Tumgik
#चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
crazynewsindia · 2 years
Text
हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का खुला पिटारा....
Tumblr media
  सेवाएं संघ आउटसोर्सिंग एजेंसी (एचपीयूएसएसए) मुख्य कार्यालय शिमला ने विज्ञापन संख्या 97355//-DF-//957 के तहत विभिन्न श्रेणियों के (687) पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदो के लिए आवेदन संघ के व्हाट्सएप पर नंबर पर ऑनलाइन ही लिए जाएंगे.   प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा फोन नंबर, पदनाम सहित, साधारण एप्लीकेशन लिखकर ,अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड , पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय कार्ड, पीडीएफ फाइल/ स्कैनड बनाकर संघ के व्हाट्सएप नंबर 89881-14000 पर अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं.   आवेदन की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है. संघ के निदेशक विनीत शर्मा ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में क्लर्क ऑफिस एग्जीक्यूटिव, एचआर कोऑर्डिनेटर, बैंक सेल्स ऑफिसर , बैंक डिलीवरी एसोसिएट्स , फोन बैंकिंग ऑफीसर, सिक्योरिटी गार्ड, आईटीआई ऑल ट्रेड पासआउट, कंपनी भर्ती अधिकारी , एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर.   बस कंडक्टर, कार्यालय सहायक, अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव , ऑफिस कोऑर्डिनेटर, बैंक कैश हैंडलिंग एग्जीक्यूटिव, ब्रांच सेल्स ऑफिसर, स्टोरकीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर ,बिजनेस प्रमोशन एग्जीक्यूटिव , एक्स सर्विसमैन जेसीओ, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, जनरल वर्कर हेल्पर, ड्राइवर, लैब असिस्टेंट , आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट , स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम.   एमआई रिकवरी मैनेजर, फ्लाइंग ऑफिसर, एक्स सर्विसमैन गनमैन पीएसओ, जेसीबी ऑपरेटर, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर , पेपर सैटर , फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव, पीएन कम चौकीदार के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.   जबकि अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है. उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता वांछनीय योग्यता संबंधी जानकारी के लिए संघ की आधिकारिक/ ऑफिशल वेबसाइट www.hpussa.in से जानकारी ले सकते हैं. संघ द्वारा उम्मीदवारों का चयन छटनी/ लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू द्वारा ही चयन किया जाएगा.   लिखित परीक्षा (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक का होगा. लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस ,भूगोल, गणित, इतिहास, जनरल हिंदी, इंग्लिश, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट से बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. संघ द्वारा लिखित परीक्षा 19 फरवरी 2023 को ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी.   उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. लिखित परीक्षा का परिणाम 17 मार्च 2023 को संघ की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, 12वीं , ग्रेजुएट, बीएससी बीएड, एमकॉम, बीकॉम, डीसीए, पीजीडीसीए, डिप्लोमा/ डिग्री होल्डर होनी चाहिए.   संघ द्वारा नियुक्त किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 10750/- ग्रेड पे- से लेकर 40870/- सीटीसी ग्रेड पे- तक दिया जाएगा. इसके अलावा जनरल प्रोविडेंट फंड, पीएफ, ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस , प्रमोशन , बोनस ओवरटाइम की सुविधा भी मिलेगी. यह सभी पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में पॉलिसी एक्ट के तहत रेगुलर किया जाएगा.   नियुक्त किए गए उम्मीदवार प्रदेश की एमएनसी कंपनियों, सिपला, गोदरेज, कैडबरी , चेकमेट , डाबर, मारुति ,हीरो होंडा, विभिन्न बैंकिंग, मेडिकल कॉलेज , हिमाचल स्टेट रूरल कॉरपोरेशन, स्टेट पावर कॉरपोरेशन, पीएचसी हॉस्पिटल, हिमाचल स्टेट पावर प्रोजेक्ट, फाइनेंस सेक्टर, एलआईसी, स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी, मॉल, एनजीओ, सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देंगे.   नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश ,मोहाली ,चंडीगढ़, जीरकपुर , दिल्ली, नोएडा, जालंधर क्षेत्रों में कहीं भी तैनाती दी जा सकती है. यह तमाम भर्ती प्रक्रिया मार्च माह के अंत में पूरी कर ली जाएगी. चुने गए उम्मीदवारों की सूची अधिकारिक वेबसाइट में भी प्रेषित कर दी जाएगी.   उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 94181-39918 94184-17434, 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं. Read the full article
0 notes
emkanews7 · 2 years
Text
Maa Tujhe Pranam Yojana | मां तुझे प्रणाम योजना मध्य प्रदेश 
Tumblr media
Maa Tujhe Pranam Yojana, मां तुझे प्रणाम योजना मध्य प्रदेश, माँ तुझे प्रणाम योजना 2022, मां तुझे प्रणाम अमर उजाला DSYWMP, www.dsywmp.gov.in application form 2022, पोस्ट ऑफिस वैकेंसी 2022 MP लास्ट डेट, MP Maa Tujhe Pranam Yojana: मां तुझे प्रणाम योजना मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई एक लोकप्रिय योजना है योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाले लड़के लड़कियों के अंदर राष्ट्र भावना को और ज्यादा विकसित करने के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर का भ्रमण करवाया जाएगा कि उनके अंदर भी देश के प्रति कुछ करने की जज्बा और राष्ट्रीय भावना उत्पन्न हो सके अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि  मां तुझे प्रणाम योजना क्या है?  योजना के लाभ के , मां तुझे प्रणाम योजना की योग्यता, मां तुझे प्रणाम योजना हेतु दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया क्या होगी?  अगर आप इन सब के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बनी रहे हैं चलिए शुरू करते हैं- 
Maa Tujhe Pranam Yojana 2023
आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजनाआर्टिकल का नाममां तुझे प्रणाम योजनासाल2023लाभ कौन ले सकता हैप्रदेश के बेटे और बेटियांप्रक्रियाऑनलाइनऑफिशियल वेबसाइटclick here Maa Tujhe Pranam Yojana
मां तुझे प्रणाम योजना क्या है? MA Tujhe Pranam Yojana 
मां तुझे प्रणाम योजना मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक महत्वकांक्षी योजना है योजना के अंतर्गत राज्य सरकार राज्य में रहने वाली बेटे और बेटियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की सैन्य गतिविधि की तैयारी किस प्रकार की जा रही है उसके बारे में जानकारी दी जाएगी और साथ में  बताया जाएगा कि भारतीय सेना किस प्रकार हमारे देश की रक्षा दुश्मनों से करते हैं ताकि उनके अंदर राष्ट्रीय भावना को और भी ज्यादा विकसित किया जा सके योजना के माध्यम से राज्य की बालिकाओं में समर्पण भावना के साथ राष्ट्रीय भावना को भी विकसित किया जाएगा I
Tumblr media
Maa Tujhe Pranam Yojana
 मां तुझे प्रणाम योजना के लाभ Benefits Maa Tujhe Pranam Yojana 
- maa tujhe pranam Yojana 2022 के संचालित करने से राज्य में रहने वाले बालक और बालिकाओं के अंदर राष्ट्रीय भावना को और भी मजबूती के साथ विकसित करना है - योजना के माध्यम से राज्य में रहने वाली बेटियों को सीमाओं का भ्रमण किया जाएगा ताकि बेटियों के अंदर राष्ट्र के प्रति समर्पण भावना को विकसित किया जाएगा -  योजना की शुरुआत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया है |  - मां तुझे सलाम योजना के अंतर्गत चयनित लड़कियों को गृह निवास यात्रा का किराया, दैनिक खर्च, आवास की सुविधा, भोजन, स्थानीय यातायात की सुविधा, रेल के आरक्षण, ट्रैक, टी-शर्ट एवं किट बैग प्रदान किए जाएंगे I  - योजना के माध्यम से देश के युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को और भी ज्यादा मजबूत करना है ताकि देश के प्रति उनके क्या करता है उनका उन्हें बोध कराया जा सके I 
मां तुझे प्रणाम योजना को योग्यता Eligible Maa Tujhe Pranam Yojana 2023
- मध्य प्रदेश का मूलनिवासी होना आवश्यक है -  आयु 15 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए । - योजना का लाभ राज्य  के बेटे और अब बेटियों दोनों को मिलेगा
 मां तुझे प्रणाम योजना हेतु दस्तावेज REQUIRED DOCUMENTS ,Maa Tujhe Pranam Yojana 
- आधार कार्ड - चरित्र प्रमाण पत्र  - शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र - मेडिकल सर्टिफिकेट - निवास प्रमाण पत्र - आयु प्रमाण पत्र
मां तुझे प्रणाम योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें Maa Tujhe Pranam Yojana Apply process 
- सबसे पहले आपको इसके official website  पर विजिट करना होगा.  - अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाए - यहां आवेदन करने का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है I  - अब आपके सामने आवेदन पत्र ओपन होगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे - इस के बाद आप अपना आवेदन पत्र यहां पर सबमिट कर देंगे I  MP लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 Read the full article
0 notes
shivam4u · 3 years
Text
Bihar Character Certificate Online 2022 . बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन 2022
Bihar Character Certificate Online 2022 . बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन 2022
Bihar Character Certificate Online 2022 Bihar Character Certificate Online 2022 :- बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने की विधि नीचे पोस्ट में बताई गई है आप पोस्ट को पूरी तरह पढ़ें। बिहार चरित्र प्रमाण पत्र को एक और नाम से जाना जाता है जिसे आचरण प्रमाण पत्र कहते हैं आचरण प्रमाण पत्र बनाने के लिए दो विधि अपनाई जाती है बिहार में पहली विधि ऑनलाइन के माध्यम से बनाई जाती है और दूसरी विधि ऑफलाइन के…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
therealpchellper · 3 years
Text
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे, Police Verification, Character Certificate
क्या आप चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) बनवाने कि सोच रहे है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है क्योंकि आज हम आपको चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, जिसे अंग्रेजी भाषा में हम पुलिस वेरिफिकेशन ( Police Verification ) के नाम से जानते है. अगर आप किसी गवर्मेंट जॉब के लिए अप्लाई करने जा रहे है या फिर प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई करने जा रहे है तो उसके लिए आपको चरित्र प्रमाण पत्र ( Character Certificate ) की जरुरत पड़ेगी. तो चलिए बताते है आपको कि कैसे आप चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है और इससे जुडी छोटी से बड़ी पूरी जानकारी देने वाले है.
Tumblr media
ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कैसे अप्लाई करे? – (How to Apply Character Certificate Online)
चरित्र प्रमाण पत्र (Police Verification Certificate) बनवाने हेतु आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस UP Police कि वेबसाइट ( Click Here ) पर आ जाना है.
1- यहाँ पर आपको Citizen Service पर क्लिक करना है तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाता है यहाँ पर आपको Character Verification पर क्लिक कर देना है.
2- यहाँ पर आपको एक Citizen Login ID Create करनी पड़ेगी और उसे बाद आप ID Login कर ले.
3- Login करने के बाद आपके सामने जनहित गारंटी अधिनियम लिखा है इस पर कर्सर ले जायेंगे तो आपको चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध लिखा दिखेगा इस पर क्लिक करेंगे और इसके बाद चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध जोड़े पर क्लिक कर देंगे.
4- अब आपके सामने चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक विवरण फॉर्म खुल जाता है इसे आप Fill कर दे .
5- अब आपको अपना एक पासवर्ड साइज़ फोटो, और जो डॉक्यूमेंट आपने चॉइस किया है वह यहाँ पर अपलोड कर दे.
6- इसके बाद ऊपर लिखा है पता इस पर आप क्लिक करेंगे और अपना पूरा पता यहाँ पर भर देना है.
7- उसके बाद ऊपर जो शपथ पत्र लिखा है इस पर आपको क्लिक करना है, यहाँ पर आपसे पूंछा जा रहा है आपके ऊपर कोई क्रिमिनल केस वर्तमान में लाइव है तो आप हां पर क्लिक करे और बॉक्स से लिख दे अगर नहीं है तो नहीं पर टिक कर दे. और नीचे Dicleration पर टिक करेंगे, और नीचे जमा करे पर क्लिक करे.
Payment Fees Pay –
8- अब यहाँ पर आपको चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन 50 रुपए कि फीस Pay करनी पड़ेगी जिसे आप Pay कर दे.
9- Payment Successful होने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज आ जाता है, नीचे आप Click Hare पर क्लिक करे.
10- यहाँ पर आप अपना 50 रुपए का चालान प्रिंट कर सकते है और इस फॉर्म कि Acknowledgement Number Slip भी डाउनलोड कर सकते है
तो इस तरह आप चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देना है, अब आपको अपना चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करना वह बताते है.
चरित्र प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है?
चरित्र प्रमाण पत्र ( Character Certificate Form) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात् आपको 15 पंद्रह दिनों का समय लगेगा 15 दिन होने के पश्चात् आप अपना चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड कैसे करे यह अभी बताने वाले है.
कैसे करे डाउनलोड चरित्र प्रमाण पत्र? – (Character Certificate Download)
( Read More ) With Picture Demo Online Charactor Certificate
1 note · View note
Text
हिमाचल: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित बिभिन्न पदो पर होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन
विभिन्न श्रेणियों के (347) पदों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवारों से 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं.
एचपीयू एसएससए एजेंसी ने विभिन्न श्रेणियों के (347) पदों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवारों से 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. एजेंसी के जनरल मैनेजर अश्वनी सिंह गुलेरिया ने बताया कि प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
mastereeester · 4 years
Text
अब घर बैठे ऑनलाइन बनवाएं चरित्र प्रमाण पत्र, कराएं किराएदारों का वेरिफिकेशन, ये है प्रक्रिया [Source: Patrika : India's Leading Hindi News Portal]
अब घर बैठे ऑनलाइन बनवाएं चरित्र प्रमाण पत्र, कराएं किराएदारों का वेरिफिकेशन, ये है प्रक्रिया [Source: Patrika : India’s Leading Hindi News Portal]
Tumblr media
लखनऊ.किसी कंपनी, नौकरी के आवेदन या फिर अन्य किसी काम के लिये चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना हो या फिर किराएदारों का सत्यापन कराना हो। इसके लिये अब दफ्तरों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। ये काम अब घर बैठे चुटकियों में हो जाएगा। लोगों की सहूलियत के लिये यह सुविधाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं। इसके लिये शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा होगा। इतना ही नहीं आवेदन के बाद प्रमाण पत्र के लिये दो-तीन महीने का इंतजार भी नहीं…
View On WordPress
0 notes
getdreamjobonline · 4 years
Text
DRDO RAC भर्ती 2020: 167 वैज्ञानिक रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी
Tumblr media
DRDO RAC recruitment 2020: भर्ती और आकलन केंद्र (आरएसी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में वैज्ञानिक `बी 'के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। विज्ञान में स्नातक इंजीनियर और स्नातकोत्तर सहित ऐसे छात्र जो अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हो रहे हैं या उपस्थित हैं, वे डीआरडीओ वैज्ञानिक भर्ती के लिए आरएसी की आधिकारिक वेबसाइट - rac.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पढ़ें।—कांस्टेबल भर्ती 2020: 4,014 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन
आरएसी वेबसाइट पर उपलब्ध एक अधिसूचना में लिखा गया है, "समय के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक खोला जाएगा।" डीआरडीओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2020 है।
पढ़ें।—Goa GPSC recruitment: लेक्चरर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर आदि की निकली बम्पर भर्ती रिक्ति का विवरण
पद का नाम व रिक्त पदों की संख्या इलेक्ट्रॉनिक्स और Comm. Engg 37 मैकेनिकल इंजीनियरिंग 35 कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग 31 विद्युत इंजन 12 सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग / धातुकर्म इंजीनियरिंग 10 भौतिकी 8 रसायन शास्त्र 7 रासायनिक Engg 6 एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 4 गणित 4 सिविल इंजी 3 मनोविज्ञान 10 कुल 167
पढ़ें।— उम्मीदवारों की आयु सीमा (विज्ञापन की अंतिम तिथि के अनुसार)
श्रेणी आयु से अधिक नहीं है अन आरक्षित (UR) / EWS 28 वर्ष ओबीसी (गैर-मलाईदार परत) 31 साल एससी / एसटी 33 वर्ष
पढ़ें।—Govt Jobs: सरकारी बैंक में निकली बम्पर भर्ती आवेदन शुल्क और भुगतान का तरीका
सामान्य (यूआर), ईडब्ल्यूएस और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों को केवल 100 / - (केवल एक सौ रुपये में) एक अकाट्य गैर-हस्तांतरणीय आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
पढ़ें।—Govt Jobs: विभिन्न विभागों में निकली 1167 पदों पर नियुक्ति, यहां जानें पूरी जानकारी चयन प्रक्रिया
गेट स्कोर और / या वर्णनात्मक परीक्षा या नीट में अंकों के प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आरएसी / डीआरडीओ द्वारा तय किए गए व्यक्तिगत साक्षात्कार में दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर उपस्थित होने की आवश्यकता होगी। चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति का प्रस्ताव योग्यता के क्रम में रिक्तियों की संख्या तक सीमित रहेगा। हालाँकि, नियुक्ति, सरकार की ग्रुप ’ए’ तकनीकी पदों के लिए निर्धारित चिकित्सा परीक्षा को अर्हता प्राप्त करने जैसी संतोषजनक स्थितियों के अधीन होगी। भारत के फील्ड सेवा दायित्व और चरित्र एंटीकैंट्स के सत्यापन के अलावा एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / पीडब्ल्यूडी (एचएच) / पीडब्ल्यूडी (ओएच) प्रमाण पत्र आदि का सत्यापन, जहां भी लागू हो। अंतिम परिणाम (व्यक्तिगत उम्मीदवार के लिए अनुकूलित) आरएसी वेबसाइट https://rac.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।
पढ़ें।—KPSC जूनियर सहायक भर्ती 2020: 1279 रिक्तियों के लिए जल्द ऐसे करें आवेदन
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/drdo-rac-recruitment-2020-notification-for-167-scientist-vacancies-6101061/
0 notes
govtforms-blog · 3 years
Text
|RTPS Bihar| आवेदन ऑनलाइन 2021 आय/जाति प्रमाण पत्र rtps.bihar.gov.in स्टेटस
Tumblr media
Bihar RTPS Service Plus Status 2021 RTPS Bihar Online Registration | RTPS Bihar Income Certificate Caste Certificate Domicile Residence Certificate, Ration Card Registration objective, Status | RTPS Bihar Application Form 2021 online What is RTPS Bihar? Right to Public Service, Bihar आरटी��ीएस बिहार - जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र  और अधिक सर्विस के लिए आवेदन फॉर्म आपको अब ऑनलाइन प्राप्त होगा. आप घर बैठ कर बहुत से प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं. यहाँ पर आप दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं और एक सरल तरीके से आवेदन करके कुछ ही समय में जरूरी दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं. जैसा की हम सब जानते हैं आज के समय आधुनिक समय है जिसमे तकनीक और इन्टरनेट का बहुत महत्व है. इसीलिए सरकार ने RTPS बिहार की सर्विस ऑनलाइन शुरू कर दी है जिसके माध्यम से आप बिहार के निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के आवेदन के साथ साथ स्टेटस भी ऑनलाइन देख सकते हैं.
RTPS Bihar Application Form 2021
Check RTPS Bihar Application Status easily checked online by the following procedure. RTPS Bihar Tatkal Application Form pdf download. RTPS Service Plus eligibility, payment or amount status, beneficiary list as well as benefits. जरुर पढ़ें - ऑनलाइन आवेदन प्रिक्रिया में आवेदन पत्र और शपथ पत्र आवेदक के हस्ताक्षर नही लिए जा रहे हैं. तो प्रमाण पत्र के समय में अंचल काउंटर पर आवेदक को हाजिर होकर दोनों पत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे. इसीलिए आपको अंचल काउंटर या बिहार भवन के काउंटर पर जाना ही पड़ेगा. और आवेदक की पहचान के रूप में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र के रूप में काउंटर पर दिखाना ही पड़ेगा. Service Right to Public Service (RTPS) State Bihar Application RTPS Bihar Apply Online 2021 1Official website serviceonline.bihar.gov.in Under State Government of Bihar Status Bihar RTPS Certificate Status online Documents Income, Caste, Residence, Ration card, and others Know about RTPS Bihar Online Application
Tumblr media
RTPS Bihar RTPS Bihar Application Status via SMS आप अपने आवेदन का स्टेटस और सर्टिफिकेट का स्टेटस RTP की वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं. आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसके माध्यम से आप स्टेटस चेक कर सकते हैं. You have to sand SMS --> RTPS to 56060. Bihar Berojgari Bhatta Yojana आज के समय में समय से ज्यादा कीमती कुछ भी नहीं है. पहले हमे दस्तावेज बनवाने के लिए विभागों के चक्कर काटने पड़ते थे. जिससे विभाग और आवेदक दोनों का समय व्यर्थ होता था. अब तकनीक की सहायता से सभी काम ऑनल���इन हो सकते हैं जैसे की आवेदन, आवेदन का शुल्क जमा करना और अपने आवेदन की स्थिति चेक करना. अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं.
RTPS Bihar Application Status 2021
राईट टू पब्लिक सर्विस एक आधिकारिक पोर्टल है जो राज्य सरकार के अंतर्गत है. अगर आपको किसी दस्तावेज के लिए आवेदन करना है तो आप नीचे दिए लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा. Documents Required -  - Aadhaar card - Proof of address - Passport size photo - Birth Certificate - PAN Card Eligibility Criteria  - The applicant must be a permanent resident of Bihar. - Must contain the age of proof, aadhaar card, voter ID card, and others. Check here Bihar RTPS Online Registration process - बिहार राज्य में जाति निवास राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें? Bihar Scholarship 2021 Apply - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक को खोले - दुसरे स्टेप में आधिकारिक पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा. यहाँ पर आप अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चुनाव भी कर सकते हैं - इसके बाद खुद का पंजीकरण भी कर सकते हैं और सर्टिफिकेट के लिए आवेदन भी कर सकते हैं - पंजीकरण करने के लिए आपको महत्वपूर्ण सूचना पढ़ कर I agree पर क्लिक करना होगा. - इसके बाद आपको सर्टिफिकेट कहाँ से लेना है वहां का चयन करना है जैसे की Block, बिहार भवन - बाद में जानकारी भरें जैसे की नाम हिंदी और इंग्लिश में, आधार कार्ड नंबर. इसके बाद सर्टिफिकेट का चयन करें. - इसके बाद मोबाइल नंबर भरें इसके बाद आपको next के पर क्लिक करें. - बाद में आपको OTP प्राप्त होगा. उसको वेरीफाई करें. और प्रक्रिया को पूरी करें. - इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन स्लिप प्राप्त होगी, इसका प्रिंट आउट निकल लें और अपने पास सेफ रखें. How to Check the Status of RTPS application? आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ और एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद पूछी गयी जानकारी भरें जैसे की एप्लीकेशन ID और सबमिट कर दें. इसके बाद आपके आवेदन की स्थिति आपको पता चलेगी. Bihar RTPS Certificate Apply Online RTPS Service plus is a unified framework for service delivery and grievance redressal. RTPS Service Certificate - Income certificate (आय प्रमाण पत्र), Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र), Resident certificate (मूल निवास प्रमाण पत्र), Character Certificate (चरित्र प्रमाण पत्र). RTPS Bihar Service Plus Login RTPS योजना के लाभ  - बिहार राज्य के निवासियों को ऑनलाइन सेवाएं rtps के माध्यम से मिलेंगे. - आप बहुत से प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं - कम समय में आपको सर्टिफिकेट प्राप्त हो सकता है. - आप घर बैठ कर आवेदन कर सकते हैं और स्थिति भी चेक कर सकते हैं RTPS Bihar Helpline number - उपलब्ध नही है. email ID [email protected] Bihar Ration Card List New प्रश्न RTPS की ऑनलाइन सेवाएं कैसे प्राप्त करें? अगर आप नए उपयोगकर्ता हैं तो खुद का पंजीकरण पर क्लिक करें और लॉग इन ID बनायें. इसके बाद आप सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं. प्रश्न मुझे बिहार में आवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बनवाना है कैसे बनेगा.  सबसे पहले RTPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करें. इसके बाद दस्तावेज के लिए आवेदन करें. वेबसाइट पर आपके लिए पूरी प्रिक्रिया सरल तरीके में उपलब्ध है प्रश्न RTPS बिहार तत्काल सेवा क्या है? जब आपको कोई दस्तावेज २ दिन के अंदर बनवाना है तो तत्काल सेवा के माध्यम से बनवा सकते हैं. नियम आप यहाँ पढ़ सकते हैं. प्रश्न RTPS बिहार पोर्टल पर किन किन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं  जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड. प्रश्न आरटीपीएस बिहार एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें? आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन किया है तो स्टेटस चेक करने के लिए एप्लीकेशन ID होनी चाहिए. ID भरने के बाद आप स्थिति चेक कर सकते हैं. Read the full article
0 notes
insectfacts · 3 years
Text
|RTPS Bihar| आवेदन ऑनलाइन 2021 आय/जाति प्रमाण पत्र rtps.bihar.gov.in स्टेटस
Tumblr media
Bihar RTPS Service Plus Status 2021 RTPS Bihar Online Registration | RTPS Bihar Income Certificate Caste Certificate Domicile Residence Certificate, Ration Card Registration objective, Status | RTPS Bihar Application Form 2021 online What is RTPS Bihar? Right to Public Service, Bihar आरटीपीएस बिहार - जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र  और अधिक सर्विस के लिए आवेदन फॉर्म आपको अब ऑनलाइन प्राप्त होगा. आप घर बैठ कर बहुत से प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं. यहाँ पर आप दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं और एक सरल तरीके से आवेदन करके कुछ ही समय में जरूरी दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं. जैसा की हम सब जानते हैं आज के समय आधुनिक समय है जिसमे तकनीक और इन्टरनेट का बहुत महत्व है. इसीलिए सरकार ने RTPS बिहार की सर्विस ऑनलाइन शुरू कर दी है जिसके माध्यम से आप बिहार के निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के आवेदन के साथ साथ स्टेटस भी ऑनलाइन देख सकते हैं.
RTPS Bihar Application Form 2021
Check RTPS Bihar Application Status easily checked online by the following procedure. RTPS Bihar Tatkal Application Form pdf download. RTPS Service Plus eligibility, payment or amount status, beneficiary list as well as benefits. जरुर पढ़ें - ऑनलाइन आवेदन प्रिक्रिया में आवेदन पत्र और शपथ पत्र आवेदक के हस्ताक्षर नही लिए जा रहे हैं. तो प्रमाण पत्र के समय में अंचल काउंटर पर आवेदक को हाजिर होकर दोनों पत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे. इसीलिए आपको अंचल काउंटर या बिहार भवन के काउंटर पर जाना ही पड़ेगा. और आवेदक की पहचान के रूप में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र के रूप में काउंटर पर दिखाना ही पड़ेगा. Service Right to Public Service (RTPS) State Bihar Application RTPS Bihar Apply Online 2021 1Official website serviceonline.bihar.gov.in Under State Government of Bihar Status Bihar RTPS Certificate Status online Documents Income, Caste, Residence, Ration card, and others Know about RTPS Bihar Online Application
Tumblr media
RTPS Bihar RTPS Bihar Application Status via SMS आप अपने आवेदन का स्टेटस और सर्टिफिकेट का स्टेटस RTP की वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं. आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसके माध्यम से आप स्टेटस चेक कर सकते हैं. You have to sand SMS --> RTPS to 56060. Bihar Berojgari Bhatta Yojana आज के समय में समय से ज्यादा कीमती कुछ भी नहीं है. पहले हमे दस्तावेज बनवाने के लिए विभागों के चक्कर काटने पड़ते थे. जिससे विभाग और आवेदक दोनों का समय व्यर्थ होता था. अब तकनीक की सहायता से सभी काम ऑनलाइन हो सकते हैं जैसे की आवेदन, आवेदन का शुल्क जमा करना और अपने आवेदन की स्थिति चेक करना. अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं.
RTPS Bihar Application Status 2021
राईट टू पब्लिक सर्विस एक आधिकारिक पोर्टल है जो राज्य सरकार के अंतर्गत है. अगर आपको किसी दस्तावेज के लिए आवेदन करना है तो आप नीचे दिए लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा. Documents Required -  - Aadhaar card - Proof of address - Passport size photo - Birth Certificate - PAN Card Eligibility Criteria  - The applicant must be a permanent resident of Bihar. - Must contain the age of proof, aadhaar card, voter ID card, and others. Check here Bihar RTPS Online Registration process - बिहार राज्य में जाति निवास राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें? Bihar Scholarship 2021 Apply - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक को खोले - दुसरे स्टेप में आधिकारिक पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा. यहाँ पर आप अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चुनाव भी कर सकते हैं - इसके बाद खुद का पंजीकरण भी कर सकते हैं और सर्टिफिकेट के लिए आवेदन भी कर सकते हैं - पंजीकरण करने के लिए आपको महत्वपूर्ण सूचना पढ़ कर I agree पर क्लिक करना होगा. - इसके बाद आपको सर्टिफिकेट कहाँ से लेना है वहां का चयन करना है जैसे की Block, बिहार भवन - बाद में जानकारी भरें जैसे की नाम हिंदी और इंग्लिश में, आधार कार्ड नंबर. इसके बाद सर्टिफिकेट का चयन करें. - इसके बाद मोबाइल नंबर भरें इसके बाद आपको next के पर क्लिक करें. - बाद में आपको OTP प्राप्त होगा. उसको वेरीफाई करें. और प्रक्रिया को पूरी करें. - इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन स्लिप प्राप्त होगी, इसका प्रिंट आउट निकल लें और अपने पास सेफ रखें. How to Check the Status of RTPS application? आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ और एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद पूछी गयी जानकारी भरें जैसे की एप्लीकेशन ID और सबमिट कर दें. इसके बाद आपके आवेदन की स्थिति आपको पता चलेगी. Bihar RTPS Certificate Apply Online RTPS Service plus is a unified framework for service delivery and grievance redressal. RTPS Service Certificate - Income certificate (आय प्रमाण पत्र), Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र), Resident certificate (मूल निवास प्रमाण पत्र), Character Certificate (चरित्र प्रमाण पत्र). RTPS Bihar Service Plus Login RTPS योजना के लाभ  - बिहार राज्य के निवासियों को ऑनलाइन सेवाएं rtps के माध्यम से मिलेंगे. - आप बहुत से प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं - कम समय में आपको सर्टिफिकेट प्राप्त हो सकता है. - आप घर बैठ कर आवेदन कर सकते हैं और स्थिति भी चेक कर सकते हैं RTPS Bihar Helpline number - उपलब्ध नही है. email ID [email protected] Bihar Ration Card List New प्रश्न RTPS की ऑनलाइन सेवाएं कैसे प्राप्त करें? अगर आप नए उपयोगकर्ता हैं तो खुद का पंजीकरण पर क्लिक करें और लॉग इन ID बनायें. इसके बाद आप सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं. प्रश्न मुझे बिहार में आवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बनवाना है कैसे बनेगा.  सबसे पहले RTPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करें. इसके बाद दस्तावेज के लिए आवेदन करें. वेबसाइट पर आपके लिए पूरी प्रिक्रिया सरल तरीके में उपलब्ध है प्रश्न RTPS बिहार तत्काल सेवा क्या है? जब आपको कोई दस्तावेज २ दिन के अंदर बनवाना है तो तत्काल सेवा के माध्यम से बनवा सकते हैं. नियम आप यहाँ पढ़ सकते हैं. प्रश्न RTPS बिहार पोर्टल पर किन किन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं  जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड. प्रश्न आरटीपीएस बिहार एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें? आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन किया है तो स्टेटस चेक करने के लिए एप्लीकेशन ID होनी चाहिए. ID भरने के बाद आप स्थिति चेक कर सकते हैं. Read the full article
0 notes
therealpchellper · 3 years
Text
Aadhar Card Lost? आधार कार्ड खो गया है क्या करे, कैस दुबारा प्राप्त करे?
आधार कार्ड खो गया है क्या करे - (Aadhar Card Lost) आपका आधार कार्ड खो गया है और आपके पास Acknowledgement सिलिप या आधार कार्ड नंबर भी मौजूद नहीं है और आप अपने आधार कार्ड को प्राप्त करना चाहते है तो आप कैसे अपने आधार कार्ड को प्राप्त कर सकते है इस लेख में आपको बताने वाला हूँ. अत्यधिक देखा गया है बहुत से लोगो के पास ऐसी प्रॉब्लम (Problem) आ जाती है कि उनका आधार कार्ड खो जाता है और उनके पास आधार कार्ड का नंबर भी नहीं होता है और वह अपने आधार कार्ड को दुवारा से प्राप्त नहीं कर पाते है इसके लिए वह दरदर भटकते रहते है तो इस लेख में आपको पक्का Solution मिलने वाला है. आधार कार्ड खो जाने पर आधार कार्ड नंबर कैसे पता करे?
ये भी पढ़े -
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन.
पैन कार्ड खो गया है ऐसे डाउनलोड करे पैन कार्ड 1 मिनट में.
मोबाइल में हिंदी टाइप करे बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किये.
आधार कार्ड खो जाने पर आधार कार्ड नंबर कैसे पता करे?
(Aadhar Card Lost) आधार कार्ड खो गया है क्या करे, अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको आधार कार्ड नंबर या Acknowledgement नंबर नहीं पता है और आप अपना आधार कार्ड प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको Uidai.gov.in आधार कार्ड Official Website पर आ जाना है
1- यहाँ पर आपको My Aadhar सेक्शन में जाना है और Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक कर देना है
Fill Detail -
2- अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाता है यहाँ पर आप Aadhar No (UID) को सेलेक्ट कर और नीचे अपना पूरा नाम लिखे जैसा आपके आधार कार्ड में लिखा था इसके बाद अपना मोबाइल नंबर या E-mail ID कोई एक डाल कर Captcha फिल कर दे और Send OTP पर क्लिक करे.
3- यहाँ पर ग्रीन कलर का एक मेसेज आ जाता है कि आपका आधार कार्ड नंबर Find कर लिया गया है आधार कार्ड नंबर देखने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक और OTP भेजा गया है जिसे आप यहाँ Fill कर दे और Login बटन पर क्लिक करे.
4- OTP फिल करते ही आपके सामने मैसेज आ जाता है कि आपके आधार कार्ड नंबर को आपके मोबाइल नंबर पर Send कर दिया गया है. इस तरह आप अपना आधार कार्ड नंबर Find कर सकते है आधार कार्ड खो जाने पर.
खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले? - (Lost Addhar card Download)
जैसे कि मै आपको पहले ही बता चूका हूँ कि अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप अपना आधार नंबर कैसे पता कर सकते है अब आधार नंबर आपको पता चल जाता है तो बात आ जाती है कि आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे. पर इससे पहले में आपको बता दू कि अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर Attech है तभी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Attech नहीं है तो आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट में जाकर मोबाइल नंबर Registred करा सकते है. या फिर आप Online Appointment Book कर भी अपना मोबाइल नंबर Registred कर सकते है. जो मैंने आंगे बताये है. (Aadhar Card Lost)
#Follow Step -
1- आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI कि Official वेबसाइट पर आ जाना है यहाँ पर आपको My Aadhar सेक्शन में जाना है और Download आधार कार्ड पर क्लिक करना है.
2- अब Download Aadhar का पेज Open हो जाता है यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर और Captcha Fill कर देना है और Send OTP पर क्लिक कर देना है.
3- आपके आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर Registred है उस पर एक OTP Send कर दिया है उसे आप यहाँ पर Fill कर दे और नीचे 2 सवाल आपसे पूंछे जा रहे है उन पर आप टिक कर दे और Verify / Download आधार कार्ड पर क्लिक कर देना है
इस तरह आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.
बिना मोबाइल नंबर Registred के आधार कार्ड कैसे खोजे?
अब बात आ जाती है कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Registred ही नहीं है और आपका आधार कार्ड खो गया है (Aadhar Card Lost) तो आप अपना आधार कार्ड नंबर कैसे कैसे पता करेंगे तो इसके लिए आपको Uidai.gov.in भारत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आप Customer Care से बात कर अपनी बेसिक Detail बता कर अपना आधार कार्ड नंबर ज्ञात कर सकते है आधार कार्ड खो गया है क्या करे,
Helpline Number UIDAI -
1947
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करे?
अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या फिर जो मोबाइल नंबर लिंक है वह मोबाइल नंबर खो चूका है और आप एक नया मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड में लिंक कराना चाहते है इस लेख में आप जानने वाले है  अगर आप अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक (Link) लिंक करा लेते है तो आपको बहुत सारे Benefits मिल जाते है जिससे आप घर बैठे अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. या फिर आपके आधार कार्ड में कोई भी Correction है तो वो भी आप घर बैठे मोबाइल से कर सकते है. और यह भी नहीं अगर आप Digital तरीके से अपनी Marksheet को डाउनलोड करना है या Driving Licence को डाउनलोड करना है या फ्री में आपको पैन कार्ड को बनाना है इन सभी Services को अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड के साथ लिंक करके ईस्तमाल कर सकते है.
https://youtu.be/5gore4LYEak
आप इस विडियो कि मदद से ऑनलाइन मोबाइल नंबर Attech कर सकते है
आधार कार्ड कितने दिनों में सुधार (Update) हो जाता है?
अगर आपने आधार कार्ड में कोई भी सुधार करा है या कराया है तो आपके आधार कार्ड को Update होने में  48 Hours यानी 2 दिनों का समय लगता है  2 दिनों के बाद के बाद आप अपना ��या आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
आधार कार्ड लॉक/अनलॉक कैसे करे?
आधार कार्ड को लॉक/अनलॉक करने के लिए आप Uidai कि official Website पर जाय और  My aadhar सेक्शन में  Aadhar Service में नीचे Lock/Unlocked पर क्लिक कर आप अपने आधार कार्ड में Biometric Fingerprint Lock/Unlocked कर सकते है. खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले.
-: Google Question Suggestion  :-
Question 1 -
Q1- आधार कार्ड वाला मोबाइल नंबर गुम हो गया है नया नंबर डालने के लिए क्या करे?
आधार कार्ड में नया नंबर Attach करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होंगा वही पर आधार मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट कर दिया जायेगा इसके अलावा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Attach करने का कोई भी तरीका नहीं है.
Question 2 -
Q2- आधार कार्ड खो गया है उसे कैसे निकाले नाम से? खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले.
यह में उपर सबसे पहले बता चूका हू आप उपर Scrool कर जान सकते है.
Question 3-
Q3- कैसे पता करे आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर Registred है?
इसके लिए आपको Playstore से mAadhar App डाउनलोड करना है Download के बाद एप्लीकेशन Open करे और Verify Aadhar card पर क्लिक करे. अपना आधार कार्ड नंबर type करे और Captcha फिल कर दे तो आपके सामने आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर Register है उस मोबाइल नंबर के Last 4 Digit Show हो जायेंगे.
Question 4 -
Q4- आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं कैसे चेक करे?
आपने आधार अपडेट के लिए आवेदन किया था तो आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं पता करने के लिए आपको UIDIA आधार Official वेबसाइट पर आ जाना है यहाँ पर My Aadhar सेक्शन में जाना है और Check Aadhar Status पर क्लिक करना तो आपके सामने एक फॉर्म खुल जाता है यहाँ पर आप अपनी आधार अपडेट ID यानी EID फिल कर दे और नीचे Captcha डाल दे और Check Status पर क्लिक कर दे.
Question 5-
Q5- आधार कार्ड में  जो मोबाइल नंबर है वो बंद हो गया है तो क्या करे?
अगर आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर Registred है वह बंद हो गया है तो आपका नया मोबाइल नंबर Registred कराना पड़ेगा जिसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट में जाकर अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवा सकते है.
0 notes
therealpchellper · 3 years
Text
कैसे करे डाउनलोड चरित्र प्रमाण पत्र? - (Character Certificate Download)
चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल में UPCOP App को डाउनलोड कर लेना है और इस App को Open करते है.
1- Open करने के पश्चात् आप Information Icon पर क्लिक करेंगे.
2- अब आपको Search Status / Download Icon पर क्लिक करना है.
3- आपने चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त जो Login ID Create कि थी उसी ID और Password से यहाँ पर Login करे.
4- इस तरह का पेज खुल जाता है यहाँ पर आपको Character Certificate सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद Service Request Number यानी चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन करने के पश्चात् आपने जो आवेदन सिलिप डाउनलोड कि थी यह उसी पर लिखा है फिल कर दे और Search पर क्लिक करे.
5- यह Detail आपके सामने आ जाती है आप इस Detail पर क्लिक करे.
6- आप देख सकते है आपके सामने Download Certificate का आप्शन आ गया है क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है .
इस तरह आप अपना चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate Form) डाउनलोड कर दकते है.
अगर आप Picture से साथ पढता चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे
( Ream more ) with Picture Demo
0 notes
getdreamjobonline · 5 years
Text
आर्मी रैली भर्ती : जयपुर सहित इन जिलों की रैली भर्ती का आयोजन सीकर में होगा, यहां पढ़ें
Tumblr media
Jaipur Army Rally Bharti 2019 : सेना भर्ती 14 से 24 अक्टूबर के लिए जयपुर जिले के अभ्यर्थियों को इस बार सीकर जाना होगा। जयपुर जिला प्रशासन ने सेना के अधिकारियों को जगह देने के लिए असमर्थता जताई है। इस बार टोंक, सीकर और जयपुर के अभ्यर्थियों की एक ही जगह भर्ती रैली होगी।
आपको बता दें कि आमेर के सीआईएसएफ के मैदान पर होने वाली भर्ती पिछली बार विद्याधर नगर स्टेडियम में की गई थी। इस बार राज्य क्रीड़ा परिषद् ने विद्याधर नगर में खेल मैदान देने से इनकार कर दिया है। मामले में एडीएम धरा सिंह ने बताया कि राजधानी में जयपुर के साथ टोंक जिले की भी सेना भर्ती होने वाली थी, लेकिन जगह की समस्या के चलते अब यह भर्ती सीकर में होगी। इससे पहले की बात करें तो गोविंदगढ़ कानूनगो स्टेडियम में सेना रैली भर्ती का आयोजन किया जाता था। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को सिमित संख्या में बुलाया जाता है। गोविंदगढ़ के अंदर भर्ती में आए युवकों के उपद्रव के कारण सीआईएसएफ आमेर को चुना गया था।
इंडियन आर्मी फिजिकल मेजरमेंट इंडियन आर्मी रैली भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी और वजन 50 किग्रा होना जरुरी है। सीना न्यूनतम 77 सेमी और 5 सेमी फुलाव होना चाहिए। क्लर्क पद के लिए लंबाई में छूट दी गई है उक्त पद हेतु अभ्यर्थी की लंबाई 162 सेमी होनी चाहिए। शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होगी। 9 फ़ीट डिच और जिग ज़ैग बैलेंस को क्वालीफाई करना होगा। 60 अंकों की दौड़ और 40 अंकों ��ी बीम-बार होगी।
आर्मी रैली भर्ती मेडिकल टेस्ट रैली भर्ती में मेडिकल टेस्ट ग्राउंड में ही चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जाता है। जिन अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर ली होती है वे चिकित्सा परीक्षण के लिए पात्र होते हैं। जिन अभ्यर्थियों को चिकित्सा परिक्षण में रैफर मिल जाता है वे 14 दिन के अंदर दिए गए हॉस्पिटल में पुनः जांच करवा सकते हैं। MH/CH/BH के चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा रैफर तोड़े जाने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पात्र माना जाता है। पहले ग्राउंड फ़ीट कैंडिडेट की परीक्षा रैफर कैंडिडेट से पहले आयोजित की जाती थी। लेकिन अब सभी कैंडिडेट्स की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाती है।
आयु सीमा सैनिक के आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। टेक्निकल, ट्रेड और क्लर्क के लिए 2 वर्ष की छूट दी गई है।
जयपुर आर्मी रैली भर्ती में बोनस अंक भारतीय सेना रैली भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा पास करने के बाद भी जगह बनाना मुश्किल होता है। मेरिट में जगह बनाने में युवाओं के पास बोनस अंक की बहुत ज्यादा अहमियत होती है। 20 अंक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडी को, राष्ट्रिय स्तर पर 15 अंक, राज्य स्तर पर 10 अंक और यूनिवर्सिटी टीम या जिले स्तर के खिलाडी को 5 बोनस अंक दिए जाते हैं। NCC के C सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को CEE से छूट दी जाती है। NCC के B सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को 10 अंक और NCC के A सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को 5 अंक दिए जाएंगे।
Important Documents For Indian Army Jaipur Rally Bharti 2019 शैक्षणिक दस्तावेज जैसे दसवीं की अंक तालिका और सर्टिफिकेट, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाह प्रमाण पत्र, रिलेशन सर्टिफिकेट, फोटोग्राफ और वैद्य पहचान पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/jaipur-army-rally-bharti-2019-in-sikar-5119446/
0 notes