साथ साथ जीवन को संतुलित भी करना होगा |
कार्यक्रम में 6 मेधावी छात्रों को Young Achiever's Award से पुरस्कृत किया गया जिसमें कार्तिक दुबे, संजना मिश्रा, श्रुति माथुर, अनम वकार , प्रेक्षी गर्ग तथा वेयाज नकवी शामिल है |
वूमेन अचीवर अवार्ड 2024 की चयन समिति सदस्य डॉ. सत्या सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ए.के. जयसवाल, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर को भी प्रतीक चिन्ह एवं आभार पत्र से सम्मानित किया गया |
#IWD2024 #InternationalWomensDay2024 #WomenAchieversAward2024 #WomenAchieversAward #MahilaSamman #महिला_सम्मान #WomensRights #GenderEquality #Aradhya #Aaradhya #PanelDiscussion #Felicitation #SelfDefenceWorkshop #selfdefensetraining #InspireInclusion
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BChandrakalaIAS #बीचंद्रकला
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
0 notes
Text
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 : आराध्या | महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला
14 मार्च 2024, लखनऊ | एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के आशा क्लब व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में "आराध्या" कार्यक्रम का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ कैंपस, मल्हौर मे हुआ | "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई | आराध्या कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, अधिकारों तथा महिला के जीवन मे आने वाली चुनौतियों को उजागर करना था | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बी. चंद्रकला (आई.ए.एस), सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ | मुख्य अतिथि, वूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित समस्त महिला विभूतियों, पैनल चर्चा के विद्वान वक्तागण, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्य, एमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति, डीन, स्वयंसेवकों आदि को प्रतीक चिन्न और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला ने कहा कि, “मैं आराध्या कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं | मैं डॉ रूपल अग्रवाल को अपनी बहन समान मानते हुए अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम मे आमंत्रित कर सहभागिता का अवसर दिया | आज हमारे बीच समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण की अभूतपूर्व मिसाल सशक्त महिलाएं उपस्थित है, जिन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयासों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है | आज उन सबको सम्मानित करना हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है और मैं महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आराध्या का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ | आज महिलाएं समाज में डबल रोल निभा रही है तथा घर के साथ-साथ अपने कार्य स्थल पर भी कामयाबी का परचम लहरा रही है | मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ |”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है |" यहाँ उपस्थित सभी नारी शक्ति से तथा जहां तक मेरी बात पहुंचे मैं आपको गारंटी देती हूँ कि जीवन मे कभी निराश मत होना चाहे कुछ भी हो जाए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है | कभी भी कोई भी समस्या हो, एक बार बात कर लीजिएगा, हम मिलकर समाधान अवश्य निकाल लेंगे |
आराध्या कार्यक्रम में 30 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिनमे डॉ. रिचा आर्य, डॉ. दया दीक्षित, श्रीमती दिव्या रावत, श्रीमती अंजली ताज, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, डॉ. रिंकी रविकांत, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. प्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती गुंजन वर्मा, श्रीमती लता कादम्बरी गोयल, श्रीमती नीलिमा कपूर, श्रीमती रोली शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव (पत्रकार), श्रीमती त्रिप्ती कौर पाहवा, श्रीमती पल्लवी आशीष, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती राज स्मृति, श्रीमती वैष्णवी अवस्थी, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, सुश्री मिथिका द्विवेदी, डॉ. (श्रीमती) अनिता भटनागर जैन (IAS), प्रोफेसर (डॉ.) निधि बाला, डॉ. रंजना बाजपेई, श्रीमती संध्या सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राधा बिष्ट और डॉ. स्मिता रस्तोगी शामिल है |
कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल परिचर्चा विषयक "Empowering Women: Breaking Barriers, Creating Opportunities" में डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डॉ मनुका खन्ना, श्रीमती अनीता अग्रवाल, डॉ पियाली भट्टाचार्य, सी. ए. प्रियंका गर्ग, श्री प्रत्यूश श्रीवास्तव, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, डॉ रूपल अग्रवाल एवं प्रो. मंजू अग्रवाल ने भाग लिया | परिचर्चा में सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया जिसका सारांश था कि लैंगिक समानता की पहल माता-पिता को करनी होगी, महिलाओं को अपने अधिकार जानने होंगे और उन्हे मनवाने के लिए प्रयास करने होंगे, सशक्त महिलाओं को ��न्य शोषित एवं वंचित महिलाओं को भी आगे बढ़ाना होगा तथा अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी तथा स्वस्थ रहने के साथ साथ जीवन को संतुलित भी करना होगा |
कार्यक्रम में 6 मेधावी छात्रों को Young Achiever's Award से पुरस्कृत किया गया जिसमें कार्तिक दुबे, संजना मिश्रा, श्रुति माथुर, अनम वकार , प्रेक्षी गर्ग तथा वेयाज नकवी शामिल है |
वूमेन अचीवर अवार्ड 2024 की चयन समिति सदस्य डॉ. सत्या सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ए.के. जयसवाल, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर को भी प्रतीक चिन्ह एवं आभार पत्र से सम्मानित किया गया |
#IWD2024 #InternationalWomensDay2024 #WomenAchieversAward2024 #WomenAchieversAward #MahilaSamman #महिला_सम्मान #WomensRights #GenderEquality #Aradhya #Aaradhya #PanelDiscussion #Felicitation #SelfDefenceWorkshop #selfdefensetraining #InspireInclusion
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BChandrakalaIAS #बीचंद्रकला
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
0 notes
Text
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 : आराध्या | महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला
14 मार्च 2024, लखनऊ | एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के आशा क्लब व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में "आराध्या" कार्यक्रम का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ कैंपस, मल्हौर मे हुआ | "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई | आराध्या कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, अधिकारों तथा महिला के जीवन मे आने वाली चुनौतियों को उजागर करना था | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बी. चंद्रकला (आई.ए.एस), सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ | मुख्य अतिथि, वूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित समस्त महिला विभूतियों, पैनल चर्चा के विद्वान वक्तागण, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्य, एमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति, डीन, स्वयंसेवकों आदि को प्रतीक चिन्न और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला ने कहा कि, “मैं आराध्या कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं | मैं डॉ रूपल अग्रवाल को अपनी बहन समान मानते हुए अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम मे आमंत्रित कर सहभागिता का अवसर दिया | आज हमारे बीच समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण की अभूतपूर्व मिसाल सशक्त महिलाएं उपस्थित है, जिन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयासों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है | आज उन सबको सम्मानित करना हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है और मैं महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आराध्या का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ | आज महिलाएं समाज में डबल रोल निभा रही है तथा घर के साथ-साथ अपने कार्य स्थल पर भी कामयाबी का परचम लहरा रही है | मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ |”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है |" यहाँ उपस्थित सभी नारी शक्ति से तथा जहां तक मेरी बात पहुंचे मैं आपको गारंटी देती हूँ कि जीवन मे कभी निराश मत होना चाहे कुछ भी हो जाए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है | कभी भी कोई भी समस्या हो, एक बार बात कर लीजिएगा, हम मिलकर समाधान अवश्य निकाल लेंगे |
आराध्या कार्यक्रम में 30 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिनमे डॉ. रिचा आर्य, डॉ. दया दीक्षित, श्रीमती दिव्या रावत, श्रीमती अंजली ताज, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, डॉ. रिंकी रविकांत, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. प्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती गुंजन वर्मा, श्रीमती लता कादम्बरी गोयल, श्रीमती नीलिमा कपूर, श्रीमती रोली शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव (पत्रकार), श्रीमती त्रिप्ती कौर पाहवा, श्रीमती पल्लवी आशीष, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती राज स्मृति, श्रीमती वैष्णवी अवस्थी, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, सुश्री मिथिका द्विवेदी, डॉ. (श्रीमती) अनिता भटनागर जैन (IAS), प्रोफेसर (डॉ.) निधि बाला, डॉ. रंजना बाजपेई, श्रीमती संध्या सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राधा बिष्ट और डॉ. स्मिता रस्तोगी शामिल है |
कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल परिचर्चा विषयक "Empowering Women: Breaking Barriers, Creating Opportunities" में डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डॉ मनुका खन्ना, श्रीमती अनीता अग्रवाल, डॉ पियाली भट्टाचार्य, सी. ए. प्रियंका गर्ग, श्री प्रत्यूश श्रीवास्तव, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, डॉ रूपल अग्रवाल एवं प्रो. मंजू अग्रवाल ने भाग लिया | परिचर्चा में सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया जिसका सारांश था कि लैंगिक समानता की पहल माता-पिता को करनी होगी, महिलाओं को अपने अधिकार जानने होंगे और उन्हे मनवाने के लिए प्रयास करने होंगे, सशक्त महिलाओं को अन्य शोषित एवं वंचित महिलाओं को भी आगे बढ़ाना होगा तथा अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी तथा स्वस्थ रहने के साथ साथ जीवन को संतुलित भी करना होगा |
कार्यक्रम में 6 मेधावी छात्रों को Young Achiever's Award से पुरस्कृत किया गया जिसमें कार्तिक दुबे, संजना मिश्रा, श्रुति माथुर, अनम वकार , प्रेक्षी गर्ग तथा वेयाज नकवी शामिल है |
वूमेन अचीवर अवार्ड 2024 की चयन समिति सदस्य डॉ. सत्या सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ए.के. जयसवाल, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर को भी प्रतीक चिन्ह एवं आभार पत्र से सम्मानित किया गया |
#IWD2024 #InternationalWomensDay2024 #WomenAchieversAward2024 #WomenAchieversAward #MahilaSamman #महिला_सम्मान #WomensRights #GenderEquality #Aradhya #Aaradhya #PanelDiscussion #Felicitation #SelfDefenceWorkshop #selfdefensetraining #InspireInclusion
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BChandrakalaIAS #बीचंद्रकला
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
0 notes
Text
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 : आराध्या | श्रीमती बी. चंद्रकला, सचिव, महिला कल्याण विभाग, उo प्रo
14 मार्च 2024, लखनऊ | एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के आशा क्लब व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में "आराध्या" कार्यक्रम का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ कैंपस, मल्हौर मे हुआ | "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई | आराध्या कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, अधिकारों तथा महिला के जीवन मे आने वाली चुनौतियों को उजागर करना था | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बी. चंद्रकला (आई.ए.एस), सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ | मुख्य अतिथि, वूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित समस्त महिला विभूतियों, पैनल चर्चा के विद्वान वक्तागण, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्य, एमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति, डीन, स्वयंसेवकों आदि को प्रतीक चिन्न और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला ने कहा कि, “मैं आराध्या कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं | मैं डॉ रूपल अग्रवाल को अपनी बहन समान मानते हुए अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम मे आमंत्रित कर सहभागिता का अवसर दिया | आज हमारे बीच समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण की अभूतपूर्व मिसाल सशक्त महिलाएं उपस्थित है, जिन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयासों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है | आज उन सबको सम्मानित करना हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है और मैं महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आराध्या का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ | आज महिलाएं समाज में डबल रोल निभा रही है तथा घर के साथ-साथ अपने कार्य स्थल पर भी कामयाबी का परचम लहरा रही है | मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ |”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है |" यहाँ उपस्थित सभी नारी शक्ति से तथा जहां तक मेरी बात पहुंचे मैं आपको गारंटी देती हूँ कि जीवन मे कभी निराश मत होना चाहे कुछ भी हो जाए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है | कभी भी कोई भी समस्या हो, एक बार बात कर लीजिएगा, हम मिलकर समाधान अवश्य निकाल लेंगे |
आराध्या कार्यक्रम में 30 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिनमे डॉ. रिचा आर्य, डॉ. दया दीक्षित, श्रीमती दिव्या रावत, श्रीमती अंजली ताज, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, डॉ. रिंकी रविकांत, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. प्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती गुंजन वर्मा, श्रीमती लता कादम्बरी गोयल, श्रीमती नीलिमा कपूर, श्रीमती रोली शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव (पत्रकार), श्रीमती त्रिप्ती कौर पाहवा, श्रीमती पल्लवी आशीष, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती राज स्मृति, श्रीमती वैष्णवी अवस्थी, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, सुश्री मिथिका द्विवेदी, डॉ. (श्रीमती) अनिता भटनागर जैन (IAS), प्रोफेसर (डॉ.) निधि बाला, डॉ. रंजना बाजपेई, श्रीमती संध्या सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राधा बिष्ट और डॉ. स्मिता रस्तोगी शामिल है |
कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल परिचर्चा विषयक "Empowering Women: Breaking Barriers, Creating Opportunities" में डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डॉ मनुका खन्ना, श्रीमती अनीता अग्रवाल, डॉ पियाली भट्टाचार्य, सी. ए. प्रियंका गर्ग, श्री प्रत्यूश श्रीवास्तव, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, डॉ रूपल अग्रवाल एवं प्रो. मंजू अग्रवाल ने भाग लिया | परिचर्चा में सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया जिसका सारांश था कि लैंगिक समानता की पहल माता-पिता को करनी होगी, महिलाओं को अपने अधिकार जानने होंगे और उन्हे मनवाने के लिए प्रयास करने होंगे, सशक्त महिलाओं को अन्य शोषित एवं वंचित महिलाओं को भी आगे बढ़ाना होगा तथा अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी तथा स्वस्थ रहने के साथ साथ जीवन को संतुलित भी करना होगा |
कार्यक्रम में 6 मेधावी छात्रों को Young Achiever's Award से पुरस्कृत किया गया जिसमें कार्तिक दुबे, संजना मिश्रा, श्रुति माथुर, अनम वकार , प्रेक्षी गर्ग तथा वेयाज नकवी शामिल है |
वूमेन अचीवर अवार्ड 2024 की चयन समिति सदस्य डॉ. सत्या सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ए.के. जयसवाल, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर को भी प्रतीक चिन्ह एवं आभार पत्र से सम्मानित किया गया |
#IWD2024 #InternationalWomensDay2024 #WomenAchieversAward2024 #WomenAchieversAward #MahilaSamman #महिला_सम्मान #WomensRights #GenderEquality #Aradhya #Aaradhya #PanelDiscussion #Felicitation #SelfDefenceWorkshop #selfdefensetraining #InspireInclusion
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BChandrakalaIAS #बीचंद्रकला
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
0 notes
Text
महाराष्ट्रात 41 आयएएस अधिकाऱ्यांच्या बदल्या; नांदेड जिल्हा परिषदेमध्ये महिला राज कायम ; नवीन सीईओ मिनल करनवाल
नांदेड(प्रतिनिधी)-महाराष्ट्र शासनाने 41 आयएएस अधिकाऱ्यांच्या बदल्या केल्या आहेत. त्यात नांदेड जिल्हा परिषदेवर महिला राज कायम राहिले आहे. नांदेडच्या मुख्य कार्यकारी अधिकारी वर्षा ठाकूर-घुगे ह्या आता लातूर जिल्ह्याच्या जिल्हाधिकारी झाल्या आहेत. तसेच नांदेड येथे नंदुरबारच्या सहाय्यक जिल्हाधिकारी तथा प्रकल्प अधिकारी एकात्मीक आदीवासी विकास प्रकल्प मिनल करनवाल यांची नियुक्ती नांदेड जिल्हा परिषदेच्या मुख्य कार्यकारी अधिकारी पदावर झाली आहे. सनदी अधिकाऱ्यांच्या बदल्यांची यादी खालीलप्रमाणे: 1. राजेंद्र शंकर क्षीरसागर- मुख्य सचिव कार्यालयाचे ��हसचिव, मंत्रालय, मुंबई यांची जिल्हाधिकारी, मुंबई शहर मुंबई म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 2. वर्षा ठाकूर-घुगे मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिल्हा परिषद, नांदेड यांची जिल्हाधिकारी लातूर म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 3. संजय चव्हाण- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिल्हा परिषद, कोल्हापूर यांची अतिरिक्त मुद्रांक नियंत्रक, मुंबई म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 4. आयुष प्रसाद- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिल्हा परिषद, पुणे यांची जिल्हाधिकारी, जळगाव म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 5. बुवनेश्वरी एस- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिल्हा परिषद, धुळे यांची जिल्हाधिकारी, वाशिम म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 6. अजित कुंभार- सह आयुक्त, बृहन्मुंबई महानगरपालिका यांची अकोला येथील जिल्हाधिकारी म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 7. डॉ. श्रीकृष्णनाथ बी. पांचाळ- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिल्हा परिषद, यवतमाळ यांची जिल्हाधिकारी, जालना म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 8. डॉ. पंकज आशिया- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिल्हा परिषद, जळगाव यांची यवतमाळ येथे जिल्हाधिकारी म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 9. कुमार आशीर्वाद –मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झेडपी, गडचिरोली यांची जिल्हाधिकारी, सोलापूर म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 10. अभिनव गोयल- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिल्हा परिषद, लातूर यांची जिल्हाधिकारी, धुळे म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 11. सौरभ कटियार- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झेडपी, अकोला यांची जिल्हाधिकारी, अमरावती म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 12. तृप्ती धोडमिसे –प्रकल्प अधिकारी-सह-सहाय्यक जिल्हाधिकारी धुळे यांची मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झेडपी सांगली म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 13. अंकित– प्रकल्प अधिकारी-सह-सहाय्यक जिल्हाधिकारी अहेरी, गडचिरोली यांची मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झेडपी, जळगाव म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 14. शुभम गुप्ता- प्रकल्प अधिकारी-सह-सहाय्यक जिल्हाधिकारी अटापली एसडीओ, पो.भारमरागड, आयटीडीपी, गडचिरोली यांची मुख्य कार्यकारी अधिकारी झेडपी, धुळे म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 15. मीनल करनवाल- प्रकल्प अधिकारी-सह-सहाय्यक जिल्हाधिकारी, आयटीडीपी, नंदुरबार यांची मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झेडपी, नांदेड म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 16. डॉ. मैनाक घोष- प्रकल्प अधिकारी, आयटीडीपी, गडचिरोली -सह-सहाय्यक जिल्हाधिकारी, गडचिरोली यांची मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झेडपी, यवतमाळ म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 17. मनीषा माणिकराव आव्हाळे- प्रकल्प अधिकारी-सह-सहाय्यक जिल्हाधिकारी, आयटीडीपी, सोलापूर यांची मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झेडपी, सोलापूर म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 18. सावन कुमार- प्रकल्प अधिकारी-सह-सहाय्यक जिल्हाधिकारी, धारणी, आयटीडीपी अमरावती यांची मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झेडपी., नंदुरबार म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 19. अनमोल सागर- सहाय्यक जिल्हाधिकारी, देवरी उपविभाग, गोंदिया यांची मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झेडपी, लातूर म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 20. आयुषी सिंह- प्रकल्प अधिकारी-सह-सहाय्यक जिल्हाधिकारी, जव्हार, आयटीडीपी, पालघर यांची मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झेडपी, गडचिरोली म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 21. वैष्णवी बीव- सहायक जिल्हाधिकारी, तुमसर उपविभाग, भंडारा यांची नियुक्ती करण्यात आली आहे.मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जि.प., अकोला. 22. पवनीत कौर. –जिल्हाधिकारी, अमरावती यांची संचालक, जीएसडीए, पुणे म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 23. गंगाथरण डी- जिल्हाधिकारी, नाशिक यांची बृहन्मुंबई महानगरपालिका सह आयुक्त म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 24. अमोल जगन्नाथ येडगे- जिल्हाधिकारी, यवतमाळ यांची महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक संशोधन आणि प्रशिक्षण परिषद, पुणे म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 25. शनमुगराजन एस- जिल्हाधिकारी, वाशिम यांची अतिरिक्त विकास आयुक्त (उद्योग), मुंबई म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 26. विजय चंद्रकांत राठोड, जिल्हाधिकारी, जालना यांची सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमआयडीसी मुंबई म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 27. निमा अरोरा- जिल्हाधिकारी अकोला यांची संचालक, माहिती तंत्रज्ञान, मुंबई म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 28. वैभव दासू वाघमारे- यांची प्रकल्प अधिकारी-सह-सहाय्यक जिल्हाधिकारी, अहेरी, गडचिरोली म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 29. संतोष सी. पाटील- उपमुख्यमंत्र्यांचे सहसचिव यांची मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झेडपी, कोल्हापूर म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 30. आर.के.गावडे– मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झेडपी, नंदुरबार यांची जिल्हाधिकारी, परभणी म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 31. आंचल गोयल- जिल्हाधिकारी, परभणी यांना अतिरिक्त महापालिका आयुक्त, नागपूर महा��गरपालिका, नागपूर म्हणून नियुक्त करण्यात आले आहे. 32. संजय खंदारे- यांची मुख्य सचिव, पाणी पुरवठा आणि स्वच्छता विभाग, मंत्रालय, मुंबई म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 33. तुकाराम मुंढे- सचिव, मराठी भाषा विभाग, मंत्रालय, मुंबई यांची सचिव, कृषी आणि एडीएफ विभाग, मंत्रालय, मुंबई म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 34. जलज शर्मा- जिल्हाधिकारी धुळे यांची जिल्हाधिकारी, नाशिक म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे 35. डॉ. ए.एन.करंजकर- आयुक्त, ईएस्आयएस, मुंबई यांची महापालिका आयुक्त, नाशिक महानगरपालिका, नाशिक म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 36.आर.एस.चव्हाण- सहसचिव, महसूल आणि वन विभाग, मंत्रालय, मुंबई यांची मुख्य कार्यकारी कार्यालयात नियुक्ती करण्यात आली आहे. 37. रुचेश जयवंशी- यांची मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एनआरएलएम, मुंबई म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 38. पृथ्वीराज बी.पी.- जिल्हाधिकारी, लातूर यांची मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी, नागपूर म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 39. मिलिंद शंभरकर- जिल्हाधिकारी, सोलापूर यांची मुख्य कार्यकारी अधिकारी, महात्मा फुले जन आरोग्य योजना सोसायटी, राज्य आरोग्य विमा संस्था, मुंबई म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 40. मकरंद देशमुख- उपायुक्त (महसूल), कोकण विभाग, मुंबई यांची सहसचिव, मुख्य सचिव कार्यालय, मंत्रालय, मुंबई म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. 41. डॉ. बी.एन.बस्तेवाड- मुख्य महाव्यवस्थापक , मुंबई यांची मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झेडपी रायगड म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे. Read the full article
0 notes
Photo
आस्था का केंद्र बना है गढ़पुरा का बड़ी दुर्गा मंदिर प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर आज भी आस्था का केंद्र बना हुआ है।। यहां शारदीय नवरात्र के दौरान भक्तों की भीड़ लगी रहती है। 153 वर्षों से यहां लगातार पूजा हो रही है। यहां की दुर्गा पूजा तामझाम और आधुनिकता से बिल्कुल अलग है। पंडालों के निर्माण और सजावट पर यहां हजारों खर्च नहीं होते। यहां सादगी से मां की पूजा करने की परंपरा है। यहां माता के वैष्णवी रूप की पूजा होती है। बुद्धिजीवियों का मानना है कि अपनी वैदिक परंपरा आध्यात्म और लोक संस्कृति को सही मायने में यहां सुरक्षित और संरक्षित रखा जा रहा है। सप्तम�� से लेकर दसवीं तक तो यहां मंदिरों में प्रवेश करने की जगह नहीं रहती। मंदिर के पुजारी पीतांबर मिश्र बताते हैं कि देवी को सच्चे मन से पूजने वाला कोई भी भक्त आज तक यहां से खाली हाथ नहीं लौटा है। मन्नतें पूरी होने पर मंदिर में वेद पाठ, सप्तशती पाठ, कन्या पूजन, ब्राह्मण भोजन व दान देकर लोग मां को प्रसन्न करते हैं। गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि 21 अप्रैल 1930 को नमक सत्याग्रह आंदोलन के समय में बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह और उनके अन्य सहयोगी माता की पूजा अर्चना कर अंग्रेजों के खिलाफ नमक कानून को तोड़ने सत्याग्रह स्थल गए थे। आजादी से पूर्व यहां माता के पिंडी रूप की पूजा होती थी, लेकिन बाद में स्वतंत्रता सेनानी बनारसी प्रसाद सिंह ने मंदिर का निर्माण करवाया और तबसे उनके वंशज प्रतिवर्ष प्रतिमा का निर्माण करवाते आ रहे हैं। बड़ी दुर्गा स्थान पूजा समिति के अरुण कुमार सिंह बताते हैं कि बड़ी दुर्गा मां के प्रतिमा को कंधों पर उठाकर विदाई देने की परंपरा है। उस दौरान माता के अंतिम दर्शन के लिए लोग इकट्ठा रहते हैं। पुराने मंदिर के स्थान पर यहां नए सिरे से भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। अगले वर्ष तक यह मंदिर बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। Source-Hindustan
0 notes
Text
आज अचानक #राष्ट्रीयसंस्कृतसंस्थान (जो अब #केन्द्रीयसंस्कृतविश्वविद्यालय बन चुका है) का पुरातन से पुरातन संस्मरण हो चला, और अन्ततः स्मरणिका 18 वर्ष पूर्व के #इन्दौर शहर, धरावरा धाम में हो रहे मानस सम्मेलन में पहुँच गई जहाँ नवोद्घाटित भोपाल परिसर के प्राचार्य प्रो.आजाद मिश्र जी संस्थान का महिमामण्डन कर रहे थे और शा.सं.महा. रामबाग, ओंकारद्विज सं. महा, विद्याधाम, श्री वेणुगोपाल पाठशाला आदि तमाम संस्कृत संस्थाओं के छात्रों को संस्थान के #भोपालपरिसर में प्रवेश लेने हेतु आमन्त्रित एवं प्रोत्साहित कर रहे थे | प्रो.आजाद मिश्र जी का धाराप्रवाह संस्कृत सम्भाषण सुनकर हम गदगद हो गये | उस समय हम स्तरीय संस्कृत बोल और समझ लेते थे या यूँ कहूँ कि उस समय मैं निरूद्देश्य तथा भावादिरहित अनुष्टुप का संयोजन कर लिया करता था | हमने निश्चित किया कि अब हम संस्थान के भोपाल परिसर में ही पढेंगे और फिर Nitin Sharma को प्रतिनिधि के रूप में भोपाल भेजा गया, वो कुछ बुकलेट (Admission Form) ले आया | फिर कुछ ऐसा हुआ जो कि उल्लेखनीय नहीं है और हम पाठशाला छोडकर भोपाल नहीं जा सके | और बात आई गई हो गई |
इससे दो वर्ष पूर्व की बात करूँ तो हमारी पाठशाला के हम 11 छात्र अष्टोत्तरशत भागवत पारायण हेतु #कन्याकुमारी के पास #नांगुनेरी गये थे जहाँ हमारे संस्कृत सम्भाषण को सुनकर अन्य पण्डितजन बार बार यही पूछते कि क्या आप संस्कृतभारती से हैं ? तो हमारे अग्राध्यायी भैया लोग बताते कि नहीं हम सब को संस्कृत संभाषण हमारे गुरुजी #डॉसनन्दनकुमारत्रिपाठी जी ने सिखाया है किन्तु मन में एक प्रश्न घर कर गया कि ये संस्कृतभारती क्या है, जानना पड़ेगा और फिर कुछ ही दिनों के पश्चात् हमारी भेंट नीलाभ तिवारी सर से हुई और उन्होंने हमें इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा यह भी ज्ञात कराया कि आपके मन्दिर में आने वाले #प्रोमिथिलाप्रसादत्रिपाठी गुरुजी भी इसके वरिष्ठ अधिकारी हैं | और फिर कुछेक कार्यक्रमों में हम लोगों की सहभागिताएँ बढने लगीं |
एक दिन नीलाभ सर से आगे के भविष्य को लेकर बात होने लगी कि शास्त्री के बाद हमें क्या करना चाहिए ? आदि | तब उन्होंने संस्थान से #शिक्षाशास्त्री (B.Ed.) करने का परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान किया | हम पाँच लोगों ने पूर्वशिक्षाशास्त्री परीक्षा का फार्म भरा और परीक्षाकेन्द्र मिला टी.टी. नगर भोपाल का एक विद्यालय जिसका नाम याद नहीं | दिन था 21 मई 2005 | परीक्षा समाप्त होते शाम हो गई और अब मुझे जाना था अपने गृहग्राम Dehri on Sone बिहार क्योंकि 23 मई को मेरी दीदी का तिलक था और अब तक मैंने कभी भी अकेले इतनी लम्बी रेलयात्रा नहीं की थी वो भी बिना रिजर्वेशन | फिर भी मैंने शक्ति एकत्रित कर चालू टिकट लिया और चढ गया जनरल बोगी में | सामान के नाम पर छोटी सी अटैची | इतनी भीड़ कि मुझे #इटारसी में उतरना पड़ा और मैं #मुम्बई से आने वाली खाली ट्रेन का इन्तजार करने लगा जब रात के दो बजे तक भी कोई ट्रेन खाली जैसी नहीं मिली तो एक भरी हुई सी ट्रेन में ही चढ गया क्योंकि मुझे किसी भी हालत में 23 तक घर पहुँचना था | और फिर मैंने टुकड़ी-यात्रा का सहारा लिया इटारसी से #जबलपुर, जबलपुर से #कटनी, कटनी से #इलाहाबाद, ईलाहाबाद से #मुगलसराय, मुगलसराय से #डेहरीऑनसोन और फिर घर 23 मई को लगभग 10 बजे दिन में मैं अपने गाँव शंकरपुर, थाना नासरीगंज जिला #रोहतास (बिहार) पहुँचा |
पूर्वशिक्षाशास्त्री परीक्षा का परिणाम आया Nitesh का चयन हो गया भोपाल परिसर के लिए | चूँकि मेरा सामान्य ज्ञान माशाअल्लाह था अतः मुझे इसका थोड़ा सा पूर्वानुमान था किन्तु कुछ दिनों बाद मेरा और Satyesh का भी नंबर आया किन्तु प्रतीक्षा सूची में, हमें लगा यही प्रवेशार्हता पत्र है सो हम उस पत्र को लेकर सीधे अरेरा कॉलोनी, भोपाल पहुँच गये और प्राचार्य प्रो.आजाद मिश्र गुरुजी को पत्र दिखाकर धाराप्रवाह संस्कृत में बोले कि हमें ��िक्षाशास्त्री में प्रवेश चाहिए, अन्यकार्यव्यावृत्ति एवं अनवधानवश उन्होंने उस पर लिख दिया कि प्रवेश दिया जाय, हम उस पत्र को लेकर बाहर आये तो द्वारका जी (कार्यालय कर्मचारी) ने हमें खूब सुनाया और कहा कि भैया पत्र में लिखा यही वाक्य दिल्ली से लिखाकर लाना है | मैं और सत्येश हम दोनों हतोत्साहित हो #दिल्ली चल दिए वहाँ मेरे ताऊ जी के लड़के Chandranshu Mishra Bjp भैया के रूम पर स्नान ध्यान कर पहली बार जनकपुरी, #नईदिल्ली में संस्थान मुख्यालय पहुँचे, तब नहीं जानते थे कि इस #संस्थानमुख्यालय के गेट से जीवन भर का घनिष्ठतम नाता जुड़ जाएगा, खैर कॉउंसिल कक्ष में पहुँचते ही एक महोदया ने मेरे नाम का कन्फर्मेशन लेने के उपरान्त पूछा - कहाँ जाना है भोपाल या #लखनऊ ? मैंने कहा भोपाल | वो बोलीं ठीक है इसका भोपाल लिखिए, मैं बोला मैडम काउंसलिंग कब होगी ? बोली हो तो गई काउंसलिंग, तुम्हें भोपाल जाना है | मैंने मन में सोचा भोपाल से जनरल डिब्बे धक्के खाता हुआ केवल यह सुनने के लिए आया था कि ठीक है आप भोपाल जाईये.... उस समय मैं केवल सोच ही सकता था | खैर हम दोनों को भोपाल परिसर मिला और विभागाध्यक्ष #प्रोपरमेश्वरनारायणशास्त्री सर के पास जाकर हमने प्रवेश लिया, ईश्वरीय अनुग्रह से इस दौरान कई गुरुजनों एवं मित्रों के सम्पर्क में आने का अवसर प्राप्त हुआ, जिनका आशीष और शुभकामनाएं आज भी सतत रूप से कार्यरत हैं | भोपाल परिसर से 2005-06 में #शिक्षाशास्त्री (B.Ed) हो गई | और अब तक मैं भोपाल परिसर और संस्थान मुख्यालय देख चुका था |
मार्च 2009 में भोपाल परिसर से मेरा चयन "अनौपचारिक संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग" के लिए हुआ जो कि #जयपुर परिसर में होने वाला था, अतः मई 2009 में पहली बार जयपुर परिसर जाने का अवसर मिला | और फिर जयपुर से ऐसा नाता जुड़ा कि प्रशिक्षण के उपरान्त मैंने यहाँ से #MEd. किया तदुपरान्त श्री दिगम्बर जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षणकार्य किया | जयपुर में रहते हुए मुझे M.Ed. Ph.D. तथा UGC NET की सफलता मिली, मेरे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले कई गुरुजन और मित्रसम्पदा मुझे यहाँ प्राप्त हुए | जयपुर परिसर की याँदें बहुत विस्तृत विशाल और भावविभोर करने वाली हैं, अतः वो फिर कभी....
मई 2010 से जुलाई 2010 तक मैं संस्थान के तीन परिसरों में गया, मई 2010 में भोपाल परिसर के शोधछात्र के रूप में "अनुसन्धानप्रविधिप्रशिक्षण कार्यशाला हेतु राजीव गान्धी परिसर #शृंगेरीकर्नाटक गया, वो जीवन के 21 दिन अविस्मरणीय थे, कई खट्टी मी��ी यादें इससे जुड़ी हैं | फिर संविदाध्यापक (साहित्य) का साक्षात्कार देने जम्मू गया, साक्षात्कार दिया माँ #वैष्णवी (#वैष्णोदेवी) का साक्ष���त्कार किया और फिर संविदाध्यापक (साहित्य) का साक्षात्कार देने #गरली परिसर (हि.प्र.) गया, ज्वाला माता का दर्शन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ | पुनः जयपुर आकर दिगम्बर जैन कॉलेज Join किया, पढाता रहा, और 16 नवंबर 2010 को शाम के लगभग छः बजे मैं और मेरा मित्र डॉ अनूप पाण्डेय जयपुर की थड़ी के पास घूम रहे थे कि तभी जम्मू से साहित्य विभागाध्यक्ष डॉ. Satish Kapoor सर का फोन आया, अपना परिचय देने के उपरान्त उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में आपका नाम प्रतीक्षासूची में था, अभी हमारे यहाँ एक पद रिक्त हुआ है क्या आप Join करना चाहेंगे ? मैंने कहा जी सर मैं अवश्य Join करना चाहूँगा किन्तु सर वेतन उतना ही मिलेगा ना, जितने के लिए मैंने साक्षात्कार दिया था ? वे बोले हाँ... तो आप कब आ रहे हैं ? मैंने कहा सर आप जब कहें, वे बोले कल पूजा एक्सप्रेस पकड़िये और परसो Join कर लीजिए "शुभस्य शीघ्रम्" मैंने कहा सर ठीक है, यह चमत्कार ही था कि एक घण्टे पहले मैं जयपुर परिसर में था और प्राचार्य कक्ष के समक्ष प्रो.सुदेश कुमार शर्मा सर ने कहा कि क्या तुम लोग जयपुर में M.Ed. करके जयपुर में ही जमे पड़े हो ... अरे भारत भर में फैल कर अपने गुरुजनों का नाम रौशन करो और तभी समीप में खड़ी प्रो.Bhagwati Sudesh मेडम बोली कि धनंजय चिन्ता नहीं करनी है, तुमको संस्थान में ही लगना है, और अन्ततः 18 नवंबर 2010 को मैंने जम्मू परिसर में संविदाध्यापक (साहित्य) के रूप Joining दे दी | जम्मू परिसर में मेरा शैक्षणिक विकास जबरदस्त हुआ, कपूर सर की सन्निधि में सब ठीक चल रहा था और पता चला कि अब मुझे K.J. Somaiya परिसर #मुम्बई जाना पड़ेगा, 30 जुलाई की रात में जम्मू से मैंने झेलम एक्सप्रेस पकड़ी और 01 अगस्त की सुबह में #कल्याणस्टेशन उतरा, मित्रवर डॉ. Rakesh Jain ने पहले ही मार्ग तथा आने के साधनों के बारे में विस्तृत रूप से बता दिया था जैसे कल्याण में कितने नंबर प्लेटफार्म से लोकल पकड़नी है, स्लो पकड़नी है आदि... 01 अगस्त को मुम्बई परिसर में Join किया... 05 अगस्त को Friendship Day (Sunday) था... #अमिताभबच्चन जी के भौतिक दर्शन हुए किन्तु उससे पूर्व सिद्धिविनायक मुम्बादेवी आदि का दर्शनलाभ हुआ, 2001 में चैन्नै और रामेश्वरम में जो समुद्र देखा था मुम्बई कि स्थिति उससे भिन्न थी, मुम्बई परिसर का समय मेरे जीवन का अब तक स्वर्णिम समय रहा इसमें कोई संशय नहीं है, इस परिसर की कहानी भी बड़ी लम्बी है और कभी....
नई दिल्ली मुख्यालय में 30 जून 2015 को मेरी Ph.D. की अन्तर्वीक्षा होने वाली थी और पता चला कि मुझे अब श्री सदाशिव परिसर, पुरी (ओडिशा) में अपना शैक्षिक योगदान देना है, अन्तर्वीक्षा समाप्त होने के बाद मैं अपने ताऊजी के लड़के Rakesh भैया के रूम पर गया तो उन्होंने बताया कि मैंने दिल्ली से भुबनेश्वर का तेरा फ्लाइट का टिकट कर दिया है सुबह में पाँच बजे फ्लाइट है, वस्तुतः मैं फ्लाइट से जाने के मूड में नहीं था क्योंकि आज तक मैंने कभी हवाई यात्रा नहीं की थी किन्तु टिकट हो गया है तो जाना ही पडे़गा, लगभग 07:30 तक भुबनेश्वर और 09:30 तक पुरी पहुँच गया, पुरी की भी अद्भुत और अविस्मरणीय याँदें है, पुरी रहते मैं सितम्बर 2015 में पहली बार लखनऊ परिसर गया "पण्डित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान" लेने और मार्च 2019 में सपत्नीक गुरुवायूर परिसर (केरल) जाने का अवसर प्राप्त हुआ...... यही था मेरा संस्थान परिसरों की प्रथम यात्रा का वृत्तान्त ..... बहुत से संस्मरणों को लांघ लांघ कर आगे बढ गया हूँ.... अवसर मिलेगा तो उन्हें भी Share करूँगा ..... जय माता दी
0 notes
Video
youtube
महाविद्यालय भटवली बाजार उनवल गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्घाटन महाविद्यालय भटवली बाजार उनवल गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/ स्वयं सेविकाओं के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन ग्राम धनईपुर क्षेत्र बांसगांव, गोरखपुर में हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के प्रबंधक डा विवेकानंद सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का बहुत अच्छा मंच है इसके माध्यम से युवा जोड़कर अपने व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव ने किया ।आभार ज्ञापन डॉ सनोज कुमार चौहान ने किया । कार्यक्रम में वैष्णवी ,नेहा ,अनुराधा आकांक्षा ,प्रदीप यादव के अलावा कुल 100 स्वयंसेवक/स्वयंसेविकायें उपस्थित रहे।
0 notes
Text
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 : आराध्या | महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला
14 मार्च 2024, लखनऊ | एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के आशा क्लब व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में "आराध्या" कार्यक्रम का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ कैंपस, मल्हौर मे हुआ | "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई | आराध्या कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, अधिकारों तथा महिला के जीवन मे आने वाली चुनौतियों को उजागर करना था | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बी. चंद्रकला (आई.ए.एस), सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ | मुख्य अतिथि, वूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित समस्त महिला विभूतियों, पैनल चर्चा के विद्वान वक्तागण, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्य, एमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति, डीन, स्वयंसेवकों आदि को प्रतीक चिन्न और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला ने कहा कि, “मैं आराध्या कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं | मैं डॉ रूपल अग्रवाल को अपनी बहन समान मानते हुए अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम मे आमंत्रित कर सहभागिता का अवसर दिया | आज हमारे बीच समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण की अभूतपूर्व मिसाल सशक्त महिलाएं उपस्थित है, जिन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयासों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है | आज उन सबको सम्मानित करना हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है और मैं महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आराध्या का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ | आज महिलाएं समाज में डबल रोल निभा रही है तथा घर के साथ-साथ अपने कार्य स्थल पर भी कामयाबी का परचम लहरा रही है | मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ |”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है |" यहाँ उपस्थित सभी नारी शक्ति से तथा जहां तक मेरी बात पहुंचे मैं आपको गारंटी देती हूँ कि जीवन मे कभी निराश मत होना चाहे कुछ भी हो जाए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है | कभी भी कोई भी समस्या हो, एक बार बात कर लीजिएगा, हम मिलकर समाधान अवश्य निकाल लेंगे |
आराध्या कार्यक्रम में 30 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिनमे डॉ. रिचा आर्य, डॉ. दया दीक्षित, श्रीमती दिव्या रावत, श्रीमती अंजली ताज, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, डॉ. रिंकी रविकांत, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. प्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती गुंजन वर्मा, श्रीमती लता कादम्बरी गोयल, श्रीमती नीलिमा कपूर, श्रीमती रोली शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव (पत्रकार), श्रीमती त्रिप्ती कौर पाहवा, श्रीमती पल्लवी आशीष, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती राज स्मृति, श्रीमती वैष्णवी अवस्थी, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, सुश्री मिथिका द्विवेदी, डॉ. (श्रीमती) अनिता भटनागर जैन (IAS), प्रोफेसर (डॉ.) निधि बाला, डॉ. रंजना बाजपेई, श्रीमती संध्या सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राधा बिष्ट और डॉ. स्मिता रस्तोगी शामिल है |
कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल परिचर्चा विषयक "Empowering Women: Breaking Barriers, Creating Opportunities" में डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डॉ मनुका खन्ना, श्रीमती अनीता अग्रवाल, डॉ पियाली भट्टाचार्य, सी. ए. प्रियंका गर्ग, श्री प्रत्यूश श्रीवास्तव, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, डॉ रूपल अग्रवाल एवं प्रो. मंजू अग्रवाल ने भाग लिया | परिचर्चा में सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया जिसका सारांश था कि लैंगिक समानता की पहल माता-पिता को करनी होगी, महिलाओं को अपने अधिकार जानने होंगे और उन्हे मनवाने के लिए प्रयास करने होंगे, सशक्त महिलाओं को अन्य शोषित एवं वंचित महिलाओं को भी आगे बढ़ाना होगा तथा अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी तथा स्वस्थ रहने के साथ साथ जीवन को संतुलित भी करना होगा |
कार्यक्रम में 6 मेधावी छात्रों को Young Achiever's Award से पुरस्कृत किया गया जिसमें कार्तिक दुबे, संजना मिश्रा, श्रुति माथुर, अनम वकार , प्रेक्षी गर्ग तथा वेयाज नकवी शामिल है |
वूमेन अचीवर अवार्ड 2024 की चयन समिति सदस्य डॉ. सत्या सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ए.के. जयसवाल, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर को भी प्रतीक चिन्ह एवं आभार पत्र से सम्मानित किया गया |
#IWD2024 #InternationalWomensDay2024 #WomenAchieversAward2024 #WomenAchieversAward #MahilaSamman #महिला_सम्मान #WomensRights #GenderEquality #Aradhya #Aaradhya #PanelDiscussion #Felicitation #SelfDefenceWorkshop #selfdefensetraining #InspireInclusion
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BChandrakalaIAS #बीचंद्रकला
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
0 notes
Text
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 : आराध्या | डॉ. अनिल कुमार तिवारी, Dy. Pro. VC, एमिटी यूनिवर्सिटी
14 मार्च 2024, लखनऊ | एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के आशा क्लब व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में "आराध्या" कार्यक्रम का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ कैंपस, मल्हौर मे हुआ | "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई | आराध्या कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, अधिकारों तथा महिला के जीवन मे आने वाली चुनौतियों को उजागर करना था | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बी. चंद्रकला (आई.ए.एस), सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ | मुख्य अतिथि, वूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित समस्त महिला विभूतियों, पैनल चर्चा के विद्वान वक्तागण, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्य, एमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति, डीन, स्वयंसेवकों आदि को प्रतीक चिन्न और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला ने कहा कि, “मैं आराध्या कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं | मैं डॉ रूपल अग्रवाल को अपनी बहन समान मानते हुए अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम मे आमंत्रित कर सहभागिता का अवसर दिया | आज हमारे बीच समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण की अभूतपूर्व मिसाल सशक्त महिलाएं उपस्थित है, जिन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयासों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है | आज उन सबको सम्मानित करना हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है और मैं महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आराध्या का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ | आज महिलाएं समाज में डबल रोल निभा रही है तथा घर के साथ-साथ अपने कार्य स्थल पर भी कामयाबी का परचम लहरा रही है | मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ |”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है |" यहाँ उपस्थित सभी नारी शक्ति से तथा जहां तक मेरी बात पहुंचे मैं आपको गारंटी देती हूँ कि जीवन मे कभी निराश मत होना चाहे कुछ भी हो जाए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है | कभी भी कोई भी समस्या हो, एक बार बात कर लीजिएगा, हम मिलकर समाधान अवश्य निकाल लेंगे |
आराध्या कार्यक्रम में 30 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिनमे डॉ. रिचा आर्य, डॉ. दया दीक्षित, श्रीमती दिव्या रावत, श्रीमती अंजली ताज, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, डॉ. रिंकी रविकांत, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. प्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती गुंजन वर्मा, श्रीमती लता कादम्बरी गोयल, श्रीमती नीलिमा कपूर, श्रीमती रोली शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव (पत्रकार), श्रीमती त्रिप्ती कौर पाहवा, श्रीमती पल्लवी आशीष, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती राज स्मृति, श्रीमती वैष्णवी अवस्थी, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, सुश्री मिथिका द्विवेदी, डॉ. (श्रीमती) अनिता भटनागर जैन (IAS), प्रोफेसर (डॉ.) निधि बाला, डॉ. रंजना बाजपेई, श्रीमती संध्या सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राधा बिष्ट और डॉ. स्मिता रस्तोगी शामिल है |
कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल परिचर्चा विषयक "Empowering Women: Breaking Barriers, Creating Opportunities" में डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डॉ मनुका खन्ना, श्रीमती अनीता अग्रवाल, डॉ पियाली भट्टाचार्य, सी. ए. प्रियंका गर्ग, श्री प्रत्यूश श्रीवास्तव, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, डॉ रूपल अग्रवाल एवं प्रो. मंजू अग्रवाल ने भाग लिया | परिचर्चा में सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया जिसका सारांश था कि लैंगिक समानता की पहल माता-पिता को करनी होगी, महिलाओं को अपने अधिकार जानने होंगे और उन्हे मनवाने के लिए प्रयास करने होंगे, सशक्त महिलाओं को अन्य शोषित एवं वंचित महिलाओं को भी आगे बढ़ाना होगा तथा अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी तथा स्वस्थ रहने के साथ साथ जीवन को संतुलित भी करना होगा |
कार्यक्रम में 6 मेधावी छात्रों को Young Achiever's Award से पुरस्कृत किया गया जिसमें कार्तिक दुबे, संजना मिश्रा, श्रुति माथुर, अनम वकार , प्रेक्षी गर्ग तथा वेयाज नकवी शामिल है |
वूमेन अचीवर अवार्ड 2024 की चयन समिति सदस्य डॉ. सत्या सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ए.के. जयसवाल, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर को भी प्रतीक चिन्ह एवं आभार पत्र से सम्मानित किया गया |
#IWD2024 #InternationalWomensDay2024 #WomenAchieversAward2024 #WomenAchieversAward #MahilaSamman #महिला_सम्मान #WomensRights #GenderEquality #Aradhya #Aaradhya #PanelDiscussion #Felicitation #SelfDefenceWorkshop #selfdefensetraining #InspireInclusion
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BChandrakalaIAS #बीचंद्रकला
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
0 notes
Text
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 : आराध्या | डॉ. अनिल कुमार तिवारी, Dy. Pro. VC, एमिटी यूनिवर्सिटी
14 मार्च 2024, लखनऊ | एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के आशा क्लब व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में "आराध्या" कार्यक्रम का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ कैंपस, मल्हौर मे हुआ | "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई | आराध्या कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, अधिकारों तथा महिला के जीवन मे आने वाली चुनौतियों को उजागर करना था | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बी. चंद्रकला (आई.ए.एस), सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ | मुख्य अतिथि, वूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित समस्त महिला विभूतियों, पैनल चर्चा के विद्वान वक्तागण, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्य, एमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति, डीन, स्वयंसेवकों आदि को प्रतीक चिन्न और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला ने कहा कि, “मैं आराध्या कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं | मैं डॉ रूपल अग्रवाल को अपनी बहन समान मानते हुए अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम मे आमंत्रित कर सहभागिता का अवसर दिया | आज हमारे बीच समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण की अभूतपूर्व मिसाल सशक्त महिलाएं उपस्थित है, जिन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयासों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है | आज उन सबको सम्मानित करना हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है और मैं महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आराध्या का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ | आज महिलाएं समाज में डबल रोल निभा रही है तथा घर के साथ-साथ अपने कार्य स्थल पर भी कामयाबी का परचम लहरा रही है | मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ |”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है |" यहाँ उपस्थित सभी नारी शक्ति से तथा जहां तक मेरी बात पहुंचे मैं आपको गारंटी देती हूँ कि जीवन मे कभी निराश मत होना चाहे कुछ भी हो जाए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है | कभी भी कोई भी समस्या हो, एक बार बात कर लीजिएगा, हम मिलकर समाधान अवश्य निकाल लेंगे |
आराध्या कार्यक्रम में 30 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिनमे डॉ. रिचा आर्य, डॉ. दया दीक्षित, श्रीमती दिव्या रावत, श्रीमती अंजली ताज, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, डॉ. रिंकी रविकांत, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. प्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती गुंजन वर्मा, श्रीमती लता कादम्बरी गोयल, श्रीमती नीलिमा कपूर, श्रीमती रोली शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव (पत्रकार), श्रीमती त्रिप्ती कौर पाहवा, श्रीमती पल्लवी आशीष, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती राज स्मृति, श्रीमती वैष्णवी अवस्थी, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, सुश्री मिथिका द्विवेदी, डॉ. (श्रीमती) अनिता भटनागर जैन (IAS), प्रोफेसर (डॉ.) निधि बाला, डॉ. रंजना बाजपेई, श्रीमती संध्या सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राधा बिष्ट और डॉ. स्मिता रस्तोगी शामिल है |
कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल परिचर्चा विषयक "Empowering Women: Breaking Barriers, Creating Opportunities" में डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डॉ मनुका खन्ना, श्रीमती अनीता अग्रवाल, डॉ पियाली भट्टाचार्य, सी. ए. प्रियंका गर्ग, श्री प्रत्यूश श्रीवास्तव, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, डॉ रूपल अग्रवाल एवं प्रो. मंजू अग्रवाल ने भाग लिया | परिचर्चा में सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया जिसका सारांश था कि लैंगिक समानता की पहल माता-पिता को करनी होगी, महिलाओं को अपने अधिकार जानने होंगे और उन्हे मनवाने के लिए प्रयास करने होंगे, सशक्त महिलाओं को अन्य शोषित एवं वंचित महिलाओं को भी आगे बढ़ाना होगा तथा अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी तथा स्वस्थ रहने के साथ साथ जीवन को संतुलित भी करना होगा |
कार्यक्रम में 6 मेधावी छात्रों को Young Achiever's Award से पुरस्कृत किया गया जिसमें कार्तिक दुबे, संजना मिश्रा, श्रुति माथुर, अनम वकार , प्रेक्षी गर्ग तथा वेयाज नकवी शामिल है |
वूमेन अचीवर अवार्ड 2024 की चयन समिति सदस्य डॉ. सत्या सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ए.के. जयसवाल, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर को भी प्रतीक चिन्ह एवं आभार पत्र से सम्मानित किया गया |
#IWD2024 #InternationalWomensDay2024 #WomenAchieversAward2024 #WomenAchieversAward #MahilaSamman #महिला_सम्मान #WomensRights #GenderEquality #Aradhya #Aaradhya #PanelDiscussion #Felicitation #SelfDefenceWorkshop #selfdefensetraining #InspireInclusion
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BChandrakalaIAS #बीचंद्रकला
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
0 notes
Text
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 : आराध्या | डॉ. अनिल कुमार तिवारी, Dy. Pro. VC, एमिटी यूनिवर्सिटी
14 मार्च 2024, लखनऊ | एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के आशा क्लब व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में "आराध्या" कार्यक्रम का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ कैंपस, मल्हौर मे हुआ | "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई | आराध्या कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, अधिकारों तथा महिला के जीवन मे आने वाली चुनौतियों को उजागर करना था | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बी. चंद्रकला (आई.ए.एस), सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ | मुख्य अतिथि, वूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित समस्त महिला विभूतियों, पैनल चर्चा के विद्वान वक्तागण, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्य, एमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति, डीन, स्वयंसेवकों आदि को प्रतीक चिन्न और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला ने कहा कि, “मैं आराध्या कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं | मैं डॉ रूपल अग्रवाल को अपनी बहन समान मानते हुए अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम मे आमंत्रित कर सहभागिता का अवसर दिया | आज हमारे बीच समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण की अभूतपूर्व मिसाल सशक्त महिलाएं उपस्थित है, जिन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयासों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है | आज उन सबको सम्मानित करना हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है और मैं महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आराध्या का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ | आज महिलाएं समाज में डबल रोल निभा रही है तथा घर के साथ-साथ अपने कार्य स्थल पर भी कामयाबी का परचम लहरा रही है | मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ |”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है |" यहाँ उपस्थित सभी नारी शक्ति से तथा जहां तक मेरी बात पहुंचे मैं आपको गारंटी देती हूँ कि जीवन मे कभी निराश मत होना चाहे कुछ भी हो जाए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है | कभी भी कोई भी समस्या हो, एक बार बात कर लीजिएगा, हम मिलकर समाधान अवश्य निकाल लेंगे |
आराध्या कार्यक्रम में 30 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिनमे डॉ. रिचा आर्य, डॉ. दया दीक्षित, श्रीमती दिव्या रावत, श्रीमती अंजली ताज, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, डॉ. रिंकी रविकांत, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. प्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती गुंजन वर्मा, श्रीमती लता कादम्बरी गोयल, श्रीमती नीलिमा कपूर, श्रीमती रोली शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव (पत्रकार), श्रीमती त्रिप्ती कौर पाहवा, श्रीमती पल्लवी आशीष, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती राज स्मृति, श्रीमती वैष्णवी अवस्थी, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, सुश्री मिथिका द्विवेदी, डॉ. (श्रीमती) अनिता भटनागर जैन (IAS), प्रोफेसर (डॉ.) निधि बाला, डॉ. रंजना बाजपेई, श्रीमती संध्या सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राधा बिष्ट और डॉ. स्मिता रस्तोगी शामिल है |
कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल परिचर्चा विषयक "Empowering Women: Breaking Barriers, Creating Opportunities" में डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डॉ मनुका खन्ना, श्रीमती अनीता अग्रवाल, डॉ पियाली भट्टाचार्य, सी. ए. प्रियंका गर्ग, श्री प्रत्यूश श्रीवास्तव, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, डॉ रूपल अग्रवाल एवं प्रो. मंजू अग्रवाल ने भाग लिया | परिचर्चा में सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया जिसका सारांश था कि लैंगिक समानता की पहल माता-पिता को करनी होगी, महिलाओं को अपने अधिकार जानने होंगे और उन्हे मनवाने के लिए प्रयास करने होंगे, सशक्त महिलाओं को अन्य शोषित एवं वंचित महिलाओं को भी आगे बढ़ाना होगा तथा अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी तथा स्वस्थ रहने के साथ साथ जीवन को संतुलित भी करना होगा |
कार्यक्रम में 6 मेधावी छात्रों को Young Achiever's Award से पुरस्कृत किया गया जिसमें कार्तिक दुबे, संजना मिश्रा, श्रुति माथुर, अनम वकार , प्रेक्षी गर्ग तथा वेयाज नकवी शामिल है |
वूमेन अचीवर अवार्ड 2024 की चयन समिति सदस्य डॉ. सत्या सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ए.के. जयसवाल, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर को भी प्रतीक चिन्ह एवं आभार पत्र से सम्मानित किया गया |
#IWD2024 #InternationalWomensDay2024 #WomenAchieversAward2024 #WomenAchieversAward #MahilaSamman #महिला_सम्मान #WomensRights #GenderEquality #Aradhya #Aaradhya #PanelDiscussion #Felicitation #SelfDefenceWorkshop #selfdefensetraining #InspireInclusion
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BChandrakalaIAS #बीचंद्रकला
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
0 notes
Text
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 : आराध्या | Young Achiever's Award 2024
14 मार्च 2024, लखनऊ | एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के आशा क्लब व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में "आराध्या" कार्यक्रम का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ कैंपस, मल्हौर मे हुआ | "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई | आराध्या कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, अधिकारों तथा महिला के जीवन मे आने वाली चुनौतियों को उजागर करना था | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बी. चंद्रकला (आई.ए.एस), सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ | मुख्य अतिथि, वूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित समस्त महिला विभूतियों, पैनल चर्चा के विद्वान वक्तागण, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्य, एमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति, डीन, स्वयंसेवकों आदि को प्रतीक चिन्न और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला ने कहा कि, “मैं आराध्या कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं | मैं डॉ रूपल अग्रवाल को अपनी बहन समान मानते हुए अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम मे आमंत्रित कर सहभागिता का अवसर दिया | आज हमारे बीच समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण की अभूतपूर्व मिसाल सशक्त महिलाएं उपस्थित है, जिन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयासों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है | आज उन सबको सम्मानित करना हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है और मैं महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आराध्या का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ | आज महिलाएं समाज में डबल रोल निभा रही है तथा घर के साथ-साथ अपने कार्य स्थल पर भी कामयाबी का परचम लहरा रही है | मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ |”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है |" यहाँ उपस्थित सभी नारी शक्ति से तथा ज��ां तक मेरी बात पहुंचे मैं आपको गारंटी देती हूँ कि जीवन मे कभी निराश मत होना चाहे कुछ भी हो जाए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है | कभी भी कोई भी समस्या हो, एक बार बात कर लीजिएगा, हम मिलकर समाधान अवश्य निकाल लेंगे |
आराध्या कार्यक्रम में 30 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिनमे डॉ. रिचा आर्य, डॉ. दया दीक्षित, श्रीमती दिव्या रावत, श्रीमती अंजली ताज, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, डॉ. रिंकी रविकांत, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. प्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती गुंजन वर्मा, श्रीमती लता कादम्बरी गोयल, श्रीमती नीलिमा कपूर, श्रीमती रोली शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव (पत्रकार), श्रीमती त्रिप्ती कौर पाहवा, श्रीमती पल्लवी आशीष, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती राज स्मृति, श्रीमती वैष्णवी अवस्थी, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, सुश्री मिथिका द्विवेदी, डॉ. (श्रीमती) अनिता भटनागर जैन (IAS), प्रोफेसर (डॉ.) निधि बाला, डॉ. रंजना बाजपेई, श्रीमती संध्या सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राधा बिष्ट और डॉ. स्मिता रस्तोगी शामिल है |
कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल परिचर्चा विषयक "Empowering Women: Breaking Barriers, Creating Opportunities" में डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डॉ मनुका खन्ना, श्रीमती अनीता अग्रवाल, डॉ पियाली भट्टाचार्य, सी. ए. प्रियंका गर्ग, श्री प्रत्यूश श्रीवास्तव, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, डॉ रूपल अग्रवाल एवं प्रो. मंजू अग्रवाल ने भाग लिया | परिचर्चा में सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया जिसका सारांश था कि लैंगिक समानता की पहल माता-पिता को करनी होगी, महिलाओं को अपने अधिकार जानने होंगे और उन्हे मनवाने के लिए प्रयास करने होंगे, सशक्त महिलाओं को अन्य शोषित एवं वंचित महिलाओं को भी आगे बढ़ाना होगा तथा अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी तथा स्वस्थ रहने के साथ साथ जीवन को संतुलित भी करना होगा |
कार्यक्रम में 6 मेधावी छात्रों को Young Achiever's Award से पुरस्कृत किया गया जिसमें कार्तिक दुबे, संजना मिश्रा, श्रुति माथुर, अनम वकार , प्रेक्षी गर्ग तथा वेयाज नकवी शामिल है |
वूमेन अचीवर अवार्ड 2024 की चयन समिति सदस्य डॉ. सत्या सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ए.के. जयसवाल, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर को भी प्रतीक चिन्ह एवं आभार पत्र से सम्मानित किया गया |
#IWD2024 #InternationalWomensDay2024 #WomenAchieversAward2024 #WomenAchieversAward #MahilaSamman #महिला_सम्मान #WomensRights #GenderEquality #Aradhya #Aaradhya #PanelDiscussion #Felicitation #SelfDefenceWorkshop #selfdefensetraining #InspireInclusion
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BChandrakalaIAS #बीचंद्रकला
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
0 notes
Text
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 : आराध्या | डॉ. अनिल कुमार तिवारी, Dy. Pro. VC, एमिटी यूनिवर्सिटी
14 मार्च 2024, लखनऊ | एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के आशा क्लब व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में "आराध्या" कार्यक्रम का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ कैंपस, मल्हौर मे हुआ | "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई | आराध्या कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, अधिकारों तथा महिला के जीवन मे आने वाली चुनौतियों को उजागर करना था | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बी. चंद्रकला (आई.ए.एस), सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ | मुख्य अतिथि, वूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित समस्त महिला विभूतियों, पैनल चर्चा के विद्वान वक्तागण, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्य, एमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति, डीन, स्वयंसेवकों आदि को प्रतीक चिन्न और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला ने कहा कि, “मैं आराध्या कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं | मैं डॉ रूपल अग्रवाल को अपनी बहन समान मानते हुए अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम मे आमंत्रित कर सहभागिता का अवसर दिया | आज हमारे बीच समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण की अभूतपूर्व मिसाल सशक्त महिलाएं उपस्थित है, जिन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयासों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है | आज उन सबको सम्मानित करना हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है और मैं महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आराध्या का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ | आज महिलाएं समाज में डबल रोल निभा रही है तथा घर के साथ-साथ अपने कार्य स्थल पर भी कामयाबी का परचम लहरा रही है | मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ |”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है |" यहाँ उपस्थित सभी नारी शक्ति से तथा जहां तक मेरी बात पहुंचे मैं आपको गारंटी देती हूँ कि जीवन मे कभी निराश मत होना चाहे कुछ भी हो जाए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है | कभी भी कोई भी समस्या हो, एक बार बात कर लीजिएगा, हम मिलकर समाधान अवश्य निकाल लेंगे |
आराध्या कार्यक्रम में 30 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिनमे डॉ. रिचा आर्य, डॉ. दया दीक्षित, श्रीमती दिव्या रावत, श्रीमती अंजली ताज, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, डॉ. रिंकी रविकांत, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. प्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी गुप्ता, ��्रीमती गुंजन वर्मा, श्रीमती लता कादम्बरी गोयल, श्रीमती नीलिमा कपूर, श्रीमती रोली शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव (पत्रकार), श्रीमती त्रिप्ती कौर पाहवा, श्रीमती पल्लवी आशीष, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती राज स्मृति, श्रीमती वैष्णवी अवस्थी, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, सुश्री मिथिका द्विवेदी, डॉ. (श्रीमती) अनिता भटनागर जैन (IAS), प्रोफेसर (डॉ.) निधि बाला, डॉ. रंजना बाजपेई, श्रीमती संध्या सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राधा बिष्ट और डॉ. स्मिता रस्तोगी शामिल है |
कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल परिचर्चा विषयक "Empowering Women: Breaking Barriers, Creating Opportunities" में डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डॉ मनुका खन्ना, श्रीमती अनीता अग्रवाल, डॉ पियाली भट्टाचार्य, सी. ए. प्रियंका गर्ग, श्री प्रत्यूश श्रीवास्तव, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, डॉ रूपल अग्रवाल एवं प्रो. मंजू अग्रवाल ने भाग लिया | परिचर्चा में सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया जिसका सारांश था कि लैंगिक समानता की पहल माता-पिता को करनी होगी, महिलाओं को अपने अधिकार जानने होंगे और उन्हे मनवाने के लिए प्रयास करने होंगे, सशक्त महिलाओं को अन्य शोषित एवं वंचित महिलाओं को भी आगे बढ़ाना होगा तथा अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी तथा स्वस्थ रहने के साथ साथ जीवन को संतुलित भी करना होगा |
कार्यक्रम में 6 मेधावी छात्रों को Young Achiever's Award से पुरस्कृत किया गया जिसमें कार्तिक दुबे, संजना मिश्रा, श्रुति माथुर, अनम वकार , प्रेक्षी गर्ग तथा वेयाज नकवी शामिल है |
वूमेन अचीवर अवार्ड 2024 की चयन समिति सदस्य डॉ. सत्या सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ए.के. जयसवाल, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर को भी प्रतीक चिन्ह एवं आभार पत्र से सम्मानित किया गया |
#IWD2024 #InternationalWomensDay2024 #WomenAchieversAward2024 #WomenAchieversAward #MahilaSamman #महिला_सम्मान #WomensRights #GenderEquality #Aradhya #Aaradhya #PanelDiscussion #Felicitation #SelfDefenceWorkshop #selfdefensetraining #InspireInclusion
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BChandrakalaIAS #बीचंद्रकला
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
0 notes