#करण सिंह राठौर
Explore tagged Tumblr posts
Text
Watch "आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन समेत कई संघों ने रेलवे स्टेशन में रैली रवाना" on YouTubeसी.एस. राठौर
अनूपपुर
8878878948
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन समेत कई संघों ने रेलवे स्टेशन अनूपपुर से दिल्ली के लिए सैकड़ों के तादाद में रैली रवाना
एंकर -
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन, आशा उषा सहयोगिनी यूनियन, कोयला श्रमिक संघ, संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन, मध्य प्रदेश किसान सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, मध्य प्रदेश आदिवासी एकता महासभा के नेतृत्व में दिनांक 3 अप्रैल को रेलवे स्टेशन अनूपपुर से दिल्ली के लिए सैकड़ों के तादाद में रैली रवाना हुआ।
दिनांक 5 अप्रैल 2023 को अपना हक मांगने, ठगों से देश बचाने, एकता की ताकत दिखाने, के लिए संघर्ष रैली का आह्वान किया गया है।
आंदोलनकारियों की मांग है कि न्यूनतम वेतन ₹26000 प्रतिमाह तथा न्यूनतम पेंशन रुपए ₹10000 प्रतिमाह, फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, चार श्रम संहिता व बिजली बिल 2022 के कानून को रद्द करने, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण रोकने, नई पेंशन योजना रद्द करने एवं पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, ठेकेदारी करण, संविदा योजना कर्मी प्रथा बंद कर सभी को स्थाई रोजगार सुनिश्चित करने ,किसानों, खेत मजदूरों की एकमुश्त कर्ज माफी, मनरेगा में 200 दिन की रोजगार की गारंटी एवं 600 रुपए प्रतिदिन मजदूरी तक करवाने, शहरी रोजगार गारंटी कानून बनवाने, आदिवासियों को वन भूमि का अधिकार सुनिश्चित करवाने की मांग को लेकर दिनांक 5 अप्रैल 2023 को दिल्ली में किसान एवं मजदूरों का संयुक्त प्रदर्शन करने के लिए रैली छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस से रवाना हुई।
जिला अनूपपुर से आन्दोलन का नेतृत्व सीटू के जिला अध्यक्ष रामू यादव महासचिव इंद्र पति सिंह किसान नेता दलबीर केवट मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव भगवानदास राठौर तहसील समिति जैतहरी के सचिव ओमप्रकाश राठौर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एकता यूनियन के अध्यक्ष कामरेड अफसाना ��ेगम के नेतृत्व में रैली रवाना हुआ उक्त आशय की जानकारी सीटू जिला समिति अनूपपुर के कार्यकारी अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने दिया।
youtube
0 notes
Text
अंडर 16 बास्केटबॉल लीग का आयोजन, डीएवी, सेंट जोसफ्स ने दर्ज की जीत
अंडर 16 बास्केटबॉल लीग का आयोजन, डीएवी, सेंट जोसफ्स ने दर्ज की जीत
देहरादून: यो जेम्स द्वारा आयोजित तीन दिन के अंडर 16 बास्केटबॉल लीग का समापन आज तुलाज इंटरनेशनल स्कूल में हुआ। डीएवी स्कूल और सेंट जोसेफ अकादमी की टीम क्रमशः लड़कों और लड़कियों की श्रेणी में विजेता रही। टूर्नामेंट दो श्रेणियों में आयोजित किया गया । लड़कों की श्रेणी में बारह स्कूल की टीमों ने भाग लिया जबकि लड़कियों की श्रेणी में 6 टीम ने हिस्सा लिया। मैच लीग के आधार पर खेला गया।
लड़कों की श्रेणी में…
View On WordPress
0 notes
Photo
जन्मदिन के अवसर पर 525 यूनिट रक्तदान हुआ : सांगोद बृजमोहन राठौर सांगोद 18 अक्टूबर l शुक्रवार को आज कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजय प्रता�� सिंह पानाहेड़ा के जन्मदिन पर सागोंद विधायक भरतसिंह कुन्दनपुर ने आजादपुरा प्रेमपुरा पानाहेड़ा में जन्मदिन की बधाई दी इस मौके पर हजारों युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया रक्तदान शिविर में 525 यूनिट रक्तदान हुआ इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कुशल पाल सिंह पानाहेड़ा बारां प्रधान अजीत सिंह माथनी शिवराज गुंजल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश गुंजल चंद्रशेखर नागर महिला ब्लाक अध्यक्ष अलका गुप्ता नगर महिला अध्यक्ष शबनम शेरवानी शेरवानी कार्यालय मंत्री गजेंद्र सिंह हाड़ा युवा नेता शिव शिवानी सिमलिया ब्लॉक अध्यक्ष जया मीणा पूर्व सरपंच महावीर मीणा बपावर नगर अध्यक्ष महेंद्र चौरसिया retired अध्यापक करण सिंह जी सोलंकी ब्लॉक उपाध्यक्ष मनोज सवालका पूर्व सरपंच परमानंद मीणा शिवशंकर सुमन मीडिया प्रभारी हैमन्त नागर मण्डाप हरीश चतुर्वेदी अंकुश तिवारी मनोज तिवारी महिला ब्लॉक उपाध्यक्ष बिना मेहता बन्टी गुर्जर आजादपुरा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भोजराज गुर्जर नितिन अग्रवाल आदि युवा कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
0 notes
Text
अपनी को-स्टार प्रेक्षा की मौत से दुःखी हो कर करण कुंद्रा ने कही ये बड़ी बात, बोले- ये बहुत दुखद है!
New Post has been published on https://www.bollywoodpapa.com/274397/crime-patrol-preksha-mehtas-suicide-karan-kundrra-mourns-actress-death-express-concern-on-mental-health/
अपनी को-स्टार प्रेक्षा की मौत से दुःखी हो कर करण कुंद्रा ने कही ये बड़ी बात, बोले- ये बहुत दुखद है!
टीवी ऐक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता की मौत ने इंडस्ट्री को झकझोड़ कर रख दिया है। दोस्तों महामारी कोरोना के चले पुरे देश में लॉकडाउन की वजह से लोग के काम बंद पड़े है और सभी अपने अपने घरो में कैद है, ऐसे में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने फांसी लगाकर जान दे दी। आर्थिक तंगी और काम नहीं मिलने की वजह से आत्महत्या की है। पुलिस को प्रेक्षा का सूइसाइड नोट भी मिला है।
वही एक्ट्रेस के को-स्टार करण कुंद्रा अपनी दोस्त को खोने के कारण गम में डूबे हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रेक्षा की मौत से जुड़ी एक बात लिखी है, जिसे हम सभी को पढ़ना और समझना चाहिए। करण कुंद्रा ने ट्वीट किया, ”सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना।’ एक और टीवी एक्टर ने खुदकुशी कर ली। उसने अपने इंस्टाग्राम पर लास्ट में यही पोस्ट किया था। #prekshamehta ये बहुत दुखद है। तुम बहुत यंग थी। तुम्हारे सामने पूरी जिंदगी थी! हमें मेंटल हेल्थ के बारे में बात करने की जरूरत है।’
करण ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘उसका इंस्टाग्राम बिल्कुल सामान्य है। यह बतलाता है कि हमें कठिन समय में हमारे आसपास के लोगों की देखभाल करने की कितनी आवश���यकता है। RIP little one. हम तुम्हारे लिए प्रार्थना करेंगे! यह भी गुजर जाएगा!’ करण ने अपने इन ट्वीट्स को इंस्टाग्राम भी स्क्रीनशॉट के साथ पोस्ट किया। उन्होंने इंस्टा पर लिखा, ‘यह मुश्किल दौर है। लेकिन अच्छा वक्त भी आएगा। यह लॉकडाउन बेहद अजीब है, इसमें चिंता है, नकारात्मकता है। लेकिन हमें मजबूत रहने की जरूरत है।’
प्रेक्षा मेहता के पिता के मुताबिक, लॉकडाउन में ऐक्ट्रेस अपने घर आ गई थी। पुलिस ने प्रेक्षा का जो सुइसाइड नोट शेयर किया है, उसमें ऐक्ट्रेस का दर्द छलकता है। वह लिखती हैं, ‘मेरे टूटे हुए सपनों ने मेरे कॉन्फिडेंस का दम तोड़ दिया है। मैं मरे हुए सपनों के साथ नहीं जी सकती। इन नेगेटिविटी के साथ रहना मुश्किल है। पिछले एक साल से मैंने बहुत कोशिश की। अब मैं थक गई हूं।’
बता दे की टीवी सीरियल के अलावा प्रेक्षा थिएटर के लिए भी काम करती थी। थिएटर में उसकी शुरुआत अभिजीत वाडकर, संतोष रेगे और नगेंद्र सिंह राठौर के नाट्य ग्रुप ‘ड्रामा फैक्टरी’ से हुई। मंटो का लिखा नाटक ‘खोल दो’ उनका पहला प्ले था। इसको मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद वो ‘खूबसूरत बहू, बूंदें, राक्षस, प्रतिबिंबित, पार्टनर्स, हां, थ्रिल, अधूरी औरत’ जैसे नाटकों में काम कर चुकी थीं। उन्हें अभिनय के लिए तीन राष्ट्रीय नाट्य उत्सवों में फर्स्ट प्राइज मिला था। एकल नाट्य ‘सड़क के किनारे” में जानदार अभिनय के लिए भी उन्होंने अवॉर्ड जीता था।
0 notes
Text
लाइव विडियो: जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा, जीतू पटवारी ने सड़क में घायल पड़े लोगों की इस तरह की मदद
देवास। भोपाल से इंदौर लौट रहे कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सड़क दुर्घटना में रोड पर पड़े घायलों की न सिर्फ मदद की बल्कि खुद की गाडी में सभी को देवास जिला अस्पताल पहुँचाया। घायलों की स्थिति ठीक बताई जा रही है। जीतू पटवारी ने एक जनप्रतिनिधि होने का उत्कृष्ट उदहारण पेश किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जामगोद के नज़दीक दो बाइक आपस में टकरा गईं जिसमे उस पर सवार चार लोग घायल हो गए और सड़क पर ही गिर पड़े। घायलों में कृष्णकांत पिता इश्वर सिंह राठौर उम्र 10 वर्ष निवासी जामगोद, पवन पिता करण मालवीय उम्र 35 निवासी खाटाम्बा, भीमसिंह पिता इश्वर सिंह उम्र २० वर्ष निवासी अनुकूल नगर देवास और मनोहर पिता रामेश्वर उम्र 60 वर्ष निवासी जामगोद थे।
खुद की गाडी से जिला अस्पताल तक ले गए विधायक
जिस समय यह दुर्घटना हुई उसी समय भोपाल की ओर से राऊ विधायक जीतू पटवारी अपने साथियों के साथ इंदौर लौट रहे थे। दुर्घटना देख कर उन्होंने घायलों की मदद की और तुरंत सभी को अपनी गाडी लेकर देवास जिला अस्पताल ले आए जहाँ कांग्रेस नेता जयसिंह ठाकुर भी उनके थे। समय पर इलाज मिलने से घायलों की स्थिति ठीक बताई गई है।
youtube
Hindi News Latest Hindi News
Hindi News लाइव विडियो: जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा, जीतू पटवारी ने सड़क में घायल पड़े लोगों की इस तरह की मदद Read Latest Hindi News on Kranti Bhaskar.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/state-news/madhya-pradesh-news/40401/
0 notes
Photo
पैर टूटने से घायल गाय को गौशाला पहुचाया ,नेकी के लिए आगे आये युवा शिवपुरी- फिजिकल थाने के पास गाय का पैर टूटने से घायल अवस्था मे पड़ी गाय जो लगभग सात दिनों पीड़ित गाय का इलाज युवा समाज सेवी राजकुमार राठौर करा रहे थे अचानक ही इस बात खबर उनके साथियो इमरोज खान, करण सिंह राठौर, विनय ,,को लगी तो वह सभी गौसेवक गोरक्षा हेतु आगे आये उनके द्वारा पशु चिकित्सक से इलाज करवाकर गौशाला सेसई में भिजवाया गया। नेकी के इस सराहनीय कार्य की सभी ने प्रशंसा की।
0 notes
Text
सेंट जोसेफ स्कूल में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट से खुशियों का मानसून
जश्न: साइंस बायोलॉजी का रिजल्ट 97 प्रतिशत रहा, शानदार रिजल्ट से 8 वर्षों के रिकॉर्ड टूटे न्यूजवेव @ कोटा सीबीएसई 12वीं बोर्ड में सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल कोटा का रिजल्ट गत 8 वर्षों की तुलना में इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ रहा। रिजल्ट के साथ ही स्टूडेंट्स व पेरेंट्स से शानदार सफलता के फोन आने लगे। स्कूल परिसर में शाम तक जश्न का माहौल रहा। सेंट जोसेफ ग्रुप के चेयरमैन डॉ.अजय शर्मा एवं शिक्षक विद्यार्थियों की सफलता पर ढोल की गूंज में खुशी में झूम उठे। उन्होंने स्टूडेंट्स को मिठाइयाँ खिलाते हुए जीवन में एक सफल इंसान बनने की सीख दी।
स्कूल का रिजल्ट सभी संकायों में 89 प्रतिशत रहा। जिसमें साइंस बायोलॉजी में सर्वाधिक 97 प्रतिशत, साइंस मैथ्स में 89, कॉमर्स में 81 प्रतिशत रहा। छात्रा संस्थिता कर साइंस बायोलॉजी में, जयेश शर्मा साइंस मैथ्स में एवं मानवी सोनी कॉमर्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहे। केमिस्ट्री में पलाश गर्ग व संस्थिता कर को 99 अंक, बायोलॉजी में अशेल चेल्सी डिसूजा को 98, फिजिक्स में करण स्वामी व संस्थिता कर को 96 अंक, मैथ्स में शुभम दानी व नमन गोयल को 99, इकोनॉमिक्स में मानवी सोनी को 99, अकाउंट्स मंे मीनाक्षी सैनी को 90, फिजिकल एजुकेशन में आशीष कुमार पांडे को 99 एवं इंग्लिश में संस्थिता कर को 95 अंक मिले।
स्कूल में मीनाक्षी सैनी, समृद्धि राठौर, प्रियंका पांडेय, सुधांशु भाटिया, ललित प्रदीप राव, नितेश गुप्ता, महर्षिराज सिंह, अमन मिश्रा, मोहित मेहता, अंशित गर्ग, शिरीष रोलीवाल, तनिषा ��ग्रवाल सहित 140 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंकों से सफलता हासिल की। हमने ऐसे छुआ आसमान
संस्थिता कर, 96.8 प्रतिशत साइंस-बायोलाजीे टॉपर केमिस्ट्री में 99 अंकों के साथ स्कूल टॉपर बनने से बहुत खुशी मिली। मैने मोबाइल से दूर रहकर अपने लक्ष्य के लिए पढाई की। माता पिता के साथ टीचर्स ने बहुत सपोर्ट किया। रोज 7 घंटे स्टडी करके कुछ समय अपनी हॉबी को देती थी जिससे कभी स्टेªस नहीं रहा।
अशेल चेल्सी डिसूजा, 96 प्रतिशत साइंस बायोलॉजी टॉपर मैंने नियमित पढाई के साथ योग व मेडिटेशन पर ध्यान दिया जिससे मेरा फोकस केवल पढाई पर रहा। प्रेेशर होने पर पेरंेट्स एवं टीचर्स से बातचीत कर हर प्रॉब्लम को सॉल्व किया। सफलता के लिए स्कूल चेयरमैन डॉ.अजय शर्मा को श्रेय जाता है, जिनके मोटिवेशनल स्पीच से हमारा आत्मविश्वास बढा।
जयेश शर्मा, 95.4 प्रतिशत साइंस-मैथ्स टॉपर इस रिजल्ट से शैक्षणिक जीवन में एक मील का पत्थर पार किया है। बिटसेट में भी 350 में से 320 अंक मिले हैं। वह कम्प्यूटर साइंस से बीटेक करना चाहता है। पिता अनिल शर्मा बिजनेसमैन हैं। उसे मैथ्स में 97 व फिजिक्स, केमिस्ट्री में 95-95 मार्क्स मिले। जेईई-एडवांस्ड में भी अच्छी रैंक की उम्मीद है। इस सफलता के लिए पेरेंट्स व स्कूल टीचर्स ने निरंतर गाइड किया।
मानवी सोनी , 92.6 प्रतिशत कॉमर्स टॉपर गंधीजी की पुल,रामपुरा में रहने वाली छात्रा मानवी सोनी ने कॉमर्स में 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उसे इकोनॉमिक्स में सर्वाधिक 99 अंक तथा बिजनेस स्टडी में 96 अंक मिले हैं। वह सीए बनना चाहती है। उसने बताया कि स्कूल में टीचर्स ने एक्स्ट्रा क्लास लेकर पढ़ाया, जिससे रिजल्ट अच्छा रहा। पिता ललित सोनी बिजनेसमेन हैं। Read the full article
0 notes
Photo
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के किसानों और मजदूरों ने निकाला मशाल जुलुस प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के किसानों और मजदूरों ने निकाला मशाल जुलुस रोहनियां- राजातालाब में शनिवार को सायंकाल 6 बजे पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले किसान और मजदूर एक मंच पर आकर वर्तमान सरकार के विरोध में राजातालाब बाजार होते हुए पावर हाउस तक मशाल जुलूस निकाला गया। एक तरफ किसान और मजदूर बदहाल है दूसरी ��रफ इ निकम्मी सरकार बिजली को निजी हांथो में सौपना चाहती है ।जिससे किसानों और मजदूरों पर दोहरा मार पड़ने वाला है ।पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले किसान और मजदूर एक मंच पर आकर वर्तमान सरकार के विरोध में मशाल जुलूस निकाला और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यह सरकार नहीं चेती और विभागों को निजी हांथो में देना बंद नहीं की तो आगामी चुनाव में यही मजदूर किसान इस सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेगी । मशाल जुलूस के पहले हुई सभा में पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि योगीराज सिंह पटेल ने कहा कि एक तरफ किसान बदहाल है ।दूसरी तरफ बिजली की दर बढ़ाकर तथा उसको निजी हांथो में देकर दो तरफा संकट पैदा कर रही है ।जिसके विरोध में जगह जगह किसान मजदूर और नौजवान सड़कों पर उतरकर इस जन विरोधी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का काम करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए पूर्वांचल किसान यूनियन के जिला संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी होने के साथ साथ मजदूर और युवा विरोधी भी है ।आज जरुरत इसबात की है कि सभी एकजुट होकर संघर्ष करें ताकि एक ऐसे समाज का निर्माण हो सके जिसमें सभी बराबर हो । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कारपोरेट सेक्टर के लिए काम कर रही है ।जिसका नतीजा है कि बिजली व अन्य विभागों को निजी हांथो में दिया जा रहा है ।सभा को संबोधित करते हुए पूर्वांचल किसान यूनियन के संरक्षक महेंद्र पटेल ने कहा कि बिजली का निजी करण करना देश को बेचने जैसा है ।जब तक सरकार कारपोरेट घराने के लिए काम करती रहेगी तब तक आम आदमी का भला नहीं हो सकता । सभा के बाद एक मशाल जुलुस का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व यूनियन के अध्यक्ष योगिराज पटेल ने किया ।जिसमे सैकड़ों किसान और मजदूर साथी शामिल हुए ।सञ्चालन यूनियन के महासचिव बीरेंद्र यादव ने किया । मशाल जुलुस में मुख्य रूप सेें मुकेश प्रधान,महेंद्र,गणेश,विवेक यादव,विवेक,बबलू,प्रभु,अशोक,अनवर,कमल,राधेश्याम,अजीत,जैसलाल,ओमप्रकाश,अजीत,बबलू,सोमारू पटेल आदि लोग शामिल हुए ।
0 notes
Text
बिना मेकअप सेट पर काम करती है टीवी जगत की ये 10 अभिनेत्रियां, नंबर 2 है बहुत खूबसूरत!
New Post has been published on https://www.bollywoodpapa.com/these-tv-actressess-work-on-shooting-set-withiout-make-up/
बिना मेकअप सेट पर काम करती है टीवी जगत की ये 10 अभिनेत्रियां, नंबर 2 है बहुत खूबसूरत!
दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की तरह टीवी इंडस्ट्री में भी एक से बढ़ कर एक खुबसूरत अभिनेत्रिया मौजूद है जिनके लाखो करोड़ो दीवाने मोजूद है लेकिन आज आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रीयो के बारे में बता रहे है जो शूटिंग के दौरान मेकअप नही करती है यानी बिना मेकअप के काम करती है।
अदिति शर्मा
टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री अदिति कलर्स टीवी के पॉपुलर शो सिलसिला बदलते रिश्तो का में मुख्य किरदार निभाते नज़र आयी थी।शो में लीप आने के बाद इनका किरदार हटा दिया गया था। रियल लाइफ में अदिति बहुत सिंपल है और कई बार बिना मेकअप सेट पर काम कर चुकी है।
आमना शरीफ
पिछले कई समय से आमना टीवी इंडस्ट्री से दूर है और असल ज़िंदगी में शादी कर चुकी है।असल लोकप्रियता इन्हे सीरियल कही तो होगा से मिली थी।आमना भी बिना मेकअप सेट पर काम करती है।
अविका गौर
टीवी जगत की उभरती हुई अभिनेत्री अविका को दर्शको के बीच असल लोकप्रियता कलर्स टीवी के शो बालिका वधु से मिली थी। इन्हे भी बिना मेकअप शो के सेट पर काम करने की आदत है।
छवि पांडे
टीवी के स��रियल एक बूँद इश्क़ में इनका अभिनय काफी पसंद किया गया था और अब के समय में लेडीज स्पेशल सीजन 2 में नज़र आ रही है।छवि भी बिना मेकअप सेट पर काम काम करती है।
दीपिका सिंह
टीवी के जाने माने शो दिया और बाती हम शो में संध्या राठी का किरदार निभाते नज़र आयी थी और इन दिनों अपनी निजी ज़िन्दगी में बिजी है। दीपिका भी बिना मेकअप सेट पर काम करती है।
ईशा सिंह
टीवी अभिनेत्री ईशा अब के समय ने सीरियल इश्क़ सुभान अल्लाह में ज़ारा सिद्दीकी का किरदार निभा रही है जिसमे इन्हे काफी पसंद किया जाता है।ये भी बिना मेकअप सेट पर काम करती है।
जिया मानेक
टीवी के चर्चित शो साथ निभाना साथिया में गोपी बहु के किरदार में इन्हे बहुत पसंद किया गया था। जिया भी बिना मेकअप सेट पर काम करती है।
अदिति राठौर
टीवी जगत के पोपुलर सीरियल नामकरण में अवनि के किरदार में अदिति को बहुत लोकप्रियता मिली थी।नामकरण शो के कई एपिसोड में अवनि ने बिना मेकअप काम किया है।
जिज्ञासा सिंह
टीवी जगत के स्टार प्लस के शो नज़र में मुख्य भूमिका निभा अभिनेत्री जिज्ञासा टीवी जगत जानी मानी अभिनत्री है और इन्हे भी बिना मेकअप सेट पर काम करना अच्छा लगता है।
अंकिता शर्मा
इन दिनों अंकिता टीवी पर एक्टिव नहीं है लेकिन कलर्स टीवी के शो स्वाभिमान में इनका अभिनय काफी पसंद किया गया था। इस शो में वो नैना करण सिंह चौहान का किरदार निभाते नज़र आयी थी।अंकिता असल ज़िंदगी में बहुत खूबसूरत है और कई बार बिना मेकअप शो के सेट पर काम कर चुकी है।
0 notes