#ऐसा ही कहते हैं दारू पीने वाले’
Explore tagged Tumblr posts
Text
मंत्री TS सिंहदेव का बड़ा बयान: ‘अगर शराबबंदी हुई तो कांग्रेस को वोट नहीं देंगे, ऐसा ही कहते हैं दारू पीने वाले’
मंत्री TS सिंहदेव का बड़ा बयान : गरियाबंद : शराबबंदी पर छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। एक कार्यक्रम में शामिल होने गरियाबंद पुहंचे सिंहदेव ने कहा कि उनके पहचान वाले शराब पीते हैं। कहते हैं कि अगर शराबबंदी हुई तो कांग्रेस को आगामी चुनाव में वोट नहीं देंगे। मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में आदिवासी विकासखण्ड को छोड़कर बाकी जगह शराबबंदी करने…
View On WordPress
#‘अगर#Daru Band Hua To Congress ko Vote Nahi denge#एक्सक्लूसिव#ऐसा#ऐसा ही कहते हैं दारू पीने वाले’#कहते#का#कांग्रेस#को#तो#दारू#देंगे#नहीं#पीने#बड़ा#बयान:#मंत्री#मंत्री TS सिंहदेव#मंत्री TS सिंहदेव का बड़ा बयान: ‘अगर शराबबंदी हुई तो कांग्रेस को वोट नहीं देंगे#वाले#वोट#शराबबंदी#सिंहदेव#ही#हुई#है
0 notes
Link
बिहार के अररिया जिले में जोगबनी नाम की एक जगह है। जब से बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगा है, तब से ही जोगबनी में कुछ बेहद दिलचस्प नजारे दिखने लगे हैं। असल में जोगबनी बिलकुल भारत-नेपाल सीमा पर है। दोनों मित्र देश हैं, लिहाजा बॉर्डर खुला ही रहता है और दोनों देश के लोग आराम से दूसरी तरफ आ-जा सकते हैं।
आने-जाने वाले इन लोगों में बड़ी संख्या शराबियों की भी है। बिहार में शराब पीना और शराब पीकर दाखिल होना, दोनों ही अपराध हैं, लेकिन नेपाल में ऐसा नहीं है। जोगबनी में रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए नेपाल का इतना नजदीक होना किसी मौके जैसा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि ��ई बार तो ऐसा होता है कि शराबी जोगबनी से सटी नेपाली सीमा में पहुंचकर जब शराब पीते हैं तो सीमा पर तैनात SSB और पुलिस के जवानों को जानबूझकर दिखा-दिखा कर पीते हैं।
बिहार पुलिस के जो जवान प्रदेश में किसी को भी शराब पीने के आरोप में हजारों का जुर्माना और सालों की कैद करवा सकते हैं, वो जोगबनी के इन शराबियों के आगे बेबस नजर आते हैं। वजह ये कि शराबी भले ही उनसे बमुश्किल 100 मीटर की दूरी पर होते हैं, लेकिन तकनीकी रूप से वे नेपाल की सीमा में पी रहे होते हैं, जहां शराब पीना कोई अपराध नहीं है। लोग बताते हैं कि शराबी अक्सर पुलिस वालों को वहीं से चीखते हुए बता भी देते हैं कि वो नशा उतरने के बाद ही वापस बिहार में दाखिल होंगे।
ये दिलचस्प और हास्यास्पद नजारे इन दिनों बंद हैं, क्योंकि कोरोना के चलते भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह से बंद है। अब जोगबनी और इसके आस-पास रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए इन दिनों खुलकर शराब पीना मुश्किल हो गया है, लेकिन शराब आज भी इन लोगों को आसानी से मिल जाती है, जितनी बिहार के बाकी लोगों को मिल जाती है।
बिहार में जब शराबबंदी लागू हुई थी, तब महिलाओं ने नाच-गाकर सरकार के इस कदम का स्वागत किया था।
अररिया के ही रहने वाले कृष्णा मिश्रा बताते हैं, ‘नेपाल बॉर्डर खुला था तो इधर के कई लोग पीने के लिए वहां जाते थे। बिहार में शराबबंदी के बाद नेपाली इलाकों में शराब की बिक्री बेहद तेज हुई है और वहां शराब की कई बंद पड़ी फैक्टरी दोबारा शुरू हो गई हैं। इन दिनों बॉर्डर बंद है तो लोग उधर नहीं जा रहे, लेकिन बिहार में शराब का ‘होम डिलीवरी सिस्टम’ आज भी पूरी तरह से काम कर रहा है।’
कृष्णा जिसे ‘होम डिलिवरी सिस्टम’ बता रहे हैं, वही अब पूरे बिहार में शराब की व्यवस्था बन चुकी है। नीतीश सरकार ने साल 2016 में कानून बनाकर शराब के निर्माण, वितरण, परिवहन, संग्रह, भंडार, खरीद, बिक्री या उपभोग को दंडनीय अपराध तो बना दिया, लेकिन ये कानून सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गया। हकीकत में शराब बिहार के कोने-कोने में आज भी सहज उपलब्ध है और इसकी तस्करी करने वाले ग्राहकों को उनके घर पर ही शराब पहुंचा दिया करते हैं।
बिहार के वो गांव, जो ‘डायन’ और ‘मां’ दोनों कहलाने वाली कोसी का जहर पीने को मजबूर हैं
स्थानीय लोग बताते हैं कि शराब पर प्रतिबंध लगने के बाद गांव-गांव में देसी शराब बनने की प्रक्रिया भी तेज हुई है और शराब से इतर अन्य नशों के कारोबार में भी तेजी आई है। फरबीसगंज के रहने वाले शौकत अंसारी कहते हैं, ‘केमिस्ट की दुकान पर बिकने वाली नशे की दवाइयां, कफ सिरप और अन्य नशीले पदार्थ बिहार में अब तेजी से बिक रहे हैं। इसके लिए सीधे-सीधे सिर्फ शराबबंदी को ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन शराब बंद होने से ऐसे नशों में तेजी जरूर आई है।’
बिहार में शराब बंद होने के चलते प्रदेश सरकार को प्रति वर्ष 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राजस्व हानि हो रही है। इस फैसले को लागू करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि राजस्व को होने वाले नुकसान की भरपाई अन्य जरियों से कर ली जाएगी, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि ऐसा हो नहीं सका। शराबबंदी से अपराध में कमी आने के जो कयास लगाए गए थे, उस आधार पर भी शराबबंदी एक कामयाब कदम नजर नहीं आता।
हालांकि, प्रदेश में कई लोग यह जरूर मानते हैं कि शराब पर प्रतिबंध लगने से घरेलू हिंसा के मामले कुछ हद तक कम हुए हैं और कई गरीब परिवारों में कुछ पैसे भी बचने लगे हैं। इस तर्क को नकारने वालों की संख्या भी कम नहीं हैं, जो कहते हैं कि अवैध शराब की सहज उपलब्धता इस फैसले के मकदस पर पानी फेर रही है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि शराब पर प्रतिबंध लगने के बाद गांव-गांव में देसी शराब बनने की प्रक्रिया भी तेज हुई है और शराब से इतर अन्य नशों के कारोबार में भी तेजी आई है।
शराबबंदी का फैसला कितना कामयाब रहा, इसकी जांच ऐसे भी की जा सकती है कि इन चुनावों में यह मुद्दा कितना अहम है। सत्ताधारी पक्ष के लोग खुद इस शराबबंदी पर ज्यादा चर्चा करने से बचते नजर आ रहे हैं। नीतीश सरकार के सहयोगी और बिहार के बड़े नेता जीतन राम मांझी खुद भी हाल ही में यह बयान दे चुके हैं कि शराबबंदी कानून ने प्रदेश में सिर्फ गरीबों को ही परेशान किया है। उन्होंने कहा है कि इस कानून के लागू होने के बाद गरीबों, दलितों और आदिवासियों का उत्पीड़न हुआ है, जबकि शराब माफिया आज भी खुले आम घूम रहे हैं। इन लोगों पर पुलिस हाथ डालने से डरती है।
जीतन राम मांझी की बातों का समर्थन आंकड़े भी करते हैं। इस कानून के लागू होने के साल भर के भीतर ही प्रदेश में करीब चार लाख छापे पड़े थे, जिनमें करीब 70 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन लोगों में कोई भी बड़े तस्कर शामिल नहीं थे और ये आम जनता के बीच के ही लोग थे, जो तस्करों द्वारा लाई जा रही शराब का सेवन करते हुए पकड़े गए थे।
शराबबंदी का फैसला बिहार में इस हद तक असफल रहा है कि आम लोगों से जब यह पूछो कि शराबबंदी का चुनावों पर क्या असर होगा, तो जवाब मिलता है, ‘शराबबंदी हुई होती तब तो इस मुद्दे का चुनाव पर असर होता। शराब बंद ही कहां हुई है। हर गली हर मोहल्ले में शराब मिल रही है। पहले तो ठेके तक जाकर लेनी होती थी, अब तो घर में ही डिलीवर हो जाती है। हां, ये थोड़ी महंगी जरूर हो गई है।’
इस सब के बावजूद भी बिहार के तमाम नेता ये जरूर मानते हैं कि शराबबंदी का फैसला नीतिगत स्तर पर गलत नहीं था। इसका इस लागू ठीक तरह से नहीं किया जा सका, जिसके चलते बिहार में तस्करी बढ़ी है और शराब आसानी से उपलब्ध है।
नीतीश के धुर विरोधी और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव भी शराबबंदी के फैसले को नीतिगत तौर पर गलत नहीं बता रहे हैं। वे ��ीतीश सरकार पर शराब माफियाओं को बढ़ावा देने का आरोप भले ही लगा रहे हैं, लेकिन शराबबंदी के फैसले को वे सही ही बता रहे हैं, क्योंकि इस फैसले के लागू होते हुए वे खुद सरकार का हिस्सा थे और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री थे। यही कारण है कि नई सरकार बनने के बाद क्या इस कानून को वापस लिया जाएगा, इस सवाल पर तेजस्वी भी कोई जवाब देने से बच रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्��र ऍप डाउनलोड करें
If the law had stopped alcohol, then it would have had an impact in elections, now home is delivered.
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TKg0bW via IFTTT
0 notes
Text
पेट साफ करने के आसान घरेलू तरीके – Pet Saaf Karne Ke Upay
New Post has been published on http://healingawerness.com/getting-healthy/getting-healthy-women/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%98%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%82/
पेट साफ करने के आसान घरेलू तरीके – Pet Saaf Karne Ke Upay
Nripendra Balmiki November 30, 2018
क्या आप भी लगातार पेट की समस्याओं से परेशान हैं? पेट में जलन, गैस, एसिडिटी और पेट ठीक से साफ न होने जैसी तकलीफें आपका पीछा नहीं छोड़ रही हैं? अगर ऐसा है, तो यह लेख आपकी इन सभी समस्याओं का हल है। शरीर की कई गंभीर बीमारियों की वजह पेट साफ न होना है। बदलती जीवनशैली में यह समस्या आम है और इससे हर उम्र के लोग प्रभावित हो सकते हैं। गलत खान-पान, पानी की कमी, भोजन के समय में बदलाव आदि इसके सबसे अहम कारण हैं।
इस लेख में हम आपको पेट साफ करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपको जल्द राहत दिलाएंगे। आइए, सबसे पहले जानते हैं कि अगर पेट साफ हो, तो क्या-क्या फायदे होते हैं।
पेट साफ होने के फायदे
पाचन तंत्र में गड़बड़ी से हमारी पूरी दिनचर्या प्रभावित हो सकती है। हम किसी काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते और बार-बार शौचालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। वहीं, अगर आपका पेट ठीक से साफ है, तो आप स्वस्थ्य जिंदगी का आनंद ले पाएंगे। निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से जानिए पेट साफ होने के फायदों के बारे में।
बीमारियों से रोकथाम : अगर आपका पेट ठीक से साफ हो जाता है, तो पेट दर्द, जलन, खट्टी डकारें, सिर दर्द व गैस जैसी समस्याओं से छुटकारा मि�� जाता है। वहीं, अगर आप अपने पेट के प्रति लापरवाह हैं, तो शरीर में कई बीमारियां प्रवेश कर सकती हैं (1)।
मजबूत पाचन तंत्र : पाचन तंत्र को मजबूत रखने के लिए पेट का साफ रहना जरूरी है, वरना शरीर को ठीक से पोषण नहीं मिल पाएगा। स्वस्थ पाचन तंत्र भोजन ग्रहण करने से लेकर मल-मूत्र निकासी की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाता है (1)।
स्वस्थ दिनचर्या : कहते हैं कि अगर आपका पेट साफ है, तो आपका पूरा दिन स्वस्थ गुजरेगा। आप किसी भी काम को पूरे जोश के साथ करेंगे। आप विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों का भी आनंद ले पाएंगे।
काम पर ध्यान : घर हो या दफ्तर अगर पेट साफ नहीं है, तो आप अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। गैस और पेट में दर्द के कारण शरीर सुस्त पड़ जाता है। सिर में भी दर्द तक हो सकता है। वहीं, अगर आपका पेट साफ है, तो आप अपने काम पर पूरी तरह ध्यान दे पाएंगे। आपका मानसिक संतुलन बना रहेगा (2)।
बढ़ाता है ऊर्जा : पेट ठीक से साफ होने का मतलब है कि आपका पाचन तंत्र मजबूत है। सही प्रकार से मल-मूत्र की निकासी से शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं, जिससे शरीर में ऊर्जा का प्रवाह तेज हो जाता है।
आर्थिक चपत से छुटकारा : यह कब्ज का मरीज ही बता सकता है कि उसे दवा-दारू का कितना खर्च उठाना पड़ता है। पेट साफ रखने के लिए लोग न जाने कौन-कौन से आधुनिक उपायों का सहारा लेते हैं, जो आपके आर्थिक भार को बढ़ाते चले जाते हैं। अगर आपका पेट साफ है, तो आपको इन चक्करों में पड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पेट साफ होने के फायदों के बाद जानिए पेट साफ करने के घरेलू उपायों के बारे में।
पेट साफ करने के घरेलू उपाय
Shutterstock
पेट साफ करने के कई घरेलू उपाय मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। ये उपाय काफी सरल और कम खर्चीले हैं, जिनका प्रयोग आप आसानी से कर सकते हैं। निम्नलिखित बिंदुओं की मदद से जानें पेट साफ करने के घरेलू नुस्खों के बारे में, जानिए ये किस प्रकार आपको लाभ पहुंचा सकते हैं।
1. नींबू पानी
पेट साफ करने की दवा के रूप में आप नींबू पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। पाचन तंत्र को ठीक रखने के लिए नींबू एक रामबाण उपाय है। इसका इस्तेमाल कर आप पेट की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। नींबू को ‘प्यूरीफायर’ भी कहा जाता है। नींबू में पाए जाने वाले औषधीय तत्व शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करते हैं। रोजाना नींबू पानी का सेवन आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है। नीचे जानिए नींबू से कैसे करें पेट साफ।
सामग्री
आधे नींबू का रस
ठंडा या गुनगुना पानी
कैसे करें इस्तेमाल
एक गिलास ठंडे या गुनगुने पानी में आधा नींबू का रस मिला लें और उसे रोज सुबह उठने के बाद व सोने से पहले लें।
आप पानी ठंडा या हल्का गर्म इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे गर्म पानी ज्यादा असरदार होता है।
कैसे है लाभदायक
नींबू का पानी पीने से आपका पाचन तंत्र ठीक से काम करेगा। यह एक सिट्रस फल है, जो पेट के विषैले तत्वों को बेअसर कर देता है। नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है। शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने के लिए नींबू एक कारगर नुस्खा है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल आपके लिए काफी फायदेमंद होगा (3)।
2. अदरक
Shutterstock
नींबू के अलावा अदरक भी पेट साफ करने में कारगर है। अदरक गुणों से भरपूर होता है, जो शरीर से जुड़ी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। पेट साफ करने के लिए आप अदरक प्रयोग में ला सकते हैं।
सामग्री
अदरक (आवश्यकता अनुसार)
साफ पानी (आधा लीटर)
कैसे करें इस्तेमाल
पेट साफ रखने के लिए आप अदरक की थोड़ी मात्रा का सीधे सेवन कर सकते हैं।
इसके अलावा, गर्म पानी के साथ अदरक का रस मिलाकर सुबह उठने के बाद और सोने के पहले ले सकते हैं।
अदरक का पानी बनाने के लिए आप आधे लीटर पानी में एक चम्मच अदरक का रस मिला लें और उसे गर्म करें।
पानी को थोड़ा गुनगुना होने दें और फिर चाय की तरह पिएं।
कैसे है लाभदायक
यह प्रक्रिया आपके पाचन तंत्र को मजबूत बनाने का काम करेगी। इससे आपको मल निकासी में काफी मदद मिलेगी। अदरक बहुत ही गुणकारी होता है, आप इसका इस्तेमाल भोजन बनाने में भी कर सकते हैं (4)।
3. अलसी के बीज
पेट साफ रखने के लिए अलसी के बीज भी काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं। जानिए, पेट साफ करने के लिए किस प्रकार करें अलसी का इस्तेमाल।
सामग्री
एक चम्मच अलसी का पाउडर
एक गिलास दूध
दही (एक छोटा कटोरा)
गर्म पानी (एक गिलास)
कैसे करें इस्तेमाल
आप अलसी के बीजों का पाउडर बना लें ।
एक गिलास दूध या गर्म पानी में एक चम्मच अलसी का पाउडर डालें।
सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध के साथ अलसी का सेवन करें।
आप अलसी पाउडर (10 ग्राम) को सुबह खाली पेट शहद (30-40 ग्राम) के साथ भी ले सकते हैं।
कैसे है लाभदायक
अलसी के बीज ओमेगा 3, फाइबर और फैटी एसिड से भरपूर होते हैं। यह पाचन तंत्र को मजबूत और आंतों को स्वस्थ्य रखता है। आप पेट साफ करने के लिए यहां बताए गए अलसी घरेलू नुस्खों को प्रयोग में ला सकते हैं (5)।
4. सेब
पेट साफ रखने के घरेलू उपायों के अंतर्गत आप सेब का सेवन करें। सेब पेट के लिए काफी फायदेमंद होता है, जो आपको कब्ज की समस्या से निजात दिला सकता है।
सामग्री
रोज कम से कम एक सेब
बनाने की विधि / कैसे करें इस्तेमाल
आप सेब को सीधे या अन्य फलों के साथ सलाद बनाकर भी खा सकते हैं।
आप सेब का जूस निकालकर भी उसका सेवन कर सकते हैं।
कैसे है लाभदायक
सेब एक ग���णकारी फल है, जिसमें प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम व फाइबर जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। सेब में मौजूद पेक्टिन एक खास तत्व है जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करता है। पेट की समस्या से बचे रहने के लिए आप सेब को अपने भोजन में जरूर शामिल करें (6)।
5. दही
Shutterstock
पेट को साफ करने की दवा के रूप में आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। कब्ज की समस्या के दौरान इसका सेवन काफी फायदेमंद माना गया है। नीचे जानिए किस प्रकार करें दही का इस्तेमाल ।
सामग्री :
दही ( एक छोटा कटोरा)
कैसे करें इस्तेमाल
दही का सेवन आप सीधे कर सकते हैं, या
भोजन के साथ ले सकते हैं।
कैसे है लाभदायक
दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स आंतों को साफ और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं (7) ।
6. सेब का सिरका
पेट साफ करने के घरेलू उपायों में आप सेब के सिरके का इस्तेमाल करें। सेब के सिरके में मौजूद तत्व कब्ज की समस्या से निजात दिला सकते हैं।
सामग्री
सेब के टुकड़े (जार का एक तिहाई)
दो चम्मच चीनी
कैसे करें इस्तेमाल
सेब के टुकड़े को एक जार (1 लीटर) में डाल दें।
अब चीनी को एक कप पानी में घोल लें और जार में डाल दें।
जार को ढककर 3-5 हफ्तों के लिए छोड़ दें।
इसके बाद घोल को कपडे़ की मदद से अच्छी तरह छान लें।
अब जार को साफ कर घोल को वापस उसी में डाल दें और 3-4 हफ्तों के लिए छोड़ दें।
आप गर्म पानी में एक चम्मच सेब का सिरका घोलकर सोने से पहले पिएं। जब तक समस्या ठीक न हो जाए यह प्रक्रिया जारी रखें।
कैसे है लाभकारी
सेब का सिरका पाचन तंत्र को मजबूत रखने और आंतों की सफाई के लिए एक कारगर पेट साफ करने का तरीका है। यह शरीर से विषैले पदार्थों को निकालकर इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है (8)।
7. कच्ची सब्जियों क�� जूस
आप पेट साफ करने के घरेलू उपचार के रूप में कच्ची सब्जियों का जूस पी सकते हैं। कच्ची सब्जियां स्वास्थ्य के लिए लाभदायक मानी जाती हैं। पाचन तंत्र को मजबूत बनाए रखने में ये सब्जियां काफी अहम भूमिका निभाती हैं।
सामग्री
कच्ची सब्जी ( गाजर, चुकंदर, करेला, ब्रोकोली, पालक आदि) आवश्यकतानुसार
कैसे करें इस्तेमाल
कच्ची सब्जियों को साफ पानी में धोकर उसे छोटा-छोटा काट लें।
अब इन्हें ग्राइंडर में थोड़े-से पानी के साथ मिलाकर जूस बना लें।
आप इन सब्जियों का जूस प्रतिदिन ले सकते हैं।
कैसे है लाभदायक
पालक, पत्ता गोभी, ब्रोकोली जैसी हरी सब्जियों में फाइबर के साथ-साथ विटामिन-सी, विटामिन-के और फोलेट काफी मात्रा में पाया जाता है। करेला कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जो पेट साफ रखने में काफी मदद करेगा। सब्जियां पाचन तंत्र और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करती हैं (9)।
8. समुद्री नमक
Shutterstock
पेट साफ रखने के घरेलू उपायों में आप समुद्री नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। समुद्री नमक पेट साफ करने और कब्ज को दूर करने में मदद करता है।
सामग्री
समुद्री नमक (एक चौथाई चम्मच)
गर्म पानी ( एक गिलास)
कैसे करें इस्तेमाल
आप इसका इस्तेमाल गर्म पानी के साथ कर सकते हैं।
गर्म पानी में थोड़ा समुद्री नमक मिलाकर पीने से काफी फायदा मिलेगा।
कैसे है लाभदायक
गर्म पानी के साथ समुद्री नमक लेने से शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल आते हैं। यह पाचन तंत्र को ठीक रखता है। पेट साफ करने के लिए आप इसका सेवन कर सकते हैं (10)।
9. घृतकुमारी (एलोवेरा)
पेट की समस्या से निजात पाने के लिए आप घृतकुमारी (एलोवेरा) को प्रयोग में ला सकते हैं। घृतकुमारी एक हर्बल औषधी है, जिसका इस्तेमाल कर आप कई शारीरिक समस्याओं पर काबू पा सकते हैं।
सामग्री
एलोवेरा जेल (दो चम्मच)
बनाने की विधि / कैसे करें इस्तेमाल
जूस बनाने के लिए आप एलोवेरा की ऊपरी परत को चाकू की मदद से हटा दें।
अब बचे हुए भाग को जूसर की मदद से साफ पानी (एक कप) मिलाकर जूस बना लें।
अब इस तरल को अच्छी तरह छान लें।
इससे एलोवेरा जूस बनाकर सुबह खाली पेट ले सकते हैं।
एलोवेरा पेट साफ करने का घरेलू उपाय है। यह पेट को साफ करने के साथ-साथ चेहरे पर चमक भी बढ़ाता है। एलोवेरा एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन गुणों से भरपूर होता है। एलोवेरा के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल कर पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं (11)।
10. बेकिंग सोडा
पेट साफ करने के तरीकों में आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पेट साफ करने का एक कारगर तरीका है, जिसका प्रयोग आप घर पर ही कर सकते हैं। नीचे जानिए किस प्रकार करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल।
सामग्री
आधा चम्मच बेकिंग सोडा
गर्म पानी (एक गिलास)
बनाने की विधि / कैसे करें इस्तेमाल
आधा चम्मच बेकिंग सोडा एक गिलास गर्म पानी में मिलाएं।
रोज सुबह खाली पेट इस पानी को पिएं।
कैसे है लाभदायक
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल काफी लंबे समय से एंटासिड के रूप में किया जा रहा है, जो पेट के एसिड को कम करने में मदद करता है। कब्ज की समस्या के दौरान आप इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर कर सकते हैं (12)।
11. अरंडी का तेल
Shutterstock
अगर आप पेट साफ न होने की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक प्राकृतिक औषधी है, जो आपको कब्ज की समस्या से निजात दिलाने में मदद करेगा।
सामग्री
अरंडी का तेल (10 ml)
नींबू का रस (10 ml)
बनाने की विधि / कैसे करें इस्तेमाल
अरंडी के तेल को नींबू के रस के साथ मिला लें।
रोज सुबह खाली पेट इस मिश्रण का सेवन करें।
15-20 मिनट के बाद गर्म पानी पिएं।
पेट साफ करने का एक गुणकारी तरीका है अरंडी का तेल। पेट जल्दी साफ करने के घरेलू नुस्खों में इसे गिना जाता है। अरंडी के तेल में रिसिनोलेस नामक एसिड (Ricinoleci Acid) पाया जाता है, जो पेट से विषैले पदार्थों को बाहर निकाल आतों को साफ करने में मदद करता है (13)।
12. लाल मिर्च
पेट साफ करने के लिए आप लाल मिर्च का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसे पेट साफ करने के सबसे कारगर तरीकों में गिना जाता है।
सामग्री
लाल मिर्च का पाउडर (चम्मच का एक चौथाई)
दो चम्मच नींबू का रस
दो चम्मच शहद
गर्म पानी (एक गिलास)
बनाने की विधि / कैसे करें इस्तेमाल
एक गिलास गर्म पानी में मिर्च पाउडर के साथ नींबू का रस व शहद अच्छी तरह मिलाएं।
मिश्रण को दिन में 6-12 बार लें।
लगभग 10 दिन तक इस प्रक्रिया को जारी रखें।
इस दौरान भारी भोजन का सेवन न करें।
इस प्रकार लाल मिर्च का सेवन पाचन तंत्र में सुधार लाने में काफी मदद करता है। लाल मिर्च में विटामिन-ए, विटामिन-ई, विटामिन-सी, विटामिन-बी 6, विटामिन-के, पोटेशियम आदि तत्व मौजूद होते हैं। कब्ज क�� दिनों में यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा (14)।
13. शहद
पेट साफ करने के घरेलू नुस्खों में आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद पूर्ण रूप से प्राकृतिक है, जो शरीर के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। सर्दी-जुकाम से लेकर पेट साफ करने तक में शहद कारगर है।
सामग्री
दो चम्मच शहद
दो चम्मच सेब का सिरका
गर्म पानी (एक गिलास)
बनाने की विधि / कैसे करें इस्तेमाल
आप शहद को हल्के गर्म पानी के साथ सुबह उठने के बाद ले सकते हैं।
इसके अलावा आप गर्म पानी में दो चम्मच शहद और सेब का सिरका भी मिलाकर ले सकते हैं।
कैसे है लाभदायक
शहद का इस प्रकार इस्तेमाल शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। यह चीनी का एक गुणकारी विकल्प हैं। शहद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी व एंटीबायोटिक गुणों से परिपूर्ण होता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में यह काफी मददगार माना गया है। शहद आंत संबंधी बीमारियों को भी दूर करने का काम करता है (15)।
14. अजवाइन
पेट साफ करने की दवा के रूप में आप अजवाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अजवाइन पेट के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।
सामग्री
एक चम्मच अजवाइन पाउडर
एक चम्मच जीरा पाउडर
आधा चम्मच अदरक पाउडर
कैसे करें इस्तेमाल
उपरोक्त सामग्री को ठीक से मिला लें।
रोज सुबह-शाम इस मिश्रण को हल्के गर्म पानी के साथ लें।
आप चाहें तो भोजन के बाद अजवाइन की कुछ मात्रा सीधे ले सकते हैं।
अजवाइन में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल, एंटीवायरल, कार्मिनेटिव व एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे गुण होते हैं। पेट की समस्याय से निजात पाने के लिए आप अजवाइन का इस प्रकार इस्तेमाल कर सकते हैं (16)।
15. त्रिफला
Shutterstock
पेट साफ करने के घरेलू नुस्खे के रूप में आप त्रिफला चूर्ण का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेट की समस्या को दूर करने के लिए त्रिफला का इस्तेमाल काफी लंबे समय से किया जा रहा है।
सामग्री
एक चम्मच त्रिफला चूर्ण
गर्म दूध या फिर गर्म पानी
कैसे करें इस्तेमाल
आप त्रिफला चूर्ण रात में सोने से पहले ले सकते हैं।
एक चम्मच चूर्ण फांकने के बाद आप हल्का गर्म पानी या दूध पी लें।
त्रिफला चूर्ण पेट साफ करने का उपाय है, जो पाचन तंत्र को ठीक करने में मदद करता है। त्रिफला में गैलिक एसिड, चेबुलैजिक एसिड और चेबुलिनिक एसिड पाए जाते हैं। कब्ज जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए इसे एक असरदार आयुर्वेदिक दवा माना गया है। इसका सेवन रात में सोने से पहले करें (17)।
16. तुलसी
तुलसी को जड़ी-बूटियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त है। आप पेट साफ करने के लिए तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
थोड़े-से तुलसी के पत्ते
शहद (1 चम्मच )
गर्म पानी (एक गिलास)
नींबू का रस (आधा चम्मच)
बनाने की विधि / कैसे करें इस्तेमाल
आप तुलसी के पत्तों (10-15) को खाली पेट सुबह-सुबह चबा सकते हैं।
तुलसी के रस (आधा चम्मच) के साथ थोड़ा शहद (1 चम्मच) मिलाकर ले सकते हैं।
एक गिलास गर्म पानी में तुलसी की 5-6 पत्तियां डालकर पी सकते हैं।
या फिर आप तुलसी की चाय बनाकर ले सकते हैं। इसके लिए तुलसी की 5-6 पत्तियों को आधे कप पानी में मध्यम आंच पर उबालें ( 5-8 मिनट)। अब उसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस डाल दें और धीरे-धीरे पिएं।
कैसे है लाभदायक
तुलसी एक हर्बल औषधी है, जो शरीर से जुड़ी कई समस्याओं से निजात दिलाती है। पेट साफ करने के तरीके के रूप में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। तुलसी में एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी गुण, एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं। तुलसी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है ज��ससे पाचन तंत्र ठीक बना रहता है (18)।
17. नारियल का तेल/पानी
पेट साफ रखने के लिए आप नारियल का तेल या नारियल के पानी का सेवन कर सकते हैं। नारियल का पानी भी पाचन तंत्र को संतुलित रखने में काफी अहम भूमिका अदा करता है। पेट की समस्या के लिए आप नारियल का पानी नियमित रूप से जरूर पिएं। नारियल का पानी आप सुबह खाली पेट पी सकते हैं।
सामग्री
दो चम्मच नारियल का तेल
नींबू का रस (चम्मच का एक चौथाई) या दही (1 चम्मच)
नारियल पानी
कैसे करें इस्तेमाल
पेट साफ करने के लिए आप दो-दो चम्मच नारियल तेल दिनभर में 14 बार लें।
यह प्रक्रिया सात दिन तक जारी रखें।
आप नारियल तेल के साथ नींबू का रस या दही मिलाकर भी ले सकते हैं।
इसके अलावा, आप पेट साफ रखने के लिए रोजाना नारियल का पानी भी पी सकते हैं। रोज एक नारियल का पानी पर्याप्त है।
कैसे है लाभदायक
नारियल का पानी भी बहुत गुणकारी होता है, यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और पेट शांत रखता है। वहीं नारियल का तेल मेटाबॉलिज्म को मजबूत करता है, जिससे भोजन को पचाने में काफी ज्यादा मदद मिलती है। इसमें फैटी एसिड पाया जाता है, जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर कर देता है। नारियल का तेल एंटीऑक्सीडेंट स्थिति में सुधार लाता है, जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है (19)।
18. फाइबर युक्त फल
पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए आप फाइबर युक्त फलों का सेवन कर सकते हैं। ये फल शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे भोजन ग्रहण करने से लेकर मल-मूत्र निकासी की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती है। सेब, केला, संतरे व स्ट्रॉबेरी जैसे फलों में अत्यधिक फाइबर पाया जाता है।
सामग्री
फाइबर युक्त फल (आवश्यकतानुसार)
कैसे करें इस्तेमाल
पहले आप फलों को साफ पानी से धो लें।
फलों को आप ऐसे ही खा सकते हैं या फिर फ्रूट सलाद भी बना सकते हैं।
कैसे है लाभदायक
फाइबर युक्त फल भोजन पचाने और आंतों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। पाचन तंत्र मजबूत रहने से आपका पेट साफ रहेगा, और आप पेट संबंधी दिक्कतों से बचे रहेंगे (20)।
उपरोक्त पेट साफ करने के घरेलू नुस्खों के अलावा जानिए पेट साफ करने के कुछ अन्य उपाय ।
पेट साफ करने के लिए कुछ और उपाय
भरपूर मात्रा में पानी : शरीर में पानी की कमी के कारण कई परेशानियां खड़ी हो जाती हैं, इसलिए रोजाना भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए। सुबह उठकर दो गिलास पानी और सोने से पहले एक गिलास पानी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। ध्यान रहे कि भोजन के तुरंत बाद पानी न पिएं। पानी पीने की प्रक्रिया दिन भर जारी रखें (21)।
व्यायाम : पेट की समस्या से बचने के लिए आप रोजाना व्यायाम करें। व्यायाम करने से आपके शरीर की आंतरिक संरचना ठीक से काम करेगी। भोजन पचाने के लिए शरीर का हिलना-डुलना बहुत जरूरी है। रोजाना पैदल चलना और दौड़ना शरीर के लिए काफी जरूरी है। (22)।
भोजन पर नियंत्रण : पेट साफ रखने के लिए आप अपने भोजन पर नियंत्रण रखना शुरू करें। सुबह के नाश्ते में जूस या फलों को स्थान दें। रात में अल्पाहार लें और नियमित रूप से पानी व फलों का सेवन करें। अगर आप कब्ज जैसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो देर से पचने वाली चीजों से परहेज करें (23)।
योगासन : कब्ज से छुटकारा पाने के लिए आप योगासन का सहारा ले सकते हैं। ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, कटिचक्रासन, त्रिकोणासन, पश्चिमोत्तानासन, उत्तरासन व सेतु बंधासन पेट साफ करने के कारगर आसन माने गए हैं। ये आसन आतंरिक संचरना और पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करते हैं (24)।
वमन विधि : आप पेट साफ रखने के तरीकों के रूप में वमन विधि प्रयोग में ला सकते हैं। पाचन तंत्र को सुचारू रूप से चलाने और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का यह एक सटीक और कारगर तरीका है। इसे करने के लिए आप सुबह उठते ही पेट भरकर पानी पी लें और दो उंगलियों को गले में डालकर पानी को पेट से बाहर निकालें। यह लगभग उल्टी करने जैसा है, लेकिन इसमें आपको स्वयं बल लगाना पड़ता है। ऐसा करने से आपकी खाद्य नली से लेकर आंतें तक साफ हो जाती है। इस विधि का प्रयोग बच्चों से न करवाएं और अगर आप भी पहली बार कर रहे हैं, तो किसी योग्य ट्रेनर की देखरेख में ही करें (25)।
हिंग का इस्तेमाल : हिंग भी पेट के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। इसका प्रयोग अक्सर भोजन बनाने में किया जाता है। अगर आप पेट साफ न होने की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप हिंग का प्रयोग अपने भोजन में शुरू कर दें। आप सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी के साथ चुटकी भर हिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हिंग भोजन पचाने में मदद करता है और शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है (26)।
रुबर्ब : पेट साफ करने की दवा की दवा के रूप में आप रूबर्ब का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक गुणकारी पौधा है, जिसका इस्तेमाल लंबे समय से भोजन और दवा के रूप में किया जा रहा है। यह दिखने में पालक की तरह होता है, जिसकी एक लंबी डंठल होती है। रूबर्ब की डंठल औषधी गुणों से भरपूर होती है। आप इसे बारीक काटकर सॉस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। दस्त, कब्ज, गैस और अन्य पेट संबंधी परेशानियों के निवारण के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं (27)।
रखें उपवास : अगर आप कब्ज की समस्या से ज्यादा परेशान हैं, तो आप एक या दो दिन का उपवास रख सकते हैं। इस दौरान, आप सिर्फ फल और जूस का सेवन करें। ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। ऐसा करने से आपके शरीर से जहरीले और अपच पदार्थ बाहर निकल आएंगे। शरीर को डीटॉक्सीफाई करने का यह एक कारगर तरीका है (28)।
नोट : अगर आप किसी गंभीर शारीरिक समस्या से ग्रसित हैं तो उपरोक्त घरेलू उपायों को अपनाने से पहले उच्च रक्तचाप विशेषज्ञ से सलाह मशविरा जरूर करे लें।
इस लेख में बताए गए पेट साफ करने के घरेलू नुस्खों का चुनाव कर आप पेट साफ न होने की गंभीर समस्या से निजात पात सकते हैं। ध्यान रहे आप जो भी खाते-पीते हैं, उसका असर आपके शरीर पर होता है। पेट साफ करने के लिए आप सुविधानुसार उपरोक्त विधियों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं। इसके बावजूद, पेट की दिक्कत कम नहीं होती है, तो आप डॉक्टर से अपनी जांच ��रवाएं।
Feedback
×
How can we improve it?
This article contains incorrect information.
This article doesn’t have the information I’m looking for.
×
How helpful was it?
This article changed my life!
This article was informative.
The following two tabs change content below.
Latest posts by Nripendra Balmiki (see all)
Nripendra Balmiki
संबंधित आलेख
अरंडी के तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान – Castor Oil (Arandi ka Tel) Benefits, Uses and Side Effects in Hindi
न सिर्फ बालो के लिए और त्वचा के लिए, बल्कि सेहत के लिए भी अरंडी के तेल के कई फायदे है। (Castor Oil Benefits in Hindi) कब्ज़, आर्थराइटिस, किडनी समस्या जैसे और भी बोहोत सारे अरंडी के तेल के फायदे और उपयोग जानने के लिए पढ़े ये लेख…
गोरा होने की 10 सबसे अच्छी क्रीम – Gore Hone ki 10 Sabse Acche Cream – 10 Best Fairness Creams in Hindi
गोरे होने के लिए लोग बहुत कुछ करते है| यहां इस लेख में हम गोरा होने की 10 सबसे अच्छी क्रीम (Gora Hone ki 10 Sabse Acche Cream) के बारे में बात करेंगे जो आपके त्वचा के रंग को निखारने में मदद कर सकता है|
मासिक धर्म में देरी? सही समय पर पीरियड्स लाने के घरेलू उपाय – Periods Lane Ke Gharelu Upay in Hindi
क्या आप मासिक धर्म में देरी (Periods Problem in Hindi) के समस्या से गुजर रहे है? तो जानिए इस समस्या का कारण और कुछ अनोखे घरेलु उपाय जो आपके पीरियड्स को नियमित करने में सहायता करता है…
झाइयां हटाने के लिए सबसे अच्छे क्रीम – Jhaiya Hatane Ke Best Creams – Wrinkle Removal Creams in Hindi
अगर आपका चेहरा झाइयों से भरा हुआ है तो इस लेख में हैं हम आपके लिए लाये है झाइयां हटाने के लिए 10 सबसे अच्छे क्रीम (Pigmentation Creams in Hindi) जो आपके झाइयों को दूर करके आपको एक खूबसूरत त्वचा पाने में मदद कर सकता है…
मधुमेह (डायबिटीज, शुगर) के लक्षण, इलाज और घरेलु उपचार – Diabetes (Madhumeh, Sugar) Symptoms, Treatments and Home Remedies in Hindi
मधुमेह (Diabetes) के लक्षण, कारण, इलाज, प्रकार और कुछ घरेलु उपचार जानने के लिए पढ़िए ये लेख। ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने का तरीका, डायबिटीज में क्या खाये और क्या न खाये, इस रोग से कैसे बचा जा सकता है और भी बोहोत कुछ…
Source: https://www.stylecraze.com/hindi/pet-saaf-karne-ke-gharelu-tarike-in-hindi/
0 notes