#टिड्डियोंकाहमला
Explore tagged Tumblr posts
Text
जायरा वसीम ने कोरोना और टिड्डियों के हमले को बताया अल्लाह का कहर, ट्रोल होने पर डिलीट कर दिए ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट
चैतन्य भारत न्यूज फिल्मों से संन्यास ले चुकीं पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम इन दिनों एक बार फिर अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चाओं में बनी हुईं हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक गलत ट्वीट हो गया जिसके बाद उन्होंने अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है।
दरअसल एक ओर जहां कोरोनावायरस देशभ�� में फैल रहा है तो वहीं दूसरी ओर भारत में टिड्डियों के दल ने हमला कर दिया है। जायरा वसीम ने टिड्डियों के हमले की अल्लाह के कहर से तुलना की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'देश में ये जो आपदाएं और टिड्डियों का हमला हो रहा है वो सब इंसान के बुरे कर्मों का फल है। ये अल्लाह का कहर है जिसे अब हमें सहना पड़ेगा।' जायरा का ये ट्वीट कुछ लोगों को इतना बुरा लगा कि उन्होंने जायरा की सोशल मीडिया पर क्लास लगा की। विरोध बढ़ता देख जायरा ने पहले उस ट्वीट को डिलीट किया और फिर अपना इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया।
बता दें इससे पहले जायरा वसीम तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने साल 2019 में एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया था और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए इस बात का ऐलान किया था। एक्ट्रेस जायरा वसीम आखिरी बार प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आईं थीं। ये भी पढ़े... जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर प्रियंका ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम कौन होते हैं लोगों को आदेश देने वाले जायरा वसीम को बीच पर पोज देते देख भड़के लोग, कहा- कितनी बड़ी ड्रामेबाज है ये लड़की जायरा वसीम ने धर्म के लिए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, शिवसेना, बीजेपी और कांग्रेस ने की आलोचना Read the full article
#actresszairawasim#Coronavirus#locust#locustattackinindia#tiddiyokahamla#zairawasim#zairawasimdeletedhertwitterandinstagramaccount#zairawasimfilms#zairawasiminstagram#zairawasimnews#zairawasimtweet#zairawasimtwitter#इंस्टाग्रामअकाउंट#कोरोनावायरस#जायरावसीम#जायरावासिमट्वीट#टिड्डियोंकाहमला#ट्विटर
0 notes