Tumgik
#कनक पांडेय
filmysansaar · 7 years
Text
फिटनेस क्‍वीन प्रियंका पंडित ने किया अपना 20 किलो वजन कम
फिटनेस क्‍वीन प्रियंका पंडित ने किया अपना 20 किलो वजन कम
भोजीवुड में अपनी फिटनेस को लेकर सचेत रहने वाली एक्‍ट्रेस प्रियंका पंडित ने अपना वजन कम किया है. खबर है कि इस फिटनेस क्‍वीन ने अपनी आने वाली नई फिल्‍म को लेकर 20 किलो वजन कम किया है, जिसे रतन राहा डायरेक्‍ट कर रहे हैं. इस फिल्‍म में उनके आपोजिट रितेश पांडेय नजर आयेंगे. फिल्म की शूटिंग 16 अक्‍टूबर से गुजरात में शुरू होने वाली है. हालांकि अभी इस फिल्‍म का नाम फाइनल नहीं हुआ है.
वहीं, प्रियंका ने…
View On WordPress
0 notes
mastereeester · 4 years
Text
बोलो गर्व से वंदे मातरम का 26 जनवरी को होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर [Source: Patrika : India's Leading Hindi News Portal]
बोलो गर्व से वंदे मातरम का 26 जनवरी को होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर [Source: Patrika : India’s Leading Hindi News Portal]
भोजपुरी फिल्म अभिनेता प्रमोद प्रेमी की फिल्म “बोलो गर्व से वंदे मातरम” का 26 जनवरी को वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा। यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित एक एक्शन फिल्म है। जिसमें प्रमोद प्रेमी मुख्य किरदार में नजर आएंगे, वहीं उनके ऑपोजिट कनक पांडेय रहेंगी। फिल्म निर्माता-निर्देशक चंदन चौधरी ने इस फिल्म का थियेटर में रिलीज होने से पहले टेलिविजन प्रीमियर का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म का…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
lokkesari · 4 years
Text
पौराणिक मेले हमारी लोक संस्कृति की पहचान_ डॉ. राजे नेगी
New Post has been published on http://lokkesari.com/identify-our-folk-culture-the-puranic-fairs-raj-knegie.html
पौराणिक मेले हमारी लोक संस्कृति की पहचान_ डॉ. राजे नेगी
हरिपुर कला 14 जनवरी 2021_ उत्थान सेवा समिति हरिपुर कला द्वारा आयोजित मेले में युवाओं ने दिखाए जोश। गुरुवार को शांतिमार्ग स्थित हरिपुर कला मैदान में उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रथम गेंद मेले कार्यक्रम का शुभारंभ आम आदमी पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी,जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल एवं समिति के अध्यक्ष दीपक जुगलान ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दीपक जुगलान ने बताया कि समिति द्वारा प्रथम बार हरिपुर कला में गिन्दी कोथिक मेले कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कोथिक में रस्साकशी प्रतियोगिता एवं पतंगबाजी कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि पौराणिक मेले हमारी लोक संस्कृति की पहचान है जिसे बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।नेगी ने कहा कि अब तक यह मेला पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक की थलनदी में आयोजित होता रहा है जिसका आयोजन वहां पर उदयपुर एवं अजमेर पट्टी के लोगों के बीच होता था।
गिन्दी कोथिक का मैच नरेंद्र क्लब और उत्थान क्लब के बीच हुवा जिसमे नरेंद्र क्लब ने बाजी मारी।इस अवसर पर उत्तराखंड स्पोर्ट्स एशोसिएशन के अध्यक्ष आर सी भट्ट एवं महामंत्री दिनेश पैन्यूली,अजीत सिंह पयाल, ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला,यूजेपी नेता कनक धने,राज्य आंदोनकारी चन्द्रकान्ता बेलवाल,सुनील जुगलान,अनिल जोशी,पुष्पा जुगलान,मनोज पांडेय,हिमांशु सिलस्वाल,तरुण त्यागी,राहुल ममगई,चंद्रमोहन गवाड़ी, गोकुल डबराल,दिवाकर शर्मा,संगीता सिलस्वाल समेत ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 notes
awadhesh-cvmnews · 4 years
Photo
Tumblr media
बाबरी विध्वंस मामले से बरी होने पर पूर्व विधायक पवन पांडेय ने हनुमानगढ़ी में टेका माथा (सीवीएम न्यूज़ प्रतिनिधि डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू) अयोध्या। शेरे यूपी पूर्व विधायक अम्बेडकर नगर पवन पांडेय आज बाबरी विध्वंस के आरोपित मामले से बरी होने के उपरांत सर्वप्रथम सिद्घपीठ अयोध्या हनुमानगढ़ी, कनक भवन व राम लला मन्दिर पहुंचे। यहां श्री पांडेय ने भगवान बजरंगबली का दर्शन पूजन किये। इस दौरान श्री पांडेय ने कहा कि यह भगवान श्रीराम जी की व बजरंगबली की कृपा रही कि हम सब बाइज्जत बरी हुए है। यह बड़ा ही हर्ष व गौरव का विषय है। अयोध्या में भगवान श्री रामलला का अब भव्य दिव्य व नव्य मंदिर बनना शुरू हो गया है। अब हम सबको काशी व मथुरा भी पूरी तरह चाहिए। उनके साथ सन्तोष दूबे व गांधी यादव आदि भी शामिल रहे। इस दौरान श्री पांडेय का राम नगरी अयोध्या आगमन होने पर भव्य स्वागत सत्कार फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर किया गया। श्री पांडेय का स्वागत हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन प्रेमदास जी महराज, महंत गौरी शंकरदास जी महाराज, साकेत कालेज के पूर्व अध्यक्ष निशेन्द्र मोहन मिश्र 'गुड्डू भैया', महंत अवधेश कुमारदास, सुप्रसिद्ध कथावाचक ज.गु.रा. स्वामी डॉ. राघवाचार्यजी महाराज, कविराजजी, महंत भरतदास सहित अन्य लोगो ने किए।
0 notes
Link
The Efforts Of Actress Kanak Pandey And Saikat Kumar Made The Return Of Purvanchal Residents Possibleएक्ट्रेस कनक पाण्डेय और सैकत कुमार की कोशिशों से पूर्वांचल वासियों की घर वापसी संभव पूर्वांचल प्रवासी मिलन संस्था ने कराई मजदूरों की सकुशल देशवापसी स्वदेश वापसी अभियान के तहत सैकड़ों पूर्वांचल के भारतीयों को सयुंक्त अरब अमीरात से वापस भेजा गया पूरी दुनिया इस समय बहुत कठिन दौर से गुजर रही है, विश्व भर में लोग कोरोना की मार से बेहाल हैं, ऐसे में श्रमिकों का हाल किसी से छुपा नहीं है।  देश और विदेश में फैले पूर्वांचलवासी श्रमिक बहुत परेशान और बेहाल हैं। दुबई में लगभग ५ लाख पूर्वांचली श्रमिक कार्यरत थे, पर कोरोना की मार ने उनकी नौकरियां छीन ली, उसके बाद सभी घर वापसी के लिए परेशान हो गए। परदेस से अपने देश लौटने की बेचैनी बढ़ने लगी, पर कोई फ्लाइट न होने के कारण सभी अपने घर नहीं आ पा रहे थे और दर दर भटक रहे थे। ऐसे में दुबई की संस्था पूर्वांचलियों के दुःख-सुख की साथी “पूर्वांचल प्रवासी मिलन” और भोजपुरी अभिनेत्री कनक पांडेय एक मसीहा बनकर सामने आई। उनसे अपने देशवासियों का दुःख देखा नहीं गया और जुट गई मजबुर हिन्दुस्तानियों की सकुशल घर वापसी के अभियान से। जबसे लॉक डॉउन शुरू हुआ कनक पांडेय काफी वर्कर्स को रोज़ खाना खिलाती आ रही हैं। वह इस नेक काम मेे अब भी लगी हुई है। जब वह मजदूरों को खाना देने जाती थी, तो उनका दर्द उनसे देखा नहीं जाता था, लोग अपना हाल सुनाते सुनाते रोने लगते थे, फिर कनक पांडेय ने उन्हें उनके घर वापस भेजने का सोच लिया। जब कनक पांडेय ने पूर्वांचल प्रवासी मिलन (पी पी एम) के चेयर मैन सैकत कुमार से मजदूरों का दर्द बयान किया और अपनी सोच को सामने रखा तो उन्होंने कनक का पूरा सहयोग दिया। उनके साथ मिलकर कनक पांडेय ने इस मिशन को कामयाब बनाया और सैकड़ों मजदूरों और उनके हजारों घरवालों की दुआएं पाईं। कनक पांडेय सैकत कुमार की कंपनी की पार्टनर भी हैं और इस नेक पहल को करके उनके दिल को जो सुकून मिला वो अद्वितीय है। कनक पांडेय कहती हैं “सैकत कुमार जी का जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए वो कम है।उनके इस योगदान के बिना इतना बड़ा काम संभव नहीं था। सैकत कुमार पूर्वांचल प्रवासी मिलन के चेयरमैन होने के साथ साथ स्काई कैप इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड दुबई यूएई के सीआईओ और फाउंडर भी हैं। आपको बता दें कि कनक पांडेय ने सैकत कुमार जी के सहयोग से स्वदेश वापसी अभियान के तहत ३५० पूर्वांचल क्षेत्र के भारतीयों को सयुंक्त अरब अमीरात से वापस लखनऊ और जयपुर १९ तथा २० जून को आईके इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की फ्लाइट से भेजा गया। भारत के अन्य शहरो जैसे गया, गुवाहाटी, कोलकाता के लिए भी उडान जल्द ही उड़ान भरेंगी| उनकी वाराणसी की फलाइट 29 June ko उड़ान के लिए तैयार है।   ये सब जो पॉसिबल हुआ उसके पीछे कुछ और लोगो की भी बहुत ही महतवपूर्ण भूमिका रही है, जिनमे प्रमुख नाम श्री विपुल जी, भारत के कांसुलेट जेनेरल, श्री अजय सिंह, स्पाइस जेट के चेयरमैन, श्री संजय खन्ना, आईके इंटरनेशनल एअरपोर्ट के सीइओ और श्री अवनीश कुमार अवस्थी उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी, श्री बाबूलाल मरांडी, नेता विपक्ष, झारखण्ड, श्री सुनील तिवारी, रांची झारखण्ड के विपक्ष के नेता के पोलिटिकल एडवाइजर के नाम उललेखनीय है। साथ ही कुछ और नाम का ज़िक्र भी जरूरी है जैसे, विकास, मनोज सिंह, रवि, मानस, गुरमीत, अशीम भाई, शाहीन भाई और प्रदीप शुक्ल जी। कनक पांडेय का कहना है कि पूर्वांचल प्रवासी मिलन संस्था ऐसे लोगो की मदद हमेशा ही करती रहेगी तथा कोई भी किसी प्रकार की मदद के लिए हमें संपर्क कर सकता है । पूर्वांचल प्रवासी मिलन की स्थापना का उदेश्य ही बिहार, झारखण्ड तथा उत्तेर प्रदेश के लोगो के बीच एक अच्छे सम्बन्ध को स्थापित करना है , खासकर वो लोग जो इन प्रदेशो से आकर सयुंक्त अरब अमीरात में रह रहे है I कनक पांडेय के इस जज्बे को सलाम, कि उन्होंने परेशान हाल और मजबुर मजदूरों का दर्द समझा और उन्हें उनके परिवार वालों से मिलवाया।
0 notes
filmykhabarmantra · 5 years
Photo
Tumblr media
लखनऊ में किसका दिल धड़का रही हैं अभिनेत्री कनक पांडेय भोजपुरी सिने सवाब की बेहतरीन फनकारा कनक पांडेय इन दिनों नवाबों के शहर लखनऊ अपनी शोख अदाओं के साथ दिल की धड़कनों को तेज कर रही हैं। जी हां, कनक पांडेय की उपस्थिति लखनऊ की सड़कों और खूबसूरत जगहों पर बखूबी देखी जा सकती हैं, जहां उनका स्‍वैग दर्शकों क��� दिल की धड़कने बढ़ रहा है। दरअसल, कनक इन दिनों लखनऊ में अपनी एक अलबम ‘दिलवा हमार धड़केला’ की शूटिंग कर रही हैं।
0 notes
filmysansaar · 7 years
Text
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान 11 अगस्त सिनेमाघरों में
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान 11 अगस्त सिनेमाघरों में
पाकिस्‍तान को वर्ल्‍ड कप टाइटल जिताने वाले क��रिकेटर इमरान खान ने कभी कहा था कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍तों में सुधार का जरिया क्रिकेट ही बन सकता है. कुछ इसी सोच के हिसाब से बनायी गयी फिल्‍म इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का प्रदर्शन 11 अगस्‍त को सिनेमाघरों में होगा. इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड के बैनर तले बनी अब तक की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तानबनकर तैयार है. यूं तो भोजपुरी…
View On WordPress
0 notes
Link
The Efforts Of Actress Kanak Pandey And Saikat Kumar Made The Return Of Purvanchal Residents Possibleएक्ट्रेस कनक पाण्डेय और सैकत कुमार की कोशिशों से पूर्वांचल वासियों की घर वापसी संभव पूर्वांचल प्रवासी मिलन संस्था ने कराई मजदूरों की सकुशल देशवापसी स्वदेश वापसी अभियान के तहत सैकड़ों पूर्वांचल के भारतीयों को सयुंक्त अरब अमीरात से वापस भेजा गया पूरी दुनिया इस समय बहुत कठिन दौर से गुजर रही है, विश्व भर में लोग कोरोना की मार से बेहाल हैं, ऐसे में श्रमिकों का हाल किसी से छुपा नहीं है।  देश और विदेश में फैले पूर्वांचलवासी श्रमिक बहुत परेशान और बेहाल हैं। दुबई में लगभग ५ लाख पूर्वांचली श्रमिक कार्यरत थे, पर कोरोना की मार ने उनकी नौकरियां छीन ली, उसके बाद सभी घर वापसी के लिए परेशान हो गए। परदेस से अपने देश लौटने की बेचैनी बढ़ने लगी, पर कोई फ्लाइट न होने के कारण सभी अपने घर नहीं आ पा रहे थे और दर दर भटक रहे थे। ऐसे में दुबई की संस्था पूर्वांचलियों के दुःख-सुख की साथी “पूर्वांचल प्रवासी मिलन” और भोजपुरी अभिनेत्री कनक पांडेय एक मसीहा बनकर सामने आई। उनसे अपने देशवासियों का दुःख देखा नहीं गया और जुट गई मजबुर हिन्दुस्तानियों की सकुशल घर वापसी के अभियान से। जबसे लॉक डॉउन शुरू हुआ कनक पांडेय काफी वर्कर्स को रोज़ खाना खिलाती आ रही हैं। वह इस नेक काम मेे अब भी लगी हुई है। जब वह मजदूरों को खाना देने जाती थी, तो उनका दर्द उनसे देखा नहीं जाता था, लोग अपना हाल सुनाते सुनाते रोने लगते थे, फिर कनक पांडेय ने उन्हें उनके घर वापस भेजने का सोच लिया। जब कनक पांडेय ने पूर्वांचल प्रवासी मिलन (पी पी एम) के चेयर मैन सैकत कुमार से मजदूरों का दर्द बयान किया और अपनी सोच को सामने रखा तो उन्होंने कनक का पूरा सहयोग दिया। उनके साथ मिलकर कनक पांडेय ने इस मिशन को कामयाब बनाया और सैकड़ों मजदूरों और उनके हजारों घरवालों की दुआएं पाईं। कनक पांडेय सैकत कुमार की कंपनी की पार्टनर भी हैं और इस नेक पहल को करके उनके दिल को जो सुकून मिला वो अद्वितीय है। कनक पांडेय कहती हैं “सैकत कुमार जी का जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए वो कम है।उनके इस योगदान के बिना इतना बड़ा काम संभव नहीं था। सैकत कुमार पूर्वांचल प्रवासी मिलन के चेयरमैन होने के साथ साथ स्काई कैप इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड दुबई यूएई के सीआईओ और फाउंडर भी हैं। आपको बता दें कि कनक पांडेय ने सैकत कुमार जी के सहयोग से स्वदेश वापसी अभियान के तहत ३५० पूर्वांचल क्षेत्र के भारतीयों को सयुंक्त अरब अमीरात से वापस लखनऊ और जयपुर १९ तथा २० जून को आईके इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की फ्लाइट से भेजा गया। भारत के अन्य शहरो जैसे गया, गुवाहाटी, कोलकाता के लिए भी उडान जल्द ही उड़ान भरेंगी| उनकी वाराणसी की फलाइट 29 June ko उड़ान के लिए तैयार है।   ये सब जो पॉसिबल हुआ उसके पीछे कुछ और लोगो की भी बहुत ही महतवपूर्ण भूमिका रही है, जिनमे प्रमुख नाम श्री विपुल जी, भारत के कांसुलेट जेनेरल, श्री अजय सिंह, स्पाइस जेट के चेयरमैन, श्री संजय खन्ना, आईके इंटरनेशनल एअरपोर्ट के सीइओ और श्री अवनीश कुमार अवस्थी उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी, श्री बाबूलाल मरांडी, नेता विपक्ष, झारखण्ड, श्री सुनील तिवारी, रांची झारखण्ड के विपक्ष के नेता के पोलिटिकल एडवाइजर के नाम उललेखनीय है। साथ ही कुछ और नाम का ज़िक्र भी जरूरी है जैसे, विकास, मनोज सिंह, रवि, मानस, गुरमीत, अशीम भाई, शाहीन भाई और प्रदीप शुक्ल जी। कनक पांडेय का कहना है कि पूर्वांचल प्रवासी मिलन संस्था ऐसे लोगो की मदद हमेशा ही करती रहेगी तथा कोई भी किसी प्रकार की मदद के लिए हमें संपर्क कर सकता है । पूर्वांचल प्रवासी मिलन की स्थापना का उदेश्य ही बिहार, झारखण्ड तथा उत्तेर प्रदेश के लोगो के बीच एक अच्छे सम्बन्ध को स्थापित करना है , खासकर वो लोग जो इन प्रदेशो से आकर सयुंक्त अरब अमीरात में रह रहे है I कनक पांडेय के इस जज्बे को सलाम, कि उन्होंने परेशान हाल और मजबुर मजदूरों का दर्द समझा और उन्हें उनके परिवार वालों से मिलवाया।
0 notes
filmykhabarmantra · 6 years
Photo
Tumblr media
आर्मी एक जंग का फ़र्स्ट लुक रिविल्ड फ़िल्म के मुनाफ़े की कुल राशि सेना राहत कोष में जाएगी : रंजन शर्मा आइएएस ज्योति कलश भी दिखेंगे महत्वपूर्ण भूमिका में मुम्बई : ऐसा पहली बार होगा जब किसी फ़िल्म का सारा मुनाफा सेना राहत कोष में जाएगी और इसकी अधिकारिक घोषणा फ़िल्म के मुहूर्त के मौक़े पर ही कर दी गई थी। ABS फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्‍म आर्मी एक जंग का फ़र्स्ट लुक होली के अवसर पर जारी किया गया, जिसे पूरे देश से सराहनाएं मिल रहीं हैं। सोशल मीडिया पर ख़ुद ही लोग इस फ़िल्म को देखने की अपील करते दिख रहें हैं। लोगों ने इसे फ़िल्म नहीं मुहीम बताया है। यह फिल्‍म देश के उन तमाम सेना के जवानों के जीवन से प्रेरित है, जो अपने घर परिवार को छोड़ कर देश की सरहदों की रक्षा के लिए अनवरत लगे रहते हैं और शहीद हो जाते हैं। चाहे धूप हो, सर्दी हो या बारिश हो विषम से विषम परिस्थिति में भी वे देश की रक्षा के लिए 24 घंटे नि:स्‍वार्थ भाव से लगे रहते हैं। फिल्‍म के लेखक निर्देशक रंजन शर्मा ने इन्‍हीं जवानों की जीवन के बारे यह फिल्‍म लेकर आ रहे हैं, ताकि लोग जान सकें कि एक आर्मी मैन देश के लिए कितना महत्वपूर्ण है। आर्मी एक जंग के निर्माता अरुण कुमार ओझा हैं और सह निर्माता सुधाकर कुमार हैं। उन्‍होंने बताया कि सेना के जवानों पर बनी अब तक की यह सबसे अलग और आकर्षक फिल्‍म होगी। इस फ़िल्म को देखने के बाद लोग आर्मी के असल जीवन से परिचय पाएँगे और यह लोगों के उपर गहरा प्रभाव छोड़ेगी। फिल्म की शूटिंग अगस्त से दिल्ली, बिहार, बाघा बॉर्डर और कश्मीर में की जा चुकी है  जल्द ही रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्‍म की सबसे अहम बात ये है कि फिल्‍म के मुनाफे की कुल राशि प्रधानमंत्री सेना राहत कोष को जाएगी। फ़िल्म के पी आर ओ सर्वेश कश्यप हैं। फ़िल्म में आइएएस ज्योति कलश एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में पठ-कथा व संवाद नन्हे पांडेय का है। फिल्‍म में अरुण ओझा,सोनम तिवारी,ज्योति कलस,मोहन सिंह,नागेन्द्र उजाला,कनक पाण्डेय,बृजेश त्रिपाठी,अमित तिवारी,भावना गेरा,दीपक दिनकर,दीपक रावत मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म के गीतकार जाहिद अख्तर,राज यादव,प्यारे लाल यादव (कवी जी)पारस बिहारी हैं फ़िल्म के छायंकन विजय आर पाण्डेय तथा संकलन गुल मोहम्मद अंसारी का है
0 notes
filmykhabarmantra · 6 years
Photo
Tumblr media
पलायन पर आधारित भोजपुरी फिल्म-‘अरब’ बॉलीवुड की विख्यात म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के संचालक व फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार अपनी भोजपुरी फिल्म 'अरब' के लोकेशन की खोज के लिए अरब कंट्री मसलन मस्कट, ओमान, दुबई, कतर अपनी टीम के साथ गए हैं। भारतवर्ष में पलायन का मसला काफी गंभीर है।खासकर बिहार, झारखंड और यूपी के लोगों के लिए कोई नई चीज नहीं है। यहां के लोग पलायन की पीड़ा को सदियों से झेलते रहे हैं।अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति लिए बिहार,झारखंड - यूपी के लोग अपनी माटी से दूर ‘अरब’ तक पहुंच जाते हैं। उसके बाद उन्‍हें किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इन्ही सब बातों को भोजपुरी फिल्म-'अरब' की कथावस्तु का आधार बनाया गया है। भोजपुरी फिल्मों के चर्चित निर्देशक पराग पाटिल द्वारा निर्देशित जितेन्द्र गुलाटी व वर्ल्डवाइड चैनल की नवीनतम प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म-'अरब'  के निर्माता रत्नाकर कुमार, लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार मधुकर आनंद, कार्यकारी निर्माता मुन्ना हैं। इस फिल्‍म में जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दूबे के अलावा अभिनेता अवेधश मिश्रा, सुशील सिंह, देव सिंह, प्रकाश जैश, सुबोध सेठ, स्‍मृति सिन्‍हा, कनक पांडेय, यामिनी सिंह, जे. नीलम, सोनालिका प्रसाद, हरिकेश यादव, अनिता रावत, रोहित सिंह मटरु और दीपक सिन्‍हा भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आयेंगे। पलायन पर आधारित भोजपुरी फिल्म-'अरब'की शूटिंग मस्कट, ओमान, दुबई और कतर में की शीघ्र ही शुरू होने वाली है। संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय
0 notes
filmykhabarmantra · 6 years
Photo
Tumblr media
भोजपुरी फिल्‍म ‘अरब’ में दिखेगा बिहार – यूपी के लोगों के पलायन की पीड़ा पलायन, बिहार और यूपी के लोगों के लिए कोई नई चीज नहीं है, लेकिन आज के दौर में यह बेहद गंभीर मसला बन चुका है। चाहे अपने देश में हो या दूसरे देशों में। यहां के लोग पलायन की पीड़ा को सदियों से झेलते रहे हैं। पेट की भूख मिटाने लिए बिहार – यूपी के लोग अपनी माटी से दूर ‘अरब’ तक पहुंच जाते हैं। उसके बाद उन्‍हें क्‍या - क्‍या झेलना होता है, एक ऐसी ही कहानी लेकर निर्देशक पराग पाटिल दर्शकों के बीच आ रहे हैं। अभी हाल ही में इस फिल्‍म का मुहूर्त गुजरात के सिलवासा में किया गया है। पलायन पर आधारित इस फिल्‍म का निर्माण वर्ल्‍डवाइड रिकॉर्ड के रत्‍नाकर कुमार कर रहे हैं। रत्‍नाकार कुमार और पराग पाटिल की जोड़ी की पहचान भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर लीक से हट कर फिल्‍में बनाने वाले की है। फिल्‍म में भोजपुरी स्‍क्रीन के जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे नजर आयेंगे। इसके अलावा वरसटाइल एक्‍टर अवेधश मिश्रा, सुशील सिंह, देव सिंह, प्रकाश जैश, सुबोध सेठ, स्‍मृति सिन्‍हा, कनक पांडेय, यामिनी सिंह, जे. नीलम, सोनालिका प्रसाद, हरिकेश यादव, अनिता रावत, रोहित सिंह और दीपक सिन्‍हा ���ी नजर आयेंगे। फिल्‍म ‘अरब’ के पीआरओ रंजन सिन्‍हा ने बताया कि बिहार – यूपी के लोग जब अपने देश को छोड़ कर अरब तक की यात्रा कर लेते हैं। फिर उनके साथ भाषा, रहन – सहन, खान – पान और स्‍थानीय लोगों के साथ सामंजस्‍य बनाना कितना मुश्किल होता है, यह इस‍ फिल्‍म में दिखाया जायेगा। फिल्‍म का मकसद लोगों के बीच एक संदेश पहुंचाना है, इसके लिए भोजपुरी से अच्‍छा कोई लैंग्‍वेज नहीं हो सकता था। इसलिये पराग पाटिल ने इस सब्‍जेक्‍ट पर फिल्‍म बनाने की सोची। हालांकि मुहूर्त के दौरान किसी ने फिल्‍म की पटकथा नहीं बताई। लेकिन ये जरूर कहा कि ऐसे इश्‍यू पर पहली बार भोजपुरी में प्रयोग को सभी के लिए नया अनुभव होगा। बात दें कि फिल्‍म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है। संगीतकार मधुकर आनंद हैं।
0 notes
Text
Boss Bhojpuri Film Shooting In Progress at Varanasi’s Costly Location
New Post has been published on http://www.leadingnews.ooo/boss-bhojpuri-film-shooting-in-progress-at-varanasis-costly-location-2/
Boss Bhojpuri Film Shooting In Progress at Varanasi’s Costly Location
पवन सिंह और प्रेम राय की बॉस की शूटिंग हो रही है वाराणसी के महंगे लोकेशन पर
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह और जाने माने फ़िल्म निर्माता प्रेम राय और विशाल सिंह की भोजपुरी फिल्म बॉस की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन धरती बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में भव्य पैमाने पर महंगे बजट के साथ की जा रही है। वाराणसी के महंगे महंगे लोकेशन फिल्म की शूटिंग की जा रही है। इस फिल्म में पहली बार बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता महेश मांजरेकर अभिनय कर रहे हैं। दूसरी खास बात मोनिका बेदी का स्पेशल सांग भी है और नई अदाकारा आर्शिया को लांच किया जा रहा है।
  फिल्म में चार हेलीकॉप्टर, दो क्रूज, दो चैसिंग बोट, एक जलपरी, बीस फोर व्हीलर मोटरसाइकिल और बीस लाख की फ्लाइट यूज किया जा रहा है। इस तरह से फिल्म की डिमांड पर काफी खर्च किया जा रहा है। श्रेयस फिल्म्स में बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। कई सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म मेकर प्रेम राय जब कोई फिल्म बनाते हैं तो वह कमाल की तकनीकी के साथ भव्यता से परिपूर्ण होती है। फ़िल्म के निर्माता प्रेम राय व विशाल सिंह हैं। निर्देशक अरविन्द चौबे हैं। लेखक वीरू ठाकुर हैं। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह व दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही व ओम झा हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। मुख्य कलाकार पवन सिंह, आर्शी, चाँदनी सिंह, कनक पांडेय, महेश मांजरेकर, जय सिंह, अमित शुक्ला, इला पांडेय, संजय वर्मा, करन पांडेय, सोनिया मिश्रा, जस्सी सिंह, सलिल सुधाकर, अजय सूर्यवंशी, सत्य प्रकाश, संजय कोर्वे, गौरव कुमार, निरंजन चौबे, संजीव मिश्रा, कमलाकांत मिश्रा, अनूप मिश्रा, रागिनी राय, नमिता पांडेय, अरुण मिश्रा हैं।
उल्लेखनीय है कि पवन सिंह ने श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले प्रेम राय द्वारा निर्मित दो भोजपुरी फिल्म हुकूमत और सईयां सुपरस्टार किया है। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्दा व्यवसाय कर सफलता का परचम लहराया था। अब यह तीसरी फिल्म बॉस भी बड़े बजट की बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म बनाई जा रही है। फ़िल्म के निर्देशक अरविन्द चौबे की भी प्रेम राय के साथ यह तीसरी फिल्म है। फिल्म की शूटिंग वाराणसी के रमणीय पर्यटन स्थलों पर भव्य पैमाने पर की जा रही है।
——–Ramchandra Yadav (PRO)
0 notes