#औद्योगिक उत्पादन
Explore tagged Tumblr posts
Text
मप्रः रीवा की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से किया वर्चुअल संवाद
भोपाल, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में बुधवार को आयोजित पांचवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना करने वाले उद्योगपतियों तथा निवेशकों से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने इस दौरान हातोद जिला इंदौर में प्लास्टिक प्रोडक्ट्स उत्पादन के लिए आरंभ हो रही मां तुलजा इंडस्ट्रीज की श्वेता शाह, पीथमपुर जिला धार में ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग को…
0 notes
Text
आकाशवाणी छत्रपती संभाजीनगर , दिनांक: 23.10.2024 रोजीचे दुपारी 01.00 वाजताचे मराठी बातमीपत्र.
चालू आर्थिक वर्षात भारताच्या सकल घरगुती ��त्पादनाचा वृद्धिदर सात टक्के राहण्याचा अंदाज आंतरराष्ट्रीय नाणेनिधी- आयएमएफ-नं कायम ठेवला आहे. जागतिक अर्थव्यवस्थेसंदर्भातला आपला ताजा अहवाल आयएमएफ-नं प्रसिद्ध केला असून, पुढच्या आर्थिक वर्षात भारताचा वृद्धिदर साडेसहा टक्के राहील, असा अंदाजही त्यात वर्तवला आहे.
****
शीख समुदायाचं पवित्र स्थळ असलेल्या श्री कर्तारपूर साहिबला जाणा-या मार्गासंबंधीच्या, भारत आणि पाकिस्तानदरम्यानच्या कराराला पाच वर्षांची मुदतवाढ देण्यात आली आहे. शीख समुदायाला आपल्या पवित्र स्थळाला भेटी देता याव्यात, यासाठी केंद्र सरकारचे सतत प्रयत्न सुरू असल्याचं याबाबतच्या वृत्तात म्हटलं आहे.
****
स्वतंत्र भारताच्या उभारणीत महत्त्वाची भूमिका बजावणारे देशाचे पहिले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल यांच्या दीडशेव्या जयंतीच्या निमित्तानं देशभरात, २०२४ ते २०२६ अशी दोन वर्षं विशेष कार्यक्रमांचं आयोजन करण्यात येणार आहे. गृहमंत्री अमित शाह यांनी आज ही माहिती दिली.
****
केरळमधल्या वायनाड लोकसभा मतदारसंघातल्या पोटनिवडणुकीसाठी काँग्रेसच्या उमेदवार प्रियांका गांधी यांनी आज उमेदवारी अर्ज दाखल केला. राहुल गांधी यांनी या जागेवरुन खासदारकीचा राजीनामा दिल्यानंतर ही जागा रिक्त झाली होती.
****
विधानसभा निवडणुकीसाठी अर्ज दाखल करण्याच्या कालच्या पहिल्या दिवशी, राज्यातून ५७ उमेदवारांचे ५८ अर्ज दाखल झाल्याची माहिती मुख्य निवडणूक अधिकारी कार्यालयानं दिली आहे.
बीड जिल्ह्यात काल ४८३ अर्जाची विक्री झाली तर तीन अपक्ष उमेदवारांचे अर्ज दाखल झाले.
लातूर जिल्ह्यात अहमदपूर मधून पाच अपक्ष उमेदवारांनी काल अर्ज भरले. परभणी तसंच जिंतूर विधानसभा मतदार संघात काल पहिल्याच दिवशी प्रत्येकी एक नामनिर्देशन पत्र दाखल करण्यात आलं.
पाथरी विधानसभा मतदार संघातून राष्ट्रवादी काँग्रेस शरदचंद्र पवार पक्षाचे माजी आमदार बाबाजानी दुर्राणी यांनी अपक्ष उमेदवारी अर्ज दाखल केला.
जालना जिल्ह्यात काल दोन जणांचे एकूण तीन अर्ज दाखल झाले. घनसावंगी मतदारसंघासाठी शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाचे शिवाजीराव चोथे यांनी दोन तर जालना विधानसभा मतदारसंघासाठी मिलिंद बोर्डे यांनी अपक्ष उमेदवारी अर्ज केला.
****
अवैधरीत्या उत्पादित होणारी गावठी दारू तसंच बनावट आणि परराज्यातून कर बुडवून येणाऱ्या देशी आणि विदेशी दारू विरुद्ध पोलीस आणि राज्य उत्पादन शुल्क विभाग आता संयुक्तपणे कारवाई करणार आहेत. विधानसभा सार्वत्रिक निवडणुकांच्या पार्श्वभूमीवर राज्याच्या उत्पादन शुल्क विभागाचे आयुक्त डॉक्टर विजय सूर्यवंशी यांनी नांदेड इथं आढावा बैठक घेतली, त्यानंतर त्यांनी ही माहिती दिली. परराज्यातून अवैधपणे दारू राज्यात येऊ नये, यासाठी तेलंगणा आणि कर्नाटक राज्यांच्या सीमांवर पोलीस आणि उत्पादन शुल्क विभागाचे चार संयुक्त तपासणी नाके उभारण्यात आले आहेत.
****
लातूर जिल्हा प्रशासनातर्फे आचारसंहितेची कठोर अंमलबजावणी सुरू आहे. या अंतर्गत लातूर पोलिसांनी औसा तालुक्यात एकावर आचारसंहिता भंगाचा गुन्हा दाखल केला असून १५ जणांवर अवैध शस्त्रास्त्र बाळगल्याप्रकरणी गुन्हे दाखल केले आहेत. 'फेक स्पीच' तसंच समाज माध्यमावर आक्षेपार्ह पोस्ट केल्याप्रकरणीही पाच गुन्हे दाखल झाल्याचं याबाबतच्या वृत्तात म्हटलं आहे.
****
पुणे जिल्ह्यातल्या रांजणगाव औद्योगिक क्षेत्रात अवैधपणे राहणा-या दहा बांगलादेशी नागरिकांना पोलिसांनी अटक केली आहे. काल एका गुन्हेगारी प्रकरणाच्या तपासातून या नागरिकांबाबत ही माहिती मिळाली. या व्यक्तींकडे आधार कार्ड, मतदारपत्र आणि पॅन कार्डसुद्धा आढळलं. या दहा आरोपींना न्यायालयानं पोलीस कोठडी सुनावली असून, पुढील तपास सुरू आहे.
****
शासनानं ठरवून दिलेल्या भाडेदरापेक्षा जास्त भाडं आकारणा-या खाजगी बस सेवांच्या विरोधातल्या तक्रारी स्वीकारण्याची मोहीम प्रादेशिक परिवहन कार्यालयानं सुरू केली आहे. येत्या नऊ नोव्हेंबरपर्यंत या तक्रारी स्वीकारण्यात येणार आहेत. अशा तक्रारी करू इच्छिणा-या नागरिकांनी आपलं नाव आणि बससेवेच्या तिकिटाचं छायाचित्र ८२ ७५ ३३ ०१ ०१ या व्हॉट्स अप क्रमांकावर पाठवावं, असं आवाहन प्रादेशिक परिवहन कार्यालयानं केलं आहे.
****
मुख्याध्यापक संघाचं एकसष्टावं राज्यस्तरीय अधिवेशन २८ आणि २९ डिसेंबर रोजी लातूरला होणार आहे. अखिल महाराष्ट्र माध्यमिक आणि उच्च माध्यमिक शाळा मुख्याध्यापक संयुक्त मंडळाच्या राज्य कार्यकारिणीच्या लातूर मध्ये झालेल्या बैठकीत हा ठराव मंजूर करण्यात आला.
****
भारत आणि जर्मनी यांच्यातल्या हॉकी मालिकेतला पहिला सामना आज नवी दिल्लीतील मेजर ध्यानचंद मैदानावर होणार आहे. दुपारी दोन वाजता सामन्याला सुरूवात होईल. दहा वर्षांनंतर आंतरराष्ट्रीय हॉकी स्पर्धा दिल्लीत होत असल्यानं ही मालिका विशेष आहे. हरमनप्रीत सिंगच्या नेतृत्वाखालील भारतीय ��ंघ जर्मनीविरुद्ध दोन सामने खेळणार आहे. हॉकी इंडियाने डिजिटल तिकीट प्रणालीद्वारे प्रेक्षकांना मोफतप्रवेश देण्याची घोषणा केली आहे.
****
0 notes
Text
इंजीनियरिंग छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण, पवन ऊर्जा संयंत्र की बारिकियां जानी |
मेवाड़ विश्वविद्यालय के मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के इंजीनियरिंग छात्रों ने शुक्रवार को वंडर सीमेंट के पवन ऊर्जा संयंत्र का एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण किया। इस दौरान 53 छात्रों को पवन ऊर्जा उत्पादन के व्यावहारिक पहलुओं को देखने और समझने का अवसर मिला। इस विजिट का प्रमुख उद्देश्य उत्पादन में शामिल जटिल यांत्रिक और विद्युत संचालन की सैद्धांतिक अवधारणाओं और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों, पवन टरबाइन में उपयोग किए जाने वाले गियर सिस्टम, पवन ऊर्जा का दोहन कैसे और इसे विद्युत शक्ति में कैसे परिवर्तित किया जाता है आदि की गहनता से जानकारी प्राप्त करनी थी। इस विजिट के माध्यम से छात्रों को वास्तविक दुनिया में पवन ऊर्जा उत्पादन की जटिलताओं और चुनौतियों जैसे रख रखाव और परिचालन दक्षता को जानने में मद्द मिली। साइट प्रभारी ��ीप सिंह समेत संयंत्र के इंजीनियर और तकनीकी विशेषज्ञों के माध्यम से स्टूडेंट्स ने संयंत्रों में नियोजित परिचालन चुनौतियां और रख रखाव रणनीतियों से संबंधित मूल्यवान तकनीकी शिक्षा और तुल्यकालिक जनरेटर के काम का अवलोकन किया। कुलपति प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा ने कहा कि छात्रों के इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास में काफी सहायक साबित होते है। यह औद्योगिक भ्रमण मेवाड़ यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से सहायक प्रोफेसर दिनेश कुमार और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से सहायक प्रोफेसर सूरज कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
#IndustrialVisit #MewarUniversity #Electrical #EducationalTour #Mechanical #WindPowerPlant #Pratapgarh #UpcomingEngineers #NaacAccreditedUniversity #IndustrialTraining #TopUniversityInRajasthan #KnowledgeToWishdom #Engineering
1 note
·
View note
Text
अडानी हसदेव कोयला परियोजना, निस्संदेह, भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकती है। यह परियोजना देश की बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करने, ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने और आर्थिक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। स्वदेशी कोयले के उत्पादन से देश की विदेशी कोयले पर निर्भरता कम होगी और ऊर्जा की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
0 notes
Text
इंजिनियरिंग ड्रॉइंग म्हणजे इंजिनियर्सची भाषा!
Author– श्री. अनिलकुमार अर्जुन देसले
(इंजिनियरिंग ड्रॉइंग निदेशक, एआयएसएसएमएस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बोरीभडक)
तांत्रिक शिक्षणामध्ये सर्वात महत्त्वाचा विभाग म्हणजे अभियांत्रिकी आरेखन म्हणजेच इंजिनियरिंग ड्रॉइंग. थोडक्यात, इंजिनिअरिंग ड्रॉइंग ही इंजिनियर्सची भाषा असते. भाषा म्हणजे आपल्या मनातील विचार, संकल्पना, भावना हे दुसऱ्या व्यक्��ीपर्यंत पोहचविण्याचे साधन होय. मराठी, इंग्रजी, हिंदी अशा अनेक भाषा माध्यम म्हणून वापरल्या जातात; परंतु तांत्रिक शिक्षणात या भाषा उपयुक्त ठरत नाहीत. त्याऐवजी चित्रकला ही संकल्पना उपयोगात आणून एका व्यक्तीकडून विविध विचार अनेक व्यक्तींपर्यंत पोहचवणे सहजरित्या शक्य होते. म्हणूनच, अभियांत्रिकी क्षेत्रातील व्यक्तींसाठी आपल्या संकल्पनांचे किंवा विचारांचे व्यवस्थितपणे दृश्य स्वरूपात संक्रमण करण्यासाठी जी पद्धत शोधून काढली; त्या पद्धतीलाच ‘इंजिनियरिंग ड्रॉइंग’ असे म्हणतात.
मोटारगाडी, रेल्वे, विमान, घडयाळ इ. प्रकारची अनेक यंत्रे तसेच या यंत्रांचे वेगवेगळे भाग निरनिराळ्या ठिकाणी तयार होतात. हे तयार करणाऱ्या कामगाराला/कारागिराला यंत्राची किंवा यंत्राच्या विशिष्ट भागांची माहिती तोंडी सांगणे शक्य आणि सोईचेही नसते. त्यामुळे अभियंता त्या यंत्राचे किंवा विशिष्ट भागांचे प्रमाणबद्ध चित्र काढून कामगाराला/कारागिराला देत असतो. प्रमाणबद्ध चित्रावरून कामगाराला/कारागिराला यंत्राची तसेच यंत्राच्या भागांची व्यवस्थित कल्पना येते आणि त्यातून निर्मिती सहज शक्य होते. याच कारणामुळे, अभियांत्रिकी क्षेत्रात यशस्वीरित्या काम करण्यासाठी प्रत्येकाला इंजिनियरिंग ड्रॉइंग या विषयी सर्व ज्ञान असणे आवश्यक आहे.
साधारणत: इंजिनियरिंग ड्रॉइंगमध्ये कुठल्याही यंत्राचे तसेच यंत्रांच्या वेगवेगळ्या भागांचे चित्र रेखाटून त्यात लांबी, रुंदी, उंची इत्यादिपासून ते वापरण्याची जागा, वापरला जाणारा धातू, रंग, वजन या सर्व बाबींची माहिती नमूद केलेली असते. त्यामुळेच यंत्रनिर्मिती प्रक्रिया व काही काळानंतर त्या यंत्राची दुरुस्ती करणे सहज शक्य होते. उदा. मोटार वाहनाची निर्मिती ते गॅरेजमध्ये होणारी दुरुस्ती त्याचबरोबर इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणे, हाऊस वायरिंग, पाणी पुरवठा/गॅस पुरवठा या सगळ्यांची निर्मिती प्रक्रिया व दुरुस्ती सहज होते.
औद्योगिक क्षेत्रातील उत्पादने निर्मितीचा वेग वाढविण्यात इंजिनियरिंग ड्रॉइंगचा मोठा वाटा आहे. इंजिनियरिंग ड्रॉइंगच्या माध्यमातून प्रत्येक यंत्राच्या तसेच यंत्राच्या वेगवेगळ्या भागांची निर्मिती प्रक्रिया, दुरुस्ती यामध्ये लागणारा वेळ कमी होऊन उत्पादन वाढीचा वेग वाढण्यास मदत झाली आहे.
वरील मांडलेल्या सर्व गोष्टींचा बारकाई अभ्यास व विचार केल्यास लक्षात येते, की इंजिनियरिंग ड्रॉइंग एक महत्त्वाचा विषय असून त्याची इत्यंभूत माहिती व ज्ञान आपल्याकडे असणे आवश्यक आहे. इंजिनियरिंग ड्रॉइंग हा इंजिनियर्सचा आत्मा आहे, असे म्हणले तरी वावगे ठरणार नाही.
Source: https://aissmsitcboribhadak.org/%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97-%E0%A4%A1%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%89%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%97-%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%B9%E0%A4%A3/
0 notes
Text
इंदौर में जॉ क्रशर निर्माता: गुणवत्ता का मानक
इंदौर में सर्वश्रेष्ठ जॉ क्रशर मशीनों का अनावरण
इंदौर के व्यस्त औद्योगिक परिदृश्य में, जहाँ गुणवत्ता और दक्षता सर्व���च्च है, खनन, निर्माण और बुनियादी ढाँचे के विकास जैसे विभिन्न उद्योगों के लिए सर्वश्रेष्ठ जॉ क्रशर मशीन (jaw crusher machine) ढूँढना सर्वोपरि है। उपलब्ध विकल्पों की अधिकता में, एक नाम अपने बेहतर प्रदर्शन, विश्वसनीयता और अभिनव डिज़ाइन के लिए सबसे अलग है - जॉ क्रशर गोल्ड क्रश, (Jaw Crusher Gold Crush) इंदौर में प्रमुख जॉ क्रशर (Jaw Crusher) निर्माता।
इंदौर में सिंगल टॉगल जॉ क्रशर (Single Toggle Jaw Crusher): दक्षता (Efficiency) को उजागर करना
सिंगल टॉगल जॉ क्रशर (single toggle jaw crusher) इंदौर में कुशल क्रशिंग संचालन की आधारशिला है। अपनी सादगी, मजबूत निर्माण और उच्च उत्पादकता के लिए जाना जाता है, सिंगल टॉगल डिज़ाइन सुचारू संचालन और न्यूनतम रखरखाव आवश्यकताओं को सुनिश्चित करता है। जॉ क्रशर गोल्ड क्रश (Jaw Crusher Gold Crush) इंदौर के औद्योगिक परिदृश्य की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप सिंगल टॉगल जॉ क्रशर (single toggle jaw crusher) तैयार करने में माहिर है, जो इष्टतम प्रदर्शन और अधिकतम थ्रूपुट (throughput) सुनिश्चित करता है।
इंदौर में जॉ क्रशर मशीनें(Jaw Crusher Machines): उत्पादकता को बढ़ावा देना
इंदौर के गतिशील औद्योगिक वातावरण में, बड़े पत्थरों को तोड़ने से लेकर निर्माण उद्देश्यों के लिए बारीक समुच्चय बनाने तक के कार्यों के लिए जॉ क्रशर मशीनें अपरिहार्य (indispensable) हैं। जॉ क्रशर गोल्ड क्रश जॉ क्रशर मशीनों की एक विविध रेंज प्रदान करता है, जिनमें से प्रत्येक को बेहतर प्रदर्शन, स्थायित्व और दक्षता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। छोटे पैमाने के संचालन के लिए आदर्श कॉम्पैक्ट मॉडल से लेकर बड़े पैमाने ��र उत्पादन के लिए उच्च क्षमता वाले क्रशर तक, इंदौर में हर ज़रूरत के लिए एक जॉ क्रशर मशीन है।
इंदौर जॉ क्रशर निर्माता (Indore Jaw Crusher Manufacturer): मानक स्थापित करना
इंदौर में अग्रणी जॉ क्रशर निर्माता के रूप में, जॉ क्रशर गोल्ड क्रश (Jaw Crusher Gold Crush) गुणवत्ता, नवाचार (innovation) और ग्राहक संतुष्टि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर गर्व करता है। अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाओं और कुशल पेशेवरों की एक टीम के साथ, वे सुनिश्चित करते हैं कि इंदौर स्टैम्प वाला प्रत्येक जॉ क्रशर उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को पूरा करता है। डिज़ाइन से लेकर उत्पादन और बिक्री के बाद के समर्थन तक, जॉ क्रशर गोल्ड क्रश इंदौर में जॉ क्रशर निर्माण के लिए बेंचमार्क स्थापित करता है।
इंदौर जॉ क्रशर मशीन निर्माता (Jaw Crusher Machine Manufacturer): अग्रणी नवाचार (Pioneering Innovation)
इंदौर में जॉ क्रशर गोल्ड क्रश (Jaw Crusher Gold Crush) द्वारा तैयार की गई प्रत्येक जॉ क्रशर मशीन के केंद्र में नवाचार (innovation)है। तकनीकी उन्नति और उत्पाद नवाचार की उनकी निरंतर खोज सुनिश्चित करती है कि इंदौर क्रशिंग तकनीक में सबसे आगे रहे। चाहे वह बढ़ी हुई दक्षता के लिए नवीनतम स्वचालन सुविधाओं को शामिल करना हो या इष्टतम प्रदर्शन के लिए डिज़ाइन को परिष्कृत करना हो, जॉ क्रशर गोल्ड क्रश इंदौर में प्रमुख जॉ क्रशर मशीन निर्माता के रूप में अग्रणी है।
सर्वश्रेष्ठ जॉ क्रशर मशीन की खोज (Best Jaw Crusher Machine): इंदौर का उत्तर
जब इंदौर में सर्वश्रेष्ठ जॉ क्रशर मशीन खोजने की बात आती है, तो जॉ क्रशर गोल्ड क्रश (Jaw Crusher Gold Crush) निर्विवाद विकल्प के रूप में उभरता है। गुणवत्ता, विश्वसनीयता और प्रदर्शन के लिए एक शानदार प्रतिष्ठा के साथ, बेजोड़ बिक्री के बाद समर्थन और ग्राहक सेवा द्वारा समर्थित, वे इंदौर और उसके बाहर जॉ क्रशर निर्माण के मानकों को बढ़ाते रहते हैं।
निष्कर्ष में, इंदौर में सर्वश्रेष्ठ जॉ क्रशर मशीन की तलाश करने वाले उद्योगों के लिए, जॉ क्रशर गोल्ड क्रश (Jaw Crusher Gold Crush)अंतिम गंतव्य (Destination) है। सिंगल टॉगल जॉ क्रशर (single toggle jaw crushers) की व्यापक रेंज, अत्याधुनिक तकनीक और उत्कृष्टता के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के साथ, वे इंदौर के औद्योगिक परिदृश्य में उत्पादकता और दक्षता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार हैं।
हमसे संपर्क करें: जॉ क्रशर गोल्ड क्रश (Jaw Crusher Gold Crush)
ईमेल: [email protected]
फोन: +91-8085309838
वेबसाइट: https://jawcrushergoldcrush.com/
फेसबुक: https://www.facebook.com/kvmetalworksbrand
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/goldcrush9838/
यूट्यूब: https://www.youtube.com/@goldcrushbrandjawcrusher7939
#buysandmakingmachineatbestprice#mobilestonecrushermanufacturer#bestjawcrushermachine#stonecrushermachinemanufacturer#qualitystonecrusherplant#jawcrushermachinemanufacturer#singletogglejawcrusheratbestprice
0 notes
Text
Best FRP Sheets Manufacturer in Indore 2024 -Vaishnow FRP Products
FRP Sheets Manufacturer (एफआरपी शीट्स) निर्माता
Fiber-Reinforced Plastic or FRP products (फाइबर-प्रबलित प्लास्टिक या एफआरपी उत्पादों) का उपयोग विभिन्न प्रकार के निर्माण और वास्तुशिल्प अनुप्रयोगों में किया जाता है। एफआरपी एक प्��ास्टिक सामग्री है जिसे ग्लास फाइबर से मजबूत किया जाता है। अनुप्रयोग के आधार पर, Glass Fibers (ग्लास फाइबर )को विभिन्न प्रकार के ग्लास से बनाया जा सकता है।
इमारत के समग्र स्वरूप और अनुभव को बढ़ाने के लिए Fiberglass (फाइबरग्लास) का उपयोग छत सामग्री के रूप में और दीवार पर चढ़ने वाली सामग्री के रूप में भी किया जा सकता है। Fiberglass Insulation (फ़ाइबरग्लास इन्सुलेशन) सूरज की किरणों को रोकने और इमारत के अंदर को ठंडा रखने में भी मदद करता है।
Best FRP Sheets Manufacturer (एफआरपी शीट्स) निर्माता का चयन
अपनी FRP Sheets (एफआरपी शीट) के लिए सही निर्माता ढूंढना आपके लिए आवश्यक सबसे महत्वपूर्ण निर्णयों में से एक है। FRP Sheets (एफआरपी शीट) अपने लचीलेपन, स्थायित्व और संक्षारण प्रतिरोध के लिए जानी जाती हैं, जो उन्हें बहुमुखी सामग्री बनाती हैं जिनका उपयोग विभिन्न उद्योगों में किया जा सकता है। हालाँकि, बाज़ार में इतने सारे निर्माताओं के साथ, यह जानना कठिन हो सकता है कि कौन सा आपके लिए सही है। इस गाइड में, हम आपको आपकी विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सर्वोत्तम FRP Sheets Manufacturer(एफआरपी शीट निर्माता) कैसे खोजें, इस पर एक व्यापक गाइड प्रदान करेंगे।
सर्वश्रेष्ठ FRP Sheets Manufacturer (एफआरपी शीट) निर्माता कैसे चुनें
अपनी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करें: खोज शुरू करने से पहले अपने प्रोजेक्ट के लिए आवश्यकताओं की एक सूची बनाएं। आकार, मजबूती, मोटाई और किसी भी अतिरिक्त सुविधाओं का पता लगाएं जिनकी आपकी एफआरपी शीट को आवश्यकता होगी।
गुणवत्ता मानक: ऐसे आपूर्तिकर्ताओं की तलाश करें जो FRP Sheets (एफआरपी शीट) के निर्माण के लिए सख्त दिशानिर्देशों का पालन करते हों। एफआरपी शीट्स बनाने वाली इंदौर की Vaishnow FRP Products कंपनी उच्चतम गुणवत्ता की गारंटी देती है। Vaishnow FRP Products प्रमाणन और मानकों का अनुपालन करता है।
अनुभव और प्रतिष्ठा: FRP Sheets Manufacturers (एफआरपी शीट निर्माताओं )को चुनें जिनके पास उपलब्धि का ट्रैक रिकॉर्ड और FRP Sheets Production(एफआरपी शीट उत्पादन) का प्रचुर अनुभव है। एक अच्छी तरह से स्थापित व्यवसाय में भरोसेमंद सामान और सेवाएँ प्रदान करने की अधिक संभावना होती है।
सामग्री की गुणवत्ता: पता लगाएं कि FRP Sheets (एफआरपी शीट) बनाने के लिए किस प्रकार के कच्चे माल का उपयोग किया गया था। उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का अंतिम उत्पाद के प्रदर्शन और स्थायित्व पर बड़ा प्रभाव पड़ता है। सुनिश्चित करें कि स्थायित्व और कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के लिए निर्माता द्वारा प्रीमियम सामग्री का उपयोग किया जाता है।
रसद और तेजी से वितरण: निर्माता की निकटता और त्वरित उत्पाद वितरण के लिए उनकी क्षमता को ध्यान में रखें। ��रियोजना में देरी को रोकने के लिए डिलीवरी समय पर की जानी चाहिए।
इंदौर में सर्वश्रेष्ठ FRP Sheets Manufacturer (एफआरपी शीट निर्माता)
FRP Products (एफआरपी उत्पादों) का निर्माण वैष्णो एफआरपी प्रोडक्ट्स द्वारा किया जाता है, जो इंदौर मध्य प्रदेश के अग्रणी एफआरपी निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। हम FRP Roofing Sheet (एफआरपी रूफिंग शीट), Air Roof Ventilator(एयर रूफ वेंटीलेटर) और Industrial Roof Ventilator(औद्योगिक रूफ वेंटीलेटर ) भी प्रदान करते हैं।
हमारे FRP Products(एफआरपी उत्पाद) फायदों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए जाने जाते हैं जिनमें शामिल हैं:
आयामी स्थिरता।
जंग रोधी।
मौसम प्रतिरोधक
मजबूत निर्माण
परिष्कृत उपस्थिति
सर्वोच्च समाप्ति
हमारे Products
Fiber FRP Sheet(फाइबर एफआरपी शीट)
हमारे द्वारा प्रस्तावित एफआरपी शीट अंतर्निहित संक्षारण प्रतिरोध के साथ आती है। इन किफायती स्वीकार्य समाधानों का उपयोग लैमिनेट में किया जा सकता है। ये उच्च रेज़िन सामग्री के साथ आते हैं। लागत के साथ-साथ स्थापना की आसानी पर विचार करते समय, विशेष रूप से पाइप और टैंकों के लिए, इन शीटों के हल्के गुण वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण हैं।
FRP Roofing Sheet(एफआरपी छत शीट)
फाइबर प्रबलित प्लास्टिक, एक प्रकार की मिश्रित सामग्री है जो Fiberglass and Thermosetting(फाइबरग्लास और थर्मोसेटिंग) रेजिन को जोड़ती है। FRP Roofing Sheet(एफआरपी रूफिंग शीट) इस सामग्री से बने रूफिंग पैनल हैं और आमतौर पर औद्योगिक, वाणिज्यिक और आवासीय अनुप्रयोगों में उपयोग किए जाते हैं।
Air Ventilator(एयर वेंटीलेटर)
ताजी हवा मनुष्य के लिए अपरिहार्य है। हम Air Ventilator(एयर वेंटिलेटर) प्रदान करते हैं ज�� पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध हवा प्रदान कर सकते हैं। ये उत्पाद घरों और कार्यस्थलों दोनों में हवादार स्थान प्रदान कर सकते हैं। ये वायु प्रवाह में सहायता कर सकते हैं और ताजी हवा का आगमन सुनिश्चित कर सकते हैं।
Industrial Turbo Ventilator(औद्योगिक टर्बो वेंटीलेटर)
हम देश भर में फैले अपने ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले Turbo Ventilator(टर्बो वेंटीलेटर) के निर्माण और आपूर्ति में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। प्रदान किया गया वेंटिलेटर अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुसार सर्वोच्च गुणवत्ता वाले घटकों के उपयोग के साथ कुशल पेशेवरों के सख्त मार्गदर्शन में निर्मित किया गया है।
Fiber Sheet(फ़ाइबर शीट)
Fiber Sheet(फ़ाइबर शीट) फ़ाइबर से संरक्षित पॉलिमर माध्यम से बनी एक मिश्रित सामग्री है। ये चा��रें प्लास्टिक, कांच के कपड़े के रेजिन और फाइबर जैसे गुणात्मक कच्चे माल से बनी होती हैं।
Fiberglass Reinforced Plastic Sheet (फाइबरग्लास प्रबलित प्लास्टिक शीट)
Fiberglass Reinforced Plastic Sheet(फ़ाइबरग्लास शीट फ़ाइबरग्लास प्रबलित प्लास्टिक) से बना एक फ्लैट पैनल या शीट है। यह एक मिश्रित सामग्री है जिसमें थर्मोसेटिंग रेजिन, आमतौर पर पॉलिएस्टर, विनाइल एस्टर या एपॉक्सी में एम्बेडेड ग्लास फाइबर होते हैं।
FRP Protection Canopy(एफआरपी सुरक्षा चंदवा)
FRP Protection Canopy(एफआरपी प्रोटेक्शन कैनोपी ) Fiberglass-Reinforced Plastic(फाइबरग्लास-प्रबलित प्लास्टिक) से बनाई जाती है, जो एक मिश्रित सामग्री है जिसमें फाइबरग्लास स्ट्रैंड्स के साथ प्रबलित प्लास्टिक मैट्रिक्स होता है। यह एक हल्की लेकिन टिकाऊ संरचना प्रदान करता है।
3D FRP Sheets(3डी एफआरपी शीट)
3D FRP Sheets (3डी एफआरपी शीट) का उपयोग निर्माण परियोजनाओं में दीवार पैनल, छत शीट, विभाजन और सजावटी तत्वों के रूप में किया जा सकता है। वे उत्कृष्ट ताकत-से-वजन अनुपात, संक्षारण प्रतिरोध प्रदान करते हैं, और उन्हें विभिन्न आकार और डिजाइनों में ढाला जा सकता है।
हमारी Quality Assurance (गुणवत्ता आश्वासन) रणनीति:
हमने अपने कारखाने में एक अलग गुणवत्ता निरीक्षण प्रयोगशाला का निर्माण किया है ताकि Quality Examiners(गुणवत्ता परीक्षकों) को इस प्रक्रिया में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। यूनिट में कई प्रकार के परिष्कृत परीक्षण उपकरण स्थापित हैं जो उत्पादों के दोषों की पहचान करने में मदद करते हैं और उनकी स्थायित्व, दक्षता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता, संरचना और संबद्ध विशेषताओं का पता लगाने में भी मदद करते हैं। यहां तक कि अगर कोई छोटा सा विनिर्माण दोष भी हो तो हम सामान का निपटान कर देते हैं और इसे खरीदारों को कभी नहीं बेचते हैं।
निष्कर्ष
अपनी FRP Sheets(एफआरपी शीट्स) के लिए निर्माता चुनते समय, विचार करने के लिए कई कारक हैं। गुणवत्ता, निर्भरता, अनुकूलन और ग्राहक सेवा आपकी सूची में सबसे ऊपर होनी चाहिए। सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा चुना गया निर्माता आपके प्रोजेक्ट की आवश्यकताओं और मूल्यों के अनुरूप है। इन दिशानिर्देशों का पालन करने से आपको एक ऐसा निर्माता ढूंढने में मदद मिलेगी जो आपके आवेदन के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाली FRP Sheets(एफआरपी शीट) वितरित कर सके।
About us
Vaishnow FRP Products
भारत के मध्य प्रदेश में एक प्रमुख स्थान पर स्थित, हम, Vaishno FRP Products, ने वर्ष 2008 में अपनी कंपनी की आधारशिला रखी थी। हम FRP Fiber Sheet(एफआरपी फाइबर शीट) की एक विस्तृत श्रृंखला के एक प्रतिष्ठित निर्माता और आपूर्तिकर्ता के रूप में बाजार में पहचाने जाते हैं। और एयर वेंटिलेटर
FRP Roofing Sheets(एफआरपी रूफिंग शीट्स), Air Ventilators(एयर वेंटीलेटर्स), कलर कोटेड फाइबर शीट्स, PP Sheets(पीपी शीट्स), एफआरपी शीट्स, Industrial Air Ventilators(इंडस्ट्रियल एयर वेंटीलेटर्स), Roofing Air Ventilators(रूफिंग एयर वेंटीलेटर्स), विंड टर्बाइन वेंटीलेटर्स आदि, हमारे द्वारा पेश किए गए कुछ सामान हैं। इन उत्पादों के विकास में हम हमेशा जिन सामग्रियों का उपयोग करते हैं वे ए-ग्रेड की होती हैं जिन्हें हम इस क्षेत्र में प्रामाणिक डीलरों से खरीदते हैं।
Click For More Details about FRP Products
Top Rated FRP Sheets Manufacturer in Madhya Pradesh
What is FRP cost?
What is the standard size of the FRP sheet?
FRP Sheet Price Per Square Foot
FRP Sheet Price
FRP Sheet Near Me
FRP Sheets Gallery
Contact for Buy FRP Sheets
Contact us
Address - Plot No 50-A, Shri Mohan Industries Sector Road,Indore - 452015, Madhya Pradesh, India
Contact No. – +91 9179407940
Email – [email protected]
Website - https://vaishnowfrpproducts.in/
3D FRP Sheet Indore |3D Fiber sheet in Indore| FRP Sheet Indore| FRP Sheet in Indore| FRP Roofing Sheet in Indore| FRP Sheet Manufacturer| Indore Air Roof Ventilators| Industrial Roof Ventilator Indore| Air Ventilator in Indore| Air Ventilator Indore| FRP Fiber Sheets Online| FRP Roofing Sheet Manufacturer| Fiber Sheets in Indore| Fiber Reinforced Plastic Roofing Sheet| Fiberglass Sheet Products| FRP Fiber Sheet Manufacturer| Buy FRP Roofing Sheet| FRP Roofing Sheets| FRP Protection Canopy| Air Ventilator Manufacturers| FRP Roof Sheets| FRP Fiber Sheet| FRP transparent sheet| transparent FRP sheet| Air Roof Ventilators
Read Our Relevant Blog
Fiber-Reinforced Plastic Roofing Sheet in Indore - Vaishnow FRP Products
Industrial Roof Ventilator | Air Ventilator Manufacturer in Indore
#FRP Sheet in Indore#FRP sheets manufacturer#Fiber Sheets in Indore#Fiberglass Sheet Products#Buy FRP Roofing Sheet#Air Ventilator Manufacturer#Air Roof Ventilators#FRP Protection Canopy
0 notes
Text
एकेएस के प्रबंधन अध्ययन संकाय के स्टूडेंट्स की इंडस्ट्रियल विजिट एक्जीक्यूटिव वाटर्स और मां गायत्री एक्वा मिनरल्स, मम उत्पादन इकाई और संयंत्र का औद्योगिक दौरा
सतना। एकेएस के प्रबंधन अध्ययन संकाय के स्टूडेंट्स की इंडस्ट्रियल विजिट काफी उद्देश्यपूर्ण रही। प्रबंधन अध्ययन संकाय के सीनियर और विद्वान फैकल्टी डॉ. चंदन सिंह ने एक्जीक्यूटिव वाटर्स और मां गायत्री एक्वा मिनरल्स (मम) उत्पादन इकाई और संयंत्र का औद्योगिक दौरा स्टूडेंट्स के साथ किया। उन्होंने बताया की सीखो के सहायक प्रबंधक आशुतो�� सिंह के साथ इस यात्रा का उद्देश्य आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और उत्पादन…
View On WordPress
0 notes
Text
बांग्लादेश में तीव्र औद्योगिक विकास और शहरीकरण के कारण बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। हालांकि, देश की घरेलू बिजली उत्पादन क्षमता इस मांग को पूरा करने में सक्षम नहीं है। अडानी गोड्डा प्लांट से प्राप्त 1496 मेगावाट बिजली बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह न केवल देश में बिजली की कटौती को कम करने में मदद करता है, बल्कि उद्योगों और व्यवसायों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उन्हें एक स्थिर बिजली आपूर्ति भी प्रदान करता है।
0 notes
Text
फैक्टरी फार्मों में पशुओं के खिलाफ उत्पादन की क्रूरता
फैक्टरी फार्मिंग एक विवादास्पद और चिंताजनक मुद्दा है जो पशुओं के साथ क्रूर व्यवहार की एक अधिकतम रूप है। यह व्यवसायिक पशु पालन की एक विशेष शैली है जिसमें पशुओं को संग्रहित और उत्पादकता के लिए बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाता है। यह व्यवसाय विशेष रूप से दूध, मांस, अंडे और अन्य पदार्थों के लिए पशुओं को उत्पन्न करता है, लेकिन इसके दौरान पशुओं के साथ निर्मम और अन्यायपूर्ण व्यवहार का अनादर किया जाता है। Antibiotic resistance farming
फैक्टरी फार्मों में पशुओं की जीवन और जीवनकाल अत्यधिक दुःखदायक होता है। पशुओं को छोटे और संकुचित स्थानों में बंद किया जाता है, जहां उन्हें सही खाद्य, पानी और वातावरण की सुविधा नहीं मिलती है। इन संकुचित जगहों में, पशुओं को अप्रिय गतिविधियों और व्यवहारों के लिए मजबूर किया जाता है जो उनके प्राकृतिक स्वाभाविकता के खिलाफ हैं। इसके अतिरिक्त, उन्हें अक्सर और अत्यधिक दबाव में रखा जाता है ताकि उनकी उत्पन्नता बढ़ सके, जिससे उनकी दुखद और अस्वस्थ स्थिति होती है।
फैक्टरी फार्मिंग में पशुओं को अधिकांश दबाव में रखा जाता है, जिससे वे अपने स्वाभाविक व्यवहार, जैसे घुमना, उड़ना और सोना, को नहीं कर सकते हैं। उन्हें बार-बार असहनीय और अस्वस्थ स्थितियों में रखा जाता है, जो उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। Antibiotic resistance farming
फैक्टरी फार्मिंग की एक और चिंता का मुद्दा है कृषि और औद्योगिक प्रक्रियाओं में पशुओं के साथ उत्पन्न होने वाले पर्यावरणीय प्रभाव। इन संयंत्रों में बहुमुखी और अधिकतम उत्पादन के लक्ष्य के लिए अत्यधिक उपयोग किए जाने वाले रसायनों, उर्वरकों और अन्य जलवायु-हानिकारक पदार्थों का उपयोग होता है, जो प्राकृतिक संतुलन को प्रभावित करता है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है।
0 notes
Text
'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना'
भारतीय प्रधानमंत्री ने 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' शुरू की, जो एक नवाचारी सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य देश में एक करोड़ घरों की छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली या रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित करना है। रूफटॉप सोलर पैनल - रूफटॉप सोलर एक फोटोवोल्टिक प्रणाली है जिसमें विद्युत उत्पादन करने वाले सौर पैनल आवासीय या व्यावसायिक भवन या संरचना की छत पर लगे होते हैं। - लाभ: यह ग्रिड से जुड़ी विद्युत की खपत को कम करता है और उपभोक्ता के लिये विद्युत की लागत बचाता है। - रूफटॉप सोलर प्लांट से उत्पन्न अधिशेष सौर ऊर्जा इकाइयों को मीटरिंग प्रावधानों के अनुसार ग्रिड में निर्यात किया जा सकता है। - उपभोक्ता प्रचलित नियमों के अनुसार अधिशेष निर्यातित विद्युत के लिये मौद्रिक लाभ प्राप्त कर सकता है। - संबंधित सरकारी पहल: सरकार ने वर्ष 2014 में रूफटॉप सोलर प्रोग्राम लॉन्च किया, जिसका लक्ष्य वर्ष 2022 तक 40,000 मेगावाट (MW) या 40 गीगावाट (GW) की संचयी संस्थापित क्षमता हासिल करना था। - हालाँकि यह लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका। परिणामस्वरूप, सरकार ने समय-सीमा वर्ष 2022 से बढ़ाकर वर्ष 2026 कर दी। - कुछ रिपोर्टों के अनुसार, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 40 गीगावॉट रूफटॉप सोलर क्षमता के लक्ष्य तक पहुँचने में मदद करने का एक बड़ा प्रयास है। भारत की मौजूदा सौर क्षमता की स्थिति भारत की वर्तमान सौर क्षमता - रूफटॉप सौर क्षमता: दिसंबर 2023 तक छत पर लगाए गए/रूफटॉप सोलर प्रणाली की कुल क्षमता लगभग 11.08 गीगावॉट है। - गुजरात 2.8 गीगावॉट के साथ सूची में शीर्ष पर है जिसके बाद महाराष्ट्र 1.7 गीगावॉट की क्षमता के साथ दूसरे स्थान पर है। - ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद (Council on Energy, Environment and Water- CEEW) की हा��िया रिपोर्ट के अनुसार कुल रूफटॉप सोलर प्रणाली की मात्र 20% स्थापनाएँ आवासीय क्षेत्र में की गई हैं तथा अधिकांश रूफटॉप सोलर प्रणाली वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में हैं। - रिपोर्ट के अनुसार भारत के 25 करोड़ घर छतों पर कुल 637 गीगावॉट की क्षमता की सोलर प्रणाली स्थापित कर सकते हैं तथा इसकी कुल क्षमता का मात्र एक-तिहाई हिस्सा देश ���ें संपूर्ण आवासीय क्षेत्रों की विद्युत की मांग को पूरा कर सकता है। - स्थापित सोलर प्रणाली की कुल क्षमता: नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार दिसंबर 2023 तक भारत में छतों पर स्थापित सोलर प्रणाली की क्षमता लगभग 73.31 गीगावॉट तक पहुँच गई है। - कुल सौर क्षमता के मामले में राजस्थान 18.7 गीगावॉट के साथ शीर्ष पर है। गुजरात 10.5 गीगावॉट के साथ दूसरे स्थान पर है। - छत पर स्थापित सोलर प्रणाली क्षमता के संदर्भ में गुजरात 2.8 गीगावॉट के साथ सूची में सबसे ऊपर है इसके बाद महाराष्ट्र 1.7 गीगावॉट के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत की बढ़ती ऊर्जा मांग - अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (International Energy Agency) के अनुसार भारत को अगले तीन दशकों में वैश्विक स्तर पर ऊर्जा मांग में सबसे अधिक वृद्धि का अनुभव करना पड़ सकता है। - कोयला उत्पादन में वृद्धि के बावजूद भारत वर्ष 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिये प्रतिबद्ध है। - इसके अलावा, देश का लक्ष्य वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 50% विद्युत् ऊर्जा उत्पादन का है, जो पहले ही 43% तक पहुँच चुका है जिसमें कुल स्थापित क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा का योगदान 30% है। - बढ़ती विद्युत् ऊर्जा की मांग को पूरा करने के लिये नवीकरणीय क्षमता, विशेषकर सौर ऊर्जा में तेज़ी से वृद्धि आवश्यक है। Read the full article
0 notes
Text
Hydrogen
hydrogen
Hydrogen is a substance which is found everywhere in our entire solar system.
Hydrogen is present in the largest quantity in the entire universe
Most of the hydrogen is held hostage by the stars.
there hydrogen has its own freedom
For example, 70 percent of our sun is only hydrogen.
Hydrogen always continues its fusion in the sun.
What is this characteristic of hydrogen?
Hydrogen is an atomic-numbered chemical element 1. Hydrogen is a colourless, odourless, non-metallic, tasteless, extremely flammable diatomic gas with molecular formula H2 at standard temperature and pressure.21 Jul 2020
What is hydrogen and its uses?
Hydrogen has many actual and potential uses
Hydrogen is currently used in industrial processes, as rocket fuel, and in fuel cells for electricity generation and powering vehicles. Operators of several natural gas-fired power plants are exploring the use of hydrogen to supplement or replace natural gas.23 Jun 2023
How is hydrogen used for life?
Without hydrogen we wouldn't have the Sun to give us heat and light. There would be no useful organic compounds to form the building blocks of life. And that most essential substance for life's existence, water, would not exist.
How is hydrogen useful to humans?
The most important function of hydrogen in the human body is to keep you hydrated. Water is made up of hydrogen and oxygen and is absorbed by the cells of the body. Therefore, it is a crucial element which is used not in our body but also as a fuel, in military weapons etc.26 Oct 2017
How to make hydrogen?
The two most common methods for producing hydrogen are steam-methane reforming and electrolysis (splitting water with electricity). Researchers are exploring other hydrogen production methods, or pathways.23 Jun 2023
Is hydrogen used in everyday life?
Hydrogen can be used to power vehicles, generate electricity, power industry and heat our homes and businesses. It could make a huge difference on our carbon emissions and will be critical to achieving net zero.23 Feb 2023
What is the formula for hydrogen?
H 2
Hydrogen is a chemical element; it has symbol H and atomic number 1. It is the lightest element and, at standard conditions, is a gas of diatomic molecules with the formula H 2. It is colorless, odorless, tasteless, non-toxic, and highly combustible.
Translate Hindi
हाइड्रोजन
हाइड्रोजन एक ऐसी उपादान है जिसे हमारी इस संपूर्ण सौरमंडल की हर ओर विद्यमान मिलते है
हाइड्रोजन पूरे ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक मात्रा में मौजूद है
ज्यादेतर हाइड्रोजन नक्षत्रों का बंधक होता है
वहाँ हाइड्रोजन का अपना स्वाधीनता होता है
जैसे हमारा सूरज का 70 प्रतिशत सिर्फ हाइड्रोजन ही होता है
सूरज में हाइड्रोजन में हमेशा अपना फ्यूजन जारी रहता है
यह हाइड्रोजन का चारित्रिक वैशिष्ट क्या है
हाइड्रोजन एक परमाणु क्रमांकित रासायनिक तत्व है 1. हाइड्रोजन एक रंगहीन, गंधहीन, गैर-धात्विक, स्वादहीन, मानक तापमान और दबाव पर आणविक सूत्र H2 के साथ अत्यंत ज्वलनशील डायटोमिक गैस है। 21 जुलाई 2020
हाइड्रोजन क्या है और इसके उपयोग?
हाइड्रोजन के कई वास्तविक और संभावित उपयोग हैं
वर्तमान में हाइड्रोजन का उपयोग औद्योगिक प्रक्रियाओं में, रॉकेट ईंधन के रूप में, और बिजली उत्पादन और वाहनों को बिजली देने के लिए ईंधन कोशिकाओं में किया जाता है। कई प्राकृतिक गैस से चलने वाले बिजली संयंत्रों के संचालक प्राकृतिक गैस के पूरक या प्रतिस्थापन के लिए हाइड्रोजन के उपयोग की खोज कर रहे हैं। 23 जून 2023
जीवन के लिए हाइड्रोजन का उपयोग कैसे किया जाता है?
हाइड्रोजन के बिना हमारे पास गर्मी और प्रकाश देने के लिए सूर्य नहीं होता। जीवन के निर्माण खंडों को बनाने के लिए कोई उपयोगी कार्बनिक यौगिक नहीं होंगे। और जीवन के अस्तित्व के लिए सबसे आवश्यक पदार्थ, पानी, अस्तित्व में नहीं रहेगा।
हाइड्रोजन मनुष्य के लिए किस प्रकार उपयोगी है?
मानव शरीर में हाइड्रोजन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य आपको हाइड्रेटेड रखना है। पानी हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से बना होता है और शरीर की कोशिकाओं द्वारा अवशोषित होता है। इसलिए, यह एक महत्वपूर्ण तत्व है जिसका उपयोग हमारे शरीर में नहीं बल्कि ईंधन के रूप में, सैन्य हथियारों आदि में भी किया जाता है।26 अक्टूबर 2017
हाइड्रोजन कैसे बनाएं?
हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए दो सबसे आम तरीके भाप-मीथेन सुधार और इलेक्ट्रोलिसिस (बिजली के ��ाथ पानी को विभाजित करना) हैं। शोधकर्ता अन्य हाइड्रोजन उत्पादन विधियों या मार्गों की खोज कर रहे हैं। 23 जून 2023
क्या हाइड्रोजन का उपयोग रोजमर्रा की जिंदगी में किया जाता है?
हाइड्रोजन का उपयोग वाहनों को बिजली देने, बिजली उत्पन्न करने, बिजली उद्योग और हमारे घरों और व्यवसायों को गर्म करने के लिए किया जा सकता है। यह हमारे कार्बन उत्सर्जन पर बड़ा अंतर डाल सकता है और शुद्ध शून्य हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण होगा। 23 फरवरी 2023
हाइड्रोजन का सूत्र क्या है?
एच 2
हाइड्रोजन एक रासायनिक तत्व है; इसका प्रतीक H और परमाणु संख्या 1 है। यह सबसे हल्का तत्व है और, मानक स्थितियों में, सूत्र H 2 के साथ द्विपरमाणुक अणुओं की एक गैस है। यह रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन, गैर विषैला और अत्यधिक दहनशील है।
0 notes
Text
आकाशवाणी छत्रपती संभाजीनगर, दिनांक: 30.09.2024 रोजीचे सकाळी : 07.10 वाजताचे मराठी बातमीपत्र
Regional Marathi Text Bulletin, Chhatrapati Sambhajinagar
Date: 30 September 2024
Time: 7.10 to 7.20 AM
Language Marathi
आकाशवाणी छत्रपती संभाजीनगर
प्रादेशिक बातम्या
दिनांक: ३० सप्टेंबर २०२४ सकाळी ७.१० मि.
****
ठळक बातम्या
बिडकीन औद्योगिक वसाहतीसह राज्यातल्या ११ हजार २०० कोटी रुपये किमतीच्या विविध प्रकल्पांची पंतप्रधानांच्या हस्ते पायाभरणी, उद्घाटन आणि राष्ट्रार्पण
मेक इन इंडिया अभियानामुळे भारत जगातलं महत्त्वाचं उत्पादन केंद्र बनला असल्याचं पंतप्रधानांचं मन की बात मध्ये प्रतिपादन
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थांमध्ये आजपासून युवतींसाठी मोफत स्वरक्षणाचं प्रशिक्षण
आणि
मराठवाड्यात बीड, लातूर आणि धाराशिव जिल्ह्यांना आज पावसाचा यलो अलर्ट
सविस्तर बातम्या
छत्रपती संभाजीनगर नजिकच्या ऑरिक-बिडकीन औद्योगिक गुंतवणुकीच्या प्रकल्पातून मराठवाड्यातल्या युवकांसाठी मोठ्या प्रमाणात रोजगारनिर्मिती होईल, असं पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी म्हटलं आहे. बिडकीन औद्योगिक प्रकल्पाचं काल पंतप्रधानांच्या हस्ते दूरदृश्य प्रणालीच्या माध्यमातून राष्ट्रार्पण करण्यात आलं, त्यावेळी ते बोलत होते. केंद्र सरकारच्या राष्ट्रीय औद्योगिक जोडमार्ग विकास कार्यक्रमांतर्गत सात हजार ८५५ एकर जागेत या औद्योगिक क्षेत्राचा विस्तार आहे. मराठवाड्याला प्रमुख आर्थिक केंद्र बनवण्याची क्षमता बिडीकन औद्योगिक क्षेत्रात आहे, असं पंतप्रधान म्हणाले…
छत्रपती संभाजीनगर मे लगभग आठ हजार एकड में बिडकीन इंडस्ट्रीयल एरिया का विस्तार होगा। कई बडे बडे उद्योगों के लिये यहां जमीन ॲलॉट हो गई है। इससे यहां हजारों करोड का निवेश आयेगा। इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
या कार्यक्रमात पुण्यातून मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, ��पमुख्यमंत्री अजित पवार दूरदृश्य प्रणालीच्या माध्यमातून सहभागी झाले होते. आता पुण्याप्रमाणे संभाजीनगर इ���ं अनेक उद्योग येऊ घातले असून, त्याद्वारे स्थानिक पातळीवर अनेक संधी उपलब्ध होणार असल्याचं, मुख्यमंत्री यावेळी म्हणाले. राज्यातलं महायुती सरकार हे उद्योगांना भेडसावणारे प्रश्न तत्काळ सोडवत असल्याचं त्यांनी नमूद केलं.
बिडकीन औद्योगिक क्षेत्राचे प्रकल्प व्यवस्थापक अरुण डुबे यांनीही या प्रकल्पातून होणाऱ्या रोजगारनिर्मितीबद्दल अधिक माहिती दिली.
या प्रकल्पामध्ये नऊ हजार एकशे बावीस कोटी पेक्षा जास्त गुंतवणूक आम्ही त्या इन्फ्रास्ट्रक्चर साठी केली आहे. ६० हजार कोटी इतकी गुंतवणूक आता निर्माण होत आहे त्या नवीन नवीन प्रकल्पामुळे. ज्याद्वारे जवळपास ३५ हजार ही प्रत्यक्ष रोजगार निर्माण होणार असून अप्रत्यक्ष रोजगार हा ७५ हजार निर्माण होणार आहे.
बिडकीन इथं झालेल्या या कार्यक्रमाला राज्याचे गृहनिर्माण मंत्री अतुल सावे, खासदार भागवत कराड उपस्थित होते.
****
दरम्यान, पुणे इथं राज्यातल्या ११ हजार २०० कोटींहून अधिक रुपये खर्चाच्या विविध प्रकल्पांचं उद्घाटन आणि लोकार्पणही पंतप्रधानांच्या हस्तेकाल झालं. पुण्यातल्या भिडे वाड्यात क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले स्मारकाचं भूमिपूजन, शिवाजीनगर ते स्वारगेट या भुयारी मेट्रो मार्गाचं लोकार्पण, स्वारगेट ते कात्रज या भुयारी मार्गाचं भुमिपूजन, तसंच सोलापूर विमानतळाचं उद्घाटन, यावेळी करण्यात आलं.
****
केंद्र सरकारच्या मेक इन इंडिया अभियानामुळे काल भारत उत्पादनाचं केंद्र बनला असून, प्रत्येक क्षेत्रातली निर्यात वाढली असल्याचं, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी म्हटलं आहे. आकाशवाणीवरच्या मन की बात या कार्यक्रमातून काल त्यांनी देशवासियांशी संवाद साधला. भंडारा जिल्ह्यातल्या पारंपरिक रेशीम उद्योगाचा उल्लेख पंतप्रधानांनी यावेळी केला. स्वच्छता ही सेवा, एक पेड माँ के नाम, कॅच द रेन अशा उपक्रमांना देशभरातून उत्स्फुर्त प्रतिसाद मिळत असल्याचं त्यांनी सांगितलं. मन की बातच्या प्रवासाला दहा वर्ष पूर्ण होत असल्याबद्दल पंतप्रधानांनी दूरदर्शन, प्रसारभारती तसंच आकाशवाणीशी जोडल्या गेलेल्या सर्वांची प्रशंसा केली.
दरम्यान, याबद्दल प्रसारभारतीचे अध्यक्ष नवनीत सहगल यांनी पंतप्रधानांचे आभार मानले आ��ेत. दूरदर्शन, आकाशवाणी आणि प्रसारभारती या तीन्ही संस्थांच्या कर्मचाऱ्यांसाठी पंतप्रधानांचे शब्द प्रेरणादायी आहेत, असं सहगल म्हणाले.
****
सातारा जिल्ह्यात पाटण तालुक्यातल्या काळोली इथं उभारण्यात आलेल्या लोकनेते बाळासाहेब देसाई बहुउद्देशीय कृषी संकुल तालुका बीज गुणन केंद्राच्या पहिल्या टप्प्याचं उद्घाटन काल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या हस्ते झालं. माती परीक्षण प्रयोगशाळा, धान्य आणि स्वच्छता प्रतवारी केंद्र, डाळ प्रक्रिया केंद्र, तेल घाणा केंद्र आणि भात प्रक्रिया केंद्राची त्यांनी पाहणी केली. पाटण इथल्या केंद्र पुरस्कृत अमृत नळ पाणी पुरवठा योजनेचं भूमिपूजन आणि मल्हारपेठ इथल्या लोकनेते बाळासाहेब देसाई ग्रामसचिवालयाच्या नूतनीकृत इमारतीचं लोकार्पणही काल मुख्यमंत्र्यांच्या हस्ते झालं.
****
शासकीय औद्योगिक संस्थांमधल्या तरुणींना स्वरक्षणाचं मोफत प्रशिक्षण देणार्या
‘हर घर दुर्गा’ अभियानाचा शुभारंभ आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला यांच्या हस्ते होणार आहे. कौशल्य विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढा यांनी ही माहिती दिली. मुंबईच्या कुर्ला इथल्या शासकीय औद्योगिक संस्थेत यासाठी आयोजित कार्यक्रमाला मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आणि अजित पवार यांची विशेष उपस्थिती असणार आहे.
****
ईडी, सीबीआयच्या माध्यमातून विरोधकांना अडकवणं हेच भाजपाचं धोरण असल्याची टीका, माजी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यांनी केली आहे. नागपूर जिल्ह्यात कळमेश्वर कडील तळ्याच्या पाळीवर उभारलेल्या छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या अश्वारूढ पुतळ्याचं उद्घाटन काल ठाकरे यांच्या हस्ते झालं, त्यावेळी ते बोलत होते. त्याआधी ठाकरे यांनी नागपुरातल्या पदाधिकाऱ्यांची बैठक घेतली.
****
आगामी विधानसभा निवडणुकीनंतर राज्यात महाविकास आघाडीचं सरकार येईल, असा दावा विधानसभेचे विरोधी पक्षनेते विजय वडेट्टीवार यांनी केला आहे. गडचिरोली जिल्ह्यात अहेरी इथं काँग्रेस मेळाव्यात ते काल बोलत होते. यावेळी त्यांनी सरकारच्या लडाकी बहिण योजनेवर टीका केली.
****
या बातम्या आकाशवाणीच्या छत्रपती संभाजीनगर केंद्रावरुन देत आहोत
****
माझी वसुंधरा अभियानाच्या चौथ्या टप्प्यात छत्रपती संभाजीनगर महानगरपालिकेला सर्वोत्तम कामगिरी करणाऱ्या महापालिकेचा पुरस्कार देऊन गौरवण्यात आलं आहे. घनकचरा, वृ��्षारोपण, शहराचं वाढतं प्रदूषण कमी करण्यासाठी महापालिकेने केलेल्या कामाची दखल घेत हा पुरस्कार मिळाला असून, दीड कोटी रुपयांचं बक्षिस मिळालं आहे.
****
संविधान हातात घेऊन फिरणं म्हणजे संविधान वाचवणं नव्हे, असं प्रतिपादन वंचित बहुजन आघाडीच्या राष्ट्रीय नेत्या अंजली आंबेडकर यांनी केलं आहे. छत्रपती संभाजीनगर इथं फुले-आंबेडकर विद्वत सभा आयोजित संविधान जागर साहित्य संमेलनाच्या उद्घाटन प्रसंगी त्या काल बोलत होत्या. काँग्रेस आणि भाजप या एकाच नाण्याच्या दोन बाजू असून, संविधान बदलणारे कोण, आणि वाचवणारे कोण, याबाबत आपण गांभीर्याने विचार करण्याची गरज त्यांनी व्यक्त केली. कार्यक्रमाच्या सुरुवातीला क्रांती चौक परिसरातून संविधान सन्मान रॅली काढण्यात आली.
****
नांदेड जिल्ह्यात नेरली इथं दूषित पाण्यामुळे उद्भवलेली परिस्थिती आता नियंत्रणात आली आहे. या ठिकाणी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनल करणवाल यांनी तात्काळ भेट देऊन आवश्यक त्या सूचना दिल्या. आरोग्य विभागाकडून गावात सर्वेक्षण केलं जात आहे. नागरिकांनी पाणी गाळून, उकळून प्यावं, मळमळ, उलटी, जुलाब यासारखी लक्षणे दिसताच तात्काळ आरोग्य कर्मचारी आणि आरोग्य उपकेंद्राकडे संपर्क साधण्याचं आवाहन जिल्हा परिषदेच्या आरोग्य अधिकारी डॉ. संगीता देशमुख यांनी केलं आहे.
****
हिंगोली जिल्ह्यात कळमनुरी तालुक्यातल्या पार्डी मोड इथं भदंत महास्थवीर चंद्रमणी विपश्यना केंद्राचं भूमिपूजन काल झालं. पूज्य भदंत खेमोधम्मा, पूज्य भदंत उपगुप्त महाथेरो, पूज्य भदंत डॉ. सत्यपाल, कळमनुरी चे आमदार संतोष बांगर यावेळी उपस्थित होते. जगात शांतता प्रस्थापित करण्यासाठी विपश्यना उपयुक्त असल्याचं मत भदंत उपगुप्त महाथेरो यांनी यावेळी व्यक्त केलं.
****
स्वच्छता ही सेवा अभियानाअंतर्गत परभणी इथं सारंग स्वामी विद्यालयातल्या विद्यार्थ्यांनी काल स्वच्छता मोहीम राबवली. तसंच विद्यार्थ्यांनी परिसरातून जनजागृती रॅली काढून नागरिकांचे लक्ष वेधून स्वच्छतेचा संदेश दिला. यासोबतच जेवणापूर्वी हात धुण्याचे प्रात्यक्षिक आणि वृक्षारोपण आदी कार्यक्रम घे��्यात आले.
****
हवामान
मराठवाड्यात बीड, लातूर आणि धाराशिव या जिल्ह्यांना आज पावसाचा यलो अलर्ट जारी करण्यात आला असून, या जिल्ह्यांमध्ये वादळी वार्यासह पावसाची शक्यता हवामान विभागाने व्यक्त केली आहे.
****
0 notes
Text
मेवाड़ यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को बनाएगी आत्मनिर्भर, प्रदेश भर में खोलेगी स्किल डिवेलपमेंट सेंटर
मेवाड़ यूनिवर्सिटी देश की ऐसी पहली यूनिवर्सिटी होगी जो राजस्थान के सभी जिलों में अपने व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र खोलेगी। इसके लिए बुधवार को यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित मीटिंग में संबंधित सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों (पॉलीटेक्निक, आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज, औद्योगिक इकाईयों, बिल्डिंग मालिकों, माध्यमिक विद्यालयों, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी), राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मीटिंग में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग एवं कौशल विकास व्यावसायिक प्रशिक्षण संकाय के डीन ए. आर यादव ने बताया कि इन सेंटरों को खोल���े से जहां एक ओर समाज में बेरोजगारी की समस्या दूर होगी वहीं यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अश��क कुमार गदिया का युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का विजन पूरा होगा। सेंटर में 10 वीं पास या समकक्ष से ऊपर विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे, जिन्हें एनसीवीईटी द्वारा प्रमाणित विभिन्न पाठ्यक्रमों में एक्सपर्ट द्वारा आईटी, उत्पादन, माइन्स, एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल, हेंडीक्रॉफ्ट समेत 25 सेक्टरों में स्किल डिवेलपमेंट में कम अवधि (3 से 12 माह) की ट्रेनिंग कराई जाएगी। यह ट्रेनिंग पाकर स्टूडेंट्स न केवल प्राइवेट सेक्टर में नौकरी हासिल कर सकेंगे बल्कि स्वयं का रोजगार भी शुरू कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जो शिक्षण संस्थाएं अपने यहां सेंटर खुलवाने के लिए इच्छुक है। वह यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई ईमेल आईडी [email protected] और मोबाइल नंबर 8882441640 पर सम्पर्क कर सकती है।
EducationUpdate #ApplyNow #NaacAccreditedUniversity #MewarUniversity #KnowledgeToWisdom #Cuet2024 #TopUniversityInRajasthan #BestUniversityInRajasthan #SkillDevelopment #YouthEmpowerment #EmploymentOpportunities #VocationalTraining #SkillIndia #JobCreation #EducationForAll #TechEducation #FutureSkills #Entrepreneurship #CSE
0 notes
Text
1930 के अकाल में पड़ी थी सिंदरी खाद कारखाने की नींव, जानें बर्बादी के कगार पर पहुंचने की इनसाइड स्टोरी, फिर आई बहार
धनबादः सिंदरी वासियों के लिए वह काला दिन बन कर आया जब 1992 में सिंदरी खाद कारखाने को बीमार घोषित कर दिया गया। बाद में औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (बीआईएफआर) ने 2001 में इसे बंद करने की सिफारिश की थी। फिर वह दिन भी आ गया जब 31 दिसंबर 2002 को बंद हो गया। पीडीआइएल के गेट में ताला लटक गया। तब प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों को वीएसएस के तहत सेवानिवृत्त कर दिया गया था, जिनकी संख्या 2000 से भी ज्यादा थी। इसका कारण ये दिया गया कि प्लांट से खास लाभ नहीं हो पा रहा है। हालांकि इससे काफी सारे लोगों का जीवन प्रभावित हुआ और हर साल इस दिन के पास आने के साथ कारखाने से जुड़े लोगों में टीस भर आती है। 1930 के दशक में बंगाल में अकाल से पड़ी थी कारखाने की नींव इस कारखाने की नींव 1930 के दशक में बंगाल में अकाल से पड़ी थी। माना जाता है कि उस दौरान लाखों लोगों की जानें गईं, जबकि बहुत सारे परिवार दर-बदर हो गए। तब तत्कालीन ब्रिटिश राज में अकाल के कारणों की जांच करते हुए माना गया कि देश के भीतर अनाज की पैदावार बढ़ाने के लिए आधुनिक खेती की जरूरत है। इसके लिए खेती के यंत्रों में सुधार के अलावा खाद बनाने पर भी जोर दिया गया। 1951 में शुरू हुआ था सिंदरी खाद कारखाना में उत्पादन सिंदरी खाद कारखाना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर लिखी गई पुस्तक ‘सागा आफ सिंदरी’ के अनुसार तब खाद बनाने के लिए कोयले और पानी की उपलब्धता जरूरी थी। सिंदरी में दामो��र नदी का पानी था और उससे सटे हुए इलाके झरिया में कोयले का भंडार था। यही देखते हुए सिंदरी में खाद प्लांट बनाने का फैसला ले लिया गया।1951 में कारखाना से उत्पादन शुरू हुआ। मार्च 1952 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सिंदरी खाद कारखाने का उद्घाटन करते हुए अमोनियम सल्फेट नामक रासायनिक उर्वरक को किसानों के नाम किया था, जिसके साथ ही खेती-किसानी एक नए क्रांतिकारी मोड़ पर था। सिंदरी में पहला उर्वरक प्लांट खुला था। जो देश में हरित क्रांति की ओर पहला कदम था। 1970 तक लाभ में, फिर घाटे की शुरुआत सिंदरी उर्वरक संयंत्र 1967-68 तक और फिर 1969-70 तक लगातार लाभ में रहा। लेकिन आधुनिकीकरण के बावजूद, फैक्ट्री रेटेड (प्राप्य) क्षमता से अधिक होने के बाद भी लाभ बरकरार नहीं रख सकी। इसका मुख्य कारण कंपनी का अवैज्ञानिक विभाजन, उच्च उत्पादन लागत और उर्वरकों की तुलनात्मक रूप से कम बिक्री कीमत रहा। इसके अलावा बढ़ता वेतन बिल और उच्च रखरखाव व्यय भी घाटे का मुख्य कारण बना। पौधों की उम्र बढ़ने और कम विशिष्टताओं-गुणवत्ता वाले बड़े बुनियादी ढांचे की लागत वाले कच्चे माल की उपलब्धता को देखते हुए भारत सरकार ने सितंबर 2002 में कारखाने के संचालन को बंद करने का निर्णय लिया। 31 दिसंबर 2002 को कारखाना बंद हो गया। तब सच में सिंदरी की सुंदरता खत्म हो गई थी। हर्ल कंपनी ने संभाली कारखाने की बागडोर 2002 से बंद पड़ी सिंदरी खाद कारखाने को एक बार फिर से चालू कराने की कवायद 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) की आधारशीला रखी गईं।इसी आधारशीला के बाद 2 दशक के बाद फिर से बहार लौटी नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन हुआ शुरू ये उर्वरक संयंत्र कोल इंडिया लिमिटेड और एनटीपीसी का संयुक्त उपक्रम है और इसके पुनर्निर्माण पर लगभग 8 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। हालांकि, शुरुआत में इसका बजट 62 सौ करोड़ रुपये तय किया गया था, लेकिन कोविड 19 के चलते निर्माण कार्य में हुई देरी की वजह से लागत बढ़ गई है। इस संयंत्र से प्रतिदिन 2250 मीट्रिक टन अमोनिया और 3850 टन यूरिया का उत्पादन किया जा रहा है। यहां से उत्पादित होने वाला यूरिया नीम कोटेड कृषि के लिए इसे आदर्श उर्वरक माना जाता है। http://dlvr.it/T0rSTb
0 notes
Text
संस्कृति विवि के 55 विद्यार्थियों को बजाज मोटर्स में मिली नौकरी
संस्कृति विवि के 55 विद्यार्थियों को बजाज मोटर्स में मिली नौकरी
संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को आटो कंपोनेंट के लिए फोर्जिंग और कास्टिंग का काम करने वाली विश्वविख्यात कंपनी बजाज मोटर्स ने अपने यहां नौकरी दी है। कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट के तहत लंबी चयन प्रक्रिया अपनाकर मैकेनिकल डिप्लोमा के 55 विद्यार्थियों का चयन किया है। कंपनी से आए एचआर विभाग के राजबहादुर, दीपक कुमार ने बताया कि सितंबर 1986 में बजाज मोटर्स ने ऑटो कंपोनेंट्स के लिए फोर्जिंग और कास्टिंग के पिछड़े एकीकरण के साथ एक मशीनिंग इकाई के रूप में शुरुआत की और 1989 में अपना व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया। तब से बजाज मोटर्स लिमिटेड ने प्रतिबद्धता और अद्वितीय गुणवत्ता के कारण अपना प्रमुख स्थान पाया है। बजाज मोटर्स मशीनीकृत घटकों, असेंबल किए गए घटकों, फोर्जिंग घटकों, कास्टिंग घटकों और निर्यात घटकों के गुणवत्ता आपूर्तिकर्ता के रूप में प्रसिद्ध है, जो सभी वाहन खंडों को पूरा करता है जिसमें दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, भारी उपकरण और विदेशी और घरेलू बाजारों के लिए औद्योगिक उत्पाद शामिल हैं। संस्कृति प्लेसमेंट सेल की वरिष्ठ प्रबंधक सुश्री अनुजा गुप्ता, सहायक चंद्रकांत त्रिपाठी ने बताया कि त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया के बाद कंपनी ने मैकेनिकल डिप्लोमा के छात्र आदित्य शर्मा, अजीत सिंह, अमीर हमजा, आमिर खान, अनुज कुमार, चेतराम, दीपक, धर्वेंद्र कुमार, दुष्यंत, गौरव, गौरव दो, हेमराज, जसवीर, कन्हैया लाल पांडे, करन, क्रिशन, क्रिश्न कुमार, लाखन शर्मा, लोकेंद्र सिंह, लक्ष्मण, मोहन, मोहन शर्मा, मोनू, निखिल गुप्ता, परषुराम पांडे, पवन, पिंटू गोला, प्रशांत, प्रशांत कुमार, प्रथम सिंह, प्रवीन कुमार, पुनीत, पुष्मेंद्र शर्मा, राधे श्याम, राहुल चाहर, राहुल सिंह, रामदयाल, रामवीर, ऋषी देव, ऋषिराज सिंह, सचिन कुमार, सत्यप्रकाश, सौरभ धनगर, शिवकुमार, सीता राम, सोनू, सूरज, सुभाषचंद्र, सुमित कुमार, सुनील, उत्तम सिंह, वेदराम, विकास, विष्णु सिंह को चयनित किया है। संस्कृति विवि की सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने इस मौके पर कहा कि विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जा रही है। यही वजह है कि ये विद्यार्थी कंपनियों की आवश्यकताओं पर खरे उतर रहे हैं। उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे विवि से निकलकर बड़ी-बड़ी कंपनियों में रोजगार पा रहे छात्र-छात्राएं विवि का नाम तो ऊंचा कर ही रहे हैं साथ ही कंपनियों को भी आगे ले जाने में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं।
Read the full article
0 notes