#केंद्रीयसशस्त्रबलों
Explore tagged Tumblr posts
Text
सुप्रीम कोर्ट ने दार्जीलिंग से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल हटाने की दी मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित दार्जिलिंग क्षेत्र से आठ मार्च के बाद केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की शेष चार कंपनियां हटाने की केन्द्र को आज मंजूरी दे दी। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की पीठ ने एटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल कि याचिका पर विचार करते हुए कहा कि केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती केंद्रीय सरकार के प्रशासनिक अधिकार में आती है| इसके बाद दार्जीलिंग क्षेत्र से शेष सीएपीएफ़ की कंपनियों को वापस लेने की अनुमति दी| इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को भी ख़ारिज कर दिया, जिसमें यह कहते हुए केन्द्र को दार्जीलिंग क्षेत्र से सीएपीएफ की कंपनी को हटाने से रोक दिया था कि वहां हालात सामान्य नहीं हुए हैं| Read the full article
#एटॉर्नीजनरलकेकेवेणुगोपाल#कलकत्ताउच्चन्यायालय#केंद्रीयसरकार#केंद्रीयसशस्त्रपुलिसबल#केंद्रीयसशस्त्रबलों#चारकंपनियां#दार्जिलिंगक्षेत्र#दार्जीलिंग#दार्जीलिंगक्षेत्र#दीपकमिश्रा#पश्चिमबंगाल#प्रशासनिकअधिकार#मुख्यन्यायाधीश#सीएपीएफ)#सुप्रीमकोर्ट#हिंसाप्रभावित
0 notes